Friday, November 5, 2021

VIDEO: ड्रेसिंग रूम में कटा विराट कोहली का बर्थडे केक, Dhoni को ढूढने लगे लोग November 05, 2021 at 08:23AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के () आज (5 नवंबर) 33 साल के हो गए। कोहली के बर्थडे के मौके पर टीम इंडिया ने उन्हें जीत का तोहफा दिया। भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड (IND vs SCO T20 World Cup) को 81 गेंद बाकी रहते हरा दिया। यह टीम इंडिया का टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में बॉल के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले स्कॉटलैंड को 17 . 4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया और उसके बाद 6 . 3 ओवर में मैच जीत लिया। जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में विराट का बथर्ड का केक काटा गया। इस 9 सेकेंड के वीडियो को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया है जिसमें कोहली के चेहरे और माथे पर केक का लगा हुआ है। विराट के नजदीक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिखाई दे रहे हैं। विराट के बर्थडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस अपने कॉमेंट के जरिए विराट को बर्थडे विश कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ' मेरी नजर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ढूढ रही हैं, वह कहां हैं?' इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत से भारत का नेट रनरेट प्लस 1 . 619 हो गया जो ग्रुप की छह टीमों में सर्वश्रेष्ठ है।पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान का नेट रनरेट भी प्लस 1 . 065 है। अफगानिस्तान के नेट रनरेट प्लस 1 . 481 को पीछे छोड़ने के लिए भारत को लक्ष्य 7 . 1 ओवर में हासिल करना था। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना डाले। राहुल ने 19 गेंद में 50 और रोहित ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। भारत के 50 रन चार ओवर में बन गए जो इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है। भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 11 चौके और चार छक्के लगाए। सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदें हालांकि अफगानिस्तान पर टिकी है जिसे रविवार को न्यूजीलैंड से खेलना है।अफगानिस्तान की जीत के मायने हैं कि भारत को पता होगा कि नामीबिया को कैसे हराना है। न्यूजीलैंड की जीत से हालांकि भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

'बैग पैक करके घर जाएंगे'... पत्रकार के सवाल पर रविंद्र जडेजा का सीधा जवाब November 05, 2021 at 08:37AM

दुबई भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बाकी हैं। भारत ने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को मात दी। इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया था इसके बाद स्कॉटलैंड को 81 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हराकर ग्रुप में अपनी नेट रनरेट सबसे बेहतर कर ली है। हालांकि, इसके बाद भी भारतीय टीम की किस्मत उसके हाथ में नहीं है। सभी की नजरें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को होने वाले मुकाबले पर होंगी। यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाती है तो वह पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाएगी और भारत का अंतिम चार में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। लेकिन अगर अफगानिस्तान उलटफेर कर देता है तो भारत के नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। अगर भारत नामीबिया को अच्छे अंतर से हरा देता है तो वह आगे बढ़ जाएगा। रविंद्र जडेजा, को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविंद्र जडेजा से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया। एक पत्रकार ने जडेजा से पूछा कि अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से नहीं हारती है तो क्या होगा? इसके बाद ऑलराउंडर ने एक मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो हम बैग पैक करके वापस चले जाएंगे। ऐसी रही बातचीतसवाल: अभी बातें चल रही हैं कि अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाता है तो हमारा चांस बनेगा। लेकिन अगर न्यूजीलैंड हारता ही है तो क्या करेंगे? रविंद्र जडेजा: तो फिर बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या। इस बीच, जडेजा भारतीय बोलिंग के स्टार रहे। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 15 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने स्कॉटलैंड को 85 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट लिए। अपनी नेट रनरेट सुधारने के लिए भारत को इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करना था। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। राहुल ने सिर्फ 18 गेंद पर हाफ सेंचुरी बना दी। भारत ने 6.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अब भारत की पूरी उम्मीदें अफगानिस्तान पर टिकी हैं कि वह न्यूजीलैंड को हरा दे।

अब अफगानिस्तान भरोसे हिंदुस्तान, करोड़ों भारतीय करेंगे राशिद एंड कंपनी का सपोर्ट November 05, 2021 at 07:34AM

दुबईकप्तान विराट कोहली ने अपने 33वें जन्मदिन पर भारतीय टीम (IND Beat SCO) ने दिवाली के अगले दिन स्कॉटलैंड का दिवाला निकाल दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने पहले स्कॉटलैंड को महज 85 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा की पावर बैटिंग से सिर्फ 39 गेंदों में मैच 8 विकेट से जीतते हुए अपना रनरेट को लंबी छलांग दे दी। सुपर-12 के ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया अब 4 मैचों में 4 अंक हो गए हैं और वह न्यूजीलैंड के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यह गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। अब हिंदुस्तान को अफगानिस्तान का भरोसाअब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना किस्मत और अफगानिस्तान (AFG vs NZ T20 World Cup) पर निर्भर करता है। अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो रविवार को होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच में मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगान टीम को हर हाल में जीतना होगा। इसके बाद भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में नामीबिया को हराना होगा। बता दें कि भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली थी। पूरा सेनेरियो: अगर ऐसा हुआ तो भारत पहुंचेगा सेमीफाइनल मेंफिलहाल न्यूजीलैंड के 6 अंक हैं और अगर वह अफगानिस्तान से जीत जाता है तो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाएगा। ऐसे में भारत और नामीबिया मैच सिर्फ औपचारिक होगा। इसके रिजल्ट का टूर्नामेंट असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, अगर अफगानिस्तान जीत जाता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत को हर हाल में नामीबिया को हराना होगा, जिससे के उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत और अफगानिस्तान में से वह टीम सेमीफइनल में पहुंचेगी, जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा। इसलिए राशिद खान की टीम से पासा पलटने की उम्मीदकरोड़ों भारतीय फैंस चाहेंगे कि अफगानिस्तान के करिश्माई गेंदबाज राशिद खान का करिश्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ चले और उनकी टीम जीते। राशिद और केन विलियम्सन IPL की फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। ऐसे में राशिद बखूबी अपने IPL कप्तान की खामियों और गेम प्लान को समझते हैं तो विराट कोहली और टीम इंडिया के फैंस अफगानिस्तान से उलटफेर की उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल की स्थिति
टीम मैच जीत हार अंक NRR
पाकिस्तान 4 4 0 8 +1.065
न्यूजीलैंड 4 3 1 6 +1.277
भारत 4 2 2 4 +1.619
अफगानिस्तान 4 2 2 4 +1.481
मैच में क्या-क्या हुआभारत ने टी20 विश्व कप के सुपर-12 के एक मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया। पूरा मैच 24.1 ओवर तक चला। भारत ने पहले स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया। उसके बाद 6.3 ओवर में मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के नेट रनरेट +1.481 को पीछे छोड़ने के लिए भारत को लक्ष्य 7.1 ओवर में हासिल करना था। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले पांच ओवर में ही 70 रन बना डाले। राहुल ने 19 गेंद में 50 और रोहित ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। भारत के 50 रन चार ओवर में बन गए जो इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है। भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 11 चौके और चार छक्के लगाए। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट चकटाए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।

सेमीफाइनल का ख्वाब जिंदा है, कोहली बोले अब 7 नवंबर पर हमारी निगाहें November 05, 2021 at 07:04AM

दुबई टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का सेमीफाइनल का ख्वाब अभी जिंदा है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दमदार खेल दिखाया स्कॉटलैंड को 85 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद महज 6.3 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली स्वाभाविक रूप से काफी खुश नजर आए। कोहली ने कहा कि हम ऐसा प्रदर्शन करना चाहते थे। अब हमारी नजरें 7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं। भारतीय टीम ने इसके साथ ही अपनी नेट रनरेट भी काफी बढ़ा ली है। टीम को न्यूजीलैंड की NRR से आगे निकलने के लिए 8.5 ओवर में और अफगानिस्तान की NRR से आगे निकलने के लिए 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था। जो उसने कर दिखाया। कोहली ने कहा कि मैं आज के मैच के बारे में ज्यादा कहना नहीं चाहता। हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं। शुक्रवार को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे कोहली ने एक बार फिर माना कि इन मैदानों पर टॉस कितना महत्वपूर्ण है। कोहली ने कहा कि इससे पता चलता है कि इन मैदान पर टॉस कितना अहम साबित हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने और बाद में बल्लेबाजी करने में काफी अंतर होता है। कितने पर रोकना चाहते थे स्कॉटलैंड को भारतीय कप्तान ने कहा कि एक बार जब हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो हम चाहते थे कि स्कॉटलैंड को 110-120 तक रोक लें। लेकिन हमने अपनी योजनाओं पर और अच्छी तरह अमल किया। गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाजी की। हमने सोचा था कि 8-10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेंगे। शुरुआत में ही अधिक दबाव लेकर नहीं उतरना चाहते थे। इससे कई बार अगर आप दबाव में आकर शुरुआती विकेट खो दें तो 20 गेंद फालतू खेलनी पड़ जाती हैं। हम जानते थे कि हमने अपना नैसर्गिक खेल खेला तो रन बनेंगे। प्रैक्टिस मैचों में भी हमने ऐसी ही बल्लेबाजी की थी। शमी और जडेजा ने दमदार गेंदबाजी की। विकेट से अगर मदद मिल रही हो। गेंद स्पिन और ग्रिप हो रही हो तो जडेजा वाकई बहुत खतरनाक हो जाते हैं। कोहली का आज 33वां जन्मदिन भी था। जब उनसे पूछा गया कि कि वैसे कैसे सेलिब्रेट करेंगे तो पहले तो उन्होंने कहा कि अब इसका वक्त निकल गया। लेकिन फिर उन्होंने कहा कि मेरा परिवार यहीं है। अनुष्का और वामिका यहां हैं तो यही सबसे बड़ा गिफ्ट है। खास तौर पर ऐसे मुश्किल वक्त में परिवार का साथ होना काफी बड़ी बात है।

स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत के बाद विराट कोहली का अनुष्का और वामिका के लिए प्यारा सा मेसेज, बताया जन्मदिन का सबसे बड़ा गिफ्ट November 05, 2021 at 07:33AM

दुबई भारतीय टीम ने शुक्रवार दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड को सिर्फ 39 गेंद पर हरा दिया। भारत के सामने 86 रन का लक्ष्य था। अपनी रनरेट अफगानिस्तान से बेहतर करने के लिए उसे 43 गेंद पर इसे हासिल करना था। और इसके बल्लेबाजों ने ऐसा कर दिखाया। टीम ने शानदार प्रदर्शन कर अपने कप्तान विराट कोहली को उनके 33वें जन्मदिन का शानदार तोहफा दिया। भारतीय टीम के कप्तान कोहली इस जीत से बहुत खुश नजर आ रहे थे। कोहली ने कहा कि वह जीत से बहुत खुश हैं। कोहली का आज 33वां जन्मदिन भी था। जब उनसे पूछा गया कि कि वैसे कैसे सेलिब्रेट करेंगे तो पहले तो उन्होंने कहा कि अब इसका वक्त निकल गया। हालांकि इसके बाद कोहली ने बहुत ही प्यारा जवाब दिया। भारतीय कप्तान ने कहा कि परिवार का साथ होना बहुत बड़ी बात है और यही सबसे बड़ा तोहफा है। कोहली ने कहा, 'अनुष्का और वामिका यहां हैं तो यही सबसे बड़ा गिफ्ट है। खास तौर पर ऐसे मुश्किल वक्त में परिवार का साथ होना काफी बड़ी बात है। फिर मैदान पर फैंस ने बर्थडे सॉन्ग गाया यह बड़ी बात है।' विराट पहले भी बायो-बबल की थकान की बात कर चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को दिन में अनुष्का शर्मा ने विराट को इंस्टाग्राम पर मेसेज कर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'इस फोटो के लिए और जिस तरह आप अपनी जिंदगी जीते हैं, को किसी तरह के फिल्टर की जरूरत नहीं है। आप ईमानदार हैं और स्टील की तरह मजबूत हैं। आपका साहस दुविधाओं को भुला देता है। मैं किसी अन्य ऐसे शख्स को नहीं जानती जो अंधेरे से आपकी तरह बाहर निकला हो।' उन्होंने आगे लिखा, 'आप लगातार बेहतर होते रहते हैं क्योंकि आप किसी चीज को स्थायी नहीं मानते और आप निडर हैं। मैं जानती हूं कि हम उन लोगों में से नहीं हैं जो इस तरह सोशल मीडिया पर बात करते हैं लेकिन कई बार मैं चिल्लाकर दुनिया को बताना चाहती हूं कि आप कितने शानदार इनसान हैं। वे लोग खुशकिस्मत हैं जो आपको सही मायनों में जानते हैं। हर चीज को रोशन और सुंदर बनाने के लिए शुक्रिया। ओह, और हैपी बर्थडे क्यूटनेस!'

दिवाली पर टीम इंडिया की आतिशबाजी, वर्ल्ड टी-20 में लगातार दूसरी जीत, नेट रनरेट पर ग्रुप-2 में सबसे आगे November 05, 2021 at 06:41AM

दुबई वर्ल्ड टी-20 में पहली बार विराट कोहली ने टॉस जीता और फिर टीम इंडिया ने अपने कप्तान को मैच जीतकर रिटर्न गिफ्ट भी दिया। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत ने आज वो सबकुछ किया, जिसकी उसे दरकार थी। स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी का निमंत्रण देकर सिर्फ 85 रन पर समेट दिया और फिर जरूरी 43 गेंद के भीतर (39 गेंद) इस लक्ष्य को साधकर अफगानिस्तान से अपना नेट रनरेट भी बेहतर कर लिया। राहुल ने ठोका दूसरा सबसे तेज अर्धशतककेएल राहुल ने मुकाबले में महज 18 गेंद में पचासा पूरा किया। तीन छक्के और छह चौके के बूते उन्होंने भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी पूरा किया। सबसे तेज 16 गेंद में युवराज सिंह ने 2007 वर्ल्ड टी-20 में पूरा किया था। रोहित शर्मा (16 गेंद में 30 रन) के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी ने 70 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने दो गेंद में नाबाद दो रन बनाए तो सूर्यकुमार यादव ने छक्का मारकर जीत की रस्म अदायगी पूरी की। 43 गेंदों पर साधना था लक्ष्य85 रन का लक्ष्य वैसे तो आसान था, लेकिन भारत को सिर्फ जीत नहीं बल्कि विशाल जीत की दरकार थी। ऐसे में नेट रनरेट के लिए 7.1 ओवर यानी 43 गेंद पर इस लक्ष्य को साधना जरूरी था। ताकि पॉइट्स टेबल पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से रनरेट बेहतर हो सके। टीम इंडिया के रणबांकुरों ने ये काम बखूबी किया। वैसे सिर्फ न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए 53 गेंदों में जीत चाहिए थी। गेंदबाजों का जलवाटूर्नामेंट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार की सबसे बड़ी वजह घटिया गेंदबाजी ही थी। मगर आज भारतीय बोलर्स पूरे रंग में नजर आए। लगा ही नहीं कि यह शुरुआती दो मैच में दो विकेट चटकाने वाली बोलिंग अटैक है। पहले ओवर से ही स्कॉटलैंड पर दबाव बनाया। लगातार अंतराल पर विकेट गिराए। फिल्डर्स ने कैच लपके। किसी भी विरोधी बल्लेबाज को क्रीज पर सेट होने नहीं दिया। मोहम्मद शमी ने (3 ओवर में 15 रन) तीन विकेट, रविंद्र जडेजा (4 ओवर में 15 रन) ने तीन विकेट चटकाए। बुमराह को दो तो अश्विन को एक सफलता मिली।

T20I में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह, चहल को पीछे छोड़ा November 05, 2021 at 06:08AM

नई दिल्ली तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल की। बुमराह ने इस दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पीछे छोड़ा जिनके नाम टी20 इंटरनैशनल मैचों में 63 विकेट दर्ज हैं। 27 वर्षीय बुमराह ने स्कॉटलैंड (IND vs SCO T20 World Cup 2021) के खिलाफ 2 विकेट चटकाए। उन्होंने 3.4 ओवर में एक ओवर मेडन रखते हुए 10 रन खर्च किए और स्कॉटलैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। भारत की ओर से टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वालों में बुमराह अब नंबर वन पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने 54 मैचों में 64 विकेट हो गए हैं जबकि चहल ने अपने 49 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम 48 मैचों में 55 विकेट दर्ज है। अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने स्कॉटलैंड को 85 रन पर ढेर कर दिय। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही सिमट गई। स्कॉटलैंड की ओर से कोई भी बड़ी साझेदारी भारतीय गेंदबाजों ने पनपने नहीं दी। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मंसे ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और शमी ने तीन-तीन विकेट चकटाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।

शोएब अख्तर ‘रॉक स्टार’ हैं, मैं अपने व्यवहार के लिए एक बार नहीं लाखों बार माफी मांगता हूं' November 05, 2021 at 02:37AM

कराची टीवी एंकर नौमान नियाज ने ऑन-एयर (कार्यक्रम के दौरान) बहस के लिए शोएब अख्तर से बिना शर्त माफी मांग ली है। लेकिन साथ ही कहा कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पीटीवी के साथ प्रतिबद्धता को हल्के में ले रहे थे जिसके कारण भी यह घटना हुई। अख्तर को नियाज ने सेट छोड़कर जाने के लिए कह दिया था और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तुरंत ही घोषणा कर दी कि वह पीटीवी के क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं। नियाज ने जिस तरीके से अख्तर से व्यवहार किया था, उससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी जिसमें से कई ने टीवी एंकर की बर्खास्तगी की मांग की थी। यह घटना टी20 विश्व कप 2021 शो के दौरान हुई थी जिसमें सर विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल और सना मीर भी मौजूद थे। अख्तर ने तब तक पीटीवी प्रबंधन द्वारा गठित जांच समिति के समक्ष आने से इनकार कर दिया था तब तक नियाज को उनके व्यवहार के लिए बर्खास्त नहीं किया जाता। समिति ने तुरंत दोनों को ऑफ एयर कर दिया। नियाज ने गुरुवार की रात यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की और उनका व्यवहार अनुचित, अक्षम्य था। बकौल नियाज, ' मैं माफी मांगता हूं और अपने व्यवहार के लिए लाखों बार माफी मांगूंगा क्योंकि यह नहीं होना चाहिए था शोएब एक स्टार हैं।' नियाज ने साथ ही कहा कि उनकी प्रतिक्रिया भी जायज थी, उन्होंने कहा, 'मुझे कोई अधिकार नहीं था। गलती इंसान से होती है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। एक बार नहीं बल्कि लाखों बार। शोएब एक ‘रॉक स्टार’ हैं। जो भी कैमरे पर हुआ, वह अशोभनीय था।' उन्होंने कहा, 'शोएब हमारे साथ वार्षिक आधार पर अनुबंधित थे और हम उन्हें एक्सक्लूसिव होने के आधार पर काफी अच्छा भुगतान करते हैं। विश्व कप से पहले शोएब मेरे पास आए और मुझसे वेतन बढ़ाने की मांग की जो बाद में चैनल के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक के बाद सुलझा लिया गया। बाद में 17 अक्टूबर को शोएब को ट्रांसमिशन (टीवी कार्यक्रम) में हिस्सा होना था लेकिन वह दुबई चले गए और वहां हरभजन सिंह के साथ एक शो में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने पीटीवी ट्रांसमिशन के लिए दो दिन के बाद आने का वादा किया। लेकिन वह नहीं आए।'

IND vs SCO Live: भारत ने लगाई विकेटों की झड़ी, 58 रन पर स्कॉटलैंड की आधी टीम आउट November 05, 2021 at 03:54AM

भारत बनाम स्कॉटलैंड, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND vs SCO : भारत vs स्कॉटलैंड, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 05, 2021 at 03:06AM

दुबई सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के कारण ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को एक और ‘करो या मरो’’ के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी है। भारत ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है। यहां देखें लाइव कमेंट्री भारत (Playing XI): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। स्कॉटलैंड (Playing XI): जॉर्ज मुंसे, काएल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैक्लॉयड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सुफयान शरीफ, अलासदेर इवांस, ब्रेडली व्हील। अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी । भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिए विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का रनरेट भी खराब हो गया है। भारत के लिए अब हर मैच करो या मरो का ही है। वैसे न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती है। भारतीय टीम हालांकि उसी पर फोकस करना चाहेगी जो उसके हाथ में है। ऐसे में विराट कोहली और टीम की नजरें स्कॉटलैंड को भारी अंतर से हराने पर लगी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकाम रहे भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। तीसरे नंबर पर उतारने के विवादास्पद फैसले के बाद रोहित शर्मा से फिर पारी की शुरूआत कराई गई और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर अपना फॉर्म जाहिर कर दिया। रोहित ने मैच के बाद स्वीकार किया कि पहले दो मैचों में कुछ फैसले गलत हो गए, लेकिन कहा कि लगातार क्रिकेट खेलने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है। रोहित, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या सभी ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर रहने के बाद टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है । उनके अलावा रविंद्र जडेजा भी निचले क्रम पर उपयोगी साबित होते हैं। गेंदबाजी में चार साल बाद टी-20 मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए, उन्हें लगातार बाहर रखने के फैसले की आलोचना के बाद आखिरकार उन्हें अंतिम एकादश में जगह दी गई । स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की चोट के कारण अश्विन को उतारा गया हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव झेलने में चक्रवर्ती की नाकामी जाहिर हो गई और अब उनका आगे खेलना संभव नहीं लग रहा। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने भी उम्दा गेंदबाजी की। जहां तक स्कॉटलैंड की बात है तो विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्टम्प माइक में गेंदबाज क्रिस ग्रीव्स से कहा था कि पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है। न्यूजीलैंड ने उन्हें 16 रन से हरा दिया था हालांकि स्कॉटलैंड जीत जाती तो भारत की राह आसान हो जाती। भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील

बाबर आजम ने दी दिवाली की बधाई:पाकिस्तानी कप्तान ने की शांति और प्रेम की कामना, PCB ने भी अरेंज किया खास दिवाली प्रोग्राम November 05, 2021 at 02:10AM

भारत के पास मोहम्मद शमी से कहीं बेहतर टी20 गेंदबाज हैं: संजय मांजरेकर November 05, 2021 at 02:13AM

नई दिल्ली चाहते हैं कि भारतीय टीम अपने टी20 सिस्टम का दोबारा आकलन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जो दूसरे फॉर्मेट के लिए बेहतर हैं, उन्हें टी20 से बाहर कर देना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने मोहम्मद शमी का उदाहरण दिया। मांजरेकर ने कहा कि यह तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट का बहुत अहम हिस्सा है। लेकिन बेशक सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के पास उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं। संजय मांजरेकर ने Dafa न्यूज पर भारत और स्कॉटलैंड मैच के अपने प्रीव्यू वीडियो में मांजरेकर ने यह बात कही। मौजूदा वर्ल्ड कप में शमी ने भारत के लिए तीन मैच खेले हैं। पहले दो मैचों में वह संघर्ष करते हुए नजर आए लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मु्काबले में तीन विकेट लिए। मांजरेकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब भारतीय टीम को अपनी टी20 टीम पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें कुछ खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है और देखना चाहिए क्या ये खिलाड़ी अन्य फॉर्मेट में बेहतर हैं। हो सकता है कि इस टी20 टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हों जो एक फॉर्मेट में बहुत अच्छे हों, वहां उनका होना टीम के लिए बहुत फायेदमंद हो सकता है। लेकिन हो सकता है कि अन्य फॉर्मेट में बहुत अच्छे नहीं हों... मैं मोहम्मद शमी के बारे में सोच रहा हूं। मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी को काफी समय से देख रहे हैं। हम समझ चुके हैं कि वह टेसेट टीम के लिए टीम के लिए बेशकीमती हैं। पिछली बार जब मैंने टी20 में उनका इकॉनमी रेट देखा था तो वह 9 का था। मैं जानता हूं कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन बेशक टी20 क्रिकेट में भारत के पास उनसे बेहतर गेंदबाज हैं।' संजय मांजरेकर ने इसके साथ ही कहा कि सिलेक्टर्स को टी20 के लिए टीम चुनते समय टेस्ट और टी20 की रेप्युटेशन को ध्यान में नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत रविचंद्रन अश्विन के साथ भी ऐसी ही गलती कर रहा है। उन्होंने कहा, 'आपको समझना चाहिए, खास तौर पर सिलेक्टर्स को एक फॉर्मेट के लिए टीम चुनते समय दूसरे फॉर्मेट की उनकी रेप्युटेशन को नहीं देखना चाहिए। भारत यह गलती रविचंद्रन अश्विन और कुछ हद तक मोहम्मद शमी के साथ कर रहा है।' कुल मिलाकर शमी ने भारत के लिए 15 टी20 इंटरनैशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने 34.27 के औसत से 15 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 9.79 है। दूसरी ओर अश्विन चार साल बाद टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और 14 रन देकर दो विकेट लिए। संजय मांजरेकर के इस बयान से आप कितने सहमत हैं, खबर पर कॉमेंट करके जरूर बताएं....

भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के वेन्यू में बदलाव, यहां देखें अपडेट कार्यक्रम November 05, 2021 at 01:12AM

जोहानिसबर्ग भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग से हटाकर केपटाउन में कर दिया गया है जिसकी घोषणा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को की। जोहानिसबर्ग को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले सीरीज के शुरुआती मैच और तीसरे टेस्ट (तीन से सात जनवरी) की मेजबानी करनी थी जबकि सेंचुरियन को 26 दिसंबर से ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट की मेजबानी करनी है। लेकिन सीएसए ने तीसरे टेस्ट के स्थल को बदलने की घोषणा की लेकिन इस कदम का कारण नहीं बताया। सीएसए ने ट्वीट किया, 'सीएसए ने कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है कि फ्रीडम सीरीज का तीसरा बेटवे टेस्ट जोहानिसबर्ग के इंपीरियल वांडरर्स से हटाकर केपटाउन के सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स में कराया जाएगा।' भारतीय टीम पिछले तीन वर्षों में ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसकी सरजमीं पर हराने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत को तीन वनडे और चार टी20 मैच भी खेलने हैं। दौरे का समापन 26 जनवरी को चौथे टी20 से होगा। वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 14 और तीसरा वनडे 16 जनवरी को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होगा। सीरीज का दूसरा टी-20 21 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरा टी-20 मैच 23 जनवरी और सीरीज का आखिरी मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज को दोहरे झटके: पहले श्रीलंका से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुए, मैच के बाद लगा जुर्माना November 04, 2021 at 11:52PM

अबुधाबी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका से मिली 20 रन ही हार के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि कीरोन पोलार्ड की टीम को गुरूवार के मैच में निर्धारित समय से एक ओवर कम पाया गया। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल होने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। आईसीसी के बयान के अनुसार पोलार्ड ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अलीम डार और लैंगटन रूसेरे, थर्ड अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने आरोप तय किए। गत चैंपियन वेस्टइंडीज इस मैच में श्रीलंका से मिली 20 रन की हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। अब ग्रुप एक से इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं। वेस्टइंडीज के केवल दो बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (54 गेंदों पर नाबाद 81, आठ चौके, चार छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंदों पर 46 रन, छह चौके, एक छक्का) ही दोहरे अंक में पहुंचे और आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा, बिनुका फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने दो-दो विकेट लिए।

इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइन में जगह पक्की करने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका November 04, 2021 at 10:57PM

शारजाह शानदार लय में चल रही इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आईसीसी टी20 टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण के ग्रुप ए मुकाबले में शनिवार को जब एक-दूसरे का सामना करेंगी तो उनके सामने टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह पक्की करने की चुनौती होगी। इंग्लैंड की टीम ने अब तब अपने चारों मुकाबले जीते हैं और +3.183 के नेट रन रेट के कारण उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों में छह अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर इंग्लैंड के अलावा इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह है कि उनका मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबले के बाद है। ऐसे में अफ्रीकी टीम को पता होगा कि अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए उन्हें क्या करना होगा। कोताही नहीं बरतना चाहेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम दक्षिण अफ्रीका की टीम हालांकि मैच में थोड़ी भी कोताही नहीं बरतना चाहेगी। उन्हें अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए एक शानदार जीत की जरूरत है। टीम की लय पर सवाल उठ रहा है और ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार होगी। बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज पर लगातार तीन जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा। इससे उनके अभियान पर सवाल खड़े हो गए। इंग्लैंड इसका फायदा उठाना चाहेगा और अपने ग्रुप अभियान को शानदार रेकॉर्ड के साथ समाप्त करना चाहेगा। उन्होंने अपने अभियान में अब तक कमोबेश सभी कमियों को दूर किया है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के अलावा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक लग रही है। उनके लिए हालांकि ग्रुप चरण के सभी चार मैच आसान नहीं रहे। टीम पर जब भी कोई परेशानी होती है तो कोई न कोई खिलाड़ी सफलता से उन्हें इससे बाहर निकाल लेता था। बटलर अपनी शानदार लय जारी रखना चाहेंगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो और कप्तान इयोन मोर्गन के इर्द-गिर्द घूमती है। बटलर ने पिछले मैच में दो शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगाया । वह इसके साथ ही खेल के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज भी बन गए। बटलर एक बार फिर अपनी लय को जारी रखना चाहेंगे। इंग्लैंड के लिए एक और सकारात्मक चीज यह है कि कप्तान इयोन मोर्गन लय में लौट आए है। उन्होंने पिछले मैच में 36 गेंदों में 40 रन बनाए और बटलर के साथ 112 रन की साझेदारी की। गेंदबाजी के मोर्चे पर मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन जोड़ी अब तक बेहतरीन रही है, जबकि क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन ने तेज गति विभाग में टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है। इंग्लैंड को खल सकती है मिल्स की कमी इंग्लैंड को हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स की कमी खलेगी। वह अपने पिछले मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। दक्षिण अफीका भले ही लगातार तीन मैच जीतने में सफल रहा हो लेकिन टीम का अभियान प्रभावशाली नहीं रहा है। वे ऑस्ट्रेलिया जैसे बेहतर टीम के खिलाफ दबाव में बिखर गये और तेम्बा बावुमा की टीम इंग्लैंड के खिलाफ कोताही बरतने की गलती नहीं कर सकते। दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से जीत जरूरी अगले दौर में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका की किस्मत पूरी तरह से उनके ही हाथ में नहीं है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले नेट रन रेट बेहतर करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत की जरूरत है या उम्मीद करनी होगी कि वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराए। दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी विभाग में क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, रासी वान डर डुसेन , टेंब बावुमा और डेविड मिलर पर निर्भर करेगा, जबकि गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व टी20 के शीर्ष गेंदबाज तबरेज शम्सी करेंगे। इस विभाग में एनरिक नोर्किया और ड्वेन प्रीटोरियस ने उनका अच्छा साथ दिया है। टीमें: दक्षिण अफ्रीका टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन। इंग्लैंड इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लभेद:पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी करने वाला था आत्महत्या, यॉर्कशायर से छीनी गई मेजबानी November 05, 2021 at 01:15AM

ऑस्ट्रेलिया नहीं खेलेगा अफगानिस्तान से टेस्ट:तालिबान के महिला विरोधी रुख के खिलाफ लिया फैसला, अफगान खिलाड़ियों के बिग बैश खेलने पर बैन नहीं November 05, 2021 at 01:13AM

ब्रावो ने दोबारा लिया संन्यास, वर्ल्ड टी-20 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेगा कैरेबियाई दिग्गज November 04, 2021 at 09:12PM

अबुधाबीवेस्टइंडीज के दिग्गज हरफनमौला ड्वेन ब्रावो अपने क्रिकेट करियर को गौरवान्वित करने वाला बताते हुए यूएई में खेली जा रही आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस 38 साल के खिलाड़ी ने पहले भी संन्यास लिया था, लेकिन 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी की थी। वह मौजूदा टी-20 विश्व कप में टीम के अहम सदस्य हैं। हालांकि गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ हार के साथ टीम सेमीफाइनल दाौड़ से बाहर हो गई। श्रीलंका ने सुपर 12 चरण के इस मैच को 20 रन से अपने नाम किया। वेस्टइंडीज के लिए चार मैचों में यह तीसरी हार थी और टीम को अब शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जो ब्रावो का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। लगभग 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले ब्रावो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि समय आ गया है। मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है। 18 वर्षों तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो इतने लंबे समय तक उस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं बहुत आभारी हूं।’ ब्रावो ने श्रीलंका के मैच के बाद कहा, ‘आईसीसी के तीन खिताब जीतने पर मुझे काफी गर्व है। इसमें से दो मैंने यहां बांयी ओर खड़े मेरे कप्तान (डेरेन सैमी) के नेतृत्व में जीते है। इस बात पर मुझे गर्व है कि हम क्रिकेटरों के ऐसे युग का हिस्सा रहे जो वैश्विक मंच पर अपना नाम बनाने में सक्षम थे।’ इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा था कि ब्रावो कैरेबियाई धरती पर अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल खेल रहे थे। ब्रावो ने सभी सात टी-20 विश्व कप में भाग लिया है और 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनने में मदद की, उन्होंने अपनी टीम के लिए 90 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1245 रन बनाए और 78 विकेट लिए। साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ब्रावो ने 40 टेस्ट में 31.42 की औसत से 2200 रन बनाने के साथ 86 विकेट भी लिए है। उनके नाम 164 एकदिवसीय में 199 विकेट और 2968 रन है। ब्रावो ने हालांकि माना कि टी20 विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं अब अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करने की कोशिश करूंगा। मुझे लगता है कि सफेद गेंद के प्रारूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम खिलाड़ियों का समर्थन और उन्हें प्रोत्साहित करते रहें।

वेस्टइंडीज को दोहरे झटके: पहले श्रीलंका से हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुए, मैच के बाद लगा जुर्माना November 04, 2021 at 11:52PM

अबुधाबी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका से मिली 20 रन ही हार के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि कीरोन पोलार्ड की टीम को गुरूवार के मैच में निर्धारित समय से एक ओवर कम पाया गया। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल होने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। आईसीसी के बयान के अनुसार पोलार्ड ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अलीम डार और लैंगटन रूसेरे, थर्ड अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने आरोप तय किए। गत चैंपियन वेस्टइंडीज इस मैच में श्रीलंका से मिली 20 रन की हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। अब ग्रुप एक से इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं। वेस्टइंडीज के केवल दो बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (54 गेंदों पर नाबाद 81, आठ चौके, चार छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंदों पर 46 रन, छह चौके, एक छक्का) ही दोहरे अंक में पहुंचे और आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा, बिनुका फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने दो-दो विकेट लिए।

इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइन में जगह पक्की करने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका November 04, 2021 at 10:57PM

शारजाह शानदार लय में चल रही इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आईसीसी टी20 टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण के ग्रुप ए मुकाबले में शनिवार को जब एक-दूसरे का सामना करेंगी तो उनके सामने टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह पक्की करने की चुनौती होगी। इंग्लैंड की टीम ने अब तब अपने चारों मुकाबले जीते हैं और +3.183 के नेट रन रेट के कारण उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों में छह अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर इंग्लैंड के अलावा इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से बेहतर है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह है कि उनका मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबले के बाद है। ऐसे में अफ्रीकी टीम को पता होगा कि अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए उन्हें क्या करना होगा। कोताही नहीं बरतना चाहेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम दक्षिण अफ्रीका की टीम हालांकि मैच में थोड़ी भी कोताही नहीं बरतना चाहेगी। उन्हें अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए एक शानदार जीत की जरूरत है। टीम की लय पर सवाल उठ रहा है और ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार होगी। बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज पर लगातार तीन जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा। इससे उनके अभियान पर सवाल खड़े हो गए। इंग्लैंड इसका फायदा उठाना चाहेगा और अपने ग्रुप अभियान को शानदार रेकॉर्ड के साथ समाप्त करना चाहेगा। उन्होंने अपने अभियान में अब तक कमोबेश सभी कमियों को दूर किया है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के अलावा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक लग रही है। उनके लिए हालांकि ग्रुप चरण के सभी चार मैच आसान नहीं रहे। टीम पर जब भी कोई परेशानी होती है तो कोई न कोई खिलाड़ी सफलता से उन्हें इससे बाहर निकाल लेता था। बटलर अपनी शानदार लय जारी रखना चाहेंगे इंग्लैंड की बल्लेबाजी जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो और कप्तान इयोन मोर्गन के इर्द-गिर्द घूमती है। बटलर ने पिछले मैच में दो शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक लगाया । वह इसके साथ ही खेल के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज भी बन गए। बटलर एक बार फिर अपनी लय को जारी रखना चाहेंगे। इंग्लैंड के लिए एक और सकारात्मक चीज यह है कि कप्तान इयोन मोर्गन लय में लौट आए है। उन्होंने पिछले मैच में 36 गेंदों में 40 रन बनाए और बटलर के साथ 112 रन की साझेदारी की। गेंदबाजी के मोर्चे पर मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन जोड़ी अब तक बेहतरीन रही है, जबकि क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन ने तेज गति विभाग में टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है। इंग्लैंड को खल सकती है मिल्स की कमी इंग्लैंड को हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स की कमी खलेगी। वह अपने पिछले मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। दक्षिण अफीका भले ही लगातार तीन मैच जीतने में सफल रहा हो लेकिन टीम का अभियान प्रभावशाली नहीं रहा है। वे ऑस्ट्रेलिया जैसे बेहतर टीम के खिलाफ दबाव में बिखर गये और तेम्बा बावुमा की टीम इंग्लैंड के खिलाफ कोताही बरतने की गलती नहीं कर सकते। दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से जीत जरूरी अगले दौर में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका की किस्मत पूरी तरह से उनके ही हाथ में नहीं है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले नेट रन रेट बेहतर करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत की जरूरत है या उम्मीद करनी होगी कि वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराए। दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी विभाग में क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, रासी वान डर डुसेन , टेंब बावुमा और डेविड मिलर पर निर्भर करेगा, जबकि गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व टी20 के शीर्ष गेंदबाज तबरेज शम्सी करेंगे। इस विभाग में एनरिक नोर्किया और ड्वेन प्रीटोरियस ने उनका अच्छा साथ दिया है। टीमें: दक्षिण अफ्रीका टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन। इंग्लैंड इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड Vs नामीबिया LIVE:9 ओवर तक NZ 59/2, दोनों ओपनर लौटे पवेलियन; भारत के लिए कीवी टीम की हार जरूरी November 04, 2021 at 11:52PM

T20 World Cup: न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया- लाइव स्कोर और अपडेट यहां देखें November 04, 2021 at 11:57PM

शारजाह नामीबिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान गेरहर्ड इरासमस ने कहा कि यह पिच काफी अच्छी लग रही है और यहां पर स्कोर डिफेंड करना काफी मुश्किल होगा। इसके साथ ही उन्हें अंदाजा नहीं था कि पिच किस तरह खेलेगी तो उन्होंने कीवी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। केन विलयमसन ने कहा कि यह शारजाह का विकेट लग रहा है। हमें पहले बल्लेबाजी करनी है। जरूरी है कि हम शुरुआत में अच्छी साझेदारी करें। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 43 के स्कोर पर कीवी टीम को दूसरा झटका कीवी टीम ने 43 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। डेरिल मिशेल को स्कॉल्ट्ज ने माइकल वान लिंगेन के हाथों कैच कराया। मिशेल 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए। न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। न्यूजीलैंड को 30 के स्कोर पर लगा पहला झटका न्यूजीलैंड को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर मार्टिन गप्टिल को डेविड वीस ने ट्रंपलमैन के हाथों 18 रन के निजी स्कोर पर कैच कराया। गप्टिल ने 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। कीवी टीम का पहला विकेट 5वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। न्यूजीलैंड (Playing XI) मार्टिन गप्टिल, डैरेल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट। नामीबिया (Playing XI) स्टीफन ब्राड, क्रेग विलियमसन, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीसे, जेजे स्मित, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), माइकल वेन लिनगन, कार्ल ब्रिकेनस्टॉक, जेन निकोल, रुबन ट्रम्पेलमन, बर्नाड स्टॉकत्ज।

कठिन समय हमेशा के लिए नहीं रहता:टी-20 वर्ल्ड कप में दबाव झेल रहे विराट कोहली के जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं November 04, 2021 at 11:44PM