Monday, May 17, 2021

भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा:अगले साल नवंबर में टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा; 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी May 17, 2021 at 06:07PM

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की रमन की तारीफ, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी! May 17, 2021 at 05:34PM

नई दिल्ली (हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद से हटाए गए डब्ल्यूवी रमन का समर्थन किया है। पूर्व कप्तान ने कहा है कि डब्ल्यूवी रमन के पास काफी 'अनुभव' और 'तेज दिमाग' है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का संकेत भी दिया कि रमन को हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। पिछले सप्ताह एक हैरानी भरे फैसले के तहत पूर्व ऑफ-स्पिनर रमेश पवार को रमन के स्थान पर भारतीय महिला टीम का कोच बना दिया गया। पवार 2018 तक भारतीय महिला टीम के कोच थे। इसके बाद मिताली राज के साथ 2018 के टी20 वर्ल्ड में उनके विवाद के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। रमन ने वर्ल्ड कप के बीच ही कमान संभाली थी और टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले गए थे। अजहरुद्दीन भारतीय टीम में रमन के कप्तान रहे हैं और इसके साथ ही दोनों साउथ जोन में भी एक साथ खेले हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'डब्ल्यूवी रमन की खेल की समझ और कोचिंग स्किल कई लोगों के लिए काफी मददगार हो सकती है। बहुत कम लोगों के पास क्रिकेट की इतनी गहरी समझ होती है। उनके पास कई साल का अनुभव है। हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन उन्हें अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगा और उनसे फायदा लेना चाहेगा।' रमन को भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच में शुमार किया जाता है। उन्हें इस तरह हटाए जाने के बाद बीसीसीआई और उसकी कई बॉडीज पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। रमन ने भी एक ट्वीट के जरिए अजहरुद्दीन का शुक्रिया अदा करने में देरी नहीं की। बाएं हाथ के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का संबंध तमिलनाडु से है। उन्होंने 1988 से 1997 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे इंटरनैशनल खेले। रिटायरमेंट के बाद से वह भारत के जाने-माने कोच बन गए हैं। 2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता तब वह टीम के बल्लेबाजी कोच थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:ऋद्धिमान साहा का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव; 24 मई को मुंबई में टीम के साथ जुड़ेंगे May 17, 2021 at 04:49PM

ग्रैंड स्लैम खिताबों का सूखा:4 साल से कोई भारतीय टेनिस खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सका, 2017 में आखिरी बार बोपन्ना को मिली थी कामयाबी May 17, 2021 at 03:29PM

दुनिया का सबसे उम्रदराज क्रिकेटर! 91 साल की उम्र में भी मैदान पर डटे हुए हैं डग May 17, 2021 at 03:52AM

केंडालऑस्ट्रेलिया के डग क्रॉवेल का 91 साल की उम्र में भी क्रिकेट के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है और वह अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं और वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलना जारी रखे हुए हैं। क्रॉवेल ने एबीसी से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं कहता रहता हूं कि कुछ साल मुझे खींच सकते हैं, लेकिन कौन जानता है। मैं अब भी फिट हूं और क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और जब भी मेरा चयन होगा तो मेरे ख्याल से मैं खेलने जाऊंगा।' क्रॉवेल ने कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कहा, ‘फिट रहने के लिए मैं सप्ताह में तीन बार टेनिस खेलता हूं। मुझे लगता है कि सालों से आप जिन लोगों के साथ दोस्त बने हुए हैं उनके कारण क्रिकेट से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।' उन्होंने कहा, 'यह (वेटरंस क्रिकेट संघ) उन लोगों के लिए है, जो 30 या आसपास की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं, उनमें खेलने की ललक बनी होती है और वो खुद को फिट रखते हैं। मैं सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हो सकता हूं। लेकिन मैं किसी चीज की गारंटी नहीं लेता। मैंने सुना नहीं है कि 90 की उम्र में भी कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेल रहा है।’

ऑलराउंडर विजय शंकर की इंटरनेट पर हुई 'बेइज्जती', लोगों ने लिए जमकर मजे May 17, 2021 at 03:11AM

तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने कहा था कि यह कोई मजबूरी नहीं है कि किसी ऑलराउंडर को 6 या 7 नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी पड़े। अगर मैं टॉप ऑर्डर में आकर रन बना सकता हूं और विकेट ले सकता हूं तो ये टीम के लिए अच्छा ही होगा। अगर मुझे भी ऊपरी क्रम क्रम में बैटिंग का मौका मिले तो मैं भी इन ऑलराउंडर्स की तरह बन सकता हूं। शंकर की इस बात को सुन फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए ऑलराउंडर विजय शंकर ने हाल में कहा था कि वह भी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन जैसे बन सकते हैं। शंकर का मानना है कि ये दोनों पारी की शुरुआत करने से लेकर नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं।


Vijay Shankar Trolls : ऑलराउंडर विजय शंकर की इंटरनेट पर हुई 'बेइज्जती', लोगों ने लिए जमकर मजे

तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने कहा था कि यह कोई मजबूरी नहीं है कि किसी ऑलराउंडर को 6 या 7 नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी पड़े। अगर मैं टॉप ऑर्डर में आकर रन बना सकता हूं और विकेट ले सकता हूं तो ये टीम के लिए अच्छा ही होगा। अगर मुझे भी ऊपरी क्रम क्रम में बैटिंग का मौका मिले तो मैं भी इन ऑलराउंडर्स की तरह बन सकता हूं। शंकर की इस बात को सुन फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।



फैलती जा रही बॉल टेंपरिंग विवाद की आग, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आनन-फानन में लिया यह फैसला May 16, 2021 at 11:58PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की नैतिक इकाई ने कैमरन बेनक्रॉफ्ट से संपर्क किया है जिससे कि यह पता चल सके कि इस क्रिकेटर के पास 2018 में विश्व क्रिकेट को झकझोरने वाले गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के संदर्भ में कोई नई सूचना है या नहीं। बेनक्रॉफ्ट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में यह कहकर नया तूफान ला दिया है कि उस घटना के बारे में और अधिक गेंदबाजों को जानकारी थी। इस घटना के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। बेनक्रॉफ्ट के पास रेगमाल मिला था और केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए उन्हें नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख बेन ओलिवर रे सोमवार को कहा कि रेबेका मरे की अगुआई वाली नैतिक इकाई ने बेनक्राफ्ट से संपर्क किया है कि क्या वह अपने पूर्व के बयान में कुछ और जोड़ना चाहते हैं। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने ओलिवर के हवाले से कहा, 'बेशक उस घटना की विस्तृत जांच हुई थी। इसके बाद कार्रवाई की गई थी।' ओलविर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने हर समय यही रुख अपनाया कि अगर किसी के पास उस घटना के संदर्भ में कोई नई सूचना है तो हम लोगों को आगे आने और नैतिक इकाई के साथ इस पर बात करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। हमारी नैतिक इकाई ने कैमरन से दोबारा बात करते हुए उन्हें आमंत्रित किया है कि अगर उसके पास कोई नई सूचना है तो बताए। हम इस पर उसके जवाब का इंतजार करेंगे, हमें अब तक जवाब नहीं मिला है।'

WTC फाइनल से पहले कीवी खिलाड़ी का बड़ा बयान, भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर कही ये बात May 17, 2021 at 12:38AM

ऑकलैंड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर का कहना है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अभ्यास के तौर पर नहीं लेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलेगी। वैगनर ने रवाना होने से पहले ऑकलैंड हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, 'हम इंग्लैंड के खिलाफ इन दो टेस्ट मैचों को केवल (डब्ल्यूटीसी फाइनल के) अभ्यास के तौर पर नहीं लेंगे।' उन्होंने कहा, 'हम जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं उस पर मुझे गर्व है और हम न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं।' न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी सोमवार को इंग्लैंड पहुंच गए लेकिन वैगनर ब्रिटेन रवाना होने वाले दूसरे दल का हिस्सा हैं। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के गेंदबाज वैगनर ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले लिंकन में ड्यूक गेंदों से अभ्यास किया। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में ड्यूक गेंदों का उपयोग होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभ्यास शिविर का काफी फायदा मिला। वैगनर ने कहा, 'यह बहुत अच्छा रहा और निश्चित तौर पर यह (ड्यूक गेंद) कूकाबूरा से भिन्न होती है। '

...जब उथप्पा को अख्तर ने बीमर फेंकने की दी धमकी, भारतीय बल्लेबाज ने कुछ यूं दिया था जवाब May 17, 2021 at 02:14AM

नई दिल्ली भारतीय टीम से दरकिनार किए गए ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2007 वनडे सीरीज के दौरान उन्हें खतरनाक बीमर गेंद फेंकने की धमकी दी थी। उस किस्से को याद करते हुए उथप्पा ने बताया कि नवंबर 2007 में ग्वालियर में होने वाले चौथे वनडे मुकाबले की पूर्व संध्या पर अख्तर उनसे डिनर पर मिले थे। उथप्पा ने कहा, 'मुझे याद है हम सब साथ मिलकर डिनर कर रहे थे। अख्तर भी वहां थे। वह मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि तुमने पहले वनडे में अच्छा खेला। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुमने मेरी गेंद पर हिट किया था अगर फिर ऐसा किया तो मुझे नहीं पता कि क्या होगा। हो सकता है तुम्हारे सिर पर सीधे बीमर पड़े।' उन्होंने कहा, 'हम पहले वनडे में गुवाहाटी में खेल रहे थे और चूंकि यह पूर्वी भारत में स्थित है तो वहां शाम जल्दी होती है। उस वक्त हमें वनडे में दो नई गेंद नहीं मिलती थी।' उथप्पा ने कहा, 'अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे और मैं तथा इरफान पठान क्रीज पर थे। मेरे ख्याल से हमें 25 गेंदों पर 12 रनों की जरूरत थी। अख्तर ने मुझे यॉर्कर फेंकी और मैं गेंद को मिस कर गया।' उन्होंने कहा, 'यह गेंद करीब 154 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गई थी। अगली गेंद लो फूल टॉस थी जिसपर मैंने चौका जड़ा। अब हमें तीन या चार रन की जरूरत थी और मैंने मन में कहा कि मुझे अख्तर की गेंद पर हिट करना चाहिए क्योंकि पता नहीं मुझे कब ऐसा मौका मिलेगा।' अख्तर ने लेंग्थ गेंद डाली और वह चौके के लिए गई। हमने यह मुकाबला जीता।' भारत ने उस सीरीज को 3-2 से अपने नाम की थी।

BCCI का डबल स्टैंटर्ड:पुरुष खिलाड़ियों का पता पूछ कर कोरोना टेस्ट करा रहा बोर्ड, महिला खिलाड़ियों से कहा खुद लेकर आओ रिपोर्ट, दोनों टीमों को साथ जाना है इंग्लैंड May 17, 2021 at 02:14AM

WTC का फाइनल खेलते ही बदल जाएगा भारतीय क्रिकेट का इतिहास, 89 साल में पहली बार होगा ऐसा May 16, 2021 at 11:08PM

नई दिल्लीभारत अगले महीने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए रोज बाउल में उतरेगा तो यह उसके लगभग 89 वर्ष के टेस्ट इतिहास में पहला अवसर होगा जबकि वह तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से टेस्ट दर्जा हासिल करने वाले 12 देशों में से केवल दो देश ही ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेला है। इनमें भारत के अलावा बांग्लादेश शामिल है। भारत जल्द ही इस सूची में शामिल होगापाकिस्तान में सुरक्षा खतरे को देखते हुए एक दशक से भी अधिक समय तक विदेशी टीमों ने वहां का दौरा नहीं किया। पाकिस्तान ने इस बीच अपने घरेलू मैचों का आयोजन यूएई और श्रीलंका में किया। इस तरह से इस बीच अधिकतर देशों को तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल गया। इनमें न्यूजीलैंड भी शामिल है, जिसने 2014 से लेकर 2018 तक तटस्थ स्थलों पर छह मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन में जीत और दो में हार मिली। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। 22 साल पहले भारत को मिला था मौका भारत के पास इससे पहले 1999 में तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने का मौका था, लेकिन तब भारतीय टीम एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी जो कि ढाका में खेला गया था। पाकिस्तान और श्रीलंका उस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे और तब उन्होंने पहली बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेला था। कब खेला गया था तटस्थ स्थल पर पहला मैच? वैसे तटस्थ स्थल पर पहला टेस्ट मैच आज से 109 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27-28 मई 1912 को मैनचेस्टर में खेला गया था। यह मैच त्रिकोणीय टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा था जिसमें इन दोनों टीमों के अलावा मेजबान इंग्लैंड ने भाग लिया था। आस्ट्रेलिया ने यह मैच दो दिन में पारी और 88 रन से जीता था। इसके बाद 1999 में ही कोई मैच तटस्थ स्थल पर खेला गया। तटस्थ स्थल पर सर्वाधिक मैच पाकिस्तान के नाम पाकिस्तान ने पिछले 20 वर्षों में अपने अधिकतर घरेलू मैच मुख्य रूप से यूएई में खेले हैं। यही कारण है कि तटस्थ स्थल पर सर्वाधिक मैच खेलने का रेकार्ड उसी के नाम पर दर्ज है। पाकिस्तान ने अब तक 39 मैच तटस्थ स्थल पर खेले हैं। इनमें से उसे 19 में जीत और 12 में हार मिली है। बाकी आठ मैच ड्रॉ रहे। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने भी 12 मैच तटस्थ स्थलों पर खेले हैं, उसके बाद श्रीलंका (नौ), दक्षिण अफ्रीका (सात) तथा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (तीनों छह-छह) का नंबर आता है। अफगानिस्तान ने भी अपने चार मैच तटस्थ स्थलों (भारत और यूएई) में खेले हैं। जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मैच अबुधाबी में खेले थे। आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना एक मैच देहरादून में खेला है।

VIDEO : महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल करते बल्लेबाज गिरा धड़ाम! May 17, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्रेड मार्क 'हेलीकॉप्टर' शॉट का समूचा क्रिकेट जगत दीवाना है। समय-समय पर बल्लेबाज धोनी के इस खास शॉट की नकल करते हुए देखे जाते हैं। कोई सफल हो जाता है तो असफल। ऐसा ही एक वाकया इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में देखने को मिला। मुकाबला था एसेक्स और डर्बीशायर टीमों के बीच। डर्बीशायर (Essex vs Derbyshire) ने टॉस जीतकर एसेक्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। एसेक्स ने पहली पारी 3 विकेट पर 412 रन बनाकर घोषित की। एसेक्स की ओर से मिडिल ऑर्डर बैट्समैन डैन लॉरेंस (Dan Lawrence helicopter shot) ने 133 गेंदों पर नाबाद 152 रन बनाए। लॉरेंस ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 6 छक्के लगाए। इस दौरान डैन लॉरेंस जब 147 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एसेक्स की पारी के 76वें ओवर की चौथी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी () की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश की। स्पिनर मैट क्रीचली की गेंद को हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश में लॉरेंस क्रीज पर ही गिर गए। जिस परफेक्शन से धोनी ये शॉट खेलते हैं वह परफेक्शन लॉरेंस के शॉट में नहीं दिखा। हालांकि गेंद बाउंड्री के बाहर चौके के लिए चली गई और उन्होंने अपने 150 रन पूरे कर लिए। लॉरेंस के इस शॉट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एसेक्स ने पारी और 15 रन से जीता मैच एसेक्स ने डर्बीशायर को पारी और 15 रन से हराया। डर्बीशायर टीम पहली पारी में 146 रन पर ढेर हो गई थी। एसेक्स की ओर से दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर सिमोन हार्मर ने 80 रन देकर कुल 9 विकेट चटकाए थे। फॉलोऑन खेलने पर मजबूर डर्बीशायर की टीम दूसरी पारी में 251 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

साउदी की विराट को वॉर्निंग:न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने कहा- WTC में कोहली को आउट करना पसंद करूंगा; भारतीय कप्तान को 10 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज May 17, 2021 at 12:41AM

धोनी ने की 'तलवारबाजी', जडेजा बोले-आपको ये एक्‍शन बल्‍ले के साथ करना चाहिए May 17, 2021 at 12:36AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले जडेजा ने हाल में अपने घोड़ों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने इस दौरान आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों की झलक भी दिखाई थी। रविवार को आईपीएल फ्रैंचाइजी सीएसके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में सीएसके (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () को जडेजा के ट्रेडमार्क 'तलवारबाजी' सेलिब्रेशन की नकल करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो आईपीएल (IPL 2021) के दौरान सीएसके के अभ्यास सत्र का है जिसमें धोनी के साथ रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। धोनी के हाथ में बैट तो नहीं है लेकिन वह हाथ से ही तलवार लहराने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान धोनी और उथ्प्पा हंसते हुए नजर आ रहे हैं। सीएसके के इस वीडियो को देख जडेजा ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' आपको ये एक्‍शन बल्‍ले के साथ करना चाहिए।' जडेजा का 'तलवारबाजी' सेलिब्रेशन है फेमस सौराष्ट्र के ऑलराउंडर जडेजा जब भी घरेलू या इंटरनैशनल क्रिकेट में कोई मुकाम हासिल करते हैं तो वह बल्ले को हवा में तलवार की तरह लहराते हुए नजर आते हैं। जडेजा ने घोड़ों के साथ पोस्ट की थी अपनी तस्वीर जडेजा ने शनिवार को अपने घोड़ों के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीर शेयर की थी। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा था, ' 22 एकड़ एंटरटेनर।' 32 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा को डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गइ है। चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर थे जडेजा चोट के कारण जडेजा इस वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। जडेजा को यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के दौरान लगी थी।

मालदीव में रुकने के बाद स्वदेश पहुंचे आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर May 16, 2021 at 07:48PM

मेलबर्न पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ सहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मालदीव में कुछ दिन बिताने के बाद सोमवार को सिडनी पहुंच गए। भारत में कोविड महामारी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वहां से उड़ानों पर रोक लगा रखी थी जिसके कारण आईपीएल स्थगित होने के लगभग दो सप्ताह बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्वदेश लौट पाए। ऑस्ट्रेलियाई दल में खिलाड़ियों, अधिकारियों और कमेंटेटरों सहित कुल 38 सदस्य शामिल थे जो 10 दिन मालदीव में बिताने के बाद आज सुबह सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचे। आईपीएल को विभिन्न टीमों में कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद पांच मई को स्थगित कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने कोविड की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से उड़ानों पर रोक लगा रखी थी जिसके कारण उसके क्रिकेटर सीधे स्वदेश नहीं लौट पाए थे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अब सिडनी में दो सप्ताह के अनिवार्य पृथकवास पर रहना होगा। राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी के अनुसार एयर सेशेल्स की उड़ान से यहां पहुंचने वालों में स्मिथ, कमिन्स, बल्लेबाज डेविड वार्नर, दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग आदि शामिल थे। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हस्सी भी शुक्रवार को कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को दोहा के रास्ते सिडनी पहुंच गए थे।

मैच फिक्सर कहने पर भड़के सलमान बट:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को दिया जवाब, बोले- कुछ लोगों के दिमाग में गंदगी भरी होती है May 16, 2021 at 11:11PM

ऑस्ट्रेलिया का विंडीज दौरा:वॉर्नर और स्मिथ को 23 सदस्यीय टीम में शामिल, लाबुशेन को जगह नहीं; जुलाई में 5 टी-20 और 3 वनडे खेलेगी कंगारू टीम May 16, 2021 at 10:07PM

दानिश कनेरिया ने लगाया मोहम्मद आमिर पर आरोप, कहा पीसीबी को कर रहे हैं ब्लैकमेल May 16, 2021 at 09:41PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने मोहम्मद आमिर पर निशाना साधा है। कनेरिया ने कहा कि यह तेज गेंदबाज टीम में वापसी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। मोहम्मद आमिर ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई आरोप लगाए थे। 29 वर्षीय इस गेंदबाज ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अपमानजनक रवैये के चलते ही उन्हें जल्दी रिटायरमेंट लेने का फैसला करना पड़ा। आमिर ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बात की थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी। दानिश कनेरिया ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने आमिर को इस तरह के कॉमेंट करने पर लताड़ लगाई। कनेरिया ने कहा, 'मैं मोहम्मद आमिर की बात पर यही कहना चाहता हूं कि हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वह दूसरों को अपने बयानों से ब्लैकमेल करना चाहते हैं ताकि टीम में उनकी वापसी हो सके। उनके कॉमेंट कि वह इंग्लैंड में रहेंगे, नागरिकता हासिल करेंगे और फिर आईपीएल में खेलेंगे इससे आप उनके विचारों को समझ सकते हैं।' पाकपैशनडॉटनेट को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि वह अपना ज्यादातर समय अब इंग्लैंड में बिताएंगे। उन्होंने आईपीएल में खेलने की संभावना के बारे में भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने भविष्य के बारे में ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। पाकिस्तान के लिए 2019 के बाद से नहीं खेलने के बाद मोहम्मद आमिर लगातार दुनियाभर की फ्रैंचाइजी में खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज की फॉर्म के बारे में बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि उन्हें लगता है कि तेज गेंदबाज की फॉर्म बीते कुछ साल से नीचे जा रही है। कनेरिया ने कहा, 'मोहम्मद आमिर को अहसास होना चाहिए कि स्पॉट-फिक्सिंग कांड के बाद उन्हें टीम में वापस लाकर पाकिस्तान ने काफी उदारता दिखाई थी। लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले करीब डेढ़ साल से जीरो रहा है। मानता हूं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है।'

श्रीलंका क्रिकेट में विवाद:SLC ने प्लेयर्स की सैलरी में से 35% कटौती की; कप्तान करुणारत्ने, मैथ्यूज समेत सीनियर क्रिकेटर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना किया May 16, 2021 at 09:00PM

संजय मांजरेकर ने कहा, आईपीएल में एक टीम में खेलें पांच विदेशी खिलाड़ी May 16, 2021 at 08:20PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के विस्तार की योजना पर विचार किया जा रहा है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हो सकता है? फिलहाल प्लेइंग इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इस नियम के चलते कई बार टीमों को अच्छे खिलाड़ियों को बाहर बैठाना पड़ता है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस पर अपनी राय रखी है। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मांजेरकर ने कहा कि अगर अगले साल इस लीग में 10 टीमें होती हैं तो प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर 10 टीमें होंगी तो उसमें 60 भारतीय खिलाड़ी खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, 'अगर आईपीएल 10 टीमों के साथ होता है तो आपको हर टीम में पांच विदेशी खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए। इसके बाद भी आपके कुल 60 भारतीय खिलाड़ी होंगे जो लीग में खेल रहे होंगे।' मांजरेकर ने कहा, 'जब आईपीएल, टी20 क्रिकेट या 50 ओवर का क्रिकेट, नहीं था सिर्फ 13-14 खिलाड़ी ही हाईऐस्ट लेवल पर खेल पाते थे। वहां पर सिर्फ भारतीय टीम की क्रीम ही खेल पाती थी।' उन्होंने आगे कहा, 'आपके पास काफी भारतीय खिलाड़ी मौजूद है और कई क्वॉलिटी विदेशी खिलाड़ी बैंच पर बैठे रहते हैं क्योंकि चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल सकते। तो अगर पांच विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं तो भी कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल जाएगा।'