Thursday, March 3, 2022

मोहाली में श्रीलंका से घमासान, ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन March 03, 2022 at 12:55AM

मोहाली: भारत और श्रीलंका () के बीच टेस्ट सीरीज का की शुरुआत शुक्रवार से होगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली () के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच से भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत होगी। यह कप्तान के रूप में का पहला मुकाबला होगा। इसके साथ ही करीब 10 साल के भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा के बिना टीम मैदान पर उतरेगी। चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते थे। उनकी जगह लेने के लिए टीम में दो दावेदार हैं- हनुमा विहारी () और शुभमन गिल। गिल ने अभी तक सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट खेला है, लेकिन मुख्य रूप से वे मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। इस सीरीज के लिए उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में ही टीम में जगह मिली है। लेकिन इस मैच के लिए नंबर-3 की रेस में हनुमा विहारी आगे हैं। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विहारी ने पिछले महीने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले की पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक लगाया था। पांचवें नबंर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का खेलना तय दिख रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में अय्यर के बल्ले से बिना आउट हुए 200 से ज्यादा रन निकले थे। वे अजिंक्य रहाणे की जगह प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पर रहेगी और विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत का खेलना तय है। ऑलराउंडर के रूप में तीन खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव खेलते नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के जोड़दीर के रूप में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन (Indian Team ) : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।

No comments:

Post a Comment