Wednesday, March 2, 2022

युद्ध में भले ही भारी पड़ रहा हो रूस, पर यहां यूक्रेनी खिलाड़ी ने किया चारों खाने चित March 01, 2022 at 08:50PM

मैक्सिको सिटी: यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) ने मैच का बहिष्कार करने के बजाय कोर्ट पर उतरकर मॉन्टेरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा (Anastasia Potapova) को 6-2, 6-1 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने इससे पहले कहा था कि जब तक पुरुष और महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने देश का नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से नहीं रोकते, वह इन देशों के खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेलेंगी। टेनिस की संचालन संस्थाओं ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन वे अपने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। स्वितलोना ने कहा, ‘आज मेरे लिये विशेष मैच था। मैं बहुत दुखी थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां खेल रही हूं। मेरा पूरा ध्यान खेल पर था। मैं अपने देश के लिये एक मिशन पर थी।’ हालांकि, दूसरी ओर रूस के कई खिलाड़ी ही यूक्रेन के पक्ष में हैं और अपनी सरकार के खिलाफ जाकर 'नो वॉर' का अभियान चला रखा है। रूस के टेनिस खिलाड़ी एंड्री रुबलेव (Andrey Rublev) ने भी पहल की है। रुबलेव दुबई में खेली जा रही दुबई चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। वह शुक्रवार को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने कैमरे पर ही 'NO War Please' का मेसेज लिखा था।

No comments:

Post a Comment