Sunday, February 28, 2021

'आई एम बार्बी गर्ल' पर खूब थिरकीं नताशा स्टैनकोविक, वीडियो वायरल February 28, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अहमदाबाद में है। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का चौथा मैच भी यहीं नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेलना है। इसके बाद टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पांच मुकाबले भी यहीं खेले जाएंगे। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी टीम के साथ अहमदाबाद में ही हैं। उनकी अभिनेत्री पत्नी नताशा स्टैनकोविक भी वहीं हैं। नताशा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने वीडियो अकसर साझा करती रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने रविवार को साझा किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को 4 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। नताशा इस वीडियो में एक गाने पर एरोबिक्स कर रही हैं। वह फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और यह उन्हें देखकर लगता भी है। नताशा ने पिछले साल जनवरी में हार्दिक के साथ सगाई और शादी की थी। 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। वीडियो की बात करें तो नताशा 'आई एम बॉर्बी गर्ल...' पर थिरक रही हैं।

बिहार क्रिकेट लीग विवादों में:BCCI ने कहा- टी-20 लीग की अनुमति नहीं, फिर कैसे हुआ ऑक्शन; BCA बोला- एक महीने पहले भेजे गए पत्र का नहीं मिला जवाब February 28, 2021 at 07:45PM

'और आप मेरा मजाक उड़ाते हो...', पत्नी रितिका ने रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया ट्रोल February 28, 2021 at 07:33PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच (Pink Ball Test) में पिच काफी चर्चा में रही। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) पर खेला गया पहला टेस्ट मैच दो दिन से भी कम वक्त में समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 4 मार्च से इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच (IND vs ENG Fourth Test Pitch) पर अनियमित उछाल और अधिक टर्न को लेकर इंग्लिश मीडिया ने आलोचना की। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी इसके मिजाज से खुश नजर नहीं आए। हालांकि ऐसे लोग भी थे जिन्हें पिच से कोई शिकायत नहीं थी बल्कि वे बल्लेबाजों की तकनीक को निशाना बना रहे थे। अहमदाबाद में गेंदबाजों का जलवा दिखाई दिया और 30 विकेट दो दिन से भी कम वक्त में गिर गए। भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ही कुछ रन बना पाए। दोनों बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाई। रोहित ने भारत की पहली पारी में 66 रन और दूसरी में नाबाद 25 रन की पारी खेली। वहीं क्राउली ने भी इंग्लैंड के लिए पहली पारी में उपयोगी योगदान दिया। रोहित ने पिच ट्रोलर्स को बनाया निशाना इस टेस्ट में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। कई पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)की पिच को लेकर आलोचना की। माइकल वॉन (Michael Vaughan), ऐलिस्टर कुक और ऐंड्रू स्ट्रॉस ने अहमदाबाद की पिच को खास तौर पर निशाना साधा। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिच की आलोचना करने वालों पर मजाकिया लहजे में निशाना साधा। बल्लेबाज ने रविवार को इंस्टग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की जिसमें वह आराम करते हुए मैदान पर लेटे हुए हैं। 28 फरवरी को साझा की गई इस तस्वीर में रोहित पिच आलोचकों को ट्रोल कर रहे हैं। रोहित ने कैप्शन दिया- 'मैं सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट मैच के लिए पिच कैसी होगी।' रोहित की पत्नी रितिका सजहेद (Ritika Sajdeh) ने भी रोहित की पोस्ट पर कॉमेंट किया और उन्हें प्रैक्टिस करने के स्थान पर यूं आलस्य से लेटे रहने के लिए ट्रोल किया। रितिका ने रोहित के पोस्ट पर कॉमेंट किया, 'और तुम मेरे यूं लेटे रहने के लिए मजाक उड़ाते हो।'

चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की रणनीति:विकेटकीपर बेन फोक्स बोले- मोटेरा में फिर से पहली ही बॉल से टर्न देखने को मिल सकता है, हम इसके लिए तैयार हैं February 28, 2021 at 06:58PM

अहमदाबाद में फिर स्पिन के जादू से इंग्लैंड को पस्त करने की तैयारी February 28, 2021 at 06:46PM

अहमदाबादवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला बहुत ही अहम है। भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच कम से कम ड्रॉ होना जरूरी है। लेकिन, तीसरे टेस्ट में मेहमानों को जिस तरह के स्पिनिंग ट्रैक पर खिलाकर पस्त कर दिया गया था, चौथे के लिए भी वैसी ही पिच की तैयारी शुरू हो चुकी है। गुजरात क्रिकेट संघ के अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मुकाबला पिच नंबर चार पर खेला जाएगा जो कि लाल मिट्टी से बनी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिच हैं जिनमें से पांच को लाल मिट्टी से तैयार किया गया है, जबकि छह पिच के लिए काली मिट्टी इस्तेमाल की गई है। पिछला टेस्ट पिच नंबर 5 पर खेला गया था। छह से 11 नंबर तक की पिच काली मिट्टी वाली हैं। घास रहने वाली नहीं पिछला टेस्ट लाल मिट्टी वाली पिच पर खेल गया था जिस पर पहले दिन से ही धूल उड़ने लगी थी और बोलर्स के लैंडिग पोजिशन की मिट्टी भी उखड़ गई थी। यह मुकाबला कुल छह सेशन भी नहीं चला। अधिकारी ने बताया, ‘पिंक बॉल टेस्ट के बाद पिच को लेकर जो बहस शुरू हुई, वो अभी तक चल रही है। ऐसे में अनुमान यही लगाया गया कि सीरीज का अंतिम मुकाबला छठे नंबर की पिच यानी की काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा, जो कि बल्लेबाजी के अनुकूल होती है। काली मिट्टी की पिच को क्रिकेट की भाषा में पाटा विकेट कहते हैं, जहां जमकर रन बनते हैं। जबकि लाल मिट्टी वाली पिच को टर्निंग ट्रैक कहते हैं।' उन्होंने बताया, ‘पिच को घेर दिया गया है। अभी तक उस पर घास है, लेकिन ये रहने वाली नहीं। हो सकता है कि इस बार थोड़ी घास रहने दी जाए ताकि पिच जल्दी नहीं टूटे, लेकिन यहां बहुत गर्मी है, तापमान ज्यादा होने की वजह से पिच की नमी को बरकरार रखना एक चुनौती है।’मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ रविवार शाम पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। सभी की निगाहें उन पर बनी हुई हैं कि वो तीसरे पिच की कैसी रिपोर्ट देते हैं। नियमों के अनुसार रिपोर्ट को तैयार करने के लिए उन्हें चौथे टेस्ट मैच की समाप्ति का इंतजार करना होगा और दोनों मैचों के आधार पर ही वो अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

This Day in Cricket: पहली ही टेस्ट सेंचुरी में बना दिया वर्ल्ड रेकॉर्ड, गैरी सोबर्स के सामने पस्त नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज February 28, 2021 at 05:26PM

नई दिल्ली पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। और पाकिस्तानी गेंदबाजों को शायद ही इस बात की उम्मीद होगी कि उनके साथ क्या होने वाला है। एक मार्च 1958, 21 साल के गैरी सोबर्स ने सबीना पार्क में अपने करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई। दुनिया के महानतम ऑलराउंडर कहे जाने वाले सोबर्स ने अपनी पहले ही शतक में वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया। उन्होंने नाबाद 365 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा निजी स्कोर था। सोबर्स ने 1938 में इंग्लैंड के लेन हेटन का बनाया गया 364 रन का रेकॉर्ड एक रन से तोड़ा था। हेटन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी खेली थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का यह रेकॉर्ड अगले 36 साल तक कायम रहा। पर साल 1994 में में एंटीगा में ब्रायन लारा ने 375 रन बनाकर इस कीर्तिमान को ध्वस्त किया। सोबर्स उस समय मैदान में मौजूद थे। इसके बाद मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाकर लारा का रेकॉर्ड तोड़ा पर जल्द ही लारा ने 400 रन की पारी खेल फिर सबसे पहले पायदान पर जगह बनाई। सोबर्स की पारी की बात करें तो उन्होंने 10 घंटे 14 मिनट तक बल्लेबाजी की। दूसरे विकेट के लिए कॉर्नड हंट के साथ 446 रन बनाए। हंट ने खुद 260 रन की पारी खेली। 26 फरवरी को शुरू हुए इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 504 रन था। पाकिस्तानी गेंदबाज बुरी तरह टूट चुके थे। सिर्फ दो ही ऐसे रहे जिन्हें कोई चोट नहीं लगी। फजल महमूद और खान मोहम्मद। महमूद ने 85.2 और खान मोहम्मद ने 54 ओवर फेंके। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विकेटकीपर इम्तियाज अहमद के 122 रन की मदद से उसने पहली पारी में 328 रन बनाए। एरिक एटिकसन ने पांच विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 790 रन का बड़ा स्कोर बनाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर था। दूसरी पारी में पाकिस्तान 288 पर ऑल आउट हो गई। उसके दो बल्लेबाज ऐब्सेंट हर्ट रहे। उसने वजीर मोहम्मद ने 106 रन बनाए।

चीन में उतर रहा फुटबॉल का फीवर:क्या चेल्सी से खेल चुके ऑस्कर दोबारा यूरोप लौट पाएंगे?;2016 में चीन के क्लबों ने बड़े नामों को भारी रकम देकर खरीदना शुरू किया February 28, 2021 at 04:46PM

अहमदाबाद टेस्ट की पिच पर आलोचना करने वालों पर रोहित का इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए निशाना February 28, 2021 at 04:44PM

अहमदाबाद भारतीय सलामी बल्लेबाज (Rohit Sharma) ने एक बार फिर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में हुए पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test Match) की पिच की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा है। भारत और इंग्लैंड (India vs England Third Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच दो दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया था। भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बल्लेबाजों को इस विकेट पर काफी संघर्ष करना पड़ा था। इसके बाद इस नए-नवेले स्टेडियम की पिच (Ahmedabad Test Pitch Controversy) को लेकर काफी विवाद हुआ। रविवार को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह मैदान पर लेटे हुए हैं। इस तस्वीर का कैप्शन ऐसा था जिससे साफ पता चल रहा था कि रोहित के निशाने पर पिच की आलोचना करने वाले लोग हैं। उन्होंने कैप्शन दिया- 'सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट मैच की पिच कैसी होगी।' रोहित हालांकि अहमदाबाद में पिक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में बल्लेबाजी करते हुए काफी सहज नजर आ रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 66 और दूसरी में नाबाद 25 रन बनाए थे। इससे पहले चेन्नै में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी। बल्लेबाजी में अच्छी फॉर्म का फायदा रोहित को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Batsmen Rankings) में भी मिला है। वह छह स्थानों के उछाल के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 8वें स्थान पर आ गए हैं। 33 वर्षीय रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 59.2 के औसत से 296 रन बना लिए हैं। रोहित ने अहमदाबाद पिच का बचाव किया था पिंक बॉल टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद रोहित ने अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच का बचाव किया था। रोहित ने कहा था कि मैच इस वजह से दो दिन में समाप्त हो गया क्योंकि दोनों टीमों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

यूरोप में बढ़ रहा क्रिकेट:34 देश खेल रहे, अकेले स्पेन में 80 क्लब;212 साल पहले स्पेन में पहली बार खेला गया था February 28, 2021 at 04:24PM

मनी लीग:अमेरिका की 30 एनबीए टीमों की कुल वैल्यू 4 लाख 50 हजार करोड़ रुपए, यह एयरटेल और विप्रो जैसी कंपनियों से भी ज्यादा February 28, 2021 at 03:56PM

अमेेरिकी बास्केटबॉल लीग एनबीए में टीमों की वैल्यू 4% तक बढ़ी, यह 2010 के बाद सबसे कम बढ़त

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप:59 विकेट ले चुके अश्विन बन सकते हैं नंबर-1, स्टुअर्ट ब्रॉड और पैट कमिंस ही उनसे आगे February 28, 2021 at 02:46PM

दिल्ली में ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:पाकिस्तानी शूटर, कोच और स्टाफ को मिलेगा भारतीय वीजा; जापान-चीन समेत 6 देशों ने नाम वापस लिए February 28, 2021 at 02:46PM

कोहली ने बनाया टीम इंडिया को बेस्ट:विराट के कप्तान बनने के बाद भारत ने जीते सबसे ज्यादा 39 टेस्ट, इंग्लैंड को पीछे छोड़ा February 28, 2021 at 02:33PM

यूक्रेन कुश्ती टूर्नमेंट : विनेश फोगाट फाइनल में, खिताब के लिए वानेसा से भिड़ंत February 27, 2021 at 11:42PM

नई दिल्लीएशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट स्टार महिला रेसलर (Vinesh Phogat) ने यूक्रेन के कीव में आयोजित आउट्स्टैंडिंग यूक्रेन कुश्ती एंड कोच मेमोरियल टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बना ली। विनेश ने महिला वर्ग के 53 किलो भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। विनेश का फाइनल में सामना रविवार को विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की खिलाड़ी और 2017 की विश्व चैंपियन बेलारूस की वानेसा कलादजिंस्काया के साथ होगा। करीब एक साल बाद मैट पर वापसी कर रहीं विनेश ने रोमानिया की एना ए को मात दी। भारतीय महिला रेसलर ने 7-0 की बढ़त बनाकर विपक्षी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। विनेश ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेल तथा 2018 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

PAK को भारत के दबदबे से परेशानी:PCB चीफ बोले- टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची तो एशिया कप नहीं हो पाएगा February 27, 2021 at 10:29PM

मां के दरबार में धोनी:IPL से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सोलहभुजी मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया, फैंस के साथ सेल्फी भी ली February 27, 2021 at 10:06PM

हाथों में हाथ, आंखों में आंखें ...मालदीव में कुछ यूं छुट्टियां बिता रहे चहल और धनश्री February 27, 2021 at 09:41PM

लेग स्पिनर चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री ने मालदीव से हाल में अपनी बिकिनी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जो खूब वायरल हो रहा है। दोनों ने एक बार फिर मालदीव से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय पत्नी धनश्री वर्मा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर हैं जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। चहल इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे।


IN PICS : हाथों में हाथ, आंखों में आंखें ...मालदीव में कुछ यूं छुट्टियां बिता रहे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

लेग स्पिनर चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री ने मालदीव से हाल में अपनी बिकिनी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जो खूब वायरल हो रहा है। दोनों ने एक बार फिर मालदीव से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।



सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए पति-पत्नी
सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए पति-पत्नी

चहल ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें यह जोड़ा एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले नजर आ रहा है। इस फोटो में दोनों सनसेट को देख रहे हैं। दोनों की बैकसाइड वाली यह तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही है।



पिछले साल दिसंबर में की थी शादी
पिछले साल दिसंबर में की थी शादी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद यह कपल हनीमून के लिए दुबई गया था।



रिलेक्स्ड मूड में दिख रहा यह कपल
रिलेक्स्ड मूड में दिख रहा यह कपल

चहल और धनश्री फोटो में काफी रिलेक्स्ड मूड में दिखाई दे रहे हैं। मॉलदीव में धनश्री समु्द्र किनारे जालीदार बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। उनके पीछे से सूरज की रोशनी इस फोटो को और खूबसूरत बना रहा है।



धनश्री ने बिकिनी में शेयर की थी वीडियो
धनश्री ने बिकिनी में शेयर की थी वीडियो

धनश्री वर्मा ने हाल में मॉलदीव से अपनी बिकिनी में वीडियो शेयर की थी। धनश्री का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर खूब वायरयल हुआ। उन्होंने इसके बाद कुछ और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।



आंखों में आंखे डाले आए नजर
आंखों में आंखे डाले आए नजर

चहल ने दूसरी जो फोटो शेयर की है उसमें वह धनश्री के आंखों में आंखे डाले नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा, ' खो जाने के लिए कोई बुरी जगह नहीं है।'



चौथे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत का जिम में वर्कआउट, शेयर किए वीडियो February 27, 2021 at 10:29PM

अहमदाबाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले जिम में पसीना बहाते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो क्लिप शेयर किए जिसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद में खेलेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने दूसरे ही दिन 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। पढ़ें, पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो क्लिप शेयर किए जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वह वेट ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले पंत ने एक और फोटो शेयर किया था जिसमें वह टीम साथियों के साथ खाना खाते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'वर्कआउट के बाद सभी के मुस्कुराते चेहरे।' अब तक 19 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके पंत की फिटनेस को लेकर काफी आलोचना हुई थी। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया और सिडनी में 97, ब्रिसबेन मे नाबाद 89 रन की पारी खेली थीं।

पैरा ऐथलीट निषाद कुमार कोविड-19 पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती February 27, 2021 at 10:55PM

नई दिल्लीभारतीय पैरा ऐथलीट (Nishad Kumar) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को यह जानकारी दी। निषाद ने हाल में दुबई में फाजा विश्व पैरा ऐथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुष ऊंची कूद टी46/47 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। साई ने बयान में कहा, ‘निषाद राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाले तीन अन्य लोगों (दो ऐथलीट और एक सहयोगी) के साथ 23/24 फरवरी को साइ बेंगलुरु कॉम्पलेक्स में पहुंचे थे जहां उन्हें सात दिन के अनिवार्य आइसोलेशन से गुजरना पड़ा। साई की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, आइसोलेशन के छठे दिन उनका आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ जहां वह कोविड पॉजिटिव पाए गए।’ पढ़ें, निषाद को एहतियाती कदम उठाते हुए एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साई के बेंगलुरु सेंटर में नैशनल कैंप के लिए पहुंचे अन्य सभी लोगों के आइसोलेशन को सात और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। पैरा ऐथलेटिक्स कोच सत्यनारायण को भी पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वह अब सात दिन के आइसोलेशन से गुजर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में पैरा ऐथलीट सिमरन के कोच और पति गजेंद्र तथा पैरा ऐथलेटिक्स कोच नवल सिंह भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम घोषित:रेगुलर कप्तान की गैरमौजूदगी में सुने लूस करेंगी कप्तानी, लखनऊ के इकाना में खेले जाएंगे 8 मैच February 27, 2021 at 09:39PM

लॉयन को पिच में नहीं दिख रही कोई खामी, क्यूरेटर को ऑस्ट्रेलिया आने का दिया ऑफर February 27, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम () में खेला गया डे नाइट टेस्ट (IND vs ENG ) दो दिन में ही खत्म हो गया था। 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज रन के लिए तरसते नजर आए। स्पिनर्स की मददगार पिच की इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तानों ने जमकर आलोचना की। में दो दिन के अंदर कुल 30 विकेट गिरे जिसमें 27 स्पिनरों की झोली में गए। इंग्लैंड की पहली पारी 112 जबकि दूसरी पारी 81 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने इस टेस्ट को 10 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। पढ़ें : एक ओर जहां मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) को इस पिच से कोई परेशानी नहीं है। लॉयन का कहना है कि जब सीमिंग कंडीशन में टीमें कम स्कोर पर आउट होती हैं तो कोई कुछ नहीं कहता। इस टेसट मैच में इंग्लैंड के 3 पेसर्स और एक स्पिनर्स के साथ उतरने की रणनीति पर हैरानी जताई है। वॉन से लेकर कुक और पीटरसन कर चुके हैं आलोचना मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan), एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस सहित केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) काफी आलोचना कर चुके हैं। लॉयन ने एएपी से कहा, ' हम विश्व में सीम पिचों पर खेलते हैं और 47, 60 जैसे स्कोर पर ऑल आउट हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पिच को लेकर किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन जैसे ही पिच स्पिनरों की मददगार मिलती है, पूरे विश्व में लोगों को दिक्कत होने लगती है और वह चिल्लाने लगते हैं।' 'मैंने पूरी रात मैच देखा' भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में पिच बल्लेबाजों के मुफीद रहने की उम्मीद है। बकौल लॉयन, ' मैंने पूरी रात मैच देखा। यह शानदार था। मैं क्यूरेटर को एससीजी (Sydney Cricket Ground) में लाने की सोच रहा हूं।' लॉयन ने बतौर क्यूरेटर शुरू किया था करियर लॉयन ने अपना करियर बतौर क्यूरेटर शुरू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के पिंक बॉल टेस्ट मैच में 3 सीमर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर हैरानी जताई। कप्तान जो रूट (Joe Root) ने सिर्फ जैक लीच के रूप में एक स्पिनर खिलाया था वहीं भारतीय टीम 3 स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin), अक्षर पटेल (Axar Patel) और वॉशिंगटन सुंदर के साथ उतरी थी।

भारत से सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम घोषित, सुने लुस को कमान February 27, 2021 at 09:18PM

लखनऊक्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा रविवार को कर दी। टीम की कमान सुने लुस (Sune Luus) को सौंपी गई है। नियमित कप्तान डेन वैन नीकर्क और क्लो ट्रायोन चोट के कारण एक बार फिर नहीं खेल पाएंगी। मेहमान टीम शनिवार को भारत पहुंची और अभी छह दिवसीय आइसोलेशन से गुजर रही है। लखनऊ में इकाना के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में सात मार्च को भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पूर्व टीम दो दिन अभ्यास करेगी। पढ़ें, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 सीरीज जीतने वाली 18 सदस्यीय टीम की अधिकतर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। वैन नीकर्क और क्लो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थीं। तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास अंतिम लम्हों में लगी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बना पाई हैं। सुने लुस ने पिछली सीरीज में टीम की अगुआई की थी और वैन नीकर्क तथा क्लो के कमर की चोट से नहीं उबर पाने के कारण वह यह जिम्मेदारी निभाती रहेंगी। क्रिकबज ने दक्षिण अफ्रीका की महिला कोच हिल्टन मोरेंग के हवाले से बयान में कहा, ‘इस दौरे की पुष्टि और यहां भारत में खेलने के लिए हमारी टीम की घोषणा होना बेहद रोमांचक है। हम उत्सुक हैं कि हमारी महिला खिलाड़ी अलग हालात में खुद को साबित करेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत दौरा करने के लिए हमेशा शानदार जगह रही है और हम आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।’ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी होगी। ये सभी मुकाबले लखनऊ में ही खेले जाएंगे। टीम: सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजेन कैप, नोनडुमिसो शंगासे, लिजेल ली, एनेक बॉश, फाये टुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेडिन डि क्लर्क, लॉरा गुडॉल और टुमी शेखुखुने।

Saturday, February 27, 2021

भारत की तुलना 90 की ऑस्ट्रेलियाई टीम से:पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ बोले- विराट की टीम इंडिया सिर्फ जीतना जानती है February 27, 2021 at 08:52PM

ना कोई फिटनेस ट्रेनिंग, पिज्जा-बर्गर और जंक फूड... ऐसा था राहुल का लॉकडाउन शेड्यूल February 27, 2021 at 08:03PM

देवरती सेन, नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते लोगों की जिंदगी पर जैसे ब्रेक लग गया था। आम आदमी की ही तरह खेल जगत की दिग्गज हस्तियों को भी घरों में कैद होना पड़ा। ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर भी रहे जिन्होंने लॉकडाउन के शुरुआती महीने में तो अपनी फिटनेस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं, वह खूब जंक फूड खाते और ट्रेनिंग तक नहीं करते थे। टाइम्स लाइफ के साथ खास बातचीत में राहुल ने बताया कि वह लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में फिटनेस पर कोई ध्यान नहीं देते थे। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के शुरुआती महीने में मैंने खुद को खुला छोड़ दिया। मैं डाइट फॉलो नहीं करता था। मैं बहुत सा शुगर वाला खाना खाता। पिज्जा, बर्गर और जंक फूड खाता था, ट्रेनिंग पर कोई ध्यान नहीं।' पढ़ें, कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा, 'यह सब एक महीने तक चला और मैं खुद को खराब करने में लगा था। इसके बाद मैंने डाइट को फॉलो करना शुरू किया।' उन्होंने कहा, 'शुरुआत में तो फिटनेस के लिए सामान भी मेरे पास नहीं था, क्योंकि सब बंद हो गया था। बाद में मैंने स्ट्रेंग्थ ट्रेनिंग पर फोकस किया और खुद को तैयार किया ताकि जब भी खेल शुरू हों, तो मैं तैयार रहूं। मुझे ट्रेनिंग करना पसंद है, अलग-अलग स्पोर्ट्स भी खेलता हूं।' राहुल ने कहा, 'साल 2020 ने काफी कुछ सिखाया और मेरे लिए तो यह पॉजिटिव रहा। मैंने खुद के साथ काफी वक्त बिताया। इतना लंबा ब्रेक तो कभी मिला ही नहीं था। हम कहीं बाहर तो नहीं जा सकते थे लेकिन मैंने , परिवार और फ्रेंड्स ने काफी वक्त साथ बिताया।' उन्होंने उम्मीद जताई कि 2021 में काफी क्रिकेट खेलने को मिलेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यह साल सुरक्षित रहे जिसमें सभी लोग स्वस्थ रहें।

काहिरा में कोविड पॉजिटिव मिले भारतीय शॉटगन कोच, आइसोलेशन में भेजा February 27, 2021 at 08:55PM

नई दिल्लीभारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने काहिरा गए एक शॉटगन कोच को वहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया। मिस्र की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय दल के सभी सदस्यों का टेस्ट किया गया। पढ़ें, कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं। चिकित्सा टीम उन पर नजर रख रही है। एक या दो दिन में उनका दोबारा परीक्षण होने की संभावना है। आयोजकों की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोविड परीक्षण से गुजरना होगा। भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में ब्रॉन्ज जीते हैं लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला है।

स्ट्रैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट:सेमीफाइनल में ओलिंपिक चैम्पियन को हराने वाले दीपक ने सिल्वर मेडल जीता, फाइनल में एसेनोव ने 3-2 से हराया February 27, 2021 at 07:52PM

कोहली ने मलिंगा के एक ओवर में जड़े 24 रन, टीम इंडिया को दिलाई थी धांसू जीत February 27, 2021 at 07:49PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) भी देश के अलावा विदेशों में भी जीत का पताका लहरा रही है। मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने आज ही के दिन यानी 28 फरवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज (Commonwealth Bank Series) में श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में धमाकेदार शतक जड़ टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई थी। उस मैच से पहले कोहली ने 81 मैचों में 3100 रन बनाए थे जिसमें 8 शतक शामिल थे। भारत के सामने 321 रन का टारगेट था इस जीत में सबसे बड़ी बात यह रही कि भारत ने श्रीलंका के क्वालिटी गेंदबाजों के खिलाफ 321 रन का टारगेट आसानी 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था। श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान के 160 और कुमार संगकारा के शतक के दम पर 320 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। सचिन-सहवाग ने दिलाई अर्धशतकीय शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag)और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के दम पर 6.4 ओवर में 54 रन जोड़ डाले। इसके बाद दोनों ओपनर्स अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। सहवाग के बाद तेंडुलकर के 10वें ओवर में आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर गौतम गंभीर का साथ देने आए। पढ़ें : सहवाग और सचिन के शानदार शुरुआत दिलाने के बावजूद भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों में थी। इसके बाद कोहली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने श्रीलंकाई आक्रमण लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga), नुवान कुलासेकरा, फरवीज महारूफ और रंगना हेराथ का डटकर सामना किया। कोहली ने गंभीर के साथ 115 रन की साझेदारी की होबार्ट में खेले गए इस मैच में कोहली की बैटिंग देखने लायक थी। कोहली ने दबाव में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काबिलेतारीफ थी। विराट ने मलिंगा के सटीक यॉर्कर पर खूब चौके जड़े। कोहली और गंभीर ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े। गंभीर इसके बाद 63 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को अब यहां से 76 गेंदों पर जीत के लिए 121 रन की जरूरत थी। इसके बाद श्रीलंका ने भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना पर दबाव बनाना शुरू किया जो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। दबाव में कोहली ने अपना गियर बदला। उन्होंने इसके बाद मलिंगा और कुलासेकरा की गेंदों की धुनाई शुरू की। पढ़ें : मलिंगा के एक ओवर में 24 रन बटोरे मलिंगा पारी का 35वां ओवर लेकर आए। कोहली ने पहली गेंद पर दो रन लिया। दूसरी गेंद को उन्होंने छक्के के लिए बाउंड्री की सैर करा दी। इसके बाद लगातार 4 चौके जड़ कुल 24 रन जुटाए। विराट ने 86 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कोहली ने इस पारी को खेलकर वर्ल्ड क्रिकेट को मेसेज देने की कोशिश की थी कि अगला दशक उन्हीं का है।

विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचीं:यूक्रेन में चल रहे रेसलिंग इवेंट के सेमीफाइनल में एना ए को हराया, बेलारूस की वेनेसा से गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी February 27, 2021 at 07:11PM

आईपीएल से पहले देवड़ी मंदिर पहुंचे धोनी, जल्द शुरू करेंगे प्रैक्टिस February 27, 2021 at 06:44PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का झारखंड के प्रसिद्ध देवड़ी माता मंदिर ( Deori temple) से विशेष लगाव है। धोनी जब भी अपने गृहनगर रांची में होते हैं तो वह जरूर इस मंदिर में मां के दर्शन के लिए जाते हैं। पढ़ें : 39 वर्षीय धोनी ने शुक्रवार को भी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। रांची के इस 'राजकुमार' की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह मंदिर में पूजा करते हुए दिखाई दे रह हैं। फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई धोनी के मंदिर पहुंचने की खबर सुनते ही उनके फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए वहां पहुंच गए। हालांकि इस दौरान माही ने फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचवाई। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे देवड़ी मंदिर रांची-टाटा मार्ग पर स्थित है जोकि काफी प्रसिद्ध है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज पांडा और पंडित नरसिंह पांडा ने धोनी की पूजा कराई। आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट अपने नाम करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान धोनी लगभग 25 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे। जिस समय धोनी देवड़ी मंदिर पहुंचे थे, उस समय चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। आईपीएल 14 में सीएसके की करेंगे कप्तानी धोनी के आईपीएल के आगामी सीजन के लिए जल्द प्रैक्टिस शुरू करने की उम्मीद है। इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी ज्यादा समय रांची रिंग रोड स्थित अपने फॉर्म हाउस में ही बिता रहे हैं। 'कैप्टन कूल' के नाम से फेमस धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) की तैयारियों में जुटेंगे, जिसका आयोजन अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सीएसके (CSK) लिए पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में इस बार चेन्नई की कोशिश पिछले प्रदर्शन को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करने की होगी।

छोटा सा 'राजकिरण', चाय से रोटी, गुजराती फैमिली... एक मिडिल क्लास परिवार का सपना हैं अक्षर February 27, 2021 at 06:17PM

रूपेश रंजन सिंह, नाडियादअक्षर पटेल भले ही कुछ समय के लिए अपने घर में रहते हों लेकिन उनकी मां हर रोज उनके कमरे को सजाती हैं। प्रीति कहती हैं कि उनका बेटा भले ही कुछ दिन के लिए यहां आता है लेकिन वह उन्हें हर रोज अपने घर पर ही महसूस करती हूं। अक्षर ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऐतिहासिक पिंक टेस्ट में महज दो दिनों में ही भारत की जीत पक्की कर दी।

अहमदाबाद से सटा खेड़ा जिला, जिले में नडियाद नाम का छोटा सा शहर, शहर में राजकिरण नाम से छोटा सा बंगला और बंगले में एक 12 गुणा 12 का कमरा। यह कमरा जिसका है, वह साल में कुछेक महीने ही यहां रहता है और वो भी कुछ-कुछ दिनों के टुकड़ों में लेकिन प्रीति बेन पटेल उस कमरे को हर रोज सजाती हैं। प्रीति बेन पटेल भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल की मां हैं। अक्षर पटेल जो टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और अपनी स्पिन के दम पर लगातार कमाल कर रहे हैं।


नाडियाद से टीम इंडिया का सफर, एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना हैं अक्षर पटेल

रूपेश रंजन सिंह, नाडियाद


अक्षर पटेल भले ही कुछ समय के लिए अपने घर में रहते हों लेकिन उनकी मां हर रोज उनके कमरे को सजाती हैं। प्रीति कहती हैं कि उनका बेटा भले ही कुछ दिन के लिए यहां आता है लेकिन वह उन्हें हर रोज अपने घर पर ही महसूस करती हूं। अक्षर ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऐतिहासिक पिंक टेस्ट में महज दो दिनों में ही भारत की जीत पक्की कर दी।



'राजकिरण' में कम ही रुक पाते हैं अक्षर
'राजकिरण' में कम ही रुक पाते हैं अक्षर

अहमदाबाद के करीब खेड़ा जिले के नाडियाद शहर के रहने वाले अक्षर पटेल के पारिवारिक बंगले का नाम 'राजकिरण' है। बंगले में एक 12 गुणा 12 का कमरा है, जिसमें अक्षर साल में कुछेक महीने ही रह पाते हैं। कभी घरेलू टीम के साथ तो कभी इंटरनैशनल टीम के साथ रहने के चलते अक्षर कम वक्त ही अपने घर पर बिता पाते हैं।



नाडियाद को अक्षर पटेल ने दी पहचान
नाडियाद को अक्षर पटेल ने दी पहचान

मशहूर संत राम मंदिर नडियाद शहर की पहचान है लेकिन अब इस शहर को अक्षर पटेल के शहर के नाम से भी जाना जाने लगा है। शहरवाले भी खुश हैं कि अक्षर ने उनके शहर को एक नई पहचान दी है। प्रीति कहती हैं, 'जब कोई मेरा परिचय अक्षर पटेल की मां कह कर कराता है तो मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं। अक्षर सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं है, वह एक सपना है जो हर मिडिल क्लास फैमिली देखती है। मैं चाहूंगी जैसे हमारे सपने पूरे हुए, वैसे सभी के पूरे हों।'



पिता ने दिया अक्षर का साथ, 12 साल की उम्र में ही जॉइन की अकैडमी
पिता ने दिया अक्षर का साथ, 12 साल की उम्र में ही जॉइन की अकैडमी

प्रीति शुरुआत में नहीं चाहती थीं कि अक्षर क्रिकेट खेले। चोट का डर होने के साथ करियर की भी चिंता होती थी। उनके अनुसार वह कुछ अलग नहीं सोच रही थीं, मिडिल क्लास फैमिली में बच्चों के करियर को लेकर मां-बाप का चिंता करना कोई नई बात नहीं लेकिन अक्षर के पिताजी राजेशभाई पटेल, जो एक क्रिकेट प्रेमी हैं, ने उनका साथ दिया। अक्षर ने बोला कि उन्हें क्रिकेट पसंद है तो उन्होंने 12 साल की उम्र से ही अकैडमी भेज दिया।



घर आते हैं तो देर तक सोते हैं अक्षर, चाय से खाते हैं रोटी
घर आते हैं तो देर तक सोते हैं अक्षर, चाय से खाते हैं रोटी

प्रीति बताती हैं कि अक्षर जब भी घर आता है तो आराम ही करना चाहते हैं और देर तक सोते हैं। वह भी उसे नहीं जगाती हैं। घर आते हैं तो वही जिंदगी जीना चाहते हैं, जो वो पहले जीते थे। दोस्तों से मिलते हैं, वीडियो गेम खेलते हैं, अकैडमी जाते हैं और पूरे शौक के साथ चाय के साथ रोटी खाते हैं। (फोटो में अक्षर का भतीजा)



'शहर से बाहर नहीं जाना चाहते अक्षर'
'शहर से बाहर नहीं जाना चाहते अक्षर'

आईपीएल और फिर टीम इंडिया में खेलने के बाद अक्षर की नीलामी में कीमत जरूर बढ़ी है, लेकिन उनके और परिवार के पैर अब भी जमीन पर ही हैं। अक्षर आठ सदस्यों वाली जॉइंट फैमली में रहते हैं और सदस्यों की संख्या को देखकर ‘राजकिरण’ थोड़ा छोटा नजर आता है, लेकिन फिलहाल वे राजकिरण में रहना चाहते हैं। उनके अनुसार इस घर में जो सुकून है, वह शायद बड़े घर में ना मिले। प्रीति कहती हैं, 'छोटा है तो अच्छा है, हम सभी एक-दूसरे के करीब हैं, हर दूसरे मिनट किसी न किसी का चेहरा देखने को मिल जाता है। हम गुजराती लोग साथ रहने को ज्यादा भाव देते हैं। अब आगे अक्षर क्या करते हैं, पता नहीं लेकिन वह भी इस शहर से बाहर नहीं जाना चाहता।’



ISL: ईस्ट बंगाल को हराकर ओडिशा एफसी जीत के साथ सीजन से विदा February 27, 2021 at 06:48PM

बेम्बोलिम (गोवा)ओडिशा एफसी ने दूसरे हाफ में शानदार पांच गोल करते हुए शनिवार को जीमएसी स्टेडियम में खेले गए (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने अंतिम मुकाबले में ईस्ट बंगाल को 6-5 से हरा दिया। इसी के साथ ओडिशा ने जीत के साथ सीजन का समापन किया। ओडिशा के लिए एस लालरेजुआला ने 33वें, पॉल ने 49वें और 66वें, जैरी ने 51वें और 67वें तथा डिएगो मौरिसियो ने 69वें मिनट में गोल दागे। वहीं, ईस्ट बंगाल के लिए एंथोनी पिल्किंगटन ने 24वें रवि ने 37वें मिनट में आत्मघाती गोल, आरोन अमादी ने 60वें और इंजरी टाम में, जेजे लालपेखलुआ ने 74वें मिनट में गोल किए। ओडिशा की 20 मैचों में यह दूसरी जीत रही और उसने 12 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहते हुए सीजन का समापन किया। पहली बार आईएसएल में खेल रही ईस्ट बंगाल को 20 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा और टीम ने 17 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए सीजन का समापन किया। पढ़ें, ईस्ट बंगाल ने मैच में शानदार शुरुआत की और टीम ने टीम ने 24वें मिनट में अपना खाता खोल लिया। ईस्ट बंगाल के लिए यह गोल मिडफील्डर एंथोनी पिल्किंगटन ने बॉक्स के बाहर से एक शानदार शॉट लगाते हुए किया। हालांकि ईस्ट बंगाल की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई और ओडिशा ने 33वें मिनट में ही गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया। ओडिशा के लिए यह गोल एस लालरेजुआला ने किया, जिनका सीजन का पहला गोल है। वह ओडिशा एफसी के लिए गोल करने वाले पहले भारतीय बने। बराबरी के चार मिनट बाद ही किस्मत ने फिर से ईस्ट बंगाल को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया क्योंकि ओडिशा के रवि कुमार 37वें मिनट में बॉल को अपने ही नेट में मार बैठे और ईस्ट बंगाल ने रवि के इस आत्मघाती गोल की बदौलत हाफ टाइम तक अपनी बढ़त को 2-1 से आगे रखा। ओडिशा ने इसके बाद दूसरे हाफ में दमदार शुरुआत की और टीम ने दो मिनट के अंदर ही लगातार दो गोल करके 3-2 की बढ़त भी बना ली। ओडिशा ने पहले तो 49वें मिनट में पॉल आर के गोल की मदद से 2-2 की बराबरी हासिल की और फिर इसके बाद उसने 51वें मिनट में जैरी के हेडर से किए गए गोल की बदौलत 3-2 की बढ़त भी ले ली। ईस्ट बंगाल ने भी हालांकि वापसी की और 60वें मिनट में आरोन अमादी के गोल की मदद से 3-3 की बराबरी हासिल कर ली। ओडिशा ने यहां से एक बार फिर अपना आक्रमण तेज कर दिया और छह मिनट बाद ही उसने पॉल के मैच के दूसरे गोल के सहारे 4-3 की बढ़त बना ली। इस गोल के बाद टीम ने अगले ही मिनट में जैरी के दूसरे गोल के सहारे 5-3 की और फिर दो मिनट बाद ही डिएगो मौरिसियो के गोल के दम पर 6-3 की बढ़त बना ली। मौरिसियो का ओडिशा के लिए सीजन का यह छठा गोल है। गोलों की इस बारिश वाले मैच में ईस्ट बंगाल भी कहां पीछे रहने वाली थी और टीम ने 74वें मिनट में जेजे लालपेखलुआ के गोल की बदौलत अपना चौथा गोल दाग दिया। 75वें मिनट तक ही इस मैच में 10 गोल हो चुके थे। हालांकि इसके बाद मुकाबला निर्धारित समय और फिर इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया, जहां ईस्ट बंगाल ने अमादी के मैच के दूसरे गोल की मदद से अपना पांचवां गोल जरूर दागा, लेकिन टीम हार नहीं टाल सकी और ओडिशा ने 6-5 की बढ़त को कायम रखते हुए सुखद जीत के साथ सीजन को समाप्त किया।

विराट पर पूर्व क्रिकेटर की चुटकी:फारुख इंजीनियर ने कहा- इतनी खूबसूरत पत्नी फिर आप डिप्रेशन में कैसे जा सकते हैं February 27, 2021 at 05:40PM

'पिंक टेरर' पर ICC से नहीं मिलेगी मोटेरा को गंभीर सजा, अब बदलेगी पिच? February 27, 2021 at 04:53PM

नई दिल्ली डे-नाइट टेस्ट के दो दिन के अंदर खत्म होने के बाद मोटेरा की पिच को भले ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसे इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से गंभीर सजा मिलने की आशंका नहीं है, क्योंकि अंतिम टेस्ट की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने की संभावना है। भारत चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वॉलिफाइ करने के लिए उसे 4 मार्च से अहमदाबाद में ही होने वाले अंतिम टेस्ट को सिर्फ ड्रॉ कराना होगा। अंतिम टेस्ट में एक और स्पिन के अनुकूल पिच की संभावना कम है, क्योंकि घरेलू टीम पिच को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘अच्छी पिच की उम्मीद है जो ठोस रहेगी और समान उछाल मिलेगा। यह बल्लेबाजी के अनुकूल होगी और यह पारंपरिक रेड बॉल का टेस्ट मैच होगा इसलिए यहां अंतिम मुकाबले में काफी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।’ पढ़ें, दरअसल, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ टीम प्रबंधन भी समझता है कि धूल से भरी एक और पिच नए स्थल के लिए अच्छी नहीं होगी जिसके आईपीएल और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कई अहम मैचों की मेजबानी करने की संभावना है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘अगर एक ही स्थल पर दो मैच होते हैं तो आप एक नतीजे को अलग नहीं कर सकते। अंतिम टेस्ट होने दीजिए और इसके बाद ही मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट के आधार पर आईसीसी अपनी कार्रवाई को लेकर फैसला करेगा। साथ ही, अब तक इंग्लैंड की टीम ने भी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।’ अगर एक ही स्थल पर एक अच्छी और एक खराब पिच होती है तो आईसीसी के कार्रवाई करने की संभावना नहीं है। भारत सीरीज को 3-1 से अपने नाम करके खुश होगा, लेकिन टीम को नतीजा देने वाली स्पिन की अनुकूल पिच की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके लिए ड्रॉ ही काफी है। साथ ही, भारतीय टीम प्रबंधन ऐसी पिच नहीं चाहता जिस पर बेहद महत्वपूर्ण मैच में खेलते हुए उसे नुकसान उठाना पड़े। उन्होंने कहा, ‘पिंक बॉल टेस्ट अच्छा रहा क्योंकि यह गेंद से अधिक जुड़ा हुआ मामला था। गेंद पिच पर गिरकर तेजी से आ रही थी जबकि पिच में कोई समस्या नहीं थी, जैसा इंग्लैंड के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कह रहे हैं। वे सीधी गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे। लेकिन इस तरह की पिचें अपने ऊपर भी भारी पड़ सकती हैं और बीसीसीआई को इसकी अच्छी तरह जानकारी है।’

अयाज मेमन की कलम से.....:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच खराब थी, इंग्लैंड ने खुद की मदद भी नहीं की February 27, 2021 at 04:12PM

भारत के पास साल की बेस्ट टीम बनने का मौका:अगली जीत के साथ इस साल सबसे ज्यादा 4 टेस्ट जीतेगी इंडिया, इंग्लैंड को पीछे छोड़ने का मौका February 27, 2021 at 02:45PM

कोहली के शतक का विराट सूखा:6 टेस्ट और 11 पारी से शतक नहीं जमा पाए हैं टीम इंडिया के कप्तान, दो शतक के बीच सबसे लंबे गैप की बराबरी February 27, 2021 at 02:45PM

इस वजह से 2 दिन में टेस्ट खत्म, शोभा डे के मीम पर कोच शास्त्री का धांसू रिऐक्शन February 27, 2021 at 12:50AM

नई दिल्लीसोशल मीडिया हो या प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री खुलकर बोलना पसंद करते हैं। शनिवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरे ही दिन हराने के बाद वह सोशल मीडिया पर मजाक के मूड में दिखे। शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘मजाक पसंद है।’ अहमदाबाद के नवनिर्मित स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 10 विकेटों से मिली शानदार जीत के बाद ट्विटर पर कुछ ट्वीट देखने को मिले। गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है और उसे ड्राय स्टेट के रूप में जाना जाता है तथा इन सब ट्वीट का संबंध इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा जिसमें रवि शास्त्री की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आपने सोचा कि मैं ड्राय स्टेट में पांच दिन तक रुक सकूंगा।’ इस मीम को शोभा डे ने ट्वीट किया। शोभा डे के ट्वीट को शास्त्री ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह मजाक पसंद आ रहा है। इस मुश्किल समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर खुश हूं।’ भारत ने इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट चार मार्च से खेला जाएगा।

छोटे भाई के लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू पर भावुक हुए मोहम्मद शमी, लिखा इमोशनल मेसेज February 27, 2021 at 12:39AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने बंगाल की ओर से जम्मू एंड कश्मीर (Bengal vs Jammu & Kashmir) के खिलाफ विजय हजारे ट्रोफी () के तहत लिस्ट ए क्रिकेट में शनिवार डेब्यू किया। इस मौके पर शमी ने सोशल मीडिया पर कैफ की फोटो अपलोड कर उन्हें बधाई दी है। शमी ने अपने इंस्टग्राम पेज पर कैफ की एक बोलिंग की प्रैक्टिस करते हुए फोटो शेयर कर लिखा, ' मेरे भाई, आपको विजय हजारे ट्रोफी में डेब्यू करने पर बधाई। अब आप अपने सपने के एक कदम और नजदीक आ गए हो। कड़ी मेहनत जारी रखो।' बोलिंग ऑलराउंडर हैं मोहम्मद कैफ 24 वर्षीय मोहम्मद कैफ बोलिंग ऑलराउंडर हैं। वह मध्यम गति के गेंदबाज होने के साथ साथ मिडिल ऑर्डर के हार्ड हिटर भी हैं। इस मुकाबले में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 368 रन बनाए। हालांकि बल्लेबाजी में कैफ को हाथ दिखाने का मौका नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक कैफ ने 5 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन दिए थे, हालांकि इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे शमी शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजी के दौरान एडिलेड में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए थे। इस समय वह चोट से उबर रहे हैं। दाएं हाथ के पेसर शमी ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह नेट्स पर बोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। शमी ने कैप्शन लिखा, 'अब मैं ट्रैक पर हूं।' शमी ने भारत की ओर से 50 टेस्ट, 79 वनडे और 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 180, वनडे में 148 और टी20 में 12 विकेट चटकाए हैं।

साउथ अफ्रीका से सीरीज के लिए भारतीय महिला टीमों का ऐलान, देखें कौन-कौन है शामिल February 27, 2021 at 12:23AM

नई दिल्लीअनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मार्च से शुरू होने वाली आगामी एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीजओं के लिए शनिवार को चुनी गयी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है। मिताली राज एकदिवसीय जबकि हरमनप्रीत कौर टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगी। युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है, लेकिन एकदिवसीय टीम से उन्हें बाहर रखा गया है। बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझ रही विकेटकीपर तान्या भाटिया को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। देखें- एकदिवसीय सीरीज के भारतीय महिला टीममिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर)), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर), आयुषी सोनी, अरुण लाल , राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रत्यूषा, सिमरन दिल बहादुर।

...जब 2011 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच टाई हुआ था मैच February 27, 2021 at 12:04AM

नई दिल्लीकई क्रिकेट फैंस को 27 फरवरी का दिन 2011 वर्ल्ड कप के कारण जरूर याद होगा। इस वर्ल्ड कप में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच टाई रहा था। 27 फरवरी 2011 को बेंगलुरु में टूर्नमेंट का 11वां मुकाबला मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लेकिन अंतिम गेंद तक चला यह मुकाबला टाई हो गया था। की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2011 में इतिहास रचते हुए वनडे वर्ल्ड कप जीता था। साल 1983 के बाद यह भारत की दूसरी ही वनडे वर्ल्ड कप जीत थी। 27 फरवरी 2011 को बेंगलुरु में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामनी थीं। इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस टॉस हार गए और भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। सचिन ने 115 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 120 रनों की पारी खेली। गौतम गंभीर (51) और युवराज सिंह (58) ने भी अर्धशतक जड़े जिसके बाद भारत ने 49.5 ओवर में 338 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टिम ब्रेसनेन ने 5 विकेट झटके। 339 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही तेज खेलने का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान और ओपनर स्ट्रॉस ने 158 रन ठोक दिए। उन्होंने 145 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। इयान बेल ने भी 69 रनों की शानदार पारी खेली। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 14 रन चाहिए थे और उनके पास सिर्फ दो विकेट बचे थे। पेसर मुनाफ पटेल को धोनी ने अंतिम ओवर के लिए गेंद थामी। शुरुआती दो गेंदों पर 3 रन मिले लेकिन तीसरी गेंद पर अजमल शहजाद ने छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर बाई से एक रन मिला और पांचवी गेंद पर ग्रीम स्वान ने दौड़कर 2 रन पूरे किए। अंतिम गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन पटेल की सीधी गेंद पर स्वान सिंगल ही ले सके और इंग्लैंड ने मैच टाई करा दिया। इससे दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटना पड़ा।

वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम पहुंची लखनऊ February 26, 2021 at 11:24PM

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

भारत के खिलाफ अगले महीने से होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच गई। इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।


IND W vs SA W : वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम पहुंची लखनऊ

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।



लखनऊ पहुंची साउथ अफ्रीकी महिला टीम
लखनऊ पहुंची साउथ अफ्रीकी महिला टीम

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम पहुंची। जहां से बस से महिला खिलाड़ियों को टीम होटल ले जाया गया।



अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले
अटल बिहारी स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे।



तिरुवनंतपुरम में होनी थी सीरीज, बाद में बदला वेन्यू
तिरुवनंतपुरम में होनी थी सीरीज, बाद में बदला वेन्यू

भारत की मेजबानी में होने वाली यह सीरीज पहले तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जानी थी , लेकिन केरल क्रिकेट असोसिएशन ने बीसीसीआई को बताया कि वह मौजूदा हालात में सीरीज आयोजित नहीं कर सकता। इसके बाद लखनऊ में सीरीज का आयोजन कराना तय हुआ।



​ऐसा है सीरीज का शेड्यूल
​ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा, जिसके बाद 9, 12 और 14 को अगले वनडे खेले जाएंगे। सीरीज का अंतिम वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 20, 21 और 24 मार्च को सीरीज के तीन टी20 इंटरनैशनल मैच होंगे।



क्या टेनिस में अंडर-30 के युवा बेदम हैं:मेन्स सिंगल्स में क्यों जोको‌‌‌‌विच, नडाल और फेडरर ही जीत रहे ज्यादा ग्रैंड स्लैम? पिछले 20 में 18 खिताब इन्हीं 3 ने जीते February 26, 2021 at 10:46PM

भारतीय महिला टीम की 1 साल बाद वापसी:साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 मार्च से वनडे सीरीज, लेकिन अब तक दोनों टीम घोषित नहीं February 26, 2021 at 10:40PM

IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे बुमराह, टीम से रिलीज February 26, 2021 at 10:27PM

अहमदाबाद भारतीय पेसर (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बुमराह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें रिलीज करने के लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया है। उन्होंने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। बीसीसीआई की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, व्यक्तिगत कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं करेगा। पढ़ें, 27 वर्षीय तेज गेंदबाज अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट के लिए भारत के प्लेइंग-XI में थे, लेकिन पहले दिन से स्पिन की मददगार साबित हुई उस पिच पर पहली पारी में उन्होंने सिर्फ छह ओवर फेंके। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट मैचों में 4 विकेट झटके और केवल 48 ओवर ही गेंदबाजी की। उन्हें टीम के वर्कलोड मैनेजमेंट के तौर पर चेन्नै में दूसरे टेस्ट मैच में भी आराम दिया गया था। भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए भारत को चौथे टेस्ट मैच में हार से बचने की जरूरत होगा। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ऋद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह:निजी कारण से तेज गेंदबाज ने आखिरी टेस्ट से नाम वापस लिया, इंग्लैंड से 4 मार्च को होना है मुकाबला February 26, 2021 at 09:48PM

ICC और BCCI में बढ़ी तकरार:वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए नीलामी सिस्टम के खिलाफ है भारतीय बोर्ड February 26, 2021 at 10:10PM

इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के कारण बिना कोई मैच खेले स्वदेश लौटेंगे वोक्स February 26, 2021 at 09:56PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के हरफनमौला (Chris Woakes) ईसीबी की रोटेशन नीति के तहत एक भी मैच खेले बिना भारत के टेस्ट दौरे से रवाना हो गए हैं। वोक्स दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन किसी मैच में उन्हें उतारा नहीं किया। वोक्स ने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेला था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी पुष्टि की। पढ़ें, केविन पीटरसन और इयान बेल समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम की रोटेशन नीति की काफी आलोचना की है। इस नीति के तहत ही जोस बटलर और मोईन अली पहले टेस्ट के बाद लौट गए थे। जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड पहले दो टेस्ट नहीं खेल सके। इंग्लैंड चार मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

2 दिन में मैच खत्म करने वाली अहमदाबाद की पिच पर बोले गावसकर, टेस्ट बल्लेबाजों को खेलना आना चाहिए February 26, 2021 at 09:03PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला दो दिन ही चल पाया जिसके बाद पिच को लेकर बहस शुरू हो गई। इस बारे में दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि पिच पर जरूर टर्न और बाउंस मिल रहा था लेकिन टेस्ट बल्लेबाज को इस तरह की गेंदबाजी का सामना करना आना चाहिए। गावसकर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि अहमदाबाद में बल्लेबाज खुद अपने विकेट के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा, 'यह ऐसी पिच नहीं थी, जहां गेंद लगातार खराब व्यवहार कर रही थी। कुछ भी ऐसा नहीं था जो खतरनाक लगे। ना ही कोई बड़ा बाउंस नजर आया। यहां उछाल था लेकिन स्पिन भी मिल रहा था। मेरा मानना है कि टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाजों को टर्न या स्पिन को संभालने में सक्षम होना चाहिए।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'चुनौतीपूर्ण था इतना ज्यादा भी नहीं। अगर आप बल्लेबाजों को देखें, तो उन्होंने अपने विकेट खुद गंवाए। पिच से ज्यादा यह उस मानसिकता के बारे में था, जो उन्हें नीचे गिरा रहा था। रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी करते हुए दिखाया कि आप इस पिच पर भी रन बना सकते हैं।' बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच केवल 2 दिन तक चला और केवल 842 गेंद फेंकी गईं। गावसकर ने कहा, 'गेंद की लाइन ना समझ पाना एक बड़ा कारण रहा। चाहे वह लाल या गुलाबी (गेंद) हो, चाहे गेंद तेजी से आए या धीमी हो, आप अब भी एलबीडब्ल्यू आउट हो सकते हैं और अगर आप गलत लाइन पर खेल रहे हैं तो बोल्ड भी हो सकते हैं।' पढ़ें, 71 वर्षीय इस दिग्गज ने आगे कहा, 'सबसे निराशाजनक बात यह थी कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बॉडी लैंग्वेडज भी ठीक नहीं लगी। वहीं, कुछ भारतीय खिलाड़ी इसके विपरीत दिखे। जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए तो ऐसा लगा कि जैसे वह अपनी पत्नी और बेटी को समुद्र तट पर ले जा रहे हैं। अच्छा और सुकून भरा खेल दिखाया। इसी तरह, विराट कोहली एक टॉप पुलिस अफसर की तरह उतरे जिसने किसी आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश करनी है।' करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे खेलने वाले गावसकर ने कहा, 'दूसरी ओर इंग्लैंड के बल्लेबाज जब उतरे तो ऐसा लगा जैसे वे किसी कुकी जार में अपने हाथों कुछ निकालते पकड़े गए। इसके अपवाद उनके कप्तान जो रूट थे, जो 2012 में बल्लेबाजी करने आए थे, जब उन्होंने अपना डेब्यू किया था।'

Friday, February 26, 2021

टोक्यो में लगा आपातकाल हटा:ओलिंपिक के लिए मार्च से खिलाड़ियों को मिलेगी एंट्री, दो हफ्ते क्वारैंटाइन की भी जरूरत नहीं February 26, 2021 at 09:09PM

IPL के 14वें सीजन का इंतजार:वॉर्नर ने कहा- मेरी टीम हैदराबाद और फैंस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे February 26, 2021 at 08:20PM

श्रीलंका सीरीज के लिए विंडीज टीम घोषित:41 साल के क्रिस गेल की 2 साल बाद टी-20 टीम में वापसी, फिडेल एडवर्ड्स को 8 साल बाद मौका मिला February 26, 2021 at 06:37PM

अश्विन एक्सीडेंटली क्रिकेटर बन गए:कहा- लॉकडाउन में कई पुराने वीडियो देखकर टेकनिक सुधारी, IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय नहीं था February 26, 2021 at 06:50PM

शॉटगन वर्ल्ड कप:भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल; ट्रैप इवेंट में ओलिंपिक कोटा हासिल करने का आखिरी मौका February 26, 2021 at 06:58PM

'टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद घटिया है अहमदाबाद जैसी पिच' February 26, 2021 at 06:58PM

गौरव गुप्ता, मुंबईअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बहस जारी है और इसमें पूर्व भारतीय कप्तान भी शामिल हो गए हैं। वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के विकेट की आलोचना की है और इसे 'टेस्ट क्रिकेट के लिए खराब' करार दिया। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच केवल 2 दिन तक चला और केवल 842 गेंद फेंकी गईं। वेंगसरकर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक घटिया विकेट था। टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए इस तरह के विकेट खराब हैं। लोग एक अच्छी क्वॉलिटी का क्रिकेट देखने के लिए पैसे खर्च करते हैं और मैच देखने के लिए आते हैं।' करियर में 116 टेस्ट मैच खेलने वाले वेंगसरकर ने आगे कहा, 'दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब आप जो रूट जैसे महान बल्लेबाज को एक महान गेंदबाज बनते देखते हैं तो जाहिर तौर से लगता है कि विकेट में कुछ गड़बड़ है।' इंग्लैंड के कप्तान और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर रूट ने इस मैच में 8 रन देकर 5 विकेट झटके। नैशनल चीफ सिलेक्टर रहे वेंगसरकर ने इंग्लिश बल्लेबाजों की रक्षात्मक तकनीक पर भी सवाल उठाए, जो पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में मात्र 81 रन ही बना सके। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के पास संघर्ष करने की इच्छाशक्ति नहीं थी। गेंद सीधे जा रही थी, जो टर्न नहीं कर रही थी। उनकी रक्षात्मक तकनीक खराब दिखी। उनके पास इस तरह के विकेट खेलने के लिए कोई कौशल नजर नहीं आया।' देखें, 2006 से 2017 के बीच मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) के लिए विकेट तैयार करने वाले पूर्व वानखेड़े क्यूरेटर सुधीर नाइक ने भी इस विकेट की आलोचना की। उन्होंने बताया कि साल 2004 मे वानखेड़े में एक टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हो गया था तो आईसीसी ने जगमोहन डालमिया (तब बीसीसीआई अध्यक्ष) को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि हमें एक कारण बताएं कि एमसीए की टेस्ट-होस्टिंग स्थिति को वापस नहीं लिया जाना चाहिए।

कोरोना के मामले बढ़े, अब IPL का क्या होगा? टेंशन में BCCI February 26, 2021 at 05:22PM

नई दिल्लीदुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल (Indian Premier League) के आगामी सीजन के आयोजन को लेकर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुश्किल में नजर आ रहा है। घातक कोरोना वायरस के कारण पिछला सीजन संयुक्त अरब अमीरात में दर्शकों की मौजूदगी के बिना खेला गया था। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आगामी सीजन के मुकाबले मुंबई में नहीं खेले जाएंगे। बीसीसीआई इस साल आईपीएल को भारत में आयोजित करने को लेकर विचार कर रहा है। अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते बोर्ड को अब दूसरे ऑप्शन तलाशने पर मजबूर होना पड़ा है। कई शहरों में बढ़े कोरोना के मामलेमुंबई समेत राज्य के कुछ शहरों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस साल अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के आयोजन को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अब आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन के लिए 4-5 आयोजन स्थलों पर विचार कर रहा है। अप्रैल-मई में होना है अगला सीजनइससे पहले मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और रिलायंस स्टेडियम में बायो बबल बनाकर टूर्नमेंट का आयोजन होने की बात चल रही थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल का 14वां सीजन अप्रैल-मई में होना है। पढ़ें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल?मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अब बीसीसीआई को दूसरे ऑप्शन तलाशने होंगे। हालांकि लीग शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। बीसीसीआई ऐसे में हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में मैच कराए जा सकते हैं। अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल-14 के प्लेऑफ और फाइनल मैच कराए जा सकते हैं। इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबले खेले गए हैं। 19 सितंबर से शुरू हुआ था पिछला सीजनआईपीएल का पिछला सीजन करीब 6 महीने देरी से शुरू हुआ था। आईपीएल-13 यूएई में दुबई, शारजाह और अबु धाबी, तीन स्थलों पर आयोजित किया गया था। 19 सितंबर से शुरू हुए सीजन का फाइनल दुबई में 10 नवंबर को खेला गया था जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता।

ब्लॉगः क्या मतलब IPL नीलामी का जब अच्छे प्लेयर्स को बेस प्राइस भी नहीं मिलता February 26, 2021 at 05:54PM

दुनिया की सबसे महंगी टी-20 लीग आईपीएल में जब भी नीलामी होती है, तो यह बहस छिड़ जाती है कि आखिर खिलाड़ियों को खरीदने के पीछे क्या लॉजिक काम करता है। मैच शुरू होने से पहले जिस तरह टॉस की उछाल के बारे में कोई नहीं जानता कि यह किसके पक्ष में गिरेगा, उसी तरह इस लीग की नीलामी में भी कोई नहीं जानता कि किस खिलाड़ी पर धन वर्षा होने जा रही है और किसके नाम पर सूखा देखने को मिलने वाला है। इससे साफ है कि इस नीलामी में कोई बाहरी लॉजिक नहीं चलता है। इसे संचालित करने के अपने नियम हैं। ये नियम टीमें अपनी जरूरतों के हिसाब से तय करती हैं।

​​​​​​​जम्मू-कश्मीर में खेलेगा इंडिया:गुलमर्ग में शुरू हुआ दूसरा खेलो इंडिया विंटर गेम्स, 27 राज्य और यूटी के 1200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे February 26, 2021 at 04:30PM

शॉटगन वर्ल्ड कप : भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल February 26, 2021 at 04:52PM

नई दिल्लीभारतीय पुरुष स्कीट टीम ने शुक्रवार को काहिरा में में टीम ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम में अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा शामिल हैं। भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 6-2 से शिकस्त दी। भारतीय निशानेबाज हालांकि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रभावशाली नहीं थे और वे छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। सीजन की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य जीतने के लिए उन्होंने खुद का प्रदर्शन सुधारा और एक टीम के तौर पर सराहनीय प्रदर्शन किया। ओलिंपिक खेलों के कोटा विजेता बाजवा और खान से बहुत उम्मीद की गई थी, लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उच्च प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों ताल नहीं मिला सके।

ISL : केरला ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी बार प्लेऑफ में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड February 26, 2021 at 04:35PM

वास्को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराकर दूसरी बार (आईएसएल) के प्लेऑफ में जगह बना ली। नॉर्थईस्ट टीम की तरफ से सुहैर वेदाकेपीडिका ने 34वें और लालेंगमाविया ने 45वें मिनट में गोल किए। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पिछले नौ मैचों से अजेय है और 20 मैचों में उसकी यह आठवीं जीत है। उसके अब 33 अंक हो गए हैं और उसने नॉकआउट में पहुंचने के साथ ही तालिका में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। केरला ब्लास्टर्स को 20 मैचों में नौवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम ने 17 अंकों के साथ 10वें नंबर पर रहते हुए सीजन का समापन किया। केरला ब्लास्टर्स को पिछले आठ मैचों में एक भी जीत नहीं मिली और उसे हार के साथ इस सत्र को अलविदा कहना पड़ा। पढ़ें, एक बदलाव के साथ उतरी ब्लास्टर्स टीम को सातवें मिनट में ही गोल करने का मौका मिला, लेकिन बेकेरी कोने का हेडर टारगेट पर नहीं लग पाया। यहां से हाईलैंडर्स ने बॉल पर अपना नियंत्रण रखना शुरू कर दिया और 25वें मिनट तक टीम 55 फीसदी बॉल पजेशन के साथ खेल रही थी। नॉर्थईस्ट ने फिर ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 34वें मिनट में शानदार गोल के साथ अपना खाता खोल लिया। हाईलैंडर्स के लिए यह गोल सुहैर वेदाकेपीडिका ने दागा। हाईलैंडर्स ने पहले हाफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही 2-0 की शानदार बढ़त बना ली। अपूइया के नाम से मशहूर युवा खिलाड़ी लालेंगमाविया ने 45वें मिनट में बॉक्स के बाहर से शानदार शॉट लगाते हुए बॉल को नेट में पहुंचा दिया और हाईलैंडर्स की बढ़त को दोगुना कर दिया। फरवरी के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले हाईलैंडर्स के उभरते खिलाड़ी लालेंगमाविया का आईएसएल के इतिहास में यह पहला गोल है। दूसरी हाफ में ब्लास्टर्स टीम एक बदलाव के साथ उतरी। हाईलैंडर्स ने दूसरे हाफ में भी अपना आक्रमण जारी रखा और 59वें मिनट में टीम के पास अपना तीसरा गोल करने का मौका था, लेकिन देशोर्न ब्राउन का शॉट पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया। 74वें मिनट में जैक्सन सिंह केरला का खाता खोलने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन हेडर से लगाया गया उनका शॉट उपर से निकल गया। हाईलैंडर्स इसके बाद 77वें और फिर 85वें मिनट में भी 3-0 की बढ़त बनाने से चूक गई और निर्धारित समय तक उसके पास दो गोलों की लीड थी। इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में गया जहां नॉर्थईस्ट ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।

वर्ल्ड चैम्पियन हिमा दास बनीं DSP:असम मुख्यमंत्री के सामने अपॉइंटमेंट लेटर और वर्दी मिली, हिमा ने कहा- एथलेटिक्स करियर नहीं छोडूंगी February 26, 2021 at 01:02AM

तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने लिया संन्यास:टीम इंडिया के लिए 41 इंटरनेशनल मैचों में 49 विकेट लिए, IPL में 105 विकेट लिए हैं February 26, 2021 at 01:23AM

इंग्लैंड की करारी हार पर इंग्लिश मीडिया का फूटा गुस्सा, जानें किसने क्या लिखा February 26, 2021 at 12:07AM

लंदनब्रिटिश मीडिया ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में अपनी क्रिकेट टीम के भारत से दो दिन में हारने की आलोचना की और इसके लिए विवादास्पद रोटेशन नीति और अपने बल्लेबाजों की तकनीकी असफलताओं को जिम्मेदार ठहराया जबकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर भी ऊंगली उठायी गयी। इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट में स्पिनरों के मुफीद पिच पर भारत से 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गयी। मैच दो दिन में खत्म हो गया जिससे पिच की भी आलोचना की गयी जिसमें कुछ पूर्व खिलाड़ियों जैसे माइकल वॉन ने कहा कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श पिच नहीं थी। लेकिन ‘द गार्डियन’ अखबार ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन की आलोचना की। इसकी रिपोर्ट का शीर्षक था, ‘इंग्लैंड के दो दिन में हारने की जांच में कोई आसान जवाब नहीं मिलेगा।’ इसमें लिखा, ‘भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली निराशाजनक हार के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, यह काफी मुश्किल है क्योंकि इतनी सारी चीजें गलत हुईं।’ अखबार ने फिर रोटेशन नीति को इसका जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण सीरीज के कारण मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया। इसके अलावा टीम के परिस्थितियों को नहीं पढ़ पाने के लिए भी दोषी माना और लिखा, ‘पिछले हफ्ते चेन्नई में मिली करारी शिकस्त का हैंगओवर।’ इस लेख में कहा गया, ‘पहली पारी में जब स्कोर दो विकेट पर 74 रन था तो बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके, ऐसा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की बेकार प्राथमिकताओं के कारण स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अनुभव की कमी, गुलाबी गेंद, पिच की प्रकृति के कारण हुआ और सबसे महत्वपूर्ण कि वे एक बेहतर टीम के खिलाफ थे।’ ‘द सन’ ने इंग्लैंड को अयोग्य बताते हुए उसकी चयन नीति की आलोचना की। डेव किड ने अपने कॉलम में लिखा, ‘अयोग्य इंग्लैंड टीम को अहमदाबाद की टर्निंग पिच पर भारत के हाथों शर्मसार होना पड़ा जिसमें टीम एक स्पिनर और चार ‘11वें नंबर’ के बल्लेबाजों के साथ उतरी।’ ‘विजडन’ ने इस हार के लिए लिखा, ‘इस देश के टेस्ट मैचों के इतिहास में कभी भी इंग्लिश क्रिकेट इतना खराब नहीं लगा।’ लेकिन कुछ अखबार और विशेषज्ञ ऐसे भी थे जिन्होंने टेस्ट को दिन का मुकाबला बनने के लिए पूरी तरह से मोटेरा की टर्निंग पिच को जिम्मेदार ठहराया। ‘द मिरर’ में एंडी बन ने अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत इस पिच से खेल भावना की सीमाओं को लांघने के करीब पहुंच गया - यह टेस्ट क्रिकेट नहीं था।’ इसमें लिखा गया, ‘घरेलू हालात का फायदा उठाना सही है लेकिन यह पांच दिवसीय मैच के लिए फिट पिच नहीं थी जिससे इंग्लैंड करीब 90 साल में भारत से इतने कम समय में टेस्ट मैच हार गया।’ वहीं ‘द टेलीग्राफ’ के मशहूर क्रिकेट लेखक सिल्ड बैरी के अनुसार, ‘यह अनफिट पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं थी - भारत के विश्व चैम्पियनशिप अंक काट देने चाहिए।’ बैरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को इस घटिया पिच को तैयार करने के लिए प्रतिबंधित करने की भी मांग की। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विश्व संस्था इतनी साहसिक है क्योंकि इस मैदान का नाम भारत के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है। बैरी ने लिखा, ‘आईसीसी नियमों के अनुसार नरेंद्र मोदी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 12 से 14 महीने के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर देना चाहिए।’ उन्होंने साथ ही लिखा, ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम को नाम की वजह से प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा। स्टेडियम का नाम भारत के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है, जो तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी।’

पेसर विनय ने लिया संन्यास, बोले- 'देवंगरे एक्सप्रेस' रिटायरमेंट स्टेशन पर पहुंची February 25, 2021 at 11:53PM

नई दिल्ली तेज गेंदबाज (R Vinay Kumar) विनय कुमार ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। विनय कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। 37 साल के विनय ने ट्वीट किया, 'आज देवंगेरे एक्सप्रेस अपने क्रिकेट करियर में 25 साल तक दौड़ने और कई स्टेशनों को पार करने के बाद अपने आखिरी स्टेशन 'रिटायरमेंट' पर पहुंच गई है। कई मिली-जुली भावनाएं हैं। मैं विनय कुमार यहां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करता हूं।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह आसान फैसला नहीं था। हालांकि यह वक्त हर खिलाड़ी के जीवन में आता है। उसे एक ना एक दिन संन्यास की घोषणा करनी पड़ती है।' इस तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि वह खुशकिस्मत रहे कि उन्हें दिग्गज सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। विनय कुमार ने अपने इंटरनैशनल करियर में 31 वनडे और 9 टी20 मैचों के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेला। उनके नाम वनडे में 38, टी20 इंटरनैशनल में 10 और टेस्ट में एक विकेट दर्ज है। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बड़े लोगों जैसे अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा आदि के साथ खेला। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि जब मैं मुंबई इंडियंस में था तो मुझे सचिन तेंडुलकर मेंटॉर के रूप में मिले।'

POLL: IND vs ENG: क्या आप चौथे टेस्ट में भी ऐसी ही पिच देखना चाहते हैं? February 25, 2021 at 11:42PM

IND vs ENG: क्या आप चौथे टेस्ट में भी ऐसी ही पिच देखना चाहते हैं।

भारतीय जिम्नास्टों के तोक्यो ओलिंपिक में पहुंचने की उम्मीदें खत्म February 25, 2021 at 11:13PM

नई दिल्लीविश्व कप के एक सीरीज के रद्द होने से महिला जिम्नास्ट सहित अन्य भारतीय जिम्नास्टों के इस साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) ने मार्च में होने वाले एक अन्य विश्व कप को स्थगित कर दिया है। रद्द किए गए वर्ल्ड कप में से एक का आयोजन इस महीने तथा दूसरे का अगले महीने होना था। द्रोणाचार्य अवॉर्डी और दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी ने कहा, ‘हम तैयार हैं लेकिन ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन प्रणाली में बड़ा बदलाव आया है। क्वॉलिफिकेशन अंक हासिल करने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट नहीं है। मुझे नहीं पता कि आगे की क्या प्रक्रिया होगी।’ पढ़ें, नंदी के अनुसार, ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन अंक हासिल करने के लिए तीन ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में भाग लेना जरूरी है। रियो ओलिंपिक में भाग लेने वाली 27 वर्षीय दीपा को मार्च 2019 में घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में भाग नहीं ले सकी थीं। कोच नंदी ने कहा, ‘ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के लिए ऐथलीट को 90 अंक चाहिए होते हैं और फिलहाल दीपा के पास इसके आधे से भी कम अंक हैं। हम विश्व संस्था का आधिकारिक रुप से कुछ कहने का इंतजार कर रहे हैं।’ यूरोप में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से एफआईजी ने 25 फरवरी से होने वाले कोटबस वर्ल्ड कप और अगले महीने चार मार्च से बाकु में होने वाले विश्व कप को रद्द कर दिया जबकि दोहा में 10 मार्च से होने वाले वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया। दीपा ने 2016 में हुए रियो ओलिंपिक में चौथा स्थान हासिल कर इतिहास रचा था। हालांकि वह .150 के अंतर से ब्रॉन्ज जीतने से चूक गई थीं। दीपा ने 15.066 का स्कोर किया था जबकि स्विट्जरलैंड की गियुलिया स्टेइनग्रबर ने 15.216 का स्कोर कर ब्रॉन्ज जीता था।