Wednesday, January 1, 2020

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाने वाले मनजोत कालरा एक साल के लिए प्रतिबंधित January 01, 2020 at 09:24PM

खेल डेस्क. भारतीय अंडर-19 टीम के साथ वर्ल्ड कप खेल चुके मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी मामले में एक साल के प्रतिबंधित कर दिया गया। उनके खिलाफ ये कार्रवाई डीडीसीए (दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन) के लोकपाल ने की है। मनजोत पर अंडर-16 और अंडर-19 के दिनों में गलत उम्र बताने का आरोप था। वे इस साल रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल पाएंगे। मनजोत ने पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी।

लोकपाल जस्टिस (रिटायर्ड) बद्र दुरेज अहमद ने अपने फैसले में लिखा, ‘आदेश के जारी होने की तारीख से अगले एक साल तक वे निर्धारित आयु वर्ग के मैचों में नहीं खेलेंगे। हालांकि, दूसरे साल से उन्हें ओपन कैटेगरी के मैचों के साथ ही क्लब मैचों/टूर्नामेंटों में खेलने की अनुमति होगी।'

नीतीश राणा से भी दस्तावेज मांगे गए
दूसरी ओर, इसी तरह के अपराध में दिल्ली की सीनियर टीम के उपकप्तान नीतिश राणा को फिलहाल कुछ वक्त देते हुए छोड़ दिया गया। उनसे कुछ और दस्तावेजों की मांग की गई है ताकि ये साबित किया जा सके कि उन्होंने जूनियर स्तर पर उम्र में धोखाधड़ी की थी। वहीं, तेज गेंदबाज शिवममावी का मामला बीसीसीआई को भेजा गया। वे सीनियर क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। फैसले में लिखा गया, ‘शिवम मावी का मामला बीसीसीआई को भेजा जाएगा क्योंकि मावी डीडीसीए के लिए खेलना बंद कर चुके हैं।’

मनजोत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैन ऑफ द मैच बने थे
मनजोत फरवरी 2018 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाकर चर्चा में आए थे। मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले 217 रन के लक्ष्य को भारत ने 38.5 ओवरों में हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। जिसमें कालरा ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनजोत कालरा ने पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में नाबाद 101 रन बनाए थे। (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के फायरमैन्स को श्रद्धांजलि देंगे क्रिकेटर January 01, 2020 at 08:05PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के क्रिकेटर सिडनी में शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान दमकलकर्मियों और उन लोगों को श्रद्धांजलि देंगे, जिन्होंने जंगल में लगी आग में अपनी जान गंवा दी। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि धुएं के कारण वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण वे मैच में संभावित देरी के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया में सोमवार से लगी इस आग में कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मैच खेला जाएगा लेकिन यह शुक्रवार को होगा या नहीं यह फैसला अंपायर हवा की गुणवत्ता या दृश्यता को देखने के बाद ही लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पीटर रोच ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, 'बारिश की तरह अतिरिक्त समय जोड़ने के लिए और टेस्ट निलंबित करने के लिए भी नियम हैं।' उन्होंने कहा, 'हालांकि यह संभावना नहीं है। हमें भरोसा है कि पूरे दिन का खेल होगा।' रोच ने कहा, 'हमें हालांकि उस दिन कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन हम इसे ऐसे ही खेलेंगे जैसे बारिश में या फिर प्रतिकूल मौसम में खेलते हैं। इसमें समय जोड़ा जा सकता है।' शुक्रवार को खेलने से पहले दोनों टीमें आपातकालीन सेवा के कर्मियों के लिए एक मिनट तक तालियां बजाकर सराहना करेंगे। साथ ही जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच एकदिवसीय मैचों के दौरान 'ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा राहत कोष' के लिए धन जुटाने की भी घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान टिम पेन ने स्थानीय मीडिया में प्रकाशित एक संयुक्त पत्र में कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम आग से लड़ने वाले सभी लोगों को ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।' उन्होंने कहा, 'हम प्रार्थना करते हैं कि स्थिति में सुधार आए, आग बुझ जाए और बारिश आ जाए।' क्रिकेट अधिकारियों के लिए धुएं का मुद्दा काफी मुश्किल है क्योंकि यह इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, राज्य सरकारों और ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के वायु गुणवत्ता संबंधित दिशानिर्देशों पर निर्भर हैं।

अब तक 18 की मौत, कल सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे January 01, 2020 at 07:19PM

खेल डेस्क. दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगल में 30 दिसंबर से लगी आग में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई। इसबीच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में शुक्रवार से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी आग में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। साथ ही आपातकालीन सेवा कर्मियों के लिए एक मिनट तक तालियां बजाकर सराहना करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, धुएं के चलते वायु की गुणवत्ता काफी खराब है। ऐसे में मैच होगा या नहीं यह फैसला अंपायर शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता और दृश्यता को जांचने के बाद ही लेंगे।

द.ऑस्ट्रेलिया और विक्टरोरिया में आग बढ़ सकती है

मौसम विभाग ने कहा- शुक्रवार तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और विक्टरोरिया स्टेट के पूर्वी हिस्से में आग बढ़ सकती है। तापमान 40° तक पहुंच सकता है। मेलबर्न में समुद्री तट पर शरण लेने वाले लोगों को जगह खाली करने का निर्देश दिए गए हैं।

‘टेस्ट रद्द होने की संभावना नहीं’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पीटर रोच ने कहा- बारिश की तरह इन परिस्थितियों में भी मैच को आगे बढ़ाया या देरी से शुरू किया जा सकता है। मैच रद्द होने की संभावना न के बराबर है। पूरा मैच होने की उम्मीद है। खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
australia fire update sydney Forest Fire Newzealand vs Australia Test

मिशन 2020- ओलिंपिक गोल्ड पर हैं नजरें: सिंधु January 01, 2020 at 06:56PM

मनी रत्नाकर, हैदराबाद साल 2019 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम करने वालीं की नजरें अब ओलिंपिक के गोल्ड मेडल पर होंगी। वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल करने के बाद सिंधु की फॉर्म जैसे उनसे रूठ गई है लेकिन 25 वर्षीय यह खिलाड़ी मानती हैं कि प्रदर्शन में उनकी यह अस्थिरता ही उनकी ताकत है। सिंधु ने अपने ओलिंपक मिशन को लेकर हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से खास बातचीत की पेश हैं इस चर्चा के खास अंश... इस साल के तीन बड़े लक्ष्य... ओलिंपिक गोल्ड सबसे महत्वपूर्ण टारगेट होगा। इसके बाद दुनिया का नंबर 1 खिलाड़ी बनना और कुछ सुपरसीरीज खिताब अपने नाम करना मेरे इस साल के परम लक्ष्य होंगे। ऑल इंग्लैंड खिताब के बारे में क्या? क्या आपको लगता है कि इसका आकर्षण कम हो रहा है?ऑल इंग्लैंड एक प्रतिष्ठित टूर्नमेंट है। हर टूर्नमेंट खास होता है, लेकिन ओलिंपिक ओलिंपिक अति महत्वपूर्ण है और इसके वर्ल्ड चैंपियनशिप। ऑल इंग्लैंड में भी मेरी रडार पर है और इसलिए ही मैंने कहा कुछ सुपर सीरीज टाइटल्स भी। अगर आपसे पूछा जाए कि '2016 ओलिंपिक सिल्वर' और '2019 का खिताब', इनमें से कौन सा एक आपके लिए सबसे खास है?दोनों की अलग यादें हैं। 2016 में किसी ने नहीं सोचा था कि सिंधु रियो में जीत पाएगी। तब सिंधु सिर्फ एक अच्छी खिलाड़ी ही थी लेकिन अब उस सिल्वरके बाद, आपकी पहचान का स्तर बना और जिम्मेदारियां भी बहुत बढ़ गईं। विश्व चैंपियनशिप में भी कोई यह आशा नहीं कर रहा था कि मैं यह जीत पाऊंगी। दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल भिन्न हैं और दोनों की सुनहरी यादें हैं। क्या आप मानती हैं कि 2019 और भी बेहतर हो सकता था?मैं कुछ और सुपर सीरीज खिताब जीतना चाहती थी। लेकिन अब, मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड और डोनेशिया में सिल्वर मेडल जीतकर भी खुश हूं। यह अच्छा साल रहा है। आपने सिर्फ एक खिताब (विश्व चैंपियनशिप) जीता और 7 टूर्नमेंट के पहले और दूसरे दौर में ही आप बाहर हो गईं। आपके विरोधी सोचते हैं कि आपके बारे में अनुमान नहीं लगा सकते हैं? यही अस्थिरता मेरी ताकत है। मैं मानती हूं कि यह अच्छी चीज है। यह दिन के साथ-साथ शटल, परिवेश और ड्रिफ्ट इत्यादि पर निर्भर करता है। मैं कई टूर्नमेंट के शुरुआती राउंड में बाहर हुई लेकिन मैंने कभी बुरा महसूस नहीं किया। पहले राउंड में भी बाहर होने के बाद मैं यही सोचती हूं कि अगले टूर्नमेंट में मैं अच्छा खेलूंगी। वर्ल्ड चैंपियशिप बहुत खुशियों भरा क्षण है। हैदराबाद हंटर्स की कप्तानी से आपके खेल को कैसे मदद मिल रही है।यह बहुत मददगार है। उदाहरण के तौर पर, लियोनेल सीनियर खिलाड़ी है, जो अक्सर मुझे कई जरूरी बातें बताते हैं जैसे मुझे कोर्ट पर और अधिक चौकन्ना रहना की जरूरत है। मैं मानती हूं कि उनकी अडवाइज से मदद मिलती है। अब हम एक-दूसरे को जानते हैं को इस साल यह और भी मजेदार होगा। टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी आए हैं तो हम अपना और बेहतर देंगे, जो भी होगा वह होकर रहेगा। अपने खेल के किन-किन क्षेत्रों में आप इंप्रूव करना चाहती हैं?विश्व चैंपियनशिप के बाद कई लोग मुझे मेरे खेल के कुछ पहलुओं के बारे में बता रहे हैं। मैं उन पर काम कर रही हूं। मैं धैर्य और फिटनेस पर काम कर रही हूं। मेरे खेल के बाकी पहलू अच्छे हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि सही समय पर सही शॉट खेला जाए। 2020 में महिलाओं के क्षेत्र को कैसे देखती हैं आप?अब 10 से 15 शीर्ष खिलाड़ी एक ही स्तर के हैं। अलग-अलग देशों से वे सभी बेस्ट खिलाड़ी हैं। ताइ जू (यिंग), (नजोमी) ओकुहारा, कोरियन गर्ल्स, आर. इंटैनन, चेन यू फेई आदि। सभी लोग शानदार हैं। हमें उस दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। अगर प्लान 'A' काम नहीं करता, हमें प्लान 'B' के साथ आना होता है। यहां कोई एक स्ट्रैटिजी नहीं होती है।

ब्राइटन के एिलरेजा ने आखिरी मिनटों में गोल कर मैच ड्रॉ कराया, चेल्सी चौथे नंबर पर January 01, 2020 at 06:31PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब ब्राइटन ने प्रीमियर लीग में चेल्सी से मैच ड्रॉ कराया। ब्राइटन के घरेलू मैदान फाल्मेर स्टेडियम में यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। चेल्सी की टीम 83 मिनट तक 1-0 से आगे थी। एलिरेजा जेहानबख्श ने बाइसिकल किक से गोल कर ब्राइटन को 84वें मिनट में बराबरी दिला दी। यह एलिरेजा का लगातार दूसरे मैच में गोल है। उन्होंने 28 दिसंबर को बोर्नमाउथ के खिलाफ भी गोल कर टीम को जीत दिलाई दी। एलिरेजा इसके पहले 26 मैचों में गोल नहीं कर सके थे।

चेल्सी की ओर से सीजार एजप्लिकुएटा ने 10वें मिनट में एब्राहम के पास पर गोल किया। चेल्सी 21 मैच से 36 पॉइंट लेकर चौथे नंबर पर है। उसने 11 मैच जीते, 7 हारे और 3 ड्रॉ खेले। वहीं, ब्राइटन 21 मैच से 24 पॉइंट लेकर 13वें नंबर पर है। अन्य मैचों में एस्टन विला ने बर्नले एफसी को 2-1 से, लेस्टर सिटी ने न्यू कैसल को 3-0 से, वाटफोर्ड ने वोल्व्स को 2-1 से और साउथम्प्टन ने टोटेनहैम को 1-0 से हराया। एस्टन विला के लिए वेस्ले मोराएस ने 27वें और जैक ग्रीलिश ने 41वें मिनट में गोल किए। बर्नले के लिए एकमात्र गोल क्रिस वुड ने 80वें मिनट में किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉल क्लब ब्राइटन के एलिरेजा जेहानबख्श ने 84वें मिनट में बाइसिकल किक से गोल किया।

ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार से टूर्नामेंट शुरू; 24 टीमें खेलेंगी, फेडरर को छोड़कर टॉप-10 के 9 खिलाड़ी उतरेंगे January 01, 2020 at 06:17PM

खेल डेस्क. शुक्रवार से पहले एटीपी कप के साथ ही टेनिस में एक नया एरा शुरू हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 24 टीमें खेलेंगी। इसमें रोजर फेडरर को छोड़कर टॉप-10 में शामिल बाकी 9 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने पारिवारिक कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। टूर्नामेंट की प्राइज मनी 11.6 मिलियन पाउंड (करीब 110 करोड़ रुपए) है। खिलाड़ी इससे 750 रैंकिंग पॉइंट हासिल कर सकते हैं।

40 दिन पहले ही डेविस कप चैम्पियन बनी स्पेन की टीम सबसे मजबूत है। टीम की ओर से नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल और नंबर-9 रॉबर्टो बॉतिस्ता एगुट उतर रहे हैं। टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम तीन राउंड रॉबिन मुकाबले खेलेगी। दो सिंगल्स और एक डबल्स मैच होगा। ये मैच बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट में होंगे। हर ग्रुप की विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ रनरअप टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। फाइनल 12 जनवरी को खेला जाएगा।

हर देश के टॉप खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं
डेविस कप और एटीपी कप दोनों टीम टूर्नामेंट है। लेकिन दोनों अलग हैं। एटीपी कप के लिए हर देश के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं। उनकी रैंकिंग से देश क्वालिफाई होता है। डेविस कप में टीमों को क्वालिफाई मैच खेलना होता है।

एटीपी कप में हिस्सा लेने वाले टॉप खिलाड़ी
राफेल नडाल (1) स्पेन, नोवाक जोकोविच (2) सर्बिया, डेनियल मेदवेदेव (4) रूस, थिएम (5) ऑस्ट्रिया, सितसिपास (6) यूनान, एलेक्जेंडर ज्वेरेव (7) जर्मनी, मोतेओ बेरेतिनी (8) इटली, रॉबर्टो बॉतिस्ता एगुट (9) स्पेन, मोंफिल्स (10) फ्रांस।

एटीपी कप की 24 टीमें
ग्रुप ए- सर्बिया, फ्रांस, द. अफ्रीका, चिली।
ग्रुप बी- स्पेन, जापान, जॉर्जिया, उरुग्वे।
ग्रुप सी- बेल्जियम, ब्रिटेन, बुल्गारिया, मोल्दोवा।
ग्रुप डी- रूस, इटली, अमेरिका, नॉर्वे।
ग्रुप ई- ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, अर्जेंटीना, पोलैंड।
ग्रुप एफ- जर्मनी, यूनान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राफेल नडाल स्पेनिश टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ।

NZ दौरा: हमें हवा का रखना होगा ख्याल: रहाणे January 01, 2020 at 05:11PM

नई दिल्ली भारतीय टीम अपने अगले टेस्ट मिशन के लिए न्यू जीलैंड दौरे की तैयारी कर रही है। को यहां पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे मैचों के बाद 21 फरवरी से दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान इस दौरे पर टीम के तकनीकी पहलुओं पर चिंतित नहीं हैं लेकिन रहाणे मानते हैं कि टीम को वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च की हवा से निपटने की तैयारी करनी होगी, जो गेंद पर हमेशा अपना प्रभाव जमाए रखती है। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया इन दिनों जिस फॉर्म में हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि इस बार टीम के पास एक बार वह इतिहास दोहराने का मौका है, जो उसने 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में रचा था। इस दौरे की चुनौतियों को लेकर इस मिडल ऑर्डर ने बल्लेबाज ने कहा, 'हम वहां 2014 में खेले थे... वहां हवा का फैक्टर था जो सबसे खास रहा। मैं मानता हूं कि परिस्थितियों के अभ्यस्त होना सबसे महत्वपूर्ण होगा क्योंकि हवा के चलते यहां अतिरिक्त स्विंग होगी।' इस टूर के लिए अपनी कमर कस रहे रहाणे यहां कीवियों के लेफ्टआर्म फास्ट बोलर नील वैगनर को चुनौती के रूप में देख रहे हैं। हाल ही में वैगनर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किलें खड़ी की थीं। पिछले 4 टेस्ट में वैगनर 27 विकेट ले चुके हैं। इस दौरे की चुनौतियों से जुड़े सवाल पर रहाणे ने कहा, 'चुनौतियों के रूप में आप सिर्फ एक नाम नहीं ले सकते। एक बैटिंग इकाई के रूप में, आपको हर गेंदबाज को सम्मान देना होता है। एक घरेलू टीम के तौर पर वे परिस्थितियां बखूबी समझते हैं और उनके पास इसका अडवान्टेज होगा लेकिन हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपना स्वभाविक खेल खेलें।' 63 टेस्ट में 4112 रन बनाने वाले 31 वर्षीय रहाणे ने न्यू जीलैंड में कीवियों की स्विंग पर नियंत्रण रखने के लिए बताया, 'वे ट्रेंट बोल्ट और वैगनर के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने बॉल अंदर की ओर लाएंगे। ऐसे में अगर हम क्रीज के बाहर खड़े हों तो हमें इसे संभालने में सफलता मिल सकती है। अलग-अलग बोलिंग का सामना करने के अलग-अलग ढंग होते हैं। कुछ बल्लेबाज स्विंग खत्म करने के लिए क्रीज के बाहर खड़ा होना पसंद करते हैं और क्रीज के बहुत अंदर खड़े होना पसंद करते हैं। कुछ मिडल स्टंप पर गार्ड लेते हैं और कुछ लेग स्टंप पर गार्ड लेते हैं। सभी को अपनी क्षमताओं पर ही टिके रहना चाहिए।' इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने कहा, 'न्यू जीलैंड में कारगर तरीका यही होगा कि बल्लेबाज जितना संभव हो उतना शरीर के करीब अपने शॉट्स खेले। आपको अपने बेसिक सही रखने की जरूरत है आप अपनी तकनीक पर बहुत ज्यादा नहीं सोच सकते। यह बस इतना ही है कि चीजों को आसान रखा जाए और शरीर के करीब खेला जाए। यहां गति और उछाल अलग होगी।'

ऑस्ट्रेलिया-न्यू जीलैंड टेस्ट को प्रभावित कर सकती है धुंध January 01, 2020 at 05:20AM

सिडनीन्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के खेल में धुंध व्यवधान डाल सकती है। सिडनी के निवासियों के लिए हाल के सप्ताहों में वायु गुणवत्ता चिंता का विषय रहा है और शनिवार को यहां धुंध छाए रहने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया में आग से इस सत्र में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दो लापता है। इसके अलावा एक हजार से अधिक घर या इमारतें तबाह हो चुकी हैं। अपना अधिकतर समय सिडनी में बिताने वाले न्यू जीलैंड के आफ स्पिनर विल समरविले ने कहा कि जो लोग आग से पीड़ित हैं उनके लिए धुएं का मसला अप्रासंगिक है। समरविले ने कहा, ‘यह भयावह और आहत करने वाला है और ऐसा लंबे समय से हो रहा है। मुझे नहीं पता कि इससे अधिक क्या कहना है। धुंध के कारण इस मैच के प्रभावित होने की बात की जा रही है लेकिन किसे परवाह है, लोग जिस परेशानी से गुजर रहे हैं उससे किसी चीज की तुलना नहीं की जा सकती है।’

उम्र में धोखाधड़ी: U19 विश्व कप का हीरो सस्पेंड January 01, 2020 at 06:05AM

नई दिल्लीपिछले अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में शतक जड़ने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा को बड़ा झटका लगा है। अंडर-16 और अंडर-19 के दिनों में उम्र में कथित धोखाधड़ी करने के लिए डीडीसीए के निवर्तमान लोकपाल ने उन्हें से एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसी तरह के अपराध में हालांकि दिल्ली की सीनियर टीम के उपकप्तान नितीश राणा को कुछ समय के लिए छोड़ दिया गया है। दरअसल, यह साबित करने के लिए कि अधिक दस्तावेजों की मांग की गई है कि उन्होंने जूनियर स्तर पर उम्र में धोखाधड़ी की थी। शिवम मावी भी संकट में एक अन्य अंडर-19 खिलाड़ी शिवम मावी का मामला बीसीसीआई को सौंपा गया है, कि वह सीनियर क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। निवर्तमान लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन आदेश पारित किया। उन्होंने कालरा को आयु वर्ग क्रिकेट में दो साल के लिए खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें इस सत्र में रणजी ट्रोफी में खेलने से रोक दिया गया है। की जगह लेने वाले थे कालरा बीसीसीआई के अनुसार कालरा की उम्र 20 साल 351 दिन है। वह पिछले सप्ताह दिल्ली अंडर-23 की तरफ से बंगाल के खिलाफ खेले थे, जिसमें उन्होंने 80 रन बनाए थे। वह रणजी टीम में शिखर धवन की जगह लेने की कतार में थे, लेकिन अब वह नहीं खेल पाएंगे। राणा के मामले में लोकपाल ने डीडीसीए से उनकी स्कूल से पूछताछ करने के लिए कहा है। उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र से संबंधित विशेष दस्तावेजों को जुटाने और उन्हें अगली सुनवाई में पेश करने के लिए कहा है। कालरा के मामले में यह भी परेशानी सवाल यह है कि जब पुराने लोकपाल नहीं हैं तो क्या लोकपाल पद पर नियुक्त किए गए न्यायमूर्ति दीपक वर्मा नए सिरे से जांच करेंगे? किसी को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि कालरा को उम्र में धोखाधड़ी के लिए सीनियर स्तर की क्रिकेट खेलने से क्यों रोका गया है। डीडीसीए महासचिव विनोद तिहाड़ा ने कहा, ‘उसे क्लब मैचों में खेलने से भी रोक दिया गया है। अब उसके माता-पिता नए लोकपाल के सामने आदेश बदलने के लिए अपील करेंगे। तब तक डीडीसीए उसे रणजी ट्रोफी के लिए नहीं चुन सकता। हम कुछ नहीं कर सकते।’ पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चयनकर्ताओं ने धवन और इशांत शर्मा के स्थान पर मध्यक्रम के बल्लेबाज वैभव कांडपाल और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सिद्धांत शर्मा को चुना है।

आलोचना से आहत नहीं, ओलिंपिक मेडल है लक्ष्य: सिंधु January 01, 2020 at 03:00AM

नई दिल्लीआलोचना या उम्मीदों के बोझ से विश्व चैंपियन शटलर पर कोई असर नहीं पड़ता और उन्होंने कहा कि वह इस साल में मेडल जीतने के लिए अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान दे रही हैं। सिंधु ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता लेकिन सत्र के बाकी टूर्नमेंटों में से अधिकतर में वह शुरुआती दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही। इनमें पिछले महीने विश्व टूर फाइनल्स भी शामिल हैं जिसमें वह अपना खिताब नहीं बचा पायी। सिंधु ने कहा, ‘विश्व चैंपियनशिप मेरे लिए वास्तव में शानदार रही लेकिन इसके बाद मैं पहले दौर में हारती रही। इसके बावजूद मैंने खुद को सकारात्मक बनाए रखा। आप सभी मैच जीतो यह संभव नहीं है। कुछ अवसरों पर आप बेहतरीन खेल दिखाते हो लेकिन कभी आप गलतियां भी करते हो।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इन गलतियों से काफी कुछ सीखा। मेरे लिए सकारात्मक बने रहना और दमदार वापसी करना महत्वपूर्ण है।’ सिंधु ने कहा कि वह अपनी कमियों को दूर करने के लिए तकनीकी पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझसे निश्चित तौर पर काफी उम्मीदें होंगी लेकिन दबाव और आलोचना मुझे प्रभावित नहीं करती, क्योंकि लोग मुझसे हमेशा जीत की उम्मीद करते हैं। ओलिंपिक किसी के लिए भी अंतिम लक्ष्य होता है।’ सिंधु ने कहा, ‘हम तकनीक और कौशल पर काफी काम कर रहे हैं और सब कुछ सुनियोजित होगा और ओलिंपिक सत्र में सब कुछ अच्छा होगा।’ रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली 24 वर्षीय हैदराबादी के पास तोक्यो में मेडल जीतकर पहलवान सुशील कुमार की बराबरी करने का मौका रहेगा जिन्होंने 2008 और 2012 में जीते थे। सिंधु ने कहा, ‘उन्होंने (सुशील) वास्तव में देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है और मुझे उम्मीद है कि मैं भी तोक्यो में मेडल जीतने में सफल रहूंगी। मैं दूसरों के बारे में नहीं सोचती। मैं कदम दर कदम आगे बढ़ने में विश्वास करती हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे कड़ा अभ्यास और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘यह हालांकि आसान नहीं होगा। इस बार 2020 में हम जनवरी में मलेशिया और इंडोनेशिया से शुरुआत करेंगे। इसके अलावा ओलिंपिक क्वालीफिकेशन के लिए कुछ टूर्नमेंट हैं। इसलिए हमारे लिए सभी टूर्नमेंट महत्वपूर्ण होंगे।’

फिल्मी प्रपोजल को नाताश ने कहां 'हां', हार्दिक पंड्या ने लिखा- मैं तेरा, तू मेरी.. January 01, 2020 at 03:43AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने रिलेशनशिप को लेकर लगाए जा रहे आए दिन तमाम चर्चाओं पर लगाम लगा दिया है। उन्होंने सर्बियन मॉडल नाताश स्टैनकोविक के साथ सगाई कर ली है। पंड्या ने इस दौरान की दो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पहली में नाताश उनकी बाहों में हैं और अपनी सगाई वाली अंगूठी दिखाते नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर इस कपल के चीयर मोमेंट की है। यह कपल एक क्रूज में दिख रहा है। हार्दिक ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान...। इसके साथ ही पंड्या ने सगाई की डेट 01-01-2020 बताया है। बता दें कि इससे पहले नए साल यानी की 2020 के पहले दिन हार्दिक ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए एक नाम दिया था। उन्होंने नाताश स्टैनकोविक के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'साल की शुरुआत अपने फायरवर्क (पटाखा) के साथ कर रहा हूं।' इसके कुछ ही घंटों बाद पंड्या ने सगाई की तस्वीर शेयर की। सगाई की तस्वीर देखकर लग रहा है कि दोनों किसी समंदर के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं नाताश ने एक रोमांटिक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें समंदर के बीच क्रूज पर वह नाताश को फिल्मी अंदाज में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक घुटनों पर बैठकर नाताश से शादी के लिए पूछते हैं, जिसका जवाब नाताश 'हां' में देती हैं।

दिव्यांग क्रिकेटर, जिसने पिघलाया सचिन का दिल January 01, 2020 at 03:05AM

नई दिल्लीक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले ने एक विडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने मार्मिक संदेश भी लिखा है। विडिया एक दिव्यांग क्रिकेटर का है, जिसके दोनों पैर लकवाग्रस्त हैं। बावजूद इसके वह विकेट पर घुटनों के बल खड़ा होता है और गेंद पर कड़ा प्रहार करता है। बात यहीं खत्म नहीं होती। वह शॉट लगाने के बाद घुटनों के बल घिसटते हुए दूसरे छोर तक पहुंचता है और खुद को रन आउट होने से बचाता है। लिखा इमोशनल मेसेज दरअसल, इस दिव्यांग युवा क्रिकेटर का नाम है और सचिन ने उनसे प्रेरणा लेने को कहा है। मास्टर ब्लास्टर ने भावुक मेसेज में लिखा, '2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायक विडियो से कीजिए, जिसमें यह बच्चा मड्डा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। यह मेरे दिल को छू गया। उम्मीद है कि इसने आपके दिल को भी छुआ होगा।' फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया इस विडियो पर फैन्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- दिल में जज्बा और होंठों पर "सचिन" हो तो क्या मुमकिन नहीं! दूसरी ओर, एक अन्य यूजर ने मड्डा राम की तारीफ करते हुए लिखा- 'हार तब होती है जब मान ली जाती है, जीत तब होती है जब ठान ली जाती है। कौन हैं मड्डा राम रिपोर्ट्स की मानें तो मड्डा राम दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत के रहने वाले हैं। 7वीं कक्षा के इस छात्र को क्रिकेट बहुत ही पसंद है। उनके पैरों का विकास पोलियो की वजह से नहीं हो सका। यह गजब का जज्बा ही है कि उन्होंने हार नहीं मानी और अक्सर क्रिकेट खेलते दिख जाते हैं।

विराट ने बताया तब भी हीरो थे केन विलियमसन January 01, 2020 at 01:10AM

नई दिल्लीअंडर 19 विश्व कप 2008 में भले ही भारतीय टीम और युवा का बोलबाला रहा हो, लेकिन भारतीय कप्तान ने न्यू जीलैंड के को उस टूर्नमेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया। कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने विलियमसन की न्यू जीलैंड टीम को सेमीफाइनल में हराया था। उस टीम में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी भी थे। कोहली ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे याद है जब केन के खिलाफ खेला था। वह टीम में सबसे अलग था और उसका बल्लेबाजी कौशल भी सबसे जुदा था। उस समय केन के अलावा स्टीव स्मिथ भी अपनी टीम के लिए खेल रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी अंडर 19 विश्व कप मेरे करियर का अहम पड़ाव था।’ उन्होंने कहा, ‘इससे हमें आगे बढ़ने के लिए अच्छी नींव मिली। मेरे दिल और दिमाग में इसकी खास जगह है।’ कोहली जहां 2008 विश्व कप के सितारे थे, वहीं 2010 में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जो रूट जैसे सितारे उभरे। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ एक मैच में 88 गेंद में छह छक्कों के साथ 100 रन बनाये थे।

सचिन ने दिव्यांग बच्चे का वीडियो शेयर किया, लिखा- 2020 की शुरूआत प्रेरणादायक वीडियो के साथ January 01, 2020 at 01:05AM

खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर ने 2020 की शुरूआत एक भावनात्मक और प्रेरणादायक वीडियो शेयर करने के साथ की। उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी वीडियो देखकर एक सकारात्मक प्रेरणा के साथ 2020 की शुरुआत करने का आग्रह किया। वीडियो में दोनों पैरों से दिव्यांग बच्चा दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। वह बल्ले से गेंद को हिट करते हुए रन के लिए तेजी से दौड़ रहा है। वह इसके बाद नये बल्लेबाज़ को बल्ला थमा देता है।

सचिन ने लिखा, “अपने 2020 की शुरूआत इस प्रेरणादायक वीडियो से कीजिए, जिसमें यह बच्चा मादा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। इसने मेरे दिल को पिघला दिया। उम्मीद है कि इसने आपके दिल को भी पिघलाया होगा।”

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।यूजर्स ने सचिन को नए साल की बधाई देते हुएकई भावनात्मक टिप्पणियां भी की हैं। एक यूजर ने लिखा, दिल में जज्बा और होंठों पर सचिन हो तो क्या मुमकिन नहीं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बच्चों के लिए एक गिफ्ट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने लिखा- अपने 2020 की शुरूआत इस प्रेरणादायक वीडियो से कीजिए।

सचिन-धोनी की तरह आर्मी में शामिल हुआ यह क्रिकेटर January 01, 2020 at 01:09AM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी श्रीलंकाई थल सेना में शामिल हो गए हैं। परेरा ने मेजर पद पर गाजाबा रेजिमेंट जॉइन किया है। 30 साल के परेरा ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिल्वा के आमंत्रण पर उन्होंने सेना ज्वाइन किया है। कोलम्बो गैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक परेरा को गाजाबा रेजीमेंट में मेजर पद पर नियुक्ति मिली है। उन्हें औपचारिक तौर पर वॉलंटियर फोर्स में शामिल कर लिया गया है। पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल ने भी इस साल की शुरुआत में श्रीलंका आर्मी वालंटियर फोर्स ज्वाइन किया था। उन्होंने आर्मी क्रिकेट टीम से खेलने के लिए यह प्रस्ताव स्वीकार किया था। 30 साल के परेरा ने श्रीलंका के लिए छह टेस्ट, 161 वनडे और 79 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 203, वनडे में 2210 और टी-20 में 1169 रन बनाए हैं। इन तीन फॉरमेट्स में परेरा ने क्रमश: 11, 171 और 51 विकेट लिए हैं। बता दें कि इसी तरह भारत में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर एयर फोर्स में मानद ग्रुप कैप्टन हैं तो पूर्व कप्तान एमएस धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल हैं।

U19 वर्ल्ड कप: नहीं खेलेगा पाक का यह घातक बोलर, क्योंकि.. January 01, 2020 at 01:21AM

कराचीपाकिस्तान ने तेज गेंदबाज को अंडर 19 विश्व कप टीम से यह कहकर वापस बुला लिया कि अब वह सीनियर स्तर पर खेलने के लिए तैयार है। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शाह की जगह खायबर पख्तूनख्वा के मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल किया गया। नसीम को जूनियर टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद के कहने पर अंडर 19 टीम में शामिल किया गया था। मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार युनूस का मानना है कि उसे जूनियर टीम से हटा लेना चाहिये। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने एक बयान में कहा, ‘नसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। यही वजह है कि पीसीबी ने उन्हें अगले साल होने वाले जूनियर विश्व कप की टीम से हटाने का फैसला किया है।’ जूनियर विश्व कप 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा।

जुनूनी, ऊर्जावान... शास्त्री ने की विराट की यूं तारीफ January 01, 2020 at 12:31AM

नई दिल्लीवर्ष 2019 खत्म हो गया और अब 2020 आ चुका है। यह साल क्रिकेट के लिए अहम है, क्योंकि इसी साल टी-20 विश्व कप होना है। कप्तान और कोच के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने अपनी इस साल की प्राथमिकताएं तय कर ली हैं। खेल का लंबा प्रारूप यानी टेस्ट इन दोनों के दिल के करीब है, साथ ही विदेशी जमीन पर जीतना भी लक्ष्य की सूची में है। इस नए दशक की शुरुआत में शास्त्री ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्यार और तमाम अन्य बिंदुओं पर बात की। उस समय जब कई खिलाड़ी पैसों की बरसात करने वाली अलग-अलग देशों की टी-20 लीगों में खेलना पसंद करते हैं वहीं कोहली कहते हैं कि असल चुनौती टेस्ट में है। जब कप्तान टेस्ट में बेस्ट बनने की जुगत में हो तो एक कोच के तौर पर कैसा महूसस करते हैं? और क्या इसका युवाओं पर कोई असर है? इस पर शास्त्री ने कहा, ‘बहुत बड़ा... सिर्फ भारतीय क्रिकेट पर ही नहीं, बल्कि जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो पूरे विश्व पर। किसी भी चीज से ज्यादा जब एक खिलाड़ी मुखर रूप से टेस्ट क्रिकेट का प्रचार-प्रसार करता है। साफ तौर पर कहता है कि वह टेस्ट क्रिकेट को पसंद करता है और इसका लुत्फ उठाता है।’ विदेश में चमकेगी टीम इंडिया, क्योंकि... उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब एक बच्चा मैच देख रहा होगा, जब वह देखेगा कि एक सुपर स्टार टेस्ट को पसंद करता है, आप उसका अनुसरण करना चाहेंगे चाहे वह भारतीय हो, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका चाहे कहीं का हो।’ कोहली और शास्त्री को अपना बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण देखकर लगा कि यह टीम खेल के लंबे प्रारूप में शीर्ष टीम बन सकती है। भारत को अब नए साल में न्यू जीलैंड का दौरा करना है और कोच को लगता है कि एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाले आक्रमण के पास विदेशी किला फतह करने का मौका है। गेंदबाजी की तारीफ की शास्त्री से जब पूछा गया कि उन्हें कब यह अहसास हुआ कि यह गेंदबाजी ग्रुप भारत को शीर्ष पायदान पर ले जा सकता है? इस पर कोच ने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल... इसमें कोई सवाल ही नहीं है। दक्षिण अफ्रीका में केप टाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद टीम की बैठक में मैं बिल्कुल स्पष्ट था। इसके बाद देखा कि उन्होंने दूसरी पारी में क्या किया। मुझे इस बात को लेकर संदेह नहीं था कि अगर ये लोग इसी तरह से अपना काम जारी रखते हैं तो यह आक्रमण बेहद शानदार होगा। सच्चाई यह है कि ये लोग एक इकाई के तौर पर गेंदबाजी करना सीख गए हैं और इसी फर्क आया है।’ पढ़ें- कोई भी कप्तान परफेक्ट नहीं उन्होंने कहा, ‘आप जिस तरह से बल्लेबाजी इकाई के तौर पर काम करते हैं गेंदबाजी में भी वही बात लागू होती है।’ गेंदबाजों की जहां तारीफ होती है तो वहीं कोहली पर ही कप्तान के तौर पर निरतंरता को लेकर सवाल किए जाते हैं, जिन्हें कोच बकवास बताते हैं। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में एक परफेक्ट कप्तान नहीं देखा। आप ऐसे कप्तान देखेंगे, जिनके मजबूत और कमजोर पक्ष अलग-अलग होंगे। उनके पास एक जगह मजबूती हो सकती है तो दूसरी तरफ वह पिछड़े हुए हो सकते हैं और वहां कोई और बेहतर हो सकता है। इसलिए आपको अंत में परिणाम देखने होते हैं।’ पढ़ें- विराट अतुलनीय हैं उन्होंने कहा, ‘विराट से साथ यह है कि वह हर दिन सुधार कर रहे हैं। वह मैदान पर जो जुनून, ऊर्जा लेकर आते हैं, वह अतुलनीय है। मैंने किसी और कप्तान को इस तरह की ऊर्जा मैदान पर लाते हुए नहीं देखा। हां, रणनीति के हिसाब से कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां समय के साथ, अनुभव के साथ वह बेहतर होंगे।’ शास्त्री को कई मर्तबा सोशल मीडिया पर शिकार होना पड़ा है। लोग उन्हें लेकर कई तरह की टिप्पणियां करते हैं। इससे क्या कोच को फर्क पड़ता है? कोच ने कहा, ‘यह भारतीय क्रिकेट का हिस्सा है। इसमें कुछ नया नहीं है। 2014 में मैंने जब पहली बार यह पद संभाला था तब से मैं यह देख रहा हूं। कुछ नहीं बदला है। यह इस देश का क्रिकेट के प्रति प्यार है। वह चाहते हैं कि टीम हर दिन अच्छा करे।’

कोहली के टेस्ट के प्रति प्यार के कायल हुए कोच शास्त्री, कहा- इसका विश्व क्रिकेट पर असर पड़ता है January 01, 2020 at 12:07AM

खेल डेस्क. विराट कोहली की प्राथमिकता में टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर है। उनका विदेशी जमीन पर टेस्ट जीतना सबसे बड़ा सपना है। नए साल के पहले दिन न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कोच रवि शास्त्री ने यह बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने कोहली की कप्तानी और खेल के अन्य पहलूओं पर भी बात की। वे (शास्त्री) भारतीय कप्तान के टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्यार को पसंद करते हैं।

ऐसे वक्त में जब खिलाड़ी पैसों के चक्कर में अलग-अलग टी-20 लीग खेलना पसंद करते हैं। वहीं, भारतीय कप्तान टेस्ट को असल चुनौती मानते हैं। कोहली की इस कोच को लेकर शास्त्री का कहना है, जब कप्तान ऐसी सोचता है तो उसका असर सिर्फ भारतीय क्रिकेट पर नहीं बल्कि पूरे विश्व पर पड़ता है।

‘बुमराह के नेतृत्व में न्यूजीलैंड दौरे पर जीत की उम्मीद’

शास्त्री ने कहा, ‘‘जब एक बच्चा देखेगा कि सुपर स्टार टेस्ट को पसंद करता है, तो वह भी उसी रास्ते पर चलेगा। फिर चाहे वह भारतीय हो, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका या फिर किसी और देश का हो। भारत को नए साल में न्यूजीलैंड का दौरा करना है और भारतीय कोच को लगता है कि एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाले आक्रमण के पास विदेशी जमीन पर जीतने की काबिलियत है।’’

शास्त्री से जब पूछा गया कि उन्हें कब यह अहसास हुआ कि यह गेंदबाजी आक्रमण भारत को शीर्ष पर ले जा सकता है? इस पर उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में गेंदबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया, उससे साफ हो गया कि यह आक्रमण बेहद शानदार होगा। एक यूनिट के तौर पर भारतीय टीम गेंदबाजी करना सीख गई।’’

‘अपने जीवन में एक परफेक्ट कप्तान नहीं देखा’

बतौर कप्तान कोहली की निरंतरता से जुड़े सवाल पर कोच ने कहा, "मैंने अपने जीवन में एक परफेक्ट कप्तान नहीं देखा। आप ऐसे कप्तान देखेंगे, जिनके मजबूत और कमजोर पक्ष अलग-अलग होंगे। इसलिए आपको आखिर में नतीजे देखने होते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विराट हर दिन सुधार कर रहे हैं। वे मैदान पर जो जुनून, ऊर्जा लेकर आते हैं, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। मैंने किसी और कप्तान को ऐसी ऊर्जा मैदान पर लाते नहीं देखा। हां, रणनीति के हिसाब से कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां समय और अनुभव के साथ वह बेहतर होंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बतौर कप्तान विराट कोहली की निरंतरता से जुड़े सवाल पर कोच रवि शास्त्री (दाएं) ने कहा- मैंने जीवन में परफेक्ट कप्तान नहीं देखा। -फाइल फोटो

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने दशक की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम चुनी, धोनी को दो फॉर्मेट का कप्तान बनाया December 31, 2019 at 10:11PM

खेल डेस्क. प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बुधवार को दशक की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की घोषणा की। इनमें से टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए विराट कोहली को चुना गया, वहीं वनडे और टी20 की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को दी गई। विराट के अलावा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भी तीनों फॉर्मेट के लिए चुनी गई टीम में जगह दी गई। वहीं इन टीमों में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी जगह नहीं बना सका।

टीम में चयन की शर्तें 23 सदस्यीय पैनल ने तय की थीं। जिसके मुताबिक उन्हीं खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया गया, जिन्होंने कम से कम 50 टेस्ट खेले होंया वो छह साल से सक्रिय हो।इस दौरान उसने 75 वनडे इंटरनेशनल या 100 टी20 मैच खेले हों।

टेस्ट टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी

वेबसाइट द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही स्थान पा सके। विराट कोहली के अलावा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई। इस टीम में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के शामिल किए गए। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एबी डिविलियर्स को दी गई।

वनडे टीम में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं

वनडे फॉर्मेट के चुनी गई टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया गया। हालांकि इस टीम में कोई भी भारतीय गेंदबाज जगह नहीं पा सका। टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी 3-3 खिलाड़ी भारत और दक्षिण अफ्रीका के हैं।

टी20 टीम में विंडीज के पांच खिलाड़ी

टी20 टीम में भी भारत के तीन खिलाड़ियों को धोनी, विराट और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई। इस टीम में सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के चुने गए। क्रिस गेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो को इसमें शामिल किया गया।

दशक की टेस्ट टीम:एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली, कप्तान (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका, विकेटकीपर), आर. अश्विन (भारत), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), रंगना हेराथ (श्रीलंका)।

दशक की वनडे टीम:हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), एमएस धोनी, कप्तान और विकेटकीपर (भारत), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)।

दशक की टी20 टीम:क्रिस गेल (विंडीज), सुनील नरेन (विंडीज), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एमएस धोनी, कप्तान और विकेटकीपर (भारत), कीरोन पोलार्ड (विंडीज), आंद्रे रसेल (विंडीज), ड्वेन ब्रावो (विंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली को टेस्ट टीम तो एमएस धोनी (दाएं) को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।

देखे, गर्लफ्रेंड की फोटो डाल पंड्या बोले, 'पटाखा'... December 31, 2019 at 10:04PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के ऑलराउंडर भले इन दिनों चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैन्स से हमेशा कनेक्ट रहते हैं। इस साल की शुरुआत हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की और इस बात को उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में अपने फैन्स के साथ शेयर किया। हार्दिक ने नाताश स्टैनकोविक के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'साल की शुरुआत अपने फायरवर्क (पटाखा) के साथ कर रहा हूं।' हार्दिक की इस प्यारी सी तस्वीर को फैन्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं और इस कपल को हमेशा साथ रहने के लिए विश कर रहे हैं। इस कपल को शुभकामनाएं देने वाले फैन्स की इस फेहरिस्त में हार्दिक के दो फैन और भी खास हैं। ये दो फैन हार्दिक पंड्या की साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और केएल राहुल हैं। मीडिया में आईं कई रिपोट्स के मुताबिक हार्दिक और नाताशा एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं और दोनों शादी के बंधन में भी बंधने की तैयारी कर रहे हैं। हार्दिक और स्टैनकोविक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और जूनियर पंड्या उन्हें अपने परिवारवालों से भी मिला चुके हैं। अगस्त में दोस्तों संग हुई पार्टी में तब हार्दिक ने अपने दोस्तो और भाई क्रुणाल पंड्या के साथ भाभी पंखुड़ी शर्मा से जब मिलाया था तो उन्होंने नताशा को अपनी गर्लफ्रैंड कहकर उनका परिचय सभी से कराया था। बता दें मूल रूप से सर्बिया की रहने वालीं नताशा ने नच बलिए में भाग लिया था। 2010 में स्पोर्ट्स सर्बिया का खिताब जीतने के बाद उन्होंने खेल के क्षेत्र में ही करियर बनाने का फैसला किया। हार्दिक पंड्या इन दिनों पीठ की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। पीठ दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को लंदन में अपनी सर्जरी करानी पड़ी थी। हार्दिक भारत A के लिए न्यू जीलैंड दौरे पर जाएंगे, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी संभव हो पाएगी।