Thursday, December 2, 2021

एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी जो भरतनाट्यम करते-करते भारतीय महिला क्रिकेट की पहचान बन गई December 02, 2021 at 07:38PM

नई दिल्ली लंबे अरसे पहले ही उसने अपने नाम के मुताबिक काम किया। मिताली आज महिला क्रिकेट में 'राज' करती हैं। भारतीय क्रिकेट में जो स्थान सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली का है, महिला क्रिकेट में मिताली राज का नाम भी उतने ही अदब से लिया जाता है। 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में जन्मीं मिताली का आज 39वां जन्मदिन है। 10 साल की उम्र से खेल रही क्रिकेट राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल परिवार में मिताली का जन्म हुआ। 10 साल की उम्र में मिताली ने क्रिकेट खेलना शुरू किया और 7 साल बाद वह भारतीय टीम का हिस्सा थीं। अपने पहले ही वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी लगा दी थी। यह साल 1999 था जब आयरलैंड के खिलाफ मिताली ने 14 रनों की नाबाद पारी खेली थी। डांसर बनने का था शौक मिताली राज बचपन में भरत नाट्यम डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन एयरफोर्स में अधिकारी रहे उनके पिता ने क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद धीरे-धीरे वह इस दिशा में बढ़ने लगीं। उन्हें किताबे पढ़ने का भी शौक है। मैच के दौरान डगआउट या पविलियन में वह अकसर किताब पढ़ते देखी जा चुकी हैं। रेकॉर्ड्स बताता है महानता मिताली ने अपने करियर में 220 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 51.32 की औसत, 7 शतक और 59 अर्द्धशतकों की मदद से 7391 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 1 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ कुल 699 रन बनाए हैं। मिताली का टी-20 इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। 89 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में मिताली ने 37 की औसत से 2364 रन बनाए हैं। भारत को जिता चुकी हैं एशिया कप मिताली राज भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रही हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने दो बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। 2005 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टूर्नमेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा वहीं पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उसे मेजबान टीम से हार मिली थी। साल 2006 में मिताली की ही कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता।

मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटके पर झटका, 3 दिग्गज चोटिल होकर हुए बाहर December 02, 2021 at 07:09PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड () के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma), ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन तीनों खिलाड़ियों के चोटिल होने की बात कही है। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट कर तीनों के मुंबई टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी। ऐसे में यह तय हो गया है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कानपुर टेस्‍ट के आखिरी दिन बाएं हाथ की छोटी अंगुली में चोट लगी, जिसके कारण वह दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है। अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बारे में भारतीय बोर्ड का कहना है कि कानपुर में खेले गए पहले टेस्‍ट के दौरान भारतीय ऑलराउंडर के दांए हाथ में चोट लगी थी। स्कैन में पता चला कि उनकी फोरआर्म में सूजन है। उन्‍हें आराम की सलाह दी गई है जिसकी वजह से वह मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। इसी तरह बीसीसीआई ने रहाणे के बारे में जानकारी दी कि कानपुर में खेले गए पहले टेस्‍ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान बायीं मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वह पूरी तरह फिट नहीं हो सके, इसलिए मुंबई टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर करीब से नजर रख रही है। कीवी कप्तान विलियमसन भी बाहर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) बायीं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के कारण दूसरा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह टॉम लैथम (Tom Latham) टीम की कप्तानी करेंगे। विलियमसन को यह चोट पिछले एक साल से परेशान कर रही है। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है। इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा। टॉस में देरी खबर लिखे जाने तक मैदान का आउटफील्ड गीला होने की वजह से मुंबई टेस्ट में अभी तक टॉस नहीं हो सका है। मैच के पहले दिन भी बारिश का अनुमान है। टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होना था। इस मैच में अब टॉस 11:30 बजे होगा जबकि मैच की पहली गेंद दोपहर 12 बजे फेंकी जाएगी। कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

रोनाल्डो का एक और रिकॉर्ड:रोनाल्डो 800 गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने; सबसे ज्यादा गोल रियल मैड्रिड के लिए किए December 02, 2021 at 05:43PM

India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड December 02, 2021 at 05:10PM

ind vs nz mumbai test live scorecard

IND VS NZ LIVE: मुंबई में मैदान गीला, टॉस में देरी, 9:30 बजे होगा मैदान का मुआयना December 02, 2021 at 04:47PM

मुंबई भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से शुरू हो रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कम से कम पहले दिन का खेल खराब होने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है। याद हो कि कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। मुंबई में मैदान गीला, टॉस में देरी बीते दो दिन से मुंबई में लगातार बारिश हो रही थी, ऐसे में आउटफिल्ड गीला है। पिच के आसपास का एरिया, जहां बोलर्स लैंड करते हैं, वहां का हिस्सा भी गीला है। ऐसे में टॉस में देरी होगी। साढ़े 9 बजे मैदान का फिर से मुआयना किया जाएगा। अच्छी बात है कि पिच को कोई नुकसान नहीं हुआ। कप्तान कोहली की टीम में वापसी कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में वापसी की है, जिन्होंने तीन टी-20 और पहले टेस्ट मैच में नहीं खेला था। अय्यर ने पहली पारी (105) में डेब्यू पर शतक बनाया था और इसके बाद दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड को रद्द करना पड़ा था अभ्यास सत्र पूरे दिन बुधवार को बारिश हुई थी और हालांकि गुरुवार को बारिश नहीं होने के कारण ग्राउंड्समैन के लिए कुछ राहत थी, न्यूजीलैंड को वानखेड़े में बारिश के कारण अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। शुक्रवार को बारिश और बादल छाए रहने की स्थिति को देखते हुए टीम संयोजन पर विचार हो सकता है। श्रेयस अय्यर खेलेंगे या बाहर बैठना होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में डेब्यू पर श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी ने भारतीय टीम प्रबंधन को असमंजस की स्थिति में ला दिया है। उन्हें यह तय करना है कि टीम में बल्लेबाजी क्रम में किसको स्थान दिया जाए और किसको नहीं। कोहली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के सामने यह सवाल है कि टीम में किसे जगह दी जाए और किसे बाहर किया जाए। रहाणे-पुजारा का फॉर्म चिंता का सबब अय्यर को छोड़कर मध्यक्रम में उतरने वाले खिलाड़ियों ने कानपुर में दोनों पारियों में स्कोर में ज्यादा योगदान नहीं दिया। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं और कानपुर में अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। टीम प्रबंधन को अब यह तय करना है कि क्या वे मौजूदा फॉर्म में कोहली के साथ अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं कि पुजारा या रहाणे को बाहर बिठाते हैं। न्यूजीलैंड की अपनी चिंताएं हैं जिस तरह से टीम ने पहला टेस्ट ड्रा कराने के लिए पकड़ बनाई थी, उसे देखते हुए आत्मविश्वास उच्च स्तर पर है, लेकिन उनके मध्य क्रम ने उतनी अच्छी तरह से काम नहीं किया है जितनी उन्हें उम्मीद थी। कप्तान केन विलियमसन और गैरी स्नेड को भी फैसला करना होगा कि क्या स्पिनर को उन्हें छोड़ना है और एक तेज गेंदबाज मैदान में उतारना है। तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि उन्हें इस पर अगले 24 घंटे में फैसला करना होगा। न्यूजीलैंड का वानखेड़ें में रेकॉर्ड अच्छा भारत की तरह न्यूजीलैंड का भी वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा रेकॉर्ड है। पिछली बार उन्होंने यहां नवंबर 1988 में एक टेस्ट खेला था और उसमें जीत हासिल की थी। विकेट के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि वानखेड़े की पिच गेंद को एक अच्छी उछाल देती है। भारत का स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा। न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर, एजाज पटेल, विल सोमरविले, रचिन रवींद्र , डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनर।

IND vs NZ दूसरा टेस्ट आज से:वानखेड़े में पिछले 9 साल से नहीं हारा भारत, आराम से लौटे कोहली पर रहेगी नजर; पहले दिन बारिश के आसार December 02, 2021 at 03:38PM

'बहुत आसान होगा कि मयंक अग्रवाल को ड्रॉप कर दिया जाए', टीम सिलेक्शन पर क्या बोले वसीम जाफर December 02, 2021 at 07:40AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का कहना है कि विराट कोहली के लिए जगह बनाने का सबसे आसान तरीका है टीम मयंक अग्रवाल को ड्रॉप कर दे। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। मुंबई में होने वाले इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है। 43 वर्षीय जाफर ने इस ओर भी इशारा किया कि भारत को इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए। कानपुर में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम ने नौ विकेट हासिल किए थे लेकिन वह आखिरी विकेट नहीं ले पाई थी। इस वजह से कीवी टीम ने मैच ड्रॉ करवा लिया था। शुक्रवार से वानखेडे़ स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था। विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। इसके बाद उन्होंने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भी आराम किया था। मैच से एक दिन पहले, वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में मैच पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि टीम दूसरे टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल को ड्रॉप कर सकती है और अगर ऋद्धिमान साहा फिट होते हैं तो उन्हें पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वानखेड़े की पिच मोहम्मद सिराज के लिए मुफीद होगी। उन्होंने कहा, 'सबसे आसान तो यह होगा कि मयंक अग्रवाल को ड्रॉप किया जाए और अगर साहा फिट होते हैं तो उनके साथ पारी की शुरुआत की जाए। अगर वह फिट नहीं हैं तो श्रीकर भरत को यह जिम्मेदारी दी जाए। मैं यह भी चाहता हूं कि ईशांत शर्मा के स्थान पर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। सिराज बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। वानखेड़े की पिच उनके लिए फायदेमंद हो सकती है। यहां पर गेंद रिर्वस स्विंग भी हो सकती है।' जाफर ने इसके साथ ही यह भी कहा कि चेतेश्वर पुजारा को सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। उन्होंने बुरे दौर से गुजर रहे पुजारा से अनुरोध किया कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करें और मैच को आगे बढ़ाएं। जाफर ने कहा, 'पुजारा को पॉजिटिव होकर बैटिंग करें। जिस तरह उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के दूसरे हिस्से में बैटिंग की थी। मैं जानता हूं कि वह आक्रामक होकर बैटिंग कर सकते हैं लेकिन कई बार वह खुद को ऐसा करने से रोक कर रखते हैं। इसके साथ ही वह भारतीय परिस्थितियों से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक बार सेट हो जाने के बाद उन्हें आक्रामक होकर बैटिंग करनी चाहिए। उनकी कोशिश होनी चाहिए कि स्कोर आगे बढ़ता रहे। वह जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं उन्हें देखकर अच्छा लगता है।' पुजारा और अजिंक्य रहाणे हाल में काफी बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर ने कानपुर में डेब्यू करते हुए सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई। इस बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल द्रविड़ और विराट कोहली मुंबई टेस्ट में किसे ड्रॉप करेंगे।

क्या हो मुंबई टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन, कैप्टन कोहली और कोच द्रविड़ के लिए बड़ा चैलेंज December 02, 2021 at 07:18AM

मुंबई विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ऐंड कंपनी के लिए मुंबई टेस्ट में सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन चुनने की होगी। टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बाहर कौन जाएगा। कोहली की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट में खेले श्रेयस अय्यर ने डेब्यू पर सेंचुरी लगाई और दूसरी पारी में उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई। अय्यर के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर करना संभव नहीं होगा। तो क्या अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से किसी को बाहर किया जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। ये दोनों काफी समय से आलोचकों के निशाने पर हैं। तो क्या, टीम प्रबंधन अनुभव को एक ओर रखते हुए फॉर्म को तरजीह देगा। अगर ऐसा होता है तो पुजारा या रहाणे में से एक का बाहर बैठना तय लग रहा है। एक विकल्प मयंक अग्रवाल को बाहर करने का है। अग्रवाल कानपुर टेस्ट में कोई खास खेल नहीं दिखा पाए थे। ऐसे में अग्रवाल को बाहर कर ऋद्धिमान साहा से पारी की शुरुआत करने को कहा जा सकता है। साहा फिट हैं और ऐसे में वह टीम को ओपनिंग का एक विकल्प देते हैं। अग्रवाल के बाहर होने पर रहाणे और पुजारा दोनों की जगह बनी रह सकती है। गेंदबाजी की बात करें तो ईशांत शर्मा विकेट लेने में असफल रहे हैं। उनके पास अनुभव है लेकिन टीम प्रबंधन को इस अनुभवी गेंदबाज से विकेटों की भी उम्मीद है। टीम के बोलिंग कोच पारस म्हामब्रे ने हालांकि कहा था कि ईशांत को अपनी लय हासिल करने में कुछ मैच लगेंगे। उन्होंने कहा था कि चूंकि ईशांत काफी समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं ऐसे में उन्हें अपने पुरानी फॉर्म हासिल करने में कुछ मैच लगेंगे। तो क्या टीम प्रबंधन इस अनुभवी पेसर को मौका देगी या मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिलेगी। संभावित भारतीय टीम शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा

PHOTOS में देखें टीम इंडिया की इंडोर प्रैक्टिस:कोच द्रविड़ की गेंदों का सामना करते दिखे कैप्टन कोहली, साथी खिलाड़ियों ने भी बहाया पसीना December 02, 2021 at 05:09AM

उमरान का सपना हुआ पूरा:बोले- IPL में मौका देने वाली टीम से ही आगे खेलना चाहता था, अब रिटेन किए जाने से सपना पूरा हुआ December 02, 2021 at 04:32AM

सीएसए ने कोविड-19 के कारण घरेलू मुकाबले स्थगित किए, भारत सीरीज को लेकर अनिश्चितता बढ़ी December 02, 2021 at 04:19AM

जोहानिसबर्ग क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक दौर के घरेलू मैच स्थगित कर दिए हैं जिसके इस महीने होने वाले भारत के दौरे को लेकर चिंता बढ़ गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा जो यहां 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ शुरू होना है। साउथ अफ्रीका में कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन के पाए जाने के बाद भारत सीरीज पर संदेह के बादल छा गए हैं। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘क्रिकेट साउथ अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिविजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू सीरीज के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे।’ बोर्ड ने कहा, ‘यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है।’ अगर भारतीय सीरीज होती है तो यह कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी। बोर्ड ने कहा, ‘सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा। साथ ही इसी वीकेंड होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।’

केकेआर ने दिया हर हाल में मेरा साथ, कहीं और जाना पसंद नहीं करूंगा: सुनील नारायण December 02, 2021 at 04:06AM

कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की 2012 और 2014 में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर सुनील नारायण ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग की यह फ्रेंचाइजी उनके लिए दूसरे घर की तरह है और इसने हर हाल में उनका समर्थन किया है। चैंपियंस लीग टी20 के दौरान 2014 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत से नारायण का पूरा करियर दांव पर लग गया था जबकि आईपीएल 2020 में भी उन्हें इसी तरह की घटना का सामना करना पड़ा। क्रिकेट में इस स्पिनर का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। गुरुवार को जारी शॉर्ट फिल्म ‘द कमबैक किंग’ में नारायण ने कहा, ‘मैं केकेआर के अलावा किसी अन्य जगह जाना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि मैंने अपना सारा क्रिकेट यहां खेला है।’ केकेआर ने इस 33 वर्षीय क्रिकेट को छह करोड़ रुपये में रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किया है। नारायण ने पिछले एक दशक में केकेआर की सफलता में अहम भूमिका निभाई है और फ्रेंचाइजी द्वारा तैयार इस शॉर्ट फिल्म में एक क्रिकेटर के रूप में सभी मुश्किलों से उबरते हुए इस स्पिनर के शानदार सफर को दिखाया गया है। नारायण ने कहा, ‘यह (2020 में अवैध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत होना) मुश्किल था। लेकिन क्रिकेट मेरे लिए कभी आसान नहीं रहा। मैं जो भी हासिल किया उसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’

India vs New Zealand: साउदी को उम्मीद, मुंबई में ज्यादा स्विंग होगी गेंद December 02, 2021 at 03:03AM

मुंबई न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी () का मानना है कि मुंबई में तापमान गिरने और लंबे समय तक कवर बिछे होने से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। साउदी ने पिछले टेस्ट में कानपुर की सपाट पिच पर भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। ऐसी संभावना है कि वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में नील वेगनेर को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया जाए। साउदी ने हालांकि इसका कोई ठोस जवाब नहीं दिया। यह पूछने पर कि भारी बारिश के कारण पिच से गेंदबाजों को कितनी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा, ‘कुछ कहा नहीं जा सकता। हमें इंतजार करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इसके अनुकूल ढलना होगा। कवर बिछे होने से स्विंग मिल सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘विकेट काफी समय से कवर के नीचे है। देखते हैं कि कल कैसा रहता है। उम्मीद है कि गैरी और केन इसका मुआयना करेंगे। यह अलग तरह की चुनौती है लेकिन विकेट कैसा भी हो, हमें उसके अनुकूल ढलना होगा।’ वेगनेर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘केन और गैरी अगले 24 घंटे में इस पर फैसला लेंगे। दोपहर में विकेट को देखकर और मौसम के अनुसार ही फैसला लिया जायेगा ।’’ साउदी ने कहा कि उनकी टीम के लिये नयी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, ‘कानपुर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अब वह बीत चुका है । अब हमें नयी चुनौती का सामना करना है।’

कोहली ने किया रहाणे का सपॉर्ट, बोले उनके आइडिया बहुत काम के होते हैं December 02, 2021 at 01:40AM

मुंबई भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ की है। भारतीय टीम कानपुर टेस्ट में जीत के बेहद करीब पहुंचने के बाद भी मैच खत्म नहीं कर पाई थी। कोहली ने इसके बाद भी राहणे की तारीफ की है। कोहली ने कहा कि रहाणे की कप्तानी में टीम 'जो कर सकती थी, उसने वह किया'। इसके साथ ही कोहली ने न्यूजीलैंड के लोअर ऑर्डर की तारीफ की जिनके प्रयासों से कीवी टीम ने शानदार तरीके से मैच ड्रॉ करवाया। विराट कोहली कानपुर टेस्ट में नहीं खेले थे। वह मुंबई में शुक्रवार से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से जब पूछा गया कि वह नतीजा देखकर परेशान हुए थे और अगर रहाणे की जगह वह होते तो कुछ अलग कर सकते थे? विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का साथ दिया। उन्होंने कहा कि रहाणे मैदान पर हमेशा बहुत काम की सलाह देते हैं। इसके साथ ही कोहली ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में टीम को मिली ऐतिहासिक जीत का भी जिक्र किया। कोहली ने कहा, 'मैंने मैच देखा और मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे, हमने वह सब किया। बेशक, हर किसी का काम करने का तरीका अपना अलग होता है। मैं शायद उस स्थिति में होता तो इसका जवाब दे सकता था लेकिन मैं नहीं था। तो मैं इतना जानता हूं कि टीम ने वह सब कुछ किया जो वह कर सकती थी। और जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) हमेशा ऐसे आइडिया लेकर आते हैं जिससे आप विपक्षी टीम को दबाव में डाल सकते हैं। इसमें रणनीति, फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजों को बदलने की बात, सब शामिल होती है। इसका एक अच्छा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया दौरा था। हमने वहां कमाल का प्रदर्शन किया था।' विराट कोहली ने कहा कि यह भारतीय टीम का कल्चर है कि इसमें हमेशा जीतने और बेहतर होने के रास्ते तलाश किए जाते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस मैच में कप्तान कौन है। कोहली ने आगे कहा, 'कई बार जब आप मैच नहीं जीत पाते तो आपको विपक्षी टीम को भी श्रेय देना चाहिए जिसने आखिरी विकेट के लिए 10-12 ओवर बल्लेबाजी की। उनकी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। तो हमें परिस्थिति को लेकर यथार्थवादी होना चाहिए।'

डब्ल्यूटीए ने चीन में टेनिस टूर्नामेंट को किया सस्पेंड, सरकार ने की निंदा December 02, 2021 at 12:20AM

बीजिंग पूर्व ग्रैंडस्लैम युगल चैंपियन पेंग शुआई के लापता होने को लेकर चिंताओं के बीच चीन में सभी टूर्नामेंट रोकने के डब्ल्यूटीए के फैसले की चीन ने बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए कहा कि खेलों का राजनीतिकरण करने वाली सभी कार्रवाई के वह खिलाफ है। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) अध्यक्ष और सीईओ स्टीव सिमोन ने कहा कि पेंग की कुशलक्षेम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण चीन और हांगकांग में किसी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा। शुआई ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा , 'हम अपना पक्ष पहले ही रख चुके हैं। खेलों का राजनीतिकरण करने वाले हर कदम के हम खिलाफ हैं।' डब्ल्यूटीए ने आरोप लगाया कि शुआई को खुलकर बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही और उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने आरोप वापस ले। चीनी टेनिस संघ ने डब्ल्यूटीए के फैसले को एकतरफा बताकर उसका विरोध किया है। चीनी टेनिस संघ ने कहा , 'खिलाड़ियों की रक्षा के नाम पर डब्ल्यूटीए का यह एकतरफा फैसला काल्पनिक सूचनाओं के आधार पर लिया गया है। यह उस खिलाड़ी के भले के लिए भी नहीं है और महिला टेनिस खिलाड़ियों को इससे खेलने के उचित और समान मौके भी नहीं मिल सकेंगे।'

मिशन ओलिंपिक में शामिल हुए 7 पूर्व एथलीट:अनुराग ठाकुर बोले- हम पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारत की तैयारी को मजबूत करेंगे December 02, 2021 at 01:17AM

पहली बार दिखेगी द्रविड़-कोहली की जोड़ी:बारिश बिगाड़ सकती है पहले दिन का खेल, टीम इंडिया का प्लेइंग-XI बना बड़ा सिरदर्द December 02, 2021 at 01:47AM

अश्विन की नजर हेडली के बड़े रिकॉर्ड पर, मुंबई टेस्ट में निकल सकते हैं आगे December 02, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक दशक से मैच विनर की भूमिका निभाने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) न्यूजीलैंड (IND v NZ 2nd Test) के खिलाफ मुंबई टेस्ट में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। अश्विन लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार करते रहे हैं। कानपुर टेस्ट में अश्विन ने हमवतन हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन अब भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में तमिलनाडु का यह होनहार क्रिकेटर दिग्गज सर रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है। दरअसल हेडली ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट झटके हैं। पूर्व पेसर हेडली ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 65 विकेट चटकाए हैं वहीं अश्विन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 58 विकेट चटकाए हैं। अश्विन को हेडली को पीछे छोड़ने के लिए 8 विकेट की दरकार है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज बिशन सिंह बेदी हैं जिन्होंने 12 टेस्ट में 57 जबकि ईरापल्ली प्रसन्ना ने 10 टेस्ट में 55 विकेट निकाले हैं। पांचवें नंबर पर कीवी पेसर टिम साउदी हैं जिनके नाम 10 टेस्ट में 52 विकेट दर्ज हैं। कानपुर टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट चटकाए थे कानपुर टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अश्विन ने 72.3 ओवर की गेंदबाजी में 22 ओवर मेडन रखते हुए 117 विकेट चटकाए थे। इसी टेस्ट में टिम साउदी ने कुल 8 विकेट झटके थे जिनमें पहली पारी के 5 विकेट शामिल है। 2016 के बाद वानखेड़े में होगी टेस्ट की वापसी वनडे विश्व पर 2011 फाइनल समेत कई बड़े मैचों की मेजबानी कर चुके वानखेड़े स्टेडियम पर पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी जब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में शुक्रवार से न्यूजीलैंड से खेलेगी। इस मैदान पर आखिरी टेस्ट आठ से 12 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था जो मेजबान टीम ने एक पारी और 36 रन से जीता। इस मैदान पर 25 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिनमें से 11 भारत ने जीते, सात हारे और सात ड्रॉ रहे।

IPL में बगावत के सुर:DC और KKR ने कहा- अब मेगा ऑक्शन का ड्रामा बंद हो, लंबे समय तक टीम बरकरार रहना जरूरी December 02, 2021 at 12:51AM

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट का बड़ा बयान:हम BCCI से बात कर रहे हैं, अगर ज्यादा सोचा तो NZ के खिलाफ मैच से ध्यान भटकेगा December 02, 2021 at 12:34AM

दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर बोर्ड के संपर्क में कैप्टन कोहली, जल्द होगा फैसला December 01, 2021 at 11:50PM

मुंबईभारतीय कप्तान ने गुरुवार को कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर अगले कुछ दिन में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से तस्वीर साफ होने की उम्मीद है और वह नहीं चाहते कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के आने के बाद ‘भ्रम’ की स्थिति हो। समझा जा रहा है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने समूह के भीतर बातचीत शुरू की है और वह खिलाड़ियों को भी जानकारी दे रहे हैं कि प्रशासनिक स्तर पर क्या चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा, ‘आप जितना जल्दी संभव हो इस मामले में स्पष्टता चाहते हो, इसलिए हमने टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है। बेशक राहुल भाई (द्रविड़) ने समूह के भीतर बातचीत शुरू की है जो काफी महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘अंत में हम समझ सकते हैं, मेरे कहने का मतलब है कि कुछ भी हो, हमारा ध्यान टेस्ट मैच से नहीं भटकेगा लेकिन साथ ही आप स्पष्टता चाहते हो और आप ऐसी स्थिति में होना चाहते हो जहां आपको पता होना चाहिए कि असल में क्या हो रहा है।’ इस तरह की चर्चा है कि नए स्वरूप के कारण डर को देखते हुए दौरे को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है या इसमें कटौती की जा सकती है। कोहली ने कहा कि अगले दो दिन में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘हम बोर्ड से बात कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि एक या दो दिन में या बहुत जल्दी तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या चल रहा है।’ कप्तान ने कहा कि ये सामान्यत समय नहीं है और कोई भी फैसला करते हुए इसे भी ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा, ‘देखिए यह स्वाभाविक है, मेरे कहने का मतलब है कि हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए काफी योजना बनानी पड़ती है, काफी तैयारी करनी पड़ती हैं।’ ओमीक्रोन स्वरूप का पता चलने के बाद दक्षिण अफ्रीका पर कई देशों ने यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगाए हैं। भारत की ‘ए’ टीम हालांकि ब्लोमफोंटेन में तीन मैचों की प्रथम श्रेणी श्रृंखला खेल रही है। दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने भारतीय टीम के वहां पहुंचने पर पूरी तरह से सुरक्षित बायो-बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) बनाने का वादा किया है। कोहली ने कहा, ‘हमें चीजों को लेकर वास्तविक होने की जरूरत है, हम ऐसी चीजों की अनदेखी नहीं कर सकते जो हमें संभवत: भ्रमित करने वाले स्थान पर पहुंचा दे और कोई भी ऐसी जगह नहीं जाना चाहता।’ भारत की सीनियर टीम को 17 दिसंबर से लगभग सात हफ्ते के दौरे पर दक्षिण अफ्रीका जाना है। टीम को चार स्थलों जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम का बायो-बबल मुंबई में शुरू हो जाएगा और रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी आठ दिसंबर में टीम की रवानगी से एक या दिन दिन पहले इससे जुड़ जाएंगे। कोहली ने कहा, ‘कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी समूह का हिस्सा नहीं हैं जो पृथकवास में प्रवेश करने के बाद बायो बबल में टीम से जुड़ेंगे। चार्टर्ड विमान से यात्रा होगी।’ कोहली को उम्मीद है कि जब उनका ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले पर होगा तब बीसीसीआई उन्हें बताएगा कि भविष्य की योजना क्या है। उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि स्पष्टता हासिल करने के लिए सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें जितना जल्दी संभव को स्थिति की जानकारी दी जाएगी। जैसा कि मैंने कहा, अभी हमारा ध्यान दूसरे टेस्ट पर है और बाकी चीजों पर साथ ही साथ ध्यान दिया जाएगा।’ इसी साल भारतीय टीम अपने दल में कोविड-19 के मामले आने के बाद मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से हट गई थी।

मुंबई टेस्ट के लिए प्लेइंग XI को लेकर चिंतित नहीं कोहली, वानखेड़े में खेलने को लेकर बेताब भारतीय कप्तान December 02, 2021 at 12:23AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव के बारे में कड़ा फैसला लेना बहुत मुश्किल नहीं होगा। कोहली का कहना है कि वह खिलाड़ी और टीम की आवश्यकताओं के बारे में अच्छे से जानते हैं, जो मैच में निर्णय लेने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे। कोहली के एक छोटे ब्रेक के बाद टीम में वापसी के साथ टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजी क्रम को फिर से मजबूत करना होगा। कोहली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को यह तय करना होगा कि कानपुर टेस्ट खेलने वाली प्लेइंग इलेवन टीम में किसे बाहर किया जाए। कोहली ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'आपको स्पष्ट रूप से उस स्थिति को समझना होगा जहां टीम को रखा गया है। आपको यह समझना होगा कि खिलाड़ी कहां खड़ा है, आपको परिस्थितियों को समझना होगा और आपको अच्छी तरह से संवाद करना होगा। टीम में विश्वास करना मुश्किल नहीं है।' बकौल कोहली, 'टीम के खिलाड़ियों को एक-दूसरे पर भरोसा है और वह समझते हैं कि टीम की स्थिति और जरूरत के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।' कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में आए मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने डेब्यू पर शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाकर टीम में शानदार प्रदर्शन किया। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे साथ ही सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कोहली ने कहा कि टीम प्रबंधन वानखेड़े टेस्ट के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर अंतिम फैसला करने से पहले सभी विकल्पों पर चर्चा करेगा और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बदलाव पर काम करेगा। भारत के कप्तान ने कहा कि वह वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक हैं, जहां उन्होंने एक बड़ा दोहरा शतक बनाया था जब भारत ने आखिरी बार मुंबई में टेस्ट खेला था। यह कहते हुए कि उन्हें हमेशा वानखेड़े में खेलने में मजा आता है, कोहली ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी पारियों और उनके प्रभाव से आत्मविश्वास हासिल करने में विश्वास किया है। भारतीय कप्तान का मानना है कि कड़ी मेहनत और द्दढ़ता से खिलाड़ियों को फॉर्म में वापस आने में मदद मिलती है।

विराट-अश्विन के पास बड़ा मौका:8 विकेट लेते ही अश्विन 3 रिकॉर्ड एकसाथ तोड़ेंगे; कोहली के पास रिकी पोंटिंग को पछाड़ने का मौका December 01, 2021 at 11:11PM