Sunday, January 19, 2020

तनाव से कैसे उबरें? पीएम मोदी को आए ये क्रिकेटर January 19, 2020 at 09:22PM

नई दिल्लीस्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स की टेंशन दूर करने के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनिंदा क्रिकेटरों का जिक्र किया और बताया कि किस तरह तनाव से उबरकर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में 2001 में भारत दौरे पर आई मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह और ने कंगारू टीम के हौसले पस्त कर दिए थे। उनसे आपको सीखना चाहिए। साथ ही उन्होंने के टूटे जबड़े के साथ बोलिंग करने और लारा को आउट करने का भी जिक्र किया। राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण इसलिए आए यादउन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता टेस्ट की चर्चा करते हुए कहा, '2001 में खेली गई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज आपको याद है? हमारी क्रिकेट टीम मुश्किल से गुजर रही थी। मूड बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन ऐसे मौके पर हम राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को कैसे भूल सकते हैं... उन्होंने मैच का रुख ही मोड़ दिया था।' बता दें कि इस मैच का दोनों ही खिलाड़ियों के करियर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। कुंबले का किया जिक्रउन्होंने इसके बाद अनिल कुंबले का उदाहरण देते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। पीएम ने कहा, 'अनिल कुंबले द्वारा टूटे जबड़े के साथ की गई वेस्ट इंडीज में बोलिंग को कौन भूल सकता है? वह न केवल चोट के बावजूद मैदान पर उतरे, बल्कि ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाज का विकेट भी लिया। यह प्रेरणा और सकारात्मक सोच का ही कमाल था।' यह मैच कुंबले के क्रिकेट करियर का मील का पत्थर साबित हुआ था। टूटे जबड़े के साथ उतरे और लारा को किया आउटदरअसल, वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंट जॉन्स में मई 2002 में खेले गए इस मुकाबले में कुंबले मैदान पर फ्रेक्चर्ड जबड़े के साथ उतरे थे। कुंबले को यह चोट मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए लगी थी। कुंबले ने इस टूटे हुए जबड़े के साथ 14 ओवर गेंदबाजी की और ब्रायन लारा का बेशकीमती विकेट लिया था। तब कुंबले ने कहा था, 'यह एक जोखिम भरा काम था लेकिन मैंने सोचा कि यह जोखिम लिया जा सकता है। मुझे कम से कम इस बात की तो खुशी रहेगी कि मैंने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ दिया।' लक्ष्मण और द्रविड़ ने छुड़ाए कंगारुओं के छक्के2001 में सीरीज के दूसरे टेस्ट, जो 11 मार्च से शुरू हुआ था, में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए, जिसके बाद भारतीय टीम पहली पारी में केवल 171 रन बना सकी। उसे फॉलोऑन करना पड़ा और तीसरे दिन तक भारत पर हार के बादल मंडरा रहे थे। सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण और द्रविड़ का बल्ला ऐसा चला कि मेहमानों के छक्के छूट गए। मुंबई में पहला टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डंस में फॉलोऑन पारी खेल रही थी। तीसरे दिन तक भारत ने 4 विकेट पर 254 रन बनाए थे। भारत ने 171 रन से जीता थाक कोलकाता टेस्टतब मैच के चौथे दिन लक्ष्मण और द्रविड़ ऐसा टिके कि दिन में भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा और स्कोर 589 रन तक पहुंच गया। पांचवें विकेट के लिए लक्ष्मण (281) और द्रविड़ (180) ने 376 रन जोड़े। भारत ने अपनी फॉलोआन पारी 657/7 पर घोषित कर दी। लक्ष्मण ने 631 गेंदों की अपनी पारी में 44 चौके लगाए जबकि द्रविड़ ने 446 गेंदों पर 20 चौके जड़े। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन का टारगेट मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 68.3 ओवरों में 212 रन पर सिमट गई और भारत ने यह टेस्ट मैच 171 रनों से जीत लिया।

सिमंस एक टी-20 में 10 छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज, आयरलैंड के खिलाफ 40 गेंद पर 91 रन बनाए January 19, 2020 at 08:50PM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज ने तीन टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। रविवार को सेंट कीट्स और नेविस में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर उसने सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। इस मैच में वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने 40 गेंद की पारी में नाबाद 91 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के लगाए। वे एक मैच में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल (2 बार) और इविन लुईस (1 बार) ने ऐसा किया है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड की टीम 19.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए केविन ओ ब्रायन ने सबसे ज्यादा 36 और कप्तान एंड्रयू बालबिरिन ने 28 रन बनाए। बैरी मैक्गार्थी ने 18 और पॉल स्टर्लिंग ने 11 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। वेस्टइंडीज के लिए ड्वेेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड ने 3-3 विकेट लिए।

सिमंस-लुईस ने पहले विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। सिमंस और इविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। सिमंस ने इस फॉर्मेट में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया। दूसरी ओर, लुईस ने 25 गेंद की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। आयरलैंड के सिमि सिंह को एकमात्र विकेट मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिमंस ने टी-20 में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया।

विराट सर्वकालिक महान, रोहित टॉप-5 में: फिंच January 19, 2020 at 07:55PM

बेंगलुरुऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारतीय कप्तान को सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी करार दिया जबकि को शीर्ष पांच में शामिल किया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रन बनाए जो उनका 29वां वनडे शतक है। कोहली ने 89 गेंदों पर 91 रन बनाए। इन दोनों ने 137 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने यह मैच आसानी से जीता। फिंच का मानना है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधे की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने के बावजूद इन दोनेां की पारियों से भारत ने 287 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘उनके पास विराट हैं जो शायद सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी हैं और रोहित हैं जो शायद सर्वकालिक बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल होंगे। वे लाजवाब हैं और अभी भारतीय टीम की विशेषता यह है कि उसके अनुभवी खिलाड़ी बड़े मैचों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘रोहित ने शतक जड़ा। शिखर के नहीं खेल पाने के कारण उन्हें बदलाव करना पड़ा और उनके दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों ने सर्वाधिक योगदान दिया जिससे पता चलता है कि उनका शीर्ष क्रम कितना मजबूत है।’ ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दस ओवरों में केवल 63 रन बनाए और इस बीच पांच विकेट गंवाए और फिंच की नजर में यह टीम पर भारी पड़ा। फिंच ने कहा, ‘पिछले दो मैचों में आखिर के अधिकतर ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने बल्लेबाजी की। हमने राजकोट में देखा कि केएल राहुल ने अंतिम ओवरों में हमें कितना नुकसान पहुंचाया क्योंकि वह मंझा हुआ बल्लेबाज है। मुझे लगता है कि इस मामले में हमसे चूक हुई। हमारे पास ऐसा बल्लेबाज नहीं था जो अंतिम 20-30 गेंदों पर हमारे लिए पर्याप्त रन जुटा पाता।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन श्रेय भारत को जाता है। पिछले कुछ मैचों में डेथ ओवरों की उसकी गेंदबाज बेजोड़ रही। मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह ने पिछले दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की। आप उन क्षेत्रों की पहचान कर सकते हो जिनमें आपको सुधार करना है लेकिन आपको भारत को भी श्रेय देना होगा।’

विराट का लक्ष्य, अब कीवीलैंड पर भी हो कब्जा January 19, 2020 at 07:40PM

बेंगलुरुभारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत और पिछले साल न्यू जीलैंड में अच्छे प्रदर्शन से उनकी टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे को लेकर आत्मविश्वास से भरी है। विराट का लक्ष्य कीवी टीम को पहली गेंद से ही दबाव में रखना होगा। भारतीय टीम न्यू जीलैंड दौरे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी। पिछले साल भारत ने न्यू जीलैंड को वनडे में 4-1 से हराया था लेकिन टी20 सीरीज वह 1-2 से गंवा बैठा था। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में सात विकेट से जीत के बाद कहा, ‘(न्यू जीलैंड में) पिछले साल के प्रदर्शन से हमारा काफी आत्वविश्वास बढ़ा है। हमें कैसे खेलना है, इसको लेकर बेहद सकारात्मक थे, हम क्या करना चाहते हैं इसको लेकिर बहुत सुनिश्चित थे। विदेशों में खेलने पर अगर आप घरेलू टीम को दबाव में रखने में सफल रहते हो तो फिर आप अपनी क्रिकेट का आनंद ले सकते हो।’ बताया कैसे लगाएंगे दबाव में उन्होंने कहा, ‘घरेलू टीम के दिमाग में रहता है कि उसे स्वदेश में तो जीतना ही होगा। इसलिए अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हो तो आप वास्तव में उन्हें दबाव में ला सकते हो। पिछले साल हमने यही किया। हमने बीच के ओवरों में उन पर दबाव बनाया, विकेट लिए और स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हम इसी जज्बे के साथ इस सीरीज में उतरेंगे।’ आज रात टीम होगी रवाना कोहली ने कहा कि न्यू जीलैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया पर घरेलू सीरीज में जीत बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम सोमवार की रात न्यू जीलैंड के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा, ‘हमने मैच शुरू से होने वाले मैदान पर यही बात की कि हम सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे हैं और अगर इसमें जीत दर्ज करते है तो खुशनुमा माहौल में दौरे पर जाएंगे। अगर हार मिलती है तो आप यह सोचकर इसे भुला सकते हैं यह महज एक हार थी।’ माना अब भी सुधार की जरूरत कोहली ने कहा, ‘लेकिन जब आप जीत दर्ज करते हैं और दबाव में जीतते हैं तो इससे आपका मनोबल बढ़ता है और इसे अब हम अपने साथ ले जा रहे हैं।’ न्यू जीलैंड दौरे में सीमित ओवरों के चरण में कोहली ने उन क्षेत्रों की बात की जिनमें सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए और अगर हम छोटे लक्ष्य का बचाव कर रहे हैं तो हमें अच्छी तरह से उसका बचाव करना चाहिए। हम दो मैचों के बाद सीरीज में सहज होकर नहीं खेल सकते, क्योंकि इससे चीजें मुश्किल होती जाएंगी इसलिए हम पहले मैच से ही छाप छोड़ना चाहते हैं।’

सेरेना की ग्रैंड स्लैम में 350वीं जीत, पोतापोवा को 58 मिनट में हराया; ओसाका और फेडरर ने भी जीत दर्ज की January 19, 2020 at 08:09PM

खेल डेस्क. अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गईं। सोमवार को मेलबर्न में उन्होंने पहले राउंड में रूस की अनस्तासिया पोतापोवा को 6-0, 6-3 से हरा दिया। दोनों के बीच यह मुकाबला 58 मिनट में ही खत्म हो गया। सेरेना की ग्रैंड स्लैम में ये 350वीं जीत है। 38 साल की सेरेना की नजर 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब है। अगर वे यहां टाइटल जीत लेती हैं तो ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी मार्गेट कोर्ट की बराबरी कर लेंगी। कोर्ट ने 24 ग्रैंड स्लैम जीते थे।

सेरेना ने मैच की शुरुआत तेज की। उन्होंने पोतापोवा के खिलाफ पहला सेट सिर्फ 19 मिनट में अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में पोतापोवा ने वापसी की और सेरेना को परेशान किया। इसके बावजूद अमेरिकी खिलाड़ी ने उन्हें 6-3 से शिकस्त दे दी। दूसरे दौर में उनका मुकाबला स्लोवेनिया की तमारा जिडांसेक से होगा।

ओसाका ने बूजकोवा को सीधे सेटों में हराया
पिछले साल की चैम्पियन जापान की नाओमी ओसका ने भी जीत के शुरुआत की। उन्होंने चेक गणराज्य की मैरी बूजकोवा को 6-2, 6-4 से हरा दिया। ओसाका का अगला मुकाबला चीन की साईसाई झेंग से होगा। झेंग ने अपने पहले मैच में रूस की अन्ना कालिंस्काया को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। दूसरी ओर, चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने हमवतन कैटरीन सिनिकोवा को 6-1,6-0 से शिकस्त दी। सिनिकोवा के खिलाफ ये उनकी तीसरी जीत है।

##

फेडरर ने जॉनसन को लगातार तीसरी बार हराया
वर्ल्ड नंबर-3 मेन्स प्लेयर स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने पहले दौर में अमेरिका के स्टीव जॉनसन को हराया। उन्होंने यह मुकाबला 6-3 6-2 6-2 से जीत लिया। दोनों के बीच बारिश के बाधित भी हुआ। फेडरर ने जॉनसन को तीसरी बार बार हराया। वे उनके खिलाफ अब तक एक भी सेट नहीं हारे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Serena Williams Australian Open | Australian Open 2020: Serena Williams Vs Anastasia Potapova Latest Tennis Match News Updates Melbourne

द्रविड़ ने वर्ल्ड कप में जो किया वह करेंगे राहुल: विराट January 19, 2020 at 04:52PM

बेंगलुरुभारत के कप्तान ने रविवार को कहा कि टीम में विकेटकीपर बैस्टमैन के रूप में के एल राहुल बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह टीम में उसी तरह संतुलन बनाए रखते हैं जैसे 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भूमिका निभाई थी। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों एकदिवसीय मैचों में बल्ले का कमाल दिखाया और विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन किया और टीम ने यह सीरीज 2-1 से जीती है। कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में एकदिवसीय विश्व कप में चौथे पायदान के खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर कहा, मेरा मानना है कि टीम में खिलाड़ियों के स्थान को लेकर स्पष्टता नहीं होने से हमें अतीत में नुकसान हुआ। अब हम इस बात को अच्छी तरह समझते हैं, हम इसी क्रम के साथ कुछ समय तक चलेंगे और आकलन करेंगे कि यह सही है या गलत।' देखें, उन्होंने कहा, 'हम अच्छा खेल रहे हैं। टीम में कोई बदलाव नहीं है और हमने लगातार दो मैच जीते हैं। इसकी कोई वजह न खोजिए कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। ऐसा टीम की बेहतरी के लिए किया गया।' पढ़ें, भारत ने जीती सीरीजभारतीय टीम ने ओपनर रोहित शर्मा (119) के शतक और कैप्टन कोहली (89) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में 7 विकेट से हरा दिया। रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली इस शानदार जीत के साथ भारत ने अपनी मेजबानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

भारत ने नीदरलैंड को हराया, 36 साल बाद उसके खिलाफ लगातार दो मैच में जीत मिली January 19, 2020 at 07:01PM

खेल डेस्क. भारत ने प्रो हॉकी लीग के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को शूटआउट में 3-1 से हराया। फुलटाइम तक स्कोर 3-3 से बराबर था। पहला मैच भारत ने 5-2 से जीता था। भारत ने 36 साल बाद नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच जीते। इसके पहले 1984 में टीम ने ऐसा किया था। टीम को दोनों मैच जीतने पर 99.75 रैंकिंग पॉइंट मिले। टीम अब 8 और 9 फरवरी को इसी मैदान पर बेल्जियम से भिड़ेगी।

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। 23वें मिनट में कॉर्नर पर नीदरलैंड के वान डर मिंक ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 25वें मिनट में ललित उपाध्याय ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 26वें मिनट में जेरोन हर्ट्जबर्गर ने और 27वें मिनट में बॉर्नकिलरमैन ने गोल कर नीदरलैंड को 3-1 की बढ़त दिलाई। 50 मिनट तक नीदरलैंड की टीम 3-1 से आगे थी। 51वें मिनट में कॉर्नर पर मनदीप ने और 55वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।

शूटआउट में विवेक, गुरजंत, आकाशदीप ने गोल किए
शूटआउट में भारत की ओर से विवेक प्रसाद, गुरजंत सिंह और आकाश सिंह ने गोल किए। जबकि हरमनप्रीत और रुपिंदर गोल नहीं कर सके। नीदरलैंड की ओर से सिर्फ प्रुजर गोल कर सके। हर्ट्जबर्गर, स्कुरमैन और ब्रिंकमैन गोल करने से चूक गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया को दोनों मैच जीतने पर 99.75 रैंकिंग पॉइंट मिले।

उधार के जूतों से दौड़ी मुंबई मैराथन, बने चैंपियन January 19, 2020 at 05:44PM

भाविन पंड्या, मुंबई में इथियोपिया के रनर्स का दबदबा इस बार भी देखने को मिला। एलीट पुरुषों की फुल मैराथन (42.195 किमी) रेस में पहले तीन पोजिशन पर इथियोपिया के रनर्स ने ही कब्जा जमाया। इतना ही नहीं इन तीनों रनर्स ने 2 घंटे, 8 मिनट और 35 सेकंड के कोर्स रेकॉर्ड को तोड़ा। टॉप पर रहे जिन्होंने उधार लिए गए जूतों से रेस दौड़ी और अव्वल आए। ऐलीट महिलाओं की फुल मैराथन में पहले और तीसरे स्थान पर इथियोपिया की रनर्स रहीं। हालांकि कोई भी रनर वेलेंटाइन किपकेटेर का रेकॉर्ड (2 घंटे, 24 मिनट और 33 सेकंड) नहीं तोड़ सकीं। शीर्ष पर रहीं इथियोपिया की अमाने बेरिसो ने 2 घंटे, 24 मिनट और 51 सेकंड का समय निकाला और महज 19 सेकंड से नया रेकॉर्ड बनाने से चूक गईं। भारतीय रनर्स की बात करें तो फुल मैराथन में सुधा सिंह ने लगातार तीसरी और कुल चौथी बार भारतीय महिलाओं में अव्वल रहीं। सुधा ने पिछले साल 2 घंटे, 34 मिनट और 55 सेकंड का समय निकालकर कोर्स रेकॉर्ड बनाया था लेकिन इस बार उन्होंने 2 घंटे, 45 मिनट और 30 सेकंड का समय निकालकर भारतीय महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया। महिलाओं की हाफ मैराथन में भारत की पारुल चौधरी ने 1 घंटा, 15 मिनट और 37 सेकंड में रेस पूरी कर नया कोर्स रेकॉर्ड अपने नाम किया। पुरुषों की हाफ मैराथन में तीर्थ पुन (1 घंटा, 5 मिनट और 39 सेकंड) शीर्ष पर रहे।

द्रविड़ ने वर्ल्ड कप में जो किया वह करेंगे राहुल: विराट January 19, 2020 at 04:52PM

बेंगलुरुभारत के कप्तान ने रविवार को कहा कि टीम में विकेटकीपर बैस्टमैन के रूप में के एल राहुल बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह टीम में उसी तरह संतुलन बनाए रखते हैं जैसे 2003 के विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भूमिका निभाई थी। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों एकदिवसीय मैचों में बल्ले का कमाल दिखाया और विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन किया और टीम ने यह सीरीज 2-1 से जीती है। कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में एकदिवसीय विश्व कप में चौथे पायदान के खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर कहा, मेरा मानना है कि टीम में खिलाड़ियों के स्थान को लेकर स्पष्टता नहीं होने से हमें अतीत में नुकसान हुआ। अब हम इस बात को अच्छी तरह समझते हैं, हम इसी क्रम के साथ कुछ समय तक चलेंगे और आकलन करेंगे कि यह सही है या गलत।' देखें, उन्होंने कहा, 'हम अच्छा खेल रहे हैं। टीम में कोई बदलाव नहीं है और हमने लगातार दो मैच जीते हैं। इसकी कोई वजह न खोजिए कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। ऐसा टीम की बेहतरी के लिए किया गया।' पढ़ें, भारत ने जीती सीरीजभारतीय टीम ने ओपनर रोहित शर्मा (119) के शतक और कैप्टन कोहली (89) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में 7 विकेट से हरा दिया। रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली इस शानदार जीत के साथ भारत ने अपनी मेजबानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

जब क्रिकेटर प्रवीण कुमार करना चाहते थे आत्महत्या January 19, 2020 at 04:33PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी लोकप्रियता और डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए हालिया इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि एक वक्त ऐसा आया था जब उन्होंने अपनी जान लेने की भी सोची थी। कुमार ने भारत के लिए 68 वनडे, छह टेस्ट और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले थे। अपनी स्विंग के लिए मशहूर रहे कुमार ने कहा कि वह आत्महत्या करने के मकसद से रिवॉल्वर लेकर हरिद्वार जा रहे हाईवे पर निकल पड़े थे लेकिन कार में अपने बच्चों की तस्वीर देखकर उन्होंने अपना इरादा बदल लिया। बच्चों की वजह से बदल दिया फैसलाकुमार ने कहा, 'क्या है यह सब? बस खत्म करते हैं।' उन्होंने कहा कि मुझे अहसास हुआ कि मेरे फूल जैसे बच्चे हैं, मैं ऐसा करके उन्हें नरक में नहीं डाल सकता। इसके बाद मैंने अपना इरादा बदल लिया। प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल में भी कई फ्रैंचाइजी टीमों के साथ खेला है। हालांकि वह अपने व्यवहार के चलते कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। अपने विचारोें पर नहीं था कंट्रोल कुमार ने कहा, 'भारत में डिप्रेशन का कॉन्सेप्ट ही कहां होता है? इसके बारे में कोई नहीं जानता और मेरठ में बिलकुल भी नहीं। मैं किसी से बात नहीं कर सकता था, मुझे हमेशा चिढ़चिढ़ापन महसूस होता था। मैंने अपने कॉउन्सलर को बताया कि मैं अपने विचारों पर नियंत्रण नहीं कर पा रहा हूं।' एक झटके में सबकुछ बदल गया था उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। इंग्लैंड में सबने मेरी तारीफ की। मैं टेस्ट करियर के बारे में सोचने लगा था। अचानक सब कुछ गया। मुझे लगा कि सबने ही सोचा कि पीके रिटायर्ड हो गया था, वह फ्री नहीं है। क्या किसी को पता है कि उत्तर प्रदेश रणजी टीम के पास कोई बोलिंग कोच नहीं है? मुझे टीम के साथ होना चाहिए था ना कि यहां मेरठ में बैठा होना चाहिए था।' ...लेकिन अब पीके वापस आएगा अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ महीने पहले तक मुझे अपने आप से डर लगता था। बुरे वक्त का आप पर यही असर होता है। अगर कोई मेरे फोन का जवाब नहीं देता था तो मुझे बहुत बुरा लगता था। मैं खुद को निगलेक्टेड समझता था। यह मुझे अंदर ही अंदर खा जाता था। अच्छी बात यह है कि बुरा वक्त बीत चुका है। पीके फिर वापस आएगा।'

पृथ्वी की धांसू सेंचुरी, भारत ए ने न्यू जीलैंड XI को हराया January 18, 2020 at 09:30PM

लिंकन (न्यू जीलैंड) ने भारत ए के लिए न्यू जीलैंड एकादश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के दौरान 100 गेंद में 150 रन की आक्रामक पारी खेलकर चोट के बाद शानदार तरीके से वापसी की। भारतीय सीनियर टीम में वापसी की कोशिश में जुटे 20 साल के साव ने इस बेहतरीन पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के जमाए। भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 372 रन का स्कोर बनाया और 12 रन से जीत हासिल की। जवाब में न्यू जीलैंड एकादश की टीम जैक बॉयल की 130 रन की शतकीय पारी के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 360 रन बनाकर हार गयी। साव की पारी से निश्चित रूप से चयनकर्ता खुश होंगे क्योंकि उन्हें न्यू जीलैंड में टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करना है। पहला टेस्ट 21 फरवरी से हैमिल्टन के बेसिन रिजर्व में शुरू होगा और दूसरा मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा। आठ महीने के डोपिंग प्रतिबंध से वापसी करने के बाद साव शानदार फॉर्म में थे लेकिन मुंबई के कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्ररेफी मैच के शुरुआती दिन उनके कंधे में चोट लग गई जिससे वह न्यू जीलैंड में भारत ए के पहले अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए। चोट से उबरने के बाद साव ने इस शानदार पारी से अपने इरादे जाहिर कर दिए। साव के अलावा विजय शंकर ने 41 गेंद में 58 रन की पारी खेली। भारत ने पहला अभ्यास मैच 92 रन से जीता था।

टीम इंडिया टेस्ट में लगातार 21 मेडन फेंकने वाले नाडकर्णी को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर उतरी January 18, 2020 at 10:49PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम पूर्व क्रिकेटर बापू नाडकर्णी को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे में काली पट्टी बांधकर उतरी। शुक्रवार को पूर्व ऑलराउंडर नाडकर्णी का निधन मुंबई में हुआ था। वे 86 साल के थे। नाडकर्णी ने 1963-64 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट में लगातार 21 ओवर में मेडन किए थे। तब उन्होंने 32 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। उस दौरान कुल 27 ओवर मेडन फेंके थे। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

नाडकर्णी बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर थे। उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट में 1414 रन बनाए। इस दौरान कुल 88 विकेट भी अपने नाम किए। 43 रन पर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने मुंबई के लिए 191 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 500 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान 8880 रन भी बनाए थे। नाडकर्णी ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में डेब्यू किया था। वहीं, आखिरी मैच ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 1968 में खेला था।

पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में किफायती गेंदबाजी की थी
नाडकर्णी ने पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में 32 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए थे। तब 24 ओवर में मेडन किए थे। उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला था। वहीं, दिल्ली में उसी सीरीज में 34 ओवर में से 24 मेडन फेंके थे। 24 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है।

लाइव स्कोरकार्ड: जिम्बाब्वे vs श्रीलंका पहला टेस्ट January 18, 2020 at 10:23PM

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। यहां देखें स्कोरकार्ड

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, यशस्वी-दिव्यांश क्रीज पर January 18, 2020 at 10:04PM

खेल डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से हो रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना क्रीज पर हैं। यह मुकाबला ब्लोमफॉनटेन में खेला जा रहा है। 4 बार की विजेता भारत को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम ने पहला खिताब 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था। पिछली बार 2018 में भारत ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

दोनों टीमें
भारत: यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग(कप्तान), ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, शुभांग हेगड़े, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्वनोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी।

श्रीलंका: कामिला मिसारा(विकेटकीपर), नवोद पारानाविथाना, रविंदु रसंथा, थवीशा कहादूवाराची, निपुन धनंजय(कप्तान), सोनल दिनुषा, कविंदु नदिशन, ऐशियन डेनियल, अमशी डि सिल्वा, दिलशन मधुशनका, मथीषा पथिराना।

अंडर-19 का यह 13वां वर्ल्ड कप है। भारतीय टीम अब तक 4, ऑस्ट्रेलिया 3, पाकिस्तान 2 के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका 1-1 बार यह खिताब जीत चुके हैं।

भारत ने इसी महीने 4 देशों का टूर्नामेंट जीता
टीम इंडिया ने इसी महीने दक्षिण अफ्रीका में ही मेजबान, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को हराकर 4 देशों का टूर्नामेंट जीता है। वहीं, अंडर-19 वर्ल़्ड कप में भी उसकी शुरुआत अच्छी रही है। उसने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को हराया था।

मौजूदा टीम के 5 खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खरीदा

भारतीय अंडर-19 टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में भी मोटी कीमत देकर खरीदा गया है। इसमें यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा। इससे पहले वे विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर सुर्खियों में आ आए थे। इसके अलावा टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी में 1.90 करोड़ देकर खरीदा है। गेंदबाज़ों में स्पिनर रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह पर निगाहें रहेंगी। बिश्नोई को आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा था।

भारत को न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नाइजीरिया और वेस्टइंडीज हैं। ग्रुप-सी में बांग्लादेश, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे हैं, जबकि ग्रुप-डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हैं। नाइजीरिया और जापान ने पहली बार क्वालिफाई किया है। हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। चार शहरों और आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग।

LIVE स्कोर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु वनडे January 18, 2020 at 09:29PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इससे पहले मुंबई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि राजकोट में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दिया।