Wednesday, December 29, 2021

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की रणजी टीम में:13 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू, पिछले साल कोरोना के कारण नहीं मिला था मौका December 29, 2021 at 05:11AM

ना बारिश, ना BAD-LIGHTS फिर भी रूका मैच:कोहली ने कूकाबुरा गेंद को लेकर अंपायर से की बहस, लगभग 10 मिनट तक रूका रहा मुकाबला December 29, 2021 at 03:52AM

गोवा में रोनाल्डो की मूर्ति लगने से बड़ा बवाल, जानें क्यों भड़के हैं लोग December 29, 2021 at 12:56AM

पणजीगोवा के समुद्र तटीय गांव कलंगूट के एक पार्क में की पीतल की एक बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसने फुटबॉलर के पुर्तगाली संबंधों को लेकर तटीय राज्य में हलचल मचा दी है। प्रतिमा का मंगलवार को उद्घाटन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को इस दिग्गज से प्रेरित करना था। साइट पर हालांकि काले झंडे से विरोध शुरू हो गया, प्रदर्शनकारियों ने राज्य के अधिकारियों पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ब्रूनो जैसे स्थानीय फुटबॉल दिग्गजों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। स्थानीय भाजपा विधायक और बंदरगाह मंत्री ने कहा, ‘यह भारत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पहली मूर्ति है। यह हमारे युवाओं को प्रेरित करने के अलावा और कुछ नहीं है। अगर आप फुटबॉल को दूसरे स्तर पर ले जाना चाहते हैं, तो ये वही है जो लड़कों और लड़कियों को उनके साथ सेल्फी लेने से प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मूर्ति केवल प्रेरित करने के लिए है। हम सरकार से अच्छे मैदान, अच्छे बुनियादी ढांचे और अच्छे कोच चाहते हैं।’ लोबो ने कहा कि भारत की विशाल आबादी के बावजूद, देश की फुटबॉल टीम छोटे देशों को भी नहीं हरा सकती है और गोवा और भारत के लिए ख्याति लाने वाले खिलाड़ियों को गोवा के हर गांव में उचित कोचिंग की सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो पार्क में आने वाले लोग उनके जैसा बनने और गोवा और भारत के लिए खेलने के लिए प्रेरित होंगे।’ इस बीच, लोकप्रिय नाइट क्लब, टाइटोस इन कैलंगुट के मालिक, रिकार्डो डिसूजा का कहना है कि इसके बजाय ब्रूनो कॉटिन्हो और समीर नाइक जैसे स्थानीय फुटबॉल आइकन की मूर्तियां स्थापित की जानी चाहिए थीं। उन्होंने कहा, ‘रोनाल्डो की मूर्ति के निर्माण के बारे में सुनकर बहुत निराश हूं। समीर नाइक और ब्रूनो कॉटिन्हो जैसे हमारे अपने आइकन पर गर्व करना सीखें।’ अनावरण समारोह में, कुछ दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि एक पुर्तगाली नागरिक रोनाल्डो की मूर्ति बनाना गोवा का अपमान है, खासकर जब राज्य पुर्तगाली शासन से मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ मना रहा है।

ऐसा रहा टीम इंडिया के लिए साल 2021, फीकी पड़ी 'किंग कोहली' की चमक December 28, 2021 at 08:44PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट पर विराट कोहली (Virat Kohli) की पकड़ 2021 में ढीली हुई जब आईसीसी टूर्नामेंटों में खिताब नहीं जीत पाने का टीम इंडिया का सिलसिला जारी रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने का श्रेय जरूर इसने हासिल किया। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 2017 में जब सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी तब विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के बेताज बादशाह बन गए। अगले तीन साल तक उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली और उनकी तूती ही बोलती रही। बीसीसीआई (BCCI) में मजबूत प्रशासन के अभाव में कोहली ही फैसले लेने लगे और भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए किसी ने ऐतराज भी नहीं जताया हालांकि आईसीसी खिताब जीतने में वे नाकाम रहे। फिर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और जय शाह ने 2019 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड की सत्ता की बागडोर संभाली। एक साल तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन 2020 विश्व कप के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उनका वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं था लेकिन टूर्नामेंट से भारत की जल्दी रवानगी के बाद यह लगभग तय हो गया था। कोहली-गांगुली के बीच मतभेद हुए उजागर कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छिनी गई जिसके बाद गांगुली और उनके मतभेद उजागर हो गए। दोनों ने एक दूसरे के बयानों का सार्वजनिक तौर पर खंडन किया । सीमित ओवरों की कप्तानी अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई । अपने सुनहरे कैरियर में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके कोहली को किसी को कुछ साबित नहीं करना है लेकिन दो साल से बतौर बल्लेबाज उनके औसत फॉर्म और बीसीसीआई से मतभेद के बाद अब वह जरूर दिखाना चाहेंगे कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यो माना जाता है । कोहली-शास्त्री युग का हुआ अंत टी20 विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के साथ ही कोहली और रवि शास्त्री का दौर भी खत्म हो गया। कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम की क्षमता पर किसी को संदेह नहीं था लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार से निराशा हाथ लगी। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई लेकिन न्यूजीलैंड ने खिताबी मुकाबले में उसे उन्नीस साबित कर दिया। भारत ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज जीती। यह जीत इसलिए भी अहम थी क्योंकि खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के पास प्रमुख खिलाड़ी भी ब्रिसबेन में निर्णायक मैच में उतारने के लिए नहीं थे। एडीलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह वापसी करके सीरीज जीती, यह विजयगाथा क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार हो गई । ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया 33 साल बाद कोई टेस्ट हारा। कोहली पहले टेस्ट के बाद अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आए थे। उनकी गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई की और भारत की जीत के सूत्रधार रहे। ...तब कोहली ये कारनामा करने वाले पहले एशियाई कप्तान बन जाएंगे कोहली और टीम विदेश में एक और सीरीज जीतने के करीब थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इंग्लैंड में पांचवां और आखिरी टेस्ट रद्द करना पड़। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है और आखिरी टेस्ट अगले साल खेला जाएगा। भारत अगर सीरीज जीत लेता है तो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले कोहली पहले एशियाई कप्तान बन जाएंगे। रोहित और नए कोच राहुल द्रविड़ को टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत करनी होगी जो क्रमश: 2022 और 2023 में होने हैं। पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त रहा पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त रहा। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज स्थगित करनी पड़ी। टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे से हाथ खींच लिए। पाकिस्तान टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता। वहीं साल के अंत में महज 12 दिन के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।

देशद्रोही और गद्दार बोलने वालों के मुंह पर मोहम्मद शमी ने जोरदार तमाचा मारा है December 28, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली यूं ही नहीं कहा जाता कि भारतीय दुनिया में सबसे ज्यादा इमोशनल होते हैं। यहां लोगों के दिलों में भावनाओं का भूकंप आता है। जो मन में आया वह बक दिया। सोशल मीडिया पर कभी भी, किसी को भी, कुछ भी कह दिया। फेसबुक ट्विटर के ऐसे ही नफरती चिंटूओं को मोहम्मद शमी ने करारा तमाचा मारा है, जिन्हें कुछ दिन पहले ट्रोलर्स देशद्रोही बता रहे थे। धर्म के आधार पर निशाना बना रहे थे। अमरोहा के अपने शमी भाई ने सबको शांत कर दिया। शमी का साउथ अफ्रीका में कमाल दुनिया के हर कोने में अपने झंडे गाड़ चुकी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज फतह नहीं कर पाई है। बॉक्सिंग-डे यानी 26 दिसंबर से पहले टेस्ट की शुरुआत हुई तो वहां शमी ने जो कमाल किया उस पर पूरे देश को नाज है। दाएं हाथ के इस पेसर ने अपनी आग उगलती गेंदों से 'पंजा' मारा, उन्हीं के बूते प्रोटिज टीम महज 197 रन पर सिमट गई। पूरी की डबल 'सेंचुरी'मेजबान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले गेंदबाज शमी ने इन पांच विकेट के सात टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। करियर में यह छठी बार है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। साथ ही साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट निकालने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने अपने 55वें टेस्ट में 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ। इस मामले में वह तीसरे सबसे तेज भारतीय बोलर हैं। कपिल देव ने 50 और जवागल श्रीनाथ ने 54 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था। पाकिस्तान से हार के बाद कहा गया था गद्दार दरअसल, यूएई में खत्म हुए वर्ल्ड टी-20 में भारत पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार गया था। 10 विकेट से मिली हार में शमी 3.5 ओवर में 43 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में उभरे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोलरों ने उनके निम्न प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा और जमकर भला-बुरा भी कहा था। बेटी ICU में जिंदगी से लड़ रही थी, शमी मैदान मेंअक्‍टूबर 2016 की बात है। न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में सीरीज का दूसरा टेस्‍ट था। भारत ने न सिर्फ यह टेस्‍ट 178 रन से जीता, बल्कि सीरीज पर कब्‍जा करके आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर 1 का रुतबा फिर से हासिल किया। यह घरेलू मैदान पर भारत का 250वां टेस्‍ट था। शमी ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। आज जो बात ट्रोल्‍स भूल गए हैं, वह यह कि उस वक्‍त शमी की बेटी आयरा आईसीयू में भर्ती थीं। तब महज 14 महीने की रहीं आयरा को बेहद तेज बुखार था, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अब शमी के बूते भारत की पकड़ में मैच तेंबा बावुमा (52) को छोड़कर कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय पेस अटैक के खिलाफ टिकने का माद्दा नहीं दिखा सका। मेजबान टीम 62.3 ओवर्स में सिर्फ 197 रन पर सिमट गई और भारत ने पहली के आधार पर 130 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। सेंचुरियन में यह साउथ अफ्रीकी टीम का किसी पारी में लोएस्ट स्कोर है। इससे पहले इस मैदान पर उसका सबसे कम स्कोर 200 रन था।

शाबाश! 'बंगाल के सुल्तान', अब बिरयानी दो दिन के बाद, शास्त्री की शमी से स्पेशल डिमांड December 28, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दक्षिण अफ्रीका (India Tour Of South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की। शमी ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। शमी सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। 31 वर्षीय शमी ने एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टेंबा बावुमा, वियान मुल्डर और कगीसो रबाडा को अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले शमी 5वें भारतीय पेसर हैं। शमी की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर सराहना की। इनमें भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल थे। शास्त्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शमी को टैग करते हुए लिखा, ' शाबाश! सुल्तान ऑफ बंगाल। देख के मजा आ गया। बिरयानी। दो दिन के बाद। मेहनत का फल। ईश्वर खुश रखे।' दूसरी ओर हाल में वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'दोहरा शतक एक विशेष संख्या है।' रोहित वनडे में 3 दोहरा शतक जड़ चुके हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक डबल सेंचुरी है। भारत को पहली पारी में 130 रन की लीड मिली भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर 327 रन बनाए। जवाब दक्षिण अफ्रीकी टीम 197 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 130 रन की बढ़त मिली। तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे दूसरे दिन लगातार बारिश होने के कारण तीसरे दिन पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। दिन भर में 268 रन बने और 18 विकेट गिरे। भारतीय टीम सुबह तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 327 रन तक ही पहुंच पायी लेकिन उसने दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की मजबूत बढ़त ली। भारत को दिन के अंतिम सत्र में फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 16 रन बनाए।

सोशल मीडिया पर भिड़े वार्नर और सनराइजर्स हैदराबाद:एक दूसरे पर तंज कसते आए नजर; फ्रेंचाइजी के अच्छे खिलाड़ी खरीदने पर वार्नर बोले- मुझे शक है December 28, 2021 at 11:39PM