Tuesday, March 31, 2020

क्रिकेट क्लब लंकाशायर के चेयरमैन की मौत; हंगरी की तैराक बोग्लार्का और ब्राजील के स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संक्रमित March 31, 2020 at 07:30PM

पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान के बाद कोरोनावायरस (कोविड 19) के कारण खेल जगत में दूसरी मौत हुई है। यह दोनों घटनाएं इंग्लैंड में ही हुईं। इस बार लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस की मौत हो गई। वे 71 साल के थे। हांलाकि लंकाशायर ने बयान में उनके निधन का कारण नहीं दिया है, लेकिन क्लब के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण ही हुई है। हंगरी की तैराक बोग्लार्का कपास और ब्राजील में क्रूजीरो स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जोस दलाई रोचा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

लंकाशायर के मुख्यकारी अधिकारी अधिकारी डेनियल गिडने ने कहा- दोस्त डेविड हॉजकिस को खोकर पूरी तरह से टूट चुका हूं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉजकिस करीब 22 साल तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भी अपने सेवाएं दे चुके थे। वे 1998 में लंकाशायर से जुड़े थे और अप्रैल 2017 से चेयरमैन पद पर कार्यरत थे। वे इससे पहले कोषाध्यक्ष और उप-चेयरमैन भी रहे थे।

दुनियाभर में 42 हजार से ज्यादा मौत
दुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की जान गई है। यहां अब तक तीन हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार हो गई है। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।

बोग्लार्का ने 2016 रियो ओलिंपिक में कांस्य जीता था

2016 रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता हंगरी की बोग्लार्का कपास ने खुद ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। संक्रमण के बाद हाल ही में उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। क्वारैंटाइन के कुछ दिन बाद मंगलवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार सुबह तक हंगरी में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 492 पहुंच गई है। इसमें 16 की मौत हो गई।

क्रूजीरो क्लब के सीईओ और एक सदस्य भी संक्रमित
क्रूजीरो स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष जोस दलाई रोचा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘नमस्कार मेरे दोस्तों, मैं आपको बता रहा हूं कि मैंने अपना टेस्ट कराया है, जो पॉजिटिन आया। इसके बावजूद मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।’’ इससे पहले क्लब के सीईओ सेंड्रो गोंजालेज और सदस्य एलेक्जेंडर फारिया की कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

4 बार ब्रिटिश ओपन विजेता रहे आजम की मौत
इससे पहले 28 मार्च को आजम खान का 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। आजम ने 1959 से 1962 के बीच लगातार 4 बार ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ
स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। उन्होंने 1962 में चोट और अपने 14 साल के बेटे की मौत के कारण खेलना छोड़ दिया था। पेशावर के गांव नवाकिले में जन्मे आजम 1956 में यूके में बस
गए थे। आजम ने उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नामेंट यूएस ओपन भी जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड हॉजकिस 1998 में लंकाशायर से जुड़े और अप्रैल 2017 से चेयरमैन पद पर कार्यरत थे। -फाइल फोटो

चैरिटी के लिए अपनी वर्ल्ड कप फाइनल की टी-शर्ट नीलाम कर रहे हैं जोस बटलर March 31, 2020 at 07:18PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के ने पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी अपनी शर्ट को नीलाम करने जा रहे हैं। बटलर इससे मिली रकम को कोरोनावायरस का इलाज कर रहे अस्पताल में देंगे। 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड में मिली रोमांचक जीत मे अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने न सिर्फ हाफ सेंचुरी लगाई थी बल्कि सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल को रन आउट भी किया था। बटलर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वह अपनी जर्सी जिस पर इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सभी सदस्यों के दस्तखत हैं को ई-बे पर नीलाम कर रहे हैं। बटलर ने लिखा, 'जैसाकि आप जानते हैं कि सभी अस्पताल, डॉक्टर, नर्स और एनएचएस (नैशनल हेल्थ सर्विस) इस समय बहुत शानदार काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'आने वाले हफ्ते और महीनों में उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत होगी।' पिछले सप्ताह, रॉयल ब्रॉम्पटन और हेयरफील्ड हॉस्पिटल चैरिटी ने दो अस्पतालों के लिए जीवनरक्षक उपकरणों के लिए चैरिटी लॉन्च करने की अपील की थी। बटलर ने कहा, 'उनके इन प्रयासों में मदद करने के लिए मैं अपनी शर्ट डोनेट कर रहा हूं। यह वही शर्टी है जो मैंने पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी थी। इस पर इंग्लैंड की उस टीम के सभी खिलाड़ियों के साइन हैं।' ब्रिटिश टीवी प्रस्तोता पीयर्स मोर्गन ने 10 हजार पाउंड की शुरुआती बोली लगाई लेकिन जल्द ही यह 12 हजार पाउंड तक पहुंच गई। सभी खेलों की तरह क्रिकेट पर भी महामारी का असर पड़ा है। दुनियाभर में सभी क्रिकेट प्रतियोगिताएं या तो टाल दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड में भी सभी क्रिकेट प्रतियोगिताओं को कम से कम 28 मई तक टाल दिया गया है। कैसे जीता था इंग्लैंड इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच टाई रहा था और संयोग की बात यह रही कि सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड को मैच में अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया।

मजबूरी ही नहीं, मौका भी है ओलिंपिक का टलना March 31, 2020 at 06:31PM

आखिरकार जिस बात का डर था वही हुआ। विश्व भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के चलते तोक्यो ओलिंपिक्स को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया।

कोविड-19: कोच से विडियो कॉल पर टिप्स ले रहे हैं सुशील March 31, 2020 at 05:30PM

नई दिल्ली दिग्गज रेसलर सुशील कुमार ने तीसरे ओलिंपिक्स मेडल की उम्मीद नहीं छोड़ी है। कोरोना के चलते भले ही वह घर में कैद हैं, लेकिन इसके बावजूद वह जितना संभव हो प्रैक्टिस कर लेते हैं। सुशील छत्रसाल स्टेडियम में रहते हैं जहां काफी संख्या में रेसलर्स प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन, इन दिनों दो-चार पहलवान ही स्टेडियम में हैं। बाकी सभी अपने-अपने घर चले गए हैं। मैट प्रैक्टिस नहीं रेसलिंग में प्रैक्टिस के लिए पार्टनर की जरूरत होती है। लेकिन, कोरोना के चलते पहलवानों को प्रैक्टिस पार्टनर नहीं मिल रहे हैं। सुशील ने बताया, 'प्रैक्टिस नहीं कर पाने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। रेसलिंग में असली तैयारी तो मैट पर होती है, लेकिन काफी दिनों से मैं मैट पर गया ही नहीं। मैट पर जाऊं तो पार्टनर चाहिए। लेकिन जिस तरह की यह बीमारी है उसमें पार्टनर के साथ प्रैक्टिस कर ही नहीं सकते। फिटनेस बरकरार रखने के लिए घर में ही थोड़ा-बहुत जिम कर लिया करता हूं। मेरे कोच गुरु सतपाल तो हैं दिल्ली में ही लेकिन वह मेरे घर से दूर हैं। ऐसे में जब जरूरत पड़ती है तो मैं उनको विडियो कॉल करके टिप्स ले लिया करता हूं।' डाइट नहीं किया कम रेसलिंग में डाइट का काफी महत्व होता है। हालांकि, अगर रेग्युलर डाइट के बाद पहलवान प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो इससे वजन बढ़ने का भी खतरा रहता है। इस बारे में सुशील ने बताया, 'डाइट तो कम कर नहीं सकते क्योंकि इससे कमजोरी हो जाएगी। फिर जब दोबारा प्रैक्टिस शुरू करेंगे तो इसे फिर से हासिल करने में काफी समय लग जाएगा।' तोक्यो टलने से फायदा सुशील अभी ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सके हैं। उनके भार वर्ग 74 किग्रा में अभी ओलिंपिक्स क्वॉलिफाइंग इवेंट होने हैं। सुशील से जब पूछा कि ओलिंपिक्स को एक साल तक टालने से उन्हें कितना फायदा होगा तो उन्होंने कहा, 'यह केवल मेरे लिए नहीं बल्कि कई ऐथलीट्स के लिए फायदेमंद रहेगा। कई खेलों में ओलिंपिक्स क्वॉलिफाइंग इवेंट अभी होने हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों को मौका मिल जाएगा जिन्हें अब तक लग रहा था कि कहीं उन्हें ओलिंपिक्स से वंचित ना होना पड़ पाए। जहां तक मेरी बात है तो मेरी चोट में काफी सुधार है और इससे मुझे भी पूरी तरह फिट होकर देश के लिए एक और मेडल जीतने का मौका मिल जाएगा।'

अगले दौरे के लिए छह हफ्ते की तैयारी चाहिए SA को: स्मिथ March 31, 2020 at 01:30AM

जोहानिसबर्गक्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक (क्रिकेट) ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि टीम को किसी भी दौरे पर जाने से पहले छह सप्ताह की तैयारी की जरूरत होगी । कोरोना वायरस महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका में 16 अप्रैल तक लॉकडाउन है । स्मिथ ने वीडियो मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि खिलाड़ियों को घर पर रहने के दौरान भी फिटनेस और क्रिकेट कौशल पर मेहनत करनी होगी । उन्होंने कहा, ‘हमें हर सप्ताह स्थिति की समीक्षा करनी होगी लेकिन लगता है कि किसी भी दौरे पर जाने से पहले छह सप्ताह का समय लगेगा ।’ दक्षिण अफ्रीका को जून में तीन वनडे और तन टी20 मैच खेलने श्रीलंका का दौरा करना है जो स्मिथ के टाइमटेबल के हिसाब से अब संभव नहीं लग रहा । इसके बाद 15 जुलाई से टीम को वेस्टइंडीज का टेस्ट और टी20 दौरा करना है जिसके लिए जरूरी है कि मई तक हालात सामान्य हो जाएं।

भारतीय फुटबॉलर्स ने मिलकर मदद की; हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोला March 31, 2020 at 05:46PM

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनियाभर में सभी खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में भारतीय फुटबॉलर्स ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की राशि जमा कराई है। इससे पहले क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, बीसीसीआई और गौतम गंभीर समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी मदद की है। वहीं, इंग्लैंड में एमसीसी ने हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोल दिया है। नेशनल हेल्थ सर्विस का स्टाफ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं। यही कारण है कि जरूरत के समय में राष्ट्रीय टीम के हम सभी खिलाड़ी एक साथ आए हैं और हम सबने राशि दी है जो कि पीएम-राहत कोष भेजी गई है। हम यहां (ट्विटर पर) इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं ताकि यह अन्य ऐसे लोग भी दान करें, जो सक्षम हैं।’’

मिडफील्डर हल्दर बच्चों को खाना खिला रहे
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को भोजन मुहैया करा रहे हैं। हल्दर ने कहा, ‘‘बैरकपुर मंगल पांडे फुटबॉल कोचिंग शिविर में काफी सारे बच्चे हैं जो रोज कमाकर खाते हैं। अब हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं और मैं इस समय उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा हूं। इसलिए मैं उन्हें भोजन और कुछ जरूरी चीजें बांट रहा हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टेशन पर रहने वालों और बाहर रहने वाले अन्य लोगों को बुनियादी चीजें बांट रहा हूं।’’

हल्दर ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 20000 रुपये भी दान किया है। वहीं, पूर्व खिलाड़ियों महताब हुसैन, रहीम नबी, डेंसन देवदास, संदीप नंदी, देबब्रत रॉय ने मौजूदा खिलाड़ियों प्रिटम कोटाल, अरिंदम भटटाचार्य, प्रबीर दास, सौविक चक्रवर्ती, देबजीत मजूमदार और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मुश्किल समय में एकजुटर होकर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की जान गई है। यहां अब तक तीन हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार हो गई है। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।

रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए दिए
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 80 लाख रुपए डोनेट किए हैं। रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘हमें अपने देश को फिर से पैरों पर खड़े करने की जरूरत है और ये हम पर है।’’ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने यूथफीड इंडिया के साथ मिलकर एक हफ्ते में 1.25 करोड़ का फंड इकट्ठा किया। इससे करीब एक लाख लोगों की मदद हुई है। इससे कई शहरों में गरीब मजदूरों के लिए जीवनयापन का सामान मुहैया कराया गया। सानिया ने बताया कि आगे भी ये जारी रखेंगी। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने सीएम फंड में एक लाख और पीएम केयर्स में 2 लाख डोनेट किए।

##

अमेरिका के अगस्ता गोल्फ क्लब ने 15 करोड़ रुपए दिए
अमेरिका कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है। वहां के अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब ने करीब 15 करोड़ रुपए डोनेट किए। ये क्लब गोल्फ मास्टर्स का आयोजन करवाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील छेत्री समेत सभी भारतीय फुटबॉलर्स ने दान राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई। -फाइल

धोनी, कोहली ने नहीं किया गांगुली जितना सपॉर्ट: युवी March 31, 2020 at 04:57PM

नई दिल्ली युवराज सिंह ने 17 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई कप्तानों की अगुआई में खेला। अब युवी ने बताया कि उनकी नजर में सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन है। 38 वर्षीय इस इस पूर्व ऑलराउंडर ने मंगलवार को कहा कि वह अकसर सौरभ गांगुली की कप्तानी में खेले गए अपने वक्त को याद करते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हालांकि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई वह प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट भी रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि इसके बावजूद वह गांगुली की कप्तानी में खेले गए अपने वक्त को याद करते हैं। एक अंग्रेजी दैनिक को दिए गए इंटरव्यू में युवराज ने कहा, 'मैंने सौरभ गांगुली की कप्तानी में खेला और उन्होंने मुझे बहुत सपॉर्ट किया। मुझे गांगुली की कप्तानी इसलिए याद है कि उन्होंने मुझे बहुत सपॉर्ट किया। मुझे माही (महेंद्र सिंह धोनी) और विराट कोहली से उस तरह का सपॉर्ट नहीं मिला।' युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले और उसमें 8701 रन बनाए। अपने वनडे करियर में उन्होंने 14 सेंचुरी बनाईं। युवराज से जब पूछा गया कि उनकी नजर में मुथैया मुरलीधरन का सामना करना सबसे मुश्किल रहा। उन्होंने कहा, 'मुझे मुथैया मुरलीधरन का सामना करने में बहुत मुश्किल आती थी। मुझे उनकी गेंदबाजी बिलकुल समझ नहीं आती थी। फिर सचिन (तेंडुलकर) ने मुझे कहा मुरलीधरन की गेंद पर स्वीप करने का आइडिया दिया और इससे मुझे काफी आसानी हुई।' उन्होंने कहा, 'ग्लेन मैक्ग्रा ने मुझे अपनी बाहर जाती गेंद पर काफी परेशान किया। अच्छी बात यह रही कि मुझे मैक्ग्रा का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि टेस्ट मैचों में ज्यादातर मौकों पर मुझे खेलने का मौका नहीं मिला।'

चुनौतियां बेशुमार- IPL रद्द होने के आसार बढ़े March 31, 2020 at 04:30PM

नई दिल्ली के रद्द होने के आसार दिखने लगे हैं। कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए इसको 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जब इसे स्थगित करने का ऐलान किया था तब तक देश में लॉकडाउन नहीं हुआ था। हालात को देखते हुए 14 अप्रैल तक पूरा भारत लॉकडाउन में हैं। ऐसे में आईपीएल को इस महीने के दूसरे हाफ से कराने की उम्मीदें धूमिल होने लगी हैं। केंद्र सरकार ने पहले ही 15 अप्रैल तक वीजा संबंधित रोक लगाया हुआ है। इसके बाद स्थिति को देखते हुए समीक्षा की जाएगी कि विदेशियों को भारत आने की अनुमति दी जाए या नहीं। मगर बात इतनी भर नहीं है। जिन देशों से आईपीएल खेलने के लिए काफी तादाद में खिलाड़ी भारत आते हैं उनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शामिल हैं। इन दोनों देशों में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इनके यहां भी खेल गतिविधियां पूरी तरह ठप है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं। बीसीसीआई के सामने चुनौतियां सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों को लेकर नहीं हैं। मौजूदा हालात कितने दिनों तक रहेंगे और कब तक सब कुछ सामान्य होगा इसका अनुमान किसी को नहीं है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो बोर्ड के शीर्ष अधिकारी इस बात को लेकर चर्चा करने लगे हैं कि क्या आईपीएल-13 को रद्द कर दिया जाए। चुनौतियां बड़ी अलग होंगी दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड के सामने बड़ी से बड़ी चुनौतियां और संकट आए हैं। वह अपने धन बल के चलते तमाम बाधाएं पार करता रहा है। यहां तक कि देश में आईपीएल नहीं कराने की स्थितियां बनीं तो विदेश तक में उसे सफलतापूर्वक करा दिया। मगर मौजूदा हालात बिल्कुल अलग हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार की चुनौतियां बहुत बड़ी और बिल्कुल जुदा हैं। चीजें हमारे कंट्रोल में बिल्कुल नहीं हैं। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि देश और दुनिया में हालात 15 अप्रैल के बाद नॉर्मल हो जाएंगे। कल्पना करें कि अगले 15-20 दिन में स्थितियां अनुकूल भी होती हैं तो ट्रेवल, होटेल, मैदान, स्टाफ सबकी समस्या होने वाली है। फिर खिलाड़ियों की अपनी भी चिंता होगी। दर्शक मैदान पर पहुंचेंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है। और अगर इस बार अगर मिनी आईपीएल हो भी जाए तो इस पर आने वाले खर्चों को वहन करने के लिए फ्रेंचाइजियां राजी होंगी या नहीं यह भी नहीं कहा जा सकता। यह भी बड़ा सवाल है कि क्या अलग-अलग राज्य सरकारें इस टूर्नामेंट को अपने यहां कराने की अनुमति देंगी या नहीं। ...तब वेतन नहीं मिलेगा कोई खेल नहीं तो कोई वेतन नहीं। इस साल आईपीएल में करार करने वाले खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हो सकता है। आईपीलए फ्रेंचाइजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘आईपीएल भुगतान का तरीका ऐसा है कि टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले 15 प्रतिशत राशि दे दी जाती है। टूर्नामेंट के दौरान 65 प्रतिशत दी जाती है। बची हुई 20 प्रतिशित टूर्नामेंट खत्म होने के बाद निर्धारित समय के अंदर दी जाती है। बीसीसीआई के विशेष दिशानिर्देश हैं। निश्चित रूप से किसी भी खिलाड़ी को अभी कुछ नहीं दिया गया है।’ भारतीय क्रिकेटर्स संघ के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने स्वीकार किया कि आईपीएल के एक सीजन के नहीं होने का आर्थिक प्रभाव काफी बड़ा होगा। उन्हें लगता है कि कोविड-2019 महामारी से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के चलते अगर नुकसान हजारों करोड़ों में होता है तो घरेलू खिलाड़ियों तक को भी कटौती सहनी पड़ेगी। एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने स्पष्ट किया कि महामारी के लिए खिलाड़ियों के वेतन का बीमा नहीं किया जाता। उन्होंने पूछा,‘हमें बीमा कंपनी से कोई राशि नहीं मिलेगी क्योंकि महामारी बीमा की शर्तों में शामिल नहीं है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी की वेतन देने की राशि 75 से 85 करोड़ रुपये है। अगर खेल ही नहीं होता तो हम भुगतान कैसे कर सकते हैं।’ कटौती पर अभी चर्चा नहीं बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने हालांकि कहा कि इस समय अभी तक कटौती के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने पीटीआई से कहा,‘कटौती को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है। आईपीएल निश्चित रूप से बीसीसीआई का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। लेकिन इस समय गणना करना और नुकसान का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। हम कुछ नहीं कह सकते, जब तक अधिकारी एक साथ नहीं बैठते क्योंकि गणना काफी पेचीदा है।’ हालांकि पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी मल्होत्रा को लगता है कि परिस्थितियों को देखकर व्यावहारिक होना चाहिए। घरेलू खिलाड़ी के लिए यह कटौती नहीं होगी लेकिन हो सकता है कि उसकी बढ़ाई जाने वाली राशि को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। नया विंडो भी मिलना मुश्किल फिलहाल संकेत हैं कि बीसीसीआई इस साल में एक नया विंडो तलाश रहा है ताकि आईपीएल अप्रैल-मई में नहीं होने की स्थिति में कराया जा सके। हालांकि, यह भी मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। अगर मई के बाद दुनिया भर में हालात सामान्य की तरफ बढ़ने लगे तो फिर क्रिकेट के कई द्विपक्षीय या सीरीज के कार्यक्रम तय हैं। इस साल एक ही सूरत में आईपीएल को नया विंडो मिल सकता है जबकि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप रद्द हो जाए। हालांकि, अगर दुनिया तब तक कोरोना के संकट से उबर जाती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी क्यों गंवाना चाहेगा।

रवींद्र जडेजा फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए, कहा- यह मुझे हर समय पसंद आता है March 31, 2020 at 04:32PM

विश्व के सभी 195 देश को अपनी चपेट में चुके कोरोनावायरस के कारण भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान भारत समेत दुनियाभर में सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ी लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में हैं। इसी दौरान भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा मंगलवार को अपने फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि घुड़सवारी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।

देश में कोरोना संक्रमण ने 29 राज्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले। देश में अब कोरोना के कुल केस 1397 हो गए हैं। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।

जडेजा ने लोगों से घर में रहने की अपील की
रविंद्र जडेजा इससे पहले जिम में रनिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। तब उन्होंने ट्वीट किया था, रनिंग ही मेरी ताकत है। यह मेरे शरीर को हर समय स्वस्थ रखती है। साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर में रहने की अपील भी की थी। कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। यह लीग पहले 29 मार्च से होनी थी। हालांकि, कोरोना के चलते आईपीएल पर अब भी संकट मंडरा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते रविंद्र जडेजा।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अब 2022 में होगी, बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तारीख में बदलाव संभव March 31, 2020 at 04:05PM

खेल डेस्क. अमेरिका के यूजीन में अगले साल होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 2022 में होगी। टोक्यो ओलिंपिक की नई तारीख आने के बाद यह फैसला लिया गया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 6 से 15 अगस्त तक होनी थी। जबकि टोक्यो गेम्स अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। दोनों टूर्नामेंट की तारीख टकराने के कारण एथलेटिक्स की वर्ल्ड बॉडी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में कराने का फैसला किया।

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा, ‘हम ओलिंपिक की नई तारीखों का स्वागत करते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और स्पर्धा के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।’ वर्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ ही कहा, ’हम कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन से भी चर्चा करेंगे क्योंकि बर्मिंघम में 2022 में 27 जुलाई से 7 अगस्त तक कॉमनवेल्थ गेम्स भी होने हैं।’

स्पेन में होगी बैडमिंटन चैम्पियनशिप
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि अगले साल स्पेन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदल सकती है क्योंकि उसी समय टोक्यो ओलिंपिक होना है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘हमें पता है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदलना जरूरी है। हम मेजबान स्पेन से बात कर जल्द ही इसके बारे में फैसला लेंगे।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार दोहा में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अमेरिकी टीम ने 4*100 रेस जीती थी।

टी-20 वर्ल्ड कप टला तो अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल संभव, रद्द होने पर खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी March 31, 2020 at 03:42PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण टी-20 लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। इस बीच बीसीसीआई अब अक्टूबर-नवंबर में लीग को आयोजित कराना चाह रही है। यह तभी संभव है जब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप टल जाए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित करने पर विचार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है। इससे स्थिति बदल सकती है।’

अधिकारी ने कहा कि अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर वर्ल्ड कप टाल देती है, तभी हम इसके बारे में सोच सकते हैं। वर्ल्ड कप स्थगित करना अंतिम विकल्प होगा।’

आईपीएल नहीं हुआ तो सैलरी भी नहीं मिलेगी
आईपीएल का मौजूदा सीजन नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी। फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट शुरू होने के एक हफ्ते पहले 15% सैलरी दी जाती है। 65% टूर्नामेंट के दौरान जबकि बाकी 20% टूर्नामेंट के अंत में दी जाती है। इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि आईपीएल के नहीं होने से भारी नुकसान होगा। इस कारण घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी में भी कटौती हो सकती है।

सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए
बीसीसीआई ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा और वीजा प्रतिबंधों के कारण लीग को 15 अप्रैल तक टाल दिया था। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं है। आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं। सरकार के वीजा प्रतिबंधों की वजह से इनपर 15 अप्रैल तक भारत आने पर प्रतिबंध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है।

जब GF से रात 2 बजे मिलने दीवार फांदा ये क्रिकेटर March 31, 2020 at 03:35AM

नई दिल्लीएक प्रेमी देर रात रात प्रेमिका के घर जाए और गेट बंद हो तो वह दीवार फांदकर मिलने पहुंच जाए... यह कहानी फिल्मी लगती है। है ना, लेकिन यह सबकुछ हुआ है एक क्रिकेटर के साथ। उस क्रिकेटर का नाम है। इसका खुलासा हनुमा और उनके करीबी दोस्त श्री ललित ने हमारी सहयोगी क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकबज' को दिए इंटरव्यू में किया है। अपनी फिल्मी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए हनुमा विहारी ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति रात (जो अब वाइफ हैं) से मिलने हैदराबाद से वारंगल चले जाते थे। हैदराबाद से वारंगल की दूरी 300 किलोमीटर है। हनुमा विहारी के मित्र ललित ने खुलसा किया कि यह चेहरे से बेहद शांत और सीधे दिखाई देते हैं, लेकिन वह हैं बहुत ही रहस्यमयी। हनुमा की गर्लफ्रेंड, जो अब वाइफ हैं, प्रीति शादी से पहले हैदराबाद से काफी दूर वारंगल में रहती थीं। हनुमा उनसे मिलने के लिए बिना किसी को बताए 300 किमी कार चलाकर जाया करते थे। हनुमा विहारी ने एक बार का किस्सा भी बताया। उन्होंने बताया, 'एक बार हम एक क्लब में बैठे थे। मैं प्रीति से मिलना चाहता था।' इस पर उनके दोस्त ने बताया कि उस वक्त मेरे एक हाथ में बिरयानी थी, जबकि दूसरे हाथ में इडली सांभर का प्लेट था। मैं वैसे ही कार में बैठ गया। इसके बाद हनुमा ने बताया, 'रात को दो बजे थे। गेट बंद हो गया था प्रीति के घर का और वह नीचे नहीं आ सकती थीं। मैं निराश था और हम वापस लौट आए।' हनुमा अपनी बात पूरी कर पाते इससे पहले ललित ने उनको टोकते हुए कहा, 'वह लौटे नहीं थे, बल्कि उन्होंने दीवार फांदी थी।' हालांकि, इस दौरान दोनों नहीं बताया कि उस बिरयानी और इडली सांभर का क्या हुआ। हनुमा ने आगे बताया कि प्रीति के घर वाले अंतरजातीय विवाह के पक्ष में नहीं थे तो उन्हें मनाने में एक साल लग गया। बता दें कि हनुमा ने मई, 2019 में प्रीति से शादी की थी।

इंग्लिश क्रिकेटर मैच के दौरान नहीं पहन सकेंगे स्मार्टवॉच March 31, 2020 at 02:39AM

नई दिल्लीइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने क्रिकेटरों को काउंटी क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग के मद्देनजर भ्रष्टाचार रोधी नियमों को सख्त करते हुए आगामी सभी मुकाबलों में स्मार्टवॉच पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बोर्ड ने इससे पहले खिलाड़ियों को मैदान पर स्मार्टवॉच पहनने की अनुमति दी थी, बशर्ते कि संचार या डाटा ट्रांसमिशन सुविधाओं को टेलिविजन पर प्रसारण होने वाले मैचों के दौरान बंद रखा जाए। एक वेबसाइट के अनुसार, ‘काउंटी खेल में लाइव-स्ट्रीमिंग सेवाओं के चलन के कारण नियमों को कड़ा किया गया। टेलिविजन पर प्रसारित होने वाले मैचों में मैदान के अंदर खिलाड़ियों के स्मार्टवॉच पहनने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगर मैच का सीधा प्रसारण नहीं हो रहा तो वे ड्रेसिंग रूम, बालकनी और डगआउट जैसी जगहों पर इसका इस्तेमाल कर सकते है।’ यह मामला उस समय सामने आया था लंकाशर के स्पिनर मैट पार्किंसन ने बताया था कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन की सूचना 2019 चैंपियनशिप के दौरान अपनी टीम के साथी स्टीवन क्रॉफ्ट की स्मार्टवॉच पर आए संदेश जरिए मिली थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई साल पहले ही स्मार्टवॉच पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने 2018 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के असद शफीक और हसन अली को स्मार्टवाच हटाने के लिए कहा था।

नो आईपीएल, नो सैलरी, मुश्किल में घरेलू खिलाड़ी! March 31, 2020 at 01:20AM

नई दिल्लीकोई खेल नहीं तो कोई वेतन नहीं। इस साल आईपीएल में करार करने वाले खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हो सकता है, क्योंकि अभी इसे स्थगित कर दिया गया है। तब तक इसके आगे आयोजित होने की संभावना नहीं है, जब तक बीसीसीआई साल के अंत में इसकी वैकल्पिक विंडो तैयार नहीं कर लेता। आईपीलए फ्रैंचाइजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल भुगतान का तरीका ऐसा है कि टूर्नमेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले 15% राशि दे दी जाती है। टूर्नमेंट के दौरान 65% दी जाती है। बची हुई 20% टूर्नमेंट खत्म होने के बाद निर्धारित समय के अंदर दी जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई के विशेष दिशानिर्देश हैं। निश्चित रूप से किसी भी खिलाड़ी को अभी कुछ नहीं दिया गया है।’ बीसीसीआई खिलाड़ी संस्था (भारतीय क्रिकेटर्स संघ) के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने स्वीकार किया कि आईपीएल के एक सत्र के नहीं होने का आर्थिक प्रभाव काफी बड़ा होगा। उन्हें लगता है कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के चलते अगर नुकसान हजारों करोड़ों में होता है तो घरेलू खिलाड़ियों तक को भी कटौती सहनी पड़ेगी। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन इस समय बीसीसीआई एक वैकल्पिक विंडो तलाश रहा है क्योंकि मई में आईपीएल कराने का मौका बहुत कम है लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। देश में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा जबकि आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है। कोरोना वायरस महामारी से अभी तक दुनिया भर में 37,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इससे काफी आर्थिक उथल पुथल हुई है जिससे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने स्वीकार किया कि उनके वेतन में कटौती हो सकती है। वेतन का बीमा नहीं एक अन्य फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने स्पष्ट किया कि महामारी के लिए खिलाड़ियों के वेतन का बीमा नहीं किया जाता। उन्होंने पूछा, ‘हमें बीमा कंपनी से कोई राशि नहीं मिलेगी क्योंकि महामारी बीमा की शर्तों में शामिल नहीं है। प्रत्येक फ्रैंचाइजी की वेतन देने की राशि 75 से 85 करोड़ रुपये है। अगर खेल ही नहीं होता तो हम भुगतान कैसे कर सकते हैं।’ आईपीएल के 10वें चरण तक फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे इस अधिकारी ने कहा, ‘इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लिगा से लेकर बुंदेसलीगा तक खिलाड़ी कटौती सह रहे हैं। साथ ही यह भी पता नहीं कि चीजें कब सामान्य होंगी।’ हो सकता हैलगभग 3 हजार करोड़ का नुकसान दोनों ने कहा कि बीसीसीआई को देखने की जरूरत है कि क्या किया जा सकता है, हालांकि वे समझते हैं कि उसे करीब 3000 करोड़ रुपये के करीब का नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि धोनी और कोहली ही प्रभावित होंगे। निश्चित रूप से उन्हें भी नुकसान होगा लेकिन पहली बार खेलने वालों के लिए 20, 40 या 60 लाख रुपये जिंदगी बदलने वाली राशि है। उम्मीद करते हैं बीसीसीआई के पास कोई योजना हो।’ अभ तक कोई चर्चा नहीं बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने हालांकि कहा कि इस समय अभी तक कटौती के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘कटौती को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है। आईपीएल निश्चित रूप से बीसीसीआई का सबसे बड़ा टूर्नमेंट है। लेकिन इस समय गणना करना और नुकसान का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। हम कुछ नहीं कह सकते, जब तक अधिकारी एक साथ नहीं बैठते क्योंकि गणना काफी पेचीदा है।’ परिस्थितियों को देखकर व्यावहारिक होना चाहिएपूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी मल्होत्रा को हालांकि लगता है कि परिस्थितियों को देखकर व्यावहारिक होना चाहिए। घरेलू खिलाड़ी के लिए यह कटौती नहीं होगी लेकिन हो सकता है कि उसकी बढ़ायी जाने वाली राशि को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई अपनी कमाई क्रिकेट से करता है। अगर क्रिकेट नहीं हो रहा तो पैसा कहां से आएगा। हमें यहां समझदार होना चाहिए।’ मल्होत्रा ने कहा, ‘इसलिए ऐसा नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ही प्रभावित होंगे बल्कि घरेलू क्रिकेटरों पर भी असर पड़ेगा। इस परिस्थिति से बचा नहीं जा सकता।’

तो IPL 2020 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा March 31, 2020 at 01:11AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी आईपीएल के होने की संभावना कम दिख रही है। बीसीसीआई अब अक्टूबर-नवंबर में इस लीग को आयोजित कराने पर सोच रही है, लेकिन यह तभी संभव है जब इस साल के अंत में होने वाला आईसीसी टी-20 विश्व कप स्थगित हो। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित करने पर विचार कर रहा है लेकिन यह तभी मुमकिन है जब इस समय होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित हो। उन्होंने कहा, ‘इस समय सीमाओं पर प्रतिबंध है। ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए अपने आप को बंद कर लिया है। इससे स्थिति बदल सकती है। ग्रेट ब्रिटेन भी इसे लागू कर सकता है। हमें अभी भी समझना है कि भारतीय सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद रखने के संबंध में क्या फैसला लेती है। इस स्थिति में अक्टूबर-नवंबर ही एक सुरक्षित समय लगता है, लेकिन इस समय टी-20 विश्व कप होगा।’ अधिकारी ने कहा, ‘अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर विश्व कप स्थगित करती है, तभी हम अक्टूबर-नवंबर में इसके बारे में सोच सकते हैं क्योंकि अगर मान लीजिए की सभी देशों ने अभी से छह महीने का लॉकडाउन कर दिया तो वो अक्टूबर में खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके लिए कोरोनावायस का रुकना जरूरी है और चीजें इंसान के काबू में आना जरूरी है।’ अधिकारी ने कहा, ‘आईसीसी के लिए विश्व कप स्थगित करना भी अंतिम विकल्प होगा क्योंकि विश्व कप को 2020 से 2022 में ले जाना होगा क्योंकि 2021 में कोई जगह नहीं है। इसलिए इस समय यह सबकुछ काफी दूर की बात है, लेकिन हां, आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर के समय की बात की गई है।’ इस संबंध में जब आईसीसी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘टी-20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर किसी तरह की बातचीत नहीं की गई है, इसे इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ही आयोजित किया जाएगा।’

सिर्फ 50 मी. दूर है ग्राउंड, हिमा दास ने मांगी अभ्यास की अनुमति March 31, 2020 at 01:30AM

नई दिल्लीकोविड-19 महामारी के कारण देशभर लॉकडाउन लगा हुआ है। पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के शिविर में शामिल धाविका हिमा दास सहित दूसरे कई ऐथलीटों रहे रहे हैं। उन सभी ने खेल मंत्री से मांग की है कि उन्हें परिसर के अंदर आउटडोर प्रशिक्षण की अनुमति दी है। एनआईएस पटियाला में बाहरी लोगों के आने की अनुमति नहीं है। इस कदम का समर्थन कर रहे सहायक राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स कोच राधाकृष्णन नायर ने बताया कि एनआईएस में हिमा के नेतृत्व में शिविर में शामिल खिलाड़ियों को एक-दो दिनों में मंत्रालय से जवाब मिलने की उम्मीद है। नायर ने कहा, ‘हिमा और कुछ अन्य ऐथलीटों ने खेल मंत्री को लिखा है कि उन्हें दिन में एक या दो घंटे अलग-अलग समय में छोटे समूहों में अभ्यास करने की अनुमति दी जाए ताकि वे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास कर सकें।' उन्होंने कहा, ‘उन्होंने रिजिजू को लिखा है कि अगर प्रशिक्षण की अनुमति नहीं है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा। (लेकिन) घर जाना संभव नहीं है क्योंकि देश में लॉकडाउन है और प्रधानमंत्री ने कहा है कि हर किसी को वहीं रहना चाहिए जहां वे है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए, मंत्रालय उन्हें घर वापस जाने की अनुमति नहीं देगा लेकिन आउटडोर प्रशिक्षण के विकल्प पर विचार संभव है। हमें एक-दो दिन में इसके बारे में पता चल जाएगा। नायर ने कहा कि उन्होंने और दूसरे कोचों ने इस विचार का समर्थन किया है क्योंकि इससे शिविर में शामिल किसी भी खिलाड़ी के कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा नहीं है। एक शीर्ष कोच ने कहा, ‘एनआईएस में हमारे साथ 41 ऐथलीट हैं और खिलाड़ियों का हॉस्टल से ट्रैक ऐंड फील्ड क्षेत्र से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है। हम छोटे समूहों (आठ ऐथलीट) में एक या दो घंटे का अभ्यास कर सकते है।’

वनडे में 10 हजारी: जब सचिन ने रचा था इतिहास March 31, 2020 at 12:33AM

नई दिल्ली ने आज ही के दिन 31 मार्च 2001 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का कीर्तिमान बनाया था। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे। सचिन ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में हासिल की थी। सचिन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शेन वॉर्न की बोलिंग पर 10 हजार वां रन बनाया था। दुनिया में अभी तक 14 बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने 24 अक्टूबर 2018 को सचिन का रेकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने 259 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे वहीं कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजारी बनने की उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में सचिन तेंडुलकर ने 139 रन बनाए थे वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने 88 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने 8 विकेट पर 299 रन बनाए थे। वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई थी। सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट ही कुछ जम पाए थे जिन्होंने 63 रन बनाए थे। भारत की ओर से अजीत अगरकर और हरभजन सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए थे। जवागल श्रीनाथ ने दो और सौरभ गांगुली ने एक विकेट लिया था।

पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली ने कहा- रोहित मेरे आदर्श, उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं March 31, 2020 at 12:33AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली ने कहा है कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा उनके आदर्श हैं और वे उनकी तरहबल्लेबाजी करना चाहते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हैदर भारतीय बल्लेबाज की तारीफ कर रहे हैं। हैदर ने कहा- रोहित का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। मैं अपने खेल मैं यही चाहता हूं। हाल में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफऱ ने भी कहा था कि मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में रोहित की खेल को लेकर समझ सबसे अच्छी है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज हैदर ने हाल ही में हुए पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेलते हुए 9 मैच में 239 रन बनाए थे।हैदर ने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 645 रन, जबकि 15 टी-20 में 301 रन बनाए हैं।इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने उनकी तुलना बाबर आजम और विराट कोहली से की थी। इस पर हैदर ने कहा था कि वे चाहते हैं कि लोग उनकी तुलना हमवतन बाबर आजम से करे न कि भारतीय कप्तान से।

रमीज ने कहा- हैदर को बल्लेबाजी में निरंतरता लानी होगी

रमीज के मुताबिक, हैदर को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। वह हर तरह के शॉट्स खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें मैदान पर रन बनाने के लिए बहुत ज्यादा नहीं सोचना पड़ता।उन्होंने आगे कहा- हैदर को बाबर आजम और विराट कोहली की तरह अपनी बल्लेबाजी के बारे में सोचना चाहिए। बाबर और कोहली इतने प्रतिभाशाली हैं कि मैदान पर इन्हें रन बनाने के लिए कुछ ज्यादा शॉट नहीं आजमाने पड़ते। हैदर में भी ऐसी ही प्रतिभा है, बस अपने शॉट सिलेक्शन और लंबी पारी खेलने पर ध्यान देना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
19 साल के हैदर अली पीएसएल के इस सीजन में पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेले थे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने महिला खिलाड़ियों की मदद को किया एकमुश्त भुगतान March 31, 2020 at 12:01AM

ढाका ने कोविड-19 महामारी के चलते सभी टूर्नमेंट के बंद होने से होने वाली परेशानियों से उबरने के लिए अपनी महिला खिलाड़ियों को एकमुश्त 20,000 टका का भत्ता देने का फैसला किया। बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि खिलाड़ियों को मौजूदा परिस्थितियों में मदद दी जानी चाहिए। 2018-19 महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में भाग लेने वाली और बोर्ड के 2019-20 में लगे चयन शिविर में शामिल होने वाली खिलाड़ियों को इससे फायदा मिलेगा। यह राशि 17,000 रूपये से कुछ ज्यादा है। हसन ने विज्ञप्ति में कहा, ‘पुरुष खिलाड़ियों की तरह ज्यादातर महिला क्रिकेटर भी घरेलू प्रतियोगिताओं की कमाई पर निर्भर रहती हैं। इसके अलावा हमने महिला खिलाड़ियों के लिए कुछ ट्रेनिंग शिविर लगाए थे लेकिन कोविड-19 के कारण उन्हें भी रोकना पड़ा।’

जो रूट को वेतन कटौती पर बातचीत की उम्मीद March 30, 2020 at 11:42PM

लंदन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान से उम्मीद है कि महामारी के कारण वित्तीय चुनौती का आकलन कर रहा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आने वाले सप्ताह में वेतन कटौती को लेकर खिलाड़ियों से चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि जब इस महामारी का असर खत्म होगा तब तक खिलाड़ियों का कार्यभार काफी बढ़ जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इंग्लैंड में 28 मई तक किसी भी क्रिकेट पर रोक लगी है और जानकारों का मानना है कि इसे और आगे बढ़या जायेगा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईसीबी रूट और जोस बटलर जैसे अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर विचार कर रहा है। रूट हालांकि इस बारे में नहीं सोच रहे। रूट ने आईसीसी के वेबसाइट से कहा, ‘मुझे यकीन है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस पर चर्चा होगी लेकिन वह बातचीत पीसीए (पेशेवर क्रिकेट संघ) और ईसीबी के बीच होगी। जब तक ऐसा नहीं होता यह मेरी विशेषज्ञता का क्षेत्र नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें फिलहाल अपनी फिटनेस पर ध्यान देना है जिससे हमें क्रिकेट के लिए वापसी करने में परेशानी ना हो और हमें समुदाय का ध्यान रखना सुनिश्चित करना होगा।’ कोरोना वायरस महामारी अभी तक दुनिया भर में सात लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुकी है जबकि 35,000 ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स सहित करीब 23,000 लोग इसकी चपेट में हैं जबकि 1400 से ज्यादा मौत हो चुकी है। इस महामारी के कारण वैश्विक खेल आयोजनों को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा इस महीने की शुरुआत में रद्द कर दिया गया था। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी घरेलू टेस्ट सीरीज (जून से अगस्त) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज पर भी स्थगित या रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। रूट ने कहा कि जब क्रिकेट सामान्य रूप से शुरू होगा तब तक खिलाड़ियों का कार्यभार काफी बढ़ जायेगा। उन्होंने कहा, ‘यह काफी मुश्किल सत्र होगा, काम का बोझ अचानक से काफी ज्यादा बढ़ेगा।’

कोविड से जंग: लॉर्ड्स भी मदद करने के लिए आगे आया March 30, 2020 at 11:13PM

लंदनक्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कोविड-19 महामारी से लड़ रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के स्टाफ को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर उपलब्ध जगह पार्किंग और स्टोरेज के लिए देने का फैसला किया है। कोरोना वायरस महामारी अभी तक दुनिया भर में सात लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुकी है जबकि 35,000 ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स सहित करीब 23,000 लोग इसकी चपेट में हैं जबकि 1400 से ज्यादा मौत हो चुकी है। एमसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘काफी अस्पताल लार्ड्स के करीब हैं, इसे देखते हुए क्लब मेडिकल स्टाफ की मदद करना चाहता है ताकि वे इस वायरस के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान लगा सकें।’ क्लब ने एनएचएफ स्टाफ को 75 कार पार्किंग की जगह दी है। साथ ही क्लब शहर की चैरिटी संस्था को भोजन भी मुहैया करा रहा है।

हफीज ने बताया कब लेंगे क्रिकेट से संन्यास March 30, 2020 at 03:55AM

कराचीपाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से पहले इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते है। हफीज ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह टी20 विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना और इसमें टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करना चाहत है। उन्होंने कहा, ‘मैंने तय किया है कि टी20 विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूंगा। इसके बाद मै सिर्फ टी20 लीग में खेलने पर ध्यान केंद्रित करूंगा।' हफीज पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह सिर्फ सफेद गेंद प्रारूप में खेलते हैं। पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 91 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 39 साल के हफीज ने कहा कि उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह संन्यास लेने के बाद क्या करेंगे।’ टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम की कमान संभाल चुके हफीज ने कहा, ‘यह कोचिंग हो सकता है। मुझे अभी कुछ नहीं पता, समय आने पर मैं अपना मन बना लूंगा।’ पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद हफीज ने फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम में वापसी की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दागी शरजील खान की वापसी पर सवाल उठाने के लिए हाल ही में मोहम्मद हफीज को फटकार लगाई थी।

वॉर्नर ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में सिर मुंडवाया, कोहली और स्मिथ को चुनौती दी March 30, 2020 at 10:11PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के समर्थन में मंगलवार को अपना सिर मुंडवा लिया। उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने के साथ लिखा- कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के समर्थन में मैंने अपना सिर मुंडवाने का फैसला लिया। मैंने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के वक्त ऐसा किया था।

वीडियो शेयर करने के साथ ही वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और साथी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को यह चैलेंज दिया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस को 11 मार्च को वैश्विक महामारी घोषित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर आईपीएल मेें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं।

विराट नहीं रोहित हैं इस पाक बल्लेबाज के आदर्श March 30, 2020 at 10:07PM

लाहौर पाकिस्तान के युवा उभरते बल्लेबाज हैदर अली ने कहा है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज उनके आदर्श हैं और वह रोहित के जैसा ही बल्लेबाजी करना चाहते हैं। क्रिकेट पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें हैदर ने जमकर रोहित की तारीफ की है। 19 साल के हैदर ने कहा, ‘रोहित शर्मा मेरे आदर्श हैं। उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। मैं भी अपने खेल में यही चाहता हूं और उनके जैसे ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं।’ हैदर ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए नौ मैचों में 239 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने हैदर की तुलना बाबर आजम और विराट कोहली से की थी। इस पर हैदर ने कहा था कि वे चाहते हैं कि लोग उनकी तुलना हमवतन बाबर आजम से करे ना कि भारतीय कप्तान कोहली से। रमीज राजा ने कहा था, ‘हैदर में बहुत प्रतिभा है और उसने पीएसएल के अपने पहले सीजन में खुद के लिए नाम कमाया है। हालांकि उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है और बल्लेबाजी क्रम में उनका आदर्श स्थान तीसरे नंबर का है।’ उन्होंने कहा था, ‘हैदर को बाबर आजम और विराट कोहली के नजरिए का पालन करने की जरूरत है। इन दोनों की तरह इतना सुधार नहीं है क्योंकि उनमें इतनी प्रतिभा है और मुख्य रूप से पारंपरिक शॉट्स पर निर्भर है। हैदर के पास बाबर और कोहली जैसी प्रतिभा है लेकिन उसे अपने खेल के प्रति जागरूकता लाने और लंबी पारी खेलने की जरूरत है।’

वॉर्नर के चैलेंज को शायद ही पूरा करें कोहली! March 30, 2020 at 08:43PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को अपना सिर शेव करने का फैसला किया। वॉर्नर ने का डटकर लोहा ले रहे मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना समर्थन जताने के लि ऐसा किया है। अपना सिर शेव करने के बाद वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान को भी ऐसा करने का चैलेंज दिया। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह विडियो शेयर किया और इसका कैप्शन दिया- 'कोविड-19 से पहली पंक्ति में मोर्चा ले रहे स्टाफ के समर्थन के लिए मुझे सिर शेव करने के लिए नॉमिनेट किया गया था। मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था। आपको यह पसंद आया या नहीं।' कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया में मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। मंगलवार सुबह तक कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 4460 तक पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को इस बीमारी को वैश्विक महामारी घोषित किया था।

Monday, March 30, 2020

कोरोना पीड़ितों के लिए बार्सिलोना के खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे, मेसी भी वेतन से 360 करो़ड़ रु. कम लेंगे March 30, 2020 at 08:02PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस का असर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा पर भी पड़ा है। 12 मार्च से ही लीग के मुकाबले नहीं हो रहे हैं। ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रहे क्लब की मदद के लिए कप्तान लियोनल मेसी आगे आए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 फीसदी की कटौती करेंगे। इससे क्लब के कर्मचारियों और बाकी स्टाफ को पूरी तनख्वाह देने में आसानी होगी। मेसी खुद अपनी सैलरी में से 360 करोड़ रुपए कम लेंगे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा- हमारी तरफ से अब यह घोषणा करने का वक्त आ गया है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए हम अपनी 70 फीसदी सैलरी कटवाएंगे। इसके अलावा हम जरूरी योगदान भी देंगे, ताकि क्लब के कर्मचारियों को पूरी सैलरी मिल सके। बार्सिलोना के कप्तान को सालाना सैलरी और बोनस मिलाकर करीब 648 करोड़ रुपए मिलते हैं।

मेसी ने कहा- हम जरूरत वक्त हमेशा क्लब के साथ खड़े रहे

इस फुटबॉलर ने क्लब के कुछ सदस्यों को आड़े हाथों लेते हुए कहा- हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हमेशा से ही हमारी यह मंशा रही है कि इस संकट की घड़ी में कम सैलरी लें। जब भी क्लब को जरूरत पड़ी है, हम सबसे पहले आगे आए हैं। कई बार हमने जरूरत समझते हुए खुद ही मदद की पहल की है। इसलिए हम इस बात पर हैरान नहीं हैं कि क्लब के भीतर से ही कुछ लोग इस बात के लिए हम पर दबाव बना रहे थे, जो हम पहले से ही करना चाहते थे। कुछ समय बाद ही साथी खिलाड़ियों ने मेसी का यह मैसेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिया। इनमें गेरार्ड पीके, स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन, लुईस सुआरेज, जॉर्डी एल्बा शामिल हैं।

क्लब अध्यक्ष ने कहा- हम रजामंदी से कटौती लागू करना चाहते हैं

पिछले कुछ महीनों से खिलाड़ियों और क्लब के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। मेसी ने फरवरी में ही सार्वजनिक रूप से क्लब के टेक्निकल सेक्रेटरी एरिक एबिडल की आलोचना की थी। हालांकि, क्लब के प्रेसिडेंट जोसेप मारिया ने सैलरी कट के मुद्दे पर कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को शुरू से ही इसके बारे में पता था। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही यह चाहता था कि इसे खिलाड़ियों पर थोपने की बजाए रजामंदी से लागू किया जाए, जबकि मैं क्लब के नियमों के मुताबिक इसे (सैलरी कट) सीधे लागू कर सकता था। क्योंकि यह क्लब के लिए अच्छा होता और इससे कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर उसकी प्रतिबद्धता साबित होती।

युवेंटस ने भी सैलरी कटौती का फैसला किया

बार्सिलोना के अलावा एटलेटिको मैड्रिड और एस्पेनियोल जैसे क्लब भी कर्मचारियों की सैलरी कम करने का फैसला कर चुके हैं। वहीं, इसका असर इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए पर भी पड़ा है। युवेंटस ने एक दिन पहले ही सैलरी कम करने का ऐलान किया था। क्लब ने कहा था कि उसकी इस मुद्दे पर कोच और खिलाड़ियों से बात हो चुकी है। क्लब को उम्मीद है कि मार्च से जून के बीच 4 महीने तक मुआवजे को कम करके वह करीब 720 करोड़ बचा लेगा। लेकिन क्लब ने साफ कर दिया कि अगर सीरी-ए दोबारा शुरू हो जाती है तो खिलाड़ियों को सैलरी का भुगतान होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैलरी कट को लेकर खिलाड़ियों और क्लब के बीच विवाद की बात सामने आई।

कोविड-19: कोहली के बाद रोहित ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, 80 लाख रुपये देने का फैसला March 30, 2020 at 07:54PM

नई दिल्ली से जंग में मदद के लिए खेल जगत की ओर से मदद का सिलसिला जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बाद सीमित ओवरों में उपकप्तान ने भी ममद का हाथ बढ़ाया है। रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपये मदद देने का फैसला किया है। रोहित ने ट्वीट कर कहा, हम अपने देश को अपने पैरों पर खड़े होते देखना चाहते हैं और इसकी जिम्मेदारी हम सब पर है। मैंने अपनी ओर से योगदान देने का फैसला किया है। मैं 45 लाख रुपये पीएम-केयर्स फंड और 25 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड में मदद करूंगा। 5 लाख रुपये फीडिंग इंडिया और 5 लाख रुपये वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स के लिए करूंगा।' इससे पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को टि्वटर पर डोनेट करने का ऐलान किया था। हालांकि उनकी ओर से रकम का खुलासा नहीं किया गया था। सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर ने 50-50 लाख और वहीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये देने का फैसला किया था। सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का अनुदान दिया था।

शैडो प्रैक्टिस से काम चला रही हैं बॉक्सर पूजा March 30, 2020 at 07:36PM

रोशन झा. नई दिल्लीकोरोना के चलते घर में कैद खिलाड़ी अब ऊबने लगे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपनी यह निराशा ट्विटर पर जाहिर की थी। कुछ ऐसा ही एशियन गेम्स की मेडलिस्ट और इस बार ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई कर चुकीं रानी का भी कहना है। पूजा ने कहा कि 10 साल के अपने बॉक्सिंग करियर में यह पहला अवसर है जब वह इतने समय तक घर पर रही हैं। उन्होंने कहा कि घर का खाना खाकर अच्छा लग रहा है लेकिन रूटीन वर्क नहीं हो पाने से ऊबने लगी हूं। ग्लब्स नहीं पहन पा रहीं पूजा ने बताया कि स्थिति यह हो गई है कि काफी समय हो गए, बॉक्सिंग ग्लब्स नहीं पहन पाई हूं। उन्होंने कहा, 'बॉक्सिंग में प्रैक्टिस के लिए हमेशा एक पार्टनर की जरूरत होती है। काफी समय हो गए, ग्लब्स नहीं पहन पाई हूं। आखिर पहनूं तो प्रैक्टिस किसके साथ करूं। ऐसे में कर लेती हूं लेकिन यह भी कितनी देर कर सकती हूं। कुछ देर के बाद ही ऊब जाती हूं। घर में थोड़ा-बहुत जिम का सामान है, उसी से काम चला लेती हूं क्योंकि सारे जिम बंद कर दिए गए हैं। घर के सारे सदस्य साथ हैं। उनके साथ समय भी अच्छा बीत रहा है। लेकिन प्रैक्टिस के समय पर जैसे बेचैनी बढ़ जाती है।' अब इंतजार नहीं हो रहा सोमवार को ही आईओसी ने ओलिंपिक्स की नई तारीख की घोषणा कर दी। इस बारे में जब पूजा से पूछा तो उनका जवाब था, 'किसी को नहीं पता कि यह कोरोना संकट कब हटेगा क्योंकि यह पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे में एक साल बाद का समय रखना मेरे लिहाज से ठीक है। लेकिन अपनी व्यक्तिगत बात करूं तो अब इंतजार नहीं हो रहा। एक तरह से छटपटाहट होने लगी है कि कितनी जल्दी ओलिंपिक्स रिंग में उतरूं।' कभी-कभी दौड़ लगा लेती हूं पूजा ने बताया कि वह सरकार द्वारा बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर पालन कर रही हैं। लेकिन, मजबूरी में पार्क में दौड़ने से खुद को नहीं रोक पातीं। उन्होंने कहा, 'घर में अंदर से ताला लगा रखा है। केवल जरूरत पड़ने पर पापा घर से निकलते हैं लेकिन वह हर तरह की सावधानी बरतते हैं। इसके अलावा किसी को भी घर के अंदर आने की इजाजत नहीं है और ना ही कोई निकलता है। सोशल डिस्टेंसिंग में तो अभी पार्क में घूमना भी मना है। लेकिन, मैं सुबह पार्क में दौड़ने से खुद को नहीं रोक पाती हूं। यह पार्क मेरे घर के ठीक सामने है और जब मैं जाती हूं तब तक वहां कोई नहीं रहता है। मैं इसलिए चली भी जाती हूं, नहीं तो नहीं जाती।'

ऑस्ट्रेलिया कप्तान पेन की कार से बटुआ हुआ चोरी March 30, 2020 at 05:50PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान ने मंगलवार को बताया कि उनकी कार से उनका बटुआ चोरी हो गया है। पेन ने अपनी कार गैरेज से निकालकर गली में खड़ी की थी। पेन, सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। वह गैराज में जिम बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी कार को बाहर खड़ा किया था। लेकिन किसी ने उसमें से उनका बटुआ चुरा लिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वह सदमे में आ गए जब उन्हें उनके क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल के मेसेज आने लगे। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पेन अपने गैराज का इस्तेमाल फिटनेस और क्रिकेट स्किल कायम रखने के लिए करना चाहते थे लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अपनी कार को सड़क पर खड़ी करने की उन्हें इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पेन ने एक ऑस्ट्रेलियाई नेटवर्क को बताया, 'मैंने हाल ही में गैराज को होम जिम में बदला है। इसी दौरान मैंने बाहर जाकर देखा तो कार का दरवाजा खुला हुआ था और बटुआ गायब था।' उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं अपने कवर ड्राइव पर काम करूंगा। मैंने अपनी कार सड़क पर खड़ी की। पर सुबह मेरे पास बैंक से मेसेज आया कि मेरे क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की गई है। मैं भागकर बाहर आया तो देखा कार का दरवाजा खुला है और बटुआ गायब है।' कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थगित कर दिया है। दुनियाभर में सभी प्रकार के खेल भी इस महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी पहले मैच के बाद रद्द कर दी थी। यह मुकाबला भी सिडनी के खाली मैदान में खेला गया था।

सानिया ने 1.25 करोड़ रु. जुटाए, वनडे टीम की कप्तान मिताली 10 लाख रु. देंगी; मैरीकॉम ने भी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दिए March 30, 2020 at 05:59PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में महिला खिलाड़ियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जरूरतमंदों के लिए सवा करोड़ रुपए जुटाए। उन्होंने ट्वीट किया- बीते हफ्ते हमने हजारों परिवारों को खाना पहुंचाने की छोटी सी कोशिश की और लोगों की मदद से 1.25 करोड़ रुपए जुटाए। इससे करीब 1 लाख लोगों को हममदद पहुंचा पाएंगे। यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भी मुश्किल घड़ी में 10 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने 5 लाख रुपए पीएम केयर फंड और इतनी ही राशि तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत फंड में देने का फैसला किया है। इसके अलावा क्रिकेटर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा भी कोरोना से जंग में सरकार का साथ देंगी। दीप्ति 1.5 लाख रुपए दान करेंगी। इससे पहले, मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने भी अपनी एक महीने की सैलरी पीएम रिलीफ केयर फंड में दी थी। इसके अलावा वे सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दे चुकी हैं।

भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने भी कोरोनावायरस से निपटने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का फैसला किया है। हिमा असम के कोविड-19 राहत कोष में अपना वेतन दान करेंगी। 15 साल की भारतीय शूटर ईशा सिंह भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 30 हजार रुपए दान करेंगी।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने 3 तीन की सैलरी दान की

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) के सभी कर्मचारियों ने अपनी 3 दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में दान दी है। यह राशि करीब 76 लाख रुपए है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने साई के इस कदम की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया- मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ग्रुप-ए के कर्मचारी अपनी 3 दिन की सैलरी, ग्रुप-बी 2 दिन और बाकी सभी कर्मचारियों ने 1 दिन की सैलरी पीएम केयर फंड में दान की है। कुल राशि करीब 76 लाख रुपए है। इससे पहले रिजिजू ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए इस फंड में जमा किए थे।

##

भूटिया मजदूरों के रहने के लिए अपना मकान देंगे

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने सिक्किम लौट रहे मजदूरों के रहने के लिए अपना निर्माणाधीन मकान देने का फैसला किया है। भूटिया ने कहा- लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित वह मजदूर हैं, जो अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में मैंने गंगटोक में अपना निर्माणाधीन मकान इन्हें देने का फैसला किया है। इसमें करीब 100 लोग रुक सकते हैं। हम इन्हें राशन भी मुहैया कराएंगे। मुश्किल घड़ी में हम इनके साथ हैं।

बीसीसीआई51 करोड़ रुपए दान कर चुकी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी प्रधानमंत्री केयर फंड में 51 करोड़ रुपए दान किए हैं। इसके अलावा पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए इस फंड में दान कर चुके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा ने कहा- इस राशि से हम 1 लाख लोगों तक जरूरी मदद पहुंचा पाएंगे।

इरफान की राय धोनी को खेलने की जरूरत पर सवाल BCCI से पूछा जाना चाहिए March 30, 2020 at 05:11PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अभी क्रिकेट खेलने की जरूरत है और अगर वह खेलते हैं तो उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी को खेलने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें भारत के लिए भी खेलना चाहिए। वह भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं।’ इरफान ने साथ ही यह भी कहा कि इस सवाल का जवाब बीसीसीआई से मांगा जाना चाहिए। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'केएल राहुल और ऋषभ पंत बीते एक साल से लगातार खेल रहे हैं तो इस सवाल का जवाब (धोनी के भविष्य) बोर्ड से मांगा जाना चाहिए।' इसके साथ ही उन्होंने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के चलते इस कैंसल किया जा सकता है क्योंकि जान से कीमती और कुछ नहीं। धोनी के फैंस को उम्मीद थी कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से मैदान पर वापसी करेगा। हालांकि वैश्विक महामारी कोराना वायरस (कोविड-19) के चलते आईपीएल के इस सीजन पर अब संकट नजर आने लगा है। पहले इसकी शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद इस साल आईपीएल के आयोजन पर सवाल और गहरा हो गया है।

आईपीएल 2020 का भविष्य अधर में, नए खिलाड़ियों का बढ़ता इंतजार March 30, 2020 at 04:29PM

नई दिल्लीकोरोना महामारी के कारण (आईपीएल) के 15 अप्रैल तक टलने से टूर्नमेंट में पहली बार खेलने के लिए तैयार युवा खिलाड़ी निराश हैं लेकिन धैर्य और अभ्यास के साथ वे खुद को प्रेरित कर रहे हैं। बंगाल के युवा ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से पूछने के लिए सवालों की लिस्ट तक तैयार कर रखी है। लेकिन देश में जिस तरह से कोरोना वायरस के इनफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस खिलाड़ी का इंतजार और लंबा हो सकता है। भारतीय अंडर-19 टीम के सितारे यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी की भी यही स्थिति है जिन्होंने टूर्नामेंट से पहले काफी सुर्खियां बटोरीं। अब उन्हें कम से कम 15 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा। तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इससे अछूते नहीं है। हालांकि इन खिलाड़ियों का इंतजार लंबा होता जा रहा लेकिन इनका मानना है कि यह समय भी गुजर जाएगा। शाहबाज का सपनाइस साल रणजी ट्रोफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले शाहबाज ने कहा,‘खिलाड़ियों की बोली में जब आरसीबी ने मुझे चुना तो मेरे लिए वह सपना सच होने जैसा था कि मैं भारतीय कप्तान और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करूंगा।' उन्होंने कहा,‘मुझे नेट्स पर उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिलता और मैं उनसे सलाह लेता। लेकिन हम सब जानते हैं कि स्थिति कैसी है। हमें संकट के खत्म होने का इंतजार करना है। हरियाणा के मेवात में रहने वाले 25 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मैं खुद को फिट रखने के लिए घर में ही शारीरिक अभ्यास कर रहा हूं।’ कार्तिक की मेहनत अपनी गति से सब को प्रभावित करने वाले यूपी के तेज गेंदबाज त्यागी के लिए अच्छी बात यह है कि हापुड़ के उनके घर में प्रशिक्षिण करने के लिए पर्याप्त जगह है क्योंकि उनके पिता ने घर में ही पिच तैयार की है और नेट लगाया है। इस युवा खिलाड़ी ने कहा,‘18 साल की उम्र में मैं वैसी बातों को नहीं सोच सकता जिस पर किसी का कंट्रोल नहीं है। मेरा काम प्रैक्टिस करना और तैयार रहना है। मैं हर दिन दो घंटे और सुबह दो घंटे शाम में ट्रेनिंग करता हूं।’उन्होंने कहा,‘हां, मेरे घर के पीछे के हिस्से में पिच है। इसलिए मैं एक विकेट लगाकर बोलिंग प्रैक्टिस करने में सक्षम हूं। इसके साथ थोड़ा शारीरिक प्रशिक्षण भी कर रहा जो हमारे हमें हमारे ट्रेनर आनंद दाते ने दिया है।’ आशावादी यशस्वीत्यागी के अंडर-19 टीम के साथी और साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ी जायसवाल ने कहा कि वह अपने पहले आईपीएल को लेकर काफी रोमांचित थे लेकिन वास्तविकता यहीं है कि अभी इंसानी जिंदगी को बचाना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा,‘मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने पहले आईपीएल के लिए काफी उत्साहित था। मैं अपने कोच ज्वाला सर और टीम शिविरों में भी अपनी तैयारी कर रहा था। लेकिन हम इंसानों की तरह आशावादी रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हम खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखें और उन सभी के लिए प्रार्थना करें जो वायरस से पीड़ित हैं।’ घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे चक्रवर्ती के लिए खुद को साबित करने का आईपीएल सही मंच है। कोलकाता नाइट राइडर्स के से चार करोड़ रुपये की बोली हासिल करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि उम्मीद है, हम सभी जल्दी इस वायरस को हराएंगे।

रेसलर नरसिंह ने कहा- ओलिंपिक आगे बढ़ने से ऐसा लगा कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया March 30, 2020 at 03:27PM

टोक्यो ओलिंपिक 2021 में होने की अगर किसी को सबसे ज्यादा खुशी है तो वह हैं 31 साल के पहलवान नरसिंह यादव। नरसिंह पर लगा चार साल का बैन इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है। अब वे 74 किग्रा वेट कैटेगरी में ट्रायल देने के बाद ओलिंपिक खेलने जा सकते हैं। वे कहते हैं कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया है, मैं खुद को साबित करूंगा और देश के लिए मेडल जीतूंगा। नरसिंह ने कहा- मुझे पता था कि मैं निर्दोष हूं। मुझे जल्द ही न्याय मिलेगा और मैं जल्द ही खेलने लगूंगा। इसलिए कभी मानसिक रूप से कमजोर नहीं हुआ। ट्रेनिंग पर हर महीने दो लाख रुपए का खर्च आया, जो खुद वहन किया।
इस रेसलर ने कहा- डोपिंग से बचने के लिए सरकार और एसोसिएशन को ध्यान रखना चाहिए कि कैंप के दौरान बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन हो। खिलाड़ियों को बहुत ध्यान रखना चाहिए। वर्ल्ड लेवल पर जाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन एक छोटी सी गलती सब खत्म कर देती है।

नरसिंह ने कहा- ट्रायल से ही टीम का चयन हो

ओलिंपिक क्वालिफायर को लेकर बॉक्सर मेरीकॉम और निखत जरीन में काफी विवाद हुआ था। इस मामले में उन्होंने कहा-ट्रायल सभी के लिए होना चाहिए। चाहे वह वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हो या फिर जूनियर। टीम का चयन ट्रायल से ही होना चाहिए।नरसिंह का क्वालिफायर के लिए सुशील कुमार से मुकाबला हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नरसिंह यादव पर डोपिंग के कारण 4 साल का बैन लगा था। (फाइल)

आईपीएल का मौजूदा सीजन रद्द होने की कगार पर, बीसीसीआई को 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा March 30, 2020 at 03:15PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का कैंसिल होना लगभग तय है। 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई ने लीग को कैंसिल करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड घोषणा से पहले वीसा संबंधित मामले पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय की घोषणा का इंतजार कर रहा है। सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशी वीसा को सस्पेंड किया हुआ है। जानकारी के अनुसार अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो अगले साल बड़ी नीलामी भी नहीं होगी।

आईपीएल कैंसिल होने से फ्रेंचाइजी 7500 करोड़ रुपए की कटौती कर सकती है। इसमें बीसीसीआई का घाटा भी है। अमेरिकी बैंक डिवीजन बोफा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। हॉटस्टार को भी बड़ा नुकसान होगा।

2021 में बड़ी नीलामी होनी थी, एक साल के लिए टली
कार्यक्रम के अनुसार 2021 में बड़ी नीलामी होनी थी। इसमें फ्रेंचाइजी को कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने की अनुमति थी, बाकी सभी को नीलामी में शामिल होना था। अब अगले साल यही सीजन जारी रहेगा। आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होगा। यह अगले साल होगा। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि इस समय देश में किस तरह के हालात हैं और कोई भी खतरा नहीं लेगा चाहेगा।

रसेल घर पर कर रहे तैयारी
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इन दिनों घर पर ही रहकर तैयारी कर रहे हैं। वे ओवरऑल टी-20 में 5365 रन और 291 विकेट ले चुके हैं।

सितंबर में होने वाला टी20 एशिया कप कैंसिल होगा
कोरोनावायरस के कारण टी-20 एशिया कप भी कैंसिल हो सकता है। टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को दी गई है। लेकिन भारत ने पाक जाने से इंकार कर दिया है। लेकिन अब तक टूर्नामेंट की जिम्मेदारी किसी अन्य को नहीं दी गई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट का होना कठिन है। सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का ओपनिंग मैच 29 मार्च को मुंबई और चेन्नई के बीच होना था।

कमबैक को तैयार धोनी, IPL कैंप में ऐसा था हाल March 30, 2020 at 03:57AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण चेन्नै सुपर किंग्स () का ट्रेनिंग कैंप रद्द कर दिया गया और इसी के साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर लौट गए। चेन्नै के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि धोनी ट्रेनिंग सत्र में काफी शिद्दत से अभ्यास कर रहे थे और उन्हें देखकर लग नहीं रहा था कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आराम के बाद वापसी कर रहे हैं। बालाजी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘धोनी शानदार लग रहे थे। उनका ध्यान हमेशा की तरह अभ्यास पर था। वह हमेशा की तरह सामान्य थे। उन्होंने उसी तरह अभ्यास किया जिस तरह से पिछले साल दो साल पहले किया था। तैयारी की जहां तक बात है कुछ भी नहीं बदला है। उनका रुटीन, उनकी मानसिकता सब एक है।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी आईपीएल को लेकर काफी फोकस थे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक बार में एक चीज पर ध्यान देते हैं।’ बता दें कि पूर्व कप्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद से कोई भी इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धोनी के रन आउट होने के बाद भारत को हार मिली थी। इस हार के बाद टीम इंडिया और धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा था कि धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। (आईएएनएएस की मदद से)

तोक्यो ओलिंपिक का नया शेड्यूल हुआ जारी March 30, 2020 at 03:02AM

तोक्योकोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित किए गए अब अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। तोक्यो 2020 के प्रमुख योशिरो मोरी ने आनन फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अब ओलिंपिक खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच होंगे। पैरालिंपिकक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच होंगें।’ इससे कुछ घंटा पहले ही मोरी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति इस सप्ताह नई तारीखों पर फैसला लेगी। तोक्यो ओलिंपिक इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इन्हें स्थगित करना पड़ा। आईओसी और जापान सरकार लगातार दोहराते रहे कि खेल निर्धारित समय पर होंगे लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच खेल महासंघों और खिलाड़ियों के दबाव में उन्हें फैसला लेना पड़ा। जापान पर बढ़ जाएगा अरबों डॉलर का भारऐसी भी अटकलें थी कि खेलों को बसंत के महीने में कराया जाए जब जापान में चेरी ब्लॉसम के खिलने का समय होता है। लेकिन उस समय यूरोपीय फुटबाल और उत्तर अमेरिकी खेल लीग होती है। तोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी और सीईओ तोशिरो मुतो ने कहा था कि नयी तारीखों पर खेलों के आयोजन की लागत बहुत अधिक होगी। स्थानीय रपटों के अनुसार यह लागत अरबों डॉलर बढ़ जाएगी और इसका बोझ जापान के करदाताओं पर पड़ेगा। मुतो ने लागत की गणना में पारदर्शिता बरतने का वादा किया। जापान आधिकारिक तौर पर ओलिंपिक की मेजबानी पर 12.6 अरब डॉलर खर्च कर रहा है। जापानी सरकार के एक ऑडिट ब्यूरो ने हालांकि कहा कि लागत इसकी दुगुनी है।

कभी सपने में डराते थे सचिन, अब बताया महान March 30, 2020 at 02:06AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर ने भारत के महान बल्लेबाज और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताया है। वार्न ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान फैन्स से बातचीत में कहा, ‘ये दो दिग्गज थे और फिर बाकी बल्लेबाज बाद में आए।’ 50 साल के वार्न ने कहा कि जहां एक तरफ सचिन किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने में माहिर थे तो वहीं लारा किसी भी बड़े लक्ष्य का पीछा करने में माहिर थे। कभी सपने में सचिन के डराने वाली बात कहने वाले वार्न ने कहा, ‘अगर मुझे किसी भी परिस्थिति में दो बल्लेबाजों को चुनना पड़े तो वह तेंडुलकर और लारा में से होंगे। लेकिन मैं सचिन को चुनना चाहूंगा। अगर हमें मैच के अंतिम दिन 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करना पड़े तो मैं निश्चित रूप से लारा का चयन करूंगा।’ वार्न ने साथ ही कहा कि उनका मानना है कि पूर्व कप्तान स्टीव वॉ, जिन्हें सबसे सफल कप्तानों में से एक के रूप में गिना जाता है वह टेस्ट में मैच विजेता की तुलना में मैच बचाने वाले कप्तान थे। उन्होंने कहा, ‘स्टीव मैच विजेता से ज्यादा मैच बचाने वाले कप्तान थे। वार्न ने अपना ऑल टाइम ऑस्ट्रेलियन एकादश का भी चयन किया, जिसमें उन्होंने एलन बॉर्डर को कप्तान नियुक्त किया।’ वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैचों में 10927 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं। वार्न ने इंस्टाग्राम लाइव पर अपनी टीम की घोषणा करते हुए आगे कहा, ‘मैं केवल उन खिलाड़ियों को चुन रहा हूं जिनके साथ मैंने खेला है। इसलिए डेविड वॉर्नर टीम का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं। वह सबसे महान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों में से एक है।’ वार्न ने साथ ही मैथ्यू हेडन और माइकल स्लेटर को सलामी बल्लेबाज के रूप में जबकि रिकी पॉन्टिंग, मार्क वॉ, स्टीव को भी शामिल किया। एडम गिलक्रिस्ट को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

जब कोहली ने रोहित की बैटिंग देखी थी पहली बार March 30, 2020 at 12:47AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज के बारे में आज सभी लोग जानते हैं। हर कोई उनकी विस्फोटक बैटिंग का प्रशंसक है। खुद टीम इंडिया के कप्तान और पूर्व कप्तान एमएस धोनी तक कई मर्तबा अपने इंटरव्यू में तारीफ भी कर चुके हैं। विराट कोहली ने तो एक बार यह भी बताया था कि कब उन्होंने हिटमैन को पहली बार बैटिंग करते देखा था। खूब थी रोहित की चर्चाबात उस वक्त की है जब रोहित उतने फेमश नहीं थे और जब उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया तो उनके नाम की बड़ी चर्चा थी। विराट कोहली ने एक शो में बताया था, 'यार जब टी-20 वर्ल्ड कप-2007 के लिए रोहित को टीम में बुलाया गया तो उनकी बड़ी चर्चा था। हम भी सोचने लगे कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जिसकी इतनी चर्चा हो रही है। हमारी कोई बात ही नहीं कर रहा।' हैरान रह गए थे कोहलीविराट ने इस बात का भी जिक्र किया था जब उन्होंने पहली बार रोहित को बैटिंग करते देखा था। उन्होंने कहा था, 'टी-20 वर्ल्ड कप-2007 था और मैंने रोहित को बैटिंग करते देखा तो मैं अपने सोफे (हैरान होते हुए) पर बैठ गया। मैंने कहा इसलिए तो इतनी चर्चा हो रही थी इस बंदे की।' यूं रही थी फिकी शुरुआतरोहित शर्मा ने वनडे डेब्यू 23 जून, 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था, लेकिन उस मैच में उन्हें बैटिंग नहीं मिली थी। दूसरा मैच इसी वर्ष 26 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, लेकिन सिर्फ 8 रन बना सके। इसके बाद वह T-20 वर्ल्ड कप में ही टीम इंडिया के लिए खेलते दिखे, जहां उन्होंने 19 सितंबर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया, लेकिन बैटिंग नहीं मिली। T20 वर्ल्ड कप में दिखी थी तूफानी बैटिंगइसके ठीक एक दिन बाद 20 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब बैटिंग मिली तो रोहित ने तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ डाली। उन्होंने 40 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी। यही नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक फाइनल में भी रोहित का तूफानी अंदाज देखने को मिला था। उन्होंन महज 16 गेंदों में ही नाबाद 30 रन ठोक डाले थे। इसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। भारत ने पहली बार खेले गए इस वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उस वक्त उनकी बैटिंग की खूब तारीफ हुई थी।

कोरोना: मनु के काम आ रहा है निजी शूटिंग रेंज March 30, 2020 at 12:32AM

नई दिल्लीअगले ओलिंपिक्स में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक शूटर मनु भाकर भी हैं। कोरोना के कहर की वजह से उनकी नियमित तैयारियों पर थोड़ा ब्रेक लग गया है। हालांकि, तमाम चुनौतियों और लॉकडाउन के दौर में भी उन्होंने अपनी तैयारी नहीं छोड़ी है। तरीका जरूर बदला है लेकिन मेहनत जारी है। मनु तो वैसे दिल्ली में रहकर प्रैक्टिस करती हैं लेकिन इन दिनों हरियाणा के अपने पैतृक गांव गोरिया में हैं जहां घर पर ही बने शूटिंग रेंज में लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं। मनु ने बताया, 'मैंने जिस समय शूटिंग शुरू की थी तभी पापा ने घर में ही रेंज बनवा दिया था। मैं यहां लगातार प्रैक्टिस कर रही हूं। एक दिन भी मिस नहीं किया है। हां, जिम प्रैक्टिस जरूर प्रभावित हुआ है क्योंकि घर पर इसकी खास सुविधा नहीं है। कर्णी सिंह रेंज में जिस तरह कर पाती थी वह घर पर नहीं कर पाती। बिना मशीन जो कर सकती हूं वह कर रही हूं।' मनु से जब पूछा कि सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल कैसे रखती हैं तो उनका जवाब था, 'मेरे घर में मेरे अलावा मां-पापा और भाई हैं। हम चारों पूरी तरह से घर के अंदर हैं। चूंकि हम कभी बाहर निकलते ही नहीं इसलिए आपस में तो सोशल डिस्टेंशिंग का कोई खास मतलब नहीं है। लेकिन हां, हम इन दिनों ना तो किसी को अपने घर आने देते हैं और ना ही किसी के घर जाते हैं। पापा इसको लेकर बेहद सख्त हैं। हम इस चीज का सख्ती से पालन कर रहे हैं।' ऑनलाइन क्लास से फायदा साई ने अपने ऐथलीटों के लिए इन दिनों ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है जिसमें एक्सपर्ट उन्हें घर बैठे खेल से जुड़ी टिप्स देते हैं। मनु से इस बारे में बताया, 'ऐसा नहीं है कि एक्सपर्ट हमें खेल से संबंधित टिप्स देते हैं बल्कि वह हमें यह बताते हैं कि इन दिनों हम किस तरह अपनी डाइट और फिटनेस का ध्यान रखें। अभी तक में एक दिन डायटिशन और एक दिन फिजियो आए हैं और उन्होंने हमें यही बताया कि इस दौरान हम किस तरह अपने डाइट का ध्यान रखें या किस तरह अपनी फिटनेस को बरकरार रखें। इसे जरूर हमें फायदा होगा।'