Monday, November 22, 2021

निधन के सालभर बाद मैराडोना पर आरोप:क्यूबा की महिला बोली- मैराडोना ने 2001 में रेप और मारपीट की, कोकीन का आदी बना दिया था November 22, 2021 at 07:39PM

शमी ने कर लिया था क्रिकेट छोड़ने का इरादा, भरत अरुण की एक सलाह ने बदल दिया करियर November 22, 2021 at 06:55PM

नई दिल्ली की पत्नी हसीन जहां से रिश्ते खराब होने के बाद काफी परेशान थे। पारिवारिक जीवन का असर उनके खेल पर भी नजर आने लगा था। एक वक्त ऐसा आ गया था जब उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का फैसला कर लिया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी की। अपनी परेशानियों पर जीत हासिल की। टीम इंडिया के पूर्व बोलिंग भरत अरुण ने बताया कि शमी बहुत परेशान थे। मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ बैठकर भरत अरुण ने उनसे बात की और शमी को समझाया। भरत अरुण ने बताया, 'शमी बुरी तरह टूट गए थे। वह खेल छोड़ने वाले थे। जब रवि (शास्त्री) और मैं उसके साथ बैठे।' अरुण ने आगे बताया कि शमी काफी गुस्सा थे। वह तमाम दिक्कतों से जूझ रहे थे। अरुण ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'शमी ने मुझे बताया कि वह जिंदगी से बहुत गुस्सा हैं और सब कुछ छोड़ना चाहते हैं।' हमने उन्हें यही कहा, 'यह अच्छी बात है कि आप गुस्सा हैं। आपको होना ही चाहिए। आपके लिए इससे अच्छा और कुछ खास नहीं हो सकता।' अरुण ने बताया कि हमारे इस जवाब से शमी बहुत अचंभित थे। उन्होंने पूछा, 'आप यह क्या कह रहे हैं? हमने उन्हें कहा, 'आप एक तेज गेंदबाज हैं, गुस्सा आपके लिए बुरा नहीं है! बोलिंग के जरिए अपना गुस्सा बाहर निकालिए।' जीवन ने आपको बहुत गुस्से वाला इनसान बना दिया है, लेकिन अब आप क्या करेंगे?' अरुण ने कहा कि हमने शमी से कहा कि आप खेलना छोड़ सकते हैं यह आपकी मर्जी है। या फिर दूसरा रास्ता अपनाइए और खुद से पूछिए कि कैसे इस गुस्से को केंद्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया, 'हमने उन्हें कहा, 'तू शरीर पर ध्यान दे। एक महीने के लिए एनसीए जा और अपने शरीर को सही शेप में लेकर आ। अपना गुस्सा वहां जाकर निकाल। इसमें कोई बहस नहीं, जो कहा जा रहा है वह करो।'' उन्होंने वहां जाकर कड़ी मेहनत की। वह बैल की तरह लग रहे। मैंने सुना और मुझे याद है कि उन्होंने मुझे बताया, 'मेरा इतना ताकत बढ़ गया है कि मैं दुनिया से टकरा सकता हूं।' वह एक मजबूत इनसान थे और इस गुस्से ने उन्हें बेहतर बना दिया। भरत अरुण ने बताया, 'उनका जितना भी गुस्सा था उन्होंने उसे बोलिंग में उतारा। आपको बैल की तरह गुस्सैल नहीं होना चाहिए लेकिन थोड़ा बहुत नियंत्रित गुस्सा अच्छी चीज है। उनकी पर्सनालिटी भी उन्हें बहुत गुस्सैल नहीं बनाती। इस थोड़े गुस्से ने उन्हें जोश से भर दिया।' भरत अरुण ने बताया कि इस गुस्से ने शमी को कहीं बेहतर बना दिया। अब वह पहले से अधिक फोकस होकर बोलिंग कर रहे थे। उन्हें अपनी योजनाओं के बारे में पता था। शमी का रवैया, 'डालकर देखते हैं, क्या होता है।' भर नहीं रह गया था। वह हर बार रनअप पर जाते हुए उनके दिमाग में स्पष्ट योजना होती है। वह अब सही मायनों में फास्ट बोलर बन गए थे।

IPL 2022:ब्रावो IPLमें वापसी करेंगे, पर चेन्नई से खेलना तय नहीं ; क्रिस गेल की वापसी पर सस्पेंस November 22, 2021 at 05:35PM

सलमान बट की हार्दिक पंड्या को सलाह, 'थोड़ी मांसपेशियां बढ़ाओ, ऐसे तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल' November 22, 2021 at 04:57PM

नई दिल्ली हार्दिक पंड्या () को नैशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने को कहा गया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने इस पर अपनी राय जाहिर की है अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर हार्दिक (Hardik) को तीनों फॉर्मेट में खेलना है तो उन्हें अपने 'पतले शरीर' पर काम करना होगा। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर अपनी राय जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक अच्छा फैसला है। हार्दिक को थोड़ी मांसपेशियां बनानी चाहिए। उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छी डायट लेनी चाहिए ताकि वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकें। इतने पतले शरीर के साथ तीनों फॉर्मेट खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।' हार्दिक पंड्या (Hardik) भारत के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज () में उन्हें शामिल नहीं किया गया। चोटिल होने के बाद से हार्दिक की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान लग रहे थे। फैंस उन्हें कम्प्लीट ऑलराउंडर के रूप में खेलते हुए नहीं देख पाए हैं। लेकिन टीम प्रबंधन ने कुछ मैचों में उन्हें सिर्फ बतौर बल्लेबाज अपनाने का फैसला किया। इसके साथ ही सलमान बट (Salman Butt) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर भी राय रखी। इसी वीडियो में फैंस के सवालों के जवाब देते हुए सलमान बट (Salman Butt) ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म (Virat Kohli Batting Form) पर भी बात की। एक फैन ने सलमान बट (Salman Butt) से पूछा कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) के 71 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ (Most Centuries in International Cricket) सकते हैं। इसे लेकर बट काफी सकारात्मक नजर आए। फैन को जवाब देते हुए बट ने कहा, 'बेशक, विराट कोहली रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अगर आधुनिक दौर के महान बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली ही इसे तोड़ना डिजर्व करते हैं। अब वक्त आ गया है कि विराट अपने पुराने रंग में लौटें। उन पर दबाव कुछ कम हो गया है। वह अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। हम शायद जल्द ही 2018-19 वाले विराट कोहली को देखें।' विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग से आगे निकलने के लिए दो शतकों की जरूरत है।

टीम इंडिया के सामने बड़ी मुश्किल:रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग, मध्यक्रम में किसे मौका देंगे रहाणे-द्रविड़ November 22, 2021 at 03:38PM

वीडियो: कुत्ता बना क्रिकेटर! जोरदार विकेटकीपिंग, फुर्तीली फिल्डिंग, तेंदुलकर तक हुए फैन November 22, 2021 at 08:40AM

नई दिल्ली कुत्ता यानी वह जानवर जिसे इंसानों का बेहद करीबी माना जाता है। वफादार होने के साथ-साथ वह दोस्ताना किस्म के भी होते हैं। चीजों को बेहद जल्दी सीखते हैं। वैसे तो आपने घरेलू कामों में हाथ बंटाते हुए कुत्तों के कई वीडियो पहले देखे होंगे, लेकिन आज आपकी मुलाकात क्रिकेटर कुत्ते से करवाते हैं। सर्वकालिक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमे दो बच्चे कुत्ते के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। कुत्ता दौड़ रहा है और गेंद को बहुत सफाई से पकड़ रहा है। बोलिंग के वक्त विकेटकीपिंग करता है और शॉट पड़ते ही तेजी से गेंद को लपकने फिल्डर बन जाता है। सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कैच पकड़ने के कौशल के लिए कुत्ते की प्रशंसा की और इसे ‘तेज’ भी करार दिया। उन्होंने कैप्शन दिया, ‘एक दोस्त से मिला और मुझे कहना होगा, इसमें ‘तेज’ गेंद को पकड़ने का कौशल है। हमने क्रिकेट में विकेटकीपर, फील्डर और ऑलराउंडर देखे हैं, लेकिन आप इसे क्या नाम देंगे?’ इंटरनेट पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। एक फैन ने ट्वीट पर ही रिप्लाई किया, 'सर, इसने बेसिक फॉलो किया है, जैसा कि महान एसएमजी (सुनील मनोहर गावस्कर) ने सही कहा है, अपनी आंखों को गेंद से कभी दूर नहीं जाने दें।’ किसी यूजर को तो अपनी बचपन की यादें ताजा हो गई। क्रिकेट के दिग्गज मध्य प्रदेश में कुछ धर्मार्थ कार्यों में शामिल हैं। उन्होंने मंगलवार को एनजीओ ‘परिवार’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सेवनिया गांव का औचक दौरा किया। सूत्रों ने बताया कि तेंदुलकर फाउंडेशन की मदद से सीहोर जिले के सेवनिया, बीलपति, खापा, नयापुरा और जामुन झील के आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को भोजन और शिक्षा मिल रही है। बाद में तेंदुलकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बुधनी गांव का भी दौरा किया।

करियर के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहे हार्दिक पंड्या, SA दौर के लिए भी चयन मुश्किल! November 22, 2021 at 08:10AM

नई दिल्ली भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयन होना मुश्किल हो गया। इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता चाहते हैं कि हार्दिक चयन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करने के साथ-साथ फिटनेस साबित करें। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसा माना जा रहा था कि उनकी चोट मामूली है और उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चयन होने की संभावना है, लेकिन चोट के कारण वह बाहर रहे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘चोट ठीक होने तक उन्हें आराम करना होगा, ताकि वह जल्द एनसीए का दौरा कर अपनी फिटनेस साबित करें, जिसके आधार पर हम उनके दक्षिण अफ्रीका दौरे में शामिल होने पर फैसला करेंगे।’ अधिकारी ने यह भी कहा कि फिलहाल हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं हैं और यह चिंता का विषय है। उन्होंने, ‘इस समय वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस स्तर पर खरे नहीं उतरते। उन्हें अपनी चोट से उभरने के लिए समय चाहिए और हम चीजों को जल्दी नहीं करना चाहते जैसे विश्व कप से पहले हुआ था। अगर वह ठीक हो जाते हैं तो उन्हें एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए चयननित किया जाएगा।’ खबर है कि इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस जिनसे हार्दिक पंड्या को पहचान मिली, वह भी इस ऑलराउंडर को रिटेन करने के मूड में नहीं है। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका खेलना संदिग्ध ही माना जा रहा है।

कानपुर पहुंचते ही भगवा दुपट्टा पहनी कीवी टीम, टेस्ट सीरीज से पहले भव्य स्वागत November 22, 2021 at 07:32AM

कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में पांच साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दोबारा टेस्ट मैच के लिए 25 नवंबर से आमने-सामने होंगी। आखिरी टी-20 के बाद कोलकाता से चार्टर्ड फ्लाइट से दोनों टीम के बचे हुए खिलाड़ी सोमवार दोपहर कानपुर पहुंचे। भगवा दुपट्टे से हुआ स्वागतहोटल में परंपरागत तरीके से स्वागत में क्रिकेटर्स को भगवा रंग का दुपट्टा पहनाया गया। मंगलवार से दोनों टीमें स्टेडियम में अलग-अलग समय पर नेट्स करेंगी। टीम इंडिया मंगलवार की शाम और बुधवार की सुबह तो मेहमान कीवी प्लेयर्स मंगलवार सुबह और बुधवार शाम नेट्स पर हाथ आजमाएंगे। पिच के लिए खास मेहनतपिछले हफ्ते तीन दिन तक बादलों और बूंदाबांदी के बीच ग्राउंड स्टाफ को काफी मेहनत करनी पड़ी। सोमवार को कड़ी धूप के बाद पिच को कवर कर दिया गया। क्यूरेटर शिव कुमार के अनुसार, सुबह-शाम सर्दी के बीच विकेट को तेजी से सूखने से बचाने के लिए कवर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। फैंस नहीं खरीद रहे टिकटइस मैच के लिए कनपुरियों का उत्साह कमजोर नजर आ रहा है। हर दिन के लिए करीब 20-22 हजार टिकट बेचे जाने हैं, लेकिन अभी तक बमुश्किल 10 प्रतिशत सीजन टिकट भी नहीं बिक सके हैं। यूपी क्रिकेट असोसिएशन को उम्मीद है कि मंगलवार से डेली टिकट बिक्री खुलने से लोग ज्यादा टिकट खरीदेंगे। कम रेट वाले टिकट बेचने के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर दो काउंटर बनाए गए हैं, लेकिन यह काफी कम लोग टिकट खरीदते दिखे। तब खचाखच भरा था मैदानन्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 2016 में ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेला था। टीम इंडिया ने यह यादगार मैच जीत लिया था। अहम बात यह थी कि मैच के पांचों दिन स्टेडियम में काफी संख्या में फैंस मौजूद थे। टेस्ट मैच में इतनी तादाद में दर्शकों को देखकर कई लोग चौंक गए थे, लेकिन लंबे अंतराल के बाद हो रहे किसी इंटरनेशनल मैच के लिए इस बार दर्शकों में कम दिलचस्पी नजर आ रही है।

क्या पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएंगी टीमें, ICC ने दिया दो-टूक जवाब November 22, 2021 at 03:04AM

दुबईपाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपने के बाद आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को भरोसा है कि एक दशक से अधिक समय तक वहां खेलने को लेकर एतराज के बावजूद अब टीमों को इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। आईसीसी ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार दिया था। इससे दो दशकों से अधिक समय के बाद पाकिस्तान में बड़े टूर्नामेंट की वापसी होगी। पिछली बार पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर 1996 विश्व कप के रूप में आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। उस विश्व कप में भारत और श्रीलंका भी सह-मेजबान थे। श्रीलंका की टीम की बस पर 2009 में लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से यह देश में कई अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी नहीं कर पाया है। आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने ‘मीडिया राउंडटेबल’ के दौरान सवाल के जवाब में कहा, ‘इसका जवाब हां है, हम अब तक जो देख रहे है उसके मुताबिक बिल्कुल हां (टीमें यात्रा करेंगी)।’ आईसीसी क्रिकेट आयोजन कई वर्षों के बाद पाकिस्तान में वापस आ रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में जो हुआ उसे छोड़कर यह सब बिना किसी मुद्दे के आगे बढ़ा है।’ इस साल सितंबर में, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला से पीछे हट गए थे। बार्कले ने जोर देकर कहा कि अगर आईसीसी को लगता कि पाकिस्तान सफलतापूर्वक इसका आयोजन नहीं कर सकेगा तो उसे मेजबानी का अधिकार नहीं देता। उन्होंने कहा, ‘अगर हमें पाकिस्तान की मेजबानी पर संदेह होता तो हम इस आयोजन का अधिकार उसे नहीं देते।’ टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी एक संदेह बनी हुई है क्योंकि भारत में आतंकी हमलों के बाद राजनयिक तनाव के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच 2012 के बाद से किसी द्विपक्षीय क्रिकेट का आयोजन नहीं हुआ है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले सप्ताह कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पड़ोसी देश का दौरा करने के लिए अभी भी सुरक्षा मुद्दे हैं। बार्कले ने इसे चुनौतीपूर्ण मुद्दा करार देते उम्मीद जताई कि क्रिकेट के जरिए दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हो सकती है।

ओपनिंग नहीं मध्यक्रम में खेलेंगे शुभमन गिल, टेस्ट में टीम इंडिया का नया प्लान November 22, 2021 at 02:39AM

कानपुरन्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली शुभमन गिल से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करवाए। टीम प्रबंधन बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में गिल की आक्रामक शैली को परखना चाहती है। इस दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा के नहीं होने से टीम प्रबंधन के लिए यह एक शानदार मौका है कि वह मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में गिल के कौशल को परख सके। कोहली मुंबई टेस्ट जबकि रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में वापस आएंगे। शानदार लय में चल रहे लोकेश राहुल पारी का आगाज करेंगे जहां मयंक अग्रवाल उनके जोड़ीदार की भूमिका निभा सकते है। समझा जाता है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नई चयन समिति और मौजूदा टीम प्रबंधन को लगता है कि उन्हें कोहली के अलावा मध्य क्रम में कम से कम एक खिलाड़ी की जरूरत है, जो अपने आक्रमण से विपक्षी खेमे को परेशान कर सके। उनका मानना है कि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की बल्लेबाजी की शैली लगभग एक जैसी है। ऑस्ट्रेलिया में गिल को टेस्ट पदार्पण का मौका देने वाले पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने भी इसका समर्थन किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋद्धिमान साहा टीम के मुख्य विकेटकीपर है , जो ऋषभ पंत से उलट रक्षात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। रोहित, कोहली और पंत के बिना बल्लेबाजी क्रम में आक्रामक बल्लेबाजों की आवश्यकता होगी और ऐसे में गिल उपयुक्त है। उनके पास लगभग सारे शॉट है। वह दूसरी नई गेंद के खिलाफ भी वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। गिल अगर मध्यक्रम में सफल रहते है तो कोहली और रोहित की वापसी के बाद इससे पुजारा और रहाणे पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा। चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है, लेकिन मुंबई के इस खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

धोनी की नजर शाहरुख खान पर:शाहरुख की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने वाली पारी देखते माही का फोटो वायरल, फैंस बोले- चेन्नई की तलाश पूरी November 22, 2021 at 04:06AM

कानपुर...सुरक्षा घेरा तोड़ कप्तान और कोच पहुंचे ग्रीन पार्क:पिच का निरीक्षण कर क्यूरेटर से की बात; कहा- अभ्यास पिचों को सुधारें November 22, 2021 at 02:04AM

भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर ICC का बयान:चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजना हमारे कंट्रोल में नहीं November 22, 2021 at 03:46AM

शास्त्री और राहुल द्रविड़ में क्या फर्क है, पूर्व और वर्तमान कोच पर क्या बोला यह दिग्गज November 22, 2021 at 04:37AM

नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व कोच रवि शास्त्री की उस टिप्पणी पर नाराजगी जताई हैं, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को दुनिया में सबसे बेतहरीन बताया था। गंभीर ने शास्त्री की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि हमें भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ से इस तरह का बयान सुनने को नहीं मिलेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पूर्व मुख्य कोच शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद महान क्रिकेटर द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया किया गया था। शास्त्री ने 1983 विश्व कप का खिताब जीतने की तुलना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर की थी। गंभीर ने कहा कि यह बयान अगर दूसरों की ओर से आता तो ठीक होता, लेकिन यह निवर्तमान कोच की ओर से आया है, जो अच्छा नहीं है। गंभीर ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया, ‘यह अफसोस की बात है कि यह बयान उनकी ओर से आया है। आपने द्रविड़ से इस तरह का बयान कभी नहीं सुना होगा। द्रविड़ और अन्य लोगों के बीच यही फर्क है।’

T-20 सीरीज की खोज निकले अश्विन, खत्म हो चुके लिमिटेड ओवर करियर को मिली जान November 22, 2021 at 03:22AM

कोलकाताभारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज को अपने नाम किया। इस पर टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने मेजबान टीम के लिए गेंदबाजों को सीरीज का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बताया है। उन्होंने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि खासकर बीच के ओवरों में वो टीम के लिए आक्रामक विकल्प के रूप में मौजूद थे। नए कप्तान शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने कोलकाता में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली, जिससे ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए उनकी तैयारियों की शुरुआत हुई। शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि अश्विन के लिए यह एक शानदार वापसी रही है। उन्होंने लाल गेंद के साथ-साथ सफेद गेंद से भी सबको प्रभावित किया। उनका रेकॉर्ड खराब नहीं है, जिस तरह से उन्होंने दुबई में गेंदबाजी की और फिर यहां दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह उनके गुणों को दर्शाता है जो उसके पास है। वह हमेशा कप्तान के लिए एक आक्रमणकारी विकल्प होते हैं।' कप्तान शर्मा ने अश्विन की विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने विश्व कप के दौरान टी-20 में वापसी करने के बाद से नौ विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन ने बीच के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाते हुए महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने अश्विन को लेकर आगे कहा, 'बीच के ओवरों में आपको रन रेट, स्कोरिंग रेट पर ब्रेक लगाने और विकेट लेने की जरूरत होती है। इसलिए, मुझे लगता है कि यही अश्विन और अक्षर ने किया। ये दोनों खिलाड़ी विकेट लेने के विकल्प हैं और जब वे गेंदबाजी करते हैं तो यह विरोधी टीम के लिए रन बनाया मुश्किल हो जाता है।

विराट को शतक लगाए 2 साल बीते:2019 में कोलकाता टेस्ट में लगाई थी आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी, इस दौरान रूट और बाबर ने जड़े 7-7 शतक November 22, 2021 at 02:12AM

मजेदार अंदाज में आउट हुए डी सिल्वा:खुद को बचाने के चक्कर में विकेट पर दे मारा बल्ला, दो दिन में दूसरा हिट-विकेट November 22, 2021 at 01:27AM

SMAT: शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाया छक्का, रेकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन बना तमिलनाडु November 22, 2021 at 01:05AM

नई दिल्ली तमिलनाडु ने लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीत ली है। बेहद रोमांचक फाइनल में कर्नाटक को हार का स्वाद चखना पड़ा। तमिलनाडु के सामने 152 रन का लक्ष्य था। ऐसे में आखिरी गेंद पर शाहरुख खान ने छक्का मारकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया। आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर था। शुरुआती पांच गेंदों पर 11 रन आ चुके थे। अब आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे। यानी चौके से मैच टाई होता और छक्के से जीत मिलती। स्ट्राइक पर मौजूद शाहरुख खान बड़ी हिट मारने के लिए ही पहचाने जाते हैं। अपनी छवि के साथ न्याय करते हुए उन्होंने प्रतीक जैन की आखिरी गेंद को स्क्वैयर लेग के ऊपर से सिक्स उड़ा ही दिया। तीसरी बार चैंपियन बना तमिलनाडुअब तमिलनाडु टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन चुकी है, जिसने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन फाइनल जीते। बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक दो-दो बार यह कमाल कर चुके हैं। पिछले साल तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर टूर्नामेंट जीता था। इस बार कर्नाटक की बारी थी। दिलचस्प है कि ओपनिंग सीजन भी तमिलनाडु ने ही अपने नाम किया था। इस बार तमिल टीम ने सेमीफाइनल में पंजाब को दो विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री पाई थी। येलो आर्मी की धूम इस साल तीसरा बड़ा मौका है जब पीली जर्सी वाली टीम ने टी-20 टूर्नामेंट जीता हो। सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल फाइनल जीता। फिर ऑस्ट्रेलिया ने अब से कुछ ही हफ्ते पहले वर्ल्ड टी-20 जीता और अब येलो जर्सी वाली टीम तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

शाहरुख खान बने जीत के हीरो:आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को दिलाई SMAT ट्रॉफी, फाइनल में कनार्टक को 4 विकेट से हराया November 22, 2021 at 12:11AM

शहर पहुंचे भारत और कीवी खिलाड़ी:सुबह तक रहेंगे आइसोलेट, कीवी खिलाड़ियों में दिखा जोश, काफिले में घुसी बाहरी गाड़ी November 22, 2021 at 12:28AM

'बहुत किस्मत वाले हैं रहाणे जो अभी तक टीम में हैं', गौतम गंभीर के उपकप्तान पर कड़े बोल November 21, 2021 at 11:58PM

नई दिल्ली गौतम गंभीर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे बहुत किस्मत वाले हैं कि वह अभी तक टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। रहाणे गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में वह कानपुर में पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी भी करेंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि रहाणे को खराब फॉर्म के बाद भी टीम में इसलिए रखा गया है कि उन्हें कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करनी है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली, जो फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं, ग्रीन पार्क में होने वाले पहले टेस्ट में टीम के साथ नहीं होंगे। वह 3 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि पहले खबरें थीं कि रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे लेकिन बाद में रोहित को टेस्ट सीरीज से आराम दे दिया गया। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम-प्लान' में पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का बैटिंग लाइन-अप चुनते समय ये बातें कहीं। गंभीर ने मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को ओपनर और शुभमन गिल को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना। गंभीर ने कहा, 'मैं मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुनूंगा क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में पारी की शुरुआत की है। इसके साथ ही शुभमन गिल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करवाऊंगा। अपने पिछले 15 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 24.76 के औसत से 644 रन बनाए हैं। 33 वर्षीय इस बल्लेबाज को स्पिनर्स और पेसर्स दोनों ने खूब परेऱान किया है। रहाणे की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

टीम में हार्दिक की जगह पर सस्पेंस:द्रविड़ की पहली पसंद पंड्या, पर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पास करना होगा फिटनेस टेस्ट November 21, 2021 at 11:03PM

फ्रेंच लीग में खिलाड़ी पर बोतल फेंकी:ल्योन और मार्सिले के बीच मैच में दिमित्री पेएट पर पानी का बोतल फेंकी गई, मैच किया गया रद्द November 21, 2021 at 11:15PM