Friday, August 6, 2021

शाबाश बेटियो! तुम हॉकी की सुनहरी नींव:मैच हारा है, पर आपने मन और मान जीत लिया... म्हारी छोरियां ही म्हारा असली सोना हैं August 06, 2021 at 12:30PM

भारत 3-2 से आगे था, दूसरे हाफ में दो गोल कर ब्रिटेन जीता,चौथे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को 50-50 लाख रु. देगी सरकार

रेफरी पर हमला:पहलवान दीपक पूनिया के कोच ने रेफरी पर किया हमला, निलंबित August 06, 2021 at 12:30PM

मोराड गेड्रोव को लगा कि रेफरी का फैसला सही नहीं था

नीरज चोपड़ा बनाम पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच फाइनल मैच को यहां देख सकते हैं लाइव August 06, 2021 at 03:46PM

नई दिल्ली स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा तोक्यो ओलिंपिक में भारत को ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में पदक दिला सकते हैं। 23 वर्षीय नीरज तोक्यो में भारत के पदक की उम्मीद हैं। नीरज ने क्वालीफिकेशन में 86.65मीटर दूर भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है। फाइनल में नीरज के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम होंगे। नदीम के भाले ने 85.16 मीटर की दूर तय कर फाइनल में जगह बनाई है। नदीम ग्रुप बी में टॉप पर रहते हुए खिताबी मुकाबजे में पहुंचे है। फाइनल के लिए कुल 12 एथलीटों ने क्वॉलीफाई किया है। अरशद के आइडल नीरज चोपड़ा रहे हैं। अरशद ने 2016 साउथ एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था जबकि नीरज ने गोल्ड पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा पाकिस्तानी एथलीट ने एशियन गेम्स में सिल्वर जबकि चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था। नदीम 2019 एशियन गम्स में गोल्ड जीत चुके हैं। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जैवलीन थ्रो फाइनल्स में कब होंगे आमने-सामने? नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जैवलीन थ्रो फाइनल्स में 7 अगस्त यानी शनिवार को आमने सामने होंगे। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जैवलीन थ्रो फाइनल्स में कितने बजे ट्रैक पर उतरेंगे? नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जैवलीन थ्रो फाइनल्स में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे ट्रैक पर उतरेंगे। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच जैवलीन थ्रो फाइनल्स कहां खेला जाएगा? नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच जैवलीन थ्रो फाइनल्स ओलिंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा। नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम के बीच जैवलीन थ्रो फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम के बीच जैवलीन थ्रो फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी टेन वन और डीडी नेशनल पर देख सकते हैं। नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम के बीच जैवलीन थ्रो फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम के बीच जैवलीन थ्रो फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।

रियो में टूट गई थी, पैरिस में बदलना चाहूंगी पदक का रंग: मीराबाई चानू August 06, 2021 at 02:35PM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक्स में भारत को शानदार शुरुआत दिलाने वाली मीराबाई चानू को आज पूरा देश पलकों पर बिठाए हुए है। ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद किन मेसेजेस ने उन्हें भावुक किया? कैसा लगा उन्हें, जब तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी। देश की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कैसे की थी उन्होंने तैयारी? भारत की ओर से ओलिंपिक में इतिहास रचने वाली मीरा बाई से विमल कुमार ने बातचीत की। प्रस्तुत हैं उसके मुख्य अंश: क्या अभी भी यकीन हो रहा है या लग रहा है कि ये सपना ही है? अभी थोड़ा सा लग रहा है कि हां, मैं ओलिंपिक में मेडल जीतकर आई हूं। जब मेडल हाथ में लिया था, तब सपना जैसा लग रहा था कि मैंने ओलिंपिक में सच में मेडल जीता या कोई सिंपल कॉम्पिटिशन है? अभी तो बहुत अच्छा लग रहा है। सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया। जब लौटकर भारत आई तो मुझे प्यार और सम्मान के साथ वेलकम किया। आपको देश के करोड़ों लोगों ने बधाई दी, दिग्गजों ने भी। सबसे प्यारा मेसेज आपको कौन सा लगा, जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी और जो आप भूल नहीं सकतीं? मेरे कॉम्पिटिशन के बाद डायरेक्टली हमारे फोन पर हमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉल किया था। वह फोन पर बोले कि मीरा, आपने तो कमाल कर दिया। पूरे भारत को आपने ऊपर कर दिया। इतनी खुशी हुई ना, एक दो सेकंड तक यही लगता रहा कि क्या वाकई उन्हीं से बात हुई? यह मैं जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगी। यह हमेशा याद आता रहेगा। अगर किसी स्पोर्ट्सपर्सन की बात करें तो उनमें सबसे ज्यादा यादगार कौन रहा? ट्विटर पर मैंने बहुत लोगों को देखा है। सभी ने बहुत बधाई दी है। हालांकि मैं इतना चेक नहीं कर पाई, लोगों को फॉलो भी नहीं कर पाई। सुना तो है मैंने कि काफी अच्छे प्लेयर्स ने ट्वीट किया है तो मुझे बहुत अच्छा लगा। कभी नहीं सोचा था मैंने कि ऐसा होगा। तोक्यो जाते वक्त आपकी रैंकिंग नंबर टू की थी तो यह तय था कि सिल्वर से आपको कोई नहीं रोक पाएगा। रियो में आपके साथ जो हुआ था, उसे शायद आप याद नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में उम्मीद पर खरा उतरने का कितना बड़ा दबाव था? बहुत बड़ा। काफी मुश्किल हुई थी। रियो में हमारी उम्मीद पूरी तरह से टूट गई थी। उससे पहले भी मैंने बहुत मेहनत की थी, सबको आशा थी कि मैं मेडल लाऊंगी जरूर, लेकिन वह मेरा दिन नहीं था। पहला ओलिंपिक था, नर्वस हो गई थी तो मेरा मेडल मिस हो गया। बहुत दुखी हुई थी। बहुत दिन तक कुछ खाया नहीं गया, कुछ याद नहीं रहता था। फिर ट्रेनिंग भी बहुत मुश्किल हो गई थी। बाद में कोच ने बहुत मोटिवेट किया कि आगे अच्छा होगा। फिर मैं रिकवर करने लगी और ट्रेनिंग शुरू की। आपकी कहानी इतनी इंस्पायरिंग है कि अगर आप फेल होते हैं तो कोई बात नहीं, फेल होना नैचुरल है, आप कमबैक कर सकते हैं। आपकी स्टोरी से तो सब सीख सकते हैं... हां, हर प्लेयर के साथ ऐसा होता है। चोट या कुछ ना कुछ कारण रह जाता है कॉम्पिटिशन में। हार-जीत लगी रहती है। इससे लड़ना है, इसे फेस करना है। कल की तैयारी में लगे रहना चाहिए। आज खत्म हो गया तो आगे कुछ नहीं कर पाएंगे, यह नहीं सोचना चाहिए कभी भी। दुख तो होता है कि इतनी मेहनत की फिर भी फेल हुए। लेकिन मैं ऐसा सोचती हूं कि आज नहीं हुआ तो कोई बात नहीं, मैं कल के लिए तैयारी करूंगी, कल जीतूंगी। ऐसा सोचकर रखेंगे तो बहुत अच्छा होगा। आपने कहा था कि यह आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल है। अब पैरिस ओलिंपिक को तीन साल बचे हैं। क्या अब सिल्वर से मेडल का रंग गोल्ड में बदलना चाहेंगी? इसीलिए तो मैं जल्दी से ट्रेनिंग शुरू कर रही हूं क्योंकि वक्त बहुत कम है। तोक्यो के लिए पांच साल लगे, पैरिस के लिए तो तीन साल ही हैं। मैं सबके साथ एन्जॉय करना चाहती हूं लेकिन मेरे पास इतना कम वक्त है कि मैं एन्जॉय नहीं कर पा रही हूं। गोल्ड के लिए पूरी मेहनत करूंगी, सिल्वर को गोल्ड में बदल दूंगी। इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद जिंदगी बदलने लगती है। किताबें लिखी जाएंगी, फिल्म वाले बायोपिक बनाने आएंगे। ऐसे में अपने आपको कैसे संभालेंगी? खेल से भी ध्यान हटने का डर रहता है... मुझे भी ऐसा डर तो लग रहा है। मैं ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस कर पाऊंगी या नहीं। बाद में जो आएगा, उसे देख लेंगे, अभी तो मुझे ट्रेनिंग पर ही फोकस करना है। बायोपिक का मुझे पता नहीं। सबने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। आप मणिपुर से हैं। कई बार दिल्ली या देश के दूसरे कोनों में नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को अलग नजर से देखा जाता है। क्या आपके मेडल से एक बड़ा मेसेज जाता है? मणिपुर कहां पर है, पहले लोग नहीं जानते थे। मुझे दुख होता था। पूछते थे कि कहां के हो? हम बताते थे कि मणिपुर के। मणिपुर कहां है, ये पूछते थे। हमको अच्छा नहीं लगता था। हम भी भारत के हैं, पर कहीं-कहीं लोग हमें भारत का नहीं समझते थे। इस चीज को हमने मन में रखा था कि एक दिन मैं मणिपुर पूरे भारत को दिखाऊंगी। आज तो सबको पता चल गया होगा कि मीराबाई कहां की है, मणिपुर की है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। कभी किसी ने जाने-अनजाने में आपके नॉर्थ-ईस्ट का होने के चलते टिप्पणी की होगी, आपको दुख हुआ होगा। आपको लगता है कि अब ऐसी टिप्पणी नहीं होगी? लोग आपको सम्मान देंगे? हां। अभी तो ऐसा कुछ नहीं है। अब तो मणिपुर सबको पता है। मैं मणिपुर की हूं, लेकिन मैं सिर्फ मणिपुर की नहीं हूं। मैं पूरे भारत की हूं। मैं पूरे भारत के लिए काम करूंगी, पूरे भारत का नाम रोशन करूंगी

डेब्यू मैच में ही एलिस ने ली हैटट्रिक, फिर भी बांग्लादेश से सीरीज हार गया ऑस्ट्रेलिया August 06, 2021 at 08:09AM

मीरपुर 26 साल के नाथन एलिस को जब मिचेल स्टार्क की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये गेंदबाज डेब्यू में ही कमाल कर देगा। बवाल कर देगा। बांग्लादेश के साथ तीसरे टी-20 में इस दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने पारी के आखिरी ओवर में हैटट्रिक चटकाई। कप्तान महमुदुल्लह, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहीम उनके शिकार बने। हैट्रिक लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजएलिस 3.3 ओवर में 33 रन लुटा चुके थे, लेकिन अपनी आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने ड्रीम कमबैक किया। चार ओवर के बाद उनका फिगर 34 रन देकर तीन विकेट रहा। एलिस, महान पेसर ब्रेट ली और स्पिनर एश्टन एगर के बाद टी-20 में यह कमाल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। दिलचस्प है कि ब्रेट ली ने भी अपनी हैट्रिक बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में ही ली थी। 2007 वर्ल्ड टी-20 में उन्होंने हकिब-अल-हसन, मशरफे मुर्तजा और अलोक कपाली का शिकार किया था। एश्टन आगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2020 में वॉन्डर्स स्टेडियम में फाफ डुप्लेसिस, एंडिल फुलक्वायो और डेन स्टेन को आउट किया था। इस बार हैट्रिक हार लाईऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जब-जब हैट्रिक ली तब-तब उनकी जीत मिली, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में बांग्लादेश ने कंगारुओं को 10 रन के हराया। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 127/9 रन टांगे। कप्तान महमुदल्लाह ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 117 रन ही बना पाया। मिचेल मार्श की फिफ्टी बेकार गई।

IND vs ENG: बारिश के बीच तीसरे दिन टीम इंडिया मजबूत, इंग्लैंड 70 रन है पीछे August 06, 2021 at 07:52AM

नॉटिंघमतेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (85/5) और जेम्स एंडरसन (4/54) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 278 रनों पर ढेर कर दी। भारत ने हालांकि 95 रनों की बढ़त हासिल की जबकि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बारिश की वजह से दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं और वह अभी 70 रन पीछे है। डॉमिनिक सिब्ले 33 गेंदों पर दो चौके की मदद से नाबाद 9 रन और रोरी बर्न्स 38 गेंदों पर दो चौके की मदद से 11 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाजों को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर सिमटी थी। भारत ने बेहतर शुरुआती की थी लेकिन एंडरसन और रॉबिन्सन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को बड़ी बढ़त लेने से रोका। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 214 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए। इससे पहले, भारत ने आज चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल ने 57 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सात रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हालांकि, पंत ज्यादा देर नहीं टिक सके और पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों ने भारत की स्थिति संभालते हुए छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। हालांकि, राहुल शतक बनाने से चूक गए और छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। राहुल का विकेट लेने के साथ ही एंडरसन भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट लिए हैं, जबकि एंडरसन के अबतक 621 विकेट हो गए हैं। एंडरसन ने राहुल को आउट करने के बाद नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे शार्दुल ठाकुर (0) को पवेलियन भेजा। जडेजा ने फिर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आठवें बल्लेबाज के रूप में 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद शमी (13) को रॉबिन्सन ने बोल्ड कर आउट किया। अंत में जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट्स खेल टीम की बढ़त बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह 34 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि मोहम्मद सिराज आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे। (नोट- आईएएनएस के इनपुट के साथ)

कल तीन मेडल मिलने की आस, गोल्फ में अदिति कर सकती हैं सरप्राइज August 06, 2021 at 06:19AM

तोक्यो ओलिंपिक के 14वें दिन शुक्रवार को भारत को दो दिल तोड़ने वाली हार मिली। महिला टीम कांस्य पदक से चूक गई। पहलवान बजरंग पूनिया भी सेमीफाइनल में हार गए। अब शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद अहम है क्योंकि एक गोल्ड समेत तीन मेडल दांव पर है। नीरज चोपड़ा लाएंगे सोनास्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा की नजरें गोल्ड मेडल जीतने पर होगी। नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड की पहली ही कोशिश में 86.65 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दी थी। 23 वर्षीय नीरज ने जर्मनी के जोहानेस वेटेर को पीछे छोड़ा था जो स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जोहानेस ने भी हालांकि, 85.64 मीटर का थ्रो कर ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन हासिल किया था। नीरज इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके नाम 88.07 मीटर का राष्ट्रीय रेकॉर्ड है, जिसे उन्होंने मार्च में इंडियन ग्रां प्री में हासिल किया था। बाद में फेडरेशन कप में 87.80 मीटर थ्रो के साथ एक और सराहनीय प्रदर्शन किया था। बजरंग पूनिया से ब्रॉन्ज की उम्मीदइस ओलिंपिक में गोल्ड की सबसे बड़ी उम्मीद में से एक बजरंग, लेकिन उनसे स्वर्ण पदक लाने का सपना टूट गया। हालांकि उनके पास अभी भी कांस्य पदक लाने का अवसर है। बजरंग और उनके प्रतिद्वंद्वी हाजी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं मिले हैं, लेकिन दोनों के बीच एकमात्र मुलाकात 2019 प्रो रेसलिंग लीग में हुई थी। पूनिया ने हाजी को 8-6 से हराकर अपनी टीम पंजाब रॉयल्स को एमपी योद्धा के खिलाफ जीत दिलाई थी। इससे पहले, क्वार्टर फाइनल मैच में बजरंग ने ईरान के मुतर्जा घियासी चेका को 2-1 से हराया। टोक्यो में भारत के लिए पदक के दावेदार बजरंग को विक्ट्री बाई फॉल के आधार पर जीत मिली। इतिहास रचने के करीब अदिति अशोकबहुत मुमकिन है कि अदिति अशोक सिल्वर जीत जाएगी। अदिति ने तीसरे दौर में पांच बर्डी और दो बोगी बनाई, जिससे उनका कुल स्कोर 12 अंडर का हो गया और वह तालिका में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका की नैली कोर्डा उनसे तीन स्ट्रोक्स आगे है जिन्होंने इस दौर में दो अंडर 69 स्कोर किया। अदिति के पास ओलिंपिक गोल्फ में देश के लिए पहला पदक जीतने का मौका है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा है कि देश को उनसे पदक की उम्मीद है लेकिन वह इस दबाव को फिलहाल नहीं लेना चाहती है। ओलिंपिक कार्यक्रम में 2016 में गोल्फ की वापसी के बाद, किसी भी भारतीय (पुरुष या महिला) ने पदक नहीं जीता है और अदिति को इस खिताब का मतलब अच्छे से पता है। तोक्यो हो सकता है भारत का सर्वश्रेष्ठ ओलिंपिकभारत ने अबतक तोक्यो ओलिंपिक में दो रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते हैं, लेकिन उसे अबतक गोल्ड हासिल नहीं हुआ है। इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारत ने छह मेडल अपने नाम किए थे। 60 पुरुष और 23 महिला एथलीटों के साथ कुल 83 एथलीटों के दल ने दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज अपने नाम किए थे। शूटर विजय कुमार और पहलवान सुशील कुमार ने एक-एक सिल्वर, शूटर गगन नारंग और भारतीय शटलर साइना नेहवाल, मुक्केबाज मेरी कॉम और पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक जीता था।

जब नंगे पैर और टूटे दांत के साथ खेले थे मेजर ध्यानचंद, हिटलर ने भी किया था सैल्यूट August 06, 2021 at 06:34AM

नई दिल्लीहॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के नाम के आगे एक और सम्मान जुड़ गया। उनके नाम पर भारत का सर्वोच्च खेल अवॉर्ड 'खेल रत्न' दिया जाएगा, जो पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था। इसका ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। दरअसल, ओलिंपिक हॉकी में पुरुष और महिला हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पुरुष टीम ने 41 साल बाद ओलिंपिक में मेडल जीता तो महिला टीम ने ऐतिहासिक सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' का नाम बदलकर 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार' रख दिया। ध्यानचंद का नाम आज भी हॉकी की दुनिया में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। दुनियाभर में उनकी हॉकी का जादू चलता था। हिटलर तक उनका फैन था। एक बार तो किसी के सामने नहीं झुकने वाले हिटलर ने उन्हें सैल्यूट भी किया था। 1936 बर्लिन ओलिंपिक में जर्मनी को हरा जीता था गोल्डदरअसल, भारत को स्वतंत्रता मिलने से 11 साल पहले यानी 1936, 15 अगस्त के दिन ध्यानचंद की अगुआई में भारतीय हॉकी टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए बर्लिन ओलिंपिक फाइनल में जर्मनी को हराकर पीला तमगा अपने नाम किया था। उस मैच में हिटलर की मौजूदगी भी थी। ओलिंपिक के उस मुकाबले और हिटलर के ध्यानचंद को जर्मन नागरिकता का प्रस्ताव देने की दास्तां भारतीय हॉकी की किवदंतियों में शुमार है। ध्यानचंद के बेटे और 1975 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के नायकों में शुमार अशोक कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘उस दिन को वह (ध्यानचंद) कभी नहीं भूले और जब भी हॉकी की बात होती तो वह उस ओलिंपिक फाइनल का जिक्र जरूर करते थे।’ समुद्र के रास्ते लंबा सफर तय करके भारतीय हॉकी टीम हंगरी के खिलाफ पहले मैच से दो सप्ताह पहले बर्लिन पहुंची थी लेकिन अभ्यास मैच में जर्मन एकादश से 4-1 से हार गई। टूटा दांत भी नहीं रोक सका जादूपिछले दो बार की चैंपियन भारत ने टूर्नामेंट में लय पकड़ते हुए सेमीफाइनल में फ्रांस को 10-0 से हराया और ध्यानचंद ने चार गोल दागे। फाइनल में जर्मन डिफेंडरों ने ध्यानचंद को घेरे रखा और जर्मन गोलकीपर टिटो वार्नहोल्ज से टहराकर उनका दांत भी टूट गया। ब्रेक में उन्होंने और उनके भाई रूप सिंह ने मैदान में फिसलने के डर से जूते उतार दिए और नंगे पैर खेले। ध्यानचंद ने तीन और रूप सिंह ने दो गोल करके भारत को 8-1 से जीत दिलाई। यह उनका खेल ही था कि हिटलर जैसे तानाशाह ने मैच के बाद उन्हें सैल्यूट भी किया। रात को ली थी तिरंगे की सपथअशोक ने बताया, ‘उस मैच से पहले की रात उन्होंने कमरे में खिलाड़ियों को इकट्ठा करके तिरंगे की शपथ दिलाई थी कि हमें हर हालत में यह फाइनल मैच जीतना है। उस समय चरखे वाला तिरंगा था क्योंकि भारत तो ब्रिटिश झंडे तले ही खेल रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘उस समय विदेशी अखबारों में भारत की चर्चा आजादी के आंदोलन, गांधीजी और भारतीय हॉकी को लेकर होती थी। वह टीम दान के जरिए इकट्ठे हुए पैसे के दम पर ओलिंपिक खेलने गई थी। जर्मनी जैसी सर्व सुविधा संपन्न टीम को हराना आसान नहीं था लेकिन देश के लिए अपने जज्बे को लेकर वह टीम ऐसा कमाल कर सकी।’ वह ध्यानचंद का आखिरी ओलिंपिक था। तीन ओलिंपिक के 12 मैचों में 33 गोल उनके नाम हैं।

पुछल्ले बल्लेबाजों का कमाल, टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर पहली पारी में ली 95 रनों की बढ़त August 06, 2021 at 05:41AM

नॉटिंघमतेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन (85/5) और जेम्स एंडरसन (4/54) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 278 रनों पर ढेर कर दी। भारत ने हालांकि 95 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की पहली पारी 183 रनों पर सिमटी थी। भारत ने बेहतर शुरुआती की थी लेकिन एंडरसन और रॉबिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को बड़ी बढ़त लेने से रोका। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 214 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए। इससे पहले, भारत ने आज चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल ने 57 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सात रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हालांकि, पंत ज्यादा देर नहीं टिक सके और पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों ने भारत की स्थिति संभालते हुए छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। हालांकि, राहुल शतक बनाने से चूक गए और छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। राहुल का विकेट लेने के साथ ही एंडरसन भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट लिए हैं जबकि एंडरसन के अबतक 621 विकेट हो गए हैं। एंडरसन ने राहुल को आउट करने के बाद नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे शार्दुल ठाकुर (0) को पवेलियन भेजा। जडेजा ने फिर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और आठवें बल्लेबाज के रूप में 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद शमी (13) को रॉबिंसन ने बोल्ड कर आउट किया। अंत में जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट्स खेल टीम की बढ़त बढ़ाने की कोशिश की और वह कामयाब भी रहे। वह 34 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि मोहम्मद सिराज आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे।

ब्लू टिक वापस लौटते ही फॉर्म में आए धोनी के फैंस, ट्विटर की जमकर ली मौज August 06, 2021 at 04:52AM

ट्विटर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक हटा दिया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उनका अकाउंट वापस वेरिफाई कर दिया गया। ऐसा होते ही फैंस फुलफॉर्म में आ गए। लोगों ने सोशल साइट ट्विटर पर ही पर ट्विटर की जमकर मौज ली। आइए देखें...

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अचानक से ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। वजह थी उनके अकाउंट से ब्लू टिक का हट जाना। गुस्साए फैंस ने ट्विटर को लताड़ लगाना शुरू किया तो कुछ ही देर में ब्लू टिक वापस भी आ गया।


MS Dhoni Blue Tick Restored: ब्लू टिक वापस लौटते ही फॉर्म में आए एमएस धोनी के फैंस, ट्विटर पर ही ट्विटर की जमकर ली मौज

ट्विटर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक हटा दिया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उनका अकाउंट वापस वेरिफाई कर दिया गया। ऐसा होते ही फैंस फुलफॉर्म में आ गए। लोगों ने सोशल साइट ट्विटर पर ही पर ट्विटर की जमकर मौज ली। आइए देखें...



एंडरसन ने राहुल को आउटकर तोड़ा कुंबले का बड़ा रेकॉर्ड, बने दुनिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बोलर August 06, 2021 at 03:34AM

नॉटिंघमइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में ओपनर केएल राहुल को 84 रनों के निजी स्कोर पर आउट करते ही अनिल कुंबले का एक खास रेकॉर्ड तोड़ दिया। वह टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय महान स्पिनर कुंबले से आगे निकल गए हैं। कुंबले के नाम टेस्ट में 132 मैचों में 619 विकेट झटके थे, जबकि अब एंडरसन के नाम 620 विकेट हो गए हैं। जेम्स एंडरसन ने मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को चलता कर अनिल कुंबले के रेकॉर्ड की बराबरी की थी। ये दोनों ही विकेट उन्होंने 41वें ओवर में लगातार दो गेंदों में लिए थे। हालांकि, कुंबले यहां तक महज 132 मैचों में पहुंचे थे तो एंडरसन को 163 मैच लगे। दुनिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजजेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज भी हैं, जबकि ओवरऑल सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट में 800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (145 टेस्ट में 708 विकेट) हैं। ये दोनों स्पिनर रहे। दूसरे दिन के खेल का रोमांचउल्लेखनीय है कि भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान को पहली पारी में 183 रनों पर समेट दिया था। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक 64 रन बनाए थे, जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके थे। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 125 रन बनाए थे। अंपायरों ने जब दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की तब केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत सात रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट लिया था।

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी-20, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड August 06, 2021 at 03:11AM

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी-20, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Ramiz Raja On Virat Kohli: कैसे करें इंग्लैंड में बैटिंग? केएल राहुल से सीखें विराट कोहली, रमीज राजा ने कह दी बड़ी बात August 06, 2021 at 02:48AM

नॉटिंघमभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में निराश किया। वह बिना खाता खोले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जोश बटलर के हाथों कैच आउट हुए। यह टेस्ट में उनका 5वां गोल्डन डक रहा। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने विराट को एक खास सलाह र्दी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में कैसे खेलना है यह उन्हें केएल राहुल से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि केएल राहुल जब खेल रहे हैं तो उन्हें पता है ऑफ स्टंप कहां है। उन्हें पता है कि इंग्लैंड में सॉफ्ट हैंड से कैसे बैटिंग करना चाहिए। वह गेंद के बेहद करीब जाकर खेल रहे हैं, जिससे उनका अंदाज सही लग रहा है। इस परिस्थिति में कैसे बैटिंग किया जाए यह कोहली अपने साथ केएल राहुल से सीख सकते हैं। युवा क्रिकेटर्स के लिए भी यह सीख है। उन्होंने साथ ही अपने यूट्यूब पर कहा- विराट को इंग्लैंड में शुरुआत में हार्ड हैंड से नहीं खेलना चाहिए। उन्हें मैदान पर खुद को टिकने के लिए थोड़ा वक्त देना चाहिए। बता दें कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक के करीब हैं। एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाज आउट होते गए तो दूसरी ओर उन्होंने एक छोर संभाले रखा है। वह तीसरे दिन लंच तक 202 गेंदों में 11 चौके की मदद से 77 रन बनाकर मैदान में डंटे हुए हैं। इससे पहले केएल राहुल ने प्रैक्टिस मुकाबले में भी शतक बनाया था। मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है।

एमएस धोनी को वापस मिला उनका ब्लू टिक, क्या कहते हैं ट्विटर के नियम? August 06, 2021 at 01:28AM

नई दिल्ली ट्विटर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक हटा दिया था। हालांकि कुछ ही देर बाद उनका अकाउंट वापस वेरिफाई कर दिया गया। अमेरिकन माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर बीते कुछ माह से लगातार विवादों में फंसा हुआ है। माही का वेरिफिकेशन बैज क्यों हटाया गया, कैसे वापस आया इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ट्विटर पर एक्टिव नहीं धोनीदिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने आखिरी ट्वीट आठ जनवरी को ट्वीट किया था। इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर महेंद्र सिंह के करीब 8.2 मिलियन फॉलोअर हैं। हो सकता है कि अपनी गाइडलाइंस पर अमल करते हुए ट्विटर ने यह कार्रवाई की हो। हालांकि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब किसी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर के अकाउंट को सस्पेंड या ब्लू टिक कैटेगरी से हटाया गया हो। क्यों हटाया जाता है ब्लू टिक?
  • अगर कोई अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं है तो बिना किसी नोटिस के उसका ब्लू टिक हटाया जा सकता है।
  • यदि सरकारी पद पर रहने के दौरान अकाउंट वेरिफाई हुआ है तो आपके पद से हटने के बाद ब्लू टिक भी हटाया जा सकता है।
  • यदि किसी अकाउंट से बार-बार ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन हो रहा है तो इस स्थिति में भी ब्लू टिक से हाथ धोनी पड़ सकता है।
  • बार-बार प्रोफाइल फोटो, डिस्पले नेम, बायो बदलने को भी ट्विटर गुमराह करने की श्रेणी में डालता है, ये भी एक कारण है।
कैसे पाया जाता है ब्लू टिक? प्रारंभिक शर्तों और पॉलिसी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ब्लू टिक के लिए फॉर्म भरा जाता है। यूजर verification.twitter.com पर जाकर यह प्रकिया पूरी करते हैं। वेरीफिकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां सही भरने के बाद ट्विटर मैसेज भेजता है जिसके बाद आपको ब्लू टिक मिलता है। हालांकि यह प्रकिया इतनी आसान नहीं।

Deepak Punia Coach: पहलवान दीपक पूनिया के कोच ने रेफरी के साथ की मारपीट, भारत ने किया टर्मिनेट August 06, 2021 at 01:59AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक खेल गांव से भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के कोच को बर्खास्त कर दिया गया है। भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के पर गंभीर आरोप लगे हैं। मुराद गेदरोव पर आरोप है कि दीपक पूनिया के कांस्य पदक मुकाबले में हार के बाद कोच ने रेफरी के साथ मारपीट की। 5 अगस्त यानी एक दिन पहले ही दीपक पूनिया का मुकाबला सैन मरीनो के माइल्स अमाइन से हुआ था। जिसमें अमाइन ने पूनिया को 3-2 से हरा दिया था। इस घटना के बाद रेसलिंग की इंटरनेशनल गवर्निंग बॉडी FILA ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले की शिकायत भारतीय कुश्ती महासंघ से भी बात की गई। भारतीय कुश्ती महासंघ से भी इस बाबत पूछताछ की गई। भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया और कहा गया कि उन्होंने गेदरोव को टर्मिनेट कर दिया है। फिलहाल अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

दीपक पूनिया के कोच पर एक्शन:रेसलर पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव ओलिंपिक से निकाले गए, ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार के बाद रेफरी पर हमले का आरोप August 06, 2021 at 01:48AM

हॉकी खिलाड़ी वंदना के घर हंगामे में दो जेल गए:भारतीय टीम की हार पर जलाए थे पटाखे, तीसरे आरोपी की तलाश जारी, पीएम मोदी ने की वंदना की तारीफ August 06, 2021 at 01:34AM

महिला हॉकी टीम में पंजाब से इकलौती प्लेयर गुरजीत कौर:टोक्यो ओलिंपिक में 4 गोल दागने वाली बेटी के पिता करते हैं खेती, गांव में प्राइवेट स्कूल नहीं था इसलिए बहन के साथ साइकिल पर जाती थीं 13 किलोमीटर दूर August 05, 2021 at 11:18PM

भारतीय महिला टीम के कोच सार्ड मारिन का इस्तीफा, बोले- ओलिंपिक आखिरी टूर्नामेंट था August 05, 2021 at 11:51PM

तोक्यो भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य ने शुक्रवार को कहा कि ओलिंपिक खेलों में ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक का प्लेऑफ मुकाबला इस टीम के साथ उनकी आखिरी जिम्मेदारी थी। इस 47 वर्षीय कोच की देखरेख में भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के चौथे स्थान पर रहने का श्रेय उनके प्रशिक्षण को दिया जा रहा है। ब्रिटेन के खिलाफ करीबी मुकाबले में टीम को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के कुछ घंटे के बाद मारिन ने इस्तीफा देने की घोषणा की। नीदरलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय मीडिया के साथ ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरी कोई योजना नहीं है क्योंकि भारतीय महिलाओं के साथ यह मेरा आखिरी मैच था। यह अब जानेका (शोपमैन) के हवाले है।’ यह पता चला है कि मारिन और टीम के विश्लेषणात्मक कोच जानेका शोपमैन दोनों को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा कार्यकाल विस्तार की पेशकश की गई थी, लेकिन मुख्य कोच ने व्यक्तिगत कारणों से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शोपमैन के अब पूर्णकालिक आधार पर मारिन का पद संभालने की उम्मीद है। मारिन ने नीदरलैंड के लिए खेला है, और उनकी देखरेख में नीदरलैंड की अंडर -21 महिला टीम ने विश्व कप खिताब और सीनियर महिला टीम ने 2015 में हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है। कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों की वजह से वह पिछले 16 महीने से अपने घर नहीं जा पाये है। उनके इस्तीफे के फैसले को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

गोल्ड और सिल्वर का ख्वाब टूटा, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए दांव लगाएंगे पहलवान बजरंग पूनिया August 06, 2021 at 12:29AM

तोक्योबजरंग पुनिया को ‘लेग-डिफेंस ’ की कमजोरी के कारण बड़े स्तर पर एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे शुक्रवार को वह तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीव से पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में हार गए। अब ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे। रियो ओलिंपिक के कांस्य विजेता अजरबैजान के अलीव ने लगातार बजरंग के पैरों पर हमला किया, जिससे बजरंग उबर नहीं पाए। बजरंग ने इस मुकाबले की शुरुआत बेहतर तरीके से की और एक अंक हासिल किया, लेकिन हाजी ने तुरंत वापसी कर चार अंक बटोरे। बजरंग पहले पीरियड में 1-4 से पिछड़ गए। दूसरे राउंड में भी हाजी बजरंग पर पूरी तरह भारी पड़े और चार अंक हासिल किए। बजरंग ने हालांकि फिर दो अंक बटोरे और अंकों का फासला कम करने की कोशिश की। लेकिन हाजी ने फिर उन्हें चित्त कर एक अंक लिया। बजरंग ने इसके बाद दो अंक लिए और इस वक्त मुकाबला कठिन लगने लगा। हालांकि, हाजी ने फिर दो और अंक हासिल कर लिए। हाजी ने एक और अंक लेकर मुकाबला एकतरफा बनाकर जीत दर्ज की। दूसरे पीरियड में हाजी ने 8-4 की बढ़त बनाई। बजरंग भारत की तोक्यो ओलिंपिक में सबसे बड़ी पदक उम्मीद में से एक थे लेकिन उनसे स्वर्ण पदक लाने का सपना टूट गया। हालांकि उनके पास अभी भी कांस्य पदक लाने का अवसर है। इससे पहले, क्वॉर्टर फाइनल मैच में बजरंग ने ईरान के मुतर्जा घियासी चेका को 2-1 से हराया। तोक्यो में भारत के लिए पदक के दावेदार बजरंग को विक्ट्री बाई फॉल के आधार पर जीत मिली। पहले पीरियड की समाप्ति के बाद एशियाई खेल चैम्पियन बजरंग 0-1 से पीछे थे लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में 2 अंक लेकर वह 2-1 से आगे हो गए। अंतिम एक मिनट में बजरंग ने अपना दांव खेला और ईरानी पहलवान को चित्त कर दिया। बजरंग आज सुबह एक मुश्किल जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे। इस मुकाबले में बजरंग का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से था। अंतिम स्कोर 3-3 रहा लेकिन चूंकी वह पहले पीरियड में अधिक अंक जुटाने में सफल रहे, लिहाजा विजेता करार दिए गए थे। कुश्ती में पदक का इतिहासकेडी जाधव भारत को कुश्ती में पदक दिलाने वाले पहले पहलवान थे जिन्होंने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। उसके बाद सुशील ने बीजिंग में कांस्य और लंदन में रजत पदक हासिल किया। सुशील ओलंपिक में दो व्यक्तिगत स्पर्धा के पदक जीतने वाले अकेले भारतीय थे लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कांस्य जीतकर बराबरी की। लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक जीता था। वहीं साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक हासिल किया था। 2020 में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता।

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट तीसरा दिन LIVE:बारिश की वजह से खेल रुका, टीम इंडिया का स्कोर 132/4; एक विकेट लेते ही कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ेंगे एंडरसन August 05, 2021 at 11:36PM

इंडिया vs इंग्लैंड Day 3 LIVE: राहुल को निभानी होगी बड़ी जिम्मेदारी, मौसम पर भी होगी नजर August 05, 2021 at 11:55PM

नॉटिंंगम केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज बनाए जाने पर कुछ सवाल थे, जो उन्होंने नॉटिंगम टेस्ट में कुछ हद तक शांत कर दिए हैं। वह भारत के इकलौते बल्लेबाज नजर आ रहे हैं जो पूरी तरह से सेट हैं। वह 57 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर दूसरे स्कोर 4 विकेट पर 125 रन है। और वह अभी इंग्लैंड के स्कोर 183 से 58 रन पीछे हैं। बारिश के कारण जब दूसरे और तीसरे सत्र में केवल नौ ओवर का खेल ही हो पाया। अंपायरों ने जब दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की तब केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत सात रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट लिया है।

भावुक हुईं भारत की बेटियां:मोदी ने हॉकी टीम को फोन किया तो प्लेयर्स रोने लगीं, PM बोले- निराश न हों, आपकी मेहनत से हॉकी में नई जान आई August 05, 2021 at 10:46PM