Sunday, December 6, 2020

दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे स्थगित; संक्रमित सदस्यों की निगेटिव रिपोर्ट का इंतजार December 06, 2020 at 09:23PM

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच को भी स्थगित कर दिया गया है। इंग्लैंड की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को साउथ अफ्रीका से 3-0 से जीत लिया है। उसे दौरे पर टी-20 के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 4 नंवबर को होना था। वहीं दूसरा वनडे मैच 6 नंवबर और तीसरा वनडे मैच 9 नवंबर को था।

कोरोना संक्रमित के बाद पहला वनडे टाल दिया गया था

लेकिन पहले वनडे से पहले साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी और होटल के दो स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पहले वनडे को 6 नवंबर आयोजित किया जाना था।

दूसरा वनडे मैच 7 नवंबर को खेला जाना था

वहीं दूसरा वनडे मैच को 7 नंवबर को खेला जाना था। लेकिन इंग्लैंड टीम के दो सदस्यों का कोरोना संभावित होने के बाद पहले वनडे को स्थगित कर दिया गया था। इनका फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है। अब बोर्ड ने दूसरा वनडे भी स्थगित कर दिया है। दोनों बोर्ड संभावित कोरोना संक्रमित सदस्यों के रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं।

दोनों मैचों को लेकर बाद में लिया जाएगा निर्णय

बोर्ड ने एक बयान में कहा, "एक बार रिव्यू का परिणाम आ जाए तो इसके बाद CSA और ECB चर्चा करेंगे कि वनडे सीरीज के बाकी के बचे दो मैचों का क्या करना है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को साउथ अफ्रीका से 3-0 से जीत लिया है। उसे दौरे पर टी-20 के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। (फाइल फोटो )

इस साल बार्सिलोना से दूसरी बार भिड़ेगी युवेंटस, मेसी की टीम हर मामले में भारी December 06, 2020 at 09:23PM

यूरोपियन UEFA चैम्पियंस लीग में फुटबॉल जगत के दो दिग्गज लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो आमने-सामने होंगे। मेसी की कप्तानी वाली बार्सिलोना का मैच क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस से मंगलवार रात 1.30 बजे होगा। यह मुकाबला स्पेन के बार्सिलोना शहर के कैंप नाउ स्टेडियम में होगा।

दोनों टीमें चैम्पियंस लीग के ग्रुप-G में हैं और इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार 29 अक्टूबर को बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-0 से शिकस्त दी थी। इस मैच में मेसी ने पेनाल्टी से एक गोल दागा था। इस जीत के साथ बार्सिलोना ग्रुप में टॉप पर काबिज है। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रोनाल्डो यह मैच नहीं खेले थे।

सुपर-16 के लिए दोनों टीमें क्वालिफाई कर चुकीं
स्पेनिश टीम बार्सिलोना और इटेलियन क्लब युवेंटस सुपर-16 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। भले ग्रुप पॉइंट टेबल में बार्सिलोना टॉप पर हो, लेकिन इस मैच में यदि युवेंटस 3 या ज्यादा करके जीतती है या फिर 2 गोल के अंतर से जीत दर्ज करती है, तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी।

बार्सिलोना हमेशा युवेंटस पर भारी रही
लीग में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें बार्सिलोना ने 4 बार युवेंट्स को शिकस्त दी, जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। बार्सिलोना ने युवेंटस के मुकाबले गोल भी ज्यादा दागे हैं। दोनों के बीच मैच में अब तक 20 गोल हुए, जिसमें बार्सिलोना ने 12 और युवेंटस ने 8 गोल किए।

बार्सिलोना ने 5 बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता
UEFA चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना ने 5 बार खिताब जीता। टीम 1992, 2006, 2009, 2011 और 2015 में चैम्पियन रही है। वहीं, युवेंट्स ने दो बार 1985 और 1996 में खिताब अपने नाम किया था। सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड रियाल मैड्रिड के नाम है। टीम 13 बार चैम्पियन रही है।

पिछले 11 बैलोन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी-रोनाल्डो ने ही जीते
मेसी 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, पिछले 11 बैलोन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lionel Messi vs Cristiano Ronaldo: barcelona vs Juventus head to head record in UEFA Champions League

जहीर खान ने की हार्दिक पंड्या की तारीफ, कहा गेंदबाजी भी करेंगे और कमाल होंगे December 06, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज में मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। इस दौरे पर पंड्या ने फिनिशर की भूमिका भी बहुत अच्छी तरह निभाई है। बीते कुछ वक्त में पंड्या गेंदबाजों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। दबाव में उनकी बल्लेबाजी और निखर रही है। तभी तो ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करने लगे हैं। इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी पंड्या की बल्लेबाजी पर अपनी राय रखी है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी के लिए पंड्या के साथ काफी करीब से काम करने वाले जहीर ने कहा अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहें तो उन्हें रोक पाना किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा। जहीर ने हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में जहीर ने कहा, 'वह बहुत तनावपूर्ण रहते हैं और डॉट बॉल से बहुत ज्यादा परेशान नहीं होते हैं फिर चाहे वह किसी भी परिस्थिति क्यों न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें खुद पर बहुत यकीन है। वह किसी भी परिस्थिति में छक्का लगा सकते हैं और अगर वह गेंदबाज की गलती का इंतजार करते हैं। वह गेंदबाज को दबाव में लेकर आते हैं।' जहीर ने कहा, 'पंड्या अपने करियर में ऐसी छवि बनाते जा रहे हैं कि गेंदबाज के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा फिर चाहे वह मैच की कोई भी स्थिति क्यों न हो।' पंड्या ने बल्ले से अपनी उपयोगिता पूरी तरह साबित की है लेकिन गेंदबाजी में वह अपनी क्षमता का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. जहरी को लगता है कि एक बार पंड्या इस बाधा को पार कर जाएं तो वह टीम इंडिया के लिए और भी ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं। जहीर ने कहा, 'आप देख ही रहे हैं कि वह किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसमें उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग को और जोड़ दें तो वह और भी खतरनाक हो जाएंगे। एक मैच विनर। उनकी गेंदबाजी को हमेशा से काफी तवज्जो दी जाती है और यह टीम को काफी संतुलन देता है। फिलहाल वह अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल रहे हैं। उनके आत्मविश्वास में काफी इजाफा हुआ है और इस स्तर पर काफी प्रभावशाली साबित हो रहे हैं।'

मुंबई सिटी एफसी ने उड़ीसा एफसी को 2-0 से हराया; पॉइंट टेबल पर टॉप पर पहुंची December 06, 2020 at 07:33PM

ISL के खेले गए मैच में मुंबई सिटी एफसी ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई ने उड़ीसा एफसी को 2-0 से हराया। मुंबई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है और अब वह नौ अंकों के साथ पॉइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है। वहीं उड़ीसा की टीम दसवें स्थान पर है।

पहले हाफ में दोनों टीमों मौके गंवाए

अपनी पहली जीत की तलाश में उतरी चौथे और मुंबई सिटी 19वें मिनट में गोल करने का मौका गंवा बैठी। वहीं 29वें मिनट में उड़ीसा के शुभम सारंगी पेनाल्टी एरिया में बॉल को हैंड कर बैठे और रेफरी ने मुंबई को पेनाल्टी दे दिया। नाइजीरियन फॉरवर्ड बार्थोलोमेव ओगबेचे ने 30वें मिनट में इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके मुंबई सिटी को 1-0 से आगे कर दिया।

45 वें मिनट में दूसरा गोल

मैच के 45 वें मिनट में मुंबई के रॉवलिन बोर्जेस ने बिपिन सिंह के क्रॉस पर हेडर गोल कर टीम को हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त दिला दी।

एफसी गोआ ने केरला ब्लास्टर्स को 3-1 से हराया

इगोर एंगुलों के दो और जॉर्ज ओर्टिज के एक गोल की बदौलत एफसी गोआ ने केरला ब्लास्टर्स को 3-1 से हराया। गोआ की ISL में यह पहली जीत है। चार मैचों में गोआ को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इगोर ने मैच के 30 वें और 90 वें मिनट में टीम लिए गोल किया। जबकि ओर्टिज ने 52 वें मिनट में गोल किया। वहीं केरला ब्लास्टर्स की ओर से मैच के 90 वेें मिनट में विसेंट गोमेज ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ISL के खेले गए मैच में मुंबई सिटी एफसी ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज जीतने पर रोहित बोले- टीम इंडिया ने जो खेल दिखाया, वह काबिले तारीफ December 06, 2020 at 07:15PM

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में 6 विकेट से शिकस्त देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा था कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। इस पर रोहित ने भी बयान देकर कोहली को सीरीज जीतने पर बधाई दी।

रोहित ने ट्वीट किया- टीम इंडिया ने बेहतरीन अंदाज में सीरीज जीती। टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। इसे देखकर काफी अच्छा लगा। टीम के सभी साथियों को बधाई।

रोहित-बुमराह के बिना सीरीज जीते: कोहली
दूसरा टी-20 जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा- हम टी-20 क्रिकेट में एक टीम की तरह खेले। यह जीत इसलिए भी मायने रखती है कि सीरीज में रोहित और बुमराह नहीं थे। सीमित ओवरों के अनुभवी प्लेयर्स के बिना टीम ने सीरीज में जीत दर्ज की। इस कारण जीत से मुझे काफी खुशी है और टीम पर गर्व भी है।

टेस्ट टीम में शामिल हैं रोहित
IPL में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को टूर्नामेंट के दौरान हैम-स्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि वे IPL में फाइनल समेत कुछ मैच खेले थे। BCCI ने रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया है। पहले टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। ऐसे में रोहित का होना जरूरी होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक मैच के दौरान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। -फाइल फोटो

हार्दिक की ताबड़तोड़ पारी के बाद क्रुणाल ने किया ट्वीट, बोले भाई तुम सुपरस्टार हो December 06, 2020 at 07:04PM

नई दिल्ली हार्दिक पंड्या को जब बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज चुना गया तो कई जानकार इससे सहमत नहीं थे। वह किसी विशेषज्ञ को मौका देना चाहते थे। लेकिन पंड्या ने अपने खेल से सभी को हैरान कर दिया। पंड्या ने साबित कर दिया है कि वह सीमित ओवरों के प्रारूप में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 22 गेंद पर 42 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। पंड्या का स्ट्राइक रेट 190.90 का रहा जो कमाल का कहा जा सकता है। पंड्या के इस खेल से उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी काफी खुश नजर आए। मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के खेलने वाले क्रुणाल ने अपने भाई को सुपरस्टार कहा है। क्रुणाल ने भारत की शानदार जीत के बाद पंड्या की तस्वीरों के साथ ट्वीट कर अपने भाई की तारीफ ती और साथ ही टीम को जीत पर बधाई भी दी। क्रुणाल ने ट्वीट किया, 'सुपरस्टार, इंटरटेनर, फिनिश। भाई तुम शानदार हो। टीम इंडिया को बधाई।' पंड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की भारत को सीरीज में अजेय बढ़त दिलाई। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। पंड्या ने डेनियल सैम्स के ओवर में दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिला दी। इससे पहले कैनबरा में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी। पंड्या ने पहले रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और फिर आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। भारतीय ऑलराउंडर की इस पारी के बाद पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को भी अपनी राय बदलने पर मजबूर होना पड़ा था। मांजरेकर ने कहा था कि पहले वह पंड्या को बतौर बल्लेबाज मौका देने के फैसले से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं थे। उन्होंने कहा था कि वह पंड्या की इस भूमिका को लेकर दुविधा में थे हालांकि अब उन्हें ऐसी कोई उलझन नहीं है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एलेक्सा हार्टली ने भी पंड्या की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि पंड्या ने ऐसी कमाल की बल्लेबाजी की है। हार्दिक के इस रूप का सबसे ज्यादा खमियाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम को हुआ। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर को तो पंड्या में धोनी की झलक नजर आई। मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में लैंगर ने कहा, ‘मैच के नजरिये से यह अविश्वसनीय पारी थी। हमें पता है कि वह (पंड्या) कितने खतरनाक है। इससे पहले हम धोनी को देख चुके है और पंड्या ने आज उसी तरह से बल्लेबाजी की।’

ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर बोले- पहले हम धोनी को देख चुके, अब पंड्या ने भी वही खेल दिखाया December 06, 2020 at 06:56PM

टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में 6 विकेट से शिकस्त दी। मैच में हार्दिक पंड्या ने 22 बॉल पर 42 रन की नाबाद पारी खेली और जीत के साथ मैच फिनिश किया। इस पर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैच के लिहाज से यह बेहतरीन और अविश्वसनीय पारी थी। हम जानते हैं कि वह (पंड्या) कितने खतरनाक हैं। इससे पहले हम धोनी को देख चुके हैं। अब पंड्या ने उसी तरह खेल दिखाया है।

भारतीय टीम को अनुभवी खिलाड़ियों का फायदा मिला
लैंगर ने कहा कि भारतीय टीम में टी-20 के कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इसका टीम को फायदा मिला है। लैंगर ने कहा, ‘‘उन्होंने (पंड्या) ने सीजन में बेहतरीन बैटिंग की है। इस मैच में भी उनकी पारी शानदार रही। मेरा मानना है कि मैच काफी करीबी था। हमारी फील्डिंग अच्छी रही। हालांकि, टी-20 के अनुभवी खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने मैच पलट दिया और वह हम पर भारी पड़ गई।’’

लैंगर ने कोहली को बेस्ट प्लेयर बताया
कोहली की तारीफ में लैंगर ने कहा, ‘‘विराट के कुछ शॉट बेहतरीन थे। मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं कि वे बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं। टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली थी। इसके बाद कोहली ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। इस कारण टीम टारगेट को हासिल कर सकी।’’

कोहली ने 24 बॉल पर 40 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 24 बॉल पर 40 रन की पारी खेली।

पंड्या बेस्ट फिनिशर बन रहे हैं: कोहली
मैच के बाद कोहली ने कहा- 2016 में जब पंड्या टीम में आए थे, तब उनकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं थी। वे नेचुरल खेल खेलते थे। अब उन्होंने IPL और टीम इंडिया के लिए कई सारे टी-20 खेलते हुए खेल को निखारा है। पिछले 4-5 साल में उन्हें अपने आप को मीडिल ऑर्डर में मजबूत किया है। उन्होंने साबित किया है कि वे कहीं भी खेलकर टीम को जिता सकते हैं। आपको फिनिशर चाहिए और वे इसमें बेस्ट बनकर दिखा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में जीत के साथ मैच फिनिश किया। जस्टिन लैंगर ने उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी के साथ की।

सिर्फ हैमस्ट्रिंग ही नहीं बल्कि वजन कम करने पर भी काम कर रहे हैं रोहित December 06, 2020 at 06:11PM

अरानी बसु, नई दिल्ली की हैमस्ट्रिंग चोट पर बीते कुछ दिनों में काफी बात हुई है। रोहित ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल रहे और टेस्ट सीरीज में भी उनकी उपलब्धता पर संदेह कायम है। हर किसी को संदेह है कि बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी में रोहित का रीहैब कैसा चल रहा है। इस बीच हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को पता चला है कि रोहित इसके साथ ही थोड़ा वजन कम करने की भी कोशिश कर रहे हैं। रोहित का प्रयास है कि कुछ किलो वजन कम करके वह भविष्य में बार-बार होने वाली चोटों से बच सकते हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज की सेहत का 11 दिसंबर को आकलन किया जाएगा। खबर है कि उनकी हैमस्ट्रिंग चोट काफी जल्दी ठीक हो रह है लेकिन उन्हें भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए उन्हें स्ट्रेंथ और फिटनेस पर काम करना होगा। अब प्रक्रिया रोहित शर्मा के सही शेप में आने की है। रविवार को शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नैशनल क्रिकेट अकादमी से कुछ तस्वीरें साझा की थीं। इसमें दिख रहा है कि रोहित ने कुछ वजन कम किया और वह बेहतर शेप में दिख रहे हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'जब तक फिजियो की ओर से हरी झंडी न मिल जाए तब तक कोई खिलाड़ी कड़े शारीरिक टेस्ट से नहीं गुजर सकता। लेकिन अगर वह अपनी लोअर बॉडी की चोट के लिए रीहैब से गुजर रहा है तो वह अपनी अपर-बॉडी पर की कंडीशनिंग पर काम करके वजन कम कर सकता है। अपर-बॉडी का कम वजन इस बात को आश्वस्त करता है कि चोटिल हैमस्ट्रिंग पर ज्यादा दबाव नहीं पड़े।' सूत्र ने आगे कहा, 'रोहित किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते। वह फिटनेस स्टैंडर्ड को लेकर काफी सजग हैं। पिछले साल से ही वह काफी चोटों से जूझ रहे हैं। इसके बाद लॉकडाउन हो गया। लेकिन वह भी दो साल से सफर पर ही हैं। इस वजह से उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला। अब वह परफेक्ट शेप में आना चाहते हैं। वह अगले साल होने वाले नॉन-स्टॉप क्रिकेट के लिए अपने शरीर को तैयार करना चाहते हैं।'

फॉर्मूला-2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बने जेहान दारूवाला, बोले- कड़ी मेहनत से यूरोपीय ड्राइवरों को चुनौती दे सकते हैं December 06, 2020 at 05:58PM

भारत के फार्मूला रेस ड्राइवर जेहान दारूवाला ने रविवार को साखिर ग्रां प्री में फार्मूला -2 रेस जीत कर इतिहास रच दिया है। फार्मूला -2 रेस को जीतने वाले वह भारत के पहले फार्मूला रेस ड्राइवर हैं। इस रेस में फार्मूला -2 चैम्पियन मिक शूमाकर और डेनियल टिकटुम भी शामिल थे। दारूवाला के रेड बुल जूनियर टीम साथी यूकी शुनोडा दूसरे स्थान पर रहे। वह दारूवाला से 3.5 सेकेंड पीछे रहे। टिकटुम को तीसरा स्थान मिला।

शुरुआत में दारूवाला पीछे रहे थे
शुुरुआत में दारूवाला तीसरे स्थान पर चल रहे थे। जबकि टिकटुम पहले स्थान पर और शूमाकर दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने कुछ राउंड के बाद शूमाकर को पीछे कर दूसरे स्थान पर आए और 10 वें राउंड के बाद उन्होंने टिकटुम को भी पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए और रेस समाप्त होने तक इसे कायम रखे।

दारूवाला बोले- मोटर स्पोर्ट्स को पसंद करने वाले लोगों की संख्या भारत में काफी है
रेस जीतने के बाद दारूवाला ने कहा, ‘‘भारत में मोटर स्पोर्ट्स काफी लोकप्रिय है। काफी संख्या में लोग इसमें रुचि रखते हैं। हमारे पास फैन्स की बड़ी संख्या है। मेरा एक ही लक्ष्य था कि मैं अपने को साबित करूं। हालांकि हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह बेहतर सुविधाएं नहीं है। लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप उन्हें अच्छी चुनौती दे सकते हैं। ’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेहन दारूवाला ने बहरीन में आयोजित साखिर ग्रां प्री में फार्मूला -2 रेस जीत कर इतिहास रच दिया है। फार्मूला -2 रेस को जीतने वाले वह भारत के पहले फार्मूला रेस ड्राइवर हैं।

केन्या के किबिवोट ने 57 मिनट 32 सेकंड में रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया December 06, 2020 at 05:58PM

केन्या के रेसर किबिवोट कैंडी ने रविवार काे हाफ मैराथन में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वेलेंसिया में हुई रेस को उन्होंने 57 मिनट 32 सेकंड में पूरी की। उन्होंने अपने ही देश के ज्योफ्री केमवोरूर (58:01) का 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा।

रेस में टॉप-4 में रहने वाले अन्य खिलाड़ियों जैकब किप्लिंबो (57:37), रोनेक्स किप्रुतो (57:49) और एलेक्जेंडर मुतिशो (57:59) ने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से अच्छा समय निकाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किबिवोट कैंडी ने अपने ही देश के ज्योफ्री केमवोरूर (58:01) का 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा।

काडिज ने बार्सिलोना को 29 साल बाद शिकस्त दी, 2-1 से हराया; EPL में चेल्सी टॉप पर December 06, 2020 at 05:57PM

स्पेनिश लीग ला लिगा के एक मुकाबले में काडिज ने बार्सिलोना को 2-1 हराया। काडिज इस सीजन में प्रमोट होकर टॉप डिविजन में आई है। उसके लिए अल्वारो जिमिनेज ने 8वें और अल्वारो नेग्रेडो ने 63वें मिनट में गोल किए। 57वें मिनट में काडिज के ही पेड्रो अल्काला ने ओन गोल किया।

बार्सिलोना को 1991 के बाद पहली बार काडिज से हार मिली है। 10 मैचों में 14 पॉइंट के साथ बार्सिलोना टेबल में 7वें नंबर पर है। सीजन में टीम अब तक चार मुकाबले हार चुकी है। वहीं इंग्लिश प्रीमियर लीग में पिछड़ने के बाद चेल्सी ने लीड्स यूनाइटेड को 3-1 से हराया। पैट्रिक बैमफोर्ड ने चौथे मिनट में गोल करके लीड्स को बढ़त दिला दी।

चेल्सी के लिए गिराउड ने 27वें, जाउमा ने 61वें और पुलिसिच ने इंजरी टाइम (90+3) में गोल किए। जीत के साथ ही चेल्सी ईपीएल टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पहली बार चेल्सी के घरेलू मैदान में फैंस को एंट्री मिली। लीग के एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-1 से हराया।

अन्य मुकाबलों के नतीजे

  • मैनचेस्ट सिटी ने फुल्हम को 2-0 से हराया
  • युवेंटस ने टोरिनो को 2-1 से हराया
  • बायर्न म्यूनिख और लिपजिग का मैच 3-3 से ड्रॉ
  • रियल मैड्रिड ने सेविला को 1-0 से हराया


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेसी भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

Aus vs Ind- इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर हुईं हार्दिक पंड्या की पारी पर फिदा December 06, 2020 at 04:54PM

सिडनी (Hardik Pandya) के बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेलने पर कई लोगों को संदेह था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पहले वनडे सीरीज और उसके बाद दो टी20 मैचों में उन्होंने प्रदर्शन किया है वह वाकई काबिले-तारीफ है। पंड्या ने दिखा दिया कि उनका बल्ला कमाल का बोलता है। और वह जरूरत के हिसाब से खेलना जानते हैं। कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे में पंड्या ने पहले पारी संवारी और उसके बाद जरूरत पड़ने पर आक्रामक रुख दिखाया। रविवार को सिडनी टी20 में भारत की जरूरत अलग थी और पंड्या ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की। रनगति 12 रन प्रति ओवर के करीब थी और यहां सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही विराट कोहली (Virat Kohli) ऐंड कंपनी का लगातार नौ टी20 इंटरनैशनल मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को बनाए रख सकता था। ऐसे में उन्होंने महज 22 गेंद पर 42 रन बनाकर भारत को न सिर्फ मैच और बल्कि सीरीज पर भी कब्जा करवा दिया। पंड्या की इस पारी ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इनमें से एक इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एलेक्सेंड्रा हार्टली () भी पंड्या की पारी से हैरान रह गईं। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन भारत ने दो गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 195 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 27 वर्षीय हार्टली को यकीन नहीं हुआ कि पंड्या ने इतनी धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने ट्वीट कर पंड्या की पारी की तारीफ की। वह पंड्या की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर हैरान थीं। बाएं हाथ की इस स्पिनर ने ट्वीट किया- हार्दिक पंड्या, क्या तुमने सच में ऐसा किया है। इसके साथ ही उन्होंने इमोजी भी बनाई हैं। पंड्या जब क्रीज पर आए तब भारत को 39 गेंद पर 82 रन की जरूरत थी। मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत थी। पंड्या के साथ कप्तान विराट कोहली मौजूद थे तो उम्मीद कायम थी लेकिन 17वें ओवर में जब कोहली बल्लेबाजी करने आए तो टीम को पार लगाने की जिम्मेदारी पंड्या पर आ गई। उस गेंद पर भारत को 18 गेंद पर 46 रन चाहिए थे। पंड्या का साथ देने श्रेयस अय्यर आए। पंड्या उस समय 6 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच खत्म हुआ तो पंड्या का स्कोर था 22 गेंद पर 42 रन और अय्यर 5 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद थे। भारत को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे जिन्हें पंड्या ने डैनियन सैम्स के ओवर में दो छक्कों की मदद से आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को सिडनी में ही खेला जाएगा।

धवन को स्टंप आउट करने से चूके मैथ्यू वेड बोले- मैं धोनी नहीं और उनके जैसा तेज भी नहीं December 06, 2020 at 03:56AM

पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी तेजी का मुकाबला आज भी कोई नहीं कर सकता। जब भी किसी मैच में विकेटकीपर कुछ तेजी दिखाने की कोशिश करता है, तो धोनी का जिक्र हो ही जाता है। ऐसा ही एक मामला रविवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टी-20 के दौरान भी हुआ।

मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कप्तान मैथ्यू वेड ने भारतीय ओपनर शिखर धवन को स्टंप आउट करने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद वेड ने धवन से कहा, ‘‘मैं धोनी नहीं हूं। धोनी की तरह तेज भी नहीं।’’ यह बात स्टंप्स में लगे माइक ने कैच कर ली। इस वीडियो को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने ही शेयर किया।

यह वाकया भारतीय पारी के 9वें ओवर की 5वीं बॉल पर हुआ। मैथ्यू वेड की इस बात पर धवन भी मुस्कुराते हुए बोले कि सही बात है।

धवन ने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 11वीं फिफ्टी लगाई
मैच में भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 36 बॉल पर 52 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की 11वीं फिफ्टी रही। धवन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 63 मैच में 28.29 की औसत से 1641 रन बनाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने 78 मैच में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीता
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 195 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें....



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय पारी के 9वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कप्तान मैथ्यू वेड ने शिखर धवन को स्टंप आउट करने की नाकाम कोशिश की थी।

सिडनी T20: भारत के हाथ से निकल रहा था मैच, फिर हार्दिक ने बदल दी तस्वीर December 06, 2020 at 03:33AM

सिडनीभारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 6 विकेट से हरा दिया। सिडनी में रविवार को खेले गए मुकाबले में कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड (58) के अर्धशतक की मदद से मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। भारतीय टीम ने फिर 2 गेंद शेष रहते 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। (42*) ने विजयी सिक्स लगाया। भारत ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। एक समय भारत के हाथ से यह मैच निकलता नजर आ रहा था लेकिन हार्दिक पंड्या फिर अपने ही अंदाज में खेलते नजर आए। वह नाबाद 42 रन बनाकर लौटे। इस तरह भारत ने टी20 फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत दर्ज की। पढ़ें, मैन ऑफ द मैच चुने गए पंड्या ने डैनियल सैम्स के पारी के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया और फिर चौथी गेंद पर छ्क्का जड़ते हुए भारत को जीत दिला दी। उन्होंने 22 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि श्रेयस अय्यर (12*) ने 5 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 46 रन की पार्टनरशिप की। 27 साल के पंड्या अपने करियर का 42वां टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे थे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि किसी भी तरह से उन पर दबाव नहीं था और वह जानते थे कि उन्हें जीत के लिए केवल 2 अच्छे शॉट लगाने होंगे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले हार्दिक ने गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन बल्लेबाजी में जौहर दिखाया। उनसे पहले शिखर धवन ने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की 11वीं फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।

बॉक्सर विजेंदर बोले, किसानों की मांग नहीं मानीं तो खेल रत्न लौटा दूंगा December 06, 2020 at 02:15AM

नई दिल्लीमुक्केबाजी में भारत के पहले ओलिंपिक पदक विजेता ने रविवार को धमकी दी कि अगर केंद्र सरकार नए कृषि कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग स्वीकार नहीं करती है तो वह राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड लौटा देंगे। हरियाणा के भिवानी जिले का 35 साल का यह मुक्केबाज दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचा। विजेंदर ने कहा, ‘अब बहुत हो चुका, अगर सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती है तो मैंने फैसला किया है कि एकजुटता दिखाते हुए मैं अपना खेल रत्न पुरस्कार लौटा दूंगा।’ पढ़ें, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके विजेंदर ने कहा, ‘मैं किसानों और सेना से ताल्लुक रखने वाले परिवार से आता हूं, मैं उनकी पीड़ा और मजबूरी समझ सकता हूं। समय आ गया है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे।’ विजेंदर ने 2008 बीजिंग खेलों में कांस्य पदक के रूप में मुक्केबाजी में भारत का पहला ओलिंपिक पदक जीता था। विजेंदर 2009 में विश्व चैंपियनशिप (कांस्य पदक) में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज भी बने थे। इसी साल उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था। फिलहाल पेशेवर मुक्केबाजी में कमाल दिखा रहे विजेंदर ने 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह पुरस्कार मेरे लिए काफी मायने रखता है लेकिन हमें उन चीजों के साथ भी खड़ा होना पड़ता है जिनमें हम विश्वास रखते हैं। अगर बातचीत के साथ संकट का समाधान निकल सकता है तो हम सभी को खुशी होगी।’ इससे पहले बीजिंग ओलिंपिक के दौरान प्रभारी पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच गुरबक्श सिंह संधू ने भी किसानों की मांगों को नहीं मानने की स्थिति में अपना द्रोणाचार्य पुरस्कार लौटाने की बात कही थी।

AUS vs IND: भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया December 06, 2020 at 01:47AM

सिडनीभारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार का बदला चुका दिया और टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सिडनी में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने टी20 फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत दर्ज की। ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कार्यवाहक कप्तान (58) के अर्धशतक की मदद से मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। भारतीय टीम ने फिर 2 गेंद शेष रहते 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या (42*) ने विजयी सिक्स लगाया। देखें, पंड्या और श्रेयस की नाबाद साझेदारीस्टार हार्दिक पंड्या ने 42 रन का योगदान दिया और जीत दिलाकर नाबाद पविलियन लौटे। उन्होंने 22 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि श्रेयस अय्यर (12*) ने 5 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 46 रन की पार्टनरशिप की। धवन ने जड़ा अर्धशतक, राहुल संग दी तेज शुरुआत195 रन के मुश्किल टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और लोकेश राहुल ने तेज शुरुआत दी। राहुल को टीम के 56 के स्कोर पर एंड्रयू टाय ने शिकार बनाया जिन्हें स्वेप्सन ने लपका। राहुल ने 22 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। इसके बाद शिखर धवन ने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की 11वीं फिफ्टी जड़ी। उन्हें एडम जम्पा की गेंद पर स्वेप्सन ने कैच किया। धवन ने 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। खराब शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए विराटकैप्टन विराट कोहली(40) एक समय जम चुके थे लेकिन डैनियल सैम्स की गेंद पर खराब शॉट खेल बैठे और उन्हें स्टीव स्मिथ ने लपक लिया। विराट ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े। संजू सैमसन ने 15 रन बनाए जिन्होंने 10 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। देखें, ऑस्ट्रेलिया ने दिया 195 रन का टारगेटकार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद चोटिल आरोन फिंच की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई कर रहे वेड ने 32 गेंद में 58 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 38 गेंद में 46 रन का योगदान दिया। मेहमानों के लिए टी नटराजन ने अपने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वेड ने दी तेज शुरुआत, जड़ी फिफ्टीभारत ने मध्य के ओवरों में कसी गेंदबाजी की लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम पांच ओवर में 62 रन जोड़ लिए। वेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की तेज शुरुआत की। युजवेंद्र चहल को छोड़कर भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उन्होंने 10 बाउंड्री लगाईं और एक छक्का जड़ा। वेड ने पहले ओवर में दीपक चाहर पर तीन चौके लगाकर 13 रन जुटाए। दूसरे ओवर में ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का जमाया। वेड ने चहल की गेंद पर चौका लगाकर महज 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। देखें, ऑस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में ही पूरी की फिफ्टीफॉर्म में चल रहे वेड ने शार्दुल ठाकुर का स्वागत बाउंड्री से किया। सुंदर ने चौथे ओवर में 15 रन दिए और फिर वेड ने ठाकुर पर 12 रन जोड़े जिससे मेजबानों ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर छठे ओवर में 50 रन पूरे कर दिए। नटराजन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने डार्सी शार्ट के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। शॉर्ट ने 9 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। दिलचस्प अंदाज में आउट हुए वेड़कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड दिलचस्प तरीके से रन आउट हुए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कवर पर उनका आसान कैच छोड़ दिया था और वेड दूसरे छोर पर भागने लगे लेकिन स्टीव स्मिथ ने ऐसा नहीं किया। जिससे कोहली ने विकेटकीपर लोकेश राहुल की ओर गेंद फेंकी और वेड रन आउट हुए। इससे पहले हार्दिक पंड्या ने भी वेड का कैच छोड़ा था। स्मिथ और मैक्सवेल ने जोड़े 45 रनस्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने चौके और छक्के जमाते हुए पारी को आगे बढ़ाया। मैक्सवेल ने चहल पर दो छक्के जमाये लेकिन शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए। इसके बाद मोइजेस हेनरिक्स क्रीज पर थे, उन्होंने और स्मिथ ने आउट होने से पहले यही लय कायम रखी। हेनरिक्स ने 18 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ फिफ्टी से मात्र 4 रन से चूक गए। स्मिथ ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जमाए। मैक्सवेल ने 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। (इनपुट एजेंसी से)

सिडनी में जब बीच मैदान युजवेंद्र चहल से नाराज दिखे कैप्टन कोहली December 06, 2020 at 12:29AM

सिडनीकई बार गेंदबाज से गलती होने पर कैप्टन का नाराज होना मैदान पर नजर आता है, लेकिन जब मौजूद हों तो यह अकसर होता ही है। स्पिनर के साथ भी रविवार को ऐसा ही हुआ जब वह सिडनी में गेंदबाजी कर रहे थे। चहल को भारतीय टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा के कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया था। चहल ने पिछले मैच में चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम लिए थे। चहल के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 161 रन के स्कोर का बचाव किया था। कप्तान विराट कोहली अपने इस लेग स्पिनर के प्रदर्शन से काफी खुश थे लेकिन रविवार को सीरीज के दूसरे मैच में तस्वीर बदली हुई नजर आई। देखें, बीते मैच के हीरो चहल सिडनी में बेअसर नजर आए। चहल ने इस मैच में चार ओवरों में 51 रन दिए और उनके नाम सिर्फ एक विकेट रहा। चहल बिलकुल भी रंग में नहीं थे। उनकी लाइन और लेंथ भी बिगड़ी हुई थी जिसका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। चहल की गेंदबाजी के इस प्रदर्शन से कप्तान कोहली भी नाराज नजर आए। कोहली के चेहरे पर गुस्सा भी आ गया। यह 16वें ओवर की दूसरी गेंद थी जब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने चहल की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का फैसला किया। चहल हालांकि उन्हें फ्लाइट में चकमा दे गिए। स्मिथ गेंद के करीब नहीं थे लेकिन उन्होंने शॉट खेलने का फैसला किया। विराट कोहली लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। गेंद कोहली के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार गई। इसके बाद कोहली इस गेंदबाज से नाराज दिखे। चहल को जिस छोर से गेंदबाजी दी गई थी, वहां एक साइड की बाउंड्री छोटी और दूसरी साइड काफी बड़ी थी। शायद कोहली को अपने गेंदबाज से उम्मीद थी कि वह गेंद थोड़ी लेंथ पर फेंकेंगे जिससे बल्लेबाज को बड़ा शॉट खेलने और गेंद को मैदान के बाहर मारने में दिक्कत हो। चूंकि चहल की लेंथ पूरी थी, इसी वजह से कप्तान गुस्से में थे। हालांकि उस गेंद पर चहल की इतनी गलती नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपनी स्पिन से बल्लेबाज को चकमा दे ही दिया था। इससे पहले कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में कप्तान आरोन फिंच के बिना उतरी थी। डेविड वॉर्नर पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड ने 58 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंद पर 22 और मोजिज हेनरीकेस ने 18 गेंद पर 26 रन बनाए। वहीं स्टॉयनिस ने भी 7 गेंद पर तेज 16 नाबाद रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इनकी बदौलत 5 विकेट पर 194 का स्कोर बनाया। भारत की ओर से टी नटराजन ने एक बार फिर प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट लिए।

PSG ने मोंटेपेलियर को हराया, एम्बाप्पे क्लब के लिए 100 गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी December 05, 2020 at 11:31PM

फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने शनिवार को खेले गए लीग-1 मैच में मोंटपेलियर को 3-1 से हरा दिया। PSG के लिए कोलिन दाग्बा ने 33वें मिनट, मोएज कीन ने 77वें मिनट और कीलियन एम्बाप्पे ने एक्सट्रा टाइम (90+1वें मिनट) में गोल दागा। इस गोल के साथ ही स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे ने PSG के लिए अपने 100 गोल पूरे कर लिए। वे यह मुकाम पाने वाले क्लब के चौथे खिलाड़ी हैं।

एम्बाप्पे के 100 गोल पूरे

2017 में PSG के लिए डेब्यू करने के बाद से एम्बाप्पे ने क्लब के लिए 137 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 गोल दागे हैं। क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में वे एडिनसन कावानी और ज्लातान इब्राहिमोविक के बाद डॉमिनिक रोचेट्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोचेट्यू ने 1980 में 255 मैच में 100 गोल पूरे किए थे। वहीं, इब्राहिमोविक ने क्लब के लिए 156 गोल और कावानी ने 200 गोल किए हैं।

नेमार और वेरात्ती के बिना उतरी PSG टीम

दाग्बा ने 33वें मिनट में PSG के लिए पहला गोल दागा। मोंटपेलियर ने 41वें मिनट में गोल कर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। मोंटपेलियर के लिए स्टेफी मावदीदी ने गोल दागा। इसके बाद कीन और एम्बाप्पे ने गोल कर टीम को जीत दिला दी। थॉमस टुचेल की टीम ने 3 दिन पहले ही चैम्पियंस लीग के एक मैच में जीत दर्ज की थी। इसलिए टीम मैनेजमेंट ने सीनियर प्लेयर नेमार और मार्को वेर्राती को मैच में आराम दिया था।

लीग-1 में टॉप पर है PSG

इस जीत के साथ PSG लीग-1 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है। PSG और दूसरे स्थान पर मौजूद मार्साइल के बीच 4 पॉइंट्स का फर्क है। मंगलवार को अब वे अपने अगले मैच (चैम्पियंस लीग) में इस्तानबुल बसाकसेहिर से भिड़ेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेरिस सेंट जर्मेन ने शनिवार को खेले गए लीग-1 मैच में मोंटपेलियर को 3-1 से हरा दिया। एम्बाप्पे ने 1 गोल दागा।

विराट ने वेड का कैच तो छोड़ा, रन आउट करने में नहीं की गलती December 05, 2020 at 11:11PM

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उस समय अजीब स्थिति हो गई जब विराट कोहली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। वेड तूफानी अंदाज में खेल रहे थे और भारतीय टीम को उनके विकेट की जरूरत थी। इसी दौरान वॉशिंगटन सुंदर के पारी के 8वें ओर की अंतिम गेंद पर मैथ्यू वेड ने कवर की दिशा में शॉट खेला जहां विराट कोहली मौजूद थे लेकिन वह इसे लपक नहीं पाए। वेड को लगा कि कैच हो गया और वह ध्यान हटा बैठे। देखें, एकदम से स्मिथ अपने छोर की तरफ दौड़े और वेड बल्लेबाजी छोर की ओर लेकिन विराट ने तुरंत राहुल की तरफ गेंद फेंकी जिन्होंने बिना कोई गलती किए रन आउट कर दिया। वेड ने 32 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 75 के स्कोर पर गिरा। के चोटिल होने के चलते वह दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं हैं और उनकी जगह मैथ्यू वेड कप्तानी संभाल रहे हैं। वेड ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 25 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी। उन्होंने पारी के शुरुआती ओवर में दीपक चाहर पर 3 चौके लगाए और पहले ही ओवर में कुल 13 रन बने।

SA vs ENG: कोरोना मामलों के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे रद्द December 05, 2020 at 11:25PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को फिर टाल दिया गया है क्योंकि इस बार टीमों के केपटाउन स्थित होटल के स्टाफ सदस्यों के बीच कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संयुक्त बयान में कहा कि रविवार को समीप के शहर पार्ल में होने वाले मैच को टाल दिया गया है जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन अगले दौर के कोविड-19 परीक्षण के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि मुकाबले के आयोजन में कितना विलंब होगा। तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में विलंब किया गया था क्योंकि मैच की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीका का एक क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया था जो मौजूदा दौरे पर संक्रमित पाया जाने वाला घरेलू टीम का तीसरा खिलाड़ी था। इस नतीजे ने दोनों टीमों के बीच चिंता पैदा कर दी थी क्योंकि ऐसा लगता है कि खिलाड़ी केपटाउन होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहते हुए संक्रमित हुआ। दोनों टीमें केपटाउन के होटल में ही रुकी हैं।

Happy Birthday- आज भारतीय टीम के इन 5 सितारों का जन्मदिन December 05, 2020 at 10:58PM

नई दिल्ली आज 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट के कई अहम खिलाड़ियों का जन्मदिन है। आज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का जन्मदिन है। इसके अलावा करुण नायर और पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह का बर्थडे है। बुमराह, जडेजा और अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ हैं। इस मौके पर देखें इन खिलाड़ियों के करियर पर नजर। रविंद्र जडेजा- जडेजा का जन्म आज ही के दिन गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के नवांगांव खेड़ में 1988 में हुआ था। जडेजा ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 1869 रन बनाए हैं और 213 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे मैचों की बात करें 168 मैचों में 2411 रन बनाए हैं और 188 विकेट लिए हैं। जडेजा उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने 2000 रन और 150 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर और कपिल देव शामिल हैं। कुल मिलाकर वनडे क्रिकेट में ऐसे 26 ऑलराउंडर्स शामिल हैं। बीते दो साल में देखें तो जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। जडेजा ने नंबर छह से नंबर आठ तक सितंबर 2018 से जडेजा ने 42 पारियों में 1215 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 74.49 का रहा है और इस दौरान एक शतक और 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 46.73 का रहा है। जसप्रीत बुमराह- दुनिया के बेस्ट में शामिल जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था। बुमराह इस समय तीनों प्रारूपों में दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपने 14 टेस्ट मैचों के करियर में 20.33 के औसत से 68 विकेट लिए हैं। वनडे इंटरनैशनल में भी उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 4.65 का है। वहीं टी20 इंटरनैशनल में उनका गेंदबाजी इकॉनमी रेट 6.66 का है। वनडे में बुमराह के नाम 108 और टी20 में 59 विकेट हैं। श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन कुल मिलाकर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम इंडिया की नंबर चार की पोजीशन के सवाल का उत्तर लग रहा है। श्रेयस अय्यर का वनडे इंटरनैशनल में 44.83 का बल्लेबाजी औसत है। अय्यर ने 19 पारियों में 807 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100.74 का है। फर्स्ट क्लास क्रकिरेट की बात करें तो अय्यर का बल्लेबाजी औसत 52.18 का है। 54 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 4593 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक हैं। करुण नायर करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरा तिहरा शतक लगाने वाले नायर ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 62.33 के औसत से 374 रन बनाए हैं। उनके नाम एक ही शतक है जो तिहरा शतक है। उनका सर्वोच्च स्कोर है। नायर ने दो वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं। नयार ने 82 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.12 के औसत से 5631 रन बनाए हैं। रुद्र प्रताप सिंह आरपी सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 टेस्ट मैचो में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इसमें 40 विकेट लिए। 2007 वर्ल्ड टी20 टीम की विजेता टीम का हिस्सा रहे आरपी ने 58 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 69 विकेट अपने नाम किए। उनका वनडे में इकॉनमी रेट 5.48 का रहा। आरपी सिंह ने 10 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 15.00 के औसत और 6.81 के इकॉनमी से 15 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे रद्द, 2 होटल स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद लिया गया फैसला December 05, 2020 at 10:15PM

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खतरे में पड़ती दिखाई पड़ रही है। रविवार को खेले जाने वाले पहले वनडे को 2 होटल स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से रद्द कर दिया गया। शुक्रवार को साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स की टेस्टिंग कराई गई थी, जिसमें सभी क्रिकेटर्स निगेटिव आए थे। वहीं, शनिवार को होटल स्टाफ की भी टेस्टिंग कराई गई, जिसमें 2 स्टाफ संक्रमित पाए गए।

2 होटल स्टाफ कोरोना संक्रमित, मैच रद्द

होटल स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रविवार को होने वाले पहले वनडे को देरी से शुरू करने की बात कही थी। जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

## ##

साथ ही इंग्लैंड के प्लेयर्स और टीम मैनेजमेंट के स्टाफ की भी जांच कराई गई है। हालांकि, उनकी कोरोना रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस होटल के स्टाफ पॉजिटिव आए हैं, उस होटल में इंग्लैंड की टीम ठहरी हुई थी।

##

शुक्रवार को 1 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी आया था पॉजिटिव

इससे पहले गुरुवार को साउथ अफ्रीका के एक प्लेयर के पॉजिटिव आने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को सभी खिलाड़ियों का फिर से कोरोना टेस्ट कराया था। कोरोना की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले वनडे को टाल दिया गया था। CSA ने मैच से 1 घंटे पहले सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।

शनिवार को सभी SA खिलाड़ी आए थे निगेटिव

शनिवार को सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद CSA ने कहा, 'हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। रविवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे खेला जाएगा।'

अब तक साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका टूर पर अब तक 3 केस सामने आ चुके हैं।तीनों पॉजिटिव खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ही हैं। 18 नवंबर को साउथ अफ्रीका का पहला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आया था। वहीं, 2 और प्लेयर को क्लोज कॉन्टेक्ट में आने के कारण क्वारैंटाइन किया गया था।

इसके बाद 2 और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि CSA ने तीनों खिलाड़ियों का नाम नहीं बताया है। अब 2 होटल स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद ये दौरा खतरे में पड़ता दिखाई पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RSA vs ENG पहले वनडे को 2 होटल स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से रद्द कर दिया गया। (फाइल फोटो)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 @ सिडनी, LIVE अपडेट्स December 05, 2020 at 09:14PM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच सिडनी में खेला जाना है। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आरोन फिंच चोटिल हैं और उनकी जगह मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। यदि आज मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी। देखें, ऑस्ट्रेलिया की फिफ्टी पूरी कप्तान मैथ्यू वेड (39*) के चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया की फिफ्टी 5.1 ओवर में पूरी। नटराजन ने दिलाई पहली सफलता, शॉर्ट आउट ओपनर डार्सी शॉर्ट (9) को पेसर टी नटराजन ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा दिया। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 47 के टीम स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज- स्टीव स्मिथ वेड और शॉर्ट ओपनिंग को उतरेऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी संभाल रहे मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ओपनिंग को उतरे। पेसर दीपक चाहर को पहला ओवर, जिसमें वेड ने 3 चौकों की मदद से कुल 13 रन बनाए। उन्होंने दूसरी गेंद पर चौके से टीम का खाता खोला, फिर चौथी और 5वीं गेंद पर लगातार चौके लगाए। फिंच बाहर, मैथ्यू वेड संभाल रहे ऑस्ट्रेलिया की कमान चोटिल होने के कारण आरोन फिंच इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड संभाल रहे हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में बदलाव हैं। भारतीय टीम में जहां शमी को आराम दिया गया है और मनीष पांडे को कोहनी में दिक्कत है। अय्यर उनकी जगह खेलेंगे जबकि रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं। प्लेइंग-XI भारत- लोकेश राहुल (wk), शिखर धवन, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया- डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (wk/c), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेप्सन, एडम जम्पा, एंड्रयू टाई टी20 में काफी बेहतर है भारत का रेकॉर्डभारतीय टीम का टी20 इंटरनैशनल रेकॉर्ड हाल में बहुत अच्छा रहा है। उसने अपने बीते नौ टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में जीता गया मुकाबला उसकी नौंवी जीत थी। भारत ने इन नौ में से दो मैच तो सुपर ओवर में जीते। वॉर्नर अनफिट, फिंच भी चोटिलऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट नहीं है और भारतीय खेमा दुआ करेगा कि फॉर्म में चल रहे विरोधी कप्तान आरोन फिंच भी पूरी तरह से फिट ना हों। डार्सी शॉर्ट पहले टी-20 मैच में सहज नहीं दिखे और चहल ने उनकी कमजोरियां भांपकर ऑफ स्टम्प से बाहर गेंदबाजी की। स्टीव स्मिथ टेस्ट और वनडे के महान बल्लेबाज हैं लेकिन टी-20 में उसे प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाते। ग्लेन मैक्सवेल की भी कमजोरियां है जो आखिरी वनडे और पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन ने उजागर की। भारत को टॉप ऑर्डर से उम्मीदभारत को शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी खासकर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से जो पहले वनडे के बाद से चल नहीं पाए हैं। कप्तान कोहली असाधारण प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिसका असर टीम पर पड़ा है। उनसे एक दमदार पारी की उम्मीद होगी। यह भी देखना है कि मनीष पांडे को उतारा जाता है या नहीं जो एडम जम्पा की गेंदें नहीं खेल पा रहे थे। इसके बाद भारत की रनगति धीमी हो गई थी।

LIVE स्कोरकार्ड: भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच @ सिडनी December 05, 2020 at 09:55PM

IND vs AUS 2nd T20 Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। यहां देखिए- मैच का स्कोरकार्ड