Friday, December 11, 2020

India Tour of Australia- चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्कस हैरिस को किया गया शामिल December 11, 2020 at 08:04PM

ऐडिलेड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए सलामी बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है। डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। उन्हें वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी वहीं विल पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान कनकशन का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होहंस ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, 'हाल के हफ्तों में कई खिलाड़ियों को चोट लगी है। हम खुशकिस्मत हैं कि मार्कस की क्षमता वाले खिलाड़ी को टीम में शामिल कर पाए।' उन्होंने आगे कहा, 'मार्कस विक्टोरिया के लिए बहुत अच्छे फॉर्म में थे और इसके साथ ही उन्होंने तीन दिवसीय टूर मैच में भारतीय गेंदबाजों का सामना भी किया है। इसके साथ ही हमें इस बात का दुख भी है कि डेविड (वॉर्नर) और विल (पुकोवस्की) पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।' उन्होंने बताया, 'चूंकि विल को कनकशन का सामना करना पड़ा है इसलिए हमें परंपरागत अप्रोच अपनाई है। हमें उम्मीद है कि वह और डेविड पूरी तरह फिट होकर बॉक्सिंग डे टेस्ट में हमारे साथ खेलेंगे।' ऑस्ट्रेलियाई टीम टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लायन, माइकल नासिर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर भारतीय टेस्ट टीम विराट कोहली (कप्तान) (सिर्फ पहले टेस्ट के लिए), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, ऐडिलेड ओवल (डे-नाइट) दूसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबन

चोटिल वॉर्नर के बाद पुकोव्स्की भी बाहर, दूसरे ओपनर के लिए लाबुशाने और मार्श दावेदार December 11, 2020 at 07:46PM

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। ओपनर डेविड वॉर्नर के बाद अब युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्स्की भी चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब दूसरे ओपनर के तौर पर शॉन मार्श और मार्नस लाबुशाने दावेदार हैं।

37 साल के मार्श ने पिछला टेस्ट भारत के खिलाफ ही जनवरी 2019 में खेला था। ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा- उम्र ज्यादा होने के कारण किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकते। वे (मार्श) खुद को साबित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। शेफील्ड शील्ड (घरेलू टूर्नामेंट) में उनका परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा है। वह बड़ा खिलाड़ी है और ओपनर का प्रबल दावेदार भी। मार्श ने शेफील्ड शील्ड में 4 मैच में 3 शतक लगाए हैं।

वॉर्नर और पुकोव्स्की के दूसरे टेस्ट में फिट होने की उम्मीद
विल पुकोव्स्की को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी। वहीं, डेविड वॉर्नर ग्रोइन इंज्युरी से जूझ रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 17 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट में यह दोनों नहीं खेल सकेंगे। उम्मीद है कि दोनों 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। पुकोव्स्की की जगह पहले टेस्ट में कन्कशन के तौर पर मार्कस हैरिस को शामिल किया।

लाबुशाने ने ओपनिंग आने की इच्छा जताई
नंबर-3 बैट्समैन लाबुशाने ने कहा- देखते हैं टीम मुझसे क्या चाहती है। मेरा मानना है कि बतौर क्रिकेटर मुझे भी वही करना होगा। जहां भी मौका मिलेगा मैं अपना बेस्ट दूंगा। यदि टीम मुझे ओपनिंग भेजती है, तो मैं जाऊंगा। मैं सिर्फ आदेश का इंतजार कर रहा हूं। यह सिर्फ टीम को सपोर्ट करने और जिताने जैसा ही है। यदि वे ओपनिंग भेजते हैं, तो यह जीत की ओर बेहतरीन कदम होगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे-नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मार्नस लाबुशाने ने कहा- यदि टीम मुझे ओपनिंग भेजती है, तो मैं जरूर जाऊंगा। -फाइल फोटो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज December 11, 2020 at 07:11PM

टेस्ट क्रिकेट में मैच में हार-जीत का फैसला तब तक नहीं निकलता जब तक 20 विकेट न झटक लिए जाएं। मैच जीतने के लिए सामने वाली टीम के 20 विकेट लेने जरूरी होता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच डे-नाइट होगा और यह ऐडिलेड में खेला जाएगा। आखिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं?


India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में मैच में हार-जीत का फैसला तब तक नहीं निकलता जब तक 20 विकेट न झटक लिए जाएं। मैच जीतने के लिए सामने वाली टीम के 20 विकेट लेने जरूरी होता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले



अनिल कुंबले (भारत)
अनिल कुंबले (भारत)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में कुंबले इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 20 टेस्ट मैचों में 111 विकेट लिए हैं। उन्होंने मैच में 10 बार 10 विकेट और पारी में 5 विकेट भी 10 बार लिए हैं। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह मैचों में टीम की कमान भी संभाली है।



हरभजन सिंह (भारत)
हरभजन सिंह (भारत)

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले 'टर्बनेटर' हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट मुकाबलों में 95 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। उन्होंने कोलकाता टेस्ट मैच मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैटट्रिक भी ली है।



नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)
नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑफ स्पिनर ने भारत के खिलाफ 85 विकेट लिए हैं। वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 32.60 के औसत से ये विकेट लिए हैं। लायन ने सात बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।



कपिल देव (भारत)
कपिल देव (भारत)

कपिल देव के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 टेस्ट विकेट हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने सात बार पारी में पांच विकेट लिए। कपिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 106 रन देकर 8 विकेट है।



रविचंद्रन अश्विन (भारत)
रविचंद्रन अश्विन (भारत)

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 77 विकेट लिए हैं। उन्होंने पांच बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।



हैदराबाद टीम ने 4 मैच में तीसरी बार ड्रॉ खेला, मोहन बागान पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर December 11, 2020 at 06:42PM

हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। ATKMB को 5 मैचों में पहली बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।

वहीं, हैदराबाद को 4 मैच में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम 6 पॉइंट के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गई है। इस सीजन में टीम अब तक कोई मैच हारी नहीं है।

मैच का पहला गोल मोहन बागान ने किया
मैच के पहले हाफ में दोनों टीम गोल नहीं कर सकी थीं। दूसरे हाफ में एटीकेएमबी एक बदलाव के साथ उतरी, जबकि हैदराबाद के जोआओ विक्टर को पीला कार्ड मिला। अगले ही मिनट में एटीकेएमबी के डेविड विलियम्स और 51वें मिनट में हैदराबाद के सौविक अपनी-अपनी टीमों के लिए खाता खोलने का मौका गंवा बैठे। हालांकि 54वें मिनट में एटीकेएमबी मोहन बागान के मानवीर ने बॉक्स के अंदर मिली बॉल को गोलपोस्ट में डालकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

हैदराबाद के लिए विक्टर ने 65वें मिनट में गोल दागा
मानवीर के इस गोल ने हैदराबाद को सीजन का दूसरा गोल खाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, 64वें मिनट में एटीकेएमबी के सुमित पेनाल्टी एरिया में फाउल कर बैठे और रेफरी ने हैदराबाद को पेनाल्टी दी। ब्राजीलियन मिडफील्डर जोआओ विक्टर ने 65वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके हैदराबाद को 1-1 की बराबरी दिला दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजीलियन मिडफील्डर जोआओ विक्टर ने 65वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके हैदराबाद को 1-1 की बराबरी दिलाई। गोल के बाद टीम के खिलाड़ी खुश नजर आए।

LIVE स्कोर: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट मैच December 11, 2020 at 06:16PM

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट मैच

युवी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया; पिता के हिंदू वाले विवादास्पद बयान पर दुख जताया December 11, 2020 at 06:17PM

भारत को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले युवराज सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है। साथ ही पिता योगराज सिंह के हिंदू वाले विवादास्पद बयान पर दुख जताया है। युवी ने कहा कि उनकी सोच पिता की तरह नहीं है।

युवी ने गुरुवार रात 12 बजे पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- ‘‘जन्मदिन के मौके पर लोग जश्न मनाते हैं और अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं। हालांकि मेरे साथ ऐसा नहीं है। मैं प्रार्थना करता हूं और यही चाहता हूं कि सरकार और हमारे किसानों के बीच शांतिपूर्ण बातचीत हो और मामले को सुलझाया जाए।’’

मेरी पिता जैसी सोच नहीं है: युवराज
युवराज ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि किसान हमारे देश को जीवन देने वाले हैं। उनकी कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए।’’ पिता के बयान पर कहा, ‘‘मैं योगराज सिंह के बयान से आहत और दुखी हूं। मैं मानता हूं कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है। मेरी उनकी जैसी सोच नहीं है।’’

योगराज का हिंदुओं पर विवादास्पद बयान
हाल ही में योगराज सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने हिंदुओं के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद उनको गिरफ्तार करने की मांग भी उठी थी। साथ ही योगराज सिंह ने केंद्र सरकार से कहा था कि किसान सही मांग कर रहे हैं। उनकी बात को सुना जाए और मामले को सुलझाया जाए।

2017 में युवराज ने आखिरी वनडे खेला था
19 साल भारत के लिए खेलने के बाद युवराज ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन उन्हें, जहीर और सहवाग को कोई फेयरवेल मैच नहीं खेलने को मिला। वे 2017 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार खेले थे। युवराज ने 2011 के वर्ल्ड कप में 9 मैच में 90.50 के औसत से 362 रन और 15 विकेट लिए थे। वे उस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।

युवराज ने 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हरा चुके युवराज के नाम टी-20 में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। यह ओवर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का था। इसी पारी में उन्होंने 12 बॉल पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। टीम इंडिया ने यह मैच 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

युवी ने 40 टेस्ट और 304 वनडे खेले
ऑलराउंडर युवी ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 33.93 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। उन्होंने 304 वनडे की 278 पारियों में 36.56 की औसत से 8701 और 58 टी-20 की 51 पारियों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। युवी ने टेस्ट में 9 और वनडे में 111 विकेट लिए। टी-20 में उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yuvraj Singh Birthday celebrating yuvraj support farmers movement and yograj singh hindu comment

जन्मदिन की पोस्ट में युवराज का किसानों को समर्थन, पिता के बयान से किया खुद को अलग December 11, 2020 at 05:57PM

नई दिल्ली आज पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का जन्मदिन है। युवराज ने सोशल मीडिया पर घोषणा की इस साल जन्मदिन मनाने के बजाय हव उम्मीद करेंगे कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच जारी तनाव जल्द समाप्त हो। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता के उस बयान से भी खुद को अलग किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलन के समर्थन में खिलाड़ियों को अपने अवॉर्ड वापस कर देने चाहिए। टि्वटर पर एक बयान साझा करते हुए युवराज ने कहा, 'बेशक, किसान देश की जान हैं और उन्हें लगता है कि शांतिपूर्वक बातचीत से समस्या का हल निकाला जा सकता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'बर्थडे अपनी इच्छाओं को पूरा करने का एक मौका होता है और इस जन्मदिन पर मैं जश्न मनाने के बजाय, सिर्फ यह मांगता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हमारे किसानों और हमारी सरकार के बीच चल रही बातचीत जल्द नतीजे पर पहुंचे।' युवराज ने लिखा, 'मैं मिस्टर योगराज सिंह के दिए बयान से दुखी और निराश हूं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि उनका बयान निजी है और किसी भी तरह से मेरे विचार उनके जैसे नहीं है।' यह प्रतिक्रिया सोमवार को योगराज सिंह के दिए उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को सुनने की अपील की थी। योगराज ने उन खिलाड़ियों का समर्थन किया था जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हे किसानों के समर्थन में अपने अवॉर्ड लौटा रहे हैं। योगराज ने कहा था, 'किसान सही मांग कर रहे हैं, सरकारों को उनकी बात सुननी चाहिए। अब वक्त आ गया है कि सरकार को इसका हल लेकर सामने आना चाहिए और मैं उन खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं जो अपने अवॉर्ड लौटा रहे हैं।'

कैमरन को लगी गेंद, मोम्मद सिराज ने किया ऐसा कि होने लगी तारीफ December 11, 2020 at 05:32PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह का स्ट्रेट ड्राइव ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को जाकर लगा। ऐसा होते ही नॉन-स्ट्राइक छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज ने अपना बल्ला क्रीज में छोड़ा और दौड़कर ग्रीन को देखने गए। ग्रीन की फुल लेंथ गेंद को बुमराह ने तेज ड्राइव किया। वक्त रहते ग्रीन हट नहीं पाए और गेंद उनके सिर पर लगी। सिराज की इस बात को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें ग्रीन घुटनों के बल नीचे बैठे हुए हैं और सिराज उनके साथ खड़े होकर हाल पूछ रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज ने तेजी से दौड़कर ग्रीन का हाल पूछा, जिन्हें जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव पर सिर पर गेंद लग गई थी।' फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक ऑलराउंडर ग्रीन इस दौरे से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर पैट रोव को शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि ग्रीन को मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रखा जाएगा। उनकी सेहत को लेकर शनिवार को अपडेट दी जाएगी। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 57 गेंदों पर 55 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने सिराज के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

25 भारतीय रेसलर मैदान में उतरेंगे, रियो ओलिंपिक के क्वालिफायर नरसिंह की बैन के 4 साल बाद वापसी December 11, 2020 at 05:02PM

कोरोना के बीच सर्बिया के बेलग्रेड में आज से इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप शुरु हो रहा है। इसमें भारत के 25 (8 महिला और 17 पुरुष) पहलवान फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन इवेंट में उतरेंगे। रियो ओलिंपिक में कोटा हासिल करने वाले नरसिंह यादव (74 किग्रा वेट कैटेगरी) 4 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे।

रियो गेम्स से ठीक पहले नरसिंह डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने के कारण उन पर 4 साल का बैन लगा था। तब उस वेट कैटेगरी में नरसिंह का नाम भेज दिए जाने के कारण सुशील कुमार समेत कोई भी भारतीय ओलिंपिक में नहीं जा सके थे।

वर्ल्ड कप कोरोना के कारण इंडिविजुअल फॉर्मेट में हो रहा
रेसलिंग वर्ल्ड कप कोरोना के कारण इंडिविजुअल फॉर्मेट में हो रहा है। यानि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में आने के लिए या नाम वापस लेने की पूरी आजादी है। यही कारण है कि भारत के बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट ओलिंपिक क्वालिफायर नहीं है।

भारत की ग्रीको रोमन और वुमन्स टीम पहुंच चुकी
टूर्नामेंट में सबसे पहले ग्रीको रोमन के इवेंट्स होंगे। उसके बाद 14-15 दिसंबर को वुमन्स और 17-18 दिसंबर को मेन्स के फ्री स्टाइल के इवेंट होंगे। भारत की ग्रीको रोमन और वुमन्स टीम सर्बिया पहुंच चुकी हैं। फ्री स्टाइल की टीम 13 दिसंबर को सर्बिया के लिए रवाना होगी।

नरसिंह के फंसने को लेकर सुशील पर भी सवाल उठे थे
रियो ओलिंपिक के लिए 74 किग्रा वेट कैटेगरी में नरसिंह ने भारत को एक कोटा दिलाया था। इस कैटेगरी में भारत की तरफ से प्लेयर को भेजने के लिए दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने ट्रायल की मांग की थी। वे चाहते थे कि भारतीय कुश्ती फेडरेशन उन्हें ओलिंपिक के लिए भेजे। गेम्स से ठीक पहले नरसिंह डोप टेस्ट में फंस गए। उनके खाने में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था। नरसिंह के फंसने को लेकर सुशील पर भी सवाल उठने लगे थे।

वहीं, फेडरेशन कोटा हासिल करने वाले नरसिंह को ही रियो ओलिंपिक के लिए भेजना चाहता था। उनके डोपिंग में फंसने के बाद इस वेट कैटेगरी में कोई दूसरा पहलवान नहीं जा सका। क्योंकि भारतीय फेडरेशन पहले ही नरसिंह का नाम भेज चुका था, जो वापस नहीं लिया जा सकता था।

भारत ने रेसलिंग में अब तक 5 ओलिंपिक मेडल जीते

ओलिंपिक

पहलवान का नाम

वेट कैटेगरी

मेडल

1952 (हेलसिंकी)

केडी जाधव

57 किग्रा फ्री स्टाइल

ब्रॉन्ज

2009 (बीजिंग)

सुशील कुमार

74 किग्रा फ्री स्टाइल

ब्रॉन्ज

2012 (लंदन)

सुशील कुमार

74 किग्रा फ्री स्टाइल

सिल्वर

2012 (लंदन)

योगेश्वर दत्त

60 किग्रा फ्री स्टाइल

ब्रॉन्ज

2016 (रियो)

साक्षी मलिक

58 किग्रा

ब्रॉन्ज

सुशील और जितेंद्र के मना करने पर नरसिंह को मिला मौका
नरसिंह 4 साल से किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। इस कैटेगरी के सुशील और जितेंद्र कुमार के मना करने के बाद ही नरसिंह को भेजा जा रहा है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने भास्कर से कहा- सुशील और जितेंद्र ने मना कर दिया था, इसलिए नरसिंह को भेजा रहा है। नरसिंह नेशनल कैंप में शामिल थे। वे कैंप में बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। कोरोना के कारण ट्रायल नहीं करा पाए। ऐसे में एशियन चैम्पियनशिप के लिए हुए ट्रायल के आधार पर वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर्स को सेलेक्ट किया गया।

कोटा हासिल करने का पहलवानों के पास दो मौका
भारतीय पहलवानों के पास टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने के दो मौके हैं। पहला टूर्नामेंट मार्च में एशियन क्वालिफिकेशन और दूसरा 29 अप्रैल से दो मई तक वर्ल्ड क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होना है। ओलिंपिक में ग्रीको रोमन, मेन्स की फ्री स्टाइल और महिलाओं की 6-6 वेट कैटेगरी शामिल है। अभी भारत को मेन्स की 3 वेट कैटेगरी और वुमन्स की एक वेट कैटेगरी में कोटा मिला है।

ओलिंपिक के लिए कुश्ती में भारत के पास अब तक चार कोटा
भारत ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए कुश्ती में अब तक 4 कोटा हासिल किया है। इसमें बजरंग पुनिया (मेन्स फ्री स्टाइल 65 किग्रा वेट कैटेगरी), विनेश फोगाट (महिला 53 किग्रा), रवि कुमार (मेन्स फ्री स्टाइल 57 किग्रा) और दीपक पुनिया (मेन्स फ्री स्टाइल 86 किग्रा) शामिल हैं।

ओलिंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट से पहले होगा ट्रायल
विनोद तोमर ने कहा कि ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से पहले उन सभी वेट कैटेगरी में ट्रायल होंगे, जिनमें भारत ने अभी तक कोटा हासिल नहीं की है। 74 किलो वेट में भी नरसिंह 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में वे सुशील और जितेंद्र को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस वेट कैटेगरी में अब तक भारत को ओलिंपिक कोटा नहीं मिला है।

टूर्नामेंट के लिए 90 लाख रुपए खर्च कर रहा साई
मार्च में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला रेसलिंग इंटरनेशनल टूर्नामेंट है, जिसमें भारतीय पहलवान हिस्सा ले रह हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने कहा कि इस टूर्नामेंट को लेकर करीब 90 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इसमें प्लेयर्स के एयर टिकट, बोर्डिंग, लॉजिंग, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की लाइसेंस फीस, वीजा फीस, खिलाड़ियों के साथ कोच और रेफरी का खर्च शामिल है।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली इंडियन रेसलिंग टीम

  • मेन्स फ्री स्टाइल टीम: रवि कुमार (57 किग्रा), राहुल अवारे (61 किग्रा), नवीन (70 किग्रा), गौरव बलियान (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा), नरसिंह यादव (74)।
  • मेन्स ग्रीको-रोमन टीम: अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), सचिन राणा (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), आदित्य कुंडू (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा) , हरदीप (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)।
  • वुमन्स इंडियन रेसलिंग टीम: निर्मला देवी (50 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा), सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (65 किग्रा), गुरशरण प्रीत कौर (72 किग्रा), किरण (76 किग्रा)।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Individual Wrestling World Cup 2020 Update; Sakshi Malik Deepak Punia Ravi Dahiya

10 अप्रैल के बाद होगा IPL के नए सीजन का आगाज, 3 वेन्यू पर हो सकते हैं मैच, इंग्लैंड के भारत दौरे के कारण आयोजन में हो सकती है देर December 11, 2020 at 02:40PM

BCCI ने अभी तक IPL के 14वें सीजन की तारीख घोषित नहीं की हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, टी-20 लीग के 10 अप्रैल के पहले शुरू होने की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड टीम का भारत दौरा 28 मार्च को खत्म होगा। इसके बाद ही IPL के नए सीजन का आयोजन होगा।

BCCI ने गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैच के शेड्यूल की घोषणा की थी। इंग्लैंड का दो महीने लंबा दौरा 5 फरवरी को चेन्नई टेस्ट से शुरू होगा। यह 28 मार्च को पुणे में वनडे सीरीज से खत्म होगा। लंबे हेक्टिक शेड्यूल के बाद खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के पहले ब्रेक लेंगे। 10 दिन के ब्रेक के बाद खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे।

यानी IPL के अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ही शुरू होने की उम्मीद है। BCCI 10 अप्रैल को नया सीजन शुरू करेगा। इससे पहले अगर मेगा-ऑक्शन होती है तो खिलाड़ी अपने नए साथियों के साथ तालमेल बना लेंगे। साथ ही अगर दो नई टीम भी जुड़ती हैं तो IPL कुछ देर से शुरू करने में उनका भी फायदा होगा। टीमों को शामिल करने का फैसला 24 दिसंबर को एजीएम में हो सकता है।

महाराष्ट्र में हो सकता है पूरा सीजन, मुंबई-पुणे में होंगे मैच
BCCI 14वें सीजन को देश में कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। 13वें सीजन की तर्ज पर लीग का 14वां सीजन भी तीन वेन्यू पर हो सकता है। यूएई में IPL दुबई, अबु धाबी, शारजाह में हुआ था। अगर कोरोना के कारण हालात ठीक नहीं होते हैं तो पूरा 14वां सीजन महाराष्ट्र में हो सकता है। अकेले मुंबई में ही दो इंटरनेशनल स्टेडियम (वानखेड़े और ब्रेबोर्न) हैं। पुणे और नागपुर में भी इंटरनेशनल स्टेडियम हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BCCI 14वें सीजन को देश में कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। 13वें सीजन की तर्ज पर लीग का 14वां सीजन भी तीन वेन्यू पर हो सकता है।

डी कॉक साउथ अफ्रीका के नए टेस्ट कैप्टन बने, श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी December 11, 2020 at 01:00AM

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के नए कप्तान नियुक्त किए गए। उन्हें 2020/21 सीजन के लिए कप्तान बनाया गया है। डी कॉक श्रीलंका, पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम का ऐलान

इसके साथ ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया है। ये मैच बॉक्सिंग डे और नए साल पर खेले जाएंगे और टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।

रबाडा और प्रोटोरियस टीम में शामिल नहीं किए गए

सारेल इर्वी, ग्लेंटन स्टरमैन और काइल वेरीयेने को टीम में जगह मिली है। वहीं, वियान मल्डर भी चोट से वापसी कर रहे हैं। कगिसो रबादा और ड्वेन प्रीटोरियस चोटिल होने की वजह से स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए। CSA ने कहा कि उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है। अगर वे फिट होते हैं, तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

डी कॉक कप्तानी का रोल निभाने को तैयार

CSA के कन्वीनर विक्टर एमपित्सांग को डी कॉक की काबिलियत पर भरोसा है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय चयन समिति के तौर पर हम इस बात से संतुष्ट हैं कि हमने टीम में निरंतरता बनाए रखी है। डी कॉक अगले सीजन तक इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं। हम उनका कप्तान के तौर पर पूरा समर्थन करते हैं।'

डी कॉक ने अभी तक 47 टेस्ट खेले

डी कॉक ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 47 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 39.12 की औसत से 2934 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 सेंचुरी और 21 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं, 121 वनडे में 5135 रन और 47 टी-20 में 1303 रन बनाए हैं। डी कॉक पहले से ही वनडे और टी-20 के कप्तान हैं।

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम:

क्विंटन डी कॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, ब्यूरन हैंड्रिक्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रासी वान डर डसैन, सारेल इर्वी, एनरिक नोर्तजे, ग्लेंटन स्टरमैन, वियान मल्डर, कीगन पीटरसन, काइल वेरीयेने

श्रीलंका का साउथ अफ्रीका दौरा

मैच तारीख जगह
पहला टेस्ट 26-30 दिसंबर, 2020 सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट 3-7 जनवरी, 2021 जोहानिसबर्ग

साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा

मैच तारीख जगह
पहला टेस्ट 26-30 जनवरी, 2021 कराची
दूसरा टेस्ट 4-8 फरवरी, 2021 रावलपिंडी
पहला टी-20 11 फरवरी, 2021 लाहौर
दूसरा टी-20 13 फरवरी, 2021 लाहौर
तीसरा टी-20 14 फरवरी, 2021 लाहौर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डी कॉक ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 47 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 39.12 की औसत से 2934 रन बनाए। (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता सोफिया केनिन बनी प्लेयर ऑफ द ईयर; पांच साल बाद यह सम्मान पाने वाली पहली अमेरिकी महिला December 11, 2020 at 12:11AM

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सोफिया केनिन को WTA प्लेयर ऑफ ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 2015 के बाद इस अवॉर्ड को पाने वाली पहली अमेरिकी महिला खिलाड़ी हैं। 2015 में सेरेना विलियम्स को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

केनिन ने इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेन्स सिंगल्स का टाइटल अपने नाम किया था। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम था। उन्होंने फाइनल में स्पेन की दो बार की ग्रैंड स्लैम गारबिन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया। केनिन 2008 के बाद इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थी। उनसे पहले रूस की मारिया शारापोवा 20 साल की उम्र में चैम्पियन बनी थी।

केनिन अवॉर्ड जीतने वाली आठवीं अमेरिकी खिलाड़ी

सोफिया केनिन WTA प्लेयर ऑफ ईयर अवॉर्ड पाने वाली आठवीं अमेरिकी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सेरेना विलियम्स, मार्टिना नवरातिलोवा, लिंडसे डेवनपोर्ट, ट्रेसी ऑस्टिन, क्रिस एवर्ट, वीनस विलियम्स और जेनिफर अरियतिति इस अवॉर्ड से सम्मनित हो चुकी थी।

20 बार अमेरिकी खिलाड़ी रहीं प्लेयर ऑफ ईयर

WTA प्लेयर ऑफ ईयर अवॉर्ड 1977 से दिया जा रहा है। अब तक 20 बार अमेरिकी खिलाड़ी प्लेयर Bफ द ईयर रही हैं। सबसे ज्यादा 7-7 बार सेरेना विलियम्स और मार्टिना नवरातिलोवा इस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। वहीं लिंडसे डेवनपोर्ट, ट्रेसी ऑस्टिन, क्रिस एवर्ट वीनस, विलियम्स,सोफिया केनिन और जेनिफर अरियतिति ने1-1 बार इस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोफिया केनिन WTA प्लेयर ऑफ ईयर अवॉर्ड पाने वाली आठवीं अमेरिकी खिलाड़ी हैं।

India vs Australia- विराट कोहली बेहद आक्रामक शैली वाले खिलाड़ी : ग्रैग चैपल December 11, 2020 at 12:42AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) शांत रहने में विश्वास नहीं रखते क्योंकि वह अपनी विपक्षी टीम पर हावी रहना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉनिंर्ग हेराल्ड में अपने कॉलम में चैपल ने लिखा है कि कोहली ऐसे गैर-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जैसे हैं। चैपल ने लिखा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli Aggregation) शांत नहीं रहते हैं। वह काफी आक्रामक हैं। वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाना चाहते हैं। वह नए भारत का विचार लेकर आते हैं। एक मुख्य खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट की एक महाशाक्ति के कप्तान के तौर पर वह खेल के प्रति जिम्मेदारी महसूस करते हैं।’ 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रह चुके चैपल ने कहा, ‘वह अपने निजी रेकॉर्ड के बारे में जानते हैं, लेकिन उनका ध्यान इस पर नहीं रहता। उनके लिए भारत के लिए मैच जीतना काफी अहम है और यही उनका मुख्य उद्देश्य रहता है।’ अपने आक्रामक स्वभाव के लिए मशहूर कोहली की दरियादिली की एक मिसाल तब देखने को मिली थी जब 2019 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दर्शकों ने चिढ़ाया था और कोहली ने इसका विरोध (Crowd Tease Steve Smith) किया था। इसी कारण उन्हें स्प्रिट ऑफ क्रिकेट (Virat Kohli Spirit Of The Cricket) पुरस्कार भी मिला था। चैपल ने लिखा, ‘एक बड़े पैमाने पर, वह अपने ओहदे से वाकिफ हैं। वह इस बात को जानते हैं कि वह दूसरों पर कैसा प्रभाव डाल सकते हैं। 2019 में विश्व कप में स्मिथ का मजाक बनाने वाले भारतीय प्रशंसकों को जो उन्होंने जवाब दिया था वह शानदार था।’ चैपल ने कोहली की बल्लेबाजी तकनीक की भी तारीफ की है। चैपल ने लिखा, ‘वह भारी बल्लों से नहीं खेलते हैं। उन्होंने मुझसे कहा था। वह ताकत से ज्यादा टाइमिंग पर निर्भर रहते हैं।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चैपल ने लिखा, ‘बिना किसी शक के दो सर्वश्रेष्ठ टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन उस समय स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे। कोहली ऊर्जा से भरे हुए इंसान हैं और वह चाहेंगे कि उनकी टीम अपनी बादशाहत कायम रखें। उनके जाने से पहले मैं उनसे कुछ अलग करने की उम्मीद करता हूं।’

US इलेक्शन में नस्लवाद के खिलाफ कैम्पेन चलाया, इसका स्लोगन था- हम सिर्फ वोटर नहीं December 11, 2020 at 12:00AM

बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स को Time (टाइम) मैगजीन ने एथलीट ऑफ द ईयर चुना है। यूएस में इस साल नस्लभेद की कई घटनाएं सामने आई थीं। इसके खिलाफ लेब्रॉन ने More Than A Vote (हम सिर्फ वोटर नहीं) नाम से एक कैम्पेन चलाया था। इसकी मदद से उन्होंने यूएस के वोटर्स को नस्लभेद के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित किया था। टाइम ने इसी को आधार बनाते हुए लेब्रॉन जेम्स को अपने मैगजीन कवर पर जगह दी।

NBA के एक मैच के दौरान लेब्रॉन जेम्स (दाएं)

NBA में लॉस एंजिलिस लेकर्स के लिए खेलते हैं लेब्रॉन

लेब्रॉन नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) में लॉस एंजिल्स लेकर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने हाल ही में टीम को NBA टाइटल भी जिताया था। इससे पहले उन्हें स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।

लेब्रॉन ने अमेरिकी वोटर्स को अपने राइट टू वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

'हम सिर्फ वोटर नहीं' से नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाई

टाइम ने लेब्रॉन के 'हम सिर्फ वोटर नहीं' कैम्पेन की भी प्रशंसा की। इस नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के जरिए लेब्रॉन ने नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाई थी। साथ ही वोटर्स को अपने राइट टू वोट पावर का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया था।

स्पोर्ट्स एरेना को पोलिंग प्लेस में बदला था

इस ऑर्गेनाइजेशन ने स्पोर्ट्स एरेना को पोलिंग प्लेस के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए प्रमोट किया था। कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया था। इसके लिए देशभर से 40 हजार इलेक्शन वर्कर्स को भर्ती किया गया था।

यूएस इलेक्शन के दौरान एक प्रैक्टिस सेशन में लेब्रॉन ने Vote or Die! लिखी टी-शर्ट पहनी थी।

साथी एथलीट्स को भी नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाने कहा

टाइम ने लिखा, 'लेब्रॉन ने हर कदम पर More Than A Vote को प्रमोट के लिए खुद सामने आए और अपने साथ एथलीट्स से भी इसे प्रमोट करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को भी इसे प्रमोट करने को कहा। लेब्रॉन ने प्रैक्टिस के दौरान 'वोट और डाई' (Vote or Die!) टी-शर्ट पहनकर एक बड़ा मैसेज भी दिया। एक खिलाड़ी के तौर पर लोगों को जागरुक करने के लिए ये इस साल का सबसे सक्रिय कदम था।'

टाइम ने माइकल जॉर्डन का उदाहरण दिया

टाइम ने NBA के एक और महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का उदाहरण देते हुए कहा कि वे हमेशा राजनीति और सामाजिक विषयों पर बोलते थे। लेब्रॉन ने भी अपने कदम से एक नया उदाहरण पेश किया है। वे दुनिया के सबसे महंगे प्लेयर्स में से एक हैं। टाइम ने कहा कि वे इस साल बास्केटबॉल कोर्ट से लेकर बिजनेस वर्ल्ड, हर जगह चर्चाओं में रहे हैं। इन्हीं कारणों से लेब्रॉन को इस उपलब्धि के लिए चुना गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स ने अमेरिकी में नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाई थी। (फाइल फोटो)

तेवतिया, क्रुणाल, शिवम और शंकर हैं ऑप्शन; कोहली के छठवें बॉलर की कमी भी पूरी हो सकती है December 10, 2020 at 11:50PM

टीम इंडिया को बेहतरीन ऑलराउंडर्स की तलाश है। खासकर सीमित ओवर्स (वनडे और टी-20) में टीम को इनकी कमी ज्यादा खल रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में हार का एक बड़ा कारण छठवें बॉलिंग ऑप्शन का नहीं होना रहा है। टीम में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा दो ऑलराउंडर हैं, लेकिन पंड्या कमर की चोट के कारण बॉलिंग नहीं कर रहे हैं।

ऑलराउंडर्स की कमी को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी कई बार बयान दे चुके हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला वनडे हारने के बाद कोहली ने छठवें बॉलर की कमी की बात कही थी। तब उन्होंने कहा था- दुर्भाग्य से हार्दिक पंड्या अभी बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं और हमारे पास मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसा कोई दूसरा ऑलराउंड ऑप्शन नहीं है।

आने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया में छठवें बॉलिंग ऑलराउंडर की रेस में वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, क्रुणाल पंड्या सबसे आगे हैं। इनके अलावा विजय शंकर, शिवम दुबे भी विकल्प हो सकते हैं। इनका IPL में भी शानदार प्रदर्शन रहा है।

क्रुणाल को वनडे और टेस्ट में डेब्यू का इंतजार
क्रुणाल पंड्या ने टीम इंडिया के लिए अब तक 18 टी-20 खेले हैं। उन्हें वनडे और टेस्ट में डेब्यू का इंतजार है। टी-20 में उन्होंने गेंदबाजी में 8.11 के इकोनॉमी रेट से रन देकर 14 विकेट लिए हैं। IPL में उन्होंने 71 मैच में 46 विकेट हासिल किए। क्रुणाल छठवें बॉलर के तौर पर बेहतरीन विकल्प हैं। हाल ही में कप्तान कोहली ने भी कहा था- टीम में छठवें गेंदबाजी विकल्प की कमी है। मुझे लगता है कि पंड्या ब्रदर्स ही इसे पूरी कर सकते हैं।

वॉशिंगटन के नाम 25 टी-20 में 21 विकेट
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर भी छठवें बॉलिंग ऑप्शन हो सकते हैं। उन्होंने 3 टी-20 में 2 विकेट लिए थे। वॉशिंगटन ने ज्यादातर मौकों पर ओपनिंग बॉलर की भूमिका भी निभाई है।

तेवतिया को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार
राहुल तेवतिया ने IPL के 13वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा है। हालांकि, वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक डेब्यू नहीं कर सके हैं। तेवतिया ने IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 232 रन बनाए। उन्होंने 10 विकेट भी लिए।

शंकर 9 टी-20 और 12 वनडे खेल चुके
विजय शंकर अब भी टेस्ट में मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, वे टीम इंडिया के लिए 9 टी-20 और 12 वनडे खेल चुके हैं। कई मौकों पर वे टीम के लिए चेज करते हुए नाबाद रहे और मैच भी जिताया है। बॉलिंग में उन्होंने जरूरत पड़ने पर टीम को विकेट भी दिलाया है।

शिवम ने पहला IPL खेलने के बाद टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया
शिवम दुबे ने 2019 में अपना पहला IPL सीजन खेला था। तब उन्हें 4 मैच में कोई विकेट नहीं मिला था। इस दौरान उन्होंने 40 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 में डेब्यू का मौका भी मिला। लेकिन, वे अपनी छाप नहीं छोड़ सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेयर ने इस IPL सीजन में 11 मैच खेले और 4 विकेट लिए। फिलहाल, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian All Rounders Sixth Bowling Option; Rahul Teotia Krunal Pandya In Race, Shivam Dubey Vijay Shankar May Be Better Option

बुमराह के करियर का पहला पचासा, प्रैक्टिस मैच में टीम के टॉप स्कोरर December 10, 2020 at 11:41PM

सिडनी टीम इंडिया के युवा पेसर ने शुक्रवार को कमाल करते हुए अपने करियर का पहला पचासा जड़ दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में शुक्रवार को पहले दिन नाबाद 55 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही इंडियंस टीम इस मुकाबले की पहली पारी 48.3 ओवर में 194 रन बना सकी। बुमराह के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में यह पहला शतक है। भारतीय बल्लेबाजों को जहां रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, वहीं बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए। पढ़ें, बुमराह के अलावा इंडियंस टीम के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, 58 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। युवा ओपनर पृथ्वी साव ने 40 और मोहम्मद सिराज ने 22 रन का योगदान दिया। 27 वर्षीय बुमराह ने अपनी इस नाबाद पारी में 57 गेंद खेलीं, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने सिराज के साथ अंतिम विकेट के लिए 71 रन भी जोड़े। बुमराह ने अब तक अपने करियर में 14 टेस्ट, 67 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 68, वनडे में 108 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 59 विकेट दर्ज हैं। (एजेंसी से इनपुट)

धवन की कार का नाम 'धन्नो', बताई आयशा के साथ यादगार ट्रिप December 10, 2020 at 11:28PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर कार और ड्राइविंग को काफी पसंद करते हैं। 'क्रिकेट के गब्बर' से मशहूर धवन ने अपनी गाड़ी को नाम भी दिया है- धन्नो। धवन ने हमारे सहयोगी अखबार ईटी से कहा, 'कार के लिए धन्नो नाम सही है। मुझे गब्बर कहते हैं और मैंने शोले फिल्म कई बार देखी है। मुझे लगता है कि यही एक वजह है कि मैं गाड़ी को धन्नो कहना चाहता हूं, जो इस फिल्म से जुड़ा भी है।' पढ़ें, अंकल ने गिफ्ट की थी पहली कारधवन ने बताया कि उनकी पहली कार हुंडई की Accent थी, जिसे उनके अंकल ने गिफ्ट किया था। बाद में साल 2004 में उन्होंने कैप्टिवा खरीदी। अब उनके पास मर्सिडीज बेंज GLS है। Rolls Royce है धवन की ड्रीम कारशिखर धवन ने कहा कि उनकी ड्रीम कार Rolls Royce और Bentley हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन कोई एक या दोनों ही गाड़ियां उनके गैराज में खड़ी होंगी। अमृतसर से ही जुड़ी है यादगार ट्रिपधवन ने बताया कि उनके जीवन की यादगार ट्रिप अमृतसर और देहरादून से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से अमृतसर गए थे। इसके अलावा अपनी पत्नी आयशा के साथ देहरादून का भी सफर किया जो सबसे यादगार ट्रिप में शुमार है।

रोहित ने पास किया फिटनेस टेस्ट, 14 को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की तैयारी! December 10, 2020 at 10:42PM

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले शुक्रवार को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीस) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रोहित के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं बना सके थे। कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में पृथकवास नियमों के चलते वह हालांकि पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे लेकिन आखिरी दो टेस्ट में वह टीम का हिस्सा बन सकते है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।’’ रोहित का फिटनेस टेस्ट एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ की देखरेख में हुआ। द्रविड को उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उम्मीद की जा रही है कि रोहित अगले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगें। वह सिडनी (पिछले 7 से 11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से 19 जनवरी) में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए अभ्यास करने से पहले 14 दिनों तक वहां पृथकवास में रहेंगे।

30 दिन बाद रोहित फिटनेस टेस्ट में पास, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने पर सस्पेंस December 10, 2020 at 09:53PM

रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। शुक्रवार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के फिजियो ने टीम इंडिया के इस ओपनर को फिट घोषित किया। रोहित IPL के दौरान हैम-स्ट्रिंग की समस्या जूझ रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में खेलने पर अभी भी सस्पेंस है।

सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। अब ये BCCI और सिलेक्शन कमेटी को सोचना है कि वे रोहित को कब मैदान में उतरने की मंजूरी देते हैं।

IPL के दौरान चोटिल हुए थे रोहित

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित हैम-स्ट्रिंग की समस्या की वजह से 4 मैच नहीं खेले थे। हालांकि उन्होंने फाइनल समेत लीग के आखिरी 3 मैचों में हिस्सा लिया था। इसके बाद BCCI ने उन्हें टीम इंडिया की वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया था। हालांकि, उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।

रोहित यूएई में IPL फाइनल खेलने के बाद वापस भारत लौट आए थे। इसके बाद उन्होंने फिटनेस के लिए 19 नवंबर को बेंगलुरु में NCA भी जॉइन किया था।

पहले 2 टेस्ट में रोहित के खेलने पर सस्पेंस

यदि रोहित अगले 2 दिन में ऑस्ट्रेलिया के रवाना होते हैं, तो उन्हें वहां 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। ऐसे में उन्हें 26 दिसंबर तक ट्रेनिंग से दूर रहना पड़ सकता है। हालांकि, सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट में रोहित के खेलने की संभावना है। कोहली की गैरमौजूदगी में वे टीम के लिए अहम रोल निभा सकते हैं।

कोहली ने रोहित को लेकर नाराजगी जाहिर की थी

कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से पहले मीडिया से ऑनलाइन बातचीत की थी। जब उनसे रोहित शर्मा की चोट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी नाराजगी नहीं छिपाई थी। कोहली ने कहा था कि रोहित की चोट के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इसकी वजह से उनकी उपलब्धता को लेकर मैनेजमेंट को इंतजार का खेल खेलना पड़ रहा, जो कि सही नहीं है।

कोच ने कहा था कि टेस्ट खेलना होगा मुश्किल

टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने 22 नवंबर को कहा था कि अगर अगले 4-5 दिन में रोहित और ईशांत ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में नहीं बैठते हैं, तो उनका टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने क्वारैंटाइन नियमों का हवाला देते हुए कहा था अगर वे टेस्ट सीरीज के ऐन वक्त पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं, तो भी उनका खेलना मुश्किल होगा।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे की सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। इसके बाद टीम ने 3 टी-20 की सीरीज 2-1 से जीती थी।

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित अंतिम बार नवंबर में IPL 2020 फाइनल में मुंबई की तरफ से मैदान पर उतरे थे। (फाइल फोटो)

रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट पास, टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजेगा BCCI? December 10, 2020 at 09:40PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) ने शुक्रवार को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मुंबई के इस बल्लेबाज को खेलने के लिए फिट माना है। यूएई से लौटने के बाद से रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उनका फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) साफ करेगा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा या नहीं। पढ़ें, रोहित 19 नवंबर को एनसीए पहुंचे थे। अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हुए, रोहित अब नैशनल टीम से खेलने को फिट हो गए हैं। इससे पहले, बीसीसीआई ने रोहित के टीम से बाहर रहने के बाद उठ रहे सवालों पर एक बयान जारी किया था। बीसीसीआई ने तब कहा था कि मेडिकल टीम उनकी फिटनेस की निगरानी कर रही है। देखें, बीसीसीआई ने 9 नवंबर को जारी बयान में कहा था, 'मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस की निगरानी कर रही है। अखिल भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमिटी को इसके बाद जानकारी देगी। शर्मा से चर्चा के बाद ही उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज से आराम देने का फैसला लिया गया है। उन्हें बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।' अगर बीसीसीआई उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला करता है, तो रोहित को एक या दो दिन में रवाना होना होगा। रोहित की गिनती सीमित ओवरों में दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने अब तक 224 वनडे, 108 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने के अलावा 32 टेस्ट खेले हैं।

काबुल में जन्म, भारत से क्रिकेट, परवीन बॉबी संग फिल्म... हैपी बर्थडे सलीम December 10, 2020 at 09:11PM

नई दिल्लीभारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार आज यानी 11 दिसंबर 2020 को अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1934 में काबुल में जन्मे सलीम ने भारत के लिए क्रिकेट खेला और फिर फिल्मों में भी काम किया। सलीम की गिनती ऐसे क्रिकेटरों में होती है, जो गेंद और बल्ले, दोनों से ही कमाल दिखा सकते थे। बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज और स्पिनर रहे सलीम ने करियर में 29 टेस्ट मैच खेले। वह अपने दिनों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को छकाने की काबिलियत रखते थे। पढ़ें, उनकी सबसे खास बात यह थी कि वह दर्शकों के कहने पर शॉट लगाते थे, यानी सिक्स या फोर दर्शकों की आवाज पर लगा सकते थे। दुरानी ने बाद में परवीन बॉबी के साथ 'चरित्र' फिल्म में भी काम किया, जो साल 1973 में रिलीज हुई थी। इससे उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी। प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले सलीम दुरानी पहले क्रिकेटर थे। उन्होंने 1970-71 में त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज पर भारत की यादगार जीत में एक अहम भूमिका निभाई, तब दूसरी पारी में क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स (0) को आउट किया था। बीसीसीआई ने उन्हें साल 2011 में सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया था। सलीम के नाम 29 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में कुल 1202 रन हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इसके अलावा 75 विकेट भी लिए। सलीम ने 170 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच भी खेले और कुल 8545 रन बनाए, 484 विकेट भी झटके।