Thursday, December 23, 2021

...और ये 6, आखिरी गेंद में चाहिए थे छह रन, ट्रेंट बोल्ट ने गेंद मैदान से बाहर भेज दी December 23, 2021 at 03:44AM

नई दिल्ली ट्रेंट बोल्ट.... आप जब भी इस खिलाड़ी के बारे में सुनते, देखते या सोचते होंगे तो घातक स्विंग लेती बॉल्स, हवा में उड़ते स्टंप्स ही सीन में आते होंगे। मगर इस बार यह तूफानी गेंदबाज बैटिंग के लिए खबरों में है। टीम को आखिरी बॉल में जीत के लिए छह रन चाहिए थे। ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा बल्ला घूमाया कि बॉल फील्ड के बाहर चली गई। न्यूजीलैंड में इस वक्त घरेलू टी-20 लीग जारी है। सुपरस्मैश टी-20 लीग में नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट की ओर से खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने केंटरबरी किंग्स के खिलाफ यह कमाल किया। अब वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ट्रेंट बोल्ट की टीम के सामने 108 रन का लक्ष्य था। एक वक्त 98 रन पर उसके छह विकेट गिर चुके थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। लेफ्ट आर्म पेसर एड नटल ने अपनी शुरुआती दो गेंदों में दो विकेट लेकर दबाव पूरी तरह विपक्षी पर डाल दिया था ऐसे हालातों में पिच पर बोल्ट की एंट्री होती है, उन्होंने जैसे-तैसे हैट्रिक बॉल झेली और एक रन लिया। दूसरी बॉल फेस कर रहे थे सिंगल लेकर अब ट्रेंट बोल्ट नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे। अपनी पहली बॉल खेल रहे वॉकर आउट हो गए। अब नौ विकेट गिर चुके थे। नए बल्लेबाज ने सिंगल लेकर स्ट्राइक बोल्ट को दे दी। अब सिर्फ छक्का ही नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट को जीत दिला सकता था। लॉन्ग हैंडल का यूज करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने छक्का उड़ाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 5 मैचों में 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया, जबकि कैंटरबरी तीसरे स्थान पर है। इस विनिंग सिक्स के बाद ट्रेंट बोल्ट के साथी खिलाड़ी और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मेन ऑलराउंडर जिमी नीशम ने ट्वीट किया, 'यह सबसे विचित्र खेल है, जिसे मैंने कभी देखा है। शाबास बौल्टी'।

IPL में कोरोना से बचने के लिए 'प्लान-B':हालात बिगड़े तो सिर्फ 3 मैदानों पर होगा 2022 का सीजन, गलती नहीं दोहराना चाहता BCCI December 23, 2021 at 03:12AM

ब्रायन लारा की IPL में एंट्री, इस टीम को बनाएंगे चैंपियन, स्टेन-कैटिच और बदानी देंगे साथ December 23, 2021 at 02:20AM

हैदराबाद 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 के लिए नए सपोर्ट स्टाफ में कोचिंग भूमिकाओं के लिए डेल स्टेन, ब्रायन लारा, साइमन कैटिच और हेमंग बदानी को चुना है। स्टेन तेज गेंदबाजी कोच होंगे, लारा रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे। कैटिच, जो आईपीएल 2021 के पहले चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच थे, वह टीम के सहायक कोच होंगे, जबकि बदानी फील्डिंग कोच और स्काउट के रूप में काम करेंगे। सिर्फ टॉम मूडी और मुरलीधरन रिटेन पिछले सीजन से केवल टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन को ही रिटेन किया गया है। इस बारे में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘ऑरेंज आर्मी आईपीएल 2022 के लिए तैयार है।’ दिग्गज ब्रायन लारा की IPL में एंट्री लारा की यह टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा। 17 साल से अधिक के करियर में, लारा ने खुद को दुनिया के सबसे महान बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 11,953 रन बनाए, जिसमें 34 शतक, 9 दोहरे शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (1994 में 501 बनाम डरहम) के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400) का रिकॉर्ड है। एकदिवसीय मैचों में, लारा ने 40.48 की औसत से 10,405 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। डेल स्टेन का भी कोचिंग डेब्यू लारा की ही तरह इस साल अगस्त में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद स्टेन का यह पहला कोचिंग कार्यकाल होगा। उन्होंने अक्टूबर और नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप के दौरान कमेंट्री की शुरुआत की थी। अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में स्टेन ने 93 टेस्ट में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, 125 एकदिवसीय मैचों में 196 विकेट और 47 टी-20 में 64 विकेट झटके हैं। स्टेन ने डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए 95 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 97 विकेट लिए। मुख्य कोच से असिस्टेंट कोच बने कैटिससाइमन कैटिच ने 56 टेस्ट, 45 एकदिवसीय और 3 टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था, अगस्त 2021 तक आरसीबी के मुख्य कोच के रूप में जाने से पहले 2016 से 2019 तक आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सहायक कोच रहे थे। कोचिंग का अनुभव लेकर आ रहे हेमंग बदानी बदानी, जिन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट और 40 एकदिवसीय मैच खेले, 2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) की स्थापना के बाद से चेपॉक सुपर गाइल्स (सीएलजी) के कोच रहे हैं। टीम को 2017, 2019 और 2021 में ट्रॉफी जीताने में मदद की थी। नवंबर में, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया।

India vs South Africa: ऋषभ पंत तोड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, सैकड़े से सिर्फ तीन कदम दूर December 23, 2021 at 12:18AM

नई दिल्ली भारतीय विकेटकीपर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। पंत ने भारत के लिए अभी तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 25 मैचों में 97 शिकार किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब रविवार से वह सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो उनके पास विकेट के पीछे शिकार का सैकड़ा हासिल करने का मौका होगा। अगर पंत साउथ अफ्रीका में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वह धोनी को पीछे छोड़ देंगे। पंत विकेट के पीछे सबसे तेजी से 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे। धोनी ने 36 टेस्ट मैचों में सैकड़ा पार किया था। धोनी के बाद दूसरे नंबर पर ऋद्धिमान साहा हैं जिन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 100 शिकार पूरे किए थे। पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे, नयन मोंगिया और सैयद किरमानी ने क्रमश: 39, 41 और 42 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। इस सीरीज में भारत के लिए ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की थी। भारतीय टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 जनवरी से वॉन्डर्स में होगा। वहीं 11 जनवरी से सीरीज का तीसरा मुकाबला न्यूलैंड्स केपटाउन में होगा।

'मुझे लगा मेरे साथ, मेरे जैसा यह कौन खड़ा है', फिल्म 83 में अपना किरदार निभाने वाले ताहिर भसीन की तारीफ में बोले गावस्कर December 22, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली फिल्म '83' शुक्रवार (24 दिसंबर) को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी 1983 वर्ल्ड कप की भारत की जीत पर आधारित है। रणवीर सिंह इस फिल्म में टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार कर रहे हैं। कई अन्य बॉलीवुड स्टार भी टीम के अन्य सदस्यों की भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म मर्दानी और छिछोरे में अहम भूमिकाएं निभाने वाले ऐक्टर ताहिर भसीन भी 83 टीम का हिस्सा हैं। वह महान सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। गावस्कर के लिए हालांकि वर्ल्ड कप 83 बहुत अच्छा नहीं रहा था। लेकिन टीम में उनकी सलाह बहुत काम आई थी। सुनील गावस्कर ने ताहिर की तारीफ करते हुए कहा, 'वह मेरे साथ खड़े थे। अचानक मैंने देखा कि मेरे साथ कोई मेरे जैसे दिखने वाला व्यक्ति खड़ा है। वह वैसे ही खड़ा था जैसे मैं खड़ा होता था। और फिर मुझे अहसास हुआ कि मेरा ही किरदार निभा रहा है।' इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने बताया कि वह भसीन की ऐक्टिंग से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक दिन की शूटिंग देखी थी और भसीन से थोड़ी बहुत ही बात की थी। गावस्कर ने कहा, 'उसने एक शानदार काम किया। मैंने थोड़ा बहुत जो देखा है, मैंने एक दिन की शूटिंग देखी थी। जब शॉट लिया गया, मैं वहीं था, हमने थोड़ी सी बात की थी।' गावस्कर ने यह भी कहा कि मैं चाहता था कि भसीन फिल्म में आक्रामक शॉट भी खेलें। उन्होंने आगे कहा कि वह आक्रामक बल्लेबाजी भी करते थे। उन्होंने कहा, 'सिर्फ चाल ही नहीं, उन्होंने चीजों को सही पकड़ा है। मैं सिर्फ यह देखना चाहता हूं कि वह अटैकिंग शॉट कैसे खेलते हैं। याद रखिए, मैं सिर्फ डिफेंसिव शॉट नहीं खेलता था। मैं आक्रामक शॉट भी खेलता था।' भसीन ने कहा कि उन्होंने फिल्म शुरू होने से पहले छह महीने तक सुनील गावस्कर के वीडियो यूट्यूब पर देखे। भसीन ने कहा, 'मैंने यूट्यूब पर मौजूद सभी वीडियो देखे। मैंने उन्हें स्लो मोशन में देखा क्योंकि एक ऐक्टर के तौर पर, आप कोशिश करते हैं और देखते हैं कि यह आदमी किस तरह का काम करता है। छह महीने तक उन्हें देखने के बाद, मुझे पता चला कि वह एक टाइगर की तरह चलते हैं।'

RCB के कप्तान बनेंगे मनीष पांडे?:मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी लग सकती है बड़ा दांव, कोहली की लेंगे जगह December 22, 2021 at 11:25PM