Thursday, March 26, 2020

वर्ल्ड टी20 2016: कोहली की वह धमाकेदार पारी, ICC ने भी किया याद March 26, 2020 at 07:34PM

नई दिल्ली ICC टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सीजन में के बल्ले से वह पारी निकली जिसे रनों का पीछा करते हुए टी20 इंटरनैशनल की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार किया जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की जंग थी। तारीख थी 27 मार्च 2016। जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलनी थी और हारने वाली का रास्ता बंद होने वाला था। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही आगे जा चुकी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब इस मुकाबले को देखने के लिए मोहाली का पीसीए स्टेडियम भरा हुआ था। मुकाबला दो टक्कर की टीमों में था। आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा की शुरुआती साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन जोड़े। हालांकि रविंद्र जडेजा और युवराज सिंह की बोलिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट पर 160 रन पर रोक लिया। भारत तेज शुरुआत नहीं कर पाया। शिखर धवन और रोहित शर्मा खुलकर नहीं खेल पाए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। भारत का स्कोर 7.5 ओवर में तीन विकेट पर 49 रन था। विराट क्रीज पर थे और भारतीय उम्मीदें उन्हीं से वाबस्ता थीं। उन्होंने युवराज के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े लेकिन युवी के आउट होने के बाद भारत को आखिरी छह ओवर में 66 रन चाहिए थे। भारत को हर ओवर में 11 रन चाहिए थे। विकेट पर रन बनाने आसान नहीं थे। कोहली का साथ देने आए महेंद्र सिंह धोनी। कप्तान और उपकप्तान ने चौकों-छक्कों की कमी को विकेट के बीच तेज दौड़ लगा-लगाकर पूरा किया। आखिरी तीन ओवर में भारत को 39 रन चाहिए थे। कोहली ने यहां हाथ खोले और जेम्स फॉकनर के ओवर में 19 रन बटोर लिए। भारतीय टीम को अब दो ओर में 20 रनों की जरूरत थी। आखिर में कोहली ने फिर कमाल दिखाया और भारत ने पांच गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई। कोहली ने 51 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए। और धोनी ने उनका बखूबी साथ दिया।

109 साल के इतिहास में पहली बार टली इंडियानापोलिस मोटर रेस, 3 महीने में 17 खेल के 59 टूर्नामेंट्स टाले या रद्द किए सकते हैं March 26, 2020 at 06:59PM

खेल डेस्क. दुनिया के लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण अप्रैल तक के सभी खेल टूर्नामेंट को टाला या रद्द किया जा चुका है। जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब 109 साल के इतिहास में पहली बार अमेरिका की इंडियानापोलिस 500 मोटर रेस को भी टाल दिया गया है। यह रेस 24 मई को होनी थी, जो अब अगस्त में होगी। लगातार बढ़ रहे कोरोना के कारण अब मई, जून और जुलाई में होने वाले 17 खेल के 59 टूर्नामेंट्स पर भी खतरा मंडराने लगा है।

इंडियानापोलिस मोटर रेस पहली बार 1911 में हुई थी। इसके बाद से प्रथम विश्व युध्द के दौरान 1917 और 1918 में टूर्नामेंट नहीं हो सका था। इसके बाद दूसरे वर्ल्ड वॉर के चलते 1941 से 1945 के बीच इसे रद्द कर दिया गया था। यह पहला मौका है, जब इसे टाला गया है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा 82,179 संक्रमित, अब तक 150 की मौत
दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। 5 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 24 हजार 87 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां एक दिन में 150 जानें गईं और करीब 14 हजार नए केस सामने आए हैं। गुरुवार देर रात तक यहां 1,177 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या 82,179 हो गई है। यह आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है। चीन में 81,285 संक्रमित हैं।

अब तक अन्य बड़े टूर्नामेंट टले या रद्द

  • टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया, यह पहले जुलाई-अगस्त में होना था।
  • क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिए टला, इस पर अब भी संकट बना हुआ है।
  • यूईएफए फुटबॉल चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच 2-2 वनडे मैच रद्द कर दिए गए।
  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट टूर्नामेंट को टाल दिया गया।
  • टेनिस टूर्नामेंट मायामी ओपन और मोंटेकार्लो मास्टर्स को भी रद्द कर दिया गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियानापोलिस मोटर रेस सिर्फ पहले और दूसरे विश्व युद्ध केे दौरान ही रद्द की गई थी। -फाइल फोटो

वॉन बोले, कहीं टी20 वर्ल्ड कप पर न पड़ जाए कोरोना का साया March 26, 2020 at 06:34PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को लगता है कि कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है। और ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया है। उन्होंने कहा इसके चलते इस साल के अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला भी रद्द हो सकता है। कोविड-19 के कारण दुनियाभर में 20 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सारी दुनिया ठहर गई है और इसकी वजह से खेल के कई बड़े आयोजन भी रद्द या स्थगित हो गए हैं। आईपीएल पर संकट के बादल हैं और ओलिंपिक को अगले साल के लिए टाल दिया गया है। वॉन ने गुरुवार को फॉक्स लीग लाइव में कहा, 'जब हम खेल के बारे में बात करना शुरू करें तो यह ध्यान रखना चाहिए कि यह इस समय प्राथमिकता नहीं है। इस समय दुनिया के कई लोग जिस समस्या से जूझ रहे हैं उसे पहले देखना चाहिए।' आपको उम्मीद करनी चाहिए कि तब तक सब ठीक हो जाएगा लेकिन आप कुछ कह नहीं सकते। आप नहीं जानते उस समय कैसे हालात होंगे।' 'यह अभूतपूर्व वक्त है। हमें मिलने वाली सलाह रोज बदल रही है। दो सप्ताह पहले तक हम सोच रहे थे कि यह बहुत बुरा फ्लू है, लेकिन बादल में हमें अहसास हुआ कि यह इससे काफी बुरा है।' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप सामान्य परिस्थितियों में क्रिेकेट वर्ल्ड कप तय वक्त पर खेला जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में फरवरी में सफलतापूर्वक महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। अक्टूबर की 18 से 23 तारीख के बीच इस टूर्नमेंट के प्री-क्वॉलिफायर खेले जाएंगे और उसके बाद 24 अक्टूबर से 12 टीमों का मुख्य टूर्नमेंट खेला जाना है। 8 मार्च को हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल को देखने के लिए मेलबर्न के मैदान पर 86000 दर्शक मौजूद थे। कोरोना का बढ़ता खतरा दुनियाभर में जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं। भारत में भी इस वायरस से शिकार लोगों की तादाद 700 के पार चली गई है।

युजवेंद्र चहल ने पिता के साथ शेयर किया फनी विडियो, हुआ वायरल March 26, 2020 at 06:06PM

नई दिल्ली कोरोनावायरस वैश्विक महामारी ने खेलों की दुनिया को भी थाम दिया है। दुनिया ठहर गई है और साथ ही खेल आयोजन भी। भारत सरकार ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन इस बीच लेग स्पिनर सेल्फ-क्वॉरनटाइन के दौरान फैमिली के साथ मजेदार टिक-टॉक विडियो बना रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने एक विडियो ट्वीट किया जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। 15 सेकंड के इस विडियो मे वह पिता-पुत्र की जोड़ी एक फनी डायलॉग पर डांस कर रही है। इस विडियो के बैकग्राउंड में डायलॉग चल रहा है- जिसमें पिता अपने बेटे से पूछ रहा है कि तेरे रिजल्ट का क्या हुआ जिस पर बेटा कहता है कि एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज। पिता पूछता है कि गुड न्यूज क्या है, बेटा कहता है कि मैं पास हो गया और बैड न्यूज, गुड न्यूज गलत है। इस बाद मजाक में उनके पिता उनके पीछे दौड़ने लगते हैं। चहल ने इस विडियो के साथ लिखा कि यह मेरे पिता के साथ मेरा पहला टिकटॉक विडियो है। #Quarantine #staysafe," कुछ ही टाइम में फॉलोअर्स ने इस पर मीम बनाने शुरू कर दिए। यह पहला मौका नहीं है जब चहल ने टिक टॉक पर विडियो पोस्ट किया हो। इससे पहले भी ऐसे विडियो पोस्ट किए हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आए हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने एक विडियो पोस्ट किया था जिसमें वह एक लड़की के गाल खींच रहे थे और उसे काफी पसंद किया गया था। चहल ने भारत के लिए पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोई मुकाबला खेला था। भारत ने टी20 इंटरनैशल सीरीज तो 5-0 से जीती थी लेकिन वनडे इंटरनैशनल में उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। चहल और कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में खेलते हैं। हालांकि इस बार आईपीएल के 13वें सीजन पर संकट के बादल छा रहे हैं। बीसीसीआई ने फिलहाल आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है हालांकि यह पहले 29 मार्च को शुरू होना था।

एक फैसला जिसने बदल दिया भारतीय क्रिकेट और सचिन तेंडुलकर का भविष्य March 26, 2020 at 04:57PM

नई दिल्ली मार्च की 27 तारीख, साल 1994। रविवार का दिन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के सामने बड़ी चुनौती थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के मैदान पर वनडे इंटरनैशनल मुकाबला खेला जाना था। भारतीय टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू मैच शुरू होने से पहले अनफिट हो गए। सिद्धू की गर्दन में दर्द था। अब सवाल था कि पारी की शुरुआत कौन करेगा। ऐसे में नजरें टिकीं 20 साल के सचिन तेंडुलकर के ऊपर। सचिन युवा थे, आक्रामक थे और बीते साढ़े चार साल के करियर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके थे। आखिरी कप्तान ने उन्हें पारी का आगाज करने भेजा। भारत ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 149 रनों पर समेट दिया था। लक्ष्य बड़ा नहीं था और ऐसे में अजहर ने यंग सचिन पर भरोसा जताया। और फिर इस फैसले ने भारतीय क्रिकेट की दिशा बदलकर रख दी। और साथ ही सचिन तेंडुलकर के करियर को भी वह जंप दी जिसके वह हकदार थे। सचिन पारी की शुरुआत करने उतरे और धमाकेदार पारी खेली। मैदान के हर ओर गेंद सीमा रेखा के पार जाने लगी। कीवी गेंदबाज हैरान थे कि आखिर हो क्या रहा है। छोटे से लगने वाले लक्ष्य कई बार ट्रिकी साबित हो सकते हैं लेकिन सचिन ने पूरा ध्यान रखा कि ऐसा न हो। उन्होंने महज 49 गेंद पर 82 रन ठोंक दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाए। भारत ने 23.2 ओवर में तीन विकेट पर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। वह शतक से चूक गए लेकिन यह एक ऐसे सफर की शुरुआत थी जिसने आगे कई रेकॉर्ड लिखने थे। सचिन ने कुल मिलाकर वनडे में 344 बार पारी की शुरुआत की। 15310 रन बनाए। औसत रहा 48.29 का। और उनके 49 ODI शतकों में से 45 उन्होंने इसी पोजीशन पर बनाए। इसी से साबित होता है कि वह पारी की शुरुआत करने के लिए बने थे। अब अगर उन मैचों को देखें जहां उन्होंने ओपनिंग नहीं की तो उनका औसत कम हो जाता है। सचिन ने 119 मैचों में नीचे बैटिंग की और यहां सिर्फ 33 के औसत से उन्होंने 316 रन बनाए।

टोक्यो गेम्स टलने के कारण विदेशी कोच का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाएगा भारत, प्रतिबंध हटने पर रेसलर नरसिंह भी टूर्नामेंट खेल सकेंगे March 26, 2020 at 04:26PM

खेल डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक-2020 को टाल दिया गया है। कई विदेशी कोच भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेंनिग दे रहे हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट ओलिंपिक तक था, इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें महिला कुश्ती कोच एंड्रयू कुक, पिस्टल शूटिंग कोच पावेल स्मिरनोव, मुक्केबाजी कोच सैंटियागो निएवा और राफेल बर्गमास्को के साथ ही एथलेटिक्स हाई-परफॉर्मेस डायरेक्टर वोल्कर हेरमन शामिल हैं। इसे लेकर सभी खेल फेडरेशन साई से बात कर रहे हैं।

नरसिंह का बैन जुलाई में खत्म होगा
रेसलर नरसिंह यादव का चार साल का बैन जुलाई 2020 में खत्म हो रहा है। टोक्यो ओलिंपिक के एक साल के लिए टलने के बाद उन्हें अब गेम्स में उतरने का मौका मिल सकता है। वे
क्वालिफाइंग इवेंट से वापसी कर सकते हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि बैन खत्म होने के बाद वे वापसी कर सकते हैं।

ओलिंपिक टलने से जापान को 20 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे
कोरोनावायरस के कारण 2020 टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है। गेम्स के एक साल टलने के कारण जापान को अतिरिक्त 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।
इसमें ओलिंपिक के लिए बने वेन्यू, होटल बुकिंग, स्टाफ खर्च सहित अन्य शामिल हैं। आयोजकों की ओर से अब तक लगभग 76 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय रेसलर नरसिंह यादव। -फाइल फोटो

ओलिंपिक टलने से आयोजकों को 27 अरब डॉलर का नुकसान March 26, 2020 at 04:22PM

तोक्योतोक्यो ओलिंपिक्स के आयोजकों ने कहा कि खेलों को स्थगित करने के बाद अब आयोजन की एक्स्ट्रा लागत कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने इस पेचीदा और अभूतपूर्व काम की शुरुआत के लिए गुरुवार को एक 'वर्क फोर्स' का गठन भी किया। कोविड-19 के कारण ओलिंपिक्स स्थगित करने के फैसले के बाद आयोजकों के सामने अब अगले साल खेलों के आयोजन की कठिन चुनौती है। गेम्स के सीईओ तोशिरो मुतो ने वर्क फोर्स की पहली बैठक में कहा, ‘एक-एक करके हमें इंश्योर करना होगा कि हर समस्या का हल निकल सके। एक्स्ट्रा लागत काफी अधिक होगी। हमें इसके लिए काफी कोशिशें करनी होंगी।’ मुतो ने यह नहीं बताया कि अतिरिक्त खर्च कितना होगा लेकिन आयोजकों का मानना है कि अतिरिक्त लागत करीब 27 अरब डॉलर होगी । इसमें आयोजन स्थलों का किराया, होटेल की दोबारा बुकिंग, स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त भुगतान शामिल है। तारीखों पर माथापच्ची तोक्यो ओलिंपिक्स को 2021 में कराए जाने के ऐलान के बाद अब अगले साल इस खेल महाकुंभ की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी के लिए नई तारीखें तय किए जाने की जरूरत होगी। हालांकि इन तारीखों के बारे में जब तक इंटरनैशनल ओलिंपिक्स कमिटी, जापान सरकार और तोक्यो के आयोजक कोई कदम नहीं उठाते तब तक ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता। ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के सीईओ मुतो ने कहा कि हमें इस पर जल्द कोई फैसला लेना चाहिए, वरना अन्य चीजों के बारे में भी फैसला लेना मुश्किल होगा। आईओसी प्रेजिडेंट थॉमस बाख ने बुधवार को कहा था कि नई तारीखों के लिए हर विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने कहा था कि अगले साल के लिए ओलिंपिक्स उत्तरी गोलार्ध में गर्मियों के मौसम से जुड़े रहना जरूरी नहीं है और इसका आयोजन पहले भी कराया जा सकता है। यहां यह गौरतलब हैं कि समर ओलिंपिक्स के दो सबसे अहम इवेंट्स- ट्रैक और स्विमिंग ने पहले ही अगले साल के जुलाई और अगस्त महीने में अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप के आयोजन का शेड्यूल तैयार कर लिया है। अगर ओलिंपिक्स अगले साल स्प्रिंग (बसंत ऋतु) में होते हैं जिस वक्त तोक्यो में अपेक्षाकृत ठंड होती है तो उनका टकराव उस वक्त यूरोपीय फुटबॉल सीजन के अंतिम चरण तथा अमेरिकी एनबीए वगैरह से होगा। ऐज लिमिट बढ़ाने की मांगसिडनी: ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने कहा कि ओलिंपिक्स अगले साल के लिए स्थगित होने के बाद आईओसी और फीफा को पुरुषों के फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की आयुसीमा बढ़ानी चाहिए। जॉनसन ने कहा,‘इससे वे खिलाड़ी खेल सकेंगे जिन्होंने देश को ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई कराया है। वरना, आयुसीमा की पाबंदियों के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाएंगे।’ अगर ऐसा नहीं होता है तो ऑस्ट्रेलिया के क्वॉलिफाइंग अभियान में शामिल 6 खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे।

रोनाल्डो ने क्वारैंंटाइन तोड़ा; इंग्लिश क्रिकेटरों ने पब को रेस्तरां और ग्रॉसरी स्टोर में बदला, बॉक्सर आमिर का 4 मंजिला बिल्डिंग मरीजों को देने का प्रस्ताव March 26, 2020 at 03:57PM

खेल डेस्क. जब कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में सभी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स बंद हैं, तब इंग्लैंड के कई खिलाड़ी और क्लब अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। कुछ क्लबों ने अपने स्टेडियम नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए खोल दिए हैं। कुछ क्रिकेटरों ने अपने पब को रेस्तरां और ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। ये क्रिकेटर 70 साल से ज्यादा उम्र के लोंगों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को फ्री-डिलिवरी सर्विस भी दे रहे हैं। वहीं, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्वारैंटाइन तोड़ते नजर आए। युवेंटस के पूर्व कोच समेत कई लोगों ने उनकी आलोचना की।

ब्रॉड ने अपर ब्रॉटन और हैरी गर्ने ने मेल्टन मोब्रे में अपने पब को ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। उन्होंने पब का रेस्तरां भी खोल दिया है, जहां से लोग खाना ले जा सकते हैं। ब्रॉड कहते हैं, ‘इस कठिन समय में हमें अपने लोगों की मदद करने का मौका मिला है। हम बेहद सावधानी बरत रहे हैं।’ नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए फुटबॉल क्लबों ने अपने स्टेडियम खोल दिए हैं। प्रीमियर लीग क्लब वाटफोर्ड के वाटफोर्ड जनरल हॉस्पिटल के पास स्थित स्टेडियम में हेल्थ सर्विस से जुड़े लोग, मरीज रह सकते हैं। उन्होंने चाइल्डकेयर सुविधाएं भी दी हैं। चेल्सी क्लब ने अपने मिलेनियम होटल में हॉस्पिटल स्टाफ को रहने की सुविधा दी है। लीग वन क्लब इप्सविच, रग्बी क्लब लीस्टर टाइगर्स, काउंटी टीम डरहम और केंट ने भी अपने स्टेडियम और मैदान देने की पेशकश की है।

मैक्ग्रेगोर ने 8 करोड़ रुपए दिए
ब्रिटेन के बॉक्सर आमिर खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपनी 60 हजार स्क्वैयर फीट की 4 मंजिला बिल्डिंग हेल्थ सर्विस और मरीजों को देने की पेशकश की है। मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कोनोर मैक्ग्रेगोर ने हॉस्पिटल स्टाफ के लिए इक्विपमेंट खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो (करीब 8 करोड़ रुपए) दिए हैं।

सिंधु ने 10 लाख रुपए डोनेट किए
पीवी सिंधु ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड में 5-5 लाख रुपए डोनेट किए हैं। वहीं, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मदद के लिए फंड रेजिंग कैंपेन शुरू कर रही हैं। इस बीच, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का योगदान दिया है।

युवेंटस के पूर्व चीफ रोनाल्डो पर भड़के
क्रिस्टियानो रोनाल्डो गृहनगर मेडेरा (पुर्तगाल) में परिवार के साथ हैं। वे सोशल मीडिया पर लगातार फोटो शेयर कर फैंस को अपडेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने लग्जरी विला के पूल की एक फोटो शेयर की है। उनकी परिवार व दोस्तों के साथ कई फोटो सामने आई हैं। इस पर युवेंटस के पूर्व चेयरमैन जियोवानी कोबोली गिगली भड़क गए। उन्होंने रोनाल्डो पर क्वारेंटाइन तोड़ने का आरोप लगाया और कहा- रोनाल्डो अपनी मां के लिए पुर्तगाल गए थे। लेकिन अब वे सिर्फ पूल में बैठकर फोटो ले रहे हैं। यह कैसा क्वारेंटाइन है?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्वारैंंटाइन तोड़कर जिम में कई लोगों के साथ नजर आए।

इंग्लिश क्रिकेटरों ने पब को रेस्त्रां और ग्रॉसरी स्टोर में बदला, बॉक्सर आमिर ने 4 मंजिला इमारत मरीजों को देने का प्रस्ताव दिया March 26, 2020 at 08:43AM

लंदन.जब कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में सभी प्रोफेशनल स्पोर्ट्स बंद हैं, तब इंग्लैंड के कई खिलाड़ी और क्लब अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। कुछ क्लबों ने अपने स्टेडियम नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए खोल दिए हैं। वहीं, कुछ क्रिकेटरों ने अपने पब को रेस्तरां और ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। ये क्रिकेटर 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को फ्री-डिलिवरी सर्विस भी दे रहे हैं। ब्रॉड ने अपर ब्रॉटन और हैरी गर्ने ने मेल्टन मोब्रे में अपने पब को ग्रॉसरी स्टोर में बदल दिया है। उन्होंने पब का रेस्तरां भी खोल दिया है, जहां से लोग खाना ले जा सकते हैं।

ब्रॉड कहते हैं, ‘इस कठिन समय में हमें अपने लोगों की मदद करने का मौका मिला है। हम बेहद सावधानी बरत रहे हैं।’ नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए फुटबॉल क्लबों ने अपने स्टेडियम खोल दिए हैं। प्रीमियर लीग क्लब वाटफोर्ड के वाटफोर्ड जनरल हॉस्पिटल के पास स्थित स्टेडियम में हेल्थ सर्विस से जुड़े लोग, मरीज रह सकते हैं। उन्होंने चाइल्डकेयर सुविधाएं भी दी हैं। चेल्सी क्लब ने अपने मिलेनियम होटल में हॉस्पिटल स्टाफ को रहने की सुविधा दी है। लीग वन क्लब इप्सविच, रग्बी क्लब लीस्टर टाइगर्स, काउंटी टीम डरहम और केंट ने भी अपने स्टेडियम और मैदान देने की पेशकश की है।

मैक्ग्रेगोर ने 8 करोड़ रुपए दिए
ब्रिटेन के बॉक्सर आमिर खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपनी 60 हजार स्क्वैयर फीट की 4 मंजिला बिल्डिंग हेल्थ सर्विस और मरीजों को देने की पेशकश की है। मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कोनोर मैक्ग्रेगोर ने हॉस्पिटल स्टाफ के लिए इक्विपमेंट खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो (करीब 8 करोड़ रुपए) दिए हैं।

सिंधु ने 10 लाख रुपए डोनेट किए
वहीं, भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सीएम रिलीफ फंड में 5-5 लाख रुपए डोनेट किए हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मदद के लिए फंड रेजिंग कैंपेन शुरू कर रही हैं। इस बीच, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का योगदान दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 10 लाख रुपए दान दिए हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने घर पर बनाया जिम March 26, 2020 at 03:57AM

नई दिल्लीदुनियाभर में फैल चुके के कारण कई देश और वहां के लोग काफी परेशान हैं। भारत में जहां 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है तो वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोग इस वायरस से बचने के लिए घरों में ही समय बिता रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपना एक विडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह घर पर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। चीन से फैले घातक कोविड-19 से अभी तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ज्यादातर देशों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी गई है। जिम और पार्क तक बंद किए जा चुके हैं, ऐसे में बाबर आजम अपने घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं। देखें, आजम ने वर्कआउट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अपने कम्फर्ट जोन को समाप्त करें, वहीं से जादू शुरू होता है। घर पर वर्कआउट की झलक, आप कॉमेंट में अपने फोटो और वीडियो शेयर कर बताएं कि खुद को कैसे फिट रख रहे हैं। सुरक्षित रहें।' उन्होंने साथ ही हैशटैग में फिजिकल डिस्टैंसिंग लिखा। कोरोना के कारण बड़े खेल इवेंट को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। इस वक्त कोई भी क्रिकेट सीरीज या टूर्नमेंट नहीं खेला जा रहा है और ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां घर पर ही समय बिता रही हैं जो कोरोना से बचाव का भी एक उपाय है।

कोरोना के कारण स्पेन में फंसी भारतीय टेटे प्लेयर March 26, 2020 at 03:16AM

कोलकाताभारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार कोविड-19 महामारी के चलते उड़ानों की आवाजाही बंद होने के कारण स्पेन में फंसे हुई हैं जहां वह स्पेनिश लीग में खेलने गई थीं। वह स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 12 किमी दूर स्थित मालेगा में स्पेनिश टेबल टेनिस लीग में खेलने के लिए गई थीं। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली 14वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी को 24 मार्च को वापस लौटना था। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑडियो संदेश में कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं। मेरे क्लब के सदस्य काफी सहयोग कर रहे हैं। वे मुझे भोजन और अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैं स्वदेश से मिलने वाले समर्थन से भी खुश हूं। मेरे कोच और संघ के अधिकारी लगातार मेरे संपर्क में है। मुझे 11 मई का टिकट मिला है और उम्मीद है कि तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी और मैं वापस लौट जाऊंगी।’ ताकेमी अभी सागरिका मुखर्जी और मोमिता दत्ता के साथ मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन है। उन्होंने कहा, ‘मैं सारे दिन घर में रहती हूं और खुद ही खाना बनाती हूं। जापान की तीन अन्य लड़कियां भी यहां पर मेरे साथ हैं।’

ओलिंपिक को स्थगित करने में IOC का त्वरित फैसला: बिंद्रा March 26, 2020 at 03:09AM

नई दिल्लीभारत के दिग्गज निशानेबाज का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों को स्थगित करने में त्वरित फैसला किया जबकि कुछ अन्य शीर्ष खिलाड़ी और राष्ट्रीय संघ घोषणा करने में देरी के लिए आईओसी की आलोचना कर रहे थे। तोक्यो ओलिंपिक-2020 को कोविड-19 महामारी के कारण मंगलवार को अगले साल तक टाल दिया गया। इस फैसले से पहले हालांकि कुछ शीर्ष खिलाड़ियों तथा ब्रिटिश ओर कनाडा ओलिंपिक संघों ने आईओसी के फैसला करने में देरी के लिए नाराजगी जताई थी। भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बिंद्रा की राय इसके विपरीत है। पढ़ें, बिंद्रा ने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि फैसला त्वरित किया गया क्योंकि खेल होंगे या नहीं इसको लेकर काफी अनिश्चितता बनी हुई थी। मेरा मानना है कि यह फैसला सही समय पर किया गया। यह काफी जटिल फैसला था।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी अब थोड़ा शांति से रह सकते हैं और अब वे इस पर ध्यान दे सकते हैं कि वे और उनके आसपास के लोग स्वस्थ रहे। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है।’ 37 वर्षीय बिंद्रा स्वयं आईओसी ऐथलीट आयोग के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के खिलाड़ी खेलों को स्थगित करने के पक्ष में थे जो कि आईसीसी को बता दिया गया था। बीजिंग ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल के स्वर्ण पदक विजेता ने कहा, ‘हम खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में थे। यह देखकर अच्छा लगा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखा गया।’ उन्होंने कहा, ‘यह अप्रत्याशित स्थिति थी। आईओसी का सिद्धांत रहा है कि सभी खिलाड़ियों और खेलों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और वायरस के नियंत्रण के लिए उसने जिम्मेदारी से कार्य किया। यह पूरी तरह से सही फैसला है।’

कोरोना: आईसीसी ने सभी क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट स्थगित किए March 26, 2020 at 02:37AM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महामारी घोषित हो चुके घातक कोविड-19 के कारण 30 जून से पहले होने वाले सभी क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट स्थगित कर दिए हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से 21 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। के टूर्नमेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने यह जानकारी दी। टेटली ने कहा, ‘दुनियाभर में यात्रा को लेकर पाबंदियों और मौजूदा माहौल में सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नमेंट स्थगित करने का फैसला किया है। खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है। हमारा मानना है कि यह समझदारी भरा फैसला लेने का समय है।’ पढ़ें, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई के बीच होने हैं। आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप ट्रोफी टूर भी अप्रैल में नहीं होगा। आईसीसी ने कहा कि पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 और वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट को लेकर लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है।

क्वॉरंटाइन में अश्विन का साथ चाहते हैं बटलर, जानें-वजह March 26, 2020 at 01:45AM

लंदनइंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरा नहीं हो सकता लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कम से कम छोटा टूर्नमेंट हो जाए। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिलहाल इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। बटलर ने साथ ही कहा कि वह क्वॉरंटाइन में रविचंद्रन अश्विन को अपने घर में साथ रखना चाहेंगे। बटलर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘अभी कोई नया समाचार नहीं है। शुरुआत में आईपीएल को स्थगित किया गया था। हालात तुरंत बदलने वाले नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल हो सकेगा।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘यह विश्व क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा टूर्नमेंट है। उम्मीद करते हैं कि छोटे रूप में ही सही, लेकिन इसका आयोजन हो सकेगा।’ यह पूछने पर कि अलग रहने पर वह किसे साथ में रखना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन। मांकडिंग को एक साल हो गया लेकिन अब भी इसके बारे में मुझे ट्वीट आते रहते हैं। इनमें कहा जाता है ‘सुरक्षित रहो, बाहर मत निकलो’ और वही तस्वीर डाली जाती है।’ ऑफ स्पिनर अश्विन ने बुधवार को आईपीएल 2019 के ‘मांकडिंग प्रकरण’ की तस्वीर डालकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान घरों के भीतर रहने को कहा था।

विराट से प्रभावित शेल्डन, रणजी में मिला फिटनेस का फायदा March 26, 2020 at 02:14AM

नई दिल्लीसौराष्ट्र के बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से प्रेरणा लेकर अपनी फिटनेस को नए स्तर पर पहुंचाया जिसका फायदा उन्हें रणजी ट्रोफी के इस सत्र में मिला जहां उन्होंने रनों का अंबार लगाया। 33 वर्षीय जैकसन ने रणजी ट्रोफी में लगातार दूसरे सत्र में 800 से अधिक रन बनाए और सौराष्ट्र को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सौराष्ट्र की इस उपलब्धि में जैकसन की भूमिका अहम रही। उन्होंने इस सत्र में 50.56 की औसत से 809 रन बनाए। भावनगर के इस बल्लेबाज ने कहा कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने अपनी फिटनेस में सुधार पर ध्यान दिया जिसका उन्हें फायदा मिला। जैकसन ने 2013 में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए देखा था कि कोहली फिटनेस को बहुत अधिक महत्व देते हैं। पढ़ें, शेल्डन जैकसन ने कहा, ‘यह असल में विराट की कहानी थी जिससे मुझे प्रेरणा मिली। वह बेहद कुशल बल्लेबाज हैं और अगर तब भी उन्हें लगता है कि उन्हें और फिट होने की जरूरत है तो फिर उनके सामने हमारी क्या बिसात।’ जैकसन ने स्वीकार किया कि 2013 में वह अपरिपक्व थे लेकिन छह सत्र बाद वह सभी फॉर्मेट में सौराष्ट्र के मुख्य बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने मेरी मदद की वे जिम में काम करने वाले सामान्य ट्रेनर थे। मेरे दोस्त थे जिन्होंने अहमदाबाद में मेरी मदद की क्योंकि वे समझ रहे थे कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं लेकिन मुझे उसके अनुरूप परिणाम नहीं मिल रहे हैं।’ जैकसन ने कहा, ‘पिछले साल तक मैं कुछ भी खा लेता था। सभी तरह के जंक फूड खा देता था लेकिन उन लोगों (जिम ट्रेनर) ने मुझे सिखाया कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खाना भी बेहतर खाना होगा। इससे मुझे बहुत फायदा मिला।’ इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रोफी के पिछले सत्र में भी 854 रन बनाये थे लेकिन उन्हें लगा कि फिटनेस के क्षेत्र में अभी उन्हें काफी कुछ करना है। बस इसके बाद वह अपनी फिटनेस सुधारने में लग गए। जैकसन ने कहा, ‘पहले मैं सोचता था कि क्रिकेट कौशल से जुड़ा खेल है लेकिन मैं पूरी तरह से गलत था। क्रिकेट कौशल से जुड़ा खेल है लेकिन इसमें बहुत अच्छी फिटनेस की जरूरत पड़ती है क्योंकि अगर आप फिट हैं तो आप दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जबकि आपका शरीर थक गया हो।’

कोरोना के खिलाफ 'जंग', 50 लाख देंगे पाक क्रिकेटर March 26, 2020 at 01:31AM

लाहौरपाकिस्तानी क्रिकेटरों ने घातक कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद करने के लिए 50 लाख पाकिस्तानी रुपये दान करने का फैसला किया है। यह दान राष्ट्रीय सरकार के आपातकालीन कोष में दिया जाएगा। पाकिस्तान में इस वायरस से अभी तक 1100 से अधिक संक्रमित मिले हैं। क्रिकेटरों के अलावा (पीसीबी) के स्टाफ भी इसमें अपनी मदद करेंगे। बोर्ड में कर्मचारी से वरिष्ठ प्रबंधक स्तर तक के कर्मचारी एक दिन का वेतन जबकि महाप्रबंधक या उच्च पद पर कार्यरत लोग अपने दो दिन का वेतन सरकार को देंगे। पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बोर्ड इन सभी फंडों को इकट्ठा करेगा और इसे सरकार के कोरोना वायरस फंड में जमा करेगा। पढ़ें, पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा, ‘इस मुश्किल समय में पीसीबी हमेशा पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। यह सबसे मुश्किल समय है और हमारे लोग, सरकार और स्वास्थ्य कर्मी इसका सामना करना कर रहे हैं। पीसीबी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार को अपना सहयोग करना चाहता है।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए 21 दिन के 'लॉकडाउन' से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। गांगुली वंचितों के लिए 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे।

मिताली ने कहा- बीसीसीआई को अगले साल से महिला आईपीएल शुरू करना चाहिए, विदेशी खिलाड़ियों को भी मौका मिले March 26, 2020 at 12:50AM

खेल डेस्क. भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगले साल से बीसीसीआई को महिला आईपीएल भी शुरू कर देना चाहिए। उनके मुताबिक, इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए। फरवरी में ही हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था। पुरुष आईपीएल 2008 से शुरू किया था। इस साल 29 मार्च से टूर्नामेंट होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। लगातार बढ़ते वायरस की वजह से अब भी आईपीएल पर खतरा बना हुआ है।

बीसीसीआई ने बीते दो साल महिला आईपीएल के प्रदर्शनी मैच जरूर आयोजित किए हैं। बोर्ड ने कहा है कि फुल महिला आईपीएल के लिए समय लगेगा। इस साल होने वाले महिला टी-20 चैलैंज में कुल 7 मैच खेले जाएंगे। हालांकि कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट को टाल दिया गया है। अब आईपीएल होने की संभावना बेहद कम है।

पहले सीजन में 5 या 6 विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिले
क्रिकेट वेबसाइटट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मिताली से हवाले से लिखा, ‘‘मुझे निजी तौर पर लगता है कि उन्हें (बीसीसीआई) महिला आईपीएल अगले साल से शुरू कर देना चाहिए, चाहे वो छोटे स्तर पर और कुछ बदले हुए नियमों के साथ ही क्यों न हो। जैसे कि पहले संस्करण में पांच या छह विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की छूट हो, जो पुरुष आईपीएल में चार तक सीमित है।’’मिताली ने देश के लिए 10 टेस्ट, 209 वनडे और 89 टी-20 खेले हैं।

मिताली ने कहा, "मैं मानती हूं कि हमारे पास घरेलू खिलाड़ियों का ज्यादा पूल नहीं है, लेकिन उपाय यह हो सकता है कि मौजूदा फ्रेंचाइजियां टीम बनाए। अगर पांच या छह फ्रेंचाइजियां ही शुरुआत करती हैं तो भी अच्छा होगा क्योंकि किसी भी स्थिति में, बीसीसीआई चैलेंजर टूर्नामेंट में चार टीमें रखेगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिताली राज ने देश के लिए 10 टेस्ट, 209 वनडे और 89 टी- 20 खेले हैं। -फाइल फोटो

लॉकडाउन में मंगेतर संग हार्दिक पंड्या, फोटो शेयर March 26, 2020 at 12:31AM

मुंबईस्टार ऑलराउंडर की मंगेतर नतासा स्टैनकोविक भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को सोशल मीडिया पर जागरूक कर रही हैं। नताशा ने हार्दिक संग एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने 'घर पर रहें और सुरक्षित रहें' का मेसेज भी लिखा। कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए फिलहाल 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है और इस दौरान सभी से घर पर रहने की अपील की गई है। पढ़ें, पेशे से मॉडल सर्बियाई ऐक्ट्रेस नताशा ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह हार्दिक के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह फोटो फिलहाल का है या पहले क्लिक हुआ है लेकिन जिस तरह का मेसेज उन्होंने इस तस्वीर के जरिए दिया है, उससे यह ताजा हालात के दौरान का लग रहा है। हार्दिक ने इस पर दिल की इमोजी के साथ रिप्लाई किया, जबकि टीम इंडिया के उनके साथी और दोस्त लोकेश राहुल ने भी दिल वाली इमोजी बनाई। पंड्या ने इसी साल 1 जनवरी को सोशल मीडिया पर नताशा के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने सगाई कर ली है।

प्रिंस चार्ल्स से मिलने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में गया वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर March 26, 2020 at 12:11AM

लंदन वर्ल्ड हेवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन एंथनी जोशुआ ने खुद को के शिकार प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात के बाद सेल्फ-आईसोलेशन में रहने के फैसला लिया है। ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ II के बड़े बेटे चार्ल्स को भी कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। वह इस समय स्कॉटलैंड में सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। जोशुआ के एक प्रवक्ता ने इंग्लैंड के अखबार डेली मेल को बताया, 'एजे घर पर ही हैं और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने सभी पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना की है।' जोशुआ 20 जून से अपना आईबीएफ, डब्ल्यूबीए और डब्ल्यूबीओ हेवीवेट टाइटल बचाने के लिए चैलेंजर कुबरत पुलेव के खइलाफ टॉन्टम हॉटस्पर स्टेडियम में उतरना है। लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसमें देरी हो सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि सभी प्रतियोगिताएं अगले साल के शुरुआत के लिए टाली जा सकती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जीवा सिंह धोनी का यह मस्ती भरा विडियो March 25, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तो सोशल मीडिया पर पॉप्लुयर हैं ही लेकिन साथ ही उनकी बेटी भी काफी लोकप्रिय है। धोनी और उनकी पत्नी साक्षी अकसर जीवा के साथ अपनी तस्वीरें और विडियो शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर जीवा भी काफी फेमस हो चुकी हैं। उनके फोटो और विडियो को बहुत पसंद किया जाता है। लोग इस नन्हीं नटखट को काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर जीवा का एक नया विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह घास पर खेलती हुई नजर आ रही है। यह विडियो धोनी के रांची स्थित फॉर्म हाउस का है। इस विडियो को जीवा के आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जीवा इसमें जमीन पर लेटकर खेलती हुई नजर आ रही हैं। साक्षी विडियो रिकॉर्ड कर रही हैं। वह जीवा से पूछती हैं क्या हुआ और उसके बाद 'हाय' कहती हैं। जीवा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुल 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और इसी से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दोस्ताना अंदाज में बीसीसीआई की सलाह; धोनी-कोहली की फोटो के साथ लिखा- साथ मिलकर जीतेंगे March 25, 2020 at 10:41PM

खेल डेस्क. देश में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को दोस्ताना अंदाज में कोरोना से लड़ने के लिए सलाह दी है। बोर्ड ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा समेत अन्य खिलाड़ियों की फोटो शेयर की। साथ ही बार-बार हाथ धोने, लॉकडाउन के दौरान घर में रहने और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने जैसी जरूरी सलाह दी।

बीसीसीआई ने संदेश के कवर पर धोनी फोटो लगाई है। जिसमें वे गंभीर नजर आ रहे हैं। दूसरे फोटो में विकेटकीपर लोकेश राहुल और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। इसमें रोहित इशारा करते हुए घर पर रहने और बाहर न निकलने का संदेश दे रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में जसप्रीत बुमराह अपने साथी खिलाड़ी को दूर जाने का इशारा कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने सोशल डिस्टेंसिग का संदेश दिया है।

जडेजा ने हाथ साफ रखने का संदेश दिया
एक फोटो में जड़ेजा बाउंड्री पर कैच लेते दिख रहे हैं। इसके जरिए बीसीसीआई ने हाथ साफ रखने की सलाह दी। मौजूदा टीम में जडेजा सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाते हैं।

##

राहुल ने बताया कि घर के काम में हाथ बटाएं
पांचवीं तस्वीर में राहुल ग्रांउडमैन्स के साथ कवर्स को मैदान में ले जाते दिख रहे और लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर के कामों में हाथ बटाने का संदेश दे रहे हैं। अगली तस्वीर में कप्तान विराट कोहली टीम के साथ रणनीति बनाते दिख रहे हैं। बीसीसीआई ने इस फोटो के माध्यम से लोगों तक जरूरी सूचनाएं साझा करने का संदेश दिया।

##

सलाह मानेंगे तो जीत पक्की
आखिरी फोटो में धोनी और कोहली जीत के बाद पवेलियन लौटते हुए और दर्शकों का अभिवादन करते दिख रहे हैं। इसके जरिए बीसीसीआई ने बताया कि यदि हम अन्य सभी सलाह मानते हैं तो साथ मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली एंड टीम ने कोरोनावायरस के खिलाफ जरूरी सूचनाएंं लोगोंं से शेयर करने की सलाह दी।

रद्द होने की आशंका के बावजूद आईपीएल की तैयारी में जुटे स्टोक्स March 25, 2020 at 10:27PM

लंदन इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स 13वें आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं हालांकि उन्हें पता है कि कोविड 19 महामारी के चलते इस टी20 क्रिकेट लीग के रद्द होने की पूरी आशंका है । आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन 15 मई तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्टोक्स ने बीबीसी से कहा, ‘इस समय मेरा अगला प्रतिस्पर्धी टूर्नमेंट आईपीएल है। अभी यह रद्द नहीं हुआ है तो मुझे लगता है कि हम 20 अप्रैल से खेलेंगे।’ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पिछले सप्ताह कहा था कि काउंटी सत्र मई के आखिर से पहले शुरू नहीं होगा। इंग्लैंड टीम का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था। स्टोक्स ने कहा कि आईपीएल कभी भी हो, उन्हें इसके लिए फिटनेस पर काम करना होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे शारीरिक तौर पर पूरी तरह से तैयार रहना होगा । मैं तीन हफ्ते का ब्रेक लेकर यह कल्पना नहीं कर सकता कि 20 अप्रैल को खेलने के लिए फिट रहूंगा।’

कोरोना से लड़ने के लिए सिंधु ने दिए 10 लाख रुपये दान March 25, 2020 at 09:56PM

हैदराबादविश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार ने कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है। सिंधु ने यह राशि पांच-पांच लाख रुपये के रूप में दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है। सिंधु ने टिवटर कहा, ‘कोरोनावायरस से लड़ने के लिए मैं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच लाख रुपये दान देती हूं’। इससे पहले, दक्षिण के सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दान दिया। उनसे पहले, पहलवान बजरंग पुनिया अपने छह महीने की सैलरी, पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 50 लाख रुपये और सानिया मिर्जा ने भोजन तथा जरूरी की सामान दान देने का फैसला किया। भारत में कोरोना के अब तक 650 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है।