Wednesday, August 26, 2020

अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर कर विराट कोहली ने लिखा- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे August 26, 2020 at 08:04PM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं। विराट ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर यह जानकारी दी। विराट फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम के साथ यूएई में हैं। उनका 6 दिन का क्वारैंटाइन पीरिएड आज यानी गुरुवार को खत्म हो रहा है।

विराट और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। विराट ने ट्वीट में कहा- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे। ट्वीट में विराट ने लव और नमस्ते वाली इमोजी भी लगाई।

##

विराट और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के खूबसूरत रिजॉर्ट टस्कनी में शादी की थी। पिछले साल दिसंबर में सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने अपनी शादी के वक्त की फोटो शेयर कर मन की बात लिखी है। विरुष्का की इन पोस्ट्स में प्यार को अलग अंदाज में समझाया गया था।

प्यार करना यानी भगवान का चेहरा देखना
तब अनुष्का ने वेडिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना भगवान का चेहरा देखना है- विक्टर ह्यूगो। प्यार के बारे में बात इतनी है कि यह सिर्फ एक भावना नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है। यह एक मार्गदर्शक, एक प्रेरक और पूर्ण सत्य का मार्ग है और मैं शुक्रगुजार हूं। सही मायने में जिसने इसे पाया है। वहीं, विराट ने भी अनुष्का और अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि वास्तव में केवल प्रेम है और कुछ नहीं। जब ईश्वर आपको उस व्यक्ति का साथ आशीर्वाद के रूप में देता है जो आपको उस रोज का एहसास कराता है, तब आपके पास सिर्फ एक भावना होती है, आभार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने गुरुवार को यह फोटो ट्विटर पर शेयर की।

विराट और अनु्ष्का के घर आने वाला है नया मेहमान, कप्तान ने ट्वीट कर दी जानकारी August 26, 2020 at 07:58PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के ट्वीट ने खलबली मचा दी है। विराट ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'तब हम तीन होंगे। आने वाला है जनवरी 2021 में।' विराट के इस ट्वीट से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनुष्का और विराट के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। कोहली ने इसकी तारीख भी बता दी है। काम की बात करें तो विराट अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए यूएई में हैं। विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रहे 13वें सीजन के लिए टीम के साथ यूएई में हैं।

साक्षी का आइडिया था धोनी के गाने को हेलिकॉप्टर 7 नाम देना: ब्रावो August 26, 2020 at 07:48PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज और चेन्नै सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो () ने खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS ) को समर्पित उनके गाने का नाम 'हेलिकॉप्टर 7' क्यों था। ब्रावो ने कहा कि यह धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi) का आइडिया था, जिन्होंने इस गाने को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। बुधवार को टी20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बनने वाले ब्रावो ने महेंद्र सिंह धोनी के 39वें जन्मदिन पर एक गाना बनाया था। ब्रावो ने एक समाचार चैनल को कहा, 'इस गाने को लेकर उन्हें धोनी और साक्षी से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला। गाने में डाली गईं कुछ चीजों में साक्षी ने अहम भूमिका निभाई। उदाहरण के लिए गाने को हेलिकॉप्टर नाम देने के पीछे साक्षी का ही आइडिया था। मैं गीत को नंबर 7 नाम देना चाहता था। मैंने उनके कुछ फैंस से भी पूछा कि आखिर उन्हें क्या चाहिए और जो एक चीज निकलकर आई वह हेलिकॉप्टर थी। जिस तरह सब पूरा हुआ वह वाकई बहुत अच्छा है।' ब्रावो को संगीत काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि वह इस गाने को धोनी के रिटायरमेंट से पहले रिलीज करना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'मैं काफी गंभीरता से संगीत से जुड़ा हूं। मैंने अपनी म्यूजिकल टीम से कहा कि मैं धोनी के लिए एक गाना करना चाहता हूं और मैं यह गीत उनके रिटायर होने से पहले तैयार करना चाहता हूं। मैं इसे फेयरवेल या गम का गीत नहीं बनाना चाहता था। मैं चाहता था कि इस गीत में उनके करियर की उपलब्धियों के बारे में बात की गई हो वह भी तब जब वह खेल रहे हों। कई लोग खिलाड़ियों को उनके रिटायर होने के बाद याद करते हैं। सच कहूं तो मुझे कोई आइडिया नहीं था कि वह रिटायर होने जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि वह अब भी पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे।' ब्रावो ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल के सात सीजन खेले हैं। उन्होंने कहा कि धोनी ने बतौर क्रिकेटर उनके खेल में सुधार करने में काफी अहम भूमिका निभाई है। धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इस पर ब्रावो ने कहा, 'मुझे भी बाकी लोगों की तरह सोशल मीडिया से ही धोनी के रिटायर होने की खबर लगी। मेरी और महेंद्र सिंह धोनी के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है लेकिन यह बात शायद उन्होंने अपने करीबी लोगों, शायद अपनी पत्नी, परिवार आदि को ही बताई हो। मैं भी यह खबर सुनकर हैरान रह गया था।' ब्रावो और धोनी दोनों चेन्नै सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी।

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच रिकॉर्ड आठवीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, डिफेंडिंग चैम्पियन मेदवेदव को हराने वाले रॉबर्टो एगुट से मुकाबला August 26, 2020 at 06:23PM

सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड आठवीं बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के जैन लेनार्ड स्ट्रफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया। यह इस सीजन में जोकोविच की 21वीं जीत है। वे अब तक एक मैच भी नहीं हारे हैं।

जोकोविच का सेमीफाइनल में मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन डेनिल मेदवेदव को हराने वाले रॉबर्टो एगुट से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में स्टेफनोस सितसिपास का मुकाबला मिलोस राओनिक से होगा। जोकोविच के पास सातवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का मौका है।

जोकोविच ने एटीपी टूर्नामेंट में एगुट को 8 बार हराया

जोकोविच और एगुट के बीच एटीपी टूर्नामेंट में अब तक 11 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 8 में जोकोविच, तो तीन में एगुट जीते हैं। हालांकि, एगुट के खिलाफ हार्ड कोर्ट पर हुए पिछले तीनों मैच जोकोविच हारे हैं।

जोकोविच ने फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की

जोकोविच आठवीं बार इस एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने जिम्मी कॉनर्स, स्टीफन एडबर्ग, रोजर फेडरर और बिल टालबर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह सभी खिलाड़ी भी 8 बार इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेले हैं।

नडाल के 35 मास्टर्स खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच के पास दूसरी बार वेस्टर्न ओपन का खिताब जीतने का मौका है। उन्होंने 2018 में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था। तब जोकोविच ने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था। 33 साल के जोकोविच अगर दूसरी बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का खिताब जीत लेते हैं, तो स्पेन के राफेल नडाल के 35 मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

जोकोविच का इस साल चौथा एटीपी टूर टूर्नामेंट

क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने बाद जोकोविच ने कहा कि मुकाबला शानदार रहा। शुरुआती में तो मुझे थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन पहले सेट के बाद मुझे लय मिल गई। इसके बाद मैंने एग्रेसिव टेनिस खेली। जोकोविच इस साल चौथे एटीपी टूर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वे ऑस्ट्रेलियन ओपन, एटीपी कप और दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप जीत चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोवाक जोकोविच ने इस साल खेले सभी 21 मुकाबले जीते हैं, उन्होंने 2 साल पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट जीता था।

टॉप 5: T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज August 26, 2020 at 06:00PM

टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो ने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। ब्रावो इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने इसके लिए 459 मैच खेले हैं। देखते हैं टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। इन मुकाबलों में दुनियाभर की लीग में खेले गए मुकाबलों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले भी शामिल हैं।

सर डॉन ब्रैडमैन का जन्मदिन: जानिए उनके बारे में खास बातें August 26, 2020 at 04:58PM

सर डॉनल्ड ब्रैडमन- क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजी का वह नाम जो किंदवंती बन गया। एक मिसाल बल्कि कहें कि एक आसमान जिसे बस देखा जा सकता है, तुलना की जा सकती है लेकिन छुआ नहीं जा सकता। डॉन ब्रैडमैन वही बन गए। आज इसी महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का आज 112वां जन्मदिन है। आज ही के दिन 1908 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में उनका जन्म हुआ।

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ओसाका वेस्टर्न ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटीं, कहा- पुलिस के हाथों अश्वेतों का नरसंहार मुझे बीमार कर रहा August 26, 2020 at 05:01PM

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में अश्वेत जैकब ब्लेक को पुलिसकर्मियों द्वारा गोली मारने की घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है। इस घटना से खफा वर्ल्ड नंबर-10 टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका न्यूयॉर्क में हो रहे वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

ओसाका ने लिखा कि पुलिस के हाथों अश्वेतों का नरसंहार मुझे बीमार कर रहा है। मैं जानती हूं कि मेरे टेनिस नहीं खेलने से बहुत कुछ नहीं बदल जाएगा। लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते अगर मेरे ऐसा करने से बहस शुरू होती है, तो मैं इसे सही दिशा में उठाया गया कदम मानूंगी।

अश्वेतों के खिलाफ इस तरह की ज्यादती रूकनी चाहिए: ओसाका

उन्होंने आगे लिखा- एक अश्वेत महिला होने के नाते मैंने महसूस किया कि मुझे टेनिस खेलते हुए देखने से ज्यादा जरूरी ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर फौरन ध्यान देना होगा। एक एथलीट होने से पहले, मैं अश्वेत महिला हूं। हर रोज इस तरह के मामले को लेकर ट्विटर पर नया हैशटैग सामने आ जाता है। मैं इन सबसे थक चुकी हूं। आखिर यह कब रूकेगा?

जैकब को बीते रविवार को पुलिसकर्मियों ने गोली मारी थी

अमेरिका के विस्कॉन्सिन शहर के केनोशा इलाके में बीते रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 साल के जैकब ब्लेक को उसके बच्चों के सामने पीठ पर सात गोलियां मारी थीं। इसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती है। जैकब के समर्थन में और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

केनोशा में फायरिंग के दौरान दो लोगों की मौत

केनोशा में प्रदर्शन के दौरान बुधवार को हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों के बीच एक शख्स बंदूक लेकर घुस गया और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

विस्कॉन्सिन में मंगलवार को इमरजेंसी की घोषणा की गई

इससे पहले, विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने मंगलवार को इमरजेंसी की घोषणा भी कर दी थी। उन्होंने शहर में नेशनल गार्ड की संख्या और बढ़ाने का आदेश दिया है। प्रदर्शनकारियों ने 2 दिन पहले सिटी सेंटर को आग के हवाले कर दिया था। कई शोरूम और गाड़ियों में भी आगजनी भी की थी। न्यूयॉर्क, सिएटल और मिनेपोलिस में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। एक लाख की आबादी वाले केनोशा में 12%अश्वेत, 67% श्वेत हैं।

जैकब अपाहिज हो सकता है
जैकब के पिता सीनियर जैकब ब्लेक ने मंगलवार को कहा था कि मेरे बेटे जैकब के शरीर में कमर से नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है। उसकी सर्जरी की गई है। डॉक्टर्स ने कहा है कि अगर वो दोबारा चल पाया तो चमत्कार होगा। पुलिस ने मेरे बेटे की निर्मम हत्या करने की कोशिश की। उन लोगों ने (पुलिस ने) उसे सात गोलियां मारीं जैसे कि उसके होने का कोई मतलब नहीं है। मेरे बेटे की जान की कीमत है, क्योंकि वह भी एक इंसान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कहा- मैं जानती हूं कि मेरे टेनिस नहीं खेलने से बहुत बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उम्मीद है कि इससे नई बहस शुरू होगी। -फाइल

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, सीपीएल में कॉर्नवाल 500वां शिकार बने August 26, 2020 at 04:23PM

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में रहकीम कॉर्नवाल उनके 500वें शिकार बने।ब्रावो ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले तक उनके नाम 458 मैचों में 499 विकेट थे। 295 मैचों में 390 विकेट के साथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं।

इस मैच में ब्रावो ने रोस्टन चेस का विकेट भी लिया और सीपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।

ब्रावो 21 टीमों के खेल चुके हैं

2006 में डेब्यू करने वाले ब्रावो 21 टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 312 अलग-अलग बल्लेबाजों को आउट किया। इस बीच, प्रवीण तांबे सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।

देश में रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए खास: ब्रावो

500 टी-20 विकेट लेने पर ब्रावो ने कहा कि यह महान सफर रहा। रिकॉर्ड अपने देश में बनाना खास रहा। मेरे लिए खिताब हासिल करना स्पेशल रहा, क्योंकि हम सिर्फ हिस्सेदारी के लिए नहीं खेलते हैं। बल्लेबाजों के मददगार इस फॉर्मेट में भी हम अपना दबदबा बनाने के लिए खेलते हैं। मैं बहुत खुश हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ड्वेन ब्रावो के कैरिबियन प्रीमियर लीग में 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं।

20 साल पहले पेपर नैपकिन पर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले मेसी बार्सिलोना क्लब छोड़ रहे, फैंस का स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन August 26, 2020 at 04:06PM

चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख से मिली 2-8 से करारी हार के बाद बार्सिलोना क्लब में खलबली मची हुई है। कारण है- दिग्गज स्ट्राइकर लियोनल मेसी क्लब छोड़ रहे हैं। उन्होंने फैक्स के जरिए क्लब को ये जानकारी दी। अनुबंध के अनुसार मेसी जब भी चाहें, टीम छोड़ सकते हैं।

दूसरी तरफ बार्सिलोना का मानना है कि उनका अनुबंध 10 जून को समाप्त हो चुका है और 2021 तक टीम के साथ करार है। मेसी का बाय-आउट क्लॉज 6,144 करोड़ रुपए है। हालांकि, उनकी लीगल टीम का मानना है कि कोरोनावायरस से सीजन अगस्त तक बढ़ा तो अनुबंध भी सीजन अंत तक होना चाहिए।

क्लब का चुनाव ही मेसी को रोक सकता है

इस पर जल्द ही बार्सिलोना बोर्ड की बैठक हो सकती है। लोगों का मानना है कि सिर्फ क्लब अध्यक्ष जोसेफ मारिया का इस्तीफा और नया चुनाव ही मेसी को रोक सकता है। इस बीच, मेसी के समर्थन में फैंस ने कैंपनाउ स्टेडियम के बाहर बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया।

10 साल की उम्र में गंभीर बीमार पड़ने पर बार्सिलोना ने थामा था मेसी का हाथ

6 साल की उम्र में ही मेसी फुटबॉल लेकर सड़कों पर 15-20 मिनट तक बिना रुके दोनों पैरों से जगलिंग करते थे। गेंद उनके पैरों से नीचे ही नहीं गिरती थी। इतने छोटे बच्चे को ऐसा करते देख लोग मेसी को ईनाम के रूप में पैसे दिया करते थे। लोग उन्हें भविष्य का फुटबॉलर कहने लगे थे।

मेसी के इलाज पर हर महीने एक हजार डॉलर खर्च होते थे

मेसी जब 10 साल के हुए तो पता चला कि उन्हें ‘ग्रोथ हार्मोन डेफिशिएंसी’ की बीमारी है। इससे शरीर का विकास रुक जाता है। इसके इलाज में हर महीने 1000 डॉलर का खर्च उठाना परिवार के लिए मुमकिन नहीं था। तब नेवल्स ओल्ड बाॅय क्लब ने बार्सिलोना क्लब को इसकी जानकारी दी, जो मेसी के खेल से काफी प्रभावित था और उसे टीम में शामिल करना चाहता था।

मेसी ने नैपकिन पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

बार्सिलोना क्लब मेसी के इलाज का सारा खर्च इस शर्त पर देने को तैयार हो गया कि वह यूरोप में ही बस जाए। इस पर उनका परिवार यूरोप चला गया। मेसी 2000 में 13 साल की उम्र में बार्सिलोना से जुड़े थे। पेपर नहीं होने की वजह से उन्होंने एक नेपकिन पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

2004 में सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया। जल्द ही वे दुनिया के सबसे बड़े स्ट्राइकर्स में शुमार हो गए। क्लब के लिए खेले 731 मैचों में उनके नाम 634 गोल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मिली 2-8 से हार के बाद से ही लियोनल मेसी के बार्सिलोना क्लब छोड़ने की बात हो रही है। उन्होंने क्लब को फैक्स के जरिए यह जानकारी दी है। -फाइल

इंडोर एक्टिविटी और जिम खुलने के कारण मेरठ स्पोर्ट्स मार्केट में तेजी, डिमांड 30% तक पहुंची; जालंधर में 700 यूनिट शुरू हुईं August 26, 2020 at 02:40PM

(एकनाथ पाठक/शशांक सिंह) शतरंज के किंग और कैरम की क्वीन से देश का स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट रिवाइव हुआ है। यानी चेस, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि इंडोर खेलों के इक्विपमेंट और जिम खुलने के बाद स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट में चमक आई है। उप्र का मेरठ और पंजाब का जालंधर खेल का सामान बनाने में एशिया में टॉप पर है।

जालंधर में देश का 70% स्पोर्ट्स गुड्स बनता है जबकि मेरठ से 45% निर्यात होता है। लॉकडाउन के बाद मेरठ के मार्केट में तेजी आई है। डिमांड 30% तक पहुंच गई है। कंपनियों को इंडोर गेम्स के इक्विपमेंट के ऑर्डर ज्यादा मिले हैं। वहीं, जालंधर को 45% ऑर्डर मिलने लगे हैं।

वहां छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 700 स्पोर्ट्स यूनिट में प्रोडक्शन शुरू हो गया है। अभी देशभर में आउटडोर स्पोर्ट्स पर पाबंदी जारी है। इसलिए क्रिकेट का सबसे बड़ा मार्केट लॉक ही है।

दूसरे राज्यों में सामान नहीं भेजने से करीब 125 करोड़ का नुकसान हुआ

मेरठ में 150 फैक्टरी में काम शुरू, दूसरे राज्यों में नहीं जा रहा सामानमेरठ में 8 जून के बाद लॉकडाउन शिथिल हो गया था। इसलिए शहर और उसके बाहर की 150 से ज्यादा फैक्टरी में कामकाज शुरू हो गया है। यहां 3 महीने से सामान बनाने की प्रोसेस बंद थी। लेकिन अब यह धीरे-धीरे शुरू होने लगी है। हालांकि, दूसरे राज्यों में सामान नहीं भेजने से करीब 125 करोड़ का नुकसान हुआ है।

जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री कुल 318 खेल सामग्रियां बनाती हैं

जालंधर में 40-60% मजदूर वापस लौटे, पर प्रोडक्शन पहले की तरह नहीं जालंधर में 700 इंडस्ट्री शुरू हो गई हैं। जो मजदूर घर लौटे गए थे, वे वापस आ रहे हैं। जालंधर में करीब 40 से 60 फीसदी मजदूर वापस लौट आए हैं। हालांकि प्रोडक्शन पहले की तरह नहीं हो रहा। जैसे अगर एक यूनिट 20 से 30 हजार रग्बी गेंद बनाती थी तो अभी वह हजार ही बना रही है। जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री कुल 318 खेल सामग्रियां बनाती हैं।

देश के खेल सामान का 65% ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोप में निर्यात होता है मेरठ-जालंधर से सामान ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप के कई देशों में निर्यात होता है। मेरठ के खेल कारोबारियों का कहना है कि हम जितना सामान बनाते हैं उसका 45% निर्यात करते हैं। लेकिन फिलहाल इस पर रोक लगी है।

स्पोर्ट्सवियर में भी 500 करोड़ का घाटा हुआ

देश के खेल सामान का 60% निर्यात होता है। लेकिन निर्यात न होने से अकेले क्रिकेट इक्विपमेंट से ही करीब 1500 करोड़ का नुकसान हो रहा है। स्पोर्ट्सवियर में भी 500 करोड़ का घाटा हुआ है।

देश में स्पोर्ट्स गुड्स इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है

फिलहाल डिमांड लाेकल लेवल पर हैसामान की डिमांड लोकल लेवल पर ही ज्यादा है। हालांकि सामान बनना शुरू हो गया है ताकि जब भी डिमांड आए तो सप्लाई हो सके। स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर एसोसिएशन के चेयरमैन अजय महाजन के अनुसार- देश में स्पोर्ट्स गुड्स इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही है। इंडस्ट्री के जल्द पटरी पर लौटने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जालंधर में 40-60% मजदूर वापस लौटे, पर प्रोडक्शन पहले की तरह नहीं  जालंधर में 700 इंडस्ट्री शुरू हो गई हैं। जो मजदूर घर लौटे गए थे, वे वापस आ रहे हैं।

15 महीने बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 मुकाबला; पाकिस्तान के पास इंग्लैंड में 4 साल बाद सीरीज जीतने का मौका August 26, 2020 at 02:28PM

पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद अब इंग्लैंड की नजर टी-20 पर है। दोनों देशों के बीच शुक्रवार से तीन टी-20 की सीरीज शुरू होगी। 15 महीने बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 मैच होगा। पिछले साल मई में कार्डिफ में हुए इकलौते टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

पाकिस्तान के पास 4 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घऱ में टी-20 सीरीज में हराने का मौका है। 4 साल पहले मेहमान टीम ने मैनचेस्टर में हुए इकलौते टी-20 मैच में इंग्लैंड को 31 रन से हराया था। सीरीज के सभी मैच 28, 30 अगस्त के अलावा 1 सितंबर को मैनचेस्टर में ही होंगे।

पाकिस्तान टीम 7 महीने बाद टी-20 मैच खेलेगी

पाकिस्तान 7, तो इंग्लैंड टीम 6 महीने बाद टी-20 सीरीज खेल रही है। दोनों देशों ने ही अपनी पिछली टी-20 सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने जहां इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश को 3 टी-20 की सीरीज में 2-1 से हराया था, तो वहीं इंग्लैंड ने भी इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमों का सीरीज जीत का दावा मजबूत है।

बाबर आजम और मोर्गन पर सबकी नजर रहेगी
टी-20 सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पर सबकी नजर रहेगी। वे टी-20 में टीम के कप्तान के साथ ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 38 टी-20 में 50 की औसत से 1471 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टी-20 मैच में 66 रन बनाए हैं। उधर, इंग्लैंड टीम की कमान वर्ल्ड कप दिलाने वाले इयोन मोर्गन के हाथों में है।

उनकी कप्तानी में ही पिछले महीने इंग्लैंड ने आयरलैंड को 3 वनडे की सीरीज में 2-1 से हराया था। इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान मोर्गन ने ही सबसे ज्यादा 142 रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल है।

हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 15 टी-20 हुए हैं। इसमें पाकिस्तान ने 4, तो इंग्लैंड ने 10 जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है। वहीं, इंग्लैंड में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ने यहां 6 टी-20 खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है, जबकि 4 में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

पाकिस्तान ने 92 टी-20 जीते हैं

दोनों देशों के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो इंग्लैंड ने अब तक 117 टी-20 खेले हैं। इसमें उसे 58 में जीत, तो 53 में हार मिली है। जबकि दो मुकाबले टाई और 3 बेनतीजा रहे। वहीं, पाकिस्तान ने 152 टी-20 में से 92 में जीत दर्ज की है, जबकि 55 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। तीन मुकाबले टाई और एक बेनतीजा रहा। इस लिहाज से पाकिस्तान ने करीब 60 फीसदी टी-20 मैच जीते हैं।

दोनों देशों के बीच हुए पिछले 5 टी-20 की बात करें, तो भी पलड़ा इंग्लैंड का ही भारी रहा है। क्योंकि उसने तीन और पाकिस्तान ने सिर्फ एक मुकाबला जीता। एक मैच टाई रहा है।

मैनचेस्टर में होंगे तीनों टी-20
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच तीनों टी-20 मुकाबले मैनचेस्टर में ही खेले जाएंगे। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर अब तक हुए 8 मैच में से 4 में टारगेट का पीछा करते हुए ही टीम जीती है, जबकि एक बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। दो मैच बेनतीजा और एक रद्द हुआ।

इस मैदान पर पिछला टी-20 मैच दो साल पहले हुआ था। तब भारत ने मेजबान इंग्लैंड को हराया था। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच इस ग्राउंड पर सिर्फ एक मैच हुआ है, जिसमें पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

मैनचेस्टर का रिकॉर्ड

  • हाइएस्ट टोटल: 191/7 ( इंग्लैंड VS न्यूजीलैंड, 2015)
  • लोएस्ट टोटल: 4/2 ( इंग्लैंड VS ऑस्ट्रेलिया, 2009) बारिश के कारण 7 बॉल के बाद ही मैच रद्द कर दिया गया था
  • बेस्ट इनिंग: केएल राहुल- 101 नाबाद
  • बेस्ट बॉलिंग फिगर: कुलदीप यादव- 5 विकेट

मैनचेस्टर में बारिश से हो सकती है बाधा
मनचेस्टर में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच प्रभावित हो सकता है। दोनों देशों के बीच यहीं तीसरा टेस्ट खेला गया था, जो बारिश के कारण ड्रॉ रहा था।

इंग्लैंड-पाकिस्तान की टीम टी-20 सीरीज के लिए

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, लुइस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हेरिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच अब तक 15 टी-20 हुए हैं। इसमें पाकिस्तान ने 4, तो इंग्लैंड ने 10 जीते हैं।-फाइल

विराट कोहली का क्वारैंटाइन कल खत्म होगा, होटल की बालकनी में पुश-अप्स लगाए; आरसीबी ने वीडियो शेयर किया August 26, 2020 at 12:05AM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकटर्स में से एक हैं। वे अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा अलर्ट और एक्टिव रहते हैं। यूएई में आईपीएल खेलने गए कोहली 6 दिन का क्वारैंटाइन पीरिएड पूरा कर रहे हैं। इस दौरान होटल के कमरे में उन्होंने वर्कआउट किया। गुरुवार को उनका क्वारैंटाइन पीरिएड पूरा हो जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के कप्तान कोहली का कमरे में वर्कआउट करने का वीडियो शेयर किया है। इसमें वे बालकनी में पुश-अप्स लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही डंबल्स के जरिए वेट ट्रेनिंग भी कर रहे हैं।

कोहली 6 दिन क्वारैंटाइन

इससे पहले भी आरसीबी ने दुबई पहुंचने के अगले दिन ही कोहली की ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें भी वे होटल के कमरे में वर्कआउट कर रहे थे। इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- कप्तान कोहली के लिए कोई ऑफ-डे नहीं। आरसीबी का 6 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड गुरुवार को खत्म होगा। तीनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे।

खिलाड़ियों के लिए फिटनेस सबसे बड़ी चुनौती

टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी लॉकडाउन के कारण मार्च से ही क्रिकेट नहीं खेले हैं। ऐसे में जब 19 सितंबर से आईपीएल शुरू होगा, तो इनके लिए फिटनेस सबसे बड़ी चुनौती होगी। इसलिए मैदान पर उतने से पहले सभी खिलाड़ी खुद को फिट रखने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

श्रेयस अय्यर भी होटल में वर्कआउट कर रहे

इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स टीम ने भी कप्तान श्रेयस अय्यर का वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था। इसमें वे होटल रूम में ही रनिंग करते नजर आ रहे हैं। टीम के कंडीशनिंग कोच रजनीकांत शिवागनानम उनके इस वर्कआउट को वीडियो कॉल के जरिए मॉनिटर करते दिखे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे होटल के कमरे की बालकनी में वेट ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं।

ग्लेन मैक्ग्रा ने क्यों की एंडरसन की सचिन तेंडुलकर से तुलना August 25, 2020 at 11:15PM

नई दिल्ली 'इंग्लैंड के तेज गेंदबाज () ने दुनियाभर के तेज गेंदबाजों ने बहुत ऊंचा पैमाना तय कर दिया है, ठीक वैसे ही जैसे भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर () ने बल्लेबाजों के लिए किया था-' यह कहना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज () का। एंडरसन ने अपने 156वें टेस्ट मैच में खेलते हुए 600 विकेट (Anderson 600 Test Wickets) का आंकड़ा छुआ। यहां पहुंचने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। साउथैम्टन में खेला गया सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा और इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। 38 वर्षीय एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) उनसे आगे हैं। मैक्ग्रा ने बीबीसी से कहा, 'उन्होंने वैसा ही मापदंड तय कर दिए हैं जैसे सचिन ने किए थे।' गौरतलब है कि तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रेकॉर्ड एंडरसन से पहले मैक्ग्रा के ही नाम दर्ज था। उन्होंने टेस्ट में 563 विकेट लिए थे। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने जितने रन बनाए (15921) या जितने मैच खेले (200) उसे कोई नहीं तोड़ने जा रहा। ठीक ऐसा ही एंडरसन ने तेज गेंदबाजी के लिए किया है।' दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले मैक्ग्रा ने कहा, 'मेरे पास वह हुनर नहीं था जो जिमी के पास है। जब वह गेंद को दोनों ओर कंट्रोल के साथ स्विंग करवाते हैं तो उनसे बेहतर कोई और नहीं।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि वह क्रिकेट के मैदान पर असली महानता को देख रहे थे। उन्होंने कहा, 'यह झूठ होगा अगर मैं कहूं कि मुझे एंडरसन ऐसे गेंदबाज लगे थे जो इतने विकेट लेंगे। हमने सोचा था कि हमारे पास ऐसा बोलर है जिसके पास स्किल था।' उन्होंने कहा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि 17 साल बाद हम इस बारे में बात कर रहे होंगे कि एंडरसन ने 600 टेस्ट विकेट लिए हैं।' स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, 'एंडरसन हर इंग्लिश क्रिकेटर के लिए रोल मॉडल हैं। वह हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहते हैं और 600 विकेट भी उन्हें रोक नहीं पाएगा।'

वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन: सेरेना विलियम्स उलटफेर का शिकार होकर बाहर August 25, 2020 at 11:35PM

न्यूयॉर्क दो बार की चैम्पियन अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स () यहां जारी वेस्टर्न ऐंड साउदर्न ओपन में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई हैं। 13वीं सीड मारिया सकारी ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए सेरेना को मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अपने दौर के मुकाबले में अमेरिका की उभरती हुई खिलाड़ी कोको गॉफ को हराने वाली सकारी ने दो घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना को 5-7, 7-6(5), 6-1 से शिकस्त दी। सकारी ने जीत के बाद कहा, 'मुझे अब भी इसका अहसास नहीं है। यह एक सुखद अहसास है क्योंकि विलियम्स मेरे जैसे उभरती हुई खिलाड़ियों के एक रोल मॉडल हैं और उन्होंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है वह बहुत बड़ा है।' सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सकारी का सामना ब्रिटिश की नंबर 1 खिलाड़ी जोहाना कोंटा से होगा।

CPL 2020: मुजीब की फिरकी में फंसे वॉरियर्स, जीते तलावास August 25, 2020 at 11:19PM

नई दिल्ली के स्टार स्पिनर और फीडल एडवर्ड की घातक बोलिंग के बूते गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 108 रन ही बना सकी। फास्ट बोलर और स्पिनर की इस जोड़ी ने आपस में 3-3 विकेट बांटे। 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मुजीब उर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुजीब उर रहमान ने गयाना के बल्लेबाजों की अपनी फिरकी में बुरी तरह से उलझाए रखा और इस स्पिनर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर एडवर्ड ने भी 30 रन पर इतने ही बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई। गयाना की ओर से सिर्फ रॉस टेलर ही 22 की अपनी पारी में सर्वाधिक 23 रन बना सके। 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तलावास की टीम ने आसानी से यहां 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। उसकी ओर से ऊपरी क्रम में ग्लेन फिलिप ने 26 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 23 रन का योगदान दिया। एक वक्त तलावास की पारी लड़खड़ाई जरूर थी जब उसने 22 रन के भीतर अपने 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन यहां से अनुभवी आंद्रे रसेल (23*) और क्रूमा बोनर (30*) ने पारी को संभालते हुए जीत अपने नाम कर ली।

किंग्स इलेवन और रॉयल्स की टीमों का क्वॉरनटीन पूरा, सभी के परीक्षण नेगेटिव आए August 25, 2020 at 09:21PM

दुबई (Kings XI Punjab) और (Rajasthan Royals) के पिछले सप्ताह यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों ने छह दिन का अनिवार्य क्वॉरनटीन पूरा कर लिया है और इस दौरान कोविड-19 (COVID-19) के लिए किए गए उनके तीनों परीक्षण नेगेटिव आए। इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अब अभ्यास के लिए तैयार हैं। छह दिन का था क्वॉरनटीन दुबई की गर्मी से बचने के लिए इन टीमों ने शाम को अभ्यास करने की योजना बनाई है। किंग्स इलेवन और रॉयल्स यहां पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में शामिल थी। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी पिछले गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची थी। उसकी टीम अबुधाबी में टिकी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार खिलाड़ियों का यहां पहुंचने के बाद पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया गया तथा इन तीनों में नेगेटिव आने के बाद किंग्स इलेवन और रॉयल्स के खिलाड़ी अभ्यास की तैयारियों में जुट गए हैं। कमरे से बाहर निकलने की नहीं थी परमिशन छह दिन के प्रवास के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी। एक सूत्र ने रॉयल्स के संदर्भ में कहा, ‘भारत से यहां पहुंचे सभी खिलाड़ियों का तीन बार परीक्षण किया गया और वे अब अभ्यास शुरू करेंगे।’ आईसीसी के मैदान पर करेगी राजस्थान रॉयल्स प्रैक्टिस रॉयल्स की टीम आईसीसी मैदान पर अभ्यास करेगी। इस साल रॉयल्स से जुड़ने वाले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर मंगलवार को ही यहां पहुंचे हैं और वह अपना क्वॉरनटीन पूरा करने के बाद ही अभ्यास कर पाएंगे। किंग्स इलेवन के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हार्डस विलजोन को भी ऐसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। किंग्स इलेवन के सूत्रों ने कहा, ‘भारत से 20 अगस्त को यहां पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों ने क्वॉरनटीन पूरा कर लिया है और वे अब अभ्यास शुरू कर देंगे।’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंची थी और उनका क्वॉरनटीन गुरुवार को समाप्त होगा। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा।

बैट बनाने वाले बीमार अशरफ चाचा की मदद को आगे आए सचिन तेंडुलकर August 25, 2020 at 09:57PM

नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज () जरूरतमंदों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। मुंबई में बैट बनाने का पुश्तैनी काम करने वाले अशरफ चौधरी उर्फ इन दिनों अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। कोविड- 19 महामारी के कारण अशरफ का बिजनस भी इन दिनों ठप्प पड़ा है और वह बीमारी के साथ-साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा था जिसमें अशरफ के जानकार एक-दूसरे से उनकी आर्थिक मदद करने के लिए अपील कर रहे थे। बॉलिवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी जब मुंबई के इस बैट बनाने वाले की जरूरत से जुड़ा यह मैसेज देखा तो वह भी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने अशरफ का पता भी पूछा था। अब सचिन तेंडुलकर ने भी अशरफ चौधरी को आर्थिक मदद दी है और उनसे उनकी सेहत पर बातचीत भी की है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अशरफ चाचा का बीते 12-14 दिनों से मुंबई के सवला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वह डायबिटीज और निमोनिया से पीड़ित हैं। इन हालात में उनके और उनके परिवार के लिए हॉस्पिटल का बिल चुकाना मुश्किल हो रहा था। पीटीआई की खबर के मुताबिक अशरफ के दोस्त प्रशांत जेठमलानी ने बताया, 'सचिन को जैसे ही पता चला उन्होंने अशरफ चाचा से बात और उनकी आर्थिक तौर पर मदद भी की है। इस महान बल्लेबाज ने इलाज के लिए अच्छा खासा अमाउंट डोनेट किया है।' बता दें अशरफ चाचा साउथ मुंबई में बरसों से अपना पुश्तैनी बैट बनाने का काम करते हैं। वह सचिन तेंडुलकर समेत वर्ल्ड क्रिकेट के कई नामी सितारों जैसे- विराट कोहली, एमएस धोनी, स्टीव स्मिथ और क्रिस गेल जैसी नामी हस्तियों के बैट रिपेयर कर चुके हैं।

रोहित हर खिलाड़ी से बेस्ट प्रदर्शन करवाना जानते हैं : जहीर खान August 25, 2020 at 10:17PM

मुंबई टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और () के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस () ने () की एक बड़ी खूबी का जिक्र किया है। जहीर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान की सबसे बड़ी खूबी अपने हर एक खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना है। मुंबई इंडियंस आईपीएल () की सबसे कामयाब फ्रैंचाइजी है। टीम ने चार बार ट्रोफी (Mumbai Indians 4 time Champions) पर कब्जा किया है। रोहित चारों बार टीम के कप्तान रहे हैं। इस तरह वह आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान हैं। रोहित का शांत स्वभाव और दबाव में फैसला लेने की उनकी क्षमता से जहीर खान बहुत प्रभावित हैं। जब मुंबई इंडियंस के टि्वटर अकाउंट पर सवाल-जवाब में रोहित से जहीर से रोहित की सबसे अच्छी खूबी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हालांकि लिस्ट बहुत बड़ी है लेकिन मेरे लिए जो खूबी सबसे पहले आती है वह है कि वह काफी रिलैक्स नजर आते हैं। इसके बावजूद वह काफी गंभीरता से सोचते हैं और खेल की गहरी समझ रखती है।' जहीर ने आगे कहा, 'उनकी इस खूबी का असल पता तब चलता है जब वह मैदान पर दबाव की परिस्थिति में रणनीतिक फैसले लेते हैं। उनकी टीम के साथियों को भी उन पर पूरा भरोसा होता है। तो मुझे लगता है कि मैं उनकी हर खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की क्षमता को सबसे ऊपर रखूंगा।'

CPL 2020: बारबाडोस पर पैट्रिओट्स की जीत, इविन लुईस चमके August 25, 2020 at 10:47PM

नई दिल्ली कैरिबियाई प्रीमियर लीग का 11वां मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में बारबाडोस त्रिडेंट्स और सैंट कीट्स ऐंड नेविस प्रैट्रिओट्स के बीच खेला गया। इस मैच में इविन लुईस की धमाकेदार पारी की बदौलत पैट्रिओट्स ने बारबाडोस को 6 विकेट से हरा दिया। पैट्रिओट्स को यहां 152 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने अपने ओपनिंग बल्लेबाज लुईस की धमाकेदार पारी की बदौलत बिना किसी मुश्किल के हासिल कर लिया। लुईस ने इस पारी में 60 गेंद में 89 रन जड़े, जिसमें 2 चौके और 9 छक्के शामिल थे। एक छोर से पैट्रिओट्स ने अपने 2 विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद दिनेश रामदीन (20) और बेन डंक (22) ने लुईस का अच्छा साथ निभाया। चौथे विकेट के रूप में जब लुईस आउट हुए तब पैट्रिओट्स की टीम जीत से सिर्फ 20 रन दूर थी। बारबडोस की ओर से राशिद खान और जेसन होल्डर को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई बारबाडोस को उसके ओपन जॉनसन चार्ल्स (24) और शेई होप (29) ने संभली हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। लेकिन अगले 29 रन तक पहुंचने में टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कोरी एंडरसन और एश्ले नर्स ने तेजी से रन बनाते हुए अपनी टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। बारबाडोज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 151 रन ही बना सकी।

पंजाब और राजस्थान के खिलाड़ियों का यूएई में 6 दिन का क्वारैंटाइन पूरा, तीनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज से ट्रेनिंग शुरू करेंगे August 25, 2020 at 09:48PM

यूएई में 6 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बुधवार शाम से प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तीनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। पंजाब और राजस्थान की टीमें बीते गुरुवार को यूएई पहुंचीं थीं।

राजस्थान टीम से जुड़े एक ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आईपीएल के लिए यूएई पहुंचे सभी खिलाड़ियों के तीन कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। बीसीसीआई के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर(एसओपी) के मुताबिक, यूएई पहुंचने पर खिलाड़ियों का पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट होना था। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही राजस्थान टीम ने ट्रेनिंग शुरू करने का फैसला किया।

राजस्थान टीम दुबई में ट्रेनिंग करेगी

राजस्थान टीम दुबई में रूकी है। ऐसे में टीम यहां मौजूद आईसीसी के मैदान में ट्रेनिंग करेगी। पंजाब से राजस्थान टीम में शामिल हुए डेविड मिलर अभी टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे। वे एक दिन पहले ही यूएई पहुंचे हैं। ऐसे में ही उन्हें 6 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करना होगा।

यही स्थिति किंग्स इलेवन पंजाब के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हर्डस विलोन के साथ है। वे भी मिलर के साथ एक दिन पहले यूूएई पहुंचे हैं। उन्हें भी 6 दिन क्वारैंटाइन होना रहेगा, लेकिन पंजाब टीम के बाकी खिलाड़ी ट्रेनिंग करेंगे।

मुंबई, चेन्नई टीम का क्वारैंटाइन पीरियड गुरुवार को पूरा होगा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम बीते शुक्रवार को यूएई पहुंचीं थी। इन टीमों का क्वारैंटाइन पीरियड गुरुवार को पूरा होगा। सभी खिलाड़ियों की तीनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद यह टीमें भी गुरुवार से ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगी।

बीसीसीआई ने डोपिंग रोकने का प्लान तैयार किया

इधर, आईपीएल में डोपिंग पर नजर रखने के लिए बीसीसीआई और नाडा ने एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत नाडा यूएई के तीन वैन्यू शारजाह, अबूधाबी और दुबई में डोप कंट्रोल स्टेशन बनाएगा, जबकि दो कंट्रोल स्टेशन दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट एकेडमी और अन्य ट्रेनिंग सेंटर पर बनाए जाएंगे।

टूर्नामेंट के दौरान टॉप क्रिकेटर्स के 50 सैंपल लिए जाएंगे, जिसकी जांच दोहा स्थित वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी लैब में होगी।

हर टीम में 5 सदस्य
आईपीएल के एंटी डोपिंग प्लान के लिए नाडा अधिकारियों और डोप कंट्रोल ऑफिसर्स (डीसीओ) की तीन टीमें बनाई गईं हैं। हर टीम में 5 मेंबर्स होंगे। इसमें एक नाडा का अधिकारी, दो लीड डीसीओ और यूएई की एंटी-डोपिंग एजेंसी के दो मेंबर्स शामिल होंगे। यह सभी अलग-अलग तीनों वैन्यू पर तैनात होंगे।

यूएई में दूसरी बार आईपीएल के मुकाबले होंगे

इस बार आईपीएल बायो सिक्योर बबल में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। 6 साल पहले भी देश में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के शुरुआती मुकाबले यूएई में खेले गए थे। वहीं, 2009 में भी चुनाव के कारण लीग दक्षिण अफ्रीका में कराई गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केएल राहुल(बाएं) इस सीजन में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे। वहीं, अनिल कुंबले टीम के क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर हैं। -फाइल

युवराज ने जेम्स एंडरसन को बताया GOAT, बुमराह को भी दिया टारगेट August 25, 2020 at 08:58PM

नई दिल्ली टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज () को इस कारनामे के लिए दुनिया भर से बधाई मिल रही है। 143 साल के क्रिकेट इतिहास में इस मुकाम को हासिल जेम्स एंडरसन दुनिया के पहले फास्ट बोलर बने हैं। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने भी उन्हें बधाई देते हुए GOAT (सर्वकालिक महान) खिलाड़ी बताया। इसके साथ ही युवी ने भारतीय युवा तेज गेंदबाज के लिए भी टेस्ट क्रिकेट में उनका न्यूनतम टारगेट सेट कर दिया है। युवी ने एंडरसन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन में कभी किसी तेज गेंदबाज को 600 टेस्ट विकेट लेते देख पाऊंगा! यह सिर्फ संख्या नहीं है बल्कि विशिष्टता है, जिससे उन्होंने बोलिंग की- चाहे यह धीमा या तेज विकेट हो, बाऊंस हो या बाऊंसन हो, सीम हो या न हो, उनके लिए परिस्थितियां के कभी मायने ही नहीं रहे! सर जेम्स एंडरसन आप GOAT (सर्वकालिक महान) हैं।' भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एंडरसन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी थी। बुमराह की इसी बधाई पर युवराज ने कॉमेंट कर बुमराह का न्यूनतम लक्ष्य बताया। बुमराह ने लिखा था, 'आपकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई जेम्स एंडरसन! आपका जुनून, धैर्य और लय शानदार रहीं, आपके लिए उत्साहित हूं और आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।' युवराज ने यहां बुमराह को कॉमेंट करते हुए लिखा, 'आपका लक्ष्य 400 है!! न्यूनतम।' बता दें 26 वर्षीय बुमराह के नाम अभी तक 14 टेस्ट में 68 विकेट हैं। युवराज के दिए टारगेट तक पहुंचने के लिए अभी उन्हें एक लंबा सफर तय करना है।

आगरकर ने बताया, कोहली और धोनी की कप्तानी में बड़ा फर्क August 25, 2020 at 09:28PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान () के नाम भले ही बड़ी आईसीसी ट्रोफी (ICC Trophy) न हो लेकिन वह टीम के बदलाव में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। कोहली की अगुआई में भारतीय टीम में एक नई तरह की आक्रामकता देखी जा रही है। कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की। ऐसा करने वाले वह पहले एशियाई कप्तान बने। भारतीय टीम कोहली की ही कप्तानी में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टेबल में सबसे ऊपर है। जानकारों की नजर में भारतीय टीम के पास इस समय सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है। इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), इशांत शर्मा (Ishant Sharma), उमेश यादव (Umesh Yadav) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे गेंदबाज शामिल हैं। ये तेज गेंदबाज भी कहीं न कहीं अपनी कामयाबी का श्रेय कोहली को देते हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज () भी इसके पीछे कोहली की कप्तानी को क्रेडिट देते हैं। आगरकर का कहना है कि कोहली की कप्तानी की वजह से भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों पर इतना भरोसा कर पा रही है। आगरकर ने () और विराट कोहली की कप्तानी के अंदाज में फर्क भी बताया। उन्होंने बताया कि कोहली तेज गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर करते हैं। 288 वनडे इंटरनैशनल विकेट लेने वाले आगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में जो बुनियादी अंतर मैं देखता हूं वह गेंदबाजों को लेकर है। धोनी अपनी रणनीति के लिए स्पिनर्स पर काफी निर्भर करते थे, वहीं कोहली थोड़ा सा अलग होते हुए तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताते हैं। ऐसे में जब भारतीय टीम विदेशी धरती पर टेस्ट मैच खेलती है तो नतीजों पर इसका अंतर नजर आता है। इससे हमारे नतीजों में सुधार आया है और हम अधिक प्रतिस्पर्धी होकर खेल रहे हैं। शायद यही दोनों की कप्तानी में एक बड़ा अंतर है लेकिन दोनों को कामयाबी मिली।' आगरकर ने कहा, 'विराट कोहली काफी लंबे समय से सभी प्रारूपों में कप्तान हैं और हम देख रहे हैं कि नतीजे कितने अच्छे रहे हैं। तरीका अलग हो सकता है लेकिन जब आप अपने खिलाड़ियों में भरोसा जताते हैं तो आपको कप्तान के तौर पर अच्छे नतीजे मिलते हैं।'

जेम्स एंडरसन ने कहा, हां 700 विकेट तक पहुंच सकता हूं August 25, 2020 at 08:34PM

साउथम्पटन (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट (James Anderson 600 Wickets) लेने वाला पहला तेज गेंदबाज बनने के बाद कहा कि वह 700 विकेट के क्लब में भी शामिल हो सकते हैं जहां अभी तक दो दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muralitharan) और शेन वॉर्न (Shane Warne) ही पहुंच पाए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने मंगलवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया। वह अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मुरलीधरन (800), वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे स्थान पर हैं। इसे भी पढ़ें- मैच ड्रॉ समाप्त होने के बाद इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने अपने इरादे स्पष्ट तौर पर जतला दिए। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार एंडरसन ने कहा, ‘मैंने इस बारे में जो (रूट) से बात की और उसने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया (अगले साल एशेज सीरीज) में देखना चाहते हैं। मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि मैं क्यों (टीम में) नहीं हो सकता। मैं हमेशा की तरह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन गर्मियों में वैसी गेंदबाजी नहीं कर पाया जैसी मैं करना चाहता था लेकिन इस टेस्ट में मैं वास्तव में ऐसा महसूस कर रहा था कि मैं इस टीम में अब भी योगदान दे सकता हूं। जब तक मैं ऐसा महसूस करता रहूंगा तो तब तक खेल में बने रहना पसंद करूंगा। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के क्रिकेटर के रूप में मैंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जीत लिया है। क्या मैं 700 विकेट तक पहुंच सकता हूं? क्यों नहीं?’ एंडरसन ने तीसरे टेस्ट मैच में 29वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए। तेज गेंदबाजों में केवल रिचर्ड हैडली ही इस मामले में उनसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि उनके विकेटों की भूख अभी कम नहीं हुई है और यही वजह है कि वह अभी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी टेस्ट चैंपियनशिप चल रही है। अभी हमें टेस्ट सीरीज में खेलना है और टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी है। मैं इन सभी में दिलचस्पी रखता हूं। मुझे अब भी हर दिन अभ्यास के लिए जाना, कड़ी मेहनत करना तथा इंग्लैंड के लिए जीत दर्ज करने के लिए टीम में बने रहना पसंद है।’ एंडरसन ने कहा, ‘मैं केवल इसी बारे में सोचता हूं। मैं जिम में कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और खुद को चयन के लिये उपलब्ध रखूंगा। यह फैसला चयनकर्ताओं, कोच और कप्तान को करना है कि वह टीम को कैसे आगे ले जाना चाहते हैं लेकिन जब तक वे मुझे टीम में चाहते हैं, मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और यह साबित करने की कोशिश करता रहूंगा कि मैं इस टीम की तरफ से खेलने के योग्य हूं।’ अपने 600 विकेट के बारे में एंडरसन ने कहा, ‘मैंने वास्तव में इतने वर्षों में अपने कौशल पर कड़ी मेहनत की और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने अपने देश की तरफ से खेलते हुए शीर्ष स्तर पर ऐसा प्रदर्शन किया। जब मैंने पहला टेस्ट (2003) खेला था तो सोचा भी नहीं था कि मैं 600 विकेट के करीब भी पहुंच पाऊंगा।’