Tuesday, September 28, 2021

VIDEO में देखिए कोहली टशन में, रोहि‌त टेंशन में:विराट कोहली झूम-झूम कर खुशी मना रहे थे, रोहित शर्मा दांत पीस-पीस कर गुस्सा रहे थे September 28, 2021 at 03:44PM

IPL फेज-2 राजस्थान Vs बेंगलुरु फैंटेसी-11 गाइड:RR के पास सैमसन-लोमरोर, RCB के लिए मैक्सवेल अहम; श्रेयस गोपाल होंगे की-प्लेयर September 28, 2021 at 03:50PM

कोलकाता-दिल्ली मैच में कैट फाइट की 10 तस्वीरें:खिलाड़ी-कप्तान, कोच-अंपायर सबको बीच में आना पड़ा, फिर भी अश्विन और KKR की सुलह नहीं हुई September 28, 2021 at 04:01PM

VIDEO में देखिए प्लेयर्स का झगड़ा:कार्तिक किसी तरह धकेल कर अश्विन को ले गए, तो वो पोंटिंग और कैफ को लेकर आए और बहस करने लगे September 28, 2021 at 03:48PM

पंत के माफी मांगने का VIDEO:पंत ने कार्तिक के मुंह पर बल्ला चला दिया, लगा नहीं पर खुद को बचाने में दिनेश बुरी तरह गिर गए September 28, 2021 at 03:49PM

मुंबई-पंजाब मैच के 10 जानदार PHOTOS:अर्से बाद गरजा हार्दिक पंड्या का बल्ला, रोहित की टीम जीती तो रितिका भावुक हो गईं September 28, 2021 at 03:53PM

नीरज ने किया है कमाल, इस साल मिलना चाहिए खेल रत्न: बाईचुंग भूटिया September 28, 2021 at 04:30PM

नई दिल्ली भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने मंगलवार को कहा कि नीरज चोपड़ा इस साल खेल रत्न के हकदार हैं। भूटिया नैशनल स्पोर्टस कमिटी के हकदार हैं। उनका कहना है कि तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज को इस साल के लिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाना चाहिए। नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए ट्रैक ऐंड फील्ड में पहला ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर इतिहास रच दिया था। भूटिया ने कहा, 'इस साल कमिटी के सामने बड़ी चुनौती होगी क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस पुरस्कार के हकदार हैं। इस बार ही नहीं हर बार सिलेक्शन कमिटी के सामने बड़ी चुनौती होती है। लेकिन, मेरी नजर में इस बार कई मेडलिस्ट हैं इसलिए इस बार चुनौती पहले से ज्यादा मुश्किल है। ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड नीरज चोपड़ा को मिलेगा क्योंकि उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए पहला ट्रैक ऐंड फील्ड गोल्ड मेडल जीता है।' SAI की 55वीं गर्वनिंग बॉडी मीटिंग के बारे में बात करते हुए भूटिया ने कहा, 'यह काफी अच्छी रही। हमने मीटिंग में कई पॉइंट्स पर चर्चा की। इसमें देश में खेल संस्कृति को कैसे विकसित किया जाए पर भी बात हुई। हमने ग्रास रूट लेवल पर अधिक कोच तैयार करने पर भी बात की।' भूटिया ने कहा, 'लंबे समय के लिए योजना तैयार की जानी चाहिए। हम पहले ऐसा नहीं कर पाए हैं। इसमें थोड़ा समय लगेगा।'

क्रिकेट हो या कांग्रेस... फ्रंटफुट पर खेलने का अंदाज नहीं छोड़ पा रहे सिद्धू September 28, 2021 at 04:12AM

नई दिल्ली साल 1987 की बात है। भारतीय क्रिकेट टीम फ्लाइट में थी। रवि शास्त्री ने की ओर अखबार बढ़ाते हुए कहा- 'हे, शैरी (सिद्धू का निकनेम)- देखो तुम्हारे लिए अखबार में कुछ लिखा है।' हेडिंग पढ़कर सिद्धू की आंखें भर आईं। जेहन में उसी बड़े पत्रकार का लिखे एक पुराने आर्टिकल की हेडिंग तैरने लगी। और उसके बाद सामने आज की तस्वीर। सिद्धू अपनी उस मेहनत को याद करने लगे जो उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए लगाई । मैदान पर बहा पसीना और कई बार खून भी। यह सब यादों के पिटारे से बाहर आने लगा। लेकिन, इन सबके बीच एक टीस भी थी। टीस कि उनके पिता यह सब देखने के लिए नहीं थे। पिता, जिनका सपना था कि उनका बेटा एक कामयाब क्रिकेटर बने। सिद्धू उस आर्टिकल की कीमत पहचान गए। उन्होंने उसे अपने घर के ड्राइंग रूम में फ्रेम करवाकर टांग लिया। नवजोत सिंह सिद्धू ने सुनाया किस्सायह किस्सा नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद सुनाया था। वह आर्टिकल की हेडिंग थी- फ्रॉम ए स्ट्रोकेलेस वंडर टू ए पाल्म ग्रूव हीटर। मशहूर खेल पत्रकार राजन बाला ने ही चार साल पहले साल 1983 में सिद्धू के लिए लिखा था- नवजोत सिंह सिद्ध- द स्ट्रोकलेस वंडर। सिद्धू ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वे लगातार 2 मैचों में फ्लॉप रहे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। सिद्धू की बैटिंग को देखकर माना गया कि वह नई गेंद नहीं खेल सकते। सिद्धू ने उस वर्ल्ड कप में 10 छक्के लगाएइस बीच सिद्धू के पिता का निधन हो गया। वह सिद्धू को कामयाब क्रिकेटर बनते नहीं देख पाए। हालांकि सिद्धू ने ठान लिया कि वह अब कामयाब होकर रहेंगे। उन्होंने खूब मेहनत की और 1987 के वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई। यहां उन्होंने लगातार पांच अर्धशतक लगाकर तब का रेकॉर्ड बनाया। सिद्धू ने उस वर्ल्ड कप में 10 छक्के लगाए। पिता जी को ऐसे कराते थे भ्रमसिद्धू बताते थे जब उनके पिता उन्हें प्रैक्टिस के लिए भेजते तो वह मैदान पर जाने के बजाय दोस्तों के साथ घूमने चले जाते। पिता के पास आते समय वह कपड़ों पर पानी छिड़क लेते थे ताकि पसीने का भ्रम हो सके। पहले शांत रहते थे नवजोति सिंह सिद्धूसिद्धू जो कॉमेंट्री और टीवी पर अपनी हाजिर जवाबी और कई बार बड़बोलेपन की वजह से चर्चा में रहते हैं, वह कभी बेहद शांत हुआ करते थे। चुपचाप रहने वाले। कपिल शर्मा शो में उनकी पत्नी नवजोत कौर ने ही बताया था कि वह उनकी सहेलियों के आने पर बाथरूम में घुस जाया करते। शर्माना सिद्धू का स्वभाव था। पर उस शर्मीले, चुप रहने वाले सिद्धू कैसे अपनी जुबां की कलाकारी दिखाने लगे यह उन्हें जानने वालों को हैरान करता है। फील्ड में गए विवादों से नाताहालांकि सिद्धू जिस भी फील्ड में गए विवादों से उनका नाता रहा। क्रिकेट की दुनिया में 1999 के इंग्लैंड दौरे पर अजहरुद्दीन के साथ लड़ाई के बाद वह भारत लौट आए। कप्तान अजहर को इस बात का पता ही नहीं था सिद्धू वापस चले गए हैं। इसके बाद वह कभी टीम का हिस्सा नहीं बने। फील्डिंग से सिद्धू को 'कोफ्त' होती थी। हालांकि उन्होंने इस पर मेहनत की और 'जोंटी सिद्धू' बने। जेफ्री बॉयकॉट के साथ उनका विवादसिद्धू इसके बाद टीवी कॉमेंट्री में पहुंचे। यहां इंग्लैंड के मशहूर बल्लेबाज जेफ्री बॉयकॉट के साथ उनका विवाद काफी चर्चित रहा। जब उन्होंने बॉयकॉट की उम्र को लेकर कॉमेंट किया। सिद्धू हालांकि इसे इंग्लिश कॉमेंट्री में 'गोरों' की दबंगई के खिलाफ अपना स्टैंड मानते रहे। सिद्धू एक बार ऑन एयर अपशब्द बोलने के आरोप में कॉमेंट्री पैनल से हटा दिए गए। राजनीति का रुखइसके बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया। यहां भी उनका बड़बोलापन उनके खिलाफ गया। बीजेपी के टिकट पर अमृतसर से सांसद रहे। हालांकि जब पार्टी ने उस सीट से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को उतारने का फैसला किया तो सिद्धू ने बगावती रुख अपनाया। नतीजा, पार्टी से बाहर का रास्ता। इसके बाद उनकी कशमकश जारी रही। आप के जाएं साथ या कांग्रेस का थामें हाथ। गेंद पर आगे बढ़कर खेलने का उनका अंदाजसिद्धू ने आखिर कांग्रेस में एंट्री की। और उनके आते ही पंजाब कांग्रेस में खलबली मची। पाकिस्तान जाकर वहां के सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा के गले लगने को लेकर सिद्धू की खूब आलोचना हुई। वह राजनीति को क्रिकेट समझने की भूल कर बैठे। हर गेंद पर आगे बढ़कर खेलने का उनका अंदाज यहां नहीं चला। वह क्रिकेट की उस सीख को भूल गए कि कुछ गेंदों को छोड़ना भी चाहिए। तभी नजरें जमती हैं। सिद्धू ऐसा नहीं कर पाए। उन्हें लगा कि फ्रंटफुट पर खेलना काम आएगा। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। कप्तान से उनकी क्रिकेट में भी नहीं बनी थी और राजनीति में भी। सिद्धू का मास्टर स्ट्रोक है या वह मिस हिट कर गएअनबन के चलते अमरिंदर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। और आज मंगलवार को जब कांग्रेस दो नए नेताओं के स्वागत की तैयारियों में थी, सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के पद से त्यागपत्र देकर अलग विवाद पैदा कर दिया। सिद्धू की फितरत के कई रंग रहे हैं। खामोश सिद्धू से बातूनी सिद्धू, स्ट्रोकलेस वंडर से सिक्सर सिंह सिद्धू, फील्डिंग में बचने वाले सिद्धू से जोंटी सिद्धू तक। राजनीति में एक पार्टी की तारीफ करने वाले से लेकर उसे गरियाने तक। सिद्धू ने अपने शब्दकोश से कभी किसी की तारीफ की और कभी उसी को लपेट लिया। शब्द वही रहे लेकिन किरदार बदल गए। हालांकि यह सिद्धू का मास्टर स्ट्रोक है या वह मिस हिट कर गए हैं यह तो वक्त ही बताएगा। सिद्धू के ही अंदाज में कहें तो ओ गुरु, पानी में जितनी भी कोशिश कर लो मिलता नहीं तेल और राजनीति की पिच पर कहीं सिद्धू तो नहीं हो गए फेल... हां, इसमें ताली ठोकने की बात नहीं है...

IPL इतिहास में पहली बार एक ही टाइम पर होंगे दो मैच, जानें क्यों BCCI ने किया यह फैसला September 28, 2021 at 07:03AM

दुबई, 28 सितंबर (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन समिति ने मंगलवार को फैसला किया कि लीग चरण के आखिरी दो मैच एक ही समय पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे। आम तौर पर डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है।

अब तक के नियमों के मुताबिक दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होता है जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाता है। किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाऐंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईपीएल के इतिहास में पहली बार ‘वीवो आईपीएल 2021’ प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे।’’

कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियन्स और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैजूदा सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन (08.10.2021) एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे। ’’

आईपीएल में शामिल होने वाली दो नयी टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी जिसके बाद 2023 से 2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार की निविदा जारी की जाएगी।

यह समझा जाता है कि मौजूदा अधिकार धारक स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में विलय करने वाले ‘सोनी’ और ‘जी’ भी बड़ी रकम के साथ बोली लगायेंगे।

MI vs PBKS: फॉर्म में लौटी मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, हार्दिक ने जड़ा विनिंग सिक्स September 28, 2021 at 07:49AM

अबू धाबी सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 40) की शानदार बल्लेबाजी के बूते मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर सत्र की पांचवीं जीत दर्ज की। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म करने से पहले तिवारी के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े और फिर कायरन पोलार्ड (नाबाद 15) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की अटूट साझेदारी की। मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने एक ओवर में आठ रन खर्च कर लोकेश राहुल और क्रिस गेल के अहम विकेट चटकाए। मैच का हाइलाइट्स
  • मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए।
  • मुंबई ने हार्दिक पंड्या के 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी के दम पर 19 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता।
मुंबई को पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा
  • इस जीत के साथ मुंबई के 11 मैचों में 10 अंक हो गए और टीम सातवें से पांचवें पायदान पर पहुंच गई और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें भी बढ़ गई।
  • दूसरी ओर, केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए 11वें मैच में यह सातवीं हार है और टीम तालिका में छठे से सातवें स्थान पर खिसक गई।
मुंबई की पारी का रोमांचलक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसकी दूसरी ही गेंद पर बिश्नोई ने सूर्यकुमार यादव (0) को बोल्ड कर मुंबई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद क्विंटन डि कॉक ने सौरभ तिवारी के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई और तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। लेकिन शमी ने डि कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। डि कॉक ने 29 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए। सौरभ दूसरे छोर से पारी संभाले रहे और धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ने लगे। लेकिन एलिस ने उन्हें आउट कर मुंबई को चौथा झटका दिया। सौरभ ने 37 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक और कायरन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। पोलार्ड सात गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक ने मोहम्मद शमी की गेंद पर विनिंग सिक्स जड़ा। इससे पहले पंजाब के सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश रहुल और मंदीप सिंह ने सधी हुई शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। इस बढ़ते साझेदारी को क्रुणाल पंड्या ने मंदीप को आउट कर तोड़ा। मंदीप ने 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए। इसके तुरंत बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए क्रिस गेल महज एक रन बनाकर आउट हो गए। गेल को उनके हमवतन पोलार्ड ने आउट कर पवेलियन भेजा। कप्तान राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे, पर वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल का विकेट भी पोलार्ड ने ही लिया। यह पोलार्ड के टी-20 करियर का 300वां विकेट भी रहा। इसके बाद एडन मार्करम ने पारी को संभाला पर दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन (2) को जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट कर पंजाब को एक और झटका दिया। इसके बाद मार्करम ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को राहुल चाहर ने मार्करम को आउट कर तोड़ा। मार्करम ने 29 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इसके बाद हु्ड्डा भी ज्याद देर तक नहीं टिक सके और 26 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की टीम में हरप्रीत बरार नाबाद 14 और एलिस छह रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की ओर से पोलार्ड और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए जबकि क्रुणाल और चाहर को एक-एक विकेट मिला।

एंजियोप्लास्टी के बाद सामने आया इंजमाम का पहला वीडियो, अस्पताल से घर लौटे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान September 28, 2021 at 06:48AM

लाहौरपाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक को सांस लेने में तकलीफ और दिल से जुड़ी परेशानियों के कारण यहां एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी। राष्ट्रीय टीम के उनके साथी पूर्व खिलाड़ी और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के वर्तमान अध्यक्ष रमीज राजा ने बाद में सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि इंजमाम को सफलतापूर्वक प्रक्रिया से गुजरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इंजी आपको शुभकामनाएं देता हूं और यह जानकर अच्छा लगा कि आप घर पर वापस आ गए हैं। आराम करें और जल्दी ठीक हो जाये मेरे दोस्त।’ इससे पहले इंजमाम के एक परिजन ने बताया कि उन्हें सोमवार को बेचैनी महसूस हुई और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी । उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कई टेस्ट के बाद पता चला कि शायद उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों ने उन्हें आपात एंजियोप्लास्टी की सलाह दी और मशहूर ह्र्दय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर अब्बास काजिम ने एंजियोप्लास्टी की। एक परिजन ने कहा, ‘इंजमाम अब बेहतर है और जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।’ पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले 51 वर्ष के इंजमाम 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे, उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इंजमाम को 2019 विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रबंधन ने पद छोड़ने के लिए कहा गया। वह 2016 टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के कोच भी रहे। भारत के चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘इंजमाम के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आप मैदान पर हमेशा प्रतिस्पर्धी और जुझारू होने के बावजूद शांतचित्त रहे। उम्मीद है कि इन हालात से भी मजबूती से निकलोगे। जल्दी स्वस्थ होने की कामना।’ पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटरों ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

आउट हो सकते थे राहुल, क्रुणाल पंड्या ने अंपायर को किया मना, अब दुनिया कर रही तारीफ September 28, 2021 at 07:22AM

अबुधाबी क्रिकेट को यूं ही जेंटलमेंस गेम नहीं कहा जाता। आईपीएल में मंगलवार रात कुछ ऐसा हुआ कि दुनिया भर में तारीफ हो रही है। क्रुणाल पंड्या के सजदे में विश्व क्रिकेट झुका हुआ है। दरअसल, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला जारी था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई पलटन ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्ला थमाया। पंजाब किंग्स ने नई ओपनिंग जोड़ी भेजी। केएल राहुल का साथ देने आज मंदीप सिंह आए थे। मगर यह चाल कामयाब नहीं हो पाई थी। पहला विकेट जल्दी गिर गया। अब क्रीज पर राहुल के साथ गेल मौजूद थे। छठे ओवर की जिम्मेदारी स्पिनर क्रुणाल पंड्या को दी गई। यह उनका तीसरा ओवर भी था। ओवर की आखिरी बॉल पर क्रिस गेल ने झन्नाटेदार शॉट लगाया। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े केएल राहुल से टकराकर बॉल पंड्या के पास गई, उन्होंने स्टंप्स भी बिखेरे। अंपायर खुद संदेह में थे इसलिए थर्ड अंपायर के पास जाने का इशारा कर ही रहे थे कि क्रुणाल ने उन्हें रोक दिया। अपनी अपील वापस ले ली। यह शानदार खेल भावना का परिचय था। हालांकि इसके बावजूद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। अगले ही ओवर में कायरन पोलार्ड ने पहले क्रिस गेल और फिर केएल राहुल को भी चलता किया। सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए पोलार्ड ने क्रिस गेल (1) और फिर राहुल (21) को पवेलियन की राह दिखाकर पंजाब को दो बड़े झटके देने के साथ टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए। पंजाब किंग्स ने क्रुणाल पंड्या के लिए खास ट्वीट किया। लिखा, 'अपील वापस लेने के लिए क्रुणाल की तारीफ में ये ट्वीट।' वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी अपने ऑलराउंडर के लिए ट्वीट किया है।

VIDEO: बीच मैदान में हुआ पंगा, साउदी से भिड़े अश्विन, केकेआर कप्तान से भी झगड़ा September 28, 2021 at 05:34AM

शारजाह कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेहद अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात दी। शारजाह में खेले गए मैच में टॉस गंवाकर दिल्ली पहले बल्लेबाजी कर रही थी। केकेआर की धारदार गेंदबाजी के आगे उसके सारे सूरमा ढेर हो गए। हालांकि महज 127 रन के लक्ष्य को साधने के लिए कोलकाता के भी सात विकेट गिर गए। मुकाबला भले ही लो स्कोरिंग रहा हो, लेकिन इसमें मसाले की कोई कमी नहीं थी। मैच में तड़का तब लगा जब रवि अश्विन केकेआर के खिलाड़ियों से भिड़ गए। कब और क्या हुआ? मामला पहली पारी के आखिरी ओवर का है। गेंदबाजी टीम साउदी कर रहे थे। स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 120 रन टंगे थे। छह विकेट भी गिर चुके थे। ऐसे में क्रीज पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत पर अतिरिक्त दबाव था। पहली गेंद का सामना कर रहे अश्विन ने बैक ऑफ अ लैंथ स्लो बॉल पर पुल करना चाहा। मकसद बाउंड्री पार भेजना था, लेकिन हवा में लटकी गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वैयर पर नीतिश राणा ने लपक लिया। आउट होकर पवेलियन की ओर लौटते अश्विन को यही पर साउदी ने कुछ कहा, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। साउदी ने अश्विन को उकसाया आठ गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए अश्विन को साउदी ने कुछ कहा, जिसपर भारतीय स्पिनर ने पलटकर जवाब दिया। पूरे मामले में कप्तान इयोन मोर्गन भी कूद पड़े। ऐसे में टीम के विकेटकीपर और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मामला शांत करने की कोशिश की। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े ऋषभ पंत भी बीच-बचाव करते दिखे, लेकिन रवि अश्विन बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे। प्लेऑफ के लिए केकेआर की मजबूत दावेदारी इस जीत से नाइटराइडर्स के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर चल रही है। दिल्ली के 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है जबकि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है।

Video: पोलार्ड ने बनाया T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रेकॉर्ड, यूं खास अंदाज में बनाया जश्न September 28, 2021 at 05:27AM

अबू धाबीवेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने आईपीएल-2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने शेख जाएद स्टेडियम में पहले अपने ही इंटरनैशनल टीम के साथी खिलाड़ी क्रिस गेल को आउट, जो उनके T20 करियर का 299वां विकेट रहा। इसके बाद पोलार्ड ने केएल राहुल को आउट कर 300वां विकेट पूरा किया। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट इतिहास में 300 विकेट और 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके नाम 565 मैचों में 300 विकेट और 11202 रन (इस मैच में बैटिंग से पहले) दर्ज है। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट की बात करें तो उनके साथ और CSK के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के नाम 502 मैचों में 546 विकेट हैं, जबकि सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड क्रिस गेल (14275 रन) के नाम है। यूं किया आउट एक ओवर में दो शिकारपारी का 7वां रोहित शर्मा ने कायरन पोलार्ड को दिया। पोलार्ड ने कप्तान के विश्वास को सही साबित करते हुए दूसरी ही गेंद पर क्रिस गेल को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया। गेल 4 गेंद में एक रन बनाकर चलते बने। इसी ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान केएल राहुल को जसप्रीत बुमराह के हाथों लपकवाकर 300 विकेट पूरे किए। इसका जश्न उन्होंने खास अंदाज में मनाया। उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए बताया कि यह 300वां शिकार है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम को आईपीएल के यूएई चरण में एक भी जीत नहीं मिली है जबकि पंजाब का सफर भी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। मुंबई इंडियंस 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है, जबकि पंजाब किंग्स दस मैचों में इतनी ही जीत और हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमों के पास 8-8 अंक हैं। मुंबई ने दो बदलाव किए, ईशान किशन की जगह सौरभ तिवारी और एडम मिल्ने की जगह नाथन कुल्टर-नाइल को जगह मिली जबकि पंजाब ने एक बदलाव किए, चोट के कारण बाहर हुए मयंक अग्रवाल की जगह मनदीप सिंह की वापसी हुई।

MI vs PBKS LIVE: पंजाब को पहला झटका, क्रुणाल पंड्या ने मंदीप को किया आउट September 28, 2021 at 03:06AM

आज का दूसरा मैच मुंबई और पंजाब के बीच अबू धाबी में खेला जा रहा है।

IPL: दिल्ली की नहीं चली दबंगई, किंग खान की KKR ने 3 विकेट से मारा मैदान September 28, 2021 at 03:53AM

शारजाहगेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद नीतीश राणा की जुझारू पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। इस हार के बाद दिल्ली का लगातार चार जीत का क्रम भी टूट गया। दिल्ली के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली नाइटराइडर्स ने नीतीश राणा (27 गेंद में नाबाद 36, दो चौक, दो छक्के), शुभमन गिल (30) और सुनील नारायण (10 गेंद में 21 रन, दो छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियों से 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से नाइटराइडर्स के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर चल रही है। दिल्ली के 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है जबकि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है। लॉकी फर्ग्युसन (10 रन पर दो विकेट), सुनील नारायण (18 रन पर दो विकेट) और वेंकटेश अय्यर (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत (39), स्टीव स्मिथ (39) और शिखर धवन (24) की टिककर बल्लेबाजी कर पाए। नाइटराइडर्स की सटीक गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम अंतिम नौ ओवर में 54 रन ही जुटा सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइटराइडर्स ने तेज शुरुआत की। वेंटकेश (14) ने एनरिच नॉर्त्जे के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ खाता खोला जबकि गिल ने अक्षर पटेल का स्वागत छक्के के साथ किया। वेंटकेश हालांकि विकेट पर पर्याप्त समय बिताने के बाद पांचवें ओवर में ललित यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। राहुल त्रिपाठी ने (09) ललित की पहली गेंद पर ही छक्के के साथ खाता खोला लेकिन आवेश ने उन्हें स्मिथ के हाथों कैच करा दिया। नाइटराइडर्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 44 रन बनाए। गिल ने रविचंद्रन अश्विन पर अपना दूसरा छक्का जड़ा और सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। गिल और राणा ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और गैरजरूरी जोखिम नहीं उठाया। कागिसो रबाडा ने हालांकि 11वां ओवर मेडन फेंका और गिल को श्रेयस के हाथों कैच भी कराके दिल्ली की वापसी की उम्मीद जगाई। कप्तान इयोन मोर्गन की खराब फॉर्म जारी रही और वह खाता खोले बिना अश्विन की गेंद पर ललित को कैच दे बैठे। राणा ने ऑफ स्पिनर ललित पर लगातार दो छक्कों के साथ दबाव कम किया। दिनेश कार्तिक ने भी रबाडा और ललित पर चौके मारे। आवेश ने कार्तिक को धीमी गेंद पर बोल्ड कर दिया। कार्तिक ने 12 रन बनाए। नाइटराइडर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी। नारायण ने रबाडा की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके के साथ 16वें ओवर में 21 रन जोड़कर नाइटराइडर्स को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। नाइटराइडर्स को अंतिम चार ओवर में नौ रन की जरूरत थी। नॉर्त्जे ने 17वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए जबकि नारायण को अक्षर के हाथों कैच कराया। आवेश के अगले ओवर में चार रन बने जबकि टिम साउथी (03) लौटे। अंतिम दो ओवर में नाइटराइडर्स को दो रन की जरूरत थी और राणा ने नॉर्त्जे पर चौका जड़कर नाइटराइडर्स को जीत दिला दी। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को स्मिथ और धवन ने सतर्क शुरुआत दिलाई। मौजूदा सत्र का पहला मैच खेल रहे संदीप वारियर पर चौके के साथ धवन ने खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी लगातार दो चौके मारे। धवन ने टिम साउथी पर भी दो चौके मारे लेकिन फर्ग्युसन की गेंद पर कवर पॉइंट पर वेंकटेश को कैच दे बैठे। धवन ने 20 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े। दिल्ली ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए। श्रेयस अय्यर सिर्फ एक रन बनाने के बाद नारायण की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्मिथ ने वरूण चक्रवर्ती पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति में इजाफे का प्रयास किया और फिर नारायण पर भी चौका जड़ा। वह हालांकि फर्ग्युसन की गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में शॉट विकेटों पर खेल गए। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। वेंकटेश ने इसके बाद शिमरोन हेटमायर (04) को साउथी के हाथों कैच किया। अगले ओवर में नारायण ने ललित यादव (00) को पगबाधा किया जबकि वेंकटेश ने अक्षर पटेल (00) को पवेलियन की राह दिखाई। दिल्ली ने चार रन के भीतर तीन विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर छह विकेट पर 92 रन हो गया। दिल्ली के रनों का शतक 17वें ओवर में पूरा हुआ। पंत ने एक छोर संभाले रखा लेकिन बड़े शॉट खेलकर रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। वह अंतिम ओवर में रन आउट हुए। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे।

ओलिंपिक और पैरालिंपिक सितारों को प्रमोशन:रानी रामपाल कोच से अब सीनियर कोच बनीं; सविता पूनिया, मरियप्पन थंगावेलू और शरद कुमार को भी प्रमोशन September 28, 2021 at 02:45AM

IPL 2021: मुंबई vs पंजाब @अबू धाबी, देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर September 28, 2021 at 03:12AM

अबू धाबीयूएई में आईपीएल की बहाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। नौबत ऐसी आ गई है कि 10 मैचों से उसके खाते में महज आठ अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। पांच बार की चैंपियन टीम आज जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आज अगर हारती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। पंजाब के भी मुंबई के बराबर ही 10 मैचों से आठ अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम पांचवें स्थान पर है। मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बोलिंग का फैसला किया है। प्लेइंग XIपंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट। दिग्गजों की फॉर्म चिंतामुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाजों के फॉर्म में नहीं होना है। कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दो मैचों में 33 और 43 रन बनाए लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। पहले दो मैचों से बाहर रहने के बाद हार्दिक पंड्या फिट होकर टीम में लौटे लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है लेकिन स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या ने निराश किया है। किंग्स का हौसला मजबूतदूसरी ओर पंजाब ने पिछले मैच में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। उसके पास आला दर्जे के विदेशी और भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कभी नहीं कर सकी। कप्तान केएल राहुल की अगुआई में पंजाब के पास मयंक अग्रवाल के अलावा क्रिस गेल, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में हालांकि राहुल और मयंक ही प्रभाव छोड़ सके थे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि रवि बिश्नोई ने भी टीम में वापसी का जश्न तीन विकेट लेकर मनाया। एकजुट प्रयास से मिली इस जीत के बाद टीम मुकाबले में बढ़े हुए हौसले के साथ उतरगी। संभावित प्लेइंग XI पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, फैबियन एलन, आदिल राशिद, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल। मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्नी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमरा, ट्रेंट बोल्ट। पिच व मौसमअबू धाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए माकूल है। टॉस की भूमिका कोई खास नहीं होगी फिर भी टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग करना पसंद करेगी। तापमान एक बार फिर 38 डिग्री के आसपास रहेगा। नंबर्स गेम
  • 3 लगातार मैच गंवा चुकी है मुंबई की टीम। इससे पहले वर्ष 2015 में हुआ था जब उसे लगातार तीन या इससे अधिक मुकाबलों में हार मिली थी
  • 5 सबसे कम स्कोर वाले जो मैच इस सीजन खेले हैं उनमें चार बार पंजाब किंग्स की टीम शामिल रही है। तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा
आमने-सामने
  • कुल मैच 27
  • मुंबई जीती 14
  • पंजाब जीती 13
एक्स फैक्टर मुंबई-पंजाब मुंबई: इस सीजन 10 मुकाबलों में 14 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए मैच में सबसे अहम साबित हो सकते हैं। अपनी सटीक यॉर्कर ने बुमराह विपक्षी टीमों के लिए इस सीजन भी मुसीबत बन रहे हैं। पंजाब: इस सीजन 9 मुकाबलों से 401 रन बना चुके कप्तान लोकेश राहुल पंजाब को सधी शुरुआत दिलाने में कामयाब हो रहे हैं। टीम की उम्मीद बरकरार रखने के लिए मैच में राहुल पर अहम दारोमदार होगा।

IPL VIDEO: ऋषभ पंत ने घुमाया बल्ला, बाल-बाल बचे दिनेश कार्तिक, मैदान पर टला बड़ा हादसा September 28, 2021 at 02:38AM

शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के 41वें मुकाबले में एक बड़ी अजीब सी घटना घटी, जिसने कुछ सेकंड के लिए सभी के रोंगटे घड़े कर दिए। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से भारतीय टीम में उनके सीनियर और कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक चोटिल होने बाल-बाल बचे। इस पूरे घटनाक्रम से कॉमेंटेटर्स पूरी तरह हैरान हो गए थे। हालांकि, पंत को अपनी गलती का अहसास हो गया और वह तुरंत कार्तिक से माफी मांगते दिखाई दिए। दरअसल, 17वें ओवर की पहली गेंद वरुण चक्रवर्ती ने की। पंत करारा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद किनारा लेकर स्टंप्स की ओर जाने लगी। फुर्तीले दिनेश कार्तिक गेंद की ओर लपकते इससे पहले ही चौकन्ने पंत ने उन्हें गेंद से दूर रहने के लिए बल्ला तेजी से घुमा दिया। दिनेश कार्तिक ने तुरंत बाईं ओर गिरते हुए खुद को बचाया। यहां बल्ला कार्तिक के चेहरे के सामने से तेजी से गुजरी। यह तो अच्छा हुआ कि वह हट गए वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी। कुछ ही पलों में ऋषभ पंत को अपनी गलती का अहसास हो गया और वह तुरंत अपने सीनियर क्रिकेटर के पास गए और माफी मांगते नजर आए। कार्तिक ने भी इसे फन के तौर पर ही लिया। फिर मैच शुरू हो गया, लेकिन इन पलों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों, फैंस और कॉमेंटेटर के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई थी। पंत 39 रन बनाकर रन आउट हुए। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 128 रनों का लक्ष्य दिया। केकेआर ने टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। केकेआर की ओर से सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिए।

IPL: कब कहां देखें राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग September 28, 2021 at 01:44AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र का 43वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। रॉयल्स को हराकर प्लेआफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा। यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच कहां खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच दुबई के दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच IPL 2021 का 43वां मैच कब खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच 29 सितंबर (सोमवार) को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच कहां देखें?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। टीमें : राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।

एक और जीत से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी विराट की RCB, बैंगलोर की राजस्थान से भिड़ंत September 27, 2021 at 09:59PM

दुबईगत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स से खेलेंगे तो उनका इरादा जीत की लय को कायम रखने का होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। रॉयल्स को हराकर प्लेआफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा। यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी। आईपीएल के इस सत्र की बहाली पर आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 92 रन पर सिमटने के बाद उसे नौ विकेट से हार मिली। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराया। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि कोहली की टीम जीत की राह पर लौटी। कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 37 गेंद में 56 रन बनाए। इस सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने जा रहे कोहली इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स तीन मैचों में 0, 12, 11 रन ही बना सके जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं मैक्सवेल टी20 विश्व कप से पहले इस लय को जारी रखना चाहेंगे। गेंदबाजी में हर्षल पटेल पिछले मैच में हैट्रिक समेत तीन मैचों में छह विकेट ले चुके हैं। युजवेंद्र चहल ने भी पांच विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को दो मैचों में एक भी विकेट नहीं मिली है। दूसरी ओर राजस्थान पहला मैच दो रन से जीतने के बाद पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है। कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर उसके सभी बल्लेबाज खराब फॉर्म में हैं। पहले मैच में चार रन पर आउट होने के बाद सैमसन ने 70 और 82 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को सैमसन 82 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 164 रन तक ले गए। यह स्कोर भी हालांकि काफी नहीं रहा और उनकी टीम सात विकेट से हार गई। गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी , चेतन सकारिया और मुस्तफिजूर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीमें : राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स। मैच- शाम 7.30 से शुरू होगा।

वार्नर के खेलने पर सस्पेंस:फैंस ने वार्नर से पूछा मैदान पर क्यों नहीं नजर आ रहे, जवाब मिला- शायद अब नहीं, लेकिन टीम का सपोर्ट करते रहें September 27, 2021 at 11:47PM

चोट के कारण बाहर हुई रेचल हेन्स:ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज के न खेलने से होगा भारत को फायदा, नहीं खेल पाएंगी आगे के टी20 I मैच September 27, 2021 at 10:47PM