Wednesday, February 16, 2022

IPL 2022: आईपीएल शुरू होने से पहले ही आरसीबी को झटका, शुरुआती मैच से बाहर रह सकता है यह स्टार खिलाड़ी February 16, 2022 at 03:18AM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज (Glenn Maxwell) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु () की टीम का हिस्सा हैं। फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ में रिटेन किया था। आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत मार्च के अंत में होनी है। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 27 मार्च को लीग का पहला मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बेंगलुरु की टीम के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। ग्लेन भी 27 मार्च को ही होनी है। उनकी शादी भारतीय मूल की (Vini Raman) से होगी। दोनों की सगाई के लगभग दो साल हो चुके हैं। उनकी शादी पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें एक साल इंतजार करना पड़ा। इस वजह से मैक्सवेल आईपीएल के शुरुआत मैच से बाहर रह सकते हैं। दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान के बीच 29 मार्च से वनडे सीरीज है। 5 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। मैक्सवेल इस सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ तारीखों पर बात की तो दो हफ्तों का अंतर था। इसलिए मैं बहुत खुश था कि कोई सीरीज नहीं छूटेगी। फिर पिछले साल के अंत में जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मीटिंग हुई तो उन्होंने बताया कि उस समय पाकिस्तान सीरीज रहेगी।' ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थे। उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेली 14 पारियों में 513 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 42.75 की औसत और 144.10 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर थे। उनसे ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट उनसे बेहतर नहीं था। अब लीग की शुरुआत में उनका नहीं खेलना के लिए बड़ा झटका है।

IPL: श्रेयस अय्यर की हसरत हुई पूरी, कोलकाता नाइटराइडर्स ने बताया कप्तान February 16, 2022 at 01:11AM

नई दिल्ली: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ( New IPL Team) को कप्तान बनाया है। उसने बुधवार को इसका ऐलान किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ टीम से जोड़ा है। टीम के लिए इयान मोर्गन ने पिछले सीजन में कप्तानी की थी, लेकिन केकेआर ने उन्हें न तो रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा। अय्यर को भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है। उन्होंने कोविड महामारी को हराने के बाद वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd ODI) के खिलाफ वनडे सीरीज में बेजोड़ बैटिंग करते हुए एक दिन पहले ही 80 रनों की धांसू पारी खेली थी। अगर याद हो तो वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल-2020 में खिताबी मुकाबले तक भी ले गए थे। IPL के 2021 सीजन के शुरू होने से ठीक पहले वह चोटिल हुए और शुरुआती मैचों से बाहर हो गए। तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मजबूरी में टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो उन्हें कप्तानी नहीं दी गई। यह बात अय्यर को खल गई। जब मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन होने की बारी आई तो उन्होंने टीम से खुद को अलग रखा। माना जा रहा है कि नई टीमों ने उन्हें अप्रोच किया था, लेकिन वह नहीं जुड़े। उनकी शर्त यही थी कि वह टीम की कप्तानी करें। अब उनकी यह शर्त पूरी हो गई है। पिछले सीजन में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम को लीड किया था, जबकि उसके पहले दिनेश कार्तिक कप्तान थे। अब दोनों ही खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। आईपीएल करियर है धांसूश्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 87 मैच खेले हैं और 31.67 के प्रभावी औसत से 2375 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 123.96 का रहा है। उनके नाम 16 हाफ सेंचुरी है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 है।

इस हरकत की वजह से नहीं मिला IPL में खरीददार, अब पछता रहा है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर February 15, 2022 at 08:25PM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () और लेग स्पिनर एडम जंपा ()को () में किसी टीम ने नहीं खरीदा। जंपा की गिनती टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतर गेंदबाजों में होती है। इसके बाद भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लीग के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा थे। रिचर्डसन आईपीएल में 15 और जंपा 14 मैच खेल चुके हैं। केन रिचर्डसन का मानना है कि पिछले साल कोविड-19 के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने से पहले ही लीग छोड़ने के कारण उन्हें और स्पिनर एडम जंपा को इस साल की मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। रिचर्डसन को जंपा को अनुबंध नहीं मिलने पर अधिक हैरानी हुई। जंपा और रिचर्डसन पिछले साल कोरोना के कारण लीग के स्थगित होने से पहले ही अपने देश लौट गए थे। रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे वास्तव में उसको लेकर अधिक हैरानी हुई। ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल जब हम (आईपीएल) छोड़कर निकले तो मुझे उसके साथ की गयी बातचीत याद है। मैंने उससे कहा देखो बाद में हमें इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन उस समय हमारी प्राथमिकता वहां रहना नहीं थी। हम वापस आस्ट्रेलिया लौटना चाहते थे।' रिचर्डसन ने कहा, ‘इसलिए मुझे लग रहा था कि खरीदार हमें खरीदने में सतर्कता बरतेंगे क्योंकि वे सोचेंगे कि हम हो सकता कि फिर से नहीं आएं। मुझे निश्चित तौर पर यही कारण लगता है।’ केन रिचर्डसन बिग बैश लीग (BBL) के हाल ही में समाप्त हुए सीजन में सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल थे। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए रिचर्डसन ने 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 12 का था, यानी वे हर 12वीं गेंद पर विकेट ले रहे थे। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। जंपा ने 10 मैच में 10 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी इकोनॉमी 8 से कम की थी।

आईपीएल नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए पाने वाले हसरंगा नहीं रहे नंबर एक गेंदबाज, अनसोल्ड खिलाड़ी ने छिना ताज February 16, 2022 at 12:10AM

दुबई: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को जारी आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग (Batsmen Ranking) में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। गेंदबाजी रैंकिंग में भी कोई भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं है। 21वें नंबर के भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप भारतीय हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंका () से दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज () का ताज छिन गया है। 760 रेटिंग पॉइंट के साथ हसरंगा अब तीसरे स्थान पर हैं। हसरंगा को आईपीएल की नीलामी में बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के हाल के अच्छे प्रदर्शन के कारण गेंदबाजी रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी इस सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्हें आईपीएल की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। वनडे रैकिंग में कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं। बाबर के 873 रेटिंग पॉइंट हैं। वहीं विराट के 811 और रोहित के 791 पॉइंट हैं। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में सुधार हुआ है। सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 64 और अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन बनाकर भारत की श्रृंखला में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी। ऋषभ पंत ने भी तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था जिससे वह 469 अंकों के साथा 71वें स्थान पर पहुंच गये हैं। गेंदबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाजी के जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए हैं। बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा 50 स्थान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन आलराउंडरों की सूची में चोटी पर हैं।

KKR के कैप्टन बने श्रेयस अय्यर:2020 में बीच टूर्नामेंट बदलना पड़ा था कप्तान, अब कोलकाता बोली- योद्धाओं को नया लीडर मिल गया February 16, 2022 at 01:19AM

नेहरा जी ने की हार्दिक की तारीफ:बोले- ऐसी कोई टीम नहीं जहां पंड्या बल्लेबाज के तौर पर फिट न हों, बॉलिंग ज्यादा जरूरी नहीं February 16, 2022 at 12:12AM