Wednesday, March 31, 2021

ऋषभ पंत भारत के फ्यूचर कैप्टन?:पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने समर्थन किया, बोले- आश्चर्य नहीं होगा अगर सिलेक्टर्स उन्हें कैप्टेंसी की दौड़ में सबसे आगे देखते हैं तो March 31, 2021 at 08:00PM

पहले IPL ट्रॉफी के लिए तैयार RCB:डायरेक्टर हेसन बोले- मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मैक्सवेल पर, विराट टॉप ऑर्डर में करेंगे बल्लेबाजी; डिविलियर्स भी चेन्नई पहुंचे March 31, 2021 at 06:37PM

KKR से खेलेंगे 40 साल के हरभजन:कप्तान मोर्गन ने कहा- उनके रहने से स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी; भज्जी बोले-IPL एंजॉय करना चाहता हूं March 31, 2021 at 05:47PM

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, जोश हेजलवुड ने इस सीजन से नाम वापस लिया March 31, 2021 at 05:16PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुरू होने से नौ दिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है। गुरुवार को हेजलवुड ने लीग से अलग होने का फैसला किया। हेजलवुड ने इस साल के आईपीएल से हटने के पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने खुद को एशेज और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तरोताजा रखने के मकसद से ऐसा किया है। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सख्त बायो-बबल नियमों से अलग अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। हेजलवुड ने क्रिकेट.कॉम.एयू को कहा, 'इस मुश्किल वक्त में बबल और क्वॉरनटीन में 10 महीने हो गए हैं। तो अब मैं क्रिकेट से कुछ ब्रेक लेने का फैसला किया है और मैं ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर अगले दो महीने बिताऊंगा।' हेजलवुड को चेन्नई की टीम ने पिछले साल चुना था और उन्होंने यूएई में तीन मैच खेले थे।

RCB ने बनाया ग्लेन मैक्सवेल के लिए प्लान, मिडल ऑर्डर में होगा खास इस्तेमाल March 31, 2021 at 03:25AM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन का मानना है कि बीच के और आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी उनकी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होगी और इससे ‘बड़े सितारों’ को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। औसत प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल नीलामी में अक्सर महंगे दामों में बिकने वाले मैक्सवेल को आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा जब पंजाब किंग्स ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया । हेसन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह शानदार हैं और बीच के ओवरों में हमें उनकी जरूरत है । उनके पास अपार अनुभव है।’ उन्होंने कहा,‘फॉर्म में रहने पर वह अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। हमें उनकी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करना है। हम देख रहे हैं कि वह कैसे कर सकते हैं।’ हेसन ने कहा,‘मैं उनसे बात करूंगा और उसे उनकी भूमिका के बारे में बताऊंगा। उनके पास कौशल और अनुभव है और वह नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा होंगे।’ छह फुट नौ इंच लंबे काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के नायक रहे हैं लेकिन हेसन का मानना है कि अपने कद के चलते वह जो उछाल हासिल करेंगे, वह आरसीबी के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा । उन्होंने कहा,‘जिन मैदानों पर गेंद को स्विंग और उछाल मिलेंगे, वह काफी उपयोगी साबित होंगे।’उन्होंने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली के फॉर्म से बहुत खुश हैं जो इस सत्र में पारी की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा,‘वह इस बार शीर्ष क्रम पर उतरेगा और वह शानदार फॉर्म में भी है। इंग्लैंड के खिलाफ उसने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी।’

ब्लॉगः अंपायर के गलत फैसले का शिकार हो रहे खिलाड़ी March 31, 2021 at 05:11PM

आज अगर किसी खेल में सबसे ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है तो वह क्रिकेट है। फिर भी विवाद हैं कि पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे। 2019 वन-डे वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को अटपटे नियम के चलते ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी, तो अब भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को संपन्न हुई सीरीज में अंपायर कॉल को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है।

पुजारा नए स्टांस के साथ IPL खेलेंगे:CSK के इस मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने प्रैक्टिस शुरू की, ट्रेनिंग सेशन में जमकर चौके-छक्के लगाए March 31, 2021 at 04:53PM

600 करोड़ हो फिल्म की कमाई या केकेआर जीते आईपीएल खिताब- क्या था शाहरुख खान का जवाब March 31, 2021 at 04:39PM

नई दिल्ली बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Kinght) ने दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का खिताब जीता है। अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वह कई बार मैदान में भी नजर आते रहे हैं। अपनी टीम को लेकर शाहरुख (Shahrukh) कितने जुनूनी हैं यह बात नजर आती है। वह इस मुश्किल वक्त में अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए ही बात कर रहे हैं। बुधवार को शाहरुख ने अपने फैंस के साथ एक और सवाल-जवाब का सेशन किया। टि्वटर पर शाहरुख ने अपने कई फैंस के सवालों के जवाब भी दिए। #AskSRK हैशटैग के साथ फैंस ने शाहरुख से सवाल पूछे। एक ऐसे ही फैन ने शाहरुख से पूछा कि वह चाहेंगे- उनकी फिल्म 600 करोड़ रुपये कमाए या इस साल उनकी टीम आईपीएल का खिताब जीते? फैन ने टि्वटर पर सवाल पूछा- 'किसी एक को चुनें- 1. केकेआर 2021 का आईपीएल खिताब जीते। 2.- आपकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा कमाए। @iamsrk #AskSRK।' शाहरुख ने इस फैन के सवाल का बहुत ही समझदारी भरा जवाब दिया। उन्होंने लिखा- 'मैं कभी विकल्प चुनने वाले सवालों में अच्छा नहीं था। क्योंकि मैं चाहता था कि सारे जवाब सही हों।' साल 2018 में पिछली फिल्म साल 2018 में आई थी। उन्होंने 'जीरो' में काम किया था। इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने काम किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उनकी टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम ने इस साल अपनी टीम में हरभजन सिंह और शाकिब अल हसन को शामिल किया है। इस सीजन में कोलकाता का पहला मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

IPL के 5 वन सीजन वंडर:चोट, पारिवारिक कलह, ड्रग्स के कारण पटरी से उतरा इनका करियर; बाद में कई मौके मिले फिर भी रहे फेल March 31, 2021 at 03:25PM

30 एथलीट और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव:पटियाला और बेंगलुरु में हुए SAI की जांच में संक्रमित मिले, लिस्ट में कोई भी ओलिंपिक जाने वाला खिलाड़ी नहीं March 31, 2021 at 04:16PM

IPL में विराट के परफॉर्मेंस का एनालिसिस:लीग के नंबर-1 बैट्समैन विराट RCB को खिताब नहीं जिता सके, इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर March 31, 2021 at 02:33PM

IPL: मिशेल मार्श हटे, इंग्लैंड का धुरंधर बल्लेबाज हुआ सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल March 31, 2021 at 03:17AM

नई दिल्लीसनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के सत्र से हट गए हैं। मार्श लंबे तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते। उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी। उनकी जगह इंग्लैंड जेसन रॉय को टीम में शामिल किया गया है। वह मार्श की जगह लेंगे। आईपीएल के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार, मार्श को सात दिनों तक आईसोलेशन में रहना पड़ता। हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में भी वह ज्यादा समय तक बाहर रहे थे। दूसरी ओर, जेसन रॉय को इस सीजन में कोई खरीददार नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने इस लीग में नहीं खेल पाने को लेकर दुख भी जताया था। हालांकि, अब वह खुश होंगे, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में वह शामिल हो गए हैं।

ICC वनडे रैंकिंग:विराट कोहली टॉप पर कायम, जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर फिसले; भुवनेश्वर ने 9 स्थान की छलांग लगाई March 31, 2021 at 03:18AM

एनआईएस पटियाला में कोरोना विस्फोट, 26 ऐथलीट महामारी के शिकार March 31, 2021 at 01:39AM

नई दिल्लीभारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्र ने बुधवार को बताया कि पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में विभिन्न स्पर्धाओं के शिविरों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 380 सदस्यों में से 26 ऐथलीटों को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। सूत्र ने पीटीआई से कहा कि हालांकि इन 26 पॉजिटिव में से कोई भी तोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाला ऐथलीट नहीं है। साई के सूत्र ने पुष्टि की कि भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के मुख्य कोच सीए कुटप्पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों उनमें शामिल हैं जिन्हें हाल में हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। साई के सूत्र ने कहा, ‘हाल में एनआईएस पटियाला में करीब 380 खिलाड़ियों की कोविड-19 जांच की गई। ये जांच औचक नहीं थी बल्कि सभी की कराई गई।’ उन्होंने कहा, ‘इन 380 में से 26 ऐथलीट वायरस के लिए पॉजिटिव आए हैं लेकिन अच्छी चीज यह है कि वे ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। इन पॉजिटव आए ऐथलीटों को क्वांरटीन में रखा गया है और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है।’ एनआईएस में मुख्यत: ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज, ट्रैक एवं फील्ड ऐथलीट और भारोत्तोलकों के अलावा अन्य स्पर्धाओं के ऐथलीट भी रहते हैं। जिन मुक्केबाजों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार और इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत शामिल हैं। एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘अभी कुछ और रिपोर्ट का इंतजार है।’

IPL इतिहास के 5वें युवा कप्तान बने ऋषभ पंत, जानें अन्य टॉप-4 के बारे में March 31, 2021 at 02:06AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत () को कप्तान बनाया। वह चोट की वजह से सीजन से बाहर हुए नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह लेंगे। इसके साथ ही पंत आईपीएल में किसी टीम के कप्तान बनने वाले 5वें युवा हैं। आईपीएल में सबसे युवा कप्तान बनने का रेकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है। वह 22 वर्ष 187 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान बने थे। दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) हैं। वह 22 वर्ष 344 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने थे। सुरेश रैना (Suresh Raina, 23 वर्ष और 112 दिन) ने तीसरे नंबर पर हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 23 वर्ष और 141 दिन की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नियुक्त हुए। वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 23 वर्ष और 144 दिन में दिल्ली कैपिटल्स के ही कप्तान बने। शानदार फॉर्म में हैं पंत पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाए थे। पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले। इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं।

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, सोशल मीडिया पर 'अजब-गजब' मीम्स की बौछार March 31, 2021 at 01:29AM

विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टीम का कप्तान बनाया है। वह श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे। इसका ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिऐक्शंस आने लगे हैं। कुछ ने तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन तक के मजे लिए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया है। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे में चोट के कारण लगभग 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।


Fans Reacts On DD New Captain Rishabh Pant: ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने टीम का कप्तान बनाया है। वह श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे। इसका ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिऐक्शंस आने लगे हैं। कुछ ने तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन तक के मजे लिए हैं।



वनडे रैंकिंग: विराट कोहली का जलवा बरकरार, जसप्रीत बुमराह को हुआ घाटा March 31, 2021 at 12:24AM

दुबईभारतीय कप्तान विराट कोहली () बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह () गेंदबाजों की सूची में एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गए। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में क्रमश: 56 और 66 रन की पारियां खेली थीं जिससे उनके 870 अंक हो गए हैं। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेले थे जिससे वह एक पायदान खिसक गए और गेंदबाजों की सूची में 690 अंक से चौथे स्थान पर पहुंच गए। भारतीय सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा () रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वह पाकिस्तान के बाबर आजम () से पीछे हैं जबकि लोकेश राहुल 31वें से 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑराउंडर हार्दिक पंड्या 35 और 64 रन की पारियां खेलकर बल्लेबाजों में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 42वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे और ऋषभ पंत ने शीर्ष 100 में प्रवेश कर लिया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम मैच में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, उन्हें नौ पायदान का फायदा हुआ है जिससे वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो सितंबर 2017 में उनके 10वें स्थान के बाद सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। शार्दुल ठाकुर ने इसी मैच में 67 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जिससे वह 93वें से 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चार पायदान का फायदा हुआ जिससे वह 24वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने दूसरे वनडे में 52 गेंद में 99 रन बनाए थे और वह ऑलराउंडर में दूसरे स्थान पर हैं जबकि जॉनी बेयरस्टो ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 796 रेंटिंग अंक से अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है। मोईन अली नौ पायदान के फायदे से गेंदबाजी सूची में 46वें स्थान पर पहुंच गए। टी20 अंतरराष्ट्रीय ताजा रैंकिंग की बल्लेबाजी सूची में राहुल और कोहली दोनों को एक पायदान का नुकसान हुआ जिससे दोनों क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर खिसक गए हैं। कोई भी भारतीय गेंदबाजों और ऑलराउंडर सूची में शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। टेस्ट रैंकिंग में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के बाद दूसरा स्थान कायम रखा है। ऑलराउंडर सूची में रविंद्र जडेजा तीसरे और अश्विन चौथे स्थान पर काबिज हैं।

कौन जीतेगा IPL 2021 का खिताब? सुनील गावसकर ने लिया इस टीम का नाम March 31, 2021 at 12:31AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर () का कहना है कि आईपीएल () के इस सत्र में भी मुंबई इंडियंस खिताब () का प्रबल दावेदार है और उन्हें हराना मुश्किल है। गत विजेता मुंबई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है और इस टीम में कई बेहतरीन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। गावसकर ने कहा, ‘मेरे ख्याल से मुंबई को हराना मुश्किल है। हमने देखा है कि उसके खिलाड़ी फॉर्म में हैं। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने भी हाल ही में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। मुंबई के खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा लिया, जहां देखा गया कि वे अच्छे फॉर्म में हैं।’ गेंदबाजी विभाग में मुंबई के पास जहां जसप्रीत बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज हैं, वहीं बल्लेबाज के तौर पर टीम में रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज मौजूद है। इसके अलावा मुंबई के लिए राहत की बात यह भी है कि उसके ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में लौट चुके हैं। गावसकर ने कहा, ‘हार्दिक ने जिस तरह वापसी की है वह ना सिर्फ मुंबई के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी महत्वपूर्ण है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में होना है। हालांकि इसमें अभी समय है।’

5 बार की चैंपियन मुंबई को भारी पड़ सकती है यह कमजोरी, कैसे पार पाएंगे रोहित March 30, 2021 at 08:34PM

मुंबई मजबूत बल्लेबाजी, अच्छे ‘पावर हिटर’ की मौजूदगी और मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण से पांच बार का चैंपियन मुंबई आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। मुंबई का कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है जो उसकी खिताबी हैटट्रिक की राह में परेशानी का सबब बन सकता है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलेगी। मुंबई इंडियंस ने 2019 में खिताब जीतने के बाद 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में भी अपना परचम लहराया था। मुंबई ने पिछले कई वर्षों से अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाS रखा है और उसके दबदबे का यह मुख्य कारण रहा है। बैटिंग है टीम की मजबूती बल्लेबाजी मुंबई का मजबूत पक्ष है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक जैसे सलामी बल्लेबाज शामिल हैं। अगर आवश्यकता पड़ती है तो आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन भी जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार रहेंगे। इशान और सूर्यकुमार ने दिखाया है दम अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन उसके तुरुप के इक्के हैं। इन दोनों ने हाल में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। पंड्या बंधुओं ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल तथा वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड की मौजूदगी से उसका मध्यक्रम बेहद मजबूत दिखता है। फास्ट बोलिंग है दमदार गेंदबाजी विभाग में उसके पास भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में विकेट लेने की अपनी क्षमता साबित की थी। ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल भी उसके पास हैं जिससे मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण खतरनाक नजर आता है। स्पिन बोलिंग है कमजोरी मुंबई का कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है जो कि चेन्नई के चेपक स्टेडियम की पिच पर बेहद कारगर साबित होगा। मुंबई के पास विकेट हासिल करने वाला स्पिनर नहीं है और यह कमजोरी उसे भारी पड़ सकती है। राहुल चहर पर होगा दारोमदार बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या रनों पर अंकुश लगा सकते हैं लेकिन वह विकेट हासिल करने में माहिर नहीं हैं। ऐसे में स्पिन विभाग का जिम्मा युवा राहुल चहर के कंधों पर आ जाता है जिन्हें आईपीएल की देन माना जाता है। क्या चावला को मिलेगा मौका ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने पिछले सत्र में केवल दो मैच खेले थे और देखना है कि इस बार उन्हें कितने मैचों में मौका मिलता है। मुंबई ने अनुभवी पीयूष चावला को टीम से जोड़ा है लेकिन चहर और क्रुणाल की मौजूदगी में उन्हें अधिकतर मैचों में बाहर रहना पड़ सकता है। चावला ने आईपीएल में 156 विकेट लिए हैं और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। मिडल ऑर्डर में पावर हिटर मुंबई के पास मध्यक्रम में बिग हिटर हैं और यह टीम का मजबूत पक्ष है। विशेषकर चेन्नई और बेंगलुरु में लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें इससे काफी लाभ मिलेगा। इनमें पोलार्ड और पंड्या बंधु प्रमुख हैं। पोलार्ड गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं तथा पांचवें या छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। मुंबई की टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन (विकेट कीपर), जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युधवीर सिंह। मुख्य कोच : माहेला जयवर्धने।

खेल सुधारने में मदद करते हैं धोनी, यही वजह है कि हर कोई उनकी कप्तानी में खेलना चाहता है March 30, 2021 at 10:39PM

चेन्नईचेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि अधिकतर क्रिकेटर उनकी अगुआई में खेलना चाहते हैं क्योंकि वह उनके खेल को सुधारने में मदद करते हैं। धोनी 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई की अगुआई करेंगे। सीएसके की वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैंने धोनी के नेतृत्व में खेलने वाले खिलाड़ियों से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि वह किस तरह से आपके खेल में सुधार करते हैं। मेरा मानना है कि महान कप्तान ऐसा करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक कारण है कि हर खिलाड़ी धोनी की कप्तानी (Captain Dhoni) में खेलना चाहता है। वह खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरता है। यह रोमांचक है।’ मोईन ने कहा कि वह धोनी के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मजबूत नेतृत्व और कोच का होना महत्वपूर्ण है जो शांतचित रहते हैं, जो खिलाड़ियों पर से जितना संभव हो सके दबाव दूर करते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा है। ’ सीएसके की टीम अभी मुंबई में अभ्यास कर रही है जहां उन्हें आईपीएल 14 के अपने पहले पांच मैच खेलने हैं। उसका पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।

शोएब अख्तर ने सचिन तेंडुलकर से कहा, 'मैदान पर मेरे सबसे पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी जल्द ठीक हो जाओ दोस्त' March 30, 2021 at 11:04PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंडुलकर को जल्द कोरोना से रिकवर होने की दुआ की है। अख्तर ने ट्वीट कर सचिन के जल्दी ठीक होने की दुआ की है। सचिन ने पिछले सप्ताह बताया था कि वह कोविड-19 पॉजीटिव हो गए हैं। उन्होंने बताया था कि वह घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने अपने परिवार के बाकी सदस्यों के कोरोना नेगेटिव आने की भी जानकारी दी थी। सचिन हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेले थे। इसमें उन्होंने इंडिया लीजैंड की कप्तानी की थी। इंडिया लीजैंड ने फाइनल में श्रीलंका लीजैंड्स को हराकर खिताब था। शोएब अख्तर ने सचिन तेंडुलकर के जल्दी ठीक होने की दुआ करते हुए टि्वटर पर लिखा- 'मैदान पर मेरे पंसदीदा प्रतिद्वंद्वियों में से एक। जल्दी ठीक हो जाओ दोस्त @sachin_rt' अखतर और सचिन के बीच मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखी जाती थी। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पूरा जोर लगाते हुए मैदान पर नजर आते थे। ऐसे कई मौके आए जब एक खिलाड़ी दूसरे पर भारी पड़ गया हो। फिर चाहे वह कोलकाता टेस्ट में अख्तर का पहला ही गेंद पर सचिन को बोल्ड करना हो या फिर वर्ल्ड कप सचिन का अख्तर की गेंद पर थर्डमैन के ऊपर लगाया गया सिक्स। दोनों के बीच ऐसे कई लम्हे नजर आए हैं। सचिन के साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। यूसुफ पठान, इरफान पठान और सुब्रह्मणयन बद्रीनाथ भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं।

20 साल पहले...सचिन बने थे पहले दस हजारी, वॉर्न और मैक्ग्रा थे लाचार March 30, 2021 at 11:25PM

नई दिल्ली अपने फैंस के बीच 'भगवान' का दर्जा हासिल करने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज से 20 साल पहले यानी 31 मार्च, 2001 को वनडे क्रिकेट में 10, 000 रन पूरे किए थे। सचिन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे। पढ़ें : 266वें वनडे में छुआ 10 हजार का आंकड़ा 25 साल के अपने लंबे क्रिकेट करियर में मास्टर ब्लास्टर ने ये कारनामा अपने 266वें मैच में किया था। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। उस समय तेंडुलकर शानदार फॉर्म में थे। पढ़ें : लक्ष्मण के साथ 199 रन की साझेदारी की सचिन ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ पारी की शुरुआत की। द्रविड़ जल्दी पविलियन लौट गए। इसके बाद सचिन ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी कर वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने 10, 000 रन पूरे किए। तेंडुलकर ने अपनी 259वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन ने 125 गेंदों पर 139 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 299 रन का स्कोर खड़ा किया। पढ़ें : शेन वॉर्न और मैक्ग्रा के सामने 19 चौके लगाए तेंडुलकर ने ये रन दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों शेन वॉर्न (Shane Warne) और ग्लेन मैक्ग्रा के सामने बनाया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 19 चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ढेर हो गई और भारत ने ये मुकाबला 118 रन से जीत लिया। सचिन सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं सचिन सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने 24 अक्टूबर 2018 को सचिन का रेकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने 259 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे वहीं कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजारी बनने की उपलब्धि हासिल की थी। वनडे में 49 शतक हैं सचिन के नाम सचिन ने जब 10 हजार का आंकड़ा छूआ उस समय उन्होंने 28 शतक और 50 अर्धशतक लगाए थे। तेंडुलकर ने 463 वनडे में 18,426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल है। मुंबई का यह हीरो वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहा जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2011 में वनडे विश्वप कप अपने नाम किया।

आईपीएल से पहले धनश्री के साथ भांगड़ा करते नजर आए धवन, देखें वायरल वीडियो March 30, 2021 at 10:17PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के लिए अलग अलग फ्रैंचाइजी टीमों के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत ने हाल में इंग्लैंड को टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज में मात दी थी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा था। पढ़ें : शिखर को आईपीएल के 14वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से खेलना है। दिल्ली का ये ओपनर सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहता है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान शिखर ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसे फैंस ने खूब सराहा था। इस समय शिखर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धवन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री (Dhanashree) के साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। धनश्री कोरियोग्राफर और डांसर हैं। पढ़ें : धनश्री ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें दोनों भांगड़ा के बेहतरीन स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए धनश्री ने शिखर धवन को टैग करते हुए लिखा, ' गब्बर स्टाइल में भांगड़ा।' इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पढ़ें : मंगलवार को पुणे से रवाना हुए धनश्री वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में युजवेंद्र चहल के साथ थीं। चहल, धनश्री और पेसर मोहम्मद सिराज मंगलवार को पुणे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वॉड से जुड़ने के लिए टीम होटल पहुंचे। चहल और सिराज आईपीएल में आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा हैं। वनडे में धवन ने 98 और 67 रन की पारी खेली थी धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 98 और 67 रन की पारी खेली थी। वह दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड को ज्वाइन करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में 10 अप्रैल को चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करेंगे जिन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टीम की कमान सौंपी गई है।

CSK के नेट्स में बड़े शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं चेतेश्वर पुजारा March 30, 2021 at 10:14PM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King) ने जब आईपीएल नीलामी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को खरीदा तो सभी ने इसे सराहा लेकिन फिर एक सवाल भी उठा कि क्या भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार पुजारा इस फटाफट क्रिकेट में फिट हो पाएंगे। सात साल बाद उन्हें आईपीएल के लिए चुना गया था और यह सवाल उठना लाजमी था। पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में चेन्नै ने खरीदा था। हालांकि अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुजारा टी20 के लिए भी खुद को तैयार कर रहे हैं। चेन्नै सुपर किंग्स के नेट्स में वह बड़े शॉट्स खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। एक यूजर के टि्वटर पेज पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में 33 वर्षीय पुजारा बड़े हवाई शॉट खेलते हुए दिख रहे हैं। पहले वह तेज गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर डीप-मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलते हैं और अगली गेंद पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारते हैं। पुजारा इसके बाद लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर हवाई हिट लगाते और पैड पर गेंद को फ्लिक करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो के आखिरी शॉट में वह एक्स्ट्रा कवर के इलाके में खेलते हुए दिखाई देते हैं।

बेटी ने लगाया रोहित जैसा पुल शॉट, रितिका ने कहा-हेलमेट में ऋषभ 'चाचू' की तरह लग रही होIPL 2021 : बेटी ने लगाया रोहित जैसा पुल, रितिका ने कहा-हेलमेट में ऋषभ 'चाचू' की तरह लग रही हो March 30, 2021 at 09:12PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बुधवार को सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेटी समायरा (Samaira) का एक क्यूट वीडियो अपलोड किया। पढ़ें : वीडियो में रोहित बेटी को मुंबई इंडियंस का हेलमेट पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। हेलमेट पहनने के बाद जब समायरा से रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ये पूछती हैं कि आपके डैड किस तरह से सिक्स जड़ते हैं, इसपर समायरा बेहद खूबसूरत अंदाज में पुल शॉट मारकर दिखाती हैं। पढ़ें : इसके बाद रोहित कहते हैं कि आप एक विकेटकीपर की तरह लग रही हो। इसपर समायरा की मम्मी यानी रितिका सजदेह कहती हैं कि समायरा ऋषभ (पंत) चाचू की तरह लग रही हैं।' पढ़ें : वीडियो के आखिरी में रितिका हेलमेट पर मुंबई इंडियंस का लोगो दिखाते हुए समायरा से पूछती हैं कि ये क्या है? इस समायरा कहती हैं 'मुंबई इंडियंस।' इसके बाद रोहित और रितिका हंसने लगते हैं। पहले मुकाबले में आरसीबी से भिड़ेगी मुंबई रोहित सोमवार को टीम होटल पहुंचे जहां मुंबई इंडियंस की टीम ठहरी हुई है। रेकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) से होगा। यह मुकाबला चेन्नै में खेला जाएगा। आईपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड इस प्रकार है (IPL 2021 Mumbai Squad) : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनमोलप्रीत सिंह, आदित्य तारे, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंडुलकर।

कोहली के इस खास क्लब में मिली पंत को जगह, बने 5वें सबसे युवा कप्तान March 30, 2021 at 07:43PM

23 वर्षीय पंत ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Pune Warriors), विराट कोहली (RCB), सुरेश रैना (Chennai Super Kings) और श्रेयस अय्यर (Delhi Capitals) के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस समय पंत की उम्र 23 साल 177 दिन है।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पंत को दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। बाएं हाथ के पंत आईपीएल के इतिहास में 5वें सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।


IPL 2021 : विराट कोहली के इस खास क्लब में मिली ऋषभ पंत को जगह, आईपीएल इतिहास के 5वें सबसे युवा कप्तान बने

23 वर्षीय पंत ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Pune Warriors), विराट कोहली (RCB), सुरेश रैना (Chennai Super Kings) और श्रेयस अय्यर (Delhi Capitals) के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस समय पंत की उम्र 23 साल 177 दिन है।



22 साल की उम्र में विराट कोहली ने संभाली थी आरसीबी की कमान
22 साल की उम्र में विराट कोहली ने संभाली थी आरसीबी की कमान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना कप्तान नियुक्त किया था उस समय उनकी उम्र 22 साल और 187 दिन थी। कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 125 मैचों में से 55 में जीत दर्ज की है जबकि 63 में उसे हार नसीब हुई है।



तब गांगुली की जगह स्मिथ बने थे कप्तान
तब गांगुली की जगह स्मिथ बने थे कप्तान

स्टीव स्मिथ ने पुणे वॉरियर्स की कमान 22 साल और 344 दिन की उम्र में संभाला था। स्मिथ को सौरभ गांगुली की जगह कप्तान बनाया गया था। इसके बाद स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान बने। उन्होंने अपनी कप्तानी में 43 आईपीएल मैचों में से 25 में जीत दर्ज की है।



धोनी की गैरमौजूदगी में रैना ने 23 साल की उम्र में की थी कप्तानी
धोनी की गैरमौजूदगी में रैना ने 23 साल की उम्र में की थी कप्तानी

सुरेश रैना को जब महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में कप्तान बनाया गया उस समय उनकी उम्र 23 साल 112 दिन थी। रैना ने गुजरात लॉयंस की भी कप्तानी की है। अपनी कप्तानी में रैना ने 34 में से 14 मैच जीताए हैं।



23 साल की उम्र में श्रेयस बने थे दिल्ली के कप्तान
23 साल की उम्र में श्रेयस बने थे दिल्ली के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने जब श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी थी उस समय उनकी उम्र 23 साल 141 दिन थी। श्रेयस को आईपीएल 2018 एडिशन के बीच में ही गौतम गंभीर की जगह कप्तान बनाया गया था। श्रेयस ने 41 में से 21 मैचों में दिल्ली को जीत दिलाई है।