Sunday, January 3, 2021

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली की ईसीजी की गई; आज मेडिकल बोर्ड परिजनों से मुलाकात करेगा January 03, 2021 at 08:46PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के अध्यक्ष सौरव गांगुली वुडलैंड हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्हें शनिवार को माइल्ड हार्ट अटैक आने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है, कि इकोकार्डियोग्राफी (इसीजी) की गई। ताकि उनके हार्ट फंक्शन के बारे में जाना सके। रेस्पिरेटरी रेट 15 प्रति मिनट है। गांगुली की एंजियोप्लास्टी भी की गई है। हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि गांगुली ने रात में डिनर में दाल, सब्जी, चावल और कस्टर्ड लिया था।

आज डॉक्टरों की टीम परिजनों से मिलेगी
डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी कर रही है। वहीं डॉक्टरों की टीम आज उनके परिजनों के साथ मुलाकात कर उनके इलाज को लेकर बात करेगी। गांगुली का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर फैन्स के साथ ही क्रिकेटर और देश के राजनेता भी कामना कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने भी परिजनों से की थी बात
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांगुली की पत्नी से बात की थी और गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इससे पहले होम मिनिस्टर अमित शाह ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी उनको देखने के लिए हॉस्पिटल गई थी।

गांगुली ने ईडन गार्डन जाकर मुश्ताक अली ट्रॉफी का लिया था जायजा
गांगुली ने बुधवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया के साथ ईडन गार्डन में जाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर जायजा लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को माइल्ड हार्ट अटैक आने के बाद शनिवार को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

बगैर मास्क के सिडनी में शॉपिंग करते फोटो वायरल, ऑस्ट्रेलिया में जांच चल सकती है January 03, 2021 at 08:34PM

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी पर कोरोना नियम तोड़ने की जांच चल रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक फोटो शेयर कर दावा किया है कि विराट कोहली और हार्दिक पंड्या कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं।

फोटो सिडनी की एक दुकान का बताया जा रहा है। भारतीय कप्तान कोहली और पंड्या ने शॉपिंग के बाद दुकान के कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाई थी। इस दौरान दोनों प्लेयर ने मास्क भी नहीं पहना है।

कोहली और पंड्या देश लौट गए हैं
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, यह फोटो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीमित ओवर्स की सीरीज के दौरान की है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले 3 वनडे की सीरीज 1-2 से हारी थी। इसके बाद 3 टी-20 की सीरीज 2-1 से जीती थी। सिडनी में दोनों सीरीज के 2-2 मैच खेले गए थे।

इसके बाद पंड्या टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होने के चलते देश लौट गए थे, जबकि कोहली 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए। कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।

सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी को
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए सोमवार को सिडनी पहुंच गई हैं। यह मैच 7 जनवरी से होगा। इसके लिए रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। रोहित समेत 5 खिलाड़ियों को अलग रखा गया है।

ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट नहीं खेलना चाहती टीम इंडिया
भारतीय टीम को लगता है कि उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय टीम क्वारैंटाइन नियमों के कारण चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में नहीं खेलना चाहती है, क्योंकि वहां खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं, क्वींसलैंड सरकार ने सख्त लहजे में हिदायत दी है कि अगर नियमों के हिसाब से चलना हो, तो ही टीम इंडिया ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट खेलने के लिए आए।

रोहित समेत 5 खिलाड़ियों पर नियम तोड़ने की जांच चल रही
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी पर बायो-बबल तोड़ने का आरोप लगा है और जांच चल रही है। एक जनवरी को एक वीडियो और कुछ फोटो वायरल हुए थे, जिसमें पांचों खिलाड़ी एक होटल के अंदर बैठकर खाना खाते दिख रहे। इसके बाद इन सभी पर नियम तोड़ने का आरोप लगा और सभी को आइसोलेट किया गया।

इस विवाद पर भारतीय टीम के सूत्रों ने कहा- सभी खिलाड़ी बारिश होने के कारण होटल के अंदर बैठकर खाना खा रहे थे। यह हमारे समझ से परे है कि क्यों इन खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया। उन्हें फ्लाइट में भी अलग बैठाने के लिए कहा गया है। खासकर तब जब उनका भी कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है, तब भी उन्हें अलग ही रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की शॉपिंग मॉल की यह फोटो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में वायरल की जा रही है।

गुड न्यूज: सिडनी टेस्ट से पहले टीम, सपॉर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव January 03, 2021 at 08:29PM

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम और सपॉर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट कराया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के सिडनी टेस्ट मैच से पहले कराए गए नवीनतम कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में सात जनवरी से शुरू होगा। पढ़ें, बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का तीन जनवरी 2021 को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया था। सभी टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।’ उप-कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों का एक इंडोर रेस्तरां में खाना खाने का वीडियो सामने आने के बाद इन सभी को अलग थलग कर दिया गया था। इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी के टेस्ट कराए गए। रोहित के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और बल्लेबाज पृथ्वी सॉव उन पांच खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घोषणा की थी कि बीसीसीआई के साथ मिलकर संयुक्त जांच की जा रही है कि इन खिलाड़ियों ने सीरीज के लिए तैयार जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल (बायो-सिक्योर) का उल्लंघन तो नहीं किया। इन पांचों खिलाड़ियों को हालांकि अभ्यास करने और सिडनी मैच के लिए टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारत को जहां एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में हार मिली। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।

कारोना के बढ़ते मामलों के कारण जिम्बाब्वे में क्रिकेट गतिविधियों पर रोक January 03, 2021 at 08:08PM

हरारेजिम्बाब्वे में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद सरकार की नई लॉकडाउन पाबंदियों के कारण देश में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने रविवार को बयान में कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है लेकिन जिम्बाब्वे क्रिकेट का लक्ष्य सभी प्रभावित टूर्नमेंटों का कार्यक्रम दोबारा तैयार करना है।' जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा कि एलीट पुरुष घरेलू टी20 प्रतियोगिता भी इसमें शामिल है जो सोमवार से शुरू होनी थी। जब भी सुरक्षित लगेगा तब इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पढ़ें, पिछले साल मार्च में जिम्बाब्वे ने के बढ़ते मामलों के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप पड़ने के बाद से किसी टीम की मेजबानी नहीं की है। जिम्बाब्वे को पिछले साल अप्रैल में आयरलैंड और अगस्त में अफगानिस्तान और भारत की मेजबानी करनी थी लेकिन वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण इन दौरों को रद्द कर दिया गया। जिम्बाब्वे ने नवंबर में पाकिस्तान में सीमित ओवरों के छह मैचों की सीरीज खेली थी।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन बोले- रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास प्लेयर, वे हमारे गेंदबाजों के लिए मुश्किल चुनौती January 03, 2021 at 07:30PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के लिए खास रणनीति बनाई है। यह बात ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कही। उन्होंने कहा कि रोहित वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। टेस्ट सीरीज में वे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सबसे मुश्किल चुनौती साबित होंगे। इसके चलते उनके लिए स्पेशल रणनीति बनाई गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

दरअसल, सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए रोहित भारतीय टीम से जुड़े हैं। पहला मैच 7 जनवरी को सिडनी और दूसरा 15 को ब्रिस्बेन में होना है। हालांकि, 1 जनवरी को एक रेस्टोरेंट में खाना खाने को लेकर उन पर कोरोना नियम तोड़ने का आरोप लगा है और जांच चल रही है। ऐसे में उनके तीसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

रोहित को लेकर ऑस्ट्रेलिया का प्लान तैयार

लियोन ने एक वर्चुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘बिल्कुल, रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। यही कारण है कि वे हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहेंगे। हालांकि, हम अपनी रणनीति के हिसाब से ही मैच खेलेंगे। हम चुनौतियां लेना पसंद करते हैं। रोहित के जुड़ने से भारतीय टीम को मजबूती मिली है। हमने रोहित को लेकर हमारा प्लान तैयार कर लिया है।’’

बतौर उपकप्तान टीम से जुड़े रोहित
रोहित बतौर उपकप्तान टीम से जुड़े हैं। वे 13 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। पिछला टेस्ट रोहित ने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। यह डे-नाइट मैच था। फिलहाल, 7 जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट के लिए रोहित ने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

IPL में मुंबई को 5वीं बार चैम्पियन बनाया
हाल ही में रोहित ने IPL के 13वें सीजन में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5वीं बार खिताब जिताया है। यह टूर्नामेंट कोरोना के कारण 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच UAE में कराया गया था। रोहित ने टूर्नामेंट में 12 मैच खेले, जिसमें 27.66 की औसत से 332 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी जड़ी।

रोहित बतौर ओपनर टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ चुके
इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 32 टेस्ट में 2141 और 224 वनडे में 9115 रन बनाए हैं। उनके नाम 108 टी-20 में 2773 रन दर्ज हैं। वे बतौर ओपनर टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में 212 रन की पारी खेली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेम्स पैटिंसन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर; स्टेडियम में 25% दर्शकों को एंट्री मिलेगी January 03, 2021 at 07:21PM

टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को झटका लगा है। पेसर जेम्स पैटिंसन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सिडनी में नहीं खेल पाएंगे। तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से है। हालांकि टीम में पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हैजल वुड टीम में शामिल हैं। इनके अलावा टीम में सीन एबॉट, और माइकल नेसर भी हैं। ऐसे में पैटिंगसन की जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी स्पष्ट किया है कि उनकी जगह पर फिलहाल टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जा रहा है। ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट से पहले उनके स्वास्थ्य को लेकर समीक्षा की जाएगी। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से है।

तीसरे टेस्ट में वनडे ओर टी-20 से कम संख्या में दर्शकों को मिलेगी एंट्री

वहीं सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स गवर्नमेंट ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की संख्या को सीमित कर दी है। तीसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता का 25 % लोग को ही एंट्री दी जाएगी। सिडनी में 38,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं। अब केवल 9,500 दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगी। हालांकि सिडनी में तीसरे टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दो वनडे और दो टी-20 मैच आयोजित हुई थी। जिनमें 18 हजार दर्शकों को एंट्री दी गई थी। जबकि टी-20 के फाइनल में 30 हजार से ज्यादा दर्शकों को प्रवेश दी गई थी। जबकि तीसरे टेस्ट के लिए फिर से नए सिरे से टिकट की बिक्री होगी।

##

टिकट की बिक्री शुरु, पहले से टिकट लेने चुके लोगों का पैसा वापस किया जाएगा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर निक हॉकले और न्यू साउथ वेल्स के सीईओ केरी माथर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दर्शकों की संख्या को सीमित की गई है। वहीं जिन लोगों ने पहले से टिकट ले लिए हैं, उनके पैसे वापस किए जाएंगे। लोग तीसरे टेस्ट के लिए टिकट ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में 9500 लोग मैच देख सकते हैं। इससे पहले दो वनडे और दो टी-20 मैच में 18,000 लोगों को स्टेडियम में इंट्री दी गई थी।

AUS vs IND: जांच के बावजूद सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं रोहित, पंत और गिल January 03, 2021 at 07:46PM

मेलबर्नरेस्तरां में खाना खाने के बाद आलोचना झेलने वाले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। उप कप्तान , शुभमन गिल, पृथ्वी साव, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ा है। इन पांचों ही खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया था। यह भी कहा गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भी मामले की जांच कर रहा है। पढ़ें, सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के बावजूद संभावना है कि पांचों खिलाड़ी सिडनी टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें सख्त प्रोटोकॉल में साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने की भी अनुमति दी गई थी। हालांकि सोशल डिस्टैंस बनाए रखने की हिदायत भी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल टीम बस से अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ होटल पहुंचे लेकिन भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस बीच एक और तस्वीर वायरल हुई जिसमें टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक दुकान के बाहर खड़े नजर आए। दावा किया गया कि वह तस्वीर वाइट-बॉल सीरीज के दौरान की है, जो दिसंबर-2020 में खेली गई थी। हेराल्ड के मुताबिक, एक भारतीय खिलाड़ी रविवार को शॉपिंग बैग के साथ टीम होटल पहुंचा था। बाद में स्टाफ सदस्य ने बताया कि मेलबर्न के शॉपिंग सेंटर में उन पांच (रोहित, गिल, पृथ्वी, नवदीप और पंत) में से कुछ खिलाड़ी उनके स्टोर पर एक जनवरी को आए थे। खिलाड़ी सोशल मीडिया पर शॉपिंग बैग लिए भी नजर आए थे। भारतीय खिलाड़ी यदि नियम भी तोड़ते हैं तो बीसीसीआई को ही ऐक्शन लेना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी भी तरह से भारतीय खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा सकता है क्योंकि वे उनके साथ काम नहीं करते हैं।

बार्सिलोना के लिए ला लिगा में 500वां मैच खेला, ऐसा करने वाले पहले नॉन-स्पेनिश प्लेयर बने January 03, 2021 at 06:22PM

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है। उन्होंने रविवार रात टीम के लिए स्पेनिश लीग ला लीगा में 500वां मैच खेला। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले नॉन-स्पेनिश प्लेयर बन गए हैं। ला लिगा में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व गोलकीपर एंदोनी जुबिजारेता के नाम है। उन्होंने एटलेटिको, बार्सिलोना और वेलेंसिया के लिए कुल 662 मैच खेले थे।

उन्होंने 500वां मैच स्पेनिश क्लब हेस्का के खिलाफ खेला। इसमें बार्सिलोना ने 1-0 से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 28 अंक के साथ 5वें नंबर पर काबिज है। एकमात्र गोल फ्रेंकी डि जोंग ने 27वें मिनट में दागा।

बार्सिलोना के लिए मेसी ने 750वां मैच खेला
मेसी का बार्सिलोना के लिए यह ओवरऑल 750वां मैच रहा। उन्होंने अब तक टीम के लिए 644 गोल किए हैं। इस दौरान मेसी ने 280 गोल असिस्ट भी किए। मौजूदा सीजन में मेसी ने बार्सिलोना के लिए 19वां मैच खेला, जिसमें अब तक 10 गोल दागे और 4 असिस्ट किए हैं।

मेसी क्लब के लिए 750 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे प्लेयर
वर्ल्ड फुटबॉल में मेसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा 750 मैच खेलने वाले दूसरे प्लेयर हैं। इस मामले में पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर जावी 767 मैच के साथ टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने यह मैच बार्सिलोना के लिए ही खेले थे। फिलहाल, वे स्पेनिश टीम के मैनेजर हैं।

बार्सिलोना के साथ मेसी का कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म होगा
मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो इसी साल जून में खत्म होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 750वां मैच खेला। उन्होंने अब तक टीम के लिए 644 गोल किए। इस दौरान 280 गोल असिस्ट भी किए।

गांगुली के आगे के इलाज पर डॉक्टर करेंगे परिवार के सदस्यों से बात January 03, 2021 at 06:47PM

कोलकाता टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और आगे के उपचार के लिए उनके परिवार के सदस्यों से बात की जाएगी। दिल का ‘हल्का’ दौरा पड़ने के बाद गांगुली को अस्पताल में भर्ती किया गया था। गांगुली के हृदय की तीन धमनियों में शनिवार को अवरोध पाया गया था, जिसके बाद एक में स्टेंट लगाया गया था। गांगुली जिस निजी अस्पताल में भर्ती हैं, वहां से रविवार देर रात बुलेटिन जारी किया गया। पढ़ें, बुलेटिन के अनुसार, गांगुली ने रात दस बजे खाना खाया। मेडिकल बोर्ड के 9 सदस्य आज यानी सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे सौरभ गांगुली के आगे के इलाज पर परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। बयान के मुताबिक, गांगुली डॉक्टरों की निगरानी में है और समय-समय पर उपयुक्त इलाज किया जा रहा है। गांगुली की कोरोनरी एंजियोग्राफी रविवार दोपहर तीन बजे की गई और उनकी इकोकार्डियोग्राफी सोमवार फिर की जाएगी. इसमें बताया गया है कि गांगुली का रक्तचाप 110/80 है और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी है। रविवार को प्रधानमंत्री ने भी गांगुली का हालचाल जाना। पीएम मोदी ने इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी डोना गांगुली से बातचीत की। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं। गांगुली के बेहतर स्वास्थ्य के लिए देशभर में उनके फैंस दुआएं भी मांग रहे हैं।

SA vs SL: श्रीलंका को 157 रन पर समेटा. साउथ अफ्रीका की मजबूत शुरुआत January 03, 2021 at 06:22PM

जोहानिसबर्गकई खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी का सामना कर रहे श्रीलंका को 157 रन पर ऑल आउट करने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रविवार को यहां शुरुआती दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 148 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज 92 और रासी वेन डेर डुसेन 40 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका श्रीलंका से सिर्फ नौ रन पीछे है। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद गेंदबाजी करते हुए एनरिक नोर्जे (56 रन पर छह विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और वियान मुलदर (25 रन पर तीन विकेट) की शानदार तेज गेंदबाजी का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। पढ़ें, श्रीलंका की पूरी टीम महज 40.3 ओवर ही खेल पाई। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 67 गेंद में 60 रन बनाकर श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। टीम शुरुआती 20 ओवरों के बाद एक विकेट पर 71 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद मुलदर की गेंद पर परेरा के आउट होते ही उनकी पारी बिखर गई। 22 साल के मुलदर ने परेरा को पविलियन भेजने के बाद उसी ओवर में कुसल मेंडिस (शून्य) और अगले ओवर में लाहिरू तिरिमाने (17) के अहम विकेट झटक कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया। लंच के समय टीम ने 24 ओवर में पांच विकेट पर 84 रन बनाए थे। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन नोर्जे ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (दो रन) को विकेट के पीछे कैच कराकर साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने दिन के पहले सत्र में पदार्पण कर रहे मिनोद भानुका को भी चलता किया। नोर्जे ने आखिरी पांच में से चार विकेट लेकर टेस्ट करियर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रीलंका को सस्ते में समेटने के बाद एल्गर ने साउथ अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 119 गेंद की नाबाद पारी में 16 चौके लगाने के अलावा एडेन मार्कराम (पांच) के साथ पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। श्रीलंका को एकमात्र सफलता पदार्पण कर रहे असिता फर्नांडो ने दिलाई। चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रहे श्रीलंका को इस मैच के लिए चार बदलाव करने पड़े। टीम इस मुकाबले में बल्लेबाज दिनेश चांदीमल, ऑलराउंडर धनंजय डि सिल्वा तथा तेज गेंदबाज कासुन रजिता और लाहिरू कुमारा के बिना उतरी। इनकी जगह तिरिमाने, भानुका, दुसमंत चमीरा और फर्नांडो को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। बल्लेबाज भानुका के अलावा तेज गेंदबाज फर्नांडो का भी यह पहला टेस्ट मैच है। साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस तरह से उसने फिट तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज को देखते हुए अंतिम एकादश में नहीं रखा।

साइना समेत भारतीय बैडमिंटन टीम थाईलैंड पहुंचेंगी; सिंधु लंदन से सीधे पहुंचेगी January 03, 2021 at 05:32PM

इंडिया बैडमिंटन टीम थाईलैंड ओपन में भाग लेने के लिए थाईलैंड पहुंची। थाईलैंड में टीम दो ओपन और वर्ल्ड टूर का फाइनल होना है। भारतीय टीम में ओलिंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत के अलावा और वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु शामिल हैं। वहीं डबल्स के लिए सात्विकराज रैंकी रेड्डी, चिराग सेठी, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी, एच एस प्रणॉय, पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा, ध्रुव कपिला और मनु अत्री भी टीम में शामिल हैं। कोच एगस डवी सैंटोसो, पार्क ताए सांग और डवी क्रिस्टियानवान के साथ ही अन्य सहयोगी स्टाफ भी टीम के साथ गए हैं।
सिंधु इंग्लैंड से सीधे इंग्लैंड पहुंचेगी
सिंधु इंग्लैंड से सीधे थाईलैंड पहुंचेगी। सिंधु पिछले साल अक्टूबर से लंदन गेटोरेड स्पोर्ट्स साइंस इंस्टीट्यूट के स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट रेबेका रेंडेल की निगरानी में हैं। वहां पर कोच टोबी पेंटी और राजीव ओसेफ के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही हैं।

सिंधु 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी

सिंधु करीब 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। सिंधु ने इससे पहले पिछले साल मार्च में इंग्लैंड ओपन में आखिरी बार खेला था। उसके बाद कोरोना की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट स्थगित कर दी गई थी। सिंधु ने कोरोना के बीच अक्टूबर में हुई डेनमार्क ओपन से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

थाईलैंड ओपन 12 जनवरी से शुरु
फर्स्ट थाईलैंड ओपन 12 से 17 जनवरी के बीच है। जबकि दूसरा ओपन 19 से 24 जनवरी के बीच होना है। उसके वर्ल्ड टूर का फाइनल होना है। थाईलैंड ओपन वर्ल्ड टूर फाइनल से पहले क्वालिफाई करने का अंतिम टूर्नामेंट है। वर्ल्ड टूर फाइनल 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। वह लंदन से सीधे थाईलैंड ओपन में भाग लेने के लिए पहुंचेगी। सिंधु ने पिछले साल मार्च में इंग्लैंड ओपन में आखिरी बार खेला था।

शतक से चूकने पर अजहर अली निराश, बोले- NZ में पहली सेंचुरी का था इंतजार January 03, 2021 at 05:44PM

क्राइस्टचर्चपाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक से चूक गए। उन्होंंने मैच के पहले दिन रविवार को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के बाद 93 रन बनाए। अजहर ने शतक से चूकने पर निराशा जाहिर की है। महज सात रन से टेस्ट करियर का 18वां शतक पूरा करने से चूकने वाले अजहर ने कहा कि वह सेंचुरी लगाना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड में मैंने अब तब शतकीय पारी नहीं खेली है लेकिन यह मेरी बेहतर पारियों में से एक थी क्योंकि गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां बेहतर थी और वहां बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था।’ अजहर ने 172 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। देखें, पाकिस्तान के लिए 83वां टेस्ट खेल रहे इस पूर्व कप्तान ने कहा कि यह देखना सुखद था कि उनकी टीम ने बढ़िया और सकारात्मक क्रिकेट खेला। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि हमने अच्छा स्कोर किया है क्योंकि पिच अब भी गेंदबाजों के लिए बेहतर है।’ अजहर ने नियमित कप्तान बाबर आजम की जगह टीम का नेतृत्व कर रहे रिजवान की बल्लेबाजी के साथ निचले क्रम में बल्ले से योगदान के लिए फहीम अशरफ और डेब्यू कर रहे जफर गौहर की तारीफ की। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहली पारी में 297 रन ही बनाने दिए। काइल जैमीसन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके।

अख्तर बोले, इस पाक बोलर के सामने तो डि विलियर्स भी रोने लगते थे January 03, 2021 at 05:36PM

लाहौरदुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान उनके टीम के पूर्व पेसर मोहम्मद आसिफ सामने रोना शुरू कर देते थे। अख्तर ने साथ ही यह भी कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी यही कहा था। अख्तर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, ‘वसीम अकरम से भी बड़ा, जिसे मैंने गेंदबाजी करते देखा है, वह मोहम्मद आसिफ हैं। मैंने वास्तव में आसिफ का सामना करते समय बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है। लक्ष्मण ने एक बार कहा था- मैं इस आदमी का सामना कैसे करूंगा। डि विलियर्स ने एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान सचमुच रोना शुरू कर दिया था।’ पढ़ें, 45 वर्षीय अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि आसिफ के बाद बुमराह ही स्मार्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आसिफ के बाद मौजूदा समय में बुमराह स्मार्ट गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में लोगों को बुमराह की फिटनेस पर संदेह था, यहां तक कि मैंने भी उन्हें करीबी से देखा है। उनका बाउंसर सबसे तेज आता है।’ एबी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में अपना अंतिम इंटरनैशनल मैच खेला था। एबी ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 8765, वनडे में 9577 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 1672 रन बनाए।

भारतीय खिलाड़ी बोले- फैंस स्टेडियम जाएं और हम क्वारैंटाइन में रहें, यह जू में जानवरों जैसा बर्ताव January 03, 2021 at 05:09PM

भारतीय क्रिकेट टीम को लगता है कि उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा। दोनों टीमें 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए सोमवार को सिडनी के लिए रवाना हो गई हैं। यह मैच 7 जनवरी से होगा। इसके लिए सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। टीम को कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सिडनी के होटल में क्वारैंटाइन रखा जा सकता है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी नाराजगी जताई है।

टीम इंडिया के सूत्रों के हवाले से क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने लिखा- यदि आप स्टेडियम में फैंस (20 हजार लोगों) को एंट्री देते हैं। उन्हें आजादी से जीने की अनुमति देते हैं और हमसे कहते हैं कि सीधे होटल जाओ और क्वारैंटाइन में रहो। खासकर तब जब हमारा कोरोना टेस्ट भी निगेटिव हो, तो यह जू में जानवरों को रखने जैसा बर्ताव है। हम नहीं चाहते, ऐसा हो।

आम नागरिक की तरह नियमों का पालन करेंगे
उन्होंने कहा- हमसे सिडनी में जो कहा जाएगा, वह नियम का पालन हम करेंगे। हम चाहते हैं कि हम भी हर ऑस्ट्रेलियन नागरिक की तरह ही हम भी नियमों का बराबरी से नियमों का पालन करें। इसलिए यदि दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिलती है, तभी कोई मतलब बनता है कि हमसे क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा जाए।

सिडनी-ब्रिस्बेन में रूम से निकलने की अनुमति नहीं होगी
टीम सूत्रों ने खुलासा किया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की मेडिकल टीम ने पिछले हफ्ते सख्त निर्देश दिए थे कि उन्हें होटल रूम से निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी। खासकर सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान। भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी यह बात स्वीकार भी कर ली थी। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने तुरंत ही मेडिकल टीम से कह दिया था कि यह स्थिति उन्हें स्वीकार करने में मुश्किल होगी।

क्वींसलैंड सरकार की हिदायत
हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था भारतीय टीम क्वारैंटाइन नियमों के कारण ब्रिस्बेन में नहीं खेलना चाहती है, क्योंकि वहां खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं, क्वींसलैंड सरकार ने सख्त लहजे में हिदायत दी है कि अगर नियमों के हिसाब से चलना हो, तो ही टीम इंडिया ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट खेलने के लिए आए।

रोहित समेत 5 खिलाड़ियों पर नियम तोड़ने की जांच चल रही
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी पर बायो-बबल तोड़ने का आरोप लगा है और जांच चल रही है। एक जनवरी को एक वीडियो और कुछ फोटो वायरल हुए थे, जिसमें पांचों खिलाड़ी एक होटल के अंदर बैठकर खाना खाते दिख रहे। इसके बाद इन सभी पर नियम तोड़ने का आरोप लगा और सभी को आइसोलेट किया गया। हालांकि, पांचों खिलाड़ी टीम के साथ सिडनी पहुंचेंगे।

इस विवाद पर भारतीय टीम के सूत्रों ने कहा- सभी खिलाड़ी बारिश होने के कारण होटल के अंदर बैठकर खाना खा रहे थे। यह हमारे समझ से परे है कि क्यों इन खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया। उन्हें फ्लाइट में भी अलग बैठाने के लिए कहा गया है। खासकर तब जब उनका भी कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है, तब भी उन्हें अलग ही रखा जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने काफी त्याग किया
भारतीय टीम IPL के दौरान सितंबर के बाद से लगातार क्वारैंटाइन और बायो-बबल में ही है। ऑस्ट्रेलिया में भी उन्हें सख्त नियमों का पालन करना पड़ रहा है। इस सवाल के जवाब में सूत्रों ने कहा- हमारे खिलाड़ियों ने इस दौरे के लिए काफी कुर्बानी दी है। जैसे मोहम्मद सिराज के पिता का इंतकाल हो गया, लेकिन वे घर नहीं गए और पिता को आखिरी विदाई नहीं दे सके। हमारे बाकी खिलाड़ी भी लगातार 6 महीने से बायो-बबल में रह रहे हैं। यह आसान नहीं होता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया ने 4 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी थी। इसी के साथ दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

यूनाइटेड का दांव सांचो की जगह उन्हीं की उम्र के हालैंड पर January 03, 2021 at 04:14PM

एक नया साल। एक और ट्रांसफर विंडो। फुटबॉल खिलाड़ियों के पास भविष्य की योजना बनाने के लिए एक मौका। लियोनेल मेसी से लेकर सर्जियो रामोस, पॉल पोग्बा से लेकर सर्जियो एगुएरो जैसे बड़े स्टार इस साल नए क्लब से जुड़ सकते हैं। इनमें से अधिकतर का करार जून में खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी के किस क्लब से जुड़ने की उम्मीद है-

लियोनेल मेसी (बार्सिलोना)संभावित क्लब: मैनचेस्टर सिटी

मेसी का समर में करार खत्म हो रहा है। मेसी 2001 से बार्सिलोना से खेल रहे हैं। मेसी गुआर्डिओला के क्लब सिटी से जुड़ सकते हैं। पीएसजी की नजरें भी मेसी पर हैं

सर्जियो एगुएरो (मैनचेस्टर सिटी)संभावित क्लब: इंडिपेंडिएंट

गुआर्डिओला कह चुके हैं कि एगुएरो से नेगोशिएशन चल रहा है। उनकी खराब फिटनेस भी बड़ी वजह है। 32 साल के एगुएरो सीजन में सिर्फ 5 मैच खेल सके हैं।

हालंद ( बोरुसिया डॉर्टमंड)संभावित क्लब: मैनचेस्टर यूनाइटेड

20 साल के हालंद जर्मन क्लब छोड़ सकते हैं। यूनाइटेड सांचो की जगह हालैंड से करार की कोशिश कर रहा है। रियल मैड्रिड और बार्सिलोना भी कतार में।

सर्जियो रामोस (रियल मैड्रिड)संभावित क्लब: पीएसजी

रियल मैड्रिड के कप्तान रामोस से पीएसजी करार की रेस में सबसे आगे है। रामोस से मैड्रिड 2 साल का करार कर सकता है। कोविड-19 के कारण क्लब नए करार की उम्मीद कम।

पॉल पोग्बा (मैनचेस्टर यूनाइटेड)संभावित क्लब: युवेंटस

यूनाइटेड समर में 27 साल के पोग्बा को बेच सकता है। पोग्बा ने नई डील पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है। युवेंटस, रियल मैड्रिड और पीएसजी खरीदने की रेस में हैं।

ये भी बदल सकते हैं क्लब

पीएसजी के एमबापे का करार 2022 तक का है। लिवरपूल, रियल नेगोशिएशन कर रहे हैं।

लिवरपूल के मोहम्मद सालाह पर स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड और बार्सिलोना की नजरें हैं।

युवेंटस के डायबाला टॉटेनहम या यूनाइटेड से जुड़ सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूनाइटेड सांचो की जगह हालैंड से करार की कोशिश कर रहा है। रियल मैड्रिड और बार्सिलोना भी हालैंड कतार में शामिल हैं।

7 साल की रोरी उठाती है 80 किलो वजन, अमेरिका में अंडर-11 और अंडर-13 यूथ चैम्पियन बनी January 03, 2021 at 03:52PM

कनाडा में रहने वाली रोरी वैन की उम्र महज 7 साल है। देखने में सामान्य बच्चियों जैसी ही है। खान-पान भी सामान्य है, लेकिन कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग से उसने खुद को दुनिया की सबसे मजबूत लड़की में बदला है। हाल ही में वो वेटलिफ्टिंग की यूएसए अंडर-11 और अंडर-13 यूथ नेशनल चैंपियन बनी है। वो अमेरिकी इतिहास की सबसे कम उम्र की नेशनल चैंपियन है। भास्कर के शादाब समी ने जाना रोरी आखिर इतनी कम उम्र में यह सब कैसे कर रही है। पढ़िए विशेष बातचीत...

छोटे लक्ष्यों से ही बड़ी सफलता
मैं पांच साल की उम्र से वेटलिफ्टिंग कर रही हूं। मैंने पिता से यह डील की थी कि जब भी मैं उपलब्ध वजन उठाने लगूंगी तब वे मुझे नए डंबल और बार बेल लाकर देंगे। रोजाना मैंने अपनी क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया। 20-20 ग्राम वजन भी बढ़ाती थी तो बड़ी उपलब्धि लगती थी। 6 साल की होते-होते मैं शरीर के वजन का तीन गुना वजन उठाने लगी।
चाहें जो खाएं, बस एक्टिव रहें
पिज्जा मेरा पसंदीदा है। चॉकलेट खूब खाती हूं। बस यह ध्यान रखती हूं कि मुझे जरूरी प्रोटीन मिलता रहे। क्योंकि मैं तेजी से बढ़ रही हूं। मुझे डाइट पर किसी तरह के कंट्रोल की जरूरत नहीं पड़ती। मैं हफ्ते में 4 घंटे वेटलिफ्टिंग, 9 घंटे जिम्नास्ट प्रैक्टिस करती हूं।
भारत की वेटलिफ्टर मीना कुमारी से प्रभावित

  • मैंने यू-ट्यूब पर टीम यूएसए की वेटलिफ्टर क्रिस्टीन पोप को देखा था। इसके बाद मुझे वेटलिफ्टिंग का शौक हुआ। वही मेरे लिए प्रेरणा हैं। मेरे परिवार में मैं अकेली एथलीट हूं। मेरे पैरेंट्स भी कोई स्पोर्ट्स नहीं खेलते, भाई को म्यूजिक का शौक है। स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स में मैं भारत की वेटलिफ्टर मीना कुमारी से बहुत प्रभावित हूंं।
  • मैं अभी 2021 यूएसए वेटलिफ्टिंग यूथ नेशनल की तैयारी कर रही हूं। आठ साल की हो जाऊंगी तो पावरलिफ्टिंग भी करना शुरू करूंगी। अभी स्कूल बंद हैं तो स्पोर्ट्स को ज्यादा समय दे सकती हूं। वैसे जब स्कूल शुरू थे तो भी मैं होमवर्क तो प्रैक्टिस पर आने-जाने के सफर में ही कर लेती थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोरी वैन ने कहा- मैं 5 साल की उम्र से वेटलिफ्टिंग कर रही हूं। 6 साल की होते-होते मैं शरीर के वजन का तीन गुना वजन उठाने लगी।

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हिस्सा लेने थाईलैंड रवाना हुई भारतीय बैडमिंटन टीम, कोरोना के बाद पहला टूर्नामेंट January 03, 2021 at 05:09AM

नई दिल्ली बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में हिस्सा लेने के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम और स्टाफ रविवार को थाईलैंड के लिए रवाना हो गई। थाईलैंड के लिए रवाना होने वाली टीम में ओलंपिक पदक की दावेदार सायना नेहवाल, और बी. साई प्रणीत शामिल हैं जबकि विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु इंग्लैंड से सीधे थाईलैंड के लिए रवाना होगी। सिंधु अक्टूबर से ही इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही है। पहला थाईलैंड दौरापहला थाईलैंड ओपन 12 से 17 जनवरी तक जबकि दूसरा थाईलैंड ओपन 19 से 24 जनवरी तक खेला जाना है। इसके बाद 27 जनवरी से वर्ल्ड टूर फाइनल्स की शुरूआत होगी, जोकि 31 जनवरी तक चलेगी। कोरोना वायरस महामारी के बाद से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का यह पहला टूनार्मेंट होगा। थाईलैंड पहुंचे ये खिलाड़ीहालांकि श्रीकांत अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में खेले थे। टीम में स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हैं। उनके अलावा एच एस प्रणॉय, पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा, ध्रुव कपिला और मनु अत्री भी टीम के साथ गए हैं।

अस्पताल में भर्ती हैं सौरभ गांगुली, पीएम मोदी ने फोनकर जाना हालचाल January 03, 2021 at 05:23AM

नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान से बात की और उनसे हालचाल पूछा। गांगुली की ‘हल्के’ दिल के दौरे के बाद एंजियोप्लास्टी की गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी डोना गांगुली से भी बात की। गांगुली को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री ने उनके जल्द उबरने की कामना की। अब हालत स्थिर है डॉक्टरों ने रविवार को बताया था कि गांगुली की हालत स्थिर है और उनका स्वास्थ्य ठीक है। शनिवार को जांच में पता चला था कि इस दिग्गज क्रिकेटर की तीन धमनियों में अवरोध है। इसके बाद अवरोध हटाने के लिए स्टेंट डाला गया। दिल का ‘हल्का’ दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए बीसीसीआई अध्यक्ष की हालत फिलहाल स्थिर है और दूसरी बार एंजियोप्लास्टी की जरूरत होगी। गांगुली का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने रविवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य संबंधी मानक सामान्य हैं तथा उनकी हालत स्थिर है। शनिवार को गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी। सौरभ गांगुली की धमनी में अवरोधभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के हृदय की तीन धमनियों में अवरोध पाया गया था जिसे हटाने के लिए उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था। गांगुली जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वहां से जारी बुलेटिन में कहा गया, ‘बीती रात सामान्य रही और उन्हें बुखार नहीं है। वह अभी सो रहे हैं।’ हेल्थ बुलेटिन में बताया कि गांगुली का रक्तचाप 110/70 है तथा उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी है। डॉक्टरों ने कहा कि गांगुली की हालत देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। डॉक्टरों ने बताया था48 वर्षीय गांगुली का उपचार कर रहे चिकित्सकों में से एक ने शनिवार को कहा था, ‘उनके (गांगुली) हृदय तक जाने वाली तीन प्रमुख धमनियों में अवरोध (ट्रिपल वेसल डिसीज) पाया गया है, इसलिए एक और एंजियोप्लास्टी करने की जरूरत होगी। लेकिन यह उनकी स्थिति पर निर्भर करेगा। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है।’

Ind vs Aus 3rd Test Match: ...तो क्या जांच के बीच तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे शर्मा, गिल और पंत January 03, 2021 at 03:27AM

मेलबर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो सिक्योरिटी बबल के उल्लंघन के कारण जांच के घेरे में आने के बाद भी भारत के पांच क्रिकेटर- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। इन पांचों खिलाड़ियों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जांच शुरू की और पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया है। बीसीसीआई लगा सकती है जुर्मानासिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई इसे लेकर व्यवहारिक तरीका अपनाएगी और पांचों खिलाड़ियों को बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने के कारण जुर्माना लगाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों को सजा नहीं दे सकती क्योंकि यह खिलाड़ी उसके कर्मचारी नहीं हैं। भारतीय टीम ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) जाने के लिए रविवार को दो बसें लीं। बारिश के कारण नहीं हो पाया अभ्यासटीम ने हालांकि जिम सेशन किया क्योंकि उसका अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, गिल टीम की बस में गए और बाकी टीम के सदस्यों के साथ ही लौट कर आए। टीम के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया। रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों ने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया हो। वायरल हुई थी पंड्या और कोहली की तस्वीरविराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने दिसंबर की शुरुआत में सिडनी में एक दुकान पर फोटो खिंचवाई थी। ऐसी भी खबरें हैं कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए वहां नहीं जाना चाहती जिसका कारण क्वींसलैंड सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के सख्त नियम हैं। क्वींसलैंड सरकार ने कहा कि भारतीय टीम अगर नियमों का पालन न करे तो वह खेलने नहीं आए। चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा मैच सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा।

Ind vs Aus Brisbane Test: एक साथ सिडनी जाएगी भारतीय टीम, चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में ही खेले जाने के चांस January 03, 2021 at 02:05AM

नयी दिल्ली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एहतियात के तौर पर पृथकवास में रह रहे पांच भारतीय खिलाड़ियों के साथ पूरी टीम श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के लिए एक साथ चार्टर्ड विमान से सोमवार को मेलबर्न से सिडनी रवाना होगी। भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी साव और नवदीप सैनी के खिलाफ कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन को कथित तौर पर तोड़ने की जांच जारी है लेकिन उन्हें टीम के साथ यात्रा करने से नहीं रोका जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी क्लिपक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कहा कि वे इस मामले की जांच बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के साथ मिलकर कर रहे हैं। यह मामला तब तूल पकड़ा जब नवलदीप सिंह नाम के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे । बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘अगर आप क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बयान को ध्यान से पढ़ेंगे तो उन्होंने कभी नहीं कहा कि यह एक उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि वे यह निर्धारित करना चाहते हैं कि क्या यह उल्लंघन है।’ कल दोपहर उड़ान भरेगी टीम इंडियाउन्होंने बताया, ‘इसलिए टीम के साथ सिडनी जाने वाले इन पांच खिलाड़ियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पूरी टीम कल दोपहर उड़ान भर रही है।’ यह पता चला है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस मसले से निपटने के तरीके से भारतीय टीम खुश नहीं है। सूत्र ने कहा, ‘उस प्रशंसक ने अगर सोशल मीडिया पर खिलाड़ी (पंत) को गले लगाने को लेकर झूठ नहीं बोला होता तो यह मामला बड़ा नहीं होता। खिलाड़ी अंदर इसलिए गये क्योंकि वहां बूंदाबांदी हो रही थी।’ बिना अनुमति बनाया वीडियो उन्होंने कहा, ‘उसने बिना अनुमति के वीडियो बनाया और फिर बिना किसी के कहे ही पब्लिसिटी के लिए बिल का भुगतान कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।’ उन्होंने सवाल किया, ‘क्या आप यह कहना चाहते है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसे व्यक्ति के वीडियो के आधार पर निर्णय लेगा, जिसने पहले झूठ बोला और फिर अपने बयान से मुकर गया।’ बीसीसीआई अधिकारी पर उठे सवालइस पूरे मामले के बाद टीम के प्रशासनिक प्रबंधक गिरिश डोंगरे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है। बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि डोंगरे बीसीसीआई के कार्मचारी है और उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर टीम को संभालने के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘खिलाडियों के लिए प्रोटोकॉल की हर बात याद रखना जरूरी नहीं है। इस काम के लिए एक पेशेवर टीम है, जिन्हें यह सुनिश्चित करना है कि हर नियम का पालन किया जाये। यह सुनिश्चित करने के लिए डोंगरे का कर्तव्य था कि खिलाड़ियों को बताया जाए कि वे एक इनडोर क्षेत्र में नहीं जा सकते।’ ब्रिसबेन में भारत की आपत्तिऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को दावा किया था कि ब्रिसबेन में पृथकवास के कड़े नियमों के कारण भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए वहां की यात्रा नहीं करना चाहती है। लेकिन यह पता चला है कि श्रृंखला का चौथा और आखिरी टेस्ट अपने तय कार्यक्रम 15 जनवरी से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ही खेला जाएगा। न्यू साउथ वेल्स (सिडनी में तीसरे टेस्ट का स्थल) और क्वींसलैंड राज्य (ब्रिसबेन) सरकार के बीच कोविड-19 को लेकर सीमा प्रतिबंध एक समस्या है। सिडनी के आसपास बढ़े कोरोना केससिडनी और आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण क्वींसलैंड ने न्यू साउथ वेल्स से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं। टेस्ट मैच हालांकि इसके लिए एक अपवाद होगा और खिलाड़ी आईपीएल जैसी सख्त बायो-बबल में रहेंगे। बीसीसीआई ने अभी तक चौथे टेस्ट को ब्रिसबेन से सिडनी स्थानांतरित करने के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क नहीं किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘स्थिति हमेशा बदल रही है। इसके लिए कुछ और दिन इंतजार करना चाहिए।'

T-20 World Cup 2021: BCCI को देना पड़ सकता है 906 करोड़ का टैक्स, जानिए क्या है पूरा मामला January 03, 2021 at 01:33AM

नई दिल्ली इस साल भारत को टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। अगर भारत सरकार टैक्स में छूट नहीं देती है तो इस विश्व कप के लिए बीसीसीआई को 906 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ सकता है। अगर सरकार कुछ राहत देती भी है तो भारतीय बोर्ड को फिर भी 227 करोड़ टैक्स देना होगा। 10 महीने दूर है टी-20 विश्वकपविश्व कप सिर्फ 10 महीने दूर है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को बैकअप के तौर पर रखा है। बीसीसीआई पहले हो दो डेडलाइन- 31 दिसंबर 2019 और 31 दिसंबर 2020 मिस कर चुकी है। अब उस पर यह फैसला करने का दबाव बढ़ गया है कि वह टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहती है या नहीं। एक अधिकारी ने कहा कि नई डेडलाइन फरवरी की है। ICC ने दिए दो विकल्पदो डेडलाइन मिस करने के बाद आईसीसी ने बीसीसीआई को दो विकल्प दिए हैं जो बीसीसीआई के लिए आखिरी लग रहे हैं। पहला है, टी-20 विश्व कप को यूएई में कराया जाए और दूसरा इस बात की गांरटी है कि अगर भारतीय बोर्ड टैक्स में छूट नहीं ले पाती है तो उसे टैक्स की जिम्मेदारी उठानी होगी जो कम से कम 226.58 करोड़ रुपये और ज्यादा से ज्यादा 906.33 करोड़ रुपये होगी। मोदी सरकार ने दी थी छूट बीसीसीआई के सचिव जय शाह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं और कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई है। अनुराग पूर्व में बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वित्त मंत्रालय को ही इस पर फैसला लेना है 2011 में भी मनमोहन सिंह की सरकार ने आखिरी समय में टैक्ट छूट की अपील को मान लिया था। 2016 में जब भारत ने टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी तब मोदी सरकार ने सिर्फ 10 प्रतिशत की छूट दी थी और इसी कारण आईसीसी ने बीसीसीआई के शेयर में 2.375 डॉलर की कटौती की थी। 24 दिसंबर को हुई बीसीसीआई की एजीएम में, बीसीसीआई के अधिकारियों ने जनरल बॉडी में इस पर चर्चा की थी। क्या बीसीसीआई देगी टैक्सएक अधिकारी के मुताबिक इस बैठक में दो गुट बंटे हुए जो इस बात पर एकमत नहीं थे कि अगर सरकार टैक्स में छूट नहीं देती है तो क्या बीसीसीआई को टैक्स देना चाहिए। अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘इस मामले पर 10-15 मिनट चर्चा की गई थी इसके बाद हाउस ने बीसीसीआई अधिकारियों को इस देखने को कह दिया। लेकिन देखने वाली बात यह है कि सभी अधिकारी इस बात पर एक मत नहीं थे। सवाल यह भी थे कि अगर सरकार पूरी टैक्स छूट नहीं देती है तो क्या बीसीसीआई के मेजबानी छोड़ देनी चाहिए। किसी ने कहा कि यह इज्जत का सवाल है कि भारत को टैक्स देना चाहिए और विश्व कप की मेजबानी करनी चाहिए।’’ दो पेज का दिया गया था नोटएजीएम से पहले, बीसीसीआई के सदस्यों को दो पेज का नोट दिया गया था जिसमें क्यू नंबर पर आईसीसी मामलों पर अपडेट और एस नंबर पर टी-20 विश्व कप को लेकर अपडेट की बात लिखी थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी के पास उस नोट को पढ़ने का समय था क्योंकि सभी दोस्ताना क्रिकेट मैच की तरफ ध्यान दे रहे थे जो एजीएम से एक दिन पहले खेला गया था।’ 2023 में भारत है विश्वकप का मेजबानअगर सरकार मना करती है तो बीसीसीआई की वनडे विश्व कप-2023 की मेजबानी भी खतरे में पड़ सकती है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सरकार 2021 टी-20 विश्व कप के लिए टैक्स में छूट नहीं देती है तो ऐसी संभावना कम है कि वो 2023 में अपना मत बदले। एक विशेषज्ञ ने कहा, ‘इसलिए सवाल सिम्पल है। अगर सरकार ने 2016 में टैक्ट में छूट नहीं दी थी को वह 2021 में कैसे दे सकती है? और अगर वह पूरी छूट देती है तो उसे 2016 टूर्नामेंट के लिए भी पूरी छूट देनी होगी।’ बाकी खेलों को भी देना होगा छूट विशेषज्ञ ने कहा कि अगर सरकार क्रिकेट को छूट देती है तो उसे बाकी के खेलों को भी देनी होगी। टैक्स का मुद्दा इसलिए उठा क्योंकि आईसीसी के मीडिया राइट्स स्टार इंडिया के पास है जो भारत की कंपनी है और ब्रॉडकास्टर आईसीसी को पैसा देता है। अगर भारतीय सरकार स्टार इंडिया को टैक्स में छूट नहीं देती है तो प्रसारणकर्ता आईसीसी को तय की गई पूरी कीमत नहीं देगी। आईसीसी कुछ रकम मेजबान देश को देती हैअगर आईसीसी को स्टार से पूरी रकम नहीं मिलेगी तो वह सदस्य देशों को कम पैसे देगी। वहीं जब आईसीसी अपने सदस्य देश को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपती है तो दो पार्टियां- आईसीसी और टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला देश- एक करार पर हस्ताक्षर करते हैं जिसके मुताबिक मेजबान को पूरी तरह से टैक्स में छूट लेनी पड़ती है। आईसीसी कुछ रकम मेजबान देश को देती है।

क्रिकेटरों की बायकॉट की धमकी पर बोलीं ऑस्ट्रेलियाई नेता- नियम नहीं मानने तो ना आएं भारतीय January 02, 2021 at 11:51PM

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जाना है लेकिन मेहमान टीम के खिलाड़ी सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। इसी बीच क्वींसलैंड असेंबली की सदस्य रोज बेट्स ने कहा है कि यदि भारतीय नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो उनका स्वागत नहीं है। टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम रविवार को उन रिपोर्टों के बाद फिर से खतरे में नजर आने लगा, जिनमें कहा गया कि मेहमान टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट के लिए सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। पढ़ें, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से सख्त क्वारंटीन में जाने का विरोध किया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वे पिछले छह महीने से लगातार क्वारंटीन का सामना कर रहे हैं। भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने इन रिपोर्ट पर कॉमेंट के लिए कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच रोज बेट्स ने कहा, 'देखिए, यदि भारतीय नियमों के साथ नहीं रहना चाहते तो उनका किसी तरह से स्वागत नहीं किया जाएगा।' उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना बयान जारी किया। पढ़ें, क्वींसलैंड के खेल मंत्री टिम मैंडर ने भी कहा कि हर किसी के लिए समान नियम लागू होते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीयों को क्वारंटीन नियमों को तोड़ने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, 'यदि ब्रिसबेन में भारतीय खिलाड़ी नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो मुझे लगता है कि उन्हें नहीं आना चाहिए।' भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहे थे। एडिलेड, कैनबरा, सिडनी और मेलबर्न में मैच की तैयारी करते हुए उन्हें थोड़ी आजादी दी गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शहर के उत्तरी समुद्र तटों पर बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर मैच को स्थानांतरित नहीं करने का फैसला किया है। सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स के लिए रवाना होंगे। न्यू साउथ वेल्स में रविवार को इस घातक वायरस के आठ नए मामलों की जानकारी दी गई। क्वींसलैंड ने न्यू साउथ वेल्स के साथ अपनी सीमा को बंद कर दिया है, हालांकि खिलाड़ियों को 15 जनवरी को चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन के लिए उड़ान भरने की अनुमति देने के लिए समझौता किया गया है। भारतीय टीम के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा, 'हम समझते हैं कि किस तरह की मुश्किलें हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और हमने बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करने और नियमों को मानने में हर कदम पर सहयोग किया है लेकिन हमें भी प्रतिबंधों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की तरह ही देखना चाहिए।' सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे, देखना होगा कि उन्हें किस स्तर के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। अब भी यात्रा को लेकर कुछ प्रतिबंध हैं और पांच भारतीय खिलाड़ियों को शनिवार को आइसोलेशन में रखा गया था, जब एक वीडियो में वे मेलबर्न रेस्तरां के अंदर खाना खाते नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय क्रिकेट बोर्ड जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की जांच कर रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स राज्य के कार्यवाहक प्रमुख, जॉन बारिलारो ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि सरकार 20,000 फैंस के सामने तीसरे टेस्ट को सुरक्षित रूप से आयोजित करने पर ध्यान लगा रही है। चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट (डे-नाइट फॉर्मेट में) जहां एडिलेड में खेला गया जबकि दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अभी तक जीता है। (एजेंसी से इनपुट)

केंद्र सरकार टैक्स में छूट देती है, तो ICC को 906 करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है January 03, 2021 at 12:22AM

क्रिकेट की दुनिया में सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने BCCI से कहा है कि वह केंद्र सरकार से टैक्स में पूरी तरह छूट देने को लेकर बात करे। यदि ऐसा होता है तो ICC को इस टूर्नामेंट से 906 करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है, जो भारतीय बोर्ड उसे टैक्स के तौर पर देगा।

दूसरा पहलू यह भी है कि यदि भारत सरकार टैक्स में थोड़ी भी छूट देता है, तब भी ICC कम से कम 227 करोड़ रुपए जरूर मिलेंगे। ऐसे में ICC भारतीय बोर्ड से चाहता है कि वह पूरी तरह टैक्स में छूट की मंजूरी हासिल कर ले।

दूसरी बार भारत में होगा टी-20 वर्ल्ड कप
यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर में होना है। भारत दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2016 में यह टूर्नामेंट भारत में हुआ था, तब वेस्टइंडीज ने यह खिताब जीता था। टीम इंडिया एक ही बार 2007 में यह टूर्नामेंट जीत सकी है। तब फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।

टैक्स में छूट पाने की फरवरी आखिरी तारीख
ICC ने भारतीय बोर्ड को केंद्र सरकार से बात करने और टैक्स में छूट पाने के लिए पहले 31 दिसंबर 2019 और फिर 31 दिसंबर 2020 की तारीख दी थी। यह दोनों ही मौके BCCI ने गंवा दिए हैं। अब बोर्ड सूत्रों की मानें को ICC ने भारतीय बोर्ड को फरवरी तक का आखिरी मौका दिया है। यदि BCCI इस मौके को भी गंवाता है, तो उससे मेजबानी छीनी जा सकती है। ICC ने विकल्प के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को चुन रखा है।

मोदी सरकार ने BCCI के आवेदन को लटकाया
सूत्रों की मानें तो BCCI ने टैक्स में पूरी तरह छूट के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आवेदन दे रखा है। इसे वित्त मंत्रालय ने लटकाया हुआ है। इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि BCCI खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन भी नहीं है।

ICC ने BCCI को दो ऑप्शन दिए

  1. टी-20 वर्ल्ड कप UAE शिफ्ट किया जाए।
  2. एक अंडरटेकिंग दें कि अगर सरकार से छूट नहीं ले पाए तो टैक्स की जिम्मेदारी खुद उठानी पड़ेगी। यह रकम कम से कम 226.58 करोड़ रुपए और मैक्सिमम 906.33 करोड़ रुपए हो सकती है।

2016 में भी हुआ था विवाद
यह पहली बार नहीं है, जब टैक्स के मामले को लेकर ICC और BCCI के बीच टकराव हुआ है। इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी यही मामला उठा था। तब यह टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था। तब भी टूर्नामेंट को लेकर भारत सरकार से कोई छूट नहीं मिली थी। इसके कारण आईसीसी को 20-30 मिलियन डॉलर (करीब 150 से 230 करोड़ रुपए) तक का नुकसान झेलना पड़ा था।

आईसीसी ने 2018 में चेतावनी दी थी
2016 से सबक लेते हुए आईसीसी ने फरवरी 2018 में ही बीसीसीआई को चेतावनी दे दी थी। उसने कहा था कि बीसीसीआई अभी से नहीं संभला तो वह 2021 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी गंवा सकता है।

मीडिया अधिकार से ही होती है आईसीसी की कमाई
ICC 8 साल तक के अपने महिला-पुरुष के टी-20 और वनडे के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप के मीडिया अधिकार बेचता है। यही बोर्ड की मुख्य कमाई होती है। वह सभी मेजबान देश की सरकार से टैक्स में छूट की मांग करता है, लेकिन ICC दावा करता है कि भारत ही अकेला देश है, जो टैक्ट में छूट नहीं देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी होगा। यह टूर्नामेंट अक्टूबर में होना है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह।

टीम इंडिया ब्रिस्बेन में खेलना नहीं चाहती; क्वींसलैंड सरकार ने भी कहा- नियम से चलना हो, तो ही यहां आएं January 02, 2021 at 11:26PM

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो दिन में दूसरी परेशानी सामने आ गई है। बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने पर रोहित शर्मा समेत पांच प्लेयर आईसोलेट किए जा चुके हैं। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ब्रिस्बेन (क्वींसलैंड राज्य) में कड़े प्रोटोकॉल की वजह से टीम इंडिया वहां चौथा टेस्ट नहीं खेलना चाहती। इन रिपोर्ट्स के बाद क्वींसलैंड सरकार ने सख्त रुख अपनाया। कहा- राज्य के कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने पर ही यहां आने की मंजूरी दी जाएगी।
भारतीय टीम को प्रोटोकॉल फॉलो करने की नसीहत क्वींसलैंड सरकार के शेडो हेल्थ मिनिस्टर रॉस बैट्स और स्पोर्टस मिनिस्टर टीम मंडर ने दी है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के राज्यों में विपक्ष के भी मंत्री होते हैं जो सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखते हैं। इन्हें विपक्ष का नेता अपॉइंट करता है। यानी विपक्षी द्वारा तय किए गए मंत्रियों को शेडो मिनिस्टर कहा जाता है।

तीसरा टेस्ट 7 से सिडनी में

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के लिए सोमवार को मेलबर्न से सिडनी पहुंचेगी तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है। जबकि चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 15 जनवरी से बिस्ब्रेन में होना है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था भारतीय टीम ब्रिस्बेन में क्वारैंटाइन नियमों के कारण वहां नहीं खेलना चाहती है। क्योंकि वहां खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी

कोरोना नियम पालन नहीं करने पर इंट्री नहीं

शेडो हेल्थ मिनिस्टर रोस बेट्स ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा-क्वींसलैंड गवर्नमेंट प्रोटोकॉल नियमों की पालन नहीं करने पर टीम इंडिया को इंट्री नहीं करने देगी। अगर टीम इंडिया नियमों का पालन नहीं करना चाहती है, तो वह न आए।

सभी के लिए नियम एक समान

शेडो स्पोर्ट्स मिनिस्टर टीम मंडर ने कहा- किसी के लिए भी नियम में बदलाव नहीं किया जा सकता है। सभी को नियमों का पालन करना होगा। अगर टीम इंडिया क्वारैंटाइन नियमों का पालन नहीं करना चाहती है, तो उसे नहीं आना चाहिए। सभी के लिए एक समान नियम है और सभी को इसका पालन करना चाहिए।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बोले- ब्रिस्बेन में ही हो चौथा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू वेड ने भी कहा- वे चाहते हैं कि ब्रिस्बेन चौथा टेस्ट मैच हो। सभी को शेड्यूल का पालन करना चाहिए। वे सिडनी में एक बाद एक मैच नहीं खेलना चाहते हैं। वे ब्रिस्बेन में खेलने को लेकर तैयार है। वहां पर ट्रेनिंग के बाद खिलाड़ियों को होटल में रहना पड़ेगा और मैच के बाद उन्हें होटल में जाना होगा। वे इसके लिए तैयार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल के मुताबिक ही चौथ मैच कराएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्पष्ट कर चुका है कि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं

उधर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने पिछले हफ्ते स्पष्ट किया था कि एक के बाद एक सिडनी में मैच कराना संभव नहीं है। क्योंकि चार दिनों में दूसरा टेस्ट पिच तैयार नहीं हो सकता है।

सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया ने एक- एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने टीम को 8 विकेट से हराया था। जबकि बॉक्सिंग टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

पांच खिलाड़ी आइसोलेट
वहीं शनिवार को टीम के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा, पृथ्वी शाह, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत कोरोना प्रोटोकॉल नियम तोड़ने के कारण आईसोलेट हैं। इन पांचों खिलाड़ियों ने रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाया था। जबकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इंडोर में जाकर खाना नहीं खा सकते हैं।

हालांकि आउटडोर में जाकर खाना खा सकते हैं। इन विडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जांच बैठा दी है। अगर जांच के बाद इन खिलाड़ियों पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप सही पाया जाता है तो शायद ये मैच नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का तीसरा टेस्ट में खेलना लगभग तय था। ऐसे में इन खिलाड़ियों के नहीं खेल पाने से टीम इंडिया की बैटिंग लाइन पर असर पड़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 7 जनवरी से है। जबकि चौथा मैच बिस्ब्रेन में होना है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

एक साल बाद मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, ओलिंपिक से पहले खुद को आजमाना चाहेंगे January 02, 2021 at 11:15PM

रानी रामपाल की कप्तानी में 25 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को अर्जेंटीना दौरे के लिए रवाना हुई। यहां टीम को वर्ल्ड नंबर-2 टीम के खिलाफ 4 मैच की सीरीज खेलना है। यह मुकाबले 26, 28, 30 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे। इसी के साथ कोरोना के बीच भारतीय टीम करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी करेगी।

महिला टीम के पास टोक्यो ओलिंपिक से पहले खुद को आजमाने का यह अच्छा और बड़ा मौका भी है। टोक्यो गेम्स पिछले साल जुलाई में होने थे, जो कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिए गए। अब यह ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने हैं।

मैदान पर वापसी के लिए टीम बेताब है: रानी रामपाल
दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान रानी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि हम फिर से दौरे पर हैं। हमारे खेल को लेकर हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है। अब समय आ गया है कि इसे हम इंटरनेशनल मैचों में अच्छे से दिखाएं और जीत दर्ज करें।

रानी ने कहा- बायो-सिक्योर माहौल में रहकर इंटरनेशनल मैच खेलना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है। हालांकि हमारी टीम पॉजिटिव माइंड के साथ मैदान पर वापसी के लिए बेताब है। वहीं, टीम की उपकप्तान और गोलकीपर सविता ने भी इस दौरे के लिए हॉकी इंडिया को धन्यवाद दिया।

भारतीय महिला हॉकी टीम: रानी रामपाल (कप्तान), सविता (उपकप्तान और गोलकीपर), रजनी एतिमार्पु, बीचू देवी, गुरजीत कौर, दीप ग्रेस एक्का, रश्मिता मिंज, मनप्रीत कौर, रीना खोखर, सलीमा, निशा, सुशीला चानू, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, नमिता टोप्पो, मोनिका, निक्की प्रधान, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नवजोत कौर, ज्योति, उदिता, राजविंदर कौर, लालरेमसियामी और शर्मिला देवी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को अर्जेंटीना रवाना हुई। हॉकी इंडिया ने यह फोटो शेयर की।

AUS vs IND: फिर आइसोलेशन में जाने पर भारतीय खिलाड़ियों ने दी बायकॉट की धमकी January 02, 2021 at 10:10PM

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम रविवार को उन रिपोर्टों के बाद फिर से खतरे में था, जिसमें कहा गया कि मेहमान टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट के लिए सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट (डे-नाइट फॉर्मेट में) जहां एडिलेड में खेला गया जबकि दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अभी तक जीता है। पढ़ें, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शहर के उत्तरी समुद्र तटों पर बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर मैच को स्थानांतरित नहीं करने का फैसला किया है। सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स के लिए रवाना होंगे। न्यू साउथ वेल्स में रविवार को इस घातक वायरस के आठ नए मामलों की जानकारी दी गई। क्वींसलैंड ने न्यू साउथ वेल्स के साथ अपनी सीमा को बंद कर दिया है, हालांकि खिलाड़ियों को 15 जनवरी को चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन के लिए उड़ान भरने की अनुमति देने के लिए समझौता किया गया है। सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे, देखना होगा कि उन्हें किस स्तर के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से सख्त क्वारंटीन में जाने का विरोध किया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वे पिछले छह महीने से एक तरह से लगातार क्वारंटीन जैसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं। भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने इन रिपोर्ट पर कॉमेंट के लिए कोई जवाब नहीं दिया। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहे थे। एडिलेड, कैनबरा, सिडनी और मेलबर्न में मैच की तैयारी करते हुए उन्हें थोड़ी आजादी दी गई। अब भी यात्रा को लेकर कुछ प्रतिबंध हैं और पांच भारतीय खिलाड़ियों को शनिवार को आइसोलेशन में रखा गया था, जब एक वीडियो में वे मेलबर्न रेस्तरां के अंदर खाना खाते नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय क्रिकेट बोर्ड जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की जांच कर रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स राज्य के कार्यवाहक प्रमुख, जॉन बारिलारो ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि सरकार 20,000 फैंस के सामने तीसरे टेस्ट को सुरक्षित रूप से आयोजित करने पर ध्यान लगा रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा कि मेजबान टीम के खिलाड़ियों को ब्रिसबेन में सख्त प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई है।

गांगुली की हालत स्थिर, दूसरी एंजियोप्लास्टी पर डॉक्टर जल्द लेंगे फैसला January 02, 2021 at 10:21PM

कोलकातादिल का ‘हल्का’ दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए बीसीसीआई अध्यक्ष की हालत फिलहाल स्थिर है और दूसरी बार एंजियोप्लास्टी की जरूरत होगी। गांगुली का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने रविवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य संबंधी मानक सामान्य हैं तथा उनकी हालत स्थिर है। शनिवार को गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के हृदय की तीन धमनियों में अवरोध पाया गया था जिसे हटाने के लिए उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था। गांगुली जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वहां से जारी बुलेटिन में कहा गया, ‘बीती रात सामान्य रही और उन्हें बुखार नहीं है। वह अभी सो रहे हैं।’ पढ़ें, हेल्थ बुलेटिन में बताया कि गांगुली का रक्तचाप 110/70 है तथा उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी है। डॉक्टरों ने कहा कि गांगुली की हालत देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। 48 वर्षीय गांगुली का उपचार कर रहे चिकित्सकों में से एक ने शनिवार को कहा था, ‘उनके (गांगुली) हृदय तक जाने वाली तीन प्रमुख धमनियों में अवरोध (ट्रिपल वेसल डिसीज) पाया गया है, इसलिए एक और एंजियोप्लास्टी करने की जरूरत होगी। लेकिन यह उनकी स्थिति पर निर्भर करेगा। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है।’ बुलेटिन में कहा गया कि गांगुली का रविवार सुबह ईसीजी भी किया जाएगा। गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

NZ vs PAK: जैमीसन की घातक गेंदबाजी, शतक से चूके अजहर अली January 02, 2021 at 09:11PM

क्राइस्टचर्चतेज गेंदबाज काइल जैमीसन के कहर के बीच पाकिस्तान ने अनुभवी की 93 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए। अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे जैमीसन ने अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया तथा 69 रन देकर पांच विकेट झटके। न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग के फैसले के बाद जैमीसन ने सुबह के सत्र में तीन ओवर के अंदर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 83 रन कर दिया। इसके बाद अजहर अली (93) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (61) ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को इन झटकों से उबारा। देखें, जैमीसन ने दूसरे सत्र में रिजवान को आउट करके अपना चौथा विकेट लिया जबकि अंतिम सत्र में फहीम अशरफ (48) का विकेट लेकर तीसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कमाल किया। अजहर अली ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह अपने 18वें शतक से चूक गए। टिम साउदी ने शान मसूद (शून्य) को तीसरे ओवर में आउट कर दिया जिसके बाद अजहर ने क्रीज पर उतरकर पारी संवारने का काम किया और अपने करियर का 32वां अर्धशतक लगाया। अजहर ने आबिद अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन इसके बाद जैमीसन ने कहर बरपाया। उन्होंने इनस्विंगर पर आबिद को आउट किया तथा फिर हारिस सोहेल (एक) और फवाद आलम (दो) को भी पविलियन भेजा। बारिश के कारण लंच के बाद का खेल देर से शुरू हुआ। इसके तुरंत बाद फिर से बारिश आ गई जिससे 40 मिनट तक खेल रुका रहा। खेल शुरू होने पर रिजवान ने आक्रामक रवैया अपनाया और ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर 18 रन बटोरे। पढ़ें, रिजवान ने जल्द ही अपने करियर का छठा और लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन जैमीसन की बेहतरीन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के दस्तानों में चली गई। उनकी 71 गेंदों की पारी में 11 चौके शामिल हैं। फहीम भी जब चार रन पर थे तब मैट हेनरी की गेंद पर रोस टेलर ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा था। टेलर ने हालांकि इसी गेंदबाज की गेंद पर अजहर का कैच लेने में कोई गलती नहीं की। अजहर ने अपनी पारी में 172 गेंदें खेली और 12 चौके लगाए। टेलर ने इसके बाद जैमीसन की गेंद पर फहीम का भी कैच लिया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जफर गोहार के 34 रन की बदौलत पाकिस्तान 300 रन के करीब पहुंच पाया। पाकिस्तानी पारी समाप्त होते ही पहले दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। न्यूजीलैंड की तरफ से जैमीसन के अलावा साउथी और बोल्ट ने 2–2 जबकि हेनरी ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।