Friday, June 11, 2021

यूरो कप में आज तीन मुकाबले:वेल्स के सामने 5 साल पुरानी परफॉर्मेंस को दोहराने की चुनौती, डेनमार्क और बेल्जियम भी शुरू करेंगे अभियान June 11, 2021 at 03:28PM

खत्म हुई 'लाल बजरी की बादशाहत', सेमीफाइनल में हारे राफेल नडाल June 11, 2021 at 12:39PM

पैरिस फ्रेंच ओपन (French Open) शुरू होता और फाइनल की हेडिंग तैयार हो जाती। 'लाल बजरी का बादशाह'- स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) को यह खिताब यूं ही नहीं मिला था। उनके नाम 13 फ्रेंच ओपन खिताब थे। इस कोर्ट पर उन्हें रोक पाना आसान नहीं है। लेकिन शुक्रवार को नोवाक जोकोविच (Noavk Djokovic) ने राफेल नडाल (Nadal) का 14वां फ्रेंच ओपन जीतने का सपना तोड़ दिया। शुक्रवार को खेले गए पुरुष एकल सेमीफाइनल में नडाल () को अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा। क्ले कोर्ट पर 108 मैचों में से यह नडाल की सिर्फ तीसरी हार थी। पहले सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने दमदार वापसी की। उन्होंने 3-6, 6-3, 7-6 (4), 6-2 से मैच अपने नाम किया। चार घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों में करारी टक्कर देखने को मिली। हालांकि सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने आखिरी की छह गेम्स जीतकर मैच अपने नाम किया। अब जोकविच की नजरें अपने दूसरे फ्रेंच ओपन और 19वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर होंगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि नडाल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचन के बाद खिताब न जीते हों। फाइनल में जोकोविच का सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टीफन्स सिसिपास से होगा। यह जोकोविच के करियर का 29वां ग्रैंड स्लैम फाइनल है और सिसिपास का पहला। ग्रीक खिलाड़ी ने जर्मनी ने एलेक्सेजेंडर जेवेरेव को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। अगर रविवार को जोकोविच जीत जाते हैं तो बीते 50 साल में वह पहले खिलाड़ी होंगे जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीते हों। जोकोविच ने इससे पहले 2016 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वहीं नडाल को उन्होंने 2015 में फ्रेंच ओपन में हराया था। इसके साथ ही वह फ्रेंच ओपन में नडाल को दो बार हराने वाले इकलौते खिलाड़ी भी बन गए। सिसिपास ने इससे पहले सेमीफाइनल में ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया था। 35 वर्षीय नडाल ओपन एरा में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं। वह रोजर फेडरर के साथ 20 ग्रैंड स्लैम पर बराबरी पर हैं। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, 'इस शानदार मुकाबले में राफा का सामना करना एक सम्मान की बात है। यह पैरिस में मेरा सबसे बड़ा मुकाबला था।'

फ्रेंच ओपन में जोकोविच ने रचा इतिहास:13 बार के चैंपियन नडाल को रोलैंड गैरोस के सेमाफाइनल में हराने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी; फाइनल में सितसिपास से मुकाबला June 11, 2021 at 12:46PM

यूरो कप 2020 LIVE:इटली के पास तुर्की पर छठी जीत दर्ज करने का मौका, दोनों के बीच पिछले 2 मैच ड्रॉ रहे June 11, 2021 at 08:26AM

ओलिंपिक से पहले विनेश फोगाट ने पोलैंड में मचाया धमाल, गोल्ड मेडल किया अपने नाम June 11, 2021 at 07:41AM

वारसॉभारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को पोलैंड ओपन के 53 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर साबित किया कि तोक्यो ओलिंपिक के लिए उनकी तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इससे ओलिंपिक से पहले उन्हें मैट पर कुछ अहम समय भी बिताने को मिल गया। 26 साल की विनेश का यह सत्र का तीसरा खिताब है, उन्होंने मार्च में माटियो पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक भी अपनी झोली में डाला था। इस जीत से विनेश संभवत: तोक्यो ओलिंपिक में शीर्ष वरीय पहलवान बन जाएंगी। शुरुआत में 2019 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर विनेश को अपनी किसी भी प्रतिद्वंद्वी से परेशानी नहीं हुई और उन्होंने पोडियम में शीर्ष स्थान तक पहुंचने के दौरान केवल दो अंक ही गंवाए। फानल में यूक्रेन की ख्रिस्टिना बेरेजा के खिलाफ उन्होंने एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 से जीत दर्ज की। विनेश ने अपने ज्यादातर अंक ‘डबल-लेग अटैक’ से बनाए जबकि 2019 यूरोपीय रजत पदक विजेता बेरेजा पूरे मुकाबले में रक्षात्मक बनीं रहीं। विश्व कांस्य पदक विजेता और एशियाई खेलों की चैम्पियन विनेश को पोलेशचुक के खिलाफ 6-2 की जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा तो वहीं सेमीफाइनल में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी एमी एन्न फेर्नसाइड को उन्होंने महज 75 सेकंड में पिन (चित) कर दिया। विनेश को शुरुआती दौर में पोलेशचुक की रक्षात्मक खेल से कड़ी चुनौती मिली। उन्होंने रूस की इस पहलवान के खिलाफ बाएं पैर पर हमला करने की रणनीति अपनायी लेकिन उनका दांव उलटा पड़ गया और पोलेशचुक ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली। विनेश ने दूसरे पीरियड में प्रतिद्वंद्वी के दोनों पैरों पर हमला किया और स्कोर को 2-2 करने में सफल रही। पोलेशचुक ने इसके बार तकनीकी गलती कर दी जिससे विनेश ने दो अंक और हासिल कर लिए। उन्होंने रूसी पहलवान को एक और बार पटखनी देकर 6-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अगले दौर में हालांकि उन्हें आसनी से जीत मिल गयी। उन्होंने अमेरिकी पहलवान को महज 75 सेकंड में चित कर दिया। इस समय वह मैच में 6-0 से आगे चल रही थी। इससे पहले अंशु मलिक को बुखार के कारण 57 किग्रा के भार वर्ग से टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।

ENG vs NZ Highlights: कॉनवे और यंग की धांसू फिफ्टी, मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड June 11, 2021 at 07:44AM

बर्मिंघमअपने पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले डेवोन कॉनवे (80) और विल यंग (82) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड के पहली पारी में 303 के जवाब में शुक्रवार को खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 229 रन बनाकर बड़ी बढ़त की ओर कदम बढ़ा दिया। न्यूजीलैंड पहली पारी के आधार पर अभी इंग्लैंड से 74 रन पीछे है और उसके सात विकेट बचे है। दूसरे दिन आखिरी ओवर में यंग डैन लॉरेंस की गेंद पर यंग के आउट होते ही खेल समाप्त की घोषणा कर दी गयी। काम चलाऊ स्पिनर लॉरेंस का टेस्ट में यह पहला विकेट है। स्टुआर्ट ब्रॉड ने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज का विकेट चटकाया। खेल खत्म होते रोस टेलर 46 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने यंग के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की शानदार साझेदारी की। यंग ने 204 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए जबकि टेलर ने 97 गेंद की नाबाद पारी मेंछह बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। न्यूजीलैंड को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और पारी के छठे ओवर में कप्तान टॉम लैथम (छह) के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा हो गए थे। शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज कॉनवे को इसके बाद युवा खिलाड़ी विल यंग का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट की शतकीय साझेदारी के दौरान संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए रन जुटाए। इस साझेदारी को भी ब्रॉड ने कोनवे को आउट कर तोड़ा। उन्होंने 143 गेंद में 12 चौको की मदद से 80 रन बनाने के बाद स्क्वायर लेग पर खड़े जैक क्राउली को कैच थमा दिया। यंग को इसके बाद अनुभवी रोस टेलर का अच्छा साथ मिला और उन्होंने 52वें ओवर की चौथी गेंद पर एंडरसन के खिलाफ एक रन लेकर अपने तीसरे टेस्ट में पहला अर्धशतक लगाया। इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत सात विकेट पर 258 रन से की और उसकी पारी 303 रन पर सिमट गयी। कल के नाबाद बल्लेबाज लॉरेंस (नाबाद 81) और मार्क वुड (41) आठवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर टीम को 300 रन के करीब पहुंचाया। इस साझेदारी को मैट हेनरी ने वुड को बोल्ड कर तोड़ा। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने ब्रॉड और एंडरसन को सस्ते में चलता किया। बोल्ट ने चार जबकि हेनरी ने तीन विकेट लिए। एजाज पटेल को दो तो वही नील वेगनर को एक सफलता मिली।

ज्वेरेव को हरा सिटसिपास ने रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले यूनानी June 11, 2021 at 07:39AM

पेरिसपांचवें वरीय स्टेफानोस सिटसिपास शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्सजैंडर ज्वेरेव के खिलाफ पांच सेट तक चले मैच में जीत दर्ज कर ग्रैंड स्लैम में पहली बार फाइनल में पहुंच गए। कोर्ट फिलिप चाट्रियर पर साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले मुकाबले में सिटसिपास ने ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी। अब रविवार को सिटसिपास का सामना 13 बार के रोलां गैरां चैम्पियन नडाल और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। नडाल और जोकोविच शुक्रवार को 58वीं बार एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। दोपहर को आसमान में बादल छाए हुए थे और सिटसिपास ने अपने मजबूत रिटर्न के साथ छठी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव की लगातार सहज गलतियों की वजह से सेमीफाइनल के अंत में जीत हासिल की। सिटसिपास ग्रैड स्लैम के एकल फाइनल में पहुंचने में यूनान के पहले खिलाड़ी होंगे और साथ ही 2008 में नडाल के बाद फ्रेंच ओपन के खिताबी मैच में पहुंचने वाले युवा खिलाड़ी भी होंगे। नडाल ने 2008 चैम्पियनशिप खिताब अपने 22वें जन्मदिन के पांच दिन बाद जीता था।

बेटी ने रचा इतिहास तो पिता का छलका दर्द, बोले- गहने बेचकर उठाया खर्च, अब सरकार रखे ख्याल June 11, 2021 at 07:07AM

नई दिल्लीभारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर को तोक्यो पैरालिंपिक में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिल गई है। वह इसमें भाग लेने वाली पहली भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी बन जाएंगी। बेटी सफलता पर पिता खुश हैं, लेकिन साथ ही उनका दर्द भी सामने आया है। उन्होंने उम्मीद की है कि सरकार अरुणा का साथ देगी और उसके सपनों को पूरा करने में मदद करेगी। बेटी सफलता से गदगद अरुणा के पिता ने एएनआई से बताया कि अब तक का सफर अरुणा का गहने बेचकर और उधार पैसों से पूरा हुआ है। उन्होंने कहा- कोच और उसकी मेहनत रंग लाई। हमने बहुत सारी आर्थिक तंगी का सामना किया है लेकिन किसी तरह मैंने गहने बेचकर या पैसे उधार लेकर उसके खर्चों का प्रबंधन किया। मैं सरकार से हमारी मदद करने और उसके बारे में सोचने का आग्रह करता हूं। अरुणा इस समय महिलाओं की अंडर 49 श्रेणी में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी हैं। पांच बार की राष्ट्रीय चैम्पियन अरुणा पिछले चार साल में एशियाई पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप और विश्व पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकी हैं। तोक्यो पैरालिंपिक 24 अगस्त से पांच सितंबर तक खेले जाएंगे। दूसरी ओर, अरुणा तंवर ने मार्शल ऑर्ट को अपना पैशन बताते हुए कहा- मैं बचपन से मार्शल आर्ट की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। पहले मैं सामान्य वर्ग में खेलती थी, लेकिन मुझे वहां ज्यादा सफलता नहीं मिल रही थी। मुझे पैरा-ताइक्वांडो के बारे में पता चला और इसे खेलना शुरू कर दिया। वह कहती हैं- मेरे माता-पिता ने मेरा साथ दिया। वे हर राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेरे साथ थे। मां और पिता दोनों ने मुझ पर विश्वास किया और मैंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह उन्हीं की वजह से है। पैरालिंपिक में पदक जीतने और उन्हें गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगी।

फ्रेंच ओपन:सितसिपास किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी, ज्वेरेव को छठी बार हराया; नडाल और जोकोविच आमने-सामने June 11, 2021 at 06:40AM

जानिए, कौन हैं युवा फुटबॉलर सुभो पॉल और क्यों सीएम ममता ने ट्विटर पर दी बधाई June 11, 2021 at 06:01AM

नई दिल्लीभारत में किसी भी उभरते हुए फुटबॉलर के लिए यूरोप के किसी भी क्लब में ट्रेनिंग और खेलने का मौका मिलना सबसे बड़ा सपना होता है। अगर किसी खिलाड़ी का सपना पूरा होता तो पूरे देश के लिए गौरव की बात होती है। बंगाल के युवा () को क्लब ने टॉप-15 प्लेयर्स में चुना है। 17 वर्षीय सुभो को वर्ल्ड स्क्वॉड के लिए चुना गया है, जिसमें 15 अलग-अलग देशों के 15 अंडर-19 खिलाड़ी शामिल हैं। 64 देशों के 654 खिलाड़ियों ने आवेदन किया थाउनका चयन इसलिए भी अधिक मायने रखता है क्योंकि 15 प्लेयर्स में शामिल होने के लिए 64 देशों के 654 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था। सुभो और उनके जैसे 14 अन्य लोगों को एफसी बायर्न के पेशेवर प्रशिक्षकों द्वारा डिजिटली प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि उन्हें प्रशिक्षण के यूरोपीय तरीके से और अधिक अभ्यस्त बनाया जा सके। ट्रेनिंग के बाद म्यूनिख में विश्व टीम और एफसी बायर्न U19s के बीच एक मैच भी खेला जाएगा। सीएम ममता ने दी बधाईप्रदेश के लिए होनहार फुटबॉलर के इतने बड़े क्लब से मौका मिलने पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने सुभो पॉल को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्हें जर्मनी में एफसी बायर्न म्यूनिख वर्ल्ड स्क्वॉड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। 17 साल की छोटी उम्र में उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि बंगाल के लिए फुटबॉल का वास्तव में क्या मतलब है। खेल से परे, यह एक भावना है। हमारे देश के लिए गर्व का क्षण। इसलिए हुआ चयनपश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहने वाले सुभो ने पिछले कुछ सत्रों में सुदेवा एफसी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 2019-20 के अभियान में उन्होंने एआईएफएफ यूथ लीग में 11 मैचों में 14 गोल किए। सीनियर टीम में पदोन्नति जल्द ही हुई और सुभो ने ट्राई एफसी और इंडियन एरो के खिलाफ अपने पहले आई-लीग अभियान में सुदेवा के लिए दो महत्वपूर्ण गोल दागे थे। उन्हें भविष्य का बड़ा फुटबॉलर माना जा रहा है।

ICC टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:अश्विन, शमी और ईशांत ने WTC फाइनल की तुलना वर्ल्ड कप से की, कहा- हम ट्रॉफी घर लाना चाहते हैं June 11, 2021 at 05:51AM

विनेश फोगाट का पोलैंड में तहलका, अमेरिकी पहलवान को 75 सेकंड में किया चित June 11, 2021 at 01:54AM

वारसॉभारतीय पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने शुक्रवार को दो विपरीत जीत से पोलैंड ओपन के 53 किग्रा फाइनल में पहुंचने के साथ ही यह साबित किया कि तोक्यो ओलिंपिक के लिए उनकी तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही है। विनेश को 2019 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले में 6-2 से जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा तो वही अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी एमी एन्न फेर्नसाइड को महज 75 सेकेंड में पिन (चित्त) कर दिया। इस साल मार्च में मात्तेओ पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली 26 साल की यह पहलवान लगातार तीसरे टूर्नामेंट में एक और पीला पदक जीतने के करीब है। विनेश को शुरुआती दौर में पोलेशचुक की रक्षात्मक खेल से कड़ी चुनौती मिली। उन्होंने रूस की इस पहलवान के खिलाफ बाएं पैर पर हमला करने की रणनीति अपनायी लेकिन उनका दांव उलटा पड़ गया और पोलेशचुक ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली। विनेश ने दूसरे पीरियड में प्रतिद्वंद्वी के दोनों पैरों पर हमला किया और स्कोर को 2-2 करने में सफल रही। पोलेशचुक ने इसके बार तकनीकी गलती कर दी जिससे विनेश ने दो अंक और हासिल कर लिए। उन्होंने रूसी पहलवान को एक और बार पटखनी देकर 6-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अगले दौर में हालांकि उन्हें आसनी से जीत मिल गयी। उन्होंने अमेरिकी पहलवान को महज 75 सेकेंड में पिन कर दिया। इस समय वह मैच में 6-0 से आगे चल रही थी। इससे पहले अंशु मलिक को बुखार के कारण 57 किग्रा के भार वर्ग से टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।

शाकिब अल हसन की बदतमीजी पर भड़के भारतीय फैंस, बोले- IPL से भी बैन करो June 11, 2021 at 04:29AM

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने शुक्रवार को ढाका प्रीमियर लीग के मैच के दौरान मैदान स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ खेल रहे थे। उन्होंने मुशफिकुर के खिलाफ LBW की अपील की थी, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस उन्हें इंटरनैशनल क्रिकेट और आईपीएल से बैन करने की मांग कर रहे हैं।

शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेले गए मैच में मुशफिकर रहीम के खिलाफ किए गए पगबाधा की अपील को नाकार दिए जाने के बाद शाकिब ने अपना आपा खो दिया और स्टंप पर पैर मार दिया। उन्होंने मैच के दौरान एक और बार ऐसी हरकत की।


शाकिब अल हसन ने अंपायर से की बदतमीजी, पटके स्टंप्स, फैंस बोले- इंटरनैशनल क्रिकेट और IPL से बैन करो

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने शुक्रवार को ढाका प्रीमियर लीग के मैच के दौरान मैदान स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ खेल रहे थे। उन्होंने मुशफिकुर के खिलाफ LBW की अपील की थी, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस उन्हें इंटरनैशनल क्रिकेट और आईपीएल से बैन करने की मांग कर रहे हैं।



वीडियो: विकेट नहीं मिलने पर भड़के शाकिब ने स्टंप्स पर मारी लात, अंपायर से की बदतमीजी June 11, 2021 at 03:49AM

नई दिल्लीबांग्लादेश में जारी ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier league) में दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मैदान पर उस वक्त आपे से बाहर हो गए, जब अंपायर ने उनकी गेंद पर बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया। मोहम्मडन स्पोर्टिंग के लिए खेल रहे हसन इतने आग बबूला हुए कि न केवल अंपायर से भिड़े, बल्कि अंपायर पर भी लात मारी। इस पूरे कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनपर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में शाकिब ने अपने ही साथी क्रिकेटर मुशफिकुर, जो अबाहनी लिमिटेड के लिए खेल रहे थे, के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की थी, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद शाकिब आपे से बाहर आ गए। उन्होंने अंपायर के साथ बदतमीजी की और स्टंप पर लात मारी। इस दौरान शाकिब का बर्ताव देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी भी हैरान दिखाई दिए। फेसबुक पर माफी मांगी शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है। मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है। मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा। सब को प्यार।’ लगता सकता है एक मैच का बैन मैच की बात करें तो उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने ढाका प्रीमियर लीग में यहां अबाहानी लिमिटेड को डकवर्थ लुइस पद्धति से हरा दिया। बांग्लादेश के 34 साल पूर्व कप्तान ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन स्टंप्स को लात मारना ‘स्तर तीन’ का अपराध है और इस बर्ताव के कारण उन पर एक मैच का निलंबन लग सकता है। 2017 में शाकिब पर ऑन फील्ड अंपायर को गाली देने के आरोप में एक साल का बैन लगा था। यही नहीं, आईसीसी ने 2019 में बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर पर तीन मामलों में 2 साल का बैन लगाया था, जिसमें उनको एक साल के लिए सस्पेंड किया गया था। शाकिब का गुस्सा जग जाहिर है। वह फैंस से भी लड़ चुके हैं। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 57 टेस्ट, 212 वनडे और 76 टी-20 मैच खेले हैं। वह दुनिया के सम्मानित ऑलराउंडरों में शामिल किए जाते हैं। शाकिब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हैं।

भारत का श्रीलंका दौरा:टीम इंडिया में चुने जाने पर इमोशनल हुए चेतन सकारिया, कहा- पिता का सपना पूरा हुआ, काश वे मुझे खेलते हुए देखने के लिए जिंदा होते June 11, 2021 at 03:54AM

आपे से बाहर हुए शाकिब अल हसन:ढाका प्रीमियर लीग में अंपायर के आउट नहीं देने पर स्टंप्स उखाड़कर फेंका, जमकर बहस भी की; देखें वीडियो June 11, 2021 at 02:52AM

श्रीलंका दौरे पर कप्तान मिली तो शिखर धवन ने शेयर किया तिरंगा, जोड़े हाथ June 11, 2021 at 12:29AM

नई दिल्लीश्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि यह मौका दिया जाना उनके लिए सम्मान की बात है। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी जो कोलंबो में खेल जाएंगे। चयनकर्ताओं ने गुरुवार को श्रीलंका सीरीज के लिए कई नए चेहरों को चुना क्योंकि मुख्य टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए ब्रिटेन में होगी। धवन ने ट्वीट किया, ‘देश की अगुआई का मौका दिए जाने से सम्मान महसूस कर रहा हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’ पैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने 34 टेस्ट, 145 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं। भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान नियुक्त किया गया। सीरीज के लिए पांच खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया जिसमें के गौतम, देवदत्त पडीक्कल, नीतीश राणा, ऋतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया शामिल हैं।

ट्वीट विवाद से निलंबित होने पर रॉबिन्सन का बड़ा फैसला, लिया क्रिकेट से ब्रेक June 11, 2021 at 01:54AM

लंदनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निलंबित होने के बाद सभी तरह के क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है। रॉबिन्सन को उनके पुराने विवादित ट्विट्स के कारण निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने अब कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वह ससेक्स के लिए टी20 ब्लास्ट के पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद रॉबिन्सन को निलंबित किया था। इसके बावजूद वह काउंटी की टीम ससेक्स के लिए खेल सकते हैं। हालांकि क्लब ने बयान जारी कर कि रॉबिन्सन ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है। क्लब ने बयान जारी कर कहा, ‘मुश्किल सप्ताह के बाद रॉबिन्सन ने कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला लिया है, जिससे वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सकें। क्लब के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी रॉबिन्सन वापस आना चाहेंगे हम उनका क्लब में स्वागत करेंगे। हम लगातार रॉबिन्सन के संपर्क में हैं।’ ससेक्स ने बताया कि काउंटी क्लब ईसीबी के रॉबिन्सन को निलंबित करने के बाद भी तेज गेंदबाज का समर्थन करता रहेगा क्योंकि रॉबिन्सन ने इस मामले से सीख ली है। बयान में कहा, ‘रॉबिन्सन उस ट्वीट को करने के बाद से काफी अलग व्यक्ति हो गए हैं और उन्होंने इतने वर्षों में काफी कुछ सीखा है।’

साई ने कुश्ती टीम के विदेशी कोच टेमो कजाराशविली को किया बर्खास्त, ये है वजह June 10, 2021 at 11:34PM

नई दिल्ली भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने जॉर्जिया के कुश्ती कोच टेमो कजाराशविली को कार्य मुक्त कर दिया है। टेमो को इसलिए उनके पदक से बर्खास्त किया गया है क्योंकि कोई भी ग्रीको रोमन पहलवान तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सका। भारत ने सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर में देश के ग्रीको रोमन पहलवानों को ट्रेनिंग देने के लिए फरवरी 2019 में टेमो को ओलिंपिक तक नियुक्त किया था। चार पुरुष फ्री स्टाइल पहलवानों और इतनी ही महिला पहलवानों ने ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है लेकिन देश को ग्रीको रोमन वर्ग में एक भी कोटा नहीं मिला। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक बयान में कहा, 'किसी भी भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान ने ओलिंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है जिससे साई ने विदेशी कोच टेमो कजाराशविली को उनके अनुबंध से कार्य मुक्त कर दिया है।' इसके अनुसार, 'यह फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ की सिफारिशों के बाद लिया गया है। उनका साई से अनुबंध फरवरी 2019 से लेकर ओलिंपिक तक था।' भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें विशेषकर ओलिंपिक के लिए ही नियुक्त किया था लेकिन कोई नतीजे नहीं मिले। उनका अनुबंध इस साल अगस्त तक था लेकिन तब तक कोई राष्ट्रीय शिविर ही नहीं है तो वह अब क्या करते जब ध्यान तोक्यो ओलिंपिकक पर लगा हुआ है इसलिए हमने साई को बताया कि उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है।' तोमर ने कहा कि वे ओलिंपिक के बाद नए विदेशी कोचों को नियुक्त करेंगे। महासंघ ने ईरान के हुसैन करीमी (फ्री स्टाइल) और अमेरिका के एंड्रयू कुक (महिलाओं के) को यह कहते हुए उनके कार्यकाल के बीच में ही बर्खास्त कर दिया कि उनके नखरे उठाना मुश्किल हो गया था।

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले तैयारी:टीम इंडिया 22 दिन बाद प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी, पहले दिन पिच पर दिखी हल्की घास June 11, 2021 at 02:07AM

ओलिंपिक मेडलिस्ट की मुश्किलें बढ़ीं:दिल्ली कोर्ट ने मर्डर केस में रेसलर सुशील कुमार की पुलिस कस्टडी 25 जून तक बढ़ाई June 10, 2021 at 11:51PM

मुझे कप्तान बनने की उम्मीद थी लेकिन धोनी को मिली कमान: युवराज सिंह June 11, 2021 at 12:16AM

नई दिल्ली युवराज सिंह () की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में की जाती रही है। युवराज (Yuvraj) ने देश के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। युवराज को उम्मीद थी कि उन्हें टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी। हालांकि बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई। युवराज ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कमान धोनी को सौंप दी गई। युवराज (Yuvraj Singh) ने कहा, 'तो भारतीय टीम 50 ओवर का वर्ल्ड कप (World Cup 2007) हार चुकी थी, सही बात है ना? भारतीय क्रिकेट में उस समय काफी हलचल थी और इसके बाद भारत का इंग्लैंड (India Tour of England) का दो महीने का दौरा था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका (South Africa) और आयरलैंड (Ireland) का भी दौरा था। फिर एक महीने के लिए टी20 वर्ल्ड कप था। तो कुल मिलाकर चार महीने घर से दूर रहना था।' गौरव कपूर के शो 22 यार्ड्स पॉडकास्ट में युवराज (Yuvraj Singh) ने कहा, 'तो शायद सीनियर्स को लगा कि उन्हें एक ब्रेक लेने की जरूरत है। जाहिर सी बात है किसी ने भी टी20 वर्ल्ड कप को गंभीरता से नहीं लिया था। मुझे उम्मीद थी कि मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनूंगा लेकिन फिर महेंद्र सिंह धोनी को कमान सौंप दी गई।' युवराज से पूछा गया कि धोनी के कप्तान बनने के बाद धोनी (Dhoni) के साथ रिश्ते कैसे रहे, इस पर उन्होंने कहा, 'जो भी कप्तान हो आपको उसका समर्थन करना ही चाहिए। फिर चाहे वह राहुल (Rahul Dravid) हों, या सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) या फिर भविष्य में कोई भी रहे। आखिरकार आप टीममैन होना चाहते हैं और मैं ऐसा ही था।' भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीत में युवराज (Yuvraj Singh) ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कई यादगार पारियां खेली थीं। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब (India vs Pakistan T20 World Cup) जीता था। इसी टूर्नमेंट में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। साल 2011 में जब भारतीय टीम ने 28 साल बाद 50 ओवर वर्ल्ड कप जीता तो भी युवराज ने कमाल का खेल दिखाया था।

'काश...मुझे टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए पिता यहां होते, मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं' June 10, 2021 at 11:32PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के पहले हाफ में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का सेलेक्शन श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में हुआ है। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सकारिया आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे। श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं उनमें से सकारिया भी एक हैं। इस दौरे के लिए टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगी। आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान ने सकारिया को 1.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल से पहले चेतन ने अपने छोटे भाई को खो दिया था जबकि आईपीएल के बाद उनके पिता का भी निधन हो गया था। 23 साल के सकारिया भारतीय टीम में चुने जाने से बेहद खुश हैं। सकारिया ने टीम इंडिया में चयन को अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया है। 'मेरे लिए पिछले कुछ महीने काफी इमोशनल रहे हैं' इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सकारिया ने कहा, ' काश! ये सब देखने के लिए मेरे पिता यहां होते। वह चाहते थे कि मैं इंडिया के लिए खेलूं। आज मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं। पिछले एक साल में ईश्वर ने मुझे कई उतार चढ़ाव दिखाए हैं। मेरे लिए यह यात्रा काफी इमोशनल रही है।' इस समय चेतन एमआरएफ पेस फाउंडेशन में अपनी गेंदबाजी को तराशने में लगे हुए हैं। 'यह मेरे दिवंगत पिता और मां के लिए है' भारतीय टीम 13 जुलाई से श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। बकौल सकारिया, ' मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया। इसके एक महीने बाद मुझे आईपीएल का बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिला। पिछले महीने मेरे पिता का निधन हो गया। और अब मुझे भारतीय टीम से बुलावा आया है। जब मेरे पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे उस समय मैं एक सप्ताह उनके साथ हॉस्पिटल में रहा था। इस नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती। यह मेरे दिवंगत पिता और मेरी मां के लिए है, जिन्होंने क्रिकेट जारी रखने की अनुमति दी।' 'मुझे इतनी जल्दी टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी' सकारिया कभी भी इंडिया ए टीम में नहीं चुने गए। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका दिया है। सकारिया ने कहा, ' जिस तरह से आईपीएल के बाद लोग मेरे बारे में बात कर रहे थे, उससे मुझे लग रहा था कि शायद अब मुझे इंडियन टीम में बतौर नेट बोलर मौका मिल सकता है। मुझे श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी। मैं अपना बेस्ट देने को तैयार हूं।'