Wednesday, June 23, 2021

फोटोज में WTC फाइनल:दुनिया को मिला न्यूजीलैंड के रूप में पहला टेस्ट चैंपियन, बुमराह ने विलियम्सन और पुजारा ने टेलर का आसान कैच छोड़ा June 23, 2021 at 03:10PM

न्यूजीलैंड चैंपियन बनने की हकदार:भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को शामिल न करना बड़ी गलती, भारतीय बल्लेबाज स्विंग और सीम के सामने फिर फेल हुए June 23, 2021 at 03:06PM

WTC Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद मालामाल हुआ न्यूजीलैंड, भारत को मिली कितनी रकम June 23, 2021 at 03:27PM

साउथम्पटन न्यजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने इस प्रतिष्ठित ट्रोफी का पहला विजेता होने का गौरव हासिल किया। बुधवार को मैच के छठे और रिजर्व डे पर उसने आसानी से जीत हासिल की। कीवी टीम के सामने जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य था जो उसने सलामी जोड़ी टॉम लाथम और डेवॉन कॉन्वे को आउट करके हासिल कर लिया। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जीत का हकदार बताया और बुधवार को यहां कहा कि यदि उनकी टीम ने दूसरी पारी में 30 से 40 रन अधिक बनाए होते तो नतीजा अलग हो सकता था। भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड को भारी-भरकम रकम मिली है। वहीं उपविजेता रहने वाली भारतीय टीम के खाते में भी अच्छी रकम आई है। आइए एक नजर देखते हैं कि इस ट्रोफी को जीतने के बाद किस टीम और खिलाड़ी को कितनी इनामी राशि मिली है। विजेता- न्यूजीलैंड को ICC Test Championship की गदा मिली है। प्राइज मनी- 16 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये उपविजेता- भारत प्राइज मनी- 8 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपये

पाकिस्तान से भी खराब भारत का प्रदर्शन:पिछले 10 साल में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने 25 में सिर्फ 3 टेस्ट जीते; पाकिस्तान ने 21 में से 4 टेस्ट जीता June 23, 2021 at 03:02PM

WTC: खिताबी जीत के बाद केन विलियमसन ने कोहली को क्यों कहा Thank You June 23, 2021 at 09:02AM

साउथम्पटनन्यूजीलैंड ने द रोज बाउल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने दूसरी पारी में 170 रन बनाए और 138 रनों की बढ़त हासिल कर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया और डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का खिताब जीता। जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने कोहली और भारतीय टीम की प्रशंसा की और चैंपियन बनने का विशेष अहसास करार दिया। विलियमसन ने कहा, ‘मैं विराट और भारतीय टीम का आभार व्यक्त करता हूं। वह एक अविश्वसनीय टीम हैं, हम जानते थे कि यह कितना चुनौतीपूर्ण होगा। मुझे खुशी है कि हमारी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही खास अहसास है। पहली बार हमने अपने क्रिकेट इतिहास में विश्व खिताब जीता है। पिछले दो वर्षों में हमारी टीम से जुड़े रहे प्रत्येक खिलाड़ी ने इसमें भूमिका निभायी है। यह एक विशेष उपलब्धि है।’ उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने द रोज बाउल में खेले गए फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने दूसरी पारी में 170 रन बनाए और 138 रनों की बढ़त हासिल कर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया और डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का खिताब जीता। न्यूजीलैंड की पारी में कप्तान केन विलियमसन 89 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रन और रॉस टेलर 100 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 19 और टॉम लाथम ने नौ रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। भारत की पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 88 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए।

विराट कोहली ने बताया क्या गलती पड़ी भारी, क्यों हारी टीम इंडिया June 23, 2021 at 09:05AM

साउथम्पटन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जीत का हकदार बताया और बुधवार को यहां कहा कि यदि उनकी टीम ने दूसरी पारी में 30 से 40 रन अधिक बनाए होते तो नतीजा अलग हो सकता था। भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड को 139 रन का लक्ष्य मिला जो उसने केन विलियमसन (नाबाद 52) और रोस टेलर (नाबाद 47) के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी से दो विकेट खोकर हासिल कर दिया। कोहली ने कहा, ‘केन (विलियमसन) और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को बधाई। उन्होंने गजब का जज्बा दिखाया और तीन दिन से थोड़े अधिक समय में परिणाम हासिल किया। उन्होंने हमें दबाव में रखा। वे जीत के हकदार थे।’ 'न्यूजीलैंड ने रणनीति पर अमल किया' उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। हमने 30 से 40 रन कम बनाए। भारतीय कप्तान ने कहा कि बारिश के व्यवधान के कारण उनकी टीम की लय गड़बड़ाई। उन्होंने कहा, ‘पहला दिन बारिश से धुल गया, और जब खेल फिर से शुरू हुआ तो लय हासिल करना मुश्किल था। हमने केवल तीन विकेट गंवाए, लेकिन यदि खेल बिना रुकावट के चलता रहा तो हम और रन बना सकते थे।’ केन विलियमसन ने की कोहली की तारीफ न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने कोहली और भारतीय टीम की प्रशंसा की और चैंपियन बनने का विशेष अहसास करार दिया। विलियमसन ने कहा, ‘मैं विराट और भारतीय टीम का आभार व्यक्त करता हूतं। वह एक अविश्वसनीय टीम हैं, हम जानते थे कि यह कितना चुनौतीपूर्ण होगा। मुझे खुशी है कि हमारी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।’ पहले विजेता बनने की खुशी उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही खास अहसास है। पहली बार हमने अपने क्रिकेट इतिहास में विश्व खिताब जीता है। पिछले दो वर्षों में हमारी टीम से जुड़े रहे हर खिलाड़ी ने इसमें भूमिका निभाई है। यह एक विशेष उपलब्धि है।’ टेलर ने कहा कि वह इस जीत को ताउम्र याद रखेंगे जो उनके करियर का मुख्य आकर्षण होगी। उन्होंने कहा, ‘मैच में बहुत बारिश हुई लेकिन जिस तरह से हमारी टीम ने शुरू में संघर्ष करने के बाद वापसी की और जीत हासिल की उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। इसमें कोई दो मत नहीं है कि दबाव काफी था लेकिन हमने उसके अनुसार ही बल्लेबाजी की।’ 'वॉटलिंग को देना चाहते थे जीत के साथ विदाई' टीम के मुख्य गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि खिलाड़ी दो साल पहले शुरू हुई इस यात्रा का सुखद अंत चाहते थे। भारत की दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले साउदी ने कहा, ‘हमने यह यात्रा दो साल पहले शुरू की थी। यहां बतौर चैंपियन बैठना खास है। इसमें काफी मेहनत लगी है। हमारे पास जो है उसे हासिल करना संतोषजनक है। हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रीज पर थे इसलिए हम शांतचित थे। हम इस दौरे के सुखद अंत के साथ (वीजे) वॉटलिंग के क्रिकेट करियर का अंत चाहते थे।’ वॉटलिंग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि WTC फाइनल के बाद वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगे। वॉटलिंग ने कहा, ‘हमारी टीम एक समूह के तौर पर लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही थी और उसका इस तरह से अंत संतोषजनक रहा। मुझे बहुत खुशी है कि मैं चैंपियन बनकर अपने करियर का अंत कर रहा हूं। मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी।’ जैमीसन बने मैन ऑफ द मैच काइल जैमीसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ा क्षण है। हम जानते थे कि आज हमारे लिए पहले घंटे का खेल महत्वपूर्ण होगा। हमने सही जगह पर गेंदबाजी की। हम जानते थे कि यदि हम सही लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो इससे हमारी जीत की राह को आसान बनेगी। मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया।’

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, पहला टी-20, स्कोरबोर्ड June 23, 2021 at 09:19AM

scorecard

बीजे वाटलिंग का संन्यास:न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाकर क्रिकेट को अलविदा कहा, सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले कीवी विकेटकीपर की बराबरी की June 23, 2021 at 08:34AM

विलियमसन-टेलर ने तोड़ा करोडों भारतीयों का सपना, न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत रचा इतिहास June 23, 2021 at 07:37AM

साउथम्पटनन्यूजीलैंड ने टीम इंडिया और करोड़ों भारतीयों का खिताबी सपना तोड़ दिया। उसने बारिश की वजह से रिजर्व डे तक खींचे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारत से दूसरी पारी के आधार पर 139 रनों का आसान लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 45.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही WTC जीतने वाली पहली टीम होने का गौरव अपने नाम कर लिया है। आर. अश्विन ने दोनों ओपनरों को आउट जरूर किया, लेकिन रोस टेलर और केन विलियमसन ने दीवार बनते हुए भारत को हार के लिए मजबूर कर दिया। केन विलियमसन ने 89 गेंदों में 8 चौके की मदद से रन नाबाद 52 बनाए, जबकि रोस टेलर के नाम 100 गेंदों में 6 चौके की मदद से नाबाद 47 रन रहे। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए मैच विनिंग 96 रनों की साझेदारी हुई। लाथम और कॉनवे ने दी थी सधी शुरुआत139 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम संभलकर शुरुआत की। टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ने 33 रन जोड़े। यहां टीम इंडिया को शुरुआती विकेट की जरूरत थी, लेकिन दोनों ने 13 ओवर तक उसे विकेट से दूर रखा। रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम लाथम (9) को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप्स कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने इसके बाद दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (19) को भी अपना शिकार बनाया। यहां न्यूजीलैंड अश्विन के सामने कुछ दबाव में जरूर दिखाई दी, लेकिन कीवी टेस्ट इतिहास के दो सबसे सफल बल्लेबाज रोस टेलर और केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला और रन गति बढ़ दी। खासकर टेलर ने आक्रामक बैटिंग करते हुए दबाव हटाने में प्रमुख भूमिका निभाई। भारतीय पारी का रोमांचइससे पहले भारतीय बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में नाकाम साबित हुआ और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 88 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने चार विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट, काइल जैमीसन ने दो विकेट और नील वेग्नर ने एक विकेट लिया। भारत ने सुबह दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन कप्तान विराट कोहली (29 गेंदों पर 13 रन) और चेतेश्वर पुजारा (80 गेंदों पर 15 रन) ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। जैमीसन ने हालांकि इन दोनों को देर तक नहीं टिकने दिया। दूसरे सत्र में भी उसके बल्लेबाज कुछ करिश्मा नहीं दिखा सके। भारत की पारी में रोहित शर्मा ने 30 रन, शुभमन गिल ने 8, रविंद्र जडेजा ने 15, रविचंद्रन अश्विन ने सात, मोहम्मद शमी ने 13 और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए जबकि ईशांत शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की थी। बारिश के कारण इस मैच में पहले और चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी जिससे यह मैच सुरक्षित दिन (छठा दिन) तक खींचना पड़ा।

इन चार वजहों से डूबी टीम इंडिया की लुटिया, वरना भारत आती WTC FINAL की ट्रॉफी June 23, 2021 at 07:36AM

साउथम्पटन विश्व क्रिकेट को उसका पहला टेस्ट चैंपियन मिल चुका है। न्यूजीलैंड ने क्रिकेट के इस 144 साल पुराने प्रारुप का पहला विश्व कप अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाते ही विराट कोहली का पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना भी टूट गया। वर्षाबाधित इस खिताबी मुकाबले के छठे और रिजर्व-डे पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का आसान लक्ष्य मिला था, जिसे केन एंड कंपनी ने आठ विकेट शेष रहते पा लिया। आइए एक नजर डालते हैं उन चार फैक्टर्स पर जिसने भारत को इस जीत से दूर कर दिया। ओपनर्स ने नहीं दी अच्छी शुरुआत इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की। दोनों ओपनर्स ने ओवरकास्ट कंडिशन में शुरुआती नाजुक वक्त भी निकाल लिया था, लेकिन रोहित शर्मा 68 गेंद खेलने के बाद 34 रन और शुभमन गिल 28 रन बनाकर चलते बने। दूसरी पारी में भी यही हाल रहा। 82 गेंद खेलकर सेट हो चुके रोहित ने 30 रन पर अपना विकेट फेंका तो शुभमन गिल 33 गेंदों का सामना करने के बाद सस्ते (8 रन) में निपट गए। इसका दबाव मध्यक्रम पर आया। दूसरी पारी में बेरंग कप्तान कोहलीकप्तान कोहली बड़े मंच पर अक्सर फेल होने के लिए बदनाम हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल उनके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं था। बतौर कप्तान उनके पास आईसीसी की पहली ट्रॉफी जीतने का अवसर भी था, लेकिन वह पूरी तरह फेल साबित हुए। हालांकि पहली पारी में जरूर अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन खेल के तीसरे दिन ओवरनाइट स्कोर 44 रन पर आउट हुए। अंतिम यानी रिजर्व-डे उनसे पूरे देश को उम्मीद थी, लेकिन एकबार फिर वह सस्ते में जैमीसन का ही शिकार हुए, जिसके बाद पूरा मध्यक्रम ढह गया। पुछल्ले बल्लेबाजों को रोकने से फ्लॉपन्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की थी। 162 रन पर छह विकेट गिराने के बावजूद भारतीय बोलर्स न्यूजीलैंड को जल्द ऑलआउट नहीं कर पाया। पेसर काइल जैमीसन ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 21 रन पीट दिए, उन्होंने साउदी के साथ उपयोगी रन जोड़े। साउदी ने विलियमसन के आउट होने के बाद इशांत के अगले ओवर में लांग ऑन पर छक्का लगाया। जडेजा को भी छक्का मारा। भारत कम से कम 50 रन पहले कीवी पारी समेट सकता था। पेसर्स का प्रभावी न होनाजिस पिच पर न्यूजीलैंड के पेसर्स ने बवाल मचा दिया। दो बार भारतीय टीम को ऑलआउट कर दिया। वहीं टीम इंडिया के पेसर्स उस तरह से प्रभावी नहीं हो पाए। जबकि मौसम, पिच सब तेज गेंदबाजी के अनुकूल थी। ईशांत शर्मा को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी की गेंद स्विंग होते नजर नहीं आई। शमी ने पहली पारी में जरूर चार विकेट चटकाए, लेकिन दोनों पारियों में जसप्रीत बुमराह का आत्मविश्वास खोया रहा। बेहद शॉर्ट पिच और ऑफ स्टंप के बहुत अधिक बाहर गेंदबाजी करने के लिए उनकी आलोचना भी हो रही है।

न्यूजीलैंड के आगे भीगी बिल्ली बन जाते हें भारतीय शेर, सबूत हैं ICC टूर्नामेंट के ये रेकॉर्ड्स June 23, 2021 at 07:36AM

साउथम्पटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड को फेवरेट बताया जा रहा था। तर्क दिया गया कि कीवी टीम पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद है। अंग्रेजों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। फाइनल की फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है। साथ ही वो आंकड़े भी बताए गए कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का रेकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब है। अब जब कोहली की टोली को केन एंड कंपनी ने आठ विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला ही जीत ही लिया तो ये सारी बातें और फैक्ट्स दोबारा जेहन में ताजा हो रहे हैं। आखिरी बार 2003 में जीता था भारत टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंटों में आखिरी बार न्यूजीलैंड को 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल में हराया था। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कीवी टीम को सात विकेट से मात दी थी। उस मैच में तेज गेंदबाज जहीर खान ने चार और हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए थे। उस जीत के बाद से भारत अब तक एक बार भी आईसीसी के टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया। यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। 2007 वर्ल्ड टी-20 से शुरू हुआ सिलसिला न्यूजीलैंड ने 2007 टी-20 विश्व कप के लीग मैच में भारत को 10 रन से हराया था, इसके बाद उसने 2016 टी-20 विश्व कप के सुपर 10 मैच में भी भारत को 47 रन से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से मात दी थी। उसके दो साल बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, जोकि डब्ल्यूटीसी का ही हिस्सा था। उस सीरीज में भी भारत को मुंह की खानी पड़ी थी। पहले टेस्ट में वेलिंग्टन में 10 विकेट से और फिर क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 2014 से ICC टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन
  • 2014, रनर अप, वर्ल्ड टी-20
  • 2015, सेमीफाइनल, 50 ओवर वर्ल्ड कप
  • 2016, सेमीफाइनल, वर्ल्ड टी-20
  • 2017, रनर अप, चैंपियंस ट्रॉफी
  • 2019, सेमीफाइनल, 50 ओवर वर्ल्ड कप

WTC FINAL: वाटलिंग ने तोड़ा धोनी का रेकॉर्ड, करियर के आखिरी मैच में निकले आगे June 23, 2021 at 05:34AM

साउथम्पटनअपने करियर का आखिरी मैच रहे बीजे वाटलिंग ने विदाई टेस्ट में कमाल कर दिया। वाटलिंग ने रविंद्र जडेजा का कैच लपककर भारत को छठा झटका दिया इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने आखिरी टेस्ट में जडेजा को 257वां शिकार बनाया, जो नील वैगनर की गेंद पर आउट हुए। वह अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने के मामलें में वाटलिंग सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। धोनी के नाम 166 पारियों में 256 कैच थे। वाटलिंग विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के छठे दिन सुबह के सत्र में दाहिने हाथ की अंगुली के चोटिल होने के बावजूद विकेटकीपिंग के लिए उतरे थे। वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। न्यूजीलैंड की टीम सुबह इस 35 वर्षीय खिलाड़ी की अगुवाई में ही मैदान पर उतरी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैदान पर उन्हें बधाई दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार, ‘बीजे वाटलिंग के दाएं हाथ की अनामिका अंगुली पहले सत्र के दौरान चोटिल हो गई थी। लंच के दौरान उन्हें उपचार लेना पड़ा और इसके बाद ही वह मैदान पर उतरे।’ न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक वाटलिंग अपना 75वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उन्होंने पहले सत्र में कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के कैच लिए।

वीडियो: फैन मना रहा था जश्न, तभी रहाणे हो गए आउट, फिर ऐसा गमगीन हुआ माहौल June 23, 2021 at 05:15AM

साउथम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल के दौरान कैमरे पर जश्न बनाता एक फैन उस वक्त अवाक रह गया, जब अजिंक्य रहाणे को ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट रिजर्व डे के दिन खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत टीम को 100 रनों के पार ले गए। इस दौरान 50वें ओवर में टीवी कैमरा फैंस के बीच पहुंचा तो सभी के चेहरे पर खुशी थी, लेकिन कुछ ही देर में काफूर हो गई। दरअसल, 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उपकप्तान और भारत की उम्मीद अजिंक्य रहाणे को वॉटलिंग के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद फैंस के चेहरे की खुशी गायब हो गई। इस मोमेंट का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में नाकाम साबित हुआ और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 88 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने चार विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट, काइल जैमिसन ने दो विकेट और नील वेग्नर ने एक विकेट लिया। भारत ने सुबह दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन कप्तान विराट कोहली (29 गेंदों पर 13 रन) और चेतेश्वर पुजारा (80 गेंदों पर 15 रन) ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। जैमीसन ने हालांकि इन दोनों को देर तक नहीं टिकने दिया। दूसरे सत्र में भी उसके बल्लेबाज कुछ करिश्मा नहीं दिखा सके।

वाटलिंग के हौसले को सलाम, चोट के बावजूद विदाई टेस्ट में विकेटकीपिंग करने उतरे June 23, 2021 at 03:17AM

साउथम्पटनन्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के छठे दिन सुबह के सत्र में दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली के चोटिल होने के बावजूद विकेटकीपिंग के लिए उतरे। वाटलिंग का यह विदाई मैच है। वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि बल्ले से पहली पारी में वह बुरी तरह फेल साबित हुए थे। मगर दस्तानों से कमाल करते हुए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले टॉप-10 विकेटकीपर्स में शामिल हो गए। न्यूजीलैंड की टीम सुबह इस 35 वर्षीय खिलाड़ी की अगुवाई में ही मैदान पर उतरी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैदान पर उन्हें बधाई दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार, ‘बी जे वाटलिंग के दाएं हाथ की अनामिका उंगली पहले सत्र के दौरान चोटिल हो गई थी। लंच के दौरान उन्हें उपचार लेना पड़ा और इसके बाद ही वह मैदान पर उतरे।’ न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक वाटलिंग अपना 75वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उन्होंने पहले सत्र में कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के कैच लिए।

WTC Final: कीवी पेस बैटरी के आगे विराट के धुरंधर 170 पर ढेर, आखिर कहां हुई भारत से चूक? June 23, 2021 at 03:58AM

साउथम्पटनभारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के छठे और आखिरी दिन बुधवार को यहां अपनी दूसरी पारी में 170 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 139 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड को अधिकतम 53 ओवर खेलने का मौका मिलेगा जिसमें वह लक्ष्य हासिल करके इतिहास रचने की कोशिश करेगा। परिस्थितियां अब भी गेंदबाजों के अनुकूल हैं और भारतीय गेंदबाज इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 48 रन देकर चार, ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन, काइल जैमीसन ने 30 रन देकर दो और नील वैगनर ने 44 रन देकर एक विकेट लिया। भारत ने सुबह दो विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन कप्तान विराट कोहली (29 गेंदों पर 13 रन) और चेतेश्वर पुजारा (80 गेंदों पर 15 रन) ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। जैमीसन ने हालांकि इन दोनों को देर तक नहीं टिकने दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की थी। बारिश के कारण इस मैच में पहले और चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी जिससे यह मैच सुरक्षित दिन (छठा दिन) तक खींचना पड़ा।

आपका टाइम गया... कोहली के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, ट्विटर पर किया ट्रोल June 23, 2021 at 03:33AM

भारत और न्यूजलैंड के बीच साउथम्पटन में जारी WTC फाइनल में विराट कोहली का बल्ला जवाब दे गया। उन्होंने पहली पारी में 44 रन बनाए थे और दूसरी पारी में महज 13 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महामुकाबले में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत के बाद ऐसा करने में नामाम रहे। इसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि आपका टाइम खत्म हो गया है...

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर फाइनल में टीम इंडिया और उसके चाहने वालों को निराश किया। जिस कद के बल्लेबाज हैं, उस तरह का फाइनल में वह प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इसके लिए अक्सर वह आलोचनाओं का शिकार भी होते हैं।


Fans Troll Virat Kohli: विराट कोहली का WTC फाइनल में फ्लॉप शो, फैंस बोले- आपका टाइम चला गया

भारत और न्यूजलैंड के बीच साउथम्पटन में जारी WTC फाइनल में विराट कोहली का बल्ला जवाब दे गया। उन्होंने पहली पारी में 44 रन बनाए थे और दूसरी पारी में महज 13 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महामुकाबले में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत के बाद ऐसा करने में नामाम रहे। इसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि आपका टाइम खत्म हो गया है...



ऑस्ट्रेलिया के इस नियम पर भड़के पीटरसन, बोले- एशेज नहीं खेलने वाले इंग्लिश प्लेयर्स को मेरा समर्थन June 23, 2021 at 02:49AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन का कहना है कि अगर इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी अपने परिवार को छोड़े बिना एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना चाहता, उनका वह समर्थन करते हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इस साल नवंबर में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। ऑस्ट्रेलिया में हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण वे अपने परिवार के सदस्यों को नहीं ले जा सकते हैं। पीटरसन ने ट्वीट कर कहा, ‘इंग्लैंड के जो खिलाड़ी वाकई अपने परिवार को चार महीने तक नहीं देख पाएंगे वे अगर एशेज के लिए नहीं जाना चाहते तो उन्हें मेरा पूरा समर्थन है। खिलाड़ी के लिए परिवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।’ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा, ‘एशेज वापस लाना एक बड़ा चैलेंज है, विशेषकर तब जब आप अपने परिवार से दूर हों। कई खिलाड़ियों के छोटे बच्चे हैं जिनके लिए उनसे दूर रहना कठिन है। उम्मीद करता हूं कि इसका सकारात्मक समाधान निकलेगा।’

आज के दिन धोनी ने रचा था इतिहास:भारत ने इंग्लैंड को उनके घर में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी, क्या इसी दिन दूसरी ट्रॉफी जीत पाएगी टीम इंडिया? June 23, 2021 at 02:05AM

WTC FINAL ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया को होगा नुकसान, न्यूजीलैंड को फायदा June 23, 2021 at 02:25AM

पिछले दो वर्षों से जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज फाइनल का छठा और आखिरी दिन है। वर्षाबाधित इस खिताबी मुकाबले में बुधवार को रिजर्व-डे का खेल जारी है। फिलहाल न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन टीम इंडिया भी किसी से कम नहीं। ड्रॉ होने पर संयुक्त विजेताअगर भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाती है तो फाइनल के ड्रॉ होने की उम्मीद है। ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। और ट्रॉफी आपस में बंट जाएगी, बावजूद इसके भारतीय टीम को नुकसान होगा। टीम इंडिया को क्यों होगा घाटाभले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और कीवी अगुवा केन विलियमसन एकसाथ ट्रॉफी उठाएंगे, लेकिन आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया का दोबारा नंबर एक बनने का मौका हाथ से निकल जाएगा। दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से टीक पहले भारत टेस्ट का बादशाह था, लेकिन इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराते ही न्यूजीलैंड टॉप पोजिशन पर आ गया था। फिलहाल भारत के पास 121 तो कीवियों के पास 123 रेटिंग पॉइंट हैं। भारत कैसे बन सकता है नंबर वनअगर कोहली की टोली फाइनल जीत जाती है तो न सिर्फ उसके पास ट्रॉफी आ जाएगी बल्कि रैंकिंग में भी उसे फायदा होगा। 124 रेटिंग के साथ वह न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। कीवी टीम 121 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक जाएगी। न्यूजीलैंड जीतेगा तो क्या होगा?123 रेटिंग पॉइंट पर खड़ी केन विलियमसन की टीम सीधे 126 पर पहुंच जाएगी जबकि भारत एक अंक के नुकसान के साथ 120 पर आ जाएगा हालांकि फिर भी वह दूसरे पायदान पर बना रहेगा, क्योंकि तीसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया 108 अंक के साथ काफी पीछे है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ड्रॉ होने से कीवी टीम फायदे में रहेगी और भारत नुकसान में।

फाइनल में भारत की 'रन मशीन' क्यों हो जाती है फ्लॉप? विराट कोहली का ऐसा है रेकॉर्ड June 23, 2021 at 02:01AM

नई दिल्लीविराट कोहली (Virat Kohli) मतलब गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत। जितने देर वह मैदान पर होते हैं विपक्षी टीम का कप्तान और उसके गेंदबाज टेंशन में होते हैं। शतक की लंबी लिस्ट इस बात का पुरजोर समर्थन भी करती है, लेकिन जब बात फाइनल की आती है यह भारतीय रन मशीन फ्लॉप हो जाती। कोहली का प्रदर्शन इस बात की गवाही दे रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल की दोनों पारियां इसका ताजा उदाहरण भी है। कप्तान कोहली से साउथम्पटन में जारी इस महामुकाबले में फैंस को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अच्छी शुरुआत के बाद निराश किया। पहली पारी में 132 गेंदों में एक चौका की मदद से 44 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 29 गेंदों में महज 13 रन बना सके। यहां मौका था कि वह बड़ी पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब देते, लेकिन ऐसा नहीं कर सके। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो विराट कोहली ने वनडे में 8 फाइनल खेले हैं। इस दौरान उनके नाम महज 22 की औसत से 154 रन दर्ज हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन है। टी-20 इंटरनैशनल में उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर है। उन्होंने दो मैच खेले हैं और 118 रन बनाए हैं। इस दौरान 77 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। WTC फाइनल की बात करें तो छठे दिन भारत ने 2 विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। 5वें दिन कोहली (8) और चेतेश्वर पुजारा (12) नाबाद थे। कोहली अपने स्कोर में सिर्फ 5 रन का इजाफा कर सके और काइल जैमीसन की गेंद पर वॉटलिंग के हाथों कैच आउट हुए। इसकी वजह से टीम इंडिया मुश्किल में पड़ गई। उसने लंच तक 5 विकेट पर 130 रन बनाए हैं। पंत (28) और जडेजा (12) नाबाद हैं।

WTC Final के बीच रविंद्र जडेजा का कमाल, 4 वर्ष बाद पाया फिर खास मुकाम June 23, 2021 at 12:44AM

दुबईभारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के खिताबी मुकाबले के बीच जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप रैंक हासिल कर ली है। जडेजा ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) को पीछे छोड़ा है। अगस्त, 2017 के बाद वह पहली बार टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर पहुंचे हैं। होल्डर को हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्हें 28 रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ। इसकी वजह से नंबर दो पर काबिज जडेजा 386 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए। होल्डर के अब 384 पॉइंट्स हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर हैं। उनके 377 पॉइंट्स हैं। जडेजा के साथी रविचंद्रन अश्विन 353 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 5वें नंबर पर हैं।

WTC फाइनल:5 चीजें जो भारत को पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना सकती है; टी-20 मोड में बैटिंग और कॉनवे-विलियम्सन को आउट करना अहम June 23, 2021 at 12:14AM

टीम इंडिया के लिए पंत X-फैक्टर:भारत की जीत के लिए आखिरी दिन आक्रामक बैटिंग करनी होगी, ब्रिस्बेन और सिडनी में ऐसा कर चुके ऋषभ June 22, 2021 at 10:55PM