Saturday, March 21, 2020

विराट से जिम में मुकाबला चाहते हैं हर्शल गिब्स March 21, 2020 at 08:31PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज टीम इंडिया के कप्तान से मुकाबला करना चाहते हैं। अपने दौर के उम्दा क्रिकेटरों में शुमार गिब्स इस बार विराट से मुकाबला खेल के मैदान पर नहीं बल्कि जिम में करना चाहते हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति है और ऐसे में लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है। गिब्स ने क्वॉरेंटाइन के दौरान ही विराट कोहली से जिम में मुकाबला करने की बात कही है। दरअसल आईसीसी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ एक फन गेम खेला था। आईसीसी ने एक तस्वीर शेयर कर पूछा था कि आपका फेवरिट क्वॉरेंटाइन पार्टनर कौन है? इस मनोरंजक खेल में आईसीसी ने साल के 12 महीनों के साथ एक-एक खिलाड़ी का नाम जोड़ा। इसके मुताबिक खेलने वाले के जन्म के महीने के मुताबिक खिलाड़ी का नाम तय होगा। आप उस खिलाड़ी के साथ कितने घंटे बिताते हैं, वही आपका उच्चतम स्कोर होगा। इसके अलावा आईसीसी ने 10 ऐसी ऐक्टिविटीज भी बताई हैं, जिनके मुताबिक आपको उस खिलाड़ी के साथ विकल्प में आई ऐक्टिविटी करनी है। इस ऐक्टिविटी का निर्धारण आपके मोबाइल नंबर के अंतिम अंक से होगा। हर्शल गिब्स ने इसी पर मजे लिए हैं। गिब्स के जन्म का महीना फरवरी ही है, जिसके मुताबिक विराट कोहली को उनका क्वॉरेंटाइन पार्टनर बनना था। लेकिन गिब्स ने यहां आईसीसी द्वारा सुझाई गई ऐक्टिविटी को नहीं चुना बल्कि उन्होंने खुद जिम में विराट से मुकाबला करने की बात कही है। गिब्स के इस ट्वीट को आईसीसी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर रीट्वीट भी किया। बता दें कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में आउटडोर ऐक्टिविटीज पर पाबंदी है। ऐसे में सभी सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं दुनिया भर के खेल संघ भी अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर ही व्यस्त हैं। पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां थमने के बाद आईसीसी भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट टि्वटर पर ही फैन्स को गुदगुदाने की कोशिश कर रही है।

वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष बोले- जल्द गेम्स पर फैसला होगा; अमेरिका समेत 3 देशों के खेल संघों ने टालने की मांग की March 21, 2020 at 06:57PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ यानी आईओसी पर टोक्यो गेम्स टालने का दबाव बढ़ गया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने शनिवार को साफ कर दिया कि बहुत जल्द ओलिंपिक पर फैसला होगा। को ने कहा कि मैं पिछले हफ्ते ही यह कह चुका हूं एथलीट्स की सुरक्षा की कीमत पर गेम्स नहीं होंगे। इस बीच, रॉयल स्पेनिश एथलेटिक्स फेडरेशन, ब्राजिलियन ओलिंपिक कमेटी (सीओबी)और यूएस ट्रैक एंड फील्ड फेडरेशन (यूएसएटीएफ)ने गेम्स टालने की मांग की है। शुक्रवार को अध्यक्ष थॉमस बाक ने खेलों को टालने के आईओसी के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि अभी भी 4 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में ओलिंपिकटालना जल्दबाजी होगी।इस बीच, अगले हफ्ते तैयारियों की समीक्षा और मौजूद हालात को लेकर अहम बैठक होगी।

इधर, स्पेनिश एथलेटिक्स फेडरेशन ने कहा- हम ओलिंपिक खेलों के आयोजन के पक्ष में हैं। लेकिन हम यह समझते हैं कि फिलहाल ऐसी परिस्थिति नहीं है, जो इन हालातों में एथलीट्स कोसुरक्षा के साथ खेलों की तैयारी की गारंटी दे सके। ऐसे में हमने एथलीट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेम्स को टालने की वकालत की है। वहीं, पिछले ओलिंपिक के मेजबान ब्राजील की ओलिंपिक कमेटी (सीओबी) ने भी शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि इस हालात में ओलिंपिक को फौरन रद्द कर देना चाहिए। सीओबी ने इन खेलों को 2021 में कराने का प्रस्ताव रखा है। सीबीओ के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ यानी आईओसी पहले भीइस तरह के हालात का सामना कर चुका है। 1916 और 1940 में विश्व युद्ध के कारण ओलिंपिक रद्द करना पड़ा था, जबकि 1984 में लॉस एंजिल्स गेम्स में सोवियस संघ और ईस्ट जर्मनी समेत 14 देशों ने इन खेलों का बहिष्कार किया था। ऐसे में इस बार भी वह इससे निपट लेगा।

यूएस एथलेटिक्स फेडरेशन ओलिंपिक टालने के पक्ष में

यूएस ट्रैक एंड फील्ड फेडरेशन (यूएसएटीएफ) भी ब्राजील ओलिंपिक फेडरेशन के रुख से सहमत है। यूएसएटीएफ ने भी टोक्यो ओलिंपिक को टालने की मांग उठाई है। अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की गई चिठ्ठी में सीईओ मैक्स सीगल ने यूएस ओलिंपिक और पैरालिंपिक कमेटी से यह गुजारिश कि है वह खेलों को आगे बढ़ाने पर आईओसी से बात करे। सीगल ने कहा- हमारा उद्देश्य एथलेटिक्स ट्रैक पर अपनी काबिलियत दिखाने का है। लेकिन एथलीट्स की सुरक्षा की कीमत पर नहीं। मौजूदा हालात में इन खेलों को तय शेड्यूल पर कराना एथलीट्स को जोखिम में डालने जैसा होगा।ब्रिटिश ओलिंपिक एसोसिएशन के चीफ ने यह कहाकि वे किसी भी सूरत में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालेंगे।

कई ओलिंपियन खेलों को टालने की मांग कर चुके

इससे पहले, कई खिलाड़ियों ने खेलों को टालने की बात कही थी। इसमें ग्रीस की एथलीट और ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैम्पियन कैटरीना स्टेफानिडी और ब्रिटेन की हैप्टाएथलीट कैटरीना जॉनसन शामिल हैं। दोनों ने 3 दिन पहले ही कहा था कि आईओसी 4 महीने बाद नहीं, बल्कि अभी से ही खिलाड़ियों को खतरे में डाल रही है। हालांकि, विरोध के बावजूद आईओसी तय शेड्यूल के मुताबिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच गेम्स कराने पर अड़ा है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी कई बार इसे दोहरा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 मार्च की इस तस्वीर में टोक्यो के ओलिंपिक म्यूजियम के बाहर एक महिला मास्क पहने नजर आई।

LIVE अपडेट्स: खेलों में कोरोना वायरस का कहर March 21, 2020 at 07:14PM

नई दिल्ली जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। खेलों की दुनिया भी इससे अछूती नहीं हैं। क्रिकेट हो या फुटबॉल, टेनिस हो या बास्केटबॉल या फिर हॉकी हो या बैडमिंटन दुनिया भर के सभी प्रमुख खेल या तो रद्द हो चुके हैं या फिर उन्हें आगे के लिए टाल दिया गया है। श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट स्थगित कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका ने अपने सभी घरेलू क्रिकेट मैचों को स्थगित कर दिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में शुक्रवार को सप्ताह के अंत में कर्फ्यू लगाया ताकि कोरोनावा यरस को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सके। श्रीलंका के एक घरेलू मैच से इस बीमारी के फैलने की चर्चा है। दरअसल एस. थॉमस कॉलेज और रॉयल कॉलेज के बीच 12 से 14 मार्च के बीच खेले गए मैच में मौजूद हजारों दर्शकों में से एक दर्शक की कोरोना वायरस की जांच पोजिटिव आई है। स्रोत: भाषा स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप स्थगित कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। स्नूकर के इस सबसे बड़े आयोजन के क्वॉलिफाइंग दौर के मुकाबले 8 से 15 अप्रैल के बीच शैफील्ड के इंग्लिश इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में होने थे। इसके बाद 18 अप्रैल से 4 मई तक क्रूसेबल थिएटर में फाइनल दौर के मुकाबले होने थे। वर्ल्ड स्नूकर टूर ने कहा है कि अब वह इस टूर्नमेंट को जुलाई या अगस्त में कराने पर विचार कर रहा है। स्रोत: आईएएनएस थॉमस एंडर उबर कप स्थगितविश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने कोरोना वायरस के कारण थॉमस एंड उबेर कप को स्थगित कर दिया। यह टूर्नमेंट 16 से 24 मई के बीच खेला जाना था, लेकिन अब 15 से 23 मई के बीच खेला जाएगा। BWF ने शुक्रवार को बयान में कहा, 'BWF ने टूर्नमेंट के मेजबान बैडमिंडन डेनमार्क के साथ बात कर यह फैसला लिया है कि कोरोना वायरस के कारण फैली भयानक स्थिति के चलते यह टूर्नमेंट अपनी तय तारीखों पर नहीं होगा।' स्रोत: आईएएनएस FIH हॉकी प्रो लीग 17 मई तक स्थगित कोरोना वायरस के पूरे विश्व में फैल रहे प्रभाव के कारण अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने प्रो लीग को 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। एफआईएच ने बयान में लिखा, 'कोविड-19 को लेकर हालिया स्थिति और इसे लेकर वैश्विक स्तर पर सरकारों द्वारा की गई प्रतिक्रिया के कारण एफआईएच ने अपने सभी साथी राष्ट्रीय संघों के साथ मिलकर यह फैसला किया है कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के स्थगन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।' स्रोत: आईएएनएस ओलिंपिक को स्थगित कर देना चाहिए: निक कोवार्डग्रेट ब्रिटेन ऐथलेटिक्स के चेयरमैन निक कोवार्ड ने कोरोना वायरस के कारण तोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करने की अपील की है। कोवार्ड ने बीबीसी से कहा, 'जहां है उसे वहीं छोड़ देना चाहिए, यहां काफी दबाव बन रहा है। इस पर अब ध्यान देना चाहिए।' ओलिंपिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना है। आयोजक इन खेलों की मेजबानी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। स्रोत: आईएएनएस

वीरेंदर सहवाग ने सिखाया 'कोरोना मुक्त आसन' March 21, 2020 at 06:14PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज टि्वटर पर एक खास चुटीले अंदाज में रहते हैं। सहवाग इस माइक्रोब्लॉगिंग सोशल वेबसाइट पर गंभीर से गंभीर संदेश भी अपने मजाकिया अंदाज में देते हैं। इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर कोहराम मचा रहा है और सहवाग अपने फैन्स को लगातार इस घातक वायरस से सावधान रहने के लिए आगाह कर रहे हैं। इस बार तो उन्होंने एक फनी विडियो पोस्ट कर '' ही ढूंढ निकाला है। वीरू के फैन्स को उनका यह अंदाज काफी पंसद आ रहा है। सहवाग ने इस 6 सेकंड के विडियो में किसी बाहरी देश की मेट्रो ट्रेन की तस्वीर पोस्ट की है। यह मेट्रो ट्रेन लगभग खाली है और एक महिला यात्री अपनी सीट पर बैठी हुई है। जैसे ही एक अन्य यात्रा महिला के पास वाली सीट पर बैठने आता है तो अपने मोबाइल पर किसी गतिविधि में व्यस्त यह महिला पैसेंजर तुरंत योग के स्टाइल में अपना पैर को फैलाकर आसपास की सीटों को कवर कर लेती है। इसके बाद यह यात्री महिला के दाईं ओर की सीट पर बैठने का प्रयास करता है। तब यह महिला अपने दूसरे पैर को भी फैला लेती है और पैरों को सीट पर फुल स्ट्रेच करते हुए आसपास की सभी सीटें कवर कर लेती है। इसके बाद यात्री वहां से आगे की ओर बढ़ जाता है। सहवाग ने इस स्टाइल को ही 'कोरोना मुक्त आसन' करार दिया है। साथ ही उन्होंने एक बार फिर विडियो के कैप्शन में यह संदेश भी दिया, 'कृपया दूरी रखें और अपने घर पर ही रहें।'

कोरोना: इटली में हजारों मौतें, फुटबॉल क्लब चाहे खेल March 21, 2020 at 05:28PM

नाप्लेस कोरोना वायरस महामारी का कहर सबसे ज्यादा इटली पर ही टूटा है। इस घातक वायरस के चलते बीते 24 घंटे में ही यहां करीब 800 लोगों की मौत हो गई। अकेले इटली में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे देश में अभी भी लॉकलाउन की स्थिति है लेकिन इटली के एक नापोली ने अब सरकारी आदेश को दरकिनार करने की ठान ली है। ने 25 मार्च से अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू करने का फैसला किया है। इस समय दुनिया भर में फैली घातक बीमारी के कारण दुनिया भर की स्पोर्ट्स गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। यहां की सरकार ने 3 अप्रैल तक बिजनस की सभी जरूरी गतिविधियों पर भी कड़ी रोक लगा रखी है। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने इस दूसरे विश्व युद्ध के बाद देश पर सबसे मुश्किल संकट करार दिया है। देश की सभी खेल गतिविधियों पर भी रोक है, पूरे इटली में कड़े लॉकडाउन की स्थिति है। लेकिन इटली के फुटबॉल क्लब नापोली ने अब सरकार के बंद के आदेश को दरकिनार करते हुए अपने अभ्यास सत्र को 25 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है। क्लब ने एक बयान में कहा, 'एसएससी नापोली यह ऐलान करता है कि टीम 25 मार्च से टेक्निकल सेंटर पर सुबह के सत्र से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगा।'

यौन उत्पीड़न के आरोप में बड़ौदा की महिला क्रिकेट टीम के कोच बेडाडे निलंबित, पिछले साल अप्रैल में जिम्मेदारी संभाली थी March 21, 2020 at 04:56PM

खेल डेस्क. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने महिला टीम के कोच अतुल बेडाडे को शनिवार कोनिलंबित कर दिया। महिला खिलाड़िओं ने उनपर यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने के आरोप लगाए हैं। वाकया पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में हुए एक टूर्नामेंट के दौरान का है। बीसीए सचिव अजित लेले ने कहा कि हां, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जल्द ही कमेटी गठित कर जांच शुरू की जाएगी। इसमें एक सदस्य बीसीए से बाहर का होगा।

बेडाडे ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। जल्द ही मैं इस पर अपना पक्ष रखूंगा।

अतुल बेडाडे बड़ौदा की पुरुष टीम के भी कोच रह चुके

बेडाडे ने भारत के लिए 13 वनडे में 22.57 की औसत से 158 रन बनाए हैं। वे बड़ौदा की पुरुष क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। वे पिछले साल अप्रैल में महिला टीम के कोच बने थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अतुल बेडाडे बड़ौदा की पुरुष क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं। ( फाइल)

तोक्यो पर टकराव- ओलिंपिक्स हों या नहीं! March 21, 2020 at 04:39PM

लॉस एंजिलिस/ पैरिस महामारी के विनाशकारी संकट के बावजूद ओलिंपिक्स के आयोजन की कोशिशों को लेकर असहमति बढ़ती जा रही है। अब फ्रांस और अमेरिका के तैराकी महासंघ ने भी तोक्यो ओलिंपिक्स-2020 को टालने की मांग की है। दोनों देशों के स्विमिंग फेडरेशन ने कोविड-19 महामारी के कारण ओलिंपिक्स स्थगित किए जाने का समर्थन करने का आग्रह किया है। अमेरिकी ओलिंपिक्स और पैरालिंपिक्स कमिटी (यूएसओपीसी) के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में अमेरिकी स्विमिंग फेडरेशन के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलिंपिक्स एक साल के लिए स्थगित करने का सपॉर्ट किया जाना चाहिए। अमेरिकी स्विमिंग संस्था ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं महानतम ओलिंपियन माइकल फेल्प्स को 28 ओलिंपिक्स मेडल दिलाने में मदद करने वाले कोच बॉब बोमैन ने भी ओलिंपिक्स स्थगित करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा।' वहीं फ्रांस के फेडरेशन ने अपनी कार्यकारी समिति के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस के बाद कहा,'मौजूदा हालात ओलिंपिक्स के आयोजन के लिए अनुकूल नहीं हैं। इसे स्थगित करने पर विचार किया जाना चाहिए।' मुद्दे पर दो फांक इन मांगों के बावजूद आयोजन के समर्थन में अभी भी बात हो रही है। रिपोर्टर्स के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में यूएसओपीसी की चेयरपर्सन सुजैन लियोंस ने कहा कि आईओसी के लिए ओलिंपिक्स के बारे में अभी तत्काल फैसला लिए जाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्णय लेने के लिए हमें कहीं ज्यादा एक्सपर्ट सलाह और सूचना की जरूरत है, जितना की अभी हमारे पास है, और हमें इस बारे में फैसला नहीं लेना है। जब वायरस पर हो काबू, तभी हो ओलिंपिक्स ओलिंपिक्स कमिटी (एनआईएफ) चाहती है कि तोक्यो ओलिंपिक खेलों का आयोजन तभी किया जाए जब दुनिया भर में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाए। एनआईएफ ने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को इस बाबत पत्र भेजा जिस पर इसके अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षर थे। पत्र में लिखा था, ‘हमारी स्पष्ट सिफारिश है कि तोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन तब तक नहीं हो जब तक कोविड-19 से पैदा हुए हालात पर दुनिया भर में नियंत्रण नहीं कर लिया जाए।’ एनआईएफ ने कहा कि वह अपने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उसने कहा कि यह उसके खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि देश में सभी खेल गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।

बेंगलुरु में भारतीय हॉकी टीम की प्रैक्टिस जारी, फॉर्मूला-1 ड्राइवर ई-लीग खेल रहे March 21, 2020 at 03:58PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में लगभग सभी खेल बंद हैं। खेल मंत्रालय ने साई सेंटर बंद कर दिए हैं। लेकिन ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को कैंप में रहने की इजाजत है। ओलिंपिक के आयोजन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन भारतीय हॉकी टीम की प्रैक्टिस जारी है। पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि रोजाना चेकअप किया जा रहा है। अथॉरिटी की ओर से सभी उपाय किए गए हैं। वहीं, महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि अच्छी सुविधा की वजह से हम यहां ओलिंपिक की तैयारी कर पा रहे हैं। हमारे स्वास्थ्य की रोजाना जांच हो रही है।

कोरोनावायरस के कारण फॉर्मूला-1 की अब तक सात रेस कैंसिल हो चुकी हैं। 7 जून को अजरबेजान में पहली रेस हो सकती है। इस बीच रेसर ई-लीग खेलेंगे। मैक्स वर्दास्पन और लेंडो नॉरिस पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियन ग्रांप्री कैंसिल होने के बाद ई स्पोर्ट्स लीग में शामिल हुए।

टेनिस खिलाड़ी जीवन और पूरव फ्री-टाइम में बिजनेस बढ़ा रहे
भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी जीवन नेदुनचेजियान और पूरव राजा फ्री-टाइम में अपना बिजनेस बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। जीवन नेदुनचेजियान तमिलनाडु के जीवन का पुडुचेरी में फैमिली रिजॉर्ट है। उसमें एक टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, मैरिज हॉल और विला हैं। जीवन उसमें 3-4 टेनिस कोर्ट और बनवा रहे हैं। मुंबई के पूरव राजा ने रैकेट कस्टमाइज करने का बिजनेस शुरू किया है। उनकी कंपनी रैकेट बनाएगी भी और कस्टमाइज भी करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड (बीच) प्रैक्टिस सेशन में। (फाइल)

खेल में लॉकडाउन: फिर भी 6 देशों में 8 टूर्नामेंट हो रहे, दर्शकों की एंट्री बैन March 21, 2020 at 03:19PM

खेल डेस्क.कोरोनावायरस की वजह से सभी स्पोर्ट्स इवेंट रद्द हो चुके हैं। इसके बावजूद कई देशों में फुटबॉल मैच खेले जा रहे हैं। दुनिया के 6 देश में 8 टूर्नामेंट हो रहे हैं। हालांकि, इन सभी में फैंस की एंट्री बैन हैं। ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग के मैच जारी हैं। शनिवार को वेस्टर्न सिडनी वांडरर्स और सिडनी एफसी का मुकाबला खेला गया।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर चुकी है। फिर भी ऑस्ट्रेलियन रुल्स फुटबॉल (एएफएल) के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 मार्च को हुई थी। बेलारूस में बेलारुसियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। सिंगापुर में प्रीमियर लीग भी खेली जा रही है। फिलिस्तीन में गाजा स्ट्रिप कप भी हो रहा है। अंगोला की फुटबॉल लीग गिराबोला के मैचों का भी आयोजन किया जा रहा है। तुर्कमेनिस्तान की योकारी लीग भी हो रही है।

मेलबर्न सिटी ने 1-0 से जीता महिला लीग ग्रैंड फाइनल
ऑस्ट्रेलिया में महिला लीग ग्रैंड का फाइनल मैच खेला गया। मेलबर्न सिटी ने सिडनी सिटी को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट जीता। मैच खाली स्टेडियम में आयोजित हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के परिवार और दोस्त मौजूद थे। ये चौथा मौका है, जब मेलबर्न सिटी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। मेलबर्न सिटी टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है।

ऑस्ट्रेलिया में नेशनल रग्बी लीग भी जारी

ऑस्ट्रेलिया में नेशनल रग्बी लीग खेली जा रही है। लीग में शनिवार को भी तीन मैच खेले गए। इस लीग में न्यूजीलैंड की ऑकलैंड स्थित टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स भी हिस्सा ले रही है।

सिंगापुर फुटबॉल लीग के सबसे ज्यादा 95 मैच बाकी हैं

देश लीग मैच बाकी
ऑस्ट्रेलिया ए-लीग 28
सिंगापुर प्रीमियर लीग 95
अंगोला गिराबोला 39
बेलारुस बेलारुसियन लीग 74
फिलिस्तीन गाजा स्ट्रिप कप 7
तुर्कमेनिस्तान योकारी लीग 45


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के बीच ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग के मैच जारी हैं।

कोरोना का असर नहीं, ओलिंपिक की मेहनत जारी: मनप्रीत March 21, 2020 at 03:36AM

बेंगलुरुइस समय पूरी दुनिया में फैले घातक कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं और भारत की पुरुष और महिला टीमें तोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों पर ध्यान दे रही हैं। खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु स्थित केंद्र में सभी एहितयात बरत रहे हैं। हॉकी इंडिया (एचआई) के मुताबिक कैम्पस पूरी तरह से नियमित अभ्यास सत्रों से भरा है और कोई भी बाहरी शख्स केंद्र के अंदर नहीं आ सकता। ने कहा, ‘कोविड-19 ने हमारे अभ्यास सत्र को प्रभावित नहीं किया है। हम लगातार अपने हाथ धो रहे हैं और हमारा तापमान भी लगातार जांचा जा रहा है। साई के अधिकारी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि हम सही माहौल में अभ्यास करें। हमारे साई के अधिकारी और कोच हमारे साथ हैं और हम ओलिंपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं।’ पढ़ें, महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि उनकी टीम भाग्यशाली है कि अभ्यास कर पा रही है। रानी ने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास साई की सुविधाएं हैं। हॉकी टीम लगातार अभ्यास कर सके इस बात के लिए सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हर दिन हमारे स्वास्थ की जांच हो रही है और हम सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। साई के अधिकारी ओलिंपिक की तैयारी करने में काफी मदद कर रहे हैं।'

बॉक्सर मेरी कॉम ने क्वारेंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ा, 14 दिन के आइसोलेशन से पहले ही राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुईं March 21, 2020 at 02:55AM

नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने विदेश से लौटने वाले हर यात्री के लिए निश्चित समय तक क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन गायिका कनिका कपूर के बाद अब बॉक्सर एमसी मेरी कॉम के द्वारा नियम तोड़ने की जानकारी मिली है। राज्यसभा सदस्य मेरी कॉम विदेश से लौटने के 14 दिन पूरे होने से पहले ही राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

मेरी कॉम एशिया-ओशेनिया ओलंपिक क्वालिफायर के लिए जॉर्डन के अम्मान गई थीं। वे वहां से 13 मार्च को वापस लौटीं थीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देशों के मुताबिक, उन्हें 14 दिन की अवधि पूरी करने के लिए 27 मार्च तक सेल्फ-आइसोलेशन का पालन करना था। लेकिन, इससे पहले 18 मार्च को ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में शिरकत की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांसदों के लिए नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया था।

मेरी कॉम के साथ दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 18 मार्च को पोस्ट की गई चार तस्वीरों में से एक में मेरीकॉम दूसरे सांसदों के साथ देखी जा सकती हैं। फोटो के शीर्षक के तौर पर लिखा था- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में नाश्ते का कार्यक्रम आयोजित किया। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूरी के संपर्क में आने वाले भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह भी उसी दिन राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। उन्होंने अब सेल्फ आइसोलेशन में रहने की घोषणा की है।

कोच ने टीम के क्वारेंटाइन की जानकारी दी

बॉक्सिंग कोच सेंटियागो नीवा ने शुक्रवार को जॉर्डन में बॉक्सिंग मुकाबलों में भाग लेने वाले भारतीय दल के 14 दिन के अनिवार्य क्वारेंटाइन में होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था- हमने 10 दिन के क्वारेंटाइन के हिसाब से योजना बनाई थी, लेकिन अब यह 14 दिन के लिए है। इसलिए मैं एक ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करके भेज रहा हूं, ताकि वे इस पर काम कर सकें। यदि संक्रमण दो हफ्ते में खत्म नहीं हुआ, तो हमें अपना काम इसी तरह जारी रखना होगा।

राष्ट्रपति भी कोरोना परीक्षण करा सकते हैं

मेरी कॉम ने भी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने की बात मानी थी। एक बयान में उन्होंने कहा था- जॉर्डन से लौटने के बाद मैं घर में ही हूं। मैं राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में गई थी, लेकिन दुष्यंत से नहीं मिली। मैंने उनसे हाथ भी नहीं मिलाया। जॉर्डन से लौटने के बाद मेरा क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है, लेकिन मैं अगले 3-4 दिनों तक घर में ही रहूंगी। इस घटना के बाद राष्ट्रपति कोविंद भी कोरोनावायरस का परीक्षण करा सकते हैं। राष्ट्रपति दुष्यंत सिंह से उस समय मिले थे, जब वह कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति भवन में 18 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सांसदों के साथ मौजूद बॉक्सर मेरी कॉम।

T20 वर्ल्ड कप में धोनी? गावसकर बोले- मुश्किल है March 21, 2020 at 01:58AM

नई दिल्लीदिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर का मानना है कि पूर्व कैप्टन को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलिया में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। गावसकर ने एक हिंदी दैनिक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं निश्चित रूप से धोनी को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहूंगा लेकिन ऐसा होने की संभावना नहीं है। टीम आगे बढ़ गई है। धोनी कोई बड़ी घोषणा करने वाले नहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह चुपचाप खेल से संन्यास ले लेंगे।' पढ़ें, 38 साल के धोनी आखिरी बार इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। तब से धोनी ब्लू जर्सी में नजर नहीं आए। वह कोई क्रिकेट मैच भी नहीं खेले। उम्मीद की जा रही थी कि धोनी आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं लेकिन इस प्रतिष्ठित टी20 लीग को ही फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री पहले ही कह चुके हैं कि धोनी का टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। आईपीएल का 13वां एडिशन पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। धोनी ने इस बीच चेन्नै में अपनी टीम चेन्नै सुपर किंग्स टीम के साथ प्रैक्टिस भी की। उनके कुछ विडियो भी इस दौरान वायरल हुए लेकिन COVID-19 महामारी के कारण उन्हें बीच में ही इसे छोड़ना पड़ा। कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनियाभर में 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है।

वर्क फ्रॉम होम पर पीटरसन, 'बढ़े पति-पत्नी के झगड़े' March 21, 2020 at 01:11AM

नई दिल्लीचीन से फैले कोरोना वायरस के कारण एक तरफ लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ कुछ इस पर मौज लेने में भी पीछे नहीं हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस वायरस के कारण घर पर रहते हुए काम करने वाले लोगों से ही मजे लिए। 39 साल के पीटरसन ने लिखा, 'पिछले 24 घंटे की पुलिस रिपोर्ट, चोरी-0, क्राइम-0, दुर्घटना-0 और पति-पत्नी के झगड़े- 84635', उनके इस ट्वीट को 1 घंटे में भी 1 हजार के करीब लोगों ने रिट्वीट भी किया। इस पर कुछ यूजर्स ने उनसे मजे भी लिए। एक ने लिखा- हम जानते हैं कि आप वॉटसऐप पर भी हो। वहीं, अकुल नाम के एक यूजर ने लिखा, हर कोई ऐसा मेसेज शेयर कर रहा है, जिसके बाद मुझे लग रहा है कि यह सच ही है। इससे पहले पीटरसन ने हिंदी में भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपनी सरकार के निर्देश मानते हुए कुछ दिन घर में रहें। यह समय है होशियार रहने का, आप सभी को ढेर सारा प्यार।'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद बोले- कोहली मेरे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर, उन्हें गेंदबाजों से डर नहीं लगता March 21, 2020 at 12:34AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर यह बात कही। मियांदाद के मुताबिक, कोहली ने क्रिकेट खेलने वाले हर मुल्क में अच्छा प्रदर्शन किया है। आंकड़े इसकी हकीकत बयां करते हैं। मुझे बहुत ज्यादा कुछ नहीं कहना है।

मियांदाद ने आगे कहा कि विराट ने दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। खासतौर पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल विकट पर भी उन्होंने शतक जमाया। आप यह नहीं कह सकते हैं कि उन्हें तेज गेंदबाजों से डर लगता है या वे उछाल भरी पिचों पर नहीं खेल सकते हैं। उनके शॉट्स देखने लायक होते हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा लगता है। वे वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उनका फॉर्म अच्छा नहीं है। हाल के न्यूजीलैंड दौरे पर उनका बल्ला खामोश ही रहा। उन्होंने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) की 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए।

2014 में भी विराट 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए थे। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।

कोहली के तीनों फॉर्मेट में अब तक 70 शतक
इससे पहले, भारतीय विराटका खराब फॉर्म फरवरी 2011 सेसितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने 86 टेस्ट में 7240 रन, 248 वनडे में 11867 रन जबकि 82 टी-20 में 2794 रन बनाए हैं। वे तीनों फॉर्मेट में कुल 70 शतक जमा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में अब तक 70 शतक लगा चुके हैं। (फाइल)

कैफ, युवी को टैग कर बोले मोदी, 'एक पार्टनरशिप और' March 21, 2020 at 12:42AM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के प्रयासों की सराहना की। दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के सपॉर्ट में ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने कैफ के ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्हें और युवराज को टैग करते हुए लिखा, 'इन दोनों शानदार क्रिकेटरों की पार्टनरशिप को हम हमेशा याद रखेंगे। जैसा कि उन्होंने कहा कि अब समय है एक और साझेदारी का। इस बार पूरा भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनका पार्टनर बनेगा।' पढ़ें, मोदी ने गुरुवार को रात 8 बजे अपने संबोधन में देश के नागरिकों से 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की थी जो 22 मार्च यानी रविवार को होगा। इस दौरान लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने-अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इसके बाद युवराज और कैफ ने भी लोगों से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ आने की अपील की। जिस पार्टनरशिप का मोदी जिक्र कर रहे थे, वह 2002 में नैटवेस्ट सीरीज के फाइनल में कैफ और युवी ने खेली थी। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की ओर से दिए 326 रन के टारगेट का सफल पीछा किया और जीत दिलाई। कैफ इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे जिन्होंने नाबाद 87 रन बनाए। युवराज (69) और कैफ ने मिलकर 121 रन जोड़े थे।

T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रस्ताव! March 21, 2020 at 12:15AM

सिडनीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में होने वाले पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिये रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है। इससे पहले आईसीसी को महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप नाकआउट चरण में रिजर्व डे नहीं रखने के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। टी20 महिला वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड टूर्नमेंट से बाहर हो गया था चूंकि ग्रुप चरण में भारत के अधिक अंक थे। पुरुषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें फाइनल से पहले किसी रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। पढ़ें, आईसीसी क्रिकेट समिति की इस साल के बीच में होने वाली बैठक में हालांकि इस पर चर्चा की जाएगी। आईसीसी के सदस्य बोर्ड अगर खेलने की शर्तों में कोई बदलाव चाहते हैं तो इसी बैठक में उस पर बात करेंगे।

आइसोलेशन तोड़कर राष्ट्रपति भवन में दिखीं मैरी कॉम March 21, 2020 at 12:05AM

नई दिल्ली दिग्गज बॉक्सर और राज्य सभा सांसद एमसी विवादों में फंसती दिख रही हैं। मैरी कॉम ने महामारी का रूप ले चुके नोवेल पर आइसोलेशन का प्रोटोकॉल तोड़ा है। सेहत सुरक्षा से जुड़ा यह प्रोटोकॉल तोड़कर मैरी कॉम सीधे राष्ट्रपति भवन में पहुंचीं। हाल ही मैरी कॉम जॉर्डन में आयोजित हुए एशिया-ओसियाना ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में खेलकर स्वदेश लौटी थीं। मैरी कॉम को ऐहतिहातन 14 दिन क्वॉरनटाइन में बिताने थे। लेकिन 18 मार्च को मैरी कॉम राष्ट्रपति भवन में ब्रैकफस्ट कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दिन उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले सांसदों को नाश्ते का न्योता दिया था। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर की बॉक्सर मैरी कॉम भी थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा जारी इस कार्यक्रम की तस्वीरों में मैरी कॉम को साफ देखा जा सकता है, जबकि मैरी कॉम 13 मार्च को ही भारत लौटी थीं और इस लिहाज से 27 मार्च से पहले उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों या आम लोगों के बीच नहीं जाना था। इसी कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे, जो इससे पहले कोरोना वायरस पीड़ित सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में भी मौजूद थे। सिंह ने अब खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। मैरी कॉम ने जॉर्डन में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरी बार अपना ओलिंपिक का टिकट पक्का किया है। इस टूर्नमेंट से पहले वह भारतीय बॉक्सिंग दल के साथ ट्रेनिंग के लिए इटली भी गई थीं। हालांकि पूरे भारतीय दल का इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे, जिसमें मैरी कॉम समेत सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन तय प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को भारत में आकर 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में बिताने थे।

कोरोना इफेक्ट: वाडा ने जारी की नई गाइडलाइंस March 20, 2020 at 11:32PM

नई दिल्ली विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी () ने कोरोनो वायरस के प्रकोप के बीच डोप टेस्ट को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। वाडा और एनएडीओ के अडवाइजरी ग्रुप की शुक्रवार को टेलिकॉन्फ्रेंस की बैठक हुई थी, जिसमें ऐंटी डोपिंग संगठन (ADO) से स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लगाई गई पाबंदियों के तहत काम करने को कहा गया है, ताकि खिलाड़ियों की पूरी तरह से सुरक्षा की जा सके और साथ ही डोपिंग नियंत्रण कार्यक्रम की अखंडता को बचाया जा सके। वाडा ने कहा है कि अगर टेस्ट करने वाले अधिकारियों को से पीड़ित पाया जाता है तो जिन खिलाड़ियों का उन्होंने टेस्ट किया है उनको इस बात की सूचना दे दी जाएगी। वाडा ने कहा, 'मास्क का उपयोग करना, काम की जगह को कीटाणुरहित करना और अगर स्थानीय पाबंदियां टेस्ट के दौरान सामने आती हैं तो एडीओ को उनका पालन करना होगा।' गाइडलाइंस के मुताबिक, एडीओ को खिलाड़ियों के ठिकानों को पता लगाना होगा और उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी होगी। अगर कोई खिलाड़ी विदेशों में सफर कर रहा है तो यह जानकारी काफी उपयोगी साबित हो सकती है। गाइडलाइंस में एडीओ को सलाह दी गई है कि अगर टेस्ट प्रोग्राम जारी रहता है तो स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बेहतर बचाव के विकल्प शामिल करने होंगे, ताकि सैम्पल लेने वाले अधिकारियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके। वाडा के अध्यक्ष विटोल्ड बांका ने कहा, 'खेल जगत इस समय एक अजीब स्थिति से गुजर रहा है। कोविड-19 ने वाडा सहित सभी हितधारकों को अपने रोजमर्रा के कार्यक्रम के साथ बदलाव करने को मजबूर कर दिया है, लेकिन यह मामला ऐंटी डोपिंग और खेल से आगे चला गया है। यह वैश्विक इमर्जेंसी है और हमारी पहली प्राथमिकता जनस्वास्थ, सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी है।' वाडा ने कहा है कि वह कोरोना वायरस के चलते लगातार जानकारी देना जारी रखेगी।

प्लीज-प्लीज घर में ही रुकिए, कोरोना पर सहवाग March 20, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली दुनिया में फैली कोविड- 19 की महामारी से हर कोई परेशान और चिंतित है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने भी इस मौके पर लोगों से अपील की है कि वे घरों में रुके ताकि इस घातक वायरस को खत्म करने में मदद मिल सके। तभी इस पर काबू पाया जा सकता है। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पूरा भारत आराम से घर पर रहेगा। ये यहां से जल्द दौड़ेगा।' उन्होंने आगे लिखा, 'प्लीज-प्लीज घर पर रुकें तभी हम इस वायरस पर जल्दी काबू पा सकते हैं।' सहवाग इस मुद्दे पर रोजाना ट्वीट कर फैन्स को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू मुहिम को भी अपना समर्थन दिया था और इसके अलावा लोगों से यह भी अपील की थी कि वे इन दिनों न किसी से पार्टी लें और न किसी को पार्टी दें। इससे पहले शुक्रवार को वीरू ने एक खास ट्वीट में लोगों से पूछा था, 'अगर आप अपने परिवार के साथ घर के भीतर कुछ रोचक या नया घर पर कर रहे हैं, जिसे दूसरे लोग भी ट्राइ कर सकें, तो मुझसे जरूर शेयर कीजिए। या अच्छी तस्वीरें भेजिएगा।'

जनता कर्फ्यू के सपॉर्ट में सानिया, बोलीं- सब दे साथ March 20, 2020 at 10:11PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस कोविड- 19 महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील को हर ओर से समर्थन मिल रहा है। भारतीय टेनिस स्टान ने भी आज लोगों से पीएम की इस मुहिम को पुरजोर समर्थन देने की बात कही। सानिया ने कहा कि इस घातक वायरस से लड़ने के लिए कल (रविवार को) पूरा अनुशासन दिखाएं। जय हिंद। पीएम की इस अपील के सपॉर्ट में दिग्गज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना समर्थन दिया है। सानिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आओ इस रविवार 22 मार्च को सभी एकसाथ मिलकर हमारे पीएम नरेद्र मोदी जी के साथ उन लोगों के प्रति 'जनता कर्फ्यू' के माध्यम से एकजुटता दिखाएं, जो हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी जिंदगी जोखिम में डाल रहे हैं।' कल (रविवार) वह अनुशासन दिखाएं, जो हमें इस घातक वायरस के खिलाफ चाहिए। जय हिंद।' बता दें प्रधानमंत्री ने गुरुवार को देशवासियों से 'जनता कफर्यू' को लेकर अपील की थी। यह जनता कर्फ्यू उन लोगों के प्रति अपना समर्थन देने के लिए है, जो जोखिम उठाकर पूरे देश को इस घातक वायरस से बचाने में जुटे हुए हैं। पीएम ने कहा था, '22 मार्च (रविवार) को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। घरों से न निकलें।' पीएम ने कहा, 'केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही निकले। यह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है? यह देखने और परखने का समय है। मैं चाहता हूं कि 22 मार्च को हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद करें, जो जोखिम उठाकर आवश्यक कामों में लगे हुए हैं। 22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा अत्म संयम देश हित में कर्तव्य पालन के लिए मजबूत संकल्प होगा।'

जादूगर बने अय्यर, BCCI ने पोस्ट किया विडियो March 20, 2020 at 09:23PM

नई दिल्ली कोराना वायरस कोविड- 19 के महामारी का रूप लेने के बाद दुनिया भर में सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। खेल की दुनिया में भी इस घातक वायरस के चलते ठहराव आ गया है और खिलाड़ी भी इन दिनों इंडोर में अपना वक्त गुजार रहे हैं। ऐसे में कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के बीच अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहे हैं। टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर के युवा बल्लेबाज ने भी कुछ ऐसा ही किया है। अय्यर ने कार्ड्स (ताश) का जादू दिखाकर फैन्स का मनोरंजन किया है। बीसीसीआई ने अपने टि्वटर अकाउंट पर अय्यर के इस विडियो को पोस्ट किया है। इस विडियो में अय्यर अपनी बहन के साथ कार्ड्स खेलकर उन्हें जादू दिखा रहे हैं। अय्यर विडियो की शुरुआत में बोलते हैं कि वर्तमान हालात में खुद को दूर रखने की इस स्थिति में मैं अपनी बहन नताशा के साथ एक मैजिक ट्रिक कर रहा हूं।' इसके बाद अय्यर ढेर सारे कार्ड्स लेकर अपनी बहन को कोई और एक चुनने के लिए कहते हैं और वह बिना देखे कार्ड्स की गड्डी नताशा को ही पकड़ा देते हैं, ताकि वह सभी कार्ड्स को अपने मनमुताबिक छिपा सके। इसके बावजूद अय्यर नताशा का वह कार्ड्स ढूंढ निकालते हैं, जो उन्होंने देखा भी नहीं था। उनकी यह ट्रिक देखकर नताशा भी हैरान रह जाती हैं। इस विडियो को पोस्ट करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन दिया है। 'जब हम सब घरों में हैं तो हमारे घर के जादूगर श्रेयस अय्यर पर हमारा मनोरंजन करने का भरोसा कीजिए।' इसके आगे बीसीसीआई ने लिखा, 'मुस्कान बिखरने के लिए शुक्रिया चैंप।'

पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर मोदी की तारीफ की, प्रधानमंत्री का जवाब- विस्फोटक बल्लेबाज के साथ मिलकर वायरस से लड़ें March 20, 2020 at 08:30PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोनावायरस फैलने से रोकने की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने लिखा- नमस्ते इंडिया हम सब कोरोनावायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपनी-अपनी सरकार के निर्देशों का पालन करें और कुछ दिनों के लिए घर पर रहें। यह समय होशियारी से रहने का है। आप सभी को ढेर सारा प्यार।

प्रधानमंत्री ने भीपीटरसन के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया-विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने टीमों को संकटों में देखा है वे हमसे कुछ कह रहे हैं। कोविड-19 के खिलाफ हम मिलकर लड़ेंगें। इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ने विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के ट्वीट्स भी शामिल किए। इसके बाद, पीटरसन ने भी उनकी तारीफ करने में देरी नहीं लगाई और दोबारा ट्वीट किया- शुक्रिया मोदी जी, आपकी लीडरशिप भी काफी विस्फोटक है।

प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में 14 घंटे जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की

प्रधानमंत्री ने 2 दिन पहले देश को संबोधित किया था। तब उन्होंने लोगों से इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस 14 घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एकदूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केविन पीटरसन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

अमेरिकी तैराकी की मांग- स्थगित हो तोक्यो ओलिंपिक March 20, 2020 at 08:47PM

लॉस एंजेलिस ने अमेरिकी ओलिंपिक और पैरालिंपिक समिति से 2020 स्थगित करने का समर्थन करने का आग्रह किया है। अमेरिकी ओलिंपिक और पैरालिंपिक समिति के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में तैराकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलिंपिक एक साल के लिए स्थगित करने की पैरवी की जानी चाहिए। अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलिंपिक पदक दिलाने वाले कोच बॉब बोमैन ने भी ओलिंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा।'