Tuesday, March 1, 2022

कौन होगा बैंगलोर की टीम का कप्तान, डु प्लेसिस, कार्तिक या मैक्सवेल? March 01, 2022 at 03:19AM

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 को शुरू होने में बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं, (आरबीसी) को सीजन के अपने कप्तान की घोषणा करना बाकी है। हालांकि, सूत्रों की माने तो सीनियर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस टीम की अगुआई करने के लिए सबसे आगे हैं। विशेष रूप से, विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के अंत में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी और तब से क्रिकेट के दीवानों के बीच चर्चा है कि कोहली की जगह कौन आरसीबी का अगला कप्तान होगा। मेगा नीलामी के बाद, फाफ, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के नाम का दौर शुरू हो गया था। हालांकि, व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण सीजन में मैक्सवेल की उपलब्धता संदेह में है। इसलिए फ्रेंचाइजी के फाफ या कार्तिक के जाने की संभावना है। कार्तिक 2015 में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और अतीत में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नेतृत्व कर चुके हैं। जबकि, फाफ के पास साउथ अफ्रीका की अगुवाई करने का जबरदस्त अनुभव है और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनका पिछला बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी अभूतपूर्व है। इसे लेकर एक आरसीबी सूत्र ने कहा, ‘हम जल्द ही नाम की घोषणा करेंगे। चर्चा चल रही है क्योंकि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।’ अन्य नौ टीमों की बात करें, तो उन्होंने पहले ही अपने कप्तान नियुक्त कर लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि नौ कप्तानो (अब तक नामित) में से आठ भारतीय हैं। आईपीएल 2022 के कप्तान: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) - एमएस धोनी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) - ऋषभ पंत गुजरात टाइटंस (जीटी) - हार्दिक पांड्या कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) - श्रेयस अय्यर लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) - केएल राहुल मुंबई इंडियंस (एमआई) - रोहित शर्मा पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) - मयंक अग्रवाल राजस्थान रॉयल्स (आरआर) - संजू सैमसन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) - केन विलियमसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरबीसी)

शूटिंग वर्ल्डकप में सौरभ चौधरी को गोल्ड:मिस्र में चल रही वर्ल्डकप में सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जर्मनी के शूटर को हराया March 01, 2022 at 02:17AM

India vs Sri Lanka: विराट कोहली के 100वें टेस्ट में दर्शकों को इजाजत नहीं, क्या बोले सुनील गावस्कर March 01, 2022 at 02:42AM

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज (India vs Sri Lanka) का पहला मुकाबला चार मार्च से मोहाली ( Test Series) में खेला जाएगा। यह पूर्व कप्तान के करियर ( Match) का 100वां मुकाबला होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Rules) के चलते इस मैदान में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं दी है। पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बोर्ड के इस फैसले पर अपनी राय रखी है। कोहली भारत के 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी होंगे। वह सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। पंजाब क्रिकेट असोसिएशन के कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने शनिवार को इस बात की पुष्टि कर दी थी बीसीसीआई के निर्देशों के मुताबिक मोहाली टेस्ट बंद दरवाजों में खेला जाएगा। सिंगला ने कहा था, 'केवल उन लोगों के, जो टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर ड्यूटी दे रहे होंगे, हम बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक मैदान पर आम दर्शकों को आने की इजाजत नहीं देंगे।' उन्होंने कहा, 'मोहाली और उसके आसपास के इलाकों में कोविड के ताजा मामले सामने आ रहे हैं, तो सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करना जरूरी है। बेशक, फैंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमी महसूस कर रहे होंगे। मोहली में करीब तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है।' वहीं गावसकर की बात करें तो उन्होंने कोहली के इस 100वें टेस्ट मैच में दर्शकों की गैर-मौजूदगी पर निराशा जताई। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला बड़े हित को ध्यान में रखकर लिया गया है। गावस्कर ने कहा, 'आप कोई भी खेल खेलें आप चाहते हैं कि दर्शक वहां मौजूद रहें। भारत ने हाल ही में दर्शकों के बिना मुकाबले खेले हैं। कोई भी परफॉर्मर हो, चाहे वह ऐक्टर हो या क्रिकेटर, वह दर्शकों के सामने खेलना चाहता है। 100वां टेस्ट बहुत खास होता है। यह निराशा की बात है कि इस मैच के लिए मैदान पर दर्शक नहीं होंगे लेकिन मुझे लगता है कि यह फैसला बड़े हित को ध्यान में रखकर किया गया है। मोहाली के आसपास केस बढ़े हैं, यहीं मैच खेला जाना है।' खबरों के मुताबिक सीरीज का दूसरा मैच जो बेंगलुरु में खेला जाना है, डे-नाइट होगा और उसमें 50 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत होगी।

केविन पीटरसन का परिवार सुरक्षित:रूस-यूक्रेन वॉर में फंसा था इंग्लैंड के पूर्व स्टार का परिवार पोलैंड के रास्ते घर पहुंचा March 01, 2022 at 01:21AM

'अलग मिट्टी के बने हैं विराट कोहली', साथी क्रिकेटर ने किया 16 साल पुरानी घटना को याद March 01, 2022 at 12:01AM

नई दिल्ली: कर्नाटक के खिलाफ 2006 में दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन जब पुनीत बिष्ट (Punit Bisht) ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो कमरे में सन्नाटा पसरा था और एक कोने में 17 वर्ष का () बैठा था जिसकी आंखें रोने से लाल थीं। बिष्ट यह देखकर सकते में आ गए लेकिन उन्हें अहसास हो गया कि इस लड़के के भीतर कोई तूफान उमड़ रहा है। कोहली के पिता प्रेम (Virat Kohli Father Prem Kohli) का कुछ घंटे पहले ही ब्रेन स्ट्रोक के कारण निधन हुआ था। कोहली और बिष्ट अविजित बल्लेबाज थे लेकिन कोहली पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। एक समय दिल्ली के विकेटकीपर रहे बिष्ट अब मेघालय के लिए खेलते हैं। उन्होंने उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘आज तक मैं सोचता हूं कि उसके भीतर ऐसे समय में मैदान पर उतरने की हिम्मत कहां से आई। हम सब स्तब्ध थे और वह बल्लेबाजी के लिए तैयार हो रहा था।’ उन्होंने कोहली के सौवें टेस्ट (Virat Kohli 100th Test) से पहले उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘उसके पिता का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ था और वह इसलिए आ गया कि वह नहीं चाहता था कि टीम को एक बल्लेबाज की कमी खले क्योंकि मैच में दिल्ली की हालत खराब थी।’ सोलह साल पहले की वह घटना आज भी बिष्ट को याद है और यह भी कि कप्तान मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) और तत्कालीन कोच चेतन चौहान (Chetan Sharma) ने विराट को घर लौटने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘उस समय चेतन सर हमारे कोच थे। चेतन सर और मिथुन भाई दोनों ने विराट को घर लौटने को कहा था क्योंकि उन्हें लगा कि इतनी कम उम्र में उसके लिए इस सदमे को झेलना आसान नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में सभी की यही राय थी कि उसे अपने घर परिवार के पास लौट जाना चाहिए। लेकिन विराट कोहली अलग मिट्टी के बने हैं।’ बिष्ट ने करीब एक दशक तक दिल्ली के लिए खेलने के बाद 96 प्रथम श्रेणी मैचों में 4378 रन बनाए हैं। इसके बावजूद युवा विराट कोहली के साथ 152 रन की वह साझेदारी उन्हें सबसे यादगार लगती है। बिष्ट ने उस मैच में 156 और कोहली ने 90 रन बनाए थे। उन्होंने कहा, ‘विराट ने अपने दुख को भुलाकर जबर्दस्त दृढ़ता दिखाई थी। उसने कुछ शानदार शॉट्स खेले और मैदान पर हमारी बहुत कम बातचीत हुई। वह आकर इतना ही कहता था कि लंबा खेलना है , आउट नहीं होना है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं। मेरा दिल कहता था कि उसके सिर पर हाथ रखकर उसे तसल्ली दूं लेकिन दिमाग कहता था कि नहीं, हमें टीम को जिताने पर फोकस करना है।’बिष्ट ने कहा, ‘इतने साल बाद भी विराट उसी 17 साल के लड़के जैसा है। उसमें कोई बदलाव नहीं आया।’ बंगाल के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने भी भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेलने के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘हम बंगाल से थे और विराट दिल्ली से। उसकी ऊर्जा और आक्रामकता गजब की थी। उसके साथ रहते हुए कोई भी पल उबाऊ नहीं होता था।’

कनकशन से उबरे स्मिथ, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार February 28, 2022 at 11:20PM

इस्लामाबाद: ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान (Steve Smitha) ने कहा है कि वह पिछले महीने सिर में लगी चोट (कनकशन) से पूरी तरह से उबर चुके हैं और उन्हें 1998 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज () का इंतजार है। स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में एक टी20 मैच (Australia vs Sri Lanka) के दौरान छक्का बचाने के प्रयास में सिर में चोट लगी थी। वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैच नहीं खेल सके। उन्होंने मंगलवार को एक ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अब ठीक लग रहा है । पिछले कुछ दिन से मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। आज के अभ्यास सत्र के बाद और अच्छा लग रहा है।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर अभ्यास किया जहां पहला टेस्ट खेला जाना है। दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक कराची में और तीसरा 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा। स्मिथ ने कहा, ‘हालात के अनुकूल ढलना अहम है। इतने समय बाद पाकिस्तान फिर आकर अच्छा लग रहा है । हमें पता है कि यहां के लोग क्रिकेट के कितने शौकीन हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि टीम पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टोन एगर की पत्नी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की जांच कराई गई और पाकिस्तान तथा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड दोनों ने जांच के बाद कहा कि यह धमकी विश्वसनीय नहीं थी।

वर्ल्ड कप से ठीक पहले फॉर्म में लौटी महिला टीम, अफ्रीका के बाद विंडीज को चटाई धूल February 28, 2022 at 09:16PM

रेंगियोरा (न्यूजीलैंड): सलामी बल्लेबाज के 67 गेंद में 66 रन की मदद से भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप से पूर्व आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को 81 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टीम के पहले अभ्यास मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के कारण मंधाना को निगरानी में रखा गया था। उन्होंने चोट लगने के दो दिन बाद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 50 ओवर में 258 रन तक पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम नौ विकेट पर 177 रन ही बना सकी। भारत को रविवार को पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है जिसने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 2017 की उपविजेता भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शेफाली वर्मा को चिनेले हेनरी ने खाता खोले बिना ही आउट कर दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा और मंधाना क्रीज पर आए और दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 67 गेंद में सात चौकों की मदद से 66 रन बनाए। चेरी अन फ्रेसर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। दीप्ति ने 64 गेंद में 51 रन बनाए जिसमें एक ही चौका शामिल था। कप्तान मिताली राज ने 42 गेंद में 30 रन का योगदान दिया जबकि यस्तिका भाटिया ने 53 गेंद में 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही और उसने चार विकेट 53 रन पर ही गंवा दिए। विकेटकीपर शेमेइन कैंपबेल ने 81 गेंद में 63 रन बनाए जबकि हेली मैथ्यूज ने 61 गेंद में 44 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकीं। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सात ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि मेघना सिंह और दीप्ति को दो दो विकेट मिले। झूलन गोस्वामी ने आठ ओवर में सिर्फ 14 रन दिए।

रवि बोले- इंटरनेशनल डेब्यू सपने जैसा:क्राउड चीयर करे तो फीलिंग ही अलग होती है, पहले टी-20 में कैच छूटने पर सीनियर्स ने हौसला बढ़ाया February 28, 2022 at 08:23PM