Friday, January 10, 2020

T20I: भारत का ऐसा रेकॉर्ड, पिछड़ा नंबर-1 पाकिस्तान January 10, 2020 at 08:14PM

पुणे की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हराया दिया। इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 15.5 ओवरों में 123 रन पर ढेर कर दिया। इसलिए भारत का रेकॉर्डभारत की श्रीलंका के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में यह 13वीं जीत है। इसके साथ ही उसने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पाकिस्तान सहित दुनियाभर की तमाम दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, भारत को श्रीलंका के खिलाफ 13 जीत के लिए महज 19 मुकाबले खेलने पड़े हैं, जबकि किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत के मामले में अन्य टीमों का रेकॉर्ड भारत की तुलना में खराब है। पाकिस्तान को श्रीलंका और न्यू जीलैंड के खिलाफ 13-13 जीत दर्ज करने में 21-21 मुकाबले खेलने पड़े हैं। अन्य टीमों का रेकॉर्डदूसरी ओर, इंग्लैंड ने भी न्यू जीलैंड के खिलाफ 13 जीत के लिए 21 मैच खेलने पड़े हैं, जबकि अफगानिस्तान ने महज 15 मैचों में आयरलैंड के खिलाफ 12 मैच जीते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 23 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में 12 बार हराए हैं। यूं समझें- T20I में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत
  • vs श्रीलंका: भारत ने 19 मैच में 13 जीते
  • vs श्रीलंका और न्यू जीलैंड: पाकिस्तान ने 21 मैच में 13 जीते
  • vs न्यू जीलैंड: इंग्लैंड ने 21 मैच में 13 जीते
  • vs आयरलैंड: अफगानिस्तान ने 15 मैच में 12 जीते
  • vs ऑस्ट्रेलिया: पाकिस्तान ने 23 मैच में 12 जीते

ओपनिंग जोड़ी के मुद्दे पर धवन ने कहा- यह सिरदर्द मेरा नहीं, रोहित-राहुल अच्छा खेल रहे, मैं भी दावेदार January 10, 2020 at 08:01PM

खेल डेस्क. टी-20 वर्ल्डकप में चयन और ओपनिंग जोड़ी के मुद्दे पर ओपनर शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि यह उनका सिरदर्द नहीं है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘तीनों ओपनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल भी अच्छा खेल रहे हैं। मैंने भी अच्छा खेल दिखा दिया। अब मैं भी इस पिक्चर (दावेदारों) में आ गया हूं।’’ धवन ने यह बात श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी-20 में 78 रन की जीत के बाद कही। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी-20 में 32 और पुणे मैच में 52 रन की पारी खेली थी।

धवन ने कहा, ‘चयन मेरे हाथ में नहीं। मेरे हाथ में अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं अच्छा खेल भी रहा हूं। बाकि सब कोच और कप्तान पर निर्भर है। मैं उनकी सिरदर्दी अपने ऊपर क्यों लूं?’’

‘चोट के बाद वापसी कठिन नहीं थी’
चोट के बाद वापसी के सवाल पर धवन ने कहा, ‘‘यह कोई कठिन नहीं था, क्योंकि मैं जानता था कि चोट के कारण मैं एक महीने क्रिकेट से दूर रहा हूं। मैंने अपना समय खूब एंजॉय किया और ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान दिया। मैंने अपने आप को मजबूत बनाया। मैंने एनसीए में फिटनेस टेस्ट देने के बाद रणजी से वापसी की और वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया था।’’

तीनों ओपनर शानदार फॉर्म में: कोहली
शिखर धवन और लोकेश राहुल को लेकर टिप्पणी करने वाले लोगों को भी कोहली ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘तीनों ओपनर (धवन, राहुल और रोहित शर्मा) शानदार फॉर्म में हैं। इससे आपको काफी विकल्प भी मिलते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों के खिलाफ टिप्पणी करने से लोगों को रोकना चाहिए। यह सिर्फ एक टीम गेम है। मैं लोगों के किसी भी खिलाड़ी को रखने को लेकर किए गए कमेंट का समर्थन नहीं करता।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी-20 में 52 रन की पारी खेली।

द्रविड़ बर्थडे: BCCI ने खास पारी को किया याद January 10, 2020 at 07:31PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अपने दौर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 16 साल तक टीम इंडिया की जर्सी में खेल राहुल द्रविड़ ने अपने करियर की शुरुआत में ही टीम इंडिया को संकट से उबारने का माद्दा हासिल कर लिया। द्रविड़ के दौर में भारतीय टीम जब भी संकट में घिरती थी तो फैन्स के साथ-साथ टीम को संकटमोचक के रूप में राहुल द्रविड़ की ही याद आती थी। अपनी शानदार अनुशासन भरी बैटिंग से द्रविड़ हमेशा ही दीवार के रूप में खड़े नजर आते थे। आज यह दीवार अपना 47वां बर्थेड सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर द्रविड़ को उनके साथी दिग्गज खिलाड़ियों ने स्पेशल अंदाज में बधाई दी है। देखें राहुल द्रविड़े को बर्थडे विश करते हुए क्या बोले दिग्गज... टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने अपने इस अजीज दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'अपने प्यारे दोस्त राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई दे रहा हूं, उनका यह बर्थडे खास हो और आने वाला साल प्यार, खुशियों और संपन्नता से भरपूर हो।' हरभजन सिंह ने द वॉल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे राहुल द्रविड़ क्या लेजंड हो।' मोहम्मद कैफ ने टि्वटर पर लिखा, 'प्रेरणा, रोल मॉडल, लेजंड। महान व्यक्ति राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' क्रिकेट एक्सपर्ट और कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने बधाई देते हुए लिखा, 'बेहतरीन क्रिकेटर। बेहतरीन व्यक्ति। 47। एक और शानदार पारी पर क्रूज करते हुए राहुल द्रविड़।' राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को बताया क्रिकेट का 'शहंशाह' आईपीएल में राहुल द्रविड़ लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले हैं और उन्होंने इस टीम को मेंटॉर भी किया। अपने इस स्टार खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने फिल्मी स्टाइल में बधाई देते हुए यह खास पोस्टर डिजाइन किया है। रॉयल्स ने अपने इस पोस्टर पर कैप्शन देते हुए लिखा, 'विशुद्ध ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के 20 साल!' हैपी बर्थडे लेजंड राहुल द्रविड़। इस पोस्ट में रॉयल्स ने गॉट का इमोजी भी बनाया है, जो ऑल टाइम ग्रेट (सर्वकालिक महान) का सूचक है। बीसीसीआई ने वॉल के बर्थडे पर दिलाई उनकी एक यादगार वनडे पारी की याद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई बिल्कुल खास अंदाज में दी है। राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी एक वनडे पारी का विडियो पोस्ट किया है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वॉल राहुल द्रविड़ जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। उनके टेस्ट करियर के धमाकों से सभी परिचित है लेकिन हमने सोचा कि उनकी न्यू जीलैंड के खिलाफ खेली एक यादगार वनडे पारी को फिर से तरोताजा किया जाए।' हैपी बर्थडे राहुल द्रविड़

कोहली ने कहा- साल की शुरुआत जीत से करना सुखद, हम सही रास्ते पर January 10, 2020 at 05:35PM

खेल डेस्क. भारत ने श्रीलंका को पुणे मैच में 78 रन से हराकर तीन टी-20 की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘साल की शुरुआत जीत से करना काफी सुखद है। हम सही रास्ते पर हैं। टीम ने सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 200 रन का लक्ष्य निर्धारित करने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा जिसने इस मुकाबले में हमारी मदद की।’’

मैच में मनीष पांडे ने 18 बॉल पर 31 और शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। इस पर कोहली ने कहा, ‘‘मैच में एक समय भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ाई जरूर थी, लेकिन मनीष और शार्दुल ने आखिर में बेहतरीन पारी खेली। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं। खासकर तब जब सीनियर खिलाड़ी नाकाम होते हैं।’’

‘लोगों को एकदूसरे पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए’
शिखर धवन और लोकेश राहुल को लेकर टिप्पणी करने वाले लोगों को भी कोहली ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘तीनों ओपनर (धवन, राहुल और रोहित शर्मा) शानदार फॉर्म में हैं। इससे आपको काफी विकल्प भी मिलते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि लोगों को एकदूसरे के खिलाफ टिप्पणी करने से रोकना चाहिए। यह सिर्फ एक टीम गेम है। मैं लोगों के किसी भी खिलाड़ी को रखने को लेकर किए गए कमेंट का समर्थन नहीं करता।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं।

'वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित हुईं रानी रामपाल January 10, 2020 at 05:53PM

नई दिल्ली विश्व हॉकी की संचालन संस्था (एफआईएच) ने भारतीय विमिंस हॉकी टीम की कप्तान को 'वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर' के लिए नामांकित किया है। ने अपने बयान में बताया कि 25 अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय महासंघों ने इस पुरस्कार के लिए 25 खिलाड़ियों को नामांकित किया है। एफआईएच ने रानी के शानदार प्रदर्शन और उनकी अगुआई करने की काबिलियत को देखकर उनका नाम इस पुरस्कार के लिए भेजा है। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, हॉकी इंडिया रानी के 'वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर 2019' के लिए नामांकित किए जाने की खबर से बहुत खुश है। वह प्रेरणास्रोत हैं।' विजेता का फैसला ऑनलाइन वोटिंग द्वारा जाएगा जो 30 जनवरी को समाप्त होगी। रानी ने भारत के पहली बार लगातार ओलिंपिक्स क्वॉलिफाई करने में अहम भूमिका निभाई।

एएसबी क्लासिक: वोज्नियाकी और सेरेना धांसू जीत के साथ SF में January 10, 2020 at 05:27PM

ऑकलैंडटॉप सीड महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की और चेक गणराज्य की ने शुक्रवार को एएसबी क्लासिक टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विलियिम्स ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लॉरा सेइगमुंड को मात दी। विलियम्स ने यह मैच एक घंटे 30 मिनट में 6-4, 6-3 से जीता। डब्ल्यूटीए की वेबसाइट ने विलियम्स के हवाले से लिखा है, ‘मेरे लिए लड़ना अच्छा है। उनका खेल शानदार है और उन्होंने आगे रहते हुए कुछ अच्छे विनर्स लगाए। इसलिए यह आसान नहीं था। मुझे अपने खेल में सुधार करना पड़ा और अंतत: मैं जीतने में सफल रही।’ दूसरी तरफ, वोज्नियाकी ने जूलिया जॉर्जेस को 6-1, 6-4 से मात दी। वोज्नियाकी ने मैच के बाद कहा, ‘जूलिया के खिलाफ मैंने कई मुश्किल मैच खेले हैं। मैं जानती थी कि यह काफी मुश्किल मैच होने वाला है।’ अगले दौर में उनका सामना अमेरिका की जैसिका पेगुला से होगा।

कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 11 हजार रन पूरे, धोनी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय January 10, 2020 at 05:10PM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 में एक नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 11 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया केछठे कप्तान हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली के 169 मैच के 196 पारियों में 11025 रन हो गए। धोनी ने 332 मैच के 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे।

कोहली को 11 हजार रन पूरा करने के लिए एक रन बनानाथा। उन्होंने 13वें ओवर में सनदकन की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ा। कोहली ने इस पारी में 17 गेंद पर 26 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.94 रहा।

पोंटिंग के नाम कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंंग कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 324 मैच की 376 पारियों में 15440 रन बनाए थे। इस दौरान पोंटिंग ने 41 शतक और 88 अर्धशतक लगाए। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। उन्होंने 286 मैच की 368 पारियों में 14878 रन बनाए। इस दौरान 33 शतक और 77 अर्धशतक लगाए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

खिलाड़ी देश मैच पारी रन
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 324 376 15440
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 286 368 14878
स्टीफेन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड 303 348 11561
महेंद्र सिंह धोनी भारत 332 330 11207
एलेन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया 271 319 11062
विराट कोहली भारत 169 196 11025


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kohli completes 11,000 runs as captain in international cricket, second Indian to do so after Dhoni

लगातार तीसरे साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी, चैम्पियंस ट्रॉफी की जगह 2021 में भी यह टूर्नामेंट होगा January 10, 2020 at 04:45PM

खेल डेस्क. आईसीसी 2022 में एक और टी-20 वर्ल्ड कप कराने की तैयारी कर रहा है। मार्च में दुबई में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा होनी है। 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी की जगह 2021 में भी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इसके मुकाबले भारत में होंगे। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही होने हैं। 2019 में इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस तरह से लगातार 5वें साल आईसीसी का एक बड़ा टूर्नामेंट होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा।

चोटिल दिव्यांश अंडर-19 वर्ल्ड कप से बाहर हुए, सिद्धेश को टीम में शामिल किया January 10, 2020 at 04:23PM

खेल डेस्क. ऑलराउंडर दिव्यांश जोशी चोट के कारण अंडर-19 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान दिव्यांश के कंधे में चोट लग गई थी। उनकी जगह सिद्धेश वीर को शामिल किया गया है। वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 जनवरी 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होने हैं। टूर्नामेंट में 16 टीमें उतर रही हैं। मौजूदा चैम्पियन भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से 19 जनवरी को होगा।

भारतीय टीम ग्रुप-ए में जबकि पाकिस्तान ग्रुप-सी में है। भारत का दूसरा मुकाबला जापान और तीसरा न्यूजीलैंड से होगा। फरवरी 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। तब टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे। फाइनल में मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।

हर ग्रुप से दो टीमें सुपर लीग में जाएंगी
कुल चार ग्रुप होंगे। हर ग्रुप में चार ही टीमें होंगी। प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। वॉर्म अप मैच 12 से 15 जनवरी के बीच जोहानेसबर्ग और प्रिटोरिया में खेले जाएंगे। चार शहरों और आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे। भारत ने अब तक 4, ऑस्ट्रेलिया ने 3, पाकिस्तान ने 2 और इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका 1-1 बार यह विश्व कप जीत चुके हैं।

भारतीय टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, सिद्धेश वीर, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्र, विद्याधर पाटिल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग समेत अन्य टीमों के कप्तानों ने 10 जनवरी को फोटो शूट कराया।

तीसरे दिन शिवांगिनी के गले से तीर निकाला, मां बोलीं- यह एक्सीडेंट, किसी से शिकायत नहीं January 10, 2020 at 04:10PM

खेल डेस्क. 12 साल की तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन के गले से शुक्रवार को डॉक्टरों ने तीर निकाला। साढ़े तीन घंटे तक सर्जरी चली। खिलाड़ी को देखरेख के लिए आईसीयू में रखा गया है, जहां हालत स्थिर बनी हुई है। डिब्रूगढ़ साई सेंटर में अभ्यास करने वाली शिवांगिनी को 8 जनवरी को अभ्यास के दौरान तीर लगा था। गुवाहाटी से 450 दूर छबुआ की रहने वाली शिवांगिनी के तीर को स्थानीय डॉक्टर नहीं निकाल सके थे। इसके बाद उन्हें गुरुवार को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स लाया गया था। खिलाड़ी की मां जीना ने हालांकि इस घटना को एक्सीडेंट माना और कहा कि उन्हें किसी से शिकायत नहीं है। साई पहले ही खिलाड़ी के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कह चुका है।

खिलाड़ी की मां जीना ने कहा, ‘‘वे तीन दिन से सो नहीं पाई थी। लेकिन वे सफल सर्जरी से खुश हैं। हालांकि अभी भी शिवांगिनी कुछ नहीं खा रही है। डॉक्टरों ने कहा है कि शनिवार से वह कुछ खाने लगेगी।’’ जीना की दो बेटी हैं। शिवांगिनी पांचवीं क्लास में है। छोटी बहन पांच साल की है। पिता डिब्रूगढ़ में दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी को तीर लगना एक्सीडेंट है। उन्हें किसी से शिकायत नहीं है। शिवांगिनी साई सेंटर की खिलाड़ी नहीं है। आस-पास मैदान नहीं होने के कारण वह अभ्यास के लिए वहां जाती है। वह ढाई साल से इसी सेंटर पर अभ्यास कर रही है। 8 जनवरी को मैं शिवांगिनी को मैदान पर छोड़कर चली गई थी। वहां पर अन्य खिलाड़ियों के माता-पिता मौजूद थे।

खिलाड़ियों के माता-पिता प्रैक्टिस के दौरान मैदान में रहेंगे
डिब्रूगढ़ में साई सेंटर की तीरंदाजी कोच मर्सी शिमरे ने कहा कि यह एक डे बोर्डिंग सेंटर है। आस-पास मैदान नहीं होने के कारण बाहर के खिलाड़ियों को अनुमति दी गई है। उनकी ड्यूटी खेलो इंडिया गेम्स में लगी थी। सेंटर के कुछ खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया में हुआ है। ऐेसे में उनके माता-पिता ने प्रैक्टिस के लिए परमिशन मांगी थी। कोच ने कहा कि खिलाड़ियों के माता-पिता ने कहा कि था कि प्रैक्टिस के दौरान वे मैदान पर रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसा शिवांगिनी के घर के पास डिब्रूगढ़ के छबुआ में हुआ।

रानी रामपाल 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड' के लिए नामांकित, अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ ने उनका नाम भेजा January 09, 2020 at 11:27PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित हुईं हैं। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ(एफआईएच) ने इस पुरस्कार के लिए रानी का नाम भेजा है। इस अवार्ड के लिए अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय खेल संघों ने 25 खिलाड़ियों के नाम भेजें हैं। विजेता का फैसला ऑनलाइन वोटिंग के जरिए होगा, जो 30 जनवरी को खत्म हो रही है।

पिछले साल मारिया चेरनोवा और जियोर्जी पटारिया( एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक)की रूसी जोड़ी को यह अवार्ड मिला था। उन्हें कुल 159,348 वोट मिले थे।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने कहा- रानी दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा

इस पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद नेकहा, ‘‘रानी को वर्ल्ड गेम्स एथलीट अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है, इस बात को सुनकर एचआई काफी खुश है। वह देश में कई लोगों की प्ररेणास्त्रोत हैं। उन्होंने खेल में अपना अलग मुकाम बनाया है। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। हम सभी हॉकी फैंस से अपील करते हैं कि वो रानी के लिए वोट करें और उन्हें अपना समर्थन दें। हमें उम्मीद है कि इस नामांकन से कई खिलाड़ी प्रेरित होंगे और वे रानी के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करेंगे।’’

वर्ल्ड गेम्स एथलीट अवार्डका यह छठा साल

रानी की कप्तानी में ही महिला टीम ने लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। यह पुरस्कारों का छठा साल है। वर्ल्ड गेम्स एथलीट इस पहल के जरिए उन खिलाड़ियों और टीम का सम्मान करता है, जिसका प्रदर्शन अच्छा रहा हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉकी इंडिया ने कहा- इससे खिलाड़ी प्रेरित होंगे और रानी के नक्शेकदम पर चलेंगे। (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया: दमकलकर्मियों के लिए ड्रेस नीलाम करेंगी सेरेना January 09, 2020 at 10:40PM

ऑकलैंड टेनिस स्टार ऑस्ट्रेलिया में जंगल में लगी आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों की मदद के लिए अपनी ड्रेस की नीलामी करेंगी।इस नीलामी से मिलने वाली राशि दमकलकर्मियों की सहायता के लिये जाएंगी। इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिए डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक टूर्नमेंट में खेल रही सेरेना दुनिया के उन खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गईं, जो अपनी यादगार चीजों के अलावा नकद राशि दमकलकर्मियों के प्रयासों के लिए दे रहे हैं। 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने शुकवार को कहा कि वह इस साल के पहले टूर्नमेंट में पहनी गई ड्रेस की नीलामी से मिलने वाली राशि दान में देंगी, जिस पर उनके हस्ताक्षर भी होंगे। नाइके ने उनके लिए विशेष रूप से यह ड्रेस बनाई थी और यह उन्होंने ऑकलैंड में पहले दौर में इटली की कैमिला जार्जी के खिलाफ पहनी थी। वह शुक्रवार केा सेमीफाइनल में पहुंच गईं। सेरेना ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में मेरे कई मित्र हैं। मैं अपने घर और ऑस्ट्रेलिया में हर दिन लोगों से पूछती रहती हूं कि मैं क्या कर सकती हूं?' उन्होंने कहा कि वहां की जंगलों में आग लगना काफी दुखद है। यह नीलामी शनिवार को होगी।

पाकिस्तान के कोच एजाज अहमद ने कहा- हमारी टीम इस बार भारत को हराने में सक्षम January 09, 2020 at 08:51PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू होने जा रहे अंडर 19 विश्व कप में पाकिस्तान टीम भारत को हराने की काबिलियत रखती है। यह दावा पाकिस्तान अंडर 19 के कोच और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजाज अहमद ने किया। पाकिस्तान टीम गुरुवार को साउथ अफ्रीका रवाना हुई। भारतीय टीम पहले ही यहां मौजूद है। उसने गुरुवार यहां मेजबान टीम को हराकर चार देशों का टूर्नामेंट जीता। बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और जिम्बॉव्बे की थीं।

दोनों टीमें अलग ग्रुप में
अंडर 19 में हिस्सा लेने वाली कुल 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय युवा टीम ग्रुप ए में है। इसमें श्रीलंका, जापान और न्यूजीलैंड भी हैं। पाकिस्तान ग्रुप सी में है। यहां उसका मुकाबला बांग्लादेश, जिम्बॉव्बे और स्कॉटलैंड से होगा। यानी ये तय है कि लीग मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें आमने-सामने नहीं होंगी। भारत गत विजेता है। पृथ्वी शॉ की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने पिछले अंडर 19 वर्ल्ड के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।

एजाज ने क्या कहा?
दक्षिण अफ्रीका रवाना होने के पहले एजाज ने मीडिया से बातचीत की। कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत में क्रिकेट सिस्टम बेहद मजबूत है। लेकिन, हमारी टीम में जुनून है। हम जब उनके खिलाफ होते हैं तो यह और बढ़ जाता है। इसीलिए, मुझे लगता है कि जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा तो हम उन्हें हरा देंगे। इस भरोसे की एक वजह यह भी है कि हाल ही में पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम को हराया था।” एजाज ने पाकिस्तान के लिए कुल 60 टेस्ट और 250 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने आगे कहा, “ज्यादा पुरानी बात नहीं है। हमने भारत को पहले भी अपने इसी जुनून के दम पर हराया है। लेकिन, हमें इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि भारतीय टीम भी बेहद मजबूत है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान अंडर 19 गुरुवार 9 जनवरी को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई।

4 डे टेस्ट पर चर्चा, विराट-शास्त्री के साथ देगा BCCI January 09, 2020 at 10:42PM

नई दिल्ली आईसीसी की क्रिकेट समिति 4 दिन के टेस्ट मैच को लेकर चर्चा करेगी। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि इस पर राजी नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस मीटिंग में कप्तान और कोच रवि शास्त्री के साथ जाने का फैसला किया है। ये दोनों पहले ही चार दिन के टेस्ट मैच वाले आइडिया का विरोध कर चुके हैं। कोच और कप्तान साफ तौर पर कह चुके हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट के पारंपरिक परिवेश को बनाए रखने के पक्ष में हैं और नहीं चाहते कि इसे पांच दिन से घटाकर चार दिन का किया जाए। दोनों ने अंदेशा जताया था कि अगर इस फॉर्मेट से साथ छेड़छाड़ की गई तो यह अपनी चमक खो बैठेगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई 12 जनवरी को मुंबई में होने वाले बोर्ड के अवॉर्ड समारोह के दौरान क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से इस पर चर्चा जरूर करेगा, लेकिन बोर्ड साफ तौर पर कप्तान और कोच के समर्थन में है। अधिकारी ने कहा, 'देखिए यह सही है कि आप इस मुद्दे पर सीए, ईसीबी और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ बात करें, और हम ऐसा ही करेंगे। लेकिन इस समय जैसी चीजें दिख रही हैं, हम कप्तान और कोच के साथ खड़े हुए हैं और टेस्ट मैच को पांच दिन से चार दिन का करने में हमें कोई तुक नजर नहीं आता।' उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ हमारे कप्तान और कोच इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। आप इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बयान भी इस मसले पर सुन चुके होंगे। यह कम रैंक वाली टीमों के लिए एक विकल्प हो सकता है, लेकिन निश्चित तौर पर दो बड़ी टीमों के लिए नहीं। परंपरा से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।' कोहली ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में चार दिन के टेस्ट मैच का विरोध किया था। कोहली ने कहा था, 'आप टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट का बदलाव कर सकते हैं। आप फिर सिर्फ आंकड़ों और नंबर की बातें कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मंशा सही नहीं होगी, क्योंकि इसके बाद आप तीन दिन के टेस्ट मैच की बात कहने लगेंगे। आप कहां रुकेंगे? इसके बाद आप टेस्ट क्रिकेट को खत्म करने की बात कहेंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। मुझे नहीं लगता है कि यह खेल के सबसे शुद्ध प्रारूप के लिए सही होगा।' शास्त्री ने भी इसके खिलाफ बोला और इसे बकवास बताया था। इन दोनों से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर समेत ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन, ग्लैन मैक्ग्रा, नाथन लॉयन, रिकी पॉन्टिंग, साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर, पाकिस्तान के शोएब अख्तर भी इसकी खिलाफत कर चुके हैं।

पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर, चाइनीज ताइपे की जू यिंग ने क्वार्टर फाइनल में हराया January 09, 2020 at 10:23PM

खेल डेस्क.मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर-500 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। शुक्रवार को हुए क्वार्टर फाइनल में उन्हें चाइनीज ताइपे की टॉप सीड जू यिंग ने सीधे सेटों में 16-21, 16-21 से हराया। सिंधु की यिंग से यह लगातार दूसरी हार है। मैच 36 मिनट में ही खत्म हो गया।इससे पहले सिंधु पिछले साल अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में यिंग से हारी थीं।पीवी सिंधु ने दूसरे राउंड में जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से शिकस्त दी थी।

हेड-टू-हेड

दुनिया की नंबर-2 ताई जू यिंग और वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु के बीच अब तक 17 मुकाबले खेले गए। इनमें वर्ल्ड चैम्पियन सिंधु ने 5 मैच जीते, जबकि 12 में उन्हें हार मिली। वहीं, साइना नेहवाल स्पेन की ओलिंपिक चैम्पियनकेरोलीन मारिन से क्वार्टर फाइनल में भिडेंगी। यह मुकाबला शुक्रवार शाम को खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंधु जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं थी। (फाइल)

पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर, क्वार्टरफाइनल में ताई जू यिंग ने हराया January 09, 2020 at 10:21PM

खेल डेस्क. भारतीय शटलर पीवी सिंधु शुक्रवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। क्वार्टरफाइनल में उन्हें चीन की वर्ल्ड नंबर-2 ताई जू यिंग ने सीधे सेटों में 21-16, 21-16 से हराया। कुआलालंपुर में खेला गया यह मुकाबला 36 मिनट तक चला।

सिंधु ने टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से शिकस्त दी थी। इससे पहले समीर वर्मा और किदाम्बी श्रीकांत अपने-अपने पुरुष एकल मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

हेड-टू-हेड

दुनिया की नंबर-2 ताई जू यिंग और वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु के बीच अब तक 17 मुकाबले खेले गए। इनमें वर्ल्ड चैम्पियन सिंधु ने 5 मैच जीते, जबकि 12 में उन्हें हार मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय शटलर पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर।

INDvsAUS- भारत के खिलाफ अहम होंगे स्पिनर्स: कमिंस January 09, 2020 at 10:17PM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी टीम के स्पिनर अहम भूमिका अदा करेंगे, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान उन्हें खुरदुरी पिच मिलेगी। सीरीज 14 जनवरी से मुंबई में शुरू हो रही है, जिसके बाद दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के रवाना होने से पहले कहा, 'मुझे लगता है कि स्पिनर दुनिया में किसी और जगह से ज्यादा भारत में बड़ी भूमिका निभाएंगे। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपको वनडे के लिए स्पिन लेती हुई खुरदुरी पिच मिले।' ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी। कमिंस ने कहा, 'पिछली सीरीज में मुझे लगता है कि हम दो स्पिनरों के साथ खेले थे और वे भी दो के साथ उतरे थे इसलिए निश्चित रूप से स्पिनर अहम होंगे विशेषकर मध्य ओवरों में।' ऑस्ट्रेलियाई टीम दो विशेषज्ञ स्पिनरों -बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर और लेग स्पिनर एडम जाम्पा- के साथ जा रही है। भारत में पिचों के बारे में बात करते हुए 27 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है गेंद मुलायम होती जाती है, जिससे अन्य देशों की तुलना में इससे गेंदबाजी करना आसान हो जाता है। लेकिन छोटी और तेज पिचों पर खेलने की अपनी ही चुनौतियां होती हैं।

कॉटरेल का सिक्स, विंडीज ने यूं जीता रोमांचक मैच January 09, 2020 at 09:50PM

ब्रिजटाउन (बारबाडोस)शेल्डन कॉटरेल के छक्के की बदौलत वेस्ट इंडीज ने गुरुवार को केनसिंगटन ओवल में दूसरे वनडे में आयरलैंड पर एक विकेट की रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत से वेस्ट इंडीज की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। टीम ने मंगलवार को इसी मैदान पर शुरुआती मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। कॉटरेल ने 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क एडेयर पर कवर की ओर छक्का जड़कर विजयी रन जुटाया जिससे टीम ने 9 विकेट पर 242 रन बनाकर जीत हासिल की। कॉटरेल के अलावा साथी पुछल्ले खिलाड़ी हेडन वाल्श ने अपने करियर के सातवें वनडे में नाबाद 46 रन की पारी निभाकर जीत में अहम भूमिका अदा की। आयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग के 63 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। स्टरलिंग ने अपने 24वें वनडे अर्धशतक में एक छक्का और सात चौके जमाए। वेस्ट इंडीज के लिए तेज गेंदबाज जोसफ ने 32 रन देकर चार विेकट हासिल किए और दो कैच भी लपके। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम एक समय तीन विकेट पर 140 रन बना चुकी थी। लेकिन बारिश के कारण पड़ी बाधा से उसकी लय टूट गई और उसने महज आठ रन के अंदर तीन विकेट खो दिए। निकोलस पूरन (52) और कप्तान कायरन पोलार्ड (40) बारिश की बाधा के बाद एक भी रन जोड़े बिना पवेलियन लौट गए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की भागीदारी निभाई। पूरन ने 44 गेंद में छह चौके से अपना छठा वनडे अर्धशतक पूरा किया। ऑफ स्पिनर सिमी सिंह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। पोलार्ड ने 32 गेंद में दो चौके और चार गगनचुंबी छक्कों से 40 रन बनाए। उन्हें बैरी मैकार्थी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। खारी पियरे (18) ने आठवें विकेट के लिए वाल्श का साथ निभाया और 52 रन की भागीदारी निभाई। तीसरा और अंतिम मैच रविवार को ग्रेनाडा में खेला जाएगा।

U19 क्रिकेट: पाक कोच का दावा, भारत को हराएंगे January 09, 2020 at 09:25PM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद को लगता है कि उनकी टीम 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले आगामी आईसीसी युवा विश्व कप में गत चैंपियन और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा सकती है। हालांकि, उनका दावा बहुत मजबूत नहीं दिखाई पड़ता है, क्योंकि भारतीय टीम पाक के मुकाबले काफी मजबूत है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले एजाज ने कहा, ‘भारत में क्रिकेट की बहुत बढ़िया व्यवस्था है और यह संयोजित भी है लेकिन मैं जानता हूं कि जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो हम ज्यादा जुनूनी हो जाते हैं। इसलिये हमने हाल में एशियाई एमर्जिंग नेशन्स कप के सेमीफाइनल में भी उन्हें हरा दिया था।’ एजाज ने कहा, ‘बीते समय में भी हम भारत को इस जुनून की वजह से ही हरा सके और इस बार भी मैं जानता हूं कि हमारे खिलाड़ियों का जुनून उन पर भारी पड़ेगा, हालांकि उनकी टीम काफी मजबूत है।’ पाकिस्तान ने बीते समय में दो बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।