Tuesday, October 6, 2020

IPL 2020: जोफ्रा आर्चर ने फेंकी हार्दिक पंड्या को बीमर, क्या बोले स्टुअर्ट ब्रॉड October 06, 2020 at 07:36PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान उस समय मुश्किल में नजर आए जब तेज गेंदबाज की तेज बीमर उनके सिर पर लगते-लगते बची। भारतीय स्टार ने किसी तरह झुककर खुद को बचाया। यह 18वें ओवर की पहली गेंद थी जब गेंद आर्चर के हाथ से फिसल गई और सीधा पंड्या के सिर की ओर गई। गेंद सीधा पंड्या के सिर की ओर ही जा रही थी जब वह आगे से हट गए और गेंद बाई के चौके के रूप में सीमा-रेखा के पार गई। इस गेंद की रफ्तार 152 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। विकेटकीपर जोस बटलर भी गेंद को पकड़ नहीं पाए। पंड्या की इस गेंद के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टि्वटर पर आर्चर का समर्थन किया है। ब्रॉड ने ट्वीट किया, 'उसने (पंड्या) गेंद को शानदार तरीके से खेला। मुझे नहीं लगता कि कोई भी गेंदबाज जानबूझकर ऐसी बॉल फेंकता है।' मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 57 रन से हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने चार विकेट पर 193 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की टीम इसके जवाब मे सिर्फ 136 रन पर ऑल आउट हो गई।

इरफान पठान बोले- अगर सूर्य कुमार यादव को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती तो मुझे दुख होगा; भज्जी ने कहा- यादव मीठी छुरी जैसे October 06, 2020 at 06:58PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में बुधवार रात मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 57 रन से जीता। मुंबई की जीत में सबसे अहम रोल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का रहा। यादव ने 47 गेंद पर 79 रन की पारी खेली। इसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

यादव की इनिंग के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा- अगर अब भी यादव को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती तो मुझे दुख होगा। वो गजब के प्लेयर हैं।

आईपीएल में यादव का बेस्ट स्कोर
यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली। यह आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने आईपीएल में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। यादव ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 38 बॉल पर 75 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। उनकी पारी के बाद हरभजन सिंह ने मजाकिया ट्वीट किया। कहा- सूर्य कुमार मीठी छुरी हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा- भारत की टी-20 टीम में होंगे सूर्य कुमार। सचिन तेंडुलकर ने कहा- सूर्य कुमार स्पेशल हैं। वे विकेट के चारों ओर स्ट्रोक्स खेल सकते हैं।

## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक स्वीप शॉट खेलते मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव। उन्होंने 47 गेंद पर 79 रन बनाए।

IPL 2020: संजू सैमसन पर संजय मांजरेकर के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस October 06, 2020 at 06:34PM

नई दिल्ली ने 2020 की शुरुआत शानदार तरीके से की। पहले दो मैच में हाफ सेंचुरी लगाने के बाद उन्होंने खूब वाहवाहियां भी बटोरीं। ऐसा लगा कि यह सीजन इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का एक मौका हो सकता है। चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 74 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 85 रन बनाए। लेकिन इसके बाद अगले तीन मैचों में सैमसन का बल्ला शांत रहा। उन्होंने अगली तीन पारियों में 8, 4 और 0 रन बनाए। फॉर्म में गिरावट सैमसन के लिए कोई नई बात नहीं है। बीते दो सीजन में भी उन्होंने शुरुआती तीन मैचों में काफी रन बनाए और उसके बाद उनकी फॉर्म खराब हो गई। शॉर्ट बॉल के खिलाफ सैमसन एक बार फिर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। अपनी पिछली तीन में से दो पारियों में वह शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए हैं। एक ओर राजस्थान रॉयल्य का यह स्टार बल्लेबाज वापसी की कोशिशों में जुटा है तो दूसरी ओर पूर्व भारतीय क्रिकेटर के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा कि किसी खिलाड़ी को उसकी प्रथम श्रेणी औसत के हिसाब से तौला जाना चाहिए। उन्होंने इशारा किया कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में संजू सैमसन का बल्लेबाजी औसत सिर्फ 37 (37.64) का है। पूर्व बल्लेबाज ने ट्वीट किया, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रारूप कौन सा है। मैं किसी खिलाड़ी के बारे में कोई विचार बनाने से पहले उसकी प्रथम श्रेणी की औसत को देखता हूं। सैमसन इस बारे में मुझे थोड़ा चिंतित करते हैं। उनकी फर्स्ट क्लास औसत 37 की है। इसकी तुलना में मयंक का औसत 57 और गिल का अपने 21 मैचों में 73 का है।' मांजरेकर के इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन ने समर्थन दिया है। मार्टिन ने इसे सी पॉइंट बताया है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मार्नस लाबुशाने की फर्स्ट क्लास औसत सिर्फ 33 की थी जब उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए चुना गया। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया। सिर्फ 6 महीने के भीतर उन्हें स्टीव स्मिथ का संभावित उत्तराधिकारी तक कहा जा रहा है। यूजर ने आगे लिखा कि अगर सिलेक्शन सिर्फ आंकड़ों के आधार पर होना है तो कोई भी सिलेक्टर बन सकता है। खिलाड़ी में संभावना तलाशने के लिए खास नजर चाहिए। मुझे लगता है कि युवराज सिंह भी इसका उदाहरण हैं जब सौरभ गांगुली ने उन्हें चैंपियंस ट्रोफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे नंबर पर बैटिंग करने भेजा।

बेन स्टोक्स बोले- कार्तिक त्यागी का रनअप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी; प्रवीण कुमार ने त्यागी को पका हुआ गेंदबाज कहा था October 06, 2020 at 06:18PM

आईपीएल सीजन 13 में भारत के एक और तेज गेंदबाज ने सबको प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल रहे कार्तिक त्यागी में मंगलवार रात मुंबई के खिलाफ पहला मैच खेला। उनकी गेंदबाजी ने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बहुत प्रभावित किया। स्टोक्स ने कहा- त्यागी का रनअप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी है। कुछ महीने पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने त्यागी को एकदम पका हुआ तेज गेंदबाज बताया था।

डिकॉक को समझ नहीं आई त्यागी की गेंद
मुंबई के खिलाफ पहले मैच में त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन देकर क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया। डिकॉक और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए आए थे। त्यागी की तेज रफ्तार आउट स्विंगर डिकॉक के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर जोस बटलर के ग्लव्स में समा गई थी। आउट होने के बाद डिकॉक भी हैरान नजर आए। हालांकि, इसके बाद त्यागी को कोई विकेट नहीं मिल सका। लेकिन, बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर रफ्तार और उछाल से मुंबई के बल्लेबाज परेशान नजर आए।

सीधा रनअप और एक्शन
अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान भी न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड और डैनी मॉरिसन ने त्यागी की तारीफ की थी। मॉरिसन ने कहा था- सिर्फ 18 साल की उम्र में उनकी रफ्तार और स्विंग देखिए। अगर वे फिटनेस पर फोकस करते रहे तो आने वाले दिनों में टीम इंडिया के पास एक बेहद खतरनाक पेसर होगा। बॉन्ड ने कहा था- उसका रनअप और एक्शन बिल्कुल सीधा है। मजबूत कंधे हैं। इसलिए वो विकेट पर कहीं से भी गेंद को उछाल सकता है।

प्रवीण कुमार ने भी तारीफ की थी
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी यूपी से ही आते हैं। उन्होंने कार्तिक की गेंदबाजी को देखकर सुरेश रैना से बातचीत की थी। इसके बाद कार्तिक आगे बढ़ते चले गए। प्रवीण ने कहा था- ये लड़का एकदम पका हुआ गेंदबाज है। उसकी रफ्तार बढ़ती जाएगी। अब बेन स्टोक्स ने भी कार्तिक के रनअप और गेंदबाजी को सराहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान क्विंटन डिकॉक का विकेट लेने के बाद कार्तिक त्यागी।

पॉइंट टेबल में अपनी पोजिशन सुधारने के लिए नाइट राइडर्स और सुपर किंग्स आमने-सामने; कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में चेन्नई 3-2 से आगे October 06, 2020 at 06:13PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। फिलहाल, 4-4 पॉइंट के साथ केकेआर चौथे और सीएसके 5वें नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन को मजबूत करना चाहेंगी। सीजन में अब तक कोलकाता ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं चेन्नई ने 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं।

चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। इसमें कोलकाता सिर्फ 2 बार ही चेन्नई को हरा पाई है। 12वें सीजन में दोनों के बीच दो मैच हुए थे। दोनों में चेन्नई ने आसानी से जीत दर्ज की थी।

कार्तिक और रसेल का फॉर्म में आना जरूरी
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद जरूरी है। कार्तिक ने अब तक खेले 4 मैचों में सिर्फ 37 रन ही बनाए हैं। वहीं, रसेल ने भी 4 मैचों में 48 रन का योगदान दिया है और 4 विकेट लिए हैं। टीम के ओपनर सुनील नरेन भी अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

पिछले मैच में चेन्नई ने दिखाया दम
सीजन का ओपनिंग मैच जीतने के बाद चेन्नई ने लगातार 3 मैच हारे। उसके बाद पिछले मैच में उसने पंजाब को 10 विकेट से हराया। ओपनर फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने जबर्दस्त पारी खेली। ऐसे में चेन्नई इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

चेन्नई ने 3 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। दूसरी ओर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही।

आईपीएल चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.65% है। चेन्नई ने अब तक कुल 170 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 102 मैच जीते हैं और 67 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, कोलकाता ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 94 जीते हैं और 88 हारे हैं। केकेआर का लीग में सक्सेस रेट 52.47% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KKR Vs CSK Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings IPL Latest News

IPL 2020: नादिया पोदोरोस्का ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं पहली महिला क्वॉलिफायर खिलाड़ी बनीं October 06, 2020 at 05:39PM

पैरिस अर्जेंटीना की मंगलवार को यहां तीसरी वरीयता प्राप्त इलेना स्वितोलिना को हराकर ओपन युग में टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वॉलिफायर बन गईं। रोलां गैरां में पहुंचने से पहले कभी मुख्य ड्रॉ का मैच नहीं जीत पाने वाली पोदोरोस्का ने कोर्ट फिलिप चैटरियर पर खेले गए मैच में 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। इस तरह से उन्होंने स्वितोलिना को पिछले चार ग्रैंडस्लैम में तीसरे सेमीफाइनल में पहुंचने से रोक दिया। पोदोरोस्का ने मैच के बाद कहा, ‘मैच के बाद बात करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है। मेरी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है। समर्थन के लिए सभी का आभार। मैं बहुत खुश हूं।’ उक्रेन की स्वितोलिना दूसरे सेट में 4-5 से पीछे थी तब उन्होंने दो मैच पॉइंट बचाए लेकिन पोदोरोस्का ने तीसरे मैच पॉइंट पर फोरहैंड विनर जमाया और अपना रैकेट हवा में उछालकर खुशी में झूम उठी। नादिया पोदोरोस्का ने तीसरी महिला क्वॉलिफायर खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम के क्वॉलिफायर में जगह बनाई है। फ्रेंच ओपन में ऐसा करने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऐलेक्जेंडरा स्टीवसन ने 1999 में विम्बलडन और क्रिस्टीन डॉरी ने 1978 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पोदोरोस्का का यह दूसरा करियर ग्रैंड स्लैम मेन ड्रॉ है। वह 2016 के यूएस ओपन में बतौर क्वॉलिफायर खेली थीं। वहां वह पहले ही राउंड में हार गई थीं। यह फ्रेंच ओपन में उनका मेन ड्रॉ डेब्यू था।

IPL 2020: रोहित ने जीत की हैटट्रिक का श्रेय टीम के ऑलराउंड खेल को दिया October 06, 2020 at 04:41PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान () ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर 57 रन की आसान जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाने के बाद कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा उनकी टीम के फील्डिंग ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। की शानदार पारी, बुमराह ने दिखाया दम मुंबई ने सूर्य कुमार यादव की 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की बदौलत चार विकेट पर 193 रन बनाए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (19 गेंद में नाबाद 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे मुंबई की टीम अंतिम चार ओवर में 60 रन जुटाने में सफल रही। इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिनसन (19 रन पर दो विकेट) और बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। | | मुंबई की शानदार फील्डिंग रॉयल्स की पारी के दौरान कायरन पोलार्ड ने बटलर जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने महिपाल लोमरोर का शानदार कैच लपका। रोहित ने जीत की हैटट्रिक बनाने के बाद कहा, ‘हम अपनी ताकत के साथ खेलते हैं। हमारे पास स्तरीय टीम है। हमें प्रत्येक खिलाड़ी पर भरोसा है क्योंकि हमें पता है कि वे काफी प्रतिभावान हैं। हालात हमारे तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थे। गेंद मूव कर रही थी और टीम में ऐसे खिलाड़ी होना अच्छा है जो ऐसे हालात का फायदा उठा सकते हैं। जब हम यहां आए थे तो हमें नहीं पता था कि हालात कैसे होंगे और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘क्षेत्ररक्षण शानदार था। इस पर हमें गर्व है। यहां आने के बाद हमने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है। मुझे खुशी है कि हम शानदार कैच लपकने में सफल रहे।’ रोहित ने की सूर्य कुमार यादव की तारीफ सूर्य कुमार () की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ‘मुझे पता था कि वह ऐसी पारी खेलने वाला है। मैंने आज मैच से पहले उससे बात की। वह पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। यह सब शॉट खेलने से जुड़ा है और आज उसने परफेक्ट शॉट खेले।’ रॉयल्स की खराब शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 12 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को मलाल है कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में लगातार विफल हो रही है। स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जल्द विकेट गंवाने से मदद नहीं मिलती। पिछले तीन मैचों में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के अलावा हमारे अन्य खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।’ स्टोक्स के जल्द जुड़ने की उम्मीद स्मिथ ने उम्मीद जताई कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही टीम की ओर से खेलेंगे जो अभी क्वॉरनटीन से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स टीम से जुड़ने से अधिक दूर नहीं है। उम्मीद करता हूं कि उसके खेलने से पहले हम कुछ जीत दर्ज कर पाएंगे और लय हासिल कर पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि हमें अधिक डरने की जरूरत है। हमें बस अपनी योजना को अमलीजामा पहनाना होगा और लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।’ अब बेहतर महसूस कर रहे हैं यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए सूर्य कुमार को बल्लेबाजी करते हुए सिर में जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे महसूस हुआ था कि इस मैच में मैं अच्छी पारी खेलूंगा। पिछले कुछ मैचों में मैं अपनी गलती से आउट हो रहा था। मुझे अपने ऊपर यकीन है और मैंने आज अंत तक बल्लेबाजी करने का प्रयास किया।’

रोहित के पास मुंबई इंडियंस के लिए 4 हजार रन पूरे करने का मौका; राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा और जयदेव उनादकट बाहर हो सकते हैं October 06, 2020 at 03:02AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 20वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा के पास मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा 4 हजार रन पूरे करने का मौका है। वे सिर्फ 86 रन दूर हैं। अब तक 5 में से 3 मैच जीत चुकी मुंबई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

दोनों टीमों के बीच पिछले 2 सीजन में 4 मैच खेले गए, जिसमें हर बार राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। इस सीजन में राजस्थान ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं। मुंबई ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 में शिकस्त झेली है।

यशस्वी और बटलर कर सकते हैं ओपनिंग

राजस्थान ने सीजन में अपने दोनों मुकाबले शारजाह में ही जीते हैं। पिछले दो मैच हार चुकी राजस्थान टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन या कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा एंड टीम शानदार फॉर्म में
मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की है। उसने अपने 5 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं। कप्तान रोहित भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड भी लगातार रन बना रहे हैं। वहीं, पिछले मैच में क्विंटन डिकॉक ने भी रन बनाए थे। ऐसे में इस बार राजस्थान के लिए मुंबई को हराना आसान नहीं होगा।

मुंबई की गेंदबाजी भी जबरदस्त
मुंबई की गेंदबाजी भी पुराने रंग में लौट आई है। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन टीम के लिए विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं। वहीं, राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया है।

राजस्थान की बल्लेबाजी बटलर-सैमसन पर निर्भर
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर निर्भर है। राहुल तेवतिया और महिपाल लोमरोर ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन मुंबई के खिलाफ जीतने के लिए टॉप-3 बल्लेबाजों को रन बनाना होंगे।

गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर पर जिम्मेदारी
राजस्थान की गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर पर निर्भर हैं। मुंबई के इन-फॉर्म बल्लेबाजों को रोकने के लिए दूसरे गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी। ऐसे में श्रेयस गोपाल और टॉम करन का रोल अहम होगा। वरुण एरॉन की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो सकती है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था।

मुंबई का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 192 मैच खेले हैं। इसमें उसने 112 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.07% है। वहीं, लीग में राजस्थान का सक्सेस रेट 51.34% है। राजस्थान ने अब तक कुल 151 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 77 जीते और 72 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फार्म में हैं। -फाइल फोटो

रैना ने की मनोज सिन्हा से मुलाकात, बोले- J&K में खेलों के लिए काम करने से खुश हूं October 06, 2020 at 02:24AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में खेलों के विकास के लिए काम करने की खुशी है। रैना ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की और लगातार अपना समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया। गत 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सिन्हा को एक बैट भी दिया। पढ़ें, रैना ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए खेलों के विकास की दिशा में काम करने से काफी खुश हूं। यह राज्यपाल मनोज सिन्हा सर के सहयोग से ही संभव हो सका।' आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके इस धुरंधर बल्लेबाज ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव नीतीश कुमार, लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी। उन्होंने इस दौरान केंद्रशासित प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने के लिए खेल अकादमियों की स्थापना की पहल पर चर्चा की। उन्होंने पिछले महीने भी सिन्हा से मुलाकात की थी और उनसे जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट अकैडमी स्थापित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने स्थानीय युवाओं को प्रफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग देने के लिए कश्मीर और जम्मू में स्कूल खोलने पर भी सहमति व्यक्त की।

धीरे-धीरे फिटनेस का टॉप लेवल हासिल करना चाहते हैं मनप्रीत सिंह October 06, 2020 at 02:37AM

बेंगलुरुकोविड-19 महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों से अभ्यास पर पड़े प्रभाव के बीच भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान ने कहा कि लॉकडाउन से पहले के फिटनेस स्तर को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को धीरे-धीरे प्रगति करनी होगी। मनप्रीत सहित टीम के छह खिलाड़ी नैशनल कैंप के लिए यहां पहुंचने के बाद कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी खिलाड़ी हालांकि इस बीमारी से उबर गए हैं और उन्होंने अपना व्यक्तिगत अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से जारी बयान में मनप्रीत ने कहा, ‘हमने धीरे-धीरे खेल में वापसी की प्रक्रिया शुरू की है। कोचों ने एक योजना बनाई है ताकि हम चरणबद्ध तरीके से पूरी तरह लय हासिल कर सकें। मैं फिर से अभ्यास के लिए वापस आकर वास्तव में खुश हूं।’ पढ़ें, कोच ग्राहम रीड ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण खासकर बुनियादी व्यक्तिगत जरूरी चीजों पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को छोटे समूहों में अभ्यास करने की सहूलियत होती है, जिसमें पर्याप्त सामाजिक दूरी होती है। रीड ने कहा, ‘हम अगले कैंप के आखिर तक दल के अधिकांश खिलाड़ियों के अभ्यास के दौरान कार्यभार और तीव्रता को चरणबद्ध तरीके से उस स्तर तक बढ़ा सकते हैं जो कोविड-19 के कारण आई रूकावट से पहले था।’ उन्होंने कहा, ‘यह एक धीमी और जानबूझकर की गई प्रक्रिया है। जिसे इस तरह से तैयार किया गया है कि चोट के जोखिम कम हो और अधिकतम लाभ मिल सके।’ साई के बेंगलुरु सेंटर में खिलाड़ी सुरक्षा प्रोटोकॉल से खुश हैं। महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘अच्छा लगता है कि हमने इतने लंबे समय के बाद अभ्यास शुरू किया है। हम धीरे-धीरे अपने शरीर को उसी स्तर पर वापस ला रहे हैं जो हमें पहले की तरह ट्रेनिंग करने की अनुमति देता है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में हम पहले की तरह लय हासिल कर लेंगे। फिलहाल, यह अहम है कि हम सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखें और उसके तहत अभ्यास करें।’

भारत से टेस्ट सीरीज: IPL खेल रहे खिलाड़ियों को लाल गेंद से प्रैक्टिस का मौका नहीं, टिम पेन बोले- चिंता की बात नहीं October 06, 2020 at 02:17AM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान () ने मंगलवार को इस आशंका को खारिज कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और तेज गेंदबाज पैट कमिन्स (Pat Cummins) सहित टीम के कुछ स्टार खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ दिसंबर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज () से पहले लाल गेंद से अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा। पूर्व कप्तान स्मिथ, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तथा तेज गेंदबाज कमिन्स, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन अभी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आईपीएल 10 नवंबर को समाप्त होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शैफील्ड शील्ड इस सप्ताहांत एडिलेड में शुरू हो जाएगी। पेन ने स्वीकार किया कि आईपीएल में भाग ले रहे खिलाड़ियों को भारतीय सीरीज से पहले शैफील्ड शील्ड क्रिकेट में भाग लेने का मौका नहीं मिल पाएगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 महामारी के कारण विदेशों से आने पर 14 दिन के पृथकवास का नियम लागू है। उन्होंने सेवनन्यूज.कॉम.एयू से कहा, 'देश में जो नियम लागू हैं उन्हें देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्हें शैफील्ड में खेलने का मौका मिल पाएगा।' लेकिन पेन को भरोसा है कि सफेद गेंद की क्रिकेट (सीमित ओवरों के मैच) में खेलने के बाद लाल गेंद की क्रिकेट (लंबी अवधि के मैच) खेलना खिलाड़ियों के लिये कोई मसला नहीं होगा। पेन ने कहा, 'ये वे खिलाड़ी हैं जो कुछ दिनों के अंतराल में सफेद गेंद के बाद लाल गेंद से, टेस्ट क्रिकेट के बाद ट्वेंटी20 क्रिकेट में खेलते रहे हैं। यह कभी कोई मसला नहीं रहा और हमें उम्मीद है कि ऐसा होगा भी नहीं।' भारतीय सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना था लेकिन इसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।

आज मुंबई के लिए 4000 रन का आंकड़ा छू सकते हैं रोहित शर्मा October 06, 2020 at 01:08AM

अबु धाबी अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज () इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में (MI) के लिए 4000 रन पूरा करने से 86 रन दूर हैं। रोहित के पास मंगलवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल करने का मौका होगा। रोहित ने हाल ही में आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने गुरुवार को आईपीएल के 13वें संस्करण के 13वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। रोहित को आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए केवल दो ही रनों की दरकार थी। रोहित ने आईपीएल में 193 मैचों में 5074 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं। रोहित ने आईपीएल में अब तक 444 चौके और 205 छक्के लगाए हैं। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे ऊपर अब चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के सुरेश रैना हैं, जो दूसरे नंबर पर हैं। रैना ने193 मैचों में अब तक 5368 रन बनाए हैं। रैना आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं। रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक हैं। रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। कोहली ने 182 मैचों में अब तक 5545 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 5 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं। आईपीएल में मुंबई और राजस्थान, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 10-10 मैच जीते हैं। लेकिन मुंबई के हालिया फॉर्म को देखते हुए उसे जीत का दावेदार माना जा रहा है।

फ्रेंच ओपन: जोकोविच का फिर बुस्टा से होगा सामना, US ओपन में हुआ था विवाद October 06, 2020 at 01:11AM

पैरिसदुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्टा फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जहां उनका सामना एक बार फिर सर्बियाई दिग्गज से होगा। बुस्टा ने दूसरे सेट में डॉक्टर की सेवाएं लेने के बावजूद अच्छा खेल दिखाते हुए 186वीं रैंकिंग वाले क्वॉलिफायर डेनियल अलटमायेर को 6-2, 7-5, 6-2 से हराया। पिछले महीने यूएस ओपन के चौथे दौर में बुस्टा का सामना जोकोविच से ही था, जब लाइन जज को गेंद मारने के कारण इस दिग्गज खिलाड़ी को टूर्नमेंट से बाहर कर दिया गया। बुस्टा सेमीफाइनल में पहुंचे जहां उन्हें अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हराया। पढ़ें, महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन ने 49वीं रैंक वाली फियोना फेरो को 2-6, 6-2, 6-1 से हराकर अगले राउंड में जगह बना ली।

दिल्ली कैपिटल्स रणनीति पर सही तरह से अमल कर रही है: पृथ्वी साव October 06, 2020 at 01:47AM

दुबईशानदार लय में चल रहे () के युवा सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर विभाग में 'सही' कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मौजूदा सत्र में शानदार आगाज किया है, जहां पांच मैचों में चार जीत के साथ टीम तालिका में शीर्ष पर है। साव ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की पारी खेल कर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दिल्ली ने इस मैच को 59 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'यह इस टूर्नमेंट की बहुत अच्छी शुरुआत है और हमें इस लय को आगे बढ़ाना हैं। हम अभ्यास सत्रों में जो कुछ भी करते हैं उसे मैच में उतारना होता है। हम इसे सटीक तरीके से कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'सब कुछ सही चल रहा है। आप जानते हैं कि हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ कौशल के मामले में भी सही दिशा में जा रहे हैं। ऐमें में मुझे टीम के लिए बहुत खुशी है।' साव सोमवार को मौजूदा सत्र में तीसरा अर्धशतक लगाने से चूक गए। वह टीम के लिए रन बनाने के मामले में कप्तान श्रेयस अय्यर (181) के बाद 179 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। साव ने कहा, 'मैं पावरप्ले के बाद भी अपनी पारी को आगे जारी रख सकता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया। यह सिर्फ एक मैच था और अब इतिहास का हिस्सा है। अब मेरा ध्यान अगले मैच पर है।

भुवी के चोटिल होने से पृथ्वी राज यारा को मिला सनराइजर्स की टीम में मौका October 06, 2020 at 12:34AM

दुबई सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चोटिल हुए अनुभवी तेज गेंदबाज () की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र के लिए टीम में शामिल करने की मंगलवार को घोषणा की। भुवनेश्वर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल सत्र से बाहर हो गए हैं। दो अक्टूबर को चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की पारी का 19वां ओवर फेंकने के दौरान भुवनेश्वर को चोट लगी थी और सिर्फ एक गेंद फेंकने के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने बताया था कि यह भारतीय तेज गेंदबाज टूर्नमेंट में आगे भाग नहीं लेगा और उनकी जगह टीम में 22 साल के पृथ्वी राज को शामिल किया जाएगा। टीम ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण ड्रीम11 आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। सत्र के बाकी बचे मैचों के लिए भुवनेश्वर की जगह टीम में पृथ्वी राज यारा शामिल होंगे।' आंध्र प्रदेश के इस गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी के 11 मैचों में 39 विकेट लिए है। वह यूएई में जल्द ही टीम से जुड़ेगे। पृथ्वी राज पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले (आईपीएल मैच) मुकाबले में दो ओवर में 28 रन दिए थे। भुवनेश्वर कुमार की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह संभवत: ग्रेड एक या दो की चोट है, जिसका मतलब है कि वह कम से कम छह से आठ हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके कारण संभवत: उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है।

डेनमार्क ओपन: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने नाम वापस लिया October 06, 2020 at 12:03AM

नई दिल्ली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने सुपर 750 टूर्नमेंट से मंगलवार को हटने का फैसला किया। यह टूर्नामेंट 13 अक्टूबर से ओडेंसे में खेला जाएगा जो कोविड-19 महामारी के कारण आयी रूकावट के बाद अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को फिर से शुरू करेगा। मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के बाद बीडब्ल्यूएप्फ विश्व टूर को रोक दिया गया था। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कहा, ‘मैं डेनमार्क ओपन से हट गई हूं। मैंने जनवरी में एशियाई टूर के साथ सत्र शुरू करने का फैसला किया है।’ साइना और कश्यप ने साढ़े सात लाख डॉलर (लगभग साढ़े पांच करोड़ रूपये) पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं और पिछले महीने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को अपना सहमति पत्र भी भेजा था। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने इससे पहले ने थॉमस और उबेर कप फाइनल्स (तीन से 11 अक्टूबर) के अलावा एशिया की तीन प्रतियोगिताओं (नवंबर में) को 2021 तक स्थगित कर दिया था। डेनमार्क मास्टर्स (20-25 अक्टूबर) को भी रद्द कर दिया था। इस तरह डेनमार्क ओपन शेष सत्र में आयोजित होने वाला एकमात्र विश्व टूर कार्यक्रम है। फिटनेस चिताओं के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण जीतने वाली साइना ने कहा, ‘चोट कोई मुद्दा नहीं है लेकिन अगर तीन टूर्नामेंट होते तो वहां जाने का मतलब होता। मैंने जनवरी में एशियाई टूर से वापसी का मन बनाया है।’ विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के हटने से ओडेंस में महिला एकल में कोई भारतीय भागीदारी नहीं होगी क्योंकि विश्व चैंपियन पी वी सिंधु पहले ही इससे नाम वापस ले चुकी हैं। विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज कश्यप ने भी इसी तरह के कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। लंदन ओलिंपिक में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे भी लगता है कि एक टूर्नामेंट के लिए वहां जाना, जोखिम उठाने के लायक नहीं है। जनवरी से एशियाई टूर से सत्र शुरू करना बेहतर होगा।’ पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत, युवा लक्ष्य सेन, अजय जयराम और शुभंकर डे डेनमार्क ओपन में भारतीय चुनौती को पेश करेंगे।

पाक क्रिकेट में सैंडल विवाद: पूर्व महिला क्रिकेटर का खेल पत्रकार को करारा जवाब October 05, 2020 at 11:12PM

नई दिल्ली पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेटर मारिना इकबाल की हील्स (सैंडल) को लेकर एक विवाद पैदा हो गया जिसे लाहौर के खेल पत्रकार ने इसे जन्म दिया जो बाद में सिर्फ झूठ साबित हुआ। खेल पत्रकार कादिर ख्वाजा ने मारिना की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की जो नैशनल टी-20 कप के मैच से पहले किए चैट शो की थी जिसमें वो हील्स पहने थीं। फोटोज में चैट शो के दौरान उन्हें हील्स पहने देखा जा सकता है। पिच पर जब वो थी तब उनके पैर दिखाई नहीं दे रहे और ख्वाजा ने इसे अलग दिशा में मोड़ दिया। ख्वाजा ने ट्वीटर पर उर्दू में लिखा, "पिच के पास हील्स पहनना, क्या यह सही है? आपके विचार चाहिए।" मारिना जब कॉमेंट्री कर रही थीं तब उन्होंने यह ट्वीट देखा और ख्वाजा को इसका जवाब देते हुए शर्मिदा कर दिया। मारिना ने लिखा, "आधा ज्ञान खतरा पैदा कर सकता है कादिर। पिच पर मैंने हील्स नहीं पहनी हैं। मैं पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर हूं। प्रोटोकॉल्स जानती हूं।" इस ट्वीट के साथ मारिना ने एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें वो पिच के पास बिना हील्स के हैं। ख्वाजा ने फिर लिखा, "सफाई देने के लिए धन्यवाद।"

ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं: संजय बांगड़ October 05, 2020 at 10:36PM

नई दिल्ली ऋषभ पंत को का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा था। कहा जा रहा था कि यह युवा खिलाड़ी विकेटकीपर के रूप में धोनी की जगह ले सकता है। पंत को मौके भी दिए गए। उन्होंने कुछ मौकों पर चयनकर्ताओं के फैसले को सही भी साबित किया। लेकिन फिर ऐसा वक्त आया कि उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई। पंत के पास शॉट्स हैं यह सबने माना लेकिन उनके शॉट सिलेक्शन को लेकर अकसर सवाल हुए। ऋद्धिमान साहा के फिट होकर लौटने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पंत की जगह गई और उसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में लोकेश राहुल द्वारा विकेटकीपिंग करने के बाद वहां भी पंत की जगह खतरे में है। इसके बाद आईपीएल में संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे युवा विकेटकीपर भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पंत पर दबाव बढ़ रहा है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि पंत ही धोनी के परफेक्ट उत्तराधिकारी हैं। बांगड़ का मानना है कि ऋषभ पंत ही असल में महेंद्र सिंह धोनी के परफेक्ट उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक विकेटकीपिंग की बात है तो मुझे लगता है कि ऋषभ पंत धोनी की जगह लेने के सबसे मजबूत दावेदार हैं।' उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड से कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह उन्होंने इस साल के आईपीएल की शुरुआत की वह यह दिखाता है कि टीम इंडिया के लिए भी मिडल-ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना महत्त्वपूर्ण है इससे टीम में सही संतुलन आता है।' इसी शो में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकते हैं। नेहरा ने कहा, 'यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रारूप की बात कर रहे हैं। अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें और आप बेस्ट विकेटकीपर की बात करते हैं तो आपको कप्तान और कोच के माइंडसेट के हिसाब से जाना होगा।' नेहरा भी बांगड़ की बात से सहमत नजर आए कि टीम इंडिया के प्रबंधन को पंत को और मौके देने चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं संजय बांगड़ से पूरी तरह सहमत हूं। मुझे लगता है कि उन्हें ऋषभ पंत के साथ ही आगे जाना चाहिए। उन्हें समर्थन देना चाहिए। मुझे लगता है कि जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात आती है तो हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत होती है।'

अफगानिस्तान के लिए 1 वनडे और 12 टी-20 खेलने वाले ओपनर नजीब ताराकाई का निधन; शनिवार को एक्सीडेंट में घायल हुए थे October 05, 2020 at 09:39PM

शनिवार को एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए अफगानिस्तान के ओपनर नजीब ताराकाई मंगलवार को जिंदगी की जंग हार गए। काबुल के एक अस्पताल में नजीब ने मंगलवार को आखिरी सांस ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।

29 साल के नजीब आक्रामक बल्लेबाज थे। यही वजह है कि उन्हें टी-20 क्रिकेट में पहले मौका दिया गया। इसके बाद वे वनडे क्रिकेट भी खेले। उन्होंने एकमात्र वनडे में पांच रन बनाए थे। 12 टी-20 में कुल 258 रन बनाए।

नजीब का शनिवार को एक्सीडेंट हुआ था। उन्हें काबुल के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद से इस क्रिकेटर की हालत गंभीर बनी हुई थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अफसर नजीब को देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे।

आईसीसी ने भी ट्वीट किया
आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नजीब को श्रद्धांजलि दी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शनिवार को जानकारी दी थी कि नजीब नांगरहर प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए काबुल लाया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान नजीब की मौत हो गई। नजीब की एक सर्जरी भी की गई थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

##

ऑफ स्पिनर भी थे
नजीब आक्रामक ओपनर होने के साथ ही उपयोगी ऑफ स्पिनर थे। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम इस प्लेयर को काफी देर से मौका दिया गया। उन्होंने 12 टी-20 और एक वनडे खेला। 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर का आगाज किया था। मार्च 2017 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 90 रन की शानदार पारी खेली। इस इनिंग की काफी तारीफ हुई क्योंकि उस विकेट पर काफी बाउंस और स्विंग था। सितंबर 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नजीब ने 12 टी-20 और एक वनडे खेला। 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर का आगाज किया था। शनिवार को उनका एक्सीडेंट हुआ था। मंगलवार को आखिरी सांस ली। (फाइल)

IPL 2020: मुंबई बनाम राजस्थान- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर October 05, 2020 at 09:34PM

राजस्थान की टीम ने अभी तक चार में से दो मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 में से तीन मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आज होने वाले मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विशेष नजरें होंगी।

मुंबई इंडियंस चार बार की चैंपियन है और राजस्थान साल 2008 में चैंपियन बनने के बाद से कभी फाइनल में भी नहीं पहुंची। लेकिन अगर दोनों टीमों के बीच हुए आपसी मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो पलड़ा बराबर नजर आता है। दोनों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं जिसमें से दोनों ने 10-10 जीते हैं।


IPL 2020: मुंबई बनाम राजस्थान- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

राजस्थान की टीम ने अभी तक चार में से दो मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 में से तीन मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आज होने वाले मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विशेष नजरें होंगी।



हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने अभी तक आईपीएल 2020 में कोई हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। लेकिन अपने बीते दो मैचों में पंड्या ने धमाकेदार खेल जरूर दिखाया है। उनकी पारी ने मैच में प्रभाव डाला है। कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने दमदार खेल दिखाया था। पंड्या अगर अपने रंग में बल्लेबाजी करें तो भी मनोरंजन की गारंटी है। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



जेम्स पैटिनसन
जेम्स पैटिनसन

मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 8 विकेट लिए हैं। वह गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रफ्तार और उछाल से उन्होंने विपक्षी टीम को काफी परेशान किया है। मुंबई के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और पैटिनसन उसका अहम हिस्सा हैं। वह नई गेंद ट्रेंट बोल्ट के साथ साझा करते हैं और विपक्षी टीम पर शुरू से ही दबाव डालने की कोशिश करते हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



क्विंटन डि कॉक
क्विंटन डि कॉक

क्विंटन डि कॉक को शुरुआती मैचों में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद पर 67 रन की पारी खेल अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। उनकी कोशिश फिर एक बार बार दमदार पारी खेलने की होगी। मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को अभी तक मौका नहीं दिया है और डि कॉक पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने का दबाव होगा। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



संजू सैमसन
संजू सैमसन

संजू सैमसन ने इस लीग की शुरुआत दो हाफ सेंचुरी लगाईं। लेकिन इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वह सिंगल डिजिट में आउट हुए। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स की टीम का अहम हिस्सा है। नंबर तीन की अहम पोजीशन पर बैटिंग करने वाले सैमसन का बल्ला अगर चलता है तो इससे राजस्थान को बेशक बहुत फायदा होगा। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



जोस बटलर
जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने टूर्नमेंट में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। हालांकि बटलर जैसे बल्लेबाज को ज्यादा लंबे समय तक रोककर रख पाना आसान नहीं है। बटलर ने 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए 24 मैच खेले हैं। ऐसे में वह उस टीम के बारे में उन्हें काफी जानकारी होगी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



दिल्ली के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने कहा- फिंच को छोड़ दिया, अब किसी ने क्रीज छोड़ी तो मांकडिंग से आउट करने में देर नहीं करूंगा, ये पहली और आखिरी वॉर्निंग October 05, 2020 at 08:56PM

आईपीएल के पिछले सीजन के बाद इस सीजन में भी मांकडिंग रूल चर्चा में आ गया है। सोमवार रात दिल्ली और आरसीबी के मैच में दिल्ली के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आरसीबी के एरोन फिंच को मांकडिंग से आउट नहीं किया। हालांकि, बाद में अश्विन ने साफ कर दिया कि यह बॉल डिलिवरी के पहले क्रीज पार करने वाले नॉन स्ट्राइकर्स के लिए पहली और आखिरी चेतावनी है। आगे से अगर किसी बल्लेबाज ने क्रीज पार की, तो उसे अश्विन बख्शेंगे नहीं।

पहले मांकडिंग समझ लेते हैं..
कोई गेंदबाज अगर गेंद फेंकने के लिए एक्शन लेता है, और अगर उसी वक्त नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर मौजूद बल्लेबाज अगर क्रीज से बाहर निकल जाता है तो बॉलर वहां की बेल्स गिरा सकता है। इस तरह से आउट करने के तरीके को ही मांकडिंग कहा जाता है। बात 13 दिसंबर 1947 की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान भारत के वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के विल ब्राउन को इसी तरह से आउट किया था। इसके बाद से वीनू के सरनेम के आधार पर यह तरीका ‘मांकडिंग’ कहलाया।

क्रिकेट में यह नियम लागू तो होता है, लेकिन राय बंटी हुई है। कुछ जानकार और पूर्व खिलाड़ी इसके पक्ष में हैं तो कुछ का कहना है कि बल्लेबाज को आउट करने का यह तरीका खेल भावना के विपरीत है।

पिछले सीजन में बटलर ऐसे ही आउट हुए थे
आईपीएल 2019 में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में उन्होंने जोस बटलर को ऐसे ही आउट किया था। ऋद्धिमान साहा के लिए अश्विन ने दो बार कोशिश की। साहा दोनों बार सतर्क थे। सोमवार रात फिंच को अश्विन मांकडिंग से आउट कर सकते थे। लेकिन, उन्होंने ऐसा नही किया।

पहली और आखिरी वॉर्निंग
अश्विन ने मैच के बाद एक ट्वीट किया। कहा- मैं बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं कि ये मेरी पहली और आखिरी वॉर्निंग है। मैं ऑफिशियली कह रहा हूं कि आगे से कोई बैट्समैन क्रीज से बाहर निकला तो उसे मांकडिंग से आउट करने में देर नहीं लगाउंगा। इसके बाद कोई मुझे दोषी न ठहराए।

पोंटिंग को भी इशारा
खास बात ये है कि फिंच को जब अश्विन ने आउट नहीं किया, तब इस घटना को देखकर दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग मुस्करा रहे थे। पोंटिंग ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में ही कह दिया था कि वे अश्विन को मांकडिंग नहीं करने देंगे। लेकिन, अश्विन ने अपने ट्वीट में रिकी पोंटिंग को भी टैग करते हुए ये साफ कर दिया कि आगे वो उनकी सलाह नहीं मानेंगे। अश्विन ने पिछले साल कहा था- अगर मांकडिंग से आउट किए जाने का नियम है तो इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाना चाहिए। नियम तो खेल के लिए ही बनाया गया है। गलत है तो हटा दीजिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार आईपीएल 2020 में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच मैच हुआ। अश्विन के पहले ओवर में ही एरोन फिंच ने नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर क्रीज छोड़ दी। लेकिन, अश्विन ने उन्हें मांकडिंग से आउट नहीं किया। बाद में अश्विन ने ट्विटर पर कहा- ये पहली और आखिरी वॉर्निंग थी। आगे से किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

IPL 2020: दिल्ली से करारी हार, विराट ने किसे ठहराया जिम्मेदार October 05, 2020 at 08:07PM

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 59 रन से मिली हार के लिए खराब क्षेत्ररक्षण को दोषी ठहराते हुए कहा कि कैच छोड़ने से मैच नहीं जीते जा सकते। कोहली ने माना कि बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के बाद उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका दिया। कोहली ने कहा, ‘चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। उनकी शुरुआत शानदार रही और फिर अगले आठ ओवर में हम वापसी करने में सफल रहे लेकिन अंतिम ओवरों में बाजी हमारे हाथ से निकल गई।’ | | कोहली को मलाल है कि उनकी टीम की फील्डिंग भी अच्छा नहीं रही। उन्होंने कहा, ‘हमें महत्वपूर्ण मौकों को भुनाने की जरूरत है। हमने मुश्किल कैच नहीं बल्कि बिलकुल आसान कैच टपकाए। एक बार फिर हम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम रहे।’ आगामी मैचों में टीम में बदलाव की संभावना पर कोहली ने कहा, ‘क्रिस (मॉरिस) आज भी खेलने के काफी करीब थे लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाए। अगले मैच से पहले हमारे पास चार दिन का समय है और उम्मीद है कि वह उस मैच के लिए तैयार रहेंगे।’ वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अंक तालिका (Points Table) के टॉप पर जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम आगामी मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहती है। दिल्ली ने मार्कस स्टॉनइिस (26 गेंद, दो छक्के, छह चौके, नाबाद 53) और ऋषभ पंत (37) के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 196 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी साव (42) और शिखर धवन (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। इसके जवाब में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (24 रन पर चार विकेट), बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (18 रन देकर दो विकेट), एनरिच नोर्ट्जे (22 रन पर दो विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (26 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘पांच में से चार मैच जीतना शानदार है और इसके लिए खिलाड़ियों को बधाई। हम बड़ी जीत के इरादे से उतरे थे और ऐसा करने में सफल रहे। उम्मीद करते हैं कि आगामी मैचों में भी इस तरह के प्रदर्शन को जारी रखने में सफल रहेंगे।’’ अय्यर ने कहा कि उनकी रणनीति स्वच्छंद और निडर होकर खेलने की थी। दिल्ली के कप्तान ने कहा, ‘दबाव के समय खिलाड़ियों ने अच्छा जज्बा दिखाया। हमारी रणनीति स्वच्छंद और निडर होकर खेलने की थी। हमारी टीम में युवा खिलाड़ी हैं जो ऊर्जा से भरे हैं। हमें बस मैदान पर उतरकर अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाना है।’ अय्यर ने जीत का श्रेय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी एक का पक्ष नहीं लूंगा। हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया।’ स्टॉयनिस और पंत ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे दिल्ली की टीम अंतिम सात ओवर में 94 रन बटोरने में सफल रही। मैन आफ द मैच चुने गए अक्षर ने कहा कि वह पावर प्ले में गेंदबाजी के लिए तैयार थे। बायें हाथ के इस स्पिनर ने कहा, ‘विकेट से गेंद धीमी आ रही थी और मैं पावर प्ले में गेंदबाजी करने के लिए तैयार था और मैंने इसके लिए तैयारी भी की थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने योजना बनाई थी कि मैं गेंद की गति में विविधता लाऊंगा और लाइन तथा लेंथ में भी बदलाव करूंगा।’