Monday, December 9, 2019

सिंधु को विश्व टूर फाइनल्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद December 10, 2019 at 11:00AM

https://ift.tt/2Px6ar8
ग्वांग्झूविश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से खराब दौर से जूझ रही भारतीय बैडमिंटन स्टार को उम्मीद है कि यहां बुधवार से शुरू हो रहे सत्र के आखिरी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में वह फॉर्म में लौटेंगी। सिंधु ने अगस्त में बासेल में विश्व चैंपियनशिप जीती, लेकिन उसके बाद से वह लगातार खराब फॉर्म में हैं। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु जुलाई में इंडोनेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची थीं। इसके बाद कोरिया ओपन और फुजोउ ओपन में पहले दौर से बाहर हो गईं जबकि चाइना ओपन, डेनमार्क ओपन और हॉन्गकॉन्ग ओपन के दूसरे दौर में हारीं। बीडब्ल्यूएफ रेस टू ग्वांग्झू रैंकिंग में सिर्फ शीर्ष आठ खिलाड़ी ही विश्व टूर फाइनल्स खेलते हैं। सिंधु इस साल के आखिर में 15वें स्थान पर होगी, लेकिन विश्व चैंपियन होने के कारण उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। सिंधु ने विश्व फाइनल्स की तैयारी के लिये हॉन्गकॉन्ग ओपन के बाद ब्रेक लिया था। वह 2017 और 2018 में फाइनल खेल चुकी है। इस बार उसे ग्रुप ए में चीन की चेन यू फेइ, हि बिंग जियाओ और जापान की अकाने यामागुची के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ताइवान की तेइ जू यिंग, थाइलैंड की रेचानोक इंतानोन और बुसानन ओंगबामरूंगफन और जापान की नोजोमी ओकुहारा हैं। सिंधु को पहला मैच यामागुची से खेलना है जिसने इंडानेशिया और जापान में खिताब जीते। उसके बाद कूल्हे की चोट के कारण वह चार टूर्नमेंटों से पहले दौर में बाहर हुईं। सिंधु का इस जापानी खिलाड़ी के खिलाफ 10-6 का रेकॉर्ड है, लेकिन वह इससे पिछले दो मैच हारी है।

देखें: 22 रन देकर झटके 8 विकेट, टीम 65 पर ढेर December 10, 2019 at 01:01PM

https://ift.tt/38xMhZU
नई दिल्लीरणजी ट्रोफी शुरू हो चुका है और पहले दिन ही के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज ने एक पारी 8 विकेट झटकते हुए तहलका मचा दिया। उन्होंने यह कारनामा की टीम के खिलाफ विडियोकॉन अकादमी ग्राउंड कोलकाता में किया। उनके करिश्माई प्रदशर्न की बदौलत मिजेरम की पहली पारी सिर्फ 16 ओवरों में 65 रन पर सिमट गई। रेक्स ने 8 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 4 ओवर मेडल रहे। उन्होंने कुल 22 रन खर्च किए और 8 विकेट झटके। दो अन्य विकेट बिश्वार्जित ने लिए। दूसरी ओर, मिजोरम के लिए सबसे अधिक तरुवरर कोहली ने 35 गेंदों में 8 चौके की मदद से 34 रन बनाए, जबकि लाल्हिमागैया ने 17 गेंदों में 4 चौके की मदद से 16 रन की पारी खेली। 7 बल्लेबाज नहीं खोल सके खातामणिपुर की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। बता दें कि मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था। पिछले वर्ष झटके थे सभी 10 विकेट उल्लेखनीय है कि रेक्स सिंह पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब पिछले वर्ष उन्होंने कूच बिहार ट्रोफी के एक मैच में पारी के सभी 10 विकेट ले लिए थे। रैक्स राजकुमार सिंह ने मणिपुर की ओर से खेलते हुए राजकुमार ने अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम को सिर्फ 11 रन देकर 10 विकेट हासिल करते हुए समेट दिया था।

Pakistan vs Sri Lanka: Revisiting the horrific 2009 Lahore terror attack that stripped nation of its 'identity' December 10, 2019 at 12:56PM

https://ift.tt/2s8szDl

After more than a decade, Test cricket is finally returning to Pakistan. On 11th December, Pakistan will play their first Test on home soil since March, 2009. It seems like a long time ago but back in March 2009, it was unthinkable of seeing another game of international cricket in Pakistan.

Sri Lanka cricketer Thilan Samaraweera was hospitalised after he was shot in the leg during the Lahore bus attack. Getty Images

On 3rd March, 2009, Sri Lanka’s team bus was on its way to the Gaddafi Stadium in Lahore. There was nothing special or unusual about the day, it seemed as docile as the pitch at Gaddafi. Sri Lankan players sat on the bus probably thinking about having to toil hard on the field. They had scored 600 plus runs in their innings; Pakistan were 110/1 heading into the morning session. When the bus reached liberty square, the heart of Lahore, everything changed. Twelve gunmen started firing at the bus as it crossed the road. The police returned fire and in the ensuing fight, six Pakistani policemen and two civilians lost their lives. The terrorists fled the scene leaving behind grenades and rocket launchers. Six Sri Lankan cricketers were also wounded, it was only because of the bus driver’s sheer bravery that all of them were alive. Bus driver, Mehar Mohammad Khalil kept driving amidst a rocket being launched at the bus. Even a grenade was thrown under the bus but Khalil did not stop until he reached the stadium.

A minivan carrying match officials was also attacked. All the officials survived but the driver lost his life. News spread throughout Pakistan, no one could believe what had happened. The entire country went into a state of shock. News broke out about deaths of policemen, then of civilians, then of the minivan driver and everyone feared for the lives of Sri Lankan cricketers. No one was still sure if they were safe. Later, it was reported that no Sri Lankan player was fatally wounded however, Kumar Sangakkara, Thilan Samaraweera, Chaminda Vaas, Suranga Lakmal, Ajantha Mendis and Tharanga Paranavitana suffered injuries. Team's assistant coach Paul Farbrace was also wounded in the attack. Reports also news came out that Ahsan Raza, one of the umpires was shot twice and was rushed to the hospital. Thankfully, he survived.

The entire nation had been brought to its knees by a dozen terrorists.

As a country, Pakistan takes prides in its hospitality. The citizens welcomed the Indian cricket team and the visiting fans on two tours to Pakistan earlier in the same decade. This attack destroyed that image of Pakistan and majority in the country was aware of it. A sense of depression took over. A few terrorists had just smeared the image of an entire nation. It was one of the gloomiest days in Pakistan’s history.

At the time, the entire nation wanted to find the people behind these attacks. Investigations were launched quickly and it was clear that Pakistan wanted to earn back their lost pride. The country’s media blamed the Al Qaeda for the attacks, other theories also came forward but security officials deemed Lashkar-e-Jhangvi, a banned militant organisation with ties to Al Qaeda, to be the one behind the incident.

During investigations, officials were even ready to take drastic measures. The Punjab government offered $125,000 to anyone who came forward with any sort of information. Over 250 suspects were questioned and out of that, four of them were considered as prime suspects. Eventually around two dozen people were arrested.

The incident received condemnation from within Pakistan and all across the planet. At the time, Pakistan’s interior minister declared that the country was in a state of war. After the incident, it was difficult to imaging that another international team will be back in Pakistan to play cricket.

Over the last decade, Pakistan has gone to great lengths to make amends for the unfortunate events of March 2009. Presidential level security has been provided to visiting teams. It all started with Kenya’s tour to Pakistan, when they played the A team in 2014/15. Then Zimbabwe visited, after that the Pakistan Super League played a huge part in bringing cricket back to the country. A lot of international players agreed to play in Pakistan for the PSL, that was followed by the World XI tour, which featured some of the biggest names in world cricket. All these T20 and ODI tours showed the world how determined Pakistan was on providing security to visiting team, players and the officials.

Earlier this year, Sri Lanka toured Pakistan for a T20 and ODI series. It is only fitting that Sri Lanka will be the team to bring Test cricket back to Pakistan. Security arrangements have obviously been beefed up considering this is a significant milestone in Pakistan’s attempt to bring cricket back. A decade ago, a full Test tour was inconceivable, now it feels like an eventuality after all the groundwork that has been laid over the last 6-7 years. It is not only the government of Pakistan that has made this possible, it is the people of Pakistan who have been starved of their favorite sport for a decade. Pakistan is a one sport country, nothing in Pakistan is bigger than cricket, even Pakistan’s prime minister is a retired cricketer, that is how big the sport is.

Roads are blocked during cricket matches in Pakistan due to the extra security, shops remain closed, offices and schools in the proximity are shutdown, but people still support the return of cricket. They know how important the event is. Cricket is a way for Pakistan to show it’s flare, skill, determination and above all it’s hospitality. Cricket is Pakistan’s identity and the country will do anything and everything in its power to protect its identity.

पसलियों में चोट के कारण बाहर हुए हसन अली ने रैंप पर कैटवॉक किया, सोशल मीडिया ने तंस कसे December 10, 2019 at 10:25AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हसन की पसलियों में चोट हैं और वो दो महीने से टीम से बाहर हैं। लेकिन, रविवार को जब वो रैंप पर कैटवॉक करते नजर आए तो क्रिकेट फैन्स नाराज हो गए। ट्विटर पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाईं। हसन को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम में नहीं चुना गया था। अब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। हसन घरेलू सीरीज में भी टीम से बाहर हैं। पहला टेस्ट बुधवार 11 दिसंबर से रावलपिंडी में जबकि दूसरा 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

तीन महीने में दो बार चोटिल
हसन विश्व कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं। पहले बताया गया कि उनकी पीठ में चोट है और उन्हें एक महीने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई। इसके बाद पीसीबी ने एक बयान में कहा कि इस तेज गेंदबाज की पसलियों में दोनों तरफ फ्रेक्चर हैं। बयान में ये भी कहा गया कि अली को दो महीने तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहकर फिटनेस पर काम करेंगे।

फैशन शो में हिस्सा लेने से प्रशंसक नाराज
सोमवार को हसन का एक वीडियो सामने आया। इसमें वो गोल्ड कलर की शेरवानी में रैंप पर कैटवॉक कर रहे हैं। कैटवॉक पूरा करने के बाद विकेट सेलिब्रेशन का चिरपरिचित अंदाज भी दिखाते हैं। इस दौरान कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि उनको कोई शारीरिक तकलीफ है या वो फिट नहीं हैं। इस पर क्रिकेट फैन्स नाराज हो जाते हैं और अपनी भड़ास ट्विटर के माध्यम से निकालते हैं। एक यूजर ने कहा- मैं नहीं जानता वो इतना एटीट्यूड क्यों दिखाते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के अलावा उनकी उपलब्धि क्या है? एक अन्य ने कहा- पसलियों में फ्रेक्चर है तो वो रैंप पर कैटवॉक और एक्शन क्यों दिखा रहे हैं? एक और यूजर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाया। कहा, “पसलियों में चोट? वास्तव में? ऐसा लगता है कि जैसे पूरी पीसीबी ही फ्रेक्चर का शिकार है। ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल के साथ हसन अली (कैप में)। - फाइल

धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम से बाहर हो सकते हैं, अब तक चोट ठीक नहीं हुई December 10, 2019 at 11:45AM

खेल डेस्क. भारतीय ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से होने वाली तीन वनडे की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में चुने गए थे, लेकिन घुटने की चोट के कारण नहीं खेल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धवन की चोट ठीक नहीं हुई है और वे वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान वे चोटिल हुए थे।

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले कहा था, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके साथ है। उनके चोट की समीक्षा की जा रही है। मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को अपने टांके बंद होने और घाव को पूरी तरह से ठीक करने के लिए कुछ और समय चाहिए।’’

टी-20 में धवन की जगह सैमसन को शामिल किया गया था
ऐसे में वनडे सीरीज से पहले धवन की जगह दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा हो सकती है। टी-20 सीरीज में उनके स्थान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, सैमसन को शुरुआती दो मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। सैमसन के अलावा शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के नाम पर भी विचार हो सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धवन की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम में सैमसम को शामिल किया गया था।

वाडा का रूस पर प्रतिबंध लगाना राजनीति से प्रेरित, यह ओलिंपिक चार्टर का उल्लंघन: पुतिन December 10, 2019 at 10:39AM

पेरिस. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा वैश्विक खेलों में हिस्सा लेने परप्रतिबंध को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने सोमवार कोपेरिस में कहा, ‘‘यह ओलिंपिक चार्टर का उल्लंघन है। रूस के पास इस फैसले के खिलाफ अदालत जाने के सभी कारण मौजूद हैं।’’ वाडा ने डोप टेस्ट के लिए अपने खिलाड़ियों के गलत सैंपल्स भेजने और उससे छेड़छाड़ के मामले में रूस पर चार साल का प्रतिबंध लगाया था।

प्रतिबंध लगने के काण रूस 2020 में जापान ओलिंपिक और 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। साथ ही वह विंटर ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भी भाग नहीं ले सकेगा। इवेंट्स में वे रूसी एथलीट्स उतर सकेंगे, जो डोप टेस्ट में पास रहे। वे न्यूट्रल झंडे के तले खेलेंगे। उन्हें न्यूट्रल एथलीट्स ही कहा जाएगा, रूस का एथलीट नहीं। उनका बनाया रिकॉर्ड रूस के हिस्से में नहीं जोड़ा जाएगा।

‘वाडा के फैसले का विश्लेषण करने की जरूरत’
पुतिन ने वाडा के फैसले की चुनौती देने के सवाल पर कहा, ‘‘सबसे पहले हमें वाडा के फैसले का विश्लेषण करने की जरूरत है। प्रतिबंध लगाने का आधार क्या है? मेरे अनुसार वाडा को रूस ओलिंपिक राष्ट्रीय समिति से कोई शिकायत नहीं है और यदि नहीं हैतो रूस को राष्ट्रीय ध्वज के साथ हिस्सा लेने देना चाहिए।’’

दंड सामूहिक प्रकृति का नहीं हो सकता: पुतिन
पुतिन ने कहा, ‘‘कोई भी सजा व्यक्तिगत होनी चाहिए। दंड सामूहिक प्रकृति का नहीं हो सकता। यह ऐसे लोगों पर भी लागू हो रहा है, जिन्होंने कुछ गलत नहीं किया। हर कोई इसे समझता है। मुझे लगता है कि वाडा के विशेषज्ञ भी इसे समझते हैं।’’ रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी 21 दिनों के भीतर खेलों की सबसे बड़ी अदालत खेल पंचाट में वाडा के इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुतिन ने कहा- कोई भी सजा व्यक्तिगत होनी चाहिए। दंड सामूहिक प्रकृति का नहीं हो सकता।

पूर्व ओपनर नासिर जमशेद ने फिक्सिंग की बात स्वीकारी, अगले साल सजा सुनाई जाएगी December 10, 2019 at 09:12AM

लंदन. पाकिस्तान के पूर्व ओपनर नासिर जमशेद ने एक टी-20 मैच में साथी खिलाड़ी से मैच फिक्सिंग कराने के लिए रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। 33 साल के जमशेद ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से जुड़ी योजना में शामिल होने से इनकार किया था, लेकिन मैनचेस्टर में सोमवार को सुनवाई के दौरान अपनी याचिका बदल दी। 36 साल के यूसुफ अनवर और 34 साल के मोहम्मद एजाज ने ट्रायल शुरू होने से पहले ही घूस देने की बात स्वीकार कर ली थी। इस मामले में अगले साल फरवरी में सजा सुनाई जाएगी।

मामले की सुनवाई के शुरुआत में सरकारी वकील एंड्रयू थॉमस ने कहा, ‘‘एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी ने खुद को फिक्सिंग गिरोह का सदस्‍य बताते हुए स्‍पॉट फिक्सिंग के नेटवर्क में जगह बनाई। उन्होंने 2016 में बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में फिक्सिंग के प्रयास और फरवरी 2017 में पाकिस्‍तान सुपर लीग में फिक्सिंग का खुलासा किया। दोनों मामलों में टी-20 टूर्नामेंट में एक ओपनर ने पैसे लेकर एक ओवर की पहली दो गेंद पर रन नहीं बनाने की सहमति दी थी।’’

शार्जील ने पहली दो गेंद पर रन नहीं बनाया
बांग्‍लादेश में दो गेंद पर रन नहीं बनाने के प्‍लान में फिक्सर के निशाने पर जमशेद थे। बाद में वे इसमें खुद शामिल हो गए। उन्‍होंने पाकिस्‍तान सुपर लीग में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्‍मी के बीच मैच के दौरान बाकी खिलाड़ियों को स्‍पॉट फिक्सिंग के लिए उकसाया। पदाधिकारियों को इस बात का पता चला और उन्होंने मैच होने दिया। मैच में शार्जील खान ने पहली दो गेंद पर रन नहीं बनाया।

पिछले साल जमशेद को 10 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था
इससे पहले अगस्त 2018 में भ्रष्टाचार रोधी एक स्वतंत्र ट्रिब्यूनल ने जमशेद को 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। नासिर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार विरोधी संहिता की सात धाराओं के उल्लंघन का आरोप था। इसमें से ट्रिब्यूनल ने नासिर को पांच में दोषी पाया था। उन्होंने बार-बार नियमों का उल्लंघन किया था। 2017 की शुरुआत में क्रिकेट में भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने के बाद से ही जमशेद पीसीबी के रडार पर थे। उन्हें फरवरी, 2017 में ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था।

दिसंबर, 2017 में पीसीबी ने जमशेद पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था, भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने उनको पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांच में सहयोग नहीं देने का दोषी पाया था। जमशेद पर लगा यह प्रतिबंध अप्रैल 2018 में ही हटा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले साल जमशेद को 10 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था।

जाफर 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, हनुमा विहारी ने 83 रन बनाए December 10, 2019 at 08:32AM

खेल डेस्क. वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विदर्भ की ओरसे खेलते हुए सोमवार को उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 41 साल के जाफर 11,775 रन के साथ रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। सबसे ज्यादा 40 शतक का भी रिकॉर्ड जाफर के ही नाम है। आंध्र की टीम चार दिवसीय मैच के पहले दिन 211 रन पर बनाकर आउट हो गई। कप्तान हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए।

बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने 50 रन देकर चार विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने पर विदर्भ ने बिना विकेट के 26 रन बना लिए थे। कप्तान फैज फजल 11 और संजय रघुनाथ 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ पहले दिन 8 विकेट पर 362 रन बनाए। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 62, शार्दुल ठाकुर ने 64 और अंजिक्य रहाणे ने 79 रन की पारी खेली।

सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-3

खिलाड़ी मैच रन शतक
वसीम जाफर 150 11775 40
देवेंद्र बुंदेला 145 9201 24
अमोल मजूमदार 136 9202 28
+/++

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रणजी में सबसे ज्यादा 40 शतक का भी रिकॉर्ड जाफर के ही नाम है।

राष्ट्रगान के दौरान झंडे की तरफ नहीं देखने पर फ्रांस के खिलाड़ी पर कार्रवाई, एक लाख रु. का जुर्माना लगा December 09, 2019 at 09:09PM

बीजिंग.खेल शुरू होने के पहले राष्ट्र गान के दौरान चीन के झंडे की तरफ नहीं देखने पर अफसरों ने फ्रांस के बास्केटबॉल खिलाड़ी को फटकार लगाई। साथ ही 99456 रुपए ($1400) का जुर्माना भी लगाया। यह खिलाड़ी चाइनीज बास्केटबॉल एसोसिएशन (सीबीए‌) से जुड़ा है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मैच के पहले नेशनल एंथम के दौरान सीबीए के खिलाड़ियों को झंडे की तरफ देखना था। लेकिन टीवी इमेज में एक खिलाड़ी गुर्सचोन याबुसेले का सिर झुका हुआ था। यह खिलाड़ी नानजिंग टोन्झी मंकी किंग टीम के लिए खेल रहा था। सीबीए के एक बयान के मुताबिक, झंडे की तरफ नहीं देखने पर याबुसेले को सख्त चेतावनी दी गई और जुर्माना भी लगाया गया।विवाद के बाद याबुसेले ने अपने व्यवहार के लिए चीन की जनता और फैंस से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद राष्ट्र गान और झंडे का अपमान करना नहीं था, बल्कि वह उस वक्त प्रार्थना कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति जी जिनपिंग की सरकार देशभक्ति को बढ़ावा दे रही है। 2017 में एक बिल पास किया गया था, जिसमें नेशनल एंथम का सम्मान नहीं करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान है। उधर, चीन में सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। एक यूजर्स ने लिखा, " वह ( गुर्सचोन याबुसेले) चीन से पैसे कमाने पर खुश है, लेकिन यह देश कासम्मान नहीं करना चाहता।" दूसरे यूजर ने लिखा कि इस खिलाड़ी को फौरन देश से बाहर कर देना चाहिए। चैम्पिनशिप में भी बैन कर देना चाहिए। कुछ लोगों ने खिलाड़ी से हमदर्दी दिखाई। एक यूजर ने लिखा, "इस तरह का जुर्माना लगाना गलत है। पहली बात तो यह है कि वह चाइनीज नहीं है। फिर उसने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे देश का सम्मान कम हुआ है। वह सिर्फ अपनी जगह पर खड़ा था।

पहले भी ऐसा हुआ है
याबुसेले पहले विदेशी एथलीट नहीं हैं, जिन्होंने चीन में देशभक्ति का नियम तोड़ा है। पिछले साल शेडोंग लुनेंग के ब्राजील के मिडफील्डर डिएगो टार्डेली राष्ट्रीय गान के दौरान चेहरे को हाथों सेरगड़तेहुए नजर आए थे। उन पर एक गेम का प्रतिबंध लगाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीवी फुटेज में फ्रांस के खिलाड़ी गुर्सचोन याबुसेले राष्ट्रगान के दौरान सिर झुकाए हुए थे।

पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद ने कहा- मिकी ऑर्थर के श्रीलंका बनने से हम परेशान नहीं, अपनी ताकत जानते हैं December 09, 2019 at 06:16PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान टीम इस बात से परेशान नहीं है कि मिकी ऑर्थर अब श्रीलंकाई टीम के हेड कोच बन गए हैं। वो तीन साल तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं। सिर्फ दो महीने पहले उन्हें पद से हटाया गया था। इसके बाद पिछले हफ्ते श्रीलंका ने मिकी को दो साल के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया। पाकिस्तान के टेस्ट ओपनर शान मसूद ने कहा- हम अपनी ताकत और कमजोरियों से वाकिफ हैं। मिकी के विपक्षी खेमे में होने से हमें कोई परेशानी नहीं है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में 11 और दूसरा कराची में 19 दिसंबर से खेला जाएगा।

हेड कोच की भूमिका सीमित
रावलपिंडी में नेट सेशन के बाद मसूद ने मीडिया से बातचीत की। मिकी ऑर्थर के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “हेड कोच का रोल अपने खिलाड़ियों तक सीमित रहता है। विरोधी टीम से उसका ज्यादा ताल्लुक नहीं होता। हम अपनी ताकत और कमजोरियों से वाकिफ हैं। जो कमी है उसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर तैयारी अच्छी रहेगी तो जाहिर है हम पर कोई दबाव नहीं रहेगा।”लेफ्ट आर्म पेसर उस्मान शिनवारी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। एक अन्य सवाल के जवाब में शिनवारी ने कहा, “मैं होम ग्राउंड पर पांच विकेट लेना चाहूंगा। रावलपिंडी में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। लेकिन, श्रीलंका के पास भी मजबूत टीम है और वो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं। हमारी टीम को बेहतर तैयारी करनी जरूरी है।”

ऑर्थर की कोचिंग टीम
मिकी का कार्यकाल दो साल होगा। फ्लॉवर को सिर्फ वनडे और टी20 टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। टेस्ट मैच में यह जिम्मेदारी मिकी ही संभालेंगे। ऑर्थर विश्व क्रिकेट के सबसे अनुभवी प्रशिक्षकों में शामिल हैं। 2005 से 2010 तक वो दक्षिण अफ्रीका टीम के हेड कोच रहे। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी मुख्य प्रशिक्षक रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती और टी-20 में नंबर 1 बनी। विश्व कप 2019 में टीम का खराब प्रदर्शन रहा तो वह(मिकी) हटा दिए गए। ग्रांट फ्लॉवर बल्लेबाजी कोच होंगे, वह भी दो महीने पहले तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी प्रशिक्षक थे। डेविड सेकर गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं, फील्डिंग कोच के तौर पर शेन मैक्डरमॉट की नियुक्ति की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के टेस्ट ओपनर शान मसूद के मुताबिक- मिकी ऑर्थर के विपक्षी खेमे में होने से हमें कोई परेशानी नहीं है।(फाइल)

डोपिंग के कारण रूस पर 4 साल का बैन, ओलिंपिक और फुटबॉल वर्ल्डकप नहीं खेल पाएगा December 09, 2019 at 04:55PM

खेल डेस्क. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने सोमवार को रूस पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। रूस अब 2020 में जापान ओलिंपिक और 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। साथ ही वह विंटर ओलिंपिकऔर पैरालिंपिक में भी भाग नहीं ले सकेगा।वाडा ने कहा- रूस पर आरोप था कि वह डोप टेस्ट के लिए अपने एथलीट्स के गलत सैंपल्स भेज रहा है। जांच में यह सही पाया गया कि रूस ने सैंपल्स से छेड़छाड़ की।


स्विट्जरलैंड में वाडा की 12 सदस्यीय कार्यकारी समिति ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध का प्रस्ताव पारित किया। अनुपालन समिति ने प्रतिबंध की सिफारिश की थी। रूस कीएंटी डोपिंग एजेंसी के प्रमुख यूरी गानस ने प्रतिबंध लगने की जानकारी दी। वाडा के नियमों के मुताबिक, वह रूसी एथलीट जो डोपिंग के आरोपी नहीं हैं, न्यूट्रल खिलाड़ियों के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रूस विंटर ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भी भाग नहीं ले सकेगा।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के उद्घाटन में छाए सलमान-कैटरीना, प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मिले December 09, 2019 at 04:02PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2019 का रविवार रात ढाका में उद्घाटन समारोह हुआ। इस साल इसके नाम के आगे बंगबंधु शब्द और जोड़ा गया है। यानी अब इसे बीबीपीएल के नाम से जाना जाएगा। ओपनिंग सेरमनी में बॉलीवुड छाया रहा। सलमान खान और कैटरीना कैफ ने डांस तो सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे गायकों ने सुरों की महफिल सजाई। सातवें संस्करण में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल समेत 46 मैच खेले जाएंगे। 11 दिसंबर को पहला तो 15 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

शेख हसीना से मिले सलमान और कैटरीना
बीबीपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने पहुंचे सलमान और कैटरीना का उनके हजारों प्रशंसकों ने तहे दिल से स्वागत किया। प्रोग्राम के पहले सलमान और कैटरीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात की। सलमान ने इसका फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया। सलमान जल्द ही दबंग 3 में नजर आएंगे। इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार निभा रही हैं। कैटरीना ने हाल ही में सूर्यवंशी फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अकरम खान के मुताबिक, बीबीपीएल का सातवां संस्करण युवा प्रतिभाओं के लिहाज से काफी अहम है। इस अगले साल यानी 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। खान के मुताबिक, इस साल बीबीपीएल में खेलने वाले ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी। बांग्लादेश को अच्छे स्पिनर्स की तलाश है और अगर वो इस फॉर्मेट में जलवा दिखाते हैं तो निश्चित रूप से भविष्य में वो टीम का हिस्सा बन सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार 8 दिसंबर को ढाका में बीबीपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते सलमान और कैटरीना।

38 વર્ષીય જો આકિન હેટ્રિક કરનાર સૌથી ઉંમરલાયક ફૂટબોલર, 55 વર્ષ જૂનો રેકોર્ડ તોડ્યો December 09, 2019 at 04:28PM

સ્પોર્ટ્સ ડેસ્ક: સ્પેનની ફૂટબોલ લીગ 'લા લિગા'માં રવિવારે રિયલ બેટિસના કપ્તાન જોઆકિન સાન્ચેઝે એથલેટિક બિલબાઓ સામે હેટ્રિક ગોલ કર્યા હતા. તેના શાનદાર પ્રદર્શન થકી બેટિસે બિલબાઓને 3-2થી હરાવ્યું હતું. જોઆકિન ટૂર્નામેન્ટના ઇતિહાસમાં ગોલ કરનાર સૌથી ઉંમરલાયક ગોલકીપર બની ગયો છે. તેણે 38 વર્ષ અને 140 દિવસની વયે હેટ્રિક નોંધાવી 55 વર્ષ જૂનો રેકોર્ડ તોડ્યો છે. અગાઉ આ રેકોર્ડ આર્જેન્ટિનાના એલ્ફ્રેડો ડી સ્ટેફાનોના નામે હતો. તેણે 37 વર્ષની ઉંમરે 1964માં રિયલ મેડ્રિડ માટે હેટ્રિક કરી હતી.

જોઆકિને મેચમાં બીજી, 11મી અને 20મી મિનિટે ગોલ કર્યો હતો. તે 20 મિનિટની અંદર હેટ્રિક ગોલ કરનાર સાતમો ખેલાડી બન્યો છે. મેચ પછી તેણે પોતાના ઇન્સ્ટાગ્રામ અકાઉન્ટ પર લખ્યું કે, " હું આ દિવસને આખું જીવન યાદ રાખીશ."

જોઆકિને બેટિસ સાથે જ પ્રોફેશનલ કરિયરની શરૂઆત કરી હતી
જોઆકિન સ્પેન માટે 51 મેચ રમ્યો છે. તેણે 2000થી બેટિસ સાથે જ પ્રોફેશનલ કરિયરની શરૂઆત કરી હતી. ત્યારબાદ તે 2006થી 2011 સુધી વેલેન્સિયા, 2011થી 2013 સુધી મલાગા અને 2014થી 15 સુધી ફિઓરેન્ટિના માટે રમ્યો હતો. 2015માં તેણે ફરીવાર બેટિસ સાથે કરાર કર્યો હતો. તેણે લા લિગાની 533 મેચમાં 72 ગોલ કર્યા છે.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
જોઆકિને મેચમાં બીજી, 11મી અને 20મી મિનિટે ગોલ કર્યો હતો.

38 साल के जोआकिन हैट्रिक गोल करने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर, 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा December 09, 2019 at 03:35PM

खेल डेस्क. स्पेन कीफुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में रविवार को रियाल बेटिस के कप्तान जोआकिन सांचेज ने एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ हैट्रिक गोल किया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बेटिस ने बिलबाओ को 3-2 से हरा दिया। जोआकिन टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक गोल करने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बन गए। उनकी उम्र 38 साल और 140 दिन है। यह उनके करियर की पहली हैट्रिक भी है। जोआकिन ने रियाल मैड्रिड के एलफ्रेडो डी स्टेफानो के 55 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

जोआकिन ने मैच के दूसरे, 11वें और 20वें मिनट में गोल किया। वे 20 मिनट के अंदर हैट्रिक गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी है। जोआकिन ने मैच के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘मैं इस दिन के पूरी जिंदगी याद रखूंगा।’’

जोआकिन ने बेटिस के साथ ही प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी
जोआकिन ने स्पेन के लिए 51 मैच खेले हैं। उन्होंने साल 2000 में बेटिस के साथ ही प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे 2006 से 2011 तक वेलेंसिया, 2011 से 2015 तक मलागा और 2013 से 2015 तक फिओरेंटिना के लिए खेले। 2015 में जोआकिन ने दोबारा बेटिस के साथ करार किया। तब से वे इसी क्लब के साथ खेल रहे। उन्होंने ला लिगा में 533 मैच में 72 गोल किए।

##

बिलबाओ के लिए पहला गोल विलियम्स ने पेनल्टी पर किया
बेटिस 3-0 की लीड बनाने के बाद डिफेंसिव खेलने लगा। इसका फायदा उठाते हुए बिलबाओ ने दो गोल दाग दिए। उसके लिए पहला गोल 44वें मिनट में इनाकि विलियम्स ने पेनल्टी पर किया। मैच खत्म होने से 15 मिनट में पहले यूरी बेरचिचे ने दूसरा गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। मैच के आखिरी मिनटों में बेटिस ने बेहतर डिफेंस से बिलबाओ को गोल करने से रोका। इस जीत के साथ बेटिस की टीम अंक तालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोआकिन ने मैच के दूसरे, 11वें और 20वें मिनट में गोल किया।

38 साल के जोआकिन हैट्रिक गोल करने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर, 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा December 09, 2019 at 02:51PM

खेल डेस्क. स्पेन के फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में रविवार को रियाल बेटिस के कप्तान जोआकिन सांचेज ने एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ हैट्रिक गोल किया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बेटिस ने बिलबाओ को 3-2 से हरा दिया। जोआकिन टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक गोल करने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बन गए। उनकी उम्र 38 साल और 140 दिन है। यह उनके करियर की पहली हैट्रिक भी है। जोआकिन ने रियाल मैड्रिड के एलफ्रेडो डी स्टेफानो के 55 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

जोआकिन ने मैच के दूसरे, 11वें और 20वें मिनट में गोल किया। वे 20 मिनट के अंदर हैट्रिक गोल करने वाले सातवें खिलाड़ी है। जोआकिन ने मैच के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘मैं इस दिन के पूरी जिंदगी याद रखूंगा।’’

जोआकिन ने बेटिस के साथ ही प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी
जोआकिन ने स्पेन के लिए 51 मैच खेले हैं। उन्होंने साल 2000 में बेटिस के साथ ही प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे 2006 से 2011 तक वेलेंसिया, 2011 से 2015 तक मलागा और 2013 से 2015 तक फिओरेंटिना के लिए खेले। 2015 में जोआकिन ने दोबारा बेटिस के साथ करार किया। तब से वे इसी क्लब के साथ खेल रहे। उन्होंने ला लिगा में 533 मैच में 72 गोल किए।

##

बिलबाओ के लिए पहला गोल विलियम्स ने पेनल्टी पर किया
बेटिस 3-0 की लीड बनाने डिफेंसिव खेलने लगा। इसका फायदा उठाते हुए बिलबाओ ने दो गोल दाग दिए। उसके लिए पहला गोल 44वें मिनट में इनाकि विलियम्स ने पेनल्टी पर किया। मैच खत्म होने से 15 मिनट में पहले यूरी बेरचिचे ने दूसरा गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया। मैच के आखिरी मिनटों में बेटिस ने बेहतर डिफेंस से बिलबाओ को गोल करने से रोका। इस जीत के साथ बेटिस की टीम अंक तालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गई।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोआकिन ने मैच के दूसरे, 11वें और 20वें मिनट में गोल किया।

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम, पहला मुकाबला 11 दिसंबर से रावलपिंडी में December 09, 2019 at 02:58PM

खेल डेस्ट. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम सोमवार को पाकिस्तान पहुंची। इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर टीम का स्वागत पाकिस्तान बोर्ड के अफसरों ने किया। पाकिस्तान में 10 साल बाद कोई टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर कराची में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से कोई टीम इस मुल्क में टेस्ट खेलने नहीं आई। अक्टूबर में दोनों टीमों ने 3 टी20 मैच खेले थे। तब श्रीलंका के 10 टॉप प्लेयर पाकिस्तान नहीं आए थे। टेस्ट टीम में ये सभी शामिल हैं। पहला टेस्ट रावलपिंडी में 11 और दूसरा कराची में 19 दिसंबर से खेला जाएगा।

सीईओ ने किया इस्तकबाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरे को ऐतिहासिक बताया। एक ट्वीट में वसीम ने कहा, “एक क्रिकेट प्रेमी देश के तौर पर पाकिस्तान के लिए श्रीलंकाई टीम का यहां टेस्ट सीरीज के लिए आना वास्तव में ऐतिहासिक पल है। हम अपने मेहमानों को दिल से स्वागत करते हैं। उम्मीद करते हैं कि मैदान पर भी यह ऐतिहासिक सीरीज होगी।” पहला टेस्ट 11 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। यह पूर्व टेस्ट क्रिकेटर शोएब अख्तर का होम ग्राउंड है। दूसरा टेस्ट कराची में 19 दिसंबर से खेला जाएगा। पाकिस्तान पिछले 9 साल से अपनी होम सीरीज शारजाह या दुबई में खेल रहा था। श्रीलंकाई टीम के साथ एक विशेष सुरक्षा दस्ता भी आया है।##

मिकी ऑर्थर की रणनीति अहम होगी
सिर्फ दो महीने पहले तक मिकी ऑर्थर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच थे। विश्व कप के बाद उन्हें हटाकर मिस्बाह उल हक को चीफ सिलेक्टर और हेड कोच की दोहरी जिम्मेदारी दे दी गई। दो सीरीज अब तक उनके हिस्से आईं। दोनों में ही वो पूरी तरह नाकाम रहे। श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान टीम टी20 में 2-0 और टेस्ट में भी 2-0 से ही हारी। अब मिकी श्रीलंका के हेड कोच हैं। तीन साल तक पाकिस्तानी टीम के साथ रहने का अनुभव उनके काम आएगा। वो हर पाकिस्तानी प्लेयर की खूबियों और खामियों को बेहतर समझते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार 9 दिसंबर को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की अगवानी करते पीसीबी अधिकारी।

आंध्र और विदर्भ के बीच रणजी मैच में मैदान पर दिखा सांप, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो December 09, 2019 at 01:28PM

खेल डेस्क. रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश और विदर्भ के बीच खेले जा रहे मैच में सोमवार को एक अजीब वाकिया हुआ, जब मैदान पर अचानक एक सांप नजर आया। हालांकि तब तक दिन का खेल शुरू नहीं हुआ था। लेकिन खिलाड़ी अपनी फील्डिंग पोजिशन पर पहुंच चुके थे। सांप की वजह से कुछ देर के लिए मैच रूका रहा और खिलाड़ियों को वहीं इंतजार करना पड़ा। इस घटना का वीडियो बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई डोमेस्टिक ने लिखा, 'सांप ने खेल रोका। मैदान पर एक मेहमान था, जिसकी वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई।' वीडियो में सांप मैदान पर रेंगते हुए नजर आ रहा है, वहीं ग्राउंड स्टाफ उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में विदर्भ के विकेटकीपर अक्षय वाडकर भी इंतजार करते दिख रहे हैं।


विदर्भ ने टॉस जीता

सोमवार से शुरू हुए इस मैच में विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। ये मैच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के मुलापाडु में खेला जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Snake enters ground delays start of Andhra vs Vidarbha Ranji match
Snake enters ground delays start of Andhra vs Vidarbha Ranji match
Snake enters ground delays start of Andhra vs Vidarbha Ranji match