Thursday, August 27, 2020

कब और कहां LIVE देखें- इंग्लैंड vs पाकिस्तान के बीच पहला T20I मैच August 27, 2020 at 07:17PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज मैनचेस्टर में टी20 सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाने हैं। इंग्लैंड टीम की कमान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के हाथ में होगी, वहीं पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) के हाथ है। मेहमान पाकिस्तान को हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज जीतकर वह इंग्लैंड से टेस्ट हिसाब जरूर चुक्ता करना चाहेगा। कोविड- 19 के बीच इन दिनों खेली जा रही क्रिकेट बायो सिक्योर बबल वाले माहौल में ही खेली जाएगी। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I मैच?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I इंटरनैशनल मैच शुक्रवार, 28 अगस्त को खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I मैच कहां खेला जाएगा?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK)के बीच सीरीज का पहला T20I मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज के पहले T20I मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज के पहले T20I मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं।

जल्दी ही इंग्लैंड का यह फॉर्म्युला अपनाती दिखेंगी दुनिया की सभी टीमें: श्रीकांत August 27, 2020 at 06:21PM

नई दिल्ली इंग्लैंड की क्रिकेट इन दिनों एक नए स्तर और नए अंदाज में दिख रही है। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टेस्ट और टी20 टीमों को बिल्कुल अलग-अलग रखा है। टेस्ट क्रिकेट में उसके कुछ अलग खिलाड़ी खेल रहे हैं और वनडे में कुछ अलग। भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज () को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का यह आइडिया खूब पसंद आया है। श्रीकांत ने कहा कि जल्दी ही दुनिया की बाकी टीमें भी इसी अंदाज को अपनाती दिखाई देंगी। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक लेख में इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे इंग्लैंड का यह आइडिया खूब पसंद आया है कि उन्होंने सफेद बॉल क्रिकेट के लिए अपनी टीम बिल्कुल अलग रखी हुई है। छोटे फॉर्मेट में उनकी इस कामयाबी के पीछे इस सोच का बड़ा हाथ है। मेरा हमेशा से ही यह मानना रहा है क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में हॉर्सेस फॉर कोर्सेज (अलग काम के लिए अलग व्यक्ति) वाली कहावत यहां लागू होनी चाहिए। यह तय है कि इंग्लिश खेमे में बेन स्टोक्स और जोस बटलर ही टेस्ट टीम से इस फॉर्मेट के लिए टीम में लौटेंगे। इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि टेस्ट टीम का कोई और खिलाड़ी यहां T20I में खेलेगा।' इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। भारत के इस पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा, 'इंग्लैंड की परिस्थितियों को बेहतर समझने के चलते इस सीरीज में इंग्लैंड का दावा मजबूत नजर आता है। लेकिन पाकिस्तान के बारे में आप कभी कुछ नहीं कह सकते। वह कभी भी चमत्कार करने वाली टीम है। ऐसे में यह सीरीज बेहद रोचक होने जा रही है।' इस 60 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मेजबान टीम के खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज एक अलग तरह की चुनौती होगी क्योंकि उनके ज्यादातर खिलाड़ियों को इसके बाद आईपीएल में एंट्री करनी है। पाकिस्तान के लिए यहां मौका है कि वह अपने युवा खिलाड़ियों को यहां चांस दे और ऐसी टीम तैयार करने की दिशा में काम शुरू करे, जिस पर उसे गर्व हो।' श्रीकांत ने कहा, 'पाकिस्तानी खेमे में सभी की नजर बाबर आजम पर टिकी होंगी, जो हर फॉर्मेट के लिहाज से प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं। उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और उन्हें अपनी क्रिकेट में निरंतरता लाने के लिए अच्छी कोशिश करनी चाहिए।' इस पूर्व खिलाड़ी ने इन विपरीत हालात में इंटरनैशनल क्रिकेट की सफल वापसी कराने के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमों को थैंक्यू भी कहा। जिन्होंने कोरोना वायरस के दौर में बहुत ही कम प्रैक्टिस कर सेहत के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण माहौल उच्च स्तर की क्रिकेद का प्रदर्शन किया।

IPL से वनडे टीम इंडिया में वापसी चाहते हैं अजिंक्य रहाणे, बताया प्लान August 27, 2020 at 05:12PM

अरानी बसु, नई दिल्ली टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान () के लिए आईपीएल (IPL 2020) का संस्करण क्रिकेट की शुरुआत से भी कहीं ज्यादा बढ़कर है। टीम इंडिया के लिए सफेद बॉल फॉर्मेट में दोबारा अपनी जगह बनाने का यह उनके पाक आखिरी मौका है। इस बार आईपीएल में रहाणे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलेंगे। टूर्नमेंट से पहले उन्होंने गुरुवार को दुबई से वर्चुअल (ऑनलाइन) प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उन्होंने बीते साल 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए की गई अपनी अनदेखी पर भी नाराजगी साफ जता दी। सीमित ओवर क्रिकेट में ओपनिंग से लेकर मिडल ऑर्डर तक किसी भी क्रम में खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, 'मैं यही सोच रहा था कि वर्ल्ड कप 2019 टीम में नंबर 4 के लिए मेरा नाम होगा। जब वर्ल्ड कप हो रहा था तब मैं काउंटी क्रिकेट खेल रहा था..... बतौर खिलाड़ी सभी यह चाहते हैं कि वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने, तब तो खासकर जब आप जानते हैं कि आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं, अतीत में आपका रेकॉर्ड भी शानदार रहा है। अब यह जा चुका है। लेकिन हां, मुझे अभी भी लगता है कि नंबर 4 के लिए मेरा नाम वहां होना चाहिए था।' आमतौर पर रहाणे अपने मौकों को लेकर बात नहीं करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी कुछ बतानेकी कोशिश की है। इस बल्लेबाज ने कहा, 'मेरे वनडे टीम से बाहर होने से पहले अगर आप मेरा रेकॉर्ड देखें तो यह अच्छा है। लोग स्ट्राइक रेट, एवरेज की बात करते हैं। लेकिन मेरा रेकॉर्ड वाकई बेहतर है।' इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'सफेद बॉल क्रिकेट में खेलने के लिए मेरे पास क्षमता है, मेरे पास आत्मविश्वास है, और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इस फॉर्मेट में फिर से वापसी करूंगा।' वनडे फॉर्मेट में 3 शतक और 24 हाफ सेंचुरी जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं सफेद बॉल क्रिकेट के बारे में सोच रहा हूं। मेरा लक्ष्य वनडे टीम में वापसी करना ही है। मुझे पूरा भरोसा है और मैंने आईपीएल के लिए भी अभ्यास करना शुरू कर दिया है।' हालांकि आईपीएल में भी रहाणे के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए चुनौतियां कम नहीं होंगी। यहां ओपनिंग के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद शिखर धवन और पृथ्वी साव की जोड़ी होगी। इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय भी इस जगह के दावेदार थे, जो चोटिल होने के कारण टूर्नमेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा टीम का मिडल ऑर्डर कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमेयर और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों के होने से पहले से ही पैक नजर आ रहा है। जब इस बल्लेबाज से दिल्ली कैपिटल्स के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अगर मुझे नंबर 5 और 6 पर भी बैटिंग के लिए कहा जाएगा, तो मैं निश्चिततौर पर इस अवसर को लूंगा। मैं यही कहूंगा कि मैं बिल्कुल तैयार हूं।'

कैंप में जगह नहीं मिलने से निराश कश्यप, पूछा, कैसे किया 8 खिलाड़ियों का चयन August 27, 2020 at 12:43AM

नई दिल्लीकॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व चैंपियन ने हैदराबाद में चल रहे नैशनल बैडमिंटन कैंप में जगह नहीं मिलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसे केवल टिकट हासिल करने की दौड़ में शामिल आठ दावेदारों तक सीमित रखना ‘तार्किक’ नहीं है। विश्व रैंकिंग के पूर्व छठे नंबर के इस खिलाड़ी ने कहा कि उनके पास भी तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने का मुश्किल मौका है लेकिन वह इस ओर आगे नहीं बढ़ पा रहे क्योंकि वह कैंप में अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। इस 33 साल के अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘कैंप के संबंध में मेरे कुछ प्रश्न हैं। केवल आठ लोगों को अभ्यास करने की अनुमति देना मुझे अतार्किक लगता है। इसके अलावा, किसी आधार पर इन आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ, इसमें से सिर्फ तीन ने अपनी जगह लगभग पक्की की है बाकी के पास मुश्किल मौका है जिसमें श्रीकांत और महिला युगल जोड़ी भी शामिल है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैं साई (बीसाई प्रणीत) और (किदांबी) श्रीकांत के बाद विश्व रैंकिंग में 23वें स्थान पर हूं, फिर मेरे नाम पर विचार क्यों नहीं किया गया।’ तेलंगाना सरकार से एक अगस्त को मंजूरी मिलने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सात अगस्त से साई-पुलेला गोपीचंद अकैडमी में प्रशिक्षण को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी। कश्यप अपनी पत्नी और साथी शटलर साइना नेहवाल के साथ अकैडमी के पास एक अलग सुविधा केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में साई के साथ अपने विचार साझा किए लेकिन संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा,‘गोपी भैया (पुलेला गोपीचंद) ने मुझे साई से बात करने की सलाह दी क्योंकि यह सूची उन्होंने तैयार की है। इसलिए मैंने साई महानिदेशक से बात की और उनसे पूछा कि इसके पीछे क्या तर्क है? मैं कैंप में क्यों नहीं हूं? किसने फैसला किया कि हमारे पास क्वॉलिफाइ करने का मौका नहीं है जबकि अभी सात-आठ टूर्नमेंट बाकी हैं।’ उन्होंने बताया, ‘एक दिन बाद, साई के एक सहायक निदेशक ने मुझे फोन किया और कहा कि यह निर्देश उच्च अधिकारियों से आया है। उन्होंने इस बारे में भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) और साइ से बात की है, जो मानते हैं कि इन खिलाड़ियों के पास क्वॉलिफिकेशन हासिल करने का मौका है, जो मुझे अजीब लगा।’ कश्यप ने कहा कि साई पुलेला गोपीचंद अकादमी अधिक खिलाड़ियों को जगह देने के लिए पर्याप्त कोर्ट है। उन्होंने कहा, ‘इस राष्ट्रीय केन्द्र में नौ कोर्ट है और अभी सिर्फ चार लोग अभ्यास कर रहे हैं। इन चार खिलाड़ियों के लिए नौ कोच और दो फिजियो हैं जो अधिकतम ढाई घंटे तक अभ्यास करते हैं। इसके अलावा बाकी समय में कोर्ट खाली रहता है। ऐसे में वहां दूसरे खिलाड़ी अभ्यास क्यों नहीं कर सकते? यह मेरी समझ से परे है।’

डॉन ब्रैडमैन के रेकॉर्ड जो बल्लेबाजों के लिए बने रहे सपना August 26, 2020 at 10:51PM

नई दिल्ली जब (Don Bradman) की बात आती है तो सभी के जेहन में उनका 99.94 का टेस्ट औसत तैरने लग जाता है लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम पर कई अन्य ऐसे टेस्ट रिकार्ड हैं जो पिछले सात दशक से भी अधिक समय से अछूते बने हुए हैं। ब्रैडमैन का जन्म आज से ठीक 112 साल पहले 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंद्रा में हुआ था। 100 का होता औसत उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए और अगर वह अपनी करियर की अंतिम पारी में शून्य पर आउट होने के बजाय चार रन भी बना लेते तो उनका औसत 100 पहुंच जाता। सबसे ज्यादा औसतबहरहाल ब्रैडमैन का औसत दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए सपना ही बना रहा है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक औसत के मामले में ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के ही का नंबर आता है जिनका औसत अभी 63.43 की औसत से रन बनाए हैं। लाबुशेन अभी खेल रहे हैं और उनके औसत में परिवर्तन हो सकता है। एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन किसी एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच मैचों में 974 रन बनाए थे। उन्होंने तब वॉली हैमंड (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1928-29 में 905 रन) का रेकॉर्ड तोड़ा था। कप्तान के तौर पर सीरीज में सबसे ज्यादा रनकप्तान के रूप में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाये थे। इंग्लैंड के ग्राहम गूच 1990 में भारत के खिलाफ तीन मैचों में 752 रन बनाकर इसके करीब पहुंचे थे। यह सीरीज अगर पांच मैचों की होती तो गूच संभवत: यह रेकॉर्ड तोड़ सकते थे। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रनकिसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक रन और शतक लगाने का रेकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 5028 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक शामिल हैं। रन बनाने के मामले में उनके बाद जैक हॉब्स (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3636) और सचिन तेंडुलकर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630) तथा शतकों के मामले में सुनील गावसकर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक) का नंबर आता है। एक दिन में सबसे ज्यादा रन टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में लीड्स टेस्ट में एक दिन में 309 रन ठोक दिए थे। हैमंड (न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 1933 में 295) और वीरेंदर सहवाग (श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मुंबई में 284) ही उनके करीब पहुंच पाए। सबसे ज्यादा दोहरे शतकब्रैडमैन का सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रेकॉर्ड तो वर्षों पहले गावसकर ने तोड़ दिया था लेकिन सर्वाधिक दोहरे शतक (12) का रेकॉर्ड अब भी उनके नाम पर है। कुमार संगकारा (11) दूसरे नंबर है। वर्तमान बल्लेबाजों में (सात) ब्रैडमैन के रेकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं। सबसे तेज पांच हजारी ब्रैडमैन के नाम पर दो तिहरे शतक भी दर्ज हैं जबकि एक बार वह 299 रन बनाकर नाबाद रहे थे। यही नहीं सबसे कम पारियों में 2000 (22 पारियां), 3000 (33), 4000 (48), 5000 (56) और 6000 (68) टेस्ट रन बनाने का रेकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है।

2.4 करोड़ में बिके यशस्वी इस साल आईपीएल में डेब्यू करेंगे, टूर्नामेंट से पहले बचपन के कोच से मिला गुरु मंत्र- शून्य से शुरुआत करो August 26, 2020 at 11:39PM

राजस्थान रॉयल्स टीम ने यूएई में क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस सीजन में टीम ने 2.4 करोड़ रुपए खर्च कर अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले य़ुवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अपने साथ जोड़ा है।

वे आईपीएल में डेब्यू करेंगे। इससे पहले उन्हें अपने बचपन के कोच ज्वाला सिंह से गुरु मंत्र मिला है। कोच ने उन्हें शून्य से शुरुआत करने की सलाह दी है।

यशस्वी के कोच ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमारी बुधवार रात को लंबी बातचीत हुई थी। वह युवा है और पहली बार आईपीएल खेलेगा। मैंने हमेशा उसकी काबिलियत पर यकीन किया है। उसने मुझे बताया कि क्वारैंटाइन में खुद को मानसिक रूप से शांत और फिट रखने के लिए वह योग का सहारा ले रहा है।

यशस्वी को खुद को साबित करना होगा: कोच

उन्होंने आगे कहा कि मैंने उससे कहा कि यह नई यात्रा है और सबके सामने उसे खुद को साबित करने की जरूरत है। उसके लिए क्रिकेट का लंबा इंतजार खत्म हो रहा है। मैंने यशस्वी से कहा कि आपने पिछले 6-7 महीने से क्रिकेट नहीं खेली है। आप क्रिकेट जानते हैं, लेकिन आपको आईपीएल से पहले अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करना होगा। आप दुनिया के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों से मिलेंगे और आपको उनसे सीखना होगा।

यशस्वी पानीपुरी बेचकर गुजारा करते थे

कभी पानीपुरी बेचकर अपना गुजारा करने वाले यशस्वी इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। लेकिन फाइनल में भारत को बांग्लादेश ने हरा दिया था। टूर्नामेंट में यशस्वी ने 6 मैच में 400 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे।

राजस्थान ने उन्हें बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा कीमत चुकाकर खरीदा था

अंडर-19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा कीमत देकर 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। यशस्वी ने अब तक 1 फर्स्ट क्लास और 13 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल 799 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यशस्वी जायसवाल ने अब तक 1 फर्स्ट क्लास और 13 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल 799 रन बनाए हैं। -फाइल

गावसकर ने कहा, 'कपिल देव भारत के ऑल टाइम बेस्ट' August 26, 2020 at 11:27PM

नई दिल्ली महान बल्लेबाज () ने (Kapil Dev) को भारत का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कहा है। गावसकर ने कहा है कि उन्हें इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि कपिल देव भारत के ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर हैं। गावसकर ने कपिल को 'कम्प्लीट क्रिकेटर' कहा है। गावसकर ने कहा है कि 1983 के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव हमेशा भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर रहे हैं। गावसकर ने कहा, 'सबसे ऊपर कपिल देव होंगे' मेरे लिए वह सर्वश्रेष्ठ हैं। सबसे आगे कपिल देव होंगे।' गावसकर के शब्दों में कपिल खेल के हर आयाम पर अपना असर रखते थे। गावसकर ने इंडिया टु़डे के साथ बातचीत में कहा, 'कपिल देव देश के लिए बल्ले और गेंद दोनों से मैच जीत सकते थे।' उन्होंने कहा, 'वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच जीत सकते थे। वह विकेट लेकर आपको मैच जितवा सकते थे। वह तेजी से 80-90 रन बनाकर मैच का रुख पलट सकते थे' उन्होंने बल्ले से भी प्रभाव डाला और गेंद से भी। इसके अलावा हमें उनके कैच को नहीं भूलना चाहिए। तो कुल मिलाकर वह एक संपूर्ण क्रिकेटर थे।' कपिल का बल्लेबाजी और फील्डिंग रेकॉर्ड
मैच पारी रन हाईऐस्ट 100 50 कैच
टेस्ट 131 184 5248 163 8 27 64
वनडे 225 198 3783 175* 1 14 71
कपिल का गेंदबाजी रेकॉर्ड
मैच पारी विकेट बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट 5विकेट 10 विकेट
टेस्ट 131 227 434 9/83 29.64 63.9 23 2
वनडे 225 221 253 5/43 27.45 44.2 1 0

नस्लीय अत्याचार के विरोध में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन से हटीं ओसाका August 26, 2020 at 11:44PM

न्यू यॉर्क जापान की उभरती हुई महिला टेनिस खिलाड़ी अश्वेत नागरिक जैकब ब्लैक पर पुलिसकर्मी द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में वेस्टर्न एंड सादर्न टेनिस ओपन के सेमीफाइनल से हट गई हैं। चौथी सीड ने बुधवार को वर्ल्ड नंबर-12 एनेट कोंटावीट को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, जहां गुरुवार को उनका सामना एलिसे मरटेंस से होना था। ओसाका ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हलो, जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं कि मैं कल अपना सेमीफाइनल मैच खेलने वाली थी। एक ऐथलीट होने से पहले, मैं अश्वेत महिला हूं। मुझे लगता है कि मेरे पास अभी बेहद महत्वपूर्ण मामले हैं जिन पर मुझे टेनिस खेलने के बजाय तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे टूर्नामेंट में नहीं खेलने से मुझ पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा, लेकिन अगर मैं श्वेत प्रभाव वाले खेल में चर्चा शुरू कर सकती हूं तो यह सही दिशा में उठाया गया कदम होगा। पुलिस के अश्वेत लोगों पर लगातार अत्याचार से मैं वास्तव में बहुत आहत हूं। पुलिस के हाथों अश्वेतों का नरसंहार मुझे बीमार कर रहा है। मैं इन सबसे थक चुकी हूं। आखिर यह कब रुकेगा?।’ इस बीच, अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए), एटीपी टूर और डब्ल्यूटीए ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा, ‘एक खेल के रूप में टेनिस अमेरिका में नस्लीय असमानता और सामाजिक अन्याय के खिलाफ सामूहिक कदम उठा रहा है। यूएसटीए, एटीपी और डब्ल्यूटीए ने समय की नजाकत को समझते हुए वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट में 27 अगस्त, गुरुवार तक खेल बंद रखने का फैसला किया है।’ हालांकि अभी यह तय नहीं है कि ओसाका टूर्नामेंट में खेलेंगी या नहीं क्योंकि शुक्रवार को टूर्नामेंट का समापन करना है।

विराट ने दी खुशखबरी, इन क्रिकेटरों ने भी दी थी सोशल मीडिया पर शेयर की थी खबर August 26, 2020 at 10:32PM

हाल में कुछ क्रिकेटरों ने अपने घर आ रहे नए मेहमान की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी पत्नियों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर होते ही उसके प्रशंसक खुशी के मारे झूम उठते हैं और फिर बधाइयों और दुआओं का दौर चल पड़ता है। लोग नए मेहमान के अग्रिम स्वागत में भी कसीदे पढ़ने लगते हैं। बहरहाल, आइए जानते हैं कि हाल के दिनों में किन-किन क्रिकेटरों की पत्नियों ने बेबी बंप दिखाया है...

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में मायूसी का आलम है, लेकिन इस बीच अलग-अलग तरह की खुशखबरियां भी आ रही हैं। अब क्रिकेटरों की ही बात कर लें तो कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके घर नए मेहमान आए हैं या आने वाले हैं।


विराट-अनुष्का ने दी खुशखबरी, इन क्रिकेटरों ने भी दी थी तस्वीर शेयर कर दी थी पापा बनने की जानकारी

हाल में कुछ क्रिकेटरों ने अपने घर आ रहे नए मेहमान की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी पत्नियों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर होते ही उसके प्रशंसक खुशी के मारे झूम उठते हैं और फिर बधाइयों और दुआओं का दौर चल पड़ता है। लोग नए मेहमान के अग्रिम स्वागत में भी कसीदे पढ़ने लगते हैं। बहरहाल, आइए जानते हैं कि हाल के दिनों में किन-किन क्रिकेटरों की पत्नियों ने बेबी बंप दिखाया है...



​विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा
​विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के ट्वीट ने उनके फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'तब हम तीन होंगे। आने वाला है जनवरी 2021 में।' विराट के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि अभिनेत्री अनुष्का और विराट के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। कोहली ने इसकी तारीख भी बता दी है। इसके मुताबिक जनवरी में इस सेलिब्रटी कपल के घर नया मेहमान आएगा।



​हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक
​हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्तांकोविक

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी सर्बिया मॉडल नताशा स्तांकोविक ने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने भी बच्चे के जन्म से पहले अपना बेबी बंप दिखाया था। दोनों ने अपने पहले बच्चे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी और इसी के साथ खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी। नताशा ने अपने बेबी शावर की नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शावर पार्टी की जो तस्वीर शेयर की उसके डेकोरेशन को देखकर पता चल रहा है कि इन पलों को उन्होंने जमकर सेलिब्रेट किया था।



​फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी विसेर
​फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी विसेर

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार फाफ डु प्लेसिस के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी इमारी विसेर (Imari Visser) की तस्वीर शेयर कर इस खुशखबरी के बारे में बताया। डु प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'दुनिया में सबसे अच्छी चीज- परिवार। आपको और दूसरे नंबर (बच्चा) को देखने के लिए इंतजार।' 35 वर्षीय डु प्लेसिस ने टेस्ट में 3901, वनडे में 5507 रन और टी20 इंटरनैशनल में कुल 1407 रन बनाए हैं।



पूर्व ऑलराउंडर पठान ने कहा- धोनी मैदान पर शांत रहते थे तो कोहली एग्रेसिव, सफल होने के लिए किसी कप्तान में दोनों खूबियां जरूरी August 26, 2020 at 10:29PM

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी के बीच के फर्क पर बात की। उन्होंने कहा कि धोनी मैदान पर मुश्किल हालात में भी शांत रहते थे, जबकि विराट कोहली हमेशा एग्रेसिव कप्तानी करते हैं। हालांकि, सफल होने के लिए किसी भी कप्तान में यह दोनों खूबियां होनी जरूरी हैं। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में यह बातें कहीं।

पठान ने कहा कि धोनी की कप्तानी के समय विरोधी टीम इस चिंता में रहती थी कि वो कौन सा मास्टरस्ट्रोक का इस्तेमाल करेंगे और मैच का रुख पूरी तरह से पलट देंगे और विराट की कप्तानी में विपक्षी टीम सोचती है कि वो उनसे न टकराए तो ही अच्छा है, क्योंकि ऐसा होने पर वे अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं।

धोनी और कोहली ने टीम को नई बुलंदी पर पहुंचाया: पठान

इस ऑलराउंडर ने कहा कि एक खिलाड़ी कैसे शांति और आक्रामकता को सही ढंग से दिखाकर प्रदर्शन करता है यह हमने दोनों के वक्त देखा है। धोनी ने लोअर मिडिल ऑर्डर में आकर देश को कई मैचों में मुश्किल हालात में जीत दिलाई है। वहीं, कोहली भी कई मौकों पर ऐसा कर चुके हैं। हम टेस्ट में उनका रिकॉर्ड देख चुके हैं।

'विरोधी टीम विराट को उकसाने से डरती है'

पठान ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिय़ा दौरा इसका उदाहरण है। उनके तेज गेंदबाज हमेशा एग्रेसिव क्रिकेट खेलते हैं, वो किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते। लेकिन विराट वहां गए और उनके गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए। वे बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोनों रोल में फिट रहे।

धोनी ने तीनों फॉर्मेट में 332 मैच में भारत की कप्तानी की

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे (2011), टी-20(2007) वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 332 मैच खेले हैं। इसमें 178 मैच में टीम को जीत मिली। उनकी कप्तानी में भारत ने 110 वनडे, 27 टेस्ट और 41 टी-20 जीते हैं।

वहीं, विराट कोहली ने वनडे, टी-20 और टेस्ट मिलाकर 181 मैच में भारत की कप्तानी की। इसमें उन्होंने 117 मैच जीते। विराट ने धोनी के 27 टेस्ट के मुकाबले 33 जीते हैं। कोहली ने 62 वनडे और 22 टी-20 भी जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 332 मैच खेले हैं। इसमें 178 मैच में जीत मिली। वहीं, विराट के कप्तान रहते टीम ने 181 मैच में से 117 जीते हैं। -फाइल

विराट ने शेयर की खुशखबरी, वायरल हुआ जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट August 26, 2020 at 10:31PM

नई दिल्ली () ने जैसे ही यह ट्वीट किया कि जनवरी में उनके घर नया मेहमान ( Pregnancy) आने वाला है इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाइयां मिलने लगीं। इस बीच इंग्लैंड के क्रिकेटर का एक पुराना ट्वीट भी वायरल होना शुरू हो गया। आर्चर न सिर्फ अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं बल्कि उनके ट्वीट भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। और इस बार इस ट्वीट पर सिर्फ '5 जनवरी' लिखा है और लोग इसका विराट और अनुष्का के घर आने वाली खुशी से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि आप सोच रहे होंगे कि आखिर 5 जनवरी के इस ट्वीट में ऐसा क्या खास है। दरअसल, विराट और अनुष्का ने अपने घर नया मेहमान आने का समय भी जनवरी ही बताया है। लोग आर्चर के ट्वीट को विराट अनुष्का के घर आने वाली खुशी से जोड़कर देख रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि आर्चर ने इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। विराट और अनुष्का ने ट्वीट कर कहा कि जनवरी 2021 में वे तीन हो जाएंगे। यह ट्वीट बहुत जल्दी वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। इस बीच लोगों ने आर्चर के 1 जनवरी 2015 के किए गए ट्वीट को वायरल करना शुरू कर दिए। इस ट्वीट में आर्चर ने बस 'January 5th...''!' लिखा हुआ था। हालांकि 5 साल पुराने इस ट्वीट का अनुष्का की प्रेग्नेसी की खबर से कोई वास्ता नहीं है लेकिन फैंस ने इसमें भी कनेक्शन तलाशना शुरू कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि यह आर्चर की ओर से की गई एक भविष्यवाणी है।

मुझे नहीं लगता कि फिर से टेस्ट क्रिकेट खेल पाऊंगा: फिंच August 26, 2020 at 09:12PM

डर्बीऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों के कप्तान ने स्वीकार किया कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है और उनका फिर से लंबी अवधि के प्रारूप में खेलना वास्तविकता से परे लगता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। फिंच ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में एक जगह के लिए अपना दावा करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्याप्त मैच नहीं खेल रहे हैं। फिंच ने कहा कि भारत में 2023 में होने वाला वनडे विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार फिंच ने कहा, ‘जहां तक लाल गेंद वाली क्रिकेट का सवाल है तो मेरा फिर से टेस्ट क्रिकेट में खेलना वास्तविकता नहीं लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दो बातों को ध्यान में रखकर ऐसा कह रहा हूं। पहला अपना दावा मजबूत करने के लिए जितने चार दिवसीय मैच खेलने चाहिए मैं उतने नहीं खेल रहा हूं और दूसरा युवा बल्लेबाज सामने आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वास्तव में शीर्ष क्रम में कुछ बहुत अच्छे युवा बल्लेबाज हैं।’ फिंच ने अपने करियर में केवल पांच टेस्ट मैच खेले जबकि वह अब तक 126 वनडे और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रतिभा की कमी नहीं है और इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए कोई मौका है।’ यह 33 वर्षीय बल्लेबाज इंग्लैंड में काफी सफल रहा है। वह इंग्लैंड में वनडे में 1000 रन पूरे करने से केवल 28 रन दूर हैं। केवल रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट और माइकल क्लार्क ने उनसे अधिक रन बनाए हैं। फिंच ने कहा, ‘मैं जब यहां क्लब खिलाड़ी के रूप में पहली बार आया था तब से ही मुझे यहां बल्लेबाजी करना पसंद है। मुझे लगता है कि टी20 में छह काउंटी सत्र में खेलने और कुछ चार दिवसीय मैचों में भाग लेने से मदद मिली।’

आईपीएल के लिए दुबई पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग August 26, 2020 at 09:42PM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान () संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे और फिर तुरंत ही छह दिन के अनिवार्य क्वॉरनटीन पर चले गए। पॉन्टिंग ने यहां पहुंचने के बाद तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगले छह दिनों में मैं यही देखूंगा, होटल में आधिकारिक क्वॉरनटीन चल रहा है।’ इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से रवाना होते हुए लिखा था, ‘इस मुश्किल दौर में परिवार को छोड़ना बेहद मुश्किल है लेकिन अगला पड़ाव दुबई होगा।’ दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए आईपीएल को इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और अन्य सहयोगी स्टाफ 23 अगस्त को ही यूएई पहुंच गए थे।

ट्रिनबागो की लगातार चौथी जीत, बारबाडोस भी जीता August 26, 2020 at 09:28PM

पोर्ट ऑफ स्पेन ड्वेन ब्रावो के ऑलराउंड खेल के दम पर ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Kinght Riders) ने सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Joucks) को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) से छह विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। ब्रावो ने तीन ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिये और इस बीच वह टी20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। सेंट लूसिया जॉक्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर जब 17.1 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने नाबाद 30 रन बनाए। भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) ने एक ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। वह सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। खेल शुरू होने पर ट्रिनबागो को नौ ओवर में 72 रन बनाने का लक्ष्य मिला जो उसने आठ ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया। ब्रावो ने 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए। एक अन्य मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने जमैका तल्लावाह को 36 रन से करारी शिकस्त दी। बारबाडोस ने बाएं हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स के 85 रन की मदद से सात विकेट पर 148 रन बनाए और बाद में जमैका को नौ विकेट पर 112 रन ही बनाने दिए। मेयर्स ने अपनी 59 गेंद की पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए। जमैका की तरफ से मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। जमैका की टीम किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। उसकी तरफ से नक्रुमाह बोनर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। बारबाडोस के लिए मिशेल सैंटनर, जैसन होल्डर, राशिद खान और रेमन रीफर ने दो-दो विकेट लिए। बारबाडोस की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है।

पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा- धोनी खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टीम पर दबाव न पड़े इसलिए लोअर ऑर्डर में खेले August 26, 2020 at 09:05PM

टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के गेंदबाज आरपी सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का बेस्ट मैच फिनिशर बताया है। आरपी के मुताबिक, धोनी जैसी मैच मैच फिनिशिंग कीबिलियत शायद ही किसी बल्लेबाज में हो। वे खुद चार नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते थे। लेकिन टीम पर दबाव न पड़े, इसलिए पांच और 6 नंबर पर खेलने का फैसला किया था। आरपी ने एक क्रिकेट वेबसाइट से यह कहा।

उन्होंने कहा कि मैच फिनिश करने के मामले में अगर धोनी के बाद किसी एक खिलाड़ी का नाम याद आता है, तो वे ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन थे। आरपी ने कहा कि धोनी इस मामले में बेवन से भी एक कदम आगे हैं।

बतौर बल्लेबाज धोनी चार नंबर पर सफल रहे: आरपी सिंह

इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने आगे कहा कि धोनी ने अपने करियर के बहुत बड़े हिस्से में लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी की। वे या तो पांच नंबर पर खेलते थे या छठे। बतौर बल्लेबाज वे सबसे ज्यादा सफल चार नंबर पर रहे। लेकिन टीम पर दबाव न पड़़े, इसलिए उन्होंने निचले क्रम में खेलने का फैसला किया। क्योंकि टीम को लगता था कि लोअर ऑर्डर में दबाव झेलने के लिए उनसे बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं होगा। अगर आप खेल के इतिहास में बात करेंगे, तो धोनी जैसा खिलाड़ी नहीं मिलेगा। उन्होंने लोअर ऑर्डर में खेलते हुए भारत के लिए कई मैच जीते हैं।

'धोनी जमीन से जुड़े व्यक्ति'

सिंह ने धोनी के ऑफ फील्ड व्यक्तित्व के बारे में भी बात की। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे लिमिटेड ओवर क्रिकेट में देश के सबसे सफल कप्तान जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। जो ज्यादातर खुद को अलग रखना पसंद करते हैं। आरपी ने कहा कि धोनी हमेशा से ही जमीन से जुड़े रहे हैं। हम अक्सर यह शिकायत करते थे कि वे हमारा कॉल नहीं उठाते।

एक बार उन्होंने मुझसे और मुनाफ पटेल से कहा था कि जब वे रिटायर होंगे, तो आधी रिंग में ही सबके फोन उठा लेंगे। अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, तो हम उनकी इस बात की जांच करेंगे कि क्या वाकई वे रिटायर हो गए हैं।

धोनी का 4 नंबर पर औसत सबसे ज्यादा

धोनी ने चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 वनडे में 56.58 की औसत से 1358 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 नंबर पर 156 मैच में 47.31 की औसत से 4164 रन और सात नंबर पर 46 मैच में 940 रन बनाए। धोनी ने वनडे में 350 में 10773 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 10 शतक लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरपी सिंह ने कहा कि अगर आप खेल के इतिहास पर नजर डालेंगे, तो महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी शायद ही मिलेगा। उन्होंने लोअर ऑर्डर में खेलते हुए देश को कई मैच जिताए। -फाइल