Monday, March 14, 2022

अनस्टॉपेबल अश्विन, ऑफ स्पिनर ने विकेट लेने के मामले में एक और दिग्गज को पछाड़ा March 14, 2022 at 12:55AM

बेंगलुरु: भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर () ने टेस्ट क्रिकेट में एक और खास मुकाम हासिल कर लिया है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेल रही है। मैच की तीसरे दिन अश्विन ने पहले सेशन में भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पिच पर सेट हो चुके कुसल मेंडिस को आउट किया। उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंप किया। मेंडिस ने 60 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली। यह टेस्ट में अश्विन का 439वां विकेट था। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट मैचों में लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका का दिग्गज तेज गेंदबाज की बराबरी कर ली। श्रीलंका के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजया डी सिल्वा भी अश्विन का शिकार बने। 4 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने हनुमा विहारी के साथ में कैच थमा दिया। धनंजया का विकेट लेने के साथ ही अश्विन के मामले में स्टेन से आगे निकल गए। स्टेन के नाम 93 टेस्ट में 439 विकेट थे। उन्होंने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। अश्विन अपने 86वें टेस्ट मैच में उनसे आगे निकल गए। हालांकि, औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में स्टेन अश्विन से बेहतर हैं। स्टेन ने 22.95 की औसत और 42.3 की स्ट्राइक रेट से 439 विकेट लिए थे। वहीं अश्विन ने 24.2 की औसत और 52.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। स्टेन को पीछे छोड़ते ही अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट (Most Test Wickets) लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। 133 मैच के करियर में मुरली ने 800 विकेट लिए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न का नाम है। 145 टेस्ट खेलने वाले वॉर्न ने 708 विकेट लिए थे।

No comments:

Post a Comment