Friday, January 14, 2022

भारत के जोश पर सा. अफ्रीका का धैर्य भारी, तीसरे टेस्ट में विराट सेना 7 विकेट से हारी, सीरीज भी गंवाई January 14, 2022 at 01:45AM

केपटाउन दिग्गज बल्लेबाजों और सितारों से सजी टीम इंडिया के जोश पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का धैर्य भारी पड़ा गया। उसे तीसरे और फाइनल टेस्ट में मेजबान टीम ने 7 विकेट से हरा दिया। अपनी पहली पारी में 223 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में 198 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाए थे। इस आधार पर मेजबान टीम को जीत के लिए 212 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने 63.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत की साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया। मेजबान टीम के लिए विनिंग चौका टेम्बा बाउमा ने लगाया। टेम्बा बाउमा ने 58 गेंदों में 5 चौके की मदद से नाबाद 32 और रासी वान डर डुसेन ने 95 गेंदों में 3 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। पहला टेस्ट सेंचुरियन में हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने 113 रन से जीता था। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने जोहानिसबर्ग में वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद केपटाउन टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन स्कोर दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया। कीगन पीटरसन ने रासी वान डर डुसेन के साथ मिलकर तेज बैटिंग की। उन्होंने 100 गेंदों में 54 रनों की पार्टनरिशप करते हुए साउथ अफ्रीका को एक अच्छा प्लेटफॉर्म दे दिया। जब तक पीटरसन मैदान पर थे तब तक साउथ अफ्रीका पहले ही सत्र में जीत हासिल करते दिख रहा था। पीटरसन ने एल्गर (30) के साथ दूसरे विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी की थी। वह तीसरे दिन 48 रन बनाकर नाबाद थे और चौथे दिन मोहम्मद शमी को दो रन लेकर न केवल अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, बल्कि दिन के खेल में साउथ अफ्रीका का खाता भी खोला। 65 गेंदों में फिफ्टी जड़ने के बाद वह शतक की ओर बढ़ रहे थे कि शार्दुल ठाकुर ने एक जबरदस्त गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। उन्होंने 113 गेंदों में 10 चौके की मदद से 82 रन की पारी खेली, जब यह विकेट गिरा तब तक भारत के हाथ से मैच लगभग निकल चुका था, क्यों मेजबान को जीत के लिए 60 रन से कम की जरूरत थी। रासी वान डर डुसेन ने टेम्बा बाउमा के साथ मिलकर लंच ब्रेक तक कोई झटका नहीं लगने दिया और 3 विकेट पर 171 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। उसे अब जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी, जबकि भारत की राह मुश्किल हो चुकी थी। उसे 7 विकेट की जरूरत थी। यहां से टेम्बा बाउमा और रासी वान डर डुसेन ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों ने 57 रनों की जोरदार साझेदारी करते हुए मैच फिनिश कर दिया। इससे पहले भारत ने ऋषभ पंत की मुश्किल हालात में खेली गई नाबाद शतकीय पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा था। उसने तीसरे दिन आखिरी क्षणों में डीन एल्गर का कीमती विकेट निकालकर तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी थीं, लेकिन चौथे दिन भारतीय गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर सके।

लगातार बल्लेबाजों की नाकामी अच्छी बात नहीं, हार के बाद कप्तान विराट कोहली का छलका दर्द January 14, 2022 at 02:23AM

केपटाउन साउथ अफ्रीका ने भारत को केप टाउन टेस्ट में चौथे दिन ही सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। भारतीय टीम को इस बार सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके साथ ही इस देश में टेस्ट सीरीज जीतने का 30 साल का सपना अधूरा रह गया। कोहली ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों की असफलता को बताया। कोहली ने माना कि भारतीय बल्लेबाज इन परिस्थितियों में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए। ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'यह टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार है। यह सीरीज बहुत संघर्षपूर्ण रही। हमने पहला टेस्ट बहुत अच्छा खेला लेकिन साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी की। उन्होंने जो दोनों टेस्ट मैच जीते उसमें अहम मौकों पर उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था।' कोहली ने हार की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों की असफलता बताया। कोहली ने कहा, 'आप किसी और आयाम के बारे में बात नहीं कर सकते। हमारे बल्लेबाज रन नहीं बना पाए।' साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालात का अच्छा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक बार 300 का आंकड़ा पार कर सकी। कोहली ने भी इस पर बात की। उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अपनी लंबाई की वजह से इन पिचों से अच्छी उछाल और रफ्तार हासिल की। वे इन हालात को बेहतर समझते हैं।' कोहली ने कहा, 'हमारी बल्लेबाजी नाकाम रही और इससे बचने का कोई फायदा नहीं है। लगाातर बल्लेबाजी क्रम का ढहना अच्छी बात नहीं है। बेशक, हम बहुत निराश हैं।' टीम की बड़ी कमी पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा इशारा किया कि भारत ने कई मौकों पर बढ़त बनाई लेकिन उसे कायम नहीं रख पाए। कोहली ने कहा, 'हमने कई अहम मौकों पर बनाई गई बढ़त पर दबाव कायम नहीं रखा। साउथ अफ्रीका इस सीरीज में ऐसा कर पाई और यही जीत की असली वजह रही।' कोहली ने माना कि विदेशी दौरों पर भारतीय टीम जब भी ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'जब भी हम ऐसा करते हैं तो इसका फायदा होता है और हम घर और विदेश में मैच जीतते हैं।' भारत को इस सीरीज को जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन ऐसा हो नहीं सका। उन्होंने कहा, 'लोगों को उम्मीद थी कि हम साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में हरा पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम इसे मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि अगली बार हम बेहतर टीम के रूप में यहां आएंगे।' साउथ अफ्रीका की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला।

सीरीज हारने के बाद बोले विराट:DRS विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहता, बल्लेबाजों ने किया निराश; पुजारा-रहाणे के फ्यूचर पर दी जानकारी January 14, 2022 at 02:47AM

मैदान पर आपा खोना पड़ सकता है कप्तान विराट कोहली को भारी, लगेगा बैन? January 14, 2022 at 01:13AM

केपटाउन भारतीय कप्तान विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी 45 मिनट के खेल के दौरान उस वक्त आपा खो दिया जब प्रतिद्वंद्वी कप्तान विवादास्पद डीआरएस निर्णय के कारण पवेलियन लौटने से बच गए। दक्षिण अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्गर साफ पगबाधा लग रहे थे लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी तकनीक पर सवाल उठाते दिखे। यहां अंपायर के डिसिजन पर गुस्सा होते भी नजर आए थे। अब विराट कोहली पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। स्टंप्स माइक के सहारे जताई नाराजगीकोहली हालांकि डीआरएस के फैसले से खुश नहीं दिखे और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस पर नाखुशी जतायी। भारतीय खिलाड़ियों को पता था कि स्टंप माइक में उनकी हर बातचीत रिकॉर्ड हो रही है। ऐसे में उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इसका इस्तेमाल किया। इस दौरान किसी भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ है।’ तो वही दूसरे खिलाड़ी ने कहा, ‘प्रसारणकर्ता यहां पैसे बनाने के लिए है।’ बॉल-ट्रैकिंग तकनीक पर उठाया सवालएक और भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि माइक्रोफोन हमारी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है।’ अश्विन भी प्रसारक की बॉल-ट्रैकिंग तकनीक पर कटाक्ष करने से खुद को रोक नहीं पाए, उन्होंने कहा, ‘सुपरस्पोर्ट’ आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए।’ इस पर कोहली ने कहा, ‘सिर्फ विरोधी टीम पर ही नहीं, अपनी टीम पर भी ध्यान दें। हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।’ इसलिए लग सकती है फटकार मेजबान प्रसारक पर अपना गुस्सा निकालने के लिए भारतीय टीम या विराट कोहली को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत फटकार लगाई जा सकती है। आईसीसी के अनुसार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली किसी घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना, या अनुचित टिप्पणी करना अपराध की धारा 2.7 के तहत आता है। हालांकि, 2016 के बाद ICC ने केवल दो बार उपयोग किया है। एक बार बेल्जियम के मामून लतीफ के खिलाफ और दूसरी बार वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ (अजिंक्य रहाणे पर अनुचित टिप्पणी करने के लिए) के खिलाफ किया गया था। इसलिए भी हो सकती है सजाकोहली को अनुच्छेद 2.8 के तहत भी दंडित किया जा सकता है। इस नियम के अनुसार एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाना अपराध के तहत आता है। डीआरएस पर उनकी नाराजगी से यह स्पष्ट है। क्यों बैन से बच सकते हैं विराट कोहली?कोहली पर प्रतिबंधित करने के लिए कॉल किया गया है, लेकिन भारत के कप्तान के पक्ष में कुछ चीजें काम कर रही हैं, जिसका मतलब है कि उनके और उनके साथियों को सजा से बचने की संभावना है। दरअसल, 2019 के बाद से किसी भी भारतीय खिलाड़ी पर डिमेरिट पॉइंट नहीं हैं। दूसरी ओर, आईसीसी के नियमों के अनुसार यदि दो साल की अवधि में किसी क्रिकेटर को चार डिमेरिट अंक मिलते हैं तो यह एक सस्पेंशन पॉइंट के बराबर माना जाएगा। ऐसी स्थिति में खिलाड़ी पर बैन लग सकता है। गंभीर ने की आलोचना इस बारे में पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘यह बहुत बुरा था। स्टम्प माइक के पास जाकर कोहली ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी, वह अपरिपक्व था। एक अंतरराष्ट्रीय कप्तान , एक भारतीय कप्तान से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती।’ उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल को भी इस तरह से जीवनदान मिला था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने ऐसी प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘तकनीक आपके हाथ में नहीं है। मयंक अग्रवाल के मामले में ऐसा लग रहा था कि वह आउट है लेकिन एल्गर ने उस तरह से प्रतिक्रिया नहीं दी।’

रायपुर में तराशी गई बैडमिंटन की नई सनसनी:साइना को हराने वाली मालविका ने रोज 6-8 घंटे पसीना बहाया, डेडीकेटेड इतनी कि कई साल से मूवी नहीं देखी January 13, 2022 at 11:56PM

केकेआर के साथ जुड़े भारतीय टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण January 14, 2022 at 01:13AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं। आईपीएल के 15वें सीजन के लिए टीम ने उन्हें गेंदबाजी कोच बनाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हम भरत अरुण को हमारी टीम के साथ जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।' केकेआर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वैंकी मैसूर ने कहा, 'वह केकेआर से मजबूत सपॉर्ट स्टाफ के लिए बेशुमार अनुभव और विशेषज्ञता लेकर आएंगे। ' अरुण मध्यम तेज गति के गेंदबाज थे। उन्होंने 1986-87 के बीच भारत लिए दो टेस्ट और चार वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उन्हें कोचिंग का काफी लंबा अनुभव है। वह भारतीय टीम के साथ दो बार जुड़े। पहले 2014 से 2105 तक और इसके बाद 2017 से 2021 टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने तक। भारतीय टीम के साथ जुड़ने से पहले वह 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के साथ रहे। वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी टीम के साथ रहे। साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और बंगाल के साथ भी काम कर चुके हैं। अरुण ने इस पर कहा, 'मैं कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी कामयाब टीम का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं केकेआर की प्रशंसा करता हूं न सिर्फ इसलिए कि वह बहुत कामयाब टीम हैं बल्कि वह काफी प्रफेशनल तरीके से काम करती है।' भरत अरुण का आईपीएल से पहली बार नहीं जुड़े हैं। इससे पहले 2015 से 2017 के बीच वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ काम कर चुके हैं। वह टीम के बॉलिंग कोच रहे थे।

दुनिया की सबसे रईस महिला ऐथलीट हैं नाओमी ओसाका, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय January 14, 2022 at 12:13AM

नई दिल्ली जापानी टेनिस सनसनी नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला ऐथलीट बन गई हैं। प्रतिष्ठित मैग्जीन फॉर्ब्स ने दुनिया के 13वीं रैंकिंग की प्लेयर की पिछले साल यानी 2021 की कमाई 57.3 मिलियन डॉलर आंकी है। पूर्व वर्ल्ड नंबर वन ने 55 मिलियन डॉलर विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप से मिले। 2.3 मिलियन डॉलर की कमाई प्राइज मनी से आई। याद हो कि नाओमी ने बीते साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया था। टॉप-10 में पांच टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका के बाद उनकी अमेरिकी प्रतिद्ंद्वि सेरेना विलियम्स का नाम आता है। जिन्होंने 45.9 मिलियन डॉलर कमाए। तीसरे नंबर पर सेरेना की ही छोटी बहन वीनस विलियम्स हैं, जिन्होंने 2021 में 11.3 मिलियन डॉलर की कमाई की। डब्ल्यूटीए फाइनल्स चैम्पियन गारबाइन मुगुरुजा 8.8 मिलियन डॉलर के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं जबकि विश्व की नंबर 1 एश्ले बार्टी आठवें स्थान पर रहीं। भारतीयों में सिर्फ सिंधु का नाम फोर्ब्स की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों में जिमनास्ट सिमोन बाइल्स (चौथे) और गोल्फर जिन यंग को और नेली कोर्डा (क्रमशः छठे और नौवें) शामिल हैं। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (सातवें) और बास्केटबॉल ऐस कैंडेस पार्कर (दसवें) ने भी सूची में जगह बनाई।