Saturday, September 12, 2020

धनश्री ने जुल्फे लहराकर, फैन्स से पूछा- कौन सा शैंपू? चहल का चुटीला जवाब September 12, 2020 at 06:59PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल () की मंगेतर धनश्री वर्मा () ने इस बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लहराती जुल्फों का एक वीडियो पोस्ट किया है। धनश्री अक्सर इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर करती हैं, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने लंबे बालों की हिफाजत के लिए फैन्स से शैंपू को लेकर राय मांगी है। धनश्री ने यह वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'जुल्फ घनरी शाम है क्या... तो बताऔ कौन सा शैंपू।' फैन्स ने भी इस इंटरनेट स्टार कोरियोग्राफ को शैंपू के सुझाव देने में देर नहीं लगाई। लेकिन सबसे मजेदार जवाब उन्हें अपने मंगेतर युजवेंद्र चहल से ही मिला। सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर हो चुके चहल ने धनश्री पर भी इस यहां गुगली फेंक दी। चहल ने धनश्री के इस कैप्शन पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'ऑप्शन कहां हैं? धनश्री।' बता दें सोशल मीडिया पर फैन्स इस कपल की कैमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव भी रहते हैं। कोरियोग्राफी धनश्री डांस टीचर भी हैं, वह इन दिनों इंटरनेट पर भी अपनी डांस क्लास देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 13 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को दी नसीहत, कहा- रोहित शानदार खिलाड़ी, हमारे खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए September 12, 2020 at 07:03PM

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा से सीखने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को यह देखना चाहिए कि वे कैसे खेलते हैं, उनकी तकनीक कैसी है। मैं खुद हनीफ मोहम्मद और रोहन कन्हाई से बहुत कुछ सीखा हूं। उन्होंने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज में यह बातें कहीं।

अब्बास ने कहा कि भारत ने हमसे सीखा है, लेकिन अब समय है कि हम उनसे सीखें। सुनील गावस्कर हमेशा कहा करते थे कि आपको विरोधी टीम से भी सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देखिए उनके बल्लेबाज किस तरह परफॉर्म करते हैं। जब भी टीम संकट में होती है, कोई न कोई संकटमोचक सामने आ जाता है। पाकिस्तान को यही चीज सीखने की जरूरत है।

रोहित हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज

इस पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रोहित को सभी फॉर्मेट का बेहतर क्रिकेटर बताया और कहा कि वह मानसिक रूप से अपने को मजबूत कर टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी नजर इस बात पर है कि वह (रोहित) किस तरह से स्ट्रोक लगाते हैं, वह कैसे छक्के और चौके मारते हैं। जिस खिलाड़ी के पास ऐसे शॉट हों, तो वह सभी फॉर्मेट खेल सकता है और कभी नाकाम नहीं होगा।

रोहित को इस साल मिला राजीव गांधी खेल रत्न

रोहित को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। वह चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्हें देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान दिया गया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। तेंदुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्हें 1998 में खेल रत्न दिया गया था। धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था।

रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज

रोहित ने 224 वनडे में 49.27 की औसत से 10250 रन बनाए हैं। वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने वनडे में सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोंटिंग (30) के बाद सबसे अधिक 29 शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 32 टेस्ट में 6 शतक और 10 अर्धशतक की बदौलत 2141 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जाहिर अब्बास ने रोहित को सभी फॉर्मेट का बेहतर क्रिकेटर बताया और कहा कि वह मानसिक रूप से अपने को मजबूत कर टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। -फाइल

दूसरी IPL ट्रोफी जीत पाएगी SRH टीम? क्या है मजबूती और कमजोरी September 12, 2020 at 06:58PM

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन इस साल यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मैच 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली 3 बार की विजेता टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोशिश अपने दूसरे खिताब को जीतने की होगी।

प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने को है, जिसका पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस बार अपने दूसरे खिताब की तलाश में लगी है। जानते हैं- टीम का मजबूत पक्ष और कमजोरी..


IPL 2020: अपने दूसरे खिताब की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद, क्या है मजबूती और टीम की कमजोरी

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन इस साल यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मैच 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली 3 बार की विजेता टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोशिश अपने दूसरे खिताब को जीतने की होगी।



दूसरा IPL खिताब जीतने की SRH की कोशिश
दूसरा IPL खिताब जीतने की SRH की कोशिश

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीती है लेकिन उसे फिर भी 'अंडरडॉग' कहा जाता है। टीम में कई बड़े नाम हैं और इस बार उसकी कोशिश IPL के 13वें सीजन में 'अंडरडॉग' के तमगे को हटाकर दूसरी बार खिताब जीतने की होगी।



जॉनी बेयरस्टो हैं ओपनिंग में ताकत
जॉनी बेयरस्टो हैं ओपनिंग में ताकत

इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत माने जाते हैं। यदि वह ओपनिंग में कमाल दिखाते हैं तो किसी भी मैच का परिणाम बदल सकते हैं। हाल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम के हौसले भी बुलंद होंगे।



बल्लेबाजी में वॉर्नर, विलियमसन, मनीष पांडे से रहेंगी उम्मीदें
बल्लेबाजी में वॉर्नर, विलियमसन, मनीष पांडे से रहेंगी उम्मीदें

सनराइजर्स हैदराबाद के पास पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के अलावा केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं। मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा जैसे शानदार बल्लेबाज भी मौजूद हैं। विराट सिंह और प्रियम गर्ग जैसे युवा बल्लेबाज भी टीम को मजबूती देंगे।



गेंदबाजी में बिली और खलील देंगे मजबूती
गेंदबाजी में बिली और खलील देंगे मजबूती

टीम इंडिया के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार के अलावा हैदराबाद टीम में खलील अहमद और बिली स्टैनलेक भी हैं। उनके साथ-साथ बासिल थंपी, संदीप शर्मा और फैबियन एलेन जैसे गेंदबाज भी टीम को मजबूती देंगे।



नंबर-1 टी20 स्पिनर राशिद खान भी साथ
नंबर-1 टी20 स्पिनर राशिद खान भी साथ

दुनिया के नंबर-1 टी20 स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान भी हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। उनकी गेंदबाजी कमाल की रहती है, खासतौर से छोटे फॉर्मेट में उन्होंने कई बार कमाल दिखाया है।



क्या है 'विलियमसन टीम' की कमजोरी
क्या है 'विलियमसन टीम' की कमजोरी

हैदराबाद की कमजोरी उसके बल्लेबाजों का विफल हो जाना है। दरअसल, पिछले सीजन में दिखा था कि जब वॉर्नर-बेयरस्टो जैसे ओपनर विफल हुए तो मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। हालांकि विलियमसन ने कई मौकों पर टीम को संभाला लेकिन उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज की कमी भी नजर आई।



2016 में बनी थी चैंपियन
2016 में बनी थी चैंपियन

दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का चमचमाती ट्रोफी अपने नाम की थी। हालांकि इसके बाद वह कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। हां, 2018 में जरूर फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब से चूक गई।



इंस्टाग्राम पर जोफ्रा आर्चर के खिलाफ की नस्लीय टिप्पणी, दीं गाली September 12, 2020 at 06:12PM

नई दिल्ली हाल ही में दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ चले अभियान का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान इंटरनेट पर एक यूजर ने इंग्लिश तेज गेंदबाज () के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियों के साथ गाली गाली गलौज कर दी। इस ट्रोलर ने न जाने किस बात की भड़ास आर्चर पर निकालते हुए कहा कि उनकी जूलरी और घड़ी चोरी की है। आर्चर ने अभद्र टिप्पणियाों वाले इस कॉमेंट को इस यूजर के आईडी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए फैन्स से कहा इस पेज की रिपोर्ट करने में क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं। बता दें आर्चर क्रिकेट खेलने के दौरान अपने गले में सोने की चेन और कलाई में घड़ी बांधकर खेलते हैं। इस यूजर ने उनकी इन्हीं चीजों पर अपनी फिजूल की भड़ास निकाली थी। जैसे ही आर्चर ने इस यूजर के पेज रिपोर्ट करने की बात अपने फैन्स को बताई तो जल्दी ही इस यूजर की ओर से माफीनामा भी आ गया। इस ट्रोलर ने कहा कि उनका मकसद आर्चर को दुखी करने का नहीं था और वह उस शाम मैच देखते हुए ज्यादा ही शराब पी चुके थे, जिस वजह से यह गलती हो गई। यह बहुत ही 'अपमानजनक व्यवहार' है इसके लिए वह माफी मांगता हूं। माफी मांगते हुए इस यूजर ने लिखा, 'कल रात (शुक्रवार को) जो मैंने ये अभद्र कॉमेंट्स किए इन पर मैं शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं। मैं नशे में क्रिकेट देख रहा था, कंगारुओं (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ बिखरने से मैं पागल हो गया... इस अपमानजनक व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं एक बार फिर माफी मांगता हूं।' आर्चर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस माफी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर तुम शराब पीकर यह सोच रहे थे यानी तुम हमेशा ही ऐसा सोचते हो।' इसके बाद इस ट्रोलर ने अपना अकाउंट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंडकी टीम 19 रन से यह मैच हार गई।

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज शमी ने कहा- लॉकडाउन के कारण कई महीनों से बेटी से मिल नहीं पाया, मुझे उसकी कमी महसूस होती है September 12, 2020 at 06:05PM

आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद शमी को बेटी आयरा की याद सता रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बीते कई महीनों से मैं बेटी से नहीं मिल पाया हूं। वो तेजी से बड़ी हो रही है और मैं उसे बहुत मिस करता हूं। फिलहाल, उनकी बेटी पत्नी हसीन जहां के साथ रह रही हैं। शमी ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

शमी ने कहा कि काफी लंबे वक्त बाद हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया। टीम का हर खिलाड़ी मैदान पर लौटने से बहुत खुश है। हमने गुरुवार को प्रैक्टिस मैच खेला। इस दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। हर खिलाड़ी धीरे-धीरे लय हासिल कर रहा है। यहां आने से पहले मैं अपने फॉर्म हाउस में प्रैक्टिस कर रहा था। इसलिए यहां आने के बाद मुझे बहुत ज्यादा फर्क महसूस नहीं हुआ।

इस सीजन में फैंस की कमी महसूस होगी: शमी
उन्होंने माना कि इस सीजन में फैंस की कमी महसूस होगी। लेकिन इस मुश्किल वक्त में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने की जिम्मेदारी क्रिकेटर्स की है। हमें तब बहुत अच्छा लगता है, जब दर्शक स्टेडियम पहुंचकर हौसला अफजाई करते हैं।

यूएई में खिलाड़ियों को ज्यादा ट्रैवल नहीं करना होगा

शमी ने कहा कि यूएई में खिलाड़ियों को ज्यादा ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सभी मुकाबले तीन शहरों में ही खेले जाने हैं। जब अबुधाबी में मैच होगा, तो बस से करीब दो घंटे की यात्रा करनी होगी। उन्होंने कहा कि लगातार मैच और अभ्यास से थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन यह छोटा फॉर्मेट है, ऐसे में शारीरिक रूप से ज्यादा लोड नहीं बढ़ेगा। इस बार ज्यादा यात्रा भी नहीं करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिहाज से आईपीएल अहम

किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह अच्छा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं। इससे दौरा शुरू होने से पहले हम इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए लय हासिल कर लेंगे। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि, तब मेजबान टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना खेली थी, यह दोनों बॉल टेम्परिंग के कारण बैन झेल रहे थे। इस बार दोनों सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। शमी ने कहा कि सबका ध्यान उस दौरे पर है। हमारे बीच अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी।

'आईपीएल में टीम को जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाऊंगा'

टीम इंडिया के लिए 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी-20 खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि मैं हमेशा अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करता हूं। मैं हालात के अनुसार गेंदबाजी करूंगा। जाहिर तौर पर टीम का प्रमुख गेंदबाज होने के नाते, मेरी जिम्मेदारी टीम को जरूरी ब्रेक थ्रू दिलाने की होगी।

शमी ने आईपीएल के पिछले सीजन में 24.6 की औसत से 19 विकेट लिए थे। वे आईपीएल में अब तक 40 विकेट ले चुके हैं, जो किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा स्क्वॉड में सबसे ज्यादा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद शमी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के साथ। मोहम्मद शमी इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 19 विकेट लिए थे। -फाइल

ओसाका बनीं US ओपन चैंपियन, पापा ने 'विलियम्स सिस्टर्स' को देख बदली जिंदगी September 12, 2020 at 04:36PM

जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। इस मुकाबले को देखने वालों में ज्यादातर मैच अधिकारी, कुछ पत्रकार और स्टाफ के सदस्य थे। कोरोना के कारण मुकाबला बेहद कम दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया।

जापान की नाओमी ओसाका अपने बेहतरीन खेल के दम पर इस साल यूएस ओपन महिला एकल चैंपियन बन गईं। ओसाका ने महिला एकल के फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को मात दी और अपने करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।


'विलियम्स सिस्टर्स' को खेलते देख नाओमी ओसाका के पापा ने बेटी को चैंपियन बनाने की ठानी थी

जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। इस मुकाबले को देखने वालों में ज्यादातर मैच अधिकारी, कुछ पत्रकार और स्टाफ के सदस्य थे। कोरोना के कारण मुकाबला बेहद कम दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया।



अजारेंका को हराकर ओसाका बनीं दूसरी बार US ओपन महिला चैंपियन
अजारेंका को हराकर ओसाका बनीं दूसरी बार US ओपन महिला चैंपियन

जापान की स्टार महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी। ओसाका ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता, वह 2018 में भी चैंपियन बनी थीं।



3 ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं पहली एशियाई
3 ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं पहली एशियाई

ओसाका के करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। वह तीन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली एशियाई महिला बन गई हैं। उन्होंने चीन की ली ना को पीछे छोड़ा जिनके नाम 2 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।



विलियम्स सिस्टर्स बनीं प्रेरणा
विलियम्स सिस्टर्स बनीं प्रेरणा

ओसाका के पिता लियोनार्ड फ्रैंकोइस हैती के रहने वाले हैं। उन्होंने विलियम्स सिस्टर्स (सेरेना और वीनस) को खेलते देख अपनी बेटी को चैंपियन बनाने की ठानी थी। ओसाका के पिता ने 1999 फ्रेंच ओपन में जब विलियम्स सिस्टर्स को खेलते देखा, तो ठान लिया कि अपनी बेटी को भी चैंपियन टेनिस खिलाड़ी बनाना है। ओसाका की बहन मैरी भी प्रफेशनल टेनिस प्लेयर हैं। हालांकि ओसाका ने 2018 में सेरेना को हराकर ही यूएस ओपन खिताब जीता था।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Naomi Osaka&#39;s dad really went for a bike ride after she won the <a href="https://twitter.com/hashtag/USOpen?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#USOpen</a> 😂 <a href="https://t.co/U3eV6ZebIG">pic.twitter.com/U3eV6ZebIG</a></p>&mdash; US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304959177941544961?ref_src=twsrc%5Etfw">September 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="und" dir="ltr">😚🏆 <a href="https://twitter.com/naomiosaka?ref_src=twsrc%5Etfw">@naomiosaka</a> <a href="https://t.co/hrB8rKnvF0">pic.twitter.com/hrB8rKnvF0</a></p>&mdash; US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304911607953158145?ref_src=twsrc%5Etfw">September 12, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

1994 के बाद इस तरह जीतने वालीं पहली महिला
1994 के बाद इस तरह जीतने वालीं पहली महिला

ओसाका पहला सेट 1-6 से हार गई थीं, तब लग रहा था कि वह लय में नहीं है लेकिन उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की। वह पहला सेट हारने के बाद यूएस ओपन एकल फाइनल जीतने वालीं 1994 के बाद पहली महिला बन गईं।



​ओसाका के करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम
​ओसाका के करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम

ओसाका ने अपने करियर का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उन्होंने इससे पहले 2018 में यूएस ओपन और पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल खिताब अपने नाम किए थे।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">A special message from your <a href="https://twitter.com/usopen?ref_src=twsrc%5Etfw">@usopen</a> champion, <a href="https://twitter.com/naomiosaka?ref_src=twsrc%5Etfw">@naomiosaka</a> 😍 <a href="https://t.co/Jgor8MmFFA">pic.twitter.com/Jgor8MmFFA</a></p>&mdash; wta (@WTA) <a href="https://twitter.com/WTA/status/1304942892826480640?ref_src=twsrc%5Etfw">September 13, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">▪️ Breonna Taylor <br />▪️ Elijah McClain <br />▪️ Ahmaud Arbery <br />▪️ Trayvon Martin <br />▪️ George Floyd <br />▪️ Philando Castile<br />▪️ Tamir Rice<br /><br />Naomi Osaka made her voice heard on her way to her second <a href="https://twitter.com/hashtag/USOpen?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#USOpen</a> title. <a href="https://t.co/vRxneG9gr4">pic.twitter.com/vRxneG9gr4</a></p>&mdash; US Open Tennis (@usopen) <a href="https://twitter.com/usopen/status/1304925545587789824?ref_src=twsrc%5Etfw">September 12, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अली खान लीग में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बनेंगे, कोलकाता ने उन्हें हैरी गर्नी की जगह टीम में शामिल किया September 12, 2020 at 04:51PM

अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान इस साल आईपीएल खेलेंगे। वे लीग में उतरने वाले अमेरिका के पहले खिलाड़ी बनेंगे। अभी गवर्निंग काउंसिल की मंजूरी का इंतजार है। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने चोटिल गेंदबाज हैरी गर्नी की जगह शामिल किया है। मूलतः पाकिस्तान के रहने वाले अली खान का परिवार 2009 में अमेरिका आ गया था।

2016 में उन्हें सीपीएल में खेलने का मौका मिला। इसके बाद चोट के कारण वे दो साल तक बाहर रहे। 2018 कनाडा लीग उनके करिअर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। हाॅक्स से खेलते हुए उन्होंने 8 मैच में 10 विकेट लिए। टीम के कप्तान ड्वेन ब्रावो थे। फिर उन्हें ब्रावो की अगुवाई वाली त्रिनबागो नाइटराइडर्स का करार मिला। उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट लिए।

अली ने सीपीएल 2020 में त्रिनबागो नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व किया और टीम ने खिताब भी जीता। त्रिनबागो और केकेआर की मालिकाना कंपनी के मालिक शाहरुख खान हैं। अली ने सीपीएल के आठ मैचों में 8 विकेट लिए। उन्हें याॅर्कर किंग के नाम से जाना जाता है।

अली का प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं

36 टी-20 मैच में 38 विकेट ले चुके अली खान के लिए आईपीएल में प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं होगा। टीम में चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं।

इयोन मॉर्गन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस के खेलने की संभावना ज्यादा है। इसके अलावा टाॅम बेंटन, क्रिस ग्रीन और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे विदेशी खिलाड़ी भी टीम में हैं।

खाली स्टेडियम में स्क्रीन पर फैंस के वीडियो दिखाए जाएंगे

आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जाएगा। फ्रेंचाइजियों ने खाली स्टेडियम में भी चीयरलीडर्स और फैंस की मौजूदगी दर्शाने का पूरा इंतजाम कर लिया है। फ्रेंचाइजी खाली स्टेडियम में स्क्रीन लगाएंगी, जिस पर फैंस के रिएक्शन और चीयरलीडर्स के रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे। टीमों ने चीयरलीडर्स के वीडियो पहले से ही रिकॉर्ड करने का फैसला किया। इन वीडियो को चौके, छक्के या विकेट गिरने पर दिखाया जाएगा। इस बीच, आईपीएल में हिस्सा लेने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी शनिवार को यूएई पहुंच गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
36 टी-20 मैच में 38 विकेट ले चुके अली खान के लिए आईपीएल में प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं होगा। टीम में चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। -फाइल

युद्ध ने जोकोविच को मजबूत बनाया, बमबारी के डर से इन्होंने कई रातें जागकर गुजारी थीं September 12, 2020 at 04:37PM

चंद हफ्ते पहले कोविड-19 से लड़ाई जीतकर मैदान में आए टेनिस खिलाड़ी नोवाक ज़ोकोविच को यूएस ओपन 2020 से तब बाहर कर दिया गया था, जब गुस्से में उनकी टेनिस बॉल, लाइन जज को बुरी तरह चोट पहुंचा गई। उनका गुस्सा उनके और उन्हें हासिल होने वाले 18वें ग्रैंड स्लैम टाइटल के बीच आ गया। नोवाक के गुस्से ने उन्हें एक बड़े टूर्नामेंट से भले ही बाहर कर दिया हो, लेकिन ये वही गुस्सा है जिसने उन्हें टेनिस कोर्ट तक पहुंचाया था।

ये गुस्सा उन्हें तब भी आता था जब युद्ध के हालात में आधी रात को उन्हें बमबारी के डर से बेसमेंट में घंटों जागना पड़ता था। किशोरावस्था से ठीक पहले करीब तीन महीने तक हर रात उन्होंने ऐसे बुरे माहौल में बिताई है। बाद में उन्होंने माना भी कि युद्ध के कड़े माहौल ने उनकी दृढ़ता को बढ़ाया था।

नोवाक के पिता की टेनिस एकेडमी थी

22 मई 1987 को सर्बिया के बेल्ग्रेड में पैदा हुए नोवाक जोकोविच के पैरेंट्स के पास खासी दौलत थी और खेलों के लिए दिल में खास जगह भी। उनके माता-पिता के तीन रेस्त्रां थे और एक टेनिस एकेडमी। नोवाक के पिता, अंकल और आंटी प्रोफेशनल स्कीअर्स थे। पिता तो सॉकर भी बढ़िया खेलते थे, लेकिन नोवाक ने शुरू से ही अपना खेल टेनिस को माना। 1992 की गर्मियों में छह साल के नोवाक के टैलेंट को यूगोस्लावियन टेनिस लेजेंड जेलेना गेंकी ने सबसे पहले पहचाना। तब तक नोवाक विम्बलडन के मैच देख चुके थे और वहां खेलने का सपना भी बुन चुके थे।

जोकोविच ने 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल करियर शुरू किया

जेलेना ने छह साल तक नोवाक पर मेहनत की। 13 साल की उम्र में उन्हें म्यूनिख की पिलिक एकेडमी भेज दिया गया कि ऊंचे स्तर के कॉम्पिटिशन का सामना वो कर पाएं। 2001 में जब वे 14 साल के थे, नोवाक ने अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया।

16 साल में पांच आईटीएफ टूर्नामेंट जीते

16 की उम्र में उन्होंने पांच आईटीएफ टूर्नामेंट्स जीते और उन्हें दुनिया के बेस्ट जूनियर प्लेयर्स की लिस्ट में 40वां स्थान हासिल हुआ। 2007 में नोवाक की पहुंच फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के सेमी फाइनल्स तक हो गई और उन्होंने रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी रॉडिक जैसे दिग्गजों को हराया। 2011 उनके लिए कमाल का साल रहा और लगातार 43 मैच जीतकर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इसी साल वो ऑस्ट्रेलयन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन जीतकर दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी भी बने।

चार भाषाओं में महारत

  • नोवाक को चार भाषाओं में महारत हासिल है, वो सर्बियन, इटालियन, जर्मन और अंग्रेजी पर बराबर पकड़ रखते हैं।
  • नोवाक...मार्टिन सॉल्विग के एक म्यूजिक वीडियो ‘हैलो’ में भी नजर आए थे।
  • ये जब भी विम्बलडन में फाइनल जीतते हैं, कोर्ट पर घास की दो पत्तियां खाकर सेलिब्रेट करते हैं।

सपने पूरे करने के लिए खुद पर यकीन होना जरूरी

नोवाक कहते हैं कि भरोसा मेरे लिए सबसे खास शब्द है, उम्मीद से भी बढ़कर। जो भी अपने सपने पूरे करना चाहते हैं, उन्हें खुद पर सच्चा यकीन करना होगा।2014 के विम्बलडन के ऐतिहासिक मैच में जब उन्होंने रोजर फेडरर को पांच सेट के मुकाबले में हराया तो विनिंग स्पीच में नोवाक का मजेदार अंदाज आज तक सभी को याद है।

नोवाक ने फेडरर की खूब तारीफ करते हुए कहा था कि मैं आपके करिअर की बेहद इज्जत करता हूं। आप वाकई कमाल के एथलीट हैं। आपका शुक्रिया जो आपने मुझे आज जीतने दिया। इस जीत के बाद नोवाक ने शादी कर ली और कुछ महीनों में ही पिता भी बन गए। नोवाक का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। इस वजह से उन्होंने निक नेम ‘डीजोकर’ हासिल किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोवाक जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 बार यूएस ओपन जीता है। -फाइल

ऑस्ट्रेलिया के पास 5 साल बाद मेजबान इंग्लैंड से सीरीज जीतने का मौका, सिर में चोट के बाद स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी September 12, 2020 at 04:17PM

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के पास अब 5 साल बाद मेजबान इंग्लैंड से सीरीज जीतने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 19 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 5 वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो वनडे सीरीज हुई और दोनों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।

स्टीव स्मिथ इस मैच से वापसी करेंगे
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को दूसरा कन्कशन टेस्ट पास कर लिया है। वे अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेल सकेंगे। पहले वनडे के ठीक पहले स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान सिर पर बॉल लगने से चोटिल हो गए थे, जिस कारण वे पहला वनडे नहीं खेल सके थे। स्मिथ के दो कन्कशन टेस्ट (शुक्रवार और शनिवार) कराए गए थे। वे दोनों में पास हुए हैं।

मिशेल स्टार्क भी खेल सकते हैं
वहीं, पहले वनडे में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ग्रोइन में दर्द हुआ था। वे मैदान पर फिसलने के बाद अपने 10 ओवर पूरे नहीं कर पाए थे। हालांकि, अब वे ठीक हैं और दूसरे मैच में उनके खेलने की पूरी उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के बाद से 8 में से 3 मैच जीते
2019 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टूर्नामेंट के बाद से उसने 8 में से 3 ही मैच जीते और 5 हारे हैं। इस दौरान पांच या उससे ज्यादा मैच खेलने वाली 14 टीमों के बीच उसका तीसरा सबसे खराब विनिंग परसेंटेज है।

इंग्लैंड लगातार तीसरी सीरीज जीतना चाहेगा
इसी महीने इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। अब इंग्लिश टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर करने और फिर आखिरी मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगा। यदि इंग्लैंड टीम यह सीरीज जीतने में कामयाब हो जाती है, तो यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी लगातार तीसरी सीरीज जीत होगी।

ऑस्ट्रेलिया ने 150 में से 83 वनडे जीते
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अब तक 150 वनडे हुए। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 83 जीते और 62 मैच हारे हैं। 2 मैच टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के घर में दोनों के बीच 71 मुकाबले हुए, जिनमें 32 ऑस्ट्रेलिया ने जीते और 35 वनडे हारे हैं। 2-2 मैच टाई और बेनतीजा रहे हैं।

ओवरऑल वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भारी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 सीरीज हुई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 और इंग्लैंड ने 10 जीती है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बीच इंग्लैंड में 15 सीरीज हुई। इसमें मेजबान टीम ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 7 सीरीज जीती हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 11 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

  • ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कुल वनडे: 53
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 27
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 226
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 199

दोनों टीमें
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरन, टॉम कुरन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ी: साकिब महमूद, डेविड मलान और फिल साल्ट।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia AUS vs England ENG 2nd ODI Head to Head Match Stats Winning Losing Tied Match History

IPL 2020: इस बार दिल्ली कैपिटल्स में है इतिहास बदलने का माद्दा September 12, 2020 at 04:56PM

नई दिल्ली 'डेयरडेविल्स' से 'कैपिटल्स' बनी दिल्ली की टीम से आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी पहुंच से अब तक दूर है। अब 13वें सीजन में वह विदेशी जमीं पर इतिहास बदलने की पुरजोर कोशिश में होगी। इस टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं, मगर शुरुआत से ही वह इसे सफलता में तब्दील नहीं कर पाई। के पास श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, , इशांत शर्मा, अमित मिश्रा जैसे शानदार क्रिकेटर हैं, जो उसे दमदार और खिताब का दावेदार बनाता है। टीम का पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स XI पंजाब से है। ये हैं मजबूत पक्ष बैटिंग यूनिट: लीग में सबसे तगड़ी बैटिंग लाइन अप वाली टीमों में से एक है। पृथ्वी, रहाणे और शिखर और कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में बल्लेबाजी पूरी तरह संतुलित नजर आती है। जोरदार टॉप ऑर्डर होने के कारण कप्तान वहां एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं स्पिन अटैक: यूएई के स्लो ट्रैक पर दिल्ली की तकदीर तय करने में इस टीम के स्पिनर्स का अहम रोल रहेगा। अमित मिश्रा और आर. अश्विन के रूप में लेग और ऑफ स्पिनर की बेहद अनुभवी और दिग्गज जोड़ी का फायदा मिलना तय है। अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब स्पिनर जबकि ओवरऑल दूसरे सबसे सफल बोलर हैं शिमरोन हेटमेयर: यह कैरेबियाई टाइफून गेंदबाजों पर बर्बरता से टूटता है। सिक्स जड़ने की उनकी काबिलियत जगजाहिर है। पूर्व में आरसीबी का हिस्सा रहे हेटमेयर ने आईपीएल-2019 में पांच मैचों में 90 रन बनाए थे। डीसी ने उन्हें 7.75 करोड़ में खरीदा है। यहां है टीम कमजोर निरंतरता पर चिंता: टीम की एक बड़ी कमजोरी उसके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। पृथ्वी साव और ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज भी इससे काफी हद तक जूझते रहे हैं पेस बोलिंग विभाग: टीम भले ही बड़े स्कोर खड़ा करे लेकिन उसका बचाव करने लायक पेसर्स की कमी है। पावरप्ले और डेथ ओवर्स में यह कमजोरी भारी पड़ सकती है। हालांकि कागिसो रबाडा और ईशांत शर्मा के रूप में दो उम्दा पेसर्स हैं ऑलराउंडर्स की कमी: ऐसे ऑलराउंडर नहीं हैं जिन पर दांव लगाया जा सके। हालांकि अक्षर पटेल टीम के लिए थोड़ी राहत साबित हो सकते हैं।

जापान की ओसाका ने अजारेंका को हराकर तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, पहला सेट हारने के बाद 26 साल में फाइनल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं; प्राइज मनी के तौर पर 22 करोड़ रु. मिले September 12, 2020 at 04:12PM

जापान की वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन का खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया। ओसाका ने तीन साल में दूसरी बार यूएस ओपन जीता है। वे 26 साल में पहला सेट हारने के बाद फाइनल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1994 में स्पेन की अरांत्जा सांचेज विकारियो ने स्टेफी ग्राफ से पहला सेट हारने के बाद फाइनल जीता था।

ओसाका को प्राइज मनी के तौर पर 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिले। हालांकि, इसमें पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख) की कटौती की गई।

22 साल की ओसाका का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

ओसाका ने पहला सेट 1-6 से गंवा दिया था, लेकिन फिर वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतने के साथ ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। 22 साल की ओसाका का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

##

ओसाका ने 2018 में पहली बार यूएस ओपन जीता था

इससे पहले ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन जीता था। तब उन्होंने 6 बार की विजेता सेरेना विलियम्स को शिकस्त दी थी। एक साल बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। ओसाका ने सेमीफाइनल में जेनिफर ब्रैडी को 7-6(1), 3-6, 6-3 से मात दी थी।

अजारेंका 7 साल बाद ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं

अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थी। उनके पास तीसरा खिताब जीतने का मौका था। वे लगातार दो साल 2012 और 2013 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन रही हैं। बेलारूस की इस खिलाड़ी ने पिछले महीने ही वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी मास्टर्स) खिताब जीता है। उनका फाइनल ओसाका से ही होने वाला था, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण जापानी स्टार फाइनल से हट गईं और अजारेंका को चैम्पियन घोषित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएस ओपन ट्रॉफी के साथ जापान की नाओमी ओसाका(दाएं) और विक्टोरिया अजारेंका। ओसाका ने 2018 में पहली बार यूएस ओपन जीता था।

US Open 2020: नाओमी ओसाका ने विक्टोरिया अजारेंका को हराकर जीता यूएस ओपन का खिताब September 12, 2020 at 01:00PM

न्यू यॉर्क जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन की महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में उन्होंने बेलारूस की को शिकस्त दी। पहले सेट में पिछड़ने के बाद उन्होंने मैच में जबरदस्त वापसी की। ओसाका ने अपनी अजारेंका को 1-6,6-3,6-3 से हराया। यूएस ओपन के महिलाओं के सिंगल्स का यह फाइनल मुकाबला यूएसटीए बिली जींस किंग नैशनल टेनिस सेंटर में खेला गया।महज 22 साल की ओसाका का यह दूसरा यूएस ओपन और कुल मिलाकर तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। अजारेंका तीसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन उन्हें इस बार भी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वह 2012 और 2013 में भी यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन दोनों ही बार उन्हें सेरेना विलियम्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

कप्तान के रूप में धोनी नहीं थे चेन्नै सुपर किंग्स की पहली पसंद: बद्रीनाथ September 11, 2020 at 11:41PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुब्रह्मणयन बद्रीनाथ () ने खुलासा किया है कि (MS Dhoni) कप्तान के रूप मे (CSK) की पहली पसंद नहीं थे। उन्होंने दावा किया है कि टीम प्रबंधन () को कप्तान बनाना चाहता था। बद्रीनाथ ने कहा कि सहवाग अपने राज्य (दिल्ली) की टीम से खेलना चाहते थे । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आप चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) की कल्पना महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बिना नहीं कर सकते। धोनी के लिए चेन्नै उनके दूसरे घर की तरह है। धोनी साल 2008 से ही चेन्नै के साथ हैं। धोनी और चेन्नै सुपर किंग्स का पूरक कहा जा सकता है। उनकी टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है। पांच बार वह टीम रनर-अप रही है। बद्रीनाथ की बातों पर यकीन करें तो शायद आईपीएल की तस्वीर अलग हो सकती थी। बद्रीनाथ ने कहा, 'आईपीएल 2008 में शुरू हुआ और अगर आप देंखें तो चेन्नै सुपर किंग्स के लिए पहली पसंद वीरेंदर सहवाग थे। टीम प्रबंधन ने तय किया कि सहवाग को टीम में शामिल करना है और कप्तान बनाना है। लेकिन सहवाग ने खुद कहा कि वह दिल्ली में बड़े हुए हैं और ऐसे में उनका दिल्ली के साथ बेहतर कनेक्शन होगा।' जब सहवाग तैयार नहीं थे, बद्रीनाथ ने यह भी बताया कि जब भारत ने साल 2007 में वर्ल़्ड टी20 जीता, तो श्रीनिवासन ने अपना मन एक बात पर बना लिया था। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन सहवाग के दिल्ली में खेलने को लेकर राजी हो गया, उन्होंने सोचा यह बेहतर रहेगा। फिर नीलामी की प्रक्रिया आई और उन्होंने देखा कि कौन सा खिलाड़ी बेहतर रहेगा और इससे पहले भारत ने साल 2007 का वर्ल्ड टी20 जीता था। तो टीम प्रबंधन ने धोनी को साइन किया।' धोनी को पहली नीलामी में 15 लाख अमेरिकी डॉलर (तब के 6 करोड़ रुपये) में खरीदा गया था। वह उस साल की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा, '2008 में महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी थे। टीम ने उन्हें छह करोड़ रुपये में खरीदा था। कई लोगों को यह कहानी नहीं पता होगी लेकिन धोनी को सहवाग की जगह चुना गया था। धोनी के चेन्नै में आने से टीम प्रबंधन को तीन फायदे हुए। पहली वह दुनिया के बेहतरीन कप्तान हैं। ऐसी कोई ट्रोफी नहीं जो उन्होंने नहीं जीती हो।' दूसरी, 'वह बेस्ट फिनिशर हैं। दुनिया की बेस्ट टी20 टीमों में फिनिशर की भूमिका काफी अहम होती है। यहां तक कि आप आज भी देखें तो मुंबई इंडियंस के पास कायरन पोलार्ड हैं, केकेआर के पास आंद्रे रसल हैं और चेन्नै के पास धोनी हैं। और तीसरा, वह लाजवाब विकेटकीपर हैं। मैंने जितने भी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर देखें हैं, धोनी उनमें से एक हैं।

कोहली कभी मेरी तरह 'बिगड़ैल' थे, टीम प्रबंधन ने साथ दिया तो बने महान: अख्तर September 11, 2020 at 11:01PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने एक बार फिर () की तारीफ की है। अख्तर ने कहा है कि भारतीय कप्तान कोहली (Indian Captain Virat) ने अपने करियर में जो तरक्की की है वह काबिले तारीफ है। अख्तर ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर में कोहली उनकी तरह 'बिगड़ैल' थे। अख्तर ने हालांकि माना कि टीम प्रबंधन ने उनका सपॉर्ट किया जिसके बाद कोहली इतने बड़े खिलाड़ी बन पाए। अख्तर ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट बाज से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) एक अलग ही स्तर पर पहुंच गए हैं। लेकिन कोहली को ब्रांड बनाने के पीछे कौन है? साल 2010, 2011 में कोहली कहीं नहीं थे। वह मेरी तरह बिगड़ैल थे। अचानक सिस्टम ने उसे सपॉर्ट किया। टीम प्रबंधनआगे आया। कोहली को भी अहसास हुआ कि उनकी छवि और रेकॉर्ड दांव पर हैं।' अख्तर ने कोहली की तुलना (Sachin Tendulkar) से भी की। अख्तर ने माना कि कोहली फिलहाल तेंडुलकर के मुकाबले आसान दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे कोहली की उपलब्धियां कम नहीं हो जातीं। कोहली भारत के लिए सचिन तेंडुलकर के बाद वनडे इंटरनैशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शतकों के मामले में भी वह सचिन के बाद दूसरे पायदान पर हैं। वहीं टी20 इंटरनैशनल करियर में कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ी हैं। कोहली के नाम 2794 टी20 इंटरनैशनल रन हैं। अख्तर ने कहा, 'अगर वह आसान दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। सचिन या वसीम, वकार या इंजमाम ने अधिक प्रतिस्पर्धी दौर में खेला। तो अगर कोहली रन बना रहे हैं तो इसमें हम क्या कर सकते हैं।' अख्तर ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें उनके हमेशा भारत की तारीफ करने का आरोप लगाया जाता है। अख्तर ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट की भी आलोचना करते हैं। लेकिन उनके पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं और उनकी तारीफ तो करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं भारत की भी आलोचना करता हूं। लेकिन विराट कोहली के अगर 12000 रन बना लिए हैं तो आप और क्या कह सकते हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे में दो (तीन) डबल सेंचुरी हैं तो आप क्या कहेंगे। अगर किसी को आप दुश्मन भी कहते हैं तो भी उसकी खूबियों की तारीफ की जानी चाहिए। कोहली अगर महान बल्लेबाज बन गए हैं तो आप और क्या कह सकते हैं। क्या मुझे यह कहना चाहिए कि वह एक बुरे इनसान हैं या वह एक अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं।'

खाली स्टेडियम में स्क्रीन पर फैंस के रिएक्शन के रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे, चौके-छक्के पर नाचती नजर आएंगी चीयरलीडर्स September 11, 2020 at 11:07PM

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट बिना दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। हालांकि, फ्रेंचाइजियों ने खाली स्टेडियम में भी चीयरलीडर्स और फैंस की मौजूदगी दर्शाने का पूरा इंतजाम कर लिया है।

दरअसल, फ्रेंचाइजी खाली स्टेडियम में स्क्रीन लगाएंगी, जिस पर फैंस के रिएक्शन और चीयरलीडर्स के रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे। यानि टीवी दर्शकों को अब हर चौके और छक्के पर चीयरलीडर्स नाचती दिखाई देंगी।

टीमें अपनी बल्लेबाजी के दौरान फैंस के वीडियो दिखाएंगी
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘सेहत और बायो-सिक्योर को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम पूरी तरह खाली रहेंगे। इस कारण कुछ टीमों ने चीयरलीडर्स के वीडियो पहले से ही रिकॉर्डे करने का फैसला किया। इन वीडियो को चौके, छक्के या विकेट गिरने पर दिखाया जाएगा। वहीं, कुछ टीमों ने फैंस के छोटे-छोटे वीडियो बनाए हैं, जिन्हें अपनी टीम की बल्लेबाजी के दौरान दिखाया जाएगा।’’

फैंस और खिलाड़ी दोनों के लिए फायदा
अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि इस फैसले को समझा जाए, तो यह दोनों तरह से काम करेगा। जैसे- अपने वीडियो स्टेडियम में चलने से फैंस को भी यह महसूस होगा कि वे भी खेल का हिस्सा हैं। वहीं, खिलाड़ियों को यह पता लगेगा कि भले ही फैंस स्टेडियम में नहीं हैं, लेकिन बाहर से वे उन पर नजर बनाए हुए हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। इससे खिलाड़ियों को मोटिवेशन मिलेगा और खेल में रोमांच भी बरकरार रहेगा।’’

इससे पहले दानिश सुपरलिगा फुटबॉल लीग में भी टीवी स्क्रीन पर फैंस दिखाए जा चुके हैं।

इससे पहले कई फुटबॉल लीग में भी फैंस को स्टेडियम में दिखाने के लिए कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा चुका है। डेनमार्क की दानिश सुपरलिगा में फैन्स की मौजूदगी के लिए स्टेडियम में टीवी स्क्रीन लगाई गईं थी। इनमें ऐप पर लाइव मैच देख रहे फैन्स को दिखाया गया। स्टेडियम में लगे स्पीकर से उनकी आवाज भी सुनाई गई थीं।

ताइवान में फैंस के कटआउट और डमी स्टेडियम में लगाई गई थीं
स्पेनिश लीग ला लिगा में वर्चुअल फैंस को टीवी पर दिखाया गया था। गोल होने पर दर्शकों की पहले से ही रिकॉर्ड की गई आवाज प्ले की गई थी। वहीं, ताइवान में चाइनीज लीग के दौरान भी फैंस के कटआउट और डमी लगाई गईं। दर्शकों की जगह रोबोट को बैठाया गया है। चीयरलीडर्स उनके सामने परफॉर्म कर रही हैं।

तीन स्टेडियम में होंगे सभी 60 मैच
आईपीएल में इस बार पहला मैच पिछली बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच होंगे।

टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा
टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी। आईपीएल के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा। टूर्नामेंट के दौरान करीब 20 हजार कोरोना टेस्ट होंगे, जिसके लिए बीसीसीआई ने 10 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के हर मैच में चौके, छक्के या विकेट गिरने के बाद चीयरलीडर्स अपनी टीम को स्टेडियम में सेलिब्रेट करती थीं। अब यह टीवी स्क्रीन्स पर होगा। -फाइल फोटो

आरसीबी के कप्तान कोहली ने कहा- टीम की फिटनेस अच्छी, लेकिन 5 महीने बाद जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके तो कंधों में जरूर खिंचाव महसूस हुआ September 11, 2020 at 11:06PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आईपीएल के लिए उनकी टीम की तैयारी बेहतर चल रही है। उन्होंने कहा कि 5 महीने के ब्रेक के बाद जब यूएई में हमने ट्रेनिंग शुरू की, तो शुरू में परेशानी हुई। लेकिन अब टीम लय हासिल करने के करीब है।

कोहली ने आरसीबी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि महीनों बाद में जब प्रैक्टिस में थ्रो फेंके, तो कंधों में थोड़ा दर्द और खिंचाव हो रहा था। लेकिन ट्रेनिंग करते-करते मांसपेशियां पहले की तरह काम करने लगीं और अब हर खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहा है।

विराट ने ट्रेनिंग में लगाए लंबे शॉट्स
वीडियो में कोहली नेट्स पर बल्लेबाजी करते भी नजर आए। वे ट्रेनिंग सेशन में लॉफ्टेड ड्राइव, फ्लिक और पुल शॉट्स खेलते दिखाई दिए। उनकी बल्लेबाजी देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह फॉर्म में हैं।

हम संतुलित तरीके से आगे बढ़ रहे: कोहली

उन्होंने आगे कहा कि हम संतुलित तरीके से आगे बढ़े हैं। हम 6 दिनों में छह सेशन नहीं करना चाहते थे। हमने खिलाड़ियों को पूरा समय दिया और अगले कुछ ट्रेनिंग सेशन में भी ऐसा ही करेंगे। कोहली ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले बिलकुल फिट और शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

'लंबे ब्रेक के बाद सही माइंडसेट में रहना चुनौती'
यूएई में की ट्रेनिंग के बारे में विराट ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इतने लंबे ब्रेक के बाद सही माइंडसेट में रहना चुनौती है। आपको शुरुआती दिनों पर नजर रखनी होती है। पांच महीने बाद खेल में वापसी करना थोड़ा अलग तो है। आपको खेल के मुताबिक, माइंडसेट रखना तैयार करना होता है।

आरसीबी का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से

आरसीबी आईपीएल में अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। दूसरे मुकाबले में 24 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी। वहीं, टीम का तीसरा मैच 28 सितंबर और चौथा 3 अक्टूबर को है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम 6 दिन में छह सेशन नहीं करना चाहते थे। हमने खिलाड़ियों को पूरा समय दिया और आगे भी ऐसा करेंगे।

विराट कोहली की तस्वीर, स्माइल पर फिदा हुए फैंस September 11, 2020 at 10:33PM

नई दिल्लीदुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों में जुटे हैं। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उनकी एक तस्वीर टीम ने शनिवार को सोशस मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में विराट अपना हाथ उठाकर मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। टीम ने कैप्शन में लिखा, 'आईपीएल में पंच लगाने को तैयार, लेकिन स्माइल के साथ।' इस फोटो पर विराट के फैंस ने काफी कॉमेंट किए हैं। ज्यादातर ने उनकी मुस्कुराहट को पसंद किया। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपरकिंग्स के बीच होना है। आरसीबी टीम अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 सितंबर को खेलेगी।

अली खान बने IPL में शामिल होने वाले USA के पहले खिलाड़ी September 11, 2020 at 09:48PM

नई दिल्ली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 29 साल के तेज गेंदबाज अमेरिकी तेज गेंदबाज () को हैरी गर्नी () के स्थान पर टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड के गर्नी कंधे की चोट की वजह से आईपीएल (IPL) से बाहर हो गए हैं। इसी की वजह से वह पिछले महीने इंग्लैंड की विटालिटी ब्लास्ट में भी नहीं खेले थे। खान आईपीएल में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी (First ) बन गए हैं। अली ने सीपीएल 2020 में () का प्रतिनिधित्व किया था। गौरतलब है कि इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली TKR और (KKR) की मालिकाना कंपनी एक ही है। सिने सुपर स्टार शाहरुख खान दोनों कंपनी के मालिक हैं। त्रिनबागो ने सीपीएल में सभी 12 मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। शाहरुख ने तस्वीरें पोस्ट कर अपनी इस टीम की जीत पर खुशी जाहिर की थी। अली खान ने त्रिनबागो और चेन्नै सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ प्लेन के भीतर से एक फोटो साझा किया जिसका कैप्शन था, 'अगला स्टॉप दुबई।' खान सीपीएल के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल रहे। बीते तीन साल में उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग में क्रिकेट खेला है। वह केकेआर के स्टैंडबाय रेडार पर बीते साल भी थी। इस साल सीपीएल में उन्होंने आठ मैचों में 7.43 के इकॉनमी से आठ विकेट लिए। खान की खासियत उनकी तेजी है। वह 140 किलोमीटर से तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। वह अकसर पारी के अंत में गेंदबाजी करते हैं। खान की यॉर्कर को काफी अच्छा माना जाता है। संयोग की बात है कि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज रस्टी थेरॉन, जो अब अमेरिका के लिए खेलते हैं, 2011 में अब बंद हो चुकी डेक्कन चार्जर्स और 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे। थेरॉन जो 2015 में राजस्थान की टीम के लिए खेले थे 2019 में साउथ अफ्रीका से अमेरिका शिफ्ट हुए। अली की बात करें उन्हें ड्वेन ब्रावो सीपीएल में लेकर आए। ब्रावो से उनकी मुलाकात ग्लोबल टी20 कनाडा में हुई थी। अली बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके हैं। पाकिस्तानी पंजाब के अटक में पैदा हुए अली 18 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ यूएसए चले गए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह USA का ही प्रतिनिधित्व करते हैं।

US Open: ज्वोनारेवा, सीजेमंड बनीं महिला युगल चैंपियन September 11, 2020 at 09:49PM

न्यूयॉर्करूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड ने महिला युगल खिताब जीत लिया। कोरोना वायरस महामारी के बीच खेले गए फाइनल में दोनों ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। 36 साल की ज्वोनारेवा इससे पहले 2006 में नताली डेची के साथ भी यूएस ओपन महिला युगल चैंपियन बनी थीं, जबकि 2010 में वह एकल में उपविजेता रही थीं। ज्वोनारेवा और सीजेमंड को जीत के तौर पर चार लाख डॉलर मिले। दोनों ने टूर्नमेंट से ठीक पहले ही साथ खेलने का फैसला लिया था और उन्हें कोई वरीयता भी नहीं मिली थी। 2006 में महिला युगल चैंपियन रहीं ज्वोनारेवा के कंधे की सर्जरी भी हो चुकी है। उन्होंने इस बीच एक एक बेटी को भी जन्म दिया। वह 2012 की ऑस्ट्रेलियन ओपन महिलाओं की युगल चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं। (एजेंसी से इनपुट)

सचिन के नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है: लालचंद राजपूत का आरोप September 11, 2020 at 09:13PM

गौरव गुप्ता, मुंबई क्रिकेट इम्प्रूवमेंट कमिटी () के चेयरमैन () ने शुक्रवार को (MCA) के अध्यक्ष विजय पाटील (MCA President Vijay Patil) से शिकायत की है। राजपूत ने कहा कि 'कुछ खास लोग' महान बल्लेबाज () के नाम का गलत इस्तेमाल कर उनकी कमिटी को मुंबई के सिलेक्टर और कोचों के नाम की सिफारिश कर रहे हैं। राजपूत और में उनके साथी राजू कुलकर्णी और ने मुंबई के कई आयु-वर्ग के टीमों के लिए 24 कोचों का इंटरव्यू किया। यह इंटरव्यू बुधवार और गुरुवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) पर किया गया। संभावित सिलेक्टर्स के इंटरव्यू शनिवार को किए जाने हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के पास उस लेटर की कॉपी है जो राजपूत ने पाटील को लिखा है। इसमें लिखा है, 'हम सचिन तेंडुलकर का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका नाम कहीं भी इस्तेमाल कर हम पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने X, Y और Z के नाम की सिफारिश की है। अगर सचिन को कोई सुझाव देना है तो वह अध्यक्ष या सीआईआई से सीधा बात कर सकते हैं चूंकि हम सब उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। तेंडुलकर एक आइकॉन हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि अगर उनके पास कोई भी सुझाव है तो उन्हें उसे हमारे सामने रखने का पूरा अधिकार है।' राजपूत ने आरोप लगाया कि एपेक्स काउंसिल मेम्बर (Amit Dani) ने उन पर इस जॉब के लिए कुछ खास उम्मीदवारों के चयन का दबाव बनाया। राजपूत ने कहा, 'मैं सुझावों का हमेशा स्वागत करता हूं लेकिन दानी मुझे किसी खास को शामिल करने के लिए नहीं कह सकते। मुझे यह पसंद नहीं आया। अगर किसी को नाम जानने हैं तो वे मेरे पास हैं लेकिन उनका खुलासा मैं यहां नहीं करूंगा। अब मैं समझ सकता हूं कि मुंबई क्रिकेट क्यों नीचे जा रहा है। एपेक्स काउंसिल मेम्बर होने के नाते वे दबाव बनाकर अपना काम कर सकते हैं। CIC के तौर पर हम यह काम नहीं होने देंगे, और इसी वजह से AGM ने हमें स्वतंत्र समिति के तौर पर काम करने का अधिकार दिया है।' भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज राजपूत ने कहा, 'इंटरव्य के लिए कोचों के नाम को शॉर्टलिस्ट करने से पहले, हमने MCA के साथ यह रूपरेखा तैयार की साझा थी कि आखिर किसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सिलेक्टर्स के लिए भी ऐसा किया गया था और उसे प्रेजिडेंट की अनुमति के लिए भेजा गया था।' दानी ने हालांकि राजपूत के दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी उम्मीदवारों के नाम की अनुशंसा के लिए तेंडुलकर का नाम इस्तेमाल नहीं किया। मैं ऐसा क्यों करूंगा? मैं कभी उनका नाम गलत संदर्भ में नहीं लूंगा। अगर सचिन कुछ कहना चाहेंगे वह सीधा MCA से कह सकते हैं। उन्हें मेरी जरूरत नहीं है। मेरे और CIC के बीच गलतफहमी हुई है। मैं उनसे बात करके इसे साफ करने को तैयार हूं।'

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज अख्तर ने कहा- कोहली 10 साल पहले मेरे जैसे बिगड़ैल थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट से बड़े खिलाड़ी बन गए September 11, 2020 at 09:17PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले विराट मेरे जैसे ही बिगड़ैल थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट के चलते वे बड़े खिलाड़ी बन गए। अख्तर ने यू ट्यूब शो क्रिकेटबाज में यह बात कही।

अख्तर ने कहा कि आज विराट बिल्कुल अलग लेवल पर पहुंच गए हैं। लेकिन ब्रांड विराट के पीछे कौन है?। वे 2010 में कहीं नहीं थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनके टैलेंट को पहचाना और सपोर्ट किया। कोहली को खुद भी यह यकीन हुआ कि उनकी इज्जत दांव पर है। ऐसे में उन्होंने अपना पूरा ध्यान खेल पर लगाया।

कोहली ने जो हासिल किया, उसे कम करके नहीं आंका जा सकता: अख्तर

उन्होंने सचिन तेंदुलकर से कोहली की तुलना करने को लेकर कहा कि मौजूदा भारतीय कप्तान ने अपना क्रिकेट ऐसे दौर में खेला है, जब बल्लेबाज के सामने इतनी चुनौतियां नहीं हैं। लेकिन फिर भी कोहली ने जो हासिल किया है, उससे कम करके नहीं आंका जा सकता है। वे तेंदुलकर (18426) के बाद वनडे में सबसे ज्यादा 11867 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, टी-20 में वे सबसे ज्यादा 2794 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट ने 334 मैच में 70 शतक लगाए हैं
तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए कुल 663 मैच (463 वनडे, 200 टेस्ट) खेले हैं, जबकि विराट ने 334 मैच (248 वनडे, 86 टेस्ट) में 70 शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। वहीं, तेंदुलकर के टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक हैं। अगर रनों की बात करें, तो सचिन ने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं। जबकि कोहली टेस्ट में 7240 और वनडे में 11867 रन बना चुके हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करने पर अख्तर की आलोचना हुई थी

पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेटरों की तारीफ करने की वजह से अख्तर की पाकिस्तान में काफी आलोचना की गई थी। तब उन्होंने कहा था कि आलोचना करने वाले को यह स्वीकार करना चाहिए की भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं और वे तारीफ के हकदार हैं। मैं अच्छे खिलाड़ी और टीम की तारीफ क्यों नहीं कर सकता?

कोहली भारतीय हैं, क्या इसलिए तारीफ नहीं कर सकते?
शोएब ने कहा कि मैं भारतीय खिलाड़ियों की भी आलोचना करता हूं। लेकिन कोहली के अगर 12 हजार रन हैं और रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं, तो आप ऐसे खिलाड़ियों को क्या कहेंगे? मुझे नहीं पता कि लोग क्यों नाराज हैं, उन्हें मेरी आलोचना करने से पहले आंकड़े देखना चाहिए। क्या वे नफरत को ध्यान में रखना चाहते हैं या सिर्फ इसलिए कि वे (कोहली) एक भारतीय हैं, इसलिए हम उनकी तारीफ नहीं करेंगे? अगर किसी को कोहली की क्षमताओं के बारे में किसी तरह का शक है, तो वह आंकड़ों की जांच कर लें।

कोहली अभी आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं। वे इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे के बाद पहला कॉम्पीटिटिव क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने 334 मैच (248 वनडे, 86 टेस्ट) में 70 शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान के टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक हैं। -फाइल

एक अक्टूबर को होने वाली नीलामी में गेल, मुनाफ पटेल समेत 150 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल होंगे, हर फ्रेंचाइजी 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकेगी September 11, 2020 at 08:26PM

लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में भारत के दो पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार खेलते नजर आ सकते हैं। इन दोनों समेत 150 इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए एक अक्टूबर को बोली लगाई जाएगी। इसमें क्रिस गेल, डैरन सैमी, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन भी शामिल हैं। गेल आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे। वे 10 नवंबर को आईपीएल खत्म होने के बाद एलपीएल खेलने श्रीलंका जाएंगे।

37 साल के पटेल ने 2018 में हर तरह के क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी-20 खेले हैं। पटेल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं। वे पहले भी यूएई में टी-10 लीग खेल चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है, हालांकि खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद विदेशी लीग में खेल सकते हैं।

एलपीएल के पहले सीजन में 5 टीमें खेलेंगी

एलपीएल का पहला सीजन 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा। पहले लीग अगस्त में होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था। एलपीएल के पहले सीजन में पांच टीमें खेलेंगी। सभी टीमों के नाम आईपीएल टीमों की तरह रखे गए हैं। इसमें कोलंबो सुपर किंग्स, गाले लायंस, कैंडी रॉयल्स, जाफना सनराइजर्स और दांबुला कैपिटल्स के बीच 23 मुकाबले होंगे।

प्लेइंग इलेवन में 4 ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे
आईपीएल की तर्ज पर एलपीएल में भी टीमें प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी खिला सकेंगी। सभी मैच 4 ही जगह कोलंबो, दांबुला, कैंडी और हंबनटोटा में होंगे। एलपीएल में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर मेंटर के तौर पर दिख सकते हैं। हर एक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी ही रखने की मंजूरी दी गई है।

ऑर्गेनाइजर्स ने सरकार से क्वारैंटाइन पीरियड 7 दिन करने को कहा

ऑर्गेनाइजर्स ने खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े लोगों के लिए श्रीलंका सरकार से क्वारैंटाइन नियमों में छूट मांगी थी। लेकिन अब तक अप्रूवल नहीं मिला है। फिलहाल, देश में बाहर से आने वालों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन होना जरूरी है। जबकि एलपीएल के ऑर्गेनाइजर्स इसे घटाकर 7 दिन करने की मांग कर रहे हैं।

खिलाड़ियों के लिए 8 से 45 लाख रुपए तक की कैप प्राइज
श्रीलंका के लीजेंड क्रिकेटर्स के लिए 45 लाख की कैप प्राइज रखी गई है। टॉप के प्लेयर्स के लिए यह राशि 30 से 38 लाख रुपए तक रहेगी। जूनियर प्लेयर्स के लिए कैप प्राइज 8 से 30 लाख रुपए तक है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों को उनके स्टेटस के हिसाब से 8 से 45 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
37 साल के मुनाफ पटेल ने 2018 में हर तरह के क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी-20 खेले हैं। -फाइल

जडेजा को मस्ती करते देख शांति से खड़े नजर आए धोनी September 11, 2020 at 08:32PM

नई दिल्लीतीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स 13वें सीजन के लिए कड़ी तैयारियां कर रही हैं। टीम के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चेन्नै ने देर से प्रैक्टिस शुरू की लेकिन अब खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं। चेन्नै टीम ने शनिवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें कप्तान के अलावा ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं। उनके अलावा कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी साथ में खड़े हैं। पढ़ें, इस तस्वीर में दिख रहा है कि रविंद्र जडेजा कुछ मस्ती के मूड में हैं। उन्हें कप्तान धोनी शांति से देख रहे हैं। वहीं, कोच फ्लेमिंग भी उनके अंदाज को देखकर हंस रहे हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै टीम ने तीन बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी अपने नाम की है। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपरकिंग्स के बीच होना है।

पत्नी हेजल कीच ने फरमाइश, तुरंत पूरी करने को राजी हुए युवराज September 11, 2020 at 08:46PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल में संन्यास से वापसी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। वह अपनी घरेलू टीम पंजाब में एक खिलाड़ी और मेंटॉर के तौर पर जुड़ना चाहते हैं जिसकी मंजूरी के लिए उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पत्र भी लिखा है। 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर युवराज अपनी पत्नी बॉलिवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ सोशल मीडिया पर कई बार तस्वीरें शेयर करते हैं। अब हेजल ने एक फरमाइश की जिसे पूरी करने के लिए युवराज तुरंत तैयार भी हो गए। पढ़ें, करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले युवराज सिंह को टैग करते हुए हेजल ने एक तस्वीर पोस्ट की। उस पर कैप्शन में लिखा, 'मैं जानती हूं कि आप एक बिजी मैन हो, क्या आप मेरे लिए घर आ सकते हो। मैं आपको मिस कर रही हूं।' इस पर 38 वर्षीय युवराज सिंह ने कॉमेंट में लिखा, 'कमिंग (आ रहा हूं)।' पिछले साल जून में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह ने दो विदेशी लीग में हिस्सा लिया जिसमें ग्लोबल टी-20 कनाडा और अबु धाबी टी-10 लीग शामिल है।

IPL: जिम, डांस, प्रैक्टिस .. दिल्ली टीम कर रही कड़ी मेहनत September 11, 2020 at 07:40PM

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स कड़ी मेहनत कर रही है। टीम ने सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो शेयर किए हैं, जिसमें खिलाड़ी जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होना है। इसके लिए सभी टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं। अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम भी कड़ी मेहनत कर रही है।


IPL 2020: जिम, डांस, प्रैक्टिस .. दिल्ली कैपिटल्स टीम कर रही कड़ी मेहनत

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स कड़ी मेहनत कर रही है। टीम ने सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो शेयर किए हैं, जिसमें खिलाड़ी जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।



दिल्ली टीम कर रही कड़ी मेहनत
दिल्ली टीम कर रही कड़ी मेहनत

आईपीएल में अपने पहले खिताब की कोशिशों में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम कड़ी मेहनत कर रही है। टीम ने सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो शेयर किए हैं, जिसमें खिलाड़ी जिम में पसीना बहाने के साथ-साथ मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।