Tuesday, May 26, 2020

भारत से छिन सकती है टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी, टैक्स विवाद के कारण आईसीसी ने बीसीसीआई को धमकी दी May 26, 2020 at 08:02PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक बार फिर टैक्स के मामले को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। इसका असर भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 पर पड़ने वाला है। टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई अपनी सरकार से टैक्स में छूट लेने में नाकाम रहा है। इस कारण आईसीसी ने वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनने की धमकी दी है।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेटइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीने में आईसीसी और बीसीसीआई के बीच ई-मेल के जरिए काफी बाते हुईं। इसमें यह साफ पता चलता है कि आईसीसी किसी कीमत पर मानने वाला नहीं है।

आईसीसी को 756 करोड़ रु. के नुकसान का डर
आईसीसी चाहता है कि वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई अपनी सरकार से टैक्स में छूट ले। यदि ऐसा नहीं होता है, तो आईसीसी को करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 756 करोड़ रुपए) का नुकसान हो सकता है।

भारत के साथ हमेशा यही समस्या रहती है: आईसीसी
आईसीसी ने 29 अप्रैल को एक लेटर लिखकर बीसीसीआई से 18 मई 2020 तक बगैर किसी शर्त के जवाब मांगा था। पत्र में कहा गया था कि 18 मई के बाद भारत से कभी भी तत्काल प्रभाव से वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी जा सकती है। आईसीसी यह फैसला लेने का पूरा अधिकार रखता है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ हमेशा से ही टैक्स को लेकर काफी समस्या रही है।

बीसीसीआई ने 30 जून तक का समय मांगा
बीसीसीआई ने आईसीसी को जवाब में पत्र लिखा, ‘‘हम सरकार से टैक्स में छूट लेने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियां बीसीसीआई के नियंत्रण में नहीं है। ऐसे में सरकार से छूट हासिल कर पाना मुश्किल हो रहा है।’’ बीसीसीआई ने आईबीसी (आईसीसी की कारोबारी ईकाई) से 30 जून तक का समय मांगा है। हालांकि, आईसीसी ने यह अतिरिक्त समय देने से मना कर दिया।

2016 में भी हुआ था विवाद
यह पहली बार नहीं है, जब टैक्स के मामले को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टकराव हुआ है। इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी यही मामला उठा था। तब यह टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था। तब भी टूर्नामेंट को लेकर भारत सरकार से कोई छूट नहीं मिली थी। इसके कारण आईसीसी को 20-30 मिलियन डॉलर (करीब 150 से 230 करोड़ रुपए) तक का नुकसान झेलना पड़ा था।

आईसीसी ने 2018 में चेतावनी दी थी
2016 से सबक लेते हुए आईसीसी ने फरवरी 2018 में ही बीसीसीआई को चेतावनी दे दी थी। उसने कहा था कि बीसीसीआई अभी से नहीं संभला तो वह 2021 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी गंवा सकता है।

कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक दो इवेंट भारत को मिलते हैं
आईसीसी के इस कड़े रुख के बावजूद बीसीसीआई अधिकारियों का मानना है कि बोर्ड के साथ चर्चा जारी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स के कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक, आईसीसी को दो इवेंट भारत को देने होते हैं। अधिकारी ने कहा कि अगले महीने आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होना है। मौजूदा चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उनका बीसीसीआई से अच्छा रिश्ता था। चुनाव तक कुछ कहा नहीं जा सकता।

मीडिया अधिकार से ही होती है आईसीसी की कमाई
आईसीसी 8 साल तक के अपने महिला-पुरुष के टी-20 और वनडे के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप के मीडिया अधिकार बेचता है। यही बोर्ड की मुख्य कमाई होती है। वह सभी मेजबान देश की सरकार से टैक्स में छूट की मांग करता है। लेकिन आईसीसी दावा करता है कि भारत ही एकमात्र देश है, जो टैक्ट में छूट नहीं देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। लेकिन हाल ही में बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर 30 जून तक का समय मांगा है। -फाइल फोटो

नहीं बढ़ेगा आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर, कल होगी आईसीसी की बैठक May 26, 2020 at 07:16PM

के.श्रीनिवास राव, मुंबई इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के सदस्य देशों ने दो तिहाई बहुमत से यह प्रस्ताव पास कर दिया कि आईसीसी के चेयरमैन के पद पर का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा बैठक में इस बात पर आम सहमति थी कि जल्दी से जल्दी भविष्य का रास्ता तैयार किया जाए। मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'इलेक्शन का रास्ता साफ है। गुरुवार को होने वाली बोर्ड की 28वीं बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके कागजात बुधवार को तैयार कर लिए जाएंगे।' भारतीय क्रिकेट के प्रशासक सारा दिन फोन पर बात करते रहे। वह अन्य बोर्ड निदेशकों से प्रक्रिया के बारे में बात करते रहे। बीसीसीआई, समेत कई बोर्ड इस बात पर सहमत थे कि मनोहर का कार्यकाल नहीं बढ़ना चाहिए। बीसीसीआई, असल में चाहता है कि आईसीसी की अगुआई किसी युवा प्रशासक के हाथ में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है और किसी युवा प्रशासक को ही यह जिम्मेदारी मिली चाहिए। सूत्र ने कहा, 'यह क्रिकेट के लिए बहुत मुश्किल समय है। जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे खेल पर कोविड-19 का असर पडा है। और क्रिकेट आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। ऐसे में संस्था को एक प्रशासक की जरूरत है है जो आर्थिक-बेहतरी के लिए काम कर सके।' आईसीसी नए प्रशासन का ब्लूप्रिंट तैयार कर चुका है। पूरा फोकस उन क्रिकेट बोर्ड्स पर है जो क्रिकेट न शुरू होने की सूरत में कंगाल तक हो सकते हैं। बोर्ड के एक निदेशक ने कहा, 'दरअसल, बीसीसीआई एक बार फिर स्वाभाविक लीडर हो सकता है। यह उसके संसाधनों को देखकर कहा जा सकता है।'

कोच रवि शास्त्री के बारे में जानें ये रोचक बातें May 26, 2020 at 07:04PM

बिंदास लाइफ जीने के लिए मशहूर भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने क्रिकेटर के तौर पर भारत को तमाम सीरीजें जितवाईं। उसके बाद वह कॉमेंटेटर बने, टीम मैनेजर बने और फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं। आइए जानें, उनके बारे में कुछ रोचक बातें...

रवि शास्त्री एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले भारतीय (डोमेस्टिक और इंटरनैशनल क्रिकैट में मिलाकर) हैं। उन्होंने रणजी ट्रोफी के 1985 सीजन में बॉम्बे (अब मुंबई) की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ यह कारनामा किया था।

रवि शास्त्री के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनकी बहन मृदुला भी बड़ी खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने स्विमिंग और वाटर पोलो में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

रवि शास्त्री उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिनके बॉलिवुड ऐक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे रहे। उनकी और अमृता सिंह के बारे में तमाम कहानिया कहीं जाती हैं। कहा जाता है कि इस जोड़े की सगाई भी हुई थी। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। अमृता ने बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान से शादी की।

बहुत कम लोगों को पता होगा कि रवि शास्त्री ने महज 31 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जबकि क्रिकेटर लगभग 40 की उम्र तक खेलने में विश्वास रखते हैं। उनके संन्यास की वजह थी घुटने में लगी चोट।

शास्त्री ने भारत की ओर से 80 टेस्ट खेलते हुए 11 शतकों की मदद से 3830 रन बनाए, जबकि 151 विकेट भी झटके। 150 वनडे में उनके नाम 4 शतक समेत 3108 रन दर्ज हैं, जबकि 129 विकेट भी लिए हैं।

रवि शास्त्री अपने आप में अनोखे बल्लेबाज रहे। उन्होंने टेस्ट डेब्यू नंबर-10 बैट्समैन की हैसियत से किया था, लेकिन बहुत जल्द ही ओपनर बन गए। रोचक बात यह है कि उन्होंने यह सफर महज 18 महीने में तय किया था।

पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के 71 साल बाद आखिर भारत ने 2019 में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। इस तरह रवि शास्त्री पहले भारतीय कोच और विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

आंकड़ों में रवि शास्त्री।

कोरोना के बाद टेस्ट चार दिन के हो सकते हैं, इससे आयोजन खर्च में 10 से 15 फीसदी की कमी आएगी May 26, 2020 at 05:12PM

कोरोनावायरस के कारण मार्च से इंटरनेशनल क्रिकेट पूरी तरह से बंद हैं। इससे दुनिया भर के बोर्ड को नुकसान हो रहा है। इस बीच विभिन्न बोर्ड के अधिकारी अब इससे बचने का रास्ता खोज रहे हैं। इसमें पांच दिन के टेस्ट को चार दिन का किया जाना शामिल है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ एक्जीक्यूटिव वसीम खान ने कहा, ‘‘हमें अलग तरह से सोचने की जरूरत है। काम बहुत अलग तरीके से करना होगा। आप सीरीज में टेस्ट मैच की संख्या कम कर सकते हैं। सफेद गेंद के मुकाबले ज्यादा होंगे।’’

4 दिन में 3 टी-20 हो सकते हैं
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चीफ एक्जीक्यूटिव जैक्स फॉल ने कहा, ‘‘4 दिन का टेस्ट मैच सामने वाली टीम पर निर्भर रहेगा। हम इसके पक्ष में है।’’ क्रिकेट वेस्टइंडीज के चीफ एक्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘‘कोई भी देश बिना घरेलू क्रिकेट के एक साल से अधिक समय तक नहीं चल सकता। किसी भी दौरे के दिन को कम करके खर्च कम किया जा सकता है। चार दिन में 3 टी-20 मैच हो सकते हैं।’’

टेस्ट के आयोजन में 4 करोड़ का खर्च, 60 लाख रु. बचेंगे
एक टेस्ट के आयोजन में औसतन 4 करोड़ का खर्च आता है। यदि टेस्ट को 5 दिन की जगह 4 दिन का कराया जाता है तो 40 लाख से 60 लाख रुपए प्रति मैच बच जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में खिलाड़ियों के साथ रेवेन्यू शेयरिंग एग्रीमेंट है। ऐसे में रेवेन्यू में कमी आती है तो खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती होगी।

फ्चूयर टूर प्रोग्राम को फिर से रिव्यू करने की जरूरत
ग्रेव ने कहा कि कोई भी टीम छह मैच खेलने के लिए उस देश में नहीं जाएगी, जहां उन्हें दो हफ्ते तक क्वारेंटाइन में रहना पड़े। ऐसे में फ्यूचर टूर प्रोग्राम को फिर से रिव्यू करने की जरूरत है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि कोविड-19 का फाइनेंशियल इंपैक्ट कितना होगा, इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन महिला क्रिकेट में कटौती कम की जाएगी, क्योंकि भविष्य में अच्छा रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के बीच जुलाई में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। यहां दोनों के बीच 3 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। -फाइल फोटो

टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू: कुंबले ने 'मजबूरी' में दिया यह सुझाव May 26, 2020 at 05:19PM

नई दिल्लीआईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख () ने कहा है कि स्थानीय अंपायरों की अनुभवहीनता के कारण उन्होंने टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू (Extra Review in Tests) का सुझाव दिया है। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से उबरने के बाद क्रिकेट की बहाली होने पर संभवत: स्थानीय अंपायर ही टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करेंगे। गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के सुझाव के अलावा कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने टेस्ट क्रिकेट में स्थानीय अंपायरों और अतिरिक्त रिव्यू का भी सुझाव दिया है। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि स्थानीय अंपायरों का सुझाव इसलिए दिया गया, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लागू रहेंगी। उन्होंने एक चैट में कहा, ‘इस समय क्रिकेट की बहाली जरूरी है। यात्रा संबंधी पाबंदियों के कारण क्वॉरंटीन के प्रावधान होंगे। पेनल में बहुत सारे एलीट अंपायर नहीं हैं तो हमें लगा कि क्रिकेट फिर शुरू करने के लिए स्थानीय अंपायर ही बेहतर होंगे।’ कुंबले ने कहा, ‘बहुत देशों में स्थानीय अंपायरों के पास टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का अनुभव नहीं है। यही वजह है कि हमने 20 साल पहले तटस्थ अंपायरिंग का चलन शुरू किया ताकि पक्षपातरहित अंपायरिंग हो।’ उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव इसलिए दिया गया ताकि अंपायरों की अनुभवहीनता से किसी एक टीम को फायदा नहीं हो।’

आईसीसी ने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म कर दिया है: शोएब अख्तर May 26, 2020 at 02:30AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज (Shoaib Akhtar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि उसने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म करके घुटनों के बल ला दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में शोएब ने सफेद गेंद के क्रिकेट में खेलने के कुछ नियमों पर नाराजगी जताई जिसने इस प्रारूप को बल्लेबाजों का मददगार बना दिया है। मांजरेकर ने उनसे पूछा था कि सीमित ओवरों के मैच में तेज गेंदबाज धीमे हो रहे हैं और स्पिनर तेज गेंद डाल रहे हैं, इस पर आपका क्या कहना है। शोएब ने जवाब में कहा, ‘मैं साफ-साफ कहूं । आईसीसी क्रिकेट को खत्म कर रही है। मैं खुलेआम कह रहा हूं कि आईसीसी ने पिछले दस साल में क्रिकेट को खत्म कर दिया है। बहुत खूब। जो सोचा था आपने वो किया।’ उनका मानना है कि प्रति ओवर बाउंसरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि अब दो नई गेंद हैं और सर्कल के बाहर अधिकांश समय चार ही फील्डर हैं। उन्होंने कहा कि आईसीसी से पूछिए कि पिछले दस साल में क्रिकेट का स्तर बढ़ा है या गिरा है। अब शोएब बनाम सचिन मुकाबले कहां हैं । तेंडुलकर के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं कभी उसके साथ आक्रामक नहीं होता था क्योंकि दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए काफी सम्मान रहा है। लेकिन मैं उसके बल्ले को खामोश रखने की कोशिश करता था। मसलन भारत के 2006 के पाकिस्तान दौरे पर वह टेनिस एल्बो से जूझ रहे थे तो मैं उन्हें इतने बाउंसर डालता था कि वह हुक या पूल नहीं लगा सकें।’ एक सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि यह देखना रोचक होता कि विराट कोहली सामने वसीम अकरम, वकार युनूस या शेन वॉर्न के होने पर कैसा प्रदर्शन करते।

पाकिस्तान से भी बलबीर सीनियर को श्रद्धांजलि May 26, 2020 at 04:49PM

नई दिल्लीतीन बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता को युवाओं के लिए ‘रोलमॉडल’ बताते हुए पाकिस्तान के दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों ने कहा कि वह महान खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी थे जिनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और कोच बलबीर सीनियर का लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद सोमवार को मोहाली में निधन हो गया। लॉस एंजिलिस ओलिंपिक (1984) में स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हसन सरदार ने कहा, ‘बलबीर सिंह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में एक लेजेंड थे। तीन ओलिंपिक स्वर्ण जीतकर उन्होंने महानतम हॉकी खिलाड़ियों में अपना नाम शामिल कर लिया था।’ उन्होंने 1982 दिल्ली एशियाई खेलों के दौरान बलबीर से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह बहुत अच्छे इंसान भी थे। मुझे याद है कि उन्होंने पंजाबी में मुझसे कहा था, ‘सान्नू घट्ट गोल करीं (हमारे खिलाफ कम गोल करना। उन्होंने मेरे प्रदर्शन की तारीफ भी की थी।’ रफ्तार के बादशाह थे बलबीर सिंहअपने दौर के सर्वश्रेष्ठ सेंटर फॉरवर्ड में शुमार हसन के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने 1982 एशियाई खेलों का स्वर्ण और उसी साल मुंबई में विश्व कप जीता था जिसमें वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। इन दोनों टूर्नमेंटों और 1976 मॉन्ट्रियल ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता पाकिस्तानी टीम के सदस्य रहे समीउल्लाह को उनके चाचा और 1960 रोम ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तानी टीम के लिए खेलने वाले मोतिउल्लाह ने बलबीर सीनियर के खेल के बारे में बताया था। समीउल्लाह ने कहा, ‘बलबीर सीनियर मेरे अंकल मोतिउल्लाह के दौर में खेलते थे। उन्होंने मुझे उनकी रफ्तार और गेंद पर कमाल के नियंत्रण के बारे में बताया। मरहूम ओलिंपियन अनवर अहमद ने भी बताया कि बलबीर सीनियर जैसी रफ्तार किसी के पास नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं 1975 के भारत दौरे पर उनसे और ध्यानचंद जी से मिला था और उसे मैं कभी भूल नहीं सकता।’ याद आई 1987 की मुलाकातसिडनी विश्व कप 1994 जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान और तीन बार के ओलिंपियन शाहबाज अहमद (शाहबाज सीनियर) ने बताया कि 1987 में लखनऊ में इंदिरा गांधी कप के दौरान बलबीर सीनियर ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट’ की ट्रोफी दी थी और वह उनकी तरबियत के कायल हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं तब पहली बार उनसे मिला था और मैने देखा कि वह महान खिलाड़ी ही नहीं बेहद विनम्र और उम्दा इंसान भी हैं। उसके बाद भुवनेश्वर में 2018 विश्व कप के दौरान आखिरी बार उनसे मुलाकात हुई और वह तब भी बिल्कुल नहीं बदले थे।’ पाक के महान ने कहा- महानायक थे...उन्होंने कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले। हॉकी ने एक आला खिलाड़ी खो दिया।’ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट हाफ में शुमार और पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वसीम अहमद ने कहा कि बलबीर सीनियर का हॉकी के लिए प्यार एक मिसाल था। उन्होंने कहा, ‘मैं उनका बहुत बड़ा मुरीद हूं और हॉकी के लिए उनकी मुहब्बत तो मिसाल है। अपने देश के लिए उन्होंने इतनी उपलब्धियां हासिल की और उनका दर्जा किसी महानायक से कम नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जब उनसे मिला तो मेरे लिए वह किसी हीरो की तरह थे और आने वाली कई पीढियों के लिए रहेंगे।’

63 दिन बाद दिल्ली में 2 स्टेडियम खुले, कड़े नियम May 26, 2020 at 04:22PM

सबी हुसैन, नई दिल्लीखेलों और खिलाड़ियों के लिए मंगलवार को खुशखबरी आई। साई ने दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण स्टेडियमों में से दो स्टेडियम, जवाहर लाल नेहरू और मेजर ध्यानचंद, को 63 दिन बाद ऐथलीटों के लिए फिर से खोल दिया है। केंद्र सरकार से चरणबद्ध तरीके से आउटडोर खेल गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने पांच स्टेडियमों में से दो में खेल गतिविधियों की शुरुआत की। साई के एक बयान के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार दोपहर से एक-एक घंटे की समयसीमा के अंतर्गत खेल गतिविधियां फिर से शुरू की गई हैं। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीरंदाजी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और लॉन टेनिस जैसे खेलों से जुड़ी गतिविधियां शुरू होगी जबकि मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में उपलब्ध गतिविधियां वहां मौजूद सुविधाओं पर निर्भर करेंगी। इस दौरान हेल्थ सुरक्षा को लेकर जारी किए गए नियमों को कड़ाई से फॉलो किया जा जाएगा। किसको एंट्रीस्टेडियम में सिर्फ उन्हीं ऐथलीटों को एंट्री मिलेगी, जो 10 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और साई से रजिस्टर्ड हैं। अब नए ऐथलीटों भी 'कम ऐंड प्ले' स्कीम के तहत इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्री-बुकिंग करवाना होगा। इसके अलावा इंदिरा गांधी स्टेडियम और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अगले सप्ताह गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए जरूरी ‘लॉजिस्टिक्स’ पर काम किया जा रहा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरनताल परिसर इस दौरान बंद रहेगा। स्विमिंग पूल पर रोक बरकरारकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में स्विमिंग के उपयोग पर रोक बरकरार है। साई ने गया, ‘स्टेडियम के प्रशासकों को इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश उपलब्ध करा दिया गया है। इस दिशानिर्देश में स्वास्थ्य और स्वच्छता के सरकारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से उल्लेख किया गया है।’ फॉलो होंगे ये नियमसाई ने कहा, ‘शुरुआत में उन खेलों से जुड़ी गतिविधियों को शुरू किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों के बीच किसी संपर्क आवश्यक नहीं हो और उपकरणों को साझा करने की न्यूनतम जरूरत हो।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार की दिशानिर्देश के तहत सामाजिक दूरी और स्वच्छता को ध्यान में रखा जाएगा। यह फैसला किया गया है कि विभिन्न प्रकार के स्टेडियमों में क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत खेल सुविधाओं शुरू किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए स्टेडियम और परिसरों को दिशानिर्देश के मुताबिक सैनिटाइज किया जाएगा। यहां आने वाले हर खिलाड़ी का तापमान नापा जाएगा।’

बीसीसीआई ने कहा- सौरव गांगुली के नाम को लेकर चल रहीं अटकलें खत्म, नहीं बनेंगे आईसीसी अध्यक्ष May 26, 2020 at 03:32PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अध्यक्ष बनने के कयास गलत साबित हुए। बीसीसीआई के अनुसार, गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष नहीं बनेंगे। आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष शशांक मनोहर के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है।

मनोहर का कार्यकाल इसी माह खत्म होने वाला है। वे 2018 में दो साल के लिए दोबारा चुने गए थे। उन्होंने तीसरी बार आईसीसी अध्यक्ष बनने से मना कर दिया था।

ग्रीम स्मिथ ने किया था गांगुली का समर्थन
गांगुली के नाम की अटकलें खत्म होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले दिनों क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने आईसीसी के चेयरमैन के पद के लिए गांगुली के नाम का समर्थन किया था। उन्होंने गांगुली को आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए सबसे सही व्यक्ति बताया था।

स्मिथ ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को आधुनिक खेल और आने वाली चुनौतियों की अच्छी समझ है। उनके अध्यक्ष बनने से खेल को फायदा होगा। हालांकि स्मिथ की बात का समर्थन उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक फॉल ने नहीं किया था। जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने भी गांगुली का समर्थन किया था।

बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष रह चुके गांगुली
गौरतलब है कि 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने वाले गांगुली 2015 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के अध्यक्ष बने थे। उसके बाद अक्टूबर 2019 में उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने से पहले वे आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने वाले सौरव गांगुली 2015 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के अध्यक्ष बने थे। उसके बाद अक्टूबर 2019 में उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। -फाइल फोटो

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप में प्रैक्टिस शुरू हुई, हम गाइडलाइन ही बना रहे हैं; तैराकों को फॉर्म में आने में 5-6 महीने लग जाएंगे May 26, 2020 at 02:34PM

देश में स्वीमिंग पूल औरजिम पर बैन जारी है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कुछ देशों में स्वीमिंग पूल खोलने की मंजूरी दे दी गई है। देश में पूल खाेलने के लिए गाइडलाइन ही बन रही है।

ओलिंपिक में वैसे भी हमारा प्रदर्शन खास नहीं रहता है। अगर सरकार की ओरसे जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो तैराकी में ओलिंपिक क्वालिफाई करने की उम्मीदें कम हो सकती हैं।

भारतीय स्वीमिंग फेडरेशन और ओलिंपिक कोटा या क्वालिफाइंग मार्क के खिलाड़ी पूल खोलने की मांग कर चुके हैं। फेडरेशन को उम्मीद है कि उन्हें जून में अनुमति मिल जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि तैराकों को फॉर्म वापस हासिल करने में 5-6 महीने लग जाएंगे।

एक हफ्ते पहले एसओपी तैयार, पर जारी नहीं हुई

टास्क फोर्स ने एक हफ्ते पहले तैयार स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) साई को सौंप दिया है। इस टास्क फोर्स में साई, फेडरेशन और एकेडमी के मैनेजमेंट के लोग शामिल हैं। एसओपी को बनाने के लिए फेडरेशन ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, द. अफ्रीका और ब्रिटेन का अध्ययन किया। हालांकि, साई ने एसओपी अभी जारी नहीं की है। एसओपी के अनुसार, जिम, रेजिडेंस एरिया में साई की गाइडलाइन लागू होगी।

टास्क फोर्स की गाइडलाइन

  • पूल में 2 बीपीएम क्लोरीन मेंटेंन रखनी होगी।
  • पूल के अलग-अलग एरिया से सैंपलिंग और टेस्टिंग जरूरी।
  • एक लेन में एक ही तैराक अभ्यास करेगा। बगल वाली लेन का स्विमर पूल के दूसरे छोर से स्वीमिंग करेगा।
  • खिलाड़ी अलग-अलग गटर एरिया में स्प्रिट करेगा। ताकि संक्रमण का खतरा न हो।
  • खिलाड़ी चेंजिंग रूम इस्तेमाल नहीं करेंगे। रेजिडेंस एरिया में जाकर चेंज करेंगे।
  • स्वीमिंग से पहले और बाद में शावर जरूरी।
  • कोच को पीपीई किट पहनना जरूरी होगा।

फिटनेस के लिए डाइट कम कर रहे खिलाड़ी

100 मी फ्रीस्टाइल में देश के सबसे तेज तैराक वीरधवल खाड़े ने वजन को नियंत्रण में रखने के लिए खाने की मात्रा कम कर दी है। वे 50 फीसदी ही डाइट ले रहे हैं। योग और बॉडी वेट ट्रेनिंग कर रहे हैं। खाड़े मुंबई में जिला प्रशासन विभाग में कार्यरत हैं।

वे बीपीएल कार्डधारकों को पेंशन बांटने का काम कर रहे हैं। वहीं, बी कट ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके इंदौर के अद्वैत पागे घर में योग, कार्डियाे कर रहे हैं। वे फ्लेक्सिबिलिटी पर ध्यान दे रहे हैं।

सरकार को तैराकों को ट्रेनिंग की अनुमति देनी चाहिए
  • सरकार को सुरक्षित माहौल में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके तैराकों को ट्रेनिंग की अनुमति देनी चाहिए। इसमें वे खिलाड़ी भी शामिल किए जाएं, जो क्वालिफाइंग टाइमिंग के आसपास हैं। जून में अनुमति मिलने की उम्मीद।- डी मोनल चोकसी, सचिव, भारतीय स्वीमिंग फेडरेशन

  • कई देशों के तैराकों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लेकिन हमारे यहां अनुमति के लाले हैं। यह हमारी तैयारियों को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगा। उन्हें फॉर्म में वापसी करने के लिए कम से कम 5-6 महीने लग जाएंगे।- निहार अमीन, पूर्व भारतीय कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100 मी फ्रीस्टाइल में देश के सबसे तेज तैराक वीरधवल खाड़े ने वजन को नियंत्रण में रखने के लिए खाने की मात्रा कम कर दी है। वे 50 फीसदी ही डाइट ले रहे हैं। -फाइल

इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की तैयारी, कप्तान जेसन होल्डर समेत सभी खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग शुरू की May 26, 2020 at 12:34AM

कोरोनावायरस के बाद क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम मैदान पर उतर आई है। टीम में जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे के अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। सोमवार को कप्तान जेसन होल्डर समेत टेस्ट टीम के लगभग सभी खिलाड़ी पसीना बहाते दिखे। इस दौरान खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन किया गया।

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में होल्डर के अलावा बारबाडोस से शाई होप, क्रैग ब्रैथवेट, शेन डाउरिच, केमार रोच, शमारह ब्रूक्स और रेमन रेफर शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने सरकार के आदेश और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मेडिकल समिति के कड़े दिशा-निर्देशों के बीच ट्रेनिंग शुरु की।

दर्शकों के आने पर प्रतिबंध
ट्रेनिंग के दौरान किसी भी दर्शक को मैदान में आने की अनुमति नहीं है। विंडीज को 3 टेस्ट की सीरीज के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था। अब सीरीज जुलाई में होगी। कोरोना के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि मौजूदा जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा काफी हद तक संभव है।

28 मई को होगी अहम बैठक
ग्रेव ने कहा, 28 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बातचीत का भी आखिरी चरण चल रहा है। यदि सबकुछ सही होता है और इंग्लैंड दौरे को मंजूरी मिलती है, तो फिर सीरीज के लिए टीम का चयन बाकी रह जाएगा। इस दौरे के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था भी करना होगी।

खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी विंडीज

ग्रेव ने कहा, ‘‘क्रिकेट के लिए अच्छा है कि खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। विंडीज टीम विस्डन ट्रॉफी पर फिर से कब्ज़ा जमाने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।’’ दरअसल, वेस्टइंडीज ने पिछले साल हुए घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर समेत सभी खिलाड़ियों ने सरकार के आदेश और मेडिकल समिति के कड़े दिशा-निर्देशों के बीच ट्रेनिंग शुरु की। -फाइल फोटो

घरेलू क्रिकेट टीम ‘दक्षिण ऑस्ट्रेलिया’ ने शुरू किया अभ्यास May 25, 2020 at 11:30PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में खेलने वाली टीम दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (रेडबैक्स) की पुरुष टीम ने सत्र पूर्व प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप पड़ी है जिसका असर ऑस्ट्रेलिया पर भी पड़ा है। की वेबसाइट के मुताबिक क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने मुख्य कोच के बिना अभ्यास सत्र के पहले दिन दो किलोमीटर की दौड़ लगाई। टीम के सहायक कोच और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ग्रेट ब्लेवेट देखरेख में खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया। अभी सिर्फ रनिंग अभ्यास किया जा रहा है। टीम के खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कहा कि रेडबैक्स के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शुरू करने का यह बिल्कुल सही समय है। खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और कोशिश करनी होगी की ‘मार्श शेफील्ड शील्ड’ में अपने प्रदर्शन में सुधार करे। कैरी ने कहा, ‘पूरी टीम साथ आ गई है ऐसे में हमें जल्द ही मुख्य कोच की जरूरत होगी। टीम के सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी उठानी होगी।’ यह टीम 2015-16 और 2016-17 के सत्र में शेफील्ड शील्ड के फाइनल में पहुंची थी लेकिन पिछले तीन सत्र से आखिरी स्थान पर है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट महासंघ (एसएसीए) ने पूर्व टेस्ट बल्लेबाज माइक हसी को खेल की वापसी का खाका तैयार कर जून से पहले बोर्ड (एसएसीए) को सौंपने को कहा है।

द्रविड़ ने कहा- क्वारैंटाइन और जांच के बाद भी टेस्ट मैच में खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिलता है तो क्या होगा May 25, 2020 at 11:27PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने सुरक्षित जैव वातावरण में टेस्ट मैच होने पर संदेह जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि अगर क्वारैंटाइन और जांच के बाद भी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिलता है, तो क्या होगा? नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनएसए) के प्रमुख राहुल ने वेबिनार पर पूछा कि ऐसी स्थिति में मैच रद्द होगा या सीरीज?

द्रविड़ ने कहा, ‘‘टेस्ट में किसी प्लेयर के संक्रमित होने पर पूरी टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को क्वारैंटाइन पर जाना पड़ेगा। ऐसे में मैच और सीरीज के लिए किया गया खर्च व्यर्थ चला जाएगा। प्लेयर के रहने, खाने, उनकी यात्रा, कोरोना टेस्ट और क्वारैंटाइन पर हुए सभी खर्च सब बेकार हो जाएंगे।’’

‘सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे’
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आता है तो क्या पूरा टूर्नामेंट रद्द करना होगा या सिर्फ एक मैच? इस स्थिति से बचने के लिए क्या करना होगा? इन सभी बातों को लेकर हम स्वास्थ्य विभाग और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

‘खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर लेंगे’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘कोरोना का प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ा है। इस वजह से क्रिकेट समेत सभी खेल बंद है। हालांकि प्लेयर प्रोफेशनल होते हैं। वे मैदान पर जाने के बाद अपनी लय को हासिल कर लेंगे। साथ ही इससे निपटने के लिए कोई न कोई तरीका भी खोज लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बगैर दर्शकों के स्टेडियम में खेलने का अनुभव अलग होता है। खिलाड़ी दर्शकों के सामने किए गए अपने प्रदर्शन को हमेशा याद रखते हैं। हर एक खिलाड़ी फैन्स के सामने खेलना पसंद करता है। वह चाहता है कि उनके शॉट पर लोग प्रोत्साहित करें। मगर बंद दरवाजे में ऐसा नहीं होगा। जब आप एक बड़ी भीड़ के सामने प्रदर्शन करते हैं तो एक व्यक्तिगत आत्म-संतुष्टि होती है।’’

उन चीजों पर ध्यान दें, जो अपने नियंत्रण में है
द्रविड़ ने खिलाड़ियों को केवल उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, जो उनके नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ब्रेक को बहुत से क्रिकेटरों को शरीर को आराम देने, दिमाग को आराम देने के अवसर के रूप में देखने के लिए कह रहा हूं। आपको ऐसा अवसर कभी नहीं मिलेगा। यदि आप दो से तीन महीने का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं, तो करियर को दो-तीन साल तक बढ़ा सकते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा- टेस्ट में किसी प्लेयर के संक्रमित होने पर पूरी टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को क्वारैंटाइन पर जाना पड़ेगा। ऐसे में मैच और सीरीज के लिए किया गया खर्च व्यर्थ चला जाएगा। -फाइल फोटो

लार पर बैन: मिशेल स्टार्क ने दी बड़ी चेतावनी May 25, 2020 at 11:44PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () ने कहा कि गेंद को चमकाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले लार पर प्रतिबंध से क्रिकेट ‘काफी उबाऊ’ हो सकता है। स्टार्क ने मंगलवार को कहा कि अगर गेंद और बल्ले के बीच मुकाबले का संतुलन नहीं बना तो खेल का रोमांच खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भविष्य में तेज गेंदबाजी करने के इच्छुक युवाओं को भी हतोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम (गेंदबाज) अपने महत्व में कमी और यह एकतरफा मुकाबला (बल्लेबाजों से) नहीं चाहते हैं। ऐसे में कुछ करने की जरूरत है ताकि गेंद स्विंग हो सके।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा नहीं होगा तो लोग क्रिकेट नहीं देखेंगे और बच्चे गेंदबाज नहीं बनना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ वर्षों में हमारी पिचें सपाट हुई है और अगर गेंद सीधे जाती है तो यह एक बहुत ही उबाऊ प्रतियोगिता होगी।’ पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई में आईसीसी क्रिकेट समिति ने हाल ही में कोरोना वायरस खतरे से निपटने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। स्टार्क को लगता है कि गेंदबाजों को इस समय गेंद को दूसरे तरीके से चमकाने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अभी दुनिया में परिस्थितियां सामान्य नहीं हैं और अगर वे कुछ समय के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को रोकना चाहते हैं तो उन्हें उस दौरान इस तरह की किसी और चीज की इस्तेमाल के बारे में सोचने की जरूरत है।’ गुलाबी गेंद से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में शामिल स्टार्क ने कहा कि वह भारत के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने का इंतजार कर रहे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2015 से दिन-रात्रि टेस्ट खेल रही है लेकिन भारत ने गुलाबी गेंद से सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा मजबूत होने के सवाल पर 30 साल के स्टार्क ने कहा, ‘भारत ने अपने घर में गुलाबी गेंद से खेला है। ऐसे यह उनके लिए पूरी तरह नया नहीं हैं। जहां तक पलड़े की बात है तो घरेलू मैंचों में गुलाबी गेंद से हमारा रिकार्ड शानदार है।’

कोरोना वायरस के गढ़ वुहान में लौटा फुटबॉल May 25, 2020 at 11:25PM

वुहानकोरोना वायरस के गढ़ रहे चीनी शहर वुहान में अब जनजीवन सामान्य होता जा रहा है और लगभग तीन महीने तक घरों में कैद रहने वाले फुटबॉलर भी मैदान पर उतरने लग गए हैं। वुहान की आबादी एक करोड़ दस लाख है और यहां लगभग तीन महीने तक लॉकडाउन रहा जो अप्रैल में जाकर समाप्त हुआ। इसके बाद अब एमेच्योर फुटबॉलरों ने भी अपनी खेल गतिविधियां शुरू कर दी हैं। एमेच्योर फुटबॉलर वांग जीजुन ने कहा, ‘हमें लंबे समय तक लॉकडाउन में रहना पड़ा जहां हम कुछ कसरत ही कर सकते थे। मैं घर के अंदर ही अपने बेटे के साथ फुटबॉल खेलता था। हम एक दूसरे को गेंद देते थे। कई बार गैराज में जाकर व्यायाम कर लेते थे।’ दूधिया रोशनी में फुटबॉल का अभ्यास करने वाले एक अन्य खिलाड़ी ने कहा कि दोस्तों और टीम के साथियों के साथ फिर फुटबॉल खेलना सुखद अहसास है। उन्होंने मास्क लगाए बिना ऐसा किया हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिनकी गर्दन पर मास्क लटक रहा था। वेन नाम के एक खिलाड़ी ने कहा, ‘लॉकडाउन से पहले सभी बेहद परेशान थे। लॉकडाउन हटने के बाद हमने सप्ताह में एक बार अभ्यास शुरू कर दिया है। मैं बहुत खुश हूं।’ पेशेवर फुटबॉलर भी इससे प्रभावित रहे। चीनी महिला टीम की स्टार खिलाड़ी और वुहान की निवासी वांग शुआंग ने भी फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है। वह तोक्यो ओलंपिक के लिए टीम में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। चीनी सुपर लीग की टीम वुहान जॉल और तीसरे स्तर की टीम वुहान थ्री टाउन्स दोनों शहर लौट आयी हैं। महामारी फैलने के कारण उन्हें दूसरे स्थानों पर जाकर अभ्यास करना पड़ा था। चीनी सुपर लीग का सत्र 22 फरवरी से शुरू होना था लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

आज ही के दिन: जब सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने की थी रेकॉर्ड साझेदारी May 25, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 26 मई 1999 को ऐसी यादगार साझेदारी की जिसे आज भी याद किया जाता है। दोनों ने 50 ओवर वर्ल्ड कप में 318 रन जोड़े थे। द्रविड़ और गांगुली ने ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के टॉन्टन में पार्टनरशिप की थी। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और कप्तान अर्जुन राणातुगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सदगोपन रमेश 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गांगुली का साथ देने आए राहुल द्रविड़। इन दोनों ने क्रीज पर पांव जमा लिए और दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप में गांगुली ने 183 और राहुल द्रविड़ ने 145 रन की पारी खेली। गांगुली ने 17 चौके और सात छक्के लगाए वहीं द्रविड़ के बल्ले से 17 चौके और एक छक्का निकला। इन दोनों की दमदार पारियों की मदद से भारत ने 6 विकेट पर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के इस बड़े स्कोर के सामने श्रीलंका बुरी तरह लड़खड़ा गया। पूरी टीम 43वें ओवर में 216 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम ने मुकाबले में 157 रन से जीत हासिल की। रॉबिन सिंह ने भारत की ओर से पांच विकेट लिए। द्रविड़ और गांगुली के बीच की यह साझेदारी वनडे में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। 1999 के वर्ल्ड कप में भारत का सफर सुपर सिक्स में समाप्त हो गया था और टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।

हेरोइन के साथ पकड़ा गया था, अब अनुबंध खतरे में May 25, 2020 at 10:46PM

कोलंबोअपने पदार्पण एकदिवसीय मैच में हैटट्रिक लेने वाले श्रीलंका के क्रिकेटर को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) उनके अनुबंध को खत्म करने की योजना बना रहा है। मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज और उनके एक दोस्त को 23 मई को मादक पदर्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उत्तर-पश्चिमी प्रांत के कुलियापिटिया में मजिस्ट्रेट ने उन्हें 2 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया। एससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा, ‘हमें अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है। वह एक अनुबंधित खिलाड़ी है। अगर उन पर लगा आरोप साबित होता है तो हम उसके अनुबंध को रद्द करने की कार्रवाई करेंगे।’ पच्चीस साल के इस गेंदबाज ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में हैटट्रिक लिया है। वह वनडे क्रिकेट में ऐसा करनामा करने वाले चौथे गेंदबाज बने थे। उन्होंने एक दिवसीय के अलावा दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है।

'कोहली के पास ये 2 शॉट नहीं, ऐसे करता आउट' May 25, 2020 at 10:28PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लगता है कि अगर वह आज खेल रहे होते तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और वह एक ही वक्त पर दोस्त और दुश्मन दोनों होते। अख्तर ने क्रिकइंफो पर बातचीत में कहा, 'हम दोनों पंजाबी हैं। हमारा दिल बड़ा होता है। हम मैदान के बाहर बेस्ट फ्रेंड होते और मैदान पर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन।' अख्तर ने कहा, 'जब आप विराट के साथ झगड़ा करते हो तो वह और फोकस हो जाता है। तो उन्हें गेंदबाजी करते समय मैं कोशिश करता कि वह अपना फोकस खोएं। मेरा प्रयास होता कि वह एकाग्रता खोएं। मेरी गेंद की रफ्तार पर मैं उन्हें कट या पुल करवाने की कोशिश करता क्योंकि उनके पास ये दो शॉट नहीं हैं (How Akhtar would have bowled Kohli) ।' अख्तर ने कहा, 'मुझे पता है कि उन्हें ड्राइव करना पसंद है, तो अपनी रफ्तार पर मैं उन्हें ड्राइव के लिए आमंत्रित करता और बीच-बीच में उनसे बात करता रहा। कुछ वैसा ही जैसा जेम्स एंडरसन (James Anderson to Virat Kohli) ने उनके साथ इंग्लैंड में किया।' अख्तर से जब पूछा किया कि किस बल्लेबाज को आप बोल्ड नहीं पाते। तो उन्होंने इंजमाम-उल-हक (Inzmam-ul-Haq) का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'सच बताऊं तो इंजमाम-उल-हक को मैं बोल्ड नहीं कर पाता। देखिए, मेरा ऐक्शन बहुत मुश्किल है। यह ब्रेट ली की तरह सिम्पल नहीं है। लेकिन इंजमाम को 10 साल तक नेट्स में भी बोल्ड नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि वह गेंद को एक सेकंड पहले पढ़ लेते थे।' इसके साथ ही उन्होंने मार्टिन क्रो और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Wall of India) की भी तारीफ की। अख्तर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मार्टिन क्रो भी मुझे बहुत अच्छा खेलते। मुझे लगता है कि वह जादूगर की तरह खेलते थे। भारतीय बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ बहुत शानदार बल्लेबाज थे। अगर वह शॉट नहीं खेलते तो मैं उनके डिफेंस को नहीं भेद सकता। इसके साथ ही जैक कालिस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स और स्लिप फील्डर्स में रहे।' पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी अख्तर का सामना आसानी से किया। इस पर अख्तर का कहना था, 'मैंने शुरुआत में सहवाग को शॉर्ट बोलिंग की जबकि मुझे बाहर जाती गेंद फेंकनी चाहिए थी। एक बार जब मुझे इसका पता चल गया तो वह मेरे खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना पाए। मैं उन्हें कई बार ऐसे आउट भी किया। इसमें आईपीएल और लाहौर शामिल रहा। '

मौजूदा माहौल में क्रिकेट वास्तविकता से परे: राहुल द्रविड़ May 25, 2020 at 10:17PM

नई दिल्लीपूर्व कप्तान () जैव सुरक्षित वातावरण में क्रिकेट खेले जाने के पक्षधर नहीं हैं। उन्होंने इसे वास्तविकता से परे करार दिया। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) सबसे पहले इस तरह का विचार सामने लेकर आया था। ईसीबी कोविड-19 महामारी के बावजूद अपना क्रिकेट सत्र शुरू करने के लिए बेताब है। उसने हाल में घोषणा की थी वह पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आयोजन जैव सुरक्षित स्थलों पर करेगा। दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ इस विचार से सहमत नहीं हैं। द्रविड़ ने गैर सरकारी संगठन युवा के समर्थन में आयोजित वेबिनार के दौरान कहा, ‘ईसीबी जिन चीजों की बात कर रहा है वे थोड़ा वास्तविकता से परे हैं। निश्चित तौर पर ईसीबी इन सीरीज के आयोजन का इच्छुक है क्योंकि वहां और किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि अगर वे जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने में सफल रहते हैं और उसमें मैचों का आयोजन करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह का कार्यक्रम है, जिस तरह से यात्राएं करनी पड़ती हैं और जिस तरह से इसमें कई लोग शामिल होते हैं, उन्हें देखते हुए हर किसी के लिए ऐसा करना संभव नहीं होगा।’ ईसीबी ही नहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी सुझाव दिया है कि भारत के खिलाफ प्रस्तावित सीरीज जैव सुरक्षित वातावरण में आयोजित की जा सकती है। द्रविड़ ने कहा, ‘ हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि समय के साथ चीजों में सुधार होगा और बेहतर दवाईयां मिलने पर स्थिति भी बेहतर होगी।’ उन्होंने कहा, ‘जैव सुरक्षित वातावरण में आपको सभी तरह के परीक्षण करने होंगे, क्वॉरंटीन इसमें शामिल होगा और ऐसे में अगर टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी संक्रमित पाया जाता है तो फिर क्या होगा। अभी जो नियम है उसके अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आएंगे और सभी को पृथकवास पर रख देंगे।’ उन्होंने कहा कि इसका मतलब होगा कि टेस्ट मैच में बीच में समाप्त हो जाएगा और उस माहौल को तैयार करने की सारी कोशिशें भी बेकार चली जाएंगी। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख द्रविड़ ने कहा, ‘हमें स्वास्थ्य विभाग और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कोई तरीका ढूंढना होगा कि अगर कोई खिलाड़ी संक्रमित पाया जाता है तो पूरा टूर्नामेंट रद्द नहीं होगा।’ क्रिकेट सहित विश्व भर में सभी खेल गतिविधियां कोराना वायरस महामारी के कारण ठप्प पड़ी हैं। महामारी रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। द्रविड़ ने कहा, ‘पेशेवर स्तर पर खिलाड़ियों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा और अपने प्रदर्शन को अधिक प्रभावित नहीं होने देने होगा। उन्हें इससे पार पाने का तरीका ढूंढना होगा।’

लॉकडाउन में डेविड वॉर्नर ने दिखाया जादू, बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के बाद गायब हुए; वीडियो शेयर किया May 25, 2020 at 09:45PM

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वे लगातार नए-नए वीडियो शेयर कर रहे हैं। वॉर्नर ने इस बार एक जादू दिखाया। वे घर में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए गायब हो गए। इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है।

वॉर्नर ने नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘‘शैडो बैटिंग और फिर आप सुने कि आपकी पत्नी और बच्चे घर पर हैं... बाद में मिलते हैं गायज।’’

शैडो प्रैक्टिस से बोर हो गए वॉर्नर
इससे पहले भी वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में शैडो प्रैक्टिस करने का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे कह रहे थे, ‘‘ठीक है, मेरा हो चुका। हम दोबारा कब शुरू कर सकते हैं। बैकयार्ड में शैडो प्रेक्टिस कर-कर के बोर हो गया हूं।’’

##

आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलेंगे वॉर्नर
कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टला आईपीएल होता है, तो वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में हैदराबाद 2016 आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है। 2018 आईपीएल में वे आईपीएल नहीं खेल सके थे। तब बॉल टेंपरिंग के मामले में वॉर्नर को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। हालांकि पिछले साल उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी और जबरदस्त बल्लेबाजी भी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लिखा- शैडो बैटिंग और फिर आप सुने कि आपकी पत्नी और बच्चे घर पर हैं... बाद में मिलते हैं गायज।

बताइए, कौन है भारत का पहला डबल सेंचुरियन May 25, 2020 at 09:00PM

भारत की ओर वनडे में पहला दोहरा शतक सचिन तेंडुलकर ने जमाया। पर टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक किसने लगाया। सोचिए...

लाला अमरनाथ ने भारत की ओर से पहला टेस्ट दोहरा शतक लगाया। पर पहला दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज वह नहीं थे।

तो, हम आपको बताते हैं कि यह बल्लेबाज कौन था। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक पॉली उमरीगर ने लगाया था। 28 मार्च 1926 को जन्मे उमरीगर ने 1948 में अपना डेब्यू किया।

मद्रास में भारत की पहली टेस्ट जीत में उन्होंने शानदार 130 रन बनाए। भारत ने 25वें प्रयास में टेस्ट जीत हासिल की थी। उन्हें इस मैच में खेलने का मौका भी संयोग से मिला था। हेमू अधिकारी मैच से पहले चोटिल हो गए थे। उनकी कलाई में चोट लगी थी।

उन्होंने लगातार तीन सेंचुरी लगाने (पाकिस्तान और इंग्लैंड) का कारनामा भी किया था। लेकिन एक चीज जिसकी वजह से उनका नाम हमेशा के लिए रेकॉर्ड बुक में दर्ज है वह है भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक। उमरीगर ने 20 नवंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 223 रन बनाए।

देखें: इन हॉट टेनिस स्टार्स के आगे ऐक्ट्रेस भी फीकी May 25, 2020 at 08:57PM

मारिया शारापोवा, सेरेना विलियम्स, अन्ना कुर्निकोवा... ये वे नाम हैं, जो टेनिस की दुनिया में न केवल अपने करिश्माई खेल खेल के लिए जानी जाती हैं, बल्कि बला की खूबसूरत महिलाओं में भी शुमार हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि बेहद खूबसूरत ऐक्ट्रेसस भी टेनिस स्टार्स के ग्लैमर के आगे फीकी नजर आती हैं। ग्रैंड स्लैम विनिंग मशीन कही जाने वाली सेरेना विलियम्स तो पिछले कई वर्षों से खेल और उससे होने वाली इनकम की मलिका हैं। आइए देखें ऐसी ही खूबसूरत टेनिस स्टार्स की तस्वीरें...

अन्ना कुर्निकोवा रूस की टेनिस स्टार हैं। वह खेल के साथ-साथ खूबसूरती की वजह से फैन्स में काफी मशहूर हैं।

View this post on Instagram

🌸

A post shared by 🎀 Camila Giorgi 🎀 (@camila_giorgi_official) on

View this post on Instagram

Rooftops ☀️👙🍹

A post shared by Caroline Wozniacki (@carowozniacki) on

View this post on Instagram

Переход из детского тенниса во взрослый⁉️ Часть 3 С чего начинать❓С каких турниров❓Где набрать первые очки❓ 🔺В предыдущем посте вы узнали,что в женском теннисе существуют лимит турниров по возрасту,поэтому выбирать,куда вы поедете набирать своим первые очки,очень не просто.Особенно если не гарантированы wc(приглашения) на турниры. Когда я начинала играть свои первые взрослые соревнования под эгидой ITF(это турниры с небольшим призовым фондом и соотвественно с малым количеством очков за победу),в России практически не проводились турниры такого уровня.Буквально 3-4 за весь год.Этого было недостаточно для того,чтобы закрепиться в рейтинге. Сейчас ситуация гораздо благоприятнее,не нужно тратить уйму денег на поездку заграницу,нет смены часовых поясов,акклиматизации и тд.Это огромный плюс➕ 🎾За своими первыми профессиональными очками,мы с папой в 2002 г отправились в сказочную и далекую Индию😍Все мои знания об этой стране были исключительно из таких книг,как Рики-Тики-Тави и Маугли🐻❤️ Прилетев в город Мадрас или Ченнай,я тут же поняла,что будет очень не просто.Во-первых сумасшедшая жара и влажность🔥,во-вторых специфический запах,в-третьих страх,что проиграю и улечу без единого очка🥺 Мы прилетели в ноябре,в Москве уже лежал снег❄️🌬 Летели мы в полной уверенности,что турнир будет проходить на Харде(твёрдое покрытие),но каково же было наше удивление,когда оказалось,что нас ждёт земляное покрытие-грунт... Не просто грунт,а индийский,скользкий,без намёка на песчинку,который каждый вечер заливали водой и старательно мазали коровьим навозом в конце дня💩,как нам потом объяснили местные жители,для лучшего увлажнения 💧 #спокойствиетолькоспокойствие Упасть на этом корте и разбить коленку крайне не хотелось🥺 Но что поделаешь,билеты у нас куплены без смены даты,мы молоды и голодны до побед👻,хотя могу себе представить,как «весело» было моему папе😂Спасибо ему за всё,что он прошёл на этом пути❤️ Мячи нас ждали,вместо обещанных классных Wilson,супер специфические Tretorn(теннисисты поймут мой шок)🤯 Хорошо хоть в город правильный прилетели😬 Дабы не повторять наших ошибок,будьте готовы ко всему🤝 Продолжение в карусели↗️#теннис #еленавеснина

A post shared by Elena Vesnina (@vesnushka86) on

View this post on Instagram

💋🤩🍉😇🥳😘♥️🤪🙃😍😎

A post shared by Karolina Pliskova (@karolinapliskova) on