Tuesday, August 10, 2021

टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से अलग होंगे रवि शास्त्री, सपोर्ट स्टाफ में होगा बड़ा बदलाव August 10, 2021 at 06:01PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Ravi Shastri) , (Bharat Arun), फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से अलग हो सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होना है। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शास्त्री ने बोर्ड के कुछ सदस्यों को यह बता दिया है कि वह वर्ल्ड कप के बाद नेशनल टीम से दूर हो सकते हैं। शास्त्री और टीम इंडिया के उपरोक्त टीम स्टाफ के सदस्यों का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया के अन्य स्टाफ आईपीएल फ्रैंचाइजी से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। नए सपोर्ट स्टाफ का गठन चाहता है बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी टीम इंडिया में नए सपोर्ट स्टाफ का गठन चाहता है। रवि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर साल 2014 में जुड़े थे। उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था। इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया। साल 2017 में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में हार के बाद शास्त्री को फुल टाइम बतौर कोच नियुक्त किया गया। शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। इसके बाद पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला। भारतीय गेंदबाजी अटैक हुई खतरनाक गेंदबाजी कोच भरत अरुण के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहतर हुई है। इस समय वर्ल्ड के बल्लेबाजों में भारतीय गेंदबाजों का खौफ है। दूसरी ओर आर श्रीधर भारत की फील्डिंग में नया बदलाव लाए हैं। हालांकि इन सबके बावजूद भारतीय टीम ने शास्त्री के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती बोलिंग कोच भरत अरुण के टीम इंडिया में आने से गेंदबाजी अटैक को मिली धार फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भारतीय फील्डिंग को दी नई दिशा भारतीय टीम इस दौरान कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई। भारत को साल 2019 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 4 साल में भारतीय टीम का प्रदर्शन डब्ल्यूटीसी फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने से पहले भारतीय टीम ने इन चार सालों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा। भारत ने शास्त्री के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की। लेकिन अब बीसीसीआई टीम इंडिया को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए बदलाव चाहता है। राहुल द्रविड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच टीम इंडिया का नया कोच राहुल द्रविड़ बन सकते हैं जो इस समय एनसीए में बतौर डायरेक्टर कार्यरत हैं। द्रविड़ का कार्यकाल सितंबर में खत्म हो जाएगा। हाल में भारतीय टीम द्रविड़ की कोचिंग में श्रीलंका दौरे पर गई थी।

अपने प्रतिद्वंद्वी के सपॉर्ट में उतरे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, वेटर के खिलाफ क्यों जता रहे सहानुभूति, जानें August 10, 2021 at 04:56PM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय जैवलीन थ्रो एथीलट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देशवासियों से कहा है कि वह जर्मनी के दिग्गज जोहानेस वेटर (Johannes Vetter) का सम्मान करें। नीरज और वेटर बेशक फील्ड पर प्रतिद्वंदी हों लेकिन ऑफ द फील्ड दोनों अच्छे दोस्त हैं। तोक्यो ओलिंपिक में जर्मनी के जोहानेस वेटर नीरज के कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में उतरे थे। हालांकि वेटर फाइनल 8 में भी जगह नहीं बना सके। वेटर ने 9वें स्थान पर रहकर फिनिश किया। इस साल वेटर ने 7 बार 90 मी प्लस थ्रो कर चुके थे। उनका पसर्नल बेस्ट 97.76 मीटर था। नीरज ने शनिवार को तोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर का जैवलिन थ्रो करते हुए स्वर्णित इतिहास रचा था। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के सवाल के जवाब में नीरज ने कहा कि वह भी पूर्व लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज की तरह वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में मेडल जीतना चाहते हैं। वेटर के लिए कही ये बात 'वेटर मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों कभी कभी अपने गेम पर बातचीत करते हैं। वह ओलिंपिक में अच्छा नहीं कर सके। लेकिन वह अभी भी वर्ल्ड क्लास जैवलीन थ्रोअर हैं। उन्होंने इस साल छह से 7 बार 90 मी प्लस थ्रो किया है। उनका बेस्ट वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर जेन जेलेनी के करीब रहा है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैं चाहता हूं कि हमारे देशवासी भी उनका आदर करें।' तोक्यो ओलिंपिक से पहले वेटर ने नीरज को दी थी चुनौती तोक्यो जाने से पहले वेटर ने कहा था कि उन्हें ओलिंपिक में हराना मुश्किल है। वेटर ने नीरज चोपड़ा के बारे में कहा था, 'नीरज ने दो बार अच्छी दूरी तय की है। फिनलैंड में उनका भाल 86 मीटर दूर गया। अगर वह स्वस्थ हैं और सही स्थिति में हैं , खासकर अपनी तकनीक से वह दूर भाला फेंक सकते हैं। उन्हें (नीरज चोपड़ा को) मेरी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मैं तोक्यो में 90 मीटर अधिक दूरी हासिल करने की कोशिश करूंगा। ऐसे में उनके लिए मुझे हराना मुश्किल होगा।' ...तब 5वें स्थान पर रही थीं अंजू बॉबी जॉर्ज अंजू बॉकी जॉर्ज एथेंस ओलिंपिक में अपनी स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही थीं। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय हैं। अंजू ने साल 2003 में पेरिस वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में टीओआई के पूछे गए सवाल पर नीरज ने कहा, ' मैं कॉमनवेल्थ खेलों (गोल्ड कोस्ट 2018) और एशियाई खेलों (जकार्ता 2018) में गोल्ड मेडल जीत चुका हूं। तोक्यो ओलिंपिक में भी मैंने स्वर्ण पदक कब्जा किया। इसलिए मेरा अगला लक्ष्य अग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जितना है, जिसका आयोजन अगले साल होने वाला है।' भारत ने ओलिंपिक में 13 साल बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया है। इससे पहले 11 अगस्त 2008 बीजिंग ओलिंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। 'कभी कभी ओलिंपिक से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा वर्ल्ड चैंपियनशिप में होती है' बकौल नीरज, ' वर्ल्ड चैंपियनशिप बड़ा कंपिटिशन होता है। कभी कभी इसमें ओलिंपिक से भी ज्यादा कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है। मैं अगले साल भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और सीडब्ल्यूजी, एशियन गेम्स और पेरिस ओलिंपिक 2024 ओलिंपिक में गोल्ड जीतने की कोशिश करूंगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल अभी सिर्फ अंजू मैम के नाम है। मैं भी विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना चाहता हूं।' अगले साल 15 जुलाई से होगा विश्व चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन साल 2022 में 15 से 24 जुलाई तक यूएस में होगा। इस चैंपियनशिप का आयोजन इसी साल होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण तोक्यो ओलिंपिक के एक साल आगे बढ़ने से इसके कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है।

भारत और इंग्लैंड दूसरा टेस्ट:इग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और भारत के ऑल राउंडर शार्दूल ठाकुर चोटिल ; ब्रॉड की जगह मार्क वुड और ठाकुर की जगह ईशांत को मिल सकता है मौका August 10, 2021 at 04:37PM

विनेश कुश्ती संघ से सस्पेंड:टोक्यो में भारतीय दल के साथ रहने से कर दिया था इनकार, बोलीं- इनसे कोरोना संक्रमित हो जाऊंगी August 10, 2021 at 12:30PM

हंगरी से टोक्यो पहुंची थीं विनेश, अनुशासनहीनता पर संघ की कार्रवाई, पासपोर्ट मामले में आदेश न मानने पर सोनम को भी नोटिस, दोनों से 16 तक मांगा जवाब,अधिकारी बोले- प्रैक्टिस भी साथ नहीं की, लगा जैसे भारतीय दल से कोई लेना-देना ही नहीं

नेमार की टीम PSG में शामिल हुए लियोनेल मेसी, जानिए एक वर्ष में कितनी होगी कमाई August 10, 2021 at 08:28AM

पेरिसदुनिया के दिग्गज फुटबालरों में शुमार लियोनेल मेसी दो साल के अनुबंध पर फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे गए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी एक झलक पाने को फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं। दूसरी ओर, क्लब ने 'न्यू डायमंड इन पेरिस' शब्दों के साथ एक वीडियो टीजर पोस्ट किया है। पीएसजी में मेसी अपने पुराने साथी नेमार के साथ खेलेंगे। अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी, जिन्होंने बार्सिलोना में अपने 21 साल के लंबे प्रवास को समाप्त किया और हाल ही में अर्जेंटीना के लिए कोपा अमेरिका जीता, मंगलवार को पेरिस पहुंचे और नए क्लब के साथ नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएसजी के साथ उनका करार कर के बाद 3.5 करोड़ डॉलर प्रति वर्ष का का है और इसमें एक साल के विस्तार की सम्भावना रखी गई है। 13 साल की उम्र में बार्सिलोना की यूथ एकेडमी में शामिल हुए मेसी का कॉन्ट्रेक्ट इस साल 30 जून को खत्म हो गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि बार्सिलोना की आर्थिक स्थिति और उस पर ला लीगा के नियमों के चलते मेसी को अलग होना पड़ा। मेसी हर हाल में बार्सिलोना के साथ रहना चाहते थे और इसके लिए वह वेतन में 50 प्रतिशत की कटौती के लिए भी तैयार थे लेकिन इसके बाद भी क्लब उन्हें साथ रखने में सक्षम नहीं था। फ्रांसीसी मीडिया की रिपोटर्स मे कहा जा रहा है है कि अगर करार की सभी औपचारिकताओं को जल्दी पूरा कर लिया जाता है तो मेसी शनिवार को क्लब के घरेलू मैदान पर डेब्यू कर सकते हैं। स्काई स्पोटर्स के मुताबिक पिछले हफ्ते बार्सिलोना छोड़ने के बाद मेसी के पास दो अन्य विकल्प थे, लेकिन उन्होंने पीएसजी में शामिल होने का विकल्प चुना, जिसमें चैंपियंस लीग सहित प्रमुख ट्राफियों के लिए प्रतिस्पर्धा करने की उनकी क्षमता थी। इसे उनके फ्रांस जाने के निर्णय में एक महत्वपूर्ण कारक माना जाता है। माना जाता है कि मेसी अपने पुराने दोस्त नेमार के साथ फिर से जुड़ने के इच्छुक हैं, जिनके साथ उन्होंने बार्सिलोना में अपने समय के दौरान दो ला लीगा खिताब, तीन कोपा डेल रे और चैंपियंस लीग जीते। पिछले सप्ताहांत अपने विदाई संवाददाता सम्मेलन में पीएसजी में जाने के बारे में पूछे जाने पर, मेसी ने कहा- यह एक संभावना है, उन ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

संघर्ष और लड़ाई पर पोस्ट शेयर करने के कुछ ही देर बाद मृत पाई गई ऐथलीट August 10, 2021 at 08:08AM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड की 24 वर्षीय साइकिलिस्ट ओलिविया पोडमोर की हैरान करने वाली मौत हो गई है। तोक्यो ओलिंपिक के खत्म हुए कुछ ही दिन हुए थे कि पूर्व ओलिंपियन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में संघर्श और लड़ाई की बात की थी, लेकिन कुछ ही देर बार उन्होंने पोस्ट का हटा दिया। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के ऊपरी उत्तरी द्वीप पर वाइकाटो में मृत पाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हटाए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में उसने लिखा- खेल इतने सारे लोगों के लिए एक अद्भुत आउटलेट है। यह एक संघर्ष है। यह एक लड़ाई है। यह बहुत खुशी की बात है। जब आप जीतते हैं तो भावना किसी अन्य के विपरीत नहीं होती है, लेकिन जब आप हार जाते हैं, जब आप योग्य होने पर भी चयनित नहीं होते हैं, जब आप घर, शादी, बच्चों के मालिक होने जैसी समाज की अपेक्षाओं को पूरा नहीं करते हैं तो आप घायल हो जाते हैं। उन्होंने आगे लिखा- सभी क्योंकि (आप) अपने खेल को सब कुछ देने की कोशिश कर रहे हैं, यह भी किसी अन्य के विपरीत नहीं है। शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना कभी आसान नहीं होता और दबाव अशुभ होता है। उनकी मौत के बारे में पूरी डिटैल्स आनी बाकी है। उल्लेखनीय है कि ओलिविया का सिलेक्शन तोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए नहीं किया गया था, जबकि 2016 रियो ओलिंपिक में वह न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थीं।

कभी 3.2 कैरेट डायमंड रिंग से GF को किया था प्रपोज, फिर कैसे बदहाली को मजबूर हुआ क्रिकेटर August 10, 2021 at 07:35AM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को अचानक बेहोश होने के बाद कैनबरा में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में उनके कई आपरेशन हुए लेकिन उनका शरीर उपचार पर उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। अपने समय में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से 2006 के बीच 62 टेस्ट, 215 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उनके पिता लांस केर्न्स ने भी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। एक वक्त था जब वह लग्जरी लाइफ जीते थे। परिवार हर्ने बे (ऑकलैंड) में रहता था, जो बेहद महंगा इलाका है। यही नहीं, उन्होंने अपनी तीसरी वाइफ मेल क्रोजर को 3.2 कैरेट के डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इतना पैसे वाला खिलाड़ी दर-दर भटकने को मजबूर हुआ और फैमिली का खर्च कमाने के लिए बस स्टॉप की सफाई की नौकरी तक करनी पड़ी। दरअसल, इस सबकी शुरुआत होती है वर्ष 2008 से। अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने के दौरान क्रिस को मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा। इसके बाद 51 साल के केर्न्स ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कई कानूनी लड़ाइयां लड़ी। उन्होंने इस दौरान 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मामला भी जीता। उन्हें साथी क्रिकेटरों लू विन्सेंट और ब्रैंडन मैकुलम से दोबारा फिक्सिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा लेकिन 2015 में लंदन में लंबी सुनवाई के बाद उन्हें झूठी गवाही देने और न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के आरोपों से बरी कर दिया गया। लेकिन इन सब के बीच उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती गई। भ्रष्टाचार के आरोपों से लड़ने का उनके जीवन पर भी असर पड़ा और एक समय उन्हें कानूनी फीस चुकाने के लिए ऑकलैंड परिषद में ट्रक चलाने और बस अड्डे में सफाई करने का काम भी करना पड़ा था।

हमें मरने के लिए न छोड़ें... अफगान क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया के नेताओं से की अपील August 10, 2021 at 06:58AM

नई दिल्लीअफगानिस्तान में बढ़ती तालिबान की क्रूरता से क्रिकेटर राशिद खान आहत हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दुनिया के बड़े नेताओं से अफगानी लोगों को बचाने की अपील की है, जिसपर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। दूसरी ओर, भारत और अमेरिका सहित बड़े देशों ने अपने लोगों को अफगानिस्तान छोड़ने के लिए कह दिया है। दुनिया के मिस्ट्री स्पिनर्स में शामिल राशिद खान ने ट्वीट में लिखा- दुनियाभर के प्रिय नेताओं! मेरा देश संकट में है। प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों समेत हजारों लोग मारे जा रहे हैं। घरों और संपत्तियों को बर्बाद किया जा रहा है। लोग अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। इन मुश्किल हालातों में हमें अकेला मत छोड़िए। अफगानिस्तान और यहां के लोगों को बर्बाद होने से बचा लें। हम शांति चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय दूतावास ने मंगलवार को जारी पत्र में अपने नागरिकों को तुरंत अफगानिस्तान छोड़ने की सलाह दी है। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे भारत लौटने के लिए तत्काल यात्रा की व्यवस्था करें। अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय कंपनियों को भी भारतीय कर्मचारियों को तुरंत स्वदेश भेजने की सलाह दी गई है। इससे पहले 29 जून और 24 जुलाई को भी भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान के हालात को लेकर सलाह जारी की थी।

ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने घर पहुंचते ही मां को पहनाया अपना पदक August 10, 2021 at 04:54AM

सोनीपततोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया ने मंगलवार को यहां अपने पैतृक घर में पहुंचने के बाद अपना पदक मां के गले में डाल दिया। घर पहुंचने पर बजरंग का स्वागत उनकी मां, पत्नी संगीता और भाभी ने उनका पसंदीदा पकवान चूरमा खिलाकर किया। इस मौके पर बजरंग पूनिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘पैर में चोट होने के चलते कांस्य पदक से संतुष्ट हूं लेकिन देश को मुझ से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। मैं उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया और अब आगे मैं और मेहनत करूंगा।’ शहर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राज्य सरकार के विशेष प्रचार प्रकोष्ठ के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया के पिता राकेश दहिया को सम्मानित किया।

नहीं पता था जैवलिन क्या होता है... गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का पुराना वीडियो वायरल August 10, 2021 at 05:22AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर का जैवलिन थ्रो करते हुए स्वर्णित इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक पुराना वीडिया शेयर किया है, जो किसी इवेंट का है। इसमें नीरज चोपड़ा जैवलिन की शुरुआत के बारे में बोलते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, होस्ट उनसे इंग्लिश में पूछता है कि आखिर जैवलिन के शुरू होने की क्या कहानी है? इस पर नीरज हाजिर जवाबी अंदाज में हिंदी में सवाल पूछने के लिए कहते हैं। इसके बाद जवाब में उन्होंने बताया कि भगवान ने यह सेचा था कि जैवलिन ही करनी है। गांव में अलग-अलग खेल खेलते रहते थे, लेकिन जैसे ही ग्राउंड पर गए और सीनियरों को जैवलिन को थ्रो करते हुए देखा तो उनके साथ शुरू कर दिया। उन्होंने बड़ी सहजता से आगे जवाब दिया- मैं उस वक्त जानता भी नहीं था कि जैवलिन क्या चीज है? बस ऐसे ही शुरू हुआ और मैं यहां हूं। इसके बाद होस्ट उनके लंबे बालों को लेकर सवाल पूछता है कि इसके पीछे कौन प्रेरणा है- क्रिकेट ईशांत शर्मा या बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान? इस पर जवाब देते हैं- कोई नहीं... मैं खुद ही। इसलिए कटाया बालउल्लेखनीय है कि एक वक्त था जब उनके खेल के साथ-साथ लंबे बालों की भी खूब चर्चा होती थी। लेकिन ओलिंपिक्स जैसे 'महा इवेंट' में भाग लेने से कुछ दिनों पहले नीरज ने अपने इन लंबे बालों की कुर्बानी दे दी। अपने खेल के प्रति पूरी तरह से फोकस नीरज नहीं चाहते थे कि उनके लंबे बालों की वजह से उनके थ्रो में थोड़ी सी भी परेशानी हो। वो अपने कंधों पर सिर्फ जैवलीन का भार ही रखना चाहते थे। बालों को कटवाना भले ही बहुत से लोगों की नजरों में बहुत छोटी बात हो, लेकिन नीरज के लिए यह बड़ा कदम था। उन्हें अपने लंबे बाल बहुत पसंद थे, लेकिन ओलिंपिक्स मेडल और उनके बीच एक छोटी सी अड़चन आ जाए, ऐसा वह नहीं चाहते थे।

PSG के साथ जुड़े मेसी:बार्सिलोना छोड़ने के बाद अब PSG में होंगे मेसी शामिल, इतने सालों का हुआ करार August 10, 2021 at 04:54AM

अनुशासनहीनता पर रेसलिंग फेडरेशन सख्त:टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग से इनकार करने पर विनेश फोगाट सस्पेंड, अफसर से पासपोर्ट मंगाया तो सोनम मलिक को नोटिस August 10, 2021 at 04:52AM

धोनी IPL के दूसरे फेज की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे, एयरपोर्ट पर जमा हुई भीड़ August 10, 2021 at 04:05AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के दूसरे फेज की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। वह वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ यहां पहुंचे। उनके एयरपोर्ट से बाहर निकलने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थाली यानी धोनी का वेलकम करने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचे थे। एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालंकि, धोनी कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे कार में जाकर बैठे और होटल के लिए रवाना हो गए। मौजूदा सत्र की बात करें तो CSK 7 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (12 पॉइंट्स) के बाद 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम में होम सिटी चेन्नई में प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है। एमएस यहां टीम के साथ कैंप से जुड़ेंगे। उम्मीद है कि 13 अगस्त को उनकी टीम के अधिकतर खिलाड़ी यूएई पहुंच जाएंगे। बता दें कि कोविड-19 मामलों की वजह से भारत में आयोजित आईपीएल-2021 को अचानक रोक दिया गया था। हाल ही में दूसरे फेज का शेड्यूल सामने आया है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सिंतबर से आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कराए जाएंगे। ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्टूबर को होगा। ग्रुप चरण के बाद पहला क्वॉलिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वॉलिफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे। 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा।

IPL के 5 टीमों को राहत:न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए टीम की घोषणा; IPL में खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को आराम August 10, 2021 at 03:04AM

तोक्यो में विनेश फोगाट ने किया था हंगामा, रेसलिंग फेडरेशन ने लिया बड़ा ऐक्शन August 10, 2021 at 03:27AM

नई दिल्लीभारतीय कुश्ती महासंघ () ने मंगलवार को तोक्यो ओलिंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के लिए स्टार पहलवान विनेश फोगाट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यही नहीं, उनकी साथी पहलवान सोनम मलिक को नोटिस भी जारी किया। पता चला है कि तोक्यो खेलों के क्वॉर्टर फाइनल में करारी हार के बाद बाहर हुई विनेश को नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है, जिसमें तीन बातों पर अनुशासनहीनता का जिक्र है। ऑफिशल जर्सी पहनने से किया इनकार विनेश (हंगरी से तोक्यो गई थीं, जहां उन्होंने कोच वोलर एकोस के साथ प्रशिक्षण लिया था) ने खेल गांव में रहने और अन्य भारतीय टीम के सदस्यों के साथ प्रशिक्षण से इनकार कर दिया था। उसने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजकों शिव नरेश की जर्सी भी नहीं पहना था। मुकाबलों के दौरान वह नाइक की जर्सी पहनकर उतरी थीं। डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र ने बताया- यह घोर अनुशासनहीनता है। उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और सभी कुश्ती गतिविधियों से रोक दिया गया है। वह किसी भी राष्ट्रीय या अन्य घरेलू स्पर्धा में तब तक प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती जब तक कि वह जवाब दाखिल नहीं कर देतीं। जवाब मिलने पर डब्ल्यूएफआई अंतिम फैसला लेगा। आईओए ने डब्ल्यूएफआई को लगाई फटकार सूत्र ने कहा, 'आईओए ने डब्ल्यूएफआई को फटकार लगाई है कि फेडरेशन अपने ऐथलीटों को नियंत्रित क्यों नहीं कर कर पा रही है। आईओए इस संबंध में डब्ल्यूएफआई को नोटिस जारी कर रहा है।' तोक्यो में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि विनेश ने उस समय हंगामा किया था जब उन्हें उनके भारतीय साथियों के पास एक कमरा आवंटित किया गया था। सोनम, अंशु मलिक और सीमा बिस्ला के बारे में उन्होंने यह तर्क किया कि वे तोक्यो की यात्रा के दौरान कोरोनोवायरस के संपर्क में हो सकती हैं। भारतीय पहलवानों के साथ नहीं की ट्रेनिंगसूत्रों ने बताया कि उसने किसी भी भारतीय पहलवान के साथ प्रशिक्षण नहीं लिया। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह हंगरी की टीम के साथ आई थी और उसका भारतीय दल से कोई लेना-देना नहीं था। एक दिन उसका समय भारतीय लड़कियों के प्रशिक्षण समय से टकरा गया। उसने साथ में प्रशिक्षण लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा- यह स्वीकार्य नहीं है। वरिष्ठ पहलवानों को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। विनेश ने खेलों में शीर्ष पदक की दावेदार के रूप में प्रवेश किया था, लेकिन बेलारूस की वेनेसा के खिलाफ हारकर हार का सामना करना पड़ा। सोनम को इसलिए जारी किया गया नोटि19 वर्षीय सोनम को दुर्वव्यवहार के लिए नोटिस दिया गया है। सूत्रों ने कहा- ये बच्चे सोचते हैं, वे स्टार पहलवान बन गए हैं और कुछ भी करने के हकदार हैं। तोक्यो के लिए रवाना होने से पहले सोनम या उनके परिवार को डब्ल्यूएफआई कार्यालय से अपना पासपोर्ट लेना था, लेकिन उसने साई के अधिकारियों को इकट्ठा करने का आदेश दिया। यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कुछ भी हासिल नहीं किया है और रवैया दिखा रहे हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सोनम भी अपने डेब्यू ओलिंपिक से बिना मेडल के लौटीं।

द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त:BCCI ने NCA हेड के लिए आवेदन मांगे, राहुल द्रविड़ फिर से पेश कर सकते हैं दावा August 10, 2021 at 01:53AM

इंग्लैंड टीम में मोइन अली की वापसी:बल्लेबाजी में मजबूती देने के साथ-साथ स्पिनर की कमी भी पूरी करेंगे मोइन, भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड August 10, 2021 at 12:21AM

मेसी और नेमार की सुपरहिट जोड़ी फिर दिखेगी साथ? सामने आई बड़ी खबर August 10, 2021 at 12:54AM

पेरिसफुटबॉल फैंस के लिए एक बड़ी खबर आर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी और उनके पुराने बार्सिलोना क्लब के साथी ब्राजीलियन नेमार की सुपरहिट जोड़ी मैदान पर एक बार फिर साथ दिखाई दे सकती है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो लियोनेल मेसी ने फ्रेंच सॉकर क्लब में स्थानांतरण पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ एक समझौता किया है। हालांकि, डील की डिटेल्स सामने नहीं आई है। स्पोर्ट्स पेपर एल इक्विप ने अपनी वेबसाइट पर कहा- वह आने वाले घंटों में पेरिस पहुंचने वाले हैं। अर्जेंटीना और बार्सिलोना दोनों के लिए 34 वर्षीय रेकॉर्ड गोल करने वाले मेसी अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। छह बार के बैलोन डी'ओर विजेता ने रविवार को रोते हुए अपनी लड़कपन टीम को विदाई दी। क्लब ने कहा कि वह अब उन्हें रखने का जोखिम नहीं उठा सकता। क्लब ने इस डील के नहीं होने पर पर ला लीगा के नियमों को दोषी ठहराया। पीएसजी फ्रंटलाइन पहले से ही जबरदस्त है, जिसमें मेसी के पूर्व बार्सिलोना टीम के साथी नेमार और फ्रांस के युवा स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे दो सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर के रूप में टीम का हिस्सा हैं। 17 वर्षों में 682 के साथ बार्सिलोना के सर्वकालिक रेकॉर्ड गोल करने वाले मेसी के आने से क्लब की पहली चैंपियंस लीग जीतने की महत्वाकांक्षा को बढ़ावा मिलेगा। मेसी का आगमन, जिनके इंस्टाग्राम पर 245 मिलियन फॉलोअर्स हैं और बार्सिलोना के अब तक के सबसे सजाए गए खिलाड़ी हैं। टीवी अधिकारों के संकट में फंसे फ्रांस के लीग-1 के लिए भी बड़ी खबर है।

पाकिस्तान का दौरा छोड़कर आईपीएल में खेलेंगे विलियमसन, न्यूजीलैंड ने चुनी अलग-अलग टीमें August 09, 2021 at 07:44PM

ऑकलैंड न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भागीदारी को मंगलवार को उसके क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही कोविड काल में वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उप महाद्वीप के दौरे और टी20 विश्व कप के लिए अलग-अलग टीमें चुनी हैं। न्यूजीलैंड की पहली पसंद की टीम की अगुआई केन विलियमसन करेंगे जो टी20 विश्व कप के बाद भारत का दौरा करेगी। टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की एक अन्य टीम सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेगी, क्योंकि इसी दौरान 19 सितंबर से आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप के लिए चुने गए न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी उससे पहले आईपीएल में हिस्सा लेंगे। यह टी20 टूर्नामेंट यूएई में ही होने वाले विश्व कप के लिए अच्छी तैयारियां मुहैया कराएगा। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल और विश्व कप को भारत की बजाय यूएई में आयोजित करने का फैसला किया गया है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अब भी टी20 विश्व कप का मेजबान रहेगा। सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे के लिए चुना गया था लेकिन बाद में इस पर सहमति बनी कि भारत के टेस्ट दौरे को देखते हुए वह स्वदेश में रहकर ही तैयारियां करेंगे। न्यूजीलैंड 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बयान में कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम 23 अगस्त को बांग्लादेश के लिये रवाना होगी और भारत के टेस्ट दौरे में शामिल होने वाले खिलाड़ी वहां खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।’ एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देने के बारे में कहा, ‘‘यह व्यावहारिक रवैया है। हमने आईपीएल को लेकर हमेशा यथार्थवादी होने की कोशिश की है।’ भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और जैव सुरक्षित वातावरण में कुछ मामलों के पाये जाने के कारण मई में आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। न्यूजीलैंड की टीमें इस प्रकार हैं : आईसीसी टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 के लिये न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी, * एडम मिल्ने (किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर) बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के लिए टीम: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), फिन एलन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल एकदिवसीय), स्कॉट कुगलेइजन, कोल मैककॉन्ची, हेनरी निकोल्स, अयाज पटेल, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स (केवल टी20), ब्लेयर टिकनर, विल यंग। पाकिस्तान टी20 के लिए टीम: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), फिन एलन, टॉड एस्टल, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, अयाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

भारत से दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ धुरंधर खिलाड़ी, जबरदस्त है फॉर्म August 10, 2021 at 12:19AM

लंदनइंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 12 अगस्त से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक बयान के अनुसार, स्पिन गेंदबाजी करने वाला यह हरफनमौला मंगलवार को टीम के साथ अभ्यास करेगा। कप्तान जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड का शीर्ष क्रम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहा है। मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने लगातार खराब प्रदर्शन की स्थिति में टीम में बदलाव करने के संकेत दिए हैं। भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 183 रन पर आउट हो गयी थी। टीम ने रूट के 109 रन के दम पर दूसरी पारी में 303 रन का स्कोर खड़ा किया था। सिल्वरवुड ने सोमवार को कहा था कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स की गैरमौजूदगी में मोईन को वापस बुलाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा था, ‘मोईन के नाम पर निश्चित तौर पर विचार चल रहा है। मैं और जो (रूट) लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर इस पर बात करने वाले हैं। हम जानते हैं कि वह शानदार क्रिकेटर है और हम यह भी जानते हैं कि वह अभी ‘द हंड्रेड’ में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है भले ही यह अलग तरह का प्रारूप है।’ यह 34 साल का खिलाड़ी सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छे लय में है। उन्होंने ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स का नेतृत्व करते हुए सोमवार को 23 गेंद में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलायी। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ खेला था जबकि घरेलू सरजमीं में उनका पिछला मैच 2019 की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला था।

श्रीजेश को उम्मीद तोक्यो के बाद माता-पिता हॉकी में भी देखेंगे बच्चों का फ्यूचर August 09, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का कहना है कि 41 साल बाद ओलिंपिक में पदक जीतने से अब माता-पिता अपने बच्चों को हॉकी में खेलने के लिए प्रेरित करेंगे। भारतीय टीम ने तोक्यो ओलिंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता था। हॉकी टीम ने 1980 मॉस्को ओलिंपिक के बाद कोई पदक जीता है। एथलीटों के टोक्यो से लौटने पर यहां अशोका होटल में सोमवार की शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जहां केंद्रिय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन एथलीटों का सम्मान किया। श्रीजेश ने कहा, ‘हमने पदक जीता और दुनिया को साबित किया कि हम जीत सकते हैं। परिवार के लोगों को अब लगेगा कि उनका बच्चा भी हॉकी खेले। जैसे हमने पदक जीता वैसे ही एक दिन उनका बच्चा भी पदक लाए।’ तोक्यो ओलिंपिक श्रीजेश का तीसरा ओलिंपिक था। 33 वर्षीय गोलकीपर ने कहा कि टीम के लिए अब इस लय को बरकरार रखना और अधिक पदक जीतने की चुनौती है। उन्होंने कहा, ‘सभी खेल में चुनौतियां होती है। आप टेस्ट क्रिकेट खेलें या ओलिंपिक में भाग लें, आप हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं। अब जब हमने पदक जीता है तो हमें इस स्तर के प्रदर्शन को बरकरार रखने की जरूरत है।’ श्रीजेश ने कहा कि भले ही देश में क्रिकेट सर्वाधिक प्रसिद्ध खेल है लेकिन हॉकी भी लोगों के दिमाग से कभी नहीं उतरा है। श्रीजेश ने कहा, ‘हमारा प्रदर्शन बीच में कुछ गिरा और लोगों ने हॉकी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सुना। लेकिन अब हमने पदक जीता है और सभी भारतीय हॉकी के बारे में बात कर रहे हैं।’

नीरज चोपड़ा को तैयार करने में लगे 7 करोड़:गोल्ड ब्वॉय की ट्रेनिंग पर SAI ने किए 4.85  करोड़ रुपये खर्च; विदेशी कोच को 1 करोड़ 22 लाख रुपए दी सैलेरी August 09, 2021 at 11:38PM

लॉर्ड्स में कमजोर है टीम इंडिया का रिकॉर्ड:दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से, 89 साल में यहां इंग्लैंड के खिलाफ 18 टेस्ट मैच हुए, सिर्फ 2 में मिली जीत August 09, 2021 at 11:30PM