Saturday, February 27, 2021

भारत की तुलना 90 की ऑस्ट्रेलियाई टीम से:पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ बोले- विराट की टीम इंडिया सिर्फ जीतना जानती है February 27, 2021 at 08:52PM

ना कोई फिटनेस ट्रेनिंग, पिज्जा-बर्गर और जंक फूड... ऐसा था राहुल का लॉकडाउन शेड्यूल February 27, 2021 at 08:03PM

देवरती सेन, नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते लोगों की जिंदगी पर जैसे ब्रेक लग गया था। आम आदमी की ही तरह खेल जगत की दिग्गज हस्तियों को भी घरों में कैद होना पड़ा। ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर भी रहे जिन्होंने लॉकडाउन के शुरुआती महीने में तो अपनी फिटनेस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं, वह खूब जंक फूड खाते और ट्रेनिंग तक नहीं करते थे। टाइम्स लाइफ के साथ खास बातचीत में राहुल ने बताया कि वह लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में फिटनेस पर कोई ध्यान नहीं देते थे। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के शुरुआती महीने में मैंने खुद को खुला छोड़ दिया। मैं डाइट फॉलो नहीं करता था। मैं बहुत सा शुगर वाला खाना खाता। पिज्जा, बर्गर और जंक फूड खाता था, ट्रेनिंग पर कोई ध्यान नहीं।' पढ़ें, कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा, 'यह सब एक महीने तक चला और मैं खुद को खराब करने में लगा था। इसके बाद मैंने डाइट को फॉलो करना शुरू किया।' उन्होंने कहा, 'शुरुआत में तो फिटनेस के लिए सामान भी मेरे पास नहीं था, क्योंकि सब बंद हो गया था। बाद में मैंने स्ट्रेंग्थ ट्रेनिंग पर फोकस किया और खुद को तैयार किया ताकि जब भी खेल शुरू हों, तो मैं तैयार रहूं। मुझे ट्रेनिंग करना पसंद है, अलग-अलग स्पोर्ट्स भी खेलता हूं।' राहुल ने कहा, 'साल 2020 ने काफी कुछ सिखाया और मेरे लिए तो यह पॉजिटिव रहा। मैंने खुद के साथ काफी वक्त बिताया। इतना लंबा ब्रेक तो कभी मिला ही नहीं था। हम कहीं बाहर तो नहीं जा सकते थे लेकिन मैंने , परिवार और फ्रेंड्स ने काफी वक्त साथ बिताया।' उन्होंने उम्मीद जताई कि 2021 में काफी क्रिकेट खेलने को मिलेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यह साल सुरक्षित रहे जिसमें सभी लोग स्वस्थ रहें।

काहिरा में कोविड पॉजिटिव मिले भारतीय शॉटगन कोच, आइसोलेशन में भेजा February 27, 2021 at 08:55PM

नई दिल्लीभारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने काहिरा गए एक शॉटगन कोच को वहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया। मिस्र की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय दल के सभी सदस्यों का टेस्ट किया गया। पढ़ें, कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं। चिकित्सा टीम उन पर नजर रख रही है। एक या दो दिन में उनका दोबारा परीक्षण होने की संभावना है। आयोजकों की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोविड परीक्षण से गुजरना होगा। भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में ब्रॉन्ज जीते हैं लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला है।

स्ट्रैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट:सेमीफाइनल में ओलिंपिक चैम्पियन को हराने वाले दीपक ने सिल्वर मेडल जीता, फाइनल में एसेनोव ने 3-2 से हराया February 27, 2021 at 07:52PM

कोहली ने मलिंगा के एक ओवर में जड़े 24 रन, टीम इंडिया को दिलाई थी धांसू जीत February 27, 2021 at 07:49PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) भी देश के अलावा विदेशों में भी जीत का पताका लहरा रही है। मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने आज ही के दिन यानी 28 फरवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज (Commonwealth Bank Series) में श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में धमाकेदार शतक जड़ टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई थी। उस मैच से पहले कोहली ने 81 मैचों में 3100 रन बनाए थे जिसमें 8 शतक शामिल थे। भारत के सामने 321 रन का टारगेट था इस जीत में सबसे बड़ी बात यह रही कि भारत ने श्रीलंका के क्वालिटी गेंदबाजों के खिलाफ 321 रन का टारगेट आसानी 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था। श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान के 160 और कुमार संगकारा के शतक के दम पर 320 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। सचिन-सहवाग ने दिलाई अर्धशतकीय शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag)और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के दम पर 6.4 ओवर में 54 रन जोड़ डाले। इसके बाद दोनों ओपनर्स अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। सहवाग के बाद तेंडुलकर के 10वें ओवर में आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर गौतम गंभीर का साथ देने आए। पढ़ें : सहवाग और सचिन के शानदार शुरुआत दिलाने के बावजूद भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों में थी। इसके बाद कोहली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने श्रीलंकाई आक्रमण लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga), नुवान कुलासेकरा, फरवीज महारूफ और रंगना हेराथ का डटकर सामना किया। कोहली ने गंभीर के साथ 115 रन की साझेदारी की होबार्ट में खेले गए इस मैच में कोहली की बैटिंग देखने लायक थी। कोहली ने दबाव में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काबिलेतारीफ थी। विराट ने मलिंगा के सटीक यॉर्कर पर खूब चौके जड़े। कोहली और गंभीर ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। गंभीर इसके बाद 63 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को अब यहां से 76 गेंदों पर जीत के लिए 121 रन की जरूरत थी। इसके बाद श्रीलंका ने भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना पर दबाव बनाना शुरू किया जो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। दबाव में कोहली ने अपना गियर बदला। उन्होंने इसके बाद मलिंगा और कुलासेकरा की गेंदों की धुनाई शुरू की। पढ़ें : मलिंगा के एक ओवर में 24 रन बटोरे मलिंगा पारी का 35वां ओवर लेकर आए। कोहली ने पहली गेंद पर दो रन लिया। दूसरी गेंद को उन्होंने छक्के के लिए बाउंड्री की सैर करा दी। इसके बाद लगातार 4 चौके जड़ कुल 24 रन जुटाए। विराट ने 86 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कोहली ने इस पारी को खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट को मेसेज देने की कोशिश की थी कि अगला दशक उन्हीं का है।

विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचीं:यूक्रेन में चल रहे रेसलिंग इवेंट के सेमीफाइनल में एना ए को हराया, बेलारूस की वेनेसा से गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी February 27, 2021 at 07:11PM

आईपीएल से पहले देवड़ी मंदिर पहुंचे धोनी, जल्द शुरू करेंगे प्रैक्टिस February 27, 2021 at 06:44PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का झारखंड के प्रसिद्ध देवड़ी माता मंदिर ( Deori temple) से विशेष लगाव है। धोनी जब भी अपने गृहनगर रांची में होते हैं तो वह जरूर इस मंदिर में मां के दर्शन के लिए जाते हैं। पढ़ें : 39 वर्षीय धोनी ने शुक्रवार को भी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। रांची के इस 'राजकुमार' की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह मंदिर में पूजा करते हुए दिखाई दे रह हैं। फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई धोनी के मंदिर पहुंचने की खबर सुनते ही उनके फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए वहां पहुंच गए। हालांकि इस दौरान माही ने फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचवाई। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे देवड़ी मंदिर रांची-टाटा मार्ग पर स्थित है जोकि काफी प्रसिद्ध है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज पांडा और पंडित नरसिंह पांडा ने धोनी की पूजा कराई। आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट अपने नाम करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान धोनी लगभग 25 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे। जिस समय धोनी देवड़ी मंदिर पहुंचे थे, उस समय चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। आईपीएल 14 में सीएसके की करेंगे कप्तानी धोनी के आईपीएल के आगामी सीजन के लिए जल्द प्रैक्टिस शुरू करने की उम्मीद है। इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी ज्यादा समय रांची रिंग रोड स्थित अपने फॉर्म हाउस में ही बिता रहे हैं। 'कैप्टन कूल' के नाम से फेमस धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) की तैयारियों में जुटेंगे, जिसका आयोजन अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीएसके (CSK) लिए पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में इस बार चेन्नई की कोशिश पिछले प्रदर्शन को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करने की होगी।

छोटा सा 'राजकिरण', चाय से रोटी, गुजराती फैमिली... एक मिडिल क्लास परिवार का सपना हैं अक्षर February 27, 2021 at 06:17PM

रूपेश रंजन सिंह, नाडियादअक्षर पटेल भले ही कुछ समय के लिए अपने घर में रहते हों लेकिन उनकी मां हर रोज उनके कमरे को सजाती हैं। प्रीति कहती हैं कि उनका बेटा भले ही कुछ दिन के लिए यहां आता है लेकिन वह उन्हें हर रोज अपने घर पर ही महसूस करती हूं। अक्षर ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऐतिहासिक पिंक टेस्ट में महज दो दिनों में ही भारत की जीत पक्की कर दी।

अहमदाबाद से सटा खेड़ा जिला, जिले में नडियाद नाम का छोटा सा शहर, शहर में राजकिरण नाम से छोटा सा बंगला और बंगले में एक 12 गुणा 12 का कमरा। यह कमरा जिसका है, वह साल में कुछेक महीने ही यहां रहता है और वो भी कुछ-कुछ दिनों के टुकड़ों में लेकिन प्रीति बेन पटेल उस कमरे को हर रोज सजाती हैं। प्रीति बेन पटेल भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल की मां हैं। अक्षर पटेल जो टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और अपनी स्पिन के दम पर लगातार कमाल कर रहे हैं।


नाडियाद से टीम इंडिया का सफर, एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना हैं अक्षर पटेल

रूपेश रंजन सिंह, नाडियाद


अक्षर पटेल भले ही कुछ समय के लिए अपने घर में रहते हों लेकिन उनकी मां हर रोज उनके कमरे को सजाती हैं। प्रीति कहती हैं कि उनका बेटा भले ही कुछ दिन के लिए यहां आता है लेकिन वह उन्हें हर रोज अपने घर पर ही महसूस करती हूं। अक्षर ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऐतिहासिक पिंक टेस्ट में महज दो दिनों में ही भारत की जीत पक्की कर दी।



'राजकिरण' में कम ही रुक पाते हैं अक्षर
'राजकिरण' में कम ही रुक पाते हैं अक्षर

अहमदाबाद के करीब खेड़ा जिले के नाडियाद शहर के रहने वाले अक्षर पटेल के पारिवारिक बंगले का नाम 'राजकिरण' है। बंगले में एक 12 गुणा 12 का कमरा है, जिसमें अक्षर साल में कुछेक महीने ही रह पाते हैं। कभी घरेलू टीम के साथ तो कभी इंटरनैशनल टीम के साथ रहने के चलते अक्षर कम वक्त ही अपने घर पर बिता पाते हैं।



नाडियाद को अक्षर पटेल ने दी पहचान
नाडियाद को अक्षर पटेल ने दी पहचान

मशहूर संत राम मंदिर नडियाद शहर की पहचान है लेकिन अब इस शहर को अक्षर पटेल के शहर के नाम से भी जाना जाने लगा है। शहरवाले भी खुश हैं कि अक्षर ने उनके शहर को एक नई पहचान दी है। प्रीति कहती हैं, 'जब कोई मेरा परिचय अक्षर पटेल की मां कह कर कराता है तो मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं। अक्षर सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं है, वह एक सपना है जो हर मिडिल क्लास फैमिली देखती है। मैं चाहूंगी जैसे हमारे सपने पूरे हुए, वैसे सभी के पूरे हों।'



पिता ने दिया अक्षर का साथ, 12 साल की उम्र में ही जॉइन की अकैडमी
पिता ने दिया अक्षर का साथ, 12 साल की उम्र में ही जॉइन की अकैडमी

प्रीति शुरुआत में नहीं चाहती थीं कि अक्षर क्रिकेट खेले। चोट का डर होने के साथ करियर की भी चिंता होती थी। उनके अनुसार वह कुछ अलग नहीं सोच रही थीं, मिडिल क्लास फैमिली में बच्चों के करियर को लेकर मां-बाप का चिंता करना कोई नई बात नहीं लेकिन अक्षर के पिताजी राजेशभाई पटेल, जो एक क्रिकेट प्रेमी हैं, ने उनका साथ दिया। अक्षर ने बोला कि उन्हें क्रिकेट पसंद है तो उन्होंने 12 साल की उम्र से ही अकैडमी भेज दिया।



घर आते हैं तो देर तक सोते हैं अक्षर, चाय से खाते हैं रोटी
घर आते हैं तो देर तक सोते हैं अक्षर, चाय से खाते हैं रोटी

प्रीति बताती हैं कि अक्षर जब भी घर आता है तो आराम ही करना चाहते हैं और देर तक सोते हैं। वह भी उसे नहीं जगाती हैं। घर आते हैं तो वही जिंदगी जीना चाहते हैं, जो वो पहले जीते थे। दोस्तों से मिलते हैं, वीडियो गेम खेलते हैं, अकैडमी जाते हैं और पूरे शौक के साथ चाय के साथ रोटी खाते हैं। (फोटो में अक्षर का भतीजा)



'शहर से बाहर नहीं जाना चाहते अक्षर'
'शहर से बाहर नहीं जाना चाहते अक्षर'

आईपीएल और फिर टीम इंडिया में खेलने के बाद अक्षर की नीलामी में कीमत जरूर बढ़ी है, लेकिन उनके और परिवार के पैर अब भी जमीन पर ही हैं। अक्षर आठ सदस्यों वाली जॉइंट फैमली में रहते हैं और सदस्यों की संख्या को देखकर ‘राजकिरण’ थोड़ा छोटा नजर आता है, लेकिन फिलहाल वे राजकिरण में रहना चाहते हैं। उनके अनुसार इस घर में जो सुकून है, वह शायद बड़े घर में ना मिले। प्रीति कहती हैं, 'छोटा है तो अच्छा है, हम सभी एक-दूसरे के करीब हैं, हर दूसरे मिनट किसी न किसी का चेहरा देखने को मिल जाता है। हम गुजराती लोग साथ रहने को ज्यादा भाव देते हैं। अब आगे अक्षर क्या करते हैं, पता नहीं लेकिन वह भी इस शहर से बाहर नहीं जाना चाहता।’



ISL: ईस्ट बंगाल को हराकर ओडिशा एफसी जीत के साथ सीजन से विदा February 27, 2021 at 06:48PM

बेम्बोलिम (गोवा)ओडिशा एफसी ने दूसरे हाफ में शानदार पांच गोल करते हुए शनिवार को जीमएसी स्टेडियम में खेले गए (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने अंतिम मुकाबले में ईस्ट बंगाल को 6-5 से हरा दिया। इसी के साथ ओडिशा ने जीत के साथ सीजन का समापन किया। ओडिशा के लिए एस लालरेजुआला ने 33वें, पॉल ने 49वें और 66वें, जैरी ने 51वें और 67वें तथा डिएगो मौरिसियो ने 69वें मिनट में गोल दागे। वहीं, ईस्ट बंगाल के लिए एंथोनी पिल्किंगटन ने 24वें रवि ने 37वें मिनट में आत्मघाती गोल, आरोन अमादी ने 60वें और इंजरी टाम में, जेजे लालपेखलुआ ने 74वें मिनट में गोल किए। ओडिशा की 20 मैचों में यह दूसरी जीत रही और उसने 12 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहते हुए सीजन का समापन किया। पहली बार आईएसएल में खेल रही ईस्ट बंगाल को 20 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा और टीम ने 17 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए सीजन का समापन किया। पढ़ें, ईस्ट बंगाल ने मैच में शानदार शुरुआत की और टीम ने टीम ने 24वें मिनट में अपना खाता खोल लिया। ईस्ट बंगाल के लिए यह गोल मिडफील्डर एंथोनी पिल्किंगटन ने बॉक्स के बाहर से एक शानदार शॉट लगाते हुए किया। हालांकि ईस्ट बंगाल की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई और ओडिशा ने 33वें मिनट में ही गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया। ओडिशा के लिए यह गोल एस लालरेजुआला ने किया, जिनका सीजन का पहला गोल है। वह ओडिशा एफसी के लिए गोल करने वाले पहले भारतीय बने। बराबरी के चार मिनट बाद ही किस्मत ने फिर से ईस्ट बंगाल को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया क्योंकि ओडिशा के रवि कुमार 37वें मिनट में बॉल को अपने ही नेट में मार बैठे और ईस्ट बंगाल ने रवि के इस आत्मघाती गोल की बदौलत हाफ टाइम तक अपनी बढ़त को 2-1 से आगे रखा। ओडिशा ने इसके बाद दूसरे हाफ में दमदार शुरुआत की और टीम ने दो मिनट के अंदर ही लगातार दो गोल करके 3-2 की बढ़त भी बना ली। ओडिशा ने पहले तो 49वें मिनट में पॉल आर के गोल की मदद से 2-2 की बराबरी हासिल की और फिर इसके बाद उसने 51वें मिनट में जैरी के हेडर से किए गए गोल की बदौलत 3-2 की बढ़त भी ले ली। ईस्ट बंगाल ने भी हालांकि वापसी की और 60वें मिनट में आरोन अमादी के गोल की मदद से 3-3 की बराबरी हासिल कर ली। ओडिशा ने यहां से एक बार फिर अपना आक्रमण तेज कर दिया और छह मिनट बाद ही उसने पॉल के मैच के दूसरे गोल के सहारे 4-3 की बढ़त बना ली। इस गोल के बाद टीम ने अगले ही मिनट में जैरी के दूसरे गोल के सहारे 5-3 की और फिर दो मिनट बाद ही डिएगो मौरिसियो के गोल के दम पर 6-3 की बढ़त बना ली। मौरिसियो का ओडिशा के लिए सीजन का यह छठा गोल है। गोलों की इस बारिश वाले मैच में ईस्ट बंगाल भी कहां पीछे रहने वाली थी और टीम ने 74वें मिनट में जेजे लालपेखलुआ के गोल की बदौलत अपना चौथा गोल दाग दिया। 75वें मिनट तक ही इस मैच में 10 गोल हो चुके थे। हालांकि इसके बाद मुकाबला निर्धारित समय और फिर इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया, जहां ईस्ट बंगाल ने अमादी के मैच के दूसरे गोल की मदद से अपना पांचवां गोल जरूर दागा, लेकिन टीम हार नहीं टाल सकी और ओडिशा ने 6-5 की बढ़त को कायम रखते हुए सुखद जीत के साथ सीजन को समाप्त किया।

विराट पर पूर्व क्रिकेटर की चुटकी:फारुख इंजीनियर ने कहा- इतनी खूबसूरत पत्नी फिर आप डिप्रेशन में कैसे जा सकते हैं February 27, 2021 at 05:40PM

'पिंक टेरर' पर ICC से नहीं मिलेगी मोटेरा को गंभीर सजा, अब बदलेगी पिच? February 27, 2021 at 04:53PM

नई दिल्ली डे-नाइट टेस्ट के दो दिन के अंदर खत्म होने के बाद मोटेरा की पिच को भले ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसे इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से गंभीर सजा मिलने की आशंका नहीं है, क्योंकि अंतिम टेस्ट की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने की संभावना है। भारत चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वॉलिफाइ करने के लिए उसे 4 मार्च से अहमदाबाद में ही होने वाले अंतिम टेस्ट को सिर्फ ड्रॉ कराना होगा। अंतिम टेस्ट में एक और स्पिन के अनुकूल पिच की संभावना कम है, क्योंकि घरेलू टीम पिच को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘अच्छी पिच की उम्मीद है जो ठोस रहेगी और समान उछाल मिलेगा। यह बल्लेबाजी के अनुकूल होगी और यह पारंपरिक रेड बॉल का टेस्ट मैच होगा इसलिए यहां अंतिम मुकाबले में काफी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।’ पढ़ें, दरअसल, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ टीम प्रबंधन भी समझता है कि धूल से भरी एक और पिच नए स्थल के लिए अच्छी नहीं होगी जिसके आईपीएल और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कई अहम मैचों की मेजबानी करने की संभावना है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘अगर एक ही स्थल पर दो मैच होते हैं तो आप एक नतीजे को अलग नहीं कर सकते। अंतिम टेस्ट होने दीजिए और इसके बाद ही मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट के आधार पर आईसीसी अपनी कार्रवाई को लेकर फैसला करेगा। साथ ही, अब तक इंग्लैंड की टीम ने भी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।’ अगर एक ही स्थल पर एक अच्छी और एक खराब पिच होती है तो आईसीसी के कार्रवाई करने की संभावना नहीं है। भारत सीरीज को 3-1 से अपने नाम करके खुश होगा, लेकिन टीम को नतीजा देने वाली स्पिन की अनुकूल पिच की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके लिए ड्रॉ ही काफी है। साथ ही, भारतीय टीम प्रबंधन ऐसी पिच नहीं चाहता जिस पर बेहद महत्वपूर्ण मैच में खेलते हुए उसे नुकसान उठाना पड़े। उन्होंने कहा, ‘पिंक बॉल टेस्ट अच्छा रहा क्योंकि यह गेंद से अधिक जुड़ा हुआ मामला था। गेंद पिच पर गिरकर तेजी से आ रही थी जबकि पिच में कोई समस्या नहीं थी, जैसा इंग्लैंड के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कह रहे हैं। वे सीधी गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे। लेकिन इस तरह की पिचें अपने ऊपर भी भारी पड़ सकती हैं और बीसीसीआई को इसकी अच्छी तरह जानकारी है।’

अयाज मेमन की कलम से.....:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच खराब थी, इंग्लैंड ने खुद की मदद भी नहीं की February 27, 2021 at 04:12PM

भारत के पास साल की बेस्ट टीम बनने का मौका:अगली जीत के साथ इस साल सबसे ज्यादा 4 टेस्ट जीतेगी इंडिया, इंग्लैंड को पीछे छोड़ने का मौका February 27, 2021 at 02:45PM

कोहली के शतक का विराट सूखा:6 टेस्ट और 11 पारी से शतक नहीं जमा पाए हैं टीम इंडिया के कप्तान, दो शतक के बीच सबसे लंबे गैप की बराबरी February 27, 2021 at 02:45PM

इस वजह से 2 दिन में टेस्ट खत्म, शोभा डे के मीम पर कोच शास्त्री का धांसू रिऐक्शन February 27, 2021 at 12:50AM

नई दिल्लीसोशल मीडिया हो या प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री खुलकर बोलना पसंद करते हैं। शनिवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरे ही दिन हराने के बाद वह सोशल मीडिया पर मजाक के मूड में दिखे। शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘मजाक पसंद है।’ अहमदाबाद के नवनिर्मित स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 10 विकेटों से मिली शानदार जीत के बाद ट्विटर पर कुछ ट्वीट देखने को मिले। गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है और उसे ड्राय स्टेट के रूप में जाना जाता है तथा इन सब ट्वीट का संबंध इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा जिसमें रवि शास्त्री की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आपने सोचा कि मैं ड्राय स्टेट में पांच दिन तक रुक सकूंगा।’ इस मीम को शोभा डे ने ट्वीट किया। शोभा डे के ट्वीट को शास्त्री ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह मजाक पसंद आ रहा है। इस मुश्किल समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर खुश हूं।’ भारत ने इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट चार मार्च से खेला जाएगा।

छोटे भाई के लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू पर भावुक हुए मोहम्मद शमी, लिखा इमोशनल मेसेज February 27, 2021 at 12:39AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने बंगाल की ओर से जम्मू एंड कश्मीर (Bengal vs Jammu & Kashmir) के खिलाफ विजय हजारे ट्रोफी () के तहत लिस्ट ए क्रिकेट में शनिवार डेब्यू किया। इस मौके पर शमी ने सोशल मीडिया पर कैफ की फोटो अपलोड कर उन्हें बधाई दी है। शमी ने अपने इंस्टग्राम पेज पर कैफ की एक बोलिंग की प्रैक्टिस करते हुए फोटो शेयर कर लिखा, ' मेरे भाई, आपको विजय हजारे ट्रोफी में डेब्यू करने पर बधाई। अब आप अपने सपने के एक कदम और नजदीक आ गए हो। कड़ी मेहनत जारी रखो।' बोलिंग ऑलराउंडर हैं मोहम्मद कैफ 24 वर्षीय मोहम्मद कैफ बोलिंग ऑलराउंडर हैं। वह मध्यम गति के गेंदबाज होने के साथ साथ मिडिल ऑर्डर के हार्ड हिटर भी हैं। इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 368 रन बनाए। हालांकि बल्लेबाजी में कैफ को हाथ दिखाने का मौका नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक कैफ ने 5 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन दिए थे, हालांकि इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे शमी शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजी के दौरान एडिलेड में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए थे। इस समय वह चोट से उबर रहे हैं। दाएं हाथ के पेसर शमी ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह नेट्स पर बोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। शमी ने कैप्शन लिखा, 'अब मैं ट्रैक पर हूं।' शमी ने भारत की ओर से 50 टेस्ट, 79 वनडे और 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 180, वनडे में 148 और टी20 में 12 विकेट चटकाए हैं।

साउथ अफ्रीका से सीरीज के लिए भारतीय महिला टीमों का ऐलान, देखें कौन-कौन है शामिल February 27, 2021 at 12:23AM

नई दिल्लीअनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू होने वाली आगामी एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीजओं के लिए शनिवार को चुनी गयी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है। मिताली राज एकदिवसीय जबकि हरमनप्रीत कौर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगी। युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है, लेकिन एकदिवसीय टीम से उन्हें बाहर रखा गया है। बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझ रही विकेटकीपर तान्या भाटिया को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। देखें- एकदिवसीय सीरीज के भारतीय महिला टीममिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर)), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुण लाल , राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

...जब 2011 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच टाई हुआ था मैच February 27, 2021 at 12:04AM

नई दिल्लीकई क्रिकेट फैंस को 27 फरवरी का दिन 2011 वर्ल्ड कप के कारण जरूर याद होगा। इस वर्ल्ड कप में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच टाई रहा था। 27 फरवरी 2011 को बेंगलुरु में टूर्नमेंट का 11वां मुकाबला मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लेकिन अंतिम गेंद तक चला यह मुकाबला टाई हो गया था। की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2011 में इतिहास रचते हुए वनडे वर्ल्ड कप जीता था। साल 1983 के बाद यह भारत की दूसरी ही वनडे वर्ल्ड कप जीत थी। 27 फरवरी 2011 को बेंगलुरु में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामनी थीं। इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस टॉस हार गए और भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। सचिन ने 115 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 120 रनों की पारी खेली। गौतम गंभीर (51) और युवराज सिंह (58) ने भी अर्धशतक जड़े जिसके बाद भारत ने 49.5 ओवर में 338 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टिम ब्रेसनेन ने 5 विकेट झटके। 339 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही तेज खेलने का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान और ओपनर स्ट्रॉस ने 158 रन ठोक दिए। उन्होंने 145 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। इयान बेल ने भी 69 रनों की शानदार पारी खेली। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 14 रन चाहिए थे और उनके पास सिर्फ दो विकेट बचे थे। पेसर मुनाफ पटेल को धोनी ने अंतिम ओवर के लिए गेंद थामी। शुरुआती दो गेंदों पर 3 रन मिले लेकिन तीसरी गेंद पर अजमल शहजाद ने छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर बाई से एक रन मिला और पांचवी गेंद पर ग्रीम स्वान ने दौड़कर 2 रन पूरे किए। अंतिम गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन पटेल की सीधी गेंद पर स्वान सिंगल ही ले सके और इंग्लैंड ने मैच टाई करा दिया। इससे दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटना पड़ा।

वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम पहुंची लखनऊ February 26, 2021 at 11:24PM

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

भारत के खिलाफ अगले महीने से होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच गई। इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।


IND W vs SA W : वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम पहुंची लखनऊ

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।



लखनऊ पहुंची साउथ अफ्रीकी महिला टीम
लखनऊ पहुंची साउथ अफ्रीकी महिला टीम

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम पहुंची। जहां से बस से महिला खिलाड़ियों को टीम होटल ले जाया गया।



अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले
अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे।



तिरुवनंतपुरम में होनी थी सीरीज, बाद में बदला वेन्यू
तिरुवनंतपुरम में होनी थी सीरीज, बाद में बदला वेन्यू

भारत की मेजबानी में होने वाली यह सीरीज पहले तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जानी थी , लेकिन केरल क्रिकेट असोसिएशन ने बीसीसीआई को बताया कि वह मौजूदा हालात में सीरीज आयोजित नहीं कर सकता। इसके बाद लखनऊ में सीरीज का आयोजन कराना तय हुआ।



​ऐसा है सीरीज का शेड्यूल
​ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा, जिसके बाद 9, 12 और 14 को अगले वनडे खेले जाएंगे। सीरीज का अंतिम वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 20, 21 और 24 मार्च को सीरीज के तीन टी20 इंटरनैशनल मैच होंगे।



क्या टेनिस में अंडर-30 के युवा बेदम हैं:मेन्स सिंगल्स में क्यों जोको‌‌‌‌विच, नडाल और फेडरर ही जीत रहे ज्यादा ग्रैंड स्लैम? पिछले 20 में 18 खिताब इन्हीं 3 ने जीते February 26, 2021 at 10:46PM

भारतीय महिला टीम की 1 साल बाद वापसी:साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 मार्च से वनडे सीरीज, लेकिन अब तक दोनों टीम घोषित नहीं February 26, 2021 at 10:40PM

IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे बुमराह, टीम से रिलीज February 26, 2021 at 10:27PM

अहमदाबाद भारतीय पेसर (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बुमराह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें रिलीज करने के लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया है। उन्होंने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। बीसीसीआई की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, व्यक्तिगत कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं करेगा। पढ़ें, 27 वर्षीय तेज गेंदबाज अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट के लिए भारत के प्लेइंग-XI में थे, लेकिन पहले दिन से स्पिन की मददगार साबित हुई उस पिच पर पहली पारी में उन्होंने सिर्फ छह ओवर फेंके। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट मैचों में 4 विकेट झटके और केवल 48 ओवर ही गेंदबाजी की। उन्हें टीम के वर्कलोड मैनेजमेंट के तौर पर चेन्नै में दूसरे टेस्ट मैच में भी आराम दिया गया था। भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए भारत को चौथे टेस्ट मैच में हार से बचने की जरूरत होगा। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ऋद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह:निजी कारण से तेज गेंदबाज ने आखिरी टेस्ट से नाम वापस लिया, इंग्लैंड से 4 मार्च को होना है मुकाबला February 26, 2021 at 09:48PM

ICC और BCCI में बढ़ी तकरार:वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए नीलामी सिस्टम के खिलाफ है भारतीय बोर्ड February 26, 2021 at 10:10PM

इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के कारण बिना कोई मैच खेले स्वदेश लौटेंगे वोक्स February 26, 2021 at 09:56PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के हरफनमौला (Chris Woakes) ईसीबी की रोटेशन नीति के तहत एक भी मैच खेले बिना भारत के टेस्ट दौरे से रवाना हो गए हैं। वोक्स दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन किसी मैच में उन्हें उतारा नहीं किया। वोक्स ने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेला था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी पुष्टि की। पढ़ें, केविन पीटरसन और इयान बेल समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम की रोटेशन नीति की काफी आलोचना की है। इस नीति के तहत ही जोस बटलर और मोईन अली पहले टेस्ट के बाद लौट गए थे। जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड पहले दो टेस्ट नहीं खेल सके। इंग्लैंड चार मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

2 दिन में मैच खत्म करने वाली अहमदाबाद की पिच पर बोले गावसकर, टेस्ट बल्लेबाजों को खेलना आना चाहिए February 26, 2021 at 09:03PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला दो दिन ही चल पाया जिसके बाद पिच को लेकर बहस शुरू हो गई। इस बारे में दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि पिच पर जरूर टर्न और बाउंस मिल रहा था लेकिन टेस्ट बल्लेबाज को इस तरह की गेंदबाजी का सामना करना आना चाहिए। गावसकर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि अहमदाबाद में बल्लेबाज खुद अपने विकेट के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा, 'यह ऐसी पिच नहीं थी, जहां गेंद लगातार खराब व्यवहार कर रही थी। कुछ भी ऐसा नहीं था जो खतरनाक लगे। ना ही कोई बड़ा बाउंस नजर आया। यहां उछाल था लेकिन स्पिन भी मिल रहा था। मेरा मानना है कि टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाजों को टर्न या स्पिन को संभालने में सक्षम होना चाहिए।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'चुनौतीपूर्ण था इतना ज्यादा भी नहीं। अगर आप बल्लेबाजों को देखें, तो उन्होंने अपने विकेट खुद गंवाए। पिच से ज्यादा यह उस मानसिकता के बारे में था, जो उन्हें नीचे गिरा रहा था। रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी करते हुए दिखाया कि आप इस पिच पर भी रन बना सकते हैं।' बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच केवल 2 दिन तक चला और केवल 842 गेंद फेंकी गईं। गावसकर ने कहा, 'गेंद की लाइन ना समझ पाना एक बड़ा कारण रहा। चाहे वह लाल या गुलाबी (गेंद) हो, चाहे गेंद तेजी से आए या धीमी हो, आप अब भी एलबीडब्ल्यू आउट हो सकते हैं और अगर आप गलत लाइन पर खेल रहे हैं तो बोल्ड भी हो सकते हैं।' पढ़ें, 71 वर्षीय इस दिग्गज ने आगे कहा, 'सबसे निराशाजनक बात यह थी कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बॉडी लैंग्वेडज भी ठीक नहीं लगी। वहीं, कुछ भारतीय खिलाड़ी इसके विपरीत दिखे। जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए तो ऐसा लगा कि जैसे वह अपनी पत्नी और बेटी को समुद्र तट पर ले जा रहे हैं। अच्छा और सुकून भरा खेल दिखाया। इसी तरह, विराट कोहली एक टॉप पुलिस अफसर की तरह उतरे जिसने किसी आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश करनी है।' करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे खेलने वाले गावसकर ने कहा, 'दूसरी ओर इंग्लैंड के बल्लेबाज जब उतरे तो ऐसा लगा जैसे वे किसी कुकी जार में अपने हाथों कुछ निकालते पकड़े गए। इसके अपवाद उनके कप्तान जो रूट थे, जो 2012 में बल्लेबाजी करने आए थे, जब उन्होंने अपना डेब्यू किया था।'