Friday, August 28, 2020

जब एडोल्फ हिटलर ने किया था मेजर ध्यान चंद को किया सैल्यूट August 28, 2020 at 06:18PM

नई दिल्ली (Major Dhyan Chand) का जन्म 29 अगस्त 1905 ( Birthday) को हुआ था। हॉकी के खेल में उन्होंने भारत को वह कामयाबी दिलाई जो एक मिसाल बन गई। गेंद उनकी हॉकी स्टिक से लगते ही करिश्मा करने लगती। तभी तो उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था। ध्यान चंद न सिर्फ हॉकी के खेल के महारथी थी बल्कि उनमें देशभक्ति भी कूट-कूटकर भरी हुई थी। तभी तो जर्मनी के तानाशाह ने भी ध्यान चंद को सैल्यूट करना पड़ा था। भारत सरकार हॉकी के इस जादूगर को सम्मानित करने के लिए आज के दिन को के रूप () में मनाती है। बात बर्लिन ओलिंपिक की है, साल 1936 और तारीख 15 अगस्त। यूं तो 15 अगस्त के भारत के इतिहास में बहुत खास मायने हैं लेकिन इसी तारीख को सन् 1947 से 11 साल पहले भारतीय झंडा दुनिया के किसी दूसरे कोने में सबसे ऊंचा लहराया जा रहा था। जर्मनी में। साल 1936 के ओलिंपिंक में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द एक अलग ही रोमांच था। इसकी वजह थी बर्लिन के पैक स्टेडियम में उनका दमदार प्रदर्शन। सेमीफाइनल में फ्रांस की टीम के खिलाफ भारत ने 10 गोल किए। चार अकेले ध्यान चंद ने। फ्रांस को यूरोपीय हॉकी का पावर हाउस माना जाता था। लेकिन भारतीय टीम के सामने वह पूरी तरह ध्वस्त हो गई। फाइनल में भारत का सामना मेजबान जर्मनी से था। तारीख थी 15 अगस्त, 1936। हालांकि फाइनल से पहले भारतीय कैंप में उत्साह का नहीं बल्कि डर और चिंता का माहौल था। इसकी वजह जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर था। हिटलर 40 हजार दर्शकों के साथ यह मैच देखने आने वाला था। फाइनल में एक बार फिर ध्यान चंद की हॉकी ने जादू बिखेरा। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार हॉकी में ओलिंपिक गोल्ड जीता। भारतीय हॉकी टीम के पू्र्व कोच सैयद अली सिबतैन नकवी ने बताया था, 'यह दादा ध्यान चंद थे, जिन्होंने 1936 के ओलिंपिक फाइनल में 6 गोल किए और भारत ने मैच 8-1 से जीता। हिटलर ने दादा को सैल्यू किया और उन्हें जर्मन सेना जॉइन करने का ऑफर दिया।' नकवी ने बताया था, 'पुरस्कार वितरण के मौके पर दादा कुछ नहीं बोले। पूरे स्टेडियम में सन्नाटा था। सब इस बात को लेकर डर रहे थे कि अगर ध्यान चंद ने ऑफर ठुकरा दिया तो तानाशाह उन्हें गोली मार सकता है। दादा ने मुझे बताया था कि उन्होंने हिटलर को भारतीय सैनिक की तरह एक बुलंद आवाज में जवाब दिया था 'भारत बिकाऊ नहीं है।' स्टेडियम में मौजूद 40 हजार दर्शक उस समय हैरान रह गए जब हिटलर ने उनसे हाथ मिलाने के बजाय सैल्यूट किया। हिटलर ने ध्यान चंद से कहा, 'जर्मन राष्ट्र आपको अपने देश भारत और राष्ट्रवाद के लिए सैल्यूट करता है। हिटलर ने ही उन्हें हॉकी का जादूगर का टाइटल दिया था। ऐसे खिलाड़ी सदियों में एक बार पैदा होते हैं।'

लीजेंड के बेटे अशोक कुमार बोले- मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग हमारी नहीं, बल्कि आम जनता की है August 28, 2020 at 06:15PM

हॉकी के जादूगर भारतीय लीजेंड मेजर ध्यानचंद का आज 115वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनके बेटे अशोक कुमार ने कहा कि ध्यानचंद को हमेशा भारत रत्न देने की मांग उठती रही है। यह हमारी नहीं, बल्कि आम जनता की मांग है।

ध्यानचंद ने भारत को लगातार 3 बार ओलिंपिक में स्वर्ण पदक दिलवाया था। ध्यानचंद की बॉल पर पकड़ बेजोड़ थी, इसलिए उन्हें ‘दी विज़ार्ड’ कहा जाता था। ध्यानचंद ने अपने इंटरनेशनल करियर में 400 से ज्यादा गोल किए। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1948 में खेला था।

अशोक भी हॉकी लीजेंड
अशोक कुमार भी हॉकी लीजेंड रहे हैं। उन्होंने 1975 में पाकिस्तान के खिलाफ हॉकी वर्ल्ड कप में विजयी गोल किया था। यह मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हुआ था।

ध्यानचंद की जगह सचिन को सम्मान मिला

अशोक ने भारत रत्न देने की मांग को लेकर कहा, ‘‘यह न सिर्फ हमारे परिवार के लिए, बल्कि सभी खेल प्रेमियों के लिए भी गर्व की बात होगी। सच्चाई यह भी है कि ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग भारतीय लोगों ने की है, हमने नहीं। अब सिर्फ सरकार को ही इस पर फैसला करना है। मेरी जानकारी के मुताबिक, यूपीए-2 के दौरान खेल मंत्रालय ने दादा (ध्यानचंद) को भारत रत्न दिए जाने की सिफारिश की थी, लेकिन पता नहीं किस कारण से सचिन तेंदुलकर के नाम पर मुहर लग गई।’’

ध्यानचंद जैसा दिग्गज भारतीय महाद्वीप में कोई नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सचिन का सम्मान करता हूं और पसंद भी करता हूं। वे क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं, लेकिन खेल के दिग्गज यह भी मानते हैं कि ध्यानचंद जैसा दिग्गज अब तक भारतीय उपमहाद्वीप में कोई नहीं हुआ है, क्योंकि वे अपराजेय रहे थे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेजर ध्यानचंद ने भारत को लगातार 3 बार ओलिंपिक में स्वर्ण पदक दिलवाया था। ध्यानचंद की बॉल पर पकड़ बेजोड़ थी, इसलिए उन्हें ‘दी विज़ार्ड’ कहा जाता था। -फाइल फोटो

विराट कोहली के सीरीज में नहीं खेलने की खबरों से ऑस्ट्रेलिया परेशान, भारतीय कप्तान जनवरी में पापा बन सकते हैं August 28, 2020 at 05:15PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बन सकते हैं। विराट ने 27 अगस्त को ही ट्विटर के जरिए बताया था कि पत्नि अनुष्का शर्मा मां बनने वाली हैं। इसके बाद से मीडिया में खबर आने लगी कि कोहली इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सकेंगे। इन सभी खबरों से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड (सीए) काफी परेशान है।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सीए के हवाले से राउटर्स ने लिखा कि कोहली ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है। उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की पूरी संभावना है।

ब्रॉडकास्टर्स के 161 करोड़ रुपए दांव पर
कोहली के नहीं आने की खबरों से ब्रॉडकास्टर नाराज हैं, क्योंकि कोरोना के कारण पहले ही स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। यदि कोहली जैसे बड़े स्टार भी सीरीज में नहीं खेलेंगे, तो लोग टीवी पर मैच देखना पसंद नहीं करेंगे। दरअसल, पूरे दौरे को लेकर ब्रॉडकास्टर्स के 161 करोड़ रुपए दाव पर लगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड 1600 करोड़ रुपए का नुकसान झेल चुका
जबकि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप टलने से सीए को पहले ही 1600 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। यह टूर्नामेंट कोरोना के कारण टला है, जो अब 2022 में होगा।

कोहली ने कहा- जनवरी में हम दो से तीन हो जाएंगे
विराट और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। विराट ने ट्वीट में कहा- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे। ट्वीट में विराट ने लव और नमस्ते वाली इमोजी भी लगाई।

दौरा आधा भी कर सकते हैं कोहली
कोहली को लेकर सीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वे दौरे के लिए मौजूद रहेंगे। फिलहाल, उन्होंने अभी कुछ कहा भी नहीं है। वे दौरे को आधा भी कर सकते हैं, लेकिन अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है। हालांकि, सीरीज में भी अभी काफी समय है।’’

दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 टी-20 खेले हैं। -फाइल फोटो

नैशनल स्पोर्ट्स डे: ऑनलाइन दिए जाएंगे खिलाड़ियों को सम्मान August 28, 2020 at 05:47PM

नई दिल्ली हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है। यह हॉकी के महान खिलाड़ी की याद में मनाया जाता है। भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को 2012 से राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाती है। केंद्रीय युवा और खेल मंत्री किरण रिजिजू मेजर ध्यान चंद को नई दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम से उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देंगे। नैशनल स्पोर्ट्स डे 2020 कोविड-19 महामारी के चलते इस साल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राष्ट्रीय खेल और अडवेंचर अवॉर्ड्स शनिवार को वर्चुअली देंगे। किरण रिजिजू, इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और गणमान्य लोग नई दिल्ली के विज्ञान भवन से इस समारोह का हिस्सा होंगे। 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न इस साल पांच खिलाड़ियों को सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा वहीं अर्जुन अवॉर्ड 27 खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेटर रोहित शर्मा के अलावा पहलवान विनेश फोगाट, टेबिल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल और पैरालंपियन मरियाप्पन थांगावेलु के नाम शामिल हैं।

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच पहले दौर में बोस्निया के दामिर जुमहुर से भिड़ेंगे, कैरोलिना के साथ पहली सीड मिली August 28, 2020 at 04:04PM

कोरोना के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 31 अगस्त से होने वाले टूर्नामेंट की पुरुष कैटेगरी में नोवाक जोकोविच और महिला कैटेगरी में कैरोलिना प्लिस्कोवा को पहली वरीयता मिली है।

17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच पहले दौर में बोस्निया के दामिर जुमहुर से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल से पहले उनका सामना बड़े खिलाड़ियों से नहीं है। उन्हें डेविड गाॅफिन से चुनौती मिल सकती है। जोकोविच खिताब के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

क्लिस्टर्स 8 साल बाद मेजर टूर्नामेंट खेलेंगी
महिलाओं में अमेरिका की सेरेना विलियम्स तीसरे दौर में स्लोएन स्टीफंस से भिड़ सकती हैं। जापान की नाओमी ओसाका की भिड़ंत कोको गॉफ से हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।

मेसी मैदान में भागते कम और चलते ज्यादा हैं, इसी तकनीक से अपनी ऊर्जा बचाते हैं August 28, 2020 at 02:50PM

दुनिया के नंबर एक फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को कई मौकों पर लोग धीमा खिलाड़ी कह देते हैं। 23 दिसंबर 2017 में रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच हुए मैच में मेसी कुल 8 किलोमीटर दौड़े, लेकिन इसमें 83 फीसदी वह वॉक करते रहे।

हालांकि मेसी के एक गोल के साथ बार्सिलोना यह मैच जीत गई। खेल पत्रकारों का कहना है कि मेसी की यही तकनीक उन्हें दुनिया का महान खिलाड़ी बनाती है। कई नामी खिलाड़ी जहां ज्यादा भागते हैं, वहीं मेसी कम दौड़ते हैं। 2014 में फीफा विश्वकप के दौरान पत्रकारों ने कहा कि सिर्फ मेसी ही हैं, जो दूसरे खिलाड़ियों से कम दौड़कर भी मैच जिता सकते हैं।

एक कॉमेन्टेटर ने कहा कि मेसी किसी मशीन की तरह सही क्षणों के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखते हैं। मेसी अपने पास बॉल कम से कम रखते हैं, साथी खिलाड़ियों को लय में रखते हैं। वह अपनी आंखों से इशारा करके भी हारे हुए मैच में जान डाल देते हैं। खेल पत्रकार क्रिस्टीन क्यूबोरो के अनुसार मेसी अपनी आंखों से ही पूरी टीम को इशारा करके एकजुट कर लेते हैं और विरोधी टीम चित्त हो जाती है।

33 साल के लियोनेल मेसी 4 साल की उम्र से फुटबॉल खेल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि बार्सिलोना से अपना 20 साल पुराना रिश्ता खत्म कर वह इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाइटेड एफसी से जुड़ सकते हैं।

कॅरिअर : ग्यारह साल लगे 10 नंबर की जर्सी हासिल करने में
मेसी की जर्सी का नंबर 10 है। फुटबॉल में जर्सी नंबर का संबंध प्रतिष्ठा से जुड़ा होता है। बार्सिलोना से जुड़ने के बाद मेसी 30 नंबर की जर्सी पहनते थे। मेसी ने सीनियर प्लेयर के तौर पर कॅरिअर का पहला गोल इसी जर्सी के साथ किया। बाद में टीम में रेगुलर हो जाने के बाद वह 19 नंबर की जर्सी पहनने लगे। 24 जुलाई 2008 को स्कॉटलैंड के क्लब हिबरनियन के खिलाफ मैच में पहली बार मेसी ने 10 नंबर की जर्सी पहनी। बार्सिलोना में इससे पहले महान खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो यह जर्सी पहनते थे।

परिवार : मैनेजमेंट भाई-पिता के पास, मां चैरिटी देखती हैं
मेसी की बचपन में ऊंचाई औसत से कम थी। हॉर्मोन्स के कारण शारीरिक विकास बाधित हो रहा था। उनके इलाज का सारा खर्च बार्सिलोना ने उठाया। शुरुआत में उन्हें पैरों में रोज इंजेक्शन तक लगवाना पड़ता था। मेसी परिवार में अपनी मां के बहुत करीब हैं। उन्होंने अपने बाएं कंधे पर मां के चेहरे का टैटू बनवा रखा है। मेसी का पूरा परिवार मिलकर उनका मैनेजमेंट देखता है। मेसी जब 14 साल के थे, तब से उनके पिता जॉर्ज उनके एजेंट हैं। बड़ा भाई रोड्रिगो, मेसी का डेली शेड्यूल और पब्लिसिटी देखता है। मां चैरिटी के काम देखती हैं।

डाइट प्लान : मैच के 10 दिन पहले डाइट में बदलाव कर देते हैं
मेसी मैच से 10 दिन पहले डाइट प्लान बदल देते हैं। वे कार्बोहाइड्रेट लेना कम कर देते हैं और प्रोटीन की मात्रा बढ़ा देते हैं। दिन में तीन प्रोटीन शेक लेते हैं और कम से कम 8-10 गिलास पानी पीते हैं। मैच के पांच दिन पहले हर मील के पहले वेजीटेबल सूप पीते हैं। मैच के एक दिन पहले फिश, चिकन, प्राॅन्स, आलू, हरी सब्जियां और ऑरेंज खाते हैं। मैच के 6 घंटे पहले मेसी एग व्हाइड, प्रोटीन और कार्ब लेते हैं। मैच के डेढ़ घंटे पहले वह केले, आम और सेब लेते हैं।

मेसी के वर्कआउट रूटीन की बात की जाए तो उसमें रनिंग, एक्सरसाइज, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं। उनकी डाइट में 5 चीजें सबसे जरूरी थीं- पानी, ऑलिव ऑयल, होल ग्रेंस, ताजे फल और सब्जियां। इसके अलावा नट्स और सीड्स। इस डाइट से मसल्स रिकवरी जल्दी होती है। वह दिन में तीन बार प्रोटीन शेक जरूर लेते हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि मेसी 2018 वर्ल्ड कप में हारने के बाद पूरी तरह से वीगन डाइट लेने लगे थे।

जन्म- 24 जून 1987 (अर्जेंटीना)
शिक्षा- बारहवीं
पत्नी- एंटोनेला रोकुजो
संपत्ति- 761 करोड़ रु (फोर्ब्स के अनुसार)

रिकार्ड

बार्सिलोना मैच
606,गोल- 634
इंटरनेशनल मैच
138, गोल-70

कुल गोल- 704, हैट्रिक- 48
कुल अवॉर्ड- 75, फीफा वर्ल्ड प्लेयर 2014, वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल 2014, बैलन डी'ओर- 5 बार
टीम अवॉर्ड- अंडर 20 वर्ल्ड कप 2005, ओिलंपिक गोल्ड 2008, फीफा वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट- 2014

बार्सिलोना के साथ 20 साल का सफर
2000 दिसंबर : बार्सिलोना यूथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
2004 मई : पहली बार ला लिगा टाइटल जीता।
2005 जून : सीनियर टीम प्लेयर के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
2012 मार्च : 231 गोल के साथ एफसी बार्सिलोना क्लब के टॉप स्कोरर बन गए।
2018 अगस्त : बार्सिलोना के कप्तान चुने गए।
2020 अगस्त 25 : बार्सिलोना छोड़ने की घोषणा कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पत्नी एंटोनेला और तीन बेटे थिएगो, किरो और मेटेओ के साथ मेसी।

इस दशक में महिला खिलाड़ियों का दबदबा, 10 साल में ओलिंपिक के 50% मेडल जीते August 28, 2020 at 02:42PM

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर शनिवार को अवाॅर्ड दिए जाएंगे। कोरोना के कारण अवॉर्ड पहली बार ऑनलाइन दिए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव विनेश फोगाट इसमें शामिल नहीं होंगी। 74 अवॉर्डी में से 60 शामिल होंगे। सबसे बड़े खेल रत्न अवॉर्ड के इस बार 5 में से 3 अवाॅर्ड महिला खिलाड़ियों को दिए जाने हैं।

यह संयोग नहीं, बल्कि मौजूदा दशक में महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का नतीजा है। 2010 के पहले ओलिंपिक में सिर्फ एक महिला खिलाड़ी ने मेडल जीता था। इसके बाद 10 साल में भारत ने जितने ओलिंपिक मेडल जीते, उसमें से आधे महिला खिलाड़ियों को मिले हैं।

सानिया ने 5 ग्रैंड स्लैम टाइटल पर कब्जा किया

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 5 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते। वे इस दौरान डबल्स की रैंकिंग में नंबर-1 पर भी पहुंचीं।

इस बार की खेल रत्न

  • विनेश फोगाट को 2014, 2018 काॅमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड। दोनों गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनीं थीं।
  • रानी रामपाल की कप्तानी में महिला हाॅकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल किया। 226 मैच में 112 गोल कर चुकी हैं।
  • मणिका बत्रा ने 2018 काॅमनवेल्थ गेम्स के टेबल टेनिस में दो गोल्ड सहित चार मेडल जीते थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 साल में भारत ने जितने ओलिंपिक मेडल जीते, उसमें से आधे महिला खिलाड़ियों को मिले हैं।  

अब तक 38 खिलाड़ियों को मिल चुका है खेल रत्न; पहली बार सबसे ज्यादा पांच प्लेयर्स को मिलेगा देश का सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड August 28, 2020 at 02:34PM

कोरोना के कारण इस बार नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड सेरेमनी नहीं होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल अलग-अलग 7 कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कार देंगे। इसमें 60 लोग ही मौजूद रहेंगे। पहली बार एक साथ पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न मिलेगा। अब तक कुल 38 खिलाड़ियों को यह अवॉर्ड मिल चुका है।

इस बार क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न दिया जाएगा। इसमें महिला रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और 2016 के पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरियप्पन थांगावेलु शामिल हैं।

4 साल पहले चार खिलाड़ियों को खेल रत्न मिला था

इससे पहले, 2016 में एक साथ 4 खिलाड़ियों को यह अवॉर्ड मिला था। तब रियो ओलिंपिक में सिल्वर जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिला रेसलिंग में ब्रॉन्ज जीतने वाली साक्षी मलिक को यह सम्मान मिला था। इनके अलावा जिमनास्ट दीपा कर्माकर और शूटर जीतू को भी देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार मिला था। 2009 में 3 खिलाड़ियों बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, विजेंदर सिंह और सुशील कुमार को खेल रत्न दिया गया था।

पांच बार दो खिलाड़ियों को मिल चुका है खेल रत्न
पांच मौकों पर दो खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड मिला है। सबसे पहले 1997 में वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को यह अवॉर्ड मिला था। 6 साल बाद 2003 में शूटर अंजली भागवत और एथलीट के. बीनामोल को देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार मिला।

2012 में निशानेबाज विजय कुमार और योगेश्वर दत्त यह सम्मान हासिल करने वाले खिलाड़ी बने। इसके 5 साल बाद फिर से दो खिलाड़ियों देवेंद्र झाझरिया और सरदार सिंह खेल रत्न चुने गए। पिछले साल पैरा एथलीट दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पूनिया इस अवॉर्ड से सम्मानित हुए।

रोहित खेल रत्न सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत 1991 में हुई थी और सबसे पहला अवॉर्ड चेस खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद को मिला था। तब से लेकर अब तक 38 खिलाड़ी यह सम्मान हासिल कर चुके हैं। इसमें रोहित शर्मा चौथे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर(1998), महेंद्र सिंह धोनी (2007) और विराट कोहली(2018) में यह अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं।

विनेश खेल रत्न पाने वालीं पांचवीं रेसलर
इस साल कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वालीं देश की पहली महिला रेसलर विनेश फोगाट को भी खेल रत्न मिलेगा। लेकिन कोरोना के कारण वे वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाएंगी। विनेश यह अवॉर्ड पाने वालीं पांचवीं रेसलर हैं।

उनसे पहले ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक को खेल रत्न मिल चुका है। इनके अलावा बजरंग पूनिया भी पिछले साल इस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। मनिका बत्रा खेल रत्न से सम्मानित होने वालीं पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी होंगी।

2012 से 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा

2012 में केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था। इस दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन होता है। वे 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में पैदा हुए थे।

1928 में एम्सटर्डम में हुए ओलिंपिक गेम्स में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। तब ध्यानचंद ने 14 गोल किए थे। 1932 के ओलिंपिक फाइनल में भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया था। उस मैच में ध्यानचंद ने 8 गोल किए थे। उनके भाई रूप सिंह ने भी 10 गोल किए थे।

इस साल नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड पाने वालों की लिस्ट

इन 27 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

खिलाड़ी खेल
अतनु दास आर्चरी
दुती चंद एथलेटिक्स
सात्विक साईराज बैडमिंटन
चिराट शेट्टी बैडमिंटन
विशेष बास्केटबॉल
सूबेदार मानिक कौशिक बॉक्सिंग
लवलीना बॉक्सिंग
इशांत शर्मा क्रिकेट
दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट
सावंत अजय इक्विस्ट्रियन
संदेश झिंगन फुटबॉल
अदिति अशोक गोल्फ
आकाशदीप सिंह हॉकी
दीपिका हॉकी
दीपक कबड्डी
सारिका सुधाकर खो-खो
दत्तू बबन रोइंग
मनु भाकर शूटिंग
सौरभ चौधरी शूटिंग
मधुरिका सुहास टेबल टेनिस
दिविज सरन टेनिस
शिवा केशवन विंटर स्पोर्ट्स
दिव्या काकरन रेसलिंग
राहुल अवारे रेसलिंग
सुयश नारायण जाधव पैरा स्वीमिंग
संदीप पैरा एथलेटिक्स
मनीष नरवाल पैरा शूटिंग

इनको द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफ टाइम कैटेगरी)

कोच खेल
धर्मेंद्र तिवारी आर्चरी
पुरुषोत्तम राय एथलेटिक्स
शिव सिंह बॉक्सिंग
कृष्ण कुमार हूडा कबड्डी
रमेश पठानिया हॉकी
नरेश कुमार टेनिस
विजय भालचंद्र मुनिश्वर पैरा पॉवर लिफ्टिंग
ओम प्रकार दाहिया रेसलिंग

द्रोणाचार्य रेगुलर कैटेगरी अवॉर्ड की लिस्ट

योगेश मालवीय (मलखंब), जसपाल राणा (शूटिंग), कुलदीप कुमार हांडू (वुशू) और गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
National Sports Awards 2020| Till date 38 players have won rajiv gandhi khel ratna award, first time five players will be felicitated with this award

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड से एक दिन पहले खेल रत्न के लिए चुनी गईं विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित, कहा- मैं आइसोलेशन में हूं, जल्द रिकवर हो जाऊंगी August 28, 2020 at 05:16AM

इस साल के खेल रत्न के लिए चुनीं गईं रेसलर विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने खुद शुक्रवार को यह जानकारी दी। विनेश को शनिवार को नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर वर्चुअल समारोह में यह पुरस्कार मिलना था। लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

विनेश अवॉर्ड सेेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए सोनीपत स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी साई सेंटर में थी। अवॉर्ड सेरेमनी की ड्रेस रिहर्सल से पहले कोरोना जांच के लिए उनके सैम्पल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

विनेश घर में ही आइसोलेट हैं
एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वालीं विनेश ने बताया कि हां, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की ड्रेस रिहर्सल से पहले मेरा सैम्पल लिया गया था। फिलहाल मैं घर पर आइसोलेट हूं। उम्मीद है कि जल्द ही रिकवर हो जाऊंगी।

उन्हें इस साल क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरा एथलीट मरियप्पट टी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के साथ खेल रत्न दिया जाएगा। विनेश ने पिछले साल वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे टोक्यो ओलिंपिक के महिला वर्ग में कोटा हासिल करने वालीं देश की पहली रेसलर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विनेश फोगाट ने पिछले साल वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली पहली महिला रेसलर हैं। -फाइल

पहली बार वर्चुअल तरीके से राष्ट्रपति नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड देंगे, खेल रत्न सेसम्मानित होने वालीं मनिका बत्रा ने कहा- मैं सेरेमनी को लेकर उत्साहित August 28, 2020 at 04:38AM

कोरोना के कारण 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर इस बार देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खिलाड़ियों को पहली बार वर्चुअल तरीके से सम्मानित करेंगे। मुश्किल हालात में भी सम्मान समारोह हो रहा है, इसे लेकर खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं। खेल रत्न से सम्मानित होने वालीं टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा ने कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि कोरोना ने जीवन में ठहराव ला दिया है। लेकिन मैं समारोह को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

इस बार अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए पैरा एथलीट संदीप चौधरी का कहना है कोरोना के बावजूद खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वर्चुअल तरीके से अवॉर्ड सेरेमनी कराने का फैसला किया। यह वाकई अच्छा है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले नेशनल वुशू टीम के चीफ कोच कुलदीप हांडू ने कहा कि मैं खेल मंत्री किरण रिजिजू को इस बात के लिए सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने नेशनल स्पोर्ट्स डे पर अवॉर्ड सेरेमनी कराने का फैसला किया और इतने कम समय में सेरेमनी के लिए बेहतर इंतजाम किए।

पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न मिलेगा

पहली बार पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न मिलेगा। इसमें रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन टी (पैरा एथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (रेसलिंग) और रानी रामपाल (महिला हॉकी) शामिल हैं। रोहित देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। रोहित शर्मा यूएई में होने के कारण इस समारोह में शामिल नहीं होंगे।

वहीं, रेसलर विनेश फोगाट सोनीपत साई सेंटर से अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होंगी। उनके अलावा महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु बेंगलुरु और कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन मनिका बत्रा पुणे से जुड़ेंगी।

वर्चुअल समारोह में 65 खिलाड़ी और कोच भाग लेंगे
देश भर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 11 सेंटरों से यह 65 खिलाड़ी और कोच हिस्सा लेंगे। दिल्ली, जम्मू- कश्मीर, चंडीगढ़, मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद, ईटानगर, कोलकाता, लखनऊ, पुणे और सोनीपत स्थित साई सेंटर के अलावा दिल्ली में विज्ञान भवन में इंतजाम किया गया है।

75 खिलाड़ी और कोच को दिया जा रहा पुरस्कार

इस बार 7 अलग-अलग कैटेगरी में 75 खिलाड़ियों, कोच और खेल के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इंशात शर्मा समेत 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड, 13 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड, 15 लोगों को ध्यानचंद अवॉर्ड और 8 को तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा 4 को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

खेल रत्न पाने वाले को अब 25 लाख रुपए मिलेंगे
खेल रत्न भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर इसका नाम रखा गया है। हर साल देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को यह दिया जाता है। अब तक पुरस्कार के साथ खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपए और एक प्रतिमा दी जाती थी। लेकिन अब खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले को 25 लाख रुपए मिलेंगे। इसमें 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।

अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले को 5 की जगह 15 लाख, द्रोणाचार्य अवॉर्डी को 5 की बजाय 10 लाख और मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्ड पुरस्कार पाने वाले को 5 की जगह 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों को इस साल खेल रत्न मिलेगा। यूएई में होने के कारण रोहित अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं होंगे। -फाइल

तब रोहित के पास नहीं थे स्कूल फीस के भी पैसे.. बचपन के कोच ने बताई कहानी August 28, 2020 at 04:10AM

मुंबईस्टार ओपनर के बचपन के कोच ने एक किस्सा बताया है कि किस तरह उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज की प्रतिभा को पहचाना था। लाड के अनुसार, वह उनकी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से प्रभावित हुए थे। मुंबई में काफी मशहूर क्रिकेट कोच लाड ने मराठी क्रिकेट चैट शो ‘कॉफी क्रिकेट अनी बरेच कही’ में कहा, ‘बोरीवली में एक कैंप आयोजित हुआ था और कुछ मैच कराए गए। मैंने अपने स्कूल की टीम को उसमें खिलाया था। मेरी और रोहित की टीम फाइनल में पहुंची थी, यह सीमेंट के विकेट पर 10 ओवर का मैच था और हम उस मैच को जीते थे।’ पढ़ें, स्कूल में भी कराया भर्तीउन्होंने कहा, ‘हमारा स्कूल नया था और मैं प्रतिभाशाली बच्चों की खोज में रहता था, जिस तरह से रोहित ने गेंदबाजी की थी, मैं काफी प्रभावित हुआ था और मैंने सोचा कि हमें इस बच्चे को अपने स्कूल में लेना चाहिए।’ स्कूल फीस नहीं भर सकते थे रोहित के अंकललाड के अनुसार, रोहित के अंकल स्कूल की फीस नहीं भर सकते थे और उनके कहने पर रोहित को स्कूल में मुफ्त में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने स्कूल के निदेशक से उसकी फीस कम करने को कहा और रोहित पहला बच्चा था जिसके लिए मैंने ऐसा किया था, उस समय मैंने नहीं सोचा था कि वह भारत के लिए खेलेगा। उन्होंने रोहित को स्कूल में भर्ती कर लिया। अगर उस समय ऐसा नहीं हुआ होता तो आप रोहित शर्मा को नहीं देख पाते।' पढ़ें, 2023 में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीदलाड को पूरी उम्मीद है कि 2023 में घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में उनका शिष्य दमदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, ‘रोहित ने यह सब कुछ अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर हासिल किया। मुझे उम्मीद है कि आगामी 50 ओवर के विश्व कप में रोहित को अपनी काबिलियत के दम पर भारत को जीत दिलानी चाहिए।’ खेल रत्न पर खुशी लाड ने कहा, ‘खेल रत्न मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए लेकिन अगर एक गरीब लड़के में प्रतिभा है और वह इसे साबित भी करता है और भाग्य भी साथ दे तो वह लड़का आसमान छू सकता है और इसका जीता जागता उदाहरण रोहित शर्मा हैं।’ पिछले साल वर्ल्ड कप में रोहित ने पांच शतक जमाए लेकिन टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। रोहित को इस साल भारत के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।

मेसी के बार्सिलोना क्लब छोड़ने का असर पड़ेगा : स्पेनिश लीग अध्यक्ष August 28, 2020 at 04:37AM

मैड्रिडपहले नेमार, फिर क्रिस्टियानो और अब हो सकता है लियोनल मेसी...स्पेनिश लीग को चार साल के अंदर तीसरे स्टार फुटबॉलर के अपने एक क्लब को छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। नेमार और रोनाल्डो के क्रमश: बार्सिलोना और रियल मैड्रिड क्लब को छोड़ने के बाद स्पेनिश लीग वित्तीय रूप से ज्यादा प्रभावित नहीं हुई थी और उसे अभी तक टीवी अधिकार अनुबंधों से अच्छी राशि मिल रही थी लेकिन मेसी को गंवाने से उसके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। नेमार और रोनाल्डो के जाने के बाद हालांकि वह इन बड़े झटकों से उबर गई थी। रोनाल्डो जब 2018 में यूवेंटस से जुड़े थे तो लीग ने कहा था कि उस पर वित्तीय रूप से ज्यादा असर नहीं पड़ा। टीवी अधिकारों से उसकी कमाई कम नहीं हुई और ना ही प्रसारकों ने छूट दूने की कोई बात कही। लीग दर्शकों के मामले में बढ़ती गई। पढ़ें, लीग के अध्यक्ष जेवियर टेबास मेसी के जाने से पड़ने वाले असर के बारे में उनकी राय अलग है क्योंकि उन्हें लगता है इसका काफी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हालांकि हम खुश नहीं थे जब रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड को छोड़ा। उनके जाने से वर्षों तक कोई असर नहीं पड़ा लेकिन मेसी के मामले में यह अलग है। मेसी फुटबॉल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हम भाग्यशाली रहे कि वह हमेशा हमारी लीग में बने रहे। मुझे लगता है कि मेसी के जाने का असर दिखेगा।’

अमेरिका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने टेनिस से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की; उन्होंने 16 ग्रैंड स्लैम सहित 119 पेशेवर खिताब जीते August 28, 2020 at 03:22AM

अमेरिका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन ने गुरुवार को टेनिस से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी। डबल्स में टेनिस इतिहास की बेहतरीन जोड़ियों में शामिल ब्रायन ब्रदर्स ने यूएस ओपन में 1995 में पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेला था। दोनों भाई 42 साल के हैं। कैलिफोर्निया में जन्मे ब्रायन ब्रदर पहले ही कह चुके थे कि 2020 एटीपी टूर उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

अमेरिकी ओपन ने पिछले हफ्ते भाग लेने वालों की जो सूची जारी की थी, उसमें ब्रायन ब्रदर्स का नाम नहीं था। इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन में पांच डबल्स खिताब जीते हैं।

ब्रायन ब्रदर्स ने 16 ग्रैंड स्लैम जीते हैं
लगभग 25 साल के करियर में ब्रायन ब्रदर्स ने टेनिस के लगभग सभी प्रमुख खिताबों पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने अपने करियर में कुल 119 पेशेवर खिताब जीते, जिसमें 16 ग्रैंड स्लैम, 39 एटीपी मास्टर्स 1000 और 4 एटीपी फाइनल खिताब हैं। इसके अलावा, दोनों ने 2012 के लंदन ओलिंपक में गोल्ड मेडल भी जीता था और वे दोनों 2007 में डेविस कप जीतने वाली अमरीकी टीम का भी हिस्सा थे।

ब्रायन ब्रदर्स ने कहा- उन्हें जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार
ब्रायन बद्रर्स ने कहा कि हमने टेनिस को 20 साल से ज्यादा समय दिया है और अब हम अपने जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं। हम खुद पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि इतने लंबे समय तक डबल्स खेलने में सफल रहे। बॉब ब्रायन ने कहा, “हमें अपने पर गर्व है कि हमने खुद को खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित कर दिया था और हर दिन उसे और बेहतर करने की कोशिश की।” माइक ब्रायन ने कहा कि हमें लगता है कि यह खेल छोड़ने का सही समय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रायन बद्रर्स ने कहा कि हमने टेनिस को 20 साल से ज्यादा समय दिया है और अब हम अपने जीवन के अगले चैप्टर का इंतजार कर रहे हैं। (फाइल फोटो)

धोनी की IPL टीम को झटका, सदस्यों को हुआ कोरोना August 28, 2020 at 02:28AM

द्वैपायन दत्ता और शिलार्ज, चेन्नैतीन बार की चैंपियन टीम (सीएसके) के कुछ सदस्य घातक कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के चलते अब उनका क्वारंटीन पीरियड भी बढ़ा दिया गया है। दिग्गज की कप्तानी वाली टीम सीएसके के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके खिलाड़ी शुक्रवार से दुबई में अभ्यास शुरू करने वाले थे। सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की पुष्टि की लेकिन यह अभी जानकारी नहीं है कि खिलाड़ी, सपॉर्ट स्टाफ या अधिकारियों में किसे कोरोना हुआ है। यह जानकारी मिली है कि दुबई पहुंचने के बाद टीम से जुड़े सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव आया है। नतीजतन, सीएसके को अब एक और सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। पढ़ें, चेन्नै सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ 21 अगस्त को दुबई पहुंचे और पहले से ही बीसीसीआई की ओर से लगाए गए अनिवार्य छह दिवसीय क्वारंटीन से गुजर रहे थे। भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इस साल यूएई में हो रहा है जो 19 सितंबर से शुरू होगा। यह भी जानकारी मिली है कि सीएसके के पूरे दस्ते, जिसमें सपॉर्ट स्टाफ और अधिकारी भी शामिल हैं, का शुक्रवार को चौथी बार कोविड-19 टेस्ट किया गया था।बीसीसीआई ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने से पहले टीमों के लिए तीन बार कोरोना वायरस टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया था जिसके बाद ही वे अभ्यास शुरू कर सकें। सीएसके खिलाड़ियों के चौथे कोविड-19 टेस्ट का परिणाम अब शनिवार को पता चलेगा। सूत्रों ने बताया कि सीएसके टीम ने दुबई पहुंचने के बाद सभी तरह की आवश्यक सावधानी बरती है। उन्होंने कहा, 'यहां तक कि जब यूरोप में फुटबॉल शुरू हुआ था, तब भी कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसलिए आईपीएल की आठ टीमों और 1000 से अधिक सदस्यों के साथ इस तरह की आशंका रहती है। यह किसी भी टीम के साथ हो सकता है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के बावजूद सीएसके के साथ ऐसा हुआ।'

रिपोर्ट्स में दावा- चेन्नई सुपरकिंग्स के एक भारतीय खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स को कोरोना; क्वारैंटाइन पीरियड बढ़ाया गया August 28, 2020 at 02:22AM

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स को कोरोना हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। टीम की तरफ से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। जिस खिलाड़ी को कोरोना हुआ है, उसका नाम भी सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी भारतीय है और तेज गेंदबाज है। चेन्नई की टीम में चार भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इनके नाम हैं- शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ और मोनू कुमार।

7 दिन के लिए क्वारैंटाइन थी टीम
दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। इसके बाद 7 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारैंटाइन किया गया था। चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए। यह मामला सामने के बाद टीम ने अपना क्वारैंटाइन पीरियड बढ़ा दिया है।

यूएई पहुंचने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के 5 टेस्ट हुए थे
यूएई पहुंचने से पहले आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ का 5 बार कोरोना टेस्ट हुआ था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ये लोग यूएई पहुंचे थे। विदेशी खिलाड़ियों को भी यूएई में आने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन किया गया था। साथ ही दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वे यूएई के लिए रवाना हुए थे।

सात दिन में तीन टेस्ट हुए
यूएई में पहुंच रहे आईपीएल की सभी टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारैंटाइन किया गया था। इस दौरान किसी को होटल में एक-दूसरे से मिलने की इजाजत भी नहीं थी। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट हुआ। बताया जा रहा है कि इसी में से एक टेस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

चेन्नई की टीम ने हाल ही में यह वीडियो शेयर किया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। इसी बस से खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए जाने वाले थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गर्दन, चेहरे और सिर के पसीने से बॉल को चमकाने पर बैन लगाया; हालांकि पीठ और पेट के पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं August 28, 2020 at 01:49AM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर की क्रिकेट सीरीज 4 सितंबर से शुरू होनी है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सीरीज में क्रिकेटरों को बॉल को चमकाने के लिए गर्दन, चेहरे और सिर के पसीने का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है। हालांकि, खिलाड़ी पेट और पीठ के पसीने का इस्तेमाल बॉल को चमकाने के लिए कर सकते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पहले ही बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा था। हालांकि सीए ने कोरोना के संक्रमण के रिस्क को कम करने के लिए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया है। क्रिकेट डॉट कॉम के मुताबिक, सीए ने अपने खिलाड़ियों को मुंह या नाक के पास के पसीने का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

मिचेल स्टार्क ने कहा- टेस्ट में यह संभव नहीं
टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहना है कि चेहरे या नाक के पसीने का इस्तेमाल बॉल को चमकाने के लिए बैन लगाने से लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में यह संभव नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में जब बॉल की चमक जाने लगती है, तो उस पर चमकाने के लिए लार लगाकर आप बॉल को सूखा करने की कोशिश करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह सवाल खड़ा करता है।

उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस के दौरान हमें पता चल जाएगा और उसके बाद हम मैच शुरू होने से पहले प्लान तैयार कर लेंगे।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पसीने का किया था उपयोग
मिचेल स्टार्क ने कहा कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बॉलरों को बॉल को चमकाने के लिए पीठ और चेहरे के पसीना का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था। जोफ्रा ने अपनी पीठ के पसीने का इस्तेमाल बॉल को चमकाने के लिए किया था।

स्टार्क ने कहा कि अगर कोरोना की स्थिति ऐसी बनी रही तो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सीजन के दौरान भी इस तरह के बैन लागू रह सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 4 सितंबर को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। (फाइल फोटो)

बहुत क्रिकेटर देखे लेकिन सचिन जैसी 'पर्फेक्शन' किसी में नहीं: गावसकर August 28, 2020 at 01:47AM

नई दिल्लीमहान भारतीय बल्लेबाज के नाम इस खेल के कई रेकॉर्ड दर्ज हैं। मैदान पर उनकी महानता के बारे में शायद ही कोई संदेह है। दिग्गज क्रिकेटर ने कहा है कि सचिन की बल्लेबाजी पर्फेक्शन के सबसे करीब थी। 'लिटिल मास्टर' से मशहूर गावसकर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महान खिलाड़ी देखे, लेकिन कोई भी सचिन के करीब नहीं था। उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी में पर्फेक्शन का जहां तक सवाल है, उसमें सबसे करीब रहे सचिन। मैंने कभी किसी बल्लेबाज को उनके करीब नहीं देखा।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'मैं जिस समय से खेला, और जब से मैं क्रिकेट देख रहा हूं, तब से कई शानदार बल्लेबाज देखे लेकिन सचिन की बल्लेबाजी पर्फेक्शन के करीब कोई नहीं आया।' टेस्ट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले गावसकर ने कहा कि सचिन सभी तरह के शॉट्स लगाने में माहिर थे। उन्होंने कहा, 'बैकलैफ्ट, हेड शॉट, संतुलन.. सब कुछ, जिस तरह से वह आगे झुकते, जब वह आगे बढ़कर खेलते, बैकफुट से बाहर, ऑफ साइड पर, लेग साइड पर ..तमाम शॉट। बाद में जब टी20 क्रिकेट बढ़ा, तो स्कूप शॉट खेलते हुए उन्होंने तमाम शॉट दिखाए। उनके पास सब कुछ था।' 24 साल के करियर में सचिन ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेलने के बाद 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह अब भी दोनों फॉर्मेट (टेस्ट और वनडे) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 53.79 की औसत से 15921 टेस्ट रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम रेकॉर्ड 18426 रन दर्ज हैं।

रहाणे बोले, वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की उम्मीद थी August 28, 2020 at 01:05AM

नई दिल्लीअनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने कहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि पिछले साल हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में उनसे नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकता है, लेकिन वह टीम में ही नहीं चुने गए। उन्होंने कहा कि वनडे टीम से बाहर करने से पहले अगर आप उनका रेकॉर्ड देखें तो यह अच्छा था। 32 वर्षीय रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में दुर्भाग्यवश उनके करियर अभी रुका हुआ है। रहाणे ने मीडिया वर्चुअल (ऑनलाइन) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं वास्तव में यही सोच रहा था कि विश्व कप 2019 टीम में नंबर 4 के लिए मैं वहां मौजूद रहूंगा लेकिन अब यह बीत चुका है और आप इसके बारे में ज्यादा कुछ सोच नहीं सकते। मेरा लक्ष्य वनडे टीम में वापसी करना सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना है। इसके लिए मेरे अंदर क्षमता और आत्मविश्वास है।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘जब विश्व कप हो रहा था, तब मैं काउंटी क्रिकेट खेल रहा था। बतौर खिलाड़ी सभी यह चाहते हैं कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा बनें, तब तो खासकर जब आप जानते हैं कि आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं, अतीत में आपका रेकॉर्ड भी शानदार रहा है।’ रहाणे ने कहा कि अब उनका ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर लगा हुआ है। रहाणे इस समय यूएई में अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड में है। क्वारंटाइन की अवधि खत्म होने के बाद 19 सितंबर से शुरू होने जा रही आईपीएल के 13वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम एकजुट होकर अभ्यास कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में वापसी करूंगा। मेरे वनडे टीम से बाहर होने से पहले अगर आप मेरा रेकॉर्ड देखें तो यह अच्छा है। लोग स्ट्राइक रेट, ऐवरेज की बात करते हैं। लेकिन मेरा रेकॉर्ड वाकई बेहतर है।’ रहाणे ने अपना पिछला वनडे मैच 16 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। उन्होंने पिछली वनडे पारियों में नाबाद 34, 8, 8, 11, 79, 61, 53, 70, 55 और 5 रन बनाए हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व क्रिकेटर नीलेश कुलकर्णी को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित August 28, 2020 at 01:32AM

मुंबई पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 29 अगस्त को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन्हें खेल में उनके योगदान के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने (खेल शिक्षा में उत्कृष्टता) के लिए दिया जा रहा है। नीलेश की ओर से संचालित खेल प्रबंधन संस्थान को खेल शिक्षा में उत्कृष्टता के यह सम्मान दिया जाएगा। 29 अगस्त को अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कारों के विजेताओं के साथ नीलेश कुलकर्णी भी सम्मानित किए जाएंगे।खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव एलएस सिंह ने कहा कि 2020 के राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (आईआईएसएम) को चुना गया है। पढ़ें, 47 वर्षीय नीलेश ने करियर में 3 टेस्ट और 10 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने 10 साल पहले आईआईएसएम शुरू किया था। ग्रैजुएट और मास्टर्स कर चुके छात्रों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पेशकश करते हुए इस संस्थान ने देश में खेल प्रबंधन शिक्षा का बीड़ा उठाया है। मुंबई के अंधेरी में यह संस्थान नीलेश और उनकी पत्नी रसिका संयुक्त रूप से चलाते हैं। मुंबई के पूर्व कप्तान और पूर्व सिलेक्टर रहे नीलेश को 29 अगस्त को मंत्रालय में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है, जहां से वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित वर्चुअल समारोह में शामिल होंगे। इस बारे में प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि नीलेश ने वास्तव में इस संस्थान के लिए कड़ी मेहनत की है। प्रशिक्षण का व्यावहारिक हिस्सा, खेल के वास्तविक संचालन जैसे कि खेलो भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आदि में छात्रों को शामिल करना इस प्रशिक्षण को बहुत खास बनाता है।

US ओपन: नोवाक जोकोविच और प्लिसकोवा को शीर्ष वरीयता August 28, 2020 at 01:14AM

न्यूयॉर्कदुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 31 अगस्त से शुरू होने वाले टेनिस टूर्नमेंट के पुरुष एकल में जबकि कैरोलिना प्लिसकोवा को महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। गुरुवार को जारी ड्रॉ के मुताबिक, सर्बिया के जोकोविच पहले दौर में दामिर दजुमहुर से भिड़ेंगे जबकि चेक गणराज्य की प्लिसकोवा का सामना अनहेलिना कालिनिना से होगा। डेविड गोफिन भी जोकोविच के हाफ में है जिनका पहले दौर में रील्ले ओपेल्किा से सामना होगा। पांचवी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना 2017 यूएस ओपन के उपविजेता केविन एंडरसन से होगा। चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास को पहले दौर में स्पेन के रामोस विनोलास की चुनौती से पार पाना होगा। पढ़ें, तीसरी वरीयता हासिल दानिल मेदवेदेव 2019 सेमीफाइनलिस्ट और छठी वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेटिनी जबकि दूसरी वरीयता प्राप्ता डोमिनिक थिएम जापान के योशिहितो निशिओका के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले खेलेंगे। महिलाओं के ड्रॉ में प्लिसकोवा के क्वार्टर में आठवीं वरीता प्राप्ता पेट्रा मार्टिच और 2016 यूएस ओपन चैंपियन एंजेलिक कर्बर भी है। चौथी वरीयता प्राप्ता नाओमी ओसाका का सामना जापान के ही मिसाकी डोइ से होगा। युवा खिलाड़ी कोको गॉ पहले दौर में अनास्तासीजा सेवस्तोवा का सामना करेंगी। पढ़ें, अमेरिका की दिग्गज तीसरी वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स, मैडिसन कीज (सातवीं वरीय) अमांडा अनिसिमोवा और स्लोन स्टीफेंस एक ही क्वार्टर में है। सेरेना और स्लोन स्टीफेंस तीसरे दौर में एक दूसरे के आमने सामने हो सकती हैं। वीनस विलियम्स 20वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी। यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।

हैपी बर्थडे मलिंगा: 'ना उनके जैसा कोई था और ना होगा' August 28, 2020 at 12:20AM

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को उनके 37वें जन्मदिन पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी विश किया। उन्होंने मलिंगा को लेजंड बताया।

दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार श्रीलंका के लसिथ मलिंगा आज यानी 28 अगस्त 2020 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। मलिंगा को इस मौके पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विश किया।


हैपी बर्थडे लसिथ मलिंगा: हार्दिक पंड्या ने यूं किया विश, बताया - लेजंड

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को उनके 37वें जन्मदिन पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी विश किया। उन्होंने मलिंगा को लेजंड बताया।



मलिंगा का 37वां बर्थडे, पंड्या ने किया विश
मलिंगा का 37वां बर्थडे, पंड्या ने किया विश

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को उनके 37वें बर्थडे पर मुंबई इंडियंस टीम के उनके साथ हार्दिक पंड्या ने खास अंदाज में विश किया और उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">&quot;There has never been a bowler like him, and there never will be.&quot; <br /><br />Happy birthday, Lasith Malinga 🎆 <a href="https://t.co/cGMinD23yo">pic.twitter.com/cGMinD23yo</a></p>&mdash; ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1299189713945976832?ref_src=twsrc%5Etfw">August 28, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">On his birthday, let&#39;s relive Lasith Malinga&#39;s 2nd &#39;4️⃣-ball 4️⃣-wicket hat-trick&#39; 👇 <a href="https://t.co/mnQgrOTwvh">https://t.co/mnQgrOTwvh</a></p>&mdash; Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) <a href="https://twitter.com/OfficialSLC/status/1299278636709797888?ref_src=twsrc%5Etfw">August 28, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ऐसा है मलिंगा का करियर
ऐसा है मलिंगा का करियर

मलिंगा ने अपने करियर में अभी तक 30 टेस्ट, 226 वनडे और 84 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 101, वनडे में 338 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 107 विकेट हैं। वह आईपीएल समेत कई टी20 लीग में भी खेल चुके हैं।



पुरुष डबल्स में ब्रायन ब्रदर्स की सर्वकालिक सफल जोड़ी ने किया संन्यास का ऐलान August 27, 2020 at 11:17PM

वॉशिंगटन टेनिस में पुरुष युगल वर्ग की महान जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पुरुष युगल की सर्वकालिक सबसे सफल जोड़ी ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया। इन दोनों भाइयों ने पहले कहा था कि वह 2020 अमेरिका ओपन के बाद संन्साय लेंगे, लेकिन इन दोंनों ने ग्रैंड स्लैम से पहले ही खेल को अलविदा कह दिया क्योंकि कोविड-19 के कारण इस टूर्नमेंट में दर्शक नहीं होंगे। इन दोनों भाइयों ने मिलकर 119 टूर्नमेंट जीते हैं, जिसमें 16 ग्रैंड स्लैम खिताब शामिल हैं। बीबीसी ने बॉब ब्रायन के हवाले से लिखा, 'हमारे लिए दर्शक ही अमेरिका ओपन को जादुई बनाते थे। यह हर किसी को धन्यवाद देने और माहौल को आखिरी बार जीने की बात थी।' उनके भाई माइक ने न्यू यार्क टाइम्स से कहा, 'हम दोनों को लगा कि यह सही समय है। इस फैसले में उम्र और फिटनेस ने भी अहम रोल निभाया है।' उन्होंने कहा, 'इस उम्र में वहां जाकर प्रतिस्पर्धा करने में काफी मेहनत रखती है। हमें अभी भी खेलना पसंद है लेकिन हम इसके लिए अपने शरीर को तैयार करना अब पसंद नहीं करते।' इन दोनों ने अमेरिका ओपन 1995 से मेजर चैम्पियनशिप में पदार्पण किया था। 2007 में इन दोनों ने अमेरिका को डेविस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और साथ ही बीजिंग ओलिंपिक- 2008 में अमेरिका को कांस्य दिलाया था। 2012 और 2013 में अपने खेल के शीर्ष पर इन दोनों ने चार मेजर खिताब जीते थे और लंदन ओलिंपिक-2012 में स्वर्ण पदक भी जीता था।

चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करार तोड़ने की धमकी दी August 27, 2020 at 11:04PM

मेलबर्न पहले ही परेशानियों से जूझ रहे पर आगे वित्तीय संकट गहरा सकता है। क्योंकि चैनल सेवन ने 2020-21 सत्र के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को उचित तरीके से व्यवस्थित नहीं करने पर उसके साथ 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का करार समाप्त करने की धमकी दी है। चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ 2018 में 6 साल के लिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का करार किया था। लेकिन कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया है और ऐसे में प्रसारक सत्र में क्रिकेट टूर्नमेंटों की स्थिति को लेकर चिंतित है क्योंकि संभावना है कि यात्रा प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिग बैश लीग (BBL) में न खेल पाएं। बोर्ड के कार्यक्रम में अब भी भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज, अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट तथा पुरुष और महिला बिग बैश टूर्नमेंट शामिल हैं लेकिन वर्तमान यात्रा प्रतिबंधों पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है। चैनल सेवन के मुख्य कार्यकारी जेम्स वारबर्टन ने गुणवत्ता को भी संख्या के समान ही महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा, 'गुणवत्ता दायित्व भी सर्वोपरि है। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें अपने सभी विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिनमें अनुबंध को समाप्त करना भी शामिल है तथा हमने उन्हें इससे अवगत करा दिया है।' वारबर्टन ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ स्पष्टता के अभाव के कारण वह निराश हैं। उन्होंने 'द ऐज' समाचार पत्र से कहा, 'आखिर में उन्हें यही देखना है कि वे टूर्नमेंटों का आयोजन कैसे कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के बंद होने जैसी बातें करना बंद करो और इस पर ध्यान दो कि सत्र में हम क्या कर सकते हैं।' वारबर्टन ने कहा, 'अभी आप हर दिन समाचार पत्र उठाओ तो आपको चार या पांच अलग अलग चीजें पढ़ने को मिलेंगी। आप देखोगे कि ऑस्ट्रेलिया का टी20 और वनडे कप्तान कुछ कह रहा है, कोच कुछ और बात कर रहा है, बीबीएल फ्रेंचाइजी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के नहीं होने या अधिक ग्रेड खिलाड़ियों को रखने की बात कर रही हैं।' इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम घोषित करना चुनौती है। उन्होंने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, 'एक बार सभी आवश्यक सरकारी छूट मिलने और जैव सुरक्षित वातावरण तैयार होने के बाद हम संशोधित कार्यक्रम घोषित करेंगे।' चैनल नाइन के मुख्य कार्यकारी ह्यूज मार्क्स ने भी टी20 वर्ल्ड कप के 2022 तक स्थगित होने के कारण इस टूर्नमेंट के प्रसारण करार को रद्द कर दिया है।

इंग्लैंड दौरा: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉल पर नहीं लगा पाएंगे पसीना, बैन August 27, 2020 at 10:00PM

साउथैम्पटन (CA) ने कोविड-19 (Covid- 19) संक्रमण के फैलने के जोखिम को कम करने की कोशिश में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान गेंद को चमकाने के लिए अपने खिलाड़ियों को सिर, चेहरे और गर्दन से पसीने के इस्तेमाल से रोक दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी से बचने के लिए अंतरिम स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि खिलाड़ी शरीर पर कहीं से भी पसीने का इस्तेमाल कर सकता हैं और गेंद पर लगा सकते हैं। लेकिन सीए इस वायरस के फैलने के किसी भी जोखिम को कम करने के लिए सतर्कता बरत रहा है। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार बोर्ड की चिकित्सा सलाह के आधार पर उसने अपने खिलाड़ियों को कहा कि वे मुंह या नाक के पास से पसीने का इस्तेमाल नहीं करें। इससे खिलाड़ियों के पास 4 सितंबर से साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान पेट या कमर के पास से ही पसीने के इस्तेमाल का विकल्प बचता है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को लगता है कि इससे सीमित ओवरों के प्रारूप में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। स्टार्क ने कहा, 'सफेद गेंद की क्रिकेट में यह इतना अहम नहीं है। एक बार नई गेंद से खेलना शुरू होता है तो आप इसे सूखा रखने की कोशिश करते हो। यह लाल गेंद की क्रिकेट में ज्यादा अहम होता है।' इंग्लैंड के खिलाड़ी वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान अपनी पीठ और माथे से पसीने का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिये थे। स्टार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान हमने इसे देखा, जोफ्रा (आर्चर) अपनी पीठ से पसीने का इस्तेमाल कर रहे थे।' स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में भी शामिल हैं, उन्हें लगता है कि अगर चीजें नहीं बदलती हैं तो टीम के घरेलू सत्र के दौरान इसी तरह की पाबंदियां बरकरार रहेंगी। हालांकि इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब टीम की टेस्ट सीरीज शुरू होंगी तो इस संबंध में चर्चा करनी होगी।

आयरिश बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने ऐसा छक्का लगाया कि अपनी ही कार का शीशा तोड़ा, कहा- अगली बार दूर खड़ी करूंगा August 27, 2020 at 09:52PM

आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन लंबे सिक्स लगाने के लिए मशहूर हैं। लेकिन इसी काबिलियत से उनका नुकसान हो गया। डबलिन में इंटर-प्रोविंशियल टी-20 ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने ऐसा सिक्स लगाया कि उनकी ही कार का शीशा टूट गया।

यह पहला मौका नहीं है, जब उनके शॉट से उनकी ही कार को नुकसान पहुंचा। कुछ महीने पहले भी इसी मैदान पर टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके शॉट की वजह से कार के दरवाजे पर डेंट लग गया था।

ब्रायन वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

ब्रायन की पहचान आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर है। वे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में केवल 50 गेंद पर शतक पूरा किया था। आउट होने से पहले उन्होंने 63 गेंद पर 113 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत ही आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था।

ब्रायन ने घरेलू टी-20 मैच में 82 रन की पारी खेली

केविन डबलिन के पेम्बोक क्रिकेट क्लब में गुरुवार को इंटर प्रोवेंशियल टी-20 क्रिकेट लीग का मैच खेल रहे थे। मैच लीस्टर लाइटनिंग और नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा था। बारिश के कारण सिर्फ 12 ओवर का ही मैच हुआ। इसमें लीस्टर लाइटनिंग की ओर से खेलते हुए ब्रायन ने 37 गेंद पर 82 रन बनाए। उन्होंने पचास रन 25 गेंदों पर पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और तीन चौके लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम डकवर्थ लुइस नियम से मैच 24 रन से जीत गई।

क्रिकेट आयरलैंड ने भी ब्रायन की कार की तस्वीर शेयर की

बदकिस्मती से 82 रन की पारी के दौरान ब्रायन ने एक छक्का ऐसा लगाया कि गेंद सीधे पार्किंग में खड़ी उनकी कार के शीशे पर जा लगी और वो चकनाचूर हो गया। क्रिकेट आयरलैंड ने भी इसकी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें ब्रायन अपनी कार के पास खड़े नजर आ रहे हैं। इसमें कार का शीशा टूटा नजर आ रहा है।

##

इसके बाद वे खुद कार चलाकर गैराज गए और वहां नया शीशा लगवाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगली बार से मैं कार दूर खड़ी करूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केविन ओ ब्रायन मैच खत्म करने के बाद अपनी कार में नया शीशा लगवाने के लिए शोरूम पहुंचे।

पूर्व क्रिकेटर ने बताया जेम्स एंडरसन की कामयाबी के पीछे क्या है राज August 27, 2020 at 09:32PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हाल में 600 विकेट क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। 38 वर्षीय एंडरसन की निगाहें अब 700 क्लब में शामिल होने की हैं। जानें एंडरसन की बोलिंग में ऐसा क्या खास है, जो टेस्ट क्रिकेट के करीब 150 साल (146 साल) के इतिहास में इस मुकाम को हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने।

टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट का मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की सफलता की कहानी के पीछे कई आयाम छिपे हैं। यहां देखें- इस तेज गेंदबाज की सफलता के पीछे क्या है राज...


'जेम्स एंडरसन का स्मूद ऐक्शन है उनकी कामयाबी का असली राज'

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हाल में 600 विकेट क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने। 38 वर्षीय एंडरसन की निगाहें अब 700 क्लब में शामिल होने की हैं। जानें एंडरसन की बोलिंग में ऐसा क्या खास है, जो टेस्ट क्रिकेट के करीब 150 साल (146 साल) के इतिहास में इस मुकाम को हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने।



एंडरसन की कामयाबी पर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की राय
एंडरसन की कामयाबी पर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की राय


स्मूद ऐक्शन बनाता है कारगर
स्मूद ऐक्शन बनाता है कारगर

वासन कहते हैं, 'आप एंडरसन के स्मूद बोलिंग ऐक्शन को देखिए, एक दशक पहले उन्होंने इसमें कुछ जरूरी परिवर्तन किया था। इस बदलाव से उन्हें अधिक उम्र तक खेलने में मदद मिल रही है।'



ऐक्शन में है क्या खास
ऐक्शन में है क्या खास

एंडरसन अपने रनअप पर स्मूद दौड़ लगाते हैं और उनका जंप भी ऊंचा नहीं है और लैंडिंग भी परफैक्ट है। उनका ऐक्शन ऐसा शानदार है, जैसा बताया जाता है। इससे उनके शरीर पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं बनता, जो उनके लंबा खेलने में सहायक है।



सिर्फ एक फॉर्मेट में खेल रहे हैं एंडरसन
सिर्फ एक फॉर्मेट में खेल रहे हैं एंडरसन

इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के बारे में बहुत पहले ही अपनी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया था। खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए एंडरसन ने 5 साल पहले ही वनडे क्रिकेट छोड़ सिर्फ टेस्ट में फोकस शुरू कर दिया था और 10 साल पहले ही वह टी20 क्रिकेट छोड़ चुके थे।



किसी भी लीग क्रिकेट में नहीं खेलते एंडरसन
किसी भी लीग क्रिकेट में नहीं खेलते एंडरसन

इन दिनों दुनिया भर क्रिकेटर पैसा कमाने के मकसद से दुनिया भर में खेली जा रहीं विभिन्न टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट के साथ-साथ लीग क्रिकेट खेलने से पैसा तो जरूर मिलता है लेकिन शरीर को उसकी कीमत भी चुकानी पड़ती है। इससे चोटों और फिटनेस से जुड़े मसले सामने आते हैं। एंडरसन कभी भी किसी लीग क्रिकेट में भी नहीं खेले।



मुरलीधरण के 800 और सचिन के 100 शतक जितना महान काम है
मुरलीधरण के 800 और सचिन के 100 शतक जितना महान काम है

वासन कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के 600 विकेट, महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरण के 800 टेस्ट विकेट या सचिन तेंडुलकर के 100 इंटरनैशनल शतक के रेकॉर्ड के बराबर का कारनामा है। इसे हासिल करने में बड़ा त्याग छिपा है। एक फास्ट बोलर 17 साल क्रिकेट खेलते हुए 156 टेस्ट मैच में शिरकत करे यह बड़ी बात है।



टेस्ट के इन खास क्लब में पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज
टेस्ट के इन खास क्लब में पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में फास्ट बोलर के लिहाज से बात करें तो यहां 100 विकेट, 200 विकेट, 300.. और 600 विकेट के 6 एलीट क्लब बन गए हैं। इन क्लबों में सबसे पहले पहुंचे ये गेंदबाज।



ये हैं जेम्स एंडरसन की विकेट्स के खास अचीवमेंट्स
ये हैं जेम्स एंडरसन की विकेट्स के खास अचीवमेंट्स

600 विकेट लेने वाले इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने इस क्लब में पहुंचने के लिए इन खिलाड़ियों को बनाया अपनी खास अचीवमेंट का शिकार।