Monday, January 25, 2021

ज्योफ्री बॉयकॉट बोले- सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड को तोड़ सकता है यह इंग्लिश बल्लेबाज January 25, 2021 at 08:31PM

नई दिल्ली इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान () इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। रूट ने श्रीलंका (Sri Lanka vs England) के खिलाफ हाल में संपन्न दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 106.50 की औसत से सबसे अधिक कुल 426 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 228 रन रहा। रूट की अगुआई में इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। 30 वर्षीय रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा बतौर कप्तान दो डबल सेंचुरी जड़ने वाले वह इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट के नाम ओवरऑल 4 डबल सेंचुरी है। इस बेजोड़ प्रदर्शन को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () का कहना है रूट आने वाले समय में दिग्गज () के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कुल रन संख्या को पीछे छोड़ सकते हैं। द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में बॉयकॉट ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि 30 वर्षीय रूट भारत के सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ देंगे। नवंबर 2013 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं। बॉयकॉट ने लिखा, ' इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के डेविड गॉवर (David Gower), केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और मेरे रनों को आप भूल जाएं। जो रूट में वो क्षमता है जो 200 टेस्ट खेल सकते हैं यहां तक की वह सर्वाधिक सचिन तेंडुलकर के रनों को भी पीछे छोड़ सकते हैं। रूट अभी 30 साल के हैं। उन्होंने अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 8249 रन बनाए हैं। भविष्य में यदि उन्हें कोई बड़ी इंजुरी नहीं होती है तो इसमें कोई शक नहीं कि वह सचिन के ऑलटाइम सबसे अधिक 15,921 रन को पीछे छोड़ दें।' मॉडर्न क्रिकेट के फैब फोर में भारत के विराट कोहली (),ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (), न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और रूट शामिल हैं। 32 वर्षीय कोहली के नाम 87 टेस्ट मैचों में 7318 रन हैं जबकि 31 साल के स्मिथ ने 77 टेस्ट मैचों में 7540 रन बनाए हैं। 30 साल के केन विलियमस के नाम 83 टेस्ट मैचों में अभी तक 7115 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट लाइव स्कोर January 25, 2021 at 08:42PM

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट लाइव स्कोर

चोपड़ा बोले, IPL में इस बोलर के लिए करोड़ों खर्च कर सकती है कोहली की टीम January 25, 2021 at 08:14PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि अगले महीने होने वाली आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL 2021 Auction) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) () के लिए जरूर दांव लगाएगी। बैंगलोर की टीम ने इस साल- आरोन फिंच (Aaron Finch), क्रिस मॉरिस (Chris Morris), इसुरु उदाना (Isuru Udana), मोईन अली (Moeen Ali) और रिटायर हो चुके डेल स्टेन (Dale Steyn) को रिलीज किया है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से डैनियल सेम्स को ट्रेड किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में चोपड़ा (Chopra) ने उन खिलाड़ियों के बारे में बात की जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आने वाली नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकती है। चोपड़ा ने कहा कि बैंगलोर (RCB) ने पांच विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इनमें से सिवाय एबी डि विलयर्स (AB Devilliers) के कोई भी प्लेइंग इलेवन में पक्की जगह नहीं बनाता। 'बैंगलोर के पास कुल 11 खिलाड़ियों की जगह है, इसमें से तीन विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। तो आप सोच सकते हैं कि वह स्टार्क पर जमकर बोली लगाएंगे क्योंकि उनके पास प्लेइंग इलेवन में मुश्किल से कोई विदेशी खिलाड़ी है। उनके पास एबी डि विलियर्स, जोशुआ फिलिप, एडम जंपा, केन रिचर्डसन और डैनियन सैम्स हैं। तो क्या इन पांच में से कोई चार खेल सकते हैं, मुझे डाउट है।' चोपड़ा ने कहा कि मिशेल स्टार्क बैंगलोर टीम के रेडार पर है और वह उसके लिए मोटी रकम खर्च कर सकते हैं। चोपड़ा ने कहा, 'अगर मिशेल स्टार्क उपलब्ध होते हैं तो बैंगलोर जरूर उन्हें टीम में शामिल करना चाहेगी। उनके पास पैसा है, तो वह ऐसा कर सकते हैं। अगर वह चाहें तो 15-19 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकते हैं।' चोपड़ा को यह भी लगता है कि बैंगलोर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को शामिल कर मिडल ऑर्डर को मजबूती देने की कोशिश कर सकती है। 43 वर्षीय चोपड़ा ने कहा कि फिंच के जाने के बाद ग्रीन को जगह मिल सकती है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कैमरन ग्रीन को भी मिडल-ऑर्डर में जगह मिल सकती है। वह एक ओपनर के पीछे भी जा सकते हैं। उन्होंने फिंच को रिलीज कर दिया है, तो रॉय और डेविड मलान बचे हैं।

तेंडुलकर, कोहली सहित खेल जगत ने 72वें गणतंत्र दिवस पर कुछ इस तरह से दी बधाई January 25, 2021 at 07:13PM

सचिन तेंडुलकर ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ' सभी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की हार्दिक शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें।' दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है।

Republic Day 2021: देश आज मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर अलग-अलग खेल के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। इनमें महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) , भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) , ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) आदि शामिल हैं।


Republic Day 2021: सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली सहित खेल जगत ने 72वें गणतंत्र दिवस पर दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

सचिन तेंडुलकर ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ' सभी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की हार्दिक शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें।' दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है।



राठौड़ ने बताया, किसने दिया था पंत को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने का आइडिया January 25, 2021 at 06:50PM

ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में () को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया। पहले सिडनी और फिर ब्रिसबेन में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम को पंत के खेल से बहुत फायदा हुआ और उसे सीरीज में वापसी में मदद मिली। पंत ने भारत को 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज जीत (India vs Australia) दर्ज करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। सिडनी टेस्ट (Sydney Test) की आखिरी पारी में पंत ने 97 रन रन बनाए। भारत जो मैच हारता हुए लग रहा था, वह पंत की बल्लेबाजी की मदद से एक समय पर जीत के करीब पहुंच गया था। आखिर यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा लेकिन पंत ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली जरूर मचा दी थी। इसके बाद गाबा (Brisbane Test) में पंत ने नाबाद 89 रन बनाए। इसकी मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलियाई किले को ध्वस्त कर दिया था। कोहली का था आइडिया भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikam Rathour) ने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने का विचार नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohlit) का था। राठौड़ ने बताया कि पैटरनिटी लीव पर जाने से पहले कोहली ही यह आइडिया देकर गए थे। अश्विन से बातचीत में बताया भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में इस बात का खुलासा किया। अश्विन ने जब राठौड़ (Rathour) से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'यह असल में मेरा फैसला नहीं था। मैं इसके लिए क्रेडिट नहीं ले सकता। यह पहले टेस्ट मैच के बाद शुरू हुआ। जहां हमें हार मिली थी।' राठौड़ ने कहा, 'श्रीधर ने इस बारे में पहले ही विराट, अजिंक्य से बात की थी। और फिर विराट के जाने से पहले हम सब साथ बैठे थे।' राठौड़ ने अश्विन को बताया, 'तो जहां हम चर्चा कर रहे थे तो असल में विराट ने यह आइडिया दिया था। अगर मैं सच बताऊं तो।' लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन उन्होंने कहा कि इस चर्चा में यह निकलकर आया, 'अगर हम दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों (पंत और रविंद्र जडेजा) के साथ खेल रहे हैं तो यह अच्छा रहेगा कि पंत को नंबर 5 पर भेजा जाए ताकि हम लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाए रख सकें।' उन्होंने आगे कहा, 'तो हमने इस पर और बात की फिर अजिंक्य रहाणे से इस पर चर्चा की। मेरी यह बात हुई थी कि अगर विकेट जल्दी गिर जाएं तो पंत को भेजने का क्या यह सही वक्त रहेगा?' राठौड़ ने कहा, 'तो यह शुरुआती फैसला हुआ कि उन्हें छठे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने देते हैं। लेकिन सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में, मैंने कहा, 'बॉस, यही वक्त है कि भले ही विकेट गिरें या नहीं, चूंकि यह आखिरी पारी है इसलिए उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए और रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन में बहुत यकीन रखते हैं। राठौड़ ने कहा कि शास्त्री का मानना है कि लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी बोलिंग नहीं करते हैं तो हमें किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को लेकर आना चाहिए। तो इस पर भी चर्चा हुई और रहाणे भी इससे सहमत थे।' राठौड़ ने कहा कि उन्होंने गाबा टेस्ट की आखिरी पारी में पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजने की सलाह दी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

जयवर्धने ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत की संभावनाओं पर दिया बड़ा बयान January 25, 2021 at 06:44PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड () के बीच 5 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नै में खेले जाएंगे। दिग्गजों की मानें तो ये सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी है वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया है। ऐसे में दोनों टीमों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान () का कहना है कि इंग्लैंड की टीम ने काफी अच्छी तैयारी की है जो भारत के खिलाफ चुनौती पेश कर सकती है। श्रीलंका के इस दिग्गज ने कहा कि बेन स्टोक्स (), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और स्पिन डिपार्टमेंट में डॉम बेस (Dom Bess) और जैक लीच भारत के खिलाफ इंग्लैंड को मजबूती प्रदान करेंगे। 'रोमांचक सीरीज होने वाली है' इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराकर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया। स्काई स्पोर्टस से बातचीत में जयवर्धने ने कहा, ' मुझे लगता है कि ये रोमांचक सीरीज होने वाली है और खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी। यही क्रिकेट है। आपको बाहर जाकर टेस्ट सीरीज जीतनी होती है।' श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स को आराम दिया गया था। भारत के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हो रही है। जयवर्धने ने स्टोक्स के बारे में कहा, 'बेन स्टोक्स के आने से इंग्लैंड को बड़ा फायदा होगा। उनके टॉप आर्डर में एक बांए हाथ के बल्लेबाज के आने से अनुभव बढ़ेगा जो काफी अहम होगा। यदि रोरी बर्न्स ओपन करते हैं तो उनके लिए ये चैलेंज होगा। उन्होंने पिछले कुछ समय से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। इस सीरीज में जॉनी बेयरस्टो ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है और वह भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे इससे मैं निराश हूं। उन्हें टीम के साथ होना चाहिए।' तीसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे नाइट (Day Night Test) खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। बकौल जयवर्धने, ' जोफ्रा आर्चर अपनी पेस से कुछ करेंगे। खासतौर पर स्लोअर विकेट पर। मुझे लगता है कि ओवरऑल इंग्लैंड की तैयारी बहुत अच्छी है। डॉम बेस और जैक लीच (Jack Leech) को यहां सीखने को मिलेगा। उनके लिए भारत में बड़ी चुनौती होगी' कोविड-19 के बाद पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

हेल्स का बीबीएल में धमाकेदार प्रदर्शन जारी, 30 छक्के जड़ बना डाला ये रेकॉर्ड January 25, 2021 at 05:54PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर () का बल्ला ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग ( 2020-21) में जमकर रन उगल रहा है। हेल्स ने बीबीएल के 53वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adedlaide Strikers) के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ () को 9 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ सिडनी थंडर ने नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है। वर्षा से प्रभावित इस मैच को 14-14 ओवर का कर दिया गया था। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर जेक वेदरलैंड के 47 गेंदों पर खेली गई नाबाद 80 रन की पारी के दम पर 4 विकेट पर 115 रन का स्कोर बनाया। जवाब में सिडनी थंडर टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर हेल्स के 39 गेंदों पर खेली गई नाबाद 63 रन की पारी की मदद से 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हेल्स ने कप्तान कैलम फर्ग्यूसन (46) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 116 रन जोड़े। हेल्स ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए जबकि फर्ग्यूसन ने 33 गेंदों पर 6 चौके जड़े। तीसरे नंबर पर पहुंची सिडनी थंडर इस जीत से सिडनी थंडर के 14 मैचों में 31 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। पर्थ स्कॉर्चर्स टीम 32 अंक के साथ पहले जबकि सिडनी सिक्सर्स इतने ही अंकों के साथ नेट रनरेट के आधार पर दूसरे नंबर पर है। हेल्स ने तोड़ा स्टोइनिस का रिकॉर्ड इस दौरान एलेक्स हेल्स बीबीएल () के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मौजूदा सीजन में हेल्स ने अपने छक्कों की संख्या 30 पहुंचा तक दी है जो किसी एक सीजन में सर्वाधिक है। हेल्स ने इस दौरान मार्कस स्टोइनिस का रेकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम पिछले सीजन 28 छक्के थे। 14 मैचों में 535 रन बना चुके हैं हेल्स मौजूदा सीजन में हेल्स ने 14 पारियों में कुल 535 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर पर जोश फिलिप हैं जिनके नाम 453 रन दर्ज है। हेल्स साल 2019 से नेशनल टीम से बाहर हैं। भारत में अगले महीने होने वाली आईपीएल 2021 नीलामी से पहले हेल्स बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है।

भारत के खिलाफ दो मैचों से बाहर यह दिग्गज, भड़के पूर्व कप्तान January 25, 2021 at 05:36PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान (Michale Vaughan) ने एक बार फिर इंग्लैंड के सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है। वॉन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए जॉनी बेयरस्टो (Jonhy Bairstow) को आराम देने के फैसले की आलोचना की है। वॉन का मानना है कि बेयरस्टो (Bairstow) स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेलते हैं और ऐसे में उन्हें आराम देने का कोई तुक नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब वॉन ने बेयरस्टो को भारत के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बेयरस्टो को बाहर रखने के फैसले की आलोचना की है। वॉन ने ट्वीट किया, 'बेशक, बेयरस्टो भारत के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ रहेंगे लेकिन खेलेंगे नहीं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट टीम में अपना स्थान वापस हासिल किया है और वह स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं और उन्हें आराम दिया गया है।' इससे पहले, बेयरस्टो की ओर इशारा करते हुए वॉन ने कहा था, 'इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर के चोटी के तीन बल्लेबाजों में से सिर्फ एक ही उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में कंट्रोल और संयम के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है और उसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रखा गया है। दुनिया आधिकारिक रूप से पागल है।' भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नै में पहले टेस्ट मैच से होगी।

अगर पुजारा ने पूरा किया चैलेंज, तो अश्विन कटवा लेंगे आधी मूंछें January 25, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले एक मजाकिया शर्त रखी है। भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा है कि अगर (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के किसी स्पिनर की गेंद पर उसके सिर के ऊपर से शॉट लगा दें तो वह अपनी आधी मूंछें कटवा देंगे। इंग्लैंड का भारत दौरा 5 फरवरी से शुरू हो रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्नै में खेले जाएंगे। मेहमान टीम मे मोईन अली, डॉम बेस और जैक लीच जैसी तीन स्पिनर्स शामिल हैं। रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) के साथ बातचीत का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। राठौड़ (Vikram Rathour) ने अश्विन को बताया कि पुजारा ने स्पिनर्स के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट न खेलने की बड़ी मजबूत वजह बताई है। राठौड़ की इस बात के बाद अश्विन ने मजाक में यह चैलेंज दिया है। अश्विन (Ashwin) ने पूछा, 'क्या हम कभी पुजारा को किसी ऑफ-स्पिनर की गेंद को ओवर द टॉप मारते हुए देख पाएंगे?' राठौड़ (Rathour) ने इस पर जवाब दिया, 'काम जारी है। मैं उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा हूं कि कम से कम एक बार तो वह ऐसा करें। वह अभी तक माने नहीं हैं। वह ऐसा न करने के कई मजबूत कारण मुझे दे रहे हैं।' अश्विन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में मोईन अली या फिर किसी अन्य स्पिनर पर आगे बढ़कर शॉट खेलते हैं तो मैं अपनी आधी मूंछें कटवाकर मैच खेलने आऊंगा। यह एक खुली चुनौती है।' चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाजी क्रम की मजबूत दीवार के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनका खेलने का अपना स्टाइल है। वह परंपरागत रूप से क्रिकेट खेलते हैं जिसमें हवाई शॉट खेलने का ज्यादा स्कोप नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट मैचों में उन्होंने अपने खेल की भूमिका साबित की। पुजारा का खेल इस तरह का है कि वह एक छोर संभालकर खड़े हो जाते हैं जिससे बाकी के बल्लेबाज खुलकर स्ट्रोक लगा सकते हैं। राठौड़ ने पुजारा के बल्लेबाजी अंदाज की तारीफ की और अश्विन से सवाल किया कि आखिर डिफेंसिव बल्लेबाजी के लिए वह क्यों पुजारा को चिढ़ाते हैं? अश्विन ने इस पर भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'क्या होता है, हर बार जब नाथन लायन जैसा कोई गेंदबाजी बोलिंग कर रहा होता है जो पुजारा उसे जिस तरह खेलते हैं उससे मेरा दिल धड़कने लगता है। हर बार गेंद जब हवा में जाती है, तो मैं उनसे कहता हूं, 'क्या तुम्हें पता है? कोई भी इस बोलर को ऐसा नहीं खेलता। तुम्हारे खेलने के अंदाज से वह (लायन) बहुत चुनौतीपूर्ण गेंदबाज लग रहा है।' पुजारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 8 पारियों में 33.88 के औसत से 271 रन बनाए।

डिकवेला ने की स्लेजिंग की कोशिश, मिला करारा जवाब January 25, 2021 at 04:53PM

गॉल क्रिकेट में स्लेजिंग आम बात हो गई है। मौजूदा समय में खिलाड़ी छींटाकशी को खेल का हिस्सा मानने लगे हैं। किसी खिलाड़ी की एकाग्रता भंग करने के लिए वह मैच के दौरान उनपर छींटाकशी करने लगते हैं। अब उनकी बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड होने लगी हैं जिसका वीडियो कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। डिकवेला ने सिबले की एकाग्रता भंग करने की कोशिश की श्रीलंका और इंग्लैंड () के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसा ही वाकया देखने को मिला। श्रीलंकाई विकेटकीपर () इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगातार छींटाकशी करने की कोशिश की जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे। डिकवेला इंग्लैंड की दूसरी पारी में जब ओपनर () बैटिंग कर रहे थे उस समय वे उनकी एकाग्रता भंग करने की कोशिश की। श्रीलंकाई विकेटकीपर ने इंग्लिश ओपनर से पूछा ये सवाल सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की चौथी पारी में जब इंग्लैंड की टीम छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब डिकवेला लगातार सिबले को कुछ ना कुछ कहे जा रहे थे। स्टंप माइक में डिकवेला की बात जो रिकॉर्ड हुई उसमें वह सिबले से पूछ रहे थे कि क्या वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करेंगे? इसपर सिबले ने कहा, ' मुझे नहीं पता क्योंकि मौजूदा सीरीज मेरे लिए अच्छी नहीं रही। डिकवेला और सिबले के बीच बातचीत का ये वीडियो किसी फैन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपलोड किया है जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। इंग्लैंड ने 2-0 से किया टेस्ट सीरीज पर कब्जा सिबले के लिए श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 56 रन बनाने से पहले तीन पारियों में 4, 2 और शून्य रन बनाए थे। सिबले ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 जबकि जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ नाबाद 75 रन जोड़े। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मेहमान टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट 7 विकेट से जीता था।

IND vs ENG: बेन स्टोक्स भारत पहुंचकर हुए क्वारंटीन, बताया कैसा रहा पहला दिन January 25, 2021 at 06:01AM

चेन्नैइंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए यहां पहुंचने के बाद शहर के एक होटल में क्वारंटीन में चले गए हैं। पांच फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का अभ्यास सत्र दो फरवरी से शुरू होगा। इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन (2019 एकदिवसीय विश्व कप) बनाने वाले स्टोक्स उन खिलाड़ियों के साथ यहा पहुंचे जो श्रीलंका सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में सोमवार को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम की। स्टोक्स ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘क्वारंटीन का पहला दिन, क्वारंटीन में कई दिन गुजारे हैं, मुझे हर रोज अपना बिस्तर खुद ही तैयार करना होगा लेकिन यह करना ही होगा। अगले पांच दिन यही करना होगा।’ इस 29 साल के खिलाड़ी ने क्वारंटीन के अगले पांच दिनों के कार्यक्रम के बारे में भी बताया। इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों के बुधवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।

भारत आने से ठीक पहले रूट की टीम को चेतावनी, चुनौती भारी है, रहना होगा संभलकर January 25, 2021 at 06:05AM

गॉलइंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली लम्बी आगामी सीरीज उन्हें घर से दूर एक चुनौती के समान लगती है। इस दौरान बायो बबल में रहते हुए इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों को एक दूसरे का ख्याल रखना होगा। श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रूट ने कहा, 'अगली सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी। यह अलग भी होगी। हम जितना लम्बा घर से दूर रहेंगे, हमारे लिए चुनौती बढ़ती जाएगी।' रूट ने कहा कि सबसे अहम है कि हमें इसे सही तरीके से मैनेज करना होगा और मुझे यकीन है कि हम ऐसा कर सकते हैं। भारत का दौरा अलग तरह की चुनौतियां पेश करेगा लेकिन उनकी टीम श्रीलंका में मिली जीत से आत्मविश्वास से लवरेज है और वह इस चुनौती का सामना अच्छे से करेगी। रूट ने कहा, 'हम मजबूत बने रहेंगे, सुधार करते रहेंगे और इस सीरीज से जितना अनुभव हासिल कर सकते हैं उतना हासिल करेंगे। भारत में हमारे सामने अलग-अलग चुनौतियां होंगी, अलग-अलग परिस्थितियां होंगी।' भारत के साथ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लिश टीम 27 जनवरी को भारत पहुंचेगी और फिर सात दिनों तक क्वारंटीन रहेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच फरवरी से चेन्नै में पहला टेस्ट खेला जाएगा।

SA से भिड़ंत, क्या पाकिस्तान की किस्मत बदल पाएंगे नए कप्तान बाबर आजम? January 25, 2021 at 12:31AM

कराचीबाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से इस प्रारूप में कप्तानी का आगाज करेंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम 13 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है। इस दौरे पर उसे दो टेस्ट की सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भाग लेना है। आजम को न्यूजीलैंड में ही टीम का नेतृत्व करना था लेकिन अंगूठे में फेक्चर के कारण वह अंतिम 11 में जगह नहीं बना सके और दो मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने 2-0 से गंवा दिया। आजम ने सोमवार को कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भाग नहीं ले सका लेकिन मेरे लिए गर्व की बात है कि घरेलू मैदान पर मुझे कप्तानी की शुरूआत करने का मौका मिल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका एक अच्छी टीम है। आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं, लेकिन परिस्थितियां हमारे अनुकूल है, क्योंकि हम में से ज्यातातर खिलाड़ियों ने यहां खेला है।’ दक्षिण अफ्रीका ने 2007 में पिछली बार पाकिस्तान का दौरा किया था। लाहौर में श्रीलंका की टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान अपने घरेलू मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में खेलता था। सीरीज का दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन लाहौर में 11 से 14 फरवरी के बीच होगा। पाकिस्तान की टीम जून (2021) में लंदन में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुकी है जबकि दक्षिण अफ्रीका की संभावनाएं भी बहुत कम है। फाइनल के दो स्थानों के लिए भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का रेकॉर्ड बेहद खराब है टीम 26 में से सिर्फ चार मैचों में जीत दर्ज कर सकी है जबकि उसे 15 में हार का सामना करना पड़ा है। दौरे पर आए दक्षिण अफ्रीका के किसी खिलाड़ी को पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं है। यहां पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने कहा था, ‘पाकिस्तान की टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी। हमारे लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा।’

भारत की वह हार, जिससे आज भी नहीं उबर पाए हैं ऋषभ पंत, होता है दुख January 25, 2021 at 03:11AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी कर आलोचकों का मुंह बंद करने वाले भारतीय विकेटकीपर ने इस दौरे से पहले खुद को बाहरी दुनिया से अलग कर लिया था लेकिन वह ‘हर दिन दबाव महसूस कर रहे थे’। क्रिकेट की दुनिया की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकाई में से एक के खिलाफ पंत ने सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सिडनी में चौथी पारी में उनके 97 रन के दम पर भारत टेस्ट ड्रॉ करने में सफल रहा जबकि चौथे टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने नाबाद 89 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाई। इससे पहले भी उनसे भारतीय क्रिकेट को काफी अपेक्षाएं थी लेकिन वह उसे पूरा करने में नाकाम रहे थे। पंत ने कहा, ‘मैं हर दिन दबाव महसूस कर रहा था, यह मेरे खेल का हिस्सा है। एक व्यक्ति के तौर पर आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप आगे बढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप सुधार कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में मैंने यही सीखा है। अपने खेल पर इतना ध्यान केंद्रित करें कि आपको कुछ और नजर न आए। सोशल मीडिया की वजह से कई बार ऐसा करना मुश्किल होता है लेकिन मैंने खुद को इससे अलग कर लिया है।’ इस 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘जब आप अच्छा कर रहे हैं तो लोग अच्छा लिखेंगे लेकिन जब ऐसा नहीं होगा तब वे आपकी आलोचना करेंगे। यह आजकल के क्रिकेटर के जीवन का एक हिस्सा है। ऐसे में अगर आप आलोचना को नजरअंदाज कर अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे लगता है कि यह बेहतर है।’ ब्रिस्बेन में जब भारतीय टीम चौथी पारी में रेकॉर्ड 328 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब पंत ने धैर्य और आक्रामण के सही मिश्रण के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई। वह इस सीरीज के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर (तीन टेस्ट में 274 रन) रहे। उन्होंने कहा ब्रिस्बेन में ड्रॉ उनके लिए कोई विकल्प नहीं था। पंत ने कहा, ‘हमारी मानसिकता हमेशा सामान्य क्रिकेट खेलने की थी, यहां तक कि टीम प्रबंधन ने भी पहली पारी में इस बारे में बात की थी। हम रन बनाना चाहते थे, कमजोर गेंदों का फायदा उठाना चाहते थे और वहां क्रीज पर खड़े रह कर जो संभव हो वह करना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘टीम प्रबंधन की योजना जीतने की थी। मैं भी जीतने की सोच के साथ खेल रहा था। मैं हर मैच जीतना चाहता हूं, मेरे लिए ड्रॉ हमेशा दूसरा विकल्प होगा।’ पंत ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की निराशा है। उन्होंने कहा, ‘उतार और चढ़ाव खेल का हिस्सा है, विश्व कप मेरे लिए बड़ा मौका था क्योंकि यह चार साल में एक बार आता है। मैं लगभग 30 रन तक पहुंच कर आउट हो जाता था। मैं काफी निराश था क्योंकि यह मेरे लिए काफी बड़ा मौका था। इससे मेरा करियर प्रभावित हुआ और मैंने खेल पर ध्यान देना शुरू किया क्योंकि जिंदगी में सुधार का मौका हमेशा रहता है।’

भारत दौरे से पहले इंग्लैंड का धांसू प्रदर्शन, इस टीम पर दर्ज की एकतरफा जीत January 25, 2021 at 03:27AM

गॉलइंग्लैंड ने सोमवार को यहां गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ इंग्लैंड ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब इंग्लिश टीम भारत रवान होगी, जहां वह पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। श्रीलंका ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था। एक समय इंग्लिश टीम ने 89 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन ओपनर डोमिनिक सिबले और नम्बर-6 जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 75 रन जोड़ते हुए उसकी जीत सुनिश्चित की। इससे पहले, इंग्लिश स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी 126 रनों पर समेट दी। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका को 37 रनों की बढ़त मिली थी। इस आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच ने 59 रन देकर चार विकेट लिए जबकि डॉम बेस ने 49 रन देकर इतनी ही सफलता हासिल की। श्रीलंका ने चौथे दिन सुबह इंग्लैंड की पहली पारी 344 रनों पर समेट दी थी। इंग्लिश टीम तीसरे दिन के अपने स्कोर में सिर्फ पांच रन जोड़ पाई थी। दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ इम्बुलडेन्या ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए 186 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लिश कप्तान जोए रूट को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रूट ने चार पारियों में कुल 426 रन बनाए। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टला, 18 जून से होने की उम्मीद January 25, 2021 at 02:37AM

नई दिल्लीवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर बड़ी खबरें आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो टूर्नमेंट का फाइनल 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। इसकी पहले डेट 10 से 14 जून थी। हालांकि, आईसीसी की ओर से इस पर कोई ऑफिशल बयान नहीं आया है। रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नमेंट का फाइनल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीजन के बाद खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक जारी नहीं किया है। भारत है टॉप परब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया का 3 विकेट से हराने के साथ ही भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम ने कमाल का जज्बा दिखाते हुए जीत के लिए 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। देखें- कितनी टीमेंआईसीसी रैंकिंग में चोटी की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं- भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगे। क्या होगा अगर फाइनल ड्रॉ या टाइ रहेअगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है। ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है। रिजर्व डे तभी खेल में आएगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए। उदाहरण के लिए, अगर बारिश के कारण किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं। लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नुकसान हो जाता है और बाकी चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो रिजर्व डे में मैच जाएगा।

U-18 क्रिकेटरों के लिए बाउंसर होगा बैन? जानिए क्या है पूरा मामला January 25, 2021 at 01:52AM

लंदन, 25 जनवरी (भाषा) कनकशन (सिर में चोट लगने से अचेत होने जैसी स्थिति) मामलों के एक विशेषज्ञ ने क्रिकेट अधिकारियों से 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के खिलाफ बाउंसरों के उपयोग को प्रतिबंध करने की मांग की है जिससे लंबे समय तक होने वाली जटिलताओं को सीमित किया जा सके। इस बीच क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भी गेंदबाजों के शॉर्ट पिच गेंद करने की अनुमति पर चर्चा और परामर्श प्रक्रिया शुरू की है। सिर की चोट से जुड़े अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के मीडिया निदेशक माइकल टर्नर ने ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘जब आप युवा से वयस्क हो रहे होते हैं तब आपके दिमाग का भी विकास हो रहा होता है और ऐसे में आप कनकशन से बचना चाहेंगे। आप किसी भी उम्र में कनकशन से बचना चाहेंगे, लेकिन यह युवाओं के लिए काफी खतरनाक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस उम्र (किशोर) समूह के खिलाड़ियों को कनकशन से बचाने के लिए नियमों में बदलाव कर इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिये। इस मामले में अधिकारियों को गंभीरता से विचार करना चाहिए।’’ टर्नर ने कहा कि हेल्मेट सिर्फ फ्रैक्चर से बचाता है, कनकशन से नहीं । उन्होंने कहा, ‘‘ हेल्मेट को सिर के फ्रैक्चर को रोकने के लिए तैयार किया गया है, कनकशन रोकने के लिए नहीं । ऐसे में इससे निपटने का एक ही रास्ता है, अगर जरूर हो तो नियमों में बदलाव होना चाहिए।’’ उन्होंने चेतावनी दी कि कम उम्र के क्रिकेटरों को सिर पर चोट लगने से दीर्घकालिक जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ युवाओं के दिमाग पर इसका अधिक गंभीर और दीर्घकालिक परिणाम होने की संभावना है क्योंकि आपके दिमाग का भी विकास हो रहा होता है। टर्नर ने सुझाव दिया कि सीनियर क्रिकेटरों के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 18 साल से कम के खिलाड़ियों के माता-पिता को इसके बारे में पता होना चाहिये और इसके लिए उनकी सहमति प्राप्त की जानी चाहिये।

AUS टीम के साथ लिफ्ट में नहीं मिली थी एंट्री, हैरान कर देगा अश्विन का खुलासा January 25, 2021 at 12:29AM

नई दिल्लीअनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि हाल में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के दौरान सिडनी में उन्हें मेजबान टीम के खिलाड़ियों के साथ लिफ्ट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ यूटयूब चैनल पर बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा, 'सिडनी पहुंचने के बाद उन्होंने हमें कड़े प्रतिबंधों के साथ बंद कर दिया। सिडनी में एक अनोखी घटना हुई। ईमानदारी से कहूं तो यह अजीब था। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक ही बायोबबल में थे। लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिफ्ट में थे, तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लिफ्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।' उन्होंने कहा, 'वाकई, उस समय हमें यह बहुत बुरा लगा। हम एक ही बायो बबल में हैं। लेकिन आप लिफ्ट में बैठ जाते हैं और आप एक ही बबल में रहने वाले किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिफ्ट साझा नहीं कर सकते। हमारे लिए इसे पचाना बहुत मुश्किल था।' अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए थे। उन्होंने गेंद के साथ-साथ सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार से बचाया था।

घरेलू खिलाड़ियों के पास IPL 2021 नीलामी से पहले दम दिखाने का आखिरी मौका January 24, 2021 at 10:16PM

अहमदाबाद इंडियन प्रीमियर लीग की महत्वपूर्ण नीलामी (ipl mini auction 2021) से पहले भारत के घरेलू क्रिकेटरों को मंगलवार से शुरू होने वाले टी20 टूर्नामेंट () के नॉकआउट मैच में प्रभाव छोड़ने का आखिरी मौका मिलेगा। कर्नाटक की निगाह जहां खिताब बचाए रखने पर होगी वहीं क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली सात अन्य टीमें भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। इस टूर्नामेंट के जरिए भारत में 2020-21 के घरेलू सत्र की शुरुआत भी हुई थी। कर्नाटक की राह में पंजाब की मजबूत टीम बड़ी बाधा है। ये दोनों टीमें पहले क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगी जिसमें कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। पंजाब अपने सभी मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में पहुंचा है पंजाब ने एलीट ग्रुप ए में अपने सभी पांचों मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाई जबकि कर्नाटक इस ग्रुप से दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रहा। इस मैच में दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों पर निगाह टिकी रहेगी। पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अभी तक 277 रन बनाये हैं जबकि कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के नाम पर पांच मैचों में 207 रन दर्ज हैं। दोनों टीमों का मध्यक्रम भी मजबूत है। पंजाब के पास संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं पंजाब के पास हालांकि सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा () जैसे अनुभवी गेंदबाज है जिससे वह थोड़ा बेहतर स्थिति में दिख रहा है। कर्नाटक् में अभिमन्यु मिथुन और प्रसिद्ध कृष्णा के दम पर चुनौती पेश करेगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल पिछले सत्र के उप विजेता तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के बीच होगा। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 315 रन बनाए हैं। तमिलनाडु को दिनेश कार्तिक से होगी अधिक उम्मीदें कप्तान दिनेश कार्तिक पर भी काफी दारोमदार होगा। तमिलनाडु के गेंदबाजों ने स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin), यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की अनुपस्थिति में भी शानदार प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर एम अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी लेकिन वह बाबा अपराजित थे जिन्होंने नयी गेंद से काफी सफलता हासिल की। बड़ौदा और हरियाणा तीसरे क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगे। बड़ौदा को इस मैच में पंड्या बंधुओं हार्दिक (Hardik Pandya) और क्रुणाल (Krunal Pandya) की सेवाएं नहीं मिलेंगी। हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों में जुटे हैं जबकि क्रुणाल अपने पिता के निधन के कारण टूर्नामेंट के बीच से हट गए थे। हरियाणा के पास युजवेंद्र चहल, जयंत यादव और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी हैं जिससे उसकी टीम बेहतर स्थिति में दिख रही है। चौथा क्वार्टर फाइनल ग्रुप डी से क्वालीफाई करने वाले राजस्थान और प्लेट ग्रुप से शीर्ष पर रहे बिहार के बीच खेला जाएगा। तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल 27 जनवरी को खेले जाएंगे। मुश्ताक नॉकआउट के मैच सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसको नए सिरे से तैयार किया गया है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि यहां की पिच कैसा व्यवहार करती है क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी दो टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे।

सिराज ने रणनीति का किया खुलासा, बोले- दबाव नहीं झेल पाए कंगारू बल्लेबाज January 24, 2021 at 11:25PM

नई दिल्ली ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), पैट कमिंस (Pat Cummins), कैमरन ग्रीन और नाथन लायन शामिल थे। इनमें से ग्रीन तो अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे थे। इन चारों का कुल टेस्ट अनुभव 254 मैचों का था। वहीं भारत के (), (), () और डेब्यू कर रहे वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और टी. नटराजन (T Natarajan) के लिए यह नंबर सिर्फ नौ था। भारतीय टीम का अनुभव भले ही कम था लेकिन हौसले बुलंद थे। साथ ही टीम ने इसके लिए रणनीति भी बना रखी थी। मोहम्मद सिराज ने बताया कि भारतीय पेस तिकड़ी की कोशिश दोनों छोर से दबाव बनाए रखने की थी। भारतीय टीम के पास उसके पहली पसंद गेंदबाज नहीं थे। इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) दोरै पर आए ही नहीं थे और मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर आखिरी मैच से बाहर हो चुके थे। सिराज ने मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था और शार्दुल ने सिर्फ एक मैच खेला था जिसमें उन्होंने 10 गेंद फेंकी थी। नवदीप सैनी को भी एक ही मैच का अनुभव था। वहीं नटराजन तो अपना डेब्यू ही कर रहे थे। सिराज एक कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ थे। उन्होंने शार्दुल के साथ अपना प्लान बनाया। 'निश्चिततौर पर टीम दबाव में थी क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी चोटिल थे' सिराज ने हमारे सहयोगी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से हैदराबाद से बातचीत में कहा, ' शार्दुल और मैंने ब्रिसबेन में बैठकर प्लान बनाया कि हम कैसे इनपर दबाव बना सकते हैं। निश्चिततौर पर टीम दबाव में थी क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी चोटिल थे। चोट के कारण हमारे कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। लेकिन जिस तरह से सपोर्ट स्टाफ ने हमारा सपोर्ट किया उससे कुछ भी संभव था।' भारत की ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में सिराज का अहम रोल रहा। 26 साल के सिराज ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट निकाले। 'यदि आप दबाव बनाते हैं तो बैट्समैन निश्चिततौर पर गलती करते हैं' बकौल सिराज, ' बॉलिंग में हमारा प्लान दोनों ओर से दबाव बनाना था। यदि आप दबाव बनाते हैं तो बैट्समैन निश्चिततौर पर गलती करते हैं। यही हुआ भी। हमने दबाव बनाया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते गए। हमने (शार्दुल, नटराजन, सैनी और सिराज) उन एरिया पर बॉल डाले जहां हम लगातार डालते आए थे। हमने ज्यादा रन नहीं देना चाहते थे। मैं इसका ज्यादा श्रेय सैनी को भी देना चाहूंगा चोट के बावजूद वह फील्ड पर दोबारा आए। वह बहादुर गेंदबाज हैं।' 29 वर्षीय तेज गेंदबाज पहले नेट बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गए थे। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उसी के घर में 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अपने पास रखी।

पंत से कॉम्पीटिशन, साहा बोले विकेटकीपिंग एक स्पेशलिस्ट जॉब है January 24, 2021 at 09:58PM

कोलकाता ऋद्धिमान अपना टेस्ट डेब्यू बतौर बल्लेबाज किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में साल 2010 में ऋद्धिमान साहा ने अपना पहला मैच खेला। तब से उन्होंने 38 मैच खेले हैं। उनके नाम तीन सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी हैं। कई साल तक वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर वन विकेटकीपर रहे। लेकिन उनकी बल्लेबाजी उस तरह नहीं निखरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में साहा को ऐडिलेड टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद खेले गए तीन टेस्ट मैचों में से भारत ने दो में जीत हासिल की। साहा ने ऐडिलेड टेस्ट की दो पारियों में सिर्फ नौ और चार रन ही बनाए। भारतीय टीम इस टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। अगले तीन मैचों में ऋषभ पंत को साहा पर तरजीह दी गई है। साहा से जब पूछा गया कि क्या उनके स्थान पर पंत को चुने जाने से उन्हें निराशा हुई, इस पर उन्होंने कहा, 'मैं साल 2018 से इन तुलनाओं के बारे में सुन रहा हूं। मैं अपना काम करने में विश्वास रखता हूं और मैं पंत की बल्लेबाजी को लेकर फिक्रमंद नहीं हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस वजह से अपने खेल में तब्दीली नहीं करना चाहता। विकेट के पीछे कौन खड़ा होगा यह फैसला टीम प्रबंधन को करना है।' 36 वर्षीय साहा को हालांकि ऐडिलेड टेस्ट की पहली पारी में मिशेल स्टार्क के खिलाफ खेले गए अपने शॉट को लेकर पछतावा जरूर है। साहा ने कहा, 'यह ऑफ स्टंप से बहुत बाहर थी और मैंने गलत शॉट चुना, लेकिन दूसरी पारी में मिडविकेट पर खेला गया फ्लिक तो मैं हमेशा से खेलता चला आया हूं। यह मेरी किस्मत खराब थी कि वह सीधा फील्डर के हाथ में गया। यह हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था।' एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी के दौर के बाद विकेटकीपर्स को ऑलराउंडर समझा जाने लगा है। साहा अब भी उनमें से हैं जो खुद को विशेषज्ञ 'विकेटकीपर' कहते हैं। साहा ने कहा, 'ऐसी परिस्थिति आ सकती है जब एक मौका गंवाने से मैच का नतीजा बदल सकता है। विकेटकीपिंग के स्पेशलिस्ट जॉब है। मैं यह दावा नहीं कर रहा है कि मैं हर कैच लपक लूंगा लेकिन यह स्पेशलिस्ट पोजीशन है और ऐसी ही रहनी चाहिए।'

नस्लवाद का विरोध करने वाले फैन से मिलना चाहते हैं अश्विन, फैंस कर रहे तारीफ January 24, 2021 at 10:39PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन () ने उस भारतीय फैन से मिलने की इच्छा जताई है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट (India vs Australia Sydney Test) के दौरान कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी और एक सुरक्षा अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा कुमार () नाम का यह भारतीय फैन एनएसडब्ल्यू में लीगल पर्सनल से इसके खिलाफ ऑफिशियल शिकायत के लिए मिला था। कुमार ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा अधिकारी ने उनके एक बैनर पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से वापस जाने के लिए कहा। 'प्रतिद्वंद्विता अच्छी है, नस्लवाद नहीं' कुमार के मुताबिक उस बैनर पर नस्लवाद के खिलाफ कुछ शब्द लिखे थे। उन्होंने बताया कि बैनर पर लिखा था, ' प्रतिद्वंद्विता अच्छी है, नस्लवाद नहीं। नस्लवाद नहीं दोस्त।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर दर्शकों ने भद्दे कमेंट किए थे। कृष्णा ने कहा, ' सिक्योरिटी ऑफिशर ने कहा कि अगर आपको इसका हल चाहिए तो आप जहां से आए हैं वहां चले जाएं। उस अधिकारी ने जूनियर गार्ड से कहा कि मैं जब भी ग्राउंड पर आऊं तो मेरी पूरी जांच की जाए।' इसको लेकर इस फैन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात भी की थी और कहा कि मेरे लिए यह अनुभव बेहद डरावना था। अश्विन ने इससे जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए भारतीय फैन से बात करने की इच्छा जताई है। अनुभवी स्पिन गेंदबाज अश्विन ने ट्वीट किया, ‘कृष्णा कुमार मैं आप तक कैसे पहुंच सकता हूं? शाबाश।' इसके साथ ही उन्होंने तालियां बजाने वाला इमोजी शेयर की है। सिडनी टेस्ट के चौथे दिन खेल को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सिराज (Mohmmed Siraj) के अलावा बुमराह () को भी लगातार दो दिन दर्शकों की नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा। सिडनी में चौथे दिन तो कुछ देर खेल रोकना भी पड़ा जब भारतीय टीम ने अंपायरों से शिकायत की। इसके बाद छह दर्शकों को मैदान से निकाल दिया गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफी मांगी।

चेतेश्वर पुजारा को कोहली का बर्थडे विश, आप और ज्यादा समय क्रीज पर बिताएं January 24, 2021 at 09:21PM

चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), आईसीसी, (ICC) बीसीसीआई (BCCI), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सहित मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) शामिल हैं। हाल में भारत की ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी। पुजारा ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ टीम इंडिया (Team India) को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

भारतीय टेस्ट टीम में 'संकटमोचक' की भूमिका निभाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Happy Birthday Cheteshwar Pujara) आज 33 साल के हो गए। पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 को राजकोट में हुआ था। साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले इस बल्लेबाज ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और बेहद कम समय में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।


चेतेश्वर पुजारा को कोहली का बर्थडे विश, आप और ज्यादा समय क्रीज पर बिताएं

चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), आईसीसी, (ICC) बीसीसीआई (BCCI), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सहित मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) शामिल हैं। हाल में भारत की ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी। पुजारा ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ टीम इंडिया (Team India) को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।



India vs England: टेस्ट सीरीज से पहले ही शुरू हो जाएंगी इंग्लैंड की मुश्किलें January 24, 2021 at 08:21PM

लंदन इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारत पहुंचने पर छह दिन तक क्वॉरनटीन पर रहना पड़ेगा और इस कारण उसकी टीम को पांच फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के लिए केवल तीन दिन का समय मिलेगा। ‘द टेलीग्राफ’की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की टीम बुधवार को चेन्नै पहुंचेगी जहां चार मैचों की सीरीज के पहले दो मैच खेले जाएंगे। चेन्नै पहुंचने पर टीम को छह दिन कड़े क्वॉरनटीन में बिताने होंगे। श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और रोरी बर्न्स रविवार की रात को ही भारत पहुंच गए और उन्हें होटल में क्वॉरनटीन पर रहने के बाद अभ्यास के लिए पांच दिन का समय मिलेगा। सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिये छह दिन में तीन बार परीक्षण किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को श्रीलंका पहुंचने पर 48 घंटे बाद अभ्यास की अनुमति मिल गई थी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों में से केवल मोईन अली (Moeen Ali) को आगमन पर पॉजीटिव पाया गया था। भारत महामारी के बीच पहली इंटरनैशनल सीरीज का आयोजन करेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिये इसका सहज आयोजन महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वह इंडिनय प्रीमियर लीग (IPL) को स्वदेश में आयोजित कर सकता है। आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेले जाएंगे। यह सीरीज जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जानी है जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत से भारत अभी तालिका में शीर्ष पर है।