Thursday, August 12, 2021

वह मेरे करियर का सबसे बुरा वक्त था और उसके लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार: रोहित शर्मा August 12, 2021 at 06:12PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने माना कि 2011 के वर्ल्ड कप की टीम में न चुना जाना उनके करियर का सबसे बुरा लम्हा था। रोहित (Rohit) ने हालांकि इसके लिए किसी को दोषी ठहराने से इनकार किया। इसके बजाय उनका मानना है कि शायद उन्होंने इस वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। रोहित (Rohit) ने 2007 में अपना सीमित ओवरों का करियर शुरू किया। उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में प्रभावी खेल दिखाया। भारत ने इस वर्ल्ड कप में जीत हासिल की। हालांकि वह अपने प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए और इसके बाद 2011 के वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नहीं चुना गया। अपने करियर के उस दौर को याद करते हुए रोहित ने दिनेश कार्तिक को एक इंटरव्यू में बताया कि वह टीम का हिस्सा बनना चाहते थे। उनकी कोशिश थी कि वह अपने खेल से कोई फर्क पैदा कर सकें। रोहित ने कहा, 'यह सबसे बुरा वक्त था। उस समय मैं टीम में जगह बनाने के लिए बेकरार था और टीम के लिए कोई प्रदर्शन करना चाहता था। आप जानते हैं कि आप अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे होंगे। मुझे पता था कि हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका था। मैं उसका हिस्सा बनकर अंतर पैदा करना चाहता था। कहीं न कहीं मैं इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं। मैं किसी को इसके लिए दोषी नहीं ठहराना चाहता। वर्ल्ड कप से कुछ समय पहले मेरा प्रदर्शन शायद इतना अच्छा नहीं था कि मुझे उस मेगा इवेंट की टीम में शामिल किया जा सकता।' वर्ल्ड कप की टीम में जगह न मिलने की निराशा को पार करते हुए रोहित ने सीमित ओवरों के प्रारूप में धमाकेदार वापसी की। अब उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में होती है। वनडे इंटरनैशनल में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। 'एक तरह से वर्ल्ड कप मिस करना मेरे लिए अच्छा ही रहा' रोहित के लिए माना कि 2011 की वर्ल्ड कप टीम में जगह न बना पाना हालांकि उनके लिए काफी निराशाजनक था लेकिन साथ ही वह यह भी मानते हैं कि एक तरह से यह उनके लिए अच्छा ही साबित हुआ। उन्होंने कहा, 'खुद में सुधार करने और अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए इस तरह का झटका लगना जरूरी था। हर कोई वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहता है लेकिन एक तरह से मेरे लिए यह अच्छा ही रहा। मैं एक अलग इनसान बनकर निकला। मुझे अपनी बल्लेबाजी को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला। यह यह जान सका कि यहां से आगे मुझे क्या करना है। मैंने सब कुछ बदला। अपना माइंटसेट और थोड़ा बहुत अपनी तकनीक में भी सुधार किया।' रोहित ने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप से पहले, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं भारत के लिए खेलने को महत्ता नहीं दे रहा था लेकिन चूंकि मेरी बैटिंग पोजीशन लगातार बदल रही थी, तो मैं इसके हिसाब से खुद को ढाल नहीं पा रहा था। इससे मैं थोड़ा पिछड़ गया क्योंकि आपको नंबर के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करना पड़ता है।' 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने पांच शतकों की मदद से 648 रन बनाए थे। उनका बल्लेबाजी औसत भी 81 का रहा था।

फील्डिंग कोच और ट्रेनर की होगी छुट्टी:ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बदला जाएगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोचिंग स्टाफ, हेड कोच रमेश पोवार गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी देखेंगे August 12, 2021 at 06:14PM

India vs England: राहुल-रोहित का कमाल, टूट गए कई रेकॉर्ड्स August 12, 2021 at 05:10PM

केएल राहुल और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर जब गेंदबाजी का फैसला किया तो उन्हें ऐसी उम्मीद तो कतई नहीं रही होगी। तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। बारिश हो चुकी थी और आसमान में बादल छाए थे। लेकिन भारतीय सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 276 रन था। राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित 83 रन बनाकर पविलियन लौटे तो कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने सिर्फ 9 रन का योगदान दिया।

आसमान में बादल थे। इंग्लैंड के पास अच्छे तेज गेंदबाज थे। ऐसे में जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो इस फैसले पर कम लोगों को हैरानी हुई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। आखिर हालात ही ऐसे थे। लेकिन जब दिन का खेल खत्म हुआ तो कोहली के चेहरे पर मुस्कान और रूट के माथे पर शिकन की लकीरें नजर आ रही थीं।


India vs England: राहुल-रोहित का कमाल, टूट गए कई रेकॉर्ड्स

केएल राहुल और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर जब गेंदबाजी का फैसला किया तो उन्हें ऐसी उम्मीद तो कतई नहीं रही होगी। तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। बारिश हो चुकी थी और आसमान में बादल छाए थे। लेकिन भारतीय सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 276 रन था। राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित 83 रन बनाकर पविलियन लौटे तो कप्तान विराट कोहली ने 42 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने सिर्फ 9 रन का योगदान दिया।



11 साल बाद कमाल
11 साल बाद कमाल

पिछली बार एशिया के बाहर जब किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने सेंचुरी पार्टनरशिप की थी तो वह साल 2010 था। जी, तब वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने 137 रनों की पार्टनरशिप की थी। सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह पार्टनरशिप की थी। यही आखिरी मौका भी था जब भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने टेस्ट की एक ही पारी में हाफ सेंचुरी भी लगाई हो।



भारतीय ओपनर्स को रही है मुश्किल
भारतीय ओपनर्स को रही है मुश्किल

साल 2021 में भारतीय सलामी जोड़ी औसतन 20.4 ओवर बैटिंग की है। यह तब की बात है जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करनी शुरू की है। लेकिन बात अगर विदेशी दौरों की करें तो यह औसत बीते तीन साल में कम होकर 7.2 ओवर, 6.1 ओवर्स और 3.3 ओवर ही रह जाता है।



रोहित का बेस्ट प्रदर्शन
रोहित का बेस्ट प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए। यह उनका भारत के बाहर 23 टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 79 रन बनाए थे। रोहित मिडल ऑर्डर में जहां औसतन 54.9 गेंद खेलते हैं वहीं ओपनिंग में यह औसत बढ़कर 88.1 हो जाता है।



राहुल का कमाल
राहुल का कमाल

4 शतक लगाए हैं केएल राहुल ने एशिया के बाहर पारी की शुरुआत करते हुए 28 पारियों में। भारतीय ओपनर्स में सिर्फ सुनील गावसकर ने ही उपमहाद्वीप के बाहर इससे ज्यादा शतक लगाए हैं। गावसकर के नाम ऐसे 15 शतक हैं। वीरेंदर सहवाग ने भी चार सेंचुरी लगाईं लेकिन इसके लिए उन्हें 59 पारियां खेलनी पड़ीं। वही राहुल ने यह काम आधी पारियों में कर दिया। राहुल की बीती चारों टेस्ट सेंचुरी ओपनर के तौर पर एशिया के बाहर हैं। 2015 में सिडनी 110, 2016 में सबीना पार्क में 158, 2018 में ओवल में 149, और इस लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अभी तक नाबाद 127



भारत VS इंग्लैंड दूसरा टेस्ट:भारत के खिलाफ एक मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, मुरलीधरन के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे August 12, 2021 at 04:48PM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:टीम इंडिया को बनाने होंगे 450 से 500 रन, राहुल ने गलतियों से सीख लेकर खेली बेहतरीन पारी August 12, 2021 at 03:41PM

पहले दिन भारत का स्कोर 276/3, राहुल का नाबाद शतक, रोहित की दमदार पारी August 12, 2021 at 08:48AM

लंदन केएल राहुल के शानदार शतक और रोहित शर्मा (83) की धांसू फिफ्टी के बूते भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपना दबदबा बनाए रखा। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हो रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्ला थमाया था। स्टंप्स तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं। ओपनिंग करने आए राहुल (127) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1) नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से दो विकेट एंडरसन तो कोहली का बड़ा विकेट रॉबिन्सन ने लिया। पांच मैच की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला है। केएल राहुल के नाबाद 127 रनमैच से पहले केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं होते, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने उन्हें दो साल बाद टीम में वापसी का मौका दिया। भारत का स्कोर जब 100 रन पहुंचा तो उसमें राहुल का योगदान केवल 16 रन था। राहुल ने पहले रोहित की बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया, उन्होंने मोईन अली पर लांग ऑफ क्षेत्र में छक्का जड़कर अपने हाथ खोले और फिर वुड पर दो खूबसूरत चौके लगाए, उन्होंने रॉबिन्सन पर तीन रन लेकर अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। फिर मार्क वुड को चौका मारते हुए उन्होंने 212 गेंद में अपना छठा शतक पूरा किया। रोहित और राहुल की शतकीय साझेदारीरोहित शर्मा शतक से चूक गए, लेकिन केएल राहुल के साथ उनकी लाजवाब शतकीय साझेदारी के दम पर विश्व क्रिकेट के कई कीर्तिमान ध्वस्त हुए। भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 दर्शनीय चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने राहुल (248 गेंदों पर नाबाद 127 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। यह लॉर्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है। जब लग रहा था कि रोहित विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक लगा लेंगे तब एंडरसन ने दो आउटस्विंगर करने के बाद अंदर आती गेंद पर रोहित की गिल्लियां गिराई। एंडरसन को खली साथी की कमीइंग्लैंड के गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन (52 रन देकर दो विकेट) ही प्रभावी दिखे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अदद सहयोगी की कमी खली, उनके साथी स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। रोहित ने बारिश से प्रभावित पहले सत्र में शुरुआती एक घंटे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की। रोहित ने एक ओवर में मारे चार चौकेभारत ने पहले दस ओवरों में 11 रन बनाए, लेकिन बल्लेबाज किसी भी समय दबाव में नहीं दिखे। पारी का पहला चौका 13वें ओवर में रोहित ने सैम करन पर लगाया, उन्होंने पहली 50 गेंदों पर 13 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद हिटमैन ने ‘गियर’ बदला और करन के अगले ओवर में चार चौके लगाकर स्कोर बोर्ड को गति दी। रोहित ने ओली रॉबिन्सन पर एक रन लेकर टेस्ट मैचों में 13वां अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद मार्क वुड की गेंद छह रन के लिए भेजी। पुजारा फिर फेल, विराट फिफ्टी से चूकेचेतेश्वर पुजारा (23 गेंदों पर नौ रन) क्रीज पर उतरने के बाद किसी भी समय सहज नहीं दिखे। उन्होंने बाहर जाती गेंदों से छेड़ने का प्रयास किया और एंडरसन की एक ऐसी ही गेंद पर स्लिप में कैच दिया। एंडरसन किसी एक मैदान पर भारत के खिलाफ सर्वाधिक (30) विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। फिर नए बल्लेबाज के रूप में आए कप्तान कोहली ने राहुल का साथ निभाया। दिन के खेल में जब पांच-छह ओवर ही बचे थे तब भारतीय कप्तान विराट कोहली आउट हो गए। रॉबिन्सन की गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद पहली स्लिप में खड़े विपक्षी कप्तान रूट के हाथों में समां गई। कोहली ने 103 गेंद में 42 रन बनाए।

इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय ओपनर बने केएल राहुल August 12, 2021 at 07:28AM

लंदन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन केएल राहुल ने शानदार शतक ठोका। यह पारी राहुल के लिए बेहद अहम थी। सीरीज से पहले उनका प्लेइंग इलेवन में चुना जाना भी तय नहीं था, लेकिन खिलाड़ियों की चोट उनके लिए लॉटरी साबित हुई। दो साल बाद टेस्ट टीम में मिले मौके को भारतीय बल्लेबाज ने दोनों हाथों से बटोरा। 107 गेंद बाद लगाई पहली बाउंड्री शुरुआती 20 रन बनाने के लिए राहुल ने 105 गेंद खेल ली। शुरुआत बेहद धीमी थी। करियर का 38वां टेस्ट खेल रहे राहुल पहली बार पारी में 100 गेंद खेलने के बाद भी एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। 108वीं गेंद पर ऑफ स्पिनर मोईन अली को छक्का लगाकर यह सूखा खत्म किया। राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले टेस्ट में भी उनके बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक आया था। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की, इस दौरान कई रेकॉर्ड भी ध्वस्त किए। इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय ओपनर किस्मत से मिला था मौका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद शुभमन गिल चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। फिर मैच से ठीक दो दिन पहले मयंक अग्रवाल के सिर पर बॉल लग गई। प्रैक्टिस के दौरान हुई इस इंजरी ने उन्हें भी टीम चयन से बाहर कर दिया था। खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका राहुल के पास नहीं था। नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 84 रन फिर दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे।

लॉर्ड्स में केएल राहुल का धांसू शतक, वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री के क्लब में हुए शामिल August 12, 2021 at 07:59AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल () ने इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के खिलाफ क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार शतक लगाया। राहुल ने चौके के साथ अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन राहुल और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। रोहित और चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला। राहुल ने 212 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर बन गए हैं। इससे पहले वीनू मांकड़ ने साल 1952 में 184 रन की पारी खेली थी। मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने साल 1990 में इस मैदान पर 100 रन की पारी खेल चुके हैं। एशिया के बाहर सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर बतौर ओपनर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में केएल राहुल पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल और सहवाग ने एक समान 4 शतक लगाए हैं वहीं इस लिस्ट में पूर्व कप्तान सुनील गावसकर पहले नंबर पर हैं। गावसकर ने 15 शतक लगाए हैं वहीं मांकड़ और रवि शास्त्री ने एक समान 3 शतक लगाए हैं। सेना देशों के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स में राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल ने 3 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में 8 शतकों के साथ टॉप पर सुनील गावसकर हैं जबकि दूसरे नंबर पर वीनू मांकड़ हैं। मांकड़ ने 3 शतक लगाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा का फ्लॉप शो जारी, जेम्स एंडरसन ने 9वीं बार किया शिकार August 12, 2021 at 06:51AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम की 'नई दीवार' चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का खराब फॉर्म लॉर्ड्स टेस्ट में भी जारी है। इंग्लैंड () के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पुजारा को 9 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेज दिया। पुजारा के पिछली 10 टेस्ट पारियों की बात करें तो उन्होंने 9,12*, 4, 15, 8, 17, 0, 7, 21 और 15 का स्कोर किया है। पुजारा ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 23 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। पुजारा उस समय क्रीज पर उतरे जब रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत को शतकीय शुरुआत दिला दी थी। रोहित और राहुल ने पहले विकेट पर 126 रन जोड़े। पुजारा को बैटिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वह लंबे समय से ड्रेसिंग रूम में पैड पहने बैठे थे। जब रोहित और राहुल की जोड़ी क्रीज पर रन बना रही थी तो ऐसा लगा कि पुजारा का बल्ला भी यहां रन बरसाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी पुजारा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वह पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि दूसरी पारी में 12 रन पर नाबाद रहे। एंडरसन ने 9वीं बार किया पुजारा का शिकार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट में पुजारा को 9वीं बार आउट किया। टेस्ट में एंडरसन ने सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर पीटर सिडल को 11 बार अपना शिकार बनाया है। एंडरसन ने माइकल क्लार्क, पुजारा, डेविड वॉर्नर, अजहर अली और सचिन तेंडुलकर को एक समान 9 बार आउट किया है।

IPL 2021 में जारी रहेगी इंग्लिश आंधी, एक्शन में दिखेंगे अंग्रेजी क्रिकेटर्स! August 12, 2021 at 06:45AM

नई दिल्लीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संकेत दिए हैं कि इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उपलब्ध हो सकते हैं। ईसीबी साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेटरों को एशेज के दौरान परिवारों को साथ रखने की चर्चा की उम्मीद कर रहा है। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘आईपीएल के सम्मान को देखते हुए हम हमारे खिलाड़ियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। बांग्लादेश दौरे के स्थगित होने से खिलाड़ियों के आईपीएल में उपलब्ध होने का अवसर होगा।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते अपने शेड्यूल को मैनेज करना पड़ रहा है। यह चर्चाओं जारी है, लेकिन कोई भी फैसला खिलाड़ियों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा।’ इंग्लैंड को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा करना है था अब मार्च 2023 तक स्थगित हो गया है। इसके बाद अंग्रेजी क्रिकेटर्स के लिए आईपीएल में खेलने का रास्ता खुल गया है। हैरिसन ने साथ ही पुष्टि की है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा कर रहा है।

लॉर्ड्स में रेकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-राहुल की जोड़ी ने 69 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा August 12, 2021 at 05:52AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड (IND v ENG 2nd Test)के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक से चूक गए। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में जारी इस टेस्ट मैच में रोहित ने घर से बाहर अपना सर्वोच्च निजी स्कोर बनाया। रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने रोहित को पारी के 44वें ओवर में बोल्ड किया। टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने अब तक 7 शतक जो लगाए हैं वह सभी घरेलू सरजमीं पर हैं। रोहित ने शुरुआती घंटे में रक्षात्मक रुख अख्तियार किया। उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। वर्षा से बाधित इस टेस्ट मैच में एक छोर पर राहुल अपने साथी ओपनर रोहित का जमकर साथ दे रहे थे। 1952 में वीनू मांकड़ और पंकज रॉय ने की थी शतकीय साझेदारी भारत की लॉर्ड्स के मैदान पर साल 1952 के बाद यह पहली ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले भारत की ओर से वीनू मांकड़ और पंकज रॉय की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन की साझेदारी की थी। इसके अलावा टेस्ट में एशिया के बाहर यह पांचवां मौका है जब ओपनर्स ने 20 प्लस अधिक ओवर खेले हैं। रोहित और राहुल की जोड़ी टेस्ट में इस ऐतिहासिक मैदान पर बतौर ओपनर 100 प्लस स्कोर करने वाली भारत की तीसरी सलामी जोड़ी बन गई है। रोहित और राहुल ने 126 रन जोड़े रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टर कुक की ओपनिंग जोड़ी ने इस मैदान पर साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रन की साझेदारी की थी जो किसी ओपनर्स की ओर से बेस्ट साझेदारी थी। इस मामले में दूसरी जोड़ी बनी हिटमैन और राहुल की जोड़ी इंग्लैंड में टेस्ट में अगस्त 2016 के बाद ओपनिंग में 100 प्लस स्कोर करने वाली दूसरी जोड़ी है। इससे पहले साल 2020 में ओल्ड ट्रेफर्ड में डोम सिब्ले और रोरी बर्न्स की जोड़ी ने आखिरी बार ओपनिंग में शतकीय साझेदारी की थी।

धोनी और साउथ फिल्मों के सुपर स्टार विजय को एक साथ देख लोग बोले-दो शेर मिल रहे हैं August 12, 2021 at 04:09AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 2021 के दूसरे हाफ की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। धोनी ने हाल में दक्षिण भारतीय फिल्मों के फेमस ऐक्टर विजय से मुलाकात की। दोनों अपने अपने व्यस्त शूटिंग कार्यक्रमों के दौरान स्टूडियो में एक दूसरे से मिले। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर की एक साथ फोटो शेयर की है। सीएसके ने कैप्शन में लिखा, ' मास्टर और ब्लास्टर।' विजय की मूवी 'मास्टर' इस साल जनवरी में आई थी जिसकी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग हुई थी। धोनी को उनके फैंस ने ब्लास्टर नाम दिया है जो बैट से धमाकेदार शॉट्स लगाने में माहिर हैं। चार घंटे में इस फोटो को 7 लाख से अधिक लोगों की लाइक्स मिल चुकी है। तेलूगु सुपरस्टार विजय अपनी अगली मूवी 'बीस्ट' की शूटिंग कर रहे थे तभी धोनी उनसे मिले। इस फोटो को सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। धोनी और विजय को एक साथ देख उनके फैंस काफी खुश नजर आए। सीएसके के कप्तान धोनी को उनके फैंस 'थाला' के नाम से बुलाते हैं। तमिल में इसका मतलब होता है लीडर। विजय को 'थालापैथी' के नाम से पुकारते हैं जिसका मतलब लीडर या कमांडर होता है। विजय साल 2008 में सीएसके के ब्रैंड एम्बेसडर थे। सोशल मीडिया पर एक फैन कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' पिक्चर ऑफ द ईयर।' एक अन्य फैन ने लिखा, ' दो शेर आपस में मिल रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' क्रिकेट के लीजेंड और सीनेमा के लीजेंड।' इस समय धोनी और विजय की कई तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं।

एंडरसन के ताज में एक और नगीना, यह कमाल करने वाले दुनिया के एकमात्र पेसर August 12, 2021 at 04:27AM

लंदन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 35 हजार से ज्यादा गेंद करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल चौथे गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। सिर्फ स्पिनर्स का दबदबाएंडरसन से पहले तीन स्पिनरों श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (44,039 गेंदें), भारत के अनिल कुंबले (40,850) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (40,705) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। तेज गेंदबाजों में उनके बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (30,019 गेंदें), इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (29,863) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (29,248) का नंबर आता है। तीसरे सबसे सफल गेंदबाज अपना 164वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने अभी तक 621 विकेट लिए और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुरलीधरन (800) और वार्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। मालूम हो कि उनके जोड़ीदार ब्रॉड चोटिल होने के कारण वर्तमान श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। पहले टेस्ट में भी तोड़ा था बड़ा रेकॉर्ड एंडरसन ने पहले टेस्ट में अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेट के रेकॉर्ड को तोड़ा था। एंडरसन ने दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट कर महान भारतीय स्पिनर की बराबरी की थी। टेस्ट में विकेटों के हिसाब से एंडरसन सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।

हार्दिक पंड्या ने IPL से पहले बदला हेयरस्टाइल, जानें पत्नी नताशा ने कैसे किया रिएक्ट August 12, 2021 at 02:59AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) खेल के अलावा अपनी स्टाइल के लिए भी काफी फेमस हैं। 27 वर्षीय पंड्या ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। पंड्या ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनका हेयरस्टाइल बदला हुआ है। नए लुक में पंड्या को देख उनके फैंस अलग अल ग कॉमेंट कर रहे हैं। किसी को हार्दिक का यह लुक पासंद आ रहा है तो कई उन्हें पुराने लुक में देखना चाहते हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले पंड्या ने अपने नए हेयरस्टाइल के लिए हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम को धन्यवाद कहा है। आलिम हकीम वही शख्स हैं जिन्होंने हाल में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी हेयरस्टाल चेंज किया था। आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। इस टी20 लीग से पहले क्रिकेटर्स अपने हेयरस्टाइल को चेंज करने में लगे हुए हैं। कुछ दिन पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर शुभमन गिल ने भी अपने बालों को छोटा कर कलर करवाया हुआ था। हार्दिक () ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ' हमेशा बेहतरीन। थैंक्स आलिम हकीम भाई।' पंड्या सभी फोटो में कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड हुए 6 घंटे ही हुए हैं कि 12 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। कॉमेंट करने वालों में हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक भी हैं जिन्होंने आग और हार्ट-आई इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, ' ओ भाई, मस्त।' एक फैन ने लिखा, ' ईस्ट या वेस्ट, हार्दिक इज द बेस्ट।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' किलर लुक ब्रो।' हाल में हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने धोनी की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अलग हेयरकट में नजर आ रहे थे। धोनी नए लुक में कूल नजर आ रहे थे। माही ने जब इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था उस समय उनके बाल काफी लंबे हुआ करते थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बालों को छोटा करा लिया था।

भारत के बिना किसी नुकसान के 46 रन, बारिश ने रोका खेल August 12, 2021 at 01:58AM

लंदन, 12 अगस्त (भाषा) भारत ने बारिश के व्यवधान तक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां अपनी पहली पारी में 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाये थे।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया लेकिन मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। बारिश ने एक घंटे के खेल के बाद फिर से व्यवधान डाला। उस समय रोहित शर्मा 35 और केएल राहुल 10 रन पर खेल रहे थे।

पारंपरिक लुक में नजर आईं मीराबाई चानू, मणिपुरी पोशाक ने जीता फैंस का दिल August 12, 2021 at 01:48AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने इंटरनेट पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। पारंपरिक मणिपुरी पोशाक में मीरा काफी खूबसूरत लग रही है। फोटो के साथ उन्होंने खास संदेश भी लिखा है। मीरा ने कैप्शन में लिखा, 'अपने पारंपरिक पहनावे में हमेशा खुश रहती हूं।' मितेई पारंपरिक परिधान में वह रंगीन स्कर्ट और सुंदर एम्ब्रायडरी का दुपट्टा पहनी हुईं हैं। साथ में दिलकश नेकलेस उनके पूरे लुक को सादगी के साथ स्टाइलिश भी बना रहा है। चाय की दुकान चलाती हैं चानू की मां मीराबाई की मां सैखोम ओंगबी टोम्‍बो देवी गांव में चाय की दुकान चलाती हैं। उन्‍होंने बताया कि एथम मोइरंगपुरेल इलाके से आने वाले ट्रक उनके गांव से जब गुजरते थे तो ड्राइवर उनकी दुकान पर चाय पीने रुकते थे। इस दौरान वह मीराबाई को फ्री में इम्‍फाल तक ले जाया करते थे। पदक जीतने के बाद चानू ने इन ट्रक ड्राइवरों का पता लगाया और उन्‍हें गिफ्ट्स दिए। ट्रक ड्राइवर्स को दिए थे गिफ्टरजत पदक जीतने के बाद मणिपुर की इस 26 वर्षीय वेटलिफ्टर का दिल्‍ली से मणिपुर तक जोरदार स्‍वागत हुआ। सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद चानू उन लोगों को नहीं भूली, जिन्‍होंने ट्रेनिंग के दौरान उनकी मदद की थी। बीते दिन उन्होंने उन ट्रक ड्राइवरों को गिफ्ट दिए, जो उन्‍हें उनके गांव से ट्रेनिंग सेंटर पहुंचाते थे और बदले में पैसे नहीं लेते थे, इससे मीराबाई का काफी पैसा बचता था। पदक जीतने के बाद उन्‍होंने ऐसे ट्रक ड्राइवरों का पता लगाया और अपने घर पर बुलाकर उनका स्‍वागत किया।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार कार्यक्रम में क्यों होगी देरी? जानिए वजह August 12, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को आयोजित होने वाला समारोह इस साल देर से कराया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार चाहती है कि चयन पैनल तोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने वाले पैरा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी इनमें शामिल करे। पैरालिंपिक खेलों का आयोजन तोक्यो में 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होगा। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं को चुनने के लिये चयन पैनल गठित कर लिया गया है लेकिन चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने से पहले वे कुछ और समय इंतजार करना चाहेंगे। ठाकुर ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, 'इस साल के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति गठित कर दी गई है लेकिन पैरालिंपिक का आयोजन किया जाना है इसलिए हम पैरालिंपिक के विजेताओं को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' राष्ट्रीय पुरस्कार - खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार - हर साल देश के राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर दिए जाते हैं जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती भी है। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, 'पिछली बार की तरह इस साल भी पुरस्कार समारोह वर्चुअल कराये जा सकते हैं।' राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रक्रिया दो बार बढ़ाए जाने के बाद पांच जुलाई को समाप्त हुई थी। महामारी को देखते हुए आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को ऑनलाइन खुद ही नामांकित करने की अनुमति थी लेकिन राष्ट्रीय महासंघों ने भी अपने चुने हुए खिलाड़ी भेजे। भारतीय दल ने हाल में समाप्त हुए तोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें देश के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल सात पदक जीते। भारत तोक्यो में 54 पैरा एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। पिछले पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित चार पदक लेकर लौटे थे। देश के सबसे बड़े खेल सम्मान खेल रत्न को हाल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया गया जो पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था। पिछले वर्ष खेल पुरस्कारों की पुरस्कार राशि में काफी वृद्धि की गई थी। खेल रत्न में अब 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलता है जो पहले के साढ़े सात लाख से काफी ज्यादा है। अर्जुन पुरस्कार राशि 15 लाख रुपये कर दी गई है अर्जुन पुरस्कार की पुरस्कार राशि पांच लाख से बढ़ाकर 15 लाख रूपये कर दी गई। पहले द्रोणाचार्य (लाइफटाइम) पुरस्कार हासिल करने वालों को पांच लाख रुपये दिए जाते थे जिन्हें बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया। द्रोणाचार्य (नियमित) पुरस्कार हासिल करने वाले प्रत्येक कोच को पांच लाख के बजाय 10 लाख रुपये मिलते हैं।

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, दूसरे नंबर पर पहुंचे August 12, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय चोपड़ा (Neeraj Chopra) वर्ल्ड एथलेटिक्स रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नीरज ने हाल में संपन्न ओलिंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। डेब्यू ओलिंपिक में नीरज () ने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 87.58 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। नीरज के रैंकिंग में 1315 अंक हैं। इस लिस्ट में जर्मनी के जोहानेस वेटर 1396 अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं। तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने से पहले नीरज की वर्ल्ड रैंकिंग 16 थी। वेटर के लिए तोक्यो ओलिंपिक कुछ खास नहीं रहा। वह इस ओलिंपिक में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरे थे लेकिन वह फाइनल में टॉप 8 में भी जगह नहीं बना सके। वेटर को 9वें स्थान से संतोष करना पड़ा। पोलैंड के मार्सिन क्रुकोवस्की 1302 अंकों के साथ तीसरे जबकि तोक्यो में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज 1298 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर 1291 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 13 साल बाद भारत को ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में मिला गोल्ड नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। नीरज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। बिंद्रा ने बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड अपने नाम किया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर है नजर नीरज की नजरें अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर लग गई है। उनका कहना है कि वह अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतना चाहते हैं। भारत की ओर से वर्ल्ड चैंपियनशिप में पूर्व लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने कांस्य पदक जीता है। इसके बाद कोई भारतीय वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई पदक नहीं जीत सका है।

रावलपिंडी एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा:अख्तर ने कहा- सचिन के साथ मजाक करने पर सता रहा था भारत में जिंदा जलाए जाने का डर August 12, 2021 at 12:36AM

लाइव स्कोरकार्ड: ईशांत शर्मा को मिला मौका, अश्विन का इंतजार जारी August 11, 2021 at 11:50PM

England vs India: दूसरा टेस्ट, लाइव स्कोरकार्ड

भारत vs इंग्लैंड@ लॉर्ड्स टेस्ट LIVE: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला August 11, 2021 at 11:21PM

लंदन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया है कि उनकी टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मोईन अली, हमीद और मार्क वुड को जगह मिली है। वहीं डैन लॉरेंस, जैक क्राउली और स्टुअर्ट ब्रॉड टीम में नहीं हैं। यानी जेम्स एंडरसन खेल रहे हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ किया कि शार्दुल ठाकुर के स्थान पर ईशांत शर्मा को जगह मिली है। यानी रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर जगह नहीं बना पाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बारिश का कोई अनुमान नहीं था। मौसम साफ रहने की उम्मीद थी। ऐसे में लग रहा था कि पहले दिन पूरा खेल हो जाएगा। लेकिन इंग्लैंड का मौसम एक बार फिर अपना रंग दिखा गया है। लंदन में बारिश हो रही है और इस वजह से टॉस में देरी हो गई है। अब 3:20 पर टॉस होगा और खेल दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर शुरू होने की संभावना है। भारत के पास नॉटिंगम में सीरीज में बढ़त बनाने का मौका था लेकिन बारिश के चलते मैच ड्रॉ हो गया था। लेकिन कप्तान कोहली को यकीन है कि उनकी टीम सीरीज जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि टीम की 120 पर्सेंट कोशिश है कि सीरीज में बढ़त ले ली जाए। इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- रोरी बर्न्स, डॉमिनकि सिब्ली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ऑली रॉबिनसन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

सचिन के ये टिप्स खोल सकते हैं जीत के दरवाजे:मास्टर ब्लास्टर ने बताया कैसे क्रीज के इस्तेमाल से कर सकते हैं इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों का सामना August 11, 2021 at 11:41PM

सबसे छोटे फुटबॉल फैन का वायरल VIDEO:अमेरिका में फुटबॉल लीग के दौरान 2 साल का बच्चा मैदान में कूदा, मां ने बेटे को पकड़ने के लिए लगाई दौड़ August 11, 2021 at 11:07PM