Monday, August 23, 2021

उसे आहत होते देखना दुखदायी था: रूट ने यॉर्कशर के साथ खिलाड़ी अजीम रफीक के बारे में कहा August 23, 2021 at 05:35AM

लीड्स, 23 अगस्त (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सोमवार को कहा कि वह यॉर्कशर टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी अजीम रफीक के क्रिकेट क्लब में ‘संस्थागत नस्लवाद’ का सामना करने के आरोपों से ‘दुखी’ है। उन्होंने ऐसे मामलों से बचने के लिए सभी हितधारकों से अधिक जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान रफीक ने पिछले साल एक साक्षात्कार में कहा था कि यॉर्कशर की तरफ से 2008-2017 के बीच खेलते हुए वे खुद को बाहरी महसूस करते थे।

क्लब ने पिछले सप्ताह एक माफीनामा जारी करते हुए कहा था कि रफीक ‘अनुचित व्यवहार का शिकार’ बने थे।

रूट ने कहा कि खेल में नस्लवाद को दूर करने के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में उस रिपोर्ट पर बहुत अधिक अटकलें या टिप्पणी नहीं कर सकता जो मैंने नहीं देखी है, लेकिन टीम के पूर्व साथी और दोस्त के रूप में उसे आहत होते देखना मेरे लिए मुश्किल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ और मुझे लगता है कि किसी भी चीज से अधिक, यह दर्शाता है कि खेल के रूप में हमें अभी भी बहुत काम करना है। ’’

वर्ल्ड चैंपियनशिप के जूनियर के मेडल विनर दीपक का वेलकम:पहले महम चौबीसी के चबूतरे पर और फिर निंदाना में होगा सम्मान, 97 किलो वजन में हंगरी के पहलवान को दी थी पटखनी August 23, 2021 at 05:13PM

विराट की टीम अपने तरीके से खेलेगी लेकिन हम किसी से प्रभावित नहीं होंगे: रूट August 23, 2021 at 05:05AM

लीड्सभारत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (India won at Lord's) में अपनी आक्रामकता का शानदार इस्तेमाल करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में यादगार जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड की टीम लगातार कोशिशों के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करने में विफल रही और उनके कप्तान (Joe Root) बुधवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं। दूसरा टेस्ट गहमा-गहमी से भरे माहौल में खेला गया जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर लगातार छींटाकशी करने से नहीं कतरा रहे थे। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और जीत का स्वाद चखने के बाद विराट कोहली () की टीम से अधिक आक्रामकता की उम्मीद है, लेकिन रूट ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मुकाबले से सबक सीखा है और अनावश्यक रूप से किसी बहस में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘खेल के दौरान स्थिति थिएटर जैसी हो गई थी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जिस तरह से खेलना चाहते हैं, उसी तरह से खेलें और हम जितना हो सके उस पर नियंत्रण रखें। हम ऐसी चीजों से बहुत अधिक विचलित या आकर्षित होने से बचना चाहेंगे जिसमें ईमानदारी नहीं हो।’ रूट (Joe Root) ने कहा, ‘हमें खुद के प्रति ईमानदार होना चाहिए, हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम एक व्यक्ति और सामूहिक रूप से कैसा व्यवहार कर रहे हैं। यह जितना हो सके उतना अच्छा होना चाहिए। विराट की टीम वैसे ही खेलेगी जैसे वे खेलते हैं, मैं बस यही चाहता हूं कि हम मैदान में उतरे तो खुद को सर्वश्रेष्ठ तरीके से पेश करें।’ इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘हमने पिछले मैच से अच्छी सीख ली है और मुझे लगता है कि कुछ मामलों में हम बेहतर कर सकते थे। एक कप्तान के तौर मैं कुछ चीजों को अलग तरीके से कर सकता था।’ रूट ने कहा, ‘इस सीरीज में खेलने के लिए हमारे पास तीन बड़े मैच हैं, टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ दांव पर है। और आप जानते हैं कि हम जोरदार वापसी करने के लिए बेताब हैं।’ इंग्लैंड ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं, जिसमें डेविड मलान (David Malan) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि हसीब हमीद (Haseeb Hameed) रोरी बर्न्स (Rory Burns के साथ पारी का आगाज करेंगे। सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली (Dom Sibley) को बाहर कर दिया गया है और मार्क वुड कंधे की चोट के कारण तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। रूट को उम्मीद है कि मलान अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहेंगे। उन्हें हालांकि टेस्ट मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है। रूट ने कहा, ‘डेविड (मलान) निश्चित रूप से शीर्ष तीन में बहुत अनुभव प्रदान करता है, जरूरी नहीं कि यह अनुभव सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में हो, लेकिन उसने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, वह दबाव की स्थितियों से निपटना जानता है।’ वुड के बाहर होने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि साकिब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर स्थिति में हैं, आपने देखा होगा कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सभी प्रारूपों में कैसे प्रगति की है।’ रूट अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना रहे हैं लेकिन कप्तान को भरोसा है कि उनके बाकी बल्लेबाज जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात बड़ी साझेदारी होती है। जब दो बल्लेबाज कुछ समय तक साथ में क्रीज पर रहते है तो हालात पूरी तरह से अलग दिख सकते हैं। एक बल्लेबाजी समूह के रूप में हमारा ध्यान इस पर होना चाहिए।’ उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों का पूरी तरह से फायदा उठाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को श्रेय दिया। रूट ने कहा, ‘उनके पास एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। टेस्ट क्रिकेट को देखें तो उनकी टीम के पास शानदार गेंदबाज है। उनकी गेंदबाजी इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल है या उन्होंने परिस्थितियों से बहुत अच्छी तरह से सामंजस्य बैठाया।’

इंडिया Vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट:ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर फिट; हालांकि प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना चुनौती August 23, 2021 at 05:33PM

टेस्ट में बेस्ट कैप्टन कोहली:SENA देशों में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान, एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया August 23, 2021 at 03:59PM

घुटने में चोट के कारण बजरंग विश्व चैंपियनशिप से बाहर August 23, 2021 at 04:25AM

नई दिल्ली ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया आगामी कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि तोक्यो खेलों से पहले दाएं घुटने में लगी चोट (लिगामेंट टियर) के उपचार के लिए उन्हें छह हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। विश्व चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्वे के ओस्लो में दो से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा और रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा होने तक बजरंग ट्रेनिंग शुरू नहीं कर पाएंगे। ओलिंपिक से पहले जून में रूस में लगी चोट की गंभीरता को जानने के लिए हाल में बजरंग ने एमआरआई कराया था और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के खेल मेडिसिन केंद्र के प्रमुख डॉ. दिनशॉ परदीवाला से सलाह ली थी। बजरंग ने पीटीआई को बताया, ‘लिगामेंट में चोट है और डॉ. दिनशॉ ने मुझे छह हफ्ते के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरने को कहा है। मैं विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।’ बाकी बचे साल में और कोई रैंकिंग प्रतियोगिता नहीं है और बजरंग ने कहा कि उनका सत्र खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘इस साल कैलेंडर में विश्व चैंपियनशिप एकमात्र बड़ी प्रतियोगिता बची है। मैं इस साल किसी और टूर्नामेंट में खुद को हिस्सा लेते हुए नहीं देखता।’ तोक्यो खेलों से पहले जून में रूस में अली अलियेव टूर्नामेंट में खेलते हुए बजरंग को चोट लगी थी। बजरंग उस टूर्नामेंट में अब्दुलमजीद कुदियेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बीच से हट गए थे जब विरोधी खिलाड़ी ने मुकाबले के पहले पीरियड में उनके दायें पैर को पकड़कर खींच लिया था। पैर खींचे जाने से बजरंग के दायें घुटने पर असर पड़ा और वह लड़खड़ाते हुए तुरंत मुकाबले से हट गए। उन्होंने हालांकि ओलिंपिक में हिस्सा लिया और 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। बजरंग ने कहा, ‘यह मेरा पहला ओलिंपिक था और मैंने ओलिंपिक पदक जीतने का सपना देखा था, तोक्यो में मैं दर्द के बावजूद खेला। मुझे ऐसा करना ही था।’ बजरंग ने कहा कि वह जॉर्जिया के अपने कोच शाको बेनटिनिडिस के साथ ट्रेनिंग जारी रखना चाहते हैं। बेनटिनिडिस स्वदेश लौट चुके हैं क्योंकि भारतीय कुश्ती महासंघ ने अब तक उन्हें नया अनुबंध नहीं दिया है। कुश्ती महासंघ विदेशी कोचों को नए अनुबंध देने पर फैसला करने से पहले सभी पहलवानों के साथ बैठक करके उनका पक्ष जानेगा। बजरंग बेनटिनिडिस के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते थे जबकि ओलिंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया के निजी कोच रूस के कमाल मालिकोव थे। दीपक पूनिया के कोच रूस के मुराद गेदारोव थे जिन्हें कांस्य पदक के प्ले हाफ में रैफरी से मारपीट के कारण तोक्यो से बाहर कर दिया गया था। दीपक कांस्य पदक के मुकाबले में सेन मरिनो के माइल्स नाजिम एमिन से हार गए थे। डब्ल्यूएफआई ने इसके बाद गेदारोव का अनुबंध रद्द कर दिया था। डब्ल्यूएफआई के सूत्रों ने बताया कि रवि के कोच मालिकोव को नया अनुबंध मिलना लगभग तय है और बजरंग अगर बेनटिनिडिस के साथ ट्रेनिंग जारी रखना चाहते हैं तो उनसे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होने के बावजूद महासंघ भारतीय पहलवान के आग्रह पर विचार कर सकता है।

West Indies vs Pakistan: फवाद आलम ने तोड़ा चेतेश्वर पुजारा का रेकॉर्ड August 23, 2021 at 04:27PM

किंगस्टन पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फवाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मैच में यह मुकाम हासिल किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी सिर्फ 22वीं पारी में पांचवां शतक लगा दिया। पाकिस्तान के लिए पूर्व कप्तान यूनिस खान के नाम यह रेकॉर्ड दर्ज था। यूनिस ने अपनी पहली पांच सेंचुरी सिर्फ 28 पारियों में लगा दी थी। वहीं सलीम मलिक ने 29 पारियों में यह सफलता हासिल की थी। फवाद इसके साथ ही सबीना पार्क में शतक लगाने वाले छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले इम्तियाज अहमद (122, साल 1958), वजीम मोहम्मद (106, साल 1958), आसिफ इकबाल (135, साल 1977), यूनिस खान (106, साल 2005) और इंजमाम-उल-हक (117 नॉट आउट, साल 2005) में वहां शतक लगा चुके हैं। शतक बनाने के साथ ही 35 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेतेश्वर पुजारा के एशियाई रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया। पुजारा ने पांच शतक 24 पारियों में पूरे किए थे वहीं सौरभ गांगुली और सुनील गावस्कर दोनों ने 25 पारियों में पांच शतक लगाए थे।

भारतीय दल का तीसरा जत्था तोक्यो रवाना, 10 शूटर्स सहित 17 खिलाड़ी शामिल August 23, 2021 at 07:05AM

नई दिल्ली भारतीय खिलाड़ियों का तीसरा दल पैरालिंपिक (Tokyo Paralympic 2020) में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को तोक्यो रवाना हो गया। इसमें 10 निशानेबाजों और पांच तीरंदाजों सहित 17 खिलाड़ी शामिल हैं। पैरालिंपिक का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, 'भारत ने 23 अगस्त को अपना तीसरा और अब तक का सबसे बड़ा दल तोक्यो पैरालिंपिक के लिए भेजा। सोमवार दोपहर तोक्यो के लिए रवाना हुए दल में 10 निशानेबाजों और पांच तीरंदाजों सहित 17 खिलाड़ी शामिल थे।' इसके अनुसार, 'दल में भाला फेंक के खिलाड़ी रंजीत भाटी और तैराक सुयश जाधव के अलावा 11 कोच और सहयोगी स्टाफ भी शामिल हैं।' भारत इस बार 54 खिलाड़ियों के साथ तोक्यो पैरालिंपिक खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। ये खिलाड़ी नौ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। पीसीआई अध्यक्ष को श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) की प्रमुख दीपा मलिक को उम्मीद है कि देश के पैरा खिलाड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे तोक्यो खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचेंगे। यह पूछने पर कि क्या उन्हें अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है, दीपा ने कहा, 'बेशक, मुझे बहुत अधिक उम्मीदें हैं। इस साल भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इतिहास रचेंगे। यह दल पिछले दल से तीन गुना बड़ा है, 2016-2020 के बीच चार से पांच साल में हमने चार और खेलों में क्वालीफाई किया है।' मौजूदा प्रदर्शन से भारतीय पैरा एथलीटों ने जगाई पदक की आस मलिक ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'महामारी के कारण दो साल प्रभावित हुए लेकिन इसके बावजूद क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।' पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला दीपा ने कहा कि भारतीय दल के लिए आंकड़े अच्छे दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, 'सिर्फ क्वालीफाई करने वाले ही नहीं बल्कि विश्व रैंकिंग के आधार पर भी खिलाड़ियों ने काफी कोटा हासिल किए हैं। आंकड़े काफी अच्छे नजर आ रहे हैं, चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी मौजूदा विश्व रैंकिंग को देखते हुए काफी उम्मीदें हैं।'

श्रीलंका की जगह अपनी घरेलू सीरीज पाकिस्तान में खेलेगा अफगानिस्तान August 23, 2021 at 06:35AM

काबुल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली वनडे सीरीज अब श्रीलंका की जगह पाकिस्तान में होगी। तीन मैचों की सीरीज तीन सितंबर से हम्बनटोटा में होनी थी लेकिन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से व्यावसायिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार यह अफगानिस्तान की घरेलू सीरीज रहेगी। साथ ही श्रीलंका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण 10 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। पाकिस्तान में सीरीज के आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है। टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के काम के बोझ के प्रबंधन के तहत कप्तान बाबर आजम सहित सभी प्रारूपों में खेलने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिए जाने की उम्मीद है। पूर्व प्रमुख अजीजुल्लाह फाजली को रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया, जो तालिबान के सत्ता में आने के बाद देश में इस खेल की संचालन संस्था में पहली नई नियुक्ति है। फाजली ने इससे पहले सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक एसीबी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। एसीबी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘एसीबी के पूर्व अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली को बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए एसीबी का नेतृत्व करने के साथ बोर्ड की कार्रवाई की देखरेख करेंगे।’ एसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हामिद शिनवारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेट गतिविधियां हमेशा की तरह चलती रहेंगी क्योंकि तालिबान खेल का समर्थन करता है।

सलमान बट बोले- हार्दिक पंड्या से कहीं ज्यादा फिट थे कपिल देव और इमरान खान August 23, 2021 at 06:28AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर कहा है कि यह भारतीय ऑलराउंडर काफी पतला दुबला है इसलिए बार बार चोटिल हो रहा है। सलमान का मानना है कि दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) या इमरान खान (Imran Khan), हार्दिक के मुकाबले काफी फिट थे। पीठ की सर्जरी के बाद हार्दिक ने गेंदबाजी से दूरी बनाई हुई है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आगामी टी20 विश्व कप में यदि उनका चयन होता है तो क्या वह गेंदबाजी कर पाएंगे या उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर रखा जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत को हार्दिक पंड्या से काफी उम्मीदें हैं। लेकिन वह लंबे समय से लेऑफ पीरियड से गुजर रहे हैं। जब वो बल्‍लेबाजी करते हैं तो बेहद प्रतिभाशाली नजर आते हैं। चोट से पहले तक जब वो गेंदबाजी करते थे तो वो अच्‍छी खासी पेस के साथ इस विभाग में भी असरदार थे। हार्दिक पंड्या की समस्‍या यह है कि वो काफी पतले हैं। जैसे ही उनके शरीर पर अतिरिक्‍त लोड आता है तो वो अनफिट हो जाते हैं। उन्हें थोड़ा मसल्स की जरूरत है।' हार्दिक का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। वह बल्ले से भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। सलमान के मुताबिक हार्दिक एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। बकौल सलमान, ' यदि आप हार्दिक पंड्या की तुलना कपिल देव या इमारन खान से करेंगे तो वह दोनों ही इनसे कहीं ज्यादा फिट थे। मुझे नहीं पता कि हार्दिक की फिजिक में कोई इशू है। निश्चिततौर पर फिजियो और ट्रेनर इसको लेकर उनसे बात करते होंगे।' हार्दिक का इंटरनैशनल क्रिकेट करियर 27 वर्षीय पंड्या ने अब तक 11 टेस्ट और 63 वनडे मैच खेल चुके हैं। हार्दिक ने टेस्ट में 532 रन बनाने के साथ साथ 17 विकेट चटकाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 1286 रन और 57 विकेट हैं। 49 टी20 इंटरनैशनल मैचों में पंडया ने 484 रन बनाने के साथ 42 विकेट लिए हैं।

कुश्ती में भारत को झटका:ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया चोट की वजह से वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से बाहर हुए, 6 महीने बाद कर सकेंगे वापसी August 23, 2021 at 05:10AM

आलोचकों पर बरसे रहाणे, बोले- महत्वपूर्ण लोगों के बारे में ही बात होती है August 23, 2021 at 03:30AM

लीड्स भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी बल्लेबाजी के लिए अपनी और चेतेश्वर पुजारा की आलोचना को लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रहाणे का कहना है कि वे इतना क्रिकेट खेल चुके हैं कि उन्हें पता है कि भारतीय टीम के हितों के अनुकूल क्या है। रहाणे ने सोशल मीडिया पर आलोचना पर हंसते हुए कहा कि सिर्फ 'महत्वपूर्ण लोगों' के बारे में बात की जाती है। रहाणे ने 146 गेंद में 61 जबकि पुजारा ने 206 गेंद में 45 रन की पारी खेली और अपनी साझेदारी के दौरान लगभग 50 ओवर में 100 रन जोड़े। बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले रहाणे ने कहा, 'मुझे खुशी है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं। मेरा हमेशा से मानना है कि लोग महत्वपूर्ण लोगों के बारे में बात करते हैं इसलिए मैं इसे लेकर अधिक चिंतित नहीं हूं। यह टीम को योगदान देने से जुड़ा है।' यह पूछने पर कि क्या आलोचना उन्हें प्रेरित करती है, रहाणे ने कहा, 'हर चीज मुझे प्रेरित करती है। देश के लिए खेलने से मैं प्रेरित होता हूं। मैं आलोचना को लेकर परेशान नहीं होता।' पुजारा ने लॉर्ड्स पर खाता खोलने के लिए 35 गेंद ली लेकिन उनकी और रहाणे की धीमी बल्लेबाजी का नुकसान भारत को नहीं उठाना पड़ा और टीम 151 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। रहाणे ने जीत के संदर्भ में कहा कि वह जिस तरह खेले उससे संतुष्ट हैं। बकौल रहाणे, 'मेरा हमेशा से योगदान देने में विश्वास रहा है और यह योगदान संतोषजनक था। आप हमेशा अपने खेल के बारे में सोचते हो लेकिन टीम का प्रदर्शन सर्वोच्च होता है। आप अपनी पारी के बारे में सोचते हो और क्या चीज आपके अनुकूल है लेकिन अंतत: हमारा ध्यान इस पर होता है कि टीम की जरूरत क्या है।' पारी के दौरान पुजारा के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा कि वह सिर्फ टिके रहने के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'बातें सिर्फ छोटे लक्ष्यों के बारे में हो रही थी और वहां से पारी को आगे बढ़ाना था। चेतेश्वर, हम हमेशा बात करते हैं कि वह धीमा खेलता है लेकिन वह पारी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। वह 200 गेंद खेला। हमने एक दूसरे का साथ दिया।' 'मैं और पुजारा एक साथ काफी समय से खेल रहे हैं' रहाणे ने कहा, 'चेतेश्वर और मैं काफी समय से साथ खेल रहे हैं, हमें पता है कि दबाव से कैसे निपटना है, निश्चित परिस्थितियों का सामना कैसे करना है। जो चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, हम उसके बारे में बातें नहीं करते।' भारत की मौजूदा टीम के किसी भी खिलाड़ी को हैडिंग्ले में खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन रहाणे ने कहा कि टीम के खिलाड़ी इससे चिंतित नहीं हैं। रहाणे ने कहा कि यह बल्लेबाज या गेंदबाज के रूप में लय हासिल करने से जुड़ा है। उन्होंने कहा, 'यह चुनौतीपूर्ण नहीं है। जब आप लय में होते हो तो इसे बरकरार रखना होता है और अपने ऊपर विश्वास रखना होता है। मुझे हेडिंग्ले में खेलने में कोई समस्या नजर नहीं आती।' रहाणे ने कहा, 'यह सब दिमाग में होता है और हम मानसिक रूप से मजबूत हैं। सभी खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं।' मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने गेंद के अलावा बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नौवें विकेट के लिए उस समय 89 रन की अटूट साझेदारी की जब भारत 209 रन पर आठ विकेट गंवा चुका था। इस साझेदारी ने मैच को इंग्लैंड की जद से बाहर कर दिया। यह पूछने पर कि क्या पुछल्ले बल्लेबाजों की बल्लेबाजी से विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों पर असर पड़ा, रहाणे ने कहा, 'इसका बल्लेबाजों पर असर पड़ता है। सात या आठ विकेट गिरने के बाद वे अपनी बल्लेबाजी के बारे में सोचने लगते हैं। आपने देखा होगा कि उन्होंने स्लिप में आभासी बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया था, उन्होंने वार्मअप और फुटवर्क भी शुरू कर दिया था।'

हरमनप्रीत, गुरजीत, श्रीजेश और गोलकीपर सविता FIH वार्षिक पुरस्कारों के लिए नामांकित August 23, 2021 at 03:30AM

लुसाने भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और गुरजीत कौर को एफआईएच के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरुष और महिला वर्ग) पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। भारतीय खिलाड़ी लगभग सभी श्रेणियों में जगह बनाने में सफल रहे जहां पीआर श्रीजेश पुरुष वर्ग में साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बनने की दौड़ में शामिल हैं तो वहीं महिला वर्ग में सविता पूनिया को इस खिताब के लिए नामांकन मिला है। हरमनप्रीत ने तोक्यो ओलिंपिक में 6 गोल दागे थे भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के उनके समकक्ष शोर्ड मारिन पुरुषों और महिलाओं के लिए एफआईएच साल के सर्वश्रेष्ठ कोच के लिए नामांकित हैं। हरमनप्रीत ने तोक्यो ओलिंपिक में अपनी ड्रैग-फ्लिक से आठ मैचों में छह गोल किए थे, जिससे भारतीय पुरुष टीम को एतिहासिक कांस्य पदक दिलाने में मदद मिली। टीम ने इस पदक के साथ 41 साल के सूखे को खत्म किया था। गुरजीत उस भारतीय महिला टीम की एक महत्वपूर्ण सदस्य थी जो ओलंपिक कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में ब्रिटेन से हार गई थी। टीम हालांकि पहली बार ओलिंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। पंजाब की 25 साल की इस खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी। गुरजीत के अलावा एफआईएच साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार की दौड़ में अर्जेंटीना की अगस्टिना अल्बर्टारियो और अगस्टिना गोरजेलेनी के साथ नीदरलैंड की ईवा डी गोएडे, फ्रेडरिक मटला और मारिया वर्चुर शामिल हैं। पुरुषों के वर्ग में हरमनप्रीत के अलावा ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेल्जियम के आर्थर वैन डोरेन और अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स तथा रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के जेक वेटन, अरन जालेव्स्की और टिम ब्रांड के नाम हैं। श्रीजेश को मिलेगी इस खिलाड़ी से कड़ी टक्कर साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर के पुरस्कार के लिए श्रीजेश को बेल्जियम के विन्सेंट वनास्च और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू चार्टर से टक्कर मिलेगी। महिलाओं में सविता के साथ इस खिताब की दौड़ में ब्रिटेन की मैडी हिंच और अर्जेंटीना की बेलेन सुसी का नाम शामिल हैं। भारत की शर्मिला देवी को फियोना क्रैकल्स (ग्रेट ब्रिटेन) और वेलेंटीना रापोसो (अर्जेंटीना) के साथ महिलाओं के लिए एफआईएच साल की उभरती हुए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जबकि विवेक प्रसाद को मुस्तफा कासिम (दक्षिण अफ्रीका) और सीन फाइंडले (न्यूजीलैंड) के साथ पुरुष वर्ग में नामित किया गया है। भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कोच भी दौड़ में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच के लिए रीड के साथ शेन मैकलियोड (बेल्जियम) और कॉलिन बैच (ऑस्ट्रेलिया) को नामंकन मिला है, जबकि शोर्ड मारिन को एलिसन अन्नान (नीदरलैंड) और मार्क हैगर (ग्रेट ब्रिटेन) के साथ उनकी संबंधित महिला टीमों के प्रभारी की भूमिका के लिए नामांकित किया गया है। 15 सितंबर तक कर सकते हैं मतदान एफआईएच से जारी विज्ञप्ति में कहा कि खिलाड़ी, कोच, मीडिया और प्रशंसक सोमवार (23 अगस्त) से 15 सितंबर तक संबंधित महिला और पुरुष खिलाड़ी, गोलकीपर, उभरते हुए खिलाड़ी और साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की श्रेणियों में नामांकित लोगों के लिए मतदान कर सकते हैं। इस तरह से होगा चुनाव इस मतदान में राष्ट्रीय संघों के मतों का हिस्सा 50 प्रतिशत का होगा जबकि मीडिया के मतों और प्रशंसकों/खिलाड़ियों के मतों का हिस्सा 25-25 प्रतिशत होगा। विजेताओं की घोषणा अगले महीने या अक्टूबर की शुरुआत में होगी। पिछले साल कोराना के कारण ये पुरस्कार नहीं दिए गए थे कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में यह पुरस्कार नहीं दिए गए थे। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन जनवरी 2020 से तोक्यो ओलिंपिक के प्रदर्शन के आधार पर किये गए हैं।

अपने डॉग को मिस कर रहे शास्त्री:भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच ने बाउंसर, बीमर, फ्लिपर, यॉर्कर और स्किपर का लंच करते हुए वीडियो शेयर किया August 23, 2021 at 03:13AM

Paralympics: 4500 खिलाड़ी आजमाएंगे किस्मत, झाझरिया की नजर गोल्डन हैटट्रिक पर August 23, 2021 at 01:45AM

तोक्यो ओलिंपिक में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भारत की नजरें मंगलवार से शुरू हो रहे पैरालिंपिक खेलों में भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर टिकी हैं। उम्मीद है कि 54 खिलाड़ियों का दल देश को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहली बार दोहरे अंक में पदक दिला सकता है। रियो 2016 पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता स्टार भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झझारिया और ऊंची कूद के स्टार मरियप्पन थंगावेलू भारत के अब तक के सबसे बड़े दल की अगुआई करेंगे। भारत को इन खेलों में पांच स्वर्ण पदक सहित कम से कम 15 पदक की उम्मीद है। कई देशों ने कोरोना के कारण हटने का फैसला लिया कोविड-19 महामारी के कारण पैरालिंपिक का आयोजन कड़े सुरक्षा और स्वास्थ्य नियमों के बीच हो रहा है। भारत पैरालिंपिक में नौ खेलों में हिस्सा लेगा। महामारी के कारण कुछ देशों ने हालांकि पैरालिंपिक से हटने का फैसला किया। भारतीय खिलाड़ियों से अभूतपूर्व सफलता की उम्मीद करना बेमानी नहीं होगा क्योंकि विश्व रैंकिंग में कम से कम चार भारतीय नंबर एक पर काबिज हैं जबकि छह खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग दूसरी है। इसके अलावा लगभग 10 खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग तीन है। भारत ने अब तक 12 पदक जीते हैं भारत ने 1972 में पहली बार पैरालिंपिक में हिस्सा लिया था और तब से इन खेलों में कुल 12 पदक जीत चुका है। अगर भारत उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल करता है तो इस बार पदक तालिका में शीर्ष 25 में जगह बना सकता है। भारत 2016 रियो पैरालिंपिक में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ 43वें स्थान पर रहा था। सरकार ने पैरा खिलाड़ियों को भरपूर सुविधाएं दी हैं और कई खिलाड़ी देश के विभिन्न हिस्सों में भारतीय खेल प्राधिकरण की सुविधाओं में अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि पैरा खिलाड़ी आठ अगस्त को संपन्न हुए ओलंपिक की सफलता को आगे बढ़ा पाएंगे। देवेंद्र झाझरिया गोल्डन हैटट्रिक की फिराक में बचपन में करंट लगने के कारण अपना बायां हाथ गंवाने वाले झझारिया 40 साल की उम्र में स्वर्ण पदक की हैटट्रिक के मजबूत दावेदार हैं। वह एफ-46 वर्ग में 2004 और 2016 में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और मौजूदा विश्व रेकॉर्ड धारक हैं। मरियप्पन होंगे भारत के ध्वजवाहक पांच बरस की उम्र में घुटने से नीचे का पैर बस से कुचले जाने के बाद स्थाई रूप से दिव्यांग हुए मरियप्पन एक अन्य भारतीय पैरा खिलाड़ी हैं जो 2016 में टी-63 ऊंची कूद में जीते स्वर्ण पदक का बचाव करने उतरेंगे। वह अभी दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। वह मंगलवार को उद्घाटन समारोह के दौरान देश के ध्वजवाहक भी होंगे। विश्व चैंपियन संदीप चौधरी (एफ-64 भाला फेंक) 24 सदस्यीय पैरा एथलेटिक्स टीम में स्वर्ण पदक के तीसरे दावेदार हैं। वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और विश्व रेकॉर्ड धारक हैं। पैरा एथलेटिक्स में पदक के अन्य दावेदार गत विश्व चैंपियन सुंदर सिंह गुर्जर और अजीत सिंह (दोनों एफ-46) तथा नवदीप सिंह (एफ-41) हैं। ये तीनों भाला फेंक के खिलाड़ी हैं। भारतीय पैरालिंपिक समिति को पैरा खिलाड़ियों से कम से कम 10 पदक की उम्मीद है। पैरा खिलाड़ियों को उनकी दिव्यांगता के प्रकार और सीमा के आधार पर अलग अलग वर्ग में रखा जाता है। इससे उन्हें समान दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा पेश करने का मौका मिलता है। बैडमिंटन तोक्यो खेलों के दौरान पैरालंपिक में पदार्पण करेगा और इसमें भारत की पदक जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और कई बार के विश्व चैंपियन प्रमोद भगत पुरुष एसएल 3 वर्ग में स्वर्ण पदक के मजबूत दावेदार हैं। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कृष्णा नागर (एसएच 6) और तरुण ढिल्लों (एसएल 4) से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दो बार की पूर्व विश्व चैंपियन पारूल परमार और युवा पलक कोहली (एसएल 3-एसयू 5) से महिला वर्ग में पदक की उम्मीद है। निशानेबाजों और तीरंदाजों से पदक की आस भारत को अपने निशानेबाजों और तीरंदाजों से भी पदक की उम्मीद है। तीरंदाजी में भारत की ओर से राकेश कुमार और श्याम सुंदर (कंपाउंड), विवेक चिकारा और हरविंदर सिंह (रिकर्व) और महिला तीरंदाज ज्योति बालियान (कंपाउंड व्यक्तिगत और मिश्रित स्पर्धा) चुनौती पेश करेंगे। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी पैरा कैनोइंग, पैरा तैराकी, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो में भी हिस्सा लेंगे। पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और सोनल पटेल 25 अगस्त को भारतीय अभियान की शुरुआत करेंगी। ये दोनों पदक की मजबूत दावेदार नहीं हैं और ऐसे में भारत के पहले पदक की उम्मीद शुक्रवार को है जब पैरा तीरंदाजी की स्पर्धाएं शुरू होंगी। शनिवार को पैरा एथलेटिक्स शुरू होने के साथ भारत के पदकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। जापान के राजा नारुहितो पैरालिंपिक की शुरुआत की घोषणा करेंगे जापान के राजा नारुहितो पैरालिंपिक की शुरुआत की घोषणा करेंगे। तोक्यो और जापान के अन्य हिस्सों में कोविड-19 मामलों में इजाफे को देखते हुए कड़े स्वास्थ्य और सुरक्षा नियम लागू किए गए हैं। ओलंपिक की तरह मंगलवार को पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भी सिर्फ छह अधिकारियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति होगी। भारतीय दल में सिर्फ पांच खिलाड़ी होंगे जिसमें ध्वजवाहक मरियप्पन भी शामिल हैं। इसके अलावा चक्का फेंक के विनोद कुमार, भाला फेंक के टेकचंद और पावरलिफ्टर जयदीप और सकीना खातून उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। भारतीय दल ईरान के बाद ओलंपिक स्टेडियम में प्रवेश करने वाला 17वां दल होगा। दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं पैरालिंपिक के दौरान ओलिंपिक की तरह की दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। आयोजक हालांकि कुछ स्थलों पर बच्चों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति देने का प्रयास कर रहे हैं। पैरालिंपिक के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

तेंडुलकर बोले- जीवन के वास्तविक हीरो हैं हमारे पैरा एथलीट्स, क्रिकेटर्स और ओलिंपिक नायकों की तरह सपॉर्ट करें August 22, 2021 at 10:38PM

मुंबई दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने पैरा खिलाड़ियों को 'वास्तविक जीवन के नायक' करार देते हुए देशवासियों से तोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की। पैरालिंपिक खेल मंगलवार से शुरू होंगे। तेंडुलकर ने सोमवार को बयान में कहा, 'यह पैरालिंपिक खेलों का समय है और मैं सभी भारतीयों से तोक्यो खेलों में भाग ले रहे देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं।' सचिन ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों का सफर सीख देता है कि यदि जज्बा है और दृढ़ संकल्प है तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि ये महिलाएं और पुरुष विशेष क्षमताओं वाले खिलाड़ी नहीं बल्कि असाधारण क्षमता वाले महिला और पुरुष हैं जो हम सभी के लिए वास्तविक जीवन के नायक हैं।' बकौल सचिन, 'उनकी जीवन यात्रा से हमें सीख मिलती है कि महिलाएं और पुरुष अपने जुनून, प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ क्या कर सकते हैं और हम सभी के लिये प्रेरणा का काम कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि पैरालिंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करना जरूरी है भले ही परिणाम कुछ भी रहे। तेंडुलकर ने कहा, 'मेरा मानना है कि यदि हम अपने पैरालिंपिक खिलाड़ियों को उसी तरह से समर्थन दे सकते हैं जैसा हम अपने ओलिंपिक नायकों और क्रिकेटरों को देते रहे हैं तो हम बेहतर समाज स्थापित कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'और केवल पदक विजेताओं का ही नहीं बल्कि सभी का हौसला बढ़ाना आवश्यक है। पैरालिंपिक खेलों में भाग ले रहे सभी 54 खिलाड़ियों में से प्रत्येक पदक नहीं जीत पाएगा।' तेंडुलकर ने उम्मीद जताई कि इस बार भारत पैरालिंपिक में अधिक पदक जीतने में सफल रहेगा। सचिन ने कहा, 'मैं पढ़ रहा हूं कि हम इस बार 10 से अधिक पदक जीत सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम और पदक जीतेंगे। रियो में हमने चार पदक जीते थे। यदि इस बार हम 10 से अधिक पदक जीतते हैं तो यह बहुत बड़ा बदलाव होगा जिसका हम सभी को जश्न मनाना चाहिए।'

RCB के कोच पद से हटे कैटिच:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने निजी कारणों का हवाला दिया; अब न्यूजीलैंड के हेसन संभालेंगे जिम्मेदारी August 23, 2021 at 01:58AM

पंत ने खुद को बताया 'क्लास का सीधा बच्चा', अक्षर ने कर दी खिंचाई, कहा- और वो जो फोटो ले रहा था August 23, 2021 at 02:43AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कि कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फोटो शेयर किए हैं। इस फोटो को देख पंत के साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने उनसे मजे लेने की कोशिश की है। पंत और अक्षर पटेल इस समय यूके में टीम इंडिया के साथ हैं। दोनों इंग्लैंड (India vs England Test) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 24 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। पंत को मौजूदा सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट में खेलने का मौका मिला जबकि अक्षर पटेल को अभी भी मौजूदा दौरे पर अपने पहले टेस्ट में खेलने का इंतजार है। पंत ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर किया उसमें वह कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं। उन्होंने इन फोटो का कैप्शन लिखा, ' क्लास का सबसे सीधा लड़का।' पंत की ये बात अक्षर को नागवार गुजरी। अक्षर ने कॉमेंट बॉक्स में जाकर लिखा, ' सबसे शरीफ लड़का तो वो है जो फोटो ले रहा है।' अक्षर के अलावा फैंस ने भी पंत के इन फोटोज पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने स्पाइडर मैन से तुलना की वहीं दूसरे ने लिखा कि मैच में अपना सीधापन नहीं दिखाना। इससे पहले भी दोनों को एक दूसरे की टांग खिंचते हुए देखा गया है। सीरीज से पहले दोनों जिम में एक साथ पसीना बहाते हुए देखे गए थे। तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से हेडिंग्ले में खेला जाएगा पंत ने मौजूदा सीरीज की तीन पारियों में 25, 37 और 22 रन का स्कोर किया है। वह तीसरे टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। भारत ने लॉर्डस टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से रौंदा था। तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में बुधवार से खेला जाएगा।

शैली सिंह तोड़ सकती हैं मेरा नेशनल रेकॉर्ड : अंजू बॉबी जॉर्ज August 22, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली अंजू बॉबी जार्ज ने जब पहली बार शैली सिंह को देखा तो वह छोटी, दुबली पतली लड़की थी जो अपने साथ की शीर्ष तीन एथलीटों में भी शामिल नहीं थी लेकिन लंबी कूद की इस प्रसिद्ध एथलीट ने उसे कोचिंग देना का फैसला किया। ऐसा इसलिए क्योंकि अंजू को शैली में अपने जैसी खिलाड़ी नजर आई जो कभी हार नहीं मानती। उस समय शैली 13 साल की थी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लंबी कूद में पांचवें स्थान पर रही थी। अब वह 17 साल की है उन्होंने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर बड़े मंच पर अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज करा दी है। वह रविवार को नैरोबी में महिलाओं की लंबी कूद में मात्र एक सेंटीमीटर के अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गई थी। शैली को भारतीय एथलेटिक्स का बड़ा सितारा माना जा रहा है झांसी में जन्मी शैली को उनकी मां ने पाल पोसकर बड़ा किया। वह ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और 400 मीटर की धाविका हिमा दास की श्रेणी में शामिल होने से चूक गईं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में क्रमश: 2016 और 2018 में स्वर्ण पदक जीते थे। शैली को हालांकि भारतीय एथलेटिक्स का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा है। अंजू ने कहा, 'निश्चित तौर पर उसका शरीर और मांसपेशियां लंबी कूद के अनुकूल हैं और जब मैंने उसका दृढ़ संकल्प देखा तो मुझे लग गया था कि वह लंबी राह तय करेगी।' 'शैली काफी हद तक मेरे जैसी है' विश्व चैंपियनशिप 2003 में कांस्य पदक जीतने वाली अंजू ने कहा, 'बाद में मैंने पाया कि वह बहुत जल्दी सीखती है। हमेशा सुधार का प्रयास करती है और कभी हार नहीं मानती। संक्षेप में कहूं तो वह काफी हद तक मेरे जैसे है।' अंजू ने जिस प्रतियोगिता का जिक्र किया वह नवंबर 2017 में विजयवाड़ा में खेली गई राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप है। शैली ने तब लंबी कूद में लड़कियों के 12 से 14 आयु वर्ग में हिस्सा लिया था और 4.64 मीटर के साथ पांचवें स्थान पर रही थी। लेकिन उनका कभी हार नहीं मानने के जज्बे ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के कोच और अंजू के पति राबर्ट बॉबी जार्ज का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इसके कुछ दिन बाद अंजू ने विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय जूनियर एथलेटिक्स मीट में शैली को देखा और उसे कोचिंग देने का फैसला किया। अंजू ने कहा, 'रॉबर्ट ने मुझे उसके बारे में बताया था। इसके बाद मैं विशाखापट्टनम गई और मैंने उसे देखा। मुझे लगा कि वह लंबी राह तय करेगी। मैंने उसे नवंबर 2017 में देखा तथा उसे अप्रैल 2018 में मेरे और रॉबर्ट की निगरानी में लाने का फैसला किया। वह बेंगलुरू में साइ केंद्र से जुड़ गई। रॉबर्ट की कोचिंग से उसे काफी मदद मिली।' इस युवा खिलाड़ी को बाद में लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम के विकास समूह में शामिल किया गया। ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट संस्था से भी उसे सहयोग मिला। शैली ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में किया अपना बेस्ट प्रदर्शन शैली का पहले सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 6.48 मीटर था जो उन्होंने जून में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में हासिल किया था। अब अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बकौल अंजू, 'इससे उसकी क्षमता का पता चलता है। रॉबर्ट ने उसके लिए 6.60 मीटर का लक्ष्य तय किया था और वह इससे केवल एक सेंटीमीटर पीछे रही। वह भी उसने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया। रॉबर्ट ने रविवार को कहा था कि शैली तीन साल के अंदर अंजू के राष्ट्रीय रेकॉर्ड 6.83 मीटर को तोड़ सकती है। इस पर अंजू ने कहा, 'उसमें बहुत क्षमता है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह तीन साल के अंदर इसे तोड़ देगी। यदि वह मेरा रेकॉर्ड तोड़ती है तो मुझे बहुत खुशी होगी।'

लीड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड को झटका:तेज गेंदबाज मार्क वुड कंधे की चोट की वजह से मैच से बाहर हुए, साकिब महमूद कर सकते हैं डेब्यू August 23, 2021 at 12:58AM

विराट कोहली के 5वें स्थान पर लुढ़कने पर कोच राजकुमार शर्मा ने जताई हैरानी August 23, 2021 at 01:31AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 5वें नंबर पर खिसकने पर उनके बचपन के (Rajkumar Sharma) ने हैरानी जतार्ह है। हालांकि कोच ने विराट के बल्ले से जल्द शतक की उम्मीद जताई है। कोहली के बल्ले से पिछली 17 पारियों कोई शतक नहीं आया है। विराट ने अपना आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर डे नाइट टेस्ट में लगाया था। इंग्लैंड (IND v ENG Test Series) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में कोहली ने कुल 62 रन बनाए हैं। 'इंडिया न्यूज' से बातचीत में राजकुमार शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है क्योंकि वह पहले ही प्रेरित हैं। जब मैंने पिछले मैच के बाद उनसे बात की तो कोहली काफी ज्यादा उत्साहित थे कि टीम जीती है और अपने रन को लेकर चिंतित नहीं थे। जब वह ऐसे रवैये के साथ रहते हैं तो समझ लीजिए एक बड़ा शतक लगने वाला है।' 'कोहली चुनौतियों को पसंद करते हैं' भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से रौंदा था। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। बकौल राजकुमार, ' कोहली के लिए रूट का पीछा करना एक चुनौती है। मुझे पूरी उम्मीद है क्योंकि मैं उन्हें बचपन से जानता हूं और वह चुनौतियों को पसंद करते हैं। यह अच्छा है और हमें आने वाले मैचों में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।' रैंकिंग में 5वें नंबर पर खिसके कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर थे। लेकिन अब वह 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं विराट के समकक्ष जो रूट ने शानदार प्रदर्शन कर रैकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग को लेकर राजकुमार शर्मा ने कहा, ' मैं हैरान हूं कि कोहली रैंकिंग में 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। मुझे लग रहा था कि जो रूट उनसे आगे निकल जाएंगे। मैं निश्चिततौर पर उनसे बात करूंगा।'

RCB से खेलेंगे वानिंदु हसारंगा:बेंगलुरु और RR ने IPL के बाकी बचे मैच के लिए टीम फाइनल की, KKR और पंजाब को अब भी रिप्लेसमेंट की तलाश August 23, 2021 at 12:14AM

इंग्लैंड की टीम को एक और झटका, मार्क वुड हुए तीसरे टेस्ट से बाहर August 23, 2021 at 12:03AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। उनके दाएं कंधे में चोट है। इस खबर से पहले से ही परेशानियों से जूझ रही इंग्लैंड के लिए परेशानी और बढ़ गई है। वुड लीड्स में टीम के साथ बने रहेंगे और रीहैबलीटेशन से गुजरेंगे। लीड्स टेस्ट खत्म होने के बाद उनकी जांच की जाएगी और उन पर कोई फैसला लिया जाएगा। वुड, ने लॉर्ड्स में पांच विकेट लिए थे। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। भारतीय पारी के 74वें ओवर में बाउंड्री पर ऋषभ पंत का शॉट रोकने के प्रयास में उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी। फिजियो ने वुड की जांच की और फिर वह चौथे दिन मैदान से बाहर चले गए। हालांकि पांचवें दिन उन्होंने भारतीय लोअर ऑर्डर को तेज गेंदबाजी की। इंग्लैंड पहले से ही कई अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान पर है। बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। तीसरे टेस्ट मैच के लिए उसने साकिब महमूद को टी में शामिल किया है। सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा।

शैली को मेडल जीतते देख भावुक हुईं अंजू बॉबी जॉर्ज, बताई चार साल की मेहनत की कहानी August 22, 2021 at 09:15PM

नई दिल्ली 17 साल की शैली सिंह ने अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता। वह गोल्ड मेडल से सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गईं। उन्होंने रविवार को 6.59 मीटर की छलांग लगाई। शैली ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली शैली अंजू बॉबी जॉर्ज की अकादमी में ट्रेनिंग लेती हैं। एशियन गेम्स चैंपियन अंजू ने पहली बार चार साल पहले 2017 में शैली को देखा था। इसके बाद उन्होंने उसे ट्रेनिंग देने का फैसला किया। रविवार को जब शैली पोडियम पर खड़ी थीं तो बेशक अंजू भी काफी भावुक थीं। अंजू ने तीन ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया, '2017 में मुझे और बॉबी को पहली बार झांसी की इस युवा के बारे में पता चला। इसी साल के अंत में हमने जूनियर नैशनल कॉम्पीटिशन में देखा और फिर 2018 में उसे अंजू बॉबी जॉर्ज स्पोर्ट्स फाउंडेशन से जोड़ने का फैसला किया।' शैली स्पर्धा के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उन्होंने नम आंखों के साथ कहा, ‘ मैं 6.59 मीटर से भी बेहतर कूद सकती थी और स्वर्ण जीत सकती थी। मेरी मां ने मुझे स्वर्ण पदक के बाद स्टेडियम में गाए जाने वाले राष्ट्रगान के बारे में बताया था (लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी)।’ उनके कोच बॉबी जॉर्ज ने भी माना कि लैंडिंग गलत हो गई वरना शैली गोल्ड मेडल जीततीं। उन्हें उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा के बाद वह एथलेटिक्स में देश का अगला बड़ा नाम बन सकती है। अंजू ने आगे लिखा, 'कोच बॉबी जॉर्ज ने तब से शैली के साथ अथक प्रयास किया है ताकि ऐथलेटिक्स में एक नया स्टार बनाया जा सके। शैली ने 4.55 मीटर की छलांग से शुरुआत करके, उन्होंने अंडर-18 में नंबर बनने का सफर तया किया। 6.48 मीटर की छलांग लगाने वाली शैली ने लंबा सफर तय किया है।' अंजू ने लिखा, 'आपने हम सभी को गर्व महसूस करवाया है। आपने वर्ल्ड ऐथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप्स में सिल्वर मेडल जीतकर अपने ताज में एक और नगीना जड़ लिया है।' अंजू ने इसके साथ ही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिया स्पोर्ट्स और ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट का शुक्रिया अदा किया।

भारत VS इंग्लैंड तीसरा टेस्ट:लीड्स टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू; कोहली और केएल राहुल ने नेट्स पर पसीना बहाया August 22, 2021 at 08:55PM