Wednesday, May 27, 2020

राहुल द्रविड़ ने बताया लॉकडाउन से क्या फायदा? May 27, 2020 at 07:38PM

कोलकाताराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान () ने खुलासा किया कि कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन के बीच गैर अनुबंधित और खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर पेशेवरों की मदद से गौर किया गया। द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित वेबीनार में स्वीकार किया कि क्रिकेटरों के लिए यह अनिश्चितता भरा दौर है जिससे वे मानसिक तौर पर प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन में हमने इस मुद्दे (पेशेवरों के जरिए खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर काम) पर गौर करने की कोशिश की। हमने अनुबंध सूची से बाहर और अंडर-19 खिलाड़ियों की पहचान की। हमने उन्हें पेशेवरों की मदद लेने का मौका दिया।’ द्रविड़ ने कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मेरा मानना है कि पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कोच के पास इस तरह के मसलों से निबटने की विशेषज्ञता नहीं है जिनसे की इन दिनों कुछ युवा गुजर रहे हैं। हमारे लिए यही अच्छा था कि हम इसके लिए पेशेवरों की मदद लें।’ द्रविड़ ने कहा, ‘यह ऐसा माहौल होता है जिसमें खिलाड़ी पर काफी दबाव होता है। अतीत में खिलाड़ी इसे स्वीकार करने में हिचकिचाते थे लेकिन कुछ खिलाड़ियों के खुलकर सामने आने से अब इसको लेकर बेहतर चर्चा होने लगी है।’ उन्होंने स्वीकार किया कि क्रिकेट में मानसिक स्वास्थ्य एक मुद्दा है लेकिन साथ ही खुशी भी व्यक्त की कि अब इस पर लगातार चर्चा हो रही है। द्रविड़ पिछले कुछ समय से जूनियर क्रिकेटरों के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वह भारत अंडर-19 और भारत ए के कोच रह चुके हैं और अब एनसीए के प्रमुख हैं।

एक ही दिन में दो हैटट्रिक, कभी सुना है ऐसा कारनामा May 27, 2020 at 07:01PM

नई दिल्ली हैटट्रिक किसी भी गेंदबाज का सपना होता है। ज्यादातर के लिए यह पूरे करियर में सपना अधूरा ही रह जाता है। कोई-कोई एक या दो बार टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर पाता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक लेग स्पिनर थे जिमी मैथ्यूज। उन्होंने टेस्ट सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले। सभी 1912 में। उनका करियर कुल 126 दिन का ही था।इसी दौरान उन्होंने ऐसा कारनामा किया जो शायद क्रिकेट इतिहास में कभी दोबारा नहीं किया गया। 28 मई 1912 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। यह तीन देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नमेंट था। तीसरी टीम इंग्लैंड की थी। खैर, इस मैच क बात करें तो मैथ्यूज ने इस मैच में हैटट्रिक ली। आप कहेंगे यह कोई कमाल नहीं। हम आपसे कहें कि उन्होंने दोनों पारियों में हैटट्रिक ली। तो आप कहेंगे कि बात बनती नजर आ रही है। और अगर आपसे कहा जाए कि ये दोनों हैटट्रिक एक ही दिन ली गईं तो हुई न बात। सारा काम खुद ही निपटायाऔर सुनिए, ये दोनों हैटट्रिक उन्होंने बिना फील्डर्स की मदद के हासिल की। यानी सभी में वह और गेंदबाज आमने-सामने रहे। छह में दो उन्होंने बोल्ड किए। दो अपनी ही गेंद पर कैच और दो को LBW किया। यानी काम खुद ही समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीतऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को पारी और 88 रन से करारी शिकस्त दी। 27 और 28 मई को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हए 442 रन बनाए और जवाब में साउथ अफ्रीका 265 रन पर सिमट गई। और तो और दूसरी पारी में सिर्फ 95 पर ऑल आउट हो गई। बस यही विकेट और एक कमालमैथ्यूज ने पूरे मैच में छह विकेट लिए। और ये छह हैटट्रिक के ही थे। उन्होंने ये दोनों तिकड़ी एक ही दिन में हासिल कीं। इतना ही नहीं दोनों पारियों में टोनी वार्ड ही उनके दूसरे विकेट रहे। वार्ड दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट हुए।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टलने पर फैसला आज, 3 विकल्पों पर हो सकती है चर्चा; आईपीएल का रास्ता होगा साफ May 27, 2020 at 07:04PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बोर्ड टेले-कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग आज होगी। इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को कोरोना के कारण टालना है या नहीं, इसको लेकर फैसला हो सकता है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।

यदि वर्ल्ड कप टलता है तो अक्टूबर-नवंबर की इस खाली विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होने की पूरी संभावना है। आईपीएल 29 मार्च से होना था, जिसे कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया अगले साल वर्ल्ड कप कराना चाहता है
सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अगले साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहता है। इसके लिए उसने आईसीसी को पत्र भी लिखा था। हालांकि, इसके लिए बीसीसीआई को मनाना होगा, क्योंकि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है।

2018 में एक बार टल चुका है ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप
2007 से शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हर 2 साल में होता है। लेकिन अन्य टूर्नामेंट्स के टकराव के कारण इसे 2009 और 2010 में लगातार कराया गया था। जबकि 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2018 टी-20 वर्ल्ड कप को 2020 के लिए टाल दिया था। हालांकि, 2021 में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। यह सभी शेड्यूल आईसीसी अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के हिसाब से तय करता है।

बैठक में इन तीन विकल्पों पर चर्चा हो सकती है
सूत्रों की मानें तो आईसीसी की बैठक में वर्ल्ड कप को कराने के लिए कई विकल्पों पर चर्चा की जा सकती है। आईसीसी की इवेंट कमेटी के प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा था कि इन विकल्प में से सबसे बेहतर यही है कि टूर्नामेंट को 2022 में ही कराया जाए।

  • पहला विकल्प है किवर्ल्ड कप को 2021 में जनवरी से मार्च के बीच कराया जाए, लेकिन तब मार्च-अप्रैल में आईपीएल भी होगा। साथ ही जनवरी-मार्च में इंग्लैंड को भारत दौरे पर आना है। जहां 5 टेस्ट की अहम और बड़ी सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल होगा।
  • अगले साल अक्टूबर में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में दूसरा विकल्प यह है कि 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दे दी जाए। जबकि भारत 2022 में वर्ल्ड कप करा सकता है। हालांकि, इस फैसले पर बीसीसीआई को मनाना मुश्किल होगा।
  • तीसरा विकल्प यह है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप को 2022 में करा सकता है। इसके लिए कई खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड भी तैयार हो जाएंगे। बशर्ते उस दौरान कोई आईसीसी इवेंट न हो।

आईसीसी ने वर्ल्ड कप टलने की बात को नकारा
आईसीसी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप टलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। टूर्नामेंट को लेकर शेड्यूल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में सभी तैयारियां चल रही हैं। यह विषय आईसीसी बोर्ड मीटिंग में एक एजेंडा रहेगा और इस पर कोई पुख्ता फैसला लिया जाएगा।’’

कोरोना के बीच 15 टीमों का टूर्नामेंट करना बेहद मुश्किल: ऑस्ट्रेलिया
हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा था कि 15 टीमों को कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया लाना और टूर्नामेंट कराना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा था, ‘‘अभी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। लेकिन हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या संभव हो सकता है और क्या नहीं। टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह से आईसीसी को ही फैसला लेना है।’’

अब 37 दिन का हो सकता है आईपीएल शेड्यूल
इस बार आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन का होना था। सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने हैं। इनके अलावा 2 सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को वानखेड़े में फाइनल होना था, लेकिन बीसीसीआई अब इसका फॉर्मेट और छोटा करके 2009 की तरह 37 दिन का कर सकती है। 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन के अंदर खत्म हो गया था।

आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर सही विंडो
भारत का व्यस्त शेड्यूल भी आईपीएल के लिए बड़ी बाधा रहा है। इस साल सिर्फ अक्टूबर-नवंबर की विंडो ही शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल के लिए सबसे बेहतर है। क्योंकि इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा कोई सीरीज नहीं है। टूर्नामेंट से पहले अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में 3 टी-20 ही खेलना है। वर्ल्ड कप के बाद नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में ही 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज होना है।

भारत का व्यस्त शेड्यूल
टीम इंडिया को जून-जुलाई में श्रीलंका से उसी के घर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर 3 वनडे खेलने हैं। सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में दुबई में एशिया कप होना है। सितंबर-अक्टूबर में इंग्लैंड भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलेगी। ऐसे में यदि बीसीसीआई आईपीएल के लिए एक तरफा फैसला लेकर इन सीरीज को रद्द करता है, तो आईसीसी उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होना है। जबकि अगले साल भारत की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप होगा। -फाइल फोटो

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 3 दिसंबर से शुरू होगी, दोनों टीमें एडिलेड में खेल सकती हैं डे-नाइट टेस्ट May 27, 2020 at 05:38PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल होने वाली टेस्ट सीरीज 3 दिसंबर से शुरू हो सकती है। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और 7न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस सीरीज का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को हो सकती है।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दौरे पर 14 दिन खुद को आइसोलेशन में रखना होगा, जिसकी बीसीसीआई ने अनुमति दे दी है।

11 दिसंबर को होगा डे-नाइट टेस्ट
दोनों देशों के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट भी खेला जा सकता है। सीरीज का यह दूसरा मैच 11 दिसंबर से होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला मैच 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन होगा। इसके बाद 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे और फिर 3 जनवरी को सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा।

सीए 2020-21 के सीजन का शेड्यूल कल जारी करेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘सीए शुक्रवार को 2020-21 सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर देगी। इसके तहत 5 अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगी। हालांकि, यह शेड्यूल पूरी तरह से वैश्विक स्वास्थ्य समस्या पर भी निर्भर है। यदि तब स्वास्थ्य स्थिति खराब होती है, तो सीए और बीसीसीआई सभी मैच एक ही जगह कराने पर भी विचार कर सकते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जनवरी में ही ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आई थी। यहां तीन वनडे की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से हराया था।

धोनी रिटायर हुए या नहीं? ट्विटर पर भिड़े फैन्स May 27, 2020 at 05:18PM

एमएस धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर उस वक्त फैन्स भिड़ पड़े, जब माही के रिटायर होने की खबरें सामने आने लगीं। #DhoniRetiers ट्रेंड हो रहा था तो धोनी के चाहने वालों ने इसके खिलाफ #DhoniNeverRetire को ट्रेंड कराना शुरू किया। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी धोनी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आइए देखें, फैन्स का क्या रिऐक्शन रहा...

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">The Trophy Master 💛🔥<a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniNeverTires?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniNeverTires</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Dhoni?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dhoni</a> <a href="https://t.co/LMwqHep4KN">pic.twitter.com/LMwqHep4KN</a></p>&mdash; Dhoni Raina Team (@dhoniraina_team) <a href="https://twitter.com/dhoniraina_team/status/1265719146043432960?ref_src=twsrc%5Etfw">May 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/msdhoni?ref_src=twsrc%5Etfw">@msdhoni</a> only one man behind success of team india<a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniNeverRetire?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniNeverRetire</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniEver?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniEver</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Forever?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Forever</a><br />Agree Rt and likes <br />msdian <a href="https://t.co/0mhTtFydVi">pic.twitter.com/0mhTtFydVi</a></p>&mdash; satyam kushwaha (@Satyamkushwahaa) <a href="https://twitter.com/Satyamkushwahaa/status/1265703235404345344?ref_src=twsrc%5Etfw">May 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">okay on a serious note<br />Dhoni plzzz never take retirement till i die <br />chahe khelna mt ...hume aese hi confusion me daale rkhna lkin plzzzzzzz Retirement nhi <br />I won&#39;t be able to see or listen this moment<a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniRetires?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniRetires</a> ❎<a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniNeverRetire?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniNeverRetire</a> ✅</p>&mdash; divtweets (@divyamtweets) <a href="https://twitter.com/divyamtweets/status/1265675887720071168?ref_src=twsrc%5Etfw">May 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Cheeteh ki chal, baaj ki nazar, Ms dhoni ki keeping pr sandeh nai krte kabhi bh maat de skti h. <a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniNeverTires?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniNeverTires</a><a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniRetire?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniRetire</a> tumhare baap ka naukar h jo bolo retire toh wo retire ho jayega<a href="https://twitter.com/msdhoni?ref_src=twsrc%5Etfw">@msdhoni</a></p>&mdash; Rahul Lalwani (@rahullalwani761) <a href="https://twitter.com/rahullalwani761/status/1265842928754348032?ref_src=twsrc%5Etfw">May 28, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">We&#39;ll miss you just like you missed this ball<a href="https://twitter.com/hashtag/dhoniRetire?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#dhoniRetire</a> <a href="https://t.co/8wsPxVbjHj">pic.twitter.com/8wsPxVbjHj</a></p>&mdash; Venkob Rao (@venkob_v_rao) <a href="https://twitter.com/venkob_v_rao/status/1265681360636612611?ref_src=twsrc%5Etfw">May 27, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Searching for guy who start trending <a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniRetire?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniRetire</a> <a href="https://t.co/XwEuLvc092">pic.twitter.com/XwEuLvc092</a></p>&mdash; Raza Naved 💯 follow back (@RazaNaved1) <a href="https://twitter.com/RazaNaved1/status/1265815766915379200?ref_src=twsrc%5Etfw">May 28, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">What this bullshit I&#39;m seeing in today&#39;s morning while opening twitter 🤬🤬😡😠👿<br />Do they loose their mind by trending this shit!!<a href="https://twitter.com/hashtag/DhoniRetire?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DhoniRetire</a> <a href="https://t.co/oFQO7WHjwI">pic.twitter.com/oFQO7WHjwI</a></p>&mdash; Manu (@Manu83427218) <a href="https://twitter.com/Manu83427218/status/1265837079327539200?ref_src=twsrc%5Etfw">May 28, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

सबा करीम ने कहा- रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट पहले जैसा ही रहेगा, बदलाव को लेकर कोई प्रपोजल नहीं भेजा May 27, 2020 at 04:23PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के जनरल मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशंस सबा करीम का कहना है कि रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव नहीं होगा। खबरें आ रही थी कि कोरोना की वजह से बोर्ड फॉर्मेट में बदलाव कर मैचों की संख्या घटा सकता है।

सबा करीम ने साफ कर दिया कि उनकी तरफ से कोई प्रपोजल नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा- मुझे ऐसी किसी भी बात की जानकारी नहीं है।

3 की जगह 5 एलीट ग्रुप बन सकते हैं
रणजी में 38 टीमें कुल 169 मैच खेलती हैं। एलीट ग्रुप ए और बी में 9-9 जबकि ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप में 10-10 टीमें होती हैं। रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि बोर्ड तीन की जगह 5 एलीट ग्रुप बनाएगी। पिछले सीजन के प्लेट ग्रुप की टॉप-2 टीमों को एलीट ग्रुप में प्रमोशन मिलेगा। एलीट ग्रुप में 6-6 और प्लेट में 8 टीमें होने की बात कही जा रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सबा करीम ने साफ कर दिया कि उनकी तरफ से कोई प्रपोजल नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा- मुझे ऐसी किसी भी बात की जानकारी नहीं है। -फाइल फोटो

महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट की खबरों पर साक्षी का करारा जवाब, ट्वीट हटाकर बढ़ाया सस्पेंस May 27, 2020 at 04:53PM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट की खबरें अभी शांत होती नजर नहीं आ रही हैं। बुधवार रात को अचानक टि्वटर पर धोनी के रिटायमेंट की खबरें ट्रेंड करने लगीं। #DhoniRetiers टॉप ट्रेंड में आ गया। ऐसा लगा कि लॉकडाउन के दौरान ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिकेट से विदा ले लेंगे। पर जल्द ही उनकी पत्नी साक्षी ने मोर्चा संभाला और धोनी की रिटायरमेंट की खबरे उड़ा रहे लोगों का करारा जवाब दिया। हालांकि बाद में साक्षी ने वह ट्वीट अपने हैंडल से डिलीट कर दिया। अब इसकी क्या वजह है यह तो साक्षी खुद ही बता सकती हैं। हालांकि इससे धोनी के रिटायरमेंट पर सस्पेंस और बढ़ गया है। धोनी ने बीते साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में उनके करियर को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। क्या कहा था साक्षी ने साक्षी ने इस सब खबरों को फेक बताया। उन्होंने कड़ा बयान देकर धोनी के संन्यास को लेकर चल रहीं अफवाहों को विराम देने का काम किया। उन्होंने कड़े शब्दों में ऐसी खबरें फैलाने वालों पर निशाना साधा। साक्षी ने ट्वीट किया, 'यह सब सिर्फ अफवाह है! मैं समझ सकती हूं कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया है! #DhoniRetires' ट्वीट करने वालों जाओ अपना काम करो।' कुछ महीने पहले भी सोशल मीडिया पर धोनी के रिटायरमेंट की खबरें ट्रेंड हुईं थी तब भी साक्षी ने ही इनका खंडन किया था। अब एक बार फिर ऐसी खबरें आ रही हैं। हालांकि धोनी या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अचानक फिर उड़ीं खबरें बुधवार को अचानक एक बार फिर धोनी के रिटायरमेंट की खबरें उड़ने लगीं। लोग धोनी के करियर को लेकर ट्वीट करने लगे। कुछ लोग इमोशनल भी हो गए लेकिन इस सबके बीच साक्षी ने मोर्चा संभाला और ऐसी खबरों को कोरी बकवास बताया।

T20 वर्ल्ड कप और IPL के भविष्य पर फैसला आज! May 27, 2020 at 04:50PM

नई दिल्लीआईसीसी बोर्ड की आज जब टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक स्थगित करने और अक्टूबर में आईपीएल के आयोजन को औपचारिक रूप दिए जाने की संभावना है। कोरोना के कारण बनी परिस्थितियों में अगर इसे औपचारिक रूप दे दिया जाता है तो इस फैसले से सदस्यों को आगामी महीनों के लिए अपनी द्विपक्षीय सीरीज का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। आईसीसी बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘इसकी पूरी संभावना है कि गुरुवार को होने वाली बैठक के दौरान टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला किया जाए। लेकिन सवाल यह है कि वहां औपचारिक घोषणा की जाएगी या नहीं। वर्तमान परिस्थितियों में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की बहुत कम संभावनाएं हैं। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या अन्य शीर्ष क्रिकेट बोर्ड को इससे परेशानी होगी।’ हालांकि, आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात का खंडन किया है कि वर्ल्ड कप को स्थगित करने पर कोई फैसला लिया गया है। उसके मुताबिक इवेंट को लेकर प्लानिंग जारी है। ...तब ऑस्ट्रेलिया-भारत मैचऐसी संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप को अक्टूबर-नवंबर 2022 तक स्थगित किया जा सकता है जबकि भारत 2021 में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। ऐसे में भारत इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकता है क्योंकि सदस्य देश महामारी के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट से उबरने के लिए द्विपक्षीय सीरीज को प्राथमिकता दे सकते हैं। बोर्ड के सदस्य ने कहा कि यह केवल सदस्य देशों से ही नहीं बल्कि प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ा मुद्दा भी है जिसके पास आईसीसी प्रतियोगिताओं के साथ ही बीसीसीआई और आईपीएल के भी प्रसारण अधिकार हैं। क्या चाहता है बीसीसीआई बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘कुछ सवाल हैं जिन पर गौर करने की जरूरत है। इनमें फरवरी-मार्च 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की व्यावसायिक व्यावहार्यता है। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल का आयोजन फिर अगला आईपीएल मार्च से मई के बीच आयोजित करना शामिल है। इस तरह से हम छह महीने के अंदर तीन बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन पर ध्यान दे रहे हैं। भारत निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएगा और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगा।’ कमिंस चाहें आईपीएल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करना सही रहेगा। उन्होंने कहा, ‘अगर इससे जगह बनती है तो आईपीएल को उसमें फिट करना सबसे अच्छा रहेगा। दुनिया भर में लाखों लोग आईपीएल को देखते हैं। क्रिकेट के लंबे समय तक नहीं खेले जाने के बाद संभावना है कि दर्शकों की संख्या और अधिक होगी। मैं इस टूर्नमेंट का आयोजन क्यों चाहता हूं इसके कई कारण हैं लेकिन यह शानदार टूर्नमेंट है।’ कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ससुराल में साक्षी मलिक, देसी अखाड़े में तैयारी शुरू May 27, 2020 at 04:28PM

अभिमन्यु माथुर, नई दिल्लीभारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने धीरे-धीरे खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है, कोरोना वायरस के खौफ से पूरी तरह से उबरने में वक्त लगेगा। महामारी और लॉकडाउन की वजह ओलिंपिक जैसे खेल के आयोजन रद्द करना पड़ा। यह पहलवान () जैसे खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा झटका रहा, क्योंकि ऐथलीटों ने इस महाकुंभ के लिए पूरी तैयारी की थी। ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी इस बारे में कहती हैं, 'यह निराशाजनक है, क्योंकि मैंने अच्छी तैयारी की थी और ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन शुरुआती लक्ष्य था। अब इतनी अनिश्चितता है कि हमें पता नहीं है कि किस चीज के हमें तैयारी करना है। मुझे पता है कि मुझे यह समय वापस नहीं मिलेगा। लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है।' हालांकि, साक्षी का मानना है कि हर बात में कोई न कोई पॉजिटिव चीज छुपी होती है। वह कहती हैं, 'सांत्वना यह है कि मैं ऐसा करने वाली अकेली नहीं हूं। मेरे घुटने की सर्जरी होने के बाद, मैं एक महीने के लिए बाहर थी। अब गेम में वापस आना चाहती हूं, क्योंकि मुझे अपने विरोधियों के खिलाफ जीतना है। फिलहाल हम सभी घर पर हैं।' प्रशिक्षण सुविधाओं के अभाव में साक्षी ने हरियाणा में अपने ससुराल में देसी अखाड़े में प्रशिक्षण का सहारा लिया। उन्होंने इस बारे में बताया, 'मैंने कभी अखाड़े में रेसलिंग नहीं की और इसलिए इसका उपयोग करने में समय लग रहा है। गति, तकनीक, सब कुछ अलग है, लेकिन मैं फिट रहने और कुश्ती से जुड़े रहने के लिए प्रशिक्षण ले रही हूं।' इससे उन्हें अपने पति पहलवान सत्यव्रत कादियान के साथ समय बिताने में भी मदद मिली है। वह कहती हैं, 'उन्हें कीचड़ में कुश्ती करने का अनुभव है। वह भारत केसरी रहे हैं और वह मुझे कुछ टिप्स देते हैं। मुझे पसंद है कि चूंकि हमें कुछ समय एक साथ बिताना है।'ं

बिशप ने कहा- वेस्टइंडीज की खतरनाक चौकड़ी के जैसे मौजूदा भारतीय पेसर्स, बदलाव की शुरुआत जहीर से हुई May 27, 2020 at 03:32PM

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना वेस्टइंडीज के बीते दौर की खतरनाक चौकड़ी से की। उन्होंने कहा कि विदेशों में मैच जीतने की इच्छा के कारण भारत लगातार खतरनाक तेज गेंदबाज तैयार कर रहा है।

विंडीज के लेजेंड बिशप ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के एक कार्यक्रम में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में यह बदलाव जहीर खान, आरपी सिंह, मुनाफ पटेल से शुरु हुआ था। यह कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के नक्शेकदम पर चले।

‘यह भारत की सबसे बेहतरीन पीढ़ी’

बिशप ने कहा, ‘‘यह भारतीय तेज गेंदबाजी की संभवत: सबसे बेहतरीन पीढ़ी है और यह कुछ समय पहले शुरू हुआ है। हम जहीर (खान), आरपी सिंह, मुनाफ पटेल और उस दौर के कुछ गेंदबाजों से शुरुआत मान सकते हैं, जो कपिल देव के नक्शेकदम पर चलने वाले श्रीनाथ के बाद आए। यह देखना सुखद है।’’

आज भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में खतरनाक गेंदबाजों की फौज है। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और उमेश यादव आक्रमण में तरह-तरह के प्रयोग करते हैं।

विदेशों में मैच जीतने के लिए पेसर्स जरूरी

बिशप ने कहा, ‘‘बाहर से देखें तो भारत समझ गया था कि बल्लेबाज अच्छे हैं, लेकिन अगर विदेशों में मैच जीतने हैं तो एमआरएफ पेस फाउंडेशन और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से भी खिलाड़ी लेने होंगे। तेज गेंदबाजों को बढ़ावा देने के लिए सपाट और टर्निंग पिचें बनाने के बजाए उनके अनुकूल पिचें बनानी होंगी।’’

तेज गेंदबाजों को आक्रामकता सिखाई नहीं जा सकती: कर्टली एंब्रोस
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टली एंब्रोस का मानना है कि तेज गेंदबाजों को आक्रामकता सिखाई नहीं जा सकती। ये नेचुरली होनी चाहिए। एंब्रोस ने बताया कि वे नेचुरली आक्रामक थे और एंडी रॉबर्ट्स ने भी मदद की।

उन्होंने कहा, ‘रॉबर्ट्स मुझे हमेशा आक्रामक रहने को कहते थे। उनके जैसे बड़े खिलाड़ी द्वारा कही गई बात मेरे दिमाग में बस गई।’ एंब्रोस ने 98 टेस्ट में 405 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर गेंदबाज के अंदर आक्रामकता नहीं होगी तो कुछ नहीं हो सकता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आज भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में खतरनाक गेंदबाजों की फौज है। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और उमेश यादव आक्रमण में तरह-तरह के प्रयोग करते हैं। -फाइल फोटो

जापान में बेसबॉल और फुटबॉल जे-लीग जून में शुरू होगी, दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा May 27, 2020 at 12:31AM

जापान में कोरोनावायरस के कारण रुके हुए खेल अब पटरी पर लौटने लगे हैं। सरकार ने हाल ही में 19 जून से बेसबॉल लीग शुरू करने की घोषणा की थी। अब शुक्रवार को फुटबॉल टूर्नामेंट जे-लीग को लेकर बैठक की जाएगी। इसमें लीग को अगले महीने शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं।

जापानी समाचार एजेंसी क्योदो के मुताबिक, जे-लीग के मैच 27 जून या 4 जुलाई से शुरू हो सकते हैं। यह बेसबॉल और फुटबॉल लीग बगैर दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

जापान में आपातकाल हटा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को आपातकाल को हटाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद बेसबॉल और फुटबॉल लीग के प्रशासकों ने लीग शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है।

कोरोना के कारण रुका जे-लीग टूर्नामेंट
फुटबॉल टूर्नामेंट जे-लीग का यह सीजन 21 फरवरी से ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद खेल को बीच में रोकना पड़ा। जापान सरकार ने कोरोनावायरस के कारण जे-लीग समेत सभी खेल टूर्नामेंट्स को टाल या फिर रद्द कर दिया था।

टोक्यो ओलिंपिक भी टला
जापान की राजधानी टोक्यो में इस साल जुलाई-अगस्त में ओलिंपिक होने थे, जिन्हें कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे।

अन्य देशों में भी फुटबॉल लीग शुरू
जापान से पहले जर्मनी में फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा शुरू हो चुकी है। वहीं, स्पेन में भी ला लिगा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। दक्षिण कोरिया में भी के-लीग खेली जा रही है। इनके अलावा कई अन्य देशों में भी फुटबॉल लीग शुरू हो चुकी है।

जापान में कोरोना से 862 की मौत
जापान में बुधवार तक16662 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 862 मौतें हो चुकी हैं। दुनियाभर में 55.5 लाख लोगकोरोना से संक्रमित हैं। जबकि 3.5 लाख की मौतहो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉल टूर्नामेंट जे-लीग का यह सीजन 21 फरवरी से ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद कोरोना के कारण खेल को बीच में रोकना पड़ा। -फाइल फोटो

बर्थडे पर 'बहादुर' शास्त्री को विराट ने किया विश May 27, 2020 at 01:07AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच ने बुधवार को अपना 58वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें कई दिग्गज हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं। इसी लिस्ट में भारत के कप्तान भी शामिल रहे जिन्होंने शास्त्री को 'बहादुर' लिखा। विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी और शास्त्री की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। उन्होंने साथ ही टीम इंडिया का मार्गदर्शन करने के लिए रवि शास्त्री के 'बहादुर' होने के लिए तारीफ की। इस तस्वीर में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं और तीनों ही हंसते हुए नजर आ रहे हैं। पढ़ें, विराट ने लिखा, 'कई लोग आत्मविश्वास से भरे हुए दिखते हैं, लेकिन केवल कुछ ही बहादुर होते हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं रवि भाई।' रवि शास्त्री ने अपने करियर की शुरुआत बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने भारत के लिए कई अच्छी और यादगार पारियां खेलीं। शास्त्री ने करियर में 80 टेस्ट और 150 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 3830 रन और 151 विकेट दर्ज हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 3108 रन बनाने के अलावा 129 विकेट भी लिए।

डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल ने यूएस ओपन की तैयारी शुरू की, कहा- कोर्ट पर वापसी करके बहुत खुश हूं May 27, 2020 at 12:43AM

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कोरोनावायरस महामारी के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दिया है। वे लॉकडाउन के कारण 2 महीने से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब यूएस ओपन के लिए फिर से तैयारी शुरू कर दी। यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि वे कोर्ट पर लौटकर बहुत खुश हैं।नडाल ने मैल्लोर्का में राफा नडाल अकादमी में प्रशिक्षण शुरू कर दी है।

वीडियो में नडाल ने कहा, ‘‘मैं कोर्ट पर वापस आ गया हूं । मैं खुश हूं कि बच्चे यहां राफा नडाल अकादमी में फिर से अभ्यास कर सकते हैं। वे खुश हैं और यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।’’ नडाल ने सबसे पहले 22 मई को प्रैक्टिस की एक तस्वीर पोस्ट की थी।

‘इस साल कोई टेनिस टूर्नामेंट नहीं होगा’
नडाल ने कहा था कि कोरोना के कारण इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा। खिलाड़ी केवल अगले साल ही कोर्ट पर लौट पाएंगे। उन्होंने अगले साल जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के नहीं होने की आशंका भी जाहिर की थी। नडाल ने कहा था, मैं चाहता हूं साल के आखिर में सब ठीक हो जाए और टेनिस वापस पटरी पर लौट आए, लेकिन इसकी उम्मीद बहुत ही कम नजर आ रही है।’’

कोरोना के कारण विंबलडन रद्द हो चुका है
इस साल जनवरी-फरवरी में पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन हो चुका है, जबकि जुलाई में होने वाले विंबलडन को रद्द कर दिया गया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह टूर्नामेंट पहली बार रद्द हुआ।

फ्रेंच और यूएस ओपन सितंबर-अक्टूबर में
24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन को 20 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। फ्रेंच ओपन की नई तारीख यूएस ओपन के सिर्फ एक हफ्ते बाद तय की गई है। इस साल का यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है।

नडाल ने पिछली बार यूएस और फ्रेंच दोनों खिताब जीते थे
पिछली बार यूएस ओपन का खिताब नडाल ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया। नडाल चौथी बार यूएस ओपन चैम्पियन बने थे। इसी साल उन्होंने फ्रेंच ओपन भी जीता था। फाइनल में उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार यूएस ओपन का खिताब स्पेनिश राफेल नडाल ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया। नडाल चौथी बार यूएस ओपन चैम्पियन बने थे।

T20 वर्ल्ड कप स्थगित हुआ तो IPL कराना सही: कमिंस May 27, 2020 at 12:32AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने बुधवार को कहा कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो अक्टूबर में का आयोजन करना सही रहेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाता है तो इस घातक वायरस के कारण स्थगित कर दिए गए आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। कमिंस ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर इससे जगह बनती है तो आईपीएल को उसमें फिट करना सबसे अच्छा रहेगा। दुनिया भर में लाखों लोग उस टूर्नमेंट को देखते हैं। क्रिकेट के लंबे समय तक नहीं खेले जाने के बाद संभावना है कि दर्शकों की संख्या और अधिक होगी।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस टूर्नमेंट का आयोजन क्यों चाहता हूं, इसके कई कारण हैं लेकिन यह शानदार लीग है।’ कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम धनराशि में खरीदा है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली बैठक में टी20 वर्ल्ड कप पर फैसला किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण फिलहाल आईपीएल समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नमेंट और सीरीज को स्थगित किया गया है।

'शोएब की बाउंसर खेलते समय सचिन ने आंखें बंद कर ली थीं' May 26, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने साल 2006 में कराची के उस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को याद किया है जिसमें इरफान पठान ने मैच के पहले ही ओवर में हैटट्रिक ली थी। मुलतान और फैसलाबाद में हुए हुए सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में बड़ा स्कोर बना था। ये दोनों मैच ड्रॉ रहे थे और सीरीज का आखिरी मैच ही निर्णायक था। यह मैच 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेला गया था। आसिफ ने पाकिस्तानी शो 'द बर्गर्ज' पर कहा, 'अगर आपको याद हो तो पाकिस्तानी टीम साल 2006 में भारत आई थी। उनका बैटिंग लाइनअप बहुत अच्छा था। राहुल द्रविड़ ने बहुत रन बनाए थे। वीरेंदर सहवाग ने मुलतान में हमारी बहुत पिटाई की थी। फैसलाबाद टेस्ट में दोनों टीमों ने 600 के करीब रन बनाए। हम इस बैटिंग लाइनअप की गहराई से काफी परेशान थे। महेंद्र सिंह धोनी सातवें या आठवें नंबर पर बैटिंग करते थे।' तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान पहली पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गया था। इसमें कामरान अकमल की सेंचुरी (113) का बड़ा योगदान था जिसने उनकी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद उनकी टीम ने दमदार बोलिंग की और भारत को 238 पर ऑल आउट कर दिया। आसिफ ने कहा, 'जब मैच शुरू हुआ तो इरफान पठान ने पहले ही ओवर में हैटट्रिक ले ली। हमने करीब 240 रन बनाए।' दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 599/7 का बड़ा स्कोर बनाया। इसमें फैसल इकबाल की सेंचुरी (139) शामिल थी। पाकिस्तान ने मैच 341 रन से जीता क्योंकि दूसरी पारी में भारतीय टीम 265 रन पर सिमट गई थी। आसिफ ने दावा किया कि इस मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के उनके साथी और तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने सचिन तेंडुलकर को अपनी बाउंसर्स से काफी परेशान किया था। आसिफ ने कहा, 'जब हमने गेंदबाजी शुरू की शोएब अख्तर ने उस मैच में बहुत तेज बोलिंग की। मैं स्क्वेअर लेग पर अपंयार के पास खड़ा था। मैंने खुद देखा कि सचिन ने अख्तर की एक-दो बाउंसर्स पर आंखें बंद कर लीं।' आसिफ ने कहा, 'भारतीय टीम उस मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर थी। हमने उन्हें पहली पारी में 240 रन भी नहीं बनाने दिए। हमने हार के जबड़ से जीत छीन ली।' दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज पर 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण सात साल का बैन लगाया गया था।

लॉकडाउन के बाद गेंदबाजों को लय हासिल करना मुश्किल: ली May 27, 2020 at 12:26AM

मुंबईऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि लॉकडाउन के बाद गेंदबाजों के लिए लय हासिल करना मुश्किल होगा। ली ने कहा कि गेंदबाजों को किसी भी फॉर्मेट के लिए मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कम से कम आठ सप्ताह की जरूरत पड़ेगी। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले गेंदबाजों के लिए तैयारी की अवधि आठ से 12 सप्ताह, वनडे के लिए छह सप्ताह और टी20 के लिए पांच से छह सप्ताह रखने की सिफारिश की है। ली से पूछा गया कि लॉकडाउन के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों में से लय हासिल करना किसके लिए मुश्किल होगा, उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मुश्किल होगा। गेंदबाजों को इसे हासिल करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है क्योंकि अमूमन छह से आठ सप्ताह में आप फिर से पुरानी लय में लौट जाते हो।’ पढ़ें, उन्होंने ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ कार्यक्रम में कहा, ‘चाहे आप वनडे खेल रहे हों या टेस्ट क्रिकेट आपको पूरी लय और मैच फिटनेस हासिल करने के लिए आठ सप्ताह का समय चाहिए। इसलिए यह गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल होने जा रहा है।’ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड उन गेंदबाजों में शामिल थे जिन्होंने 21 मई को व्यक्तिगत अभ्यास शुरू किया। इसी तरह से भारत के ने पिछले शनिवार को अभ्यास शुरू किया।

हर फॉर्मेट में अलग कोच: डेरेन लेहमन ने दिया बड़ा बयान May 26, 2020 at 10:50PM

लंदनऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच का मानना है कि अलग-अलग प्रारूपों में अलग कोच भारतीय क्रिकेट और पूरी दुनिया का भविष्य है क्योंकि काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना मुश्किल होता जा रहा है। लेहमन ने कहा कि प्रारूपों के अनुसार जिम्मेदारी बांटने से कोच अधिक समय तक काम कर पाएंगे। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कोच ट्रेवर बेलिस के साथ एक शो में लेहमन ने कहा कि परिवार से साल भर में छह महीने से अधिक समय तक दूर रहने से कोच पर काफी दबाव बनता है। लेहमन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अलग-अलग प्रारूपों में अलग कोच भारत और यहां का भविष्य है। आप साल में 200 दिन दूर नहीं रह सकते। यह परिवार पर काफी दबाव है और एकमात्र कोच पर भी काफी दबाव रहता है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आपको लंबे समय तक कोचों की सेवाएं लेनी हैं तो आपको भूमिका बांटनी होगी।’ इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी कहा था कि भारत के लिए दो अलग कोचों की नियुक्ति शायद बेहतर होगी। लेहमन ने सुझाव दिया कि प्रारूप के आधार पर जिम्मेदारी को बांटा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘यह सफेद गेंद या लाल गेंद का क्रिकेट हो सकता है। आपको देखना होगा कि यह कैसे काम करता है।’ यह पूछने पर कि मौजूदा खिलाड़ियों में कोन अच्छा कोच बन सकता है, बेलिस ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयान मोर्गन को चुना जबकि लेहमन ने हमवतन और सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच ब्रेड हैडिन का नाम लिया। पिछली गर्मियों में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप खिताब के दौरान इंग्लैंड का मार्गदर्शन करने से पहले श्रीलंका को भी कोचिंग दे चुके बेलिस ने कहा कि वह दोबारा अंतरराष्ट्रीय टीम को कोचिंग नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं साल भर में काफी समय अपने परिवार से अलग रहता हूं और कुछ समय बाद इसका असर दिखता है।’ बेलिस ने कहा, ‘‘मैंने अपने मौके का फायदा उठाया और उम्मीद करता हूं कि कोई और भी मेरे जितना भाग्यशाली होगा।’

डोपिंग: धोखेबाजों को पकड़ने के लिए वाडा का नया उपाय May 26, 2020 at 10:22PM

डुसेलडोर्फ (जर्मनी)कोरोना वायरस के कारण जब दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ियों को पकड़ने के लिए ‘कृत्रिम बौद्धिकता’ को नए साधन के तौर पर उपयोग करने पर विचार कर रहा है। वाडा कनाडा और जर्मनी में ऐसी चार परियोजनाओं में पैसा लगा रहा है जिनसे उसे यह पता करने में मदद मिल सकती है कि क्या प्रतिबंधित दवाईयों के सेवन के ऐसे मामलों को कृत्रिम बौद्धिकता से पकड़ा जा सकता है जो जांचकर्ताओं से बच जाते हैं। इस तकनीक से हालांकि नैतिक मुद्दे भी जुड़े हुए हैं। खिलाड़ियों को केवल मशीन के कहने पर निलंबित नहीं किया जा सकता है। इसके बजाय कृत्रिम बौद्धिकता ऐसा उपाय है जो संदिग्ध खिलाड़ियों की पहचान करने में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इन खिलाड़ियों का परीक्षण किया जाना चाहिए। कृत्रिम बौद्धिकता एक कम्प्यूटर विज्ञान है। यह आमतौर पर बौद्धिकता से जुड़े कार्यों को करने के लिए कंप्यूटर या कंप्यूटर नियंत्रित रोबोट है जो सभी आंकड़ों का आकलन करके किसी निर्णय पर पहुंचता है। वाडा के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ओलिवर राबिन ने कहा, ‘जब आप डोपिंग रोधी संगठन के लिए काम कर रहे होते हो तो आप कुछ खिलाड़ियों को लक्ष्य लेकर चलते हो। आप उनके प्रतियोगिता कैलेंडर और उनके ठहरने के ठिकानों पर ध्यान रखते हो। आप उनके पिछले परिणामों को भी ध्यान में रखते हो।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जानकारी के मामले में दिमाग केवल इतना ही काम कर सकता है।’ महामारी के कारण कई देशों में डोपिंग रोधी परीक्षण बंद है लेकिन अगर कृत्रिम बौद्धिकता चलन में आने पर कई शोध अलग से किए जा सकते हैं। वाडा का मानना है कि कृत्रिम बौद्धिकता से उनकी वर्तमान परीक्षण प्रणाली में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

2022 तक टलेगा T20 वर्ल्ड कप, कल ऐलान? May 26, 2020 at 09:08PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में निर्धारित टी20 वर्ल्ड कप-2020 का टलना लगभग तय हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह टूर्नमेंट किलर महामारी की वजह से 2022 तक टल सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात और मुश्किलों को देखते हुए बोर्ड सदस्यों की 28 मई को होने वाली बैठक में इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो आईपीएल-2020 का रास्ता साफ हो जाएगा। दरअसल, यह टूर्नमेंट अगले वर्ष इसलिए नहीं हो सकता है, क्योंकि भारत में पहले से ही एक टी-20 विश्व कप शेड्यूल है। ऐसे में एक वर्ष में एक ही फॉर्मेट के दो वर्ल्ड कप का आयोजन अनुचित होगा। एक वर्ष में दो T20 वर्ल्ड कप का समर्थ ब्रॉडकास्टर और क्रिकेट बोर्ड कभी नहीं करेंगे। ऑफिशल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स सूत्रों के अनुसार, अगर भारत में अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल (जिसकी संभावना है) होता है और अगले वर्ष अप्रैल में होता है तो 2021 में 2 विश्व कप प्रसारित करना आसान नहीं होगा। सौरभ गांगुली का भी समर्थन?मान जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के 2022 तक टलने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () अध्यक्ष आईसीसी का समर्थन करेंगे। बता दें कि भारत को 2023 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करना है। देखा जाए तो 3 वर्ष में 3 वर्ल्ड कप होंगे, जबकि आईपीएल का आयोजन भी होता रहेगा। हालांकि, फिलहाल यह लीग अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मीटिंग में इसपर भी चर्चाआईसीसी बोर्ड भारत में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 में करों के छूट के मसले पर भी चर्चा कर सकता है। बीसीसीआई ने लॉकडाउन के कारण इस पर सरकार का स्पष्ट रवैया जानने के लिये और समय देने के लिए कहा है। आईसीसी के नए चेयरमैन के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स को इस पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी इसकी दौड़ में शामिल हो सकते हैं। होगा यह फायदाकोविड-19 महामारी के कारण बनी परिस्थितियों में अगर इसे औपचारिक रूप दे दिया जाता है तो इस फैसले से सदस्यों को आगामी महीनों के लिए अपनी द्विपक्षीय सीरीज का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। यह केवल सदस्य देशों से ही नहीं बल्कि प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ा मुद्दा भी है जिसके पास संयोग से आईसीसी प्रतियोगिताओं के साथ साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल के भी प्रसारण अधिकार हैं। फिलहाल हैं तीन विकल्प1- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप को फरवरी-मार्च में करवाने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन इसके साथ एक समस्या है। और वह टी20 का ओवरडोज। अप्रैल में अगले साल का आईपीएल होना है। इसके साथ ही इंग्लैंड का भारत दौरा भी संकट में पड़ सकता है। इसके साथ ही प्रसारणकर्ता का भी अपना पक्ष है। 2- बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन करवाने देने के लिए राजी हो जाए। और 2022 में अपने यहां टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करवा ले। इस आइडिया में मुश्किल यह है कि बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर में टेस्ट सीरीज का आयोजन करवाना चाहता है। एक करीबी सूत्र ने बताया, 'कोई वजह नहीं कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप स्विच करने के लिए राजी हो जाए।' 3- ऑस्ट्रेलिया 2020 की बजाए 2022 में वर्ल्ड कप का आयोजन करवा ले। अगर ऐसा होता है तो यह ज्यादातर खिलाड़ियों को, आईसीसी और सभी को सूट करता है।

वापसी पर कोहली के निशाने पर होंगे सचिन ये रेकॉर्ड May 26, 2020 at 09:42PM

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी तब रेकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के कुछ रेकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर दर्ज हो सकते हैं। तेंडुलकर के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक लगाने का विश्व रेकॉर्ड है जिससे कोहली (70) शतक अभी काफी पीछे हैं, लेकिन मास्टर ब्लास्टर के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतकों से वह ज्यादा दूर नहीं है।

अगर क्रिकेट मैच सुचारू रूप से चलते हैं तो अगले साल इस रेकॉर्ड को अपने नाम पर कर सकते हैं। कोहली ने अभी वनडे में 43 शतक लगाए हैं और तेंडुलकर की बराबरी के लिए उन्हें केवल छह शतकों की जरूरत है। उन्हें भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतक के तेंडुलकर के रेकॉर्ड की बराबरी करने के लिए हालांकि केवल एक शतक की दरकार है। तेंडुलकर ने घरेलू धरती पर 20 जबकि कोहली ने 19 सैकड़े ठोके हैं।

खेलों की वापसी पर तेंडुलकर के जिस वनडे रेकॉर्ड को कोहली सबसे पहले तोड़ सकते हैं वह है सबसे कम पारियों में 12,000 रन पूरा करने का। तेंडुलकर ने 300 पारियों में जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने अभी तक 248 मैचों की 239 पारियों में 11,837 रन बनाए हैं और वह 12,000 के आंकड़े से केवल 133 रन पीछे हैं।

गौरतलब है कि वनडे में सबसे कम पारियों में 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 रन बनाने का रेकॉर्ड भी कोहली नाम पर है। उन्होंने 10,000 और 11,000 रन के मामले में तेंडुलकर का रेकॉर्ड तोड़ा था।

भारतीय टीम अगर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाती है तो फिर कोहली कंगारुओं के देश में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। तेंडुलकर और कोहली ने अभी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर क्रिकेट के लंबे प्रारूप में छह-छह शतक लगाए हैं।

रनों की बात करें तो तेंडुलकर के नाम पर इस देश में 20 मैचों की 38 पारियों में 1809 रन दर्ज हैं जबकि कोहली ने 12 टेस्ट की 23 पारियों में 1274 रन बनाए हैं। कोहली इस तरह से तेंडुलकर से 535 रन पीछे हैं।

कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 तक टल सकता है, अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल की संभावना बढ़ी May 26, 2020 at 09:13PM

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोनावायरस के कारण 2022 तक के लिए टाला जा सकता है। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। यह फैसला कल होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बोर्ड टेले-कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में लिया जा सकता है।

अक्टूबर-नवंबर की इस खाली विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होने की पूरी संभावना है। आईपीएल 29 मार्च से होना था, जिसे कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।

‘आईसीसी और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट नहीं कराना चाहेंगे’
आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘गुरुवार को बोर्ड मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप को टालने का फैसला लिया जा सकता है। इसकी पूरी संभावना है। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा होगी या नहीं, यह नहीं कह सकते। वैसे बहुत कम उम्मीद है कि महामारी जैसी परिस्थिति में टूर्नामेंट हो भी पाएगा। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट को करना चाहेगा।’’

कोरोना के बीच 15 टीमों का टूर्नामेंट करना बेहद मुश्किल: ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा था कि 15 टीमों को कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया लाना और टूर्नामेंट कराना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा था, ‘‘अभी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। लेकिन हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या संभव हो सकता है और क्या नहीं। टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह से आईसीसी को ही फैसला लेना है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्टूबर-नवंबर की इस खाली विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होने की पूरी संभावना है। आईपीएल 29 मार्च से होना था, जिसे कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।

मास्क पहनकर बोलिंग: सुरक्षित है अथवा नहीं? May 26, 2020 at 08:17PM

वी आनंद, गौरव गुप्ता, मुंबई कोविड-19 के इस दौर में क्रिकेट में स्लाइवा को लेकर चर्चाएं आम हैं। आईसीसी की नई गाइडलाइंस के मुताबिक गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। सोमवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच मिसबाह-उल-हक ने बहस को एक नया मोड़ दे दिया। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों को करनी चाहिए। उनका कहना था कि गेंदबाजों की प्रवृत्ति होती है गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का इस्तेमाल करना और मास्क पहनकर बोलिंग करने से वह अपनी इस स्वाभाविक प्रवृत्ति पर रोक लगा सकेंगे। हालांकि हर कोई मिसबाह की इस सलाह से सहमत नहीं है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का कहना है कि गेंद को चमकाने का काम सिर्फ तेज गेंदबाज ही नहीं करते बल्कि पूरी टीम का इसमें सहयोग होता है। अगरकर ने कहा, 'उन फील्डर्स का क्या जिन्हें अपने हाथों पर थूकने या उंगलियों से गेंद को चमकाने की आदत है। ऐसे में आपको पूरी टीम को मास्क पहनना पड़ेगा। मेरा मतलब है कि ज्यादातर मिड-ऑन और मिड-ऑफ या स्लिप फील्डर्स गेंद को चमकाने का का करते हैं।' अगरकर तो खेल में मास्क के उपयोग को लेकर ही सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे यह किसी डॉक्टर से बात करनी होगी कि क्या मास्क पहनकर भागना और फास्ट बोलिंग करना सुरक्षित है। मुझे यकीन है कि मेडिकली यह सुरक्षित नहीं है। ऐसी स्थिति में मास्क आपके फेफड़ों के सुरक्षित नहीं होगा।' श्री एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के रीहैबलिटेशन ऐंड स्पोर्ट्स मेडिसन के निदेशक डॉक्टर आशीष कॉन्ट्रेक्टर का अगरकर की बातों पर कहना है कि दौड़कर गेंदबाजी करने में जोर तो लगता है लेकिन गेंदबाज मास्क लगाए रख सकता है हालांकि यह उसके लिए बहुत ज्यादा कम्फर्टेबल नहीं होगा। उनका यह भी कहना है कि सोशल मीडिया पर आने वाली वे सभी स्टोरी जिसमें यह दावा किया जाता है कि मास्क पहनकर दौड़ते लोगों की फेफड़े खराब हो गए, शायद सही न हों। हालांकि मिसबाह की सलाह में उन्हें कुछ बात नजर आती है। उन्होंने कहा, 'कोई गेंदबाज बॉल पर स्लाइवा लगाने का आदी हो सकता है और मास्क उसकी इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने में मददगार हो सकता है।' इसके साथ ही वह अगर की बात से भी सहमत नजर आए। इस पर उनका कहना था, 'एक तेज गेंदबाज के लिए मास्क पहनकर दौड़ना बहुत परेशानी देने वाला हो सकता है।'

'टीम इंडिया पहले टेनिस बॉल से करेगी प्रैक्टिस' May 26, 2020 at 08:38PM

प्रसाद आरएस, चेन्नैभारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का मानना है कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद जब खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें संभलकर प्रैक्टिस करानी होगी। फील्डिंग प्रैक्टिस की शुरुआत टेनिस गेंद से की जाएगी, जिससे कि खिलाड़ियों को हाथ में चोट लगाने से बचाया जा सके। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह किस तरह खिलाड़ियों के संपर्क में रहे और उन्हें बेहतर बनाने कोशिश करते रहे। लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों के साथ किस तरह से संपर्क में रहे?हम लगातार बात कर रहे थे और फिटनेस प्रोग्राम पर भी काम किया। हमें सरकार या बीसीसीआई की ओर से हरी झंडी मिलेगी तभी टीम के साथ काम शुरू कर सकेंगे। तब तक हमारी यही कोशिश है कि खिलाड़ी मेंटली और फिजिकली फिट रहें।' इतने लंबे समय तक दूर रहने के बाद फील्डर्स को एक बार वापस आने पर क्या ध्यान देना चाहिए?जहां तक लय पकड़ने का सवाल है मैं बताना चाहूंगा कि जब हम वापस आ जाएंगे तो मैं उन्हें कुछ टेनिस से प्रैक्टिस कराऊंगा, क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक (12-14 सप्ताह) अभ्यास नहीं किया होगा। अचानक, मैं नहीं चाहता कि उनके हाथ चोट लगें। मैं धीरे-धीरे उन्हें एक अर्ध-कठोर गेंद को पकड़ूंगा, जो क्रिकेट की गेंद की तुलना में हल्का होता है। एक बार जब उन्हें कुछ दिनों के लिए इसकी आदत हो जाती है, तो हम क्रिकेट की गेंद पर काम शुरू करेंगे। जब फेंकने और क्षेत्ररक्षण अभ्यास करने की बात आती है तो हम धीरे-धीरे काम के बोझ को बढ़ाएंगे, क्योंकि अचानक स्पाइक से चोट लग सकती है। प्रशिक्षण शुरू करने के बाद खिलाड़ियों को मैच फिट होने में कितने सप्ताह लगेंगे?जहां तक फील्डिंग हिस्से की बात है तो मैच के लिए तैयार होने में कम से कम 3-4 हफ्ते लगेंगे। गेंदबाजों के लिए यह उससे कहीं ज्यादा होगा। खिलाड़ियों के लिए काम का बोझ धीरे-धीरे उठाना होगा। आप लार बैन को कैसे काम करते हुए देखते हैं?लार पर प्रतिबंध बहुत बड़ा होगा और हाल ही में जिमी एंडरसन ने भी बताया। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजी कोच भारत अरुण उस पहलू पर गौर करेंगे और देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। वह शायद उस सवाल का जवाब देने के लिए सही आदमी है। आपके अनुसार भारतीय क्षेत्ररक्षण में अगला चरण क्या होगा?जब हमने शुरुआत की तो हम चाहते थे कि मैं प्लेइंग-11 टॉप के फील्डर रहें और वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शामिल रहें। हमने 2019 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि हम शायद सबसे अच्छी फील्डिंग टीम थे। पिछले 6-8 महीनों में कम काम किया है, लेकिन हम एक बार फिर सुधार करेंगे। टीम में सबसे बेहतर क्षेत्ररक्षक कौन रहा है?ऊपर से शुरू करते हैं। विराट कोहली एक शानदार आउटफिल्डर थे, लेकिन अब वह काफी सुधरे हुए स्लिप फील्डर हैं। विराट ने अपनी स्लिप कैचिंग स्किल्स पर काफी मेहनत की है। रोहित एक अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी स्लिप फील्डिंग स्किल्स में सुधार किया है और वह इस क्षेत्र में बहुत भरोसेमंद हैं। युजवेंद्र चहल ने बहुत सुधार किया है। जसप्रीत बुमराह और केदार जाधव अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीमा पर फील्डिंग में सुधार किया है।