Thursday, November 5, 2020

SRH vs RCB: विराट के वीरों से भिड़ेगी वॉर्नर की सेना, जीत पहुंचाएगी फाइनल के करीब- हार तो बाहर November 05, 2020 at 07:27PM

अबू धाबी क्वॉलिफायर 2 में जगह बनाने के लिए आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर में मुकाबला होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम जबर्दस्त फॉर्म में है। उसने अपने लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने टेबल की टॉप की टीमों हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। टीम ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लीग स्टेज में लगातार चार मैच हारी। हालांकि, टीम ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने शुरुआती 10 में से 7 मैच जीते थे। और उसने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। आपसी मुकाबलों में भिड़ंत इस सीजन में इन दोनों टीमों की यह तीसरी भिड़ंत होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन का पहला मैच सनराइजर्स के खिलाफ ही खेला था। टीम ने एबी डि विलियर्स की हाफ सेंचुरी और युजवेंद्र चहल के तीन विकेट की बदौलत 10 रन से जीत हासिल की थी। हालांकि दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स ने इस हार का बदला ले लिया था। हालांकि, यह तीसरा मुकाबला तय करेगा कि इस लीग में कौन सी टीम आगे जाएगी और कौन सी बाहर हो जाएगी। लेग स्पिनर्स की होगी जंग राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम इस सीजन में कुल 19 विकेट हैं। वहीं बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। आज के मैच में दोनों दिग्गज लेग स्पिनर्स की फिरकी के जादू पर काफी कुछ निर्भर करेगा। कप्तानों की जंग डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 529 रन बनाए हैं वहीं विराट कोहली के नाम 460 रन हैं। दोनों ही बल्लेबाज इस अति महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। कोहली और वॉर्नर दोनों को इस बात का बहुत अच्छी तरह पता है कि हार उनका सफर समाप्त आईपीएल 2020 में समाप्त कर देगी। दोनों के पास सपॉर्ट करने के लिए कई अच्छे खिलाड़ी हैं। कोहली के पास एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल हैं तो वॉर्नर की सेना में- ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे और केन विलियमसन की मजबूत तिकड़ी है।

दिल्ली कैपिटल्स की डैथ ओवर की बोलिंग से निराश हैं कोच रिकी पॉन्टिंग November 05, 2020 at 08:50PM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के पहले क्वॉलिफायर (IPL Qualifier) में डैथ ओवरों में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा कि अब फाइनल (IPL Final) में पहुंचने के लिए एक टीम के रूप में उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली (Delhi Capitals) को रविवार को दूसरे क्वॉलिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पहले कुछ ओवर में हमारा प्रदर्शन अच्छा था जब उनका स्कोर चार विकेट पर 120 रन था। हमें लगा कि 170 का स्कोर बनेगा जो हम हासिल कर लेंगे।’ दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में 78 रन दिए। पॉन्टिंग (Ponting) ने कहा, ‘आखिरी चार पांच ओवरों में हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा। हमने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उसकी मनचाही गेंदें डालीं। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी इस सत्र में हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हम पूरे टूर्नमेंट में अच्छी रणनीति बनाकर उस पर अमल करते रहे लेकिन इस मैच में दबाव के आगे हम रणनीति पर अमल नहीं कर पाए।’ उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) अच्छी गेंद पर आउट हुआ। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जिस गेंद पर आउट हुए, वह भी बेहतरीन थी। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जिस यॉर्कर पर बोल्ड किया, वह आला दर्जे का था।’ उन्होंने कहा, ‘अगले मैच में दो दिन का समय है। हमें एक ईकाई के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’

कोहली बोले- खिलाड़ियों के मेंटल पर पड़ता है बुरा असर; टूर्नामेंट की लंबाई कम हो November 05, 2020 at 07:34PM

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट के ज्यादा दिनों को कम करने पर विचार किया जाना चाहिए। क्योंकि बायो- बबल में खिलाड़ियों के मेंटल कंडीशन पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यूट्यूब चैनल से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि बायो-बबल में सभी एक साथ रह रहे हैं। यह अच्छी बात है। साथ मिलकर टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और टीम मैनेजमेंट की ओर से भी यहां पर हर प्रकार की सुविधा दी गई है। स्विमिंग पूल, इंडोर गेम्स आदि सभी सुविधाएं हैं। लेकिन ये सभी चीजें मेंटल प्रेसर को कम करने में सहायक हो सकते हैं, पर इससे मेंटल प्रेसर खत्म नहीं होगा। बायो- बबल कुछ वक्त तो ठीक रहता, लेकिन उसमें बाद समस्या होने लगती है। क्योंकि आपका रुटीन ऐसा जैसा ही होने लगता है। उसमें नयापन नहीं होता है।

बायो- बबल पर चर्चा हो

उन्होंने कहा, ”इसलिए हम चाहते हैं कि मेंटल वेलनेस और बायो- बबल को लेकर हमेशा चर्चा होनी चाहिए। बायो-बबल कितने दिनों के लिए बेहतर होगा। कितने दिनों की सीरीज हो। 80 दिनों तक एक ही वातावरण में रहने से खिलाड़ी मेंटली किस तरह की फील कर रहे हैं। उन्हें लिमिटेड जगहों तक ही सीमित रहना होता है।ऐसे में वह कैसे मेंटली फिट रह सकते हैं। इस पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है।

दुबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल-13 में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एलिमिनेटर में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ भिड़ेगी। तब तक अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ उनके बायो-बबल में रहते हुए 75 दिन हो जाएंगे। आईपीएल खत्म होने के बाद खिलाड़ी दुबई से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ और टेस्ट स्पेशलिस्ट भी दुबई में क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करके टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

5 महीने तक घर से दूर रहेंगे भारतीय खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया टूर फरवरी में खत्म होगा। ऐसे में खिलाड़ियों के घर से दूर रहते हुए करीब 5 महीने हो जाएंगे। हालांंकि बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति देना का भरोसा दिया गया है।

सैम कुरेन भी उठा चुके हैं सवाल

इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम कुरेन ने भी बायो -बबल में खिलाड़ियों के मेंटल पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर सवाल उठाए थे। वे चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि लंबे समय तक बायो-बबल में रहना कठिन होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा है कि बायो-बबल में रहने से खिलाड़ियों के मेंटल पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा होनी चाहिए। फाइल

MI vs DC: मुंबई इंडियंस जीते पर रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रेकॉर्ड, 13वीं बार हुए जीरो पर आउट November 05, 2020 at 06:22PM

दुबई गुरुवार को मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 2020 के फाइनल में जगह बना ली। दुबई में खेले गए पहले क्वॉलिफायर में 57 रन से जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने खाता नहीं खोल पाए। इसके साथ ही रोहित के नाम एक अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया। रोहित आईपीएल की अपनी 194वीं पारी में 13वीं बार जीरो पर आउट हुए। वह इस लीग में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए। रोहित के अलावा हरभजन सिंह (88 पारियां) और पार्थिव पटेल (137 पारियां) भी 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं। रहाणे 147 मैचों की 139 पारियों में 13 बार खाता खोले बिना पविलियन लौटे हैं। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और हार्दिक पंड्या की दमदार गेंदबाजी की मदद से 200 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।

MI के ईशान किशन छक्के लगाने में टॉप पर; 29 सिक्सर लगाए November 05, 2020 at 05:31PM

IPL-13 के प्ले ऑफ के मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर छठी बार फाइनल में पहुंच गई है। टीम की जीत में ईशान किशन ने 30 गेंद पर 55 रन की पारी खेलकर मुंबई के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ईशान ने अपने 55 रन की पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए। वे इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। किशन ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में 53.66 की औसत से 483 रन बनाए। जिसमें 29 छक्के और 33 चौके शामिल हैं। वहीं इस सीजन में उन्होंने चौथा अर्धशतक भी लगाया है। वे संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, निकाेलस पूरन और इयोन मॉर्गन से छक्के के लगाने में आगे हो गए हैं।

संजू सैमसन ने 14 मैचों में 28.84 की औसत से 375 रन बनाए हैं। इनमें 21 चौके और 26 छक्के शामिल है। हार्दिक पंड्या ने 13 मैचों में 39.71 की औसत से 278 रन बनाए हैं। इसमें 14 चौके और 25 छक्के शामिल हैं।निकोलस पूरन ने 14 मैचों में 35.30 की औसत से 353 रन बनाए हैं। इनमें 25 छक्के और 23 चौके हैं। इयोन मॉर्गन ने 14 मैचों में 41.80 की औसत से 418 रन बनाए हैं। इनमें 24 छक्के और 32 चौके शामिल हैं।

इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप पांच खिलाड़ी

खिलाड़ी मैच छक्के
ईशान किशन 13 29
संजू सैमसन 14 26
हार्दिक पंड्या 13 25
निकोलस पूरन 14

25

इयोन मॉर्गन 14 24

यह सीजन ईशान के आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट

ईशान किशन 2018 में ऑक्सन से पहले मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए ट्रायल दिए थे। ट्रायल में उन्होंने लेफ्ट साइड में छक्के लगाकर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था। ईशान 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 50 मैचों में 28.04 की औसत से 1178 रन बनाए हैं। इनमें 97 चौके और 63 छक्के लगाए हैं। ईशान का यह सीजन उनके आईपीएल करियर का सबसे बेहतर रहा है। इससे पहले 2017 में उन्होंने 27.70 की औसत से 277 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईशान किशन ने IPL-13 में प्ले ऑफ में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने मुंबई के लिए 30 गेंद पर 55 रन बनाए।

लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर बोले रोहित, यह हमारा बेस्ट प्रदर्शन था November 05, 2020 at 05:38PM

दुबई दुबई मुंबई इंडियंस (Mumbai Indinas) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले क्वॉलिफायर (IPL First Qualifier) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 57 रन से जीत को अपनी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार दिया। रोहित ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Mumbai Indians best Performance) है। हमने जिस तरह से अपने इरादे दिखाए। जिस तरह से दूसरे ओवर में विकेट गंवाने के बाद क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने बल्लेबाजी की। जिस तरह का हमने अंत किया और फिर शानदार गेंदबाजी की।’ मुंबई (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 200 रन बनाए। उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव (51) और इशान किशन (नाबाद 55) ने अर्धशतक जमाए जबकि डि कॉक ने 40 और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandiya) ने 14 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। इसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 13 रन देकर चार विकेट और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए और दिल्ली (Delhi Capitals) को आठ विकेट पर 143 रन ही बनाने दिए। रोहित (Rohit) ने कहा, ‘हमने कभी लक्ष्य को दिमाग में नहीं बिठाया। हम अलग तरह की टीम हैं और अलग तरह से खेलते हैं। हम परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहते हैं। मैं दूसरे ओवर में आउट हो गया लेकिन डि कॉक (Quinton De Kock) और सूर्या ने पलड़ा हमारी तरफ मोड़ दिया। हमने कभी नहीं चाहा कि उनका पलड़ा भारी रहे।’ उन्होंने कहा, ‘इशान (Ishan) शानदार फॉर्म में है और इसलिए हम चाहते थे कि वह सकारात्मक होकर खेले। उसके लिए संदेश साफ था कि वह खुद पर दबाव न बनाए। इतनी विविधतापूर्ण टीम होने से मेरे पास बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने और गेंदबाजों को रोटेट करने का विकल्प रहता है।’ बोल्ट (Trent Boult) चोटिल होने के कारण दो ओवर ही कर पाए लेकिन रोहित (Rohit) ने उनकी और बुमराह (Bumrah) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ट्रेंट अच्छा महसूस कर रहा है। अभी बड़ा मैच है और हम उसे अगले मैच के लिए फिट चाहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह दस नवंबर को मैदान पर रहेगा।’ रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘जब आपके पास बुमराह (Bumrah) जैसा गेंदबाज हो तो चीजें आसान बन जाती है। बुमराह और बोल्ट शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हमारी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसके लिए वे तारीफ के हकदार हैं।’ मैन ऑफ द मैच बुमराह ने कहा, ‘मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोचता। मुझे एक भूमिका दी गई है और मैं उसे अच्छी तरह से निभाने पर ध्यान देता हूं। ओस को देखते हुए शुरू में विकेट लेना महत्वपूर्ण था। मैं कभी परिणाम पर ध्यान नहीं देता। जब भी मैंने ऐसा किया, मुझे यह मुश्किल लगा।’ बोल्ट (Boult) के साथ गेंदबाजी करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार ट्रेंट (Trent Boult) के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रहती है। वे कुशल गेंदबाज है। हम अलग तरह से गेंदबाजी करने और भिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने पर बात करते हैं।’

आठ युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में एंट्री का दावा ठोका; 3 ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, पांच को अब भी इंतजार November 05, 2020 at 03:25PM

आईपीएल के लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। लीग में 8 युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। इनमें से तीन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जा रहे हैं। लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टी20 टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और टी नटराजन को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। पडीक्कल, इशान, रितुराज, रवि बिश्नोई और तेवतिया को अपनी बारी का इंतजार है। सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और संदीप शर्मा ने भी उम्दा खेल दिखाया है।

वरुण चक्रवर्ती: सीजन में 1 पारी में 5 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज

  • कर्नाटक के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 13 मैच में 21 की औसत से 17 विकेट लिए। इकोनॉमी 6.94 की रही।
  • दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट लिए। कोई अन्य सीजन में एक पारी में 5 विकेट नहीं ले सका है।
  • करिअर में एक फर्स्ट क्लास, 9 लिस्ट ए और 14 टी20 खेले हैं। कम अनुभव के बाद भी उन्हें अब टीम इंडिया में जगह मिल गई है।

टी नटराजन: सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंक चुके, 14 विकेट भी लिए हैं

  • तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सीजन में सबसे ज्यादा यॉर्कर डाली हैं। हैदराबाद से खेल रहे गेंदबाज ने 14 विकेट लिए हैं।
  • ओवरऑल टी20 करिअर की बात की जाए तो 36 मुकाबले में 33 विकेट लिए हैं। चार रन देकर तीन विकेट इनका बेस्ट प्रदर्शन हैं।
  • फर्स्ट क्लास के 20 मुकाबले में 64 विकेट और लिस्ट ए के 15 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

कार्तिक त्यागी: गेंदबाज ने स्पीड, लाइन लेंथ से सबको प्रभावित किया

  • उप्र के 19 साल के इस तेज गेंदबाज ने स्पीड और सटीक लाइन लेंथ से खासा असर छोड़ा है। सीजन के 10 मैच में 9 विकेट लिए।
  • वे पहली बार लीग से टी20 के मुकाबले में उतरे। उन्होंने फर्स्ट क्लास के एक मुकाबले में तीन और लिस्ट ए के 5 मैच में 9 विकेट झटके हैं।
  • इस साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के 6 मैच में भी कार्तिक ने 11 विकेट झटके थे।

रवि बिश्नाेई: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद यहां उतरे

  • राजस्थान के 20 साल के इस लेग स्पिनर ने इस साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 17 विकेट अपने नाम किए थे।
  • उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑक्शन में खरीदा। सीजन के 14 मैच में उन्होंने 12 विकेट लिए। 29 रन देकर तीन विकेट बेस्ट प्रदर्शन है।
  • ओवरऑल टी20 के 20 मैच में इन्होंने 18 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए के 6 मैच में 8 विकेट झटके।

देवदत्त पडीक्कल: टीम के लिए कोहली-एबीडी से ज्यादा रन बनाए

  • केरल के 20 साल के इस बल्लेबाज ने लीग में सबसे ज्यादा खींचा। उन्होंने अब तक 14 मैच में 5 अर्धशतक के सहारे 472 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से भी अधिक रन बना चुके हैं।
  • ओवरऑल टी20 की बात की जाए तो इन्होंने 26 मैच में 46 की औसत से 1052 रन बनाए हैं। एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।

इशान किशन: बतौर ओपनर खुद को साबित किया, दो अर्धशतक लगाए

  • झारखंड से खेलने वाले 22 साल के इशान ने आक्रामक बल्लेबाजी की है। 12 मैच में तीन अर्धशतक के साथ 428 रन। स्ट्राइक रेट 140 का।
  • कप्तान रोहित शर्मा की जगह इन्हें ओपनिंग का मौका मिला। खुद को साबित करते हुए 2 अर्धशतक लगाए।
  • ओवरऑल टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने 88 मैच में 2142 रन बनाए हैं। दो शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए।

रितुराज गायकवाड़: पॉजिटिव हुए और अंतिम 3 पारियों में 3 अर्धशतक लगाए

  • महाराष्ट्र का 23 साल के यह बल्लेबाज लीग शुरू होने के पहले पॉजिटिव हो गया था। 19 दिन तक क्वारेंटाइन में रहने के बाद खेलने उतरे।
  • पहली तीन पारियों में सिर्फ 5 रन बना सके। लेकिन अंतिम 3 मैच में 3 अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।
  • लीग के 6 मैच में 204 रन बनाए हैं। ओवरऑल टी20 करिअर के 34 मुकाबले में 1047 रन बनाए। 9 अर्धशतक भी लगाए हैं।

राहुल तेवतिया: 1 ओवर में 5 छक्के लगाए, गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया

  • हरियाणा के 27 साल के इस खिलाड़ी ने ऑलराउंड खेल दिखाया। पंजाब के खिलाफ 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर शानदार जीत दिलाई।
  • लीग के 14 मैच में 255 रन बनाए। एक अर्धशतक भी। स्ट्राइक रेट 139 का। 10 विकेट भी झटके।
  • ओवरऑल टी20 करिअर में तेवतिया ने 62 मुकाबले में 883 रन बनाए हैं। 150 का स्ट्राइक रेट है। 40 विकेट भी झटके हैं।

सूर्यकुमार और सैमसन ने 350+ रन बनाए, संदीप ने 13 विकेट लिए

  • सूर्यकुमार यादव ने मुंबई से खेलते हुए 14 मैच में 410 रन बनाए हैं। 3 अर्धशतक लगाए। पूरे टूर्नामेंट में टीम के मिडिल ऑर्डर को संभाला। टी20 करिअर के 163 मैच में 3422 रन बनाए।
  • राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने 14 मैच में 3 अर्धशतक के साथ 375 रन बनाए। 26 छक्के लगाए। करिअर के 163 मैच में 3856 रन।
  • तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 11 मैच में 13 विकेट लिए। 34 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। करिअर के 131 मैच में 151 विकेट लिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eight young players claim entry into Team India; 3 will go to Australia, five are still waiting

हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच नॉकआउट मुकाबला, जीते तो क्वालिफायर में दिल्ली से भिड़ेंगे November 05, 2020 at 02:44PM

IPL के 13वें सीजन का एलिमिनेटर आज अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर-2 खेलना होगा। दिल्ली को मुंबई इंडियंस ने पहले क्वालिफायर में 57 रन से हराया था।

प्ले-ऑफ में हैदराबाद ने अब तक 7 मैच खेले हैं। जिनमें उसे 3 में जीत और 4 में हार मिली। वहीं, बेंगलुरु ने कुल 5 मुकाबले खेले, जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं।

सीजन में दोनों में 1-1 की बराबरी
सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए, एक मैच हैदराबाद और एक बेंगलुरु ने जीता। दुबई में खेले गए सीजन के तीसरे मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। इसके बाद शारजाह में सीजन के 52वें मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद तीसरे और बेंगलुरु चौथे स्थान पर
लीग राउंड में दोनों ही टीमों ने 14 में से 7 मैच जीते और 7 हारे। 14 पॉइंट्स के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर हैदराबाद दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रही। वॉर्नर की टीम ने अपने आखिरी तीनों मैच जीते हैं। वहीं, बेंगलुरु को पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

वॉर्नर के नाम सीजन में 500+ रन
वॉर्नर ने इस सीजन में अब तक 44.08 की औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई हैं। वे 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। वॉर्नर के अलावा टीम में मनीष पांडे (380), जॉनी बेयरस्टो (345) और ऋद्धिमान साहा (214) पर बैटिंग की जिम्मेदारी होगी।

राशिद-नटराजन टॉप विकेट टेकर
हैदराबाद में गेंदबाजी का दारोमदार राशिद खान और टी नटराजन पर रहेगा। राशिद ने सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं। नटराजन के नाम 14 विकेट हैं। वहीं, संदीप शर्मा 13 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।

पडिक्कल-कोहली बेंगलुरु के टॉप स्कोरर
बेंगलुरु के लिए देवदत्त पडिक्कल ने सीजन में सबसे ज्यादा 472 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 460 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स 398 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सीजन के टॉप-5 बॉलर्स में चहल एकमात्र स्पिनर्स
सीजन में पर्पल कैप के दावेदारों में टॉप-5 में बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल एकमात्र स्पिनर हैं। बाकी सभी तेज गेंदबाज हैं। चहल ने सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए 20 विकेट लिए हैं। चहल के बाद क्रिस मॉरिस 11 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, बेंगलुरु में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, बेंगलुरु ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Eliminator Head To Head Records; Playing 11, Squad, Pitch Report Details

IPL Qualifiers-1: मुंबई और दिल्ली में भिड़ंत, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर November 05, 2020 at 03:07AM

दुबईआईपीएल 2020 का रोमांच अब चरम पर है या यूं कह लें कि आखिरी पड़ाव पर है। टूर्नमेंट के 56 लीग मैच खत्म हो चुके हैं अब बारी है प्लेऑफ की। पहला क्वॉलिफायर टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस और दूसरे नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मैच में दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ जीता टॉस, बोलिंग का फैसला किया। टॉस और टीम दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। मैच के लिए जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस टीम में वापसी हुई है, जबकि दिल्ली टीम में कोई बदलाव नहीं है। संभावित प्लेइंग इलेवनमुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (C), क्विंटन डि कॉक (W), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर नाइल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टॉयनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे हेड टु हेड
  • कुल मैच 26
  • एमआई जीता 14
  • डीसी जीता 12
  • बेनतीजा टाई 0
टॉप परफॉर्मर
  • बैटिंग: एमआई- क्विंटन डीकॉक (14 मैच, 443 रन), डीसी- शिखर धवन (14 मैच, 525 रन)
  • बोलिंग: एमआई- जसप्रीत बुमरा (13 मैच, 23 विकेट), डीसी- कागिसो रबाडा (14 मैच, 25 विकेट)
हिटमैन की वापसी मुंबई की टीम के लिए पॉजिटिव पहलू उसके कप्तान रोहित शर्मा की वापसी है जो हैमस्ट्रिंग के कारण चार मैचों में नहीं खेल पाए थे। यह स्टार बल्लेबाज हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ जल्दी पविलियन लौट गया था। मौजूदा चैंपियन के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं और बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए थे। डीसी का मिडल ऑर्डर फेलदिल्ली का मिडल ऑर्डर उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। वह मुख्य तौर पर एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहा है। मुंबई के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। युवा ईशान किशन (428 रन) उसके प्रमुख बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। वहीं, क्विंटन डीकॉक (443 रन) अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए तैयार होंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (410 रन) ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।

LIVE लाइव स्कोरकार्ड: मुंबई vs दिल्ली @दुबई, क्वॉलिफायर-1 November 05, 2020 at 03:11AM

आईपीएल 2020 का रोमांच अब चरम पर है या यूं कह लें कि आखिरी पड़ाव पर है। टूर्नमेंट के 56 लीग मैच खत्म हो चुके हैं अब बारी है प्लेऑफ की। पहला क्वॉलिफायर टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस और दूसरे नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के सामने बुमराह-बोल्ट की चुनौती, जीते तो पहली बार फाइनल में पहुंचेगी November 05, 2020 at 03:02AM

IPL के 13वें सीजन का पहला क्वालिफायर मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। दिल्ली ने अब तक एक बार भी फाइनल नहीं खेला है। ऐसे में उसके पास पहली फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का मौका है। इसके लिए दिल्ली के बल्लेबाजों को मुंबई के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की चुनौती से पार पाना होगा।

हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी
क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को 6 नवंबर को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा। उस मैच के विजेता को फाइनल का टिकट मिलेगा। एलिमिनेटर अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

लीग राउंड में मुंबई-दिल्ली टॉप-2 में

लीग राउंड में मुंबई और दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। मुंबई ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे। 18 पॉइंट्स के साथ उसने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया। वहीं, दिल्ली ने 14 में से मैच 8 जीते और 6 हारे। वह 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही।

सीजन में दोनों बार मुंबई से हारी दिल्ली
सीजन में दो बार दोनों टीमें आमने-सामने आईं, दोनों बार मुंबई ने दिल्ली को हराया। मुंबई ने दिल्ली को अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच 5 विकेट और दुबई में 51वें मैच में 9 विकेट से हराया था।

मुंबई के पास कई सारे मैच विनर
मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड टीम है। बैटिंग में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे मैच विनर हैं। कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

दिल्ली की फॉर्म चिंता का विषय
दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में शिखर धवन पर निर्भर नजर आ रही है। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज रंग में नहीं हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे को बाकी गेंदबाजों से पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

डिकॉक और किशन मुंबई के टॉप स्कोरर
मुंबई के जिए सीजन में सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं। उन्होंने सीजन में अब तक कुल 443 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ईशान किशन का नाम है, जिन्होंने सीजन में अब तक 428 रन बनाए हैं।

शिखर धवन के नाम 500 से ज्यादा रन
सीजन में अब तक सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने ही 500 रनों के आंकड़े को पार किया है। किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल (670), सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (529) के बाद धवन के नाम 2 शतक समेत 525 रन दर्ज हैं।

रबाडा के पास पर्पल कैप, बुमराह दूसरे नंबर पर
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सीजन में अब तक 25 विकेट लिए हैं। वे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बाद मुंबई के जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में 23 बल्लेबाजों को आउट किया है।

दिल्ली-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ और हार्दिक पंड्या 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता, दिल्ली को पहले खिताब का इंतजार
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा।

UAE में जश्न, अनुष्का संग, चेहरे पर केक... कुछ यूं मना विराट का बर्थडे November 05, 2020 at 02:20AM

विराट के बर्थडे पर उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथी खिलाड़ी भी मौजूद रहे। उनके चेहरे पर इतना केक लगाया गया कि वह एकबारगी तो पहचान में ही नहीं आए।

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने गुरुवार (5 नवंबर 2020) को अपना 32वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों की लंबी लिस्ट रही। वह फिलहाल यूएई में हैं जहां उन्होंने अपनी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग बर्थडे सेलिब्रेट किया।


यूएई में जश्न, अनुष्का संग, चेहरे पर केक... कुछ यूं मना विराट कोहली का बर्थडे

विराट के बर्थडे पर उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथी खिलाड़ी भी मौजूद रहे। उनके चेहरे पर इतना केक लगाया गया कि वह एकबारगी तो पहचान में ही नहीं आए।



बर्थडे पार्टी में जमकर हुई मस्ती
बर्थडे पार्टी में जमकर हुई मस्ती

विराट कोहली की बर्थडे पार्टी में जमकर मस्ती हुई। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा, आरसीबी टीम के साथी खिलाड़ी और सदस्य इस पार्टी में नजर आए।



यूएई में विराट ने काटा केक
यूएई में विराट ने काटा केक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने यूएई में बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्होंने टीम साथियों संग पार्टी की जिसमें पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Anushka Sharma and Virat Kohli at Virat&#39;s birthday cake cutting ceremony yesterday 💕 <a href="https://twitter.com/hashtag/Virushka?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Virushka</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/HappyBirthdayViratKohli?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyBirthdayViratKohli</a> <a href="https://t.co/Ngwr6FoHks">pic.twitter.com/Ngwr6FoHks</a></p>&mdash; Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) <a href="https://twitter.com/AnushkaSFanCIub/status/1324246007207456768?ref_src=twsrc%5Etfw">November 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

एबी के चेहरे पर भी लगा दिया केक
एबी के चेहरे पर भी लगा दिया केक

विराट कोहली की इस पार्टी में उनकी टीम के साथी और अच्छे दोस्तों में शुमार एबी डि विलियर्स के चेहरे पर भी केक लगा दिया।



मस्ती करते नजर आए विराट
मस्ती करते नजर आए विराट

विराट इस दौरान फुल मस्ती के मूड में नजर आए। उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने उनके साथ फोटो भी क्लिक किए।



टीम साथियों ने क्लिक की सेल्फी
टीम साथियों ने क्लिक की सेल्फी

विराट कोहली के साथ पार्टी के बाद उनकी टीम के साथियों ने सेल्फी भी क्लिक की।



महिला T20 चैलेंज: ट्रेलब्लेजर्स से हारी मिताली की टीम वेलोसिटी, सोफी का जलवा November 05, 2020 at 01:57AM

शारजाह की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी को महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को ट्रेलब्लेजर्स ने 9 विकेट से हरा दिया। की शानदार गेंदबाजी के दम पर ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी की पारी 15.1 ओवर में मात्र 47 रन पर समेट दी। इसके बाद 7.5 ओवर में ही ट्रेलब्लेजर्स ने एक विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। विकेटकीपर ऋचा घोष (13*) ने विनिंग सिक्स लगाया जबकि डिएंड्रा डॉटिन 29 रन बनाकर नाबाद लौटीं। टीम का एकमात्र विकेट कप्तान स्मृति मंधाना (6) का गिरा जिन्हें कैस्पेरेक ने जहांनारा आलम के हाथों कैच कराया। सोफी का जलवा, झटके 4 विकेटसोफी एक्लेस्टोन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। 47 रन पर सिमटी वेलोसिटी टीममिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम वेलोसिटी मात्र 47 रन पर ऑलआउट हो गई। शेफाली वर्मा (13) को झूलन गोस्वामी ने अपनी दूसरे ही ओवर में पविलियन की राह दिखा दी। पारी का तीसरा ओवर करने आईं झूलन ने दूसरी ही गेंद पर शेफाली को बोल्ड कर दिया। शेफाली ने 9 गेंदों पर 1 चौका, 1 छक्का लगाया। एक रन बनाकर लौटीं कैप्टन मिताली राजवेलोसिटी की कप्तान मिताली राज मात्र 1 रन बनाकर पविलियन लौट गईं। उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने lbw आउट कर दिया। वह 19 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के तौर पर आउट हुईं। विकेटों की लगी झड़ी, 21 रन तक गिरे 5 विकेटवेलोसिटी टीम की शुरुआत बेहद खराब होने के बाद मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ा गया और उसके 5 विकेट मात्र 21 रन तक गिर गए। जहां 17 रन पर पहला विकेट गिरा तो 5वां विकेट 21 के टीम स्कोर पर गिरा। वेदा कृष्णमूर्ति (0) को सोफी ने मिताली को आउट करने के अगली ही गेंद पर शिकार बनाया। वहीं, डेनियल वॉट (13) को झूलन ने पविलियन की राह दिखाई। सुषमा वर्मा (1) को भी सोफी ने बोल्ड कर दिया। गायकवाड़ ने लगातार गेंदों पर दिए झटकेवेलोसिटी टीम का छठा विकेट सुन लूस (4) के तौर पर गिरा जिन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर पविलियन भेजा। अगली ही गेंद पर सुश्री दिव्यदर्शिनी (0) lbw आउट हो गईं और वेलोसिटी टीम का स्कोर 7 विकेट पर 27 रन हो गया। शिखा पांडे (10) रन आउट हुईं और वेलोसिटी टीम का 8वां विकेट 41 के स्कोर पर गिरा। फिर एकता बिष्ट (0) को दीप्ति ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया, जो टीम के 9वें विकेट के रूप में पविलियन लौटीं। टीम की पारी 47 रन पर सिमटी जब जहांनारा आलम (1) को सोफी ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर lbw आउट कर दिया।

IPL: विराट की RCB को वॉर्नर की SRH की बड़ी चुनौती, हारने वाली टीम का सफर हो जागा खत्म November 05, 2020 at 02:42AM

अबु धाबीकठिन चुनौतियों से पार पाकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना आईपीएल एलिमिनेटर में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा तो वह जीत की इस लय को कायम रखते हुए खिताब की ओर अगला कदम बढाने के इरादे से उतरेगी। टूर्नमेंट में धीमी शुरुआत के बाद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करके सनराइजर्स ने अंकतालिका में आरसीबी से ऊपर तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई। टूर्नमेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम विपरीत रहा। आरसीबी लगातार चार मैच हारकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई। सनराइजर्स ने आखिरी तीन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और शीर्ष पर रही मुंबई इंडियंस को हराया। ‘करो या मरो’ के आखिरी मुकाबले में मुंबई को दस विकेट से हराकर उसका हौसला बुलंदी के सातवें आसमान पर है। इसका श्रेय डेविड वॉर्नर और ऋधिमान साहा की शुरुआती जोड़ी को जाता है। दोनों ने दिल्ली के खिलाफ 107 और मुंबई के खिलाफ 151 रन की साझेदारी की। वॉर्नर अभी तक 14 मैचों में 529 रन बना चुके हैं जबकि साहा ने तीन मैचों में 184 रन बनाकर साबित कर दिया कि शुरुआती मैचों में उन्हें नहीं उतारकर टीम प्रबंधन ने चूक की थी। वॉर्नर और साहा का प्रदर्शन इतना उम्दा रहा कि मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग और जैसन होल्डर को कुछ करना ही नहीं पड़ा। गेंदबाजी में सनराइजर्स के पास संदीप शर्मा, होल्डर, शाहबाज नदीम, टी नटराजन और राशिद खान जैसे फार्म में चल रहे गेंदबाजी हैं। संदीप ने पावरप्ले में और नटराजन ने डैथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद बीच के ओवरों में काफी किफायती साबित हुए हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली की आरसीबी को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। लगातार चार मैच हारकर टीम का आत्मविश्वास हिल गया होगा। कप्तान कोहली का फोकस हालांकि पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अगले तीन मैच के साथ खिताब जीतने पर होगा। दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। आरोन फिंच की जगह खेलने उतरे जोश फिलिप ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके युवा देवदत्त पडीक्कल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली और एबी डि विलियर्स को इस मैच में अपेक्षा के अनुरूप खेलना होगा। गेंदबाजी में नवदीप सैनी की वापसी संभव है जो चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। मोहम्मद सिराज, इसुरु उडाना , क्रिस मौरिस तेज गेंदबाजी का तो वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। टीमें...रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जम्पा। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी। नोट: मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

कप्तान विराट को केक में रंग दिया साथियों ने, पत्नी अनुष्का भी साथ रहीं November 05, 2020 at 02:25AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज 32 साल के हो गए हैं। फिलहाल, वे IPL के लिए यूएई में मौजूद हैं, जहां उनका बर्थडे सेलिब्रेड किया। कोहली की पत्नी अनुष्का भी मौजूद रहीं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान कोहली को साथी खिलाड़ियों ने केक में रंग दिया।

पॉइंट्स टेबल में नंबर-4 पर रहते हुए RCB प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। एलिमिनेटर में उसका मुकाबला शुक्रवार को नंबर-3 टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। RCB इस बार खिताब की रेस में सबसे आगे मानी जा रही है।

कोहली पिता बनने वाले हैं
कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। पिता प्रेम कोहली क्रिमिनल लॉयर थे। 2006 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन हो गया। कोहली अपनी मां सरोज के काफी करीब हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की। कोहली जल्द पिता बनने वाले हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RCB के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कप्तान विराट कोहली को कैक से रंग दिया। उन्होंने अपने ट्विटर पर यह फोटो शेयर की।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सूर्यकुमार का सिलेक्शन नहीं, विवाद के बीच आया गांगुली का बयान November 05, 2020 at 01:42AM

नई दिल्लीमुंबई इंडियंस की टीम के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले 2-3 सत्र में मिली सफलता के पीछे मिडल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज () भी बड़ी वजह हैं। उन्होंने अपने जोरदार प्रदर्शन से टीम को सफलता दिलाई है। संयुक्त अरब अमीरात में जारी मौजूदा सत्र की बात करें तो यहां भी उनकी बैटिंग का शो लाजवाब रहा है। वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की खबर जिस तरह से उन्होंने ली है वह वाकई काबिलेतारीफ है। अब इस मामले में बीसीसीआई प्रमुख () का बयान आया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बटोरे हैं और इसी वजह से उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के लिए चर्चा भी हो रही थी। हरभजन सिंह जैसे सीनियर क्रिकेटरों ने नहीं चुने जाने पर सवाल भी उठाया था। सिलेक्टरों ने उन्हें जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना तो न केवल सीनियर क्रिकेटर हैरान थे, बल्कि फैंस की ओर से भी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। इस बारे में पूर्व भारतीय टीम के कप्तान और मौजूदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की ओर से भी बयान आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- वह बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं। उनका टाइम भी आएगा। गांगुली ने साथ ही बताया कि जिन भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें आकर्षित किया उनमें सूर्यकुमार भी एक हैं। गांगुली ने इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, कोलकाता नाइट राइडर्स के राहुत त्रिपाठी, वुरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिक्कल के नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि एक के बाद एक धाकड़ पारियों को देखकर सूर्यकुमार से कोच रवि शास्त्री भी प्रभावित हुए। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव को मजबूत और संयम रखने को कहा है। सूर्य कुमार यादव की पारी पर ट्वीट करते हुए शास्त्री ने लिखा, 'सूर्य नमस्कार। मजबूत रहिए और संयमित रहिए।'

पाक मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के भाई को ढाई साल की जेल, जानिए क्या है गुनाह November 05, 2020 at 12:35AM

सिडनीपाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के भाई को अपने सहकर्मी को एक फेक टेरर प्लॉट में फंसाने का आरोप साबित होने के बाद ढाई साल की जेल की सजा सुनाई गई है। सिडनी मार्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला 2018 का है। उस्मान के भाई अर्सलान ख्वाजा ने अपने सहकर्मी मोहम्मद कामेर निजामेद्दीन की एक किताब में कई हमलों के बारे में लिखा था। इसके बाद अर्सलान ने उसे न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के अपने प्रोजेक्ट मैनेजर को दे दिया था। इस मामले में जब पुलिस शामिल हुई तो 40 साल के अर्सलान ने पुलिस को गुमराह करने वाले बयान दिए और कहा कि वह किताब उसे कहीं मिली थी। अर्सलान को कामेर से जलन थी और इसी कारण वह उसे किसी गम्भीर मामले में फंसाना चाहता था। इस जलन के पीछे एक लड़की थी, जो दोनों की दोस्त थी लेकिन वह कामेर से अधिक क्लोज थी। न्यू साउथ वेल्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज रोबर्ट वेबर ने गुरुवार को अपने फैसले में कहा कि अर्सलान ने नोटबुक में आतंकी हमले से जुड़ी बातें लिखीं क्योंकि वह मानता था कि कामेर उस लड़की के साथ प्यार करता है और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। जज ने अर्सलान के खिलाफ चार साल 6 महीने की जेल की सजा सुनाई लेकिन चूंकी अर्सलान 2018 में पहली बार हिरासत में गया था तो ऐसे में वह अगले साल जून में पेरोल पर रिहा होने का हकदार हो गया है।

चैंपियंस लीग : मेसी का कमाल, 150वें यूरोपीय मैच में दागा गोल November 05, 2020 at 12:59AM

बार्सिलोनासुपर स्टार फुटबॉलर ने यूरोपीय प्रतिस्पर्धा के अपने 150वें मैच में गोल किया जिसके दम पर बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग () फुटबॉल में डायनामो कीव को 2-1 से मात दी। मेसी ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। मेसी का चैंपियंस लीग और यूरोपीय सुपर कप में अपने 146वें मैच में यह 121वां गोल था। दूसरा गोल गेरार्ड पीक ने 65वें मिनट में किया। अर्जेंटीनी खिलाड़ी मेसी का यह 150वां यूरोपियन मैच रहा जिसमें उन्होंने 146 चैंपियंस लीग में खेले जबकि सुपर कप में 4 मुकाबले खेले। डायनामो के फॉरवर्ड विक्टर साइगांकोव ने 15 मिनट बाकी रहते टीम के लिए एकमात्र गोल दागा। ग्रुप-जी में अब बार्सिलोना तीन जीत के साथ शीर्ष पर है। युवेंटस उससे तीन अंक पीछे है। पढ़ें, चेल्सी ने रेनेस को हराया चेल्सी ने चैंपियंस लीग फुटबॉल के मैच में 10 खिलाड़ियों पर सिमटी रेनेस को 3-0 से हरा दिया। ब्राजील के लेफ्ट बैक डालबर्ट को दो येलो कार्ड देखने के बाद बाहर होना पड़ा। चेल्सी के लिए वेरनेर ने पहले हाफ में पेनल्टी पर दो गोल किए जबकि अब्राहम ने तीसरा गोल 50वें मिनट में दागा। चेल्सी ग्रुप ई में लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि गोल औसत के आधार पर सेविला दूसरे स्थान पर है।

कोरोना से उबरकर रोनाल्डो की वापसी, मोराता के दो गोल से जीता युवेंटस November 05, 2020 at 12:33AM

बुडापेस्ट घातक कोरोना वायरस से उबरकर दिग्गज फुटबॉलर की मैदान पर वापसी के बीच अलवारो मोराता के दो गोल मदद से युवेंटस ने मुकाबले में फेरेंकवारोस को मात दी। पहले दो मैचों से बाहर रहे रोनाल्डो ने अपनी टीम के दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई और फेरेंकवारोस को 4-1 से शिकस्त दी। रोनाल्डो कोविड-19 वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। मोराता ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। पहले तीन मैचों में युवेंटस के छह में से चार गोल स्पेन के इस फॉरवर्ड ने किए हैं। वह सितंबर में लोन पर एटलेटिको मैड्रिड से युवेंटस में आए थे। पढें, युवेंटस के लिए तीसरा गोल पाउलो डायबाला ने किया जबकि विरोधी खिलाड़ी लाशा डी ने एक आत्मघाती गोल दागा। फेरेंकवारोस के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में फ्रेंक बोली ने किया। युवेंटस ग्रुप जी में बार्सीलोना से तीन अंक पीछे है।

WT20 Challenge- वेलोसिटी ने जीता ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला November 04, 2020 at 11:22PM

शारजाह की कप्तानी वाली वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह वेलोसिटी का दूसरा मुकाबला है। वेलोसिटी ने अपने पहले मैच में सुपरनोवाज को एक करीबी मुकाबले में हराया। अगर वह आज भी जीत हासिल कर लेते हैं तो फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होंगे। ट्रेलब्लेजर की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधना के हाथों में है। आक्रामक बल्लेबाज की कोशिश भी जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने की होगी। दोनों टीमों में ऐसी खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख बदलने का सामर्थ्य रखती हैं। वेलोसिटी टीम (प्लेइंग इलेवन)- शेफाली वर्मा, डेनियल वॉट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुन लस, शिखा पांडे, सुश्री दिब्यदर्शनी, एकता बिष्ट, लेग कास्पेरेक, जहांआरा आलम ट्रेलब्लेजर्स स्मृति मंधना (कप्तान), ड्रेंडा डॉटिन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दालयान हेमलता, एन. चनतम, सलमा खातून, सोफी एक्सलस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी

फाइनल में जगह बनाने के लिए मिताली के सामने मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स की चुनौती November 04, 2020 at 11:02PM

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं का IPL के तीसरे सीजन के दूसरे मुकाबले में शारजाह में वेलोसिटी का मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स से थोड़ी देर में होगा। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए मिताली राज की टीम वेलोसिटी के सामने स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स की चुनौती होगी। ट्रेलब्लेजर्स का टूर्नामेंट में यह पहला मैच है, ऐसे में वह जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।

वेलोसिटी ने पहली बार सुपरनोवाज को हराया था
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बुधवार को वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 5 विकेट से हराया था। यह सुपरनोवाज के खिलाफ वेलोसिटी की पहली जीत है। सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी को 127 रन का टारगेट दिया था। जिसे वेलोसिटी ने एक बॉल शेष रहते हासिल कर लिया।

पिछले सीजन में ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने हराया था
पिछले सीजन में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तो ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने 3 विकेट से हराया था। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलोसिटी ने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

वेलोसिटी में वाइट और मिताली टॉप रन स्कोरर
वेलोसिटी में डेनिले वाइट ने 4 मैच में 89 रन बनाए हैं। वहीं, अपनी टीम के लिए कप्तान मिलाती राज ने 4 मैच में 76 और शेफाली वर्मा ने 4 मैच में 81 रन बनाए हैं।

केर और शिखा टॉप विकेट टेकर
वेलोसिटी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एमीलिया केर पहले और शिखा पांडे दूसरे स्थान पर हैं। केर ने 3 मैच में 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, शिखा ने 4 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार
ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। मंधाना ने 2 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 100 रन बनाए हैं। मंधाना का बेस्ट स्कोर 90 रन है। इसके बाद टीम में हरलीन देओल का नंबर आता है, जिन्होंने 2 मैचों में 79 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 84 रन है।

दीप्ति और राजेश्वरी पर गेंदबाजी की कमान
गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। दीप्ति ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, गायकवाड़ ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। IPL 2020 से यहां पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों टीमों ने खिताब नहीं जीता
वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। वेलोसिटी ने पिछले सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उसे सुपरनोवा के हाथों 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज और ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना। (फाइल फोटो)

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ किया बर्थडे सेलिब्रेट, अनुष्का भी साथ November 04, 2020 at 10:36PM

नई दिल्ली विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान कोहली का आज 32वां जन्मदिन है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रेकॉर्ड हैं। कोहली ने अपना जन्मदिन अपनी फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मनाया। हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले कोहली ने पत्नी अनुष्का और टीम के साथी खिलाड़ियों के बर्थडे सेलिब्रेट किया। टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ियों ने कोहली को घेर रखा है और उन पर केक लगा रहे हैं। स्टेन ने इस वीडियो पर कोहली को जन्मदिन की बधाई भी दी है। इस वीडियो को विराट कोहली के एक फैन पेज ने अपने पेज पर साझा किया है। रॉयल चैलेंजर्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है। वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही। शुक्रवार को एलिमिनेटर में उसका मुकाबला तीसरे स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा। कोहली की कप्तानी वाली टीम को हालांकि अपने आखिरी चार मैचों में हार का सामना कर पड़ा है। इस सीजन में कोहली का प्रदर्शन कोई बहुत अच्छा नहीं रहा है। कोहली ने 14 मैचों में 460 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 122.01 का रहा है जो बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। बैंगलोर की टीम अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी। चूंकि दिल्ली की टीम ने 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल नहीं किया था इस वजह से बैंगलोर का नेट रनरेट कोलकाता से बेहतर रहा और उसने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया।

टॉप स्काेरर के साथ ही सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन; एक पारी में सबसे ज्यादा रन November 04, 2020 at 10:02PM

IPL- 13 में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर खत्म हो चुका है। लीग के भी मैच खत्म हो चुके हैं। आज से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। पंजाब प्ले ऑफ के दौर से बाहर है। लेकिन टीम के कप्तान लोकेश राहुल चार रिकॉर्ड बनाने में सफल हुए हैं। साथ ही वह ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं। राहुल ने इस सीजन में टॉप स्काेरर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर हैं। जिन्होंने 44.04 की औसत से 14 मैचों में 525 रन बनाए हैं।

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच टीम औसत रन
लोकेश राहुल 14 किंग्स इलेवन पंजाब 55.83 670
डेविड वाॅर्नर 14 सनराइजर्स हैदराबाद 44.08 529
शिखर धवन 14 दिल्ली कैपिटल्स 47.72 525

वहीं राहुल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अपने 670 रन की पारी में 5 फिफ्टी और एक सेंचुरी लगाए हैं। सेंचुरी में शिखर धवन आगे हैं। जबकि फिफ्टी लगाने में वह दूसरे नंबर पर हैं। धवन ने 525 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी शामिल है

आईपीएल-13 में एक पारी में ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच टीम औसत रन 100 50 50 प्लस
लोकेश राहुल 14 किंग्स इलेवन पंजाब 55.83 670 1 5 6
शिखर धवन 14 दिल्ली कैपिटल्स 47.72 525 2 3 5
देवदत्त पडिक्कल 14 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 33.71 472 0 5 5

बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 132 रन बनाए

राहुल ने एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 69 गेंद पर 132 रन बनाए थे। जिसमें 14 चौके और 7 छक्के भी शामिल हैं।

आईपीएल-13 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट टीम विपक्षी
लोकेश राहुल 132 नाबाद 69 14 7 191.30 किंग्स इलेवन पंजाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
बेन स्टोक्स 107 नाबाद 60 14 3 178.33

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

मुंबई इंडियंस
शिखर धवन 106 नाबाद 61 12 3 173.77 दिल्ली कैपिटल्स किंग्स इलेवन पंजाब

वहीं राहुल ने सबसे ज्यादा चौके और छक्के बनाने में भी टॉप पर हैं। उन्होंने 98 चौके और छक्के लगाए हैं। जिनमें 58 चौके और 23 छक्के शामिल हैं।

आईपीएल-13 में एक इनिंग में और सीजन में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज

बल्लेबाज रन गेंद 4 रन 6 रन 4+6 रन (सीजन)
लोकेश राहुल 132 नाबाद 69 14 7 98
मयंक अग्रवाल 106 50 10 7 82
बेन स्टोक्स 107 नाबाद 60 14 3 74


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंजाब किंग्स इलेवन पंजाब प्ले ऑफ से बाहर है। लेकिन कप्तान केएल राहुल ने 14 मैचाें में 55.83 की औसत से 670 रन बनाकर औरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं।

MI vs DC- पहला क्वॉलिफायर: पेस बैटरी के बीच होगी जंग, जीतने वाले को मिलेगा फाइनल का टिकट November 04, 2020 at 08:47PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में आज पहला क्वॉलिफायर खेला जाएगा। यह मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से की। इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। गत वर्ष की चैंपियन टीम ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन किया और अपने अगले 13 में से नौ मैच जीतकर प्लेऑफ की जगह पक्की की। टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही। मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से टूर्नमेंट में कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए थे। हालांकि रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में वापसी की। मुंबई को इस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके लिए सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। श्रेयस अय्यर की टीम ने अपने शुरुआती 9 में से सात मैच जीतकर दबदबा बना लिया था। टीम को प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक और मैच जीतना था। हालांकि यहां से उसका सफर पटरी से उतरने लगा। उसे लगातार चार मैच में हार मिली। टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। गुरुवार को पहले क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसका लक्ष्य जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने की होगी। टूर्नमेंट में यह तीसरा मौका होगा जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया था। क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी लगाई थीं। दूसरा मैच तो बिलकुल ही एकतरफा रहा था जब जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इसके बाद इशान किशन ने 72 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई थी। दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में हालांकि अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली जीत का आत्मविश्वास लेकर उतरना चाहेगी। उसकी कोशिश होगी कि वह मुंबई को जीत की हैटट्रिक लगाने से रोके। तेज गेंदबाजी का है दम मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था। लेकिन इनका दिल्ली के खिलाफ मैच में उतरना तय है। इन दोनों ने सीजन में आपस में 43 विकेट लिए हैं। इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे। मुंबई को अगर फाइनल में पहुंचना है तो इन दोनों गेंदबाजों को एक बार फिर अपना हुनर दिखाना होगा। दिल्ली भी कम नहींअगर मुंबई के पास बुमराह और बोल्ट हैं तो दिल्ली के पास कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्त्जे की जोड़ी है। साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने 14 मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं। हैदराबाद और मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में रबाडा को कोई विकेट नहीं मिला था। बैंगलोर के खिलाफ दो विकेट हासिल कर उन्होंने एक बार फिर पर्पल कैप पर कब्जा किया। वहीं नॉर्त्जे के आखिरी लीग मैच में तीन विकेट लिए थे। उनके नाम लीग स्टेज पर 19 विकेट थे। बल्लेबाजी में भी दम मुंबई के पास कई दमदार बल्लेबाज हैं। रोहित भले ही अपनी छवि के हिसाब से खेल न दिखा पाए हों लेकिन क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड का बल्ला खूब बोला है। दिल्ली के पास शिखर धवन का बल्ला खूब बोल रहा है। धवन ने सीजन में लगातार दो शतक लगाकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया था। दिल्ली के समस्या ऋषभ पंत का फॉर्म है। अजिंक्य रहाणे ने बैंगलोर के खिलाफ सधा हुआ प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। मुंबई के खिलाफ भी इस मुंबईकर को अपना हुनर दिखाना होगा। आईपीएल टी20 से साभार