Monday, January 4, 2021

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले प्लेयर बने, साल का पहला दोहरा शतक भी जड़ा January 04, 2021 at 09:09PM

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने नए साल के साथ ही नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे क्राइस्टचर्च टेस्ट में हासिल की।

विलियम्सन ने मैच की पहली पारी में 238 रन की पारी खेली। यह उनका ओवरऑल टेस्ट में चौथा दोहरा शतक है। साथ ही क्रिकेट में यह 2021 का पहला दोहरा शतक भी रहा।

विलियम्सन ने रॉस टेलर से 13 मैच कम खेले
सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं। उन्होंने 96 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि केन विलियम्सन ने उनसे 13 मैच कम खेलकर 84वें टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया है।

सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे
न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से शिकस्त दी थी। यह टेस्ट माउंट माउनगुई में खेला गया था।

सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में फ्लेमिंग-टेलर से ही पीछे
केन विलियम्सन सबसे ज्यादा रन के मामले में पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और रॉस टेलर से ही पीछे हैं। उन्होंने अब तक 83 टेस्ट में 7115 रन बनाए हैं। जबकि फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट में 7172 और टेलर ने 105 मैच में 7379 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 238 रन की पारी खेली। यह उनका ओवरऑल टेस्ट में चौथा दोहरा शतक है।

लक्ष्मण बोले- सीरीज जीतने के लिए रोहित का खेलना जरूरी;  मयंक की जगह पर रोहित करें पारी की शुरुआत January 04, 2021 at 09:06PM

वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल की जगह पर रोहित शर्मा को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। वहीं रोहित शर्मा 14 दिन क्वारैंटाइन पीरियड को पूरा करने के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्हें चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा की जगह पर टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है।

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम स्पोर्ट्स कनेक्ट में कहा- साउथ अफ्रीकी सीरीज के बाद से रोहित टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर हैं। ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जीत हासिल करनी है, तो रोहित से ओपनिंग कराना चाहिए। विराट की गैर मौजूदगी में रोहित की वापसी से टीम मजबूत हुई है। टीम इंडिया के पास सिडनी जीतकर 2-1 से बढ़ते लेने का अच्छा मौका है। हम सीरीज को 3-1 से भी जीत सकते हैं। रोहित की बैटिंग स्टाइल ऑस्ट्रेलिया के पिच के अनुसार काफी बेहतर है। वे नए गेंद पर पारी की बेहतर शुरुआत कर सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे शतक बना सकते हैं।
लक्ष्मण ने पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया की वापसी पर उसका श्रेय टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को देते हैं। उन्होंने- कहा भारतीय टीम को कमजोर नहीं समझना चाहिए। सभी लोगों का मानना था कि विराट की पैटरनिटी लीव पर इंडिया लौटने और मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर से टीम इंडिया कमजोर हुई है। वह सीरीज में बेहतर नहीं कर पाएगी। लेकिन खिलाड़ियों ने इसे गलत साबित किया है।
सीरीज 1-1 की बराबरी पर
चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 8 विकेट से हराया था। टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त लेने के बाद भी मैच गवां बैठी थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं कोहली और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया ने पिछले हफ्ते बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से, जबकि चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाना है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करटीम के साथ जुड़ सकते हैं। वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि तीसरे टेस्ट में पारी की शुरुआत रोहित से कराना चाहिए।

'भारत एक भी मैच नहीं जीतेगा', लक्ष्मण ने साधा वॉ, पॉन्टिंग पर निशाना January 04, 2021 at 08:40PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है। बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मार्क वॉ, जैसे दिग्गजों ने दावा किया था कि भारत 4 मैचों की इस सीरीज को 0-4 से हारेगा, अब टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ने निशाना साधा है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला गया जहां भारतीय टीम को तीसरे ही दिन 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर एडिलेड टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए। वहीं, पेसर मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। पढ़ें, ऐसे में टीम इंडिया से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत की उम्मीद नहीं लगाई जा रही थी। फिर विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने अगुआई की और टीम ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की। मेलबर्न टेस्ट से पहले मार्क वॉ, रिकी पॉन्टिंग जैसे ऑस्ट्रेलिया के कुछ दिग्गजों ने दावा किया था कि भारत इस सीरीज में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाएगा। अब पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने उन पर निशाना साधा है। लक्ष्मण ने 'क्रिकेट कनेक्टेड' टीवी शो में कहा, 'क्रिकेट पूरी तरह अनिश्चितताओं का खेल है। आप अनुमान नहीं लगा सकते कि आगे क्या होने वाला है। टीम इंडिया 36 रन पर (एडिलेड टेस्ट में) सिमटी, विराट कोहली भारत लौटे, शमी सीरीज से बाहर हुए, ऐसा होने के बावजूद भी आप किसी टीम को खत्म या गुजरा हुआ नहीं मान सकते, खास तौर से इस भारतीय टीम को।' उन्होंने आगे कहा, 'साल 2018-19 में हमने देखा था कि भारत ने किस तरह ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराया और पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी टीम को खत्म नहीं माना जाना चाहिए।' सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है। वहीं, उमेश यादव की जगह टीम में लाए गए 'यॉर्कर किंग' टी नटराजन भी प्लेइंग-XI में शामिल किए जा सकते हैं।

साउथैंप्टन पहली टीम बनी, जो एक सीजन में प्रीमियर लीग की सभी 7 विजेताओं को हरा सकी January 04, 2021 at 08:02PM

इंग्लिश फुटबॉल लीग (EFL) कोरोना के चलते लीग कप को लेकर 5 सब्स्टीट्यूट की मंजूरी दे दी है। यह नियम सिर्फ लीग कप के सेमीफाइनल और फाइनल में ही लागू रहेगा। इसी बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के एक मैच में साउथैंप्टन टीम ने रिकॉर्ड बना दिया है।

साउथैंप्टन क्लब ने एक ही सीजन में EPL की सभी 7 विजेता टीमों को हराया है। ऐसा करने वाली वह पहली टीम बन गई है। उसने यह उपलब्धि सोमवार देर रात लिवरपूल को हराने के साथ ही हासिल की है।

पॉइंट्स टेबल में साउथैंप्टन छठवें नंबर पर
साउथैंप्टन ने लिवरपूल को 1-0 से शिकस्त दी। एकमात्र गोल डेनी इंग्स ने मैच के दूसरे मिनट में ही कर दिया था। इस जीत के साथ साउथैंप्टन पॉइंट्स टेबल में 29 अंक के साथ छठवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने 17 में से 8 मैच जीते, 4 हारे और 5 ड्रॉ खेले हैं।

अप्रैल में होगा लीग कप का फाइनल
प्रीमियर लीग ने इस सीजन के हर मैच में 5 सब्स्टीट्यूट के खिलाफ वोट किए थे। EFL कहा कि सभी के बीच लीग कप के सेमीफाइनल और फाइनल में यह 5 सब्स्टीट्यूट के नियम लागू करने को लेकर सहमति बनी है। इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट लीग कप का फाइनल फरवरी में होना था, जो अब 25 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। उम्मीद है कि मैच में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की अनुमति रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथैंप्टन ने लिवरपूल को 1-0 से शिकस्त दी। एकमात्र गोल डेनी इंग्स (दाएं) ने मैच के दूसरे मिनट में ही कर दिया था।

वॉर्नर की तीसरे टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी संभव; विल पुकोव्स्की कर सकते हैं डेब्यू January 04, 2021 at 07:11PM

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है। वहीं विल पुकोव्स्की सिडनी टेस्ट से डेब्यू कर सकते हैं। मंगलवार को चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने सिलेक्टर्स के साथ मीटिंग के बाद इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। वह खेलने को लेकर जो कुछ भी हो सकता था, उसे किया। वह ठीक महसूस कर रहे हैं और खेलने को लेकर पूरी से तैयार हैं। वहीं पुकोव्स्की को भी डॉक्टरों ने फिट घोषित कर दिया गया है। ट्रेनिंग में वह बेहतर कर रहे हैं। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वह अवश्य खेलेंगे। तीसरा मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है।
वॉर्नर इस सीजन में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं

वॉर्नर इस सीजन में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं। वॉर्नर को टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें तीसरे वनडे मैच सहित तीन टी-20 मैचों की सीरीज और चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेल सके थे। हालांकि वॉर्नर ने सिडनी पहुंचने से मेलबर्न में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें दौड़ने में परेशानी हो रही है। उन्हें उम्मीद कम है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले 100% फिट हो सकेंगे।
पुकोव्स्की प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे
वहीं पुकोव्स्की को प्रैक्टिस मैच में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से पहले दो मैच में नहीं खेल सके थे। अब डॉक्टरों ने भी उन्हें फिट घोषित कर दिया है। ऐसे में संभावना है कि वह तीसरे टेस्ट में वॉर्नर के साथ टीम की ओपनिंग कर सकते हैं।
सीरीज 1-1 की बराबरी पर
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं। एडिलेड में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था। जबकि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर की टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो सकती है। वॉर्नर चोटिल होने के कारण चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में नहीं खेल सके थे।

लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी, प्रैक्टिस के दौरान कलाई चोटिल January 04, 2021 at 07:03PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बीच एक और बड़ा झटका लगा है। ओपनर और विकेटकीपर लोकेश राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस के दौरान राहुल के बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है। उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगेगा। वे अब जल्द ही देश लौट आएंगे और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिटनेस के लिए ट्रेनिंग करेंगे। राहुल के रिप्लेसमेंट के बारे में अभी BCCI ने कोई जानकारी नहीं दी है।

राहुल का रिप्लेसमेंट ना-मुमकिन
सीरीज के लिए राहुल का रिप्लेसमेंट ना-मुमकिन सा है, क्योंकि यदि भारत से किसी बल्लेबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया जाता है, तो उसे 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। जबकि टीम को सीरीज के आखिरी दो मैच 7 जनवरी को सिडनी और 15 को ब्रिस्बेन में खेलना है। मौजूदा 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर है। राहुल ने मौजूदा सीरीज में कोई मैच नहीं खेला।

चोटिल होकर बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी
राहुल चोटिल होकर बाहर सीरीज से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी सीरीज से बाहर हुए हैं। वहीं, ईशांत शर्मा को चोट के चलते टीम में नहीं चुना गया था। शमी को पहले ही टेस्ट में बैटिंग के दौरान हाथ में चोट लगी थी। वहीं, उमेश को दूसरे मैच की पहली पारी में पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी।

रोहित समेत 5 खिलाड़ियों पर कोरोना नियम तोड़ने की जांच
सिडनी मैच से 6 दिन पहले रोहित समेत 5 खिलाड़ियों पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। इसकी जांच चल रही है। इनमें उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेट कीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी शामिल हैं। हालांकि, सिडनी रवाना होने से पहले पांचों खिलाड़ी समेत टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।

पांचों खिलाड़ी पर आरोप सही साबित हुए तो यह आखिरी दो टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। राहुल भी अब बाहर हो चुके हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए भारतीय टीम के सामने बल्लेबाजी का संकट छा गया है।

यदि रोहित समेत पांचों खिलाड़ी खेलते हैं, तो मौजूदा स्थिति में भारतीय टीम

  • बैट्समैन: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल
  • ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
  • विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत
  • बॉलर: जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर।

बैकअप नहीं होने के कारण दौरा रद्द भी करना पड़ सकता है
यदि रोहित समेत जांच के घेरे में शामिल पांचों खिलाड़ी अगले दो टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो दौरा रद्द करने की नौबत भी आ सकती है। क्योंकि भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल के साथ दूसरा ओपनर शामिल नहीं है। यदि दौरा रद्द नहीं होता है, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ओपनिंग कर सकते हैं। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी ही रहेंगे।

यदि रोहित समेत पांचों खिलाड़ी नहीं खेलते हैं, तो मौजूदा स्थिति में भारतीय टीम

  • बैट्समैन: मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
  • ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
  • विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा
  • बॉलर: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India batsman KL Rahul ruled out of Test series against Australia Sydney Test Lokesh Rahul Updates

AUS vs IND: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल राहुल सीरीज से बाहर January 04, 2021 at 06:25PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब ओपनर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इसी के चलते वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मेलबर्न में टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस के दौरान शनिवार को उनकी बाईं कलाई में चोट लग गई थी। इससे उबरने में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को करीब 3 हफ्ते का समय लग सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़ें, बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मेलबर्न में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान राहुल की कलाई चोटिल हो गई थी। इससे पूरी तरह ठीक होने और फिटनेस हासिल करने में राहुल को करीब तीन सप्ताह का वक्त लग सकता है। राहुल अब स्वदेश लौटेंगे और बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी जाएंगे जहां रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। राहुल हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। चार मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रोफी () में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

सिडनी टेस्ट: रहाणे के लिए जाफर का 'सीक्रेट मेसेज', आप कर पाएंगे डीकोड? January 04, 2021 at 06:44PM

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज (India-Australia Test Series) का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कार्यवाहक कप्तान के लिए फिर से एक बार 'सीक्रेट मेसेज' शेयर किया है। चार मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रोफी (Border Gavaskar Trophy) में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। जाफर ने जो मेसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसे डीकोड करना थोड़ा मुश्किल है। पढ़ें, ट्विटर पर यूजर्स इस मेसेज को डीकोड करने में काफी मेहनत कर रहे हैं और अलग-अलग नाम बनकर सामने आ रहे हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच जाफर ने अंग्रेजी में यह मेसेज लिखा, जिसके हिंदी मायने हैं, 'आज मैंने झील के किनारे अच्छी फिल्टर कॉफी ली। यह शानदार है कि मछली पानी के अंदर सांस ले सकती है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं डोम्बिवली में चे ग्वेरा के पोट्रेट के पास से किसी पुराने साथी से टकराने से पहले गुजरा, जिसके पास बोरीवली में एक रेस्तरां है। सिडनी टेस्ट के लिए गुड लक...' इस पर लोग अलग-अलग जवाब दे रहे हैं। कोई चेतेश्वर पुजारा (मेसेज में लिखा Che Guevera) को टीम में लेने की बात कर रहा है तो कुछ इसे रविचंद्रन अश्विन से जोड़ रहा है। कुछ लोग इसे कॉफी के लिए राहुल से जोड़ रहे हैं लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इसी के चलते वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। झील किनारे फिल्टर कॉफी को लेकर लोग कुछ लोग राहुल से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग अश्विन से। वहीं, कुछ इसे मयंक अग्रवाल से भी जोड़ रहे हैं।

हैदराबाद FC ने लगातर तीन हार के बाद चेन्नइयन को 4-1 से हराया; पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंची January 04, 2021 at 05:40PM

इंडियन सुपर लीग (ISL) के सोमवार रात को खेले गए मैच में हैदराबाद एफसी ने दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 4-1 से हराया। इस जीत के बाद हैदराबाद FC की टीम पॉइंट टेबल में 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद की नौ मैचों में यह तीसरी जीत है। टीम की लगातार तीन हार के बाद यह पहली जीत है। हैदराबाद ने अब तक तीन ड्रॉ खेले हैं जबकि तीन हारे हैं।

चेन्नइयन की तीसरी हार

वहीं, चेन्नइयन को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम को चार मैचों के बाद पहली हार मिली है। चेन्नइयन 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में आठवें नंबर पर खिसक गई है। पहले हाफ में दोनों टीमों के गोलकीपरों ने कुछ शानदार बचाव किए और पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में हैदराबाद ने चार गोल दागे।
दूसरे हाफ में हुए पांच गोल
दूसरे हाफ में हैदराबाद ने आक्रामक शुरूआत की और तीन मिनट के अंदर ही लगातार दो गोल दागकर 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। 50वें मिनट में चेन्नइयन के गोलकीपर विशाल बॉल को रोकने के लिए आ गए और आस्ट्रेलियन फॉरवर्ड चियानीज ने आसानी से बॉल को खाली पड़े नेट में पहुंचाकर हैदराबाद का खाता खोला। इसके तीन मिनट बाद ही हालीचरण नारजारे ने 53वें मिनट में कॉर्नर पर मिले पास से गोल करते हुए हैदराबाद को 2-0 से आगे कर दिया।

मैच के 67 वें मिनट में चेन्नइयन की ओर गोल
हालांकि हैदराबाद के इस गोल के कुछ देर बाद बाद ही चेन्नइयन ने भी वापसी की और अनिरुद्ध थापा ने 67वें मिनट में हैदराबाद के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए चेन्नइयन का खाता खोल दिया। वहीं हैदराबाद के लिए तीसरा गोल ब्राजीलियन मिडफील्डर जोआओ विक्टर ने 74वें मिनट में यासिर के असिस्ट पर किया। वहीं पांच मिनट बाद हैदराबाद की ओर से नारजाने ने गोल करके स्कोर को 4-1 कर दिया। इस मैच में उनका दूसरा गोल था।

--



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन सुपर लीग के सोमवार को खेले गए मैच के दौरान चेन्नइयन और हैदराबाद FC के खिलाड़ी बॉल को अपने पास लेने का प्रयास करते हुए।

डॉक्टर बताकर IPL से जुड़ी गोपनीय जानकारी लेने का आरोप, दिल्ली की नर्स से पूछताछ January 04, 2021 at 05:03PM

नई दिल्लीयूएई की मेजबानी में पिछले साल खेले गए (इंडियन प्रीमियर लीग) के दौरान एक क्रिकेटर से लीग की गोपनीय जानकारी लेने का मामला सामने आया है। दिल्ली की एक नर्स पर आरोप हैं कि उसने सोशल मीडिया पर खिलाड़ी की टीम की गोपनीय जानकारी मांगी, जिससे वह कथित तौर पर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा सके। इस प्रतिष्ठित टी20 लीग () के बीच में 30 सितंबर को यह जानकारी मांगी गई, जिस नर्स ने खुद को दक्षिण दिल्ली के अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर बताया। इस क्रिकेटर ने कुछ साल पहले भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने इस मामले की सूचना की ऐंटी-करप्शन यूनिट (ACU) को दी। पढ़ें, देश में कोरोना के बढ़ते मामले के चलते आईपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता। सूत्रों ने कहा कि क्रिकेटर और नर्स करीब तीन साल पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिले थे। उन्होंने कथित तौर पर एक प्रशंसक होने का दावा किया और कहा कि वह एक निजी अस्पताल के साथ दिल्ली में एक डॉक्टर थीं। यह भी पता चला है कि क्रिकेटर हाल ही में उसके संपर्क में था और कोरोनो वायरस संक्रमण के खिलाफ सावधानी बरतने के लिए उसकी सलाह भी मांगी थी। बीसीसीआई एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की, लेकिन कहा कि यह केस अब 'बंद' हो गया था। उन्होंने एक निजी अखबार से कहा, 'खिलाड़ी ने हमें आईपीएल के दौरान जानकारी दी थी। हमने इसकी जांच की, और मामला अभी बंद है। खिलाड़ी से संपर्क करने वाली महिला अनप्रफेशनल (किसी भी सट्टेबाजी सिंडिकेट से संबंध नहीं रखने वाला) थी और आगे कोई लीड नहीं मिली।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'हमने मामले की पूरी छानबीन की। आरोपी खिलाड़ी को जानती थी। जब खिलाड़ी ने मामले की सूचना दी, तो हमने सारी जानकारी ली। बाद में हमने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला। यह मामला बंद है।' बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, क्रिकेटर ने एसीयू को बताया था कि वह महिला से कभी नहीं मिला और केवल सोशल मीडिया पर ही उससे बातचीत होती थी। यह मामला तब सामने आया जब इसके महीने बाद एक अन्य खिलाड़ी ने भी एसीयू से संपर्क किया कि उससे एक परिचित ने आईपीएल को लेकर संपर्क किया। इसे संदिग्ध पाते हुए खिलाड़ी ने टीम प्रबंधन को भी जानकारी दी थी। एसीयू ने लीग शुरू होने से पहले खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किए थे और उन्हें फैंस या शुभचिंतकों का दावा करने वाले लोगों के बारे में बताया था कि कैसे वे सोशल मीडिया पर झांसा दे सकते हैं। 2013 में आईपीएल में ही स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया था, जिसके बाद चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था।

खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर मयंक, उनकी जगह राहुल या रोहित को मौका मिलना सकता है January 04, 2021 at 04:59PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा। खराब ओपनिंग से जूझ रही भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें ओपनर मयंक अग्रवाल की जगह लोकेश राहुल या रोहित शर्मा को मौका मिल सकता है।

2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका और बेहतरीन शुरुआत देने वाले मयंक मौजूदा सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। फिलहाल, उन्होंने सीरीज के 2 मैच की 4 पारियों में 101 बॉल खेलकर 31 ही रन बनाए हैं।

मयंक गलत तरीके से खड़े होकर खेल रहे: गावस्कर
हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एक ऑस्ट्रेलियन चैनल पर मयंक के खड़े होने के तरीके को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि मयंक क्रीज पर खड़े होकर खेल रहे हैं। उनके दोनों पैरों के बीच काफी ज्यादा गैप होता है। इस कारण उन्हें तेज गेंदबाज के खिलाफ पैर चलाने में दिक्कत होती है। बाउंस बॉल पर बैट्समैन को बैक-फुट का इस्तेमाल करना होता है, जो मयंक नहीं कर पाते।

बचपन के कोच ने भी मयंक की गलतियां बताईं
मयंक के बचपन के कोच इरफान ने कहा- पिछले दोनों टेस्ट में मयंक ऊपर की तरफ (क्रीज पर) खेल रहे हैं। उनका बल्ला नीचे आता है, इतने में बॉल निकल जाती है। मयंक अपने बैट को काफी ऊपर रखते हैं। सीरीज की एक पारी में वे बोल्ड भी हुए हैं। तब बॉल उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर विकेट को लगी थी।

रोहित और शुभमन के खेलने पर सस्पेंस
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी पर ऑस्ट्रेलिया में कोरोना नियम तोड़ने के आरोपों की जांच चल रही है। हालांकि, सिडनी रवाना होने से पहले उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। ऐसे में पांचों खिलाड़ी के अगले मैच में खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। यदि यह प्लेयर मैच नहीं खेलते हैं, तो मयंक के साथ राहुल ओपनिंग करते दिख सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 4 टेस्ट पारियों में 1-1 बार क्लीन बोल्ड और LBW हुए। दो बार विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए।

रोनाल्डो ने दागा 758वां गोल, पेले का रिकॉर्ड तोड़ा; सबसे ज्यादा गोल के मामले में बिकान टाॅप पर January 04, 2021 at 04:50PM

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सीरी ए में युवेंटस के लिए उडीनीज के खिलाफ दो गोल दागे, जिससे उनकी टीम 4-1 से जीत गई। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पेले को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो के अब 758 गोल हो चुके हैं, जबकि पेले ने 757 गोल किए थे। सबसे ज्यादा 805 गोल चेक गणराज्य के जोसेफ बिकान के हैं।

बार्यन म्यूनिख ने मैन्ज को 5-2 से हराया

जर्मन लीग बुंदेसलिगा में डिफेंडिंग चैम्पियन बार्यन म्यूनिख ने मैन्ज को 5-2 से हराया। मैच के पहले हाफ में मैन्ज के पास 2-0 की बढ़त थी। दूसरे हाफ में बायर्न ने 5 गोल किए। 50वें मिनट में किमिच ने पहला गोल किया, जिसके बाद लेवानडोस्की ने दो, साने और सुले ने एक-एक गोल किए। बार्यन के 14 मैचों में 33 पाॅइंट है और वो टेबल में पहले स्थान पर है।

स्पेनिश लीग में मैड्रिड और बार्सिलोना जीते

स्पेनिश लीग ला लिगा में मैड्रिड ने अलावेस को 2-1 से हराया। एक अन्य मुकाबले में बार्सिलोना ने हुएस्का को 1-0 से हराया।मेसी का बार्सिलोना के लिए 750 वां और ला लिगा में 500 वां मैच था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सीरी-ए में युवेंटस के लिए उडीनीज के खिलाफ दो गोल दागे। टीम 4-1 से जीती।

मुश्किल में टीम को संभालते दिखे अश्विन-जडेजा, मौजूदा टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप विकेट टेकर भी January 04, 2021 at 04:05PM

कोरोना और कई तरह के विवादों के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। फिलहाल, यह 4 मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मुकाबला 7 जनवरी को सिडनी और आखिरी मैच 15 को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। पिछला टेस्ट 8 विकेट से जीतने वाली टीम इंडिया के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

पहले चोटिल ईशांत शर्मा दौरे पर नहीं आए। इसके बाद मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में गेंदबाजी का पूरा दारोमदार सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ पेसर जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ गया है। हालांकि, अश्विन और जडेजा के रिकॉर्ड्स और सीरीज के पिछले दो मैच में प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने टीम को बहुत अच्छे से संभाला है।

अश्विन और जडेजा पर दारोमदार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यदि ओवरऑल विकेट टेकर भारतीय गेंदबाजों को देखें, तो उसमें मौजूदा टीम से अश्विन और जडेजा ही टॉप पर काबिज हैं। टॉप-10 लिस्ट में भी मौजूदा टीम से यह दो ही गेंदबाज हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 25 टेस्ट में 59 विकेट के साथ 7वें नंबर पर काबिज हैं, लेकिन वे दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं हैं।

डे-नाइट टेस्ट में पहली बार भारतीय स्पिनर ने विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट डे-नाइट खेला गया था। यह भारत का विदेश में पहला और ओवरऑल दूसरा पिंक बॉल टेस्ट था। इसमें पहली बार किसी भारतीय स्पिनर ने विकेट लिए थे। इस एडिलेड टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में एक विकेट लिया था। हालांकि, भारतीय टीम यह टेस्ट 8 विकेट से हार गई थी। जडेजा को इस मैच में मौका नहीं मिला था।

अश्विन ने स्मिथ को फंसाया
सीरीज की 4 पारियों में अश्विन ने दिग्गज स्टीव स्मिथ को 2 बार जाल में फंसाया। अश्विन ने ही स्मिथ को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पहली बार शून्य पर आउट किया। यह मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। यहीं से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसा और उसके खिलाफ लगातार दूसरा बॉक्सिंग-डे टेस्ट भी जीता। अश्विन की फिरकी का जाल ही है कि सीमित ओवरों की सीरीज में फॉर्म में दिख रहे स्मिथ 2 टेस्ट की 4 पारियों में सिर्फ 10 रन ही बना सके।

पहले टेस्ट में शर्मसार भारतीय टीम को जडेजा ने संभाला
भारतीय टीम पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टेस्ट इतिहास के अपने सबसे छोटा 36 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। शमी भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उमेश यादव भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में दूसरे टेस्ट में जडेजा को मौका मिला और उन्होंने टीम को संभालते हुए शानदार जीत भी दिलाई।

जडेजा ने दूसरे टेस्ट में फिफ्टी लगाई और 3 विकेट भी झटके

इस ऑलराउंडर ने 3 अहम विकेट लिए। साथ ही 159 बॉल पर 57 रन की शानदार पारी भी खेली। जडेजा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ पहली पारी में छठवें विकेट के लिए 121 रन की बड़ी और निर्णायक साझेदारी भी की। इस मैच में अश्विन ने भी 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। दोनों ने शमी और उमेश की गैरमौजूदगी में टीम को शानदार तरीके से संभाला और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को फिरकी में उलझाए रखा।

सीरीज के टॉप-5 विकेट टेकर में अश्विन अकेले स्पिनर
मौजूदा बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरुआती 2 मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस और अश्विन ने बराबर 10-10 विकेट लिए हैं। टॉप-5 विकेट टेकर्स में अश्विन अकेले स्पिनर हैं। भारतीयों में पेसर बुमराह 8 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं, जडेजा ने एक ही मैच खेला और 3 विकेट झटके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Australia Top Wicket-takers; Ravichandran Ashwin And Ravindra Jadeja

इस साल होगी 24 टीम वाली माइनर लीग, ताकि अगले साल मेजर लीग करा सकें; 7 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा January 04, 2021 at 02:48PM

दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका अब भारत की राह पर है। उसने क्रिकेट में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है। देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस साल माइनर लीग की शुरुआत होगी। ताकि अगले साल मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का आयोजन हो सके। माइनर लीग में यूएसए स्पोर्ट्स मार्केट की 24 फ्रेंचाइजी बेस्ड टीमें हिस्सा लेंगी।

शाहरुख खान के मालिकाना हक वाले नाइटराइडर्स ग्रुप ने मेजर लीग की एक टीम में हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और एडोब सिस्टम के सीईओ शांतनु नारायण भी इस टी-20 लीग में निवेश कर सकते हैं। MLC से घरेलू क्रिकेट इंडस्ट्री में एक बिलियन डॉलर (करीब 7366 करोड़ रुपए) से ज्यादा का निवेश होगा।

एक्सपर्ट का अनुमान है कि अमेरिका में क्रिकेट इकोनॉमी लगभग 50 मिलियन डॉलर (करीब 368 करोड़ रुपए) सालाना है। अमेरिका में क्रिकेट की शुरुआत को ओलिंपिक में इस खेल की एंट्री कराने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिका ओलिंपिक में महाशक्ति है। अगर अमेरिका में क्रिकेट लोकप्रिय होता है तो ओलिंपिक में शामिल कराने में आसानी होगी।

क्रिकेट के बड़े समर्थक थे जाॅर्ज वाॅशिंगटन

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में 18वीं सदी में ब्रिटिश कॉलोनिस्ट क्रिकेट लेकर आए थे। यह किस्सा काफी लोकप्रिय है कि देश के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन क्रिकेट के बड़े समर्थक थे। वे ब्रिटेन से स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान सैनिकों के साथ मैच खेलते थे। दूसरे राष्ट्रपति जॉन एडम्स ने अमेरिकन कांग्रेस में अपने एक भाषण में कहा था कि अगर क्रिकेट क्लब के लीडर को प्रेसिडेंट कहा जा सकता है तो नए नेशन के लीडर को भी प्रेसिडेंट न कहने की कोई वजह नहीं है।

अमेरिका ने पहला इंटरनेशनल 1844 में खेला था

अमेरिका ने पहला मेजर इंटरनेशनल कनाडा के खिलाफ 1844 में खेला था, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में 1877 में खेले गए पहले टेस्ट से करीब 30 साल पहले। यह मैच न्यूयॉर्क के ब्लूमिंगडेल्स पार्क के सेंट जॉर्ज क्रिकेट क्लब ग्राउंड में हुआ था। इस मैच को देखने 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। इस मैच की प्राइज मनी एक लाख 20 हजार डॉलर थी। यह मौजूदा समय के करीब दो मिलियन डॉलर (करीब 14.8 करोड़ रुपए) के बराबर है। लेकिन अमेरिका में बेसबॉल के उदय के साथ ही क्रिकेट की लोकप्रियता कम होती गई।

अमेरिका को 2030 तक आईसीसी के पूर्ण सदस्य बनने की उम्मीद

यूएसए क्रिकेट अमेरिका में क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी है। इसने अमेरिका में क्रिकेट को विस्तार देने के लिए "फाउंडेशनल प्लान' बनाया है। मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) टी20 इस महत्वाकांक्षी प्लान का हिस्सा है। यह अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइज (एसीई) द्वारा संचालित लीग है। इस प्लान को लागू करने के बाद यूएसए क्रिकेट को उम्मीद है कि अमेरिका 2030 तक आईसीसी में पूर्ण सदस्य का दर्जा हासिल कर लेगा। यूएसए किकेट 2019 में आईसीसी का एसोसिएट सदस्य बन गया था।

अमेरिकन लीग का आयोजन आईपीएल के बाद करने की योजना है ताकि दुनियाभर के इंटरनेशनल खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकें। इसका अन्य कई देशों में प्रसारण होगा, ताकि अमेरिकी क्रिकेट दुनिया के पटल पर अपनी पहचान बना सके।यूएसए क्रिकेट के चेयरमैन पराग मराठे कहते हैं, "यह फाउंडेशनल प्लान अमेरिका में खेल के विकास के लिए रोडमैप तैयार करेगा।

इससे क्रिकेट को लॉस एंजिलिस 2028 ओलिंपिक में शामिल करने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अमेरिका को क्रिकेट के मेजर इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने की उम्मीद भी बढ़ेगी।' यूएसए क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव इयान हिगिंस का मानना है कि 2030 तक क्रिकेट अमेरिका में प्रमुख खेल बन जाएगा। यूएसए क्रिकेट का लक्ष्य आईसीसी में पूर्ण सदस्य का दर्जा हासिल करना है। इसके अलावा आईसीसी के साथ मिलकर क्रिकेट को 2020 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक गेम्स में शामिल कराना है।

हाई परफॉरमेंस सेंटर के अलावा स्टेडियम की कैपेसिटी भी बढ़ाई जाएगी

  • मेजर लीग क्रिकेट की पेरेंट कंपनी अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेस (एसीई) ने एयरहॉग्स स्टेडियम से लॉन्ग टर्म लीज एग्रीमेंट कर लिया है। उनका प्लान इस स्टेडियम की कैपेसिटी 5445 से बढ़ाकर 8 हजार करने की योजना है। यह मैदान अमेरिका की नेशनल क्रिकेट टीम का बेस होगा। इसके अलावा हाई परफॉरमेंस सेंटर भी बनेगा।
  • यहां ट्रेनिंग नेट्स के अलावा दो अतिरिक्त आउटसाइड ट्रेनिंग फील्ड की सुविधा होगी। MLC के लिए टेक्सास बड़ा सेंटर है। यहां का एयरहॉग्स बेसबॉल स्टेडियम अमेरिकन क्रिकेट के परमानेंट वेन्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा देश में कई एकेडमी विकसित करने की योजना भी है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी कोच और सलाहकार की भूमिका में

कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर जे. अरुणकुमार टीम के मुख्य कोच हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट कंसल्टेंट किरण मोरे को सीनियर क्रिकेट ऑपरेशंस के कंसल्टेंट की भूमिका मिली है। इनके अलावा प्रवीण आमरे को बैटिंग कंसल्टेंट, सुनील जोशी को स्पिन बॉलिंग कंसल्टेंट, ब्रिटेन के जेम्स पामेंट को फील्डिंग कंसल्टेंट, वेस्टइंडीज के कीरन पावेल को बैटिंग कंसल्टेंट और ऑस्ट्रेलिया के डेविड साकेर को तेज गेंदबाजी कंसल्टेंट के रूप में रखा गया है।

अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेस खेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा

अमेरिका में एकेडमी और क्रिकेट के बेसिक इकोसिस्टम के लिए सेंट्रलाइज्ड सिस्टम नहीं हैं। यहां युवा क्रिकेटरों के लिए ज्यादा एकेडमी नहीं हैं। लेकिन यूएसए क्रिकेट और इसका कमर्शियल पार्टनर अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेस (ACE) देश में खेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा है। ताकि ग्रासरूट लेवल पर खेल को बढ़ावा दिया जा सके। एसीई की विलो क्रिकेट एकेडमी के साथ मिलकर अपनी एकेडमी बनाने की भी योजना है।

सेन फ्रांसिस्को में तीन अलग-अलग जगह पर विलो एकेडमी है। यहां कई तरह की सुविधाएं हैं। इसमें टर्फ वाली पिच भी हैं। इस महीने के अंत तक सिएटल में भी एकेडमी खुल जाएगी। यहां कई इंडोर नेट्स होंगी। इसके अलावा एक टर्फ वाली विकेट भी होगी। एसीई विलो एकेडमी के अलावा लॉस एंजिलिस, डलास, न्यूयॉर्क और अटलांटा भी एकेडमी खोलने के लिए चर्चा कर रहा है।

मेजर लीग क्रिकेट की टीमें इस प्रकार हैं

मेजर लीग क्रिकेट में 24 टीमें हैं। इन टीमों को उनके सेन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिलिस, शिकागो, डलास, न्यूयॉर्क और अटलांटा के क्लबों से जाना जाएगा। सेन फ्रांसिस्को की तीन टीमें हैं- सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स, गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज, बे ब्लेजर्स। लॉस एंजिलिस की भी तीन टीमें हैं- हॉलीवुड मास्टर ब्लास्टर्स, सोकाल लेशिंग्स, सैन डिएगो सर्फ राइडर्स। एलए की तरह शिकागो की भी तीन टीमें हैं- शिकागो ब्लास्टर्स, शिकागो कैचर्स, मिशिगन स्टेट स्टार्स। डलास की तीन टीमें इरविंग मस्टैंग्स, ह्यूस्टन हरिकेंस, ऑस्टिन एथलेटिक्स हैं।

न्यूयॉर्क की छह टीमें हैं

एंपायर स्टेट टाइटंस, न्यूजर्सी स्टेलियंस, न्यू इंग्लैंड ईगल्स, समरसेट कैवेलियर्स, डीसी हॉक्स, फिलाडेल्फियंस। इसी तरह अटलांटा की भी छह टीमें हैं- अटलांटा परम वीर्स, अटलांटा फायर, फ्लोरिडा बीमर्स, मोरिसविले, कार्डिनल्स, ओरलैंडो गैलेक्सी, लॉडरडेल लॉयंस। अभी टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी बाकी है।

अमेरिका में करीब 90 लाख क्रिकेट फैंस

अमेरिका में अधिकतर क्रिकेट फैंस साउथ एशियन, कैरेबियंस या ब्रिटिश हैं। अमेरिका में करीब 90 लाख क्रिकेट फैन हैं। इसमें लगभग 40 लाख इंडियन अमेरिकंस, 30 लाख वेस्टइंडीज अमेरिकंस, 8 लाख यूके और आयरलैंड में जन्मे, 5 लाख पाकिस्तानी अमेरिकंस, 2 लाख बांग्लादेशी अमेरिकंस, 3 लाख अफ्रीकन क्रिकेटिंग देश जैसे द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे, केन्या, युगांडा, 1 लाख ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, 1 लाख श्रीलंका और अन्य एशियन देशों के हैं।

महिला टीम में अधिकतर सदस्य भारतीय मूल की

अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम भी है। उसने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है जबकि 5 मैच हारे हैं। अप्रैल 2018 में टीम को इंटरनेशनल टी20 का दर्जा मिला। टीम की कप्तान सिंधु श्रीहर्षा हैं। अधिकतर सदस्य भारतीय मूल की हैं। पिछले साल मार्च में जूलिया प्राइस को मुख्य कोच बनाया गया था। प्राइस ऑस्ट्रेलिया की ओर से 10 टेस्ट और 84 वनडे खेल चुकी हैं। अमेरिका की महिला टीम 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिकन क्वालिफायर के रीजनल ग्रुप में हैं। इसमें तीन अन्य टीमें भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This year there will be a 24-team Minor League, so that the Major League can be held next year; Investment of more than 7 thousand crores

AUS vs IND: सिडनी टेस्ट के लिए केवल 25 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति January 03, 2021 at 11:58PM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। सिडनी में कोविड-19 के नए मामलों के सामने आने के बाद न्यू साउथ वेल्स की सरकार की सलाह पर यह फैसला किया गया है। एससीजी की क्षमता लगभग 38 हजार है और इस तरह से अभी 1-1 से बराबरी पर चल रही सीरीज के तीसरे मैच में लगभग 9500 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति मिल पाएगी। पढ़ें, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने बयान में कहा, ‘सामाजिक दूरी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दर्शकों की संख्या कम रखना अहम है और हम सभी टिकट धारकों का उनके धैर्य के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं। हमने आज पैसे वापस करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एससीजी में सीटों की व्यवस्था और फिर उस हिसाब से टिकटों की बिक्री के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।’ एससीजी में भारतीय दौरे के सीमित ओवरों के चरण में दो वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए थे। पहले तीन मैच 18000 दर्शकों के सामने खेले गए थे जबकि आठ दिसंबर को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने के लिये 30000 दर्शक पहुंचे थे।

ओलिंपिक से पहले कई मानसिक चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए : मनप्रीत January 04, 2021 at 12:11AM

नई दिल्लीभारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान () ने कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कहा कि उनकी टीम को तोक्यो ओलिंपिक खेलों से पहले मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक गेम्स से पहले कई बाधाओं का सामना करना होगा। तोक्यो ओलिंपिक खेलों को महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इनका आयोजन अब जुलाई - अगस्त 2021 में होगा। मनप्रीत ने कहा, ‘पिछले साल की सबसे बड़ी सीख बाहरी चीजों से अपने लक्ष्य को प्रभावित नहीं होने देना थी। कई अनिश्चितताएं हो सकती हैं लेकिन हमें केवल उन चीजों को लेकर चिंता करनी चाहिए जो हमारे नियंत्रण में हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ पाने की दिशा में काम करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इस साल ओलिंपिक खेलों से पहले कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और हमें इनके लिए मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है।’ ओलिंपिक में अब जबकि केवल 200 दिन का समय बचा है तब मनप्रीत और महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि खिलाड़ियों को तोक्यो में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे। मनप्रीत ने कहा, ‘अगले 200 दिन हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण दिन होंगे। अगर हम तोक्यो के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो हमें अभ्यास और प्रतियोगिता में अपना शत प्रतिशत देना होगा।’ रानी ने सहमति जताई कि खिलाड़ियों को अगले कुछ महीनों में अपने खेल के सभी विभागों में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘चार महीने तक चले पिछले नैशनल कैंप में हमने वास्तव में अपने पूर्व के स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी। अगले कुछ महीनों में हमारा ध्यान खेल के सभी पहलुओं पर सुधार करने पर होगा।’

सीरीज में 3 ही टेस्ट खेलने का सोच रहा बोर्ड, सिडनी टेस्ट दौरे का आखिरी मैच हो सकता है January 04, 2021 at 12:13AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने क्वींसलैंड के शेडो हेल्थ मिनिस्टर रॉस बैट्स और शेडो स्पोर्ट्स मिनिस्टर टिम मैंडर के बयानों पर नाराजगी जाहिर की है। इन मिनिस्टर्स ने कहा था कि प्रोटोकॉल नियमों की पालन नहीं करने पर टीम इंडिया को इंट्री नहीं करने देगी। अगर टीम इंडिया नियमों का पालन नहीं करना चाहती है, तो वह न आए। BCCI ने कहा कि इस तरह के बयान भारतीय छवि को खराब करते हैं।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के राज्यों में विपक्ष के भी मंत्री होते हैं जो सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखते हैं। इन्हें विपक्ष का नेता अपॉइंट करता है। यानी विपक्षी द्वारा तय किए गए मंत्रियों को शेडो मिनिस्टर कहा जाता है।

हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया सख्त कोरोना प्रोटोकोल के कारण ब्रिस्बेन मैच को सिडनी में शिफ्ट कराना चाहती है। इस खबर के बाद दोनों मंत्रियों की तरफ से बयान आए थे। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने यह स्पष्ट किया है कि BCCI की ओर से ब्रिस्बेन मैच को शिफ्ट करने को लेकर लिखित मांग हमारे पास नहीं आई है। चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में अपने शेड्यूल के अनुसार ही होगा। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में होना है। जबकि चौथा टेस्ट मैच 15 अगस्त से ब्रिस्बेन में होना है।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में प्रोटोकॉल का पालन कर रही है

BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि अगर जनप्रतिनिधि हीं नहीं चाहते हैं कि टीम इंडिया जाकर वहां खेले तो यह निराशाजनक है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने14 दिन क्वारैंटाइन पूरा किया। वहीं बाद में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित शर्मा ने भी 14 दिन क्वारैंटाइन पर रहे। ऐसे में यह बयान की टीम इंडिया नियमों का पालन नहीं कर रही है। यह निराशाजनक है। ऐसे बयान को किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

क्वींसलैंड सरकार के मंत्रियों के बयान भारतीय छवि के खिलाफ
वहीं तीन ही टेस्ट सीरीज के सवाल पर अधिकारी ने कहा- क्वींसलैंड सरकार के मंत्रियों के बयान भारतीय छवि के खिलाफ है। यही कारण है कि BCCI अगर तीन ही टेस्ट की सीरीज के बारे में सोच नहीं है तो यह चौंकाने वाली बात नहीं है।
बेट्स ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा - टीम इंडिया नियमों का पालन करे, तभी आए
हालांकि इससे पहले रविवार को बेट्स फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था कि क्वींसलैंड गवर्नमेंट प्रोटोकॉल नियमों की पालन नहीं करने पर टीम इंडिया को इंट्री नहीं करने देगी। अगर टीम इंडिया नियमों का पालन नहीं करना चाहती है, तो वह न आए।
मैंडर ने कहा था- किसी के लिए नियमों में बदलाव नहीं किए जा सकते हैं
वहीं, मैंडर ने कहा कि किसी के लिए भी नियम में बदलाव नहीं किया जा सकता है। सभी को नियमों का पालन करना होगा। अगर टीम इंडिया क्वारैंटाइन नियमों का पालन नहीं करना चाहती है, तो उसे नहीं आना चाहिए।

सिडनी-ब्रिस्बेन में रूम से निकलने की अनुमति नहीं होगी
टीम सूत्रों ने खुलासा किया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की मेडिकल टीम ने पिछले हफ्ते सख्त निर्देश दिए थे कि उन्हें होटल रूम से निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी। खासकर सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान। भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी यह बात स्वीकार भी कर ली थी। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने तुरंत ही मेडिकल टीम से कह दिया था कि यह स्थिति उन्हें स्वीकार करने में मुश्किल होगी।

रोहित समेत 5 खिलाड़ियों पर नियम तोड़ने की जांच चल रही
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी पर बायो-बबल तोड़ने का आरोप लगा है और जांच चल रही है। एक जनवरी को एक वीडियो और कुछ फोटो वायरल हुए थे, जिसमें पांचों खिलाड़ी एक होटल के अंदर बैठकर खाना खाते दिख रहे। इसके बाद इन सभी पर नियम तोड़ने का आरोप लगा और सभी को आइसोलेट किया गया। हालांकि, पांचों खिलाड़ी टीम के साथ सिडनी पहुंचेंगे। वहीं सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चार टेस्ट मैचाें की सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया1-1 की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट तो भारत ने मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल की है। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से है और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में है।

गेल ने की रहाणे की तारीफ, बोले- AUS सीरीज में वापसी को चाहिए था दम January 03, 2021 at 11:15PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज ने भारतीय टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान को बधाई दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में मिली करारी शिकस्त के बाद रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता। विराट कोहली ने सीरीज में केवल पहला टेस्ट मैच खेला जिसके बाद वह पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए। उनकी गैरमौजूदगी में रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। गेल ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब भारतीय टीम सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, तो काफी कुछ कहा गया। उन्होंने कहा, 'मैं सच कहूं तो पूरा मैच मैंने नहीं देखा। पिछले मैच (एडिलेड टेस्ट) की बात करूं तो टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी। इसके बाद उसके खिलाड़ियों के बारे में काफी कुछ कहा गया।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'टीम के खिलाड़ियों को काफी दबाव झेलना पड़ा, इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इतनी शानदार जीत.. भारत ने सचमुच बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह शाबाशी की हकदार है।' गेल ने आगे कहा, 'आप जानते हैं कि इस तरह के प्रदर्शन के लिए आपको काफी दम दिखाना होता है, खासतौर से जब पहले टेस्ट में आप इतनी बुरी तरह हार जाएं। अजिंक्य रहाणे ने कमाल किया। टीम इंडिया और रहाणे को बहुत बधाई। तीसरा टेस्ट देखने लायक रहेगा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी दम दिखाना चाहेंगे।' चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट (डे-नाइट फॉर्मेट में) जहां एडिलेड में खेला गया जबकि दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अभी तक जीता है।

NZ vs PAK 2nd Test: विलियमसन का शतक, न्यूजीलैंड पहली पारी में बढ़त के करीब January 03, 2021 at 11:45PM

क्राइस्टचर्चकप्तान के लगातार तीसरे शतक और हेनरी निकोल्स के साथ उनकी 215 रन की अटूट साझेदारी से न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया। विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 251 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 129 रन बनाए थे। वह दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 112 रन पर खेल रहे थे जिससे न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी का स्कोर तीन विकेट पर 286 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम अब पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन से अब केवल 11 रन दूर है। निकोल्स ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और वह 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 174 और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 56 रन बनाए थे। पढ़ें, विलियमसन का यह टेस्ट मैचों में 24वां शतक है और उन्होंने फिर से दबाव की परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 71 रन था जिसके बाद विलियमसन और निकोल्स ने जिम्मेदारी संभाली। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की सधी गेंदबाजी के सामने सतर्क शुरुआत की और पहले सत्र में दो विकेट पर 66 रन बनाए। उसने दूसरे सत्र में 79 रन जोडे़ और इस बीच रोस टेलर का विकेट गंवाया। न्यूजीलैंड ने लंच से से पहले टॉम ब्लंडेल (16) और टॉम लैथम (33) के विकेट गंवाए। फहीम अशरफ ने ब्लंडेल को पगबाधा आउट किया जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने लैथम को दूसरी स्लिप में कैच कराया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े थे। टेलर (12) दूसरे सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। उन्होंने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच दिया। निकोल्स भी जब तीन रन पर खेल रहे थे तब उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे दिया था। निकोल्स पविलियन लौटने लगे लेकिन टीवी अंपायर ने ‘फ्रंट फुट नोबॉल’ दे दी जिससे उन्हें जीवनदान मिल गया। न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

बेट्स के कमेंट के बाद BCCI सख्त, क्या 3 टेस्ट में खत्म होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा? January 03, 2021 at 10:38PM

सिडनी क्वींसलैंड की स्वास्थ्य मंत्री रोज बेट्स की टिप्पणी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () फिर से इस बारे में सोच रहा है कि वह गाबा में चौथा टेस्ट खेले या नहीं। बेट्स ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों को सभी नियम मानने होंगे, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनको ब्रिसबेन नहीं जाना चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से टीम इंडिया की छवि पर फर्क पड़ा है। अब बोर्ड यह सोच रहा है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज को तीन मैचों के बाद ही खत्म कर दिया जाए और सिडनी टेस्ट के बाद स्वदेश लौटा जाए। पढ़ें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का शेड्यूल तय किया गया था। अब तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा जिसके बाद ब्रिसबेन में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच होना है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ब्रिसबेन टेस्ट के लिए मेहमान टीम के खिलाड़ी सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। क्वींसलैंड असेंबली की सदस्य रोज बेट्स ने कहा था कि यदि भारतीय नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो उनका स्वागत नहीं है। टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम रविवार को उन रिपोर्टों के बाद फिर से खतरे में नजर आने लगा, जिनमें कहा गया कि मेहमान टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट के लिए सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। पढ़ें, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से सख्त क्वारंटीन में जाने का विरोध किया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वे पिछले छह महीने से लगातार क्वारंटीन जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। इस बीच रोज बेट्स ने कहा, 'देखिए, यदि भारतीय नियमों के साथ नहीं रहना चाहते तो उनका किसी तरह से स्वागत नहीं किया जाएगा।' एएनआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, 'अगर कोई जनप्रतिनिधि नहीं चाहता कि टीम जाए और खेले, तो यह दुखद है। इससे भारतीयों की छवि खराब की जा रही है। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम नियमों का पालन करने के अलावा और कुछ नहीं करना चाहते हैं। रोहित शर्मा का सख्त क्वारंटीन में रहना भी इसका एक उदाहरण है। हमें ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने काफी प्यार और सपॉर्ट दिया है। हम उनके लिए या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी तरह की मुश्किल खड़ा नहीं करना चाहते।' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निक हॉकले ने सोमवार को स्पष्ट किया कि भारत ने ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट मैच के बारे में औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। अभी तक सीरीज तय योजना के अनुसार आगे बढ़ेगी। पढ़ें, हॉकले ने कहा, 'बीसीसीआई की ओर से औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हम रोज बीसीसीआई में अपने समकक्षों से बात करते हैं और हमने पिछले 24 घंटों में स्पष्ट किया है कि ब्रिसबेन में क्या जरूरते हैं।' क्वींसलैंड के खेल मंत्री टिम मैंडर ने भी कहा कि हर किसी के लिए समान नियम लागू होते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीयों को क्वारंटीन नियमों को तोड़ने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, 'यदि ब्रिसबेन में भारतीय खिलाड़ी नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो मुझे लगता है कि उन्हें नहीं आना चाहिए।' भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहे थे। एडिलेड, कैनबरा, सिडनी और मेलबर्न में मैच की तैयारी करते हुए उन्हें थोड़ी आजादी दी गई।

जापान के प्रधानमंत्री बोले- गेम्स होकर रहेंगे; भारतीय हॉकी कप्तान ने कहा- हम हर चुनौती के लिए तैयार January 03, 2021 at 10:15PM

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा ने सोमवार को कहा कि इस साल टोक्यो ओलिंपिक निश्चित रूप से होगा। टोक्यो ओलिंपिक पिछले साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल के टाल दिया गया था। अब यह इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा। सुगा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हम टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स को तैयार करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। वहीं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास की जाएगी। साथ ही सरकार पिछले हफ्ते टोक्यो और उसके आस-पास बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए यहां स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित करने का विचार की जा रही है।
मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत

वहीं भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने कहा है- ओलिंपिक के रास्ते में आने वाले हर चुनौती को लेकर मानसिक रूप से मजबूत होने के की जरूरत है। ओलिंपिक गेम्स में 200 दिन रह गए हैं।ऐसे में यह 200 दिन काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं। ऐसे में हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए ट्रेनिंग और टूर्नामेंट में 100% देना होगा।

रानी रामपाल ने कहा- खेल के हर क्षेत्र में सुधार करने पर फोकस करना होगा
वहीं महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा- ओलिंपिक में कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में हमें खेल के हर क्षेत्र में सुधार करने पर फोकस करना होगा। पिछले चार महीनों से खिलाड़ियों ने कैंप में कड़ी मेहनत की है। वहीं आगे कुछ महीनों में हमें अपने खेल को और इंप्रूव करने पर फोकस करना होगा। वहीं ओलिंपिक से पहले होने वाले टूर्नामेंट से हमें पता चल सकेगा कि हमारी तैयारी किस तरह की है और हमें किन क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। हमें पता चलेगा कि हम मानसिक रूप से प्रतियोगिता के लिए कितना तैयार हैं। हमारी फिटनेस कैसी है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत का मानना है कि ओलिंपिक के रास्ते में अभी कई प्रकार की चुनौतियां सामने आएगी। ऐसे में खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है।