Wednesday, February 24, 2021

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया:गप्टिल शतक से चूके, स्टोइनिस ने 37 गेंद पर 78 रन और सैम्स ने 15 गेंद पर 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली February 24, 2021 at 08:30PM

गावस्कर ने कहा, 'ऐसे आउट होने से लगेगी शुभमन के आत्मविश्वास को ठेस' February 24, 2021 at 08:48PM

अहमदाबाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर का आगाज तो अच्छा किया लेकिन उसके बाद से वह ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन सस्ते में आउट होना गिल के आत्मविश्वास के लिए अच्छा नहीं है। गिल पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 0 और 14 रन बनाए थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज गिल (Gill) इस पारी में रंग में नजर नहीं आई। उनकी शुरुआत भी सहज (Shubman Gill struggling) नहीं थी। उन्हें बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक मौका भी दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के ओवर में गेंद उनके बल्ले से लगकर दूसरी स्लिप में स्टोक्स के पास गई। स्टोक्स ने कैच का दावा किया हालांकि तीसरे अंपायर ने रिव्यू देखने के बाद पाया कि गेंद जमीन से लग गई थी। गिल इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर पुल करने के प्रयास में आउट हो गए। गिल के बारे में आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि खराब शॉट सिलेक्शन ही गिल के आउट होने का मुख्य कारण है। गावस्कर ने कहा, 'उन्होंने कुछ अच्छे शॉट लगाए और आउट हो गए। खराब शॉट सिलेक्शन, और इससे उनके आत्मविश्वास को जरूर ठेस पहुंचेगी। कई बार जब आप पूरी मेहनत कर चुके होते हैं, तो आपको लगातार उसे करते रहना होता है।' गिल हालांकि शॉट बॉल पर कॉन्फिडेंस नजर आते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मे इसे साबित भी किया। हालांकि गावस्कर ने माना कि आर्चर चूंकि गेंद को स्किड करा सकते हैं और इसी वजह से फर्क पड़ा।

पैरिस ओलिंपिक-2024 से बाहर हो सकता है वेटलिफ्टिंग, IOC की चेतावनी February 24, 2021 at 07:56PM

लुसानेअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने भारोत्तोलन महासंघ (Weightlifting Federation) को चेतावनी दी है कि अगर डोपिंग और नेतृत्व के मसलों का हल नहीं निकाला गया तो इस खेल को पेरिस ओलिंपिक 2024 से बाहर किया जा सकता है। आईओसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के हालात दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं। इसने पिछली बार डोपिंग निरोध प्रयास बेहतर करने के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने का भी हवाला दिया। पिछले साल जर्मन टीवी एआरडी ने लंबे समय तक भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष रहे थॉमस अजान के कार्यकाल में डोपिंग के मामले छिपाने और वित्तीय अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया था। अजान ने बाद में पद से इस्तीफा दे दिया। आईओसी ने पहले ही तोक्यो ओलिंपिक में भारोत्तोलन के पदकों और खिलाड़ियों की संख्या में कटौती कर दी है।

हादसे के बाद कैसा है टाइगर वुड्स का हाल, गोल्फ कोर्स पर कर पाएंगे वापसी? February 24, 2021 at 07:29PM

नई दिल्लीगोल्फ के सुपरस्टार अमेरिका के (Tiger Woods) को एक हादसे में काफी चोट आईं जिसके बाद गोल्फ कोर्स पर उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। वुड्स मंगलवार (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह) को एक पहाड़ी रास्ते पर कार ड्राइव कर रहे थे, तब ही अनियंत्रित होने के चलते हादसे का शिकार हो गए। लॉस एंजिलिस के पास हुए इस हादसे में उनके पैर में काफी चोट आई। उन्हें कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकालना पड़ा, जिसके बाद सर्जरी की गई। हालांकि उनकी चोट जानलेवा नहीं थी। हार्बर-यूसीएलए मेडिकल सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनीश महाजन ने कहा कि वुड्स के दाएं पैर की टिबिया और फाइबुला (Tibia and Fibula) हड्डियां टूट गई हैं। पैर और टखने की हड्डियों में भी चोट लगी है। उनकी टीम ने कहा कि वुड्स सर्जरी के बाद से ठीक हो रहे हैं। चोट की गंभीरता और उनके पैर के कई फ्रैक्चर के बाद से यह माना जा रहा है कि दुनिया के पूर्व नंबर-1 गोल्फर के शानदार करियर का अंत हो गया है। चोट के बावजूद कई बार वापसी करने वाले वुड्स ने 43 साल की उम्र में भी 2019 में मास्टर्स खिताब जीता था। हालांकि अब यह मुश्किल लग रहा है। 15 मेजर चैंपियनशिप जीत चुका यह दिग्गज गोल्फर एक टीवी शो में हिस्सा लेने के लिए लॉस एंजिलिस में था। अधिकारियों ने कहा कि जब उन्होंने शुरुआती जांच की थी, तब अल्कोहल या अन्य किसी तरह के नशीले पदार्थ का प्रभाव नहीं मिला।

विकेट के पीछे पंत का 'शोर', सहवाग ने कहा- 'पक्का स्ट्रीट क्रिकेटर' February 24, 2021 at 08:01PM

अहमदाबाद ऋषभ पंत विकेट अपनी बल्लेबाजी से तो देखने वालों का मनोरंजन करते ही हैं लेकिन साथ ही वह विकेट के पीछे अपनी बातों से भी चर्चा में रहते हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने पंत की इस आदत पर उन्हें, 'अलटिमेट स्ट्रीट क्रिकेटर' कहा है। पंत अपने करियर का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल रहे हैं। बुधवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वीरेंदर सहवाग ने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें पंत विकेट के पीछे से चिल्लाते हुए बेन फोक्स और जैक लीच को कन्फ्यूज कर रहे हैं। टीम इंडिया के पास वहां एक और विकेट लेने का मौका था क्योंकि रन लेते समय दोनों बल्लेबाजों के बीच में गलतफहमी हो गई थी। सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'यह पूरी तरह स्ट्रीट क्रिकेटर हैं- #rishabhpant, यह इतना शोर मचाते हैं कि बल्लेबाज कन्फ्यूज हो जाते हैं। कौन ऐसा है जो सोचता है कि सिर्फ शोर मचाने से वह विकेटकीपर बन सकता है।' भारतीय टीम को हालांकि उस समय तो विकेट नहीं मिला था लेकिन जैक लीच कुछ गेंद बाद आउट हो गए थे। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर ने छह और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 112 रन पर ऑल आउट हो गया। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन नबालिए थे। रोहत शर्मा 53 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

भारत vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट:बायो-बबल तोड़ कोहली से मिलने ग्राउंड में पहुंचा फैन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ February 24, 2021 at 06:40PM

विजय हजारे ट्रोफी : यंग स्पिनर का धमाका, यूपी ने किया बिहार को पस्त February 24, 2021 at 06:11PM

अलुर (कर्नाटक) (31/7) के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ और उपेंद्र यादव की हाफ सेंचुरी की मदद से उत्तर प्रदेश ने बिहार को के मुकाबले में आसानी से 5 विकेट से हरा दिया। बिहार की पूरी टीम 193 रन पर सिमट गई। यूपी की जीत में बाएं हाथ के स्पिनर शिवम शर्मा ने सात विकेट लिए। यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आकिब खान ने जल्दी ही बिहार के दोनों सलामी बल्लेबाजों, लखन राजा और एस गनी को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए यशस्वी यादव और बाबुल कुमार के बीच 76 रन की साझेदारी हुई। बाबुल को भुवनेश्वर के हाथों कैच करवाकर शिवम शर्मा ने इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद यशस्वी ने मंगल माहरोर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 142 के स्कोर पर यशस्वी 67 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम का कहर शुरू हो गया और बिहार ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। शिवम शर्मा ने कुल सात विकेट अपने नाम किए और 10 ओवरों में सिर्फ 31 रन दिए। आकिब खान को दो और शिवम मावी को एक विकेट मिला। भुवनेश्वर कुमार के हाथ में कोई सफलतानहीं आई। यूपी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बोर्ड पर चार ही रन थे कि करन शर्मा को आकाश ने बोल्ड कर दिया। शर्मा खाता भी खोल नहीं पाए। 27 के स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी भी आउट हो गए। इसके बाद प्रियम गर्ग और अक्षदीप नाथ ने हाफ सेंचुरियां लगाकर अपनी टीम को मजबूती दी। दोनों स्कोर को 100 के पार ले गए। गर्ग ने 38 गेंद पर ताबड़तोड़ 57 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए। वह सूरज कश्यप का शिकार बने। वहीं अक्षदीप ने 70 गेंद पर 54 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने 36 बॉल पर 51 रन बनाए। भुवनेश्वर 12 रन पर नाबाद रहे।

ISL : मुंबई सिटी ने ओडिशा को 6-1 से दी मात, विपिन का कमाल February 24, 2021 at 06:06PM

बेम्बोलिममुंबई सिटी एफसी ने बुधवार को विपिन सिंह की शानदार हैटट्रिक और बार्थोलोमोव ओग्बेचे के दो गोल की मदद से () फुटबॉल के मुकाबले में ओडिशा एफसी को 6-1 के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत से मुंबई की टीम ने आईएसएल तालिका में शीर्ष पर काबिज एटीके मोहन बागान के बीच अंक के फासले को तीन कर लिया। इस मैच से पहले एटीके मोहन बागान से वह छह अंक पीछे था। मुंबई की 19 मैचों में यह 11वीं जीत है जिससे उसके 37 अंक हो गए हैं। अभी उसे एक मैच और खेलना है और अगर वह इस मैच में भी जीत हासिल कर लेता है तो वह एटीके मोहन बागान के बराबर पहुंच जाएगा जिसके 40 अंक हैं। पढ़ें, मुंबई गोल अंतर के मामले में एटीके मोहन बागान के बराबर पहुंच गया है। यह इस सत्र में किसी की टीम की अब तक सबसे बड़ी जीत रही। वहीं ओडिशा की 19 मैचों में यह 12वीं हार थी। उसके नौ अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे बना हुआ है। मुंबई के लिए बिपिन सिंह ने 38वें, 47वें और 86वें मिनट में हैटट्रिक लगाई। ओग्बेचे ने 13वें और 43वें मिनट में गोल दागे। टीम के लिए एक गोल सीवाई गोडार्ड ने 44वें मिनट में किया। ओडिशा के लिए एकमात्र गोल डिएगो मौरिसियो ने 9वें मिनट में पेनल्टी पर किया।

इंग्लिश टीम ने टेस्ट में तोड़ा कोरोना नियम:स्टोक्स ने गेंद पर लार लगाई, अंपायर ने चेतावनी दी; 2 बार और ऐसा हुआ तो 5 रन भारत को मिलेंगे February 24, 2021 at 05:44PM

चैम्पियंस लीग:लेवानदॉस्की टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे, बायर्न म्यूनिख लीग में 18 मैच से अजेय February 24, 2021 at 05:56PM

7 ट्रिपल सेंचुरी, 452 बेस्ट स्कोर, कई रेकॉर्ड... आज दुनिया छोड़ गए थे ब्रैडमैन February 24, 2021 at 05:06PM

नई दिल्लीक्रिकेट के मैदान पर अब तक कई रेकॉर्ड बने और टूटे। कई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को परेशान किया और दूसरी ओर कई बल्लेबाजों ने रनों से कीर्तिमानों का अंबार लगा दिया लेकिन इस सबके बावजूद जिस शख्स को आज भी बल्लेबाजी का मयार समझा जाता है उसका नाम सर डॉनल्ड ब्रैडमैन (Sir Donald Bradman)। 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने दौर में ऐसी-ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो मिसाल बन गई। ब्रैडमैन के बाद कई ऐसे बल्लेबाज आए जिन्होंने रनों, शतकों और बाकी कई मामलों में उन्हें पीछे छोड़ दिया पर वह ब्रैडमैन से आगे नहीं निकल पाए या दूसरे शब्दों में कहें तो ब्रैडमैन से बड़े नहीं बन पाए। हर बल्लेबाज का रहा टेस्ट ऐवरेज का सपनाब्रैडमैन का टेस्ट करियर में बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा। एक ऐसा नंबर जो हर बल्लेबाज का सपना रहा पर कोई इसके करीब भी नहीं पहुंच सका। आज उन्हीं ब्रैडमैन की पुण्यतिथि है। ब्रैडमैन 92 साल के थे, जब 2001 में निमोनिया के कारण साउथ ऑस्ट्रेलिया के केनसिंग्टन पार्क में उनका निधन हुआ। शायद ही जानते होंगे ये रेकॉर्डब्रैडमैन का टेस्ट औसत 99.94 का रहा , ये तो सभी जानते हैं लेकिन उनके कई रेकॉर्ड शायद कम लोगों को पता होंगे। शेफील्ड शील्ड में 110 का ऐवरेज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 201 का टेस्ट ऐवरेज और 7 फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी (टेस्ट में एक बार 299 नॉट आउट), 618 टेस्ट चौके (केवल 6 छक्के) और हर 6.66 पारी के बाद एक टेस्ट डबल सेंचुरी का औसत। फर्स्ट क्लास करियर में 28067 रनसर ने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले और 29 शतक, 13 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 2 विकेट भी झटके। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 234 मैच खेले जिनकी 338 पारियों में कुल 28067 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 452 रन रहा।

इंग्लैंड को अभी भी जीत की उम्मीद:क्राउली बोले- भारत को चौथी पारी में कम से कम 150 रन का टारगेट देंगे, आगे बल्लेबाजी करना और मुश्किल होगा February 24, 2021 at 05:07PM

स्ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट:ज्योति गुलिया ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन किजाएबे को दी मात, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं February 24, 2021 at 05:19PM

वीडियो- फैन ने की मिलने की कोशिश, बचते दिखे विराट कोहली February 24, 2021 at 04:19PM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक फैन से मिलने मैदान पर पहुंच गया। पहले दिन बुधवार को तीसरे सेशन के खेल के दौरान एक दर्शक ने सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट से मिलने की कोशिश की लेकिन वह खुद इससे बचते नजर आए। विराट ने उस युवक को दूर रहने के लिए इशारा किया और जैसे ही वह वापस स्टैंड की तरफ भागने लगा, उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। बाद में उसे दूसरे रास्ते से दूर कर दिया गया, जो रिलायंस एंड स्टैंड के पास था। कुछ और फैंस बाद में उस ओर खड़े भी हो गए और देखने लगे कि सुरक्षाकर्मी उसके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे। स्टेडियम में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया और जांच की जा रही है। उस क्रिकेट फैन की पहचान 21 साल के अजय ठाकुर के रूप में की गई जो भिलवास का रहने वाला है। चांदखेड़ा पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उसने बायो-सिक्योरिटी बबल तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन उसकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

NZ vs AUS: दूसरा टी20 इंटरनैशनल लाइव स्कोरकार्ड February 24, 2021 at 04:16PM

NZ vs AUS: दूसरा टी20 इंटरनैशनल लाइव स्कोर,

अक्षर पटेल को 6 विकेट:बाएं हाथ के स्पिनर बोले- मेरा लक्ष्य विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना था, बॉल चेन्नई से ज्यादा स्किड हुई February 24, 2021 at 04:24PM

दुती चंद और हिमा दास पहली बार आमने-सामने:दुती बोलीं- फेडरेशन हमारी तुलना न करे, हिमा ने कोई ओलिंपिक या एशियन गेम्स में मेडल नहीं जीता February 24, 2021 at 02:25PM

मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड चित, सहवाग ने राहुल गांधी के वीडियो से लिए मजे, आप भी देखें February 24, 2021 at 03:48AM

अहमदाबादपूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग अपनी जोरदार बैटिंग के अलावा मजेदार ट्वीट्स के लिए मशहूर हैं। उनके ह्यूमर की हर कोई दाद देता है। इस कड़ी में जब अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पहली पारी में इंग्लैंड 112 रनों पर ऑलआउट हुआ तो सहवाग ने एक ट्वीट पोस्ट कर दिया। वीडियो कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं- खत्म, बाय-बाय, टा-टा, गुड बाय, गया...। बता दें कि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की बलखाती गेंदों के दम पर भारत ने दूधिया रोशनी में खेल जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन पर समेट दिया। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे पटेल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिए जबकि अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। एक विकेट इशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर तक ही टिक सकी और उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पहले दिन से ही काफी टर्न ले रही थी और इस पर अश्विन और पटेल की फिरकी का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। सलामी बल्लेबाज जॉक क्राउली (84 गेंदों पर 53) ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की लेकिन स्पिनरों के सामने वह भी बगले झांकने लगे। इंग्लैंड को कप्तान जो रूट पर भरोसा था लेकिन वह भी केवल 17 रन बना पाए। इस मैच से वापसी करने वाले और स्पिनरों के खेलने में सक्षम जॉनी बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल सके। भारतीय पिचों के अनुभवी बेन स्टोक्स (छह) भी दोहरे अंक में नहीं पहुंचे। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। इंग्लैंड ने चेन्नै में पहला टेस्ट मैच 227 रन से जीता था तो भारत ने उसी स्थान पर दूसरा मैच 317 रन से जीतकर सीरीज बराबर की थी।

अक्षर पटेल ने शानदार 'सिक्स', अहमदाबाद में इंग्लैंड को किया चित February 24, 2021 at 03:51AM

अहमदाबाद अक्षर पटेल (Axar Patel) का टेस्ट करियर अभी नया है लेकिन नाम नहीं। घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और सीमित ओवरों के फॉर्मेट में वह काफी दम दिखा चुके हैं। गेंद के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। लेकिन, फिलहाल बात उनकी गेंदबाजी की। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गैर-मौजदूगी में उनके ही राज्य, हालांकि अलग टीम, से आने वाले इस स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का अच्छा साथ निभाया है। अहमदाबाद अक्षर पटेल (Axar Patel) का घरेलू मैदान है। वह रणजी ट्रोफी में गुजरात की ओर से ही खेलते हैं और भले ही यह इस नए मैदान पर पहला टेस्ट हो अक्षर के लिए यह घर के आंगन की तरह रहा। उन्होंने गेंद पिच पर कम घुमाई लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों के दिमाग में ज्यादा घूम रही थी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों में अप्रोच की कमी साफ नजर आई। पटेल आए और विकेट लेने का जो सिलसिला शुरू किया वह थमा नहीं। उन्होंने 38 रन देकर 6 विकेट लिए। कोहली ने अश्विन से पहले दी पटेल को गेंदबाजी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की। इन दोनों से तीन-तीन ओवर करवाने के बाद उन्होंने अक्षर पटेल (Axar Patel) को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया। उन्हें रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से पहले गेंदबाजी की कमान सौंपी गई। पटेल ने अपनी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आउट किया। बेयरस्टो गेंद खेलने आगे गए लेकिन गेंद उनके पैड से टकराई और अंपायर ने उन्हें आउट दिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया। इसके बाद उन्होंने जैक क्राउली का विकेट लिया। क्राउली ने हाफ सेंचुरी बनाई थी। वह इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक सके। आर्चर को आउट कर लिया पांचवां विकेट जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को बोल्ड कर अक्षर (Axar Patel) ने इस पारी में पांचवां विकेट हासिल किया। यह उनके टेस्ट करियर में दूसरा मौका है जब उन्होंने पारी में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। चेन्नै टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने पांच विकेट लिए। बेन फोक्स को आउट उन्होंने पारी में छठा विकेट हासिल किया। यह डे-नाइट टेस्ट में किसी स्पिनर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले वेस्टइंडीज के स्पिनर देवेंद्र बीशू ने पाकिस्तान के खिलाफ 48 रन देकर 8 विकेट लिए थे। कहां चूके अंग्रेज विकेट पर टर्न था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अक्षर पटेल पर ज्यादातर विकेट सीधी गेंदों पर खोए। महान बल्लेबाज सुनील गावसकर ने बताया भी अंग्रेज बल्लेबाजों ने कहां चूक की। उन्होंने बताया कि चेन्नै के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज बैकफुट पर ज्यादा खेल रहे हैं। हालांकि भारत के लिहाज से स्पिनर्स को खेलने का यह तरीका सही है लेकिन अहमदाबाद की पिच पर थोड़ी तेजी है इसलिए वह विकेट के सामने पकड़े जा रहे हैं। गावसकर ने सलाह दी की बल्लेबाजों को स्पिनर्स को खेलने के लिए गेंद की पिच पर आना चाहिए।

PSL 2021: मैदान पर ऐसा क्या हुआ कि ICC के नियम पर भड़के शाहिद अफरीदी February 24, 2021 at 01:57AM

कराचीपाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के उस नियम से नाखुश हैं जो कोविड-19 महामारी के कारण अंपायरों को मैच के दौरान खिलाड़ियों की टोपी लेने से रोकता है। इस मामले पर वह भड़के और सोशल मीडिया पर आईसीसी पर सवाल भी उठाया है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से खेल रहे अफरीदी पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच के दौरान तब नाखुश दिखे जब उनके गेंदबाजी के लिए आने पर अंपायर ने उनकी टोपी लेने से इनकार कर दिया। अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘प्रिय आईसीसी हैरान हूं कि अंपायरों को गेंदबाजों की टोपी लेने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी जबकि वे उसी जैव सुरक्षित वातावरण में रहते हैं जिसमें खिलाड़ी और प्रबंधन के लोग रहते हैं और यहां तक खेल समाप्त होने पर हाथ भी मिलाते हैं।’

केविन पीटरसन ने हिंदी में दी 'चेतावनी', टीम इंडिया ने मैदान पर दिया करारा जवाब February 24, 2021 at 02:27AM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाईट है और यह नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जब इस टेस्ट मैच का टॉस हुआ तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एक तंज मारते हुए हिंदी में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- उफ्फ भारत, आशा करता हूं कि यह टॉस जीतो मैच जीतो वाला विकेट न हो। कुछ ही देर बाद हालांकि उन्हें अपने ट्वीट का जवाब भी मिल गया। 41 ओवरों में भारत ने इंग्लैंड के 103 रन पर 8 विकेट झटक लिए। भारतीय गेंदबाजों ने घातक शुरुआत करते हुए दूसरे ही ओवर में इंग्लिश टीम को पहला झटका दे दिया। इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। डॉमनिक सिबले सात गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए और ईशांत की गेंद पर स्लिप में रोहित को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी टीम के 27 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए। बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और नौ गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद हालांकि रूट और क्राउले ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को थोड़ी मजबूती दी। लेकिन लंबी होती जा रही इस साझेदारी को अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने रूट को आउट करके तोड़ा। रूट भारतीय गेंदबाज अश्विन की गेंद को समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए। आउट होने के बाद रूट ने डीआरएस लिया, जोकि उनके खिलाफ ही गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। रूट ने 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। कप्तान रूट के आउट होने के कुछ देर बाद ही क्राउले का धैर्य भी जवाब दे दिया और वह भी आउट हो गए। क्राउले टीम के 80 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में चलते बने। क्राउले को अक्षर ने पगबाधा किया। क्राउले ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 53 रनों का योगदान दिया और अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।

देखें वीडियो: रविचंद्रन अश्विन ने किया जो रूट को LBW, देखने वाला था कोहली का जश्न February 24, 2021 at 02:00AM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच का इंतजार काफी वक्त से हो रहा था। बुधवार को अहमदाबाद में इसकी शुरुआत भी हो गई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन शुरुआत में उछाल हासिल करने वाली पिच पहले घंटे के भीतर ही टर्न लेने लगी। इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर मुश्किल में थे। पहला सेशन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खो दिए थे। आउट होने वाले चार बल्लेबाजों में जो रूट भी शामिल थे, जो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं। रूट को रविचंद्रन अश्विन ने विकेट के सामने पकड़ा। पारी के 22वें ओवर में अश्विन राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे। भारतीय ऑफ स्पिनर लगातार इसी ऐंगल से इंग्लैंड के कप्तान पर आक्रमण कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि यह टीम की रणनीति का कोई हिस्सा हो सकता हैं। अश्विन की यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हई और फिरट अंदर की ओर आई। रूट ने गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलने का फैसला किया और यहीं वह चूक कर गए। गेंद रूट के पिछले पैर पर लगी। बॉल ट्रैकर में साफ हुआ कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही है। मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा। हालांकि कॉमेंटरी पर कहा भी गया कि गेंद की लंबाई पढ़ने में रूट से चूक हो गई। वह गेंद को फ्रंट फुट पर आकर खेल सकते थे। रूट के आउट होते ही भारतीय कप्तान देखने वाला था। वह काफी जोश में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि कोहली को अपने प्लान के सफल होने की बहुत खुशी थी। भारत ने इंग्लैंड पर कब्जा कड़ा कर लिया है। खबर लिखे जाने तक उसके छह बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। अक्षर पटेल ने तीन और अश्विन ने दो विकेट लिए थे। वहीं अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे। इशांत ने डॉमिनिक सिब्ली को आउट किया था।

अहमदाबाद टेस्ट: 100वां टेस्ट खेलने वाले ईशांत की ट्विटर पर धूम, आए ऐसे रिऐक्शन February 24, 2021 at 01:36AM

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने डोमनिक सिबले (0) को चलता करते हुए शानदार आगाज किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने 100वें टेस्ट का जोरदार आगाज किया। उन्होंने करियर के 100वें टेस्ट के दूसरे ही ओवर में इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के ओपनर डोमनिक सिबले को चलता किया।


Ishant Sharma 100th Test: ईशांत शर्मा ने 100वें टेस्ट के दूसरे ही ओवर में झटका विकेट, लोग बोले- ये तो हैपी हंड्रेड है

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा ने डोमनिक सिबले (0) को चलता करते हुए शानदार आगाज किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।



वीडियो: अक्षर पटेल की पहली ही गेंद को पढ़ नहीं पाए जॉनी, जीरो पर लौटे पविलियन February 24, 2021 at 01:18AM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड दोनों ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा की पिच को अलग तरीके से समझा। इंग्लैंड ने जहां अपने गेंदबाजी आक्रमण में तेज गेंदबाजों को अधिक तवज्जो दी वहीं भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी शामिल हैं। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस दिन-रात के टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस भले ही भारतीय टीम के पक्ष में न गया हो लेकिन परिस्थितियां जरूर कोहली ऐंड कंपनी की तरफ लग रही हैं। पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड अपने चार विकेट गंवा चुका है। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत शर्मा ने डॉम सिब्ले को आउट कर पहली कामयाबी हासिल की। दूसरा विकेट भी जल्दी ही आ गया। और अक्षर पटेल ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर सीरीज का पहला मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को चलता किया। चेन्नै में शानदार प्रदर्शन करने वाले पटेल ने अपनी फॉर्म को यहां भी जारी रखा। जॉनी बेयरस्टो, पटेल की लाइन और लेंथ को समझ नहीं पाए और क्रीज से ही गेंद से खेलने गए। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और पैर व बैट के गैप से निकलती हुई पैड से टकराई। बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए थे। उन्होंने रीव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया। पटेल ने इसके बाद हाफ सेंचुरी बनाने वाले जैक क्राउली को भी पगबाधा कर पविलियन भेजा वहीं जो रूट रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। भारतीय टीम ने पहले दिन चायकाल (पहला सेशन) तक इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पविलियन भेज दिया है और स्कोरबोर्ड पर 81 रन ही हैं।

अहमदाबाद बनेगा भारत का स्पोर्ट्स हब:236 एकड़ जमीन पर बनेगा सरदार पटेल एनक्लेव, 50 खेलों के लिए तैयार होगा इन्फ्रास्ट्रक्चर February 24, 2021 at 01:07AM

फोटोज में IND vs ENG डे-नाइट टेस्ट का रोमांच:राष्ट्रपति कोविंद ने इशांत को किया सम्मानित, भारतीय खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर February 24, 2021 at 12:25AM

100वां टेस्ट पूरा करने पर राष्ट्रपति ने ईशांत को भेंट की स्पेशल कैप और स्मृति चिह्र February 24, 2021 at 12:26AM

अहमदाबाद अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 100वां टेस्ट मैच पूरा करने ईशांत को स्पेशल कैप और स्मृति चिह्र भेंट किया। ईशांत ने बुधवार से इंग्लैंड के साथ मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही यह उपलब्धि हासिल की। यह मैच डे-नाइट हो रहा है। इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार है और यह अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। इसी स्टेडियम पर महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी अपना 100वां टेस्ट खेला था। साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ईशांत ने इस मैच से पहले 99 टेस्ट मैचों में उन्होंने 32.22 की औसत से 302 विकेट चटकाए। उन्होंने घर में 39 टेस्ट मैचों में 103 विकेट जबकि घर से बाहर 60 टेस्ट मैचों में 199 विकेट झटके। घर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन पर नौ विकेट और घर से बाहर 108 रन पर 10 विकेट हैं। ईशांत ने 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने के बाद मैच शुरू होने से पहले टॉस के बाद कहा, ‘मेरे लिए अभी तक का करियर का अनुभव काफी अच्छा रहा है। मैंने यहां तक पहुंचने के दौरान इसका काफी लुत्फ उठाया और टीम के साथ इसका पूरा आनंद लिया है।’ ईशांत का भारतीय टीम के साथ यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट है। पहले पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। उन्होंने कहा, ‘जब हमने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था, तो उस समय लाल गेंद की तरह ही पिंक बॉल भी स्विंग हो रही थी। हालांकि यह बताना मुश्किल है कि गेंद कितनी स्विंग होगी। विकट देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि इस विकेट पर कौन सी लैंथ सही रहेगी।’ तेज गेंदबाज ने ओस फैक्टर को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि अंतिम सत्र में ओस बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। उस समय तेज गेंदबाज लय में आएंगे और फिर यह देखना पड़ेगा कि कौन सी लैंथ सही रहती है।’ उन्होंने दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम के बारे में कहा, ‘यह काफी बड़ा और अच्छा स्टेडियम है। देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि आप एक बड़े स्टेडियम में खेल रहे हैं। यहां का वातावरण भी काफी अच्छा है।’

LIVE स्कोर : भारत vs इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट @ अहमदाबाद February 23, 2021 at 11:10PM

Ind vs Eng 3rd Test at Ahmedabad : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा गुजरात के मोटेरा का क्रिकेट स्टेडियम, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस February 23, 2021 at 11:13PM

नई दिल्ली गुजरात के मोटेरा स्थित क्रिकेट स्टेडियम को प्रधानमंत्री का नाम दिया गया है। इसके साथ ही अब यह नरेंद्र मोदी स्टेडिम के नाम से जाना जाएगा। इसका ऐलान होते ही ट्विटर पर "" टॉप ट्रेंड करने लगा है। यहां लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बीजेपी के समर्थक जहां इस बात पर फूले नहीं समा रहे कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में बना है तो विरोधी सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि यह देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है। वहीं, ट्विटर हैंडल @ziyauddinAzmi_ ने प्रधानमंत्री मोदी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चलने का आरोप मढ़ दिया। उसने कहा कि सरदार पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करना शर्म की बात है। वहीं, ट्विटर हैंडल @TheJenilDGohel ने इसी बहाने पेट्रोल की बढ़ती कीमत का भी गुस्सा उतार दिया। इसने पीएम को स्वार्थी बताते हुए कहा कि मोदी ने पहले पेट्रोल की कीमत का शतक लगवा दिया और अब स्टेडियम का नाम अपने नाम पर बदल दिया। वहीं, इस फैसले के समर्थन में आए लोग विरोधियों से चुटकी लेने पर तुले हैं। एक ने कहा कि उसे कुछ जलने की बू आ रही है वहीं, @theheelYash नाम के ट्विटर हैंडल ने कहा कि विरोधी पार्टियां अब लोकतंत्र की मौत, संविधान खतरे में हैं जैसी फालतू बातें करेंगी। भारत का स्पोर्ट्स हब बनेगा अहमदाबाद: शाह ध्यान रहे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा स्थित का उद्घाटन किया। यह स्टेडियम सरदरा वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का एक हिस्सा है। 236 एकड़ में बनने वाले इस एन्क्लेव में नैटटोरियम, एथलेटिक्स/ट्रैक ऐंड फील्ड/फुटबॉल स्टेडियम, फील्ड हॉकी और टेनिस स्टेडियम, इनडोर स्पोर्ट्स हॉल/एरिनाज, आउटडोर फील्ड्स, वेल्ड्रोम/स्केटिंग एरिया/बीच वॉलिबॉल फैसिलिटी के साथ-साथ बोटिंग सेंटर भी होगा। केंद्रीय गृह मंत्री और स्थानीय सांसद अमित शाह ने कहा अहमदाबाद अब देश का स्पोर्ट्स हब बनकर उभरेगा।

भारत vs इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट @ अहमदाबाद , मैच के LIVE अपडेट्स February 23, 2021 at 09:19PM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम () में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है जो गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की यह मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। दोनों ही टीमों में बदलावइंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव किए गए हैं। जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली की प्लेइंग-XI में वापसी हुई है। रोरी बर्न्स, लॉरेंस, स्टोन और मोईन अली को बाहर किया गया है। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है जबकि सिराज और कुलदीप यादव को बाहर किया गया है। प्लेइंग-XI भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड : डोमिनिक सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन भारत ने की थी दमदार वापसी सीरीज के शुरुआती दोनों मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में जहां भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 317 रन से जीत दर्ज की। मैच शुरू होने से पहले बदला नाम इस स्टेडियम का उद्घाटन मैच से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। मैच शुरू होने से पहले ही इस स्टेडियम का नाम बदल दिया गया। इस स्टेडियम की खासियत है कि यह देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें 1.10 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं, ड्रेनेज सिस्टम भी काफी बेहतरीन है जो 30 मिनट में पिच को सुखा सकता है। इसके अलावा स्टेडियम में 11 पिच हैं जिसमें से 6 लाल मिट्टी से बनी हैं। चेन्नै में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है। एक और जीत उन्हें पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दिलाने के और करीब पहुंचा देगी। भारत को चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को कम से कम 2-1 के अंतर से सीरीज जीतना जरूरी है। अहमदाबाद के इस नवनिर्मित स्टेडियम (Motera Stadium) में होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की यह मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में जहां भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 317 रन से जीत दर्ज की।

मोटेरा स्टेडियम का नया नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया उद्घाटन February 23, 2021 at 10:45PM

अहमदाबाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अहमदाबाद में नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम का नया नाम कर दिया गया है। बुधवार को राष्ट्रपति ने भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस स्टेडियम को नया नाम दिया गया। गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरण रिजिजू, के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह भी इस आयोजन में उपस्थित थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम- दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है, जिसकी क्षमता 1 लाख 10 हजार है। बुधवार से शुरू हो रहा टेस्ट मैच इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच इस मैदान पर होगा और यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। यह स्टेडियम सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स इन्क्लेव का हिस्सा होगा। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स इन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा के अलावा नारनपुरा में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स भी बनाया जाएगा। इन तीनों में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट होंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'अहमदाबाद को भारत की 'स्पोर्ट्स सिटी' कहा जाएगा।' खेलमंत्री किरन रिजिजू ने कहा, 'सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि यह भारत के लिए काफी गर्व का मौका है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान होने के साथ-साथ यह सबसे आधुनिक स्टेडियम भी है। बचपन में हम सपना देखते थे कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत में हो और अब खेलमंत्री के तौर पर अब मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है जब आखिरकार ऐसा हो गया।'

ममता की टीम से बैटिंग करेंगे मनोज तिवारी, जानिए बंगाल में किन खिलाड़ियों ने आजमाए राजनीति में हाथ February 23, 2021 at 07:58PM

भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके मनोज तिवारी भी राजनीति में हाथ आजमा सकते हैं और ऐसी उम्मीद है कि वह तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं।

बंगाल के क्रिकेटर और कप्तान रहे मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। क्रिकेट या किसी और खेल को छोड़कर कई खिलाड़ी राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने बंगाल की राजनीति में हाथ आजमाया।


ममता की टीम से बैटिंग करेंगे मनोज तिवारी, जानिए बंगाल में किन खिलाड़ियों ने आजमाए राजनीति में हाथ

भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके मनोज तिवारी भी राजनीति में हाथ आजमा सकते हैं और ऐसी उम्मीद है कि वह तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं।



तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं मनोज तिवारी
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं मनोज तिवारी

भारत के लिए 15 इंटरनैशनल मैच खेल चुके मनोज तिवारी भी राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।



लक्ष्मी रतन शुक्ला
लक्ष्मी रतन शुक्ला

पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी बंगाल की राजनीति में हाथ आजमाया और वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से चुनाव लड़े। हावड़ा में जन्मे शुक्ला 2016 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव लड़ा। उन्हें राज्य सरकार में खेल मंत्री भी बनाया गया लेकिन गत 5 जनवरी को उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह आईपीएल में भी केकेआर, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।



​नफीसा अली
​नफीसा अली

कोलकाता में जन्मी नफीसा अली नैशनल स्विमिंग चैंपियन रही हैं। उन्होंने राजनीति से पहले ऐक्टिंग में भी हाथ आजमाया और सफल रहीं। उन्होंने 2004 में साउथ कोलकाता से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं पाईं। 2009 में लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गईं।



​प्रसून बनर्जी
​प्रसून बनर्जी

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी भी बंगाल में राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने 2013 में हावड़ा सदर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और लोकसभा में पहुंचने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बने। साल 2014 में भी वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।