Tuesday, August 3, 2021

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:नीरज चोपड़ा जेवलिन में फाइनल के लिए क्वालिफाई; भारतीय महिला हॉकी और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद August 03, 2021 at 03:19PM

चक दे गर्ल्स की नजर सोना-चांदी पर:ओलिंपिक सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ंत आज, 41 साल बाद देश को हॉकी में मेडल दिलाने का मौका August 03, 2021 at 05:14AM

भारत Vs इंग्लैंड पहला टेस्ट आज से:टीम इंडिया के लिए सबसे मुश्किल सीरीज; पिछले 10 साल में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा हार मिली, 15 में से 12 टेस्ट हार चुके August 03, 2021 at 03:26PM

इंग्लैंड में भारत का एसिड टेस्ट:आशीष नेहरा ने भास्कर से कहा- अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं पहला टेस्ट; रहाणे की जगह विहारी को मिले मौका August 03, 2021 at 03:25PM

आज लवलिना की भिड़ंत वर्ल्ड चैंपियन से:ओलिंपिक बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन सकती हैं लवलिना, तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से मुकाबला August 03, 2021 at 03:24PM

कुश्ती:पहले ही राउंड में हारीं सोनम, रेपचेज का भी मौका नहीं August 03, 2021 at 12:36PM

इस हार से सबक लें पहलवान: कृपाशंकर बिश्नोई

जिन्होंने तंगहाली में हॉकी को जिया:रानी को झाेटा-बुग्गी में ग्राउंड तक छोड़ने जाते थे पापा, नवनीत को घी-दूध खिलाने के लिए पिता बने थे किसान August 03, 2021 at 12:30PM

ओलिंपिक- भारतीय महिला हॉकी टीम में कप्तान-उपकप्तान समेत 9 और पुरुष टीम में 2 खिलाड़ी हमारे, महिला टीम का सेमीफाइनल आज,वितरीत हालात में भी खिलाड़ियों ने लक्ष्य पर जमाए रखीं नजरें

नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो फाइनल में जगह बनाई, पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर फेंका भाला August 03, 2021 at 03:13PM

तोक्यो भारत के लिए तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में पदक की बड़ी आस नीरज चोपड़ा () ने बुधवार को दिखा दिया कि आखिर ऐसा दावा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने क्वॉलिफाइंग राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल क्वॉलिफाइ कर लिया। अपने पहले ओलिंपिक में भाग ले रहे नीरज ने फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिए कुछ ही समय लिया। फाइनल के लिए क्वॉलिफिकेशन मार्क 83.50 मीटर का था। ग्रुप ए में भाग लेने वाले नीरज ने बड़ी ही आसानी से इसे पार कर लिया। फिनलैंड के लैसी एतेलातेलो ने भी 84.50 मीटर भाला फेंककर सीधे फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया। पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन चोपड़ा ग्रुप ए में 16 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे। उनका निजी और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है जो उन्होंने मार्च 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 3 में बनाया था। 23 वर्षीय भारतीय ने अपने पहले प्रयास के बाद बाकी दो प्रयास नहीं किए। वह एरिना से बाहर चले गए। आपको बता दें कि जैवलीन थ्रो में ऐथलीट को कुल तीन प्रयास मिलते हैं जिसमें से उसके सर्वश्रेष्ठ वैध प्रयास को गिना जाता है। पुरुषों का जैवलीन थ्रो फाइनल सात अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 4:30 से खेला जाएगा। फाइनल के लिए क्वॉलिफिकेशन का मार्क 8.50 मीटर था। या कम से कम 12 टॉप परफॉर्मर फाइनल तक जगह बनाएंगे। कुल 32 जैवलीन थ्रोअर्स को दो ग्रुप में बांटा गया है। इन दो ग्रुप्स में से प्रदर्शन के आधार पर फाइनल के खिलाड़ियों का चयन होगा। ग्रुप ए से रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे और तोक्यो खेलों में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे जर्मनी के योहानेस वेटेर (85.65 मीटर) और फिनलैंड के लेसी एटलेटालो (84.50 मीटर) भी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने में सफल रहे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी वेटेर ने अपने तीसरे जबकि लेसी ने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बनाई। एटलेटालो का यह प्रयास उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय सेना के चोपड़ा की ओलिंपिक की तैयारियां 2019 में कोहनी की चोट और फिर कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुई थी लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को बिलकुल निराश नहीं किया और ओलिंपिक में अपनी पहली ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली। भाला फेंक में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाड़ियों सहित शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाएंगे। फाइनल सात अगस्त को होंगे। इससे पहले, मंगलवार को भारतीय महिला जैवलीन थ्रोअर अनु रानी महिलाओं के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थीं।

हॉकी: भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल नहीं होगा आसान, जानें जर्मनी के खिलाफ कैसा है रेकॉर्ड August 03, 2021 at 07:31AM

तोक्योतोक्यो ओलिंपिक में 130 करोड़ भारतीयों की गोल्डन उम्मीद ने उस वक्त दम तोड़ दिया, जब पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम से सेमीफाइनल में मात मिली। मुकाबले की दमदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया हाफ टाइम तक 2-2 से बराबरी पर थी, लेकिन फाइनल टाइम तक 2-5 से पिछड़ गई। खैर, पदक की उम्मीद अभी बाकी है। उसे ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जर्मनी से गुरुवार को भिड़ना है। हालांकि, यह मुकाबला भी उसके लिए आसान नहीं होगा। अगर हेड टु हेड रेकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमें ओलिंपिक इतिहास में अब तक 11 बार आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान दोनों के नाम 4-4 जीते दर्ज हैं और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। ओलिंपिक में तो रेकॉर्ड बराबरी का है, लेकिन जब इंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन के मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत पिछड़ जाता है। भारत के नाम 40 मैचों में 12 जीत है, जबकि जर्मनी ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 10 मुकाबले ड्रॉ रहे। द्विपक्षीय सीरीज के दौरान भी जर्मनी का पलड़ा भारी है। रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विनर जर्मनी ने 19 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि भारत के नाम सिर्फ 3 मुकाबले रहे हैं। शेष 6 ड्रॉ रहे। ओवरऑल रेकॉर्ड देखेंगे तो पाएंगे कि दोनों के बीच 100 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने 20 में जीत दर्ज की है, जबकि जर्मनी ने 53 मैचों में बाजी मारी है। 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस तरह ओवरऑल रेकॉर्ड भारत के पक्ष में नहीं है, लेकिन उसने ओलिंपिक में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम को छोड़ दिया जाए तो उसने अपने सभी मुकाबले जीत हैं। जब टीम इंडिया जर्मनी के खिलाफ उतरेगी तो उसकी पूरी कोशिश रेकॉर्ड को पीछे छोड़कर इतिहास रचने की होगी। ओलिंपिक में आखिरी भिड़ंतओलिंपिक में देखा जाए तो भारत और जर्मनी के बीच आखिरी भिडंत रियो-2016 में हुई थी। ग्रुप-स्टेज गेम में जर्मनी ने भारत को 2-1 से हराया था। 1980 के बाद पहले मेडल की आसभारत ने आखिरी बार मास्को ओलिंपिक 1980 में फाइनल में जगह बनायी थी और तब टीम ने अपने आठ स्वर्ण पदकों में से आखिरी स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद से भारतीय हॉकी का एक तरह से पतन हुआ और कई मर्तबा तो वह खेलों के महाकुंभ के लिए क्वॉलिफाइ करने में भी असफल रही थी।

भव्य स्वागत देख बोले पीवी सिंधु के कोच कोच पार्क ताइ सांग- मुझे 'गुरु' बनाने के लिए शुक्रिया August 03, 2021 at 07:52AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में इतिहास रचने वाली भारत की बेटी पीवी सिंधु के विदेशी कोच पार्क ताइ सांग भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे। उन्होंने स्वागत और अचीवमेंट पर कहा- आज मैंने हवाई अड्डे पर कई मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों को देखा, जो हमसे मिलने और बधाई देने आए थे। इस तरह का यह मेरा पहला अनुभव था। मैं सिंधु और उनके माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे उन्हें प्रशिक्षित करने दिया। उल्लेखनीय है कि तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक इकट्ठा हुए और सिंधु का ढोल बाजों के साथ स्वागत किया। ऐसा लग रहा था जैसे जनता उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑर्नर दे रही है। सिंधु के हवाई अड्डा पहुंचने पर एयरपोर्ट स्टाफ, यात्री और वहां मौजूद लोग लगातार ताली बजाते रहे। कई लोगों ने उनका ऑटोग्राफ लेने की कोशिश की। सिंधु ने टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। वह पहली भारतीय महिला बनीं जिन्होंने ओलिंपिक में भारत के लिए दो बार पदक जीते हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने सिंधु को 30 लाख रूपये की ईनामी राशि देने की घोषणा की है। सिंधु ने इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीता था। इस दौरान सिंधु ने कहा, ‘मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। कई लोगों ने मुझे बधाई दी। मैं बैडमिंटन संघ और सभी लोगों का प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद देती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुझे फोन कर बधाई दी और अजय सिंघानिया और बाई यहां हैं। सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे प्रेरित किया।’ इस बीच, सिंधु के माता-पिता पीवी रमन और भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के महासचिव अजय सिंघानिया और अधिकारी एयरपोर्ट में उनका इंतजार कर रहे थे। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टी-20 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल August 03, 2021 at 06:26AM

ढाकाबांग्लादेश (Bangladesh) ने मंगलवार को 5 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 23 रनों से हरा दिया। यह उसकी ऐतिहासिक जीत है। उसने इंटरनैशनल टी-20 इंतिहास में पहली बार कंगारू टीम को हराया है। उसकी इस जीत के हीरो नसुम अहमद रहे। उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए मेहमानों को घुटने पर ला दिया। मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 131 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक शाकिब अल हसन ने 36 और मोहम्मद नईम ने 30 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक मिशेल मार्श ने 45 रनों की पारी खेली। मार्श के अलावा मैथ्यू वेड ने 13 और मिशेल स्टार्क ने 14 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज अंडर-10 लौटे। टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस तरह की हार ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूर परेशानी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 बार आमना-सामना हुआ था। इन चारों मौकों पर कंगारू टीम ने बांग्लादेश को पराजित किया था। यह जीत बांग्लादेश के लिए दम भरने वाली है।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान चौथा टी-20, यहां देखें स्कोरकार्ड August 03, 2021 at 05:29AM

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान चौथा टी-20, यहां देखें लाइव स्कोर

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20, यहां देखें स्कोरकार्ड August 03, 2021 at 05:20AM

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20, यहां देखें लाइव स्कोर

कप्तान विराट कोहली ने क्यों कहा- चेतेश्वर पुजारा को अकेला छोड़ दें... August 03, 2021 at 04:18AM

नॉटिंघम भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि खेल में खामियों को परखने की जिम्मेदारी स्वयं: खिलाड़ी की है और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के आलोचकों को उन्हें खुद इसका आकलन करने के लिए छोड़ देना चाहिए। मौजूदा भारतीय टीम में कोहली के बाद पुजारा टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 86 मैचों में 6267 रन बनाए है लेकिन उन पर अक्सर जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगते रहा है। इससे उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ जाता है। पुजारा के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने तीसरे क्रम पर खेलने वाले अपने भरोसेमंद बल्लेबाज का बचाव करते हुए कहा, ‘इस बारे में पिछले कुछ समय से बात हो रही है और मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि इस तरह के प्रतिभा और अनुभव वाले खिलाड़ी को खेल की कमियां निकालने के लिए अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इसी तरह मेरे या इस टीम के किसी अन्य खिलाड़ी के साथ, हम उन चीजों के बारे में बहुत जागरूक हैं, जिसे हमें टीम के लिए करने की जरूरत है। मैं बाहर से कह सकता हूं कि आलोचना अनावश्यक है लेकिन मैं इस तथ्य को जानता हूं कि पुजारा को इसकी परवाह नहीं है और ऐसी आलोचना उतनी ही प्रासंगिक है जितनी आप चाहते हैं।’ कोहली ने पहले टेस्ट के लिए अंतिम 11 खिलाड़ियों का खुलासा नहीं किया, ना ही यह बताया कि टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहुल को जगह मिलेगी या हनुमा विहारी खेलेंगे। उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि शार्दुल ठाकुर के पास सभी प्रारूपों में ऑलराउंडर बनने की क्षमता है।उन्होंने कहा, ‘हां, उसे (हरफनमौला) बनाया जा सकता है। वह पहले से ही एक बहुआयामी क्रिकेटर है और यह अधिक से अधिक आत्मविश्वास हासिल करने के बारे में है। उसके जैसा कोई खिलाड़ी टेस्ट या किसी भी प्रारूप की टीम को संतुलित बनाने में मदद करता है।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल ब्रिसबेन में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ सात विकेट लेने वाले मुंबई के इस खिलाड़ी के बारे में कप्तान ने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो सिर्फ इस श्रृंखला में नहीं बल्कि आगे के लिए बहुत जरूरी होगा।’कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार टीम की तैयारी काफी बेहतर है क्योंकि खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों का अनुभव है और वह पिछले दो महीने से यहां है। उन्होंने कहा, ‘ 2018 में जो खिलाड़ी अनुभवहीन थे, वे अब ज्यादा अनुभवी हैं। हां, असफलताएं होंगी लेकिन हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी होंगे जो दबाव की परिस्थितियों में खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगे।’ कोहली से पूछा गया कि क्या उन्होंने 2018 में परेशान करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ कोई खास योजना बनायी है तो उन्होंने कहा, ‘नहीं’।

तोक्यो ओलंपिक: भारत के लिए बेहद अहम है कल का दिन, लवलीना, नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी टीम का खिताबी मुकाबला August 03, 2021 at 03:38AM

तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से 5-2 से हार कर बाहर हो गई। हालांकि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पास अभी भी ब्रॉन्ज जीतने का मौका है। इसके अलावा भालाफेंक महिला एथलीट अन्नु रानी कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं। वहीं युवा रेसलर सोनम मलिक ने भी दिल तोड़ दिया। सोनम पहले मुकाबले में ही हार गईं। 4 अगस्त को भारत का कार्यक्रम इस तरह से है। 12वें दिन बुधवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समय के अनुसार) इस प्रकार है। एथलेटिक्सनीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 05:35 बजे। शिवपाल सिंह, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप बी, सुबह 07:05 बजे मुक्केबाजी: लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल[ सुबह 11: 00 बजे गोल्फ:अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पहला दौर, सुबह 04:00 बजे। हॉकी:भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल, दोपहर 03:30 बजे कुश्ती:रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद चौथा मुकाबला। अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद पांचवां मुकाबला। दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद आठवां मुकाबला।

हॉकी: ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जर्मनी से भिड़ंत, भारत को इन गलतियों से लेनी होगी सीख August 03, 2021 at 03:41AM

तोक्योभारतीय हॉकी टीम का 41 साल बाद ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना मंगलवार को बेल्जियम के हाथों अंतिम चार में 2-5 से करारी हार के साथ टूट गया। हालांकि, वह अब भी ब्रॉन्ज मेडल की दौड़ में है। यहां उसे जर्मनी को हराना पड़ेगा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। यानी हॉकी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के बीच होग, जबकि बॉन्ज मेडल मुकाबला भारत और जर्मनी के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। 1980 के बाद पहले मेडल की आसभारत ने आखिरी बार मास्को ओलिंपिक 1980 में फाइनल में जगह बनायी थी और तब टीम ने अपने आठ स्वर्ण पदकों में से आखिरी स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद से भारतीय हॉकी का एक तरह से पतन हुआ और कई मर्तबा तो वह खेलों के महाकुंभ के लिए क्वॉलिफाइ करने में भी असफल रही। भारत को इन गलतियों से बचना होगाभारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम को 14 पेनल्टी कॉर्नर दिए जिसमें से तीन उसने गोल में बदले। भारत को पेनल्टी कॉर्नर कम देने की जरूरत है और खुद के लिए मौके को भुनाने की जरूरत है। इसके साथ ही टीम को डिफेंसिव भूल को कम करने की जरूरत है। भारतीय डिफेंडरों ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन बेल्जियम के खिलाफ वे थोड़े कमजोर दिखाई दिए। यहां भी दिखी कमजोरीखिलाड़ियों को शारीरिक रूप से और मजबूत होने की भी जरूरत है। भारतीय फॉरवर्ड और डिफेंडर बेल्जियम के खिलाफ क्षमता के अनुरूप फीजिकल नहीं थे। टीम ने बेल्जियम के मिडफील्ड विशेषकर एंटोनी साइलवाएन कीना को अधिक स्पेस और उनके अटैक को कंट्रोल करने के लिए समय दिया। भारतीय खिलाड़ी काउंटरअटैक को डिफेंड करने में भी थोड़े धीमे रहे जिसके कारण विपक्षी टीम को मौके भुनाने का अवसर मिला। ऐसा रहा मैच का रोमांचभारतीय टीम एक समय बढ़त पर थी लेकिन अंतिम 11 मिनट में तीन गोल गंवाने और अलेक्सांद्र हैंड्रिक्स (19वें, 49वें और 53वें मिनट) की हैटट्रिक उस पर भारी पड़ गयी। विश्व चैंपियन बेल्जियम की तरफ से हैंड्रिक्स के अलावा लोइक फैनी लयपर्ट (दूसरे) और जॉन जॉन डोहमेन (60वें मिनट) ने भी गोल किये। भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने सातवें और मनदीप सिंह ने आठवें मिनट में गोल किये थे। बेल्जियम रियो ओलंपिक का रजत पदक विजेता है और उसने इस तरह से लगातार दूसरी बार ओलिंपिक फाइनल में जगह बनायी है।

पीएम मोदी ने ओलिंपिक में गए खिलाड़ियों को दी बधाई, बोले- नये भारत का बढ़ता आत्मविश्वास नजर आया August 03, 2021 at 01:26AM

अहमदाबाद तोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि नये भारत का बढ़ता आत्मविश्वास हर खेल में नजर आया जहां खिलाड़ियों का आत्मविश्वास चरम पर था। मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा ,‘इस बार भारत के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिये कि पिछले सौ साल में सबसे बदतर महामारी से जूझते हुए हमने यह हासिल किया। ऐसे भी खेल हैं जिनमें हमारे खिलाड़ियों ने पहली बार क्वालीफाई किया है।’ वह गुजरात सरकार के गरीबों को मुफ्त राशन वितरण के कार्यक्रम में बोल रहे थे । दाहोद में हुआ यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था । मोदी ने कहा ,‘हमारे खिलाड़ियों ने सिर्फ क्वालीफाई ही नहीं किया बल्कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर रहे हैं । भारत का बढ़ता आत्मविश्वास हर खेल में नजर आया । हमारे ओलंपिक खिलाड़ी और टीमें बेहतर रैंकिंग वाले अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और आत्मबल चरम पर है।’ मोदी ने कहा कि व्यवस्था में पारदर्शिता और सही प्रतिभा के चयन के कारण भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा ,‘जब सही प्रतिभा को तलाश कर तराशा जाये, व्यवस्था में जब बदलाव और पारदर्शिता लाई जाये तो आत्मविश्वास स्वतः आता है । यह नया आत्मविश्वास नये भारत की पहचान बन रहा है और देश के कोने कोने में पहुंच रहा है।’

तोक्यो ओलिंपिक में भारत को यहां भी मिली निराशा, 13वें स्थान पर सफर खत्म August 03, 2021 at 03:13AM

तोक्यो एशियाई रेकॉर्डधारी भारत के शॉटपुट ऐथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर तोक्यो ओलिंपिक के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। वह ग्रुप-ए क्वॉलिफाईंग राउंड में 19.99 मीटर के थ्रो के साथ 13वें स्थान पर रहे। तेजिंदर तीनों प्रयास में क्वॉलिफिकेशन मार्क को हासिल नहीं कर सके और फाइनल की रेस से बाहर हो गए। तेजिंदरपाल ने पहले प्रयास में 19.99 मीटर का थ्रो किया और वह 16 ऐथलीटों में छठे स्थान पर रहे। क्वॉलिफिकेशन राउंड में फाइनल में पहुंचने के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफिकेशन मार्क 21.20 मीटर था जिसका मतलब यह है कि जो ऐथलीट 21.20 मीटर का थ्रो करेगा वो सीधे तौर पर फाइनल में जगह बना लेगा। दूसरे प्रयास में तेजिंदरपाल का थ्रो अमान्य करार दिया गया। तीसरे और अंतिम प्रयास में उन्होंने फिर फाउल किया और क्वॉलिफिकेशन राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 19.99 मीटर रहा। तीन प्रयास में से दो अमान्य रहने के कारण उनका फाइनल में जाने का सपना टूट गया और वह क्वॉलिफाई नहीं कर सके। अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ देते तो बात बन जाती तूर ने जून में इंडियन ग्रां प्री में 21.49 मीटर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया था। अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर देते तो फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाते। पहले प्रयास में सिर्फ पांच ऐथलीट ही 20 मीटर से ऊपर का थ्रो करने में कामयाब रहे।

PV Sindhu Warm Reception: पीवी सिंधु का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत, बोलीं- मेरे लिए रोमांचक दिन August 03, 2021 at 02:28AM

नई दिल्लीओलिंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु का मंगलवार को तोक्यो खेलों में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के बाद देश लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने पांच साल पहले रियो ओलिंपिक में रजत पदक हासिल किया था। तोक्यो से जब वह यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर पहुंची तो हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। वह बाहर निकलते सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई थी और उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया था। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों ने इस स्टार भारतीय शटलर का स्वागत किया। सिंधु और उनके कोरियाई कोच पार्क ताए-संग को भी सिंघानिया ने हवाई अड्डे पर सम्मानित किया। सिंधु ने कहा, ‘मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, निश्चित रूप से सभी ने मुझे बधाई दी है। मुझे समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए मैं बीएआई और सभी के प्रति आभार प्रकट करती हूं। यह एक रोमांचक दिन और खुशी का क्षण है।’ रविवार को कांस्य पदक जीतकर सिंधु दो ओलिंपिक पदक जीतने वाली देश की दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी बनी थी। हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में चीन की ही बिंग जिओ को हराया था।

तेजिंदर तूर के ओलिंपिक मेडल पर भारी पड़े दो फाउल:3.91 मीटर से चूके एथलीट; मां बोली- बस अब बेटा घर लौटकर आ जाए तो मैं बहू लेकर आऊं August 02, 2021 at 09:37PM

ओलिंपिक एथलीटों से मिलेंगे पीएम मोदी:15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट होंगे भारत के एथलीट, प्रधानमंत्री आवास भी जाएंगे August 02, 2021 at 11:54PM

वीरेंद्र सहवाग ने किया ऐसा ट्वीट, फैन्स के उड़े होश, बोले-वीरू का पर्सनल नंबर मिल गया August 02, 2021 at 11:21PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। समय-समय पर वो मजाकिया और तंज कसते हुए ट्वीट करते रहते हैं। कुछ देर पहले ही वीरू ने ऐसा ही एक ट्वीट किया है जिससे उनके फैंस सोच में पड़ गए हैं। लोग उनके ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। सहवाग के ट्वीट ने किया परेशानवीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट में लिखा है कि मेरा फोन शॉवर में गिर गया है। जब तक ये ठीक नहीं होता आप 9112083319 पर मुझसे बात कर सकते हैं। फैंस उनका ये ट्वीट देखकर चौंक गए और पूछ रहे थे कि क्या वाकई ये आप का पर्सनल नंबर है। इसके बाद यूजर्स ने इसी नंबर पर कॉल भी किया। लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट्स भी डाले। जहां पर ये नंबर वीरेंद्र सहवाग का नाम लिखकर आ रहा है। इसके अलावा कई यूजर्स इस नंबर को अलग-अलग करके भी देख रहे हैं। 91+120+83+319 फैंस इसको इस तरह से देख रहे हैं। 319 उनका टेस्ट का स्कोर है। कुछ यूजर्स ने लोगों ने बताया कि ये उनकी कुछ बेस्ट इनिंग्स थीं। लोग उनको बेस्ट ह्यूमर लेवल वाला खिलाड़ी भी कह रहे हैं। कई लोगों ने ये भी आशंका जताई कि उनका अकाउंट हैक हो गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने ये पोस्ट फेसबुक, ट्वीटर दोनों पर शेयर की है।

हॉकी टीम की 4 खिलाड़ी की MP में हुई ट्रेनिंग:हैट्रिक मारने वाली वंदना ओलिंपिक कैंप के कारण पिता के निधन पर घर नहीं जा सकीं, सुशीला चानू किराए के पैसे बचाने के लिए 2 साल घर नहीं गईं August 02, 2021 at 02:32PM