Sunday, April 11, 2021

IPL पर भास्कर पोल:62% फैन्स का मानना है कि यह धोनी का आखिरी सीजन होगा, 2018 में तीसरी बार CSK को चैम्पियन बनाया था April 11, 2021 at 07:41PM

VIDEO: पहली ही गेंद पर अब्‍दुल समद ने जड़ा छक्‍का, ताकते रह गए पैट कमिंस April 11, 2021 at 07:09PM

चेन्‍नै एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में जब रात परवान चढ़ रही थी, जम्‍मू कश्‍मीर का एक लड़का डग आउट में बैठा बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। 19 साल के अब्‍दुल समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने खिलाया तो जरूर, मगर उनकी क्षमताओं पर उतना भरोसा नहीं दिखा। आखिरकार पांच विकेट गिर जाने के बाद, समद की बारी आई। पिछले साल अब्‍दुल समद ने सबको प्रभावित किया था। मगर इस बार पहले ही मैच में उनका सामना पैट कमिंस से था। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा से। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर समद को बैटिंग मिली। पहली गेंद शॉट मिली और समद ने कोई चूक नहीं की। काउ कॉर्नर के ऊपर से शानदार छक्‍का लगाया। कमिंस वापस अपने बोलिंग मार्क की तरफ बढ़ चले। पहली गेंद पर अब्‍दुल समद का छक्‍का अगली गेंद को मिडविकेट की तरफ खेलकर समद ने दो रन लिए। फिर ओवर की चौथी गेंद यॉर्कर के अंदाज में आई मगर लेंथ थोड़ी मिस हो गई। अब्‍दुल समद ने बैकफुट पार जाकर गेंदबाज के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। दूसरी गेंद को ताकते रह गए कमिंस 10 रन से हार गई सनराइजर्स की टीमअगर डेविड वॉर्नर जॉनी बेयरस्‍टो (55) के आउट होने पर अब्‍दुल समद को बैटिंग करने भेजते तो शायद नतीजा कुछ और होता। मगर वॉर्न्‍र ने मोहम्‍मद नबी और विजय शंकर को पहले बल्‍लेबाजी करने भेजा। बेयरस्‍टो के साथ दूसरे छोर पर मनीष पांडे (नाबाद 61) शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच साझेदारी टूटी जिसके बाद नबी और शंकर, दोनों ही कुछ खास नहीं कर सके जबकि तेजी से रन बनाने थे। फिर समद ने क्रीज पर आकर थोड़ा दबाव कम किया लेकिन तब तक शायद काफी देर हो चुकी थी। अब्‍दुल समद ने 8 गेंदों में 237.5 के स्‍ट्राइक रेट से 19 रन बनाए मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। कोलकाता की तरफ से 56 गेंद में 80 रन बनाने वाले नीतीश राणा को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IPL: दो विदेशी कप्‍तानों की जंग में क्‍यों मात खा गए डेविड वॉर्नर? मैच के बाद बताया April 11, 2021 at 06:18PM

चेन्‍नै आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10 रनों से जीता। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने पहले गेंदबाजी, फिर बल्‍लेबाजी में गलतियां कीं जिनका खामियाजा उन्‍हें भुगतना पड़ा। SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के नतीजे पर निराशा जताई। वॉर्नर का कहना था कि उनकी टीम ने गेंदबाजी ठीक से नहीं की। देशी कप्‍तानों वाली टीमों के बीच हुए पहले मैच में वॉर्नर को हार का मुंह देखना पड़ा। वॉर्नर ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, "हम गेंदबाजी में अपना प्‍लान ठीक से लागू नहीं कर पाए। बैटिंग के दौरान दो विकेट गंवाने के बाद जिस तरह मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्‍टो ने वापसी कराई, वो शानदार रहा।" अभी काफी मैच खेलते हैं: वॉर्नरSRH के कप्‍तान ने कहा, "मेरा मानना है कि अगर आप ओवरपिच गेंदबाजी करेंगे तो निश्चित ही मार खाएंगे। कोलकाता के गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया और अच्‍छी ऊंचाई पर गेंदबाजी की, इससे उन्‍हें खासी मदद मिली।" वार्नर के मुताबिक, 'जिस तरह से हमने दो शुरुआती विकेट गंवाए थे, उसके बाद जॉनी और मनीष ने जिस तरह वापसी कराई, वो अच्‍छा था। बल्‍लेबाजी देखें तो हम अच्‍छी लय में हैं लेकिन काफी मैच खेलने हैं।' KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मैच के बाद कहा, "जीत से खुश हूं। आज शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों खासकर नीतीश (राणा) और (राहुल) त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने भी अच्छा किया, हम इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे। यह अच्छी टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मैच था। हम अपने स्कोर से भी खुश थे।" कोलकाता ने यूं मनाया जीत का जश्‍न राणा, त्रिपाठी के आगे बेयरस्‍टो, पांडे फीकेKKR ने नीतीश राणा (56 गेंद में 80 रन) और राहुल त्रिपाठी (29 गेंद में 53 रन) की धाकड़ बल्‍लेबाजी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे। जवाब में मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) रन की अर्धशतकीय पारियां काम नहीं आईं और टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। KKR के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।

केकेआर की जीत का एनालिसिस:कैप्टन मोर्गन की लीडरशिप में इंग्लैंड के अंदाज में खेली कोलकाता की टीम, हैदराबाद नहीं बना पाया सही बैटिंग ऑर्डर April 11, 2021 at 05:32PM

KKR की IPL में 100 वीं जीत:मोर्गन टॉप ऑर्डर बैट्समैन और बॉलर्स के प्रदर्शन से खुश; वॉर्नर बोले- हमने काफी रन दिए और जल्दी विकेट खोए April 11, 2021 at 05:35PM

SRH vs KKR: डेविड वार्नर की इस 'गलती' ने SRH को पहले मैच में हरा दिया, फैन्‍स के साथ एक्‍सपर्ट भी भड़के April 11, 2021 at 05:23PM

चेन्‍नै सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के अपने पहले मैच में नहीं चले। 188 रनों का टारगेट चेज करते हुए वॉर्नर की टीम ने शुरू में लड़खड़ाने के बाद पारी संभाल ली थी। जॉनी बेयरस्‍टो और मनीष पांडे प्‍लेटफॉर्म सेट कर चुके थे। मगर कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने बेयरस्‍टो को कैच कराकर SRH के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। इसके बाद किसको बल्‍लेबाजी के लिए भेजा जाए? जरूरी रन-रेट ज्‍यादा था फिर भी वॉर्नर ने मोहम्‍मद नबी को बैटिंग के लिए भेजा। नबी ने 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए जो नाकाफी था। उनके आउट होने के बाद भी वॉर्नर ने 19 साल के अब्‍दुल समद के बजाय ऑलराउंडर विजय शंकर को क्रीज पर उतारा। वार्नर से शायद यहीं चूक हो गई। आते ही अब्‍दुल समद ने दिखाए तेवरविजय शंकर 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चलते बने। टीम को अभी 38 रनों की जरूरत और थी। आखिरकार 19 साल के अब्‍दुल समद मैदान पर आए। उन्‍होंने आते ही साबित कर दिया कि उन्‍हें शंकर और नंबी से पहले भेजा जाना चाहिए था। अपनी पहली गेंद पर ही समद ने छक्‍का जड़ दिया। दो गेंद बाद उन्‍होंने कमिंस के ओवर में फिर एक छक्‍का लगाया। अगर वॉर्नर दो ओवर पहले समद को बल्‍लेबाजी करने भेज देते तो शायद नतीजा SRH के पक्ष में होता। वॉर्नर के इस फैसले पर फैन्‍स के अलावा पूर्व क्रिकेटर्स भी हैरान दिखे। आकाश चोपड़ा, इरफान पठान ने समद की बैटिंग पोजिशन को लेकर सवाल उठाए। फैन्‍स भी इस बात से नाराज थे समद को शंकर और नबी के बाद भेजा गया। 10 रन से हार गई SRHKKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। नीतीश राणा के 56 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 80 रन और राहुल त्रिपाठी के 29 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 53 रनों की पारी खेली। जवाब में SRH मनीष के 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 और बेयरस्टो के 40 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी।

पचासा पूरा करते ही नीतीश राणा ने कैमरे पर दिखाई अपनी अंगूठी, जानें क्‍या है वजह April 11, 2021 at 04:39PM

चेन्‍नै आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में SRH 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। KKR की जीत के पीछे सलामी बल्‍लेबाज की धमाकेदार बैटिंग भी एक वजह रही। राणा ने 56 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 80 रन कूट डाले। उन्‍होंने सिर्फ 37 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा क‍िया। 50 रन के मुकाम तक पहुंचने के बाद राणा ने बैट ऊपर किया, इसके बाद खुद को फॉलो कर रहे कैमरा की तरफ अपनी अंगूठी दिखाई। राणा हाल ही में कोविड-19 को मात देकर लौटे हैं। उनका कैमरा को अपनी रिंग दिखाना एक तरह से पत्‍नी साची मारवाह के लिए संदेश था। नीतीश और साची ने फरवरी 2019 में शादी कर ली थी। पेशे से इंटिरियर डिजाइनर साची दिल्‍ली में काम करती हैं। वह चेन्‍नै में अपने पति का साथ देने पहुंची हैं। राहुल त्रिपाठी संग मिलकर धुआंधार बैटिंगराणा के साथ बल्‍लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल (15) ज्‍यादा देर विकेट पर नहीं रुके। हालांकि राणा ने राहुल त्रिपाठी के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्‍लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी की। कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल कुछ खास नहीं कर सके। KKR को 18वे ओवर में दो झटके लगे। राणा को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। राणा ने 56 गेंदों का सामना कर 9 चौके और 4 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। KKR के आगे नहीं चला SRH का जोरजवाब में SRH की शुरुआत खराब रही। रिद्धिमान साहा और कप्तान डेविड वार्नर सस्‍ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी से SRH को खतरे से बाहर निकाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। बेयरस्‍टो के आउट होने के बाद दोबारा SRH की पारी नहीं संभली। आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।

फोटोज में देखें KKR vs SRH मैच का रोमांच:कृष्णा की तेज बाउंसर नबी की गर्दन पर लगी, फिफ्टी के बाद राणा ने अजीब तरीके से जश्न मनाया April 11, 2021 at 03:36PM

IPL में RR vs PK फैंटेसी गाइड:बटलर, राहुल, गेल और स्टोक्स दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट; बॉलर्स में शमी और त्यागी होंगे खास April 11, 2021 at 02:31PM

धोनी को गावस्कर की सलाह:पूर्व कप्तान बोले- महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी ऑर्डर में ऊपर आकर बैटिंग करना चाहिए; इससे वे पारी को कंट्रोल कर सकते हैं April 11, 2021 at 12:03AM

बेटे...शेर हो तुम...मौज करदी, जीत के बाद धवन ने पृथ्वी के साथ कुछ यूं मनाया जश्न April 11, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नै सुपरकिंग्स (Delhi Capitals vs Chennai Super Kings) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत जीत से की है। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw)। धवन और साव ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े धवन और पृथ्वी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को पृथ्वी और धवन ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 138 रन की साझेदारी की। धवन ने 54 गेंदों पर 85 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 10 चौके लगाए। युवा ओपनर पृथ्वी ने 38 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। साव ने इस दौरान अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस मैच के जरिए आईपीएल में बतौर कप्तान ऋषभ पंत ने डेब्यू किया। दिल्ली कैपिटल्स टीम पेसर कगीसो रबाडा, एनरिन नोर्त्जे और अक्षर पटेल के बगैर उतरी थी। जीत का सेलिब्रेशन कुछ इस तरह से किया जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ड्रेसिंगरूम में धवन और पृथ्वी अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें धवन और पृथ्वी नजर आ रहे हैं। धवन ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' बेटे...शेर हो तुम...मौज करदी।' पृथ्वी की नजर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर जीत के बाद पृथ्वी ने कहा कि इस समय वह टीम इंडिया में वापसी को नहीं सोच रहे हैं बल्कि पूरा फोकस उनका दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

किसके मार्गदर्शन से की बेजोड़ वापसी? विनिंग फिफ्टी के बाद पृथ्वी साव ने खोला राज April 11, 2021 at 12:44AM

मुंबईऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से निकाले गए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव () ने शनिवार को आईपीएल-14 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पर सात विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले साव ने विजय हजारे ट्रोफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार शतक लगाए। अब साव ने आईपीएल के इस सीजन के पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन इन तमाम सफलताओं के बावजूद अभी वह भारतीय टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। मैच के बाद साव ने कहा, ‘मैं अभी भारतीय टीम के बारे में अधिक नहीं सोच रहा क्योंकि टीम से निकाला जाना सचमुच काफी निराशाजनक था। मैं उससे आगे बढ़ गया हूं। मैंने मान लिया है कि मेरी बैटिंग तकनीक में कमी है और मुझे सबसे पहले उसे सुधारना है। मुझे इस पर काम करते हुए अपने आप में सुधार लाना है। इसके लिए मैं किसी तरह का बहाना नहीं बना सकता।’ सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम उनके गुरू रहे महेंद्र सिंह धोनी की सुपर किंग्स को 188 रनों पर रोकने में सफल रही और फिर शिखर धवन (85 रन, 54 गेंद,10 चौके, 2 छक्के) और पृथ्वी साव (72 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर सात विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम बीते सीजन में फाइनल तक पहुंची थी जबकि सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सके थे। दिल्ली के खिलाफ धोनी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजनकर रहा। वह दो गेंदें खेलकर खाता खोले बगैर पवेलिटन लौटे। अपनी वापसी वाली पारी के बारे में पृथ्वी साव ने कहा, ‘हमने जो प्लान बनाया, उस पर अमल भी किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ड्रॉप होने के बाद मैं प्रवीण (आमरे) सर के पास गया। अपनी बैटिंग पर चर्चा की और फिर घरेलू मैच खेले, जिसका मुझे फायदा हुआ। मुझे बहुत खुशी है कि मैं वापसी कर सका। मेरी बैटिंग में जो भी कमी है, मैं उस पर काम कर रहा हूं।’

इंस्टाग्राम पर राशिद खान और बेन कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड के बीच मजेदार बहस April 11, 2021 at 12:19AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर होती है। सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो चुकी है। रविवार को इसमें सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले राशिद खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि वह मैच के लिए बिलकुल तैयार हैं। हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिस पर ऑस्ट्रेलियन सिंगर और बेन कटिंग की पत्नी इरिन हॉलैंड का ध्यान अपनी ओर खींचा। हॉलैंड ने इस पर कॉमेंट किया कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स को सपॉर्ट कर रही हैं। उन्होंने लिखा कि इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को जीत रही है। हालांकि इस पर राशिद ने कहा, 'नहीं।' संयोग की बात है कि कटिंग इस साल आईपीएल में कोलकाता की ओर से खेल रहे हैं। सनराइजर्स की टीम में कई मैच-विनर मौजूद हैं। इसमें राशिद खान के अलावा डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, केन विलियमसन मौजूद हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकते हैं। हैदराबाद की टीम का आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने 8 सीजन में आईपीएल में भाग लिया है और छह बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। 2106 में टीम ने खिताब जीता था वहीं 2018 में वह फाइनल तक पहुंची थी। राशिद खान की बात करें तो वह इस समय टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं। आईपीएल में उन्होंने 62 मैच खेले हैं और इसमें 19.68 के स्ट्राइक रेट 75 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में विकेटकीपर कप्तानों के चलन का क्रेडिट धोनी को : बटलर April 10, 2021 at 06:40PM

नई दिल्ली आईपीएल के मौजूदा सत्र में आठ में से चार टीमों की कमान विकेटकीपरों के हाथ में है और इंग्लैंड के विकेटकीपर तथा राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने इसका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ी उनके नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं जबकि पंजाब किंग्स ने पिछले सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया। रॉयल्स ने संजू सैमसन को कप्तानी सौंपी तो श्रेयस अय्यर की चोट के कारण दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। बटलर ने कहा, ‘विकेटकीपर कप्तानों के इस चलन का श्रेय धोनी और सिक्स्थ सेंस से लिए गए उनके फैसलों को जाता है। वह शानदार कप्तान रहा है और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो उसकी सफलता को दोहराना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि विकेट के पीछे से कप्तानी करने का अतिरिक्त फायदा मिलता है और उन्हें सैमसन के नेतृत्व में रॉयल्स से इस सत्र में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास है। उन्होंने कहा,‘विकेटकीपर विकेट के पीछे से पैनी नजर रख सकता है और इससे फैसले लेने में आसानी होती है। हमारे पास इस सत्र में काफी विविधता भरी टीम है जिसमें बेन स्टोक्स और क्रिस मौरिस जैसे हरफनमौला और नया कप्तान है। संजू लंबे समय से रॉयल्स का हिस्सा रहा है और काफी शांतचित्त इंसान है। मुझे यकीन है कि उसकी कप्तानी में हम अपने खेल का लुत्फ उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट, 148 वनडे और 79 टी20 मैच खेल चुके बटलर ने कहा, ‘स्टोक्स इस सत्र में हमारी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट निदेशक के तौर पर श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा के रॉयल्स से जुड़ने का काफी फायदा मिलेगा। बटलर ने कहा, ‘वह महान खिलाड़ियों में से है जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल का अपार अनुभव है ।उन्हें पता है कि किससे क्या अपेक्षा करनी है और उनके होने से टीम को बहुत फायदा मिलेगा।’ नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की गैर मौजूदगी में भारत के खिलाफ सीरीज के कुछ मैचों में कप्तानी करने वाले बटलर ने इसे सबक की तरह बताया । उन्होंने कहा,‘भारत के खिलाफ भारत में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। भारत के खिलाफ खेलने और कप्तानी में मुझे खूब मजा आया और मैने अपने बारे में इससे काफी कुछ सीखा।’ आईपीएल के महानतम खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर उन्होंने धोनी, सुरेश रैना और कीरोन पोलार्ड के नाम लिये । वहीं आईपीएल के इस सत्र में अंतिम चार के दावेदारों में उन्होंने रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को रखा । उन्होंने कहा,‘ धोनी और रैना शुरू ही से खेल रहे हैं और सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच रहे हैं। विदेशी खिलाड़ियों में पोलार्ड टी20 क्रिकेट का पुरोधा है । वह पहले सत्र से भले ही नहीं खेला हो लेकिन मुंबई इंडियंस के लिये काफी कामयाब रहा है। वह विदेशी खिलाड़ियों में ‘मिस्टर आईपीएल’ है।’ महामारी के बीच भारत में आईपीएल खेलने की चुनौतियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘अब आपको उस ऊर्जा के बिना खेलने की आदत डालनी होगी जो दर्शक मैदान में लेकर आते हैं। दबाव और रोमांच तो है लेकिन दर्शकों के शोर के रूप में नहीं।’

वेंकटेश प्रसाद को ट्रोल कर रहा था पाकिस्तानी फैन, मिला ऐसा जवाब कि बोलती हो गई बंद April 10, 2021 at 10:23PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद रविवार को ट्विटर पर 'कातिलाना' मूड में थे। एक पाकिस्तानी फैन ने प्रसाद को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपनी 'लेग कटर' से उन्हें ऐसा छकाया कि उस फैन से कुछ कहते न बना। प्रसाद ने असल में ट्वीट किया था जिसमें 1996 वर्ल्ड कप में उनके आमिर सोहेल को बोल्ड करने की तस्वीर थी। इसके साथ उन्होंने राहुल द्रविड़ के उस विज्ञापन का कैप्शन दिया था जिसमें वह ट्रैफिक जाम में फंसे हुए खुद को इंद्रानगर, बेंगलुरु का गुंडा कह रहे हैं। 1990 के दशक में प्रसाद ने जवागल श्रीनाथ के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजी की कमान संभाली। 1996 के वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में आमिर सोहेल के साथ उनकी 'लड़ाई' आज तक याद की जाती है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 और अजय जडेजा ने ताबड़तोड़ 45 रन की पारी खेली थी। वसीम अकरम चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे थे और आमिर सोहेल के हाथों में पाकिस्तानी टीम की कमान थी। पाकिस्तान ने इसके जवाब में ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। सोहेल और सईद अनवर ने मिलकर 11 ओवर में 84 रन जोड़ लिए थे। अनवर के आउट होने के बाद भी सोहेल लगातार भारतीय गेंदबाजों पर हमला कर रहे थे। उन्होंने प्रसाद की गेंद पर पॉइंट की दिशा में चौका मारा। इसके बाद गेंदबाज को स्लेज किया। उन्होंने इशारा करके बताया कि अगली गेंद वहां मारूंगा। हालांकि अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। इसके प्रसाद उन्होंने जिस स्टाइल से सोहेल को मैदान के बाहर जाने का इशारा किया वह आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। प्रसाद के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी फैन ने रिप्लाई किया कि यह उनके करियर की एकमात्र उपलब्धि है। हालांकि प्रसाद ने इसका ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तानी फैन की बोलती बंद हो गई। प्रसाद ने 1999 के वर्ल्ड कप का दर्द उस फैन को याद दिलाया। इस मैच में भारत ने सिर्फ 227 रन नबाए थे और प्रसाद ने 27 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे। पाकिस्तान की टीम इस मैच में सिर्फ 180 रन पर ऑल आउट हो गई थी। प्रसाद ने जवाब दिया, 'नहीं नजीब भाई। कुछ उपलब्धियां बाद के लिए रख लीं थीं। इंग्लैंड में हुए अगले वर्ल्ज कप में मैंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे। और उनकी टीम 228 रन भी नहीं बना पाई थी। गॉड ब्लेस यू।'

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 200 का स्कोर करना होगा : धोनी April 10, 2021 at 07:34PM

मुंबईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा कि आईपीएल 2021 (IPL) में मैचों का शाम 7.30 बजे शुरू होने का मतलब होगा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को कम से कम 200 रन बनाने होंगे ताकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम दबाव में आ सके। शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सीएसके (Chennai Super Kings) अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 188 रन बनाए लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) के बीच शतकीय साझेदारी के बाद दिल्ली (Delhi Capitals) ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। | | दिल्ली के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम उनके गुरू रहे धोनी की सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 188 रनों पर रोकने में सफल रही और फिर शिखर धवन (85 रन, 54 गेंद,10 चौके, 2 छक्के) तथा पृथ्वी साव (72 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर सात विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम बीते सीजन में फाइनल तक पहुंची थी जबकि सुपर किंग्स प्लेऑफ (CSK Playoffs) में भी नहीं पहुंच सके थे। दिल्ली के खिलाफ धोनी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजनकर रहा। वह दो गेंदें खेलकर खाता खोले बगैर पविलिटन लौटे। चेन्नई के क्षेत्ररक्षकों ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw Dropped Catches) के कुछ कैच गिराए, जिन्होंने बाद में इनका फायदा लेते हुए डीसी को एक तेज शुरुआत प्रदान की। मैच के बाद धोनी (Dhoni) ने कहा, 'आपको कितनी ओस का सामना करना पड़ता है, यह मायने रखता है। यही कारण है कि हम जितना संभव हो उतना रन प्राप्त करना चाहते थे। आपको आगे देखना होगा, खासकर जब आपके पास ओस है, तो आपको अतिरिक्त रन बनाने होंगे। मैच के 7.30 बजे शुरू होने का मतलब है कि सभी टीमों को कम से कम 200 का लक्ष्य दिमाग में लेकर चलना होगा।’ धोनी ने अपने गेंदबाजों की यह कहते हुए आलोचना की कि उन्होंने डीसी के सलामी बल्लेबाजों को पहले विकेट के लिए 138 रन बनाने की आजादी दी और इस दौरान उन्होंने कई चौके खाए। बकौल धोनी, 'हम बेहतर गेंदबाजी में कर सकते थे। इस मैच से गेंदबाज सीख गए होंगे कि भविष्य में उन्हें कैसी बॉलिंग करनी है।'

आवेश खान के दो कोच से बातचीत:बोले- मैच्योर हो चुके हैं आवेश; ऐसा परफॉर्मेंस जारी रखें तो जल्द पा सकते हैं मौका April 10, 2021 at 10:14PM

IPL पर भास्कर पोल:60% फैन्स मानते हैं कि इस बार भी फास्ट बॉलर बनेगा टॉप विकेट टेकर, अब तक सिर्फ 2 स्पिनर को मिली पर्पल कैप April 10, 2021 at 09:44PM

POLL-सनराइजर्स या नाइट राइडर्स किसके हाथ लगेगी बाजी? April 10, 2021 at 09:29PM

SRH vs KKR: दो विदेशी कप्तानों की जंग में कौन मारेगा मैदान?

KKR vs SRH: दो विदेशी कप्तानों की पहली टक्कर आज, कौन मारेगा मैदान April 10, 2021 at 09:05PM

चेन्नै क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान की टक्कर की तरह ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की भिड़ंत होती है। दोनों देशों के खिलाड़ी जब किसी सीरीज में आमने-सामने होते हैं तो एक-एक इंच के लिए लड़ाई होती है। इस बार मैदान तो अलग है और टीमें भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की नहीं हैं लेकिन आमने-सामने होंगे इन्हीं दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी देशों के दो खिलाड़ी जो अपनी-अपनी टीमों की अगुआई करते नजर आएंगे। आईपीएल में दो टीमें ही ऐसी हैं जिनके कप्तान विदेशी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में है तो कोलकाता की अगुआई इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन कर रहे हैं। मॉर्गन को पिछले सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि तब तक टीम लगातार हार के बाद जूझ रही थी। ऐसे में मॉर्गन के पास करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं था। लेकिन, इस बार उन्हें पहले मैच से ही जिम्मेदारी मिली हुई है। उन्होंने इंग्लैंड को जिस तरह अपनी कुशल कप्तानी से बुलंदियों पर पहुंचाया है ऐसे में कोलकाता को भी उनसे उम्मीदें होंगी। हालांकि वॉर्नर आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। लिहाजा, मॉर्गन के लिए इस मैच में तो कम से कम चुनौतियां आसान नहीं होने वाली है। चुकाना है बदलापिछले सीजन यूएई में आयोजित आईपीएल के लीग मुकाबलों के समापन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रन रेट के आधार पर पछाड़कर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। इस सीजन लीग में आगाज दोनों टीमें आपस में भिड़ कर ही कर रही हैं। लिहाजा, कोलकाता जरूर पिछले सीजन की उस निराशा का बदला चुकता करना चाहेगा तो हैदराबाद की भी कोशिश होगी कि पहले मुकाबले से ही शानदार शुरुआत की जाए जिससे आगे अगर-मगर में फंसने से बचा जाए। शाकिब से मिलेगी मजबूती कोलकाता को पिछले सीजन ऑलराउंडर्स की कमी सबसे ज्यादा खली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। गेंद से भी वह कुछ खास नहीं कर सके। बल्कि रसेल पर अत्यधिक भरोसे से टीम को नुकसान ही उठाना पड़ा। लेकिन, टीम ने इस सीजन फिर से शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ा है जिससे जरूर टीम को कुछ मजबूती मिली। हैदराबाद की टीम में यह जिम्मेदारी विजय शंकर उठा सकते हैं। जॉनी-डेविड की हिट जोड़ी जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो हैदराबाद के बाद कप्तान वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के रूप में विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है जो शुरुआती छह ओवरों में तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। मिडिल ऑर्डर में अनुभवी केन विलियमसन, मनीष पांडे और युवा प्रियम गर्ग हैं जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। जहां तक कोलकाता की बात है तो उसके पास भी शुभमान गिल के रूप में कुशल ओपनर हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी को सौंपी जाती है या फिर सुनील नरेन आते हैं। हालांकि नरेन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल लग रही है। मिडिल ऑर्डर में खुद कप्तान मॉर्गन, कार्तिक, नितीश राणा मोर्चा संभालेंगे। यॉर्कर किंग्स से बचकर इस मुकाबले में दर्शकों को सबसे ज्यादा रोमांचित भुवनेश्वर कुमार और टी.नटराजन की यॉर्कर करेगी। भुवी पिछले सीजन चोट के कारण चार मैच के बाद ही लीग से बाहर हो गए थे। उनकी वापसी से हैदराबाद को मजबूती मिली है। टीम के पास टी नटराजन भी हैं जिन्होंने पिछले सीजन अपनी सटीक यॉर्कर के दम पर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। राशिद खान की फिरकी भी कोलकाता के लिए चुनौती होगी। दूसरी तरफ कोलकाता के पास भी पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा की तूफानी जोड़ी है। कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे टीम मैनेजमेंट का हौसला जरूर बुलंद होगा। यह देखना रोचक होगा कि टीम हरभजन सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है कि नहीं जो संभवत: अपना आखिरी आईपीएल खेलने उतरेंगे। संभावित प्लेइंग XIकेकेआर: शुभमान गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती एसआरएच: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा

अल क्लासिको में जीत के साथ रियाल टॉप पर:बार्सिलोना को 2-1 से हराया, करीम बेंजेमा ने लगातार सातवें लीग मैच में गोल किया April 10, 2021 at 09:25PM

ऋषभ पंत की कप्तानी से खुश हैं शिखर धवन, बोले अब यहां से बेहतर होते जाएंगे April 10, 2021 at 08:52PM

मुंबई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नेतृत्व क्षमता से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicket Keeper Batsman) ने कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में धैर्य के साथ टीम की अगुआई की और समय के साथ वह बेहतर ही होंगे। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के हाल में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। तेइस साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तानी की यादगार शुरुआत की जब उनकी कप्तानी में टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leauge) में तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को शनिवार को सात विकेट से हराया। धवन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उन्होंने (पंत) काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सबसे पहले तो खुशी है कि हमने टॉस जीता। इस विकेट पर बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा था। पंत ने धैर्य रखा और खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहे।’ उन्होंने कहा, ‘पंत ने अच्छे बदलाव भी किए। यह उनका पहला मैच था (कप्तान के रूप में) इसलिए मुझे यकीन है कि यहां से वह बेहतर ही होंगे। उन्होंने अभी शुरुआत की है और अनुभव के साथ मुझे यकीन है कि वह बेहतर करेंगे।’ धवन ने कहा, ‘ऋषभ पंत के बारे में सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि वह धैर्य कायम रखते हैं। वह काफी चतुर हैं जो काफी अच्छा है।’ यह पूछने पर कि क्या वह सीनियर खिलाड़ी होने के नाते पंत को सलाह देंगे, धवन ने कहा, ‘बेशक, मैं सलाह दूंगा। युवा खिलाड़ी जब भी बल्लेबाजी या मानसिक चीजों को लेकर मेरे साथ बात करते हैं तो मैं हमेशा अपनी जानकारी उनके साझा करता हूं।’ धवन ने 54 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली और पृथ्वी साव (72) के साथ पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े जिससे दिल्ली ने 189 रन के लक्ष्य को आठ गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पैंतीस साल के धवन ने कहा कि उनकी टीम आगामी मैचों में इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली को अगला मैच मुंबई में 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।