Wednesday, November 25, 2020

पीएम मोदी ने दी माराडोना को श्रद्धांजलि, कहा- इस जादूगर ने कई बेहतरीन लम्हें दिए November 25, 2020 at 08:14PM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने करिश्माई फुटबॉलर के निधन पर ट्वीट किया करके श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने लिखा, 'डिएगो माराडोना फुटबॉल के एक जादूगर थे, जिन्होंने वैश्विक लोकप्रियता का आनंद लिया। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने हमें फुटबॉल के मैदान पर कई बेहतरीन खेल के लम्हें दिए। उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी किया है। उनकी आत्मा को ईश्वर शांति दे।' माराडोना का निधन बुधवार को राजधानी ब्यूनस आयर्स के उत्तरी बाहरी इलाके में टाइग्रे जिले में उनके घर पर हार्ट अटैक से हुआ। अर्जेंटीना की सरकार ने फुटबॉल के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। अर्जेंटीना के सैन इसिद्रो शहर के प्रोसेक्यूटर जनरल जॉन ब्रायड ने कहा कि उनका निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ है। ब्रायड के अनुसार, माराडोना का निधन बुधवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12.00 बजे राजधानी के उत्तरी बाहरी इलाके सैन एंड्रेस के पास उनके घर पर हुआ। 30 अक्टूबर को, माराडोना ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाया था।

​​​​​​​फिंच बोले- विराट वन-डे के बेस्ट प्लेयर्स में से एक, हमें उन्हें आउट करने के तरीके तलाशने होंगे November 25, 2020 at 07:58PM

वन-डे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने भले ही विराट IPL में अपने लेवल के फॉर्म में न रहे हों, फिर भी उनकी बल्लेबाजी में कमियां बहुत कम हैं। वे वन-डे के बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं। अगर हमें जीत हासिल करनी है, तो विराट को जल्द से जल्द आउट करना होगा।

कोहली ने आईपीएल के 13वें सीजन में 450 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान अपनी पुराने लय में नहीं दिखे थे। फिंच लीग में बेंगलुरु की ओर से ही खेलते हैं।

विराट की ज्यादा कमजोरियां नहीं : फिंच
उन्होंने कहा कि हमारा फोकस इसी बात पर है कि हम विराट को ज्यादा रन बनाने का मौका न दें। विराट की बल्लेबाजी में ज्यादा कमियां नहीं हैं, ऐसे में हमें उनकी कमजोरी को टारगेट करना होगा। फिंच ने कहा कि अगर हम विराट को आउट करने में नाकाम होते हैं, तो हमारे में सीरीज में मुश्किल हो सकती है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोले- पूरी तरह तैयार टीम
आईपीएल में फिच की फॉर्म कुछ खास नहीं रही थी। उन्होंने बेंगलुरु के लिए सीजन में कुल 268 रन बनाए थे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बनाने से आत्मविश्वास बढ़ता है। आप चाहे किसी भी फॉर्मेट में रन बनाएं, आपको अच्छा महसूस होता है। शॉर्टेस्ट फॉर्म में रन बनाना बोलने से ज्यादा कठिन होता है। मैं अच्छी फॉर्म में हूं और टीम भी पूरी तरह तैयार है।

वन-डे मैचों से होगी दौरे की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। पहले दो वन-डे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला कैनबरा में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। वहां बचे हुए दो मैच खेले जाएंगे।

17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा। यह 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी संक्रमित, ट्रेनिंग रोकी; मेहमानों ने प्रोटोकॉल तोड़ा November 25, 2020 at 07:46PM

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके चलते टीम की ट्रेनिंग रोक दी गई है। साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ मेहमानों पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। उन्होंने संक्रमित खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए।

दोनों टीम के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज होगी
पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में मंगलवार को ही न्यूजीलैंड पहुंची है। यहां टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन में ट्रेनिंग कर रही थी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 18 दिसंबर से ऑकलैंड में 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

फखर जमां को कोरोना लक्षण के कारण सीरीज से हटाया जा चुका
न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के प्लेयर फखर जमां में कोरोना लक्षण दिखाई दिए थे। इस कारण उन्हें पहले ही सीरीज से बाहर कर दिया गया। फखर को फीवर था। उन्हें रिकवर होने में समय लगेगा। हालांकि फखर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।

इंग्लैंड दौरे से पहले 10 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे
पाकिस्तान टीम ने कोरोना के बीच जुलाई में अपना पहला दौरा इंग्लैंड का किया था। तब 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के 10 प्लेयर्स संक्रमित पाए गए थे। यह खिलाड़ी हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 24 नवंबर को न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले लाहोर में सेल्फी लेते हुए।

पूर्व नेशनल प्लेयर ने LPL टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से संपर्क साधा, ICC ने जांच शुरू की November 25, 2020 at 06:44PM

कोरोना के बीच श्रीलंका में जारी लंका प्रीमियर लीग (LPL) में मैच फिक्सिंग का साया छाने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पूर्व नेशनल प्लेयर ने लीग में खेल रहे खिलाड़ियों से संपर्क किया है। मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एंटी-करप्शन यूनिट (ACU) ने जांच शुरू कर दी है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन आरोपों को नकार दिया है। वहीं, ICC ने कहा कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा सकेगा। एंटी-करप्शन यूनिट के अधिकारियों ने कहा कि मामले को लेकर नेशनल बोर्ड और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से भी बात की जा रही है।

LPL में पांच टीमें
लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से बिना दर्शकों के शुरू हुई है। LPL में पांच टीमें हैं। इसमें कोलंबो किंग्स, कैंडी टस्कर्स, जाफना स्टैलियंस, दांबुला हॉक्स और गाले ग्लेडिएटर्स शामिल है। लीग में कुल 23 मैच होने हैं। फाइनल 16 दिसंबर तक खेला जाएगा। प्रत्येक दिन डबल हेडर मैच होंगे। वहीं 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल होंगे।

इरफान समेत भारत के कई खिलाड़ी LPL खेल रहे
इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी और सुदीप त्यागी समेत कई खिलाड़ी LPL में खेल रहे हैं। भारत के वही खिलाड़ी विदेशी लीग खेल सकते हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले लिया हो।

हाल ही में नुवान जोएसा फिक्सिंग के दोषी पाए गए
पूर्व श्रीलंकन तेज गेंदबाज नुवान जोएसा पर यूएई में 2017 टी-20 लीग के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगे थे। उन पर मई 2019 में अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था। पिछले हफ्ते ही उन्हें इस मामले में दोषी पाया गया। नुवान ने फैसले के खिलाफ अपील करने की बात भी कही है।

जोयसा ने कहा था कि ICC अधिकारियों ने उनसे इंग्लिश में बात की थी, जिसे वे समझ नहीं पाए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें अपनी मातृभाषा सिंहला में जवाब देने की अनुमति नहीं दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से बिना दर्शकों के शुरू हुई है। लीग में कुल 23 मैच होने हैं। फाइनल 16 दिसंबर तक खेला जाएगा। -फाइल फोटो

एक दिन आसमान में साथ में फुटबॉल खेलेंगे... माराडोना के निधन पर भावुक हुए पेले November 25, 2020 at 06:42PM

नई दिल्ली‘एक दिन आसमान में कहीं के साथ फुटबॉल खेलूंगा’, ब्राजील के महान फुटबॉलर ने अर्जेंटीना के करिश्माई खिलाड़ी माराडोना के निधन पर कुछ इस तरह श्रृद्धांजलि दी। पेले ही वह खिलाड़ी हैं जिनका नाम ‘फुटबॉल के बादशाह’ माराडोना के साथ लिया जाता रहा है। माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पेले ने ट्वीट किया, ‘बहुत की दुखद समाचार। मैंने एक अच्छा दोस्त और दुनिया ने एक महान खिलाड़ी खो दिया। बहुत कुछ कहना है लेकिन फिलहाल इतना ही कहूंगा कि ईश्वर उनके परिजनों को शक्ति दे। उम्मीद है कि एक दिन हम आसमान में कहीं साथ फुटबॉल खेलेंगे।’ पेले और माराडोना एक दूसरे के खेल के प्रशंसक थे। दोनों की उम्र में दो दशक का फासला था लेकिन रिश्ता दोस्ती का था। फुटबॉल के खेल को खूबसूरत बनाने में इन दोनों के योगदान को दुनिया ने सराहा और इन दोनों ने एक दूसरे के हुनर को। पढ़ें-

वीडियो: लेजंड माराडोना के करिश्माई गोल, जिन्हें हर फुटबॉल फैन चाहेगा देखना November 25, 2020 at 06:26PM

नई दिल्लीदुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार का बुधवार को निधन हो गया। इसके साथ ही उस करिश्माई सफर का अंत हो गया, जो हर फुटबॉल फैंस के जेहन में बसता है। फुटबॉल फैंस गम में डूबे हुए हैं। वह न केवल करिश्माई खिलाड़ी रहे, बल्कि शानदार कोच भी रहे। मेसी के मेंटॉर रहे तो समय-दर-समय सबसे बड़े आलोचक भी रहे। दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार माराडोना की कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने 1986 में विश्व कप जीता था। इस विश्व कप में माराडोना ने कई अहम पल दिए थे जिन्हें आज भी याद किया जाता है जिसमें से सबसे बड़ा और मशहूर पल इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आया था जब उनके द्वारा किए गए गोल को 'गोल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया था। उन्होंने 60 यार्ड से भागते हुए इंग्लैंड की मिडफील्ड को छकाते हुए गोल किया था। आइए देखें माराडोना के कुछ करिश्माई गोल के वीडियोज, जो हर फुटबॉल फैन को देखना चाहिए...एसी मिलान के खिलाफ धांसू गोल गोल आफ द सेंचुरी हैंड ऑफ गॉड देखें टॉप-5 गोल

हसीन जहां को आरोपी दो महीने से फोन पर धमकी देकर पैसे मांग रहा था, गिरफ्तार November 25, 2020 at 05:43PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग हो चुकीं पत्नी हसीन जहां को फोन पर धमकी मिली है। 25 साल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी 2 महीने से हसीन जहां को पुराने फोटो और मोबाइल नंबर अश्लील वेबसाइट पर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा था।

शमी और हसीन जहां के बीच कोर्ट में केस चल रहा है। हसीन ने शमी पर दहेज और शारीरिक उत्पीड़न के अलावा मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे। फेसबुक पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए शमी पर अवैध संबंधों का भी इलजाम लगाया।

फिक्सिंग के आरोपों से बरी हो चुके शमी
पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने शमी और उनके भाई हासिद अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था। ये बाद में रद्द कर दिया गया। बीसीसीआई ने जांच के बाद शमी को फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया। हालांकि, ये भी सही है कि जांच के दौरान बोर्ड ने शमी का कॉन्ट्रैक्ट कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिया था।

नौकरानी का बेटा बताकर मांग रहा था पैसे

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने दावा किया था कि वह हसीन जहां के घर में काम करने वाली नौकरानी का बेटा है। वह फोन पर रुपए की मांग कर रहा था। जब बात नहीं बनी तो वह हसीन जहां को फोटो और मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देने लगा। हसीन ने रविवार को इसकी शिकायत की। मोबाइल नंबर की लोकेशन जांचने के बाद आरोपी को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।’’

पुलिस ने धमकी देकर पैसे मांगने के आरोप में नौकरानी शीला सरकार और देवराज सरकार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी साउथ 24 परगना के रहने वाले हैं।

रेप और जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी
हसीन जहां बोल्ड फोटोशूट और डांस वीडियो समेत किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बधाई दी थी। इसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। कुछ यूजर्स ने हसीन जहां को रेप और जान से मारने की धमकी भी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच कोर्ट में केस चल रहा है। हसीन ने शमी पर दहेज और शारीरिक उत्पीड़न के अलावा मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे। -फाइल फोटो

8 साल बाद खेल मंत्रालय ने आर्चरी फेडरेशन को मान्यता दी, अब बजट भी मिल सकेगा November 25, 2020 at 05:27PM

खेल मंत्रालय ने बुधवार को आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया को मान्यता दे दी है। इसके साथ ही आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया को नेशनल चैम्पियनशिप सहित अन्य आयोजनों के लिए मंत्रालय की ओर से बजट मिल सकेगा। साल 2012 में फेडरेशन चुनाव में अनियमितता बरतने के कारण मान्यता छीन ली गई थी। वहीं 2019 में वर्ल्ड आर्चरी फेडरेशन ने भी इसकी मान्यता को खत्म कर दिया था।

इस साल जनवरी में आर्चरी फेडरेशन का चुनाव नए संविधान के अनुसार इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन और वर्ल्ड आर्चरी फेडरेशन की निगरानी में हुआ। चुनाव के बाद दोनों ने ही मान्यता दे दी थी। खेल मंत्रालय ने फेडरेशन के 18 जनवरी को हुए चुनाव को सही मानते हुए मान्यता देने का निर्णय लिया है। जनवरी के चुनाव के बाद अर्जुन मुंडा इसके अध्यक्ष बने थे। जबकि प्रमोद चंदूरकर सचिव चुने गए थे।

खेल मंत्रालय से मान्यता मिलने के बाद अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने खुशी जाहिर की है। वहीं सचिव प्रमोद चंदूरकर ने बताया कि मंत्रालय से मान्यता मिलने के बाद अब बजट मिल सकेगा। चूंकि मंत्रालय ने उन्हें खेल फेडरेशन को नेशनल चैम्पियनशिप सहित अन्य आयोजनों और खेल को बढ़ावा देने के लिए बजट देता है, जो खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होते हैं।

ओलिंपिक के लिए आर्चरी 14 प्रमुख खेलों में शामिल

आर्चरी को खेल मंत्रालय ने 2024 और 2028 ओलिंपिक के लिए शामिल 14 प्रमुख खेलों में शामिल किया है। अगले साल टोक्यो ओलिंपिक के लिए 8 साल बाद भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने क्वालिफाई किया है। वहीं महिलाओं में भी दीपिका कुमारी ने कोटा हासिल की है।

श्ूटर दिव्यांश सिंह पंवार कोरोना पॉजिटिव

10 मीटर एयर राइफल के वर्ल्ड नंबर वन दिव्यांश सिंह पंवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। दिव्यांश ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है। वह कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर चले रहे नेशनल कैंप में शामिल थे। वह दीवाली ब्रेक पर गए हुए थे।18 नवंबर को लौटे थे। और 6 दिन क्वारैंटाइन पीरियड में थे। इस दौरान हुए टेस्ट में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओलिंपिक केे लिए चल रहे कैंप में 4-4 तीरंदाजों को शामिल करने के लिए जमशेदपुर में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। ओलिंपिक के लिए संभावित तीरंदाजों का कैंप पूणे मे चल रहा है। जिसमें 8-8 पुरुष और महिला तीरंदाज शामिल हैं।

वीडियो- माराडोना ने जब दागा 'गोल ऑफ द सेंचुरी', 60 यार्ड तक भागते हुए किया था करिश्मा November 25, 2020 at 05:40PM

नई दिल्लीदुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक का बुधवार को निधन हो गया। पेले की ही तरह दस नंबर की जर्सी पहनने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना 60 वर्ष के थे। माराडोना के जिक्र से ही फुटबॉल फैंस के जेहन में 'गोल ऑफ द सेंचुरी' का करिश्माई वीडियो ताजा हो जाता है। 60 यार्ड तक कोई छू नहीं सका था उन्हें दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार माराडोना की कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने 1986 में विश्व कप जीता था। इस विश्व कप में माराडोना ने कई अहम पल दिए थे जिन्हें आज भी याद किया जाता है जिसमें से सबसे बड़ा और मशहूर पल इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आया था जब उनकी ओर से किए गए गोल को 'गोल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया था। उन्होंने 60 यार्ड से भागते हुए इंग्लैंड की मिडफील्ड को छकाते हुए गोल किया था। ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में 30 अक्टूबर 1960 में पैदा हुए माराडोना ने 1976 में अपने शहर के क्लब अर्जेटीनोस जूनियर्स के लिए सीनियर फुटबॉल में पदार्पण किया था। इसके बाद वह यूरोप चले गए जहां उन्होंने 1982-84 तक स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना के साथ पेशेवर फुटबॉल खेली।

माराडोना के निधन से शोक में डूबे पेले, कहा- मैंने महान दोस्त और दुनिया ने लेजंड खो दिया November 25, 2020 at 05:07PM

नई दिल्लीसर्वकालिक महान फुटबॉलर माने जाने वाले ब्राजील के पेले ने अपने दोस्त और महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि आज उन्होंने अपना एक महान दोस्त और दुनिया ने एक लेजंड खो दिया। महान फुटबॉल खिलाड़ी अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया। अपने साथी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पेले ने ट्वीट किया, 'कितनी दुखद खबर है। आज मैंने अपना एक महान दोसत और दुनिया ने एक लेजंड खो दिया। अभी काफी कुछ कहा जाना है लेकिन मैं यहां कहूंगा कि ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। एक दिन उम्मीद है कि मैं और माराडोना आसमान में साथ फुटबॉल खेलेंगे।' दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार माराडोना की कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने विश्व कप जीता था। इस विश्व कप में माराडोना ने कई अहम पल दिए थे जिन्हें आज भी याद किया जाता है जिसमें से सबसे बड़ा और मशहूर पल इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आया था जब उनके द्वारा किए गए गोल को 'गोल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया था। उन्होंने 60 यार्ड से भागते हुए इंग्लैंड की मिडफील्ड को छकाते हुए गोल किया था। ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में 30 अक्टूबर 1960 में पैदा हुए माराडोना ने 1976 में अपने शहर के क्लब अर्जेटीनोस जूनियर्स के लिए सीनियर फुटबॉल में पदार्पण किया था। इसके बाद वह यूरोप चले गए जहां उन्होंने स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना के साथ पेशेवर फुटबॉल खेली। 1984 में कोपा डेल रे के फाइनल में विवाद के कारण स्पेनिश क्लब के साथ उनका सफर खत्म हुआ। पढ़ें- इसके बाद वह इटली के क्लब नापोली गए जो उनके करियर के सबसे शानदार समय में गिना जाता है। क्लब के साथ उन्होंने दो सेरी-ए, कोपा इटालिया और एक यूईएफए कप के खिताब जीते। वह क्लब से उसके सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी के तौर पर विदा हुए। उनके रिकार्ड को 2017 में मारेक हानिसिक ने तोड़ा। इसके बाद उन्होंने स्पेनिश क्लब सेविला और फिर अर्जेंटीना के नेवेल के साथ करार किया। कोच के तौर पर वह अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ 2008 से 2010 तक रहे।

माराडोना कभी मर नहीं सकते... मेसी और रोनाल्डो ने महान फुटबॉलर को यूं दी श्रद्धांजलि November 25, 2020 at 04:46PM

नई दिल्लीदुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में शामिल () और () ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ( Death) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मेसी ने कहा है कि जिसका नाम डिएगो माराडोना है, वह कभी मर नहीं सकता, क्योंकि डिएगो नाम अमर है। मेसी ने यह बात अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखी। मेसी अपने देश के महानतम फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को याद कर रहे थे। माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 साल के थे। मेसी ने अपने पोस्ट में कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह माराडोना के साथ एक समारोह में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। मेसी ने अपने संदेश में लिखा, 'अर्जेंटीना के सभी लोगों और फुटबॉल के लिए बहुत ही दुखद: दिन। वह हमें छोड़कर चले गए लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सकते क्योंकि डिएगो अमर हैं। मैं उस महान इंसान के साथ बिताए गए सभी अच्छे पलों को याद करते हुए उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। रेस्ट इन पीस।' फुटबॉल का जादूगर चला गया पुर्तगाल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने माराडोना को जादूगर बताते हुए कहा कि वह काफी जल्दी दुनिया से चले गए। रोनाल्डो ने ट्वीट किया, 'आज मैंने अपने एक अच्छे दोस्त को अलविदा कह दिया और विश्व ने एक महान जिनियस को। विश्व के सर्वकालिक महान जादूगर। वह जल्दी चले गए लेकिन अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए और एक ऐसा शून्य जिसे कभी नहीं भरा जा सकता। भागवान आपकी आत्म को शांति दे। आप कभी नहीं भूलाए जा सकते।'

करिश्मा से कॉन्ट्रोवर्सी तक, जानें महान डिएगो माराडोना की जिंदगी में कब क्या हुआ November 25, 2020 at 04:31PM

नई दिल्लीदुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना ( Death) का बुधवार को निधन हो गया। पेले की ही तरह दस नंबर की जर्सी पहनने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना 60 वर्ष के थे। पिछले लंबे समय से वह कोकीन की लत और मोटापे से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे।
  • 1960 में 30 अक्टूबर को अर्जेंटीना के लैनस में जन्मे
  • 1970 में लॉस सेबोलिटास युवा टीम में शामिल हुए
  • 1971 मे अर्जेंटीना के जूनियर्स की जूनियर टीम के लिए 11 वर्ष की आयु में चुने गए
  • 1976 में पेशेवर बने, 15 साल की उम्र में प्रो डेब्यू, अर्जेंटीना के जूनियर्स से जुड़े
  • 1977 में 16 साल की उम्र में अर्जेंटीना के लिए अपना पूर्ण अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया
  • 1978 में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में चुने जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
  • 1979 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल करते हैं और जूनियर विश्व कप जीतता है
  • 1980 में स्पेनिश लीग के लिए बार्सिलोना के साथ करार करते हैं
  • 1981 में बोका जूनियर्स को 19.6 लाख डॉलर में ट्रांसफर किए जाते हैं
  • 1982 में अपना पहला विश्व कप अर्जेंटीना के लिए खेले और दो बार स्कोर किया। उसी वर्ष रिकार्ड 98.1 लाख डॉलर में बार्सिलोना एफसी के साथ करार करते हैं
  • 1983 में बार्सिलोना को स्पेनिश कप जीतने में मदद करते हैं
  • 1984 में बार्सिलोना से सेरी ए नापोली को 1.35 करोड़ डॉलर में स्थानांतरित किए गए। एक और रेकॉर्ड
  • 1986 में अर्जेंटीना के कप्तान के रूप में विश्व कप जीता। इंग्लैंड के खिलाफ दो गोल, जिसमें कुख्यात 'गॉड ऑफ गॉड' गोल भी शामिल है और दूसरा छह खिलाड़ियों को ड्रिबल करने के बाद - इसे 2002 में फीफा चुनाव में 'गोल ऑफ द सेंचुरी' चुना गया था।
  • 1987 में नैपोली को उनके पहले इतालवी खिताब जीतने में मदद करते हैं
  • 1989 में क्लाउडिया विलफाने से शादी की
  • 1990 में विश्व कप फाइनल में पश्चिम जर्मनी से हार के बाद पितृत्व सूट का सामना करते हैं
  • 1991 में एक दवा परीक्षण में विफल रहे, और कोकीन के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद 15 महीने का निलंबन झेला। इटली छोड़ देते हैं।
  • 1992 में स्पेनिश लीग में सेविला के लिए वापसी करते हैं
  • 1993 में अर्जेंटीना लौटे, सेविला से असहमति के बाद, नेवेल के ओल्ड बॉयज में शामिल हुए
  • 1994 में एफेड्रिन के लिए सकारात्मक परीक्षण और अमेरिका में विश्व कप से घर वापस भेजे गए
  • 1995 में बोका जूनियर्स के लिए अंतिम सीजन खेलते हैं
  • 1996 में ड्रग की लत के लिए एक क्लिनिक में जांच
  • 1997 में एक और असफल दवाओं के परीक्षण के बाद, 37 वर्ष की आयु से पेशेवर फुटबॉल से सेवानिवृत्ति की घोषणा करते हैं
  • 2000 की आत्मकथा 'यो सोया एल डिएगो' बेस्टसेलर बनी। दो साल के लिए क्यूबा जाते हैं। दिल की समस्याओं की शिकायत, पतन
  • 2002 में ड्रग एडिक्शन की समस्या से जूझने के लिए क्यूबा गए
  • 2004 में अस्पताल में भर्ती होने के बाद वह फिर बीमार पड़े
  • 2005 में अपने पहले टॉक शो में पेले का इंटरव्यू करते हैं
  • 2008 अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त; उन्होंने 2010 विश्व कप तक 18 महीनों तक इस भूमिका को निभाया। भारत का दौरा करते हैं और कोलकाता में भारतीय फुटबॉल स्कूल खोलते हैं
  • 2013 में अर्जेटीनी प्राइमेरा डी क्लब डेपोर्टिवो रिस्तेरा में 'आध्यात्मिक कोच' के रूप में शामिल
  • 2017 में भारत का फिर से दौरा, कोलकाता में खेलते हैं
  • 2018 में मैराडोना ने नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना के 2018 वर्ल्ड कप मैच में भाग लिया
  • 2019 में अर्जेंटीना क्लब जिमनासिया डी ला प्लाटा के मुख्य कोच बने
  • 2020 में मस्तिष्क में रक्त के थक्के के लिए सर्जरी के बाद ब्यूनस आयर्स में ओलिवोस क्लिनिक छोड़ देते हैं। 25 नवंबर को उनका निधन हो जाता है।

620 करोड़ का घाटा झेल रहे ऑस्ट्रेलियन बोर्ड को भारत के दौरे से 1560 करोड़ कमाई की उम्मीद November 25, 2020 at 04:22PM

कोरोनावायरस की वजह से भारी घाटा झेल रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को भारतीय टीम के दौरे से काफी उम्मीद है। सीए की हाल ही में हुई एजीएम में चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने बताया कि बोर्ड को अब तक करीब 620 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा हो चुका है।

यह 2021 के अंत तक करीब 890 करोड़ रुपए तक पहुंचने की आशंका है। कोरोना के कारण मार्च से ऑस्ट्रेलिया में कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ। बोर्ड का बजट गड़बड़ा गया। घाटे से उबरने के लिए सीए ने कई खर्च कम किए और करीब 295 करोड़ रुपए तक बचाए।

एडिंग्स के मुताबिक, पिछले 12 महीने सीए के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे। अब उम्मीदें क्रिकेट के समर सीजन पर टिकी हैं। जानकारों के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के दौरे से करीब 1560 करोड़ रुपए कमाई की उम्मीद है।

साउथ ऑस्ट्रेलिया में ही होगा पहला टेस्ट मैच

साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपए) का घाटा दर्ज किया है। 17 दिसंबर को होने वाले एडिलेड टेस्ट के बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष एंड्रू सिक्लेयर ने साफ किया कि यह मैच रद्द नहीं होगा।

सिडनी में फुल कैपेसिटी के आधे टिकट बेचे जा रहे

सीरीज में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट होंगे। सिडनी में अब भी फुल कैपेसिटी के सिर्फ 50% ही टिकट बेचे जा रहे हैं। लोगों को स्टेडियम के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। एक सीट छोड़ कर बैठने की हिदायत दी गई है।

घरेलू बिग बैश टी20 लीग का असर नहीं

सीरीज से ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग भी टकरा रही है। एडिंग्स से पूछा गया कि लीग का असर भारतीय दौरे में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पड़ेगा? एडिंग्स ने कहा कि लीग में दूसरे देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम को फर्क नहीं पड़ेगा।

सीरीज से ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग भी टकरा रही है। एडिंग्स से पूछा गया कि लीग का असर भारतीय दौरे में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पड़ेगा? एडिंग्स ने कहा कि लीग में दूसरे देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम को फर्क नहीं पड़ेगा।

बीसीसीआई ने सीए से क्वारेंटाइन में ढील देने का अनुरोध किया, ताकि रोहित-इशांत खेल सकें

बीसीसीआई ने सीए से क्वारेंटाइन नियमों में ढील देने का अनुरोध किया, ताकि रोहित शर्मा और इशांत शर्मा टेस्ट सीरीज खेल सकें। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीअाई सीए के साथ बात कर रहा है। सीए के अधिकारी ही वहां की सरकार से इस बारे में बात करेंगे।’ अगर दोनों को छूट मिलती है तो वे 11 दिसंबर से होने वाले दूसरे टूर मैच में खेल सकेंगे।

खिलाड़ी पहले वनडे में ह्यूज को ट्रिब्यूट देंगे: खिलाड़ी 27 नवंबर को पहले वनडे में दिवंगत ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिल ह्यूज को ट्रिब्यूट देंगे। ह्यूज की मृत्यु 27 नवंबर 2014 को हुई थी। शेफील्ड शील्ड के दौरान ह्यूज के सिर पर गेंद लगी थी। खिलाड़ी ह्यूज की याद में 63 सेकंड तक मौन रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्‌टी बांधकर खेल सकते हैं। उस मुकाबले में ह्यूज ने नाबाद 63 रन बनाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से टिप्स लेते कार्तिक त्यागी।

दोनों टीमें 21 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने, कोहली के पास मेजबान से लगातार तीसरा मैच जीतने का मौका November 25, 2020 at 04:08PM

कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया शुक्रवार को सिडनी में 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच खेलेगी। दोनों टीमें 21 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच पिछला मुकाबला 15 जनवरी 2019 को खेला गया था। एडिलेड में खेले गए इस वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

दोनों के बीच खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया इस साल जनवरी में भारत दौरे पर आई थी। तब 3 वनडे की सीरीज के आखिरी दो मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतने का मौका है।

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने जीती थी सीरीज
पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे की सीरीज खेली थी। पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। तब भी भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में ही थी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी एरॉन फिंच के ही पास थी। इस बार भी दोनों टीम के बीच 3 ही वनडे की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के घर में भी कोहली की टीम के पास लगातार तीसरा वनडे जीतने का मौका है।

रोहित की कमी खलेगी
टीम इंडिया को ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी खलेगी। हैम-स्ट्रिंग इंज्युरी की वजह से रोहित वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 40 मैचों में 2208 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में टीम को उनकी कमी खली सकती है।

कोहली-धवन पर रहेगा दारोमदार
रोहित के बिना टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली पर होगा। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1900+ और धवन ने 1100+ रन बनाए हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाजों पर मिडिल ऑर्डर में रन बनाने का जिम्मा होगा।

धवन के साथ दूसरे ओपनर पर मंथन
धवन के साथ दूसरे ओपनर के लिए टीम को माथापच्ची करनी होगी। मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। वहीं, टीम के पास लोकेश राहुल के रूप में तीसरा विकल्प भी मौजूद है, लेकिन टीम उन्हें विकेटकीपिंग के साथ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करा सकती है।

बुमराह-शमी पर गेंदबाजी का दारोमदार
गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर रहेगा। दोनों ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा स्पिन बॉलर्स में युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा मोर्चा संभालते नजर आ सकते हैं।

वॉर्नर-स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत हुई है। वहीं, एरॉन फिंच और मार्कस स्टोइनिस भी भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं। मार्नस लाबुशाने के लिए टीम इंडिया को खास रणनीति बनानी होगी।

स्टार्क-हेजलवुड पर बॉलिंग का जिम्मा
ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे फास्ट बॉलर्स टीम इंडिया के सामने चुनौती पेश करेंगे। होम कंडीशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और भी खतरनाक हो जाते हैं। इनके अलावा एडम जम्पा स्पिन बॉलिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में शुक्रवार को आसमान में बादल रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्यियस रहने की उम्मीद है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 56.05% है।

सिडनी स्टेडियम का रिकॉर्ड

  • कुल खेले गए वनडे: 157
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 88
  • बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 62
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 222
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 187

हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 140 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 78 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 51 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 36 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।

भारतीय वनडे टीम

  • बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, लोकेश राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा।
  • बॉलर्स: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

  • बैट्समैन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: मार्नस लाबुशाने, मोइसेस हेनरिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और कैमरॉन ग्रीन।
  • बॉलर्स: पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एंड्र्यू टाई और एडम जम्पा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia Vs India Head To Head In Syndey ODI Update; IND Vs AUS Cricket Records and Status

​​​​​​​इंज्युरी टाइम में गोल कर मुंबई ने जीता मैच, गोवा के डिफेंस की गलती पड़ी भारी November 25, 2020 at 04:03PM

इंडियन सुपर लीग (ISL) के 7वें संस्करण में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई FC ने आखिरी मिनटों में गोलकर गोवा FC को 1-0 से हरा दिया। सीजन में मुंबई की यह पहली जीत और गोवा की पहली हार है।

40वें मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही गोवा की टीम ने अंतिम पलों तक मुंबई के हर हमले का करारा जवाब दिया और उसे गोल करने से महरूम रखा, लेकिन इंज्युरी टाइम में जो हुआ, उसने गोवा के फैन्स का दिल तोड़ दिया। इंज्युरी टाइम में गोवा के डिफेंस की अनचाही गलती ने मुंबई को पेनाल्टी दिया और इस पर गोल करते हुए एडम ले फोंड्रे ने उसे जीत दिला दी।

पहले मैच में मुंबई को मिली थी हार
मुंबई को अपने पहले मैच में हाईलैंडर्स के हाथों 0-1 से हार मिली थी। गोवा ने अपने शानदार खेल के दम पर उसे ड्रॉ की ओर धकेल दिया था, लेकिन मैच के अंतिम मिनटों में खेल ही बदल गया। गोवा की यह पहली हार है। गोवा ने अपने पहले मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोका था।

पहले हाफ में गोवा भारी
पहले हाफ में गोवा का पलड़ा भारी रहा, लेकिन 40वें मिनट में रिडीम थ्लांग को रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद लगा कि मुंबई की टीम अब हावी हो जाएगी और इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन गौर्स ने अंतिम पलों तक एसा नहीं होने दिया। थ्लांग को हेर्नान सांटाना के खिलाफ गलत टैकलिंग के लिए रेड कार्ड मिला था।

##

पहले हाफ में गोवा का पलड़ा भारी रहा, लेकिन दूसरे हाफ में मुम्बई की टीम चढ़कर खेली। इसके बावजूद गोवा ने उसे रोके रखा। गोवा ने 55वें मिनट में पहला बदलाव करते हुए डोंगेल को बाहर किया और एलेक्जेंडर जेसुराज को अंदर लिया। 56वें मिनट में गोवा ने एक शानदार अटैक किया, लेकिन मुंबई के गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने उसे नाकाम कर दिया।

मुंबई को कई मौके मिले, लेकिन फायदा नहीं हुआ
इसके 3 मिनट बाद मुंबई के लिए हुगो बाउमोस ने इस मैच का पहला शॉट टारगेट पर लिया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। 61वें मिनट में हुगो बोउमोस ने मुंबई के लिए एक और अटैक किया, लेकिन सफलता यहां भी दूर ही रही। 62वें मिनट में गोवा ने एक और बदलाव करते हुए इगोर एंगुलो को बाहर कर जार्ज मेंदोजा को अंदर लिया।

65वें मिनट में मुंबई के एमे रानावाडे को यलो कार्ड मिला। मेंदोजा ने 67वें मिनट में अच्छा फ्रीकिक लिया, लेकिन गोवा को सफलता नहीं मिली। 75वें मिनट में मुंबई को अपनी पहली जीत हासिल करने का सुनहरा मौका मिला लेकिन वह उसे भुना नहीं सकी।

79वें मिनट में राकिप के लो क्रास पर सांटाना के पास गोल कर मुंबई को आगे करने का मौका था, लेकिन वह अपने शाट पर नियंत्रण नहीं रख सके। 84वें मिनट में मंडार रिप्लेस किए गए। अंतिम कुछ मिनटों में भी मुंबई ने मौका बनाए और इसी का फायदा उसे पेनाल्टी के रूप में मिला। इस पेनाल्टी पर आखिरकार फोंड्रे ने बिपिन सिंह की गलती पर डेकलाक तोड़कर मुंबई को तीन अंक दिला दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंतिम कुछ मिनटों में भी मुंबई ने मौका बनाए और इसी का फायदा उसे पेनाल्टी के रूप में मिला। इस पेनाल्टी पर आखिरकार फोंड्रे ने बिपिन सिंह की गलती पर डेकलॉक तोड़कर मुंबई को तीन अंक दिला दिए।

गरीब परिवार में जन्मे, भाई की गिफ्ट की हुई फुटबॉल रखकर सोते थे; गोल ऑफ द सेन्चुरी उन्हीं के नाम November 25, 2020 at 02:47PM

फुटबॉल के महान प्लेयर्स में से एक डिएगो आर्मैंडो मैराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया। मैराडोना गरीब परिवार में जन्मे थे। हालांकि, जो शोहरत, पैसा और मुकाम मैराडोना ने हासिल की, उसकी कोई खिलाड़ी बस कल्पना ही कर सकता है। उनके भाई ने उन्हें एक फुटबॉल गिफ्ट की थी। इससे इतना प्यार हुआ कि 6 महीने तक पास रखकर सोते थे।

इसी फुटबॉल में इतनी महारत हासिल कर ली कि गोल ऑफ द सेन्चुरी किया। इसे हैंड ऑफ गॉड का नाम दिया गया और इसी की बदौलत अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीता। उन्हें फीफा ने प्लेयर ऑफ द सेन्चुरी भी चुना। ये अवॉर्ड उन्होंने एक और फुटबॉल लीजेंड पेले के साथ साझा किया था।

10 साल की उम्र में मैराडोना रोजा एस्ट्रेला क्लब के लिए खेलते थे।

1. ब्यूनस आयर्स की झोपड़ पट्टी में रहते थे
मैराडोना का जन्म ब्यूनस आयर्स के लानुस में एक गरीब परिवार में हुआ था। ये ब्यूनस आयर्स की झुग्गी-झोपड़ी वाला इलाका था। मैराडोना के पिता डॉन डिएगो और मां साल्वाडोरा फ्रेंको को 3 बेटियों के बाद पहला बेटा मिला था, मैराडोना। ये परिवार बाद में बढ़कर 8 भाई-बहनों वाला हो गया। मैराडोना जब 3 साल के थे, तो उन्हें उनके भाई ने एक फुटबॉल गिफ्ट की थी। तभी से मैराडोना को फुटबॉल से इतना प्यार हुआ कि वो 6 महीने तक उसे अपनी शर्ट के भीतर रखकर ही सोते थे।

15 साल की उम्र में उन्होंने अर्जेंटीनोस जूनियर्स के लिए प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की।

2. 10 साल की उम्र में क्लब फुटबॉल शुरू की

10 साल की उम्र में मैराडोना रोजा एस्ट्रेला क्लब के लिए खेलते थे। इसी क्लब से खेलते वक्त अर्जेंटीनोस जूनियर्स के छोटे से क्लब ने उनकी स्किल्स को पहचाना। उन्हें लॉस केबोलिटास ने भी चुना, पर 12 साल की उम्र तक उन्हें बॉल बॉय का ही रोल मिला। 15 साल की उम्र में उन्होंने अर्जेंटीनोस जूनियर्स के लिए प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की। 1981 में उन्हें बोका जूनियर्स क्लब ने साइन किया। 1982 में मैराडोना ने बोका जूनियर्स से खेलते हुए उन्होंने पहला मेडल हासिल किया।

1982 वर्ल्ड कप में मैराडोना की टीम अर्जेंटीना ब्राजील से हारकर दूसरे राउंड से बाहर हो गई थी।

3. पहले वर्ल्ड कप में 2 गोल किए, पर टीम दूसरे राउंड में बाहर

मैराडोना के टैलेंट को देखते हुए उन्हें 1977 में नेशनल टीम में शामिल किया गया। हालांकि, 1978 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में ये कहकर शामिल नहीं किया गया कि वे अभी बच्चे हैं। 1978 में वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना 1982 में डिफेंडिंग चैम्पियन के तौर पर उतरी थी।

इस बार टीम में मैराडोना भी थे। डिफेंडिंग चैम्पियन होने के कारण अर्जेंटीना और पहला युवा मैराडोना, दोनों से उम्मीदें थीं। हालांकि, मैराडोना सिर्फ पहले राउंड में ही हंगरी के खिलाफ 2 गोल कर पाए। टीम भी दूसरे राउंड में बाहर हो गई। ब्राजील ने अर्जेंटीना को बाहर का रास्ता दिखाया।

4. 1986 का वर्ल्ड कप हैंड ऑफ गॉड से जिताया

मैराडोना 1986 का वर्ल्ड कप खेल रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला था। मैराडोना ने मैच में दो गोल किए। इनमें से एक गोल को हैंड ऑफ गॉड कहा जाता है। इंग्लैंड की टीम का कहना था कि बॉल मैराडोना के हाथ से लगकर गई है, लेकिन रेफरी ने फैसला गोल का ही दिया। इंग्लैंड मुकाबले से बाहर हो गई और अर्जेंटीना ने आगे सेमीफाइनल भी जीता और खिताब भी।

मैराडोना ने अपने करियर में 4 वर्ल्ड कप खेले और 1 वर्ल्ड कप (1986) जीता।

मैच के बाद डिएगो ने कहा था कि ये गोल थोड़ा मेरे सिर और थोड़ा भगवान के हाथ से छुआ था। डिएगो के इस बयान के बाद इस गोल को हैंड ऑफ गॉड कहा गया। इसे लोगों ने गोल ऑफ द सेंचुरी भी चुना। इस टूर्नामेंट में मैराडोना ने 5 गोल किए थे।

क्यूबा के पूर्व पीएम फिदेल कास्त्रो (दाएं) के साथ मैराडोना।

5. जिन फिदेल को पिता मानते थे, मौत के बाद उन्हीं से जुड़ा ये अजीब संयोग

ये संयोग है कि मैराडोना का निधन उसी तारीख को हुआ, जिस दिन क्यूबा के पूर्व प्रधानमंत्री फिदेल कास्त्रो का निधन हुआ था। मैराडोना कास्त्रो को अपना दूसरा पिता मानते थे। कास्त्रो का निधन 25 नवंबर 2016 को हुआ था। मैराडोना 4 दिसंबर 2016 को कास्त्रो के अंतिम दर्शन के लिए क्यूबा भी पहुंचे थे।

मैराडोना कास्त्रो के साथी कॉमरेड चे ग्वेरा के भी बड़े फैन थे। उन्होंने अपने बाएं हाथ पर चे ग्वेरा की टैटू भी बनवाई थी।

6. करियर चमकदार, पर ड्रग्स ने लगाया दाग

मैराडोना ने 4 FIFA वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों खेला, जिसमें 1986 का विश्व कप शामिल था। 1986 वर्ल्ड कप में वे अर्जेंटीना के कैप्टन भी थे। वे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए थे। उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता था। मैराडोना को फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने एक बार वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल, एक बार बेलोन डी ओर, 2 बार साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर, 6 बार नेशनल लीग टॉप स्कोरर अवॉर्ड जीता है।

मैराडोना को उनके क्लब नेपोली ने 1991 में 15 महीने के लिए बैन कर दिया था।

मैराडोना ने 1982 के दशक में कोकीन लेना शुरू किया था। तब उनका करियर शबाब पर था, लेकिन उन्हें नशे की लत पड़ चुकी थी। 1984 में जब नेपोली क्लब के लिए खेलने लगे थे, तब वो इटैलियन माफिया कोमोरा के संपर्क में आ गए थे। अगले दो दशकों तक उन्होंने लगातार ड्रग्स ली और शराब पी। कोकीन के सेवन के लिए मैराडोना को उनके क्लब नेपोली ने 1991 में 15 महीने के लिए बैन कर दिया था।

इसी साल उन्हें ब्यूनस आयर्स में 500 ग्राम कोकीन के साथ अरेस्ट किया गया था। उन्हें तब 14 महीने की सजा दी गई थी। ड्रग्स ने उनके फुटबॉल करियर को ही खत्म कर दिया। 1997 में उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कह दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1986 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्जेंटीना के कप्तान मैराडोना को बाकी प्लेयर्स ने कंधे पर उठा लिया था।

अपनी बैटिंग पर बोले केएल राहुल, मैं पावर हिटर नहीं हूं November 25, 2020 at 04:43AM

सिडनीअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावर हिटर बड़े लोकप्रिय होते हैं लेकिन को यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि वह ना तो ‘पावर हिटर’ हैं और ना ही उनमें ऐसा बनने की लालसा है। अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए विख्यात राहुल ने कहा कि वह आक्रामक बल्लेबाजी किए बिना भी 160-170 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी को पावर हिटिंग नहीं कहूंगा क्योंकि मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं वह नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कुछ तकनीकी कौशल है और मैं टीम की जरूरत के अनुसार भूमिका निभाने में विश्वास करता हूं । अगर 160 या 170 की स्ट्राइक रेट से भी रन बनाने होंगे तो मैं दूसरे तरीके से बनाने की कोशिश करूंगा।’ पिछले एक साल से वह 50 ओवरों का क्रिकेट नियमित रूप से खेल रहे हैं और उन्हें खुशी है कि वह अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इतने लंबे समय तक लगातार कभी नहीं खेला। मुझे अच्छा लग रहा है कि टीम की जीत में योगदान दे रहा हूं और अपनी भूमिका निभा रहा हूं।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन की तारीफ की लेकिन इस बात से इनकार किया वह अनजान खिलाड़ी है। राहुल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अब वह अनजान है। वह शीर्ष पांच में है और पिछले 12-15 महीने से काफी रन बना रहा है। वह कोरोना महामारी से पहले भी लगातार अच्छा खेल रहा था। उम्मीद है कि हमारे खिलाफ वह रन नहीं बना सकेगा। हमारे गेंदबाज बहुत अच्छे हैं और उसके लिए यह अच्छी चुनौती होगी।’ उन्होंने आईपीएल में अपने साथी खिलाड़ी रहे ग्लेन मैक्सवेल को भी खतरनाक बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा, ‘वह खतरनाक खिलाड़ी है और यही वजह है कि हमने उसे आईपीएल में अपनी टीम में रखा था।’

कहा- माही की जगह कोई नहीं ले सकता; मौका मिला तो अगले 3 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करना चाहूंगा November 25, 2020 at 03:12AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत के उपकप्तान केएल राहुल ने कहा है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा, 'धोनी ने हमें सिखाया कि विकेटकीपर और बैट्समैन का रोल एकसाथ कैसे निभाया जा सकता है।' राहुल ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे अगले 3 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग करना चाहेंगे। बता दें कि 2021 और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। जबकि 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

धोनी की तरह स्पिनर्स को गाइड करना चाहता हूं

राहुल ने कहा, 'धोनी स्पिनर्स को भी अच्छा गाइड करते थे। मेरी कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के साथ अच्छी दोस्ती है। अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी अपना एक्सपीरियंस उनसे शेयर करना चाहूंगा। मैंने इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर अपने विकेटकीपिंग रोल को अच्छे से निभाया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मैं उस प्रदर्शन को दोहराना चाहूंगा।'

अलग-अलग फॉर्मेट पर बैटिंग पोजिशन निर्भर

राहुल ने कहा कि उनका बैटिंग पोजिशन क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, 'मेरी टीम मुझे जिस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजेगी मैं वहां बल्लेबाजी करूंगा। ये टीम कॉम्बिनेशन और फॉर्मेट पर निर्भर करेगा। पिछले वनडे सीरीज में मैंने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। मैंने अपने उस रोल को एंजॉय किया था। इसलिए टीम मुझे जो भी रोल देगी, मैं उसे करने के लिए तैयार हूं।

राहुल ने कहा, 'मैंने लंबे समय से वनडे नहीं खेला है। मुझे कभी लगातार मौके नहीं मिले। मुझे खुशी है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में हूं। मेरे विकेटकीपिंग करने से टीम को एक एक्सट्रा बैट्समैन या बॉलर को टीम में शामिल करने में आसानी होती है।'

IPL से आत्मविश्वास मिला, कई नई चीजें सीखने को मिलीं

राहुल ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तानी और विकेटकीपिंग करने से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा, 'IPL के दौरान भी मुझे ऐसा ही मौका मिला था। मेरे लिए यह नया और चैलेंजिंग था। धीरे-धीरे मैं उस रोल में ढला और फिर मुझे पंजाब की कप्तानी में मजा आने लगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के लिए भी मैं यही रोल निभा सकूंगा।'

राहुल ने कहा, 'मैंने IPL से यह सीखा कि आप उस क्षण में कैसे एक्ट कर सकते हैं। बैटिंग के दौरान आप यह सोचें कि आप इस मैच में कैसे जीत दिला सकते हैं। कीपर के तौर जब गेंदबाज बॉल डालने वाला होता है, तो आप लीडर की तरह नहीं सोचते। तब आप यह सोचते हो कि अगले क्षण क्या होने वाला है और आपका रिएक्शन क्या होगा।'

एक साल बाद राहुल की टेस्ट टीम में हुई वापसी

बता दें कि वन-डे और टी-20 में अच्छी फॉर्म की बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की तीनों टीमों में जगह मिली है। वन-डे और टी-20 में चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। जबकि एक साल बाद टेस्ट टीम में भी वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच अगस्त, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल ने कहा कि धोनी ने हमें विकेटकीपर और बैट्समैन का रोल एकसाथ निभाना सिखाया। - फाइल फोटो

वीडियो- जब सड़क पर रास्ता भूल गए थे सचिन तेंडुलकर, ऑटो वाले ने की मदद November 25, 2020 at 02:21AM

नई दिल्ली आज की दुनिया में तकनीक इनसानी जीवन के हर हिस्से में अहम किरदार निभाती है। सामान खरीदने से लेकर दुनिया के जुड़ने तक। तकनीक बहुत जरूरी हो गई है। रास्ता पूछने के लिए आप काफी हद तक नेविगेशन पर निर्भर करते हैं। लेकिन रास्ता बताने के मामले में तकनीक कई बार धोखा दे देती है और ऐसे में इनसान ही काम आता है। महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भी अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रास्ता भूल गए थे और एक ऑटो ड्राइवर ने उनकी मदद की। सचिन ने जनवरी 2020 का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बता रहे हैं कि वह कैसे रास्ता भूल गए थे। सचिन ने कहा, 'मैं कांदीवली ईस्ट में हूं और क्या आप यकीन करेंगे कि मैं यहां पर रास्ता भूल गया हूं। सड़क पर काम होने की वजह से मैं यहां का रास्ता नहीं पहचान पाया।' सचिन ने कहा, 'वह अकेले कभी रास्ता नहीं तलाश पाते।' हाईवे पर पहुंचने के बाद सचिन ने कहा कि अब वह रास्ता पहचान गए हैं। सचिन ने ऑटो वाले के साथ बात भी की। सचिन ने ऑटो वाले का नाम भी पूछा। ऑटो वाले ने अपना नाम मंगेश बताया। सचिन ने कहा कि उन्हें रास्ता नहीं मिल रहा था तभी एक ऑटो वाले ने उन्हें पहचान लिया और उन्हें अपने पीछे आने को कहा। सचिन ने उस ऑटोवाले के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

मेसी, रोनाल्डो समेत 11 खिलाड़ी बेस्ट प्लेयर के लिए नामित; लेवानडॉस्की खिताब के प्रबल दावेदार November 25, 2020 at 01:43AM

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, इजिप्ट के मोहम्मद सालाह और पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की को बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड (फीफा बेलोन डी'ओर) के लिए नामित किया गया है। फीफा ने बुधवार को बेस्ट फुटबॉल अवॉर्ड के कई कैटेगरी के लिए नामों का ऐलान किया। अवॉर्ड सेरेमनी का वर्चुअल आयोजन 17 दिसंबर को किया जाएगा। पहले यह अवॉर्ड सेरेमनी सितंबर में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।

मेसी ने रिकॉर्ड 6 बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता

मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड 6वीं बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। पिछले 12 साल में मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने पांच बार यह पुरस्कार अपने नाम किया। 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोदरिच ने यह पुरस्कार जीता था।

प्लेयर देश कितनी बार जीता खिताब
लियोनल मेसी अर्जेंटीना 6
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 5
रोनाल्डो ब्राजील 3
जिनेदिन जिदान फ्रांस 3
रोनाल्डिन्हो ब्राजील 2

लेवानडॉस्की प्रबल दावेदार

इस साल UEFA मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानडॉस्की मेन्स प्लेयर कैटेगरी में फीफा अवॉर्ड के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने 2019-20 चैम्पियंस लीग में अपने दम पर क्लब बेयर्न म्यूनिख को चैम्पियन बनाया था। वहीं बेस्ट वुमन्स प्लेयर के लिए लूसी ब्रॉन्ज, डेल्फ़िन केस्केरिनो, कैरोलीन ग्राहम हैनसेन समेत 11 प्लेयर्स को नामित किया गया है।

बेस्ट मेन्स और वुमन्स गोलकीपर के लिए 6-6 खिलाड़ी नामित

वहीं, बेस्ट मेन्स और वुमन्स गोलकीपर के लिए 6-6 खिलाड़ियों को नामित किया गया है। मेन्स कैटेगरी में पिछले बार के विजेता एलिसन बेकर, थिबाउट कोर्टियस, केलर नावास, मैनुअल नुएर समेत 6 खिलाड़ियों को नॉमिनेशन मिला है। जबकि वुमन्स कैटेगरी में एन-कैटरीन बर्जर, सारा बौहदी, क्रिस्चियन एंडलर समेत 6 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया।

बेस्ट कोच अवॉर्ड के लिए जुर्गेन क्लोप्प भी नामित

बेस्ट कोच अवॉर्ड के लिए मेन्स में 5 और वुमन्स में 7 कोच को नामित किया गया। वुमन्स कैटेगरी में लुइस कोर्टेस और रीता ग्वारिनो को नामित किया गया। जबकि, मेन्स कैटेगरी में पिछले बार के विजेता जुर्गेन क्लोप्प, मार्सेलो बिएलसा और जिनेदिन जिदान जैसे कोच को नामित किया गया।

मेन्स फुटबॉल के लिए नॉमिनेशन:

फीफा बेस्ट प्लेयर : क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी, मोहम्मद सालाह, रॉबर्ट लेवानडॉस्की, थिएगो अलसांटरा, केविन डी ब्रुइन, सादियो माने, कीलियन एमबाप्पे, नेमार, सर्जियो रामोस और वर्जिल वॉन डिक

फीफा बेस्ट गोलकीपर : एलिसन बेकर, थिबाउट कोर्टियस, केलर नावास, मैनुअल नुएर, जान ओब्लाक और मार्क-आंद्रे स्टीगन

फीफा बेस्ट कोच : मार्सेलो बिएलसा, हंस-डाइटर फ्लिक, जुर्गेन क्लोप्प, जूलेन लोपेटेगुई और जिनेदिन जिदान

वुमन्स फुटबॉल के लिए नॉमिनेशन

फीफा बेस्ट प्लेयर : लुसी ब्रॉन्ज, डेल्फ़िन केस्केरिनो, कैरोलीन ग्राहम हैनसेन, पेरनील हार्डर, जेनिफर हर्मोसो, जी सो-युन, सैम केर, साकी कुमागाई, डेज़सेनिफर मेरोसन, विवियन मिडेमा और वेंडी रेनार्ड

फीफा बेस्ट गोलकीपर : ऐन-कैटरीन बर्जर, सारा बौहदी, क्रिस्चियन एंडलर, हेडविग लिंडहल, एलिसा नेहर और ऐली रोबक

फीफा बेस्ट कोच : लुइस कोर्टेस, रीता ग्वारिनो, एम्मा हेस, स्टीफ़न लेर्च, हेज रिइज़, जीन-ल्यूक और सरीना विगमैन

कैप्टन और कोच के अलावा फैन भी कर सकेंगे वोट

हर कैटेगरी के लिए कैंडिडेट को 2 एक्सपर्ट्स के पैनल ने चुना है। फीफा ने कहा कि अवॉर्ड्स के विनर वोट के द्वारा तय किए जाएंगे। विनर विभिन्न देशों के कप्तान और कोच के साथ-साथ 200 पत्रकार के वोट्स के आधार पर तय किए जाएंगे। साथ ही फैन भी ऑनलाइन बैलेट से अपने फेवरेट को वोट दे सकेंगे। वोटिंग की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 9 दिसंबर को खत्म होगी।

मेसी और रेपिनो को मिला था अवॉर्ड

2019 में 23 सितंबर को बेस्ट फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने बेस्ट मेन और यूनाइटेड स्टेट्स की मेगन रेपिनो ने बेस्ट वुमन फुटबॉलर का अवॉर्ड जीता था।

2019 में इनको मिला था फीफा अवॉर्ड :

अवॉर्ड प्लेयर टीम
बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर लियोनल मेसी अर्जेंटीना
बेस्ट फीफा वुमन्स प्लेयर मेगन रेपिनो यूनाइटेड स्टेट्स
बेस्ट फीफा मेन्स गोलकीपर एलिसन ब्राजील
बेस्ट फीफा वुमन्स गोलकीपर सारी वान वीनेन्दाल नीदरलैंड्स
बेस्ट फीफा मेन्स कोच जर्जेन क्लोप लिवरपूल (इंग्लिश क्लब)
बेस्ट फीफा वुमन्स कोच जिली एलिस यूनाइटेड स्टेट्स
फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड मार्सेलो बिएसला लीड्स यूनाइटेड (क्लब)
फीफा पुस्कस अवॉर्ड डेनियल सोरी हंगरी
फीफा फैन अवॉर्ड सिलविया ग्रेक्को -------


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेसी (बाएं) ने रिकॉर्ड 6 और रोनाल्डो ने 5 बार ये अवॉर्ड जीता है। लेवानडॉस्की (बीच में) इस बार खिताब के प्रबल दावेदार हैं। -फाइल फोटो

Aus vs Ind - रोहित और इशांत को ऑस्ट्रेलिया जाना ही नहीं था, गलत जानकारी फैलाई गई: BCCI November 25, 2020 at 01:50AM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई और ईशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने को लेकर उठ रहे विवाद पर बीसीसीआई ने स्थिति स्पष्ट की है। बोर्ड की ओर कहा गया है, 'रोहित और ईशांत वैसे भी टीम का हिस्सा नहीं थे। चार टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। अब जब विराट कोहली वापस आ रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगे।' हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रोहित की फिटनेस का आकलन 11 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद ही तय किया जाएगा कि क्या वह टेस्ट मैच खेलने के लायक हैं अथवा नहीं। मामले को करीब से देख रहे एक सूत्र ने बताया, 'अब समस्या यह है कि ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन का क्वॉरनटीन करना जरूरी है। अगर उन्हें 12 तारीख को जाने की इजाजत मिल भी जाए तो वह कैसे जाएंगे? कोई कमर्शल फ्लाइट जा भी नहीं रही। अगर वह चले भी जाएं तो उन्हें दो सप्ताह तक अकेले क्वॉरनटीन रहना होगा। वह कब उपलब्ध होंगे यह फिटनेस का सवाल है।' अगर रोहित टेस्ट मैच खेलना चाहते और उन्हें फिट होने का पूरा विश्वास होता, तो वह टीम के साथ 12 नवंबर को ही बाकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया चले जाते। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है, 'रोहित को बाकी टीम के साथ ही 12 नवंबर को फ्लाइट लेनी थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने के बजाय नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने का फैसला किया।' अब बीसीसीआई के अपने नियमों के मुताबिक रोहित को टेस्ट मैच खेलने से पहले फिट घोषित किए जाने की जरूरत है। बीसीसीआई ने कहा, 'बीसीसीआई में कोई नहीं जानता कि आखिर रोहित को नैशनल क्रिकेट अकादमी जाने को किसने कहा। क्या यह उनका अपना फैसला है? अब फैसला एनसीए को करना है।' कुछ लोगों का मानना है कि रोहित अगर बाकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया चले जाते, वहीं रीहैब कर लेते और फिट हो जाते तो वह दूसरे टेस्ट में खेल लेते क्योंकि वह जरूरी क्वॉरनटीन का वक्त पूरा कर लेते। करीबी सूत्रों ने बताया, 'चाहे जो भी कन्फ्यूजन रही हो, इसने टीम की तैयारियों को नुकसान पहुंचाया है। विराट को वापस आना होगा क्योंकि यह पर्सनल और बहुत जरूरी है। रोहित ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ऐसा ही किया था। यह दुर्भाग्य की बात है कि कम्यूनिकेशन की कमी की वजह से टीम को नुकसान झेलना पड़ेगा।' बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि रोहित और ईशांत कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे थे। सूत्र ने कहा, 'अगर कोई गलत खबर फैला रहा है तो यह अच्छी बात नहीं है।' जहां ईशांत की बात है, तो इसका फैसला करीब एक महीना पहले किया गया था। तब एनसीए निदेशक राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई अधिकारियों को लिखा था, 'ईशांत को फिट होने के लिए करीब चार सप्ताह का वक्त लगेगा और इसके बाद मैच फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें और तीन से चार सप्ताह का वक्त लगेगा।' यानी 17 दिसंबर को (पहला टेस्ट शुरू होने की तारीख), तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है, 'इसके बाद उसे 14 दिन का क्वॉरनटीन करना पड़ेगा। इसके बाद क्या? और अकेले क्वॉरनटीन में रहना काफी मुश्किल काम है। जब तक वह ठीक होंगे तीन टेस्ट मैच खत्म हो जाएंगे। क्या टीम को वाकई इसकी जरूरत है?' हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारियों ने रोहित को बता दिया था कि विराट कोहली के वापस आने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे लेकिन रोहित को मालूम था कि उन्हें ब्रेक लेने की जरूरत होगी। करीबी सूत्रों ने बताया, 'यह कभी बीसीसीआई का फैसला नहीं था। हमें नहीं पता कि कौन ऐसा कर रहा है।'

कॉमेंट्री पैनल में हुई संजय मांजरेकर की वापसी, बोले घर से बाहर निकलकर खुश हूं November 25, 2020 at 12:19AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज की कॉमेंट्री पैनल में वापसी हो गई है। वह 27 नवंबर से शुरू हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापसी करेंगे। वरिष्ठ कॉमेंटेटर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मांजरेकर को कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (2020) में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं थे। मांजरेकर ने बीसीसीआई से खुद को कॉमेंट्री पैनल में शामिल करने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि वह माफी मांगने को तैयार हैं और साथ ही इस घटना से 'उनके आत्मविश्वास को ठेस' पहुंची है। उन्होंने इसे अपने लिए बड़ा झटका बताया था। ऐसी अटकलें भी लगी थीं कि मांजरेकर को जडेजा के प्रदर्शन को लेकर कॉमेंट के बाद हटाया गया। उन्होंने जडेजा को टुकड़ों में प्लेयर कहा था। इसके बाद उन्हें टि्वटर पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जडेजा ने ट्वीट किया था, 'तब भी मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और अब भी खेल रहा हूं। लोगों ने जो हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखें। मैंने आपका काफी वर्बल डायरिया (बकवास) सुन ली है @Sanjaymanjrekar।' लिस्ट ऑफ कॉमेंटेटर्स इंग्लिश और हिंदी- अजीत आगरकर, संजय मांजरेकर, हर्षा भोगले, मुरली कार्तिक, अजय जडेजा हिन्दी- वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद कैफ, विजय दाहिया, विवेक राजदान, जहीर खान इंग्लिश- ग्लेन मैक्ग्रा और निक नाइट तेलुगू- आरजे हेमंत, विजय महादेवी, गनेनेश्वर राव, सी. वेंकेटश, आई. रामप्रसाद तमिल- टी आरसु, शेशाद्री श्रीनिवासन, विद्युत शिवरामाकृष्णनन, आर. सतीष, नवीन शउर मांजेरकर ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा है कि वह घर से बाहर निकलकर काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे घर में रोमांच है। हर ओर खुशी है। यह तो होना ही था। कोई कुछ कह नहीं रहा है लेकिन यह बात पक्की है कि मैं करीब 8 महीने बाद घर से बाहर निकल रहा हूं।'

AUS vs IND: वकार यूनिस की भविष्यवाणी, बोले- दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर November 25, 2020 at 12:09AM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस () का मानना है कि भारतीय टीम के तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाजों और टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से दोनों टीमों के बीच आगामी क्रिकेट सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को सिडनी में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगी। वकार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत पर कड़ा प्रहार करेगा क्योंकि वे अब भी 2018 की घरेलू टेस्ट सीरीज में शिकस्त की पीड़ा को महसूस कर रहे होंगे। वकार ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है और उसने अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया है और डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से वे काफी मजबूत लग रहे हैं लेकिन भारत के पास भी कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो काफी तेजी से उभरे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर अच्छी गेंदबाजी की थी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली है जिसमें पुजारा और रहाणे जैसे टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं इसलिए मुझे अच्छे मुकाबले की उम्मीद है।’ पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि ऐडिलेड में पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की गैरमौजूदगी और रोहित शर्मा तथा ईशांत शर्मा के कम से कम पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने से भारत की सीरीज जीतने वाले उम्मीदों पर असर पड़ेगा। ऐडिलेड में पहले टेस्ट के बाद कोहली पितृत्व अवकाश पर जाएंगे जबकि रोहित और ईशांत अब तक चोटों से नहीं उबर पाए हैं और दूसरे टेस्ट के बाद ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ पाएंगे। वकार ने कहा, ‘रोहित शीर्ष खिलाड़ी है जबकि ईशांत काफी अनुभवी है और उसने काफी विकेट हासिल किए हैं और वे टेस्ट मैचों के लिए नहीं आ पाएंगे तो भारत को उनकी कमी खलेगी।’

लैंगर ने कहा- हमारे बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का कई बार सामना किया, अब उनसे कोई डर नहीं November 25, 2020 at 01:01AM

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि पिछले कुछ समय में उनकी टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का कई बार सामना किया है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का सम्मान करते हैं, लेकिन अब इनसे ऑस्ट्रेलिया टीम को कोई डर नहीं है। आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना करेंगे।

शमी-बुमराह की जोड़ी घातक होगी

लैंगर ने एजेंसी से कहा, 'हम जानते हैं कि बुमराह वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। उनकी और शमी की एक बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी होगी। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने इनको IPL और इंटरनेशनल मैचों में कई बार खेला है। इससे पहले हमने भारत के खिलाफ 14 वनडे खेला है और जीत दोनों टीमों को बराबर ही मिली है।'

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी मेहनत कर रहे हैं

लैंगर ने कहा, 'भारतीय स्पिनर्स भी शानदार हैं। नवदीप सैनी और टी नटराजन जैसे युवा खिलाड़ी भी अच्छे हैं। मुझे ये भी पता है कि हमारे बल्लेबाजों को एड़ी-चोटी का जोड़ लगाना होगा और उसके लिए हमारे बल्लेबाज काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को देखा है और वे उसी तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं।'

रोहित-ईशांत की गैरमौजूदगी टेस्ट में चिंता की बात नहीं

लैंगर ने कहा कि टेस्ट में रोहित ईशांत का न रहना उनके लिए विषय नहीं है। लैंगर ने कहा, 'यह हमारा काम नहीं है। हमारी अपनी चुनौतियां हैं। हम मैच की सुबह पहली बार एक ग्रुप के तौर पर एक साथ आएंगे। यह भारत के ऊपर है कि वे क्या करते हैं और किसे चुनते हैं। इन बातों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होगा। कोविड-19 के दौरान एक चीज मैंने सीखी है कि अगर आप उन चीजों पर ध्यान देंगे जो आपके बस में नहीं हैं, तो आप पागल हो जाएंगे। वह जिसे चाहें उसे चुन सकते हैं।'

सलामी बल्लेबाज के तौर पर बर्न्‍स के साथ ही जाएगा आस्ट्रेलिया

लैंगर ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर विल पुकोवस्की की जगह जो बर्न्स के साथ ही जाना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'पुकोवस्की एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल पहले टेस्ट के लिए तरजीह नहीं दी जाएगी। बर्न्स अनुभवी हैं। पुकोवस्की के लिए ये सब एक यात्रा है, जिसे वे जिंदगी भर याद रखेंगे।'

रोहित-ईशांत पहले 2 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते है। BCCI सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि आखिरी 2 टेस्ट में भी इनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। अब यह बोर्ड के फैसले पर निर्भर करेगा।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के साथ ही चार टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत यह कारनामा करने वाला एशिया का पहला देश है। बुमराह भारत के अहम गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 21 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। बुमराह ने 21 विकेट लिए थे।- फाइल फोटो

'डर्टी गेम' की आदत से मजबूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, टीम इंडिया को कहा- तैयार रहिए November 24, 2020 at 10:19PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम आगामी सीरीज में जब भारत के खिलाफ उतरेगी तो दुर्व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं होगी लेकिन दो टक्कर की टीमों के बीच उन्हें काफी छींटाकशी की उम्मीद है। स्वयं आक्रामक खिलाड़ी रहे लैंगर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर और बाहर बर्ताव पर काफी बात की है। किसी भी हाल में जीत दर्ज करने की अपने खिलाड़ियों की मानसिकता के लिए अतीत में ऑस्ट्रेलिया को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है जिसके कारण टीम के रवैए और नैतिकता का विस्तृत विश्लेषण भी हुआ था। लैंगर ने शुक्रवार को पहले वनडे के साथ शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज से पहले कहा, ‘लोग कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में आप नर्वस हो जाते हैं, मुझे यकीन नहीं कि वे मैदान पर बातचीत के संदर्भ में कह रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि वे कुछ बेहद बेहद शानदार खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप वार्नी (शेन वार्न), ग्लेन मैकग्रा का सामना कर रहे हैं या स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट या रिकी पॉन्टिंग को गेंदबाजी कर रहे हैं तो मैदान पर बोले जाने वाले कुछ शब्दों से अधिक यह आपको नर्वस करेगा।’ लैंगर ने कहा, ‘पिछले कुछ साल में हमने मैदान के अंदर और बाहर अपने बर्ताव पर चर्चा की है और हमने बात की है कि दुर्व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है। छींटाकशी के लिए काफी जगह है और यह प्रतिस्पर्धी रवैया है।’ लैंगर ने कहा कि अगामी सीरीज में खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों को देखते हुए काफी प्रतिस्पर्धी ऊर्जा होगी। उन्होंने कहा, ‘कप्तान टिम पेन काफी मजाकिया है, जो कर रहा है वह हमें पसंद है। आखिर में मैं वादा कर सकता हूं कि मैदान पर बोले जाने वाले शब्दों का दबाव से कुछ लेना देना नहीं है, यह इस पर निर्भर करता है कि आप किसके खिलाफ खेल रहे हैं।’

AUS vs IND: कब और कहां LIVE देखें ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे November 24, 2020 at 10:11PM

सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS LIVE) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 27 नवंबर को खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया यहां जीत से शुरुआत चाहेगी तो अपने घर में मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी कमजोर नहीं है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे शुरू होगा। वनडे सीरीज की बात पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 29 नवंबर और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को होगा। इसके बाद 4 दिसंबर को पहला टी-20, जबकि 6 दिसंबर को दूसरा और 8 दिसंबर को तीसरा टी-20 मुकाबला होगा। इसके बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहल टेस्ट डे-नाइट ऐडिलेड में होगा। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट 7 जनवरी और चौथा टेस्ट 15 जनवरी से होगा। आइए जानें, आप कब और कहां से मैच के लाइव अपडेट्स देख सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच का 27 नवंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कितने बजे शुरू होगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 9:10 बजे शुरू होगा। टॉस सुबह 8:40 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड nbt.in पर देख सकते हैं।

दो हफ्ते की देरी से हो सकता है टूर्नामेंट; क्वारैंटाइन पीरियड भी 10 दिन का होने की संभावना November 24, 2020 at 10:43PM

अगले साल जनवरी में होने वाली टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन दो हफ्ते आगे बढ़ सकती है। विक्टोरिया स्टेट के खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने कहा कि टूर्नामेंट दो हफ्ते देरी से शुरु की जा सकती है। साथ ही क्वारैंटाइन पीरियड भी कम किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल मेलबर्न में 18 से 31 जनवरी के बीच खेला जाना है।

मार्टिन ने कहा कि गवर्नमेंट और टेनिस ऑफिशियल की ओर से कई स्तर पर बातचीत के बाद यह तय किया गया है कि सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम जरूर कराया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'कई तारीखें प्रस्तावित हैं। कई रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिए गए हैं कि इसे एक- दो हफ्ते देरी से शुरू की जाए। लेकिन केवल यह एकमात्र विकल्प नहीं है। जैसा आप जानते हैं कि फ्रेंच ओपन कई महीने देरी से हुई। जबकि विबंलडन को रद्द ही कर दिया गया। हालांकि मेरा मानना है कि इसमें ज्यादा देरी नहीं होगी। मैं इसे बार-बार दोहराना नहीं चाहता हूं। इस पर गंभीरता से बातचीत चल रही है।

क्वारैंटाइन पीरियड में की जा सकती है कटौती

पाकुला ने कहा- खिलाड़ियों के लिए क्वारैंटाइन पीरियड छोटा करके 10 दिन किया जा सकता है। वहीं बायो-बबल किस तरह तैयार किया जाएगा। कितने कोरोना टेस्ट होंगे इस पर चर्चा की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन का है क्वारैंटाइन पीरियड

अभी ऑस्ट्रेलिया में क्वारैंटाइन पीरियड 14 दिन का है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय खिलाड़ियों और IPL खेल कर गए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स को भी 14 दिन क्वारैंटाइन पर रहना पड़ा।

यूएस ओपन में करवाए गए थे 10 हजार कोरोना टेस्ट

अगस्त सितंबर में हुई यूएस ओपन शुरु होने से 10 हजार कोरोना टेस्ट कराए गए थे। केवल एक खिलाड़ी का काेराेना रिपोर्ट निगेटिव आया था।

AO के चीफ एग्जिक्यूटिव ने डेट्स जल्द घोषित किए जाने दिए थे बयान

AO के चीफ एग्जिक्यूटिव क्रैग टिले ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगले साल मेलबर्न में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट की डेट्स का ऐलान 2 हफ्तों के अंदर कर दिया जाएगा।

विटोरिया में 28 अक्टूबर के बाद कोरोना से नहीं हुई है मौत

विटोरिया में कोरोना से आखिरी मौत 28 अक्टूबर को हुई थी। विटोरिया ऑस्ट्रेलिया का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य था। यहां पर सबसे ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस सीजन का ऑस्ट्रेलियन ओपन नोवाक जोकोविच ने जीता।