Monday, March 14, 2022

गांगुली ने चोटिल आकाश चोपड़ा से करवाई थी फील्डिंग, पूर्व बल्लेबाज ने सुनाया दर्द March 14, 2022 at 01:38AM

बेंगलुरु: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Aakash Chopra) में कमेंट्री कर रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने एक पुरानी कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि उन्हें एक बार फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। इसके बाद भी उस समय के भारतीय कप्तान ने उन्हें मैदान से बाहर नहीं जाने दिया था। यह घटना 2003-04 की है। भारतीय टीम उस समय टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मैच में आकाश चोपड़ा भी टीम का हिस्सा थे। मैच में सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करने के दौरान उनके टखने में चोट लगी थी। उन्हें काफी दर्द था और उन्होंने कप्तान सौरव गांगुली से बताया था कि मुझे दर्द हो रहा है। मैं मैदान से बाहर जाना चाहता हूं तो इस पर गांगुली ने कहा था कि तुझे क्या जरूरत है। आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में मंयक अग्रवाल को चोट लगने के बाद इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने आगे बताया कि गांगुली ने कहा था कि तुझे बाहर क्यों जाना है, तेरा तो यह आखिरी मैच है। भारत को उसके बाद वनडे सीरीज खेलनी थी और चोपड़ा उस टीम का हिस्सा नहीं थे। गांगुली ने उन्हें कहा था- तुमको वनडे नहीं खेलनी है और पाकिस्तान दौरा काफी समय के बाद है। तुम ठीक हो जाओगे, फील्डिंग करते रहो। आकाश चोपड़ा ने कप्तान की बात मानी मैदान से बाहर नहीं गए। आपको बता दें कि जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 241 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक बार भी कवर में शॉट नहीं खेला था। भारतीय टीम ने इस मैच की पहली पारी में 705 रन बनाए थे। अब में यह मैच ड्रॉ रहा था।

अनस्टॉपेबल अश्विन, ऑफ स्पिनर ने विकेट लेने के मामले में एक और दिग्गज को पछाड़ा March 14, 2022 at 12:55AM

बेंगलुरु: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर () ने टेस्ट क्रिकेट में एक और खास मुकाम हासिल कर लिया है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेल रही है। मैच की तीसरे दिन अश्विन ने पहले सेशन में भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पिच पर सेट हो चुके कुसल मेंडिस को आउट किया। उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंप किया। मेंडिस ने 60 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली। यह टेस्ट में अश्विन का 439वां विकेट था। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट मैचों में लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका का दिग्गज तेज गेंदबाज की बराबरी कर ली। श्रीलंका के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजया डी सिल्वा भी अश्विन का शिकार बने। 4 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने हनुमा विहारी के साथ में कैच थमा दिया। धनंजया का विकेट लेने के साथ ही अश्विन के मामले में स्टेन से आगे निकल गए। स्टेन के नाम 93 टेस्ट में 439 विकेट थे। उन्होंने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। अश्विन अपने 86वें टेस्ट मैच में उनसे आगे निकल गए। हालांकि, औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में स्टेन अश्विन से बेहतर हैं। स्टेन ने 22.95 की औसत और 42.3 की स्ट्राइक रेट से 439 विकेट लिए थे। वहीं अश्विन ने 24.2 की औसत और 52.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। स्टेन को पीछे छोड़ते ही अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट (Most Test Wickets) लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। 133 मैच के करियर में मुरली ने 800 विकेट लिए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न का नाम है। 145 टेस्ट खेलने वाले वॉर्न ने 708 विकेट लिए थे।

श्रेयस अय्यर को मिला शानदार खेल का इनाम, चुने गए फरवरी के बेस्ट क्रिकेटर March 14, 2022 at 12:52AM

नई दिल्ली: भारत के उदयमान बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फरवरी माह के लिए दुनिया का बेस्ट मेल क्रिकेटर चुना गया है। महिला क्रिकेट में इस खिताब के लिए न्यूजीलैंड की एमिला केर का नाम फाइनल किया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी हर माह सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स के नाम की घोषणा करता है। श्रेयस अय्यर इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की घरेलू सीरीज में उनका बल्ला खूब बोला। इस अवॉर्ड को लिए उन्हें यूएई के बल्लेबाज वृत्या अरविंद और नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरे से टक्कर मिल रही थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए फाइनल वनडे में श्रेयस अय्यर ने मैच विनिंग 80 रन बनाए थे। इससे पहले श्रीलका के विरुद्ध फाइनल टी-20 में 16 गेंद में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी भी हमेशा याद रखी जाएगी। तीन मैच की टी-20 सीरीज के हर मैच में उनके बल्ले से पचासा निकला था, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजा गया। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी एमिला केर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उनकी लेग स्पिन अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनती है, लेकिन अब उनके बल्ले ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एमिला ने इस अवॉर्ड के लिए भारत की ही दो खिलाड़ियों को पछाड़ा है। कप्तान मिताली राज और दीप्ति शर्मा को भी आईसीसी ने नॉमिनेट किया था।

विराट कोहली के साथ जबरन सेल्फी लेना पड़ा भारी, पुलिस ने फैंस को किया गिरफ्तार March 13, 2022 at 11:42PM

बेंगलुरु: भारत और श्रीलंका के बीच जारी डे-नाइट टेस्ट (IND vs SL Day Night Test) के दौरान मैदान पर पहुंचकर (Selfie With ) के साथ सेल्फी लेना फैंस को भारी पड़ा है। पुलिस ने 4 प्रशंसकों को बेंगलुरु में अपने पसंदीदा स्टार के साथ सेल्फी लेने के लिए सुरक्षा घेरे का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ कब्बन पार्क थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी में एक कालाबुरागी से और अन्य बेंगलुरु से अदालत के समक्ष पेश किए जाएंगे। उन पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। रविवार रात करीब सवा दस बजे क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए आरोपी युवक अचानक विराट कोहली की ओर भागे। विराट हालांकि ने अपने प्रशंसकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके दुस्साहस ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया। यह घटना भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई। कब्बन पार्क पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया। आरोपितों में दो नाबालिग बताए जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर के लिए बेंगलुरु दूसरा घर है, क्योंकि उनकी इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह होम ग्राउंड है। इस तरह RCB के लिए खेलते हुए बेंगलुरु में प्रशंसकों का विराट के साथ एक विशेष बंधन रहा है।

महिला वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पहली बार किया परास्त March 13, 2022 at 09:11PM

हैमिल्टन: सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 104 रन की पारी भी पाकिस्तान के काम नहीं आ सकी जिससे उसे पदार्पण करने वाली बांग्लादेशी टीम ने सोमवार को 9 रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। जीत के लिए 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमीन ने पाकिस्तान को तेज शुरूआत करायी और पहले विकेट के लिए नाहिदा खान (43 रन) के साथ 91 रन की भागीदारी निभाने के बाद बिस्माह मरूफ (31 रन) के साथ भी 64 रन साझेदारी की। अमीन की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तानी टीम लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी और उसने दो विकेट पर 183 रन बना लिए थे। लेकिन फाहिमा खातून (38 रन देकर तीन विकेट) ने जल्दी जल्दी तीन विकेट झटककर मैच का रूख ही बदल दिया। पाकिस्तान ने महज पांच रन के अंदर अपने पांच बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर सात विकेट पर 188 रन हो गया। इसके बाद पूरी टीम नौ विकेट पर 225 रन ही बना सकी। खातून ने ओमेमा सोहेल (10), आलिया रियाज (शून्य) और फातिमा सना (शून्य) के विकेट चटकाये जबकि रूमाना अहमद ने निदा डार (शून्य) को आउट किया जिसके बाद शतक जड़ने वाली अमीन रन आउट हो गयीं और पाकिस्तान की उम्मीद भी समाप्त हो गयी। पहली बार महिला विश्व कप में खेल रही बांग्लादेश की टीम को अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था जबकि पाकिस्तान को अपने चौथे मैच में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी। साथ ही यह पाकिस्तान की महिला विश्व कप में लगातार 18वीं हार है। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने फरगना होक की 71 रन की पारी तथा शर्मिन अख्तर (44) और कप्तान निगार सुल्ताना (46) के उपयोगी योगदान से सात विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाया। फरगना ने तीसरे विकेट के लिए सुल्ताना के साथ 96 रन की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश के स्कोर की नींव रखी जिससे टीम ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ने बांग्लादेश को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी शुरूआत करायी लेकिन जैसे ही स्पिनरों को लगाया गया, चीजें बदल गयी। निदा डार ने शमिमा सुल्ताना को आउट कर दिया। बायें हाथ की स्पिनर नशरा संधू और लेग स्पिनर गुलाम फातिमा ने फिर कसी गेंदबाजी की जिसके बाद ओमेमा सोहेल ने दूसरी सलामी बल्लेबाज को आउट कर 20वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 79 रन कर दिया। निगार सुल्ताना और होक अब मैदान पर थीं लेकिन उन्हें स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत हो रही थी। पर धीरे धीरे दोनों ने 73 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और 37वें ओवर तक बांग्लादेश को 150 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। होक ने 89 गेंद में अपना पचासा पूरा किया लेकिन निगार सुल्ताना 40वें ओवर में फातिमा सना की गेंद पर आउट हो गयीं। संधू ने फिर तेजी से तीन विकेट चटकाये जिसमें 47वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट शामिल थे। इससे बांग्लादेश की टीम अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सकी। संधू ने पहले रूमाना अहमद को 45वें ओवर में आउट किया। इसके बाद होक और फातिमा खातून को दो गेंद में पवेलियन भेजा जिससे बांग्लादेश की टीम अंतिम 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर केवल 59 रन ही जोड़ सकी।

Sunday, March 13, 2022

ऋषभ पंत का बल्ले से कमाल तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड March 13, 2022 at 02:33AM

बेंगलुरु: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के दूसरे दिन उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। पंत ने 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कपिल देव के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कपिल ने दिसंबर 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक के नाम है। जिन्होंने 21 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं भारत में सबसे कम गेंद पर हाफ सेंचुरी की बात करें तो शाहिद अफरीदी ने 2005 में बेंगलुरु में 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की थी। इयान बॉथम ने 1981 में 28 गेंद पर हाफ सेंचुरी बनाई थी। पंत हालांकि अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले पाए। वह 30 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर पांच विकेट पर 184 रन था। पंत ने कुल 156.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। भारत के पहले पारी में 252 रन के स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रन पर सिमट गई। मैच के पहले दिन उसने 6 विकेट पर 86 रन बनाए थे। और अगले दिन उसने अपने स्कोर में सिर्फ 23 रन और जोड़े। भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मोहाली टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे चल रही है।

पांच साल में पहली बार विराट कोहली को लगा इतना बड़ा 'झटका', बल्लेबाजी औसत पहुंचा 50 से नीचे March 13, 2022 at 02:24AM

बेंगलुरु: () का बल्ला उनसे बहुत ज्यादा ही रूठ गया है। दो साल से ज्यादा वक्त गुजर गया है जब कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान जब श्रीलंका के खिलाफ ( Test) बेंगलुरु में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए पहुंचे तो उम्मीद थी कि अपने इस दूसरे घर कहे जाने वाले एम. चिन्नास्वामी मैदान पर वह कुछ कमाल कर दिखाएंगे। लेकिन दोनों पारी में वह ऐसा नहीं कर सके। संयोग की बात यह रही कि कोहली दोनों पारियों में LBW हुए। दोनों बार गेंद नीची रही कोहली एक जैसा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। कोहली चूंकि टेस्ट में लंबे अर्से से बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं ऐसे में उनका औसत भी लगातार नीचे आ रहा है। और अब कोहली का बल्लेबाजी औसत 50 से भी कम हो गया है। अगस्त 2017 में कोलकाता के खिलाफ उनका औसत 50 से नीचे गया था। उसके बाद 40 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गया है। विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत अब 49.95 हो गया है। पांच साल में पहली बार कोहली का औसत इतना कम हुआ है। कैसे आउट हुए विराट बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने कोहली को विकेटों के सामने पकड़ लिया। कोहली बैकफुट पर गए और गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं उछली और जाकर उनके पैड से लगी। कोहली के चेहरे पर हताशा भरी मुस्कान थी। वह पहली पारी में भी इसी अंदाज में आउट हुए थे। यह गेंद लेग स्टंप पर टकरा रही थी। कोहली के 71वें शतक का इंतजार और लंबा होता जा रहा है।

India vs Sri Lanka: जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला को यूं अपने जाल में फंसाया March 13, 2022 at 01:52AM

बेंगलुरु: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने भारत में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने 10 ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को अपना पांचवां शिकार बनाया। उन्होंने थर्ड मैन का इलाका खाली छोड़ा। डिकवेला को रैंप शॉट बहुत पसंद है और बुमराह ने उन्हें यह खेलने के लिए इनवाइट किया। बुमराह ने शार्ट पिच बॉलिंग की। डिकवेला ने खाली पड़े थर्डमैन एरिया पर गेंद को खेलना चाहा। हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाए और गेंद उनके दस्तानों से लगते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास गई। भारत ने पहली पारी में श्रेयस अय्यर की धमाकेदार काउंटर-अटैक पारी की मदद से 252 का स्कोर खड़ा किया। गेंद बहुत टर्न हो रही थी लेकिन अय्यर और पंत ने रुककर खेलने के बजाए आक्रमण करके खेलना बेहतर विकल्प समझा। भारत के स्कोर के जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। पहले दिन लाइट्स में भारत ने कमला की तेज गेंदबाजी से दिल मोह लिया। बुमराह और मोहम्मद शमी ने लंकाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। बुमराह ने कुसल मेंडिस औोर लाहिरु थिरमने को आउट कर भारतीय टीम का खाता खोला। शमी ने भी दमिथ करुणारत्ने का विकेट लिया। एंजोले मैथ्यूज ने कुछ देर विकेट पर टिककर दिखाया कि अगर खुद को वक्त दिया जाए तो इस विकेट पर टिका जा सकता है। हालांकि बुमराह ने उन्हें आउट कर श्रीलंकाई संघर्ष को करारा झटका दिया। दूसरे दिन बुमराह को हालांकि इतना स्विंग नहीं मिल रहा था और ऐसे में उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया। दूसरे दिन उन्होंने लसिथ एमबुलदेनिया और डिकवेला को आउट कर पांच विकेट पूरे किए। भारत को पहली पारी में 143 रन की बड़ी बढ़त मिली।

होल्डर और बोनर ने वेस्टइंडीज को बचाया, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ March 12, 2022 at 09:52PM

सेंट जोंस: इंग्लैंड ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अंतिम दिन पारी घोषित करने का फैसला किया, पर वेस्टइंडीज () ने चार विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद पहला टेस्ट ड्रा करा लिया। इग्लैंड ने अंतिम दिन कप्तान (109 रन) के 24वें टेस्ट शतक के बाद दूसरी पारी लंच से पहले छह विकेट पर 349 रन पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को सपाट पिच पर 70 ओवर में जीत के लिये 286 रन का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज ने 67 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद और () ने 36 ओवर तक टिककर उसे मैच ड्रा कराने में मदद की। वेस्टइंडीज ने अंत तक चार विकेट पर 147 रन बनाये। बोनर 38 रन और होल्डर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। स्पिनर जैक लीच ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के तीन विकेट झटके। इस बीच काफी ड्रामा हुआ। 49वें ओवर में लीच की गेंद होल्डर के पैड पर लगी और उन्होंने अपील की, पर इंग्लैंड ने रिव्यू नहीं लिया। इंग्लैंड ने अपना अंतिम रिव्यू 53वें ओवर में लिया जब लीच को लगा कि गेंद होल्डर के बल्ले का किनारा छूकर विकेटकीपर के हाथों में गयी है। लेकिन यह रिव्यू खराब हो गया। 58वें ओवर में बोनर को क्रेग ओवरटन की गेंद पर पगबाधा आउट किया गया लेकिन बोनर ने रिव्यू लेने का फैसला किया। जिसके बाद अंपायर का फैसला बदल दिया गया और बोनर नाबाद रहे। इससे बोनर और होल्डर अंत तक डटे रहे दोनों ने 80 रन की नाबाद साझेदारी की। दोनों ने पहले पारी में भी 79 रन की भागीदारी निभायी थी। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के पहली पारी के 311 और छह विकेट पर 349 रन की घोषित दूसरी पारी के जवाब में 375 और चार विकेट पर 147 रन बनाये। इंग्लैंड ने सुबह दूसरी पारी एक विकेट पर 217 रन से शुरू की थी। जाक क्रॉली ने रात के स्कोर में चार रन जोड़कर 121 रन बनाये जबकि रूट ने 84 रन की पारी को शतक में तब्दील कर 109 रन बनाये। रूट ने आउट होने के दो ओवर बाद दूसरी पारी घोषित कर दी।

Video: बुमराह ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा अनोखा तिहरा शतक March 12, 2022 at 11:44PM

बेंगलुरु: दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए खौफ () ने श्रीलंका के खिलाफ जारी डे-नाइट टेस्ट (IND vs SL Day Night Test) में भी घातक बॉलिंग की। उन्होंने महज 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए मेहमान टीम को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 109 रनों पर ऑलआउट होने के लिए मजबूर कर दिया। पहली पारी में 252 रन बनाने वाले भारत ने 143 रन की बढ़त हासिल की। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 24 रन देकर पांच जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए। दूसरे दिन देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने 5.5 ओवर की बॉलिंग ही की। 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला को पंत के हाथों कैच आउट कराया। वह 38 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। यह बुमराह का पारी में 5वां विकेट रहा। यही नहीं, उनका यह इंटरनेशनल लेवल पर 300वां विकेट भी रहा। टेस्ट में उनके नाम 120 विकेट हो गए हैं, जबकि वनडे में 113 और टी-20 में 67 विकेट दर्ज हैं। रोचक बात यह है कि बुमराह के टेस्ट करियर का 8वां फाइव विकेट हॉल रहा, लेकिन भारत में यह सिर्फ पहला है। इससे पहले बुमराह के नाम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में दो-दो बार फाइव विकेट हॉल रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया में एक बार यह कमाल किया। तेज गेंदबाज के तौर पर यह श्रीलंका के खिलाफ किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था। उन्होंने 2015 में कोलंबो में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे। श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ तेजी गेंदबाजी (भारत) ऐसी है...
  • 5/24: जसप्रीत बुमराह, बेंगलुरु (2022)
  • 5/54: ईशांत शर्मा, कोलंबो (2015)
  • 5/72: वेंकटेश प्रसाद, कैंडी (2001)
  • 5/72: जहीर खान, मुंबई (2009)

World Cup में हरमन प्रीत-स्मृति मंधाना का कमाल:कोई क्रिकेट की लेडी सहवाग तो किसी की धुआंधार बल्लेबाजी और खूबसूरती की दीवानी दुनिया March 12, 2022 at 09:48PM

Saturday, March 12, 2022

स्मृति मंधना ने पहले अपनी बैटिंग से और इस प्यारी बात से जीता फैंस का दिल, हरमनप्रीत कौर के साथ साझा की प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी March 12, 2022 at 01:31AM

सडन पार्क: भारत ने महिला विश्व कप के अपने मुकाबले में वेस्टइंडीज को 155 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत में स्मृति मंधना और हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने शतक लगाए। और मैच के बाद इन्होंने दिल जीत लिया। स्मृति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत के साथ इस अवॉर्ड को साझा करने का फैसला किया। भारत ने शनिवार को सडन पार्क में खेले मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया। भारत का स्कोर एक समय पर तीन विकेट पर 78 रन था। 13.5 ओवरों बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। सलामी बल्लेबाज मंधना को ऐसे मौके पर हरमनप्रीत का साथ मिला। दोनों ने भारतीय पारी को मुश्किल से निकाला। दोनों ने एक बार पारी को संभालने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। नियमित अंतराल पर चौके लगते रहे और भारतीय पारी बड़े स्कोर की ओर बढ़ने लगी। 184 रन की भागीदारी अनुभवी बल्लेबाजों ने मिलकर 184 रन जोड़े। दोनों ने स्कोर को 78/3 से 43वें ओवर में 262 तर पहुंचाया। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधना ने 123 रन की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए। इस बीच हरमनप्रीत ने पारी को 300 के पार ले जाने का काम किया। उन्होंने 46वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। हम बराबर की भागीदार मैच के बाद मंधना ने कहा, 'मुझे लगता है कि सेंचुरी बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच न मिलना एक ऐसी चीज है जो खिलाड़ी होने के नाते मैं नहीं चाहूंगी। मुझे लगता है कि टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में हम दोनों ने बराबर भूमिका निभाई। तो मुझे लगता है कि यह अच्छा रहेगा कि हम इस ट्रॉफी को साझा करें और मुझे लगता है कि हम दोनों इसकी दावेदार हैं। हम अपनी गलतियों से सीखते हैं और यही कोशिश करते हैं कि उन्हें दोहराएं नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'बल्लेबाज होने के नाते हम रनों का पीछा करना और लक्ष्य सेट करना दोनों पसंद करते हैं। पिछली बार हम रनों का पीछा करते हुए हम जीत हासिल नहीं कर पाए। इसके लिए जरूरी है कि हम लय हासिल करें। हमारी ताकत अलग है। हम स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करती हैं और हमें रफ्तार भी पसंद है।'

RCB के कैप्टन बने फाफ डु प्लेसिस:मेगा ऑक्शन में टीम ने 7 करोड़ में खरीदा था, इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास March 12, 2022 at 01:13AM

BCCI कृपया ध्यान दे- मुश्किल हालात में है भारतीय क्रिकेट का यह भुला दिया गया हीरो सलीम दुरानी! March 12, 2022 at 12:35AM

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कमाल के ऑलराउंडर थे। 1971 में भारत ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी तो उसमें दुर्रानी की अहम भूमिका थी। दुर्रानी ने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स को आउट कर भारतीय टीम को न सिर्फ मैच में वापसी करवाई थी बल्कि जीत की राह भी तय की थी। लेकिन आज उनके हालात अच्छे नहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह बात सामने आई है कि जिसमें उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में दावा किया जा रहा है। सुनील गावस्कर ने कई बार कहा है कि वह सलीम दुर्रानी को सलीम अंकल ही कहा करते थे। भारतीय क्रिकेट में सलीम दुर्रानी को एक खास मुकाम हासिल है। मशहूर पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट किया है, '1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में सलीम दुर्रानी ने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स को आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया था। वाह, भारतीय क्रिकेट उन पर कितना निर्भर था। उनका परिवार उन्हें मिलने वाली पेंशन पर निर्भर है। आज वे जामनगर में एक किराए के घर में रहते हैं। वह एक भुला दिए गए आइकॉन है।' दुर्रानी एक जीनियस खिलाड़ी थे। वह गेंद और बल्ले दोनों से भारतीय टीम को जीत दिला सकते थे। वह उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल थे जो जरूरत पड़ने पर तेजी से बल्लेबाजी कर या फिर अहम विकेट निकालकर अपनी टीम की तरफ मैच का रुख मोड़ देते। अफागनिस्तान में पैदा हुए दुर्रानी उस वक्त के भारतीय क्रिकेटरों से अलग थे। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज दुर्रानी जब लय में होते तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण की भी धज्जियां उड़ा देते। उनकी छवि पब्लिक डिमांड पर छक्के लगाने की थी। उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले और इसमें 25.04 के औसत से 1202 रन बनाए। उन्होंने एक सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी लगाईं। उन्होंने 75 विकेट भी लिए और पारी में तीन बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया। कितनी पेंशन मिलती है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए सभी क्रिकेटर्स, जिन्होंने 25 टेस्ट से ज्यादा खेले हैं, को महीने की 50 हजार रुपये पेंशन देता है।

विमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल:वेस्टइंडीज को हराकर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, अब 16 मार्च को इंग्लैंड से मुकाबला March 11, 2022 at 11:49PM

क्रॉली और रूट ने बिगाड़ा वेस्टइंडीज का खेल, इंग्लैंड के लिए हार का खतरा टला March 11, 2022 at 09:42PM

सेंट जोंस: और () के बीच 193 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज () के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में 153 रन की बढत बना ली। सलामी बल्लेबाज क्रॉली और कप्तान रूट इंग्लैंड को चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में एक विकेट पर 217 रन पर ले गए । वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 375 रन बनाकर 64 रन की बढत ली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में एलेक्स लीस को तेज गेंदबाज ने दूसरी बार आउट किया। वह पहली पारी में चार रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह रन ही बना सके। क्रॉली खाता खोले बिना ही पहले ओवर में रोच का शिकार हो गए थे लेकिन डीआरएस के बाद फैसला बदल दिया गया। इसके बाद क्रॉली ने कोई मौका नहीं दिया और बेदाग पारी खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शतक पूरा किया। भारी बारिश और खराब मौसम के कारण इंग्लैंड की 64वीं पारी में खेल रोकना पड़ा। क्रॉली ने सपाट पिच पर 200 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये । दूसरे छोर पर रूट 158 गेंद में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट ने इस साल पहली बार 50 का स्कोर पार किया। उन्होंने इससे पहले 5 पारियों में 82 रन बनाए थे।

देखें वीडियो: लसिथ एमबुलदेनिया की पहली ही गेंद खेलते ही चूक गए रोहित शर्मा, निराश होकर लौटे पविलियन March 11, 2022 at 11:57PM

बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो उसे इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं रही होगी। पहले एक घंटे में ही मयंक अग्रवाल और कप्तान हो चुके थे। अग्रवाल जहां रन आउट हुए वहीं रोहित शर्मा को बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एमबुलदेनिया ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। रोहित शर्मा का विकेट बहुत बड़ा था। और श्रीलंका भी इसे समझता था। यह पारी का 10वां ओवर चल रहा था। रोहित शर्मा पहली बार लसिथ एमबुलदेनिया की गेंद खेल रहे थे। और यही उनके लिए आखिरी साबित हुई। गेद में थोड़ी सी फ्लाइट थी और रोहित ने कदम आगे निकाल कर उसे डिफेंस करने की कोशिश की। रोहित ने डिफेंस करते हुए मूल बात का ध्यान नहीं रखा। उनके हाथ हल्के नहीं थे। थोड़े से हार्ड हैंड से गए। गेंद ने रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लिया। धनजंय डि सिल्वा ने गली में आराम से एक अच्छा कैच लपका। विकेट पहले दिन से ही स्पिनर्स को मदद पहुंचा रही है। और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाएगा। भारत को पहले ही सेशन में दो बड़े झटके लग चुके हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज पविलियन लौट चुके हैं। रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन की पारी खेली। इससे पहले मयंक अग्रवाल अजीब तरीके से रन आउट होकर पविलियन लौटे। अग्रवाल के खिलाफ LBW की अपील हुई लेकिन अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया। इसके बाद वह रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन उसी प्रयास में रन आउट हो गए।

Friday, March 11, 2022

गुलाबी गेंद की क्या है चुनौतियां, टीम के धुरंधर पेसर जसप्रीत बुमराह से जानिए March 10, 2022 at 10:24PM

बेंगलुरु: भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह () ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेटरों को गुलाबी गेंद से टेस्ट (Pink Ball Test) खेलते समय मानसिक तौर पर सामंजस्य बैठाना होता है। हालांकि उन्होंने माना कि इसका कोई तय मानदंड नहीं है क्योंकि अब तक खेले गए दिन रात के तीनों टेस्ट में हालात अलग थे। भारत को श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से दिन-रात का टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेल चुकी है। बुमराह ने कहा कि गुलाबी गेंद के टेस्ट को लेकर अभी भी टीम सीखने की प्रक्रिया में है। उन्होंने मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर हमें हालात के अनुरूप तेजी से ढलना होगा। गुलाबी गेंद फील्डिंग के समय अलग लगी है। यह आपके अंदाज से पहले आप तक पहुंचती है। इसके साथ तालमेल बैठाना होता है।’ गुलाबी गेंद के बारे में कहा जाता है कि यह संध्याकाल में काफी स्विंग होती है। उस वक्त पर बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां काफी अधिक होती हैं। उन्होंने कहा, ‘दोपहर में भले ही स्विंग नहीं मिले लेकिन शाम को इससे स्विंग मिलेगी। यह सब छोटे-छोटे पहलू हैं।’ बुमराह ने कहा, ‘हमने गुलाबी गेंद से ज्यादा नहीं खेला है। जब भी खेला है तो हालात अलग रहे हैं तो कोई तय मानदंड नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी थोड़ा बहुत अनुभव है और जो फीडबैक मिला है, उसके आधार पर ही उन चीजों पर काम कर सकते हैं जो आपके नियंत्रण में हैं।’

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की फास्ट बॉलिंग को संवारेंगे लसिथ मलिंगा March 11, 2022 at 12:49AM

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स () ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज () को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) में टीम के तेज गेंदबाजी कोच (Malinga Fast Bowling Coach) बने हैं। इसके साथ ही फ्रैंचाइजी ने पैडी उपटन (Paddy Upton) को कोचिंग स्टाफ के साथ जोड़ा है। मलिंगा ने साल 2021 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लिया था। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए उन्होंने कुल 9 सीजन खेले और इसमें सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए। साल 2018 में वह मुंबई की टीम के गेंदबाजी मेंटॉर भी थे। इसी साल की शुरुआत मं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का तेज गेंदबाजी रणनीतिकार बनाया गया। रॉयल्स में मलिंगा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे। संगाकारा टीम के मुख्य कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। इसके साथ ही वह हाई-परफॉर्मेंस फास्ट-बोलिंग कोच स्टीफन जोन्स के साथ भी काम करेंगे। मलिंगा ने कहा, 'IPL में वापसी करना शानदार अनुभव है और राजस्थान रॉयल्स के साथ काम करना सम्मान की बात है। रॉयल्स एक ऐसी फ्रैंचाइजी है जिसने हमेशा युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया और तराशा है। हमारे पास जो तेज गेंदबाजी यूनिट है उसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं सभी तेज गेंदबाजों को उनके गेम-प्लान और उनके डेवलेपमेंट में मदद करने को लेकर आशांवित हूं। मैंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ कुछ बेहद खास यादें जोड़ी हैं और अब मैं रॉयल्स के साथ नए अनुभव और यादें बनाने को लेकर काफी उत्साहित हूं।' उपटन की रॉयल्स की टीम में वापसी हुई है। वह पहले 2013 से 2015 के बीच टीम के कोच थे। और फिर 2019 में वह टीम के साथ जुड़े। 2013 से 2015 के बीच टीम लगातार टॉप 4 में पहुंची। वह टीम के साथ शुरुआती चार सप्ताह तक होंगे और उसके बाद वह वर्चुअली टीम को मदद करेंगे।

भारतीय महिलाओं के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती:वर्ल्ड कप में आज तक विंडीज से नहीं हारी टीम इंडिया, जाने दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI March 11, 2022 at 01:32AM

India vs Sri Lanka: ‘गार्डन सिटी’ में गुलाबी गेंद से टेस्ट में नजरें कोहली के बल्ले पर March 10, 2022 at 09:04PM

बेंगलुरु: पिछले 28 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जमा सके () श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से गुलाबी गेंद ( Pink Ball Test) से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जब अपने आईपीएल मैदान (IND vs SL Bangalore) पर उतरेंगे तो नजरें उन्हीं के बल्ले पर रहेंगी। कोहली ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में गुलाबी गेंद टेस्ट में ही शतक (Virat Kohli Last Century) जमाया था । उन्होंने उस पारी में 136 रन बनाए थे। उसके बाद से भारतीय कप्तान 28 पारियां खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट शतक नहीं बना सके। उन्होंने छह बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया और सर्वोच्च स्कोर इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 79 रन था। अब वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लौट रहे हैं जिस पर उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल खेलती है। मैदान से वाकफियत होने का भी उन्हें फायदा मिलेगा। विश्व क्रिकेट में अपना अलग मुकाम बना चुके कोहली (Virat Kohli) जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनसे काफी अपेक्षायें होती हैं। मैदान से भीतर और बाहर अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से जूझ रहे कोहली की बीसीसीआई से ठनने और फिर वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने से उन पर दबाव बढ़ा है।श्रीलंका के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने हालांकि अपने मनचाहे मैदान पर वह बल्ले की खामोशी दूर कर सकते हैं। मोहाली टेस्ट में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। ऐसा नहीं है कि वह अच्छा खेल नहीं पा रहे। वह गेंद को बखूबी मार रहे हैं लेकिन जिस धाराप्रवाह अंदाज में वह खेलते हैं, वह नजर नहीं आ रहा और कई बार उनकी एकाग्रता भी भंग हो रही है। थकाऊ कार्यक्रम भी इसकी एक वजह हो सकता है और बढ़ती उम्र भी। क्रिकेट के मैदान से इतर विवादों का असर भी उनके प्रदर्शन पर पड़ा है। गुलाबी गेंद का टेस्ट होने पर अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) या फिट होकर लौटे हरफनमौला अक्षर पटेल (Axar Patel) को जयंत यादव (Jayant Yadav) की जगह उतारा जा सकता है। जयंत मोहाली में कुछ खास नहीं कर सके थे। श्रीलंकाई पारी की हालत खस्ता होने पर भी वह दोनों पारियों में कोई विकेट नहीं ले सके थे। अक्षर ने आखिरी बार गुलाबी गेंद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 11 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी की शुरूआत भी की थी । वैसे पिच पर घास होने पर सिराज बेहतर विकल्प होंगे। टीम में और बदलाव होने की उम्मीद कम है लेकिन देखना होगा कि क्या हनुमा विहारी को तीसरे नंबर पर फिर मौका मिलता है। कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि अभी तय नहीं है कि विहारी किस क्रम पर उतरेंगे। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम पहले ही भारत के सामने हर मामले में उन्नीस साबित हुई है और उसे तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की कमी भी खलेगी जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं। दुष्मंता चामीरा अंतिम एकादश में उनकी जगह ले सकते हैं। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी ताकि पहले मैच की तरह उन्हें शर्मनाक हार नहीं झेलनी पड़े। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अपनी आखिरी सीरीज में सिर्फ तेज गेंदबाज सुरंग लकमल ही चार से कम की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी कर सके हैं । बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। भारतीय टीम के लिए 2022 में अपनी धरती पर यह आखिरी टेस्ट है। मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में सात और टेस्ट खेले जाने हैं । टीम दो टेस्ट मैच खेलने बांग्लादेश जायेगी और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट के लिये 2023 में आएगी। इंग्लैंड दौरे पर बचा हुआ एक टेस्ट भी खेलना है । भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये ये सारे मैच जीतने होंगे। टीमें : भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, कोना भारत (विकेटकीपर), उमेश यादव, सौरभ कुमार, प्रियांक पांचाल श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, सुरंगा लखमल, लाहिरू थिरिमाने, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, पाथुम निसांका, जेफ्री वंडारसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने। मैच का समय : दोपहर दो बजे से।

पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार:महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने 6 रनों से हराया, भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले ही दे चुकी हैं मात March 10, 2022 at 11:00PM

महिला वर्ल्ड कप में फील्डर ने लिया एक और कमाल का कैच, पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक March 11, 2022 at 12:05AM

माउंट मॉनगनुई: महिला () में पाकिस्तान की टीम को एक हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के 9वें मैच में पाकिस्तान की महिला टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (PAKvSA) की महिला टीम से था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 223 रन बनाए। पाक टीम अंतिम ओवर में 217 रन पर आउट हो गई और उसे मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ी ने एक से बढ़कर एक कैच लिए हैं। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में फिर एक शानदार कैच (Best Catch) देखने को मिला। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। पहले गेंद पर डायना बैग ने दो रन लिए। () की दूसरी गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में मिड विकेट की तरफ चली गई। वहां कोई फील्डर नहीं था, लेकिन इस्माइल ने भागते हुए उस गेंद को लपक लिया। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर फातिमा रनआउट हो गईं और पाकिस्तान को मुकाबले में हार मिली। यह टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी जीत है। टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 32 रन से हराया था। वहीं, पाकिस्तान को अभी तक खेली गई सभी तीन मैचों में हार मिली है। 4 पॉइंट के साथ दक्षिण अफ्रीका टेबल में चौथे और पाकिस्तान अंतिम स्थान पर है। पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश को अभी तक टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिली है। इससे पहले लौरा वोल्वार्ड्ट और कप्तान सुने लुस की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 223 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए फातिमा सना और गुलाम फातिमा ने 3-3 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए मध्यक्रम में ओमैमा सोहैल ने 65 और निदा डार ने 55 रनों की पारी खेली। इसके बाद भी टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। शबनीम इस्माइल ने तीन विकेट लिए।

Thursday, March 10, 2022

अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है , वॉर्न के निधन पर बोले वॉर्नर March 10, 2022 at 12:54AM

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर () महान स्पिनर (Shane Warne) के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। वॉर्नर का चार मार्च को थाईलैंड के एक होटल में निधन () हो गया था। 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वॉर्नर ने कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न ( Death Update) नहीं रहे। वॉर्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम, जो इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है, को इस महान लेग स्पिनर के निधन पर काफी झटका लगा। उन्होंने कहा, 'अभी तक यकीन नहीं हो रहा है।' पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से कराची में खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'जब हमने पहली बार सुना तो लगा कि मजाक है।' वॉर्नर ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच के बाद घर जाएंगे। तीसरा टेस्ट मैच 25 मार्च से लाहौर में खेला जाएगा। वॉर्नर ने कहा चूंकि वह सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं इस वजह से वह लौट जाएंगे। वॉर्न का अंतिम संस्कार 30 मार्च को होगा और वॉर्नर ने कहा कि वह उसमें जरूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं वहां 100 प्रतिशत रहूंगा।' उन्होंने कहा, 'यह हर किसी के लिए भावुक लम्हा होगा। कई लोग अपनी ओर से सम्मान देने के लिए आएंगे। आप दुनियाभर से मिलने वाली श्रद्धांजलियों को देखें- उन्होंने अलग-अलग देशों से करोड़ो-करोड़ लोगों के दिल को छुआ है।' वॉर्नर ने कहा कि वह बड़ा होते समय वॉर्न उनके आइडियल थे। उन्होंने कहा, 'बचपन में मेरे कमरे की दीवार पर वॉर्न का पोस्टर था। मैं शेन वॉर्न जैसा बनना चाहता था।'

Pakistan vs Australia: रावलपिंडी से निराश डेविड वॉर्नर को कराची में बेहतर पिच की आस March 09, 2022 at 11:59PM

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ (Australia vs Pakistan) कराची में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पिच बेहतर होगी। रावलपिंडी में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ चार ही विकेट ले पाई थी। रावलपिंडी टेस्ट विकेट की बहुत आलोचना हुई थी। वॉर्नर ने गुरुवार को कहा, 'मैं सिर्फ एक ऐसा विकेट चाहता हूं जहां आप 20 मौके तैयार कर सके। ऐसी पिच दर्शकों के लिए उत्साही और मनोरंजक होगी।' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने माना था कि ड्रॉ मैच टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छे नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने रावलपिंडी की विकेट को 'डेड विकेट' बताया था। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में चार विकेट पर 476 का स्कोर बनाया था और इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 252 रन बनाए थे। इस विकेट पर उसके प्रमुख तेज गेंदबाज और दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन भी कोई कामयाबी नहीं हासिल कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 449 रन की पारी खेली थी। बाएं हाथ के स्पिनर नुमान अली ने छह विकेट लिए थे। इसमें से ज्यादातर विकेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट खेलकर गिरे। वॉर्नर ने कहा, 'जब लियान रफ पर गेंद को पिच कर रहे थे, तब भी कुछ नहीं हो रहा था। यह विकेट पर पिच होने के बाद सिर्फ स्लो हो रही थी। पिच पर असमान उछाल नहीं था, जैसाकि आमतौर पर इस तरह की पिचों पर होताा है।' राजा ने कहा था कि उन्होंने 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए धीमा और कम उछाल का विकेट तैयार किया है। ऐसा विपक्षी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की मजबूती को ध्यान में रखकर किया गया है। पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाज हसन अली और ऑलराउंडर फहीम अशरफ चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। दोनों को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते समय चोट लग गई थी। तेज गेंदबाज हारिस राउफ को सीरीज की शुरुआत से पहले कोविड-19 का संक्रमण हो गया था।

विमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल:न्यूजीलैंड से हार के बाद 5वें नंबर पर आई टीम इंडिया, 12 मार्च को वेस्टइंडीज से मुकाबला March 10, 2022 at 03:44AM

चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे काउंटी क्रिकेट:टीम इंडिया में वापसी के लिए दिखाएंगे दम, ससेक्स काउंटी के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ जुड़ेंगे March 10, 2022 at 02:54AM

शेन वॉर्न को याद कर बेटी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं-'आप बहुत जल्दी चले गए' March 10, 2022 at 02:25AM

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का 4 मार्च को निधन हो गया। थाईलैंड के एक रिजॉर्ट में उनकी मौत () हुई। वॉर्न के निधन की वजह हार्ट अटैक को माना गया। वॉर्न की इस अकास्मिक मृत्यु के बाद क्रिकेट जगत हैरान रह गया। सभी ने इस दिग्गज खिलाड़ी को अपनी श्रद्धांजलि दी। हाल ही में वॉर्न की बेटी ब्रूक ( Brooke) ने अपने दिवंगत पिता के लिए एक भावुक मेसेज लिखा। वॉर्न के तीन बच्चों में ब्रूक (Shane Warne Family) सबसे बड़ी हैं। एक इमोशनल मेसेज में उन्होंने लिखा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वॉर्न इतनी जल्दी उन्हें छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने लिखा कि वॉर्न को पिता कहने पर उन्हें गर्व महसूस होता है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'डैड, मेरा दिल टूट गया है। यह सच नहीं लग रहा है। यह सच नहीं लग रहा है कि आप अब हमारे साथ नहीं हैं। यह सही नहीं लग रहा है। आप बहुत जल्दी चले गए। जीवन बहुत क्रूर है। मैं जीवनभर आपकी उन आखिरी यादों को दिल में बसाए रखूंगी, जिसमे साथ हंसते थे और मजाक करते थे।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम काफी हद तक एक जैसे थे। और मैं हमेशा आपसे मजाक करती थी कि मुझे आपके जीन्स मिले हैं और यह मुझे कितना परेशान करता है!! खैर, अब मैं इससे ज्यादा गौरवांवित नहीं हो सकती कि मुझे आपके जीन्स मिले हैं और मैं खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं और हमेशा करती रहूंगी, मुझे हमेशा गर्व होगा कि मैं आपकी बेटी हूं। मैं हमेशा आपको प्यार करती रहूंगी और मैं हमेशा आपको मिस करती रहूंगी।' वॉर्न के निधन से कुछ सप्ताह पहले ऐसी भी खबरें थीं कि वह इंग्लैंड क्रिकेट की टीम के मुख्य कोच बनना चाहते हैं। क्रिकेट के बाद उन्होंने कॉमेंटेटर के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई। वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर थी। उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट थे। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम 800 टेस्ट विकेट थे।

पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार:PHOTOS में देखें रोहित ब्रिगेड की प्रैक्टिस, कोहली 71वें शतक के लिए खूब बहा रहे पसीना March 10, 2022 at 12:51AM

'रोहित की वजह से उड़ जाती थी रातों की नींद', गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे March 10, 2022 at 01:23AM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के कप्तान () की तारीफ की है। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान की तारीफ की है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गंभीर ने माना कि जब वह आईपीएल में कप्तानी करते थे तो उन्हें क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) की इतनी चिंता नहीं होती थी। हालांकि उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी वजह से उनकी रातों की नींद उड़ जाती थी। गंभीर ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरी रातों की नींद उड़ा दी। न तो क्रिस गेल और न ही एबी डि विलियर्स या ही कोई और, सिर्फ रोहित शर्मा ऐसा करते थे। वही ऐसे खिलाड़ी थे जो रातों की मेरी नींद उड़ा देते थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में रोहित शर्मा से कामयाब कोई कप्तान नहीं है।' शर्मा ने साल 2013 में रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम की कमान संभाली थी। तब से उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी पर पांच बार कब्जा किया है। गंभीर इस बार आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ जुड़े हैं। इस बार आईपीएल में टीमों की संख्या 10 हो गई है। लखनऊ और अहमदाबाद टाइटंस नाम की दो फ्रैंचाइजी जुड़ी हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी रोहित की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि लीग में शानदार प्रदर्शन कर रोहित ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया है। IPL के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 27 मार्च को होगा। टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज Vs इंग्लैंड पहला टेस्ट:दूसरे दिन WI ने बनाए 202/4, अभी भी इंग्लैंड से 109 रन पीछे;  क्रेग ब्रेथवेट ने जड़ा अर्धशतक March 09, 2022 at 11:36PM

Wednesday, March 9, 2022

ICC अवॉर्ड्स के लिए 3 भारतीय रेस में:प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए श्रेयस अय्यर, मिताली राज और दीप्ति शर्मा नॉमिनेटेड March 09, 2022 at 12:47AM

क्रिकेट के नियमों में हुआ बदलाव, वीरेंद्र सहवाग देने लगे अश्विन को बधाई March 09, 2022 at 01:27AM

नई दिल्ली: क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कुछ मौजूदा नियमों में बदलाव किया और उसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑफ स्पिनर () को मजाकिया अंदाज में बधाई दी। नॉन-स्ट्राइक छोर गेंद फेंके जाने से पहले पहले खिलाड़ी को रन-आउट करने को पहले 'मांकडिंग' कहा जाता था, एमसीसी ने इस विवादास्पद नियम को लॉ 41 से 38 में मूव कर दिया है। लॉ 41 में गिरने वाले विकेट को 'अनफेयर प्ले' की श्रेणी में रखा जाता था। अब एमसीसी ने इसे बदल दिया है। सहवाग (Sehwag) ने इसके बाद ऑफ स्पिनर के साथ मजाक किया है। अश्विन ने आईपीएल 2019 (IPL 2019) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर (Jos Butler) को ऐसे आउट किया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ था। क्रिकेट जगत इसे लेकर दो धड़ों में बंट गया था। अश्विन के पक्ष और विपक्ष में तर्क दिए जा रहे थे। सहवाग-अश्विन एक ही टीम में आलोचनाओं से इतर अश्विन (Ashwin) ने हमेशा इस बहस पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने हमेशा कहा है कि अगर यह खेल के नियमों के भीतर है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सहवाग ने इस मौके पर अश्विन को भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने पर बधाई दी और साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अश्विन जोस बटलर के साथ मिलकर ऐसे रन-आउट्स की प्लानिंग कर सकते हैं। ध्यान देने की बात है कि अश्विन और जोस बटलर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। सहवाग ने इस पर अब ट्वीट किया है, 'मुबारक हो @ashwinravi99, यह सप्ताह तुम्हारे लिए काफी अच्छा है। पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे। अब बटलर के साथ मिलकर ऐसे रन-आउट करने की पूरी आजादी।' एमसीसी के नए नियम के मुताबिक- लॉ 41.16- नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करना- को लॉ 41 (अनफेयर प्ले) से हटाकर लॉ 38 (रन आउट) में डाला जा रहा है। लॉ की शब्दावली वही रहेगी। एमसीसी के लॉ मैनेजर फ्रेजर स्टुअर्ट ने कहा, 'गेंदबाज को इसमें हमेशा विलेन के तौर पर दिखाया जाता था। लेकिन यह आउट करने का कानूनी तरीका था। असल में नॉन-स्ट्राइक गलत तरीके से आगे बढ़ रहा होता था। यह वैध तरीका है। यह रन-आउट है और इसी वजह से इसे रन-आउट में ही रहना चाहिए।'

बीजिंग विंटर पैरालिंपिक:जंग से जूझ रहे यूक्रेनी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 19 पदकों के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर देश March 09, 2022 at 01:44AM

'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' की रेस में श्रेयस अय्यर समेत तीन भारतीय खिलाड़ी March 09, 2022 at 12:23AM

दुबई: आईसीसी ने फरवरी के आईसीसी महिला और पुरुष () के नामित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। पीछे महीने काफी इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। आईसीसी ने तीन महिला खिलाड़ी और तीन पुरुष खिलाड़ी नामित किया है। इसमें भारतीय टीम की ही तीन खिलाड़ी हैं। पुरुष क्रिकेटर ऑफ द मंथ के दावेदारों में भारत के के साथ यूएई के वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी का नाम शामिल है। अय्यर ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में आउट हुए बिना 204 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 174.35 की स्ट्राइक रेट से बनाए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में 80 रनों की पारी भी खेली थी। यूएई के 19 साल के अरविंद ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए के 5 मैच में 89 की औसत से 267 रन बनाए थे। इसी टूर्नामेंट में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने 159 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट चटकाए थे। महिला क्रिकेट में भारतीय टीम की दो खिलाड़ी नामित हैं- कप्तान और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज में मिताली ने 77.33 की औसत से 232 रन बनाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस सीरीज में ने गेंदबाजी में 10 विकेट लेने के साथ बल्लेबाजी में 116 रन बनाए थे। उन्होंने तीसरे मैच में 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी। आखिरी बार मार्च 2021 में भारतीय खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड जीता था। न्यूजीलैंड की अमेलिया केर भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त लय में थीं। उन्होंने 5 मैच में 117.66 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए थे। इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक था। उन्होंने 7 विकेट भी लिए थे। उन्होंने दो बार प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।

विमेंस वर्ल्ड कप 2022:न्यूजीलैंड की चुनौती के लिए तैयार टीम इंडिया, 44 साल में केवल 2 बार कीवियों को हरा पाई हैं भारतीय महिलाएं March 08, 2022 at 11:50PM

भारतीय महिला टीम के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ंत नहीं होगी आसान, इस विभाग में करना होगा सुधार March 08, 2022 at 10:46PM

हैमिल्टन: पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद भारत के सामने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप () के अगले मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड () के रूप में कठिन चुनौती है।उसका सामना करने के लिए भारत को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। हैमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों की मददगार है। इसमें की टीम के इरादे बेहतर प्रदर्शन के होंगे। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 4-1 से हार मिली थी। भारत को सोफी डिवाइन की टीम ने हर विभाग में उन्नीस साबित किया जो मुख्य कोच रमेश पवार की चिंता का विषय होगा। पाकिस्तान ने खिलाफ भले ही भारत ने 107 रन से एकतरफा जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उतना आसान नहीं है। विश्व कप से ठीक पहले वनडे सीरीज में भारत को इसका अनुमान लग चुका है, जब 270 या 280 रन बनाकर भी वह जीत नहीं सकी थी । टीम को शेफाली वर्मा के खराब फॉर्म से भी नुकसान हुआ है हालांकि सीनियर तेज गेंदबाज का कहना है कि वह जल्दी ही लय में लौटेंगी। वर्मा ने पिछले सात मैचों में महज एक अर्धशतक जमाया और बाकी छह मैचों में नाकाम रही। झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'शेफाली खुद को साबित कर चुकी है। वह बेहतरीन क्रिकेटर है और यह सब हर क्रिकेटर के साथ होता है। वह नेट्स पर काफी मेहनत कर रही है और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रही है । उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है।' कप्तान मिताली भी पाकिस्तान के खिलाफ चल नहीं सकी और हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ औपचारिकता के पांचवें मैच में अर्धशतक को छोड़कर लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाने से भारत की परेशानी और बढी है। आखिरी ओवरों में टीम पर दबाव बन जाता है । ऐसे में टीम के पास पावर हिटर्स भी नहीं है । बल्लेबाजी की धुरी स्मृति मंधाना हैं और उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके हरफनमौला दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर हैं जो मैच का नतीजा बदल सकती हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें डिवाइन, सूजी बेट्स, एमी सैथरवेट और एमेलिया केर का सामना करना आसान नहीं होगा है। पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में चल रही झूलन को दूसरे छोर से सहयोगी की जरूरत होगी । स्पिनर राणा, दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ की भूमिका अहम होगी । टीमें: भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रिचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह । न्यूजीलैंड: सोफी डेवाइन (कप्तान) , ऐमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसन, फ्रान जोनास, जेस केर, एमेलिया केर, फ्रांसिस मैके, रोसमेरी मायर, कैटी मार्टिन, जॉर्जिया प्लिमेर, हन्नाह रोव, ली ताहुहू ।

Tuesday, March 8, 2022

इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा साथ, गुजरात ने थामा अफगान बल्लेबाज का हाथ March 07, 2022 at 11:58PM

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम में इंग्लैंड के जैसन रॉय (Jason Roy) की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमामुल्लाह गुरबाज () ले सकते हैं। रॉय (Roy) ने लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं रहने के लिए आईपीएल (IPL 2022) से नाम वापस ले लिया। टी20 में 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले गुरबाज बहु उपयोगी खिलाड़ी है। वह अब तक 69 टी20 मैचों में 113 छक्के लगा चुके है। गुजरात (Gujarat Titans) टीम उन्हें विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है। समझा जाता है कि टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) से इस पर सलाह ली है। गुरबाज के आने से गुजरात की एक समस्या और सुलझ जाएगी। मैथ्यू वेड लीग के दूसरे सप्ताह में ही उपलब्ध होंगे लिहाजा एकमात्र विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हैं जिनका टी20 में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। गुरबाज पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) और इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) के लिए, लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में कैंडी टस्कर्स (Kendy Tuskers) के लिए और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Permier League) में खुलना टाइगर्स के लिए खेल चुके हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज की उम्र 20 साल है। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 मुकाबलों में 151.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होने 69 मैचों में 24.17 के औसत से रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट गुजरात की टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट ड्रॉ:हार के डर से पाकिस्तान ने बनवाई सपाट पिच, 5 दिन में गिरे सिर्फ 14 विकेट March 08, 2022 at 01:51AM

सचिन के घर डिनर पर गए थे शेन वॉर्न लेकिन जो बना वह नहीं खाया और रसोई में जाकर खुद पकाया अपनी पसंद का खाना! March 08, 2022 at 01:37AM

नई दिल्ली: शेन वॉर्न (Shane Warne) को क्रिकेट की दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर (Shane Warne Leg Spinner) कहा जाता रहा। चार मार्च को इस महान गेंदबाज का निधन हो गया। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया स्तब्ध रह गई। 52 साल की उम्र में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने थाईलैंड में हार्ट अटैक के बाद अपनी आखिरी सांस ली। वॉर्न क्रिकेट की दुनिया में एक बेहद पसंद किए जाने वाले इनसान थे। हर ओर से उन्हें बहुत प्यार मिला। और उनके जाने के बाद लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मैदान पर तो वॉर्न एक कमाल के क्रिकेटर थे ही साथ ही मैदान के बाहर भी वह काफी मजाकिया और जिंदादिल इनसान माने जाते थे। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ उनकी दोस्ती भी काफी मशहूर रही। पिच पर जहां इन दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा नजर आती वहीं मैदान के बाहर इनके बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे। ऑस्ट्रेलिया के 1998 के भारत दौरे पर वॉर्न मुंबई में सचिन तेंदुलकर के घर गए थे। सचिन ने उन्हें खाने पर न्योता दिया था। यहां वॉर्न को चिकन की एक मसालेदार डिश परोसी गई। वॉर्न को शुरुआत में लगा कि वह इतना मसाला आराम से खा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वॉर्न ने एमेजन प्राइम पर अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस घटना को याद करते हुए कहा था, 'सचिन और मेरी बहुत अच्छी पटती थी। हम बहुत अच्छे दोस्त थे और अब भी हैं। यह सीरीज वॉर्न बनाम तेंदुलकर कही जा रही थी न कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया। हर कोई इस मुकाबले को देखना चाहता था। मैं उनके घर गया... मुझे लगा मैं खाना खाकर फिर होटल लौट आऊंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने चिकन का छोटा सा टुकड़ा खाया और मेरा सिर चकरा गया। मैं उस टुकड़े को चबाता गया और घुमाता रहा।मेरे मन में सचिन और उनके परिवार के लिए बहुत सम्मान था।' इसी कहानी पर सचिन ने कहा था कि वॉर्न मसाला बिलकुल नहीं खा सकते थे लेकिन वह सचिन को दुखी नहीं करना चाहते थे। आखिर में उन्होंने सचिन के घर में अपने लिए खुद खाना पकाया। सचिन ने कहा था, 'मैंने नोटिस किया कि वॉर्न लगातार मेरे मैनेजर से बात कर रहे थे... मेरे मैनेजर ने बताया कि शेन ने कुछ नहीं खाया है। मैं अन्य मेहमानों में व्यस्त था इसलिए इसे देख नहीं पाया। तभी मुझे अहसास हुआ कि वह शेन वॉर्न मसालेदार भोजन नहीं खा सकते हैं।' सचिन ने कहा था, 'वह मुझे दुखी नहीं करना चाहते थे लेकिन लगातार मेरे मैनेजर से कहते रहे, 'हेल्प मी'। शाम को शेन मेरे किचन में गए और कुछ सॉसेज ऐंड बीन्स और मैश्ड पटैटो बनाए। उन्होंने वे मेरी प्लेट से खाए। ऐसे ही थे शेन वॉर्न।'

Women WC: खाता तक नहीं खोल पा रही पाकिस्तानी महिला टीम, लगातार दूसरी हार March 07, 2022 at 10:28PM

माउंट मॉनगनुई: सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की शानदार बल्लेबाजी और अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में () मंगलवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 78) और हरफनमौला आलिया रियाज (53) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सकीं। दोनों ने 99 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 190 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार विकेटकीपर हीली (72) ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया। जीत के लिए 191 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए हीली और रशेल हैंस (34) ने 60 रन की साझेदारी की। पहले मैच में शतक जमाने वाली हैंस ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया, उन्हें नशरा संधू ने आउट किया। हीली और लानिंग (35) ने उपयोगी साझेदारी करके टीम को जीत की राह पर रखा। स्पिनर ओमैमा सोहेल ने 22वें ओवर में लानिंग को आउट किया और 28वें ओवर की शुरुआत में हीली को पवेलियन भेजा। एलिसे पेरी (नाबाद 26) और बेथ मूनी(नाबाद 23) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले कप्तान मारूफ और रियाज ने पाकिस्तान को शुरूआती झटकों से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 13 ओवर में चार विकेट 44 रन पर गंवा दिए थे। मारूफ और रियाज ने 99 रन की साझेदारी की जो महिला विश्व कप में पाकिस्तान के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद मैदान पर लौटी मारूफ ने 122 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाए, उन्होंने अर्धशतक पूरा होने पर पवेलियन की ओर इशारा किया जहां उनकी सात महीने की बेटी फातिमा थी । ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेना किंग ने दो जबकि मेगान शट, एलिसे पेरी, निकोला कारी और अमांडा वेलिंगटन ने एक एक विकेट लिया ।

मासूम के साथ फिफ्टी का जश्न... कैमरे पर फिर छाईं पाक महिला कप्तान मारूफ की बेटी March 07, 2022 at 11:15PM

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) के मौके पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Women cricket team) की कप्तान (Bismah Maroof) की दमदार छवि नजर आई। न्यूजीलैंड में जारी महिला विश्व कप () में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मारूफ ने शानदार फिफ्टी ठोकी। सात माह की बच्ची को समर्पित किया अर्धशतक इस अर्धशतक की खुशी उन्होंने अपनी मासूम बेटी फातिमा के साथ मनाई, जो पवेलियन से अपनी मां को निहार रही थी। बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद मैदान पर लौटीं मारूफ ने 122 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाए, उन्होंने अर्धशतक पूरा होने पर पवेलियन की ओर इशारा किया जहां उनकी सात महीने की बेटी फातिमा थी। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाली पहली पाकिस्तानी बैटर बनीं मारूफ का साथ आलिया रियाज (53) ने भी बखूबी निभाया मां बनने के बाद पहला टूर्नामेंट कप्तान मारूफ और रियाज ने पाकिस्तान को शुरूआती झटकों से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 13 ओवर में चार विकेट 44 रन पर गंवा दिए थे। मारूफ और रियाज ने 99 रन की साझेदारी की जो महिला विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार विकेटकीपर हीली (72) ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया। दो दिन पहले भी वायरल हुआ था वीडियो अभी दो दिन पहले ही भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ मारूफ की बच्ची का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जब मैच के बाद हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत कई खिलाड़ी मारूफ की बिटिया को दुलार रहीं थीं। अब सेलिब्रेशन का यह वीडिया खूब पसंद किया जा रहा है। पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार पहले मैच में इंग्लैंड को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान दोनों मैच हारकर सबसे नीचे है। पहले मैच में उसे भारत ने 107 रन से हराया था। उस मैच में मारूफ सिर्फ 15 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं थीं।

Monday, March 7, 2022

बिना खेले ही टीम से बाहर हुए कुलदीप:अक्षर पटेल को मिला दूसरे टेस्ट में मौका, 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट March 06, 2022 at 10:55PM

BCCI से सीधा पंगा ले रहा यह कप्तान, बोला- IPL नहीं देश के लिए खेले खिलाड़ी March 06, 2022 at 11:18PM

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा है कि वे आगामी आईपीएल की बजाय बांग्लादेश के खिलाफ देश के लिए खेले क्योंकि यह उनकी वफादारी की परीक्षा है और उन्हें देश को तरजीह देनी चाहिए। दक्षिण अफ्रीका को 18 मार्च से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं जबकि आईपीएल 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा। वनडे मैच 18, 20 और 23 मार्च को होंगे। इसके बाद 31 मार्च से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होगी जो 12 अप्रैल तक चलेगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वे आईपीएल को चुनते हैं या बांग्लादेश के खिलाफ खेलने को। एल्गर ने कहा, ‘खिलाड़ियों को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को संकेत देना चाहिए कि वे आईपीएल खेलना चाहते हैं या देश के लिए। यह खिलाड़ियों की वफादारी की परीक्षा है । उन्हें नहीं भूलना चाहिये कि टेस्ट या वनडे क्रिकेट खेलकर ही वे आईपीएल तक पहुंचे है।’ दक्षिण अफ्रीका के 11 क्रिकेटर आईपीएल की विभिन्न टीमों का हिस्सा है जिनमें छह टेस्ट क्रिकेटर और तीन वनडे क्रिकेटर हैं। एल्गर ने कहा , 'मैं खिलाड़ियों को टीम में उनकी स्थिति के बारे में बताऊंगा और हर खिलाड़ी से बात करूंगा । मैं उनसे कहूंगा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे कहां तक आए हैं और एक टीम के रूप में हम कहां तक आए हैं।’

यूक्रेन सेना में शामिल खिलाड़ी की नोवाक करेंगे मदद:सर्गेई स्टाखोव्स्की से बोले- हर तरह की हेल्प के लिए तैयार हूं, बस पता भेजो March 06, 2022 at 11:02PM

वॉर्न के शव के साथ एंबुलेंस में दिखी महिला:महिला एंबुलेंस में डेढ़ मिनट तक बैठी थी, वीडियो सामने आया; अटॉप्सी  रिपोर्ट में मौत की वजह नेचुरल March 06, 2022 at 11:51PM

KKR Full schedule: यहां देखें नए कप्तान वाली कोलकाता नाइडराइडर्स का पूरा शेड्यूल March 06, 2022 at 11:52PM

Kolkata knight riders schedule: इस सीजन का पहला मैच दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स चेन्नई सुपरकिंग्स (KKR VS CSK) के खिलाफ खेलेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी के साथ होगा। 18 मई को टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी। 26 मार्च: चेन्नई सुपरकिंग्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम 30 मार्च: आरसीबी vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम 1 अप्रैल: कोलकाता नाइटराइडर्स vs पंजाब किग्स, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम 6 अप्रैल: कोलकाता नाइटराइडर्स vs मुंबई इंडियंस, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे 10 अप्रैल: कोलकाता नाइटराइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स, 3:30 pm, ब्रेब्रॉन स्टेडियम, मुंबई 15 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 7:30 pm, ब्रेब्रॉन स्टेडियम, मुंबई 18 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 7:30 pm, ब्रेब्रॉन स्टेडियम, मुंबई 23 अप्रैल: कोलकाता नाइटराइडर्स vs गुजरात टायटंस, 3:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई 28 अप्रैल: दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 2 मई: कोलकाता नाइटराइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स, 7:30 pm, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे 9 मई: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइटराइडर्स, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम 14 मई: कोलकाता नाइटराइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, 7:30 pm, एमसीए स्टेडियम, पुणे 18 मई: कोलकाता नाइटराइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, 7:30 pm, डीवाई पाटिल स्टेडियम

Sunday, March 6, 2022

IPL 2022: आईपीएल 2022 का शेड्यूल आया सामने, चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा पहला मुकाबला March 06, 2022 at 01:36AM

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार लीग चरण के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। कुल मिलाकर 70 लीग मैच होंगे और चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे। ये मुकाबले कुल 65 दिन तक चलेंगे। 15वां सीजन का पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगे। 27 मार्च को लीग का पहला डबल हेडर होगा। बेब्रोन स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। और डीवाई पाटील स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन पुणे में पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा जब सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटील स्टेडियम में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं ब्रेबोव और पुणे में 15-15 मैच होंगे। कुल मिलाकर 12 डबल हेडर होंगे। इसमें पहला मैच दोपहर 3:30 पर होगा और शाम का मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 22 मई को होगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। फाइनल 29 मई को खेला जाना है।

IPL 2022 का शेड्यूल जारी:चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को वानखेड़े में खेला जाएगा पहला मैच, फाइनल 29 मई को March 06, 2022 at 01:09AM

अश्निन ने कपिलदेव का रिकॉर्ड तोड़ा:भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे गेंदबाज बने; श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में लिए 6 विकेट March 06, 2022 at 01:27AM

175 रन और 9 विकेट, जडेजा के जौहर से भारत तीसरे ही दिन पारी और 222 रन से जीता March 06, 2022 at 12:40AM

मोहाली: भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में तीन दिन के अंदर श्रीलंका () को पटखनी दे दी। मोहाली के () आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने पारी और 222 रन से अपने नाम किया। यह कप्तान के रूप में रोहित का पहला मुकाबला था। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 574 रन पर घोषित की थी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर चल रही श्रीलंका की पहली पारी 174 और दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 400 रन की बढ़ मिलने के बाद भारतीय टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करने की जगह श्रीलंका को फॉलोऑन देने का फैसला किया। श्रीलंका को दूसरी पारी की शुरुआत में ही पहला झटका लगा। पारी के तीसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने लहिरु थिरिमाने (0) को आउट किया। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले पथुम निसांका भी 6 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। 44 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद एंजलो मैथ्यूज और धनंजया डी सिल्वा ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा ने धनंजया को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। अश्विन ने चरिथ असलंका को आउट किया। इस विकेट के साथ ही वे कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। भारत ने 121 रन पर श्रीलंका के 7 विकेट चटका लिए थे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों को परेशान किया। श्रीलंका की पारी 178 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत के लिए जडेजा ने 4 विकेट लिए। इससे पहले पहली पारी में श्रीलंका ने आखिरी 6 विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिए। पहले घंटे में चार विकेट पर 161 के स्कोर के बाद पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई ।पाथुम निसांका ने 133 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये। भारत के लिए ने 5 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 20वीं बार किया।

6 महीने की बेटी को लेकर वर्ल्ड कप में पहुंचीं पाक कप्तान मारूफ, भारतीय खिलाड़ी ने दुलारा March 06, 2022 at 12:20AM

माउंट माउंगानुई: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत की। टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मैच के बाद एक ऐसा वीडियो आया है, जिसने सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान (Bismah Maroof) की बेटी सिर्फ 6 महीने की है। वे अपनी बेटी () को साथ न्यूजीलैंड ले गई हैं। मारूफ अपनी बेटी को गोद में लेकर मैच खेलने के लिए स्टेडियम पहुंचीं। मैच की समाप्ति के बाद भारतीय टीम की स्पिनर () ड्रेसिंग रूप में बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ मस्ती करती नजर आईं। एकता को टूर्नामेंट की मुख्य भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ है। इससे पहले बेटी के साथ किट बैग लेकर जाते हुए बिस्माह मारूफ की फोटो भी वायरस हुई थी। फैंस ने इस फोटो की काफी सराहना की थी। इससे पहले फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 244 रन बनाए। भारतीय टीम ने एक समय 114 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने अर्धशतक लगाकर टीम को 244 रन तक पहुंचाया। जीत के लिये 245 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई । भारत के हाथों 50 ओवरों के प्रारूप में यह उसकी लगातार 11वीं हार थी। भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 29 रन देकर दो और राणा ने 27 रन देकर दो विकेट चटकाए। पाक की कप्तान बिस्माह ने इस मैच में 15 रनों की पारी खेली। उन्हें दीप्ति शर्मा ने आउट किया।

उम्र 19 साल, विकेटकीपिंग में बवाल, महिला वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में धोनी की चेली का धमाल March 05, 2022 at 11:55PM

माउंट मॉनगनुई: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ( Richa Ghosh) पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपना आदर्श मानती हैं। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC women world cup 2022) के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने 'गुरु' की ही तरह कमाल दिखाया और सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया। बेय ओवल में खेले गए इस मैच में भारतीय महिलाओं ने 107 रन के बडे़ अंतर से मैच अपने नाम किया। 245 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान सात ओवर पहले महज 137 रन पर सिमट गया। मैच में ऋचा घोष ने चार कैच लपके और एक वनडे में सर्वाधिक कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की, इससे पहले चार शिकार अंजू जैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2004 और अनाघा देशपांडे ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2011 में यह कमाल किया था। इतना ही नहीं ऋचा घोष ने इस मैच में और भी कई कमाल किए हैं। मसलन वह वर्ल्ड कप डेब्यू में पांच या उससे ज्यादा शिकार करने वालीं पहली विकेटकीपर भी बन गईं हैं। उन्होंने सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ, निदा डार और नासरा संधू के कैच लपके तो आलिया रियाज को स्टंपिंग आउट किया। बीते माह की शुरुआत में घोष ने कहा था कि धोनी उनके आदर्श हैं। ऋचा घोष ने कहा था, 'जब से मैंने टीम इंडिया के लिए खेलना का सपना देखना शुरू किया। एमएस धोनी मेरे आदर्श हैं। मैं स्टंप के पीछे प्रभावी विकेट-कीपिंग के साथ-साथ बल्ले से उनकी पावर-हिटिंग क्षमताओं की भी फैन हूं। वह मेरे आदर्श हैं। मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान पर अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है। वर्ल्ड कप में आजतक पाकिस्तानी महिलाएं भारत को हरा नहीं पाई। चौथी बार भी ऐसा ही हुआ। साथ ही यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 11 वनडे में लगातार 11वीं जीत थी।

Saturday, March 5, 2022

कैच है या कमाल... महिला वर्ल्ड कप में जोनासन का धमाल, गोली की रफ्तार से जाती गेंद को एक हाथ से लपका March 05, 2022 at 12:22AM

हैमिल्टन: के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की टीम थी। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर () ने इस मुकाबले में शानदार कैच लिया। अंतिम 5 गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। नटालिया सीवर शतक बनाकर खेल रही थीं और कैथरीन ब्रंट () भी तेज से रन बना रही थीं। ब्रंट ने जेस जोनासनकी गेंद पर विकेट तेज शॉट खेला। जानेसन ने कैच लेने के लिए अपना बायांं हाथ बढ़ाया और वह उनके हाथ में चिपक गई। कैच लेने () के बाद गेंदबाज को भी इसका भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने गेंद को जमीन पर फेंक कर अपने हाथ से चेहरा ढ़क लिया। ब्रंट ने 21 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल था। इस ओवर में जोनासन ने एक और विकेट लिया। वीडियो: ऑस्ट्रेलिया ने अंत में इस मैच को 12 रन से अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट पर 310 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रचेल हायंस ने 130 रन बनाए। कप्तान मेग लैनिंग ने भी 86 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 298 रन ही बना सकी। नटालिया सीवर ने 85 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली। टैमी व्यूमोंट (74) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम ने 6 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड ने 4 बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। 2017 में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराया था।

विमेंस वर्ल्ड कप 2022:ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 12 रन से हराया; अफ्रीका ने भी जीत से की शुरुआत March 05, 2022 at 01:20AM

'यारों के यार थे शेन वॉर्न', अनिल कुंबले ने बताया कैसे वॉर्न के दोस्तों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलता था 'VIP ट्रीटमेंट' March 05, 2022 at 12:59AM

नई दिल्ली: शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन के बाद उन्हें हर ओर से श्रद्धांजलि ( Death News) मिल रही है। दुनियाभर के क्रिकेटर उनके साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा कर रहे हैं। और भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी वॉर्न के बारे में एक खुलासा किया। कुंबले ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस प्लेयर के प्रति आक्रामक रुख नहीं अपनाते थे, बशर्ते वह शेन वॉर्न का दोस्त हो। कुंबले ने आगे कहा कि जब भी वह बल्लेबाजी के लिए जाते थे तो कंगारू टीम के खिलाड़ी उनके साथ कोई बहस नहीं करते थे क्योंकि वह और शेन वॉर्न अच्छे दोस्त थे। कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'यह एक राज की बात थी। एक अनकही बात बताता हूं। वे ऐसे क्रिकेटर के पीछे नहीं पड़ते थे जो शेन वॉर्न का दोस्त हो। तो जब आप बल्लेबाजी करने जाएं और आप शेन वॉर्न के अच्छे दोस्त हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी आपको परेशान नहीं करते थे। यह वॉर्नी था। वह ऐसे अपने दोस्तों का ख्याल रखते थे।' अनिल कुंबले ने यह भी बताया कि शेन वॉर्न भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। कुंबले ने बताया कि 1998 की सीरीज के बीच मुकाबले की सीरीज थी। कुंबले ने कहा, 'भारत के खिलाफ उनका अच्छा प्रदर्शन उन्हें और महान बनाता है। वह भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे क्योंकि हम स्पिन गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी थे। 1998 की उस सीरीज में जब सचिन बनाम वॉर्न की बात कर रहे थे। वॉर्न पहली पारी में सचिन पर भारी पड़े लेकिन फिर सचिन ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।' कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट और 271 वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उनके नाम 619 और वनडे में उन्होंने 337 विकेट लिए।

रोहित के फैसले ने खड़ी की कंट्रोवर्सी:जडेजा के दोहरे शतक से पहले घोषित की पारी, 18 साल पहले द्रविड़ ने भी तेंदुलकर से छीना था मौका March 05, 2022 at 12:07AM

Women World Cup: पाकिस्तान को रौंदकर जीत से शुरुआत करना चाहेंगी भारतीय महिला टीम March 04, 2022 at 10:43PM

माउंट मॉनगनुई: पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला टीम (Indian women cricket team) गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखकर रविवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India W vs Pakistan W) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC ) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। दो बार का फाइनलिस्ट है भारत भारत 2005 और 2017 में उप विजेता रहा और इस बार वह खिताब से कम कुछ नहीं चाहता है। विशेषकर तब जबकि उसकी दो स्टार खिलाड़ी कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपना आखिरी विश्व कप खेल रही हैं। भारतीय टीम एक महीने पहले ही न्यूजीलैंड पहुंच गई थी और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। गेंदबाजी में लानी होगी धार भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि हाल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाज अपेक्षानुसार खेल नहीं दिखा पाए। भारतीय बल्लेबाजों ने दो अभ्यास मैचों सहित पिछले सात में पांच मैचों में 250 से अधिक स्कोर बनाया जो कि टीम के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन गेंदबाज नहीं चल पाए जिससे भारत को न्यूजीलैंड से श्रृंखला 1-4 से गंवानी पड़ी। वह दो मैचों में 270 रन से अधिक के स्कोर का बचाव नहीं कर पाया। पांचवें मैच में हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। मिताली को उम्मीद है कि उनकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी। झूलन करेंगी बॉलिंग अटैक की अगुवाई तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई विश्वसनीय झूलन करेगी जिन्होंने हमेशा की तरह विकेट निकालने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है, लेकिन मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह को और बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। स्पिनर दीप्ति शर्मा द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थी, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने अभ्यास खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता महत्वपूर्ण होगी। हरमन, स्मृति और मिताली पर दारोमदार हरमनप्रीत कौर की सही समय पर फॉर्म में वापसी भारत के लिए सकारात्मक संकेत है लेकिन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर दबाव होगा क्योंकि वह रन बनाने के लिये जूझ रही हैं। भारत को उनसे और स्मृति मंधाना से अच्छी शुरुआत की दरकार रहेगी। मिताली पर पारी संवारने का जिम्मा होगा जबकि टीम को उम्मीद होगी कि ऋचा घोष अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखेगी। WC में पाकिस्तान से मजबूत भारत जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसने विश्व कप में चार बार भाग लिया है जिनमें से तीन बार वह सबसे निचले स्थान पर रहा जबकि एक बार 2009 में सुपर सिक्स में पहुंचा। बिस्माह मारूफ की अगुवाई वाली टीम हालांकि अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश पर जीत से आत्मविश्वास से भरी होगी। भारत का स्क्वॉड: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह। पाकिस्तान का स्क्वॉड: आलिया रियाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाहिदा खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, निदा डार, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), ऐमान अनवर, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, नशरा संधू।

शेन वॉर्न ने दिया था जडेजा को रॉकस्टार नाम:शुक्रवार को स्पिन के जादूगर का हुआ निधन, अगले दिन ही रविंद्र ने खेली 175 रन की नाबाद पारी March 04, 2022 at 11:40PM

Friday, March 4, 2022

गांगुली पर टीम सेलेक्शन में दखलअंदाजी के आरोप:कोहली को कप्तानी से हटाने के फैसले में खुद BCCI अध्यक्ष थे शामिल, अधिकारी बोले- ऐसा हमेशा होता रहा है March 04, 2022 at 01:57AM

महिला विश्व कप: डॉटिन का कमाल का ओवर, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया March 04, 2022 at 01:37AM

न्यूजीलैंड: वेस्टइंडीज की भरोसेमंद खिलाड़ी हेले मैथ्यूज (119) और (2/41) की शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से टीम ने शुक्रवार को यहां बे ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप के शुरुआती मैच में मेजबान न्यूजीलैंड पर तीन रनों से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 259/9 रन बनाए और फिर मैथ्यूज को अमेलिया केर और ब्रुक हॉलिडे का बेशकीमती विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार शतक के साथ अंत तक लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वेस्टइंडीज ने 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप तालिका में पहला अंक हासिल करने के लिए बेहतरीन वापसी की और मैच को अपने नाम कर लिया। केटी मार्टिन और जेस केर की तेज 40 रनों की साझेदारी ने इसे आखिरी ओवर के लिए रन-ए-बॉल पर ला दिया, लेकिन डिएंड्रा डॉटिन के आखिरी ओवर में मैच पूरी तरह से पलट गया। डॉटिन ने मैच का अपना पहला ओवर फेंकते हुए दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को जल्द ही झटका लगा, जब सूजी बेट्स (3) रन आउट हो गईं। अमेलिया केर और कप्तान डिवाइन ने बिना किसी नुकसान के टीम को पावरप्ले के अंत तक पहुंचाया। हालांकि, मैथ्यूज गेंद के साथ भी प्रभावी रही, उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर अमेलिया केर को फंसाकर 33 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया। उस समय भी जीत से 213 रन दूर न्यूजीलैंड को सतर्क रुख अपनाना पड़ा था। एमी सैटरथवेट और डिवाइन ने विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगाकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने का काम किया। डिवाइन ने जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा किया। जब यह जोड़ी क्रीज पर सहज दिखनी शुरू हुई, तो अंतिम 25 ओवरों में छह रन प्रति ओवर की जरूरत थी, स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने जल्द दो विकेट लेकर मैच को पलट दिया। इस बीच, डिवाइन ने अपना छठा एकदिवसीय शतक (127 गेंदों में 108) पूरा किया। लेकिन वह भी जल्द ही कैच आउट हो गईं। विकेट गिरने के समय न्यूजीलैंड को अभी भी 35 गेंदों में 45 रन चाहिए थे। जेस केर ने गेंदबाजों पर आक्रमण किया और मार्टिन के साथ मिलकर अंतिम ओवर में समीकरण को छह रन पर ला दिया। मुश्किल हालात में अपना पहला ओवर फेंकने आईं डॉटिन ने दूसरी गेंद पर मार्टिन को एलबीडब्ल्यू कर दिया और इसके बाद न्यूजीलैंड की तीन रनों से करीबी हार हो गई। संक्षिप्त स्कोर : वेस्ट इंडीज 50 ओवर में 259/9 (हेली मैथ्यूज 119, चेडियन नेशन 36, स्टैफनी टेलर 30, ली ताहुहू 3/57, जेस केर 2/43) न्यूजीलैंड 49.5 ओवर में 256 (सोफी डिवाइन 108, एमी सैटरथवेट 31, केटी मार्टिन 44, हेले मैथ्यूज 2/41, अनीसा मोहम्मद 2/60, डिएंड्रा डॉटिन 2/2)।

'सुपर ओवर चल रहा है', इंडियन प्रीमियर लीग के इस वीडियो में दिखा महेंद्र सिंह धोनी का अलग अंदाज March 04, 2022 at 12:29AM

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग () के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। लीग के इस 15वें सीजन में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। लीग दो महीने से अधिक समय तक चलेगी। लीग का फाइनल अभी तक की खबरों के मुताबिक 29 मई को खेला जाएगा। इस बीच आईपीएल ने आधिकारिक हैशटैग #YehAbNormalHai! को बनाया है। आईपीएल (IPL) की ओर से चार मार्च, शुक्रवार को इसे जारी किया गया है। आईपीएल के आधिकारिक टि्वटर पेज पर एक विज्ञापन जारी किया गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () बस ड्राइवर कम कंडक्टर की भूमिका में नजर आए। इसमें इस बड़ी लीग के लिए फैंस के पागलपन को सेलिब्रट करते हुए दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि ड्राइवर बने धोनी आईपीएल का मैच देखने के लिए बस रोक देते हैं। यात्रियों की भी इसे लेकर कोई शिकायत नहीं होती क्योंकि वे भी मैच देखने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। महोंद्र सिंह धोनी का नया अवतार पूरी तरह स्वैग से भरा हुआ है... धोनी का नया अवतार पूरी तरह स्वैग से भरा हुआ है। यह वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है। इसमें कहा गया है, 'जब बात आईपीएल की हो तो फैंस मैच देखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। क्योंकि #YehAbNormalHai!, इस नए सीजन से आपको क्या उम्मीदें हैं।' इस बीच अगस्त 2020 में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 का सीजन बहुत खराब रहा था और ऐसे में टीम में धोनी के स्थान को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि अगले ही सीजन में चेन्नई की टीम ने दमदार वापसी की और खिताब अपने नाम किया। चेन्नई की कोशिश अब अपने खिताब की रक्षा करना होगा। धोनी, रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रीटेन किया था। इस बीच आईपीएल के लिए इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शामिल हुई है। साल 2011 के बाद पहली बार आईपीएल में 10 टीमों को शामिल किया गया है।

विराट के बोल्ड होने पर रोहित ने पकड़ लिया सिर:VIDEO में देखें, 45 रन पर सेट होने के बाद 100वें टेस्ट में बोल्ड हुए कोहली March 04, 2022 at 12:02AM

विराट कोहली के आउट होने को लेकर की थी 'सटीक' भविष्यवाणी, वीरेंद्र सहवाग भी वाह-वाह करने लगे March 03, 2022 at 11:37PM

नई दिल्ली: (Virat Kohli) शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट असोसिएशन, मोहाली के मैदान पर अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच (Virat Kohli 100 Test) खेलने उतरे। इसके साथ ही कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए। अपनी पारी में 38 के निजी स्कोर पर पहुंचते ही कोहली 8000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। कोहली को लसिथ एबुलदेनिया ने बोल्ड किया। कोहली ने 76 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। हालांकि इसमें एक रोकच बात देखने को मिली। टि्वटर पर कोहली की पारी को लेकर एक भविष्यवाणी की गई थी। इसमें कहा गया था कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में 45 रन बनाकर आउट होंगे। श्रुति नाम के इस यूजर ने बीती रात (12:46 AM) को ही लिखा था कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं बना पाएंगे और एमबुलनेदिया की गेंद पर बोल्ड हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि कोहली 45 रन बनाएंगे। जो सही साबित हुआ। हालांकि उन्होंने लिखा था कि कोहली 100 गेंदों का सामना करेंगे पर कोहली ने 76 गेंद खेलीं। यहां तक कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस सटीक भविष्यवाणी से हैरान नजर आए। उन्होंने इसे रीट्वीट किया और लिखा 'वाह'। कोहली भारत के लिए 100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बने। मैच से पहले उन्हें सम्मानित किया गया था। कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहते हैं कि अगली पीढ़ी उन्हें ऐसे याद रखे जिसने तीनों फॉर्मेट और आईपीएल खेलते हुए 100 टेस्ट मैच खेले।

BCCI अध्यक्ष का विराट के लिए प्यार:फैमिली के साथ वेकेशन को बीच में छोड़ मोहाली पहुंचे सौरव गांगुली, दोनों के बीच आ रही थी मन-मुटाव की खबरें March 03, 2022 at 10:50PM

Thursday, March 3, 2022

मोहाली में श्रीलंका से घमासान, ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन March 03, 2022 at 12:55AM

मोहाली: भारत और श्रीलंका () के बीच टेस्ट सीरीज का की शुरुआत शुक्रवार से होगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली () के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच से भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत होगी। यह कप्तान के रूप में का पहला मुकाबला होगा। इसके साथ ही करीब 10 साल के भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा के बिना टीम मैदान पर उतरेगी। चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते थे। उनकी जगह लेने के लिए टीम में दो दावेदार हैं- हनुमा विहारी () और शुभमन गिल। गिल ने अभी तक सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट खेला है, लेकिन मुख्य रूप से वे मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। इस सीरीज के लिए उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में ही टीम में जगह मिली है। लेकिन इस मैच के लिए नंबर-3 की रेस में हनुमा विहारी आगे हैं। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विहारी ने पिछले महीने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले की पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक लगाया था। पांचवें नबंर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का खेलना तय दिख रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में अय्यर के बल्ले से बिना आउट हुए 200 से ज्यादा रन निकले थे। वे अजिंक्य रहाणे की जगह प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पर रहेगी और विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत का खेलना तय है। ऑलराउंडर के रूप में तीन खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव खेलते नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के जोड़दीर के रूप में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन (Indian Team ) : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।

लड़ाकू एटिट्यूड और रन उगलता बल्ला... कैसे धोनी के साए में कोहली ने लिखी अपनी अलग परिभाषा March 03, 2022 at 12:40AM

नई दिल्ली: महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और एमएस धोनी (MS Dhoni)... ये वे नाम हैं, जो एक दशक पहले तक भारतीय क्रिकेट की धुरी हुआ करते थे। उस वक्त इनके बिना टीम इंडिया की कल्पना करना भी बेइमानी थी। फैंस इस बात पर घंटों बहस करते आसानी से देखे सकते थे कि इन बड़े नामों की विरासत को भविष्य में कौन संभालेगा? यकीन मानिए उस समय शायद ही किसी के पास इसका सटीक जवाब रहा होगा। दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद आया (Virat Kohli) का दौर। यह खिलाड़ी अपने लड़ाकू एटिट्यूड और विपक्षी टीम के हौसले पस्त करने वाली ताबड़तोड़ बैटिंग से लोगों के दिलों पर कब राज करने लगा पता ही नहीं चला। फैंस को कोहली में न केवल सचिन तेंदुलकर की बैटिंग का रोमांच दिखा, बल्कि सौरभ गांगुली का आक्रामक तेवर भी नजर आया। कभी सचिन की कॉपी राइट रही कवर ड्राइव पर देखते ही देखते कोहली का कब्जा हो गया। पूरे सफर को देखेंगे तो पाएंगे कि गांगुली के बाद कोहली ही वह इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसी के अंदाज में जवाब देना शुरू किया। बैटिंग से रन बरसाने के अलावा उनके तीखे तेवर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी क्रिकेट में प्रभुत्व रखने वाली टीमों को खटकने लगे। रिकी पोंटिंग से लेकर इयान चैपल तक को कोहली में बैड बॉय दिखाई देता था, लेकिन कोहली का खेल ही ऐसा है कि हर कोई अपने मुंह पर ताला जड़ने को मजबूर हुआ। महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स हालांकि इस बात से उस वक्त भी इत्तेफाक नहीं रखते थे। उन्होंने तब भी विराट कोहली की फील्ड पर आक्रामकता को आगे बढ़कर अपनाया था। उन्होंने कहा था कि मुझे उनके तेवर में जरा भी कमी नहीं दिखती। मैं तो उनकी बैटिंग को पसंद करता हूं और करूं भी क्यों नहीं.. वह मुझे मेरी याद जो दिलाते हैं। विराट कोहली खुद का आंकलन करना बखूबी जानते हैं। तभी तो 2014 के इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद जब उनपर टीम से बाहर होने का दबाव बढ़ा तो उन्होंने दोगुनी ऊर्जा के साथ वापसी की। इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया हो या फिर वेस्टइंडीज... डेल स्टेन हों या मिशेल जॉनसन... कोहली आंखों में आंखें डालकर दहाड़ने लगे। शतक पर शतक ठोकते हुए उन्होंने बता दिया कि दुनिया को नया 'सचिन' मिल चुका है। लेकिन इसका अंदाज थोड़ा हटकर है, जो स्लेजिंग का जवाब स्लेजिंग से देता है और बैट लेकर मैदान पर उतरता है तो विपक्षी टीम की सजा दोगुनी कर देता है। तभी तो 2018 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौर पर पहुंचा तो रिकॉर्ड, पिच और खिलाड़ियों से अधिक चर्चा स्लेजिंग पर हो रही थी। दरअसल, कंगारू चाहते थे कि मैदान पर स्लेजिंग नहीं हो, क्योंकि उन्हें पता था यह कोहली की टीम है, छेड़ेंगे तो छोड़ेगी नहीं। हुआ भी कुछ ऐसा ही टीम इंडिया ने यहां 2-1 से हराते हुए न केवल इतिहास रचा, बल्कि कंगारू टीम की हेकड़ी निकाल दी। दुनिया जान चुकी थी कि यह भारत का दौर है, कोहली का दौर है। उनके अंदर लड़ाकूपन तो कूट-कूटकर भरा है। उन्हें तोड़ना आसान नहीं। यह बात उन्होंने पिता के निधन के तुरंत बाद मैदान पर उतकर दिल्ली के लिए मैच बचाते हुए साबित कर दिया था। हां, यहां अगर माही और उनकी कप्तानी की चर्चा न हो तो कोहली का इतिहास अधूरा-सा लगेगा। दरअसल, धोनी वह कड़ी हैं, जो इस दिल्ली के लड़के को 'किंग' कोहली बनाते हैं। उन्होंने चीकू को जब भी जरूरत हुई तब सपोर्ट किया। वह कोहली के कैलिवर को जानते थे तभी तो वह हर कदम पर अपने चीकू का साथ देते रहे। कोहली को घंटों नेट प्रैक्टिस ने तोप बल्लेबाज तो माही के साए में सीखे गए ककहरे ने करिश्माई कप्तान बनाया। कुछ ऐसी भी चीजे हैं, जो कप्तान के तौर पर कोहली को धोनी से अलग करती हैं। फिटनेस और अनुशासन के अलावा आक्रामक तेवर और जुझारूपन। धोनी कूल माने जाते हैं, लेकिन उन्हीं की विरासत संभालने वाले विराट की छवि आक्रामक खिलाड़ी की है। मैदान पर खेल के अनुसार चेहरे के समय-समय पर बदलते भाव धोनी के बिल्कुल उलट बनाते हैं। धोनी इमोशनलेस माने जाते थे। मैच की स्थिति कैसी भी हो उनके चेहरे का भाव नहीं बदलता था। कोहली को एक और बात धोनी से अलग करती है वह हैं इमोशंस। तभी तो विवियन रिचर्ड्स कहते हैं कि भारत का मैच अगर चल रहा है तो उसके लिए स्कोरकार्ड देखने की जरूरत नहीं। आप विराट कोहली के चेहरे को देखकर मैच का रूख बता सकते हैं। यह बात सही भी है। कोहली खुलकर जिंदगी जीने में विश्वास रखते हैं। जश्न मनाने और उसे व्यक्त करने का उनका अपना विशेष तरीका है। यही तो बात है, जो उनके फैंस को पसंद आती है। कोहली ने 2014 के इंग्लैंड दौरे को लेकर एक बार कहा था कि जब मैं इंग्लैंड से लौटा तो मैं समझ चुका था कि इस फिटनेस और जज्बे से कुछ नहीं हासिल होगा। अगर विदेशी तेज तर्रार पिचों पर रन बरसाना है तो फिटनेस के लेवल पर उनसे एक कदम आगे रहना होगा। यही वजह है कि कोहली घंटों जिम बिताते हैं और भारतीय टीम में शामिल होने के लिए जरूरी यो-यो टेस्ट में बेस्ट स्कोर करते हैं। रोचक बात यह है कि कोहली कप्तान हों या नहीं, इसका उनके खेले और टीम के प्रति समर्पण पर कोई असर नहीं पड़ता। शुक्रवार को जब विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे तो फैंस चाहेंगे कि उनकी बैटिंग में गांगुली सा तेवर हो, धोनी सा सब्र हो, सचिन से बेहतर कवर ड्राइव और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ सी मैराथन पारी हो। जितना शानदार उनका अब तक का करियर रहा है उससे कहीं अधिक यादगार 100वां टेस्ट हो।

श्रीलंका ने भारत में अभी तक नहीं चखा जीत का स्वाद, विराट ही नहीं इन वजहों से भी खास होगा मोहाली टेस्ट March 02, 2022 at 08:00PM

मोहाली: क्रिकेट के पारंपरिक स्वरूप को हमेशा प्राथमिकता देने वाले विराट कोहली () जहां अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार () से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत के साथ भारत के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पारी का धमाकेदार आगाज करना चाहेंगे। श्रीलंका की टीम अभी तक भारत कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। टीम को यहां खेले 20 टेस्ट में 11 हार मिली है और 9 मैच ड्रॉ रहे। भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेलने के बाद भारतीय क्रिकेट को कई दिग्गज खिलाड़ी मिली है, जिन्होंने महानता के नए आयाम हासिल किए हैं। फिर चाहे वह सुनील गावस्कर का 10,000वां रन हो या सचिन तेंदुलकर की भावनात्मक विदाई। अब कोहली पर सभी की निगाह है, जिनका 100वां टेस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। कोहली अपने इस 100वें टेस्ट मैच में शतक का इंतजार खत्म करके इसे यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। वह पिछले दो साल से भी अधिक समय से तिहरे अंक में नहीं पहुंचे हैं। सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा या लेसिथ एम्बुलडेनिया जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी वाले श्रीलंकाई आक्रमण को खेलने में कोहली को किसी तरह की परेशानी होगी, ऐसा नहीं लगता। वह निश्चित तौर पर अपने कवर ड्राइव, ऑन ड्राइव, फ्लिक और पुल से अपने प्रशंसकों को रोमांचित करना चाहेंगे। इस टेस्ट मैच से रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम की नई यात्रा भी शुरू होगी। रोहित की सीमित ओवरों की क्रिकेट विशेषकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सफलता से सभी वाकिफ हैं, जहां वह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे दिग्गज को चुनौती देते रहे हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करना पूरी तरह से भिन्न होता है। रोहित अभी 34 साल के हैं और यह तय है कि वह लंबे समय तक यह जिम्मा नहीं संभालेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारतीय क्रिकेट में परिवर्तन के इस दौर को कैसे संभालते हैं जिसकी शुरुआत चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों को बाहर करने से हुई है। रोहित के कप्तानी कौशल पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी क्योंकि टेस्ट मैचों में एक सत्र में मैच का परिदृश्य बदल जाता है। इस तरह की परिस्थितियों में उनके नेतृत्व कौशल की असली परीक्षा होगी। इसमें भी उनकी सबसे पहली परख टीम संयोजन को लेकर होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाजों की अनुपस्थिति में वह किस तरह के संयोजन के साथ उतरते हैं। पूरी संभावना है कि पुजारा के नंबर तीन स्थान पर शुभमन गिल को उतारा जाएगा। रहाणे के पांचवें नंबर के स्थान के लिए हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर के रूप में दो दावेदार हैं। विहारी ने विदेशों की मुश्किल परिस्थितियों में भी अपना जुझारूपन दिखाया है जबकि अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में शतक जड़कर अपनी काबिलियत दिखायी थी। विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी पांचवें नंबर पर उतारने का रणनीतिक फैसला किया जा सकता है। वे बायें हाथ के बल्लेबाज हैं, जिससे दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन पैदा होगा। श्रीलंका की बल्लेबाजी कप्तान दिमुथ करुणारत्ने तथा अनुभवी दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज पर निर्भर है। देखना होगा कि सूखी पिच पर वह रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का कैसे सामना करते हैं। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगी। टीम इस प्रकार हैं : भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, कोना भारत (विकेटकीपर), उमेश यादव, सौरभ कुमार, प्रियांक पांचाल। श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, सुरंगा लखमल, लाहिरू थिरिमाने, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, पाथुम निसांका, जेफ्री वंडारसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने।

महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, प्रमुख खिलाड़ी पहले दो मैच से बाहर March 02, 2022 at 08:15PM

क्राइस्टचर्च: आस्ट्रेलिया की () टीम की स्टार ऑलराउंडर () कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं। वह शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला वनडे विश्व कप () में अपनी टीम के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी। यह 24 वर्षीय खिलाड़ी 10 दिन तक आइसोलेशन पर रहेगी। जिसके कारण वह इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश: शनिवार और मंगलवार को होने वाले मैचों में नहीं खेल पाएंगी। उनके मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मार्च को वेलिंगटन में होने वाले तीसरे मैच में उपलब्ध रहने की संभावना है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘आस्ट्रेलिया की बाकी सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण नेगेटिव आया है।’ विश्व कप शुक्रवार से शुरू होगा जिसमें छह बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 2017 में हुए पिछले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार मिली थी। गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 30 पारियों में उनके नाम 571 रन हैं। इसके साथ ही उन्होंने 43 विकेट भी चटकाए हैं। वे टीम के लिए बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका निभाती हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 113.97 का है। इसी वजह से टीम में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है।

खेल के मैदान पर अलग-थलग पड़ा रूस, अब विंटर पैरालिंपिक में भी लगा बैन March 02, 2022 at 09:40PM

बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति () ने गुरुवार को कहा कि रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को यूक्रेन में युद्ध () में उनके देशों की भूमिका के कारण (Beijing 2022 ) खेलों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईपीसी ने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदला क्योंकि इससे पहले बुधवार को उसने कहा था कि शुक्रवार से शुरू होने वाले खेलों में रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ियों के रूप भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें वे अपने देश के नाम और ध्वज का उपयोग नहीं कर सकते थे। आईपीसी को इस फैसले के लिये आलोचना झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद उसे अपना निर्णय बदलना पड़ा। आईपीसी ने यह भी कहा कि स्पष्ट है कि कई खिलाड़ी रूस या बेलारूस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने से मना कर देंगे, जिससे पैरालिंपिक में मुश्किल स्थिति पैदा हो जाएगी और उससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान होगा। आईपीसी के अध्यक्ष एंड्रयू पर्सन्स ने कहा, ‘पिछले 12 घंटों में कई सदस्यों ने हमसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करते हैं तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।’ अपना फैसला बदलने के बाद आईपीसी अब फुटबॉल, ट्रैक एवं फील्ड, बास्केटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों में शामिल हो गया है, जिन्होंने रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

Wednesday, March 2, 2022

युद्ध में भले ही भारी पड़ रहा हो रूस, पर यहां यूक्रेनी खिलाड़ी ने किया चारों खाने चित March 01, 2022 at 08:50PM

मैक्सिको सिटी: यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) ने मैच का बहिष्कार करने के बजाय कोर्ट पर उतरकर मॉन्टेरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा (Anastasia Potapova) को 6-2, 6-1 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने इससे पहले कहा था कि जब तक पुरुष और महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने देश का नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से नहीं रोकते, वह इन देशों के खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेलेंगी। टेनिस की संचालन संस्थाओं ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन वे अपने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। स्वितलोना ने कहा, ‘आज मेरे लिये विशेष मैच था। मैं बहुत दुखी थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां खेल रही हूं। मेरा पूरा ध्यान खेल पर था। मैं अपने देश के लिये एक मिशन पर थी।’ हालांकि, दूसरी ओर रूस के कई खिलाड़ी ही यूक्रेन के पक्ष में हैं और अपनी सरकार के खिलाफ जाकर 'नो वॉर' का अभियान चला रखा है। रूस के टेनिस खिलाड़ी एंड्री रुबलेव (Andrey Rublev) ने भी पहल की है। रुबलेव दुबई में खेली जा रही दुबई चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। वह शुक्रवार को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने कैमरे पर ही 'NO War Please' का मेसेज लिखा था।

रैना ने किया IPL में एंट्री का इशारा:गुजरात टाइटंस के फैन बोले- मिस्टर IPL को लाओ, रैना ने बोला पुष्पा का डायलॉग- फायर है मैं... March 01, 2022 at 11:10PM

'विराट भैय्या से मिलने के लिए कुछ मिनट मांगे बाद में हम चार घंटे गप्पे लड़ाते रहे' March 01, 2022 at 11:06PM

नई दिल्ली: युवा भारतीय महिला बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स () ने खुलासा किया कि कैसे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनसे चार घंटे तक बात की, जब दोनों एक कैफे में मिले थे। महिला क्रिकेटर ने विराट से सिर्फ कुछ मिनटों का समय मांगा था, बावजूद कोहली ने इतना वक्त निकाला। रोड्रिग्स ने यह भी बताया कि उस समय स्मृति मंधाना भी साथ में थीं और कोहली ने उनसे घंटों क्रिकेट के बारे में बातचीत की जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने कहा कि, 'स्मृति और मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला। हम विराट भैया से बल्लेबाजी के बारे में बात करना चाहते थे। मैंने उनसे पूछा कि क्या हम मिल सकते हैं?'दरअसल, हम न्यूजीलैंड के एक ही होटल में थे। उन्होंने हमारा स्वागत किया कहा जरूर मिलते हैं। हम कैफे में मिले। अनुष्का शर्मा भी वहीं थीं। हमने उनसे कुछ ही मिनट का समय मांगा था, लेकिन बाद में ये बातचीत चार घंटे तक चली।' 21 वर्षीय रोड्रिग्स ने विराट कोहली से मिली बहुमूल्य सलाह का भी खुलासा किया। रोड्रिग्स ने उम्मीदों के दबाव को संभालने के बारे में पूछा। मैंने उनसे पूछा कि, 'आपने अर्धशतक बनाया तो लोग शतक की उम्मीद लगाते हैं। आप उम्मीद को कैसे संभालते हैं?' विराट ने जवाब में कहा, 'मैं सिर्फ स्कोरबोर्ड को देखता हूं और सिर्फ उसी पर फोकस रखता हूं। मेरा ध्यान भारत को जिताने में होता है। अगर मैं इन उम्मीदों को महत्व देना बंद कर दूं और बस प्रक्रिया को देखूं, तो परिणाम अपने आप सामने आएंगे।' यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट (Virat Kohli 100th test match) खेलने से एक कदम दूर है। जब भारत और श्रीलंका 4 मार्च से मोहाली में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भिड़ेंगे तो यह मुकाबला ऐतिहासिक होगा।

आईपीएल LIVE अपडेट्स:IPL की सभी टीमें 8 मार्च तक मुंबई पहुंचेंगी,14 या 15 मार्च से सभी ट्रेनिंग शुरू करेंगी March 01, 2022 at 10:47PM

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से महामुकाबला, कोहली ने की टीम इंडिया को चीयर करने की अपील March 01, 2022 at 11:10PM

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान () ने बुधवार को आगामी महिला वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ( 2022) के मैच से पहले सभी को ‘वीमेन इन ब्लू’ के लिए चीयर करने के लिए कहा। महिला एकदिवसीय विश्व कप शुक्रवार से शुरू हो रहा है और भारत और पाकिस्तान रविवार को आमने-सामने होंगे। कोहली, (जो मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं) ने भारत की महिला क्रिकेटरों के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘वीमेन इन ब्लू के लिए जयकार करने और हमारा ब्लू बंधन की ताकत दिखाने का इससे बेहतर समय नहीं है, क्योंकि यह आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का समय है।’ कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसलिए 6 मार्च, 2022 को सुबह 6.30 बजे के लिए अपना अलार्म सेट करें।’ पिछले कुछ वर्षों में भारत में महिला क्रिकेट में रुचि काफी बढ़ गई है। स्मृति मंधाना, मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटर घरेलू नाम बन गई हैं। फिलहाल वह मोहाली में हैं और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं। यह मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी होगा।

Tuesday, March 1, 2022

कौन होगा बैंगलोर की टीम का कप्तान, डु प्लेसिस, कार्तिक या मैक्सवेल? March 01, 2022 at 03:19AM

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 को शुरू होने में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, (आरबीसी) को सीजन के अपने कप्तान की घोषणा करना बाकी है। हालांकि, सूत्रों की माने तो सीनियर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस टीम की अगुआई करने के लिए सबसे आगे हैं। विशेष रूप से, विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के अंत में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी और तब से क्रिकेट के दीवानों के बीच चर्चा है कि कोहली की जगह कौन आरसीबी का अगला कप्तान होगा। मेगा नीलामी के बाद, फाफ, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के नाम का दौर शुरू हो गया था। हालांकि, व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण सीजन में मैक्सवेल की उपलब्धता संदेह में है। इसलिए फ्रेंचाइजी के फाफ या कार्तिक के जाने की संभावना है। कार्तिक 2015 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और अतीत में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नेतृत्व कर चुके हैं। जबकि, फाफ के पास साउथ अफ्रीका की अगुवाई करने का जबरदस्त अनुभव है और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनका पिछला बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी अभूतपूर्व है। इसे लेकर एक आरसीबी सूत्र ने कहा, ‘हम जल्द ही नाम की घोषणा करेंगे। चर्चा चल रही है क्योंकि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।’ अन्य नौ टीमों की बात करें, तो उन्होंने पहले ही अपने कप्तान नियुक्त कर लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि नौ कप्तानो (अब तक नामित) में से आठ भारतीय हैं। आईपीएल 2022 के कप्तान: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) - एमएस धोनी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) - ऋषभ पंत गुजरात टाइटंस (जीटी) - हार्दिक पांड्या कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) - श्रेयस अय्यर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) - केएल राहुल मुंबई इंडियंस (एमआई) - रोहित शर्मा पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) - मयंक अग्रवाल राजस्थान रॉयल्स (आरआर) - संजू सैमसन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) - केन विलियमसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरबीसी)