Wednesday, February 3, 2021

जो रूट चेन्नै में खेलेंगे करियर का 100वां टेस्ट, पहला भी भारत के ही खिलाफ था February 03, 2021 at 08:22PM

चेन्नैभारतीय टीम के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के लिए जब उतरेंगे तो एक खास रेकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होगा। दरअसल, वह 99 टेस्ट खेल चुके हैं और वह चेपक स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। इस मैच को वह और उनकी टीम खास बनाने में किसी भी तरह कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। रोचक बात है कि रूट ने 2012 में अपने टेस्ट करियरका आगाज भी भारत के खिलाफ ही किया था। उन्होंने नागपुर के विदर्भ के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में शतक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि अब वह श्रीलंका में धांसू जीत के साथ भारत पहुंचे हैं। रूट ने श्रीलंका में खेले गए दोनों मैचों में एक दोहरा शतक समेत दो शतक लगाए थे और जीत के हीरो रहे थे। रूट ने 99 टेस्ट की 181 पारियों में 8249 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक शामिल हैं। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे एलिस्टर कुक (12472), ग्राहम गूच (8900) और एलेक जेम्स स्टीवर्ट (8463) हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में रूट के पास स्टीवर्ट को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा एक सप्ताह के लिए स्थगित, जानें क्या है वजह February 03, 2021 at 08:16PM

ऑकलैंडबांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड का आगामी दौरा कोरोना वायरस से जुड़ी चुनौतियों के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश की टीम अपने इस दौरे में 20 मार्च से एक अप्रैल के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि इस दौरे के कार्यक्रम में बदलाव कोविड-19 की वर्तमान चुनौतियों और मेहमान टीम को तैयारियों के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से किया गया। बांग्लादेश का दौरा अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात दिन बाद शुरू होगा। बांग्लादेश की टीम का 2019 के बाद यह न्यूजीलैंड का पहला दौरा होगा। तब क्राइस्टचर्च में तीसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले मस्जिद में हमले के बाद दौरा बीच में रद्द करना पड़ा था। दौरे का पहला वनडे ड्यूनेडिन में 20 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो वनडे क्राइस्टचर्च (23 मार्च) और वेलिंगटन (26 मार्च) में खेले जाएंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हैमिल्टन (28 मार्च), नेपियर (30 मार्च) और ऑकलैंड (एक अप्रैल) में होंगे।

IND vs ENG: भारत के पास अनोखी सेंचुरी लगाने का मौका, सिर्फ 2 जीत है दूर February 03, 2021 at 07:15PM

चेन्नैभारत 21वीं सदी में 100 टेस्ट मैच जीतने से केवल दो जीत ही दूर है। भारतीय टीम अगर शुक्रवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर लेती है तो वह ऐसा करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। भारत ने एक जनवरी 2000 से अब तक 216 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 98 जीते हैं, 59 हारे हैं और 59 ही ड्रॉ रहा है। भारत की सफलता दर 45.37 फीसदी रही है। भारत ने जून 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर 31 दिसंबर 1999 तक उसने 330 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से उसने केवल 61 जीते थे, 109 हारे थे और 159 ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1986-87 में उसका एकमात्र टेस्ट टाई रहा था। इस सदी में भारत ने अपना सबसे ज्यादा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और उसी के खिलाफ जीते भी हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 टेस्ट मैचों में से 19 जीते हैं जबकि केवल 16 हारे और 11 ड्रॉ रहे हैं। इसके बाद भारत ने दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उसने 28 मैचों में से 15 जीते हैं और केवल दो ही हारे हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 जीते हैं और 15 हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एक जनवरी 2000 के बाद से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। कंगारुओं ने 232 टेस्ट मैचों में से 138 जीते हैं। इंग्लैंड ने 266 टेस्ट मैचों में 120 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 204 टेस्ट मैचों में से 100 जीते हैं।

LIVE Score: पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, पहला दिन February 03, 2021 at 07:31PM

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा शुरू। यहां देखें लाइव स्कोर

जानलेवा कैंसर को भी मात दे चुके हैं युवराज, प्रेरित करने वाली है 'मौत' से संघर्ष की कहानी February 03, 2021 at 06:53PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट के युवराज यानी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कहानी न केवल आपको मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर निजी जिंदगी में भी प्रेरित करेगी। मैदान पर अपने धांसू शॉट, करिश्माई बोलिंग और बेजोड़ फील्डिंग से विपक्षियों के हौसले पस्त करने वाला यह खिलाड़ी निजी जिंदगी में भी हीरो है। उन्होंने जिस तरह का संघर्ष किया उसके सामने विश्व विजेता और सिक्सर किंग जैसे क्रिकेट की बड़ी उपाधियां छोटी हैं। ऐसा हो भी क्यों नहीं? इस महान ऑलराउंडर ने कैंसर से जंग जो जीती है। पर आइए जानें युवी के मौत पर जीत की कहानी के बारे में... युवराज सिंह देश के लिए वर्ल्ड कप खेल रहे थे और एक के बाद एक धांसू प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं। भारत वर्ल्ड कप-2011 में श्रीलंका को हराकर विश्व विजेता बना तो कुछ ही दिनों में युवराज की सेहत से जुड़ी जो खबर सामने आई थी, जिसने उनके फैन्स और भारतीय टीम को झकझोर दिया। युवराज सिंह के फेफड़े में कैंसर ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था। देश-दुनिया के क्रिकेट फैंस अपने हीरो के लिए दुआएं कर रहे थे। कैंसर से संघर्ष लंबा था इसलिए युवी को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा था। युवराज इस ट्यूमर की पीड़ा के साथ ही वर्ल्ड कप में खेले थे और उन्होंने तब यह बात किसी को जाहिर नहीं की थी। तब वह भारत के लिए हर मैच में खुद को लगातार साबित कर रहे थे। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया और फिर इस जानलेवा बीमारी को हराकर वापसी की। संघर्ष करते हुए बनाया भारत को विश्व विजेतायुवी जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे तभी वह कैंसर की चपेट में आ चुके थे। वह दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन देश को विश्व विजेता बनाने के लिए दृढ़ संकल्प ले चुके थे। उनके टीम के साथियों ने बाद में बताया भी था कि टूर्नमेंट के दौरान वह जूझ रहे थे, लेकिन हार नहीं मिली। टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2011 जीत में वह सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे और इस टूर्नमेंट में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से खुद को बार-बार साबित किया था। उस विश्व कप में उनके शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया था। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 362 रन और 15 विकेट अपने नाम किए थे। क्रिकेट में वापसी के लिए सचिन ने किया प्रेरितयुवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं इलाज के बाद भी मुश्किलों से जूझ रहा था। इस दौरान मैं सचिन पाजी (तेंडुलकर) से बात किया करता था। उन्होंने मुझे क्रिकेट में फिर से वापसी के लिए प्रेरित किया। वह मुझे कहते थे, 'हम क्रिकेट क्यों खेलते हैं? हां हम इंटरनैशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन हम इस खेल को प्यार करते हैं इसलिए इसे खेलते हैं। अगर तुम्हें इस खेल से प्यार है, तुम भी इसे खेलना चाहते हो।' कैंसर से वापसी के बाद युवराज ने खेला टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रोफीकैंसर से वापसी के बाद युवराज ने अगले 5 साल तक इंटरनैशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 2014 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और 2017 में चैपियंस ट्रोफी टूर्नमेंट में हिस्सा लिया। इन दोनों टूर्नमेंट्स में भारत फाइनल तक पहुंचा और दोनों बार वह उपविजेता रहा।

T-10 में क्रिस गेल का तूफान, सिर्फ 12 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, यूं बरसे चौके-छक्के February 03, 2021 at 05:54PM

अबु धाबी लिमिटेड ओवर के रन मशीन कहे जाने वाले क्रिस गेल ने एक बार फिर साबित किया कि 'फटाफट' क्रिकेट में अब भी उनके आगे सब फीके हैं। यूनिवर्ष बॉस नाम से मशहूर गेल ने अबु धाबी टी-10 लीग में महज 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में लगाए गए सबसे तेज पचासे के रेकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। हालांकि, यह दूसरा मौका था जब गेल ने इस कारनामे को दोहराया है। इससे पहले गेल ने 2016 में बिग बैश लीग में 12 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी, जबकि इससे पहले युवराज सिह ने टी-20 इंटरनैशनल में यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में किया था। क्रिस गेल ने अबु धाबी की ओर से मराठा अरेबियंस के खिलाफ खेलते हुए पहली दो गेंदें मिस कीं, लेकिन उसके बाद अगली 10 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के जड़ डाले। रोचक बात यह रही कि फिफ्टी के दौरान उन्होंने एक भी रन दौड़कर नहीं लिया था। मैच की बात करें तो मराठा ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन बनाए थे। जवाब में अबु धाबी ने महज 5.3 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गेल ने विनिंग सिक्स जड़ा। उन्होंने 22 गेंद पर नाबाद 84 रन ठोके। इस दौरान 6 चौके और 9 छक्के उड़ाए। उल्लेखनीय है कि 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाने वाली लिस्ट में युवराज सिंह, क्रिस गेल के अलावा अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई भी शामिल हैं। उन्होंने 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

अजिंक्य रहाणे ने क्यों कहा- विदेशी प्लेयर्स को IPL में सारे मंत्र नहीं बताते February 03, 2021 at 06:26AM

चेन्नैइंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स भले ही आईपीएल में नियमित खेलते हों लेकिन उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की रणनीतियों का पता नहीं चल पाता। आईपीएल से दुनिया भर के खिलाड़ियों को एक दूसरे के खेल को समझने का मौका मिलता है। इससे इंग्लैंड के क्रिकेटरों को आगामी सीरीज में कितना फायदा होगा, यह पूछने पर भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘हम आईपीएल में भले ही साथ खेलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग है। हमें पता है कि उनके गेंदबाज यहां कैसे गेंदबाजी करेंगे। टेस्ट क्रिकेट सीमित ओवरों के क्रिकेट से अलग है।’ उन्होंने कहा, ‘हम आईपीएल में उनसे सारे गुर साझा नहीं करते। हम भले ही साथ खेलते हों लेकिन देश के लिए खेलते समय आप व्यक्तिगत और टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’

Kisan Andolan: धोनी और शाहरुख की चुप्पी पर ट्विटर लाल, 'कुछ बोल क्यों नहीं रहे' February 03, 2021 at 04:51PM

कृषि कानून को लेकर जारी किसान आंदोलन पर जहां विदेशी सेलेब के ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है तो देश के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, कप्तान विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी और बॉलिवुड स्टार्स ने उन्हें जवाब दिया है। ऐसे में फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और भारतीय सिनेमा के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की चुप्पी खल रही है। हालांकि, धोनी अक्सर ऐसे मुद्दों पर कुछ भी नहीं बोलते हैं। लोगों ने ट्वीट कर इनकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं...

किसान आंदोलन पर जहां देश-विदेश के दिग्गज अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं तो दो भारतीय दिग्गज एमएस धोनी और शाहरुख खान की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं।


Kisan Andolan: एमएस धोनी और शाहरुख की चुप्पी पर ट्विटर लाल, 'कुछ बोल क्यों नहीं रहे'

कृषि कानून को लेकर जारी किसान आंदोलन पर जहां विदेशी सेलेब के ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है तो देश के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, कप्तान विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी और बॉलिवुड स्टार्स ने उन्हें जवाब दिया है। ऐसे में फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और भारतीय सिनेमा के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की चुप्पी खल रही है। हालांकि, धोनी अक्सर ऐसे मुद्दों पर कुछ भी नहीं बोलते हैं।

लोगों ने ट्वीट कर इनकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं...



किसान आंदोलन पर बोले विराट कोहली, असहमतियों के दौर में रहें एकजुट February 03, 2021 at 08:06AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के कैप्टन ने दिल्ली बॉर्डर पर पिछले काफी वक्त से जारी किसान आंदोलन के बीच कहा है कि यह एकजुट रहने का वक्त है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि असहमतियों के इस दौर में एकजुट रहिए। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है लेकिन विराट ने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष शांति से इस मसले का हल निकालेंगे। देखें, उन्होंने लिखा, 'असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें।' पढ़ें, वहीं, स्टार शटलर साइना नेहवाल ने भी किसानों को देश का अभिन्न हिस्सा बताया। इससे पहले महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) समेत उन सभी हस्तियों को दो टूक जवाब दिया जो भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की और विदेशी हस्तियों को किसान आंदोलन पर किसी तरह के कॉमेंट नहीं करने की सलाह दी। सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी इस पर राय रखी है- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी, पॉप स्टार रिहाना सहित अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने देश के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन दिया है। इस पर काफी विवाद हुआ और विदेश मंत्रालय तक ने ऐसी विदेशी हस्तियों को भारत के आंतरिक मसलों में दखल ना देने की नसीहत दे डाली।

रहाणे बोले, अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे February 03, 2021 at 06:55AM

चेन्नैभारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ने बुधवार को कहा कि (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बारे में अभी टीम नहीं सोच रही है क्योंकि इसमें अभी काफी समय बचा है। रहाणे () ने साथ ही कहा कि इस वक्त टीम का पूरा ध्यान केवल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर है। मेजबान भारत को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप () के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में कम से कम दो टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है। इंग्लैंड के होने वाली सीरीज में भारत की 1-0 की जीत हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में जाने का रास्ता आसान कर सकता है। रहाणे ने बुधवार को मीडिया से कहा, ‘हम इस वक्त सिर्फ सीरीज पर ही अपना ध्यान लगा रहे हैं और चेन्नै में खेले जाने वाले पहले मैच पर ही पूरा फोकस है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को तो अभी चार महीने बाकी हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है और वह फाइनल खेलने के हकदार है।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘इस समय हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे और यह एक वक्त पर एक मैच के बारे में सोचने का वक्त है। इंग्लैंड एक बहुत ही अच्छी टीम है। हमें अच्छा खेल दिखाना होगा, देखते हैं कि इस सीरीज में क्या होता है।’ नियमित कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम तीन टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी जगह रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी और सीरीज 2-1 से जीती थी। भारतीय टीम अब कोहली की कप्तानी में शुक्रवार से इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है। हम वर्तमान में हैं। हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं जिसने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती। हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे। हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’

शमी को बेटी की जिंदगी से 'बेदखल' करने की तैयारी? हसीन जहां ने उठाया यह कदम February 03, 2021 at 05:50AM

हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है। हसीन ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है।

भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अपनी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। हसीन जहां ने एक बड़ा कदम उठाया है और ऐसा लगता है कि उन्होंने शमी को बेटी आयरा की जिंदगी से 'बेदखल' करने की तैयारी कर ली है।


बेटी आयरा की जिंदगी से मोहम्मद शमी को 'बेदखल' करने की तैयारी? हसीन जहां ने दिया अपना सरनेम

हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है। हसीन ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है।



बेटी ​आयरा को दिया अपना सरनेम
बेटी ​आयरा को दिया अपना सरनेम

हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है। हसीन ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है। इस फैसले से काफी लोग सोशल मीडिया पर ही कह रहे हैं कि वह शमी को बेटी से दूर करने की तैयारी कर रही हैं।



​IPL चीयरलीडर थीं हसीन, 2014 में हुई शादी
​IPL चीयरलीडर थीं हसीन, 2014 में हुई शादी

हसीन जहां मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए आईपीएल में चीयरलीडर के तौर पर जुड़ी हुई थीं। इसी दौरान हसीन की मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई। बाद में दोनों की मुलाकातों का दौर चला और शमी ने घरवालों की बात नहीं मानते हुए हसीन जहां से 2014 में शादी कर ली। इसी दौरान उनकी एक बेटी भी हुई, जिसका नाम आयरा रखा गया।



हसीन ने ​शमी पर घरेलू हिंसा का लगाया था आरोप
हसीन ने ​शमी पर घरेलू हिंसा का लगाया था आरोप

हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि शमी का उनके अलावा किसी और के साथ भी अफेयर है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था और दोनों फिलहाल अलग रह रहे हैं।



इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल पाएंगे शमी
इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल पाएंगे शमी

पेसर मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वह चोट से जूझ रहे हैं। शमी ने करियर में अभी तक 50 टेस्ट, 79 वनडे और 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वह पिछले दिसंबर में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ एडिलेड में टेस्ट मैच का हिस्सा थे।



जयदेव उनादकत ने की 'सीक्रेट' अंदाज में शादी, वकील हैं पत्नी रिनी February 03, 2021 at 05:00AM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने रिनी के साथ अपने करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों की मौजूदगी में गुजरात के आणंद शहर में एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। जयदेव () और रिनी के इस शादी समारोह में हालांकि ज्यादा लोग नहीं शामिल हुए। दोनों के ही परिवारों की तरफ से करीबी लोगों को ही न्यौता भेजा गया था। पढ़ें, उनादकत ने सोशल मीडिया पर बुधवार को एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह रिनी के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही एक कार्ड भी शेयर किया। जानकारी के मुताबिक, जयदेव की पत्नी रिनी पेशे से वकील हैं। दोनों ने पिछले साल ही मार्च में सगाई की थी। हालांकि तब उन्होंने शादी की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। पिछले काफी समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जयदेव घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने भारत के लिए अभी तक एक टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में आठ और टी20 इंटरनैशनल में 14 विकेट लिए हैं।

रिहाना ऐंड कंपनी को सचिन की नसीहत- भारत पर फैसला भारतीय लेंगे February 03, 2021 at 04:02AM

नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार ने पॉप स्टार रिहाना () समेत उन सभी हस्तियों को दो टूक जवाब दिया है जो भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं। सचिन () ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय संप्रभुता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और विदेशी ताकतें इससे दूर रहें। सचिन तेंडुलकर ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी ताकतों की भूमिका दर्शक तक ही सीमित है न कि हिस्सेदार की। उन्होंने देशवासियों से एक देश के तौर पर एकजुट रहने की भी अपील की। 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर सचिन ने ट्वीट किया, 'भारत की संप्रभुता के साथ समझौता नहीं कर सकते। विदेशी ताकतें सिर्फ देख सकती हैं लेकिन हिस्सा नहीं ले सकतीं। भारत को भारतीय जानते हैं और भारत के लिए फैसला भारतीयों को ही लेना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें।' पढ़ें, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी, पॉप स्टार रिहाना सहित अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन दिया है। कई विदेशी हस्तियों के इस मामले पर ट्वीट करने के बाद भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने लोगों को बिना तथ्यों की जांच-परख जल्दबाजी में बयान देने से बचने की नसीहत दी है। पढ़ें, अंतरराष्ट्रीय पॉप गायिका रिहाना ने एक खबर शेयर की जिसमें कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करके किसानों के खिलाफ केंद्र की कार्रवाई का जिक्र किया गया। वहीं, थनबर्ग ने भी ट्वीट किया, 'हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं।’ उन्होंने इसके साथ ही सीएनएन की एक खबर टैग की जिसका शीर्षक था 'प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प के बीच भारत ने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट सेवा बंद की।’ हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने कहा,‘यह महज संयोग नहीं है कि अभी एक माह भी नहीं हुआ कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर हमला हुआ और जब हम बात कर रहे हैं उस वक्त सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।’ इस बीच विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शन के बारे में जल्दबाजी में टिप्पणी से पहले तथ्यों की जांच-परख की जानी चाहिए और सोशल मीडिया पर हैशटैग तथा सनसनीखेज टिप्पणियों की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना है। मंत्रालय ने कहा है कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना एजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के बाद पारित कृषि सुधारों के बारे में देश के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे से पीछे हटा ऑस्ट्रेलिया, पीटरसन बोले- यह काला दौर February 03, 2021 at 03:13AM

लंदनइंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा स्थगित करने के ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साथ ही इसे 'काला दौर' बताया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिमों का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने साथ ही कहा कि ऐसा करने से पहले सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जिनमें सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश भी शामिल थी। पढ़ें, पीटरसन () ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कभी रद्द नहीं करती। इस तरह दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द करना क्रिकेट में काला दौर है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया था लेकिन श्रीलंका में खिलाड़ियों के पॉजिटिव निकलने के बाद भी दौरा हुआ।’ क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इससे उसे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा, ‘हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले से काफी निराश हैं। हम इस दौरे की पूरी तैयारी कर रहे थे।’ इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले को स्पष्टीकरण देना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार हॉकले ने कहा, ‘हमने सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश की थी लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने स्पष्ट कर दिया कि उसकी अन्य प्रतिबद्धताएं हैं और इसके अलावा आइसोलेशन का मसला है जिससे यह संभव नहीं है।’

विंडीज दौरे से पहले श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर, थिरिमाने कोविड-19 पॉजिटिव February 03, 2021 at 03:41AM

कोलंबोश्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को इस महीने के अंत में होने वाले टीम के वेस्टइंडीज दौरे से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इसके बाद वह दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना खोज रहा है जिसके लिए मैचों की शुरुआत 20 फरवरी से होनी थी। कोचिंग स्टाफ, नेट गेंदबाजों और अन्य स्टाफ सहित 36 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की टीम का मंगलवार को पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसके बाद दो मामले पॉजिटिव आए। पढ़ें, बोर्ड ने बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के वेस्टइंडीज के आगामी दौरे में हिस्सा लेने की तैयारियों में जुटे संभावित खिलाड़ियों और स्टॉफ की टीम का पीसीआर टेस्ट कराया गया जिसमें मुख्य कोच मिकी आर्थर और खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।’ आर्थर और थिरिमाने दोनों को कोविड-19 पर सरकार के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। थिरिमाने ने ट्वीट कर पुष्टि की कि वह पॉजिटिव आए हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी लक्षण नहीं हैं। श्रीलंका को इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। बोर्ड ने कहा, ‘मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट वेस्टइंडीज के दौरे के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना ढूंढ रहा है जिसे 20 फरवरी 2021 से शुरू होना था।’

माराडोना के निधन के अगले ही दिन बदला था टूर्नमेंट का नाम, कानूनी धमकी के बीच वापस लिया फैसला February 03, 2021 at 03:31AM

ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना ने दिवंगत फुटबॉलर के नाम पर रखा गया माराडोना कप का नाम बदलने का फैसला किया है। अर्जेंटीना ने यह फैसला माराडोना के उत्तराधिकारियों से मिलने वाली कानूरी कार्रवाई के डर के कारण लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 1986 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान डिएगो माराडोना (Diego Maradon) का नवंबर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था और निधन के अगले ही दिन उनके नाम पर माराडोना कप रखा गया था। पढ़ें, अर्जेंटीना के फुटबॉल अधिकारियों ने हालांकि माराडोना के नाम और छवि के उपयोग के लिए भविष्य में किसी भी तरह के कानूनी दांव पेच से बचने के लिए वापस टूर्नमेंट के मूल नाम के साथ फैसला किया है। वकील मार्टिन अपोलो के अनुसार, छवि और नामकरण अधिकार माराडोना की विरासत के सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति में से एक है। 2021 का पेशेवर लीग कप की शुरुआत 14 फरवरी से होनी है।

ऑस्ट्रेलिया ने स्थगित की साउथ अफ्रीका सीरीज, वॉन ने पूछा- भारत होता तो कर पाते? February 03, 2021 at 02:13AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने सोशल मीडिया पर पूछा है कि जिस तरह ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका दौरा स्थगित किया, क्या भारत जैसे क्रिकेट के ताकतवर देश के खिलाफ वह ऐसा कर सकता था। ने कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया () के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां का दौरा स्थगित करने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा है। पढ़ें, वॉन ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया का यूं दौरे से पीछे हटना खेल के लिए चिंता का सबब है। भारत का दौरा होता तो क्या वे ऐसा कर सकते थे।’ उन्होंने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े बोर्ड को तो उन क्रिकेट बोर्ड की मदद करनी चाहिए जिन पर महामारी की गाज गिरी है। उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि तीनों बड़े देश महामारी के आर्थिक दुष्परिणाम झेल रहे बोर्ड की मदद करें।’ हॉकले ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा करने से पहले सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जिनमें सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश भी शामिल थी। सीए ने मंगलवार को कहा था कि उसे दक्षिण अफ्रीका में महामारी के कारण ‘स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिमों’ को देखते हुए अगले महीने के दौरे को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे वह इस साल के आखिर में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी लगभग बाहर हो गया है। (एजेंसी से इनपुट)

साउथ अफ्रीका का दौरा स्थगित, CA ने कहा- कोशिश तो पूरी की लेकिन मजबूर हैं February 03, 2021 at 01:42AM

मेलबर्न (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां का दौरा स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसा करने से पहले सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जिनमें सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश भी शामिल थी। सीए ने मंगलवार को कहा था कि उसे दक्षिण अफ्रीका में महामारी के कारण ‘स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिमों’ को देखते हुए अगले महीने के दौरे को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे वह इस साल के आखिर में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी लगभग बाहर हो गया है। पढ़ें, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दौरा स्थगित होने पर बेहद निराशा व्यक्त की थी जिसके बाद हॉकले को स्पष्टीकरण देना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार हॉकले ने कहा, ‘हमने सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश की थी लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने स्पष्ट कर दिया कि उसकी अन्य प्रतिबद्धताएं हैं और इसके अलावा आइसोलेशन का मसला है जिससे यह संभव नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हम आगामी सप्ताहों और महीनों में इस पर काम करेंगे ताकि हम सीरीज का फिर से कार्यक्रम तय कर सकें। हमने मेजबानी का औपचारिक प्रस्ताव रखा था लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी और हम उसका सम्मान करते हैं।’ हॉकले ने कहा कि वह दौरा स्थगित होने के परिणामों से अवगत थे लेकिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सर्वश्रेष्ठ हित में यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘हम सभी नियमों के बारे में जानते थे और यही कारण था कि यह फैसला करना बेहद मुश्किल रहा। हमने दौरा जारी रखने को हरसंभव प्रयास किए लेकिन आखिर में हमने डॉक्टरों की सलाह मानी।’ हॉकले ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों के संघ से लंबी बातचीत की। मैंने कोच से बात की। खिलाड़ी वास्तव में निराश हैं। वे क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलना चाहते हैं। वे टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वे भारत के खिलाफ हाल की सीरीज के बाद फिर से मैदान पर उतरना चाहते हैं।’

EPL : मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैम्पटन को 9-0 से दी मात, रेकॉर्ड की बराबरी February 03, 2021 at 01:26AM

मैनचेस्टर ने साउथैम्पटन को 9 गोल के अंतर से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग () में सबसे बड़ी जीत के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैनचेस्टर टीम ने नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे साउथैम्पटन को 9-0 से करारी शिकस्त दी और लीग में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के रेकॉर्ड की बराबरी की। इससे 15 महीने पहले ही साउथैम्पटन को लीस्टर सिटी के हाथों इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। साउैम्पटन के 19 वर्षीय मिडफील्डर अलेक्सांद्र जांकेविच को 82वें सेकंड में ही बाहर कर दिया गया था और जब उनकी टीम छह गोल से पिछड़ रही थी तब 86वें मिनट में जॉन बेडनारेक को भी रेड कार्ड दिखाया गया। यूनाइटेड ने इसके बाद तीन गोल और किए और प्रीमियर लीग में अपनी सबसे बड़ी जीत की बराबरी की। पढ़ें, उसने 1995 में इप्सविच को इसी अंतर से हराया था। पहले हाफ में आरोन वान बिसाका, मार्कस रशफोर्ड और एडिसन कवानी ने गोल किए जबकि बेडनारेक ने आत्मघाती गोल किया। इससे हाफ टाइम तक यूनाइटेड 4-0 से आगे था। दूसरे हाफ में कवानी की जगह एंथनी मार्शल को उतारा गया जिन्होंने दो गोल दागे। उनके अलावा इस हाफ में स्कॉट मैकटोमनी, ब्रूनो फर्नाडिस और डेनियल जेम्स ने भी गोल किये। ईपीएल के अन्य मैचों में वॉल्व्स ने आर्सनल को, क्रिस्टल पैलेस ने न्यूकॉस्टल को और शैफील्ड यूनाइटेड ने वेस्ट ब्रोम को हराया। इन तीनों टीमों ने 2-1 के समान अंतर से जीत दर्ज की।

IPL के लिए प्लेयर्स को हर मामले की योग्यता के अनुसार एनओसी देगा सीए February 02, 2021 at 07:38PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित करने के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हर मामले की योग्यता के अनुसार अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देगा। खिलाड़ियों को एजेंटों को लगता है कि भारत में संभवत: अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाले इस धनाढ्य टी20 लीग के लिए एनओसी मिलने में परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह टूर्नमेंट तब होता है जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किसी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘आईपीएल ने पिछले साल अपना जैव सुरक्षित वातावरण साबित किया था। हमारे पास जब आवेदन आएंगे तो हम हर मामले पर उनकी योग्यता के आधार पर विचार करेंगे।’ ऑस्ट्रेलिया ने भले ही दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया है लेकिन सीए के पुष्टि की कि वह इस महीने पांच टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा। इस टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। अगले आईपीएल की तिथियां अभी तक तय नहीं हुई हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू करना चाहता है। यह टूर्नमेंट कड़े जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा।

किसान आंदोलन: पॉप स्टार रिहाना का इंटरव्यू लेना चाहता है यह अंग्रेज क्रिकेटर February 02, 2021 at 11:00PM

नई दिल्ली दुनिया की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने भारत में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया है। उनके इस ट्वीट के बाद इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए रिहाना को आमंत्रित किया है। 38 साल के पनेसर ने रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘द फुल मोंटी’ में रिहाना का इंटरव्यू करना चाहते हैं। पनेसर ने कहा, ‘मैं इस शनिवार अपने पंजाब रेडियो और एशियन एफएक्स रेडियो पर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘द फुल मोंटी’ में भारत में जारी किसान आंदोलन पर आप का इंटरव्यू करना चाहूंगा।’ 32 साल की रिहाना ने अपने ट्वीट में एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया था। इस लिंक के साथ रिहाना ने लिखा, ‘हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।?’ पिछली बार 2012-13 में इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई थी तो पनेसर ने 10 विकेट लेकर इंग्लैंड की सीरीज जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैचों में 167 विकेट लिए हैं। पढ़ें- दूसरी ओर, प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए रिहाना को भारत के आंतरिक मामलों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने लिखा- मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितना महत्वपूर्ण हैं। 2020 में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस गेंदबाज ने आगे लिखा- मुझे विश्वास है कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें अपने आंतरिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति के दखल की आवश्यकता नहीं है।

आज ही के दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल, चौथी बार जीता था U-19 वर्ल्ड कप February 02, 2021 at 10:28PM

नई दिल्लीभारत ने आज ही के दिन यानी 3 फरवरी 2018 को अपना चौथा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। यह मैच माउंट मोउनगनुई में खेला गया था। इस टूर्नमेंट से ही भारत को और जैसे होनहार खिलाड़ी मिले थे। मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों पर रोक दिया था। बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह ने 36 रन देकर दो विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने कसी हुई गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं करने दी। सिंह के अलावा इशान पोरेल, कमलेश नगरकोटी और अंकुर रॉय ने दो-दो विकेट लिए। टूर्नमेंट में भारतीय टीम ने कोई मैच नहीं गंवाया था और फाइनल में भी टीम को फेवरिट माना जा रहा था। 217 का लक्ष्य कोई बड़ा नहीं था और पृथ्वी साव और मनजोत कालरा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। साव 29 रन बनाकर सदरलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कालरा का साथ देने आए शुभमन गिल। गिल ने 31 रन बनाए और स्कोर को 131 तक पहुंचाया। उनके आउट होने के बाद भी कालरा ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बनाए। उन्हें विकेटकीपर हार्विक देसाई का अच्छा साथ मिला जिन्होंने नाबाद 47 रन बनाए। लेकिन भारतीय पारी के हीरो रहे मनजोत कालरा जिन्होंने 102 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने इससे पहले 2000, 2008 और 2012 में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। बीते साल वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम में से पृथ्वी साव और शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। साव ने जहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया वहीं गिल ने न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की जगह पक्की, अब भारत-इंग्लैंड में कड़ी 'जंग' February 02, 2021 at 09:57PM

दुबईकोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड मंगलवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद कोई भी टीम न्यूजीलैंड के 70 प्रतिशत अंकों को पार नहीं कर सकेगी। ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी तालिका में भारत और न्यूजीलैंड के बाद फिलहाल तीसरे पायदान पर है। उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 2-0 की जीत दर्ज करनी थी। भारत-इंग्लैंड सीरीज से फैसलाफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करने वाली टीम का फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चेन्नै में शुरू होने वाली चार मैचों की सीरीज से होगा। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली आगामी सीरीज से तीन टीमों के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने का मौका होगा।’ ऐसी है पूरी गणितफाइनल के लिए तीन टीमें होड़े में हैं लेकिन दावा भारत का सबसे मजबूत नजर आ रहा है। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार टेस्ट मैचों सीरीज को कम से कम 2-1 के अंतर से जीतना होगा। वहीं इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज 3-1 से अपने नाम करना होगा, जोकि पिछले कई सालों के रेकॉर्ड को देखते हुए बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं अगर ये सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई या भारत सिर्फ एक मैच ही जीतने में सफल रहा तो फिर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल
टीम मैच पीसीटी*
भारत 13 71.7
न्यूजीलैंड 11 70.0
ऑस्ट्रेलिया 14 69.2
इंग्लैंड 17 68.7
पाकिस्तान 11 37.7

टीम में नहीं थे, फिर भी गांगुली ने कराया डेब्यू, ऐसी रोचक है अशोक डिंडा की स्टोरी February 02, 2021 at 09:09PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट में बीसीसीआई प्रमुख की दादागिरी के किस्से खूब मशहूर हैं। कप्तानी के दौरान गांगुली जो ठान लेते थे उसे पूरा करते थे। उसी का जीता जागता उदाहरण तेज गेंदबाज () हैं। दरअसल, जब डिंडा ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था तो हैरान करने वाली बात यह थी कि वह सिलेक्टेड टीम का हिस्सा ही नहीं थे। उस वक्त गांगुली ने सभी के खिलाफ जाकर उन्हें 16वें खिलाड़ी के तौर पर न केवल चुना, बल्कि डेब्यू भी कराया। बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने इसका खुलासा अपने रिटायरमेंट पर किया है। मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारपों से संन्यास लेने वाले डिंडा के लगभग डेढ़ दशक लंबे करियर का अंत हो गया। डिंडा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को धन्यवाद दिया, जिन्होंने 2005-06 सत्र में लोगों के खिलाफ जाकर पुणे में महाराष्ट्र के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को पदार्पण का मौका दिया था। पढ़ें- डिंडा ने गांगुली को धन्यवाद देते हुए अपने डेब्यू की कहानी बताई। उन्होंने कहा- 2005 में महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रोफी मैच खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम में मुझे नहीं चुना गया था, लेकिन तत्कालीन कप्तान गांगुली ने 16वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में चुना और फिर डेब्यू का मौका दिया। डिंडा ने साथ ही कहा कि ऐसा ही दलीप ट्रोफी और आईपीएल में भी हुआ था। मैं अपने करियर में दादा के योगदान को नहीं भूल सकता हूं। ऐसा रहा करियर डिंडा ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। इस तेज गेंदबाज ने 78 आईपीएल मैचों में 22.20 के स्ट्राइक रेट से 68 विकेट चटकाए। डिंडा ने 116 प्रथम श्रेणी मैचों में 420 विकेट हासिल किए और वह बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर उत्पल चटर्जी के बाद बंगाल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। भारत के लिए 13 एक दिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 36 साल के डिंडा 2019-20 सत्र में सिर्फ एक रणजी ट्रोफी खेलने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के बाद इस सत्र की शुरुआत में गोवा से जुड़ गए थे। गोवा के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में तीन मुकाबले खेले लेकिन बाद में महसूस किया कि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है।