Sunday, April 18, 2021

दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव की कहानी:घर का शीशा तोड़ने पर पिता ने समर कैंप में भेजा; कोच की सलाह पर विकेटकीपर बल्लेबाज से ऑलराउंडर बने April 18, 2021 at 07:30PM

IPL 2021: रोहित शर्मा के जूतों में छिपा है दुनिया के लिए एक प्यारा मेसेज, आपने देखा? April 18, 2021 at 07:41PM

नई दिल्‍ली भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा न सिर्फ एक शानदार क्रिकेटर हैं, बल्कि पर्यावरण से भी उन्‍हें खास लगाव है। वह किसी न किसी तरीके से प्रकृति के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते रहते हैं। बाकी सेलिब्रिटीज से इतर रोहित बातों के जरिए नहीं, अपने कामों से दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाते हैं। इस साल इंडियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में वह अपने जूतों के जरिए संदेश दे रहे हैं। आईपीएल को दुनियाभर में करोड़ों दर्शक देखते हैं। रोहित इसका इस्‍तेमाल पर्यावरण और जंगली जानवरों से जुड़े अहम मुद्दे उठाने के लिए करते हैं। IPL 2021 के पहले मैच में रोहित शर्मा जो स्‍पाइक्‍स पहनकर उतरे थे, उनपर 'Save the Rhinos' लिखा हुआ था। इसके बाद वह अगले मैच में 'प्‍लास्टिक फ्री ओशन' का संदेश देते नजर आए। इंस्‍टाग्राम पर बताया क्‍या है उनका मकसदIPL 2021 में MI के तीसरे मैच में रोहित शर्मा नीले रंग के जो जूते पहनकर खेलने उतरे, उसमें समुद्र के नीले पानी में तैरते कछुओं का चित्र बना था। राइनो को लेकर रोहित पहले भी आवाज उठाते रहे हैं। अब वह मरीन लाइफ को लेकर लोगों का ध्‍यान खींचना चाहते हैं। रोहित ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर लिखा कि दुनिया को बेहतर बनाना हर एक की जिम्‍मेदारी है और सबको इस दिशा में काम करना चाहिए। शर्मा ने लिखा, "यह काम मेरे दिल के बेहद करीब है। यह काफी गहरी चोट देता है। हम 100 फीसदी इसे बदल सकते हैं। मैं जब बाहर जाकर जो पसंद है वो करता हूं तो अपना संदेश साथ लेकर चलता हूं लेकिन यह वहीं पर खत्‍म नहीं होता। मुझे आप लोगों के साथ की जरूरत है। आइए हमारे समुद्रों को फिर से स्‍वस्‍थ बनाएं।" इस कदम के बारे में रोहित ने कहा था, "मुझे पता है कि जागरूकता पैदा करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ महासंघ से जुड़ने के बाद मुझे समझ में आया कि विश्व के 82 फीसदी राइनो भारत में पाए जाते हैं।"

IPL 2021 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की धुआंधार शुरुआत, दूसरी जीत पर बोले ऋषभ पंत- कप्‍तानी में मजा आने लगा है! April 18, 2021 at 07:04PM

नई दिल्‍ली दिल्‍ली कैपिटल्‍स के नए कप्‍तान ऋषभ पंत को कप्‍तानी रास आने लगी है। पंत ने पंजाब किंग्‍स पर 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद यह बात कही। श्रेयस अय्यर के कंधे में चोट के बाद कप्‍तान बने पंत ने मैच के बाद कहा, "मुझे अभी से कप्तानी में मजा आने लगा है लेक‍िन हम शुरू में दबाव में थे क्‍योंकि विकेट कुछ कर नहीं रहा था और उन्‍होंने (पंजाब) अच्‍छी शुरुआत की।" मयंक अग्रवाल की शानदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। जवाब में शिखर धवन की बेहतरीन पारी (92 रन) की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 10 गेंद बाकी रहते ही 6 विकेट से मैच जीत लिया। 'उठाना शुरू कर दिया है कप्‍तानी का लुत्‍फ' पंत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जमकर तारीफ की। मैच के बाद पंत ने कहा, "शिखर धवन भाई हमेशा से ही अपना गेम खेलते हैं, वह जो भी करते हैं टीम के लिए करते हैं और अच्छा करते हैं। हम एक-दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं, यही हमारी टीम की खासियत है।" बड़े शॉट खेलने से डर नहीं: धवनदिल्‍ली के लिए 92 रन बनाने वाले शिखर धवन ने कहा कि अब वह बड़े शॉट खेलने से नहीं डर रहे हैं। धवन ने 49 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के लगाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला और अब उनके पास ऑरेंज कैप भी आ गई है। मैच के बाद धवन ने कहा, "पहले मैं कम स्ट्राइक रेट से रन बना रहा था, तब मैंने सोचा कि अब मुझे थोड़ा रिस्क और लेना चाहिए। मैं कोशिश कर रहा हूं, मैं नेट पर रिस्क लेता हूं, बड़े शॉट खेलने से डर नहीं रहा हूं। मैं ऑन साइड पर अपने गेम पर काफी मेहनत कर रहा हूं।" पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्‍लीदिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम के अब चार अंक हो गए हैं। वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टॉप पर है। RCB ने अपने शुरुआती तीनों मैच में जीत हासिल की है।

IPL पर भास्कर पोल:55% फैन्स मानते हैं कि सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड इस सीजन में भी नहीं टूटेगा; 2018 में राहुल ने 14 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी April 18, 2021 at 06:54PM

ओ... बेटा जी! ग्‍लेन मैक्‍सवेल की धमाकेदार बल्‍लेबाजी पर यूं फिदा हुए वीरेंद्र सहवाग April 18, 2021 at 05:44PM

नई दिल्‍ली/चेन्‍नै इंडियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2021 में अबतक ग्‍लेन मैक्‍सवेल का जलवा रहा है। चेन्‍नै की पिच पर उन्‍होंने तीन मैच खेले हैं और हर एक मैच में रन बनाए हैं। दिलचस्‍प बात ये कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए हर मैच के साथ उनका निजी स्‍कोर बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में मैक्‍सवेल ने 78 रनों की पारी खेली जो IPL 2021 में उनका सर्वाधिक स्‍कोर है। मैक्‍सवेल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टूर्नमेंट के पहले मैच में 39 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ मुकाबले में मैक्‍सवेल ने 59 रनों की पारी खेली। KKR के खिलाफ मैक्‍सवेल ने देवदत्‍त पड्डीकल के साथ मिलकर पारी संभाली। उनका बल्‍ला आग उगल रहा था। मैक्‍सवेल ने 78 रनों की पारी में 9 चौके और 3 छक्‍के लगाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 159.18 रहा। सहवाग ने कहा, आखिरकार अपने रंग में आ गए मैक्‍सवेलमैक्‍सवेल की आतिशी पारी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को खासा प्रभावित किया। सहवाग ने एक ट्वीट में लिखा कि आखिरकार मैक्‍सवेल आईपीएल में अपनी प्रतिभा के हिसाब से खेल रहे हैं। सहवाग ने मैक्‍सवेल की पिछली आईपीएल टीमों के साथ अनुभव को लेकर तंज भी कसा। उन्‍होंने एक वीडियो क्लिप शेयर कर मैक्‍सवेल के हवाले से पिछले टीम मालिकों को चिढ़ाया। पूर्व तेंज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा कि 'मैक्‍सवेल की बेहद शानदार पारी। स्विच हिट से लगाया गया छक्‍का इस सीजन में उनके आत्‍मविश्‍वास को लेकर काफी कुछ कह देता है।' वहीं, इरफान पठान ने लिखा कि नंबर 4 पर बल्‍लेबाजी करते हुए मैक्‍सवेल अपनी पूरी क्षमता का इस्‍तेमाल कर पा रहे हैं। बार-बार बदलती रही है ग्‍लेन मैक्‍सवेल की टीमRCB को मिलाकर मैक्‍सवेल अबतक चार आईपीएल टीमों का हिस्‍सा रह चुके हैं। इनमें किंग्‍स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्‍स), मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (पहले दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स) शामिल हैं। 2014 में मैक्‍सवेल का बल्‍ला जमकर बोला था। तब मैक्‍सवेल पंजाब का हिस्‍सा थे और उन्‍होंने 16 मैचों में 552 रन बनाए थे। उनका दूसरा बेस्‍ट सीजन भी पंजाब के लिए 2017 में रहा जब उन्‍होंने 14 मैचों में 310 रन बनाए। जिस तरह से इस साल मैक्‍सवेल RCB के लिए रन बना रहे हैं, वे अपने पिछले सभी IPL रेकॉर्ड्स तोड़ सकते है।

मुरलीधरन की तबियत बिगड़ी:श्रीलंका के पूर्व स्पिनर की चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी; IPL में सनराइजर्स हैदाराबाद के बॉलिंग कोच हैं April 18, 2021 at 05:01PM

...तो क्या केएल राहुल ने मैच हरवा दिया? 51 गेंदों में सिर्फ 61 रन बना सके पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान April 18, 2021 at 04:47PM

मुंबई केएल राहुल की पंजाब किंग्‍स आईपीएल 2021 के अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो हार चुकी है। रविवार को उसे दिल्‍ली कैप‍िटल्‍स ने 6 विकेट से हराया। पंजाब किंग्‍स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। इस टारगेट को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने शिखर धवन (92) की शानदारी पारी के दम पर 10 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। मैच के बाद, केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए। यही बात मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कही। भोगले को लगता है कि पंजाब किंग्‍स की हार के पीछे केएल राहुल की धीमी बल्‍लेबाजी एक बड़ी वजह रही। हर्षा ने एक ट्वीट में कहा कि राहुल ने जितनी गेंदें खेलीं, उनके कद के हिसाब से उन्‍हें कम से कम 15 रन और बनाने चाहिए थे। पंजाब किंग्‍स को डालनी होगी स्‍कोर डिफेंड करने की आदतभोगले ने ट्वीट क‍िया, "किंग्‍स को स्‍कोर डिफेंस करने का तरीका खोजना होगा। वह 195 रन बनाकर हार गए और 221 रन बनाकर भी लगभग हार ही चुके थे। ओस ने मदद नहीं की मगर केवल यही एक वजह नहीं थी। केएल राहुल जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उन्‍होंने जितनी गेंदें खेलीं, उसके हिसाब से उन्‍हें 15 रन और बनाने चाहिए थे।" राहुल की धीमी बल्‍लेबाजी से फैन्‍स भी निराश नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि 'पंजाब किंग्‍स का पूरा थिंक-टैंक केएल राहुल की गलती मानने को तैयार नहीं है। जिस तरह से वह पारी आगे बढ़ाते हैं, उसके लिए उन्‍हें डांट पड़नी चाहिए।' मयंक अग्रवाल से ही सीख लेते राहुल!पंजाब किंग्‍स को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई। एक छोर पर मयंक अग्रवाल बेहद आक्रामक अंदाज में थे तो केएल राहुल का बैटिंग अप्रोच बिल्‍कुल जुदा था। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद केएल राहुल भी ज्‍यादा दिन तक नहीं टिके। उन्‍हें कगिसो रबाड़ा ने पवेलियन भेजा। राहुल 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए और उस वक्‍त टीम का स्‍कोर 141 रन था। इसके बाद दीपक हुड्डा और शाहरुख खान की छोटी मगर विस्‍फोटक पारियों के चलते पंजाब किंग्‍स 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाने में कामयाब रही मगर यह स्‍कोर नाकाफी साबित हुआ।

फोटोज में IPL डबल हेडर का रोमांच:चहल ने सीजन का पहला विकेट लिया, तो पत्नी धनश्री की आंखें नम हो गईं; दोनों मैच में 16-16 छक्के लगे April 18, 2021 at 03:37PM

IPL 2021: कमेंट्री में सुनील गावस्‍कर ने कही ऐसी बात, बेन स्‍टोक्‍स ने पीट लिया अपना सिर April 18, 2021 at 03:18PM

नई दिल्‍ली राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के खिलाड़ी बेन स्‍टोक्‍स उंगली में चोट के बाद इंग्‍लैंड लौट गए हैं। हालांकि उनका आईपीएल 2021 से लगाव कम नहीं हुआ है। वह हर मैच पर बारीक नजर रखते हैं। रविवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) और पंजाब किंग्‍स (PBKS) के बीच मुकाबला देख रहे स्‍टोक्‍स ने कमेंटेटर सुनील गावस्‍कर को लेकर तंज भरा ट्वीट क‍िया। स्‍टोक्‍स ने सीधे गावस्‍कर का नाम तो नहीं लिया, मगर कमेंट्री के दौरान उनकी एक टिप्‍पणी पर माथा पीटने वाला इमोजी जरूर बनाया। जब पंजाब किंग्‍स की टीम बल्‍लेबाजी कर रही थी तो 11वें ओवर में सुनील गावस्‍कर बतौर कमेंटेटर मौजूद थे। DC के कगिसो रबाड़ा को मयंक अग्रवाल दो छक्‍के लगा चुके थे। इसके बाद रबाड़ा ने PBKS कप्‍तान केएल राहुल को एक शॉर्ट गेंद फेंकी। राहुल ने उसे हुक करके बैकवर्ड स्‍क्वायर क्षेत्र में खेल दिया। कमेंट्री कर रहे गावस्‍कर ने कहा, 'क्‍या खराब बाउंसर है! अगर आपको बाउंसर फेंकनी ही है तो वह ऑफ स्‍टंप के ऊपर होनी चाहिए।' रीप्‍ले में दिखा कि बाउंसर की लाइन ठीक ऑफ स्‍टंप के ऊपर थी। स्‍टोक्‍स के ट्वीट पर फैन्‍स का कैसा रिएक्‍शन?स्‍टोक्‍स ने इसी बात को ट्वीट करते हुए माथा पीटने वाला इमोजी भी बनाया। इसपर कई भारतीय यूजर्स ने कहा कि अपना 'दर्द' समझने के लिए स्‍टोक्‍स का शुक्रिया अदा किया। कई लोगों ने गावस्‍कर की कमेंट्री की आलोचना की और उसे 'बोरिंग' करार दिया। 6 विकेट से जीती दिल्‍ली कैपिटल्‍सरविवार को केएल राहुल का जन्‍मदिन था मगर उनकी टीम यह मुकाबला हार गई। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 10 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। उसके अब 4 पॉइंट हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स को तीन मैचों में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।

RCB की जीत का एनालिसिस:मैक्सवेल-एबी की पारियों ने धीमी पिच पर दिया बड़ा स्कोर, ओएन मोर्गन की गलती KKR पर भारी पड़ी April 18, 2021 at 02:29PM

CSK vs RR फैंटेसी गाइड:रैना और जडेजा का राजस्थान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड; बटलर और सीजन में इकलौता शतक लगाने वाले सैमसन दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट April 18, 2021 at 03:18PM

IPL में आज CSK Vs RR:पावर प्ले में विकेट बचाना बड़े स्कोर का होगा मंत्र, टॉस जीतकर फील्डिंग चुन सकते हैं कप्तान April 18, 2021 at 03:24PM

DC vs PBKS: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ पंजाब किंग्‍स को क्‍यों देखना पड़ा हार का मुंह? केएल राहुल ने बताई वजह April 18, 2021 at 02:26PM

मुंबई आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेटों से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि उनकी टीम ने 15 से 20 रन कम बनाए। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 92 रन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। पंजाब के कप्तान राहुल को उनके जन्मदिन पर हार का मुंह देखना पड़ा। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम के अब चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। केएल राहुल ने कहा, "वानखेड़े में दूसरी पारी आसान नहीं होती है, वो भी तब जब आप क्वालिटी टीम के सामने खेल रहे हों। मुझे नहीं लगता कि पहली पारी में बल्लेबाजी करना गलत साबित हो रहा है। हम टॉस नहीं जीत पाए मुझे इसकी निराशा जरूर है।" पंत ने धवन को जमकर सराहादिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जमकर तारीफ की, जिन्होंने 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 92 रन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। पंत ने मैच के बाद कहा, "हम हारकर आ रहे थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना अच्छा है। कप्तानी की बात करूं तो विकेट हमारी मदद नहीं कर रहा था। उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, उन्होंने हमें दबाव में तो ला ही दिया था।" पंत ने मैच में 92 रन बनाने वाले धवन की तारीफ करते हुए कहा, "शिखर धवन भाई हमेशा से ही अपना गेम खेलते हैं, वह जो भी करते हैं टीम के लिए करते हैं और अच्छा करते हैं। हम एक-दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं, यही हमारी टीम की खासियत है।"

IPL : आरसीबी ने लगाई जीत की हैटट्रिक, मैक्सवेल और डि विलियर्स ने दिखाई ताकत April 18, 2021 at 04:15AM

चेन्नई ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की आक्रामक परियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2021 टी20 मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 38 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम तीन मैचों में छह अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। केकेआर की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद केकेआर को 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाने दिये। आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी के लिए चेपॉक की मुश्किल मानी जाने वाली पिच पर मैक्सवेल ने 49 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगा कर 78 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने महज 34 गेंद में नौ चौके और तीन छक्को की मदद से नाबाद 76 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली (05) और रजत पाटीदार (01) के विकेट को जल्दी गंवाने के बाद मैक्सवेल ने देवदत्त पडीक्कल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 और एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की शानदार साझेदारी की। मैक्सवेल के आउट होने के बाद डिविलियर्स की आक्रामक पारी से आरसीबी ने आखिरी तीन ओवरों में 56 रन बटोरे जिसमें काइल जैमीसन ने चार गेंद में नाबाद 11 रन का योगदान दिया। केकेआर ने आक्रामक शुरुआत की केकेआर ने बड़े लक्ष्य का पीछा आक्रामक तरीके से शुरू किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे ओवर में जैमीसन के खिलाफ चौका और लगातार दो छक्के जड़ने के बाद पांचवीं गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने नौ गेंद में 21 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने इसके बाद रन गति को कम नहीं होने दिया। छठे ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर राणा ने छक्का जड़ा और फिर त्रिपाठी ने चौका। त्रिपाठी हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गये, जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 57 रन हो गया। राणा सातवें ओवर ने युजवेन्द्र चहल के खिलाफ दो चौके लगाने के बाद पडीक्कल को कैच थमा बैठे। चहल ने अपने अगले ओवर में दिनेश कार्तिक (02) को पगबाधा किया। इसके बाद मोर्गन और शाकिब ने मैक्सवेल के ओवर में छक्का जड़कर जरूरी रन गति को कम करने की कोशिश की लेकिन 13वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर मोर्गन कप्तान कोहली को कैच देकर पवेलियन लौट गये। उन्होंने 23 गेंद में 29 रन बनाए। रसेल ने युजवेन्द्र चहल के द्वारा किए गए 17वें ओवर में छक्के और फिर लगातार तीन चौके जड़कर 20 रन बटेरे। जैमीसन से अगले ओवर में रसेल से छक्का खाने के बाद शाकिब को बोल्ड 25 गेंद में उनकी 26 रन की पारी को खत्म किया। उन्होंने इसके बाद कमिंस को भी विकेट के पीछे डिविलियर्स के हाथों लपकवाया। सिराज ने 19वें ओवर में रसेल के खिलाफ लगातार पांच डॉट गेंद फेंक कर आरसीबी की जीत पक्की कर दी। इस ओवर से सिर्फ एक रन बने। अंतिम ओवर में पटेल रसेल को बोल्ड किया, जिससे केकेआर लक्ष्य से दूर रह गई। आरसीबी के लिए जैमीसन ने तीन विकेट लिए जबकि चहल और पटेल ने दो दो विकेट चटकाए। मोर्गन ने दोनों छोर से लगाए स्पिनर्स इससे पहले केकेआर के कप्तान मोर्गन ने एक बार फिर दोनों छोर से स्पिनरों को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा कर शुरुआत में उनके फैसले को गलत साबित किया। वरुण चक्रवर्ती ने दूसरे ही ओवर में कोहली को पवेलियन भेज दिया। राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच लपककर उनकी पारी को खत्म किया। वरुण ने डैन क्रिस्टियन की जगह टीम में शामिल हुए पाटीदार (01) को इसी ओवर में बोल्ड कर केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई। शुरुआती झटकों के बाद क्रीज पर आये मैक्सवेल ने शुरू से ही आक्रामक शॉट लगाये। उन्होंने चौथे ओवर में शाकिब अल हसन का स्वागत चौका से किया। आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए दोबारा आये चक्रवर्ती के पहली ही गेंद पर नो बॉल करने का फायदा मैक्सवेल ने फ्री-हिट पर छक्का लगाकर उठाया। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नौवें ओवर में हमवतन कमिंस के खिलाफ चौका जड़ा और फिर एक रन लेकर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने 12वें ओवर में पडीक्कल को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर तीसरी विकेट के लिए मैक्सवेल के साथ उनकी 86 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद क्रीज पर आए एबी डिविलियर्स ने शुरुआत में कुछ गेंदों पर संभल कर खेलने के बाद चक्रवर्ती की गेंद पर लगातार दो चौके लगाये और मैक्सवेल ने स्विच शॉट पर छक्का लगाया जिससे 15वें ओवर में 17 रन बने। कमिंस ने अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल की शानदार पारी को खत्म किया। डिविलियर्स पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने 18वें ओवर में गेदबाजी के लिए आए रसेल के खिलाफ छक्का और दौ चौके जड़कर ओवर से 17 रन बटोरे। जैमीसन ने हरभजन सिंह के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। डिविलियर्स ने ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का जड़कर 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने 20वें ओवर में रसेल के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का जड़ा और इस ओवर में 21 रन बने। पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले रसेल ने इस मुकाबले में दो ओवर में 38 रन लुटाये। केकेआर के लिए चक्रवर्ती ने दो जबकि कमिंस और कृष्णा ने एक-एक विकेट लिए।

BBKS vs DC LIVE: दिल्ली कैपिटल्स vs पंजाब किंग्स, देखें मैच का स्कोरकार्ड April 18, 2021 at 01:54AM

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें ऋषभ पंत के कप्तानी कौशल की भी परीक्षा है।

वीडियो: मैच से पहले किंग्स पंजाब का ग्रैंड सेलिब्रेशन, बर्थडे बॉय केएल राहुल ने काटा केक April 18, 2021 at 03:03AM

मुंबईदिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। केएल राहुल के लिए यह खास मैच है। दरअसल, उनका यह बर्थडे है। मैच से ठीक पहले केएल राहुल ने केक काटा। पंजाब ने इस मोमेंट का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल केक काटते और साथी प्लेयर्स को खिलाते नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दोंनो टीमें अपना पिछला मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरी हैं। दिल्ली कैपिटल्स निश्चित तौर पर कागजों पर मजबूत टीम नजर आती है और ऐसे में उसका पलड़ा भारी है। आईपीएल में कप्तानी का सवाल है तो पंत अनुभवहीन हैं। पिछले मैच में उन्होंने अपने अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्वनि का कोटा पूरा नहीं करवाया जिससे टीम को नुकसान हुआ। उन्होंने उनके बजाय टॉम करन की मध्यम गति की गेंदबाजी पर भरोसा दिखाया। केएल राहुल बनाम रबाडा के बीच रोचक होगी जंगपंजाब किंग्स को दूसरी तरफ अपने बल्लेबाजों की नाकामी के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। दीपक चाहर की अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट का उसके बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। दोनों टीमों में शीर्ष क्रम में दमदार बल्लेबाज हैंदोनों टीमों के पास शीर्ष क्रम में दमदार बल्लेबाज हैं। दिल्ली की टीम साव, धवन और पंत पर काफी निर्भर है जबकि पंजाब की टीम मे यही भूमिका राहुल, गेल और दीपक हुड्डा निभा रहे हैं।

नेक काम को आगे आए आप नेता दिलीप पांडे, क्रिकेटर उन्मुक्त चंद की कुछ यूं की मदद April 18, 2021 at 02:50AM

नई दिल्ली अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी थी कि उनकी मां और चाचा कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हैं और इस समय वे रोहिणी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। उन्मुक्त ने शनिवार को ट्वीट किया था कि अगर किसी के पास रेमडेसिवर इंजेक्शन (Remdesevir) की उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी हो तो जल्द से जल्द बताएं। इसमें उन्मुक्त की मदद तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने की। दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेल चुके उन्मुक्त ने दिलीप पांडे (Dilip Pande) का शुक्रिया अदा किया है। उन्मुक्त ने ट्वीट किया, ' समय पर मदद के लिए आपका धन्यवाद दिलीप सर।' 28 वर्षीय उन्मुक्त ने दिल्ली के लिए 2011-13 में खेला था वहीं राजस्थान के लिए वह 2014 में खेले थे। मुंबई इंडियंस की ओर से 2015-16 में शिरकत की थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट दिल्ली की ओर से खेला। हालांकि 2019-20 सीजन में वह उत्तराखंड के लिए भी खेले थे।

राहुल त्रिपाठी ने पीछे भागते हुए विराट कोहली का पकड़ा गजब का कैच, देखें वीडियो April 18, 2021 at 01:06AM

चेन्नई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के खिलाफ आईपीएल 2021 (IPL) के 10वें मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में रविवार को आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रजत पाटीदार ने पारी की शुरुआत की। कोलकाता के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपने पहले जबकि आरसीबी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली को आउट कर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया। वरुण की गेंद को कोहली ने कवर के उपर से ड्राइव की लेकिन गेंद ज्यादा उपर चली गई और फील्डर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने पीछे की ओर लंबी दौड़ लगाकर कैच कर लिया। राहुल ने जो कैच लपका इससे उनके बेहतरीन फिटनेस का पता चलता है। कोहली यदि इस मुकाबले में 56 रन बनाने में सफल हो जाते तो वह आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते। लेकिन वरुण ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया। विराट 6 गेंदों पर एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हुए। वरुण यहीं नहीं रूके। उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटीदार को भी पविलियन की राह दिखाई। पाटीदार 2 गेंदों पर एक रन ही बना सके। इस तरह वरुण ने कोलकाता को शानदार शुरुआत दिलाई। इससे पहले आरसीबी ने इस मुकाबले में अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। दोनों टीमें अपना तीसरा मैच खेल रही हैं।

IPL: KKR के खिलाफ कोहली 5 रन पर आउट, ट्विटर पर छाए अजब-गजब मीम्स April 18, 2021 at 12:44AM

आईपीएल-2021 के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली सस्ते में आउट हुए। वह सिर्फ 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के हाथों लपके गए। कोहली सस्ते में आउट हों और उनपर फैंस मीम न बनाए ऐसा कैसे हो सकता है। जैसे ही कप्तान कोहली का विकेट गिरा फैंस ट्विटर पर मीम्स शेयर करने लगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही। कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट हुए।


Fans Reaction On Virat Kohli: कोलकाता के खिलाफ विराट कोहली सिर्फ 5 रन पर आउट, ट्विटर पर छाए अजब-गजब मीम्स

आईपीएल-2021 के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली सस्ते में आउट हुए। वह सिर्फ 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के हाथों लपके गए। कोहली सस्ते में आउट हों और उनपर फैंस मीम न बनाए ऐसा कैसे हो सकता है। जैसे ही कप्तान कोहली का विकेट गिरा फैंस ट्विटर पर मीम्स शेयर करने लगे।



RCB vs KKR LIVE स्कोर: RCB ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला April 17, 2021 at 11:32PM

चेन्नईआईपीएल 2021 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है.। बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक आंद्रे रसल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डि विलयर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काईली जैमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

IPL 2021 मैच- 10, RCB vs KKR: लाइव अपडेट और स्कोर- यहां देखें April 17, 2021 at 11:51PM

RCB vs KKR- LIVE स्कोर और अपडेट, बैंगलोर ने जीता टॉस पहले बैटिंग का फैसला

आज का दिन साल 1986- जावेद मियांदाद ने लगाया था आखिरी बॉल पर वह छक्का April 17, 2021 at 11:23PM

नई दिल्ली आज की तारीख को 35 साल पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर भारत को ऑस्ट्रेल-एशिया कप के फाइनल में हराया था। यह मैच आज भी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के दिलों में रोमांच भर देता है। मियांदाद ने चेतन शर्मा के ओवर की उस आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था। पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे। मियांदाद दबाव में बिखरे नहीं और अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुशी का एक ऐसा लम्हा दिया जिसे याद कर वे आज भी रोमांचित हो उठते हैं। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 246 रन की जरूरत थी। एक समय पर उसका स्कोर तीन विकेट पर 61 रन था। मियांदाद तब क्रीज पर उतरे और मैच जिताऊ नाबाद 116 रन की पारी खेली। इस पारी में मियांदाद ने तीन चौके और तीन ही छक्के लगाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 245 रन बनाए। कृष्णमनचारी श्रीकांत ने 75 और सुनील गावसकर ने 134 बॉल पर 94 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने तीन विकेट लिए। मियांदाद अकसर भारतीय टीम के साथ विवादों में उलझते रहे हैं। 1992 में वर्ल्ड कप के दौरान किरन मोरे के साथ उनकी बहस को भला कौन भूल सकता है। ऑस्ट्रेल-एशिया कप अभी तक तीन बार खेला गया है और तीनों बार पाकिस्तान ने ही इसे जीता है।

‘डेथ ओवरों’ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं बुमराह, इससे मेरा काम आसान हो जाता है : बोल्ट April 17, 2021 at 09:59PM

चेन्नई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जीत में फिर अहम भूमिका निभाई जिसके बाद न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज (Trent Boult) ने कहा कि यह भारतीय तेज गेंदबाज इस खेल में ‘डेथ ओवरों’ का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने चार ओवरों में केवल 14 रन गंवाये और एक विकेट भी झटका जिससे मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 151 रन का लक्ष्य देकर 137 रन पर समेट दिया। बोल्ट ने मैच के बाद कहा, ‘बुमराह जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार है। वह जब गेंदबाजी करता है तो पूरे स्पैल के दौरान काफी स्पष्ट होता है। ’ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में बोल्ट और बुमराह (Boult and Bumrah) की जोड़ी शानदार प्रदर्शन करती है। दोनों ने पिछले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को पांचवां खिताब दिलाने में मदद की थी। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि डेथ ओवरों (Death Overs) में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। वह मेरा काम काफी आसान बना देता है।’ स्पिनर राहुल चाहर (19 रन देकर तीन विकेट) और बोल्ट (28 रन देकर तीन विकेट) ने गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह टीम प्रयास था। उन्होंने कहा, ‘यहां एक प्रदर्शन को चुनना काफी मुश्किल है। ज्यादातर श्रेय पूरी टीम को जाता है। हम जानते थे कि हम स्कोर में कुछ रन कम रह गए थे। ’

कोच के कोविड-19 पॉजिटिव की ‘गलत रिपोर्ट’ से कम्पाउंड तीरंदाजों को विश्व कप से हटना पड़ा April 17, 2021 at 07:05AM

कोलकाता भारत की कम्पाउंड तीरंदाजी टीम को कोच के कोराना वायरस की ‘गलत पॉजिटिव रिपोर्ट’ के कारण ग्वाटेमाला सिटी में होने वाले विश्व कप चरण एक से हटना पड़ा। इससे पहले टीम के सदस्यों दिल्ली हवाईअड्डे तक की यात्रा के दौरान शुक्रवार को बीती रात करनाल बाईपास के पास रोक दिया गया था। सोनीपत के कम्पाउंड तीरंदाजों को 19 से 25 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विश्व कप चरण एक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे से सुबह दो बजकर 50 बजे एम्सटरडम की फ्लाइट पकड़ने के लिए ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी रिकर्व टीम से जुड़ना था। ये एम्सटरडम के जरिए ग्वाटेमाला सिटी पहुंचते। लेकिन कम्पाउंड टीम के कोच गौरव शर्मा के गुरूवार को सोनीपत के साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र में कोविड-19 पॉजिटिव आने की बात सुनने के बाद भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने उन्हें रिकर्व टीम के साथ जुड़ने की अनुमति नहीं दी। शनिवार को शर्मा की फिर से जांच की गई लेकिन वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिले। लेकिन उनके पॉजिटिव आने की खबर से कंपाउंड तीरंदाजों को टूर्नमेंट से हटा दिया गया है जो मार्च 2020 में महामारी से सभी प्रतियोगिताओं के रुकने के बाद पहली प्रतियोगिता है। एएआई महासचिव प्रमोद चंदूरकर ने कहा, ‘हम अपने रिकर्व तीरंदाजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें 100 दिन में ओलिंपिक में खेलना है। एसओपी के अनुसार हमें कम्पाउंड तीरंदाजों को अलग करना पड़ा जो पॉजिटिव आये कोच से सीधे संपर्क में थे।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों को एक साथ यात्रा करनी थी और हम एक प्रतिशत भी चूक नहीं करना चाहते थे। अमेरिकी दिशानिर्देश काफी सख्त हैं और अगर कुछ हो जाता तो पूरे दल को खामियाजा भुगतना पड़ता जिससे रिकर्व तीरंदाजों की ओलिंपिक तैयारियां खतरे में पड़ जातीं। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। ’ शर्मा ने कहा कि उन्होंने शनिवार को पटियाला की एक निजी लैब में एक और जांच करायी जिसमें उनका नतीजा नेगेटिव आया। शर्मा ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे कभी कोई लक्षण नहीं था और एक दर्जन से अधिक बार परीक्षण किया जा चुका है लेकिन यह नहीं पता कि यह ‘गलत पॉजिटिव’ कैसे आया।’ हालांकि कम्पाउंड टीम के एक अधिकारी ने इस अनुभव को बताते हुए कहा कि वे फैसले के इंतजार में शुक्रवार शाम को दो घंटे से ज्यादा समय तक करनाल बाईपास पर फंसे रहे। बस में आठ सदस्यीय कम्पाउंड टीम थी जिसमें अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, वी ज्योति सुरेखा और तीन जूनियर प्रगति, अक्षिता और सांची ढल्ला शामिल थीं। अधिकारी ने दावा किया, ‘यह शाम को करीब सात बजे हुआ जब हम दिल्ली सीमा के करीब थे, उन्होंने हमें यात्रा करने से रोक दिया और आदेश का इंतजार करने को कहा।’ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने तुरंत ही कोच (गौरव शर्मा) को पृथकवास में भेज दिया था। उन्होंने कहा, ‘लेकिन रिकर्व तीरंदाजों ने जूम कॉल पर महासंघ पर दबाव डाला और धमकी दी कि अगर कम्पाउंड तीरंदाज उनके साथ हवाईअड्डे पर पहुंचते हैं तो वे फ्लाइट में नहीं चढ़ेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘पुणे में टीके की दो खुराक लेने के बावजूद रिकर्व तीरंदाज वायरस से संक्रमण को लेकर डरे हुए थे। इससे टीम में एकता का अभाव भी दिखता है।’