Wednesday, April 15, 2020

रोहित शर्मा दुबई की क्रिकेट एकेडमी ‘क्रिक किंगडम’ के ब्रांड एंबेसडर बने, यहां खिलाड़ियों को ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी April 15, 2020 at 08:32PM

भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा दुबई की क्रिकेट एकेडमी ‘क्रिक किंगडम’ के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। कोरोनावायरस के कारण विश्व के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट टाले या रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में यह एकेडमी वायरस खत्म होने के बाद ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराएगी। इस प्लेटफॉर्म पर कई स्टूडेंट्स, कोच, एकेडमी और अन्य संस्थाएं जुड़ सकती हैं। इस एकेडमी में मुंबई के मध्यम तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी मेंटर हैं। रोहित ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। वे वनडे में दो दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

एकेडमी ने रोहित के हवाले से कहा, ‘‘क्रिककिंगडम खेल के महान खिलाड़ी तैयार करने वाली पारंपरिक विधियों को आधुनिक वैज्ञानिक ट्रेनिंग पद्धतियों के साथ मिलाना चाहता है। उनका विजन दूरदर्शी है। वे हर एक पहलू को पेशेवर और ढांचागत बनाना चाहते हैं।’’ रोहित का नाम एकेडमी के निदेशक के रूप में भी प्रस्तावित किया गया है।

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 20 से ज्यादा कोच उपलब्ध
इस प्लेटफॉर्म पर सभी एकेडमी को प्रबंधन के साथ कोच, मैदान या नेट्स की बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। यहां पर कम से कम 20 कोच मौजूद हैं, जिन्होंने जूनियर लेवल और जमीनी स्तर पर काफी काम किया है। इनमें कुछ प्रदीप इंगले, पराग मडकइकर , सुभाष रंजने और प्रथमेश सालुंखे जैसे अनुभवी कोच हैं। यहां चार वर्ग 5 से 8 साल, 8 से 13, 13 साल से ज्यादा उम्र के अलावा क्लब और एलीट स्तर के क्रिकेटर्स के लिए कोचिंग सुविधा उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा ने 32 टेस्ट में 2141, 224 वनडे में 9115 और 108 टी-20 में 2773 रन बनाए हैं। वे वनडे में दो दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। -फाइल फोटो

धोनी में काफी दम, वर्ल्ड कप का हों हिस्सा: बालाजी April 15, 2020 at 07:48PM

चेन्नै इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के टलने से के करियर की स्पष्ट तस्वीर का इंतजार बढ़ गया है। ऐसा माना जा रहा था कि अगर पूर्व कप्तान (सीएसके) के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यह पूरी प्रक्रिया ठहर सी गई है। धोनी ने पिछले साल जुलाई में 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि चेन्नै सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच , जिन्होंने धोनी को चेपॉक स्टेडियम में मार्च के पहले दो सप्ताह में ट्रेनिंग करते देखा था, का मानना है कि धोनी के बल्ले की धार कुंद नहीं हुई है। उन्होंने बुधवार को कहा, 'हमें धोनी के छह महीने के ब्रेक के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। यह कोई बड़ी बात नही है। अगर आप टाइगर वुड्स या रोजर फेडरर को देखें तो वे भी बड़े टूर्नमेंट्स मिस करते हैं और वापस आते हैं। ब्रेक का अर्थ यह नहीं होता कि उनका प्रदर्शन कुंद हो गया है। हुनर का स्तर नहीं बदलता। धोनी के साथ भी ऐसा ही है। जब प्रदर्शन दिखाने का मौका आएगा तो आपक स्किल लेवल के बारे में सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह भले ही उस स्तर पर न हों जिस पर 25-26 साल की उम्र में थे लेकिन खेल की लेकर मानसिक स्तर पर वह बिलकुल सही अवस्था में है। जितना मैंने उन्हें चेन्नै सुपर किंग्स की ट्रेनिंगके दौरान देख वह बिलकुल भी चुके हुए नहीं लगे। यहां तक कि ट्रेंनिंग के पहले दिन भी वह पूरे जोश में थे।' बतौर खिलाड़ी और कोच बालाजी ने देखा है कि धोनी प्लेंइग इलेवन में कितनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि केएल राहुल ने सीमित ओवरों के प्रारूप में अपना दावा काफी मजबूत कर लिया है लेकिन बालाजी की नजरों में टी20 वर्ल्ड के लिए धोनी को भारती टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। 38 वर्षीय इस बालाजी ने कहा, 'यह पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है लेकिन आप अगर मुझसे पूछें तो मैं किसी भी बड़े टूर्नमेंट में धोनी को जरूर लेकर जाऊंगा। सिर्फ मैच फिनिश करने का हुनर ही नहीं धोनी के खेलने के अन्य कई फायदे भी होते हैं। वह इस टीम गेम में कई आयाम जोड़ते हैं, बड़े टूर्नमेंट जीतने की बात हो तो कामचलाऊ खिलाड़ियों के बात बनती नहीं बल्कि बिगड़ सकती है। तो हर स्थान के लिए आपके पास सर्वश्रष्ठ खिलाड़ी होना चाहिए।' इस साल गर्मियों में नहीं खेला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसका आयोजन सितंबर-अक्टूबर में करवाया जा सकता है। इस पर बालाजी का कहना है कि इसमें अजस्ट करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा क्योंकि आईपीएल हमेशा से मार्च, अप्रैल और मई की गर्मियों में खेला जाता है। उन्होंने कहा, 'हम घरेलू सीजन खत्म होने के बाद तपती गर्मियों में आईपीएल खेलने के आदी हैं। हालांकि चैंपियंस लीग टी20 पूरी तरह रद्द होने के पहले सितंबर और अक्टूबर में ही खेली जाती थी। तो अगर आईपीएल इस साल उस वक्त पर होता है तो इस वातावरण से हम परिचित हैं। मैंने जैसा नोटिस किया था पिचों में कोई बड़ा बदलाव नहीं था।'

इंजमाम बोले- सचिन, लारा, अनवर तीनों महान, फिर भी अफसोस April 15, 2020 at 07:58PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने दुनिया के महान बल्लेबाज , और को महान खिलाड़ी करार दिया है। इंजमाम ने इन्हें महान बताते हुए कहा कि उन्हें इस खिलाड़ियों से एक अफसोस भी है कि उन्होंने अभी तक कोचिंग देना शुरू नहीं किया है। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल 'इंजमाम उल हक- द मैच विनर' पर यह बातें कहीं। इंजी ने अपने इस चैनल पर ताजा एपिसोड 'सर विव (विवियन) रिचर्ड्स: द अनडिस्प्यूटिड किंग ऑफ क्रिकेट' में इन खिलाड़ियों का जिक्र किया। 12 मिनट के इस वीडियो में इंजमाम ने सर विवियन रिर्चर्ड्स की खूबियां बताई हैं और यह बताने की कोशिश की है कि आखिर विवियन रिचर्ड्स को क्यों महान माना जाता है और वह किस अंदाज से अपने दौर में क्रिकेट खेला करते थे। इसी दौरान बात करते-करते इंजमाम सचिन तेंडुलकर, ब्रायन लारा और सईद अनवर का नाम लेते हैं। इंजमाम कहते हैं, 'ये सभी खिलाड़ी महान हैं। ये लोग क्रिकेट में नई-नई चीजें लेकर आए, जिन्होंने क्रिकेट का अंदाज बदला। मैंने अपने जीवन में इनसे बेहतर क्रिकेटर नहीं देखे। जमाने भर में इनके खेल की तारीफ हुई। लेकिन इस सभी से अफसोस यह है कि इन्होंने कहीं भी क्रिकेट की कोचिंग नहीं दी। क्रिकेट को आगे प्रोत्साहन देने का काम नहीं शुरू किया। इन्हें ऐसा करना चाहिए।'

बगैर अनुभव के मिसबाह को कोच बनाया, वह मुख्य चयनकर्ता भी है, पीसीबी ने योग्यता का मजाक बना दिया: मो. यूसुफ April 15, 2020 at 07:24PM

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता हैं। उनकी इस दोहरी भूमिका को बनाए रखने के लिए पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बगैर किसी अनुभव के मिसबाह को मुख्य कोच और चयनकर्ता बना दिया। पीसीबी ने यह योग्यता का मजाक बनाया है। मिसबाह ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 खेले हैं। वहीं, यूसुफ ने 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी-20 खेले हैं।

यूसुफ ने कहा, ‘‘मुझे पीसीबी के दोहरे मापदंड बिल्कुल समझ नहीं आते। एक तरफ तो वे कोच के लिए क्वालिफिकेशन की बात करते हैं, जबकि दूसरी ओर उसने मिसबाह को मुख्य कोच बना दिया है। उसने कभी क्लब स्तर की टीमों की भी कोचिंग नहीं की है। उसे कोई अनुभव नहीं है।’’

मिसबाह ने अजहर अली को वनडे से बाहर किया था
उन्होंने कहा, ‘‘बगैर कोचिंग अनुभव के मिसबाह को पाकिस्तान टीम का कोच बनाना, योग्यता का मजाक बनाने जैसा है। साथ ही मिसबाह को पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में भी कोचिंग की अनुमति दे दी गई। यह भी गलत है। हाल ही में मिसबाह मीडिया के सामने ईमानदारी और सत्यता की बातें करते नजर आए थे। जबकि उन्होंने खुद अपनी कप्तानी में अजहर अली को वनडे टीम से बाहर कर रखा था।’’ मौजूदा पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली को मिसबाह की कप्तानी में 2013 से अप्रैल 2015 तक वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी-20 खेले हैं। वहीं, मोहम्मद यूसुफ ने 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी-20 खेले हैं। -फाइल फोटो

वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज शमी बोले- धोनी की सलाह मानी, इसलिए तीसरा विकेट ले पाया April 15, 2020 at 06:36PM

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस के कारण जुलाई तक सभी खेल टूर्नामेंट रद्द या टाल दिए गए हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर समेत विश्व के अन्य खिलाड़ी भी लॉकडाउन की स्थिति में घर में बैठकर ही दोस्तों से ऑनलाइन चैटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो चैटिंग की। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप-2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक के बारे में भी खुलासा किया। शमी के मुताबिक, दो विकेट के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें एक सलाह दी थी। उसी को मानकर शमी ने तीसरा विकेट लिया और वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

शमी से पहले चेतन शर्मा पहले भारतीय हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है। चेतन ने यह उपलब्धि 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में हासिल की थी। वहीं, इरफान टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 2006 में कराची टेस्ट में सलमान बट्ट, युनूस खान और मोहम्मद युसूफ को आउट कर यह कामयाबी हासिल की थी। इनके अलावा हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट में हैट्रिक ले चुके हैं।

140 की रफ्तार से जड़ में गेंद फेंकी थी: शमी
शमी ने इरफान को बताया, ‘‘मेरे ओवर की 5वीं गेंद थी और मैं लगातार 2 विकेट ले चुका था। तभी माही (धोनी) भाई मेरे पास आए। उन्होंने मुझसे कहा- तुम अच्छा कर रहे हो। बस इसी तरह करते रहो, लेकिन गेंद तेज फेंकना। मैंने माही भाई के जाते ही तय किया था कि 140 की रफ्तार से गेंद को जड़ में ही फेंकूंगा। मैंने यही किया और मुजीब बोल्ड हो गए। मुझे पता था कि 140 km/h से अधिक तेज गेंद होती है तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाज के समझ में नही आती वो तो फिर भी गेंदबाज था। डंडी उड़ गई।’’ इस मैच में अफगानिस्तान भारत पर हावी होता दिख रहा था, तभी शमी ने हैट्रिक लेकर टीम को 11 रन से जीत दिलाई थी।

शमी ने मैच में लिए चार विकेट
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। नबी ने शमी की पहली गेंद पर चौका लगाया। दूसरी गेंद पर रन नहीं बना। अगली तीन गेंद पर शमी ने तीन विकेट लेकर जीत दिला दी। इस दौरान उन्होंने मो. नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के मो. नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी।

आईपीएल 2020 हुआ सस्पेंड, अब क्या होगा आगे? April 15, 2020 at 06:24PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते अगली सूचना तक सस्पेंड कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने इस प्रीमियर टूर्नमेंट के लिए कोई नई विंडो भी तय नहीं की है। इस टूर्नमेंट के लिए शुरुआत में 29 मार्च से 24 मई की तारीख तय की गई थी। बुधवार को आईं मीडिया रिपोर्ट्स में आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन ने सभी आठों फ्रैंचाइजी को बताया कि चूंकि देशभर में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है ऐसे में आम तौर पर गर्मियों में होने वाले इस टूर्नमेंट का आयोजन इस विंडो में नहीं करवाया जा सकेगा। पिछले महीने जब सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था तब आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था। अब कब हो सकता है आईपीएल अगर मौजूदा हालात में देखें तो आईपीएल का आयोजन सितंबर से नवंबर के बीच हो सकता है बशर्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी20 वर्ल्ड की तारीख बदलने को राजी हो जाएं। ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल छह महीने का ट्रैवल बैन चल रहा है जो 30 सितंबर को समाप्त होगा। अगर स्थितियां सामान्य हो जाती हैं तो वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। एक अन्य विकल्प छह हफ्ते का एक छोटा आईपीएल करवाने का है जो सितंबर से अक्टूबर के पहले हफ्ते के बीच करवाया जा सकता है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष अहसान मनी ने जोर देकर कहा है कि वह आईपीएल के लिए सितंबर में यूएई में होने वाले एशिया कप को कैंसिल नहीं करेंगे। इसे भी पढ़ें- खिलाड़ियों-फ्रैंचाइजी का क्या पिछले साल दिसंबर में आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। इसमें फ्रैंचाइजी ने 140.30 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 62 खिलाड़ियों को खरीदा था। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक किसी भी आईपीएल खिलाड़ी को तब तक भुगतान नहीं होगा जब तक टूर्नमेंट शुरू न हो जाए। कैसे मिलते हैं पैसे नियमों के अनुसार फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों को दो किस्तों में भुगतान करते हैं: टूर्नमेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले और बाकी सीजन खत्म होने के बाद। फ्रैंचाइजी को भी नुकसान कम नहीं होगा क्योंकि वे भी आईपीएल के कमर्शल रेवेन्यू पर काफी निर्भर करते हैं। इसमें प्रसारण अधिकार भी शामिल हैं। आईपीएल के प्रसारण अधिकारों की बात करें तो स्टार इंडिया ने साल 2017 में पांच साल के लिए इसे हासिल किया है। तब से हर फ्रैंचाइजी को उसके हिस्से के कम से कम 150 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया गया है। धोनी पर 'गंभीर' राय इसमें एक बात जोड़ते चलें... पूर्व क्रिकेटरों गौतम गंभीर और मदन लाल ने हाल ही में कहा कि अगर इस साल आईपीएल नहीं होता है तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भारतीय टीम में वापसी कर पाना मुश्किल होगा।

गौतम गंभीर की बेटी बनी बोलर, पापा को चैलेंज April 15, 2020 at 06:00PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और बीजेपी सांसद ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। लेकिन आज भी कहीं बल्ला पकड़ने का मौका मिल जाए तो गौतम मौका हाथ से नहीं जाने देते। गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी आजीन के साथ क्रिकट खेल रहे हैं। गौतम गंभीर का यह वीडियो कुछ पुराना है। क्योंकि लॉकडाउन के इन दिनों में स्कूल तो बंद हैं और गंभीर अजीन (गंभीर की बड़ी बेटी) के स्कूल में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं। बोलिंग पर अजीन हैं और वीडियो में माहौल पूरे क्रिकेट मैच वाला है। दर्शकों के रूप में स्कूल के स्टूडेंट्स हैं, जो लगातार अजीन को चियर कर रहे हैं, तो वहीं अजीन की एक टीचर ने कॉमेंट्री का जिम्म संभाला हुआ है। इस मैच के लिए स्कोरबोर्ड भी है और स्कोरर भी। इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए गंभीर ने बताया कि उनकी बेटी आउट साइड ऑफ स्टंप लाइन पर बोलिंग करने की प्रैक्टिस कर रही हैं। गंभीर ने लिखा, 'अजीन: आउट साइड ऑफ स्टंप बोलिंग लाइन को परफेक्ट करने के लिए अब 3 मई (लॉकडाउन खत्म होने की अंतिम तारीख) तक का समय है। इसके साथ ही गंभीर ने अपने जवाब में हैरानी वाले दो इमोजी बनाए हैं।'

कतर फीफा वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, युवेंटस क्लब के रुगानी और मतूदी ने वायरस को हराया April 15, 2020 at 05:56PM

कोरोनावायरस (कोविड-19) अब कतर फुटबॉल वर्ल्ड कप तक पहुंच गया है। 2022 में होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे 5 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। यह सभी कर्मचारी तीन अलग-अलग स्टेडियम से जुड़े हुए हैं। वर्ल्ड कप से जुड़ा कोरोना का यह पहला मामला है। वहीं, इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस के दो स्टार खिलाड़ी डेनीले रुगानी और ब्लेज मतूदी ने कोरोना को हरा दिया है। उनका तीसरा टेस्ट निगेटिव आया है। फिलहाल, दोनों स्टार सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं।

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना के कारण जुलाई-अगस्त तक होने वाले विश्व के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। सबसे बड़े इवेंट टोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए टाला गया है। वहीं, क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। खाड़ी देशों में बुधवार तक 3711 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से 7 की मौत हो गई।

फीफा वर्ल्ड कप के लिए 7 नए स्टेडियम तैयार हो रहे
कतर वर्ल्ड कप प्रबंधन ने कहा, ‘‘अल-थुमामा स्टेडियम में सुप्रीम कमेटी के कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करने वाले स्टाफ के दो सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा तीन अन्य कामगारों में से एक अल-रायन स्टेडियम और दो अल-बायत स्टेडियम में कार्य कर रहे थे।’’ कतर फीफा वर्ल्ड कप के लिए 7 नए स्टेडियम बना रहा है। एक तैयार भी हो गया है, जिसे आधिकारिक तौर पर खोल भी दिया गया है।

सीरी-ए लीग के 11 खिलाड़ी संक्रमित
रुगानी इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के पहले खिलाड़ी थे, जो कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद 15 मार्च को ही लीग के 11 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। इसके तुरंत बाद डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा था। इसके अलावा स्पेन की लीग में वैलेंसिया की ओर से खेलने वाले इजिक्विल गैरे भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इन सभी खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन किया गया। युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अपने घर में क्वारैंटाइन हैं। हालांकि वे वायरस से संक्रमित नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के लिए मेजबान कतर 7 नए स्टेडियम तैयार कर रहा है। इसमें से एक बनकर तैयार हो गया, जिसे आधिकारिक तौर पर खोल भी दिया है।

विराट या रोहित, कौन है मोहम्मद शमी का बेस्ट फ्रेंड April 15, 2020 at 04:48PM

नई दिल्ली कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के चलते पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी घर पर रहने को मजबूर हैं। लेकिन इस दौरान भी वे अपने फैंस से जुड़े रहने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया साइट्स के जरिए सामने आते रहते हैं। बुधवार को भी टीम इंडिया के पेसर और लेग स्पिनर आपस में लाइव थे। इस दौरान उन्होंने आपस में बात तो की है साथ ही फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। इस बातचीत में एक फैन ने शमी से पूछा कि रोहित और विराट में उनका बेस्ट फ्रेंड कौन है? इस पर शमी ने खुलकर अपनी बात रखी। शमी से जब पूछा गया कि रोहित और विराट में कौन उनका बेस्ट फ्रेंड है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ कम्पेयर करने की बात नहीं है। लेकिन वह रोहित की अपेक्षा विराट से ज्यादा हंसी मजाक कर लेते हैं। युजवेंद्र चहल के साथ सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान टीम इंडिया के इस पेसर ने कहा कि हालांकि रोहित उन्होंने साथ ही टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन उनके साथ फोन पर इतनी बात नहीं होती जबकि विराट के साथ वह मजाक कर लेते हैं। शमी ने कहा कि वह रोहित से मजाक नहीं करते। इस पर चहल ने कहा, 'रोहित भैया इसलिए थोड़ा कम बोलते हैं कि वह फोन कम यूज करते हैं खास तौर पर जब वह घऱ पर होते हैं।' शमी ने कहा कि वह रोहित के साथ वह मजाक कर नहीं कर पाता लेकिन विराट से वह मजाक भी कर लेते हैं और फोन पर बातें भी रोज होती हैं। एक-दूसरे के साथ फनी पिक्चर और वीडियो भी शेयर कर लेते हैं। तो, ऐसे में विराट को चुनेंगे, इसलिए नहीं कि वह कप्तान हैं बल्कि इसलिए कि उनसे बात करने में वह कम्फर्टेबल हैं।

इंग्लिश क्लब न्यूकैसल 2900 करोड़ में बिक सकता है, सऊदी के प्रिंस मो. बिन सलमान मालिक बन सकते हैं April 15, 2020 at 05:12PM

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब न्यूकैसल यूनाइटेड का टेकओवर अंतिम दौर में पहुंच गया है। अमांडा स्टैवले जल्द क्लब की नई मालकिन बन सकती हैं। यह डील 2900 करोड़ रुपए की हो सकती है। स्टैवले के साथ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की वेल्थ फंड और रूबेन ब्रदर्स भी शामिल हैं। डील के लिए 31 पन्नों की एग्रीमेंट तैयार किया गया है। प्रीमियर लीग को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। वे जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर सकते हैं।

हालांकि, इस बारे में अब तक न्यूकैसल यूनाइटेड या अमांडा की ओर से कोई बयान नहीं आया है। माइक एश्ले ने 2017 में क्लब को बेचने की इच्छा जताई थी। वे 2007 से क्लब के मालिक हैं।

इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम ने कोरोना फंड में किया डोनेट
इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम कोरोनावायरस से लड़ाई में आगे आई हैं। उन्होंने प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए फंड में डोनेट करने का फैसला किया है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस की मदद के लिए खिलाड़ियों ने फंड बनाया था। कोरोना की वजह से प्रीमियर लीग का सीजन भी रूका हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक एश्ले (दाएं) ने 2017 में क्लब को बेचने की इच्छा जताई थी। वे 2007 से क्लब के मालिक हैं। -प्रतीकात्मक फोटो

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से ऑस्ट्रेलिया लाया जाए, कोरोना टेस्ट कराया जाए: हॉग April 15, 2020 at 04:30PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर एक सुझाव दिया है, जिससे टूर्नामेंट को तय शेड्यूल पर कराया जा सके। ब्रैड हॉग ने कहा, ‘टूर्नामेंट को रद्द नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इसका इंतजार कर रहे हैं। वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं। भले ही इसके लिए मैच खाली स्टैंड में ही क्यों न कराने पड़ें।’ वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है।

उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे खिलाड़ी लॉकडाउन में हैं और वे बाहर जाकर ट्रेनिंग नहीं कर सकते हैं। हमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ महीने पहले पहुंचाना होगा। कोई कॉमर्शियल उड़ानें नहीं हैं, इसलिए हमें चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। चार्टर प्लेन से आने वाले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होना चाहिए। अगर उनका टेस्ट निगेटिव आता है तो वे ऑस्ट्रेलिया आ सकते हैं।’

‘सभी के स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना होगा’
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लैन मैक्सवेल ने खाली स्टेडियम में वर्ल्ड कप कराने की बातों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि बगैर दर्शकों के आईपीएल हो सकता है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप नहीं। मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘‘हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मेरा मानना है कि यदि आईपीएल बगैर दर्शकों के होता है, तो इसके सफल होने की उम्मीद है, मैं बिना दर्शकों के टी-20 वर्ल्ड कप को सफल होते नहीं देख रहा। हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप को सही ठहराना मुश्किल होगा, इसलिए मुझे टूर्नामेंट के जल्दी होने की संभावना भी नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा- बहुत सारे खिलाड़ी लॉकडाउन में हैं। वे बाहर जाकर ट्रेनिंग नहीं कर सकते हैं। हमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ महीने पहले पहुंचाना होगा। -फाइल फोटो

भारतीय टीम ने 2021 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया, पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की सीरीज रद्द April 15, 2020 at 04:14PM

भारतीय महिला टीम ने 2021 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। आईसीसी की टेक्नीकल कमेटी ने महिला चैम्पियनिशप की तीन सीरीज को कैंसिल कर दिया। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच की सीरीज खेलना था। चैम्पियनशिप के बाद ऑस्ट्रेलिया 37 पॉइंट के साथ टॉप पर रही। इंग्लैंड (29) दूसरे, दक्षिण अफ्रीका (25) तीसरे और भारत (23) चौथे पर रही।

इसके अलावा मेजबान न्यूजीलैंड को भी जगह मिल गई है। अन्य तीन टीम का फैसला क्वालिफायर से होगा। यह वर्ल्ड कप न्यूजीलैंडमें अगले साल 6 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाना है।

कोरोना के कारण क्वालिफायर्स रद्द

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स श्रीलंका में 3 से 19 जुलाई के बीच खेला जाना था। इसमें श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड, जिम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, अमेरिका और नीदरलैंड को खेलना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस चैम्पियनशिप को टालना पड़ा। इसके बाद अब भारत के अलावा चार अन्य टीमों को इस विश्व कप के लिए सीधे एंट्री मिल गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में पहली बार फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने टीम को हराकर खिताब जीत लिया था।

पाक क्रिकेटर का इमरान खान पर बड़ा आरोप April 15, 2020 at 12:37AM

अमित कुमार, नई दिल्लीपाकिस्तान के प्रधानमंत्री और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पर उनके साथी क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ' टाइम्सऑफइंडिया.कॉम' से खास बातचीत में खुलासा किया कि वर्ल्ड कप के बाद 1993 के आसपास दिग्गज बल्लेबाज को टीम से निकालने की साजिश की गई थी, जो किसी और ने नहीं बल्कि इमरान खान ने की थी। यही नहीं, उन्होंने पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ नाम के कप्तान थे। फैसले तो इमरान ही लेते थे। पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज ने जाजिस का खुलासा करते हुए कहा, 'जावेद मियांदाद को टीम से निकालने की साजिश की गई थी (1993 के आसपास)। उस वक्त मेरी उनसे तुलना की जाने लगी थी, जबकि ईमानदारी से कहूं तो मैं मियांदाद का एक प्रतिशत भी नहीं था। मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता था और जब मियांदाद को हटा दिया गया तो मुझे नंबर 6 पर स्थानांतरित किया गया। 4 नंबर पर मेरी औसत 55 की थी, लेकिन 6 पर मेरा प्रदर्शन खराब हो गया। वे जानते थे कि मैं इस नंबर पर शायद ही बल्लेबाजी कर पाऊंगा। यह मेरे लिए धीमा जहर था। अपने बैटिंग क्रम में बदलाव के लिए इमरान को जिम्मेदार ठहराते हुए बासित ने कहा- मैं बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता था। क्रम बदलने के बाद मेरी बल्लेबाजी मुश्किल से आती थी। उस समय वसीम अकरम कप्तान थे, लेकिन वह व्यक्ति जो मियांदाद के आउट के लिए जिम्मेदार था वह कोई और नहीं इमरान खान थे। वह आदेश देते थे। उन्हीं के इशारे पर सब होता था। रेकॉर्ड बनाना चाहते थे मियांदाद, किया था निवेदनमियांदाद के टीम से निकाले जाने पर बात करते हुए बासित ने कहा, 'मैं कुछ ऐसा साझा करने जा रहा हूं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। मैं अपने देश की वजह से शांत रहा हूं। मियांदाद को 1996 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनका नाम शुरू में वहां नहीं था। मैं 15 सदस्यीय दल में था, लेकिन उन्होंने हमसे अनुरोध किया कि वह वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। क्या कोई उनके लिए अपनी जगह छोड़ सकता है। दरअसल, वह सबसे अधिक विश्व कप के प्रदर्शन का रेकॉर्ड बनाना चाहते थे। मियांदाद के लिए मैंने छोड़ी अपनी जगहपूर्व क्रिकेटर ने बताया, 'मैं उस समय (1995 और 1996 में) फॉर्म में था, लेकिन फिर भी मैंने अपनी जगह का त्याग कर दिया, क्योंकि मैं मियांदाद का सम्मान करता था।' बता दें कि बल्लेबाजी के दौरान अपनी अनोखी तकनीक और नियंत्रण के लिए जाने जाने वाले मियांदाद दुनिया के उन दो क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने छह विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर दूसरे हैं। अकरम के खिलाफ हुआ था विद्रोहबासित ने यह भी दावा किया कि जब 1993 में वसीम अकरम पाकिस्तान के कप्तान बने थे, तब कुछ खिलाड़ियों ने स्टार पेसर के खिलाफ विद्रोह किया था। उन्होंने बताया, '1993 में अकरम के खिलाफ विद्रोह हुआ जब वह पाकिस्तान टीम के कप्तान बने। खिलाड़ियों ने अकरम के खिलाफ विद्रोह किया और उन्हें बताया कि वह इमरान के आदेशों का पालन करते हैं, इसलिए वे उसके तहत नहीं खेलेंगे।' मियांदाद का क्रिकेटर करियर1975 और 1996 के बीच 33 विश्व कप मैचों में मियांदाद ने 43.32 के औसत से 1083 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल था। उन्होंने 1987 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 100 गेंदों पर 103 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट और 233 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें क्रमशः 8832 और 7381 रन बनाए। पाकिस्तान के दिग्गज ने 23 टेस्ट और 8 एकदिवसीय शतक अपने नाम किए।

लक्ष्मण का क्लार्क को जवाब, व्यवहार से नहीं मिलता IPL में मौका April 15, 2020 at 12:08AM

मुंबईभारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छे व्यवहार का मतलब यह नहीं है कि किसी खिलाड़ी को आईपीएल में मौका मिल जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने हाल में कहा था कि ऐसा भी समय आया था जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने आईपीएल अनुबंधों को बचाने के लिए विराट और उनके साथियों के खिलाफ छींटाकशी करने से डरते थे। लक्ष्मण ने क्लार्क के इस बयान पर आपत्ति जताई। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर लक्ष्मण ने एक टीवी शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘अगर आप किसी से अच्छा व्यवहार करते हो तो, इसका मतलब यह नहीं कि आपको आईपीएल में जगह मिल जाएगी।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘कोई भी फ्रैंचाइजी खिलाड़ी की काबिलियत देखेगी जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद हो जिससे उन्हें मैच या टूर्नमेंट जीतने के नतीजे मिलें। ऐसे ही खिलाड़ियों को आईपीएल अनुबंध मिलता है। इसलिए किसी से अच्छा व्यवहार आपको आईपीएल में जगह नहीं दिला सकता।’ करियर में 134 टेस्ट खेल चुके लक्ष्मण ने कहा कि नीलामी के दौरान जब वह खिलाड़ियों को चुनते हैं तो उस समय ऐसे क्रिकेटर को देखा जाता है जो अपने देश के लिए काफी अच्छा खेल रहा हो। उन्होंने कहा, ‘अगर आप किसी खिलाड़ी के साथ अच्छी तरह घुल मिल रहे हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको आईपीएल अनुबंध मिल जाएगा। मेंटर होने के नाते जब मैं नीलामी के दौरान बैठता हूं तो हम ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को चुनते हैं जिन्होंने अपने देश के लिए बेहतरीन खेल दिखाया हो जिससे फ्रैंचाइजी मजबूत हो सके।’

टीमों को चार्टर्ड फ्लाइट में लाओ, पर टी20 विश्व कप करवाओ: हॉग April 14, 2020 at 10:40PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर का मानना है कि उनके देश को इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टी20 विश्व कप आयोजन करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, भले ही इसके लिए टीमों को एक महीने पहले चार्टर्ड फ्लाइट में लाना पड़े और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण कराना पड़े। कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई है और कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस घातक बीमारी के कारण टी20 विश्व कप पर भी संशय के बादल छा गए हैं जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है। हॉग ने कहा कि वह टूर्नमेंट को स्थगित या रद्द करने के विचार के खिलाफ हैं और टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन के लिए आयोजकों को समय रहते कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। हॉग ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाले वीडियो में कहा, ‘इस तरह की बातें हो रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को रद्द किया जा सकता है या इसका समय बदला जा सकता है। मुझे यह पसंद नहीं है... लेकिन कुछ समस्याएं हैं जिनका हल निकालने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘काफी खिलाड़ी लॉकडाउन से गुजर रहे हैं। वह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और टी20 विश्व कप जैसे टूर्नमेंट के लिए ट्रेनिंग और तैयारी नहीं कर पा रहे। इसलिए हमें उन्हें यहां एक या डेढ़ महीना पहले लाना होगा।’ हॉग ने सुझाव दिया कि ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी का परीक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘व्यावसायिक उड़ाने उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हमें चार्टर्ड उड़ानों का सहारा लेना होगा... चार्टर्ड फ्लाइट में बैठने से पहले सभी खिलाड़ियों का परीक्षण होना चाहिए।’ हॉग ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद उन्हें दो हफ्तों के लॉकडाउन से गुजरना होगा। दो हफ्ते का पृथक रहने का समय पूरा होने के बाद उनका दोबारा परीक्षण होगा और अगर वे परीक्षण में सफल रहते हैं तो बाहर जाने, तैयारी और ट्रेनिंग करने के लिए स्वतंत्र होंगे।’ हॉग ने कहा कि क्रिकेट में सामाजिक दूरी बनाना समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘सामाजिक दूरी बनाना क्रिकेट में समस्या नहीं होगी क्योंकि अधिकांश समय खिलाड़ी एक दूसरे से एक-डेढ़ मीटर से अधिक की दूरी पर ही रहते हैं। एकमात्र समस्या स्लिप में हो सकती है लेकिन इसके लिए नियम बनाया जा सकता है कि स्लिप में दो खिलाड़ियों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी होगी।’

आज का दिन: जब विवियन रिचर्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 56 गेंद पर लगा दी थी सेंचुरी April 14, 2020 at 11:10PM

नई दिल्ली विवियन रिचर्ड्स, एक ऐसा बल्लेबाज जिसके धाकड़ खेल और बेलौस अंदाज के लिए मशहूर बल्लेबाज ने आज ही के दिन इंग्लैंड के खिलाफ 1986 को सिर्फ 56 गेंद पर लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया था। जो करीब 30 साल तक कायम रहा। पहली पारी में रिचर्ड्स सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 58 गेंद पर 110 रन की पारी खेली और अपनी टीम को एंटीगा के मैदान पर दो विकेट पर 246 के स्कोर तक पहुंचाया। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और इतने ही छक्के लगाए थे। यह उस समय टेस्ट क्रिकेट मे थी। बाद में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015-16 क्राइस्टचर्च में 54 गेंद पर सेंचुरी बनाकर इस रेकॉर्ड को तोड़ा था। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 474 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 310 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 401 रन का लक्ष्य था। विंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण जिसमें मैलकम मार्शल, जो गार्नर, माइकल होल्डिं और रोजर हार्पर शामिल थे, ने इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा। हार्पर ने तीन विकेट लिए और बाकी गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले। इंग्लैंड की टीम 79.1 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम को सीरीज के आखिरी मैच में 240 रन से हार का सामना करना पड़ा। कैरेबियन टीम ने रिचर्ड्स की कप्तानी में सीरीज 5-0 से जीती। 68 वर्षीय रिचर्ड्स को अभी तक सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में गिना जाता है। 1980 के दशक में उनके बल्ले की तूती सारी दुनिया में बोलती थी। 121 टेस्ट मैचों में उन्होंने 8540 की रन नबाए। वहीं वनडे में उन्होंने करीब 47 के औसत से 6721 रन बनाए।

लाइव बोले शमी, गर्लफ्रेंड से तो भरोसा उठ गया April 14, 2020 at 10:15PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर भारत में 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। ऐसे में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार पेसर और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने-अपने घर से इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चैट किया और काफी बातें शेयर कीं। युजवेंद्र चहल तो लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक पर काफी वीडियो बना रहे हैं जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। वहीं, शमी यूपी के अमरोहा में अपने घर पर समय बिता रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। पढ़ें, 29 वर्षीय चहल ने टीम इंडिया के अपने साथी पेसर शमी से बातचीत की। इस दौरान चहल ने शमी से रैपिड फायर राउंड भी खेला। इस स्पिनर ने मजाकिया लहजे में रैपिड फायर के दौरान शमी से पूछा कि पड़ोसन या फिर गर्लफ्रेंड, तो शमी ने कहा कि अब तो गर्लफ्रेंड पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए पड़ोसन। चहल ने इस पर कहा, 'हां, इस वक्त लॉकडाउन में तो पड़ोसन को ही देख सकते हैं। शमी से उन्होंने पूछा, विराट कोहली या रोहित शर्मा, जिस पर शमी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि विराट के साथ उनकी बातचीत होती रहती है और दोनों एक-दूसरे से मजाक भी करते हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां ने कुछ समय पहले उन पर कई आरोप लगाए थे और बाद में मामला कोर्ट तक पहुंच गया। इससे शमी की निजी जिंदगी काफी परेशानियों से भर गई। दोनों ने 2014 में परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। हसीन जहां एक मॉडल रह चुकी हैं और बाद में वह केकेआर की चीयरलीडर बन गई थीं। पढ़ें, चैट के दौरान दोनों ने मुंबई के बांद्रा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर निराशा जाहिर की। दोनों ने कहा कि जो हुआ, वह काफी निराशा भरा है। सरकार को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए कि मजदूरों की मदद हो सके। कोविड-19 महामारी से बचाव के तौर पर भारत में भी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया था। शमी ने बताया कि वह अमरोहा में एक संगठन के साथ काम कर रहे हैं, जो जरूरतमंदों के खाने और रहने की व्यवस्था कर रहा है।

एशिया कप भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं, आईपीएल की जगह बनाने के लिए टूर्नामेंट रद्द नहीं होगा: पीसीबी April 14, 2020 at 09:58PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कोरोनावायरस के कारण एशिया कप को रद्द करने से मना कर दिया है। यह टूर्नामेंट दुबई में सितंबर में होना है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। मनी ने कहा कि एशिया कप भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। इसे आईपीएल की जगह बनाने के लिए रद्द नहीं किया जाएगा। दरअसल, 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को पहले 15 अप्रैल और फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई अब एशिया कप रद्द होने पर सितंबर या फिर नवंबर-दिसंबर के बीच आईपीएल कराने पर विचार कर रही है।

पीसीबी ने मंगलवार को एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया था। इसमें एहसान मनी ने कहा, ‘‘मैंने इन सभी अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना भी है, लेकिन अभी यह याद रखना होगा कि एशिया कप का होना या नहीं होना, भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। इस टूर्नामेंट से और भी कई सारे देश जुड़े हुए हैं।’’पहले एशिया कपपाकिस्तान में होने वाला था, लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे दुबई में शिफ्ट कर दिया गया।

एशिया कप से मिलने वाला फंड जरूरी
मनी ने कहा, ‘‘यदि क्रिकेट फिर से शुरू होता है, तो एशिया कप का होना बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि, एशियाई क्रिकेट का विकास भी इस टूर्नामेंट से मिलने वाले फंड पर ही निर्भर करता है। यह टूर्नामेंट उन एशियाई देशों के लिए भी बहुत जरूरी है, जो इसके सदस्य हैं। हालांकि, मैं यह पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। यदि सितंबर तक कोरोना काबू में आता है और स्थिति बदलती है, तो एशिया कप जरूर होगा। इस टूर्नामेंट से मिलने वाला फंड अगले दो साल तक इसके सदस्य देशों के खेल के विकास के लिए काफी जरूरी है।’’

आईसीसी ने पाकिस्तान को 55 से 65 करोड़ रुपए दिए
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तो कई सदस्य देशों के लिए बड़ा वित्तीय संकट पैदा हो जाएगा। पाकिस्तान को जनवरी-फरवरी में आईसीसी से 7 से 8 मिलियन डॉलर (55 से 65 करोड़ रुपए) रुपए भी मिले थे। यह बात भी मनी ने मानी है। उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी अगर सदस्य देशों को टूर्नामेंट से उनके हिस्से का भुगतान नहीं करेगा तो कई देशों पर इसका वित्तीय असर पड़ेगा।’’

आईपीएल का दिसंबर से पहले होना मुश्किल
एशिया कप के बाद अक्टूबर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। हालांकि, एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। बीसीसीआई इन शेड्यूल को ध्यान में रखकर आईपीएल का कार्यक्रम तैयार कर सकता है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो एशिया कप और वर्ल्ड कप होने की स्थिति में आईपीएल की संभावना नवंबर के आखिर से पूरे दिसंबर तक हो सकती है।

एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में हुई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आई थी। भारतीय टीम ने 2007-08 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दबाव था कि वो एशिया कप की मेजबानी के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर राजी हो जाए।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा- पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि एशिया कप होगा भी या नहीं। यदि सितंबर तक कोरोना की स्थिति बदलती है, तो टूर्नामेंट जरूर होगा। -फाइल फोटो

शास्त्री ने कहा, कोरोना वैश्विक महामारी सभी वर्ल्ड कप से बड़ी April 14, 2020 at 09:30PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने वैश्विक महामारी को सभी वर्ल्ड कप से बड़ा करार दिया है। उन्होंने इसे मदर ऑफ ऑल वर्ल्ड कप कहा है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि इस स्वास्थ्य संकट के दौरान केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करें। शास्त्री ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा, 'आज कोविड-19 ने हमें पीछे धकेल दिया है। इस कोरोनावायरस का सामना करना कुछ ऐसा ही है जैसे आप किसी वर्ल्ड कप को जीतना चाहते हैं। इसे जीतने के लिए आपको अपना सब कुछ झोंकना पड़ता है। जो आपके सामने है वह कोई आम वर्ल्ड कप नहीं है। यह सभी वर्ल्ड कप का बाप है। और इसका सामना सिर्फ 11 खिलाड़ी नहीं बल्कि 1.3 अरब लोग कर रहे हैं।' शास्त्री ने कहा, 'दोस्तो हम इस जंग को जीत सकते हैं। इसके लिए हमें कोरोना वायरस से लड़ने के बुनियादी तरीकों को देखना होगा। आपके पास आपके प्रधानमंत्री हैं जो इस जंग में अगुआई कर रहे हैं।' शास्त्री ने कहा कि लोगों को फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान करना चाहिए जो इस जंग में अपनी जान खतरे में डालकर लड़ रहे हैं। भारतीय कोच ने कहा, 'आपको ऊपर से मिलने वाले आदेशों का पालन करना चाहिए, फिर चाहे वे केंद्र सें हो, राज्य सरकार से या फिर उन फ्रंटलाइन वर्कर्स से जो अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।' शास्त्री ने कहा कि लॉकडाउन, जो अब तीन मई तक बढ़ा दिया गया है, में लोगों को घर पर ही रहना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

IPL के लिए एशिया कप रद्द करने पर राजी नहीं: पीसीबी April 14, 2020 at 09:27PM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग () के आयोजन के लिए बोर्ड एशिया कप को रद्द करने पर राजी नहीं होगा। एशिया कप का आयोजन सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में होना है। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था लेकिन भारत में घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया। तब इस प्रतिष्ठित लीग को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। अब भारत में देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है जिसके कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पढ़ें, मनी ने मंगलवार को यहां कहा, ‘मैंने इन अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना है लेकिन फिलहाल याद रखिए कि एशिया कप का आयोजन होना या नहीं होना पाकिस्तान और भारत के बीच का फैसला नहीं है, इससे अन्य देश भी जुड़े हैं।’ पाकिस्तान को इस टूर्नमेंट की मेजबानी करनी है लेकिन भारत ने सुरक्षा चिंताओं और दोनों देशों के बीच तल्ख राजनयिक रिश्तों के कारण वहां जाने में हिचक दिखाई जिसके बाद इसे दुबई और अबु धाबी में स्थानांतरित कर दिया गया। पीसीबी की ओर से जारी पोडकास्ट में मनी ने कहा, ‘अगर तब तक क्रिकेट गतिविधियां शुरू हो जाती हैं तो एशिया कप का आयोजन महत्वपूर्ण है क्योंकि एशिया में क्रिकेट का विकास इस टूर्नमेंट से मिलने वाले पैसे पर निर्भर करता है। यह कई देशों के लिए महत्वपूर्ण है जो एशियाई क्रिकेट परिषद के सदस्य हैं।’ मनी ने हालांकि स्वीकार किया कि इस साल एशिया कप का आयोजन बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि यह टूर्नमेंट होगा या नहीं लेकिन हालात बदलते हैं और हम एशिया कप का आयोजन कर पाते हैं तो ऐसा किया जाना चाहिए क्योंकि इससे मिलने वाला राजस्व सदस्य देशों में अगले दो साल में खेल के विकास के लिए बांटा जाता है।’ पढ़ें, मनी ने साथ ही चेताया कि अगर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो कई सदस्य देशों के लिए बड़ा वित्तीय संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी अगर सदस्य देशों को टूर्नामेंट से उनके हिस्से का भुगतान नहीं करेगा तो कई देशों पर इसका वित्तीय असर पड़ेगा।’ मनी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान को जून और जनवरी में लगभग 70 से 80 लाख डॉलर मिलने थे। पाकिस्तान के जून और अगस्त के बीच होने वाले हॉलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरों के बारे में पूछने पर मनी ने कहा कि पीसीबी किसी भी तरह के व्यवधान के लिए तैयार है। उन्होंने साथ ही कहा कि इन दौरों के मेजबानों के समर्थन के लिए पीसीबी लचीलापन और सद्भावना दिखाने को तैयार है। मनी ने साथ ही खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 2023 और 2031 के बीच होने वाली आईसीसी की कई प्रतियोगिताओं की मेजबानी में रुचि दिखाई है जिसमें आईसीसी यूथ कप और वर्ल्ड कप भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से आईसीसी की प्रतियोगिताओं के पिछले समूह में बिग थ्री भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने मुख्य प्रतियोगिताओं को आपस में बांट लिया था। इस बार मैं कह सकता हूं कि अधिक देश इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी के इच्छुक होंगे।’

विरोधी टीम को आसानी से पस्त करते हैं रोहित: बटलर April 14, 2020 at 09:23PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने की तारीफों के पुल बांधते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज को बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है जो बिना अधिक प्रयास किए बड़े शतक जमाकर विरोधी टीम को पस्त कर सकता है। राजस्थान रॉयल्स के पेज पर बटलर ने ‘इंस्टाग्राम लाइव चैट’ के दौरान कहा कि रोहित बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी में सरलता। भारत के काफी खिलाड़ियों के पास यह शानदार शैली है। वह लंबे समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी और बिना किसी प्रयास के लोगों को पस्त करने का तरीका पसंद है।’ पढ़ें, 32 साल के रोहित को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई का यह बल्लेबाज दुनिया का एकमात्र बैट्समैन है जिसने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक जड़कर विश्व कप मैचों में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड की बराबरी की थी और वह 648 रन के साथ टूर्नमेंट के टॉप स्कोरर रहे थे। आईपीएल 2016 और 2017 में रोहित के साथ मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे बटलर ने कहा, ‘रोहित के साथ मैंने जो चीजें देखी हैं उनमें से एक यह है कि अगर वह जम गए तो बड़ी पारियां खेलते हैं और मैच को काफी प्रभावित करते हैंं।' बटलर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी अब उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कुछ साल पहले लोग भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करते थे लेकिन रोहित उन पर बड़े शॉट खेलते हैं। इसके बाद आप फुल लेंथ की गेंदबाजी करते हो और वह उसे भी मैदान के बाहर भेज देते हैं।’

शमी के घर के बाहर भूख से बेहोश हुआ शख्स, फिर... April 14, 2020 at 08:53PM

नई दिल्लीचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़ी संख्या में लोग आगे आए हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार पेसर ने भी भूख से परेशान एक व्यक्ति की मदद की। वह दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। शमी ने भारतीय स्पिनर के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चैट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जरूरतमंद उनके दरवाजे तक आया था। यह व्यक्ति लॉकडाउन के कारण अपने घर पर पहुंचना चाहता था। वह राजस्थान से बिहार जा रहा था और भूखा था। तब शमी ने ना केवल उसकी मदद की, बल्कि अन्य कई दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए भी आगे आए। देखें, कोविड-19 महामारी से बचाव के तौर पर भारत में भी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया था। तब दिहाड़ी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और कई लोग इस दौरान अपने-अपने घर पहुंचना चाहते थे। शमी ने बताया कि वह फिलहाल यूपी के अमरोहा में अपने घर पर हैं और एक संगठन के साथ काम कर रहे हैं, जो जरूरतमंदों के खाने और रहने की व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने वीडियो चैट में बताया कि उन्होंने एक मजदूर की किस तरह मदद की, जो उनके घर के बाहर बेहोश हो गया था। शमी ने कहा, 'वह राजस्थान से आया था और उसे बिहार जाना था। उसके पास कोई साधन नहीं था और मैंने अपने घर से सीसीटीवी में देखा कि वह मेरे दरवाजे के पास भूख से बेहोश हो गया है। इसलिए मैंने उसके खाने का इंतजाम किया और मदद की।' उन्होंने बताया कि उनके घर के पास ही हाईवे है और लोग किन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। शमी टीम के स्टार पेसर हैं। उन्होंने अभी तक 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनका रेकॉर्ड बढ़िया है और उन्होंने 180 विकेट झटके हैं। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं, वनडे में उन्होंने 144 और टी20 इंटरनैशनल में 12 विकेट लिए हैं।

इस सेंचुरी के बाद आई थी 'मर्दों वाली फीलिंग':धवन April 14, 2020 at 08:25PM

नई दिल्ली मौजूदा लॉकडाउन ने कई लोगों को अपने शौक पूरे करने का मौका दिया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह इन दिनों बांसुरी बजाना सीख रहे हैं। टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर धवन ने कहा, 'संगीत आपको शांति देता है और सभी को कोई वाद्य यंत्र बजाना सीखना चाहिए। खास तौर पर इस समय जब उनके पास काफी वक्त है।' बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अय्यर के कहने पर बांसुरी बजाकर भी दिखाई। धवन ने अपने करियर में डेल स्टेन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टर्निंग विकेट पर ऑफ स्पिनर्स का सामना करना मुश्किल होता है। धवन से जब उनकी फेवरिट पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप के दौरान लगाई गई पारी को बेस्ट बताया। उन्होंने कहा, 'मर्दों वाली फीलिंग आई।' धवन ने उस मैच में 109 गेंद पर 117 रन बनाए थे। भारत ने 10 जून को हुए उस मुकाबले में 2015 की चैंपियन टीम को 36 रन से हराया था। हालांकि यह वर्ल्ड कप में उनका आखिरी मुकाबला साबित हुआ क्योंकि इसके बाद चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।